Haryana Abhitak News 22/06/23

गांव माच्छरौली में दी झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम मेंंंं उपस्थित जनों को संबोधित करते मुख्य अतिथि एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़।
गांव माच्छरौली में गुरूवार को दी झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम मेंंंं महिलाओं को चैक वितरित करते मुख्य अतिथि एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़।

मोदी ने नाबार्ड के माध्यम से शुरू की महिलाओं के लिए स्वरोजगार की योजनाएं : धनखड़
पीएम मोदी जैसा गरीब मां का बेटा ही समझ सकता है गरीबों की परेशानी
दी झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से माछरौली गांव में संयुक्त देयता समूहों की महिलाओं को 150 लाख रूपये ऋण के चैक वितरण समारोह में पंहचे हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़
चैक वितरण कार्यक्रम में हरको बैंक चेयरमैन हुकुम सिंह भाटी और बैंक चेयरपर्सन नीलम अहलावत रहे मौजूद

झज्जर, 22 जून (अभीतक) : गरीब मां का बेटा ही गरीबों की परेशानी को दूर कर सकता है। नौ वर्ष पहले गरीब मां का बेटा नरेद्र मोदी देश का प्रधान बना और गरीबों व महिलाओं के दुख-दर्द को दूर करने का काम किया। पीएम मोदी ने देशभर में हर घर में रसोई गैस पंहुचाने, हर घर में नल से जल पहुंचाने, हर घर में शौचालय बनाने जैसे महिला सशक्तिकरण के कार्य किए। पीएम मोदी के आहवान पर नाबार्ड ने गरीब परिवार की महिलाओं के संयुक्त देयता समूह बनाकर लोन योजना शुरू की ताकि हमारी बहिन-बेटियां बैंक से लोन लेकर अपना रोजगार शुरू कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव माछरौली में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दी झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा संयुक्त देयता समूह की 300 महिलाओं को 150 लाख रूपये के चैक वितरित करते हुए यह बातें कही। चैक वितरण समारोह को बतौर विश्ष्टिï अतिथि हरको बैंक चेयरमैन हुकुम सिंह भाटी और कार्यक्रम की अध्यक्षा बैंक चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने भी संबोधित किया। धनखड़ ने कहा कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित किए हैं। महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार पर विशेष फोकस रहा है। धनखड़ ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले बादली हलके में कोई उपमंडल, तहसील या ब्लॉक नहीं था। बिना अधिकारियों के काम नहीं होते थे। बहादुरगढ़, झज्जर के चक्कर काटने पड़ते थे। वर्ष 2014 में बादली हलके में कमल खिला और भाजपा ने बादली हलके के मान सम्मान को बढ़ाते हुए कैबिनेट मंत्री का पद दिया। बादली में उपमंडल बना, तहसील व ब्लॉक बना। माछरौली को भी ब्लॉक बनवाया। अब हलके में काम करने के लिए एसडीएम, तहसीलदार और दो-दो बीडीपीओ हैं। कुलाना में महिला कॉलेज बना। मॉडल संस्कृति स्कूल बनवाए। धनखड़ ने कहा काम सरकार में साझीदार होने से होते हैं। कार्यक्रम में पंहुचने पर खंड माछरौली की सरदारी द्वारा हरियाणा भाजपा अध्यक्ष का पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। हरको बैंक चेयरमैन समय सिंह भाटी ने कहा कि मोदी – मनोहर सरकार और प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ की जनहित सोच की बदौलत अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य है। जिससे महिलाएं अपना छोटा-मोटा स्वयं का कार्य शुरु करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो सके। कार्यक्रम की आयोजक एवं अध्यक्षा दा झज्जर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने कहा कि जिले में फिलहाल महिलाओं के 300 संयुक्त देयता समूह कार्य कर रहे हैं। नाबार्ड की मदद से सेंटर कॉपरेटिव बैंक झज्जर द्वारा अभी तक लगभग 1400 महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए सात करोड़ 28 लाख रूपये की धनराशि का लोन दिया गया है । बड़ी बात यह है कि शत-प्रतिशत महिलाओं द्वारा समय पर लोन बैंक में लौटाया जा रहा है। उन्होंने मुख्य अतिथि धनखड़ और विश्ष्टिï अतिथि भाटी के समक्ष 500 और संयुक्त देयता समूह मंजूर करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि नाबार्ड से बात कर यह मांग पूरी करवाई जाएगी।
कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर पूर्व आयुक्त दिनेश शास्त्री, लोकसभा संयोजक आनंद सागर, जिप चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, डीजीएम नाबार्ड अभिमन्यु मलिक, महाप्रबन्धक संजय हुड्डा,विनोद भटेड़ा, भीष्मपाल,तेजपाल लुहारी, धमेंद्र बीडीसी चेयरमैन, मोनू वाइस चेयरमैन, जोगेंद्र अहलावत, राजबीर देशवाल, इंदू देवी सरपंच, जितू पूर्व सरपचं माछरौली सहित आस-पास गांवों के सरपंच, और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एल. ए. सी. सै. स्कूल के छात्र भारत जून ने नेशनल यूथ चेम्पियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर स्कूल मैनेजमेंट किया भव्य स्वागत
झज्जर, 22 जून (अभीतक) : एल. ए. स्कूल के छात्र भारत जून ने सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आयोजित नेशनल यूथ चेम्पियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। जिसके आधार पर भारत जून के एशियनस्पर्धा खेलने के लिए कजाकिस्तान जाएगा। नेशनल यूथ स्पर्धा 12 से 18 जून के बीच सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आयोजित हुई थी। इस स्पर्धा में गोल्ड मेडल लाने के बाद, स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर स्कूल मैनजमेंट सदस्यों, अध्यापकों के साथ बच्चों ने भव्य स्वागत किया। भारत जून के कोच डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान ने उनकी इस जीत पर अपनी खुशी व्यक्त कर भारत के सुनहरे भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंधक के. एम.डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने भारत के माता-पिता से मिलकर उनको भारत की जीत की शुभकामनाएं भेंट की। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने भारत की इस सुनहरी उपलधि पर भारत जून को नकद राशि प्रदान कर युवा बॉक्सर भारत जून हौंसला बढाया। सभी बच्चों के बीच स्कूल के भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने भारत जून की जीत के पीछे कड़े संघर्ष से वाकिफ कराया व सभी बच्चों को अपनी प्रतिभा के अनुसार भारत जून की ही तरह खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

गांव माजरी सिथत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी की वीरांगना श्रीमति शांती देवी को सम्मानित करते नगराधीश परवेश कादयान व एसडीएम विशाल कुमार।

देश आजादी के किस्सों का स्मरण करे युवा पीढ़ी : नगराधीश
नगराधीश परवेश कादयान ने गांव माजरी में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी की वीरांगना को किया सम्मानित
आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में गांव माजरी में सम्मान समारोह आयोजित

