








सरकार का गरीबों की शिक्षा व कौशल पर फोकस : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
नि:स्वार्थ भाव से किया जाने वाला हर कार्य होता है अनमोल, सामाजिक एकता की भावना को हो विस्तार
हरियाणा के राज्यपाल माननीय बंडारू दत्तात्रेय और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ झाड़ली थर्मल पावर प्लांट में किया पौधारोपण
एससी, बीसी, प्रगतिशील किसान, एनजीओ, रैडक्रास वालेंटियर से राज्यपाल ने किया संवाद
झज्जर, 27 जून (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है, सरकार का गरीबों की शिक्षा व कौशल विकास पर पूरा फोकस है, जनकल्याण की दिशा में सरकार का यह सराहनीय कदम है। समाज के हर वर्ग को मिलकर गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मंगलवार को गांव झाड़ली स्थित इंदिरा गांधी सुपर थर्मल पावर प्लांट का दौरा किया। इस दौरान हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ मौजूद रहे। राज्यपाल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने थर्मल प्लांट परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। राज्यपाल ने बालिका सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत लाभांवित हो रही बालिकाओं को प्रोत्साहित किया। प्लांट के दौरे उपरांत राज्यपाल ने समाज के विभिन्न वर्गाे के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया। राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसेवक के रूप में समर्पित भाव से सेवा में जुटे हुए हैं। सरकार एससी, बीसी, किसानों सहित सभी वर्गों की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्यपाल ने कहा कि मुझे थर्मल प्लांट द्वारा संचालित बालिका सशक्तिकरण मिशन के अन्तर्गत लाभान्वित हो रही छ: गांवों की 40 बेटियों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और साथ ही थर्मल प्लांट संस्थान ने गांव की गरीब बालिकाओं को शिक्षित करने का जो दायित्व लिया है वह एक पुण्य का कार्य है, उसके लिए मैं सभी को हार्दिक बधाई देता हूँ।
राष्टï्र के निर्माण में बिजली को बताया विकास की धुरी
उन्होंने कहा कि राष्टï्र के विकास में मजबूत बिजली संयंत्रों का विशेष योगदान है,यही कारण है कि बिजली को विकास की धुरी के रूप में जाना जाता है। सरकार नागरिकों को प्रदेश भर में 24 घन्टे बिजली आपूर्ति देने की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा रही है। आज अधिकांश कार्य बिजली पर आधारित हैं,ऐसे में उधोगों के साथ ही ट्यूबवेल और घरेलू उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली आपूर्ति देने का काम सुगम तरीके से हो रहा है। इसके लिए थर्मल प्लांटों के माध्यम से बिजली की नई -नई सम्प्रेषण लाईनों से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान की जा रही है, यही कारण है कि आज सरकार की म्हारा गांव जगमग गांव योजना के क्रियांवयन से गांवों को 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही है। यह हमारे अधिकारियों की मेहनत का एक परिणाम है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रैडक्रास वालेेंटियर के अलावा सभी संगठनों के पदाधिकारियों व समाजसेवियों इत्यादि को उनके सामाजिक योगदान के लिए शुभकामनाएं दी।
गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए सरकार सदैव तत्पर : औमप्रकाश धनखड़
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा की केंद्र में मोदी सरकार गरीबों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है,सरकार की सोच है कि अंतिम व्यक्ति का भला कैसे हो। भाजपा सरकार अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, किसानों, व्यापारियों सहित सभी वर्गों की भलाई के लिए सरकार आगे बढक़र कार्य कर रही है,जिससे हर वर्ग लाभांवित हो रहा है। धनखड़ ने कहा कि सरकार के साथ-साथ समाजसेवी संगठन भी आमजन मानस की सहायता का संकल्प लेकर आगे बढं़े,जिससे देश और प्रदेश निश्चित रूप से तरक्की की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि समाज अलग है और सरकार अलग है। सरकार अपना कार्य कर रही है। वहीं समाज सेवा का कार्य करने वाले लोग सरकार को विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं, जिससे सामाजिक सुरक्षा को बल मिलता है। इस अवसर पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एडीसी सलोनी शर्मा, सीईओ जिला परिषद डॉ सुभिता ढाका थर्मल पावर प्लांट बीएस राव सहित प्रशासनिक, विभागीय और प्लांट के अधिकारी उपस्थित रहे।











समरस गंगा सम्मान से मिलेगा समरसता को बढ़ावा : राकेश त्यागी
देश व समाज की सेवा जरूर करें आमजन : राकेश त्यागी
समरस गंगा सम्मान से महिला सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित
वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में हुआ समरस गंगा सम्मान समारोह 2023 का आयोजन
बहादुरगढ़, 27 जून (अभीतक) : वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को सामाजिक समरसता मंच बहादुरगढ़ द्वारा समरस गंगा अभियान के तहत महिला सफाई कर्मचारी समरस गंगा सम्मान समारोह 2023 आयोजित किया गया। सम्मान समारोह मेंं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के सह प्रांत कार्यवाह राकेश त्यागी मुख्य वक्ता, मुख्य अतिथि प्रोमिला बलबीर दलाल, विशिष्ट अतिथि डीएमसी जगनिवास, प्राचार्य वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या राजवंती शर्मा, महिला आयाम सामाजिक समरसता मंच हरियाणा की प्रान्त प्रमुख वीना कौशिक ने शिरकत की समरसता को बढ़ावा देने की आह्वान किया। समारोह ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेक्टर 2 की संचालिका बीके विनीता बहन के पावन सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्य वक्ता राकेश त्यागी, मुख्य अतिथि प्रोमिला बलबीर दलाल, विशिष्ट अतिथि वीना कौशिक, राजवंती शर्मा व बीके विनिता बहन का आयोजन समिति ने पटके पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य वक्ता राकेश त्यागी ने महिला सफाई कर्मचारियों को समरस गंगा सम्मान से सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में समरसता के भाव को बढ़ावा मिलता है। हम सब एक है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही समाज में समरसता का भाव रहा है। भगवान श्रीराम का नाम लिया जाए और महर्षि वाल्मीकि का नाम न ले ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि महर्षि वाल्मीकि ने श्री राम ग्रंथ लिखा है। भगवान श्रीराम ने जटायु का पिता की तरह अंतिम संस्कार किया। केवट के पाव धोए व माता शबरी के झूठे बेर खाकर मानव को समरसता का संदेश दिया था। राकेश त्यागी ने कहा कि हमे मनुष्य का जन्म इसलिए मिला है कि हम दूसरों की सेवा करें। जो देश व समाज की सेवा करते है उन्हें समाज व देश हमेशा याद रखता है। इसलिए मनुष्य को अपने जन्म को सार्थक करते हुए सामथ्र्य अनुसार देश व समाज की सेवा जरूर करें। सह प्रांत कार्यवाह ने सफाई योद्धा महिलाओं को सम्मान करने के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में समरसता को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति त्याग, पराक्रम व कर्तव्य निर्वहन मेंं कभी भी पीछे नही। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई कई वीरांगनाएं मातृ शक्ति के लिए आज भी प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा क्षेत्र नही जिसमे मातृ शक्ति अपनी सफलता का परचम नही लहरा रही हो। मुख्य अतिथि प्रोमिला बलबीर दलाल ने महिला सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यही सोच है कि समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का सम्मान हो। उन्होंने कहा कि समरस गंगा सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रमों से मातृ शक्ति को देश व समाज के प्रति आगे आकर सेवा करने का जज्बा पैदा होता है। प्रोमिला बलबीर दलाल ने कहा कि महिला सफाई कर्मियों का सम्मान करना बहुत ही हर्ष का विषय है इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जाति ,वर्ग की सोच को त्याग कर बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों का सम्मान करना चाहिए। प्रोमिला बलबीर दलाल ने महिला सफाई कर्मियों से कहा कि समाज के प्रति आपका योगदान अतुलनीय है और आप लोगों आगे यह सम्मान छोटा है, आप इस सम्मान से आगे हो। विशिष्ट अतिथि डीएमसी जगनिवास ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी सफाई योद्धा के रूप में समाज को स्वच्छ रखने में अहम योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सफाई योद्धाओं ने जिस प्रकार सेवाएं दी वह काफी सराहनीय रही। डीएमसी जगनिवास ने सामाजिक समरसता द्वारा जो यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया यह अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणा है। इससे समाज में समरसता को बढ़ावा मिलेगा। विशिष्ट अतिथि वीना कौशिक ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। वीना कौशिक ने कहा कि सफाई के क्षेत्र में रोजाना अपना अहम योगदान देने पर सफाई योद्धाओं का प्रदेश व बहादुरगढ़ की टोली बधाई देती है। उन्होंने कहा कि समाज में सभी एक हैं और यही हमारे प्राचीन वसुधैव कुटुंबकम की परिभाषा है। ईश्वर ने हम सबको समान बनाया है इसलिए हमें समरस समाज बनाने में अपना अहम योगदान देना होगा। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्राचार्या राजवंती शर्मा व बीके विनिता बहन ने समरस गंगा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करने पर आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इसके भविष्य मेेंं सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। इस कार्यक्रम से भारत एक भारतवासी एक की नीति को बढ़ावा मिलता है। ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि समाज में समरसता का भाव उत्पन्न हो। इस अवसर पर बलबीर सिंह एडवोकेट, मनमोहन खंडेलवाल, अशोक रेढू, सामाजिक समरसता प्रान्त संयोजक मंजुल पालीवाल, प्रेमचंद बंसल, सहजिला कार्यवाह राकेश कुमार, नगर पार्षद राजेश वाल्मीकि, राजपाल शर्मा, अजीत कुमार जैन, अशोक रेडू, सज्जन सिंह,सुखबीर आसौदा, आशा शर्मा, अंजलि मिश्रा, निधि मल्होत्रा, उर्मिल, गीता ढुल, निशा शर्मा, कल्याणी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।सम्मानित होने के उपरांत महिला सफाई कर्मचारियों के साथ अतिथिगण व कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य।




राज्यपाल आज करेंगे सवेरा स्कूल, गुरूकुल झज्जर और बाढ़सा एम्स का दौरा
झज्जर, 27 जून (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन की शुरूआत बुधवार 28 जून को झज्जर के सवेरा स्कूल से करेंगे। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि माननीय राज्यपाल बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे राज्यपाल सवेरा स्कूल का निरीक्षण करेंगे। इस उपरांत प्रात: सवा दस बजे झज्जर गुरुकुल महाविद्यालय पहुंचकर पुरातत्व संग्रहालय का अवलोकन करेंगे। इसके बाद बारह बजे राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय गांव बाढ़सा में ग्रामीणों, किसानों और पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधियों से राजकीय स्कूल में संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि माननीय राज्यपाल दोपहर डेढ़ बजे बाढ़सा स्थित एम्स का दौरा करते हुए कैंसर संस्थान के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे



कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा बनी है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी: अरविंद शर्मा
सांसद बोले, प्रधानमंत्री ने विश्व में भारत को दिलाई अलग पहचान, प्रत्येक भारतीय को गर्व
कांग्रेस पर साधा निशाना, सांसद बोले, पूर्व सीएम ने ही कांग्रेस पार्टी को खत्म करने का किया है काम
मेरा बूथ सबसे मजबूत बथू कार्यक्रम में सांसद ने की शिरकत, कार्यकर्ताओं से भी हुए रुबरु
झज्जर, 27 जून (अभीतक) : भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही मूल मंत्र है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर ही काम करती है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व में अलग पहचान दिलाई है, जिससे आज प्रत्येक भारतीय को गर्व है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार की नीतियों से प्रत्येक वर्ग खुश है। साथ ही सांसद ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और पूर्व सीएम हुड्डा ने ही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने का काम किया है और आज प्रदेश में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं रहा है। मंगलवार को सांसद अरविंद शर्मा बादली विधानसभा के गांव बाढ़सा में प्रधानमंत्री के मेरा बूथ सबसे मजबूत बूथ वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और कहा कि भाजपा प्रदेश की दस की दस सीटों पर जीत दर्ज करेगी, इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश व हरियाणा में ढांचागत विकास, सेना का आधुनिकीकरण, मजबूत अर्थव्यवस्था, हर घर नल से जल, हर घर शौचालय, हर घर रसोई गैस सिलेंडर, किसान के लिए बीज से बाजार तक की नीति, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि के तहत सीधे बैंक खाते में पैसे भेज रहे हैं। पीएम मोदी हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता की और आयुष्मान भारत योजना लेकर आए और हरियाणा में भाजपा सरकार ने आगे बढ़ते हुए चिरायु योजना लागू की। अगर हम अपने एरिया की बात करें तो 152 डी, केएमपी, रोहतक में उपरगामी मार्ग, एलिवेटेड रेल मार्ग, बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, अब केएमपी के साथ दोहरी रेल लाइन, मेट्रो विस्तार, झज्जर को गुरग्राम दिल्ली तक रेल मार्ग से जोडऩा जैसे अनेक कार्य हो रहे हैं। सांसद ने कहा कि कि 2024 में हरियाणा और देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है। उन्होंऩे कहा कि वसुदैव कुटुम्बकम की नीति पर चलने वाले प्रधानमंत्री मोदी के आदर में दुनिया के नेता सिर झुका रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भारत की संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। अमेरिका में सहस्र चंद्र के दर्शन मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को करा दिए, ये गौरव के पल हम सभी के लिए आनंददायी और प्रत्येक भारतीय को आज गर्व है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल मुख्य रूप से सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संकल्प के मंत्र के साथ जन कल्याण के कार्य में लगी है। सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा जनकल्याण व गरीब कल्याण के लिए तत्पर रहते है। इस अवसर पर विनोद गुलिया, सुनिल गुलिया, ज्ञानचंद, निजी सचिव सुनील लाकड़ा, चंदन प्रधान, मुकेश कुमार, अमित सरपंच, साधुराम, प्रवीन शर्मा, महाबीर, महेंद्र, रमेश वाल्मीकि, रमेश सूरा, नरेंद्र छारा, श्याम बादली, आनंद शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, चरण सिंह, रणबीर सिंह, युद्ववीर शर्मा, ओम, कुलदीप सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें।




भाजपा कार्यकर्ताओं में दृढ़ संकल्प का नया जोश भरेगा मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम : औम प्रकाश धनखड़
प्रधानमंत्री मोदी का मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम सशक्त लोकतंत्र बनाने की दिशा में एक बेहतरीन प्रयास -धनखड़
मोदी जी का आज का संवाद राष्ट्र निर्माण के संकल्प को और अधिक ऊर्जा देगा- धनखड़
हरियाणा में 311 मंडलों और लगभग 20 हजार बूथों पर सुना और देखा गया मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष धनखड ने कुलाना में सुना पीएम मोदी का सम्बोधन और सिलानी में कार्यकर्ताओं वसे मुलाकात
झज्जर, 27 जून (अभीतक) : देश की जनता ने वर्ष 2024 में पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार सेवा का अवसर देने का मन बना लिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं को मतदाता के पास सेवा ही संगठन की भावना से सीधा जुड़ाव रखना है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कुलाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल संबोधन उपरांत कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने आज देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं में दृढ़ संकल्प का नया जोश भरने का काम किया है। प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं में दृढ़ संकल्प का नया जोश भरने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने देश के लगभग 10 लाख बूथों पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को भोपाल से वर्चुअल के माध्यम से संबोधित किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी के इस अभियान को सशक्त लोकतंत्र बनाने की दिशा में एक बेहतरीन प्रयास बताया। धनखड़ ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी जी का यह संवाद राष्ट्र निर्माण के संकल्प को और अधिक ऊर्जा देगा तथा पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं में सकारात्मकता के भावों को गति देगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा में भी 311 मंडलों और लगभग 20 हजार बूथों पर मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम को देखा और सुना गया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि वे अपने-अपने बूथों पर सक्रियता के साथ काम करते हुए 2024 में निश्चित तौर पर जीत दिलाएंगे। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कभी संगठन की कमान संभाल चुके हैं और वे चुनाव में बूथ मैनेजमेंट पर शुरू से ही जोर देते रहे हैं। संपर्क और संवाद के जरिए भाजपा बूथ मैनेजमेंट के बूते ही सत्ता के शिखर पर पहुंची है। मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की तरह अनूठा है। यह कार्यक्रम हमारी सकारात्मक राजनीति को एक नया संकल्प और एक नई शक्ति प्रदान करेगा। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान और सम्मान बढ़ा है। आज दुनिया को भारत से सबसे अधिक उम्मीद है। आज विश्व में मजबूत अर्थव्यवस्था भारत की है। मिस्र ने अपना सर्वाेच्च सम्मान देकर मोदी जी को सम्मानित किया है। 9 सालों से मोदी जी के नेतृत्व में देश में प्रगति और विकास नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। जन कल्याण और गरीब कल्याण का एक नया अध्याय लिखा गया है। मोदी नाम आज मंत्र बन गया है, जहां मोदी जाते हैं दुनिया झूम उठती है। तीन तलाक, समान नागरिक संहिता जैसे कानूनों को लागू करने पर वोट बैंक की राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों को प्रधानमंत्री ने इस संवाद के जरिए करारा जवाब दिया है। जो हमारे घोर विरोधी दल हैं वे अब तिलमिलाए और बौखलाए हुए हैं। जनता ऐसे दलों को दो बार सबक सिखा चुकी है और 2024 में भाजपा को प्रचंड विजय का आशीर्वाद देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा बीजेपी का संगठन बूथ मैनेजमेंट में मजबूत है और आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा केंद्र और प्रदेश मे तीसरी बार सरकार बनाएगी। श्री धनखड़ ने बताया कि आज हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी कार्यकर्ताओं को यही बताया है कि हमारी विचारधारा को मजबूत करने, भारत को शक्तिशाली बनाने एवं देश को विकसित भारत बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अहम भूमिका निभानी है। इस अवसर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।









गांव को अच्छा बनाएं, देश भी अच्छा बन जाएगा : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
गांव शेरिया को माडल गांव बनाने का संदेश देते हुए राज्यपाल ने शिक्षा-स्वास्थ्य-खेलों पर ध्यान देने पर दिया बल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तक स्वच्छ जल और स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को आमजन के लिए बताया फायदेमंद
गांव शेरिया में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ग्रामीणों से किया संवाद
हरियाणा भजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने माननीय राज्यपाल का सेरिया गांव में शॉल औढाकर सम्मान किया
झज्जर, 27 जून (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि असली भारत गांवों में बसता है और सही मायने में गांव ही हमारे देश का मुख्य आधार हैं,अगर गांव अच्छा होगा तो देश अपने आप अच्छा होगा,ऐसे में गांव में जरूरी सुविधाएं प्रदान करते हुए हम सबको मिलकर शेरिया गांव को माडल गांव बनाना है,इसमें हर वर्ग को अपना सहयोग देना चाहिए। आमजन के सहयोग से केंद्र और प्रदेश सरकार भी गांवों के चहुंमुखी विकास को गति प्रदान कर रही हैं। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मंगलवार को गांव शेरिया में ग्रामीणों से जनसंवाद कर रहे थे। संवाद के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ गांव में पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ों की मरम्मत के साथ लड़कियों की शिक्षा संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कस्बा बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इसके उपरांत उन्होंने बेरी सिविल अस्पताल का दौरा भी किया। यहां उन्होंने मरीजों को फल वितरीत करते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान अस्तपाल में कार्यरत स्टाफ सदस्यों से बातचीत की। जिला प्रशासन की तरफ से डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने माननीय राज्यपाल का बुक्का भेंट कर स्वागत किया। गांव शेरिया में सुबेदार बलवंत सिंह ने पगड़ी पहनाकर माननीय राज्यपाल का अभिनंदन किया तथा समाजसेवी जमित अहलावत ने बुक्का भेट कर स्वागत किया। गांव शेरिया में जनसंवाद कार्यक्रम में प्रकृति के संरक्षण पर बल देते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह जीवनरेखा है। हम यदि प्रकृति का संरक्षण करेेंगे तो प्रकृति हमारी रक्षा करेगी। उन्होंने प्राकृतिक खेती पर बल देेते हुए किसानों को प्रोत्साहित करते हुए सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी का जिक्र किया। उन्होंने गांवों के विकास के लिए शिक्षा, सडक, अस्पताल, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को जरूरी बताया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को जनसेवा के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि राष्टï्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए ग्रामीण मिलजुल कर गांव के विकास की रूपरेखा तैयार करें,उन्हें गांव शेरिया में ग्रामीणों से मिले सम्मान का जिक्र करते हुए ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गांव की सडकें अच्छी होनी चाहिएं, जिससे गांवों का स्वरूप बदलेगा। उन्होंने कहा कि गांव का किसान खेतों में पसीना बहाते हुए अन्न पैदा करता है, यह हमारे लिए गौरव की बात है,किसान देश की रीढ हैं और देश की प्रगति में किसानों का अतुलनीय योगदान है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने पाइप लाइन से हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाने का काम किया है, जोकि काबिले तारीफ है। वर्ष 2025 तक हर घर में नल से स्वच्छ जल मिलेगा। हम सब मिलकर आत्मनिर्भर बनते हुए देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने ग्रामीणों का आहवान किया कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर भविष्य की नींव मजबूत करने का काम करें,चूंकि गुणवतापरक शिक्षा सभी समस्याओं का स्थाई समाधान है,जिसके माध्यम से बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी समाप्त करने में कौशल विकास अहम कड़ी है,जिसके माध्यम से अभ्यार्थी प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार स्थापित कर सकता है। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्तियों को स्वस्थ रखने के लिए सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रूपए तक निशुल्क इलाज की सुुविधा प्रदान की गई है,जिसमें पात्र व्यक्ति सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में अपना फ्री इलाज करवा स्वस्थ लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में किसानों और महिलाओं के योगदान का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बेटी को लक्ष्मी समझकर कर उनको अच्छी शिक्षा देनी होगी। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन में पूर्ण सहयोग के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत मिशन बहुत बड़ा तप है, जिसमें सबको सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनसेवक के रूप में समर्पित भाव से जनसेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने गांव के राजकीय स्कूल, स्टेडियम, अस्पताल, आंगनवाड़ी केंद्र, इत्यादि की विशेष रूप से जानकारी ली। उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में विशेषकर किसानों,महिलाओं,युवाओं और पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए गांव के विकास के लिए प्रेेरित किया। साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी आश्वस्त किया कि वे नियमित रूप से इन पवित्र स्थलों का दौरा करते हुए सुविधाओं को सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में पुन: गांव का दौरा करेंगे और तब वे सीधे ग्रामीणों से भेंट करेंगे। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने राज्यपाल का सेरिया गांव में शॉल औढाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में इन अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एसपी डा अर्पित जैन, एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक के अलावा गांव की सरपंच नीलम रानी, अहलावत खाप के प्रधान जय सिंह अहलावत, समाजसेवी जितेंद्र अहलावत, दी झज्जर सेंट्रल कोप्रेटिव बैंक की चैयरमैन नीलम अहलावत,पूर्व सरपंच मांगे राम, पीतांबर गौड़,मार्किट कमेटी के पूर्व चैयरमैन मनीष शर्मा नंबरदार, डॉ. सुमित्रा धनखड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।




माता-पिता की स्मृति में राजकीय विधालय में बनवाया कमरा
झज्जर, 27 जून (अभीतक) : गांव पलड़ा निवासी सेवानिवृत मास्टर लाल सिंह द्वारा अपने पिता जी स्व. श्री चंदर सिंह व माता जी स्व. श्रीमती महादेई की याद में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय पलड़ा में एक कमरे का निर्माण करवाया गया। नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष भारद्वाज के कर कमलों द्वारा किया गया। इस उपलक्ष में विद्यालय में ही भंडारे का आयोजन किया गया। सुभाष भारद्वाज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में दिया गया दान सबसे बड़ा दान होता है और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समाज का सहयोग अपेक्षित होता है। अवसर पर यादव महासभा झज्जर के प्रधान श्री वीरेन्द्र दरोगा, उपप्रधान संजय यादव, सरपंच प्रतिनिधि श्री रामनिवास, कॉलेज रिटायर्ड प्रिंसिपल श्री होशियार सिंह, नोडल अधिकारी डॉ सुदर्शन पुनिया, पलड़ा स्कूल के रिटायर्ड प्रिंसिपल श्री बलवान सिंह व वर्तमान प्राचार्य श्री भागवत प्रसाद सभी सभी अध्यापक्गण तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली, झज्जर में 5 दिवसीय प्राध्यापक प्रशिक्षण का दूसरा दिन
झज्जर, 27 जून (अभीतक) : शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा प्राध्यापकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण के तहत 26 जून को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली, झज्जर में इतिहास तथा वाणिज्य विषय के प्राध्यापकों के लिए प्रारंभ हुए 5 दिवसीय प्रशिक्षण के दुसरे दिन स्ष्टश्वक्रञ्ज हरियाणा गुरुग्राम से विज्ञान विषय विशेषज्ञ डॉ.संजय प्रकाश कौशिक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों समूह (इतिहास एवं वाणिज्य) में चल रहे सत्र का अवलोकन किया और प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। विषय विशेषज्ञ द्वारा निरीक्षण के तहत प्रतिभागियों को उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन के साथ-साथ पेयजल और अन्य भौतिक सुविधाओं का जायजा लिया और संतुष्टि जाहिर की। इस अवसर पर राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय बहादुरगढ़ से विषय विशेषज्ञ इतिहास डॉ.राकेश कुमार एवं समस्त डाइट का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।
पीएम का मेरा बूथ- सबसे मजबूत संवाद लोकतान्त्रिय संजीवनी : विक्रम कादियान
झज्जर, 27 जून (अभीतक) : पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि अमृत काल में भारत को विकसित अर्थव्यवस्था बनाने का अनोखा नुस्खा है जिससे हर भारतीय भारत के समग्र विकास के महायज्ञ में आहुति के लिए प्रेरित हुआ है। तुष्टीकरण पर संतुष्टिकरण से ही अखंड भारत का सपना साकार करने की चिंगारी नरेंद्र मोदी ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच सुलगाई है। इससे भारत आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा तथा हर कार्यकर्ता मोदी बनकर समर्पण भाव से लोगों के दिलों में जगह बनाएगा। यह बात झज्जर जिले में बूथ स्तर पर आयोजित संवाद की जानकारी साझा करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कहीं। विक्रम कादियान ने कहा कि पीएम मोदी ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करके लोकतान्त्रिय प्रणाली दीर्घ जीवी बनाया है। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता से साझा किया वही गरीबों व वंचितों को इनके लाभार्थी बनाने के तौर तरीके समझाए। पीएम किसान निधि, आयुष्मान भारत योजना, जन औषधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी कल्याणकारी योजना उनके लाभार्थियों के तथ्यात्मक आंकड़ों का गुरु मंत्र भी कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने इस संवाद के माध्यम से विपक्ष की घोटालों से रूबरू कराया तो सत्ता हथियाने के लिए उनके बेमेल गठबंधन के खतरनाक इरादों से भी देश की जनता को आगाह किया। विक्रम कादियान ने झज्जर जिले में इस कार्यक्रम की सफलता पर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता को जमीनी तथ्यों तथा तर्कों से भरा पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को समर्पण व जनसेवा के माध्यम से लोगों के बीच जाना चाहिए। हरियाणा को भी भारत माता के आभामंडल के विकास में अग्रणी भूमिका में रहना होगा। भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेश व देश के विकास की गारंटी का बोझ है उसे हम मतदाताओं को सरकार की योजनाओं का लाभार्थी बनाकर उतार सकते हैं। उन्होंने झज्जर जिले के भाजपा संगठन व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।




मनोहर सरकार का कमाल, बेटे की उम्र 44 साल माँ की 29 साल : जयहिन्द
कहाँ है मुख्यमंत्री कह रहे है घर घर जाकर समस्याओं का कर रहे है सरकार
लोग तो सालों से चक्कर काट रहे है तब भीं नहीं हो रहा समाधान
नवीन जयहिंद ने सरकार को ललकारा, बाले एक सप्ताह में घर जाकर समस्याएं नहीं की दूर तो, फिर खुद आएंगे
जयहिंद ने किए खुलासे, सरकार के दस्तावेजों में मिली गड़बड़ी से 7 लाख लोग परेशान
दस्तावेजों की गड़बड़ी से धक्के खा रही पीडि़तों ने जयहिंद से लगाई गुहार
कोई 17 साल से राशन कार्ड के लिए तो कोई पेंशन के लिए खा रहा धक्के
झज्जर, 27 जून (अभीतक) : हरियाणा की खट्टर सरकार का नया कमाल देखने को मिला है। जिसे नवीन जयहिंद ने उजागर करते हुए कहा कि दस्तावेजों में गड़बड़ी से 7 लाख से अधिक लोग दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही। जय हिन्द सेना के इंक़लाबी कमांडर एडवोकेट मदन लाल ने गांव छारा (झज्जर) की समस्या उठाई। जिसमें छारा निवासी माँ की उम्र 29 साल व बेटे की उम्र 44 साल दर्शाई गई थी। वहीं बाला देवी की उम्र 64 साल होने के बाद भी पेंशन नहीं बनी। वहीं राजबाला पिछले 3 साल से विधवा पेंशन के लिए चक्कर काट रही है। दीपक और उसकी पत्नी भारती दोनों दिव्यांग हैं, लेकिन दीपक अपनी पत्नी व बेटे की पेंशन बनवाने के लिए अधिकारियों के धक्के खा रहे हैं। मंगलवार को दस्तावेजों की गड़बड़ी से पीडि़त नवीन जयहिंद से मिलने पहुंचे। लोगों की समस्याएं सुनकर नवीन जयहिंद ने सरकार को ललकारते हुए चेतावनी दी कि इन सभी लोगों की समस्याओं का घर-घर जाकर एक सप्ताह में समाधान किया जाए। नहीं तो पीडि़त कहीं नहीं जाएंगे, खुद नवीन जयहिंद ही आएंगे। जयहिंद ने कहा कि अब वे सरकार व प्रशासन से लड़ाई लडऩे को तैयार हैं। फैमिली आईडी, राशन कार्ड , प्रोपेर्टी आईडी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड में हुई गड़बड़ी की वजह से प्रदेश के विकलंगो, बुजुर्गो, विधवा महिलाओं व आम जन को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जयहिन्द भी इस मुद्दे को लेकर काफी बार प्रदर्शन कर चुके है और कई बार जिनके कागजो में गड़बड़ी हुई है, उन्हें प्रशासन के सामने भी ले जा चुके है। जो करीब 1 साल हो चुका है की इन लोगो के कागजो में हुई गड़बड़ी ठीक नहीं हो रही है। मंगलवार 27 जून को नवीन जयहिन्द ने प्रेसवार्ता कर बड़ा खुलासा किया। जयहिन्द ने बताया कि हमारे मुख़्यमंत्री साहब ने एक बुजुर्ग महिला को जवान करके कमाल कर दिया है। बुजुर्ग महिला सन्तोष को कागजो में 29 साल की व उनके बेटे को 44 साल का दिखाया गया है। गौर करने योग्य बात यह है कि संतोष का बेटा अनिल गांव छारा से पंचायत का मेंबर भी है। अपनी उम्र ठीक करवाने के लिए पिछले ढाई साल से बुजुर्ग महिला सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नही हो रही। हार कर वे जयहिन्द के पास फरियाद लेकर पहुंचे। जयहिन्द ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पास एक सप्ताह का समय है अगर इन जल्द-से -जल्द इनकी समस्या का समाधान नही किया गया तो जयहिन्द सेना अपने तरीके से इन लोगो की समस्याओं का समाधान करवाएगी। जयहिन्द ने बुजुर्ग महिला सन्तोष व उनके बेटे अनिल के कागज दिखाते हुए कहा कि माता जी को तो आधार कार्ड, वोटर कार्ड में 29 साल का व उनके बेटे को 44 साल का दिख दिया। यहां तक कि पंचायत भी यह कहती है की इनकी उम्र को लेकर कागजो में गड़बड़ी है इसे ठीक करना होगा। लेकिन अधिकारी पंचायत की लिखी हुई बात भी नही मान रहे। जयहिन्द ने मुख़्यमंत्री को कोसते हुए कहा कि स्वर्ग में बैठे मुख़्यमंत्री मानोहरलाल के मां-बाप सोचते होंगे कि हमारा बेटा कितना निकम्मा है, कैसे-कैसे काम कर रहा है। कहां है मुख्यमंत्री जो कह रहे थे कि घर घर जाकर अधिकारी समस्याओं का समाधान करेंगे
जयहिन्द ने बताया कि ये तो सिर्फ एक गांव से समस्या लेकर छ: लोग आए है तो आप अंदाजा लगा लीजिए कि हरियाणा में सात हजार गांव है। अगर एक गांव से सौ लोग भी गिने तो लाखो ऐसे लोग है जो अपनी इन समस्याओं को लेकर सरकारी दफ़्तों के धक्के खा रहे है पहलवान जिस मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे थे उस पर योगेश्वर दत्त ने लाइव आकर एक बयान दिया जिसमें वे बजरंग पूनिया, सभी माफी मांग रहे है कि जो भी हुआ वह गलत हुआ है और आगे से हम इस तरह की गलती नही करेंगें। यह सुनने के बाद नवीन जयहिन्द ने कहा कि बहुत अच्छा हुआ कि उन्होंने अपनी गलती मानी और इस लड़ाई को खत्म किया। लेकिन आगे आकर सरकार और सिस्टम से लडऩा पड़ा तो हम उनके साथ है। साथ ही जयहिन्द ने पहलवानों के इस आंदोलन को यहां तक लाने वाले सभी कोचों व खिलाडिय़ों को धन्यवाद दिया और जनता से भी अपील करते हुए कहा कि खिलाड़ी हमारे देश का नाम रोशन करते है, देश के लिए मैडल लाते है अगर उनसे कुछ गलती होती है तो जनता को भी उन्हें माफी देनी चाहिए।

ईंट भे पर किया भंडारे का आयोजन झज्जर, 27 जून (अभीतक) : निहाल ठेकेदार द्वारा अपने ईंट भे पर हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया। भंडारें में आस पास के साथियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौक़े पर ग़ौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य संत सुरेहती, पूर्व सरपंच सुभाष, मनियार ठेकेदार, चाँद ठेकेदार, पूर्व सरपंच जय किशन, विनोद मुंशी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर ग़ौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य संत सुरेहती ने कहा कि यह आयोजन भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है और विचार धार्मिक बने रहते हैं।
मादक पदार्थ चरस के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 27 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ चरस के साथ काबू किया गया है। सीआईए झज्जर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करके नशीले पदार्थ चरस के साथ एक आरोपी को थाना सदर झज्जर के एरिया से काबू किया गया। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए एसपी डॉ. अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ चरस के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया की सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक जगदीप के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना सदर झज्जर के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति से नशीला पदार्थ चरस बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 72 ग्राम पाया गया। पकड़े गये आरोपी की पहचान सोमबीर निवासी ढाकला के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।




फैक्ट्री से सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से जूते बनाने वाली पीतल की 10 डाई प्लेट बरामद
बहादुरगढ़, 27 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र पार्ट ए बहादुरगढ़ में बनी फैक्ट्री से जूते का ऊपरी भाग बनाने वाली डाई चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी एमआईई प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि मटोलिया निवासी सेक्टर 6 बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपनी फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र पार्ट ए बहादुरगढ़ में बना रखी है। जिसमें करीब 20-25 दिन से शादाब प्रिंटिंग की पोस्ट के लिए फैक्ट्री में आ जा रहा था। तभी से उसकी फैक्ट्री से जूते का ऊपरी भाग बनाने वाली प्लेटें भी चोरी हो रही है। उसने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो शादाब अपने बैग में डाई ले जाते हुए दिखाई दिया। जिसे उसने 26 जून 2023 को कंपनी से डाई चोरी करके ले जाते हुए रंगे हाथ काबू किया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात मुख्य सिपाही रोहित कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को चोरीशुदा डाई प्लेटो सहित काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान शादाब पुत्र मोहम्मद परवेज आलम निवासी गढिय़ा जिला मधुबनी बिहार हाल किराएदार नांगलोई दिल्ली के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी से चोरीशुदा 15 डाई प्लेटें बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


वाहन चालकों के लिए सफर को सुरक्षित, सुगम व आरामदायक बनाए सडक़ सुरक्षा कमेटी : डीसी
डीसी इमरान रजा ने जिला सडक़सुरक्षा कमेटी की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिला में अवैध कट तुरंत प्रभाव से करवाए जाएं बंद : इमरान रजा
रेवाड़ी, 27 जून (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने कहा कि जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी वाहन चालकों के लिए सफर को सुरक्षित, सुगम व आरामदायक बनाए। कमेटी जिला रेवाड़ी से होकर गुजरने वाले राष्टï्रीय राजमार्गों, शहर के सरकुलर रोड़ सहित अन्य सडक़ों व चौराहों पर राहगीरों व वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाते हुए क्षतिग्रस्त सडक़ों की तुरंत प्रभाव से मुरम्मत करवाना सुनिश्चित करें डीसी इमरान रजा मंगलवार को एसपी दीपक सहारण के साथ लघु सचिवालय सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला में राष्टï्रीय राज्य मार्गों, स्टेट हाईवे सहित अन्य चिन्हित किए गए सडक़ दुर्घटना वाले स्थानों व ट्रैफिक व्यवस्था बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में कोताही करने वाले संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्टïीकरण जारी करने के निर्देश दिए। डीसी इमरान रजा ने कहा कि जिला में सभी अवैध कट तुरंत प्रभाव से बंद करवाए जाएं। उन्होंने सर्विस रोड़ को ठीक करवाने के निर्देश भी दिए। संबंधित विभाग अपने अधिकार क्षेत्र की सडक़ों पर गड्ढïों को दुरूस्त करने के साथ ही टी-प्वाइंट आदि आवश्यक स्थानों पर साईन बोर्ड और ब्रेकर बनवाएं। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकुलर रोड़ पर अतिक्रमण हटाने के लिए व शहर से आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए आगामी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाए। डीसी ने निर्देश दिए जहां सडक़ दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही हैं वहां संबंधित एसडीएम व डीएसपी एसएचओ के साथ मॉनिटरिंग करें और संबंधित एजेंसी द्वारा यदि समय पर दुर्घटनाओं के कारणों पर संज्ञान नहीं लिया जाता है तो तुरंत प्रभाव से आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
ये रहे मौजूद :
बैठक में एसपी दीपक सहारण, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, डीएसपी संजीव कुमार, डीएसपी जय सिंह, आरटीए गजेंद्र सिंह, एक्सईएन लोकनिर्माण विभाग आदित्य देशवाल, आरएसओ रमेश वशिष्ठï सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।





जिला को मादक पदार्थों से मुक्ति दिलाने के लिए उठाएं सकारात्मक व प्रभावी कदम : डीसी
डीसी इमरान रजा ने ली जिला नार्को समन्वय कमेटी की समीक्षात्मक बैठक
रेवाड़ी, 27 जून (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने कहा कि जिला नार्को समन्वय कमेटी के अधिकारी जिला को मादक पदार्थों से मुक्ति दिलाने के लिए सकारात्मक व प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त है। सरकार की ओर से मादक पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए कदम बढ़ाए जा रहे हैं जिसमें सभी विभाग प्रभावी रूप से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें। डीसी इमरान रजा मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में नार्को समन्वय कमेटी की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे करवाते हुए नशा करने वालों की पहचान करें और उनकी काउंसलिंग करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के साथ-साथ विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशा न करने बारे जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
नशीले पदार्थों की आपूर्ति के नेटवर्क को ध्वस्त करने पर फोकस करें टीम : डीसी
डीसी इमरान रजा ने कहा कि जिला में गठित टीम द्वारा नियमित रूप से रेड करते हुए जिले में नशीले पदार्थों की आपूर्ति के नेटवर्क को ध्वस्त करने पर फोकस करें। उन्होंने आह्वïान किया कि युवा वर्ग नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यों में करें। नशे की समस्या समाज के लिए एक चिंतनीय समस्या है। आम नागरिक विशेषकर युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं। इस गंभीर समस्या से सभी के समन्वय व सहयोग से निपटा जा सकता है। युवाओं को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री ड्रग हेल्पलाइन नंबर-9050891508 जारी किया गया है।
ये रहे मौजूद :
बैठक में एसपी दीपक सहारण, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


चिन्हित अपराधों की करें पुख्ता व ठोस सबूतों के साथ पैरवी : डीसी
डीसी इमरान रजा ने चिन्हित अपराधों को लेकर ली संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक
रेवाड़ी, 27 जून (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने कहा कि संबंधित अधिकारी चिह्निïत अपराधों की पुख्ता व ठोस सबूतों के साथ पैरवी करें ताकि अपराधियों को उनके द्वारा किए गए अपराध की कड़ी सजा मिल सके और अपराधों पर अंकुश लग सके। उन्होंने स्पष्टï किया कि चिह्निïत अपराध के तहत जो भी मामले सामने आते हंै पुलिस विभाग व संबंधित अधिकारी उनकी पूरी गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करें। डीसी इमरान रजा मंगलवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ चिह्निïत अपराधों से संबंधित मामलों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए चिह्निïत अपराधों के मामलों में पुलिस विभाग कोर्ट में जाने से पहले उसकी अच्छी रिपोर्ट तैयार करें ताकि अपराधी को अधिक से अधिक सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि अक्सर संज्ञान में आता है कि कोर्ट में केस की मजबूती न होने के कारण कई बार अपराधी सजा से बच जाते हैं। ऐसे में सक्ष्यों के अभाव और कमजोर पैरवी के कारण केस कमजोर भी हो जाते हैं और न्यायालय में उचित तथ्यों व साक्ष्यों के न होने के कारण अपराधी सजा से बच सकता है। इसलिए कानूनी तकनीकी और विभिन्न प्रकार के केसों में साक्ष्यों के बचाव और उनकी सुरक्षा तथा कानूनी पहलुओं द्वारा मजबूत पैरवी संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाए, जिससे अपराधी बचने न पाएं।
ये रहे मौजूद :
बैठक में एसपी दीपक सहारण, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, सीएमाओ डा. सुरेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



स्वास्थ्य विभाग बीमारियों से बचाव व उन्मूलन के लिए चलाएं विशेष जागरूकता अभियान : डीसी
डीसी इमरान रजा ने टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रेवाड़ी, 27 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि रूबेला, खसरा, डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का यदि समय रहते इलाज नहीं कराया जाए तो ये बीमारियां जानलेवा हो सकती हंै। ऐसे में सरकार द्वारा मिले निर्देशों के तहत जिला में रूबेला, खसरा, डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों के बचाव व उन्मूलन के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाएं ताकि जिलावासियों को इन भयंकर बीमारियों से बचाया जा सके। डीसी इमरान रजा बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। डीसी ने कहा कि जिला में संबंधित बीमारी का टीका लगवाने से कोई भी बच्चा लेट आउट व ड्राप आउट नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बैठक में राष्टï्रीय डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम, खसरा और रूबेला उन्मूलन, जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा व एनयूएचएम बारे भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग खसरा-रूबैला टीका से वंचित लाभार्थियों की सूची तैयार करेें जिसके आधार पर सभी लाभार्थियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जा सकें। साथ ही जो क्षेत्र खसरा-रूबैला रोग से प्रभावित हो वहां ऐहतियात के तौर पर सभी लाभार्थियों को अतिरिक्त एक डोज दिया जाए। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए लोगों को टीकाकरण अभियान से जोडऩे के लिए जिला में व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
ये रहे मौजूद :
बैठक में एसपी दीपक सहारण, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, सीएमाओ डा. सुरेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।





विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखें ग्रामीण, कोताही पाए जाने पर करें शिकायत : एडीसी एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने गांवों में किया विकास कार्यों का निरीक्षण
रेवाड़ी, 27 जून (अभीतक) : एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने मंगलवार को जिला के गांव हालूहेड़ा, मांढईया खुर्द व बुढुपर में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत चल रहे चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्य करवाने वाले संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों के निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग करना सुनिश्चित करें और पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखें। मनरेगा योजना, अमृत सरोवरों के निर्माण जैसी विकास और जन-कल्याण की गतिविधियों के क्रियान्वयन तथा प्रभावी निगरानी में जन-भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसमें जन-प्रतिनिधियों को भी अपना दायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जो विकास कार्य आरंभ किए गए हैं उन्हें अधूरा न छोड़ा जाए। एडीसी ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में करवाए जा रहे विकास कार्यों की निगरानी संबंधित गांवों के नागरिकों को भी करनी चाहिए ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार की मिलावट न की जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जागरूक बने और यह सुनिश्चित करे कि सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए दिया गया पैसा सही जगह पर लगाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि यदि किसी भी विकास कार्य में कोताही नजर आती है तो मुझे, अपनी ग्राम पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारी के पास शिकायत करें।