



टाबर उत्सव में युवा मूर्ति शिल्पकारों संग सीख रहे मूर्तिकला के हुनर : डीसी
कला एवं सांस्कृतिक कार्य औऱ शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा टाबर उत्सव
झज्जर, 25 जून (अभीतक) : स्थानीय शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल स्तर के 5वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 30 जून तक आयोजित किए जा रहे 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर ‘टाबर उत्सव-2023Ó में युवा मूर्ति शिल्पकारों संग मूर्तिकला के हुनर सीख रहे हैं। ‘यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि टाबर उत्सव-2023Ó के तहत विद्यार्थियों को आधुनिक मूर्तिशिल्प क्ले मॉडलिंग, रिलिफ एवं 3डी स्कल्पचर आर्ट में हरियाणा संस्कृति पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डीसी ने बताया कि टाबर उत्सव अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर, महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल, शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अंशज सिंह के मार्गदर्शन में कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) हृदय प्रकाश कौशल की देखरेख में किया जा रहा है। इस ग्रीष्मकालीन शिविर ‘टाबर उत्सव का उद्देश्य हरियाणा राज्य के होनहार छात्र-छात्राओं को मूर्ति शिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने व राज्य में लुप्त हो रही मूर्तिकला के संरक्षण को बढ़ावा देना है।


महिलाओं के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृतसंकल्प हरियाणा सरकार : डीसी
लड़कियों व महिलाओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 5 फीसदी अनुदान पर उपलब्ध कराया जाता है ऋण
झज्जर, 25 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार महिलाओं के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। सरकार द्वारा महिला विकास निगम हरियाणा के माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बैंकों के माध्यम से 5 फीसदी अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला विकास निगम हरियाणा विभाग के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही इस योजना का उद्देश्य से लड़कियों व महिलाओं को देश व विदेश में तकनीकी शिक्षा, डिप्लोमा, स्नातकोर, पीएचडी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स में दाखिला लेने के लिए महिला विकास निगम की ओर से बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है ताकि महंगे ब्याज दर के कारण कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे। डीसी ने बताया कि 5 प्रतिशत ब्याज राशि की क्षतिपूर्ति महिला विकास निगम के द्वारा की जाती है। इसके लिए आय एवं जाति की कोई शर्त नहीं हैं लेकिन लडक़ी व महिला हरियाणा की स्थाई निवासी होनी चाहिए। यह योजना महिलाओं एवं लड़कियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। योजना के बारे में अधिक जानकारी व इस योजना का लाभ लेने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता हैं।



पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि आज : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया उपचुनाव कार्यक्रम
जिला के सातों खंडों में पंच के 77 रिक्त पदों के लिए होगा उपचुनाव
झज्जर, 25 जून (अभीतक) : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचातीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है। आगामी 9 जुलाई को पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए चुनाव करवाया जायेगा। रिक्त पदों के लिए सुबह 7 से सांय 6 बजे तक मतदान होगा तथा 9 जुलाई को मतों की गणना के उपरांत मौके पर ही परिणाम घोषित किया जायेंगे। जिला के सातों खंडों में पंचों के 77 रिक्त पदों के लिए 9 जुलाई को चुनाव होगा। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 26 जून (25 जून रविवार को छोडकऱ) तक सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे, इसी अवधि के दौरान प्राप्त नामांकन पत्रों की सूची को चस्पा किया जायेगा तथा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को फार्म 4ए में शपथ पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 27 जून को सुबह 10 बजे नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी, 28 जून को दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नामाकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे, इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे तथा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची चस्पा की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि आगामी 9 जुलाई रविवार को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा तथा मतों की गिनती के तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। पुनमतदान की स्थिति में राज्य चुनाव आयोग द्वारा मतों की गिनती के कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। जिला के सातों खंडों में पंचों के 77 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होगा। इनमें बादली खंड में सात पंच पदों, बहादुरगढ़ खंड में 20 पंच पदों, बेरी खंड में 4 पंच पदों, झज्जर खंड में 15 पंच पदों,माछरौली खंड में पांच पंच पदों के लिए, मातनहेल खंड में 17 पंच पदों के लिए तथा साल्हावास खंड में 9 पंचों को रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होगा।


राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का दो दिवसीय झज्जर दौरा 27 से : डीसी
झज्जर, 25 जून (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय 27 जून मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर आ झज्जर आ रहे हैं। राज्यपाल दो दिवसीय दौरे में जिला के कई महत्वपूर्ण स्थलों का जायजा लेंगे और ग्रामीणों से जनसंवाद भी करेंगे। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने रविवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल 27 जून को अपराह्न साढ़े बारह बजे गांव शेरिया में ग्रामीणों,किसानों और पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे। इसके उपरांत अढाई बजे बेरी स्थित महाभारत कालीन माता भीमेश्वरी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। डीसी ने आगे बताया कि राज्यपाल बाद दोपहर तीन बजे गांव झाड़ली स्थित इंदिरा गांधी सुपर थर्मल पावर प्लांट का दौरा करेंगे। शाम पांच बजे सिंचाई विभाग झज्जर के विश्राम गृह में एससी, बीसी, किसान, विभिन्न एनजीओ और आईआरसीएस के प्रतिनिधियों रूबरू होंगे। डीसी ने बताया कि बुधवार 28 जून को दूसरे दिन के दौरे की शुरुआत राज्यपाल सवेरा स्कूल से करेंगे। सुबह साढ़े नौ बजे राज्यपाल सवेरा स्कूल का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत दस बजे झज्जर गुरुकुल महाविद्यालय पहुंचकर पुरातत्व संग्रहालय का अवलोकन करेंगे। इसके उपरांत साढ़े बारह बजे राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय गांव बाढ़सा में ग्रामीणों, किसानों और पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधियों से रूबरू होंगे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल दोपहर डेढ़ बजे बाढ़सा स्थित एम्स का दौरा करते हुए कैंसर संस्थान के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे।


पैरा लीगल वालिंटियर के लिए आवेदन पहली जुलाई तक
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने दी जानकारी
झज्जर, 25 जून (अभीतक) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण में 20 पैरा लीगल वालिंटियर लगाए जाने है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक जुलाई, 2023 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि पैरा लीगल वालिंटियर के लिए अध्यापक व रिटायर्ड अध्यापक, रिटायर्ड कर्मचारी, वरिष्ठï नागरिक, एमएस स्टूडैंट और अध्यापक, आंगनवाड़ी वर्कर, डाक्टर व फिजिशियन, विद्यार्थी व लॉ स्टूडैंट सहित जिन्होंने अधिवक्ता के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है, गैर राजनैतिक सदस्य, एनजीओ सदस्य और क्लब सदस्य, किसी भी महिला संगठन की सदस्य, सैल्फ हैल्प ग्रुप सदस्य आवेदन कर सकते है। उपरोक्त के इलावा अन्य व्यक्ति जो सामाजिक कार्य में रूचि रखता हो आवेदन कर सकता है वह दसवीं पास हो और जिला झज्जर का स्थाई निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त हुए आवेदनों पर विचार नही किया जाएगा।


झज्जर के बादली पहुंचे आप के प्रदेश प्रचार समिति अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर
पहली बारिश में ही पूरे प्रदेश की सूरत बिगड़ी : डॉ. अशोक तंवर
आम आदमी पार्टी करेगी प्रदेश का विकास : डॉ अशोक तंवर
प्रदेश में रोजाना बढ़ रहा आम आदमी पार्टी का परिवार : डॉ अशोक तंवर
बादली, 25 जून (अभीतक) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने रविवार को झज्जर के बादली में कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा की। उन्होंने कहा कि मानसून की पहली बारिश से पूरे प्रदेश की सूरत बिगड़ गई है। हर जिले में खट्टर सरकार के विकास के दावों की पोल खुल रही है। गुरुग्राम से लेकर रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत सभी जिलों में सडक़ों पर पानी के तालाब बन गए हैं। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार को लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है। मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश के हर जिले में विकास के बड़े बड़े दावे करते हैं, लेकिन सडक़ों पर भरा पानी सच्चाई बयां कर रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मॉडल देकर पूरे देश को एक नए दौर की राजनीति देने का काम किया है। हरियाणा में रोजाना आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ रहा है। आने वाला समय प्रदेश में आम आदमी पार्टी का है। खट्टर सरकार ने हर वर्ग को त्रस्त करने का काम किया है। अब प्रदेश की जनता को अच्छे नेतृत्व की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास प्रदेश के लिए बहुत अच्छा प्लान है कि किस प्रकार बेहतर शिक्षा गांव में बच्चों तक पहुंचा सकें और प्रदेश के 65 प्रतिशत युवाओं को शिक्षा के माध्यम से कैसे सशक्त बना सकें। इसी से बेरोजगारी भी दूर होगी। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ्त दी, अच्छे स्कूल-कॉलेज बनवाए। सरकारी स्कूलों के बच्चे नीट पास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को अब सोच समझकर फैसला करना है और प्रदेश में एक मौका आम आदमी पार्टी को देना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आम आदमी पार्टी के ब्लॉक स्तर और गांव स्तर के संगठन का ऐलान किया जाएगा। उसके बाद प्रदेश के एक एक गांव तक आम आदमी पार्टी की नीतियों को ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी एक सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस पंजाब और दिल्ली में पहले ही निपट चुकी है। अबकी बार प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस की सेटिंग तोडऩे का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश और देश में लगातार बढ़ रही है। 2024 में आम आदमी पार्टी किसान, मजदूर और आम जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चुनाव के मैदान में उतरेगी। 2024 में प्रदेश की जनता बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार को सबक सिखाते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हरीश कुमार, जिला सचिव श्याम सिलाना, जिला महिला अध्यक्ष अमिता, लोकसभा उपाध्यक्ष कुलदीप छिकारा, ट्रेड विंग के प्रदेश जॉइंट सेक्रेटरी रणबीर गुलिया, जिला सह सचिव गीता डरोलिया, महिला विंग की सचिव सुनीता मदाना, युवा जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन, एससी सेल के सह सचिव राजदीप बादली, शिक्षा सेल के जिलाध्यक्ष हैप्पी लोचब, एक्स सर्विस सेल के जिला अध्यक्ष उमराव, सह सचिव महेंद्र सिंह दहिया, ट्रेड सह सचिव देवेंद्र गुलिया,हंसराज सैन,नरेश देवरखाना, विनोद जाहिदपुर और मास्टर प्रमोद सिलाना मौजूद रहे।


झज्जर की रिकॉर्ड तोड़ हाजरी ने रोहतक रैली को किया ऐतिहासिक : विक्रम कादियान
झज्जर, 25 जून (अभीतक) : जिले के कार्यकर्ता बरसात की परवाह न करते हुए रिकॉर्ड तोड़ संख्या में रोहतक रैली में पहुंचे। जिले की हाजिरी से नरेंद्र मोदी के गौरवमई भारत के निर्माण का रास्ता साफ होगा। यह बात मायना जलेबी चौक पर जिले भर के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कहीं। विक्रम कादियान ने कहा कि आपके जोश ने यह साबित कर दिया कि डबल इंजन सरकार तीसरी बार देश हरियाणा का नेतृत्व करेगी। भारत की साख दुनिया में बढ़ेगी। नो सालों में जन धन योजना, कश्मीर समस्या का हल, भय व भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया तथा भारत को आर्थिक शक्ति रूप में स्थापित किया। हम उनका आभार व्यक्त करने के लिए पधारे हैं। झज्जर को रेल की सौगात देकर हमें गौरवान्वित किया है।




मानसून पूर्व की बरसात से शहर व गांव हुए पानी-पानी
झज्जर, 25 जून (अभीतक) : रविवार को मानसून पूर्व की जोरदार बरसात ने शासन- प्रशासन के पानी निकासी के प्रबंधों की कली खोल कर रख दी। पहली ही बरसात में शहर झज्जर ही नहीं बल्कि कई गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई। शहर में तो वर्षा से परे शहर के जलमग्र हो जाने से कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। जिसके कारण झज्जर शहर के हालात बद से बदतर हो गए हैं। पानी निकासी की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों के अलावा नगर परिषद झज्जर मुख दर्शक की तरह तमाशा देखती रही। झज्जर नगर की कई सडक़ों पर तो आवागमन तक बंद हो गया। सबसे गंभीर समस्या झज्जर के महाराजा अग्रसेन चौक, छारा चुंगी, सर्कुलर रोड, बीकानेरी चौक, अंबेडकर चौक, यादव धर्मशाला चौक, छिक्कारा चौक, श्हीद भगतसिंह चौक, तलाव रोड़, धौढ़ चौक की बनी रही और पानी से लबालब भर गए। शहर की प्रमुख सडक़ों व गलियों में भी 2 से 3 फुट तक गहरा पानी खड़ा हो गया। नगर परिषद के नालों व नालियों की सफाई के दावे भी हवाई साबित हुए। पहली ही बरसात में दयनीय स्थिति बन जाने से मानसून की दस्तक के साथ ही शहरवासियों की चिंता बढऩी आरंभ हो गई है। जोरदार बरसात से गांव मुंडाहेड़ा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पूरे गांव में 2 से 3 फुट तक गहरा पानी भर गया है। पिछले काफी समय से लोग शहर के नाले-नालियों की सफाई व पानी निकासी का प्रबंध किए जाने की मांग करते आ रहे हैं। रविवार को बरसात के बाद मुस्तैदी दिखाने वाले अधिकारी व नगर परिषद कुंभकरणी की नींद सोती रही। जिसके कारण अब बरसात से लोगों को परेशानी झेलने को मजबूर होना पड़ गया है।

शहर के सबसे पुराने बाग वाला वाल्मीकी मोहल्ला में प्री-मानसून बारिश में ही हुआ जलभराव, जनता को हुई भारी परेशानी
सीवरेज ओवरफ्लो, गलियों में फैला गंदा पानी, प्रशासन मौन, नहीं हो रही सुनवाई
बहादुरगढ़, 25 जून (अभीतक) : प्री-मानसून बरसात ने ही प्रशासन व नगर परिषद के पानी निकासी के दावों की पोल खोल कर रख दी है। वार्ड नंबर-15 के अंतर्गत आने वाले बागवाला मोहल्ला वाल्मीकी बस्ती समेत कई कॉलोनियों में बरसाती नाले जर्जर होने के कारण जाम हो गए। जिसकारण गलियों समेत लोगों के घरों में बरसात व सीवरेज का पानी भर गया। सीवरेज ओवरफ्लो होने की समस्या के चलते गलियों में गंदगी जमा है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके का जायजा लेने पहुंचे वार्ड नंबर-15 से पार्षद पति भूपेंद्र राठी ने कहा कि प्रशासन व नगर परिषद ने मानसून से पहले दावा किया था कि अबकी बार शहर के किसी भी हिस्से में जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। लेकिन प्री-मानसून की पहली बरसात के कारण हुए जलभराव से ये सभी दावे खोखले साबित हुए। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-15 में जलभराव की सबसे ज्यादा समस्या हो रही है, क्योंकि नालों की सफाई सही ढंग से नहीं करवाई गई है। जिसकारण सीवरेज सिस्टम पूरी तरह से फेल हो रखा है। हल्की बरसात के बाद ही सीवर जाम हो जाते है और ओवरफ्लो होकर सडक़ों पर बहने लगते है। जिसकारण सकडों पर तो कई-कई फुट पानी भर ही जाता है साथ ही लोगों के घरों में भी पानी जमा हो जाता है। जिसकारण सडकों से गुजरने वाले राहगिरों व वहां के स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। कॉलोनीवासियों वीरेंद्र, बलवंत, हरिओम, प्रधान कृष्ण कुमार, विपिन प्रधान, बलजीत, रजनीश, केवल राम, पुष्पा, माया, लक्ष्मी आदि ने कहा कि बरसात के कारण उनकी बस्ती में भारी जलभराव हो गया है। अभी तो यह केवल पहली प्री-मानसून बरसात हुई है। आगे जब मानसून की बरसात होगी तो स्थिति ओर भी गंभीर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गलियों में सीवरेज की गंदगी भरी हुई है। इस गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं, जिस कारण यहां बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व नगर परिषद ने इसका कोई शीघ्र समाधान नहीं किया तो लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा।





ओपन नेशनल कंपटीशन में पांच स्वर्ण पदक जीतकर झज्जर का नाम किया रोशन
झज्जर, 25 जून (अभीतक) : जयपुर में आयोजित ओपन नेशनल कंपटीशन में पांच स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने जिले झज्जर का नाम रोशन किया। दीपांशु बरानी 3 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, हर्षित गवालीसन ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, हितेश खेड़ी होशदारपुर 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक व लॉन्ग जंप में ब्राउंज पदक, वंशिका कडौधा ने ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक, ललिता भिंडावास ने 5 किलोमीटर साइकिलिंग रेस में स्वर्ण पदक जीता। जयपुर में आयोजित ओपन नेशनल कंपटीशन में हितेश खेड़ी होशदारपुर ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर अपने गांव का नाम रोशन किया। हितेश की बचपन से ही खेल में रुचि थी जो कि पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी अच्छा प्रदर्शन किया इससे पहले भी हितेश ने जिला स्तर पर कुश्ती मैं भी गोल्ड मेडल जीता है हितेश बताता है कि मैं सफलता के पीछे मेरे मम्मी पापा व कोच राहुल का बड़ा योगदान है जो समाज की ना सुनकर मेरे को बाहर खेलने के लिए भेजा। हितेश आठवीं कक्षा का छात्र है। गांव खेड़ी होशदारपुर में पहुंचने पर गांव वालों ने अपने बेटे का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
रोहतक लोकसभा की रैली में पहुंचे केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
रोहतक, 25 जून (अभीतक) : नई अनाज मंडी रोहतक लोकसभा की रैली में मुख्य अतिथि भारत सरकार के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, रैली संयोजक रोहतक सांसद डॉ अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान, भाजपा नेता सतीश नांदल, डॉ. राकेश कुमार, कप्तान बिरधाना, बिजेन्द्र दलाल, राजपाल शर्मा बहादुरगढ़, रोहतक और झज्जर के कार्यकर्ता व नेता पहुँचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश बन रहा विश्व की महाशक्ति : बिजेन्दर दलाल
गौरवशाली भारत रैली में हजारों समर्थकों के साथ शामिल हुए वरिष्ठ भाजपा नेता बिजेन्दर दलाल
बहादुरगढ़, 25 जून (अभीतक) : भाजपा चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बिजेंद्र दलाल अपने हजारों समर्थकों के साथ रोहतक की गौरवशाली भारत रैली में शामिल हुए। भारी बारिश के बावजूद बिजेन्दर दलाल के समर्थक जोश और उत्साह के साथ रैली के लिए रवाना हुए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिजेन्द्र दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 साल के कार्यकाल में सेवा भाव से कार्य करते हुए गरीबों के उत्थान का कार्य किया है। इतना ही नहीं सरकार अपने संकल्प पत्र में दिए गए वायदे पूरे करने की तरफ कदम बढ़ाती रही है। अंतोदय उत्थान और लाभार्थियों को सरकारी सेवाओं का पूरा लाभ दिलवाना ही सरकार का एकमात्र उद्देश्य रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में एक तरफ जहां देश की जनता खुशहाल है, तो वही मजबूत विदेश नीति के दम पर भारत विश्व पटल पर अग्रणीय देशों में अपना नाम शामिल करवा चुका है। आने वाले समय में भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनकर उभर रहा है। बिजेंद्र दलाल का कहना है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश में भी जमकर विकास कार्य हुए हैं। सडक़ों का नया जाल बिछाया गया है। इतना ही नहीं मेट्रो रेल विस्तार और रेलवे लाइन के जरिए भी यातायात के साधनों को इंटरकनेक्ट किया गया। ताकि प्रदेश के विकास की गति को दोगुना किया जा सके। इस अवसर पर बीजेपी नेता विजेंद्र दलाल के साथ राजपाल शर्मा, विजय सेखावत, संदीप दहिया, दिनेश भारद्वाज, जीत छिकारा, गजराज राठी, अवनीश दलाल, प्रमोद दलाल, संदीप मलिक, जोगिंदर दलाल, संदीप गुलिया, ऋषि छिकारा, कंवर सिंह, विरेंद्र दलाल, कृष्ण दलाल, बुल्ला, सचिन दलाल, पंकज गर्ग, चिंटू, अमरजीत दलाल, प्रवेश, सीटू मालिक, रणबीर शर्मा, अजीत दांगी,शमशेर, सतीश, मनिंदर छिल्लर, विवेक, सुभाष राठी, ओंबीर छिकारा, आशीष, सचिन, हैपी, सचिन काजला, वीरेंद्र राठी समेत हजारों गणमान्य कार्यकर्ता रैली के लिए रवाना हुए।






गुरु महाराजा दक्ष प्रजापति को जयंती अवसर पर फूल माला अर्पित कर किया नमन
रेवाड़ी, 25 जून (अभीतक) : गुरु महाराज दक्ष प्रजापति की जयंती पर रेवाड़ी बाई पास चौक स्थित दक्ष चौक पर प्रजापति समाज के सामाजिक संगठन गुरु महाराजा दक्ष प्रजापति चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से फूल माला अर्पित कर गुरुमहाराज दक्ष प्रजापति को नमन किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार रामपुरा एवं ट्रस्ट की चेयरपर्सन डॉ. सोनिया वर्मा के नेतृत्व में संगठन के सभी सदस्यों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रधान सुरेंद्र रामपुरा व चेयरपर्सन डॉ. सोनिया वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि समाज की जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिए ट्रस्ट जल्द ही एक सिलाई सेंटर रामपुरा में खोलेगा और एक कम्प्यूटर ट्रेनिग सेंटर भी खोलेगा। जिसमें फ्री प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक प्रशिक्षित महिला को एक सिलाई मशीन संस्थान द्वारा प्रदान की जाएगी और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रस्ट से जुड़ें व समाज के सभी लोगों की सहायता के लिए सहयोग करें। इस अवसर पर ट्रस्ट के मिडिया प्रभारी हंसराज प्रजापति ने कहा कि समाज के लोग ट्रस्ट से जुडऩे के लिए आगे आए और समाज को सुदृढ बनाने मे सहयोग करें। डॉ सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि ट्रस्ट के लिए जमीन प्राप्त करने के लिए सरकार और समाज का सहयोग जरूरी है। इस मौके के.के. बंशीवाल, कोकी ठेकेदार, महेन्द्र ठेकेदार, महेन्द्र मिस्त्री, नवीन कुमार, मातूराम, राहुल, सेठी वर्मा, राजेश कुमार, महेन्द्र पहलवान, डॉ रवि वर्मा, कृष्ण कुमार, कुल भूषण, केशव ट्रेलर, आन्नद कुमार, एडवोकेट उषा रानी, विक्रम, जसवंत, भूपेन्द्र, श्रीचरण, पवन कुमार, जिले सिंह, रामलाल, दलीप, ललित, गोगो तथा समाज की बहुत नारी महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहें।


लोकहित समिति ने गांव सोंधी में किया मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन
झज्जर, 25 जून (अभीतक) : लोकहित समिति ने बादली उपमंडल के गांव सोंधी में एक मुफ्त नेत्र जांच शिविर आयोजन किया। मुफ्त जांच शिविर डॉ उमेश कुमार के सहयोग से लगाया गया। नेत्र जांच शिविर में नेत्र सहायक निकिता और आई काउंसलर नरेंद्र द्वारा 135 मरीजों की जांच की गई। जिनमें 15 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि लोगों के अनमोल जीवन को बचाने का कार्य कर रही लोकहित समिति द्वारा समय-समय पर नेत्र जांच शिविर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। समिति की तरफ से सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी गई। डॉ उमेश कुमार ने बताया की 12 लोगों ने मरणोपरांत नेत्र दान करने का भी संकल्प लिया। नरेश कौशिक ने कहा कि मोतियाबिंद के 15 मरीजों के सिविल हॉस्पिटल झज्जर में मुफ्त ऑपरेशन कराए जाएंगे। नेत्र जांच शिविर के सफल आयोजन में डॉ उमेश कुमार, बाबा नारायण दास, बलवान सिंह, शक्ति सिंह, शीला देवी, नफे सिंह का विशेष सहयोग रहा।
हिंदू परिवार व्यवस्था पर आघातों को रोकने व धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाने के संकल्प के साथ पूरी हुई विहिप बैठक बजरंग दल द्वारा देश व्यापी शौर्य जागरण यात्रा व संतों के व्यापक प्रवास हुए तय
रायपुर, 25 जून (अभीतक) : विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक रविवार को रायपुर में संपन्न हुई। बैठक के बारे में बताते हुए विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक कुमार ने बताया कि इसमें हिंदू परिवार व्यवस्था पर हो रहे चहुं तरफा प्रहारों तथा बढ़ती लव जिहाद व धर्मांतरण की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए एक व्यापक कार्य योजना बनी। इसके अंतर्गत बजरंग दल आगामी 30 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच देशव्यापी शौर्य जागरण यात्राएं निकालेगा। इन यात्राओं के माध्यम से देश के हर कोने मैं रहने वाले हिंदुओं को संगठित कर उन्हें इन समस्याओं से निपटने में सक्षम बनाया जाएगा। दीपावली के आस-पास पूज्य संतों के देश व्यापी प्रवासों के मध्यम से जन जन तक पहुंच बढ़ा कर व्यक्तियों को परिवारों से और परिवारों को सामाजिक व राष्ट्रीय जीवन मूल्यों से पुन: जोड़ा जाएगा। हिंदू परिवार व्यवस्था पर बैठक में पारित प्रस्ताव की प्रति मीडिया को जारी करते हुए विहिप कार्याध्यक्ष ने कहा कि गत कुछ दशकों में हमारी सुदृढ परिवार व्यवस्था पर मनोरंजन जगत, वामपंथी शिक्षाविदों व न्यायालयों के कुछ निर्णयों तथा भौतिकता वादी व भोगवादी मानसिकता ने गहरे आघात किए हैं। इनके कारण व्यक्ति को परिवार, कुटुंब, समाज व राष्ट्र से जोड़ते हुए विश्व के कल्याण की कामना तक ले जाने वाली यह अनुपम व्यवस्था विखंडन की ओर बढ़ रही है। प्रस्ताव में कहा गया है कि बच्चों में संस्कारों का आभाव, युवा पीढ़ी की स्वच्छंदता और वृद्धों की दुरावस्था के मूल में परिवार व्यवस्था का क्षरण है। विहिप ने सरकारों से अनुरोध किया है कि शिक्षा नीति बनाने से लेकर परिवार सम्बन्धी कानूनों का निर्माण करते समय इस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना रचनात्मक योगदान दें। प्रस्ताव में न्यायपालिका से भी अपेक्षा की गयी है कि वह अपने निर्णयों में इसका ध्यान रखें। हिन्दू परिवारों से भी यह कहा गया है कि एकल परिवारों में रहने को बाध्य व्यक्तियों को भी नियमित अंतराल पर अपने मूल परिवार से संपर्क, पूर्वजों के स्थानों से जुड़ाव, पारिवारिक सहभोज, कुटुंब एकत्रीकरण, सामूहिक भजन, दान, सेवा कार्य, उत्सवों, तीर्थाटन, मातृभाषा का प्रयोग, स्वदेशी का आग्रह इत्यादि पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। साथ ही यह भी कहा गया है कि त्याग, संयम, प्रेम, आत्मीयता, सहयोग व परस्पर पूरकता व संस्कारयुक्त जीवन ही सुखी परिवार की आधारशिला है। सम्पूर्ण समाज व विशेषकर युवा पीढ़ी से आह्वान किया है कि इस अनमोल व्यवस्था को अधिकाधिक सजीव, प्राणवान, संस्कारक्षम बनाये रखने हेतु आवश्यक कदम उठायें। बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्राएं देश भर में ब्लॉक स्तर पर निकलकर युवा पीढ़ी को विशेष रूप से जोड़ा जायेगा। विहिप अपने बाल संस्कार केंद्रों के विस्तार के साथ गीता/रामायण आदि की परीक्षाएं भी आयोजित करेगी। बैठक में विदेशों से पधारे प्रतिनिधियों समेत देशभर से 44 प्रांतों के 237 पदाधिकारी उपस्थित थे।





रविवार को दिल्ली पहुंचे झज्जर के पूर्व सैनिक
झज्जर, 25 जून (अभीतक) : रविवार को साबका सैनिक संघर्ष कमेटी के जनरल सेक्रेटरी कपिल फौजी सिलानी ने कहा कि देश भर के तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों का 20 फरवरी से जंतर मंतर दिल्ली में चल रहे सांकेतिक अनिश्चकालीन आंदोलन में झज्जर के पूर्व सैनिकों ने बड़ी संख्या में दिल्ली पहुँचकर साथ दिया और आंदोलन को धार देने का काम किया। पूर्व सैनिक जंतर मंतर पर एक रैंक-एक पेंशन की विसंगतिया को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि पीएमआर रिटायर्ड को एक रैंक एक पेंशन में शामिल किया जाए। मिल्ट्री सर्विस पे, डिस्बिल्टी पेंशन, सैनिक विधवा पेंशन, जेसीओ पेंशन की विसंगतिया, 2.81का फार्मूला, रिजर्व पेंशनर, एक्स ग्रुप पेंशन, सहायक सिस्टम, सीएसडी-ईसीएच्एस समानता जैसी माँगों को लेकर पक्का मोर्चा लगाकर बैठे है। हवलदार जगबीर सिंह दिल्ली गेट ने कहा कि पूर्व सैनिकों की संस्था फेडरेशन ऑफ वेटेरन एसोसियन ने जंतर मंतर से देशभर के पूर्व सैनिकों को कॉल दी है। केंद्र सरकार को जगाने के लिए आने वाली 2 जुलाई को पूरे देशभर के जिला सचिवालय पर सँविधान के अंतर्गत शांति पूर्वक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक भूख हड़ताल की जाएगी। 23 जुलाई को जंतर मंतर पर बड़े प्रोग्राम भी एलान कर दिया।

एक महान सिख योद्धा थे बाबा बंदा सिंह बहादुर
झज्जर, 25 जून (अभीतक) : बाबा बंदा सिंह बहादुर का जन्म वर्ष 1670 में एक राजपूत परिवार में हुआ था। वे एक सिख योद्धा थे, जिन्हें अस्सी के दशक की शुरुआत में श्री गुरु गोबिंद सिंह से मिलने के बाद मुगल साम्राज्य के खिलाफ संघर्ष के लिये जाना जाता है। जब उन्होंने पंजाब में अपना अधिकार स्थापित किया तो उनके सबसे प्रमुख कार्यों में, जमींदारी व्यवस्था का उन्मूलन, और भूमि पर कार्य करने वाले लोगों को मालिकाना अधिकार प्रदान करना था। इसके अलावा बाबा बंदा सिंह बहादुर ने गुरु नानक देव जी और गुरु गोविंद सिंह जी के नाम पर सिक्कों की शुरुआत की और साथ ही मुख्लिसगढ़ का नाम बदलकर लोहागढ़ कर दिया गया, जो कि वर्ष 1710 से वर्ष 1716 के बीच सिख राज्य की राजधानी बना। वर्ष 1715 में बाबा बंदा सिंह बहादुर और उनके साथियों को मुग़ल शासकों द्वारा कैद कर लिया गया और वर्ष 1716 में उनकी मृत्यु हो गई। ये बाते संस्थाओं इंडेप्थ विजऩ फ़ाउंडेशन तथा सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया की तरफ़ से बाबा बंदा सिंह बहादुर के बलिदान दिवस पर बेरी रोड पर स्तिथ भ_ा मजदूरों के लिये आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पिंकी रानी ने बताई। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संस्थाओं द्वारा सभी को कपड़े तथा इम्युनिटी बूस्टर कीट भी भेट की। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम आज़ादी के 75वे महोत्सव के तहत तथा स्वच्छभारत स्वस्थ समुदाय अभियान के अन्तर्गत मनाया गया। संस्था से डा पल्लवी मूटरेज़ा ने बताया कि चिलचिलाती गर्मी के बाद बारिश काफी ज्यादा राहत प्रदान करती है। परंतु इस समय के तापमान और नमी में कीटाणु अधिक सक्रिय हो जाते हैं और विभिन्न प्रकार के मॉनसून संक्रमण होने की संभावना भी बढ़ जाती है। बरसात में आमतौर पर नजर आने वाली बीमारियों में स्किन एलर्जी, डेंगू फीवर, मलेरिया और फ्लू इन्फेक्शन शामिल है। इन सब से बचने के लिये पोषक तत्वों से युक्त सुपरफूड्स का सेवन करें, पूरे शरीर के कपड़े पहनने की कोशिश करें, अपने घर के पास पानी जमा न होने दें तथा उबला हुआ और साफ-सुथरा पानी पीने की कोशिश करें। इस अवसर पर पिंकी रानी, वान्या, विकाश कौशिक, दिनेश कुमार, पूनम देसवाल आदि मौजूद रहें।






सुपर मॉडल पूजा मोर जिसने चीन को दिखाया आइना
दिल्ली, 25 जून (अभीतक) : एक प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह के दौरान उजागर किया चीन का घिनोना सच। आइये जानते हैं इस साहसी सुपर मॉडल की कहानी जो आज की युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। अहमदाबाद में पली बढ़ी पूजा ने 2012 में क्लीन एंड क्लियर अहमदाबाद टाइम्स फ्रेश फेस इवेंट जीतने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा। मुंबई मॉडलिंग जगत में धाक जमाने के बाद पूजा 2016 से न्यूयोर्क मे रह रही हैं। पूजा केल्विन क्लाईन, गिवेंची, रोबेर्टो कावाली, लुइ वित्तों जैसे लक्जऱी ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं और उन्हें भारत की सबसे सफल मॉडल्स में से एक माना जाता है। पूजा को वोग ब्यूटी अवाड्र्स 2016 में मॉडल ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। 2018 में, उन्हें ब्रिटिश फैशन काउंसिल द्वारा न्यू वेव: क्रिएटिव पुरस्कार मिला। पूजा कहती हैं कि मॉडलिंग का पेशा शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण है। अपना स्वास्थ्य और संयम बनाये रखने के लिए, पूजा पिछले चार वर्षों से फालुन दाफा साधना का अभ्यास रही हैं। उनका कहना है, मैं सुबह का समय फालुन दाफा अभ्यास के लिए रखती हूँ। यह वह समय है जब मैं स्वयं से जुड़ पाती हूँ – अपने अंदर झांक पाती हूँ। फालुन दाफा की बात की जाये तो यह मन और शरीर का एक प्राचीन साधना अभ्यास है जो सत्य-करुणा-सहनशीलता के सिद्धांतों पर आधारित है। इसमें पांच सौम्य और प्रभावी व्यायामों का भी समावेश है जो व्यक्ति के शरीर को शुद्ध करने, तनाव से राहत और आंतरिक शांति प्रदान करने में सहायता करते हैं। फालुन दाफा का अभ्यास आज दुनियाभर में 114 से अधिक देशों में 10 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा किया जा रहा है। लेकिन दु:ख की बात यह है कि चीन, जो फालुन दाफा की जन्म भूमि है, वहां जुलाई 1999 से इसका दमन किया जा रहा है। पिछले वर्ष 19 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित वोग वूमेन ऑफ द ईयर 2019 के पुरस्कारों में, पूजा को अंतरराष्ट्रीय और बॉलीवुड हस्तियों के बीच यंग एचीवर ऑफ़ द इयर पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार समारोह में सनसनी फैल गयी जब पूजा ने अपने स्वीकृति भाषण में चीन में फालुन दाफा अभ्यासियों पर हो रहे क्रूर दमन के बारे में खुलासा किया। पूजा ने अपने भाषण में बताया, फालुन दाफा सत्य-करुणा-सहनशीलता पर आधारित ध्यान अभ्यास है, जिसके मूल्यों को अपनाने से मैं एक बेहतर इन्सान बनी हूँ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी फालुन दाफा अभ्यासियों का चीन में दमन कर रही है, उन्हें यातना शिविरों में कैद कर लिया जाता है और उनके अंगों को जबरन निकाल कर अंग प्रत्यारोपण के लिए अवैध रूप से बेच दिया जाता है। समारोह में लोगों ने पूजा के इस कथन की सराहना की और और अनेक पत्र-पत्रिकाओं में उनके इंटरव्यू छपे. पूजा ने आगे कहा, मैं यहाँ बैठ कर लाखों निर्दोष लोगों पर अत्याचार होते हुए और उनके अंगों को जबरन निकाले जाते हुए नहीं देख सकती। मुझे इसके लिए खड़ा होना है – यह मेरा अभियान है, और मै उन लोगों की आवाज़ बनना चाहती हूँ जिनकी आवाज़ को दबा दिया गया है। भारत जहाँ चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करने की नीति पर कायम है, चीन पाकिस्तान की शह पर कश्मीर मसले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उछालने में परहेज नहीं करता। भारत पर दबाव बनाने के लिये चीन मसूद अजहर समर्थन, अरुणाचल प्रदेश, डोकलाम, आदि मुद्दों का इस्तेमाल करता रहा है। चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा तिब्बती बुद्धिस्ट, वीगर मुस्लिम और फालुन दाफा अभ्यासियों पर किये जा रहे क्रूर मानवाधिकार अपराधों का खुलासा कर के ही चीन को बेनकाब किया जा सकता है। इस परिपेक्ष में पूजा मोर का उपरोक्त बयान खासा महत्वपूर्ण हो जाता है। जहां आज के बॉलीवुड सितारे देश हित भूल कर चीनी मोबाइल फ़ोन और उत्पादों का विज्ञापन कर रहे हैं, पूजा मोर के साहस की निश्चित ही सराहना होनी चाहिए। नि:संदेह पूजा आज की युवा पीढ़ी के लिए एक रोल मॉडल है।


9 साल बाद भी नहीं हुआ मंत्रीमंडल का फैसला लागू, आंदोलन ही एकमात्र रास्ता : गुलिया
झज्जर, 25 जून (अभीतक) : सर्व कर्मचारी संघ से संबंद्ध हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन की ओर से मोहित गुलिया, सूर्य देव, प्रदीप बादली, सुरेंद्र सिंह, मुकेश खरब ने सुयक्त रूप से कहा कि वेतनमान बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर पूर्व वित्त मंत्री हरमोहिंद्र सिंह च_ा के कुरूक्षेत्र निवास पर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ ने लगातार 477 दिनों तक आंदोलन किया था। भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए जहां वेतनमान बढ़ोत्तरी की मांग को विधानसभा में उठाया, वही भाजपा नेता धरना पर आकर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के वेतन पंजाब के समान किए जाने की वकालत किया करते थे। यही नहीं भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी पंजाब के समान वेतनमान देने का वायदा किया था, परन्तु सरकार बनते ही भाजपा अपने वायदे से मुकर गई। वही पूर्व की सरकार के 25 अगस्त 2014 के मंत्रीमंडल के फैसले पर रोक लगा दी गई है। जिसमें एक नवंबर 2014 से वेतनमान में बढ़ोत्तरी की जानी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछले 9 साल से मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के साथ खिलवाड़ कर रही है। कभी समीक्षा के नाम पर तो कभी बैठकों के नाम पर 35400 की मांग को जान-बूझकर लटकाया जा रहा है। आंदोलन के दबाव में सरकार बैठक का समय निश्चित कर देती है, परन्तु बैठक या तो होती ही नहीं या फिर कोरे आश्वासन दिए जाते है। मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के बढ़ते रोष से घबराकर भाजपा कर्मियों की एकता को तोडऩे का काम कर रही है। हेमसा सरकार की इस फूट डालने की नीति को किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देंगी। नौकरी में आने से पहले लिपिक को टैस्ट पास करना, वार्षिक वेतनवृद्धि व नौकरी में बने रहने के लिए टैस्ट तथा अब प्रमोशन के लिए भी टैस्ट की शर्त थौंप दी है। जिम्मेवारी व जवाबदेही का काम बढ़ते वर्कलोड व तीन टेस्ट पास करने के बाद भी मात्र 19 हजार 900 रूपये मासिक वेतन मिलता है। जनवरी 2006 के बाद पुरानी पेंशन भी छीन ली गई। जबकि विधायक, मंत्री, सांसद एक बार शपथ लेते ही आजीवन पेंशन के हकदार बन जाते है। इसीलिए वेतनमान की मांग को लागू करवाने के साथ-साथ ही अन्य मांगों के लिए व्यापक एकता के साथ निरंतर संघर्ष की ओर बढ़ा जाएगा। कर्मचारी नेताओं ने दो टूक कहा कि अगर वेतनमान बढ़ोत्तरी व पुरानी पेंशन की मांग को अनदेखी किया गया तो चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपी काबु
झज्जर, 25 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा जानलेवा हमला करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को काबु किया गया। थाना प्रबंधक शहर झज्जर उपनिरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि धर्म सिंह निवासी माता मंदिर झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 28 फरवरी 2023 को वह सामान लेकर अंबेडकर चौक से अपने घर आ रहा था। रास्ते मे विजय, मनीष और जतिन निवासी झज्जर ने उसपर किसी हथियार से हमला कर दिया। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक राजबीर की पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपियों को काबु किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विजय निवासी बेरी गेट झज्जर, मनीष निवासी बेरी गेट झज्जर तथा जतिन निवासी राधास्वामी कॉलोनी झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी जतिन व मनीष से वारदात में प्रयोग किए गए दो पेचकस नुमा लोहे के सुवे बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनो को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



अलग-अलग स्थानों से मादक पदार्थों के साथ तीन आरोपी काबु
झज्जर, 25 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को मादक पदार्थों के साथ काबु किया गया। जिला में नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस की तीन अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को नशीले पदार्थों के साथ काबू किया गया है। थाना बेरी में तैनात उपनिरीक्षक रणवीर सिंह की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दीपक पुत्र रोहतास निवासी दुबलधन के पास नशीला पदार्थ होने के संदेह पर गांव दुबलधन के एरिया से काबू किया गया। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए व्यक्ति की मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3.60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं थाना बेरी के एरिया से सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनजीत की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जगफूल निवासी अच्छेज को गांव अच्छेज के एरिया से काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति की नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी के समक्ष तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 255 ग्राम चरस बरामद हुई। इसी प्रकार से एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर में तैनात उप निरीक्षक मुकेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर कुलवीर निवासी कच्चा बेरी रोड झज्जर को राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी के समक्ष तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 220 ग्राम गांजा बरामद हुआ। अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित एरिया के थानों में अलग-अलग अपराधिक मामले दर्ज किए गए। पकड़े गए उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 25 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया है। सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करके नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया की सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक पुनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 134 ग्राम पाया गया। पकड़े गये आरोपी की पहचान कर्ण सिंह निवासी संत कबीर बस्ती बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।




नाहड के वार्ड नं 20 के पंचायत समिति, उपचुनाव नहीं होंगे: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त
रेवाड़ी, 25 जून (अभीतक) : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त इमरान रजा ने बताया कि पंचायत समिति नाहड वार्ड नं0 20 के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच उपमण्डल अधिकारी(ना0), कोसली द्वारा की गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर उसका शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र गलत पाये जाने पर इस कार्यालय के आदेश द्वारा उक्त समिति सदस्य को पद से पदच्युत कर दिया गया था। उक्त आदेशों के विरूद्ध श्रीमती पूनम देवी सदस्य पंचायत समिति नाहड वार्ड नं0 20 ने माननीय अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, विकास एवं पंचायत विभाग, चंडीगढ़ के न्यायालय में अपील दायर की गई थी जिसमें कोई स्टे जारी नहीं हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा पंचकूला द्वारा दिनांक 14 जून, 2023 को पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव करवाने हेतु अधिसूचना जारी की गई है जिसमें सदस्य पंचायत समिति नाहड का वार्ड नं0 20 भी शामिल था तथा नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 21 जून, 2023 से शुरू हो चुकी है तथा नामांकन की अन्तिम तिथि दिनांक 26 जून, 2023 है। अब माननीय अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, विकास एवं पंचायत विभाग, चंडीगढ़ के न्यायालय में विचाराधीन उक्त अपील का दिनांक 23 जून 2023 को निर्णय हो चुका है जिसमें अनुसार उपायुक्त रेवाडी द्वारा जारी आदेश 11 जनवरी, 2023 को निरस्त कर दिया गया है तथा राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा पंचकूला ने अपने आदेशों में उक्त पद का उप चुनाव ना करवाने निर्देश दिए हैं।


हरियाली का दायरा बढ़ेगा तो भावी युवा पीढ़ी को भी स्वस्थ वातावरण मिलेगा : अतिरिक्त मुख्य सचिव, विनीत गर्ग
एसीएस ने जिले में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए वन विभाग की गतिविधियों लिया जायजा
रेवाड़ी, 25 जून (अभीतक) : आज सुबह से चल रही बरसात के दौरान वन विभाग रेवाड़ी द्वारा जिले में हरित क्षेत्र के संरक्षण तथा संवर्धन की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए पर्यावरण वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने द्वारा जिले का दौरा करके वन विभाग द्वारा पौधारोपण व अन्य गतिविधियों का जायजा लिया गया। वन विभाग की मुख्य वन संरक्षक, वासवी त्यागी द्वारा विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरे के दौरान विनीत गर्ग द्वारा वन विभाग द्वारा पिछले कुछ वर्षों में किए गए पौधारोपण क्षेत्रों का अवलोकन किया गया साथ ही इस वर्ष किए जाने वाले पौधारोपण की तैयारियों का भी समीक्षा की । इसके साथ साथ वन विभाग इस वर्ष जो पौधारोपण करेगा तथा जो पौधे जिले में सरकार की अन्य स्कीम के तहत जैसे जल शक्ति अभियान, पौधागिरी, मुफ्त वितरण के तहत दिए जाएंगे उनका नर्सरी में स्वयं जाकर जायजा लिया। वन मंडल अधिकारी सुंदर लाल द्वारा जिले में तैयार किए गए विभिन्न प्रजातियों के पौधों के बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत कराते हुए बताया कि इस वर्ष जिले में स्थापित 9 नर्सरियों में 115 प्रजातियों के लगभग 8 लाख पौधे तैयार किए गए हैं, इस वर्ष अरावली क्षेत्रों में उगने वाली प्रजातियों के पौधों पर विशेष ध्यान दिया गया है। अपने दौरे के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा हरियाणा वन विकास निगम रेवाड़ी के मसानी स्थित फर्नीचर यूनिट का भी अवलोकन किया गया। हरियाणा वन विकास निगम के चीफ जनरल मैनेजर एमएस मलिक द्वारा वन विकास निगम की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग द्वारा रुद्राक्ष का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम आरंभ हो चुका है उसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा मुख्य वन संरक्षक गुडग़ांव व तथा वन मंडल अधिकारी रेवाड़ी सहित संबंधित कर्मचारियों तथा अधिकारियों को यह आदेश भी दिए कि जो पौधारोपण जिले में करवाया जाएगा उस पौधारोपण में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए की स्थानीय प्रजातियों का चयन हो। अरावली क्षेत्रों में, अरावली में उगने वाले पौधों का ही पौधारोपण किया जाए, पंचायत क्षेत्रों में पौधारोपण पंचायतों से सलाह मशवरा करके किया जाए जिससे कि भविष्य में पंचायतों को लाभ प्राप्त हो इसके साथ ही यह भी आदेश दिए कि जो पौधे लगाए जाएं उन पौधों की सफलता अनुकूल रहे इसके लिए कर्तव्य निष्ठा से कार्य किया जाए। जिले में हरियाली का दायरा और बढ़ सके इसके लिए आम जनमानस का सहयोग भी लिया जाए स्कूली छात्रों को जो पौधे वितरित किए जाएं उसमें ध्यान रखा जाए की छायादार पौधों के साथ-साथ फलदार पौधे भी उपलब्ध करवाए जाएं तथा स्कूली छात्रों को पौधारोपण के बारे में उचित ज्ञान भी दिया जाए ताकि यह पौधे ठीक ढंग से लग सके। जल शक्ति अभियान के तहत भी पंचायतों को पौधा देते समय पौधरोपण करने के तरीके तथा उनके रखरखाव के बारे में पूरी जानकारी दी जाए, अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जिला वासियों से भी यह आह्वान किया कि इस बरसात के मौसम में प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाएं तथा उसका संरक्षण करें, यदि इस पहल में सभी जुड़ेंगे तो हरियाणा में हरियाली का दायरा बढ़ेगा जो निश्चित तौर पर इस पीढ़ी के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को भी एक स्वस्थ वातावरण देने में कामयाब होगा।




हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम 27 को यूपीएससी रैंक होल्डर के गांव टांकड़ी में : डीसी
डीसी इमरान रजा ने दी जानकारी
कार्यक्रम में यूपीएससी पास आउट अभ्यार्थी करेंगे युवाओं का मार्गदर्शन
रेवाड़ी, 25 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि मंगलवार 27 जून को सायं 5 बजे से यूपीएससी परीक्षा में 90 वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाले नितीश मौर्य के गांव टांकड़ी में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला के यूपीएससी पास आउट अभ्यार्थियों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए प्रेरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। डीसी इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का ओवरऑल इंचार्ज एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित हुए हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों में युवाओं, बुजुर्गो व महिलाओं की बढ़चढ़ कर भागीदारी देखते हुए उनमें उत्साह दिखाई दे रहा है जिससे हरियाणा आउटरीच कार्यक्रमों के उद्देश्य की सार्थकता सिद्ध हो रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि वे इस बारे संबंधित गांव में मुनादी करवाते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करें।

सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 15 सितंबर अंतिम तिथि : डीसी
पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री हैं सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार : डीसी
रेवाड़ी, 25 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल में गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए गृह मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवाड.र्जीओवी.इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाये, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में सम्मान की हकदार हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोडक़र सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट एमएचए.जीओवी.इन और पद्म पुरस्कार पोर्टल पदमा अवाड.र्जीओवी.इन पर पुरस्कार और पदक शीर्षक के तहत व कानून और नियम वेबसाइट पर पदमा अवार्ड जीओवी.इन/अबाउट अवाड.एएसपीएक्स पर उपलब्ध कराई गई है।


हरियाणा विज्ञान रत्न एवं हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित : डीसी
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
रेवाड़ी, 25 जून (अभीतक) : हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 के लिए हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुरस्कार से जुड़े दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी स्रह्यह्ल.द्धद्बद्दद्धद्गह्म्द्गस्रह्वद्धह्म्4.ड्डष्.द्बठ्ठ/ पर देखी जा सकती हैं।

पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन आज, 27 को होगी छंटनी : डीसी
पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों के चुनाव ईवीएम से, पंच पदों के लिए होगा बैलेट पेपर का प्रयोग
रेवाड़ी, 25 जून (अभीतक) : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला रेवाड़ी के खंड बावल, डहीना, धारूहेड़ा, जाटूसाना, खोल, नाहड़ व रेवाड़ी सहित कुल 57 गांवों में रिक्त हुए पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व पंच पदों के उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार 21 जून से शुरू हो चुकी है। नामांकन की अंतिम तिथि सोमवार 26 जून है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र 26 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे तथा उक्त तिथियों में उम्मीदवार द्वारा सम्बंधित आरओ को घोषणा पत्र देने होगें। नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य मंगलवार 27 जून को प्रात: 10 बजे से किया जाएगा। उम्मीदवार द्वारा बुधवार 28 जून को सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिया जा सकता है तथा चुनाव चिन्ह बुधवार 28 जून को 3 बजे बाद आवंटित किए जाएंगे। चुनाव चिन्ह आवंटन के तुरंत बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। इन चुनावों के लिए मतदान रविवार 9 जुलाई को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे के बीच होगा तथा वोटो की गिनती मतदान के तुरन्त बाद होगी। यदि कहीं री-पोल होता है तो चुनाव आयोग द्वारा वोटों की गिनती की तारीख व समय बाद में निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति व सरपंच पदों के लिए चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा जबकि पंच पदों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव होंगें।
जिला के इन खंडों में रिक्त हैं पंचायत समिति सदस्यों, पंचों व सरपंचों के पद :
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि नाहड़ ब्लॉक में पंचायत समिति नाहड़, जाटूसाना खण्ड के गांव कन्हौरी व रेवाड़ी खण्ड के गांव जाट सायरवास के सरपंच पद के लिए उप-चुनाव होंगे। वहीं जिला में पंच पदों के लिए बावल खण्ड के गांव धारण के वार्ड नंबर-7, गांव गुजर माजरी के वार्ड नंबर-4, खेड़ा मुरार के वार्ड नंबर-4, गांव नांगल तेजू के वार्ड नंबर-1, नंगली परसापुर के वार्ड नंबर-5, ओढी के वार्ड नंबर-8, रघुनाथपुर के वार्ड नंबर-6, रानसी माजरी के वार्ड नंबर-5, शाहपुर के वार्ड नंबर-1, तिहाडा के वार्ड नंबर-3 के लिए उप-चुनाव होगें। डहीना खण्ड के गांव भटेड़ा के वार्ड नंबर-6, गांव बुडौली के वार्ड नंबर-11, गांव डहीना के वार्ड नंबर-12, गांव देहावास के वार्ड नंबर-7, ढाणी जैरावत के वार्ड नंबर-6, फतेहपुरी टप्पा डहीना के वार्ड नंबर-2,वार्ड-3 व वार्ड नंबर-4, गुलाबपुरा के वार्ड नंबर-6, मन्दौला के वार्ड नंबर-10, नांगल भगवानपुर के वार्ड नंबर-4 के उप-चुनाव होगें। खण्ड धारूहेड़ा के गांव आकेड़ा के वार्ड नंबर-17, गांव आशियाकी टप्पा जडथल के वार्ड नंबर-6, गांव बालियर कलां के वार्ड नंबर-8, गांव डवाना के वार्ड नंबर-5, घटल मैनियावास के वार्ड नंबर-7, लाधूवास गुजर के वार्ड नंबर-1, मसानी के वार्ड नंबर-4, मुकुंदपुर बसई के वार्ड नंबर-3, रालियावास के वार्ड नंबर-9, ततारपुर इस्तमुरार के वार्ड नंबर-6 के उप-चुनाव होगें। खण्ड जाटूसाना के गांव बोडिया कमालपुर के वार्ड नंबर-2 व वार्ड नंबर-9, गांव चांदनवास के वार्ड नंबर-6, गांव चौकी नंबर-2 के वार्ड नंबर-4, गांव ढोकिया के वार्ड नंबर-2, गांव कन्हौरी के वार्ड नंबर-1, वार्ड नंबर-4 व वार्ड नंबर-5, गांव करावरा मानकपुर के वार्ड नंबर-3, वार्ड नंबर 4 व वार्ड नंबर-9, गांव खुशपुरा के वार्ड नंबर-5, गांव माढिय़ा खुर्द के वार्ड नंबर-6, पहराजवास के वार्ड नंबर-5 के उप-चुनाव होगें। खण्ड खोल के गांव बवाना गुर्जर के वार्ड नंबर-1 व वार्ड नंबर-8, गांव राजियाका के वार्ड नंबर-1, राजपुरा इस्तमुरार के वार्ड नंबर-2, गांव शहबाजपुर इस्तमुरार के वार्ड नंबर-2, के उप-चुनाव होगें। खण्ड नाहड़ के गांव भाकली-2 के वार्ड नंबर-4, झाडौदा के वार्ड नंबर-3, गांव खुर्शीदनगर के वार्ड नंबर-1, वार्ड नंबर-4 व वार्ड नंबर-6, गांव नया गांव के वार्ड नंबर-4, गांव रतनथल के वार्ड नंबर-1, गांव उष्मापुर के वार्ड नंबर-8 के उप-चुनाव होगें। खण्ड रेवाड़ी के गांव बाम्बड के वार्ड नंबर-2 गांव भुरथल जाट के वार्ड नंबर-8, डाबड़ी गांव के वार्ड नंबर-6, गांव ढोहकी के वार्ड नंबर-6, गंगायचा जाट के वार्ड नंबर-7, गांव गुरकावास के वार्ड नंबर-2, वार्ड नंबर-3 व वार्ड नंबर-5, गांव खडग़वास के वार्ड नंबर-1 व गांव नया गांव के वार्ड नंबर-4 के उप-चुनाव होंगे।