बादली, 22 जून (अभीतक) : सरकार की पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में जिला प्रशासन द्वारा माजरी में आयोजित अभिनंदन समारोह में क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी की वीरांगना श्रीमती शांति देवी को सम्मानित किया गया। नगराधीश ने गुरुवार को गांव माजरी में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी की वीरांगना को सम्मानित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने विदेशी शासकों की कठिन यातनाएं झेलीं और हजारों ने अपने जीवन का बलिदान देकर देश को आजाद कराया। देश इन महानायकों की स्मृति और सम्मान में आजादी अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी सोच के साथ सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में सरकार ने आजादी के आंदोलन के महानायकों और वीरांगनाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। नगराधीश ने कहा कि हमारा सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि सभी स्वतंत्रता सेनानियों और ज्ञात-अज्ञात वीर शहीदों की गौरव गाथा पब्लिक डोमेन में आए। उन्होंने कहा कि आज स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान की वजह से देश को आजादी मिली और आजादी के बाद सुरक्षित है, अगर आजादी को जिंदा रखना है तो युवा पीढ़ी को आजादी के बलिदानी के इतिहास को याद रखना होगा। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं का कुशलक्षेम पूछते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर बादली के एसडीएम विशाल कुमार, बीडीपीओ युद्घवीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 22 जून (अभीतक) : बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर स्थित कांफ्रेंस हाल में शुक्रवार 23 जून को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) जोनल फोरम कुरूक्षेत्र के चेयरमैन की अध्यक्षता में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 23 जून को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, जोनल सीजीआरएफ के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह,डीसी झज्जर।

पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित, 31 जुलाई अंतिम तिथि : डीसी
26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर की जाएगी चयनित नामों की घोषणा

झज्जर, 22 जून (अभीतक) : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 जुलाई को 18 वर्ष तक की हो को वर्ष 2024 के जनवरी माह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरूवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाल पुरुस्कार को दो कैटेगिरी नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में बांटा गया है। दोनों कैटेगिरी में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रूपए की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी उसके उपरांत फाइनल सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरूस्कार के लिए राज्य सरकारें, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, जिला कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट, पंचायती राज संस्थाएं। सभी केंद्रीय और राज्य स्कूल बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान। सामाजिक न्याय मंत्रालय, विकलांग विभाग, शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा के सभी राज्य विभाग, युवा मामले मंत्रालय, खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, संस्कृति मंत्रालय, विज्ञान मंत्रालय और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रेस सूचना ब्यूरो सहित राष्ट्रीय चयन समिति नॉमिनेट कर सकती हैं। पुरुस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी अवाड्र्सडॉटजीओवीडॉटइन पर देखी जा सकती हैं।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 26 जून तक : डीसी
जिला के सातों खंडों में पंच के 77 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव नौ जुलाई को

झज्जर, 22 जून (अभीतक) : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है, नामांकन की प्रक्रिया 21 जून से शुरू हो चुकी है और 26 जून तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी,उपचुनाव लडऩे के इच्छुक अभ्यार्थी पंच पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरूवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि आगामी 9 जुलाई को पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए चुनाव करवाया जायेगा। रिक्त पदों के लिए सुबह 7 से सांय 6 बजे तक मतदान होगा तथा 9 जुलाई को मतों की गणना के उपरांत मौके पर ही परिणाम घोषित किए जायेंगे। डीसी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार 26 जून (25 जून रविवार को छोडकऱ) तक सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे, इसी अवधि के दौरान प्राप्त नामांकन पत्रों की सूची को चस्पा किया जायेगा तथा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को फार्म 4ए में शपथ पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। चुनाव शैडयूल के मुताबिक 27 जून को सुबह 10 बजे नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी, 28 जून को दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नामाकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे, इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे तथा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची चस्पा की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिलाभर के सात खंडों में पंचों के 77 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होना है। इनमें बादली खंड में सात पंच पदों, बहादुरगढ़ खंड में 20 पंच पदों, बेरी खंड में 4 पंच पदों, झज्जर खंड में 15 पंच पदों,माछरौली खंड में पांच पंच पदों के लिए, मातनहेल खंड में 17 पंच पदों के लिए तथा साल्हावास खंड में 9 पंचों के रिक्त पद शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने आगे बताया कि 9 जुलाई रविवार को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा तथा मतों की गिनती के तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। पुनमतदान की स्थिति में राज्य चुनाव आयोग द्वारा मतों की गिनती के कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है।

9 वर्ष सेवा से किया सुशासन, अब संपर्क से समर्थन की बारी : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने जनसंपर्क अभियान के तहत वितरित किए विकास पत्रक

रेवाड़ी, 22 जून (अभीतक) : हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने गुरूवार को बावल विधानसभा क्षेत्र में संपर्क से समर्थन अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में गत 9 वर्ष में हुए विकास कार्यों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बावल आमजन को विकास पत्रक वितरित करते हुए कहा कि सेवा सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित भाजपा सरकार के 9 वर्षों की तमाम उपलब्धियां विकास पत्रक के माध्यम से जन जन तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में मोदी सरकार की विकासपूर्ण नीतियों से देश मे विकासशील परिवर्तन आया है और देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे करोड़ों भारतीय को आर्थिक पहचान देने वाली जनधन योजना, देश की महिलाओं को पारंपरिक मेहनत से राहत देने वाली उज्ज्वला योजना, विश्व मे सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, भारत के अन्नदाताओं को आर्थिक सम्मान देने वाली किसान सम्मान निधी योजना, करोड़ो भारतीय के सर पर आसरा करने वाली योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, देश को सफ़ाई की महत्तव बताने वाला स्वच्छ भारत मिशन, देश के लोगो को आत्मनिर्भरता की राह दिखाने वाली उधमिता योजना जैसी योजनाओं से आमजन के जीवनस्तर में सरहानीय बदलाव हुए है।
देश के 15 शहरों में मिल रही मेट्रो सुविधा : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री ने कहा कि बहुजन हिताय बहुजन सुखाए सिद्धांत के तहत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक मान्यता दी गयी है। उन्होंने कहा कि रेलवे को आधुनिकता की राह पे ले जाते हुए 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से वर्तमान में 20 ट्रेन चल रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के 68 वर्षों में 74 एयरपोर्ट बने थे और वन्ही नौ वर्षों में 74 एयरपोर्ट और हेलीपैड बने हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ निर्माण में 500 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 2014 से पहले प्रतिदिन 12 किलोमीटर सडक़ निर्माण के मुकाबले अब 37 किलोमीटर प्रतिदिन हाईवे बन रहा है। 2014 तक 90000 किलोमीटर हाईवे था नौ वर्षों में 53000 किलोमीटर बन कर तैयार हुआ है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2014 तक देश में केवल 248 किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछाई गई थी और अब नौ वर्षों में 860 किलोमीटर लाइन बिछाई जा चुकी है। पहले जहां पांच शहरों में मेट्रो सुविधा थी अब 15 शहरों में मेट्रो सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तहत भारत की विरासत को आगे ले जाने के लिए काम हो रहा है। इस वर्ष के अंत तक अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा। केदारनाथ, बद्रीनाथ नाथ धाम का विकास का कार्य पूर्ण होने को है। वही धारा 370 के शांतिपूर्ण निपटान एक बड़ी उपलब्धि है। संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, मण्डल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, एससी मोर्चा अध्यक्ष रामसिंह सामरिया, मास्टर पुष्प कुमार, उपप्रधान अर्जुन चौकन, जिला सचिव कुलदीप चौहान, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जयवीर योगी, व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन : डीसी
चयनित बच्चों को राष्टï्रपति द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत

रेवाड़ी, 22 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आगामी 31 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 जुलाई को 18 वर्ष तक की हो, को वर्ष 2024 के जनवरी माह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। डीसी ने बताया कि बाल पुरूस्कार को दो श्रेणियों नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है। दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रूपए की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके उपरांत फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरूस्कार के लिए राज्य सरकारें, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, जिला कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट, पंचायती राज संस्थाएं। सभी केंद्रीय और राज्य स्कूल बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान, सामाजिक न्याय मंत्रालय, विकलांग विभाग, शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा के सभी राज्य विभाग, युवा मामले मंत्रालय, खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, संस्कृति मंत्रालय, विज्ञान मंत्रालय और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रेस सूचना ब्यूरो सहित राष्ट्रीय चयन समिति नॉमिनेट कर सकती हैं। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी अवाड्र्सडॉटजीओवीडॉटइन पर देखी जा सकती हैं।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा

हरियाणा विज्ञान रत्न एवं हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित : डीसी
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

रेवाड़ी, 22 जून (अभीतक) : हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 के लिए हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुरुस्कार से जुड़े दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी dst.highereduhry.ac.in/ पर देखी जा सकती हैं।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा

महिलाओं के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृतसंकल्प हरियाणा सरकार
लड़कियों व महिलाओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 5 फीसदी अनुदान पर उपलब्ध कराया जाता है ऋण
रेवाड़ी, 22 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार महिलाओं के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। सरकार द्वारा महिला विकास निगम हरियाणा के माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बैंकों के माध्यम से 5 फीसदी अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला विकास निगम हरियाणा विभाग के माध्यम से क्रियांवित की जा रही इस योजना का उद्देश्य से लड़कियों व महिलाओं को देश व विदेश में तकनीकी शिक्षा, डिप्लोमा, स्नातकोर, पीएचडी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स में दाखिला लेने के लिए महिला विकास निगम की ओर से बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है ताकि महंगे ब्याज दर के कारण कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे। डीसी ने बताया कि 5 प्रतिशत ब्याज राशि की क्षतिपूर्ति महिला विकास निगम के द्वारा की जाती है। इसके लिए आय एवं जाति की कोई शर्त नहीं हैं लेकिन लडक़ी व महिला हरियाणा की स्थाई निवासी होनी चाहिए। यह योजना महिलाओं एवं लड़कियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। योजना के बारे में अधिक जानकरी व इस योजना का लाभ लेने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम, सती कालोनी, गली नं 3 नाई वाली चौक रेवाड़ी व दूरभाष नंबर 01274-225294 से संपर्क किया जा सकता हैं।

पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हरियाणा उदय कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य : एसडीएम विशाल कुमार
गांव माजरी की व्यायामशाला में मनरेगा के तहत जरूरी कार्यों को गति प्रदान करें अधिकारी -बोले एसडीएम
गांव में नवनिर्मित विलेज नालेज सेंटर का ग्रामीणों को मिलेगा पूरा लाभ
एसडीएम व सीटीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव माजरी का दौरा कर व्यायामशाला का लिया जायजा

बादली, 22 जून (अभीतक) : गांव माजरी में गुरुवार को प्रशासनिक स्तर पर हरियाणा उदय के तहत आउटरीच कार्यक्रम के दौरान एसडीएम विशाल कुमार ने सीटीएम सहित अन्य अधिकारियों के साथ देर शाम गांव का दौरा कर व्यायामशाला औऱ अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया। गांव की व्यामशाला का दौरा करते हुए एसडीएम विशाल कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मनरेगा के तहत एस्टीमेट बनाकर व्यामशाला में जरूरी सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि व्यायामशाला ओं के माध्यम से आमजन को ओपन जिम जैसी आधुनिक सुविधाओं का निर्बाध रूप से लाभ मिले। एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण प्रतिदिन सुबह और शाम के समय आते हैं ऐसे में आमजन को योग एवं व्यायामशाला जैसी सुविधाओं का लाभ मिले, इसके लिए सरकार प्रभावी रूप से विकास कार्यों को गति प्रदान कर रही हैं। उन्होंने व्यायामशाला में महिलाओं और बच्चों से बातचीत करते हुए व्यायामशाला से जुड़ी जानकारी ली। गांव माजरी में आयोजित आउटरीच कार्यक्रम के तहत दिनभर की गतिविधियों की चर्चा करते हुए कहा कि स्कूल परिसर में लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में जहां लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई ,वही आयुष विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में ग्रमीणों ने योग से जुड़ी विधाओं की जानकारी लेते हुए विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया एसडीएम ने बताया कि गांव में 26 लाख 20 हजार रुपये की राशि से गांव में विलेज नॉलेज सेंटर बनाया गया है जिसका ग्रामीणों को जल्द लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों के साथ गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया औऱ अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। गांव के सरपंच धर्मबीर सिंह ने अधिकारियों को गांव की पृष्ठ भूमि से अवगत कराया। इस बीच स्कूल परिसर में खेल प्रतियोगिताओं के उपरांत मास्टर महेंद्र ने अपने चुटकलों से नागरिकों का खूब मनोरजन किया। बच्चों ने मछली जल की रानी कविता प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। बेटी की महत्ता पर स्कूली छात्रा ने प्रकाश डालकर बेटिओं की शिक्षा पर बल दिया। मुख्य अतिथि ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरष्कृत करते हुए खेलों और अन्य प्रतियोगिताओ में भाग लेने का आह्वान किया। अधिकारियों के साथ गांव माजरी का दौरा करते हुए एसडीएम विशाल कुमार ने कहा कि गांव माजरी व आस पास के ग्रामीणों को बिजली-पेयजल सहित अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए गांव का दौरा कार्यक्रम रखा गया है और यहां के लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। डीएसपी अरविंद दहिया ने कहा कि युवा पीढ़ी शिक्षा और खेलों पर फोकस करें। युवा नशा आदि से दूर रहें। ऐसा कोई करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। इस अवसर पर सीटीएम परवेश कादयान, डीआरओ प्रमोद चहल, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह सिंधु सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के स्वागत के लिए झज्जर शहर तैयार
झज्जर, 22 जून (अभीतक) : भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा रविवार को निकाली जाएगी। रविवार को एक बजे श्री जगन्नाथ भगवान जी का स्वागत 1:15 बजे सहयोगियों द्वारा आरती के बाद 3 बजे रथयात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा शुरू होने से पहले 56 प्रकार के भोग लगाएं जाएंगे। राधानाम दास ने बताया कि ओडिशा के पुरी में निकालने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा विश्व प्रसिद्ध हैं। ऐसे में इसी तर्ज पर झज्जर में भी रथ यात्रा निकाली जाएगी। सनातन धर्म में भगवान जगन्नाथ का विशेष महत्व है। जिसमें शामिल होने के लिए बहादुरगढ़, दिल्ली, फरीदाबाद, गुडग़ांव, सोनीपत, करनाल, पानीपत, नोएडा एवं पंजाब सहित दूर-दूर से लोग आते हैं। रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं को रथ में बैठाकर नगर भ्रमण कराया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ की इस रथ यात्रा में शामिल होने वाले भक्त को सभी तीर्थों के फल मिलते हैं। ऐसे में इसी तर्ज पर झज्जर में भी रथ यात्रा निकाली जाएगी। सनातन धर्म में भगवान जगन्नाथ का विशेष महत्व है। रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं को रथ में बैठाकर नगर भ्रमण कराया जाता है। राधानाम दास एवं अभिमन्यु ने बताया कि राधेश्याम ज्वेलर्स, चावला इलेक्ट्रॉनिक्स, यम इन ग्रिल, के, सी, इलेक्ट्रॉनिक, सतीश कुमार जय आटो, सात्विक स्विट्स, रविंद्र कुमार एस एस ज्वेलर्स, दीपक बंसल मेडिकल हाल, बिट्टू मानव कोल्ड स्टोर, मेन बाजार पंजाबी धर्मशाला, जांगड़ा धर्मशाला एवं एस डी फार्मेसी कॉलेज का विशेष योगदान रहेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट राजकुमार कटारिया ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ की इस रथ यात्रा में शामिल होने वाले भक्त को सभी तीर्थों के फल मिलते हैं।

खरीफ फसलों पर किसानों के लिए फसल प्रबंधन कार्यशाला का किया आयोजन
रेवाड़ी, 22 जून (अभीतक) : कृषि विज्ञान केंद्र बावल ने आज खरीफ फसलों पर क्षेत्र के किसानों के लिए एक फसल प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल कृषि महाविद्यालय बादली व काडिनेटर हैड डॉ. नरेश कौशिक ने की। वही मुख्य वक्ता एवं अतिथि के तौर पर कृषि रिसर्चर हैड साईंटिसट डॉ धर्मवीर यादव ने किसानों का खेती व खेती मौसम से सम्बन्धी आश्चर्य जनक बदला पर किसानों का मार्गदशन करते हुए किसानों से मोटे अनाज के प्रयोग पर जोर दिया। वही ज्यादा से ज्यादा पैड पौधे लगाने का आहान किया व कम जल मे तैयार होने वाली फसलों का चयन करने की किसानों को सलाह दी। इसके साथ ही विभिन्न विषय के विशेषज्ञों ने अपने अपने विषय के अनुसार खेती मे आने वाली किट व बीमारियों के बारे बताया व समाधान भी बताये। वही कार्यशाला के अंत मे विषेज्ञयों के अनुरोध पर यशपाल खोला ब्रांड एम्बेस्डर आर्गैनिक फार्मिगं कृषि व किसान कल्याण विभाग रेवाडी ने किसानों को सम्बोधित किया व कृषि महाविधालय में आये नये स्टाफ का क्षेत्र के किसानों कि तरफ से स्वागत किया व अनुरोध किया के नया स्टाफ भी पुराने कृषि विषेज्ञयों के तरह ही किसान सेवा मे दिन रात तत्पर रहे।

राजकीय कन्या विद्यालय झज्जर में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत हुई 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
झज्जर, 22 जून (अभीतक) : मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता विषय पर प्राथमिक शिक्षकों हेतु 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे चरण का समापन समारोह का विशेष आयोजन किया गया । छह दिवसीय कार्यशाला में शिक्षकों ने तीन दिन हिन्दी तथा बाकी तीन दिन गणित और अंग्रेजी विषय सम्बन्धी कौशलों पर विस्तृत चर्चा की । शिक्षकों ने गत वर्ष में शुरू की गई नई शिक्षण विधियों पर अपने अनुभव भी शेयर किए । सभी ने माना कि समय के साथ बच्चों के सीखने के तरीकों में भी नि:सन्देह बदलाव आया है। अत: नई शिक्षण विधियाँ कारगर साबित हो रही हैं। समापन समारोह कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला एफएलएन समन्वयक डॉ. सुदर्शन पुनिया ने किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यशाला तभी सफल मानी जाएगी, जब आप सीखे गए नए कौशलों को अपने कक्षा- कक्ष में लागू करेंगे। बच्चे आपका इंतज़ार कर रहे है। अत: यहाँ से प्रण लेकर जाएंगे कि हम यहाँ ग्रहण किए गए नए कौशलों को ग्रीष्मावकाश के बाद बच्चों में रूपांतरित करने का प्रयास करेंगे। क्योंकि सभी शिक्षकगण इस नई शिक्षा नीति के महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं संख्यात्मकता कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को दैनिक साप्ताहिक मासिक योजना के साथ ही आकलन का तरीका भी बताया गया है। क्योंकि आकलन के बिना बच्चों की वास्तविक स्थिति पता नहीं चल सकती है। इस कार्यशाला की सबसे नई बात ये रही कि बहुत से नवाचारों को इसमें शामिल किया गया। इसके साथ ही नए चेतना/ प्रेरणा गीत व बालगीत की रचनाओं के साथ बच्चों को कहानी कथन से पढ़ाने की विधियों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक अपनी कक्षा का मास्टर है। वह अगर ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं है। बस हमें हर बच्चे को विशेष व विलक्षण मानकर अपने कार्य योजना बनानी पड़ेगी। तभी हर बच्चे की विशेष प्रतिभा के साथ न्याय कर पाएँगे। अध्यापक के थोड़े से प्रयास से बच्चों के जीवन में रोशनी आ सकती है और लापरवाही से उनके जीवन में अंधेरा भी छा सकता है। उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर को भी प्रोत्साहित करते हूए कहा कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता ट्रेनर पर निर्भर करती है और झज्जर जिले के सभी ट्रेनर उत्तम दर्जे का प्रशिक्षण देने में सक्षम है। खंड शिक्षा अधिकारी झज्जर रूपेन्द्र नांदल ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कार्यशाला को सफलता पूर्वक चलाने के लिए सभी शिक्षक सुगमकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। तथा शिक्षकों को छह दिवसीय कार्यशाला में अनुशासित व्यवहार को बच्चों में रूपांतरित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर खण्ड परियोजना समन्वयक अंजू गंभीर व अन्य अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी शिक्षकों को कार्यशाला समाप्ति पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केआरपी ज्ञानचंद, सचिन, मीना, मोनिका, चेतना प्रमिला और नरेश बंसल आदि भी उपस्थित रहे

कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया न समस्याओं से झज्जर के लोगों की पीड़ा को उठाया
झज्जर, 22 जून (अभीतक) : कांग्रेस नेता एडवोकेट राजकुमार कटारिया ने झज्जर की समस्याओं पर कहा है कि 21वीं सदी मे 19वीं सदी के दर्शन करने के लिये आज की पीढ़ी को आजकल की साइंस फिक्शन फिल्मों में दिखाई देने वाली टाइम मशीन के इंतजार की जरूरत नहीं है। इसका सिर्फ एक आसान सा तरीका है जो झज्जर शहर के निवासियों ने ईजाद किया है, आप अपनी स्कूटी उठाइये और आप शहर का एक चक्कर लगा लीजिये। आपको साक्षात 19वीं सदी मे पहुंचने का आभास हो जायेगा। झज्जर शहर के मौजूदा हालात पर मुझे इससे ज्यादा सटीक टिप्पणी नहीं सूझी, मौजूदा भाजपा सरकार के सांसद आजकल हरियाणा में घूम-घूम कर हरियाणा में उनके द्वारा कराएं गए विकास का बखान कर रहे है। अमित शाह ने सिरसा मे रैली की सोनीपत में केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने विकास के कसीदे गढ़े। अभी और भी कई रैलिया प्रस्तावित है। वे सवाल पूछना चाहते हैं कि सरकार और उनके प्रतिनिधियों से और ख़ासकर धर्म की चासनी मे डूबे हुए अंधभक्त समर्थकों से कि क्या झज्जर जैसे शहरों की जनता राष्ट्रीय राजमार्गों पर ही चलती है। जहां पर आप सिर्फ भारी भरकम टोल का पैसा देकर ही चल सकते हैं या शहर के अंदर के रोड़ भी टोल रोड़ में परिवर्तित कर दिए जायें ताकि आम जनता को ठीक ठाक सडक़ तो मिल सकें। क्योंकि फ्री में तो यहाँ कुछ मिलने वाला है नहीं। अगर सुंदर और बिना गड्ढों वाली सडक़ पर चलना जनता का अधिकार समझा जाता तो कई वर्षों से टूटी हुई सडक़ ठीक हो चुकी होती। राजकुमार कटारिया ने कहा है कि सडक़ की इस बदतर हालात के कारण झज्जर शहर के दुकानदारों का धंधा चौपट हो गया है। सारा सारा दिन ग्राहक के लिये टकटकी लगा कर बाँट जोहते रहते हैं और शाम को इसी उम्मीद मे घर चले जाते हैं कि शायद कल बेहतर होगा। आज शहर की यह स्थिति है तो आप समझ सकते हैं कि जुलाई के पहले सप्ताह में ज़ब मानसून गति पकड़ेगा तो झज्जर शहर इटली का वेनिस शहर जैसा हो जायेगा। जिसमें नाव डाल कर इधर से उधर जा सकेंगे। जनप्रतिनिधियों ने जनसरोकार के मुद्दों से अगले चुनाव तक आंखे मुंद ली हैं। क्योंकि उन्हें पक्का यकीन हो गया है कि जनता सिर्फ और सिर्फ जाति और धर्म के धु्रविकरण के मुद्दे पर ही वोट देगी। अत: चिंता की कोई बात नहीं है। झज्जर मे यह पहली बार हुआ और लोकतंत्र मे पहली बार देखा गया कि जिस पार्टी की सरकार हो उसी के कार्यकर्ता सडक़ बनवाने के लिये प्रदर्शन पर उतारू हो जायें, चाहे वो दिखावटी तौर पर घडयाली आसूं ही क्यों न हो। उन्होंने कहा है कि अब सवाल जनता से है कि वो किस इंतजार में है? क्या कोई फरिस्ता आसमान से आएगा और उनकी समस्या का समाधान हो जायेगा। लोकतंत्र मे सत्ता के सामने अपनी आवाज बुलंद किये बिना समाधान नहीं मिलने वाला है। उदाहरण आपके सामने है जैसे की किसान आंदोलन के कारण चुनाव से ठीक पहले सरकार झुकी और क़ानून वापिस हुए। वे झज्जर की जनता से अपील करना चाहते हैं कि वो जनसरोकार के इस मुद्दे जनआंदोलन करने के लिये तैयार हो जाये। हम आम जन से, व्यापार मंडल से सभी सामाजिक संगठनों और सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं से चाहे वो सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का और खासतौर से शहर के युवाओं और उनके संगठनों से सभी से अपील करते है कि जागो झज्जर के नाम से एक अभियान चला कर प्रशासन और सत्ता को मजबूर करने का काम करें ताकि प्रशासन झज्जर की सडक़ों को तीव्र गति से ठीक करके जनता को राहत दे। वे इस अभियान का आह्वान एक राजनैतिक कार्यकर्ता की हैसियत से नहीं कर रहे हैं बल्कि झज्जर के एक जागरूक नागरिक की हैसियत से आह्वान है। इसमें कोई व्यक्ति या स्थानीय नेता, विधायक या पार्षद अपना निजी नफा-नुकसान या स्वार्थ न ढूंढे। सभी का एक सामूहिक मकसद सिर्फ समस्या का समाधन जल्द मिले, यही सुनिश्चित करना होगा। इस महीने के अंत तक अगर शहर के सरकुलर रोड़ को ठीक नहीं किया गया तो अगले महीने की 3 जुलाई को झज्जर शहर की जनता को संगठित करके जनहित में झज्जर शहर के नगर खेड़ा मंदिर बाबा प्रशाद गिरी से इस अभियान की सफलता की कामना करके चोपटा बाजार से होते हुए मेन बाजार, डायमंड चौक डाकखाना चौक, अम्बेडकर चौक, बीकानेर चौक, यादव धर्मशाला चौक से सिलानी गेट होते हुए मिनी सचिवालय तक शांतिपूर्वक मार्च निकला जायेगा और सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जायेगा। अगर फिर भी समाधान नहीं मिला तो सभी सामाजिक संस्थाओं व दलों के सहयोग लेकर कोई दिन निश्चित करके शहर को एक दिन के लिये दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करवा कर विरोध किया जायेगा।

सट्टा खाईवाली करते एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 22 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर सरेआम सट्टा खाईवाली करते काबू किया गया। थाना शहर बहादुरगढ़ की टीम थाना के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात टीम ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ काबू किया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा जिला के सभी थाना प्रबंधको व प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करके थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ काबू किया गया। थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मुख्य सिपाही जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में छापामार कार्रवाई करके सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान विष्णु निवासी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर 6560 रुपए नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करके थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ अनुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

गुभाना-माजरी गांवों के ग्रामीणों को अगले सप्ताह से मिलेगी 24 घन्टे बिजली आपूर्ति
सामुदायिक संबंधों को मजबूत बनाना हरियाणा उदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य : एसडीएम
उपमंडल के गांव माजरी में आयोजित हरियाणा उदय कार्यक्रम में एसडीएम विशाल कुमार ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
स्कूल परिसर में पौधा लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, नागरिकों से की पर्यावरण संरक्षण की अपील
गांव माजरी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में 118 समस्याओं का निपटारा

बादली, 22 जून (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर शुरू किए गए सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा उदय कार्यक्रम में गुरुवार को बादली उपमंडल के गांव माजरी में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिले का तीसरा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम विशाल कुमार ने ग्रामीणों से संवाद किया। गांव पहुँचने ग्रामीणों ने एसडीएम विशाल कुमार,सीटीएम परवेश कादियान, डीएसपी अरविंद कुमार,डीआरओ प्रमोद चहल सहित अन्य अधिकारियों का पगड़ी पहनाकर का स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने 118 शिकायतें सुनकर अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया। एसडीएम विशाल कुमार ने गांव गुभाना व माजरी गांवों की बिजली संबंधी समस्या का समाधान करते हुए कहा कि दोनो गांवों में अगले सप्ताह के अंत तक निर्बाध रूप से 24 घंटे बिजली प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के बीच बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि विभाग के गुभाना फीडर पर म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है,जोकि अंतिम चरण में है। विभाग का प्रयास है कि अगले सप्ताह के अंत तक दोनों गांवों के नागरिकों को 24 घंटे बिजली मिल सकेगी।
एसडीएम ने सामाजिक सद्भाव व सामुदायिक संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर आयोजित हरियाणा उदय कार्यक्रम को आमजन के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक संबंधों को मजबूत व बेहतर बनाना और प्रशासन, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि आउटरीच कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि प्रशासन जनसमस्याओं का समाधान करने गांवों की ओर चले और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके घर के नजदीक हो सके। सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए पारदर्शी तरीके से सभी स्कीमों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पंहुचा रही है। उन्होंने सेवा का अधिकार अधिनियम की चर्चा करते हुए कहा कि इस एक्ट के आने से आमजन को मिलने वाली सेवाओं का समयबद्ध तरीके से लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर सुरक्षित, सामंजस्यपूर्ण समाज बनाने की दिशा में मिलकर काम करने और जनता के साथ संवाद स्थापित करने की आवश्यकता है।
ऑनलाइन सेवाओं की शुरुआत से आमजन को मिल रहा खासा लाभ
एसडीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं का उनके घर द्वार पर ही समाधान हो सके, इसके लिए हरियाणा उदय कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत गांवों में प्रशासनिक स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। सरकार व प्रशासन का प्रयास है कि लोगों को सरकार की योजनाओं का निर्बाध रूप से लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगभग पांच सौ सेवाओं की ऑनलाइन शुरुआत की गई है, जिनका लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को गांव से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आज जमीन की जोत धीरे-धीरे कम होती जा रही है, जिससे वैकल्पिक रोजगार की जरूरत बढ़ रही है, ऐसे में जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपना व्यवसाय शुरू करें। उन्होंने नागरिकों से सरकार की ऑनलाइन सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने दोहराया कि नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। नागरिक घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। सरकार की सभी योजनाएं परिवार पहचान -पत्र के साथ जोड़ी जा चुकी हैं, ऐसे में सभी नागरिक अपना परिवार पहचान-पत्र बनवाएं ताकि किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहें।
कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को एसडीएम ने किया सम्मानित
इस अवसर पर एसडीएम ने स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों गरिमा, नेहा, प्रियंका, रितिका, ईशा आदि को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि आज मेहनत करने वाले बच्चों का समय है, जो बच्चे मेहनत करते हैं, उसको आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता।
पौधरोपण के साथ आमजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए किया प्रेरित
एसडीएम, सीटीएम, डीएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण करते हुए ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे मानसून सीजन में अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके। इसके उपरांत उन्होंने स्कूल परिसर में ही कबड्डी,मटका रेस और रस्साकस्सी मुकाबलों का भी शुभारंभ किया औऱ खिलाडिय़ों को खेलों के लिए प्रोत्सहित किया।
ग्रामीणों ने की हरियाणा उदय कार्यक्रम की सराहना :
माजरी गांव की ज्ञानो देवी,सूरत सिंह,ब्लाक समिति सदस्य सोनू,कोशल्या लुकसर सहित अन्य ग्रामीणों ने हरियाणा सरकार की आपसी भाईचारा व सामाजिक ताना-बाना मजबूत करने की सोच के साथ शुरू की गई इस मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि इस योजना से समाज में निश्चित तौर पर बदलाव आएगा, और आपसी भाईचारा बढ़ेगा। ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ग्रामीणों को अपनी संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलता है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के इस आउटरीच कार्यक्रम को सराहनीय पहल बताया।
जनसंवाद कार्यक्रम में यह अधिकारी रहे मौजूद :
इस अवसर पर डीडीपीओ ललिता वर्मा, सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ मनीष डबास, सरपंच धर्मबीर सिंह, डीईओ राजेश कुमार, सहित अन्य विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो आरोपी काबू
झज्जर, 22 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ काबू किया गया है। सीआईए झज्जर की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थ हेरोइन के साथ दो आरोपियों को काबू किया गया। सीआईए प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि सीआईए झज्जर की अलग-अलग टीमों ने विभिन्न स्थानों पर तैनात थी। सीआईए झज्जर की एक टीम थाना शहर झज्जर के एरिया में तैनात थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदीप निवासी आजमगढ़ यूपी हाल देवनगर झज्जर मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह छोटा बाईपास नजदीक सेक्टर 9 एरिया के पास बेचने की फिराक में खडा है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक जगदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम छोटा बाईपास नजदीक सेक्टर 9 के पास पहुंची तो वहा पर एक व्यक्ति दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को शक के आधार पर काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उसके पास से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 06 ग्राम पाई गई। मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान संदीप निवासी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल देवनगर झज्जर के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। वही सीआईए झज्जर की एक अन्य टीम थाना सदर झज्जर के एरिया में तैनात थी। सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात पुलिस को गुप्त सूचना मिली की विकास उर्फ विक्की निवासी कबलाना हाल देव कॉलोनी झज्जर मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह पशु अस्पताल कबलाना के पास मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम मौका पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति दिखाई खड़ा दिया। जिसे काबू करके नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 5.98 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास उर्फ विक्की निवासी कबलाना हाल देव कॉलोनी झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अपहरण व छीनाझपटी के मामले में पकड़ा गया आरोपी पुलिस चौकी एचएल सिटी बहादुरगढ़ की टीम के साथ

अपहरण व छीना झपटी के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 22 जून (अभीतक) : पुलिस एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अपरहण व छीना झपटी के मामले में काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना सदर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी एचएल सिटी बहादुरगढ़ की टीम द्वारा अपरहण व छीना झपटी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। चौकी प्रभारी एचएल सिटी बहादुरगढ़ सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि अपरहण व छीना झपटी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि सोनू निवासी गाल्मपुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश ने शिकायत देते हुए बताया कि वह अपनी गाड़ी को बेचकर दूसरी गाड़ी लेना चाहता था। कुछ दिन पहले मेरी दोस्ती ललित निवासी सिदीपुर लोवा के साथ हुई थी। ललित मोटरसाइकिल पर आया और उससे बात करने लगा। उसी दौरान दो तीन आदमी एक गाड़ी में आए और उसके साथ मार पिटाई शुरू कर दी। उसके बीस हजार रुपये भी छीन लिए। उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर एक प्रॉपर्टीज के ऑफिस में ले गए। वहां पर उसके साथ मारपीट की और बंदी बनाकर रखा। उन्होंने उसे अपने घर से पांच लाख रुपये मंगवाने के लिए कहा। उसने अपने घर वालों से संदीप के अकाउंट में रुपये भी डलवाए हैं। एक दिन जब गेट खुला हुआ था तो वह मोका पाकर वहां से भाग आया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में आरोपियों खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से छानबीन करने तथा वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए अपरहण व छीना झपटी के उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अपहरण व छीना झपटी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान ललित निवासी सिदीपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

फि़ल्म अभिनेता अमरीश पुरी की जयंती पर बनाया विशाल रंगोली रेखाचित्र
झज्जर, 22 जून (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर फि़ल्म अभिनेता अमरीश पुरी की जयंती पर बनाया उनका एक विशाल रंगोली रेखाचित्र। मुकेश शर्मा ने बताया कि महान फि़ल्म अभिनेता अमरीश पूरी का जन्म 22 जून 1932 में नवनशहर में हुआ था। उनके पिता का नाम लालानिहाल चाँद और माँ का नाम वेद कौर था। अमरीश पूरी ने डिग्री की पढाई हिमाचल प्रदेश के बी. एम.कॉलेज से पूरी की। उन्होंने 1967 से 2005 के दौरान 400 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 5 जनवरी 1957 को उर्मिला दिवेकर से वडाला के श्री कृष्णा मंदिर में शादी की थी। अमरीश को टोपी इकट्टा करने का बड़ा शौक था। वो जब भी विदेश घुमने जाते तो वो वहाँ से जरुर एक या दो टोपी साथ में लाते थे। उन्होंने पूरी दुनिया से लगभग 200 से भी अधिक टोपिया जमा की थी। अमरीश बहुत धार्मिक किस्म के इन्सान थे और वो भगवान शिव के बड़े भक्त थे। बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता अमरीश पुरी हीरो बनने की चाहत में अपने बड़े भाई मदन पुरी, जो कि एक मशहूर अभिनेता थे, उनके साथ मुंबई आए थे। जिन्होंने 1950 के दशक में अमरीश पुरी ने फिल्मों के लिए ट्राई किया था, लेकिन वे अपने स्क्रीन टेस्ट में सफल नहीं हुए थे, उन्हें शुरुआत में कई फिल्म डायरेक्टरों ने रिजेक्ट कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में एजेंट के रुप में भी काम किया था। शुरुआत में जब अमरीश पुरी को कई फिल्मों में लेने से मना कर दिया गया था, तब उन्होंने सत्यदेव दुबे जी द्धारा लिखे गए नाटकों में मुंबई के पृथ्वी थिएटर पर एक्टिंग करना शुरु कर दिया, जिसका उन्हें आगे चलकर काफी फायदा मिला और यहीं वे एक स्टेज एक्टर के रुप में उभरकर सामने आए। अमरीश पुरी ने अपने करियर की शुरुआत में 60 से ज्यादा नाटक भी किए थे और वे एक प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार बन गए। वहीं नाटक में उनके महत्पूर्ण योगदान के लिए उन्हें साल 1979 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था । अमरीश पुरी का 12 जनवरी 2005 को 72 वर्ष के उम्र में ब्रेन ट्यूमर की वजह से उनका निधन हो गया। उनके अचानक हुये इस निधन से बॉलवुड जगत के साथ-साथ पूरा देश शोक में डूब गया था। आज अमरीश पुरी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें आज भी फिल्मों के माध्यम से हमारे दिल में बसी हैं। इस चौपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, श्रीभगवान कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने मौजूद रहकर फि़ल्म अभिनेता अमरीश पुरी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान की।

बेरी स्थित मिनी सचिवालय में गुरूवार को अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश देते बेरी के एसडीएम।

बरसाती सीजन से पूर्व नालों की सफाई और सडक़ों की मुरम्मत बेहद जरूरी : एसडीएम
बेरी स्थित मिनी सचिवालय में अधिकारियों की बैठक में एसडीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

बेरी, 22 जून (अभीतक) : एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि माता भीमेश्वरी देवी मंदिर के कारण धर्मनगरी के रूप में बेरी की विशिष्ट पहचान है,जिसके कारण अक्सर बाहर से दर्शन करने वाले लोगों का आना जाना लगा रहता है। बेरी शहर के अलावा क्षेत्र की सडक़ों, पेयजल, सीवरेज,जल निकासी,ड्रेनों की सफाई आदि की समुचित व्यवस्था करना प्रशासन का पहला कार्य ऐसे में संबंधित विभागों के अधिकारी बरसाती सीजन से पूर्व सीवरेज प्रणाली, नालों की सफाई, सडक़ों की मरम्मत इत्यादि कार्य जल्द निपटाना सुनिश्चित करें, ताकि सडक़ों पर बरसात का पानी जमा ना होने पाए। एसडीएम गुरुवार को बेरी स्थित मिनी सचिवालय में अधिकारियों की बैठक में जनस्वास्थ्य, सिंचाई, पीडब्लूडी, शहरी स्थानीय निकाय सहित सम्बंधित विभागों से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर रहे।
जलनिकासी से जुड़े कार्य प्राथमिकता के आधार पर हों
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बेरी सहित उनके अधीन आने वाली सडक़ों पर बने गड्डे चिन्हित करते हुए सडक़ मार्गों पर पैच वर्क कार्य को शीघ्र पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि देवी मंदिर परिसर,बस स्टैंड, राजकीय अस्पताल सहित आसपास क्षेत्र में शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारी सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। शिव चौक, भागलपुरी चौक, दुजाना चौक के साथ बने नालों की सफाई कराई जाए, जिससे भविष्य में सडक़ों पर पानी जमा ना होने पाए।
उन्होंने कहा कि बस स्टैंड, शिव चौक, दुजाना चौक, सब्जी मंडी और मेन बाजार में अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नपा टीम दुकानदारों को अपने सामान को निर्धारित सीमा में रखने के लिए प्रेरित करें, अन्यथा प्रशासन आवश्यक कार्यवाही करेगा, जिसका खमायिजा उन्हें स्वयं भुगतना पड़ेगा।
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश
एसडीएम ने नपा अधिकारियों को सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये। आदेशों की अवेहलना करने वालों के चालान काटे जाएं। उन्होंने दुुकानदारों के साथ ही से आमजन से अपील करते हुए कूड़ा-कर्कट सडक़ों पर अथवा नालियों में न फैंकने की बजाए कूड़ेदान में डालने का आह्वान किया। एसडीएम ने कहा कि सीवरेज जाम होने का प्रमुख कारण पालीथीन होता है, जिससे नालियां ओवरफलों होती हैं।
सीवरेज और वाटर टैंकों की सफाई में तेजी लाने के निर्देश
उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो शहर में सीवरेज की सफाई के साथ-साथ अगर कोई जर्जर मेन हाल है,तो उसे तुरंत बदला जाए,चूंकि मेनहाल से अक्सर हादसा होने का खतरा बना रहता है। वाटर टैंकों की सफाई का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा कराया जाए। बरसाती पानी निकासी को लेकर प्रभावी रूप से विशेष कार्य योजना बनाते हुए कार्य को गति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी ड्रेनों की सफाई के साथ कि मोटर इत्यादि कार्य को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर बीडीपीओ धर्मपाल, नगरपालिका सचिव राहुल सैनी, एमई सुनील लाठर, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ नवीन गोयत, पीडब्लूडी एसडीओ अजय कुमार, सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के एसडीएम सत्यप्रकाश और मीनाक्षी रानी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

टाऊन पार्क में लगी लोहे की शेड हुई जर्जर, हो सकता है हादसा
पार्षद पति भूपेंद्र राठी ने प्रशासन से शेड बदलवाने व पार्क में सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की

बहादुरगढ़, 22 जून (अभीतक) : शहर के बसंत विहार स्थित टाऊन पार्क में लगी शेड जर्जर हो चुकी है। प्रशासन की अनदेखी के चलते पार्क में लगी लोहे की शेड के कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है और इस हादसे की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। यह कहना है वार्ड नंबर-15 से पार्षद पति भूपेंद्र राठी का। भूपेंद्र राठी ने कहा कि प्रशासन की अनदेखी के चलते शहर के पार्कों की हालत खस्ता होती जा रही है। पार्क में लोगों को सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है, जिस कारण पार्क में सैर के लिए आने वाले लोगों को निराशा ही हाथ लगती है। उन्होंने कहा कि टाऊन पार्क में बनी लोहे की शेड की हालत जर्जर हो चुकी है, जो कभी भी गिर सकता है और यहां बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन को चाहिए कि समय रहते इस शेड को या तो रिपेयर कराया जाए या फिर इसके स्थान पर दूसरी शेड लगवाई जाए, ताकि कोई बडा हादसा होने से बच सके। उन्होंंने कहा कि अगर इस शेड के कारण कोई भी हादसा होता है तो इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। प्रशासन को समय-समय पर पार्कों की सुध लेनी चाहिए। आज शहर के पार्क प्रशासन की अनदेखी चलते खस्ताहाल होते जा रहे है। जिसकारण लोगों में भारी रोष व्याप्त है। पार्क में सैर के लिए आने वाले लोगों का कहना है कि लोग पार्क में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आते है। लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के चलते पार्कों में सुविधाओं का आभाव है। जिसकारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है। कई बार तो लोग स्वयं ही अपने खर्च से पार्कों की साफ सफाई कराते हंै या पेड-पौधें लगाने का काम करते है। वार्ड-15 की पार्षद प्रीति भूपेंद्र राठी ने भी गत दिनों पार्क में अपने खर्चंे से एक समरसिबल लगवाया था। लेकिन नगर परिषद व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

समाज को एकजुटता व समरसता का संदेश दे रहे हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम
हरियाणा उदय आउटरीच के तहत झाड़ौदा में आयोजित हुईं अनेक गतिविधियां
एसडीएम जयप्रकाश ने ग्रामीणों से किया संवाद
कार्यक्रम के दौरान खिलाडिय़ों के साथ दर्शकों में भी दिखा जोश व उत्साह

रेवाड़ी, 22 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल में आयोजित किए जा रहे जिला प्रशासन के हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम आपसी संबंधों व भाईचारे को मजबूत कर समाज को एकजुटता व समरसता का संदेश दे रहे हैं। गुरूवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाड़ौदा में आयोजित हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम में एसडीएम कोसली जयप्रकाश ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों में बढ़चढकऱ भागीदारी की। जनभागीदारी के साथ हॉकी मैच, पौधारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर सहित अन्य खेल गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने एसडीएम सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
विलुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों को मिल रही नई दिशा
हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों में देश-प्रदेश में विलुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों की भागीदारी से नई दिशा मिल रही है। रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, लोक गीतों सहित अन्य पारंपरिक खेल हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और इन्हें बढ़ावा देने में हरियाणा उदय कार्यक्रम कारगर सिद्ध हो रहे हैं। आधुनिकता की दौड़ में ग्रामीण खेल धीरे-धीरे विलुप्त हो रहे थे, जिसे हरियाणा उदय कार्यक्रम ने फिर से जीवंत कर दिया है और ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी उत्साह से पारंपरिक खेलों में भाग ले रहे हैं।

पुरुषों व महिलाओं की रस्साकशी रही आकर्षण का केंद्र
ग्रामीणों ने विभिन्न परंपरागत खेलों में अपना दमखम दिखाया। पुरूषों व महिलाओं की रस्साकशी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पुरूषों व महिलाओं ने रस्साकशी प्रतियोगिता में बढ़चढकऱ भाग लिया। इस दौरान दर्शकों में भी उत्साह नजर आया और वे मैच का इंजॉय करते दिखे। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने रस्साकशी मैच में भागीदारी करते हुए खूब जोर आजमाइश की। रस्साकशी मैच में एक तरफ शकुंतला की टीम और दूसरी तरफ कांता की टीम रही। दोनों टीम ने मैच जीतने के लिए पूरा दमखम लगाया। जितने उत्साह के साथ पुरूषों व महिलाओं ने रस्साकशी में भाग लिया, उतने ही उत्साह के साथ दर्शक भी वहां बने रहे और खिलाडिय़ों को चीयर करते हुए नजर आए। इस अवसर पर आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में कृष्णा नगर (लूला अहीर) निवासी ओमवती विजेता रही।
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत गांव में पौधारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। एसडीएम जयप्रकाश ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे रेवाड़ी जिला को हरा-भरा बनाने व सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आमजन को चाहिए कि वे बाजार जाते समय अपने साथ कपड़े का थैला साथ लेकर चलें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान करें। उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण में प्रहरी की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

ग्रामीणों को दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को पौधा वितरित कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने के साथ-साथ अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उचित परामर्श दिया गया।
हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम आज गुरावड़ा में
हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार 23 जून को सुबह 6 बजे से गांव गुरावड़ा में जूट बैग रेस, ट्राइपोड रेस, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, साइबर क्राइम, डेडिकेशन, नुक्कड़ नाटक, गिल्ली डंडा, हरियाणवी फॉक डांस, पंच व सरपंच की 100 मीटर रेस का आयोजन किया जाएगा।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार , नायब तहसीलदार अस्तित्व पाराशर, बीडीपीओ अनिल कुमार, बीईओ राजेन्द्र शर्मा, चेयरमैन ब्लॉक समिति दुष्यन्त कुमार, सरपंच इंद्रजीत, रत्न लाल भगत समाजसेवी, राजेंद्र यादव, राम अवतार यादव सहित नेहरुगढ़ से आशीष, डा. सुषमा यादव विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।

हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम 27 को टांकड़ी में : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बैठक में दी जानकारी
कार्यक्रम में यूपीएससी पास आउट अभ्यार्थी करेंगे युवाओं का मार्गदर्शन

रेवाड़ी, 22 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जिला में आगामी हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंगलवार 27 जून को सायं 5 बजे से यूपीएससी परीक्षा में 90वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाले नितीश मौर्य के गांव टांकड़ी में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला के यूपीएससी पास आउट अभ्यार्थियों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए प्रेरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। डीसी इमरान रजा ने निर्देश दिए कि वे इस बारे संबंधित गांव में मुनादी करवाते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के ओवरऑल इंचार्ज एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल होंगे। उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित हुए हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों में युवाओं, बुजुर्गो व महिलाओं की बढ़चढ़ कर भागीदारी देखते हुए उनमें उत्साह दिखाई दे रहा है जिससे हरियाणा आउटरीच कार्यक्रमों के उद्देश्य की सार्थकता सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में शुक्रवार 23 जून को सुबह 6 बजे से गांव गुरावड़ा में जूट बैग रेस, ट्राइपोड रेस, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, साइबर क्राइम, डेडिकेशन, नुक्कड़ नाटक, गिल्ली डंडा, हरियाणवी फॉक डांस, पंच व सरपंच 100 मीटर रेस का आयोजन किया जाएगा। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *