




इंडो अमेरिकन स्कूल के होनहार खिलाड़ी हेमंत सांगवान बॉक्सिंग में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
झज्जर, 24 जून (अभीतक) : इंडो अमेरिकन स्कूल के बॉक्सर हेमंत सांगवान ने 20 से 23 जून तक रोहतक में आयोजित एशियन जूनियर ट्रायल में 80 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में सेना के बॉक्सर को हराकर अपना चयन भारतीय टीम में करवा लिया है। हेमंत अब 14 जुलाई से 30 जुलाई तक कजाकिस्तान के अस्ताना शहर में होने वाली प्रतियोगिता में लोहा मनवाएंगे। हेमंत का भारतीय टीम में चयन होने पर स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्कूल निदेशक विजेंद्र कादयान ने हेमंत सांगवान के माता-पिता उसकी इस महान उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह हेमंत की कड़ी मेहनत का फल है, हम सबको इस पर गर्व है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।






संत कबीर की शिक्षाएं युवा पीढ़ी के लिए प्रासंगिक : अनूप धानक
संत कबीर की 626 वीं जयंती समारोह में बेरी पहुंचे श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक
निर्माणधीन धर्मशाला के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा
बेरी, 24 जून (अभीतक) : हरियाणा के श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनूप धानक ने कहा कि संत शिरोमणि कबीर जी की शिक्षाओं को आत्मसात करने से ही समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। युवा पीढ़ी संत कबीर की शिक्षाओं को जीवन में उतार कर देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे। संत कबीर जी की शिक्षाएं सर्व समाज के हित में हैं। इसलिए आज छह सौ वर्ष बाद भी संत कबीर जी जयंती देश व प्रदेश भर में मनाई जा रही है। श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनूप धानक शनिवार को बेरी में संत कबीर विचार सेवा समिति की ओर से आयोजित संत कबीर की 626 वीं जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुँचने पर ग्रामीणों ने बड़ी फूल माला से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संत कबीर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि संत कबीर जी ने शिक्षा पर जोर दिया और अंधविश्वास से दूर रहने की शिक्षा दी। श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार है और पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। धर्मशाला सहित अन्य समाज से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए समाज के सक्षम व समर्थ लोगों से भी आर्थिक मदद करने का आह्वान किया। साथ ही धर्मशाला के निर्माण में पांच लाख रुपये के सहयोग की घोषणा की। श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि संत महात्मा किसी जाति विशेष के ना होकर पूरे समाज के होते हैं,हमे संतो के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि निरन्तर शिक्षा के प्रचार प्रसार के कारण समाज में जागृति आई है,हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर तरक्की का रास्ता दिखाना है,चूंकि शिक्षित समाज ही देश और प्रदेश की तरक्की का मुख्य आधार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार 36 बिरादरियों का भला कर रही है। हमें भी सरकार के साथ साथ सामाजिक कार्यों में सहभागी बनना चाहिए। कार्यक्रम को पूर्व विधायक एवं जजपा एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश खटक,जिला परिषद के वाइस चेयरमैन मा. राजीव दलाल, बेरी हलका प्रधान उपेंद्र कादियान, बहादुरगढ़ हलका प्रधान संजय दलाल,संत कबीर समाज सुधार समिति के प्रधान मनीष सुरलिया आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर सरपंच प्रवीण कुमार, वरिष्ठ नेता नसीब भारतीय, भूप सिंह कादियान, मनीष चिमनी, रामकुमार, सोमबीर,भीम सिंह, महिला विंग की जिला अध्यक्ष शीला गोदारा, कप्तान सिंह के अलावा प्रशासन की ओर से डीएसपी प्रदीप कुमार,नायब तहसीलदार बेरी अशोक कुमार, निरीक्षक जितेंद्र कुमार, प्रभारी अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।।



आईटीआई संस्थानों में अब आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून
इच्छुक प्रार्थी दाखिले के लिए कर सकेंगे आवेदन
झज्जर, 24 जून (अभीतक) : जिलाभर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया की तिथि अब 25 जून हो गई है, इन संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते हुए व्यवसाय कार्सों में प्रवेश ले सकते हैं। सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि आईटीआई भापडौदा में 308 सीटों, झज्जर आईटीआई में 504 सीटों के लिए तथा सैनिक परिवार भवन कैमलगढ़ मोड आईटीआई में नए सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आईटीआई में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 25 जून निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट एडमिशंस.आईटीआईहरियाणा.जीओवी.इन पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि दाखिला लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और दस्तावेज भी आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड करने होंगे।


भगवान श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा की सेवा में रथयात्रा का आयोजन
आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
संकीर्तन मंडली भगवान की महिमा का करेंगी गुणगान, श्रद्धालुओ में श्रद्धा और उत्साह है चरम पर
झज्जर, 24 जून (अभीतक) : इस्कान झज्जर एवं अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली जाएगी। रविवार 25 जून को आयोजित होने वाली विश्वप्रसिद्ध रथ यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसे लेकर झज्जर के आसपास के गावों एवं शहर के लोगों में श्रद्धा और उत्साह चरम पर है। यात्रा को लेकर झज्जर में व्यापक तैयारियां की गई है। इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए वृंदावन, दिल्ली, बहादुरगढ़, दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुडग़ांव, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, पंजाब सहित विभिन्न हिस्सों से 300 से अधिक श्रद्धालु पहुंचेगे। वृंदावन, बहादुरगढ़,दिल्ली से पहुंची संकीर्तन मंडली भगवान की महिमा का गुणगान करेंगे। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान जगन्नाथ की यात्रा की शुरुआत को लेकर कई कथा प्रचलित हैं। संस्था से जुड़े राधानाम दास ने बताया कि एक कथा के मुताबिक एक बार देवी सुभद्रा ने अपने बड़े भाई श्री कृष्ण और बलराम से द्वारिका दर्शन की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद तीनों रथ पर सवार होकर द्वारिका नगर का भ्रमण पर निकल गए तभी से हर वर्ष भगवान श्री श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा जी की सेवा में रथयात्रा का आयोजन किया जाता हैं।
विशाल यात्रा विभिन्न रास्तों से निकलेगी
विशाल भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन पोस्ट ऑफिस जागड़ा धर्मशाला, नजदीक पुलिस स्टेशन से सायं तीन बजे शुरू किया जाएगा। यह रथयात्रा पोस्ट ऑफिस चौक से आरंभ होकर अम्बेडकर चौक, महर्षि दयानंद खेल स्टेडियम, नागरिक अस्पताल, सवेरा स्कूल, सुनारों वाला मन्दिर चौक, यादव धर्मशाला, राव तुलाराम चौक, सिलानी गेट से होते हुए बादली रोड़ स्थित एस. डी. फार्मेसी कोलिज पर सम्पन्न होगी।
जिला प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम
रथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं। मुख्यतिथि समेत कई गणमान्य लोग और हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसे लेकर खास ध्यान रखा गया है कि किसी को भी कोई परेशानी ना हो।
मुख्यतिथि रहेंगे मौजूद
रथयात्रा कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य, जागो झज्जर के राजकुमार कटारिया एडवोकेट मुख्यतिथि, व्यापारी समाजसेवी गीतांशु चावला, मानव कोल्ड स्टोर के मंडी व्यापारी समाज सेवी कमल गिरोत्रा, प्रसिद्ध समाजसेवी महेंद्र बंसल आर. आर. वाले, प्रमुख समाजसेवी एवं पार्षद प्रतिनिधि तिलक राज गोसाई मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इनका रहेगा विशेष योगदान
संस्था के अभिमन्यु ने बताया कि नित्यानंद आश्रय दास मंदिर अध्यक्ष एस्कान बहादुरगढ़, संस्कारम ग्रुप आफ एजुकेशन, राधेश्याम ज्वेलर्स, चावला इलेक्ट्रॉनिक्स, यम इन ग्रिल, के, सी, इलेक्ट्रॉनिक, सतीश कुमार जय ऑटो, सात्विक स्विट्स, रविंद्र कुमार एस एस ज्वेलर्स, दीपक बंसल मेडिकल हाल, डॉ. रवि कांत भूषण, कमल गिरोत्रा मानव कोल्ड स्टोर, मेन बाजार पंजाबी धर्मशाला, जांगड़ा धर्मशाला, जय बाबा लखदातार मित्र मंडल एवं एस डी फार्मेसी कॉलेज का विशेष योगदान रहेगा।





पीपीपी आधार पर वोट मैपिंग कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : डीसी
लघु सचिवालय सभागार में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आगामी बेरी नपा चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
झज्जर, 24 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बेरी नगरपालिका के आगामी चुनाव को लेकर परिवार पहचान पत्र के आधार पर बीएलओ के सहयोग से वोटर लिस्ट तैयार की जाएं, ताकि वार्ड बंदी का कार्य तय सीमा में पूरा हो सके। डीसी शनिवार को लघु सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर की वीडियो कांफें्रस उपरांत बेरी नपा अधिकारियों की बैठक में आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर वार्डों के परिसीमन कार्य की समीक्षा कर रहे थे। इस बीच डीएमसी जगनिवास ने डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह को बेरी नपा से संबंधित जानकारी देते हुए वार्ड बंदी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बेरी नगरपालिका में कुल 13 वार्ड हैं जिनमें मतदान के लिए 13 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं,जहां पर आयोग के नियमानुसार वोटिंग कार्य होना है,ऐसे में सरकार द्वारा पीपीपी के आधार पर वोट मैपिंग कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने नपा अधिकारियों को वोट डाटा संबंधी त्रुटियों को सही करते हुए अन्य मैपिंग संबंधी जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
वार्डों में सीमा क्षेत्र का भी होगा अवलोकन
डीसी ने कहा कि बेरी कस्बा के गुगल मैप के अनुरूप सभी वार्डों की सीमा निर्धारित करते हुए संबंधित क्षेत्र का बारीकी से अवलोकन किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के एलसी कोड गलत हैं या दूसरे क्षेत्रों में दर्शाए गए हैं,ऐसे वोटर पीपीपी के हिसाब अपनी त्रुटियां दुरूस्त करा सकते हैं। नगरपालिका सीमा और परिवार पहचान पत्र में दर्शाए गए कोड में समानता होना बेहद जरूरी है,जिससे संबंधित मतदाता के वोट और वार्ड का सटिक आकलन हो सके। इस अवसर पर डीआईओ अमित बंसल,नगरपालिका सचिव बेरी राहुल सैनी,योगेश कुमार,एमई सुनील लाठर,जेई रोहित लोहचब,नवीन कुमार सहित नपा प्रतिनिधि उपस्थित थे।


आने वाली पीढिय़ों के लिए जल संरक्षण बेहद जरूरी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों से किया जलसंरक्षण का किया आह्वान
झज्जर, 24 जून। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के प्रत्येक नागरिक से जल संरक्षण का आह्वान करते हुए कहा है कि पानी की एक-एक बूंद बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। जल संरक्षण का विषय जहां भविष्य के जीवन से जुड़ा है वहीं जल संसाधनों और प्रभावी जल प्रबंधन के बिना विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि समय रहते जल संरक्षण को लेकर सचेत होने और पानी बचाने का संकल्प लेना जरूरी है। जल संरक्षण करने और लोगों के घर द्वार पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ही हरियाणा सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना को भी क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन करके हम आने वाली पीढिय़ों के लिए जल संचय करने में अपना योगदान दे सकेंगे। उपायुक्त ने कहा कि जल एक ऐसा दुर्लभ प्राकृतिक संसाधन है, जो सिर्फ कृषि कार्यों के लिए ही नहीं बल्कि पृथ्वी पर जीवन के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन चिंतनीय स्थिति यह है कि जल की कमी का संकट न केवल भारत बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों की एक विकट समस्या बन चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों को जल का महत्व बताने और कैसे अलग-अलग तरीकों से उसे संरक्षित किया जा सकता है इसके लिए यह दिन मनाया जाता है।




मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं : डीसी
झज्जर, 24 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, जिनके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता से लेकर स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा महिला सशक्तिरण की दिशा में हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है, जिसका महिलाओं को बढचढ कर लाभ उठाना चाहिए। डीसी ने आगे बताया कि इस योजना का लाभ महिलाओ को केवल तभी प्रदान किया जाएगा जब उनकी पारिवारिक आय 5 लाख या फिर इससे कम हो, महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि महिला का हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना महिलाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। डीसी ने बताया की योजना के माध्यम से महिलाओ को तीन लाख तक का ऋण सात प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इस ऋण के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिकों को भी रोजगार प्रदान कर सकेगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम झज्जर नजदीक पुराना बस अड्डा या कार्यालय के दूरभाष संख्या 01251-299560 पर संपर्क किया जा सकता है।
सहायक रोजगार कार्यालय बादली द्वारा प्लेसमैंट ड्राइव का आयोजन कल
सहायक रोजगार अधिकारी नेहा लडवाल ने दी जानकारी
बादली, 24 जून (अभीतक) : उपमंडल रोजगार अधिकारी बादली नेहा लडवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुखराज हैल्थ केयर और जी-4एस (निजी सुरक्षा)के सहयोग से 26 जून को प्रात: 10 बजे निजी क्षेत्र में रोजगार करने के इच्छुक युवाओं के लिए रोजगार कार्यालय बादली में प्लेसमैंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्लेसमैंट ड्राईव में दसवीं और बारहवीं पास बरोजगार युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 से 37 वर्ष के मध्य हो, इसका लाभ उठा सकते है। उन्होंंने बताया कि उपमंडल रोजगार कार्यालय बादली द्वारा भविष्य मेंं भी बरोजगार युवक/युवतियों के लिए निजी क्षेत्र के नियाजकों के सहयोग से इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे, ताकि रोजगार युवक/युवतियां लाभांवित हो सके।
महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती आज, बाईपास चौक पर करेंगे नमन
रेवाड़ी, 24 जून (अभीतक) : गुरु महाराजा दक्ष प्रजापति चैरिटेबल ट्रस्ट, रेवाड़ी की ओर से 25 जुलाई रविवार को महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती बाईपास स्थित दक्ष प्रजापति चौक पर सुबह आठ बजे मनाई जाएगी। ट्रस्ट के प्रेजीडेंट सुरेंद्र कुमार रामपुरा व चेयरमैन डा. सोनिया वर्मा ने बताया कि सुबह आठ बजे प्रजापति समाज के काफी संख्या में लोग बाईपास स्थित गुरु दक्ष प्रजापति चौक पर एकत्रित होंगे। यहां महाराजा दक्ष के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी वीर गाथाओं का स्मरण किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने समाजबंधुओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महाराजा दक्ष प्रजापति को नमन करें।




भारत रक्षा मंच ने मनाई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
झज्जर, 24 जून (अभीतक) : शुक्रवार को भारत रक्षा मंच झज्जर जिला अध्यक्ष सतबीर सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई। कार्यक्रम में भारत रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष कमांडेंट रोहताश कुमार गुप्ता व भारत रक्षा मंच के युवा कार्यकारिणी सदस्य उमेश मालिक ने केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में बीजेपी पार्टी के वंदनीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि भेट की तथा पुष्प अर्पित किये। तदुपरांत बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रशांत अरोड़ा से शिष्टाचार भेट की।
एक बार फिर कांपी धरती, रोहतक रहा केंद्र
झज्जर, 24 जून (अभीतक) : हरियाणा में धरती एक बार फिर कांपी। एक महीने में यह चौथी बार उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिनमें से 2 बार केंद्र जम्मू कश्मीर व एक बार लेह लद्दाख रहा। इस बार केंद्र हरियाणा का रोहतक रहा है। इसका असर हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, दिल्ली व चंडीगढ़ में देखने को मिला। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 3.2 रही। यह भूकंप अलसुबह 3:57 बजे महसूस किया गया। जिसका लेटीट्यूड 29.12, लांगीट्यूड 76.35 और गहराई 10 किमी थी। इसका केंद्र हरियाणा के रोहतक से 35 किमी नॉर्थ वेस्ट में था। यह झटके अलसुबह आए, जब लोग सो रहे थे। अगर इसकी तीव्रता अधिक होती तो जान-माल का नुकसान हो सकता था।



जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली में प्राध्यापकों के 5 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
झज्जर, 24 जून (अभीतक) : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली में चल रहे विषय गणित, अंग्रेजी तथा भौतिक विज्ञान के प्राध्यापकों के 5 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन आज 24 जून को प्राचार्य बी.पी. राणा के नेतृत्व में हुआ। उक्त अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना जी को भी आमंत्रित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने शिक्षण के छोटे छोटे अनुभवों को सांझा करते हुए सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि हमें बच्चों को शिक्षण करवाते समय सबसे पहले बच्चों के मानसिक स्तर पर जाकर उसे समझ कर, उनकी रुचि को ध्यान में रखकर अपना शिक्षण कार्य करना चाहिए । इससे विद्यार्थियों में आवधारणात्मक समझ विकसित होगी। इसी के साथ ही डाइट प्राचार्य बी. पी.राणा ने भी सभी प्रतिभागियों को नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में बताते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति का विजऩ है कि भारत को ज्ञान की महाशक्ति बनाया जाए और यह कार्य केवल अध्यापक ही अपने शिक्षण को गुणवत्तापूर्वक बना कर कर सकता है। इस अवसर पर डाइट मछरौली के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।



मादक पदार्थ चरस के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 24 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ चरस के साथ काबु किया गया है। सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा नशीले पदार्थ चरस के साथ एक आरोपी को थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक पुलिस टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। गुप्त सूचना मिली कि राहुल पुत्र मुकेश निवासी अनाज मंडी नजफगढ़ दिल्ली मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह नजफगढ़ रोड बहादुरगढ़ में हनुमान मंदिर के पास मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से मादक पदार्थ चरस बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 20 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान राहुल निवासी अनाज मंडी नजफगढ़ दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।



गाँव कासनी के लिये अक्षिता धनखड़ का कमीशन्ड होना फ्लाइंग अफसर बनना गर्व की बात : सरपंच अनिल देवी
झज्जर, 24 जून (अभीतक) : गाँव कासनी का नाम रोशन करते हुए गाँव कासनी की बेटी अक्षिता धनखड़ का चयन एयर फोर्स में NDA के माध्यम से चयन हुआ है और कमीशन्ड हुई है और गाँव की पहली लडक़ी बनी है,। फौजी परिवार की पृष्ठभूमि से निकली अपनी मेहनत के बल पर एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफीसर में चयनित होने पर गाँव कासनी के स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें गाँव के मोजूज लोगो के साथ गाँव के काफी रिटायर्ड सेना अधिकारियों ने सम्मिलित होकर नवचयनित अक्षिता धनखड़ का सम्मान किया और नोटों तथा फूलों की माला से लादकर सम्मान किया। सरपंच अनिल देवी सहित गाँव पंचायत की तरफ से उमेद सिंह ने बेटी का गाँव पहुँचने पर बुके देकर स्वागत किया, कासनी समाज कल्याण सेवा समिति की तरफ से होशियार सिंह, रामचन्द्र दादा भैया कमेटी की तरफ से धर्मेंद्र धनखड़, कालू फौजी ओर घुसू ने सम्मानित किया। सीआर स्कूल के डायरेक्टर सुखबीर धनखड़ ने सम्मानित किया। इसी कड़ी में हरियाणवीं संस्कृति फैन क्लब के संस्थापक रणवीर धनखड़ (राणा) सहित अनेकों संगठन और ऐतिहासिक गाँव की सरदारी ने बेटी व परिवार को नोटों की माला व फूलों के बुक्के से सम्मानित किया। गाँव के 15 से अधिक सेना के वर्तमान व पूर्व अफसर इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और बेटी अक्षिता धनखड़ को सम्मानित किया है। इस सम्मान समारोह पर बोलते हुए अक्षिता धनखड़ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और दादी सुनहरी से मिले संस्कारो को दिया और गाँव की युवा पीढ़ी के लिये मार्गदर्शन हेतु हर समय तैयार रहने की बात कही। समाजसेवी विजय धनखड़ ने बताया कि अक्षिता धनखड़ के NDA में चयन ने क्षेत्र की बेटियों के लिये एक रास्ता खोल दिया है हर क्षेत्र में अफसर बनने के लिये, अक्षिता प्रेरणास्रोत का काम करेगी गाँव के लिये, उन्होंने गाँव के प्रमुख लोगों ओर पंचायत से गाँव मे लाइब्रेरी खोलने की मांग रखी। जिससे गाँव के युवा नशे से दूर रहकर पढ़ाई के माहौल में खुद को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिये तैयार कर सके।



सीलिंग प्लान के तहत जिला में 124 स्थानों पर विशेष नाके लगाकर की गई संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच
चैकिंग के दौरान 75 बिना नम्बर प्लेट व 10 काली फिल्म लगी गाडिय़ों सहित नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किए गए 304 वाहनों के चालान
झज्जर, 24 जून (अभीतक) : आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच के लिए झज्जर पुलिस द्वारा सोमवार को विशेष नाकाबंदी की गई। सीलिंग प्लान के तहत चिन्हित स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके झज्जर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार जिला में सीलिंग प्लान एक्सरसाइज के तहत सुबह 9 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया। सीलिंग प्लान के तहत 24 जुन 2023 को जिला में विशेष नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की चैकिंग का अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे सीलिंग प्लान एक्सरसाइज के दौरान जिला में चिन्हित स्थानों पर करीब 124 नाके लगाए गए। एक्सरसाइज के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने, अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी को पकडऩे व अपराधों की रोकथाम के लिए ततपरता से कार्रवाई करने तथा संदिग्ध एवं नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों की जांच करने के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष नाके लगाए गए। सीलिंग प्लान के तहत जिला में लगाए गए करीब 124 नाकों पर अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा स्वयं हाजिर रहकर चैकिंग की गई है। इसके अतिरिक्त जिला की सभी ईआरवी, पीसीआर व राइडर्स भी अपने-2 एरिया में चिन्हित बिंदुओं पर मुस्तैद रही। सीलिंग प्लान के तहत जिला मे लगे नाको पर तैनात जवानों को सतर्कता से प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने व संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए कडी नाकाबंदी कर विशेषरूप से संदिग्ध वाहनो की गहनता से जांच की गई। इसके अतिरिक्त चैकिंग के दौरान बगैर नम्बर प्लेट या नियम विरुद्ध नंबर प्लेट लगे व ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर निगाह रखी गई। चैकिंग के दौरान यातायात नियमो की अवेहलना करने वाले 304 वाहनों के चालान किए गए। जिनमें 75 वाहनों के बिना नंबर प्लेट के, 10 वाहनों के नियमों के विरुद्ध ब्लैक फिल्म लगाने व मोटरसाइकिल पर ट्रिपल राइडिंग के 36 तथा एक बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल के चालान शामिल हैं। चैकिंग के दौरान यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करते पाए जाए करते पाए जाने पर 254 वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिला के आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी आपात स्थिति से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। पुलिस की मौजूदगी से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है, साथ ही सडक़ पर होने वाला अपराध भी रुकता है। इस तरह का चैकिंग अभियान व नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 24 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबु किया गया है। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना सदर झज्जर के एरिया से काबू किया गया। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की पुलिस टीम थाना सदर झज्जर के एरिया में तैनात थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि गुलाब निवासी जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह झज्जर बहादुरगढ़ रोड पर गांव कबलाना के एरिया में स्थित एक होटल के पास मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सैल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक जय भगवान के नेतृत्व में पुलिस की टीम झज्जर बहादुरगढ़ रोड उपरोक्त होटल के पास पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिस के पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 254 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान गुलाब निवासी रोहिनंदा जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मादक पदार्थ 01.850 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 24 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ काबु किया गया है। थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी शहर बेरी की टीम द्वारा नशीले पदार्थ हेरोइन के साथ एक आरोपी को चौकी के एरिया से काबू किया गया।चौकी प्रभारी शहर बेरी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम चौकी के एरिया में तैनात थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि अंकित उर्फ फौजी पुत्र कृष्ण निवासी दुबलधन जिला झज्जर मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह दुबलधन चोक बेरी के पास नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को शक के आधार पर काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिस के पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 01.850 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान अंकित उर्फ फौजी निवासी दुबलधन जिला झज्जर के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दूध के ड्रम में शराब की तस्करी करता एक आरोपी काबू , 315 पव्वे अवैध शराब बरामद
बहादुरगढ़, 24 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा जिला में शराब की अवैध धंधे में लिप्त दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक पुनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि नवीन निवासी इस्माईला जिला रोहतक अवैध शराब का काम करता है। जो मोटरसाइकिल पर दूध के ड्रम के अंदर शराब भरकर गंदा नाला रोड बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली की तरफ से जाएगा। गुप्त सूचना के आधार पर गंदा नाला बहादुरगढ़ पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर दूध के ड्रम वाली मोटरसाइकिल को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान कुछ समय के पश्चात एक मोटरसाइकिल आई जिसको को चेक किया गया तो उसमें रखे ड्रमों के अंदर अवैध शराब के पव्वे मिले। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 85 पव्वे देसी शराब व 230 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवीन पुत्र रमेश निवासी इस्माईला जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।



मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 24 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ काबु किया गया है। थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी छुछकवास की टीम द्वारा नशीले पदार्थ हेरोइन के साथ एक आरोपी को चौकी के एरिया से काबू किया गया।चौकी प्रभारी छुछकवास सहायक उप निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम चौकी के एरिया में तैनात थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि अंकित निवासी दुबलधन जिला झज्जर मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह पहाड़ीपुर से दुबलधन रोड माइनर के पास नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को शक के आधार पर काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिस के पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 2.30 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान अंकित निवासी दुबलधन जिला झज्जर के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रेवाड़ी में पीपीपी से ऑटो मोड से बनी 2347 बुजुर्गों व 34 दिव्यांगजनों की पेंशन
घर बैठे बुढापा व दिव्यांग पेंशन शुरू होने का सरल व सुगम माध्यम बना परिवार पहचान पत्र : डीसी
रेवाड़ी, 24 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में लागू किए गए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से रेवाड़ी जिला में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत 2347 वृद्धजनों व 34 दिव्यांगजनों की घर बैठे बिठाएं स्वत: ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन बनी है। प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर नजर आने लगा है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया वृद्धावस्था पेंशन व दिव्यांग पेंशन योजना को परिवार पहचान पत्र से जोडऩे के बाद अब बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को राहत मिली है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश में जब से सरकार की यह फ्लैगशिप योजना शुरू हुई है, तब से आयु व आय के निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले बुजर्गो की परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अब वृद्धावस्था सम्मान पेंशन व दिव्यांगजनों की दिव्यांग पेंशन ऑटो मोड में बन रही है। अब किसी भी बुजुर्ग व दिव्यांगजन को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता व दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिला रेवाड़ी में 2347 पात्र बुजुर्गों व 34 दिव्यांगजनों की पेंशन पीपीपी के माध्यम से बन चुकी है। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने 1 अप्रैल से पेंशन 2750 रुपए प्रतिमाह करने का निर्णय लिया है। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा रेवाड़ी जिला के बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को प्रतिमाह 2750 रुपए की राशि वृद्धावस्था सम्मान पेंशन व दिव्यांग पेंशन के रूप में उनके खातों में भेजी जा रही हैं।
वृद्धजन वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए न लगाएं कार्यालय के चक्कर : इमरान रजा
डीसी इमरान रजा ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के तहत जिनकी उम्र 60 साल हो गई है और जिनकी पति पत्नी की सालाना इनकम दो लाख रुपये से कम हैं, उनका डेटा क्रीड की तरफ से ऑटोमेटिक तरीके से सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट को भेज दिया जाता है। परिवार पहचान पत्र में जैसे ही बुजुर्ग की उम्र 60 वर्ष होती हैं, उसी समय विभाग को क्रीड की ओर से सूची मिल जाती है। इसके बाद विभाग संबंधित लाभार्थी के पास जाकर उसकी सहमति लेता हैं, यदि वह सहमति देता है तो उसके बाद पेंशन शुरू कर दी जाती है। उन्होंने बुजुर्गो से आह्वान किया कि वे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए किसी भी विभागों के कार्यालय में चक्कर ना लगाएं। इस सम्मान भत्ता के पात्र होते ही विभाग के कर्मचारी स्वयं आपके पास आएंगे।
अब बुजुर्गों को नहीं लेनी पड़ती पेंशन की टेंशन :
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए ऐसी व्यवस्था की है जिससे हरियाणा के बुजुर्गों को पेंशन के लिए टेंशन नहीं लेनी पड़ती। सरकार द्वारा पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है। सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आय की पात्रता सीमा 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए वार्षिक कर दी है। भविष्य में जो व्यक्ति 60 साल की आयु पूरी कर लेगा तथा पति-पत्नी की आय 3 लाख रुपए वार्षिक से कम होगी, उनकी पेंशन स्वत: ही शुरू हो जाएगी। विभाग की ओर से उनसे केवल पेंशन प्राप्त करने की सहमति ली जाएगी।
दिव्यांगजनों की दिया जा रहा ऑटोमेटेड पेंशन का लाभ : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बताया कि दिव्यांगों को पेंशन बनवाने के लिए समाज कल्याण विभाग कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। अब उनकी घर बैठे ही पेंशन बन जाएगी। दिव्यांगों की सहुलियत को देखते हुए उन्हें भी बुजुर्गों की तरह प्रो एक्टिव योजना में शामिल कर दिया है। सरकार की ओर से दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को ऑटोमेटेड पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। परिवार सूचना डेटा में 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग के रूप में सत्यापित दिव्यांगों के प्रासंगिक डेटा को हर महीने हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित किया जाता है। सत्यापन के बाद पात्र पाए गए ऐसे सभी दिव्यांगजनों का डेटा योजना द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड के अनुसार सेवा विभाग के साथ साझा किया जाता है। सेवा विभाग के जिला अधिकारी पेंशन शुरू करने के लिए इन नागरिकों की सहमति लेने के लिए उनके पास जाते हैं और सहमति प्रदान करने वाले सभी दिव्यांगजनों की अगले महीने से पेंशन शुरू कर दी जाती है।




हरियाणा में अब पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन, जुलाई से शुरू होंगे आवेदन : डीसी
प्रदेश सरकार ने की ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम की शुरूआत
सरकार की ओर से 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों की देखभाल के लिए मिलेंगे 2500 रुपए
रेवाड़ी, 24 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ों के लिए पेंशन स्कीम की शुरुआत की है, जिसका नाम है ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम। इस स्कीम के तहत प्रदेश सरकार 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों की देखभाल व परवरिश करने वालों को प्रतिवर्ष 2500 रुपए पेंशन देगी। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाएगी। इस प्रकार की स्कीम लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। सरकार की ओर से यह स्कीम पुराने पेड़ों की रक्षा और संरक्षण के लिए लागू की गई है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशनÓ योजना से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेड़ों को 2500 रुपए वार्षिक पेंशन दी जाएगी और वृद्धावस्था सम्मान पेंशन की भांति यह पेंशन राशि प्रतिवर्ष समानुपात में बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह योजना पूरे हरियाणा में लागू होगी पेड़ को मिलने वाली पेंशन की राशि पेड़ के मालिक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार पर्यावरण संरक्षण के प्रति शुरू से ही सुधारात्मक योजनाएं लागू कर रही है, पेड़ पौधों से ही हमें सुरक्षित आक्सीजन गैस नि:शुल्क प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि 75 साल से उम्र में बड़े हुए पेड़ अपने फैलाव के कारण वातावरण में आक्सीजन ज्यादा पैदा करते हैं। इन पेड़ों पर कई प्रकार के पंछी भी अपना घोंसला बनाते हैं। उन्होंने जिलावासियों से अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने का आह्वïान किया।
आवेदन कहां करना है :
जिला में यदि किसी व्यक्ति के घर या स्वयं की ज़मीन पर 75 साल या उससे ज्य़ादा की उम्र का पेड़ है, तो वो अपने जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके बाद एक समिति द्वारा उस आवेदन का आंकलन किया जाएगा। सत्यापन उपरांत सभी शर्तें पूरी पाई जती हैं तो लाभार्थी व्यक्ति को पेड़ों से मिलने वाली पेंशन दी जाएगी। इस योजना के तहत जुलाई से आवेदन शुरू होंगे।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर उपलब्ध कराया जा रहा अनुदान : डीसी
किसान 23 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन : डीसी
रेवाड़ी, 24 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने पर्यावरण सरंक्षण एवं बढ़ते हुए वायु प्रदुषण को कम करने के लिए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के माध्यम से चालू वित्त वर्ष में फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत फसल अवशेषो को खेत में मिलाने व अन्य प्रबन्धन के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के किसानो को 50 प्रतिशत व कस्टम हायरिंग सैन्टर स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। डीसी एवं चैयरमेन फसल अवशेष प्रबंधन योजना मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि इस स्कीम के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसके लिए इच्छुक किसान 23 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कि कृषि मशीनों पर विभिन्न मशीनीकरण योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों जैसे कॉटन सीड ड्रील, ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रै पम्प, डायरेक्ट सीडेड राईज मशीन, ट्रैक्टर माउन्टेड रोटरी बीडर पावर टिलर, ब्रिक्वेट मेंकिग मशीन, रीपर बाईन्डर स्वचालित, मेज प्लान्टर, मेज थ्रेसर, न्यूमेटिक प्लान्टर पर अनुदान के लिए इच्छुक किसान हरियाणा सरकार की वैबसाईट www.agriharyana.gov पर अपना आवेदन कर सकते हंै। डीसी ने बताया कि योजना के तहत पंजीकृत किसान समूह, किसान उत्पादक संगठन व पंचायत को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत व व्यक्तिगत श्रेणी के किसान को अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। आवेदन करने उपरांत किसान संबंधित दस्तावेज सहायक कृषि अभियन्ता, रेवाडी कार्यालय में जमा कराएं। किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क :
इस योजना के तहत लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा ऑनलाईन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। चयनित किसान को कृषि यन्त्रो की खरीद कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत कृषि यन्त्र निर्माता से ही करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक, सहायक कृषि अभियन्ता, रेवाडी कार्यालय, उप मण्डल कृषि अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करें।


डिजिटल इंडिया वीक के रूप में मनाया जाएगा जुलाई का प्रथम सप्ताह : डीसी
अभियान के तहत जिलावासी सहित अधिकारी-कर्मचारी पोर्टल पर करवाएं पंजीकरण
रेवाड़ी, 24 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि भारत सरकार की ओर से आजादी अमृत काल के तहत जुलाई माह का पहला सप्ताह ‘डिजिटल इंडिया वीक के रूप में मनाया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने जिलावासियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वïान किया कि वे स्वयं को www.nic.in/diw2023-reg/ पर जाकर पंजीकृत करवाते हुए इस डिजिटल इंडिया वीक अभियान में भागीदार बनते हुए इस अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण उपरांत सरकार की ओर से आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों, सेवाओं व योजनाओं बारे पंजीकृत व्यक्ति को एसएमएस भेजकर अवगत कराया जाएगा, जिससे आमजन सरकार की ओर से प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं व योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। डीसी ने बताया कि भारत के अभूतपूर्व डिजिटल परिवर्तन का जश्न मनाने के लिए, भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया वीक 2023 का आयोजन किया जा रहा है। डिजिटल इंडिया वीक का उद्देश्य भारत की तकनीकी प्रक्रिया को दुनिया के सामने प्रदर्शित करना, टेक स्टार्टअप के लिए सहयोग और व्यावसायिक अवसरों का पता लगाना और नेक्स्टजेन नागरिकों को प्रेरित करना है।




बढ़ता जल संकट एक गंभीर समस्या व चिंता का विषय : नांदल
नेहरू युवा केंद्र द्वारा कैच द रेन अभियान के तहत किया गया ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन
रेवाड़ी, 24 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल के तहत नेहरू युवा केंद्र की ओर से शनिवार को वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए आमजन को जल का महत्व बताया गया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल के नेतृत्व में ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत कैच द रेन अभियान के तहत पानी की बर्बादी को रोकने एवं लोगों को जल का महत्व समझाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कैच द रैन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को जल संरक्षण का महत्व एवं तरीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिला युवा अधिकारी ने युवाओं को बताया कि वर्षा जल संचयन एक प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण और उपयोग की एक प्रमुख पहल है। कैच द रेन कार्यक्रम से वर्षा जल को संचित कर पर्यावरण को सुरक्षित बनाने का लक्ष्य रखा गया है। छतों पर छाता यंत्र, नाली, टैंक, कुंड आदि के माध्यम से वर्षा जल को संरक्षित रखा जा सकता है। श्रीमती नांदल ने बताया कि वर्षा जल संचयन का लक्ष्य प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखना है। वेबिनार में युवाओं ने बढ़चढक़र भाग लेते हुए गांवों में कैच द रेन अभियान चलाने का संकल्प लिया। उन्होंने युवाओं से कहा कि इस मुहिम की शुरुआत हमें खुद से करनी होगी तभी इस अभियान को सिरे चढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिनों दिन बढ़ता जल संकट एक गंभीर समस्या व चिंता का विषय है। इस पर गहन चिंतन और सकारात्मक कदम बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि हम सभी को अपने अपने घरों में वर्षा पानी को एकत्रित कर उसको दैनिक प्रयोग में लाना चाहिए।

पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी : डीसी
विभिन्न खंडों से पंच पद के लिए 35 ने किया नामांकन
सोमवार 26 जून है नामांकन की अंतिम तारीख
आज दाखिल नहीं किए जा सकेंगे नामांकन
रेवाड़ी, 24 जून (अभीतक) : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला रेवाड़ी के खंड बावल, डहीना, धारूहेड़ा, जाटूसाना, खोल, नाहड़ व रेवाड़ी सहित कुल 57 गांवों में रिक्त हुए पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व पंच पदों के उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। अब तक विभिन्न खंड़ों में पंच पद के लिए 35 नामांकन दाखिल किए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि दाखिल किए गए नामांकन पत्रों में खंड बावल से 4, डहीना से 6, धारूहेड़ा से 5, जाटूसाना से 0, खोल से 2, नाहड़ से 15 व रेवाड़ी से 3 नामांकन दाखिल किए गए हैं। पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र 26 जून सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजपत्रित अवकाश रविवार 25 जून 2023 को नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य मंगलवार, 27 जून को प्रात: 10 बजे से किया जाएगा। उम्मीदवार द्वारा बुधवार 28 जून को सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिया जा सकता है तथा चुनाव चिह्न बुधवार 28 जून को 3 बजे बाद आवंटित किए जाएंगे। चुनाव चिन्ह आवंटन के तुरंत बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। इन चुनावों के लिए मतदान रविवार 9 जुलाई को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे के बीच होगा तथा वोटों की गिनती मतदान के तुरन्त बाद होगी। यदि कहीं री-पोल होता है तो चुनाव आयोग द्वारा वोटों की गिनती की तारीख व समय बाद में निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति व सरपंच पदों के लिए चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा जबकि पंच पदों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव होंगें। जिला के इन खंडों में रिक्त हैं पंचायत समिति सदस्यों, पंचों व सरपंचों के पद
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि नाहड़ ब्लॉक में पंचायत समिति नाहड़, जाटूसाना खण्ड के गांव कन्हौरी व रेवाड़ी खण्ड के गांव जाट सायरवास के सरपंच पद के लिए उप-चुनाव होंगे। वहीं जिला में पंच पदों के लिए बावल खण्ड के गांव धारण के वार्ड नंबर-7, गांव गुजर माजरी के वार्ड नंबर-4, खेड़ा मुरार के वार्ड नंबर-4, गांव नांगल तेजु के वार्ड नंबर-1, नंगली परसापुर के वार्ड नंबर-5, ओढी के वार्ड नंबर-8, रघुनाथपुर के वार्ड नंबर-6, रानसी माजरी के वार्ड नंबर-5, शाहपुर के वार्ड नंबर-1, तिहाडा के वार्ड नंबर-3 के लिए उप-चुनाव होगें। डहीना खण्ड के गांव भटेड़ा के वार्ड नंबर-6, गांव बुडौली के वार्ड नंबर-11, गांव डहीना के वार्ड नंबर-12, गांव देहावास के वार्ड नंबर-7, ढाणी जैरावत के वार्ड नंबर-6, फतेहपुरी टप्पा डहीना के वार्ड नंबर-2,वार्ड-3 व वार्ड नंबर-4, गुलाबपुरा के वार्ड नंबर-6, मंदौला के वार्ड नंबर-10, नांगल भगवानपुर के वार्ड नंबर-4 के उप-चुनाव होगें। खण्ड धारूहेड़ा के गांव आकेड़ा के वार्ड नंबर-17, गांव आशियाकी टप्पा जडथल के वार्ड नंबर-6, गांव बालियर कलां के वार्ड नंबर-8, गांव डवाना के वार्ड नंबर-5, घटल मैनियावास के वार्ड नंबर-7, लाधूवास गुजर के वार्ड नंबर-1, मसानी के वार्ड नंबर-4, मुकुंदपुर बसई के वार्ड नंबर-3, रालियावास के वार्ड नंबर-9, ततारपुर इस्तमुरार के वार्ड नंबर-6 के उप-चुनाव होगें। खण्ड जाटूसाना के गांव बोडिया कमालपुर के वार्ड नंबर-2 व वार्ड नंबर-9, गांव चांदनवास के वार्ड नंबर-6, गांव चौकी नंबर-2 के वार्ड नंबर-4, गांव ढोकिया के वार्ड नंबर-2, गांव कन्हौरी के वार्ड नंबर-1, वार्ड नंबर-4 व वार्ड नंबर-5, गांव करावरा मानकपुर के वार्ड नंबर-3, वार्ड नंबर 4 व वार्ड नंबर-9, गांव खुशपुरा के वार्ड नंबर-5, गांव माढिय़ा खुर्द के वार्ड नंबर-6, पहराजवास के वार्ड नंबर-5 के उप-चुनाव होगें। खण्ड खोल के गांव बवाना गुर्जर के वार्ड नंबर-1 व वार्ड नंबर-8, गांव राजियाका के वार्ड नंबर-1, राजपुरा इस्तमुरार के वार्ड नंबर-2, गांव शहबाजपुर इस्तमुरार के वार्ड नंबर-2, के उप-चुनाव होगें। खण्ड नाहड़ के गांव भाकली-2 के वार्ड नंबर-4, झाडौदा के वार्ड नंबर-3, गांव खुर्शीदनगर के वार्ड नंबर-1, वार्ड नंबर-4 व वार्ड नंबर-6, गांव नया गांव के वार्ड नंबर-4, गांव रतनथल के वार्ड नंबर-1, गांव उष्मापुर के वार्ड नंबर-8 के उप-चुनाव होगें। खण्ड रेवाड़ी के गांव बाम्बड के वार्ड नंबर-2 गांव भुरथल जाट के वार्ड नंबर-8, डाबड़ी गांव के वार्ड नंबर-6, गांव ढोहकी के वार्ड नंबर-6, गंगायचा जाट के वार्ड नंबर-7, गांव गुरकावास के वार्ड नंबर-2, वार्ड नंबर-3 व वार्ड नंबर-5, गांव खडग़वास के वार्ड नंबर-1 व गांव नया गांव के वार्ड नंबर-4 के उप-चुनाव होंगे।
