Haryana Abhitak News 28/06/23

बाढसा सिथत एम्स परिसर में आयोजित इंटरेक्शन कार्यक्रम में फैकल्टी सदस्यों से संवाद करते माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय।

मोदी सरकार का सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास पर फोकस : राज्यपाल
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बाढ़सा गांव में किसानों, ग्राम जनप्रतिनिधियों, छात्रों व महिलाओं से किया सीधा संवाद
राज्यपाल ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ को बताया ग्रामीण विकास और खेती कि सानी का बड़ा ज्ञाता
झज्जर जिले में आपकी बात सुनने और जानने आया हूं – बोले राज्यपाल

बादली, 28 जून (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बाढ़सा गांव में ग्रामीणों , किसानों, ग्राम जनप्रतिनिधियों, छात्रों से सीधी संवाद करते हुए कहा कि मैं झज्जर में दो दिन के लिए आपकी बातें सुनने और जानने आया हूं। आज मेरे साथ हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ भी मौजूद हैं। हम चार दशक से साथ काम कर रहे हैं। धनखड़ जी ग्रामीण विकास और खेती किसानी के अच्छे ज्ञाता हैं। किसानों और ग्रामीणों के बात को अच्छी तरह समझते हैं और उनका समाधान भी करते हैं। राज्यपाल ने कहा कि मोदी सरकार ने सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास पर विशेष फोकस किया हुआ है। आपस में जोडऩे और विकास की गति को बढ़ावा देने के लिए अच्छे सडक़ मार्ग जरूरी हैं। स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत योजना, शिक्षा सुधार के लिए नई शिक्षा नीति, कौशल विकास के अनेक संस्थान शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को विकास में बराबर भागीदार बनाने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। धनखड़ ने जनसंवाद में राज्यपाल को बताया कि यहां पर राष्टï्रीय कैंसर संस्थान और राष्टï्रीय प्राकृतिक चिकित्सा अनुसधांन एवं आयुष केंद्र जैसे बड़े मैडिकल संस्थ्ज्ञान आने से इस क्षेत्र को अब आरोज्य धाम कहा जाने लगा है। आप भी इस क्षेत्र को मैडिकल हब बनाने के लिए मदद कीजिए।

गांव बाढ़सा में गणमान्य व्यक्तियों से संवाद स्थापित करते माननीय राज्यपाल।
कार्यक्रम में मंचासीन हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़, एम्स निदेशक, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति।

ज्यपाल ने कहा कि इस दिशा में वह सरकार के स्तर पर बात करेंगे। राज्यपाल ने छात्रा भारती, रेणू और छात्र उमेश से बात की और उनके जीवन के लक्ष्य पूछते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों ने बताया कि स्कूल में माहौल अच्छा है। राज्यपाल ने उपस्थित महिलाओं को भी अपनी बात रखने को कहा। राज्यपाल ने कहा कि आप सफल होकर अपने गांव और माता-पिता को नहीं भूलना। हम सभी भारतवासी है यह भावना होनी चाहिए। सेवा की भावना भारत की संस्कृति है। गांव की ओर से सरपंच ज्ञानचंद ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हरियाणा भाजपा अध्यक्ष धनखड़ को सम्मान की पगड़ी बांधी और न्याय का प्रतीक गदा भेंट की। विनोद बाढ़सा ने गांव की ओर से मांगपत्र राज्यपाल को सौंपा। राज्यपाल ने प्रशासन को समस्याओं को चरणबद्घ तरीके से तय समय सीमा में दूर करने के आदेश दिए। इस अवसर पर डी सी कैप्टन शक्ति सिंह, प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी, रोहतक लोकसभा संयोजक आनंद सागर सहित काफी सख्यां में ग्रामीण मौजूद रहे।

वैदिक संस्कृति की रक्षा में गुरूकुलों का अहम योगदान : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
अच्छे संस्कारों की ओर अग्रसर करती है गुरुकुल शिक्षा
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने झज्जर स्थित गुरूकुल महाविद्यालय में पुरातत्व संग्रहालय का किया दौरा
माननीय राज्यपाल ने सवेरा स्कूल का भी दौरा कर बच्चों को किया प्रोत्साहित

झज्जर, 28 जून (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को रेवाड़ी मार्ग पर स्थित झज्जर गुरुकुल महाविद्यालय का दौरा करते हुए पुरातत्व संग्रहालय का अवलोकन किया। इस अवसर पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने माननीय राज्यपाल का स्वागत करते हुए गुरुकुल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस बीच राज्यपाल ने गुरूकुल परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्राचीन गुरुकुल की शिक्षा हमें अच्छे संस्कारों की ओर अग्रसर करती है,यही कारण है कि देश में गुरुकुलों का महत्व पहले की अपेक्षा बढ़ा है। हमें समाज सेवा की भावना गुरूकुलों से ही मिलती है। वैदिक संस्कृति की रक्षा के लिए गुरूकुलों का अहम योगदान है। गुरूकुलों ने देश की प्रगति में अपनी अहम भागीदारी की है। भारतीय संस्कृति में गुरूकुलों के माध्यम से आर्य समाज का प्रचार-प्रसार, गौ सेवा और युवाओं में ब्रह्चर्य की भावना को बल देते हुए चरित्रवान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहा है। माननीय राज्यपाल ने कहा कि स्वामी ओमानंद ने अपने जीवन पर्यंत झज्जर गुरुकुल को नई दिशा देने काम किया ,जिनसे युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी इस संग्रहालय का लाभ उठाना चाहिए, जिससे उन्हें प्राचीन इतिहास की जानकारी मिलेगी। यह संग्रहालय अपने आप में अनूठा है इसकी जानकारी देश भर में होनी चाएिह। उन्होंने कहा कि स्वामी ओमानंद जी ने प्राचीन ऐतिहासिक कलाकृतियों जैसे दुर्लभ सिक्के, टेराकोटा, प्राचीन मूर्तियों, पांडुलिपियों आदि को एकत्रित करने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। इस संग्रहालय से वर्तमान और भावी पीढिय़ों के लिए अपनी विरासत को प्रदर्शित करने का बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में आर्य समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता,जिस समय स्वामी दयानंद ने आर्य समाज की शुरुआत की थी,उस समय अंधविश्वास का बोलबाला था, जिसमें सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए स्वामी जी ने देश को नई दिशा देने का काम किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हमारे संस्कार और अंग्रेजी संस्कारों में काफी अंतर है,देश में संस्कार आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार सार्थक कदम बढ़ा रही है,दुनियाभर में केवल संस्कृत भाषा ही संपूर्ण भाषा है। सभी गुरुकु ल मिलकर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए गुरूकुलों के विकास में महती भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि गौ रक्षा और योग के प्रचार -प्रसार में गुरूकुलों के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। युवाओं के चरित्र निर्माण में भी गुरुकुल अपना सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।

गुरूकुल पुरातत्व संग्रहालय देश व प्रदेश के लिए गौरव का स्थान
राज्यपाल ने कहा कि गुरुकुल झज्जर पुरातत्व संग्रहालय प्रदेश के लिए गौरव का स्थान है। यह हरियाणा का सबसे बड़ा संग्रहालय है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से प्राचीन वस्तुओं को एकत्र करने में स्वामी ओमानंद सरस्वती की प्रतिबद्धता और प्रयासों से यह संग्रहालय 1959 में अस्तित्व में आया था। आज संग्रहालय में दुर्लभ सिक्कों, मूर्तियां, पांडुलिपियां आदि का अनूठा और अतुलनीय संग्रह है। सरकार ने इस राष्टï्रीय धरोहर को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित करने और इस अद्वितिय विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक अच्छी पहल की है। उन्होंने गुरुकुल के आचार्य विजयपाल द्वारा रखी गई मांगों को सरकार और प्रशासन के सहयोग से पूरा कराने का आश्वासन दिया।
दिव्यांग बच्चों ने जब … यह देश है वीर जवानों का गीत पर दी नृत्य की शानदार प्रस्तुति
सर्वप्रथम माननीय राज्यपाल बुधवार को शहर के आर्य नगर स्थित सवेरा स्कूल पहुंचे और स्कूल परिसर का जायजा लिया। स्कूल परिसर में जिला प्रशासन की तरफ से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार,पूर्व मंत्री कांता देवी, डॉ जयभगवान शर्मा प्रथम प्राचार्य एवं पूर्व डीईओ, नगर परिषद के अध्यक्ष जिले सिंह सैनी, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, स्कूल प्राचार्य लवकेश कुमार ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का स्वागत किया। इस अवसर पर सवेरा स्कूल के कुशल संचालन पर राज्यपाल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों औऱ समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए भविष्य में स्कूल के हर समय सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज का अभिन्न अंग हैं, हमें ऐसे बच्चों को शिक्षा देकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाना है, ऐसे बच्चे समाज के लिए अभिशाप ना होकर हम सबके लिए एक नया चेलेंज है, जिसे शिक्षित करते हुए एक अच्छा नागरिक बनाना है। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत करते हुए जीवन में आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर गुरुकुल संस्थान से राजबीर छिकारा, उमेद आर्य, राजेंद्र मलिक, डॉ राजपाल, विरजानंद दैवकर्णी सहित गुरुकुल झज्जर के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

चिकित्सा सेवा मानव जीवन में सबसेे पावन कार्य : बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जिला झज्जर के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के अंतिम दिन पहुंचे बाढ़सा एम्स

बादली, 28 जून (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि स्वच्छ मन और स्वस्थ शरीर में परमात्मा का वास होता है और चिकित्सकों को भगवान का दर्जा दिया गया है,ऐसे में एक अच्छे चिकित्सा संस्थान के रूप में बाढ़सा कैंसर संस्थान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। राज्यपाल बुधवार को बाढसा स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स) के ऑडिटोरियम में डॉक्टर्स व फैकल्टी मेम्बर्स से संवाद कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ बतौर विशिष्ठï अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एम्स के निदेशक के श्रीनिवास,संस्थान निदेशक डॉ. आलोक ठक्कर ने मुख्य मेहमानों का स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों पर बारीकी से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पहले कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए विदेशों में जाना पडता था,लेकिन दो हजार करोड़ रूपये से अधिक रूपये की लागत से तैयार इस संस्थान में अब आधुनिक उपकरणों के जरिए कैंसर की गंभीर बीमारियों का उपचार हो रहा है। राज्यपाल ने कहा कि चिकित्सा सेवा केवल एक कार्य क्षेत्र या व्यवसाय नहीं है बल्कि स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सक बेहतरीन ढंग से अपना फर्ज निभा रहे हैं। सबसे अच्छा डॉक्टर वही होता है जिस डॉक्टर पर मरीज का पूर्णता विश्वास हो। एक अच्छे डॉक्टर में धैर्य , समर्पण और सद्भाव का होना बहुत ही जरूरी है जिससे वह मरीज का भरोसा जीत सकता है और उसको अच्छी चिकित्सा देकर स्वस्थ कर सकता है। माननीय राज्यपाल ने राष्टï्रीय कैंसर संस्थान का जिक्र करते हुए कहा कि देश के लिए गौरव की बात है कि एनसीआई -एम्स 16 माडयूलर आप्रेशन थियेटर और आधुनिक रोबोट द्वारा सर्जरी प्रक्रिया शुरू करने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें निरंतर अपनी मातृभूमि अपने देश के लिए कार्य करना चाहिए जिससे हमारा देश तरक्की कर सके और देशवासियों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके। उन्होंने केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा अंतिम व्यक्ति के कल्याण के चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी प्रशंसा की। इससे पहले राज्यपाल ने एम्स में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, प्रो सुषमा भटनागर, डॉ शीतल, सीईओ जिला परिषद डॉ. सुभिता ढाका, एसडीएम बादली विशाल कुमार के अलावा आनंद सागर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रेढूवास के राजपाल मोर ने नागरिक अस्पताल में व्हीलचेयर व दवाइयां भेंट की
झज्जर, 28 जून (अभीतक) : बुधवार को झज्जर के नागरिक अस्पताल में राजपाल मोर निवासी रेढूवास ने व्हीलचेयर व दवाइयां भेंट की। गुरुग्राम में पंचायत विभाग में लॉ ऑफिसर के पद पर सेवारत राजपाल मोर ने नागरिक अस्पताल के डीएमएस डॉ सुरेन्द्र दहिया को व्हीलचेयर व दवाइयां भेंट की। राजपाल मोर बताया कि माता-पिता से सेवा के संस्कार मिले हैं। वे अपने जन्मदिन व अन्य सामाजिक अवसरों पर अस्पताल में व्हीलचेयर व दवाइयां आदि भेट करते हैं। इस बार उन्होंने अपने एक मित्र से अस्पताल में व्हीलचेयर व दवाइयां भेट करवाई हैं। ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके।

स्नातक कक्षाओं में आवेदन की अंतिम तिथि 07 जुलाई तक बढ़ी
झज्जर, 28 जून (अभीतक) : उच्चतर शिक्षा विभाग ने विभिन्न कॉलेजों की बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए आदि स्नातक कक्षाओं में दाखिलों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 07 जुलाई कर दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून थी। बुधवार को शाम तक पूरे हरियाणा से 11096 नए आवेदन किए गए। अब तक पूरे राज्य से 2.28 लाख सीटों के लिए 89978 आवेदन किए जा चुके हैं। इनमें से लडक़ों के आवेदन 40747 और लड़कियों के आवेदन 49231 हैं। आरक्षित वर्ग के आवेदन 45575 हैं और हरियाणा से बाहर के 7601 विद्यार्थियों ने आवेदन किए गए हैं। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में यूजी कक्षाओं की 1160 सीटों के लिए अब तक 1319 आवेदन किए गए हैं। इनमें से बीए की 480 सीटों के लिए 689, बीकॉम की 80 सीटों के लिए 74, बीएससी नॉन मेडिकल की 300 सीटों के लिए 162, बीएससी मेडिकल की 80 सीटों के लिए 97, बीकॉम ऑनर्स की 60 सीटों के लिए 32, बीबीए की 80 सीटों के लिए 70 तथा बीसीए की 80 सीटों के लिए 195 आवेदन किए गए हैं।
टॉप टेन कॉलेज
उच्चतर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर दर्शाई गई टॉप टेन कॉलेजों की सूची के अनुसार पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय,रोहतक में 8590, राजकीय महाविद्यालय, हिसार में 7101, द्रोणाचार्य महाविद्यालय गुरूग्राम में 6478, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 09 गुरुग्राम में 6063, राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में 5969, दयानंद कॉलेज, हिसार में 5257, राजकीय महाविद्यालय, करनाल में 4726, जाट कॉलेज, रोहतक में 4691, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14, गुरुग्राम में 4233 और राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक में 4174 आवेदन किए गए हैं।
बीए में सर्वाधिक आवेदन
यदि पूरे राज्य की बात करें तो अब तक बीए में सर्वाधिक 57542, बीकॉम के 13970, बीसीए के 11232, बीएससी नॉन मेडिकल के 7309, बीबीए के 5657, बीकॉम ऑनर्स के 3718, बीएससी मेडिकल के 3412, बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस के 2471, बीए अंग्रेजी ऑनर्स के 1930 और बैचलर ऑफ लाइफ साइंस के 1278 आवेदन किए गए है।

पंजाब को पछाड़ कर हरियाणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
बुजुर्ग खिलाड़ी चाँदसिंह अहलावत ने शॉटपुट, डिस्कसथ्रो व जैवलियन थ्रो में 3 गोल्ड मैडल जीते
11.55 मीटर शॉटपुट फैंककर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाकर इतिहास रचा

झज्जर, 28 जून (अभीतक) : 26 से 27 जून 2023 तक परेड ग्राऊंड देहरादून उतराखंड में स्वर्गीय युवरानी महेन्द्र कुमारी पूर्व सांसद की स्मृति में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों के 1200 के लगभग पुरूष एवं महिला खिलाडिय़ों तथा लडक़े व लड़कियों ने भाग लिया। जिसमें हरियाणा प्रदेश के 110 खिलाडिय़ों का दल सबसे बड़ा था, जिसमें पंजाब को पछाड़ कर हरियाणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बुजुर्ग खिलाड़ी चाँदसिंह अहलावत ने तीनों इंवेटों शॉटपुट, डिस्कसथ्रो व जैवलियन थ्रो में हिस्सा लेते हुए 3 गोल्ड मैडल जीते और 11.55 मीटर शॉटपुट फैंककर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाकर इतिहास रच दिया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2022-23 एक वर्ष में देश-विदेश की धरती पर अनेक स्थानों व स्पर्धाओं में इन्दौर, नेपाल, कुरूक्षेत्र, मलेशिया, गुरूग्राम, चेन्नई, दिल्ली, भिवानी, देहरादून में 22 गोल्ड मैडल व 5 सिल्वर मैडल जीतकर हरियाणा व भारतवर्ष का नाम ऊँचा करने में भी जी-जान व कड़ी मेहनत से लगे हुए है और 80$ आयु वर्ग में भी अपने आप को युवा मानते है। मूल रूप से झज्जर जिला के डीघल निवासी और अब हाल में रोहतक के लक्ष्मी नगर निवासी को गांव वालों ने गोल्डनमैन का नाम दिया है और ऐतिहासिक उपलब्धियों पर मित्रों, खेल प्रेमियