Haryana Abhitak News 23/06/23

गांव माजरी में शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली को रवाना करते एसडीएम।
गांव में सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करते अधिकारी औऱ ग्रामीण।

स्वच्छता के मामले में माजरी को अग्रणी बनाना हर ग्रामवासी की नैतिक जिम्मेदारी: एसडीएम
गांव माजरी में हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम ने स्वच्छता अभियान में ग्रामीणों के साथ किया श्रमदान
स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ग्राम पंचायत, ग्रामीणों और अधिकारियों ने गांव माजरी में चलाया स्वच्छता अभियान

बादली, 23 जून (अभीतक) : प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में गांव माजरी में स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
एसडीएम विशाल कुमार ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही गांव में ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर स्कूल मार्ग, भक्त पूर्णमल मंदिर के साथ ही सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई करते हुए श्रमदान किया गया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बादली उपमंडल के गांव माजरी में प्रशासनिक स्तर पर जिले का तीसरा हरियाणा उदय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कड़ी में कार्यक्रम के दूसरे दिन यानि शुक्रवार की सुबह एसडीएम ने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों व ग्राम पंचायत सदस्यों और अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के सहयोग से ही माजरी गांव को स्वच्छ रखा जा सकता है। उन्होंने ग्रामवासियों से गांव को पॉलीथिन मुक्त करने के साथ ही सभी सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने का आह्वान किया। एसडीएम ने दोहराया कि आम नागरिक स्वच्छता को अपने आचरण में अपना लें और इसकी आदत बना लें। नागरिक स्वयं भी साफ-सफाई का ध्यान रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। हर गांव की हर गली और हर वार्ड में सफाई अभियान चलाएं। गांवों के बाहर जमा कूड़ा कर्कट को हटाकर साफ सूथरा करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रशासन के साथ-साथ आम जनता की भागीदारी भी जरूरी है। एसडीएम कहा कि साफ- सफाई करके हम एक अच्छा वातावरण गांव माजरी और जिला झज्जर को देंगे। गांवों को सुंदर बनाने का नारा देते हुए नोडल अधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि हमें माजरी गांव को स्वच्छता के मामले में अग्रणीय स्थान दिलवाना है। गांव का प्रत्येक व्यक्ति गांव के सौंदर्यकरण में अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने सामाजिक-धार्मिक संगठनों, आशा व आंगनबाड़ी वर्कर, सक्षम युवा, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को आह्वान किया कि वे इस स्वच्छता अभियान में अपने-अपने क्षेत्र में सहयोग करें। उन्होंने शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में इस अभियान के दौरान बच्चों को हाथ धोने और स्वच्छता व्यवहार को अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने दोहराया कि हर व्यक्ति स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाए, गांव की सरपंच धर्मबीर सिंह ने एसडीएम को बताया कि गांव में आमजन से गांव को साफ सुथरा रखने की अपील की जा रही है।
जागरूकता कार्यक्रम में यह अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर तहसीलदार शिखा रानी, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह, कृषि विभाग के एसडीओ डॉ सुनील कौशिक,पंचायतीराज एसडीओ विजय कुमार, डॉ सतबीर सिंह, एबीपीओ हिम्मत सिंह, जिला समन्वयक संदीप बोडिया, ब्लाक कॉर्डिनेटर स्वेता रानी, एसएस सतीश कुमार, प्रिंसीपल अंजू शर्मा, बिजेंद्र सिंह, संगीता, प्रियंका रानी, मीना, सुमन, सुनीता, राम कुमार, कृष्ण, रविन्द्र कुमार, वेदप्रकाश, करतार सिंह सहित अनेक विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

वैदिक गणित की विधियों से हो रही समय की बचत, जुडक़र आगे बढऩे का हुआ आह्वान
माछरौली, 23 जून (अभीतक) : वैदिक गणित विषय को लेकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, माछरौली में प्राचार्य बी पी राणा के मार्गदर्शन में 5 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स फार पीजीटी मैथेमेटिक्स में क्रेक कम्पीटिशन विद वैदिक मैथेमेटिक्स के व्याख्यान का आयोजन हुआ। व्याख्यान में शिक्षकों को वैदिक मैथमेटिक्स के बारे में विस्तार से बताया गया कि किस तरह से छात्रों में रुचि पैदा की जाए और आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर किया जाए। वैदिक मैथमेटिक्स के सभी 16 सूत्रों पर कम्पीटिशन में आई हुई दिक्कतों को किस तरह साल्व किया जाए। व्याख्यान में विशेष रुप से पहुंचे विशेषज्ञ डा. विकास पोपली ने उपस्थित शिक्षकों को भारतीय ज्ञान परंपरा के वैदिक गणित से जुडऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि वैदिक गणित गणना की ऐसी पद्धति है, जिससे जटिल से जटिल अंक गणितीय गणनाओं का अत्यंत ही सरल, सहज व त्वरित ढंग से उत्तर निकाला जा सकता है। वैदिक गणित का सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है कि इन विधियों में समय की बचत होती है तथा उत्तर मौखिक रूप में दिए जा सकते है। वैदिक गणित की विधि से किसी भी सवाल को 15 से 20 सैकंड आयोजन में हल किया जा सकता है और उन्होंने कुछ सवाल हल करके भी दिखाएं, जिससे शिक्षकों में बहुत उत्साह देखने को मिला। पोपली ने बताया कि वैदिक गणित की भिन्न-भिन्न पद्धतियों को सीखने से न केवल गणित पढऩे में आत्मविश्वास बढ़ जाता है बल्कि गणित रुचिकर लगने लगता है और तर्कशक्ति में वृद्धि होती है। व्याख्यान में वैदिक गणित और वेद- शास्त्रों के महत्व के बारे में बताया गया । इस व्याख्यान कार्यक्रम में 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा अपने विचार भी रखें।

गौरवशाली भारत रैली में भाग लेंगे हजारों युवा : नवीन ढुल
गौरवशाली भारत रैली को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिए दिशा निर्देश
भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

रोहतक, 23 जून (अभीतक) : जिला सिंचाई विश्राम गृह में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी की बैठक भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन ढुल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर राजकमल सहगल की गरिमामयी उपस्थिति रही। भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण करके उनको सभी ने भावांजली अर्पित की। गौरवशाली भारत रैली को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए साथी ही रैली का निमंत्रण भी दिया गया। नवीन ढुल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रविवार 25 जून को शाम 3:30 बजे शहर की नई अनाज मंडी में होने वाली गौरवशाली भारत रैली में जिले के सभी 13 मंडलों में से हजारों की संख्या में युवा भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि गौरवशाली भारत रैली को अर्जुन राम मेघवाल केंद्रीय केबिनेट कानून मंत्री बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे। केंद्रीय पशुपालन मंत्री संजीव बालियान बतौर विशिष्ट अतिथि रहेगें। रैली को हरियाणा भाजपा प्रभारी विपलव देव, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ समेत तमाम बड़े नेता संबोधित करेंगे। गौरवशाली भारत रैली के लिए युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दे दी गई है। उन्होंने बताया कि गौरवशाली भारत रैली के जरिए केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल जो सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के साथ साथ गरीबों और वंचितों का सम्मान किया उन सभी कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अपने संबोधन के माध्यम से जनता को बताएंगे। राजकमल सहगल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होनें स्नातक की पढ़ाई करने के बाद लंदन में बेरिस्टर की डिग्री हासिल की थी। आजादी के बाद प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के मंत्रीमंडल में उद्योग मंत्री भी रहे। कश्मीर में धारा 370 लगनें के बाद उन्होनें नेहरु मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया था। कश्मीर में प्रवेश करने के बाद उन्हे हिरासत में ले लिया था वहीं उनकी शहादत भी हो थी। डॉ. मुखर्जी नें देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुती दी थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजयुमो जिला महामंत्री अमित सैनी, इंद्रमोहन, जिला उपाध्यक्ष अमित कलानौर, विवेक बबलू, वीरेंद्र राठी, जिला सचिव योगेश राठी, जय सहगल, जिला कोषाध्यक्ष सुनील सिंघल, सह मीडिया प्रभारी सोनिका दहिया, सोशल मीडिया प्रभारी अमन नागर, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष कुलविंदर सिक्का, मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र हुड्डा, मुकेश पाराशर, हर्षित मिगलानी, प्रिंस बंसल, तरुण दुआ, मोहित चौधरी, सुनील सैनी, लक्ष्मी नारायण, दीपक शर्मा, पवन ठेकेदार, रॉकी सहगल, राकेश मलिक, अनीत, राम अवतार सहित युवा मोर्चा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में बलिदानी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर किया नमन
झज्जर, 23 जून (अभीतक) : गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में महान बलिदानी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों और समिति सदस्यों ने उनकी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में हुआ था। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में भारतीय जनसंघ की स्थापना की। इसके पहले अध्यक्ष बने 1952 के चुनाव में भारतीय जनसंघ क्चछ्वह्यने मुखर्जी सहित भारत की संसद में तीन थी। हमारे देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान के विरोध में आंदोलन छेडऩे वाले भारतीय जनसंख्या संस्थापक देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि देने वाले महान राष्ट्रवादी महान चिंतक एवं विचारक महान शिक्षाविद थे। मुखर्जी की गिरफ्तारी की 40 दिन बाद 23 जून 1953 को उनकी सरकारी अस्पताल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी मौत में कई सवाल पैदा हुए। श्रद्धांजलि देने वालों में सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, एटीआई रामकुमार, साहिल, रमन, फूल कुमार, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

नित्य सुदर्शन क्रिया का अभ्यास जीवन में स्थिरता, सहजता व प्रसन्नता लाती है
रेवाड़ी, 23 जून (अभीतक) : आर्ट ऑफ़ लिविंग रेवाड़ी द्वारा चलाए जा रहे हैप्पीनेस प्रोग्राम में सीखी विश्व प्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया, असान, प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास करने की कलाएँ। शहर के मॉडल टाउन स्थित राधा कृष्ण मंदिर में आर्ट ऑफ़ लिविंग रेवाड़ी द्वारा पाँच दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिसमे आज सभी साधकों को आसन, प्राणायाम, ध्यान के साथ साथ विश्व प्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया का अभ्यास शिक्षक प्रवीण, सुमन यादव व डॉ. सुमन सैनी ने करवाया। संस्था के वरिष्ठ शिक्षक ब्रह्मप्रकाश भारद्वाज ने बताया के आर्ट ऑफ़ लिविंग का हैप्पीनेस प्रोग्राम करने से बहुत से लाभ होते हैं जो की जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने व स्थिरता लाने में मदद करते हैं। उन्होंने बताया की अक्सर हम अपने जीवन में तनाव से होने वाले प्रभाव से अपरिचित रहते हैं। प्राय हमारा मन भूतकाल को लेकर क्रोध या पश्चाताप की जकड़ में रहता है अथवा भविष्य को लेकर चिंतित रहता है। मन के इस व्यवहार के कारण हमारे और हमारे खुद के जीवन व आस पास के लोगों पर दुष्प्रभाव तो पड़ता ही है, साथ ही हमारी कार्यकुशलता भी प्रभावित होती है। श्वास हमारे शरीर और मन के बीच की कड़ी है, इसलिए यह मन और नकारात्मक भावनाओं को संभालने का साधन भी है और नौकरी, व्यवसाय, घर या खाली समय में अपनी सही क्षमता को अनुभव करने का माध्यम भी। यह प्रोग्राम करने के बाद जीवन की रोज़ाना की चुनौतियों का सामना करने का व्यवहारिक ज्ञान में इजाफा होता है, तनाव दूर होता है, बेहतर कार्यकुशलता के साथ दृष्टि में स्पष्टता और निर्णय लेने की क्षमता बढती है। जीवन में सहजता, स्थिरता व प्रसन्नता बढने लगती है। विद्यार्थियों और विशेष रूप से किशोर अवस्था वाले बच्चों को यह प्रोग्राम अवश्य करना चाहिए जिससे उनकी शिक्षा तो बेहतर होती ही है व साथ साथ आंतरिक और बाहरी व्यक्तित्व का विकास भी होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्ति, संदीप यादव व अन्य ने सहयोग किया।

हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव की दिशा में अतुलनीय कदम
हरियाणा उदय आउटरीच के तहत गुरावड़ा में आयोजित हुई अनेक गतिविधियां
एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने ग्रामीणों से सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का किया आह्वान

रेवाड़ी, 23 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल में जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से आयोजित किए जा रहे हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को गांव गुरावड़ा में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। डीसी मोहम्मद इमरान रजा के नेतृत्व में प्रतिदिन जिला में चल रहे हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने गुरावडा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर ग्रामीणों व खिलाडिय़ों से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम में पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों में भी गजब का उत्साह व जोश देखने को मिला। आउटरीच कार्यक्रम में लडक़े व लड़कियों की हैंडबॉल स्पर्धा, महिलाओं की थ्री लेग रेस, पुरुषों व महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता सहित नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। एसडीएम होशियार सिंह ने कहा कि शासन-प्रशासन व जनता के बीच आपसी संबंधों को मजबूती प्रदान करना हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है। हरियाणा उदय कार्यक्रम में हर वर्ग की सहभागिता निश्चित तौर पर सामाजिक विकासात्मक नजरिए से अहम है। उन्होंने ग्रामीणों विशेषकर युवाओं व विद्यार्थियों से सभी प्रकार के नशों से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा खेलों से भी नाम कमा सकते हैं। युवाओं को चाहिए कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लें और अपने जीवन को नई दिशा दें। उन्होंने ग्रामीणों से समाज में व्याप्त सामाजिक भेदभाव, घटते लिंगानुपात, बेटियों की शिक्षा के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने, बाल विवाह, यौन उत्पीडऩ एवं घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का आह्वान किया।

पुरुषों व महिलाओं की टीम ने रस्साकशी में की जोर आजमाइश
गांव गुरावडा के मैदान में पुरुषों व महिलाओं की रस्साकशी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पुरुषों व महिलाओं ने रस्साकशी प्रतियोगिता में बढ़चढकऱ भाग लेते हुए जोर आजमाइश की। टीम ने रस्साकशी का मैच जीतने के लिए पूरा दमखम लगाया। दर्शक भी पूरे जोश व उत्साह के साथ खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। ग्रामीणों ने हरियाणा सरकार की आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए शुरू की गई इस मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना से समाज में निश्चित तौर पर बदलाव आ रहा है, जिससे समाज में आपसी एकता व भाईचारे को बढ़ावा मिल रहा है। गांव में आयोजित हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत युवाओं सहित बुजुर्गो व महिलाओं ने खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भागीदारी करते हुए हरियाणा आउटरीच कार्यक्रम के उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध किया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों बारे किया गया जागरूक व प्रेरित
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं ने सामाजिक बुराई को समाप्त करने संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ग्रामीण महिलाओं ने सांस्कृतिक मंच से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। कार्यक्रम में मन्नै कर दिया ऊंचा नाम मेरे हरियाणा का… गीत पर महिला द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। रंगकर्मी सतीश मस्तान द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों की टीम ने ग्रामीणों को जल संरक्षण, नशा मुक्ति, साइबर अपराध सहित अनेक सामाजिक कुरीतियों बारे जागरूक करते हुए प्रेरित किया। कार्यक्रम में शाकुंतलम संगीत एवं नाट्य संस्था के कलाकारों नेहा, अल्का, नेहा यादव, पूनम, चंचल, सोनिया, राधिका, पार्थ आदि ने नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, पीओ आईसीडीएस शालू यादव, सीडीपीओ सुमन यादव, नायब तहसीलदार अरुणा चौहान, बीडीपीओ अंकित चौहान, सरपंच प्रवीण कुमार, सरोज देवी चेयरमैन पंचायत समिति जाटूसाना, राजपाल पंचायत अधिकारी, अशोक थानेदार, सरपंच पाल्हावास सविता, सरपंच पहराजवास अनिता, विजय माछरौली, ग्राम सचिव गुरावड़ा शमशेर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा

आधार कार्ड से पैन को कराए लिंक, 30 तक दिया जा रहा अंतिम अवसर : डीसी
पैन कार्ड-आधार कार्ड लिंक नहीं कराने पर पैन कार्ड हो जाएगा निष्क्रिय
आयकर विभाग की ओर से एक हजार रुपए लेट फीस के साथ 30 जून तक दिया जा रहा है अवसर

रेवाड़ी, 23 जून (अभीतक) : यदि आपने अपने पेन व आधार कार्ड को लिंक नहीं कराया है तो इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लें। सरकार की ओर से पेन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 30 जून, 2023 निर्धारित की हुई है। यदि कोई व्यक्ति पैन को आधार से लिंक करना भूल जाता है तो पेंडिंग रिटर्न होल्ड हो जाएगा और वो व्यक्ति अपनी आईटीआर भी फाइल नहीं कर पाएगा। समय रहते पैन को आधार से लिंक करना सुनिश्चित करें। अंतिम तिथि का इंतजार न करें। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति अंतिम तिथि तक अपने पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक नहीं करवाता है तो उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। साथ ही ऐसे पेन कार्ड का प्रयोग करने पर सरकार की तरफ से करवाई भी की जा सकती है। यदि आप अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करते है तो आपको बैंक से लेन-देन करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसे ऑनलाइन तरीके से जाना जा सकता है। इसके लिए बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके लिंक स्टेटस को जाना जा सकता है।

  1. आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर लिंक आधार स्टेटस का विकल्प चुनें।
  3. लिंक आधार स्टेटस विकल्प को चुनने के बाद पैन और आधार नंबर डालें, जिसके बाद एक पॉप-अप संदेश दिखाई देगा।
  4. यदि आधार और पैन लिंक हैं, तो संदेश आएगा- आपका पैन पहले से ही दिए गए आधार से जुड़ा हुआ है। अगर नहीं तो एक मैसेज आएगा- पैन आधार से लिंक नहीं है।
  5. इसके बाद आधार को पैन से जोडऩे के लिए लिंक आधार पर क्लिक करें, जिसके बाद मैसेज आएगा आधार-पैन लिंकिंग अनुरोध सत्यापन के लिए यूआईडीएआई को भेज दिया गया है।
  6. लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करके बाद में स्थिति की जांच करें।

कैच द रेन अभियान के तहत गांव साल्हावास में हुआ जल संवाद कार्यक्रम
आमजन को जल संरक्षण बारे किया गया जागरूक

रेवाड़ी, 23 जून (अभीतक) : ाुक्रवार को धारूहेड़ा खंड के गांव साल्हावास में नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी द्वारा कैच दी रेन अभियान के तहत जल-संवाद, जन-चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण पर चर्चा की गई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के योगेंद्र परमार जिला आई.ई.सी सलाहकार ने जल जीवन मिशन व हर घर जल मिशन की जानकारी लोगों को दी और पानी बचाने की अपील भी की। साथ ही साथ लोगों से पानी की टेस्टिंग करवाने का भी आह्वान किया। सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर अंकित कुमार ने पानी को संरक्षित करने हेतु सोक पीट बनाने का आग्रह किया ताकि जलस्तर ऊपर आ सके। और भविष्य में हमें पानी की समस्या न झेलनी पड़े। इस कार्यक्रम में सरपंच दीक्षा, नेहरू युवा केंद्र से विनय राव, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक योगेश कुमार मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं अधिकारी : एडीसी
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित बैठक में दिए निर्देश

रेवाड़ी, 23 जून (अभीतक) : एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि सभी अधिकारी जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं अनुरूप अपने अधिकार क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी प्रकार की कोताही व लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। एडीसी पाटिल शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई जिन घोषणाओं पर काम चल रहा है, उन्हें भी निर्धारित समय सीमा में पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय और काम के प्रति गंभीर रहें। एडीसीे ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकतर विकास कार्यों में लोक निर्माण विभाग की अहम भूमिका है, ऐसे में संबंधित विभाग अपने विकास कार्यों को प्रभावी रूप से पूरा करवाने में तालमेल बनाएं और कार्य समय पर पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा जिला के विकास के लिए की गई घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए प्रभावी व सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
यह रहे मौजूद
बैठक में एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, डीडीपीओ एचपी बंसल सहित अन्य संबंधित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

वैध की जाने वाली कॉलोनियों से संबंधित फाइनल रिपोर्ट तैयार कर भिजवाएं विभाग : एडीसी
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बैठक में विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश
सरकार की ओर से जिला की लगभग दो दर्जन अवैध कॉलोनियां वैध की जानी हैं प्रस्तावित

रेवाड़ी, 23 जून (अभीतक) : एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि सरकार की ओर से जिला में नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र से बाहर लगभग दो दर्जन अनाधिकृत कालोनीयों को वैध किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग इससे संबंधित फाइनल रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भिजवाएं ताकि सरकार की ओर से आगामी कार्यवाही की जा सके। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल शुक्रवार को सचिवालय सभागार में संबंधित विभागाध्यक्षों की बैठक ले रहे थे। एडीसी ने बताया कि जिला में लगभग 23 अवैध कॉलोनियों को वैध करने का ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है। उन्होंने जिला नगर योजनाकार विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों के वैध होने से वहां रहने वालें लोगों को बिजली, पानी, सीवरेज, सडक़ सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने इस अवसर पर वैध की जानी वाली कालोनियों की ड्राफ्ट सूची का अवलोकन भी किया। डीटीपी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अनाधिकृत कालोनियों को वैध करने के लिए निर्धारित पैरामीटर के हिसाब से एक-एक क्षेत्र की जांच की गई है। एडीसी ने बैठक में ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट लाइट, ई-लाइब्रेरी से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की आरे से हर ग्राम पंचायत में 50-50 मीटर पर स्ट्रीट लाइट लगाई जानी प्रस्तावित हैं। उन्होंने ग्राम पंचायतों में ई-लाइब्रेरी बनाने से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित ग्राम पंचायतें चाहे तो अपने पैसों से ई-लाईब्रेरी के लिए भवन का निर्माण करा सकती हैं, जिसमें सरकार की ओर से ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी। यदि ग्राम पंचायत पहले से बने हुए पुराने भवन का जीर्णोद्धार करके ई-लाइब्रेरी बनवाना चाहती है तो उसके लिए सरकार की ओर से निर्धारित फंड ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराया जाएगा तथा बाकी रूपए ग्राम पंचायतों को अपने स्तर पर स्वयं खर्च करने होंगे। इस मौके पर एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीटीपी से अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

देश का ध्यान विकसित होते भारत पर : धनखड़
रविवार को रोहतक में होगी भाजपा गौरवशाली भारत रैली
रैली संयोजक एवं सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

झज्जर, 23 जून (अभीतक) : देश का ध्यान विकसित और आत्मनिर्भर होते भारत की ओर है। पीएम मोदी ने पिछले नौ वर्षों में योजनाबद्ध तरीके से विकास किया है, इसकी बदौलत भारत दुनिया की तीसरे नंबर की बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हो गया है। दुनियाभर में 100 आर्थिक डिजिटल ट्रांजेक्शन में से 46 भारतीयों द्वारा की जा रही है। यह अमृतकाल में मोदी का बदला हुआ और आगे बढ़ता हुआ भारत है।
डॉ मुखर्जी का बलिदान हुआ सार्थक
धनखड़ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनको नमन करते हुए कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाकर एक निशान, एक विधान और एक प्रधान का सपना साकार हुआ है और उनका बलिदान सार्थक हुआ है। कश्मीर को हमारे हरियाणा के जवानों ने रक्त से सींचा है। धनखड़ कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा से दोनों देशों के संबंध नये स्तर पर होंगे।
भाजपा कार्यकर्ताओं का सामथ्र्य रविवार को तीन रैली
धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार के सेवाकाल के सफलतापूर्वक नौ वर्ष पूर्ण होने पर हरियाणा भाजपा 10 दिन में 10 रैली कर रही है और आगामी रविवार को एक ही दिन में तीन- तीन रैलियां कर रही है। फरीदाबाद गुरुग्राम और दोपहर बाद साढ़े तीन बजे रोहतक लोकसभा की गौरवशाली भारत रैली होगी।
ऐतिहासिक होगी रोहतक रैली डॉ अरविंद शर्मा
रोहतक रैली के संयोजक एवं सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र की गौरवशाली भारत रैली 25 जून को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व संजीव बाल्याण और हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि रैली को लेकर कार्यकर्ताओं जोश व उत्साह का माहौल है। आज यहां बादली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को रैली की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं । डॉ अरविंद शर्मा ने फरुखनगर झज्जर रेलवे लाइन का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ को देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में निरंतर विकास हुआ है। ढ़ांसा बार्डर से बादली को मेट्रो से जोडऩे का प्रोजेक्ट भी है। इस अवसर पर प्रभारी महेश चौहान, रोहतक लोकसभा संयोजक आनंद सागर, महामंत्री कप्तान बिरधाना, बादली हलके के मंडल अध्यक्ष व प्रभारी और गणमान्य, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सीएम विंडो व पीएम पोर्टल से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करें अधिकारी : एसडीएम
एसडीएम होशियार सिंह ने सीएम विंडो की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

रेवाड़ी, 23 जून (अभीतक) : एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन डिजीटल प्लेटफार्म पर प्रभावी रूप से किया जा रहा है। ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित सीएम विंडो व केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (पीएम पोर्टल) पर आने वाली समस्याओं व शिकायतों का निवारण तत्परता से करना सुनिश्चित करें। एसडीएम शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में सीएम विंडो व सीपीग्राम की विभागवार समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। एसडीएम ने बैठक में विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे सीएम विंडो व सीपीग्राम पर आने वाली शिकायतों का तत्काल निवारण सुनिश्चित करें तथा इन पर प्राथमिकता के आधार पर एक्शन लें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने सीएम विंडो से संबंधित शिकायत अंडरटेक नहीं की हैं वे शिकायतें अंडरटेक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर जो शिकायतें ज्यादा समय से लंबित हैं, उनका जवाब जल्द से जल्द दिया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो का निवारण होने उपरांत एक्शन टेकन रिपोर्ट अवश्य अपलोड की जाएं। एसडीएम होशियार सिंह ने कहा कि सीएम विंडो सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसकी मुख्यमंत्री स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के संदर्भ में सही दस्तावेज ही पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। सभी अधिकारी सीएम विंडो के संबंध में अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की रोजाना व्यक्तिगत तौर पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों में कोताही किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी।
यह रहे मौजूद
बैठक में डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआरओ राकेश कुमार, सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में शुक्रवार को सेना व जिला प्रशासन कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

आपदा के समय सेना की मदद अहम : डीसी
लघु सचिवालय में सेना और सिविल प्रशासन समन्वय कमेटी की बैठक आयोजित

झज्जर, 23 जून (अभीतक) : लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में शुक्रवार को आगामी मानसूून सीजन को लेकर प्रशासन व सेना कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में हिसार मिल्ट्री स्टेशन से कर्नल विवेक अहलावत विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में सेना और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल होना जरूरी है,जिसके चलते सेना की जरूरत पडऩे पर सहायता ली जा सकती है। डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि जिलाभर में आगामी मानसून सीजन को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जरूरी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। उन्होंने जलभराव संभावित क्षेत्र में बचाव एवं राहत के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारी पिछले अनुभवों के आधार पर आपदा प्र्रबंधन से जुड़े मामलों में समय रहते तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसके लिए सिंचाई एवं जलसंसाधन, जनस्वास्थ्य, शहरी स्थानीय निकाय सहित संबंधित विभागों द्वारा संभावित क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। किसी आपदा में सेना से सहायता की जरूरत पडती है,तो समय रहते सहयोग लिया जाएगा। डीसी ने कहा कि जिला में मानूसन सीजन के दौरान बाढ़ से बचाव के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इस बीच उन्होंने यूनिट अधिकारियों को सरकार द्वारा सैनिक और पूर्व सैनिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर विस्तृत चर्चा की। डीसी ने कहा कि झज्जर जिला सैनिकों की भूमि है और यहां के अंसख्य सैनिक और सैन्य अधिकारी देश की सरहदों पर भारत मां की सेवा कर रहे हैं। बैठक के दौरान कर्नल विवेक अहलावत ने कहा कि इससे सेना से जुड़े कार्यो के साथ-साथ सैनिकों व भूतभूर्व सैनिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कर्नल अहवालत ने सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सेना द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी भी डीसी के साथ सांझा की। कर्नल ने कहा कि मानूसन या किसी अन्य आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य के लिए सेना की यूनिट जिला प्रशासन की सहायता के लिए पूरी तरह मुस्तैदी से तैयार है। इस अवसर पर सीटीएम परवेश कादियान के अलावा सेना के अधिकारी उपस्थित थे।

श्रम मंत्री अनूप धानक का बेरी दौरा आज
बेरी, 23 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार में श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनूप धानक शनिवार, 24 जून को गांव बेरी का दौरा करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि श्रम मंत्री माता भीमेश्वरी देवी के बाहर वाले मंदिर के पीछे संत कबीर धर्मशाला में संत कबीर दास की 626 वींं जयंती के उपलक्ष्य मेंं आयोजित हो रहे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्रम मंत्री शनिवार 24 जून को सायं तीन बजे बेरी पंहुचेगें।

हाईवे पर वाहनों की जांच करते पुलिस के अलग-अलग टीमें

झज्जर पुलिस ने लेन ड्राइविंग व ओवरस्पीड को लेकर चलाया विशेष जागरूकता अभियान
नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किए गए 161 वाहनों के चालान

झज्जर, 23 जून (अभीतक) : सडक़ दुर्घटनाओ में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से लेन ड्राइविंग तथा ओवरस्पीड ड्राइविंग बारे वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक यातायात श्री हरदीप सिंह दून के आदेश अनुसार व पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित सफर को मद्देनजर रखते हुए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा ओवरस्पीड ड्राइविंग व लेन ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करने पर अनेक वाहनों के चालान किए गए। यातायात समन्वय झज्जर सत्य प्रकाश ने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा भारी वाहनों के संबंध में लेन ड्राइविंग तथा ओवरस्पीड ड्राइविंग बारे विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों, लेन ड्राइविंग और ओवरस्पीड ड्राइविंग को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को अपनी लेन में वाहन चलाने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने के लिए प्रेरित किया। विशेष अभियान का उद्देश्य सडक़ दुर्घटना को रोकना व सडक़ सुरक्षा को बढ़ाना है। खराब मौसम के दौरान दृश्यता कम होने पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने और सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा लेन ड्राइविंग, ओवरस्पीड ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए विशेष जागरूकता अभियान के तहत आमजन तथा वाहन चालको को जागरूक किया गया। ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमों ने सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को सजग होकर उनकी पालना करने बारे जागरूक किया गया। लेन ड्राइविंग के दौरान धीमी गति से चलने वाले सभी वाहन जैसे ट्रक, बस आदि को बाई लेन में रहना चाहिए। तेज गति से चलने वाले वाहनों को दाई लेन में रहना चाहिए। यह नियम बाई ओर से ओवरटेक करने से बचाता है। कभी भी गलत दिशा से ओवरटेक नही करना चाहिए। जब भी वाहन चालक लेन बदले तो हमेशा टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल करे। बिना संकेत के लेन बदलने से गंभीर दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों को दुर्घटनाओं को रोकने को मद्देनजर रखते हाईवे पर वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने बारे जागरूक किया। वाहन चालकों को अपनी लेन में चलने और वाहनों के लिए निर्धारित गति सीमा से तेज गति में वाहन ना चलाने का आह्वान किया। नियमों का पालन करने से सडक़ हादसों में कमी आयेगी और ट्रैफिक भी सुगमता से चलता रहेगा। वाहन चालकों की जरा सी चूक के कारण न जाने कितनी दुर्घटनाएं मात्र असावधानी और गलत तरीके से ड्राइविंग करने से होती हैं। इसलिए सडक़ पर वाहन चलाते समय सभी को सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा लेन ड्राइविंग एवं ओवरस्पीड ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक भारी वाहनों के चालान किए गए। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला भर में मुख्य मार्गो पर निर्धारित किए गए अलग-2 स्थानों पर चैकिंग के दौरान भारी वाहनों पर विशेष निगाह रखते हुए लेन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 161 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस की विभिन्न टीमों ने अभियान के दौरान सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने, लेन ड्राइविंग और निर्धारित से अधिक गति में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करके तीव्र गति में वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 11 वाहनों के चालान किए गए। इसी प्रकार से लेन ड्राइविंग से संबंधित 150 वाहन चालकों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए। सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा।

नशा विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत आमजन को जागरूक करते हुए महिला थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक राजेश कुमारी

महिला थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक राजेश कुमारी ने किया महिलाओं व आमजन को नशा व साइबर अपराध के प्रति जागरूक
बहादुरगढ़, 23 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने व जिला में नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नशा विरुद्ध अभियान के तहत बहादुरगढ़ शहर में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं व आमजन को नशा व साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। बहादुरगढ़ शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ महिला निरीक्षक राजेश कुमारी ने बड़ी संख्या में महिलाओं सहित आम लोगों को नशा के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए हर तरह के नशा को छोडऩे का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा नशा के विरुद्ध आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के साथ-साथ युवा वर्ग को भी नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं व आमजन को भी नशे से दूर रहने को लेकर जागरूक किया जा रहा। पुलिस का फोकस युवाओं में बढ़ते नशे की लत को रोकने के साथ ही उनको नशा के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाडकर फेंकना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में नाबालिग सहित दो आरोपी काबु, आरोपियो से चोरीशुदा दो मोटरसाइकिले बरामद
बहादुरगढ़, 23 जून (अभीतक) : थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से दो अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को काबु किया गया। थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि आरोपियों द्वारा थाना के एरिया के अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिलों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में मिली अलग-अलग शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में मोटरसाइकिल चोरी के अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर गहनता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामलों में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना की पुलिस टीमों द्वारा एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए एक आरोपी की पहचान सन्नी निवासी मांडोठी जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी के उपरोक्त मामलों का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा दो मोटरसाइकिले बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 23 जून (अभीतक) : नशा विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ काबु किया गया है। सीआईए झज्जर की टीम द्वारा नशीले पदार्थ हेरोइन के साथ एक आरोपी को थाना बेरी के एरिया से काबु किया गया। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि सीआईए झज्जर की एक टीम थाना बेरी के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि मोहित निवासी गांव गोच्छी जिला झज्जर मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह गांव ग़ोच्छी से धांधलान रोड के पास स्मैक/हेरोइन बेचने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ग़ोच्छी से धांधलान रोड पर पहुंची तो वहा पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को शक के आधार पर काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिस के पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे से मादक पदार्थ स्मैक/ हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 6.43 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान मोहित निवासी गांव गोच्छी जिला झज्जर के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 23 जून (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। विशेष रुप से नाजायज असलाह पकडऩे तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ करने के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा एक आरोपी को थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को नजफगढ़ रोड बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान साहिल निवासी गांव जुलानी जिला जींद हाल झाडोदा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

झज्जर शहर में सीवरेज, पेयजल व सडक़ संबंधी समस्या का त्वरित समाधान करें अधिकारी : डीसी
लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेने उपरांत डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किया शहर का दौरा
बरसाती सीजन से पूर्व सडक़ों की रिपेयर के साथ ही नालों की सफाई और सीवरेज प्रणाली हो दुरूस्त-बोले डीसी
शहर के बीकानेर चौक, शहीद भगत सिंह चौक, तलाव रोड सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा कर लिया जल निकासी कार्यो का जायजा

झज्जर, 23 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर शहर में सडक़,पेयजल,सीवरेज व जलभराव संबंधी समस्या का त्वरित समाधान करना बेहद जरूरी है,ऐसे में मानसून सीजन से पहले हर हालत में सडक़ों की रिपेयर,सीवेरज प्रणाली दुरूस्त करने के साथ ही ड्रेनों की सफाई का कार्य जल्द पूरा किया जाए,ताकि जलभराव ना होने पाए और जल निकासी का समुचित प्रबंध हो सके। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय में लोक निर्माण,जनस्वास्थ्य विभाग,नगर परिषद अधिकारियों की बैठक में झज्जर शहर से संबंधित विकास कार्र्यो को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में डीएमसी जगनिवास और नगर परिषद के चैयरमैन जिले सिंह सैनी भी उपस्थित थे। बैठक उपरांत डीसी ने अधिकारियों के साथ शहर के तलाव रोड पर निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करते हुए तयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाले का निर्माण को लेकर अगर किसी प्रकार की कोई अड़चने हैं,तो उनके संज्ञान में लाया जाए। सिंचाई विभाग के अधिकारी बिजली विभाग से कोर्डिनेट करते हुए मोटरों की व्यवस्था करें,जिससे पानी निकासी का कार्य भी हो सके। डीसी ने कहा कि शहर के विकास को लेकर सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह सजग हैं,ऐसे में विकास परियोजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारी निर्माण कार्यों को तय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना होनेे पाए। उन्होंने कहा कि बीकानेर चौक से यादव धर्मशाला तक की निर्माणाधीन सडक़ मार्ग का कार्य जल्द पूरा किया जाए। जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग और शहरी स्थानीय विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए इस कार्य को अतिशीघ्र निपटाएं। उन्होंने शहर के डायवर्सन रोड पर बन रहे नाले के निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, भगत सिंह चौक, छिकारा चौक, पुराना बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, छारा चूंगी, शहीदी पार्क क्षेत्रों का दौरा करते हुए संभावित स्थलों पर जलभराव संबंधी समस्या का समय रहते समाधान के निर्देश भी दिए। डीसी ने कहा कि इन चिंहित स्थानों के साथ ही अन्य स्थानों पर नालों की सफाई के कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी,जिस भी विभाग से संबंधित कार्य है,उसे तुरन्त पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियोंं को चेताया कि बेवजह कार्यों में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा,ऐसे में अधिकारी अपने कार्यों को लगन के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग,जनस्वास्थ्य विभाग,सिंचाई व नगरपरिषद के अधिकारी उपस्थित थे।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय में शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह।
शहर के तलाव रोड के समीप निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करते हुए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
रोहतक, 23 जून (अभीतक) : रोहतक में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। प्राथमिक जांच के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब मृतक रेलवे लाइन को पार कर रहा था। इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के अनुसार अस्थल बोहर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर छिदवाड़ा एक्सप्रेस की चपेट में एक युवक आ गया। जो साइकिल रिक्शा सहित ट्रैक पार कर रहा था। उसकी पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

जननायक जनता पार्टी अनुसूचित प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
झज्जर, 23 जून (अभीतक) : शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी कार्यालय झज्जर में अनुसूचित प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश खटक पार्टी कार्यालय पहुंचे। श्री खटक ने अनुसूचित प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्यवीर सिंह मैनेजर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता मेें बैठक ली। पार्टी कार्यालय में बहुत ही झज्जर जिले के विभिन्न गांवों से आए हुए अनुसूचित प्रकोष्ठ गण मन व्यक्ति मौजूद रहे। रमेश खटक ने पार्टी की नीतियों के बारे में पार्टी के संगठन के बारे में अवगत कराया और पार्टी को मजबूत करने का कार्य करने के लिए सभी से गुजारिश की साथ में प्रदेश प्रभारी प्रीतम, पंचायती राज के प्रदेश प्रभारी चौधरी राकेश जाखड़, महिला सैल की श्रीमती शीला गोदारा, बहादुरगढ़ के हलका प्रधान संजय दलाल, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन राजीव दलाल, शहरी हलका प्रधान मिंटू ठेकेदार, युवा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कादयान हलका प्रधान झज्जर नसीब सोनू वाल्मीकि, बेरी हलके के प्रधान अनुसूचित प्रकोष्ठ राकेश भट्टी, लीगल सेल के जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष श्री वरुण ग्रेवाल अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

स्वच्छता के मामले में माजरी को अग्रणी बनाना हर ग्रामवासी की नैतिक जिम्मेदारी : एसडीएम
गांव माजरी में हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम ने स्वच्छता अभियान में ग्रामीणों के साथ किया श्रमदान
स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ग्राम पंचायत, ग्रामीणों और अधिकारियों ने गांव माजरी में चलाया स्वच्छता अभियान
बादली, 23 जून (अभीतक) : प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में गांव माजरी में स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। एसडीएम विशाल कुमार ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही गांव में ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर स्कूल मार्ग, भक्त पूर्णमल मंदिर के साथ ही सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई करते हुए श्रमदान किया गया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बादली उपमंडल के गांव माजरी में प्रशासनिक स्तर पर जिले का तीसरा हरियाणा उदय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कड़ी में कार्यक्रम के दूसरे दिन यानि शुक्रवार की सुबह एसडीएम ने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों व ग्राम पंचायत सदस्यों और अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के सहयोग से ही माजरी गांव को स्वच्छ रखा जा सकता है। उन्होंने ग्राम वासियों से गांव को पॉलीथिन मुक्त करने के साथ ही सभी सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने का आह्वान किया। एसडीएम ने दोहराया कि आम नागरिक स्वच्छता को अपने आचरण में अपना लें और इसकी आदत बना लें। नागरिक स्वयं भी साफ-सफाई का ध्यान रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। हर गांव की हर गली और हर वार्ड में सफाई अभियान चलाएं। गांवों के बाहर जमा कूड़ा करकट को हटाकर साफ सुथरा करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रशासन के साथ-साथ आम जनता की भागीदारी भी जरूरी है। एसडीएम कहा कि साफ- सफाई करके हम एक अच्छा वातावरण गांव माजरी और जिला झज्जर को देंगे। गांवों को सुंदर बनाने का नारा देते हुए नोडल अधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि हमें माजरी गांव को स्वच्छता के मामले में अग्रणीय स्थान दिलवाना है। गांव का प्रत्येक व्यक्ति गांव के सौंदर्यीकरण में अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने सामाजिक-धार्मिक संगठनों, आशा व आंगनबाड़ी वर्कर, सक्षम युवा, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को आह्वान किया कि वे इस स्वच्छता अभियान में अपने-अपने क्षेत्र में सहयोग करें। उन्होंने शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में इस अभियान के दौरान बच्चों को हाथ धोने और स्वच्छता व्यवहार को अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने दोहराया कि हर व्यक्ति स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाए, गांव की सरपंच धर्मबीर सिंह ने एसडीएम को बताया कि गांव में आमजन से गांव को साफ सुथरा रखने की अपील की जा रही है।
जागरूकता कार्यक्रम में यह अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर तहसीलदार शिखा रानी, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह, कृषि विभाग के एसडीओ डॉ सुनील कौशिक, पंचायतीराज एसडीओ विजय कुमार, डॉ सतबीर सिंह, एबीपीओ हिम्मत सिंह, जिला समन्वयक संदीप बोडिया, ब्लाक कॉर्डिनेटर स्वेता रानी,एसएस सतीश कुमार, प्रिंसीपल अंजू शर्मा, बिजेंद्र सिंह, संगीता, प्रियंका रानी, मीना, सुमन, सुनीता, राम कुमार, कृष्ण, रविन्द्र कुमार, वेदप्रकाश, करतार सिंह सहित अनेक विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

आपदा के समय सेना की मदद अहम : डीसी
लघु सचिवालय में सेना और सिविल प्रशासन समन्वय कमेटी की बैठक आयोजित

झज्जर, 23 जून (अभीतक) : लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में शुक्रवार को आगामी मानसूून सीजन को लेकर प्रशासन व सेना कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में हिसार मिल्ट्री स्टेशन से कर्नल विवेक अहलावत विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में सेना और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल होना जरूरी है,जिसके चलते सेना की जरूरत पडऩे पर सहायता ली जा सकती है। डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि जिलाभर में आगामी मानसून सीजन को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जरूरी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। उन्होंने जलभराव संभावित क्षेत्र में बचाव एवं राहत के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारी पिछले अनुभवों के आधार पर आपदा प्र्रबंधन से जुड़े मामलों में समय रहते तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसके लिए सिंचाई एवं जलसंसाधन, जनस्वास्थ्य,शहरी स्थानीय निकाय सहित संबंधित विभागों द्वारा संभावित क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। किसी आपदा में सेना से सहायता की जरूरत पडती है,तो समय रहते सहयोग लिया जाएगा। डीसी ने कहा कि जिला में मानूसन सीजन के दौरान बाढ़ से बचाव के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इस बीच उन्होंने यूनिट अधिकारियों को सरकार द्वारा सैनिक और पूर्व सैनिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर विस्तृत चर्चा की। डीसी ने कहा कि झज्जर जिला सैनिकों की भूमि है और यहां के अंसख्य सैनिक और सैन्य अधिकारी देश की सरहदों पर भारत मां की सेवा कर रहे हैं। बैठक के दौरान कर्नल विवेक अहलावत ने कहा कि इससे सेना से जुड़े कार्यो के साथ-साथ सैनिकों व भूतभूर्व सैनिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कर्नल अहवालत ने सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सेना द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी भी डीसी के साथ सांझा की। कर्नल ने कहा कि मानूसन या किसी अन्य आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य के लिए सेना की यूनिट जिला प्रशासन की सहायता के लिए पूरी तरह मुस्तैदी से तैयार है। इस अवसर पर सीटीएम परवेश कादियान के अलावा सेना के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *