




दा हाईटस संस्था में शहीद जय दयाल पूनिया बलिदान दिवस मनाया गया
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : सोमवार को दा हाईटस संस्था में हर साल की तरह शहीद जय दयाल पूनिया बलिदान दिवस मनाया गया। 26 जून 1945 को द्वितीय विश्वयुद्ध में विश्व में शांति के लिए इन्होंने (शहीद जय दयाल पूनिया) अपने प्राणों का बलिदान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कलावती पूनिया पुत्री शहीद जय दयाल ने की द्य श्रीमती कलावती देवी ने मोस्ट डिसिप्लिन लडक़ी निकिता को शहीद जय दयाल पूनिया प्रशस्ति पत्र, मेडल व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कीर्ति के पिताजी श्री श्रवण कुमार व संयम के पिताजी जितेंद्र लोचब प्रधान को भी प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक नविंद्र कुमार व कलावती पूनिया व सभी स्टाफ मेंबर ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।







मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना .. संकीर्तन करते हुए झूमें भक्त
भगवान जगन्नाथ के रंग में रंगा शहर हरे रामा-हरे कृष्णा के गूंजे जयघोष
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का पहली बार हुआ आयोजन
झज्जर इस्कान संस्था के राधनाम दास प्रभु ने किया आभार व्यक्त
मुख्यतिथि ने नारियल तोडक़र रथयात्रा महोत्सव का किया शुभारम्भ
रथ खींचने की लगी होड़
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : भगवान जगन्नाथ, बलप्रद व सुभद्रा को रथ पर विराजमान कर शहर के डाकघर से इस्कान झज्जर एवं अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ द्वारा विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम के मुख्यतिथि जागो झज्जर के संयोजक राजकुमार एडवोकेट, गीतांशु नरेन्द्र चावला ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नारियल तोड़ कर भगवान जगन्नाथ, बलप्रद व सुभद्रा की पूजा अर्चना आरती कर रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ किया। श्रद्धालुओं के चहेरे पर भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल होने की उत्सुकता और प्रभु के चरणों को स्पर्श कर आशीर्वाद पाने की इच्छा चारों तरफ हरि बोल.. हरि बोल.. के भजनों की गूंज और जयकारों से भक्तिमय माहौल रहा। रविवार को यह नजारा झज्जर शहर में डाकघर के मैदान में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा आरंभ होने से पूर्व था। जय जगनाथ जय जगन्नाथ.. सीता राम सीता राम सीताराम कहिये.. जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये.. हरे कृष्णा हरे कृष्णा,कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे,हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे.. मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना.. की धुन में भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं का स्वागत करने के साथ साथ भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद प्राप्त कर सुख समृद्धि की कामना की। रथ खींचने की लगी होड़, भक्तों ने भगवान का रथ खींचकर आशीर्वाद लिया। खराब मौसम खुशनुमा वातावरण के बीच भक्तों की आस्था और उत्साह देखते ही बन रहा था। यात्रा के पूरे रास्ते हरे रामा, हरे कृष्णा.. की लय पर थिरकते हुए चल रहे थे। रास्ते मे जो भी मिलता यात्रा का हिस्सा बन जाता। इस दौरान वृंदावन, बहादुरगढ़, दिल्ली संकीर्तन मंडली ने भगवान की महिमा का गुणगान किया। वही भक्तों ने पूरे जोश से प्रभु की महिमा का गुणगान किया। संस्था से जुड़े राधनाम दास प्रभु, अमित पोपली, पवन अरोड़ा, रोहित बत्रा, मास्टर जे के सहित कार्यक्रम के आयोजकों ने अन्य शहरों से पंहुचे श्रद्धालुओं, महिला श्रद्धालुओं, सहयोगकर्ता, नगरवासियों, पुलिस प्रशासन एवं मुख्यतिथियों का रथयात्रा में पधारने एवं सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। रथयात्रा कार्यक्रम में जागो झज्जर के संयोजक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य राजकुमार कटारिया एडवोकेट मुख्यतिथि, व्यापारी समाजसेवी गीतांशु चावला, मानव कोल्ड स्टोर के मंडी व्यापारी समाज सेवी कमल गिरोत्रा, प्रसिद्ध समाजसेवी महेंद्र बंसल आर. आर. वाले, प्रमुख समाजसेवी एवं पार्षद सुषमा तिलक राज गोसाई मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।



नेहरू कॉलेज में नशामुक्ति के लिए ली गई शपथ
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर धूम्रपान एवं नशा निषेध क्लब के तत्वावधान में नशे का प्रयोग नहीं करने के लिए शपथ ली गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिसर एवं किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नशे का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई और नशे से जुड़े अनेक पहलुओं पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने कहा कि नशा स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होता है। इसके सेवन से हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां अपना घर बना लेती है, जो धीरे-धीरे पूरे शरीर को दीमक की तरह नष्ट कर देती हैं। इसलिए हम सभी को नशे से दूर रहना चाहिए, तभी हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। धूम्रपान एवं तंबाकू उत्पाद नियंत्रण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण दूहन ने बताया कि यद्यपि महाविद्यालय परिसर को पहले से ही धूम्रपान एवं तंबाकू उत्पाद मुक्त परिसर घोषित किया जा चुका है किंतु आज हमारी युवा पीढ़ी में नशा और नशीली दवाओं का दुरुपयोग लगातार बढ़ रहा है। इसलिए हमें इस प्रकार की बुराई को मिटाने के लिए समय-समय पर जन जागरण अभियान चलाते रहना चाहिए जिससे हमारे देश के सभी नागरिक नशे से दूर रहें और स्वस्थ रहें।



समरस गंगा महिला सफाई कर्मचारी सम्मान समारोह 2023 आज
आयोजन समिति ने मंगलवार को वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
बहादुरगढ़, 26 जून (अभीतक) : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सामाजिक समरसता गतिविधि द्वारा 27 जून मंगलवार को प्रात: 9 बजे समरस गंगा महिला सफाई कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज आयोजन समिति के सदस्यों ने एक बैठक की और कार्यक्रम स्थल पर बैठक के उपरांत पहुंचकर तैयारियो को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लघु उद्योग भारती के प्रांत उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी एडवोकेट बलबीर सिंह ने बताया कि लाइनपार स्थित वैश्य महिला महाविद्यालय में 27 जून मंगलवार को सुबह 9 बजे 12 बजे तक समरस गंगा सम्मान 2023 कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर 2 की संचालिका बीके विनीता बहन के पावन सानिध्य में होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के सह प्रांत कार्यवाह राकेश त्यागी मुख्य वक्ता होंगे। मुख्य अतिथि प्रोमिला बलबीर दलाल होगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएमसी जगनिवास व वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ राजवंती शिरकत करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत प्रमुख महिला आयाम एवं सामाजिक समरसता मंच हरियाणा वीना कौशिक करेगी। समरस गंगा महिला सफाई कर्मचारी सम्मान समारोह 2023 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए हुई बैठक में सामाजिक समरसता प्रान्त संयोजक मंजुल पालीवाल, बलबीर सिंह एडवोकेट, राजपाल शर्मा, नागेंदर सिंह, मनमोहन खंडेलवाल, अजीत जैन, रचना पालीवाल, अंजलि मिश्रा, निधि मल्होत्रा, उर्मिल, निशा, आशा शर्मा, गीता ढुल आदि मौजूद रहे।



दो दिवसीय राज्यपाल के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी : एडीसी
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का झज्जर दौरा आज से
कस्बा बेरी में माता भीमेश्वरी देवी दर्शन के साथ ही कार्यक्रमों की शुरूआत करेंगे माननीय राज्यपाल
एडीसी सलोनी शर्मा ने तैयारियों के मददेनजर अधिकारियों के साथ लिया कार्यक्रम स्थलों का जायजा
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के दो दिवसीय झज्जर दौरे को लेकर एडीसी सलोनी शर्मा ने अधिकारियों के साथ सोमवार को बेरी, शेरिया, झाड़ली सहित अन्य कार्यक्रम स्थलों का दौरा करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। एडीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर तैयाारियों के मददेनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीसी ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय मंगलवार 27 जून को अपने दो दिवसीय दौरे पर आ झज्जर आ रहे हैं,जोकि प्रत्येक जिलावासी के लिए गर्व की बात है। राज्यपाल दो दिवसीय दौरे में जिला के कई महत्वपूर्ण स्थलों का जायजा लेंगे और ग्रामीणों से जनसंवाद भी करेंगे। उन्होंने बताया कि माननीय राज्यपाल 27 जून को प्रात: 11 बजे सर्वप्रथम कस्बा बेरी पहुंचकर माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। इसके उपरांत नागरिक अस्पताल बेरी का दौरा करेंगे। बारह बजे गांव शेरिया में ग्रामीणों,किसानों और पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। एडीसी ने बताया कि राज्यपाल दोपहर बाद अढ़ाई बजे गांव झाड़ली स्थित इंदिरा गांधी सुपर थर्मल पावर प्लांट का दौरा करेंगे। शाम पांच बजे सिंचाई विभाग झज्जर के विश्राम गृह में एससी, बीसी,किसान, विभिन्न एनजीओ और आईआरसीएस के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि माननीय राज्यपाल बुधवार 28 जून को दूसरे दिन के दौरे की शुरुआत शहर के सवेरा स्कूल से करेंगे। सुबह साढ़े नौ बजे राज्यपाल सवेरा स्कूल का निरीक्षण करेंगे। इस उपरांत प्रात: सवा दस बजे झज्जर गुरुकुल महाविद्यालय पहुंचकर पुरातत्व संग्रहालय का अवलोकन करेंगे। इसके उपरांत बारह बजे राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय गांव बाढ़सा में ग्रामीणों,किसानों और पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधियों से राजकीय स्कूल में संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि माननीय राज्यपाल दोपहर डेढ़ बजे बाढ़सा स्थित एम्स का दौरा करते हुए कैंसर संस्थान के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। एडीसी ने अधिकारियों को माननीय राज्यपाल के दौरे को लेकर सभी जरूरी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।





अंतरराष्टï्रीय नशा मुक्ति दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली शपथ
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : अंतरराष्टï्रीय नशा मुक्ति दिवस पर सोमवार को जिलाभर में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरकारी कार्यालयों में नशामुक्ति की शपथ दिलाते हुए नशे जैसी बीमारी से दूर रहने का आहवान किया गया। लघु सचिवालय स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी, शिक्षा सहित अन्य विभागों के कार्यालयों में कर्मचारियों को नशा से दूरी बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से आम नागरिकों से आह्ïवान किया गया कि वे हर प्रकार के नशे से दूर रहें। जिला के ऐसे नागरिक जो किसी नशे के आदी को चुके हैं उनका नशा छुड़वाने के लिए बहादुरगढ में समाज कल्याण विभाग के सहयोग से नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है। नशा करने वाले व्यक्ति का पूरा जीवन प्रभावित होता है। ऐसी आदत से न केवल उसका खुद का जीवन बर्बाद होता है बल्कि उसका पूरा परिवार पर इसका असर पड़ता है। उधर बहादुरगढ में सोसायटी फार आल अराऊंड हयूमैन डेवल्पमेंट संस्था द्वारा भी जागरूकता रैली निकालकर आमजन को नशे से दूर रहने का आहवान किया गया। इस मौके पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डा नीरज आहुजा और मनोचिकित्सक डा विनोद कुमार ने बताया कि नशा करने से शरीर की इम्यूनिटी पावर कम होती है। ऐसे में वह हर प्रकार की बीमारियों से पीडि़त रहता है। मनुष्य के शरीर की संरचना इस प्रकार से है कि वह अपनी इम्यूनिटी पावर से हर प्रकार की बीमारी को दूर रखता है। संस्था के सचिव देवेंद्र गौड़ ने नागरिकों से अपील की है कि वेे इस दिवस पर अपने सगे संबंधियों से नशा छुड़वाने का आह्ïवान करें। इस दौरान पौधारोपण के अलावा नशा मुक्ति को लेकर भाषण,कविता और अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली, झज्जर में हुआ 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा प्राध्यापकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण के तहत सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली, झज्जर में विषय इतिहास तथा वाणिज्य विषय के प्राध्यापकों के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आगाज किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण का आरम्भ प्राचार्य बी.पी. राणा की आगुवाई में किया गया। प्राचार्य बी.पी. राणा जी नें इतिहास और वाणिज्य विषयों के सामाजिक जीवन में महत्व के बारे में प्रतिभागियों से विचार- विमर्श किया। इतिहास विषय के मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार तथा खज़ान सिंह ने प्रतिभागियों के साथ इतिहास विषय की विभिन्न आधारभूत संकल्पनाओं पर चर्चा की तथा वाणिज्य विषय के मास्टर ट्रेनर राजीव देसवाल, अमरजीत तथा तन्नू ने वाणिज्य विषय के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन सम्बन्धी मुद्दों पर प्रतिभागियों से विचार विमर्श किया। इस अवसर पर डाइट का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।

श्री साई पब्लिक स्कूल बराणी के खिलाडिय़ों ने जयपुर में आयोजित ओपन नेशनल कंपटीशन मे हिस्सा लिया
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : श्री साई पब्लिक स्कूल बराणी के खिलाडिय़ों ने जयपुर में आयोजित ओपन नेशनल कंपटीशन मे हिस्सा लिया और अपने स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। प्रिया सुपुत्री अमित कुमार गांव सिलानी ने ट्रिपल जंप मे स्वर्ण पदक जीता। पूर्वी सुपुत्री अशोक गांव दुबलधन ने 100 मीटर दौड़ और लांग जंप में स्वर्ण पदक जीता। नैंसी सुपुत्री अमरदेव गांव पलड़ा ने 800 मीटर दौड़ रजत पदक जीता। रक्षा सुपुत्री अमित कुमार गांव सिलानी ने ट्रिपल जंप मे रजत पदक जीता। गुरुग्राम में आयोजित 26 मई के ओपन नेशनल कंपटीशन मे भी बच्चो ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया और पदक हासिल किए। स्कूल प्राचार्या प्रोमिला गुलिया ने विजेता खिलाडिय़ों, पवन कोच व उनके माता-पिता को इनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।




देश के इतिहास में जुड़े काले अध्याय के साये में गुजरे दिनों का मेरा अनुभव !
बंडारू दत्तात्रेय, माननीय राज्यपाल
आज एक बार फिर 48 वर्ष पहले आपातकाल की यातनाओं/प्रताडऩाओं से भरे उस काले अध्याय की याद ताजा हो गयी जोकि स्वतंत्र भारत के इतिहास में काला दिवस के रूप में दर्ज है। देश में इसी दिन अकस्मात आपातकाल लागु किया गया था।
आजाद भारत में घटे इस काले अध्याय को दोहराने का मेरा मकसद यह है कि देश के युवा कर्णधारों को यह पता चल सके की स्वतंत्र भारत में किस तरह से उनके परिवारों के बुजुर्गों को अपनी देश की आजादी और मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए बिना किसी कसूर के यातनाओं और प्रताडऩाओं को जेलों में पड़े रहे कर सहना पड़ा था। नि:संदेह मेरे इन विचारों से देश के युवा कर्णधारों को प्रेरणा मिलेगी और उनके अन्दर देश भक्ति, देश के प्रति समर्पण और बलिदान की भावना जागृत हो सकेगी तथा वे अपने परिवार के बुजुर्गाे के त्याग और तपस्या पर गर्व महसूस कर सकेंगे। देश में आपातकाल घोषित होने के समय मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कर्मठ एवं सक्रिय प्रचारक था और हैदराबाद एवं निज़ामाबाद दो जिलों के जोनल प्रमुख का दायित्व निभा रहा था। पुरे देश में लगभग सभी लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा था। तभी हमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सभी कार्यकर्ताओं को श्री जय प्रकाश नारायण जी की लोक संघर्ष समिति के नेतृत्व में लोकतंत्र बचाव व रक्षा करने, लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए आंदोलन छेडऩे-संघर्ष जारी करने का निर्देश मिला। उस समय मैं सादा जीवन-उच्च विचार के सिद्धांतो के अनुरूप कुर्ता पजामा सादी वेश भूषा पहनना पसंद करता था। परन्तु मुझे अपने फज़ऱ् को निभाने के लिए भेस बदलकर भूमिगत होना पड़ा और अंग्रेजो जैसा पहनावा पैंट-शर्ट एवं टाई पहनने पड़े तथा अपने बालों को बड़ा करना पड़ा और मैंने अपना नाम बदल कर धर्मेंद्र रखा ताकि पुलिस मुझे पहचान न सके। मैं भी अपने अन्य साथियों की तरह लोकतंत्र को बचाने, मौलिक अधिकारों की रक्षा करने देश के समाचार पत्रों पर लगी सेंसरशिप के बावजूद इश्तिहारों से लोगो में जागरूकता पैदा करने, चोरी छिपे आंदोलन व सत्याग्रह तथा सावधानी से सभी काम करने का दायित्व निभा रहा था। मुझे उस दौरान की एक घटना याद है कि मुझे एक मीटिंग के लिए कामारेड्डी (जिला निज़ामाबाद) रामेश्वरपल्ली गांव के रामालय मन्दिर में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, जिसमे 250-300 कार्यकत्र्ता शामिल हुए थे। वेंकटरमण रेड्डी जो पेशे से इंजीनियर थे ने शादी के बाद भगवान सत्यनारयण की पूजा का आयोजन किया था जहां मीटिंग के लिए अन्य सभी लोगो के साथ अपने एक साथी इंद्रसेन रेड्डी (बदला हुआ नाम जाहान था) जिसने अपने आप को छुपाने के लिए गले में ईसामसीह के क्रॉस का लॉकेट डाला हुआ था। मीटिंग के आयोजन के दौरान पहले ही उस पूजा कार्यक्रम में लुंगी पहन कर भगत के रूप में नाटक करते हुए एक गुप्तचर आकर बैठ गया जिसकी पूजा पर कम और हम सब की गतिविधियों पर ज्यादा नजर थी। बाद में वह भी हम सब 250-300 लोगो की मीटिंग में ऊपर आ गया हम सब उसके आते ही तुरंत इधर-उधर हो गए मुझे और इन्द्रसेन को 18 फुट ऊंची दीवार से कूदना पड़ा जिससे मेरा दायां पैर मुड़ गया और शरीर में सूजन आने के कारण चलना फिरना मुश्किल हो गया जीवन में पहली बार कूदा था पुलिस से संघर्ष किया और 20-25 किलोमीटर पैदल चल कर जिला मुख्यालय केन्द्र मेढक आ गए। इसी प्रकार मुझे उसी दौरान घटी दूसरी घटना याद है की मै और मेरा साथी श्रीधर जी वीरंागल जिले के संघ प्रचारक थे दोनों मिल कर बिलमपल्ली माइनिंग जोन जा रहे थे तभी पुलिस को पता लग गया और हमें गिरफ्तार कर के पुलिस स्टेशन ले गए जहां श्रीधर पूछताछ के दौरान 2-3 घन्टे बोले नहीं और फिर मान गए। इसलिए उन्हें मीसा के तहत जेल भेज दिया। मैने उस दौरान अपना नाम धर्मेंद्र बताया था मुझे पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान काफी यातनाएं दी गयी अगले दिन पुलिस ने धमकी दी कि हमे मालूम है कि कैसे बुलवाना है तीसरे दिन हैडक्वाटर निज़ामाबाद जिले से मुरली कांस्टेबल को लाया गया उसने मुझे आते ही नमस्ते साहब! बोला इसलिए मुझे भी स्वीकार करने पर मीसा के तहत हैदराबाद सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस जानना चाहती थी कि इस आंदोलन को पैसा/वित्तीय सहायता कहा से और कैसे मिल रही है? आंदोलनकारियो का मुख्यालय कहां है? कम्युनिकेशन नेटवर्क क्या है? प्रिंटिंग प्रेस कहा है और प्रचार सामग्री कहा छपवाते है?
इस संबंध में मैने जब कुछ नहीं बताया तो उन्होंने मुझे हैदराबाद की चंचलगुडा सेंट्रल जेल में भेज दिया जहां पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री बंगारू लक्ष्मण, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ए. नरेंद्र, आंध्र प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री नरसिम्हा रेड्डी, प्रसिद्ध कवि वरावरा राव, अनेको सांसद एवं विधायक, जमाते इस्लाम, कम्युनिस्ट पार्टी और नैक्सलाइट पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जनसंघ के लीडर तथा विभिन्न विचार धाराओं के भी लोग थे। जब मैं जेल में था तब वहां पर आंदोलन के बारे में सभी मुद्दों पर, तमाम समस्याओं पर विचार विमर्श होते थे। जेल में मुझे विश्व के इतिहास, राजनीति तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों साहित बहुत कुछ सिखने का मौका मिला। जेल में हर हफ्ते मेरी माता जी स्वर्गीय श्रीमती ईश्वरम्मा आकर मुझसे मुलाकात करती थी और मुझे आशीर्वाद स्वरुप फूल देती थी तथा मेरी हिम्मत और हौसला बढाती थी। उसी दौरान मेरे बड़े भाई माणिक प्रभु की पीलिया के कारण मौत हो गयी। इस दौरान सरकार ने मुझे शोकाकुल समय के दौरान पुलिस एस्कॉर्ट पैरोल मे ले जाने-लाने की छूट प्रदान की और उसके बाद एक महीने की पैरोल भी दी। इसी दौरान मेरे मामा जी ने मेरी माता जी पर दबाव डाला कि अब वो अकेली जीवन कैसे गुजारेगी, क्योंकि आपका एक लडक़ा मर गया और दूसरा जेल में बंद है इसलिए अगर वो किसी भी सरकार विरोधी गतिविधि में भाग न लेने के बारे में हलफनामा दे तो मैं अपने हैदराबाद के मेयर श्री लक्ष्मी नारायण व सिकंदराबाद के विधायक एल. नारायण से कहकर जेल से छुड़वा देता हूँ। मेरी कम पढ़ी लिखी स्वर्गीय माता जी श्रीमती ईश्वरम्मा उस्मान गंज की मार्किट में पटड़ी पर बैठकर खेतो से प्याज लाकर बेचती थी और हमारा लालन पालन करती थी परंतु उन्होंने गरीब होने के बावजूद भी मेरे मामा जी के उक्त प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया उन्होंने यह सब बाते मुझे जेल में आकर बताई और उन्होंने कहा कि मैने तेरे मामा जी से कहा है की मेरे लडक़े का क्या कसूर था, उसने कोई चोरी नहीं की और न किसी लडक़ी से छेड़छाड़ की। वो तो केवल समाज व देश के लिए कार्य करता है। माँ के इन उच्च विचारों से मेरी हिम्मत और साहस को बढ़ावा मिला उनकी बातों को सुनकर जो पुलिस अफसर परेशान हो गया था उसने हाथ जोड़ कर मेरी माँ को सलाम किया। माता जी की इस बहादुरी से मुझे प्रेरणा मिली और मुझे और अधिक समर्पण एवं साहस की भावना के साथ अपना देश भक्ति का दायित्व निभाने का बल मिला। मुझे पूरा विश्वास है की मेरे इस अनुभव से देश और प्रदेश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
(लेखक हरियाणा के राज्यपाल हैं। व्यक्त विचार पूर्णत: उनके निजी हैं)






डिजिटल इंडिया वीक के रूप में मनाया जाएगा जुलाई का प्रथम सप्ताह : डीसी
अभियान के तहत जिलावासी सहित अधिकारी-कर्मचारी पोर्टल पर करवाएं पंजीकरण
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारत सरकार द्वारा जुलाई माह का पहला सप्ताह डिजिटल इंडिया वीक के रूप में मनाया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने जिलावासियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे स्वयं को www.nic.in/diw2023-reg/ पर जाकर पंजीकृत करवाते हुए इस डिजिटल इंडिया वीक अभियान में भागीदार बनते हुए इस अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण उपरांत सरकार की ओर से आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों, सेवाओं व योजनाओं बारे पंजीकृत व्यक्ति को एसएमएस भेजकर अवगत कराया जाएगा, जिससे आमजन सरकार की ओर से प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं व योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। डीसी ने बताया कि भारत के अभूतपूर्व डिजिटल परिवर्तन का जश्न मनाने के लिए, भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया वीक 2023 का आयोजन किया जा रहा है। डिजिटल इंडिया वीक का उद्देश्य भारत की तकनीकी प्रक्रिया को दुनिया के सामने प्रदर्शित करना, टेक स्टार्टअप के लिए सहयोग और व्यावसायिक अवसरों का पता लगाना और नेक्स्टजेन नागरिकों को प्रेरित करना है।


किसानों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लाभकारी
योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि किसानों और मछली पालन का धंधा करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आर्थिक स्थिति मजबूत करने में वरदान सिद्ध हो रही है। योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है। डीसी ने बताया कि जिला में उन गांवों के लोगों को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन गांवों में बरसात के पानी के ठहराव होता है या भूमि बंजर है। मछली पालन से किसानों की आय बढ़ रही है। झींगा मछली पालन से 5 से 6 लाख रुपये प्रति एकड़ तक आमदनी होती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना के तहत अनुसूचित जाति व महिला वर्ग मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य वर्ग को मछली पालन पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। कैप्टन शक्ति सिंह ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रार्थी निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायाफेलाक, आरएएस, फीड मिल, कोल्ड स्टोर आदि लगाने पर विभाग से वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
यूनिट लगाने से पूर्व मिट्टी व पानी की टेस्टिंग जरूरी
डीसी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लिए किसानों को जागरूक करते हुए समय-समय पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यूनिट लगाने से पहले प्रशिक्षण अवश्य लें तथा मिट्टी व पानी की टेस्टिंग अवश्य रूप से करवाएं ताकि यूनिट कामयाब हो सके।



बीरेंद्र सिंह लिखकर दें दुष्यंत उचाना से चुनाव नहीं लड़ेगा, मैं उसे फ्रेम करवाकर 2024 चुनाव में उम्मीदवार बनकर उन्हें करूंगा भेंट – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
मुद्दा कहीं का हो, उचाना के खटकड़ टोल पर कुछ लोग लगाते हैं धरना, उनके लिए टोल प्लाजा पर प्याऊ बनवाऊंगा – दुष्यंत चौटाला
उचाना, 26 जून (अभीतक) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के एक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे, इस बात में कोई संशय नहीं है। पत्रकारों के सवालों के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि चौ बीरेंद्र सिंह को ये लिखकर देना चाहिए कि दुष्यंत चौटाला 2024 में उचाना से चुनाव नहीं लड़ेंगे, वे उनका लिखा हुआ फ्रेम करवा कर रख लेंगे और जिस दिन उचाना से चुनाव लड़ेंगे, उसके बाद उनको वह वापस देकर आएंगे। सोमवार को उपमुख्यमंत्री उचाना हलके के विभिन्न गांवों के दौरे पर थे और बीरेंद्र सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि वे लिखकर दे सकते हैं कि दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव नहीं लड़ेंगे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सांसद बृजेंद्र सिंह के भी एक बयान के जवाब में कहा कि हमारा काम मेहनत करना है और हम किसी के बारे में भविष्यवाणी करने में यकीन नहीं रखते। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमें तो आज से चार साल पहले कुछ छोरों की पार्टी कहा जाता था और हमने मेहनत करके 16 प्रतिशत वोट लिए और आज हमारा टारगेट उसको दोगुना करना है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि उचाना हलके के हर कार्यकर्ता का घर उनका अपना घर है। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि आज के दिन कसूहन गांव में जहां खड़ा हूं, यहां स्वर्गीय दादा चतुर्भुज अत्री का घर हैं और उनका घर तो चौ देवीलाल का घर था। डिप्टी सीएम ने कहा कि आज वहां अगर वे जाना चाहेंगे तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। सोमवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उचाना कलां में कसूहन, कालता, भौंसला, रोजखेड़ा, पालवां, खरक बूरा, घसो खुर्द, घसो कलां, मखंड, भोंगरा, काकड़ोद, घोघडिय़ा में जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया गया और घरों की छतों पर दुष्यंत चौटाला को सुनने के लिए ग्रामीण खड़े नजर आए। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना के 17 गांवों के लिए 49 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। दुष्यंत ने कहा कि वे निरंतर प्रयासरत है कि भाखड़ा नहर का पानी क्षेत्रवासियों को दिलाया जाए। एक अन्य विषय पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरी विधानसभा के अंदर खटकड़ टोल को किसान आंदोलन का मेन प्वाइंट बनाया गया। देश में चाहे कुछ हो जाए, कुछ लोगों द्वारा धरना खटकड़ टोल पर दिया जाता है। डिप्टी सीएम ने घोषणा की कि वे अपने कोष से पांच लाख रुपये भेजकर खटकड़ टोल पर चौधरी देवीलाल के नाम से ठंडे पानी का बड़ा प्याऊ लगवाएंगे ताकि जो लोग धरना देने खटकड़ टोल पर आएं वे प्यासे ना रहे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याण के लिए निरंतर नए कदम उठा रही है जिसका लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि नई व्यवस्था में 60 साल की उम्र होने पर अपने आप बुढ़ापा पेंशन और 1 लाख 80 हजार रुपए से सालाना आय कम होने पर अपने आप पीला राशन कार्ड बनेगा। उन्होंने कहा कि इससे पीले राशन कार्डों की संख्या भी पहले से बढ़ी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि गांव में युवाओं को पढ़ाई के लिए बेहतर जगह मिले, इसको लेकर गांव में ई-लाइब्रेरी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी गांव की पंचायत अगर अपने गांव में लाइब्रेरी बनवाना चाहता है तो उसके गांव में लाइब्रेरी बनाई जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना में जितनी सडक़ें मौजूदा सरकार ने इन साढ़े तीन सालों में बनवाई है, उतनी सडक़ें देश की आजादी के बाद आज तक यहां नहीं बन पाई है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना हलका उनकी कर्मभूमि है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने हमेशा साथ दिया है, अपनापन दिया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यहां के लोगों का एहसान ताउम्र उतार नहीं सकता। उन्होंने कहा कि उचाना को विकास के मामले में नंबर वन बनाया जाएगा और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में मंगलवार 27 जून को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) जोनल फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 27 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, जोनल सीजीआएफ के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
हैंडबाल खेल आवासीय अकादमी के लिए ट्रायल आज
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने दी जानकारी
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : समीपवर्ती जिला चरखी दादरी के गांव कालूवास स्थित स्टेडियम में लडक़ों की हैंडबाल खेल विधा में 14 से 23 आयुवर्ग के खिलाडियों के लिए आवासीय खेल अकादमी की ट्रायल मंगलवार 27 जून को प्रात: नौ बजे होगी। यह जानकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि खेल आवासीय खेल अकादमी हेतू जो खिलाड़ी ईच्छुक हैं, वह उत्कृष्ट खिलाड़ी निर्धारित समय/तिथि/स्थान पर जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रिहायशी प्रमाण पत्र की मूल प्रति व फोटो प्रति सत्यपित, दो पासपोर्ट साईज फोटो तथा खिलाड़ी के शिक्षण संस्थान जिसमें खिलाड़ी पढ़ाई कर रहा है, उसका मूल प्रमाण पत्र/एडमिशन विड्रोल की सत्यापित फोटो प्रति साथ लेकर आएं।





नशे के नाश के लिए समाज के हर वर्ग को आना होगा आगे- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करनाल पहुंचे हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल ने युवाओं से किया आह्वान- नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए करें प्रयास
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने भी कार्यक्रम में की शिरकत
चंडीगढ़, 26 जून (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सोमवार को करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा संपूर्ण समाज के लिए एक बड़ी समस्या है। नशे के नाश के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए युवाओं को आगे आकर प्रयास करना चाहिए। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मादक पदार्थ एवं इनकी तस्करी रोकने के लिए 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है। नशे जैसी गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए करनाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करना अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर और कई राज्यों में नशा एक गंभीर समस्या है। नशा न केवल व्यक्ति का जीवन बर्बाद करता है बल्कि परिवार के लिए भी संकट पैदा करता है। हरियाणा ही नहीं बल्कि सारी दुनिया इस समय नशे की समस्या से जूझ रही है। इसी के चलते राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीले पदार्थों के निषेध के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
नशे के खिलाफ भारत सरकार कर रही सख्त कार्रवाई
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नशे के खिलाफ भारत सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों गुजरात में नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई थी, जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ रुपये थी। उन्होंने कहा कि नशा एक बुरी आदत है। उन्होंने बताया कि आज मेरे करनाल दौरे के दौरान जब नशा मुक्ति केंद्र में ईलाज करवा रहे युवकों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि गलत संगत की वजह से नशे की लत पड़ गई। इसलिए हमें अच्छी संगत में रहना चाहिए, हम जैसे लोगों में रहेंगे, हम वैसे संस्कार सीखेंगे। नशा मुक्ति से न केवल नागरिकों का अच्छा स्वास्थ्य होगा बल्कि देश का भी विकास होगा। नशा एक बुरी आदत है जो व्यक्ति को तन, मन और धन से खोखला कर देता है।
युवा निभाएं महत्वपूर्ण भूमिका
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि युवा नशा मुक्ति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। युवाओं को औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे जैसी चुनौती का सामना करने के लिए हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने नशीली दवाओं की मांग में कमी के लिए राज्य कार्य योजना तैयार करने की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ-साथ हरियाणा राज्य मादक पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए सोसाइटी की स्थापना की है। इस सोसाइटी के लिए 1 करोड़ रुपये का वार्षिक अनुदान भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की है। इसमें हरियाणा के 10 जिलों को शामिल किया गया था। 15 अगस्त 2022 को 4 और नए जिले इस अभियान में जोड़े गए हैं, जिसमें करनाल जिला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि 20 जून 2023 तक प्रदेश में कुल 105 मुक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके साथ-साथ रेडक्रॉस सोसाइटी, बाल कल्याण परिषद जैसी अनेको संस्थाएं नशे के खिलाफ जागरूकता के कार्य में लगी हुई हैं।
नशा समाज के लिए अभिशाप मंत्री ओमप्रकाश यादव
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है। ऐसे विषय पर कार्यक्रम का आयोजन करना अति सराहनीय है। आज प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार पर ध्यान देने की जरुरत है। इसके साथ-साथ जो व्यक्ति नशा नहीं करता है, उसका फर्ज बनता है कि समाज में नशे को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन को गुप्त जानकारी दे। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी का योगदान होगा तो नशे जैसी बुराई पर काबू पाया जा सकेगा। मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार नशे पर रोक लगाने के लिए निरंतर योजनाएं बना रही है। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि पहले खुद से, फिर घर से और फिर परिवार से नशा छुड़वाने का प्रयास करें। जो व्यक्ति नशा नहीं करता है, वह नशा छोडऩे में दूसरा का सहयोग करें।
यमुनानगर की टीम ने किया नशे के खिलाफ नाटक प्रस्तुत
कार्यक्रम से पूर्व हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सिविल अस्पताल, करनाल में बनाए गए नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां ईलाज के लिए भर्ती 14 मरीजों से बातचीत की। राज्यपाल ने मरीजों को फलों की टोकरी भी भेंट की। उन्होंने नशा छोडऩे के लिए मरीजों को प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सभागार में पहुंचे और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान यमुनानगर के रमेश सपरा थियेटर ग्रुप के 7 कलाकारों ने नशे के खिलाफ नाटक पेश किया। कार्यक्रम में घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, प्रधान सचिव विजेंद्र कुमार, जिला उपायुक्त अनीश यादव, एसपी शशांक कुमार सावन, एसडीएम अनुभव मेहता, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड, सिविल सर्जन रेणु चावला, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सिम्मी कपूर, मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनन गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चैधरी, जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, जिला युवा अधिकारी रेणु सिलग व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।




फलदार पौधे एवं नेट हाउस लगाकर किसान बढ़ा सकता है अपनी आय
गांव जसौर खेड़ी में बागवानी जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन
बहादुरगढ़, 26 जून (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंृखला में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों द्वारा जिलाभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हंै। इसी कड़ी में बागवानी विभाग द्वारा गांव जसौरखेड़ी में बागवानी जागरूकता कैंप लगाया गया। इस कैंप का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बागवानी विभाग की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देना। जिला उद्यान अधिकारी डा. राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बागों के क्षेत्रफ ल को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रति एकड़ 43 हजार रूपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा किसान फूल एवं सब्जियों की खेती करके अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त कर सकते है। सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं बनाई है। बागवानी विभाग द्वारा 15 हजार रूपए सब्जी उत्पादन पर, 6 हजार 400 रूपए मल्चिंग पर, प्लास्टिक टनल पर 14.50 रूपए प्रति वर्ग मीटर, बांस के सहारे सब्जी उत्पादन पर 31 हजार 250 रूपए प्रति एकड़ एवं आयरन स्टैंकिग पर 70 हजार 500 रूपए प्रति सहायता राशि किसानों को दी जाती है। इसके अतिरिक्त सब्जी भण्डारण एवं पैंकिग हेतू पैक हाउस पर एक लाख 65 हजार रूपए प्रति ईंकाई, प्याज भंडारण पर 87 हजार 500 रूपए प्रति ईंकाई एवं नैट हाउस लगाने पर 50 प्रतिशत सहायता राशि किसानों को दी जाती है। नेट हाउस लगाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते है। एक किसान 4000 वर्ग मीटर तक नेट हाउस लगा सकता है एवं उसमें सब्जी की खेती करके अच्छी आय प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि जो किसान मशरूम की खेती करते है उन्हें 40 प्रतिशत सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाती है। मधुमक्खी पालन करने वाले इच्छुक किसानों को विभाग द्वारा 50 बक्से व 50 कालोनियों पर 85 प्रतिशत सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाती है। फलो का बीमा करवाने पर प्रति एकड़ 750 रूपए प्रीमियम राशि एवं सब्जियों पर एक हजार रूपए प्रीमियम राशि किसान द्वारा देय है और सरकार द्वारा फलो पर प्रति एकड़ 40 हजार रूपए एवं सब्जियों पर 30 हजार रूपए प्रति एकड किसानों को मुआवजा राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, बंदगोभी, गाजर, मटर, घीया, भिंडी की फसलों शामिल किया गया है। जागरूकता शिविर का अनेक प्रगतिशील किसानों और गणमान्य व्यक्तियों ने लाभ उठाया।
हरियाणा में नशा बेचने वाले 6044 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 52-53 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की गई अटैच
चंडीगढ़, 26 जून (अभीतक) : राजेश खुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए। श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए। पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए कि नशा बेचने वालों, तस्करों को बख्शा न जाए। वर्ष 2022 में राज्य में नशे की दवाएं बेचने वाले, तस्कर या रिटेलर, ऐसे 6044 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, नशा तस्करों की लगभग 52-53 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी अटैच की गई। श्री राजेश खुल्लर ने बताया कि नशे की समस्या की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अथक प्रयास करके 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और बैठक में निर्णय लिया गया कि इंटर स्टेट ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी बनाई जाए। इस दिशा में कदम बढ़े और पंचकूला जिले में इस अथॉरिटी का मुख्यालय स्थापित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे के खात्मे के लिए लगभग 9000 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें लगभग 88,000 सदस्य हैं। इसके अलावा, धाकड़ कार्यक्रम भी चलाया जा रहा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आज शुरू किए गए इस नशा मुक्त अभियान के सफल होने से हरियाणा देश का पहला नशा मुक्त राज्य बनेगा। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला, दयानंद जी महाराज, राघवानंद जी महाराज, साध्वी अमृता दीदी, रविशा जी महाराज, बाबा जितेंद्रपाल सोढ़ी, महंत चरण दास जी, संपूर्णानंद जी, महंत कर्मजीत सिंह जी सहित अन्य संत-महात्मा उपस्थित रहे।





अंतरराष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस पर विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस पर एक विशाल रेखाचित्र बनाया। इस रेखाचित्र का शीर्षक (नशीले पदार्थों को छोडि़ए, जीवन से नाता जोडि़ए) रहा। आज के अधिकतर युवा बुरी संगति के सम्पर्क में आकर नशे से जुड़ जाते हैं। पहले तो ये सब एक शौक के तौर पर होता है फिर धीरे-धीरे व्यक्ति इन सब नशीले पदार्थों का आदि हो जाता है। जिससे व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा,धन,स्वास्थ्य व मान-सम्मान खत्म हो जाता है। आज कल के युवा ड्रग्स, हीरोइन, कोकीन, गांजा जैसे भयानक नशे को अपना रहे हैं। यह किसी भी समाज के लिए अत्याधिक चिंता का विषय है। अगर हमारी आने वाली पीढ़ी ही नशे की गिरफ्त में आकर अपने जीवन के मूल उद्देश्य से भटक जाएगी। महानगरों में आजकल के युवा रेव पर पार्टियों का आयोजन कर अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी दलदल में धकेल रहें हैं। अत: हम सब को मिलकर समाज में बढ़ते नशे के कारोबार को बन्द करना होगा। युवाओं को खेलों से व शिक्षा से जुडऩे में मदद करनी होगी। क्योंकि एक स्वस्थ व शिक्षित मनुष्य किसी भी राष्ट्र के संसाधन के रूप में होता है। अत: इस भावी पीढ़ी रूपी संसाधन को बुरी लत में पडऩे से रोकना होगा। इस चौपाल रंगोली में देवदत्त शर्मा, अमीर सिंह (मीरे), रामवतार शर्मा, अनिल कौशिक(मुनीम), नशीब कौशिक, शत्रोहन, हिमांशु वशिष्ठ, मोहित वशिष्ठ, राहुल वशिष्ठ, अमन वशिष्ठ, मिठू कौशिक आदि ने मिलकर संकल्प लिया कि वह कभी भी अपने जीवन में नशे को नहीं अपनाएंगे व दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।

नशीले पदार्थ व दवाईयां सेहत व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक : डीसी
डीसी इमरान रजा ने की नशीले पदार्थों व दवाईयों का सेवन न करने की अपील
रेवाड़ी, 26 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अंतरराष्टï्रीय ड्रग्स दिवस के मौके पर आमजन से नशीले पदार्थों, दवाईयों आदि के सेवन से दूर रहने का आह्वïान किया है। उन्होंने सभी जिलावासियों विशेषकर युवाओं व विद्यार्थी वर्ग से सभी प्रकार के नशीले पदार्थों जैसे शराब, बीड़ी, सिगरेट, चरस, गांजा, अफीम व नशीली दवाईयों सहित अन्य सभी प्रकार के नशे सेहत व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, आमजन को इनसे दूर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं का दुरुपयोग और अवैध तस्करी नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ प्रतिवर्ष 26 जून को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस मनाया जाता है। डीसी ने कहा कि नशा समाज के लिए ऐसा दीमक है जो समय से पहले ही जीवन को समाप्त कर रहा है। नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति न केवल अपनी शारीरिक हानि करता है बल्कि अपने परिवार के साथ-साथ सामाजिक वातावरण को भी दूषित करता है। नशे के प्रभाव से बच्चे, बुजुर्ग और युवा कोई भी अछूता नहीं है। हमारी युवा पीढ़ी इसका शिकार होकर अपने भविष्य को नष्ट कर रही हैं। भारत में एनडीपीएस कानून में व्यक्ति को किसी भी मादक दवा या मनोदैहिक पदार्थ के उत्पादन, रखने, बेचने, खरीदने, परिवहन, भंडारण या उपभोग करने सजा का प्रावधान है। हम सभी का दायित्व है कि लोगों को जागरूक कर नशीले पदार्थों से दूर करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएं।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग तथा नशा के विरुद्ध आमजन को जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर एसपी डॉ अर्पित जैन ने किया नशा मुक्त समाज का आह्वान
पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा इस वर्ष में 87 मामलों में 98 आरोपियों को किया गया काबू
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : नशे जैसी बुराई को समाज से मिटाने के लिए नागरिकों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा नशीली दवाओं/नशे की तस्करी को रोकने व आमजन को नशीली दवाओं तथा नशीले पदार्थों का उपयोग ना करने के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत जिला में नशीली दवाओं तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए गहनता से कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार जिला में नशा तस्करी का सफाया करने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण के साथ कार्य करने व जिला के आम लोगों को नशीली दवाइयो व नशीले पदार्थों के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा वर्ष 2023 में अब तक करीब 87 मामलों में मादक एवं नशीले पदार्थों के साथ 98 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के मद्देनजर लोगों से नशीली दवाओं तथा नशीले पदार्थों का इस्तेमाल ना करने तथा नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है। विशेष अभियान के तहत प्रतिबंधित नशीली दवाओं तथा नशीले पदार्थ की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा कारगर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त दोषियों की धरपकड़ करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने, मादक एवं नशीली दवाओं की तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ करने तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला के सभी थाना प्रबंधकों, सीआईए प्रभारियों, चौकी प्रभारियों तथा एंटी नारकोटिक सैल झज्जर द्वारा गहनता एवं गंभीरता से कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। नशीली दवाइयों के अवैध धंधे की रोकथाम के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मनाया जाता है। ताकि लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करके इससे जुड़े खतरों के बारे में उन्हें अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उचित कार्यवाही व सहयोग किया जा सके। झज्जर पुलिस द्वारा नशीली दवाइयों तथा नशीले पदार्थों का उपयोग ना करने के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। सोमवार 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग व नशा तस्करी के खिलाफ मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मद्देनजर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत आमजन को नशीली दवाओं व नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति सजग किया जा रहा है। आमजन को सोशल मीडिया व अन्य प्रचार माध्यमों से भी जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पोस्टर, बैनर, ऑडियो तथा वीडियो के माध्यम से भी आमजन को नशीली दवाइयों के इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आमजन में जागरूकता लाने के साथ-साथ नशीली दवाइयों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए भी गहनता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जागरूकता अभियान के लिए जिला के सभी पुलिस अधिकारियों,थाना प्रबंधकों व सीआईए प्रभारियों को पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों बारे अवगत कराया गया है। डीजीपी हरियाणा व अन्य उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए आदेशों की सख्ती से पालना करने बारे कड़े दिशा-निर्देश किए गए हैं। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि जिला के सभी पुलिस अधिकारियों को नशा विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत नशीली दवाइयों व नशीले पदार्थों के अवैध धंधे सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी चौकसी रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिला में अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। अभियान के तहत नशीली दवाओं व नशे के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के साथ-साथ मादक एवं नशीली दवाइयों के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा इस प्रकार के कार्य में लिफ्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) का गठन किया गया है। जिसका मुख्यालय मधुबन, करनाल में है। जिसका उद्देशय राज्य को नशीली द्ववाओ, नशीले पदार्थो के खतरों से दूर करना है। कोई भी व्यक्ति नशे की रोकथाम से संबंधित सूचना देने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर 8930305020 पर कॉल कर सकता है। नशे की रोकथाम को लेकर जारी किए गए उपरोक्त नंबर पर नशे की अवैध धंधे में लिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं एवं भावी पीढी को नशे का शिकार होने से बचाने एवं समाज में नशा सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता लाने के लिए अभियान शुरू किया है। तो आइए हम सब मिलकर शपथ लेकर इस नेक कार्य में बढ़ चढक़र हिस्सा लें और अन्य लोगो को भी प्रोत्साहित करें। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि पहले इस अभियान को केवल पुलिस के स्तर पर ही चलाया जा रहा था। लेकिन अब इस अभियान में अन्य विभागों को भी सम्मिलित किया गया है। योजना के मुताबिक नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना के अलावा दवाइयों की दुकानों का डेटाबेस भी बनाया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जाएगी जो नशे के आदी हैं। ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। इसके लिए जिला, ब्लाक व गांव स्तर पर अलग-अलग कमेटियां बनाई जाएंगी। जो यह पता लगाएगी कि कौन सा नशा कहां से आ रहा है ओर नशा सप्लाई करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ करना। पुलिस के स्तर पर इस वर्ष मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत अब तक करीब 87 मामलों में मादक एवं नशीले पदार्थों के साथ 98 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के स्तर पर नशा की सप्लाई करने वाले तस्करों पर विशेष नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।




पुलिस उपस्थिति दिवस के तहत पुलिस ने चलाया जनसंपर्क अभियान, आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए किया हर तरह का नशा छोडऩे का आह्वान
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : सोमवार को झज्जर पुलिस द्वारा पुलिस उपस्थिती दिवस मनाया गया। पुलिस प्रजेंस डे के तहत बड़ी संख्या में झज्जर पुलिस के जवानों द्वारा जिला भर में विशेष नाके लगाकर व गश्त के दौरान मौजूद रहकर विशेष जनसंपर्क व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया गया। पुलिस उपस्थिति दिवस के दौरान अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मद्देनजर पुलिस की विभिन्न टीमों ने जनसंपर्क अभियान चलाकर आमजन के रूबरू होते हुए लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए हर प्रकार के नशे को त्यागने की अपील की गई। अभियान के तहत चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास करवाया। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा सोमवार को डे डोमिनेशन के तहत विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा सुबह 09 बजे से सायं 03 बजे तक उपस्थिति दिवस के तहत विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। पुलिस दृश्यता दिवस अभियान के तहत जिला भर में तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विशेष रूप से जिला के शहरी व ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त के दौरान जनसंपर्क करके आमजन को हर तरह के नशे को त्यागने तथा यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। जनसंपर्क के दौरान रूबरू होते हुए पुलिस की विभिन्न टीमों ने आमजन को इमरजेंसी में त्वरित पुलिस सहायता के लिए जिला में लगातार 24 घंटे उपलब्ध डायल 112 हेल्पलाइन नंबर पर डायल करने तथा साइबर अपराधों से बचाव व इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सतर्कता रखने बारे जागरूक किया गया। पुलिस उपस्थिति दिवस के तहत विशेष नाके व गश्त के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच भी की गई। पुलिस उपस्थिति दिवस (डे डोमिनेशन) अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराते हुए सुरक्षा का एहसास कराना रहा। ताकि आमजन अपने आपकों पुलिस की उपस्थिति के मद्देनजर सुरक्षित महसुस कर सके। पुलिस प्रेजेंस डे के विशेष अभियान के तहत पर्यवेक्षण अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिला के सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अपने-2 क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त की गई। थाना/चौकी व पुलिस लाईन में मौजूद अधिकतर पुलिस बल को पैदल गश्त व नाकों पर तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त अपराध जांच शाखा यूनिटों आदि में तैनात पुलिस बल को भी विभिन्न स्थानों पर निर्धारित एरिया में गश्त व नाकों पर तैनात किया गया। बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी उनके लिए निर्धारित बिंदुओ पर तैनात किया गया। सुबह 9 बजे से लगातार चले अभियान के दौरान सभी राईडर/पीसीआर, थाना व चौकी प्रभारियों के वाहन भी अपने अपने एरिया में निरंतर गश्त पर तैनात रहे। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, चौक चौराहों पर गश्त व नाकाबंदी के अतिरिक्त ग्रामीण एरिया में पैदल गश्त करते हुए जनसंपर्क किया गया। बस स्टैंड, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बाजार, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया। अभियान के दौरान पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा होटल, ढाबों, धर्मशाला व अतिथि गृह आदि को चैक किया गया। गश्त व नाकों पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक वाहनों के नियमानुसार चालान भी किए गए। जानकारी देते हुए डीएसपी श्री अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए विशेष अभियान पुलिस उपस्थिती दिवस के तहत झज्जर पुलिस के अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान अपने निर्धारित एरिया में गस्त व नाकाबंदी पर तैनात रहे। संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के साथ साथ स्थानीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत आमजन के बीच अपनी उपस्थिती दर्ज कराई गई। आजमन को सुरक्षा का एहसास कराने के मध्येनजर जनसंपर्क के माध्यम से पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस आमजन की सुरक्षा तथा जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के स्तर पर सुरक्षा के हर संभव प्रयास जारी है। बाजारों व भीड-भाड वाले इलाकों में पुलिस गश्त व मौजूदगी बढाई गई है। पीसीआर/राईडर निरंतर गश्त कर रही है। सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने-2 एरिया में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। प्रजेंस डे के तहत यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त एवं सुचारु बनाए रखने के लिए हर संभव कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने को लेकर आमजन से भी पुलिस का सहयोग की अपील की गई है।


नशा विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस की अनेक टीमों ने किया आमजन को नशा के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक
झज्जर, 26 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने व जिला में नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर झज्जर पुलिस की अनेक टीमों द्वारा जिला के अनेक स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करके आमजन को नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। सोमवार को नशा विरुद्ध अभियान के तहत जिला भर में अनेक स्थानों पर थाना स्तर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान संबंधित एरिया के थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों द्वारा आमजन को नशा के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए हर तरह के नशा को छोडऩे का आह्वान किया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा नशा के विरुद्ध आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन के साथ-साथ युवा वर्ग को भी नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही युवाओं व आमजन को भी नशे से दूर रहने को लेकर जागरूक किया जा रहा। पुलिस का फोकस युवाओं में बढ़ते नशे की लत को रोकने के साथ ही उनको नशा के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक करना है। जिला के विभिन्न स्थानों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रबंधकों व चौकी प्रभारी ने युवाओं व आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नशा के इस्तेमाल से शारीरिक व आर्थिक नुकसान के अतिरिक्त किसी तरह का कोई भी फायदा नहीं है। जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओ को नशा के दुष्प्रभावों बारे जागरूक कर नशे को छोडऩे के लिए प्रेरित करना है। झज्जर जिला में नशे के खिलाफ जागरूकता का पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा आमजन को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाडकर फेंकना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।




मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का रखें ध्यान : एडीसी
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने मनरेगा के तहत किया कार्यों का निरीक्षण
रेवाड़ी, 26 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल में एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने सोमवार को महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कार्य कर रहे मजदूरों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने बताया कि गांव रूध में स्टेडियम के जंगल की साफ-सफाई और समतल करने का कार्य प्रगति पर है। यह कार्य गांव को विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने गांव मोहम्मदपुर में अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या का समाधान करने के लिए बीडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव बालावास में जोहड़ की सफाई का कार्य प्रगति पर है, जिससे जल संरक्षण व जल संसाधनों को बढ़ावा मिलेगा। एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाने के लिए ग्रामीणों को मिलकर काम करते हुए प्रशासन का सहयोग करने के लिए आगे आते हुए गांव व समाज के विकास में योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा 100 दिन के रोजगार की गारंटी नागरिकों को प्रदान की जा रही है, इस योजना का आरंभ देश के गरीब और बेरोजगार परिवारों को आजीविका प्रदान करने हेतु किया गया है। देश के ऐसे नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए पंजीकरण करना होता है, पंजीकरण होने के पश्चात नागरिकों को जॉब कार्ड प्रदान कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में काम करने वाले श्रमिकों को प्रतिदिन मिलने वाले दैनिक वेतन में सरकार की ओर से बढ़ोतरी की गई है। दैनिक वेतन में बढ़ोतरी के उपरांत हरियाणा के मनरेगा श्रमिकों को 357 रुपए मिल रहे हैं।



हरियाण उदय आउटरीच कार्यक्रम आज गांव टांकड़ी में : डीसी
कार्यक्रम में यूपीएससी पासआउट अभ्यार्थी करेंगे युवाओं का मार्गदर्शन
रेवाड़ी, 26 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरा रजा ने बताया कि मंगलवार 27 जून को सायं 5 बजे से यूपीएससी परीक्षा में 90वींं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाले नितीश मौर्य के गांव टांकड़ी में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला के यूपीएससी पासआउट अभ्यार्थियों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए प्रेरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। डीसी इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का ओवरऑल इंचार्ज एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित हुए हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों में युवाओं, बुजुर्गो व महिलाओं की बढ़चढ़ कर भागीदारी देखते हुए उनमें उत्साह दिखाई दे रहा है जिससे हरियाणा आउटरीच कार्यक्रमों के उद्देश्य की सार्थकता सिद्घ हो रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि वे इस बारे संबंधित गांव में मुनादी करवाते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करें।
जिला में 1 से 7 जुलाई तक मनाया जाएगा डिजिटल इंडिया वीक : डीसी
अभियान के तहत पंजीकरण प्रक्रिया जारी जिलावासी व अधिकारी-कर्मचारी पोर्टल पर करवाएं पंजीकरण
रेवाड़ी, 26 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि भारत सरकार की ओर से आजादी अमृत काल के तहत जुलाई माह का पहला सप्ताह ‘डिजिटल इंडिया वीक के रूप में मनाया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि जिला में 1 से 7 जुलाई तक ‘डिजिटल इंडिया वीक मनाया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वïान किया कि वे स्वयं को www.nic.in/diw2023-reg/ पोर्टल पर जाकर पंजीकृत करवाते हुए इस डिजिटल इंडिया वीक अभियान में भागीदार बने और इस अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने आह्वïान किया कि सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित व जागरूक करें। डीसी ने बताया कि भारत के अभूतपूर्व डिजिटल परिवर्तन का जश्न मनाने के लिए, भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया वीक 2023 का आयोजन किया जा रहा है। डिजिटल इंडिया वीक का उद्देश्य भारत की तकनीकी प्रक्रिया को दुनिया के सामने प्रदर्शित करना, टेक स्टार्टअप के लिए सहयोग और व्यावसायिक अवसरों का पता लगाना और नेक्स्टजेन नागरिकों को प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण उपरांत सरकार की ओर से आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों, सेवाओं व योजनाओं बारे पंजीकृत व्यक्ति को एसएमएस भेजकर अवगत कराया जाएगा, जिससे आमजन सरकार की ओर से प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं व योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

कैच दी रेन अभियान के तहत गांव मूंदी में हुआ जल-संवाद कार्यक्रम का आयोजन
रेवाड़ी, 26 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल में सोमवार को नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के द्वारा गांव मूंदी में कैच द रेन अभियान के तहत जल-संवाद, जन-चौपाल कार्यक्रम को आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण एवं वातावरण हित विषयों पर चर्चा की गई और ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से आए योगेंदर परमार व उनकी टीम ने लोगों को नक्शे के जरिए मूंदी गांव की पाइपलाइन सिस्टम के बारे में जानकारी दी और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जल जीवन मिशन व हर घर जल मिशन बारे जागरूक किया। दि ब्लू एंड ग्रीन फाउंडेशन से पंकज ने लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग न करने का आह्वïान किया। कार्यक्रम में सरपंच बबली यादव, मुनीश पंच, यशपाल पंच, सती माता युवा मंडल के सदस्य सोमबीर, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक योगेश मौजूद रहे।
समाज को नशा मुक्त करने में युवापीढ़ी निभा सकती है अहम भूमिका : एसडीएम
जिला में मनाया गया नशा विरोधी दिवस
रेवाड़ी, 26 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल में जिला प्रशासन व डीसी एवं अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण परिषद के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र की ओर से नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैद्य तस्करी के विरोध में अंतरराष्टï्रीय नशा विरोधी दिवस मनाया गया, जिसमें एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह मुख्य अतिथि रहे। एसडीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिकता की चकाचौंध में अंधे होकर युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। शहर हो या गांव सभी जगह नशा करने वाले लोगों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिस पर रोक लगानी आवश्यक है। नशा छुड़ाने के लिए सरकार की ओर से नशा मुक्ति केंद्र खोले जा रही हैं और अनेक योजनाएं क्रियांवित की जा रही हैं। समाज को नशा मुक्त करने में युवापीढ़ी अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि समाज को इस बुराई पर मंथन करना होगा ताकि देश के भविष्य को बचाया जा सके। इस अवसर पर टीम द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से नशे की बुराईयों से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर सभी को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सीएमओ डा. सुरेन्द्र यादव ने कहा कि नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। उन्होंने नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेंद्र सिंह, अजमेर गोदारा, सुभाष यादव, कौशल्या देवी, जोगेन्द्र सिंह, कुमारी संदीपा मनौवैज्ञानिक, कुलदीप कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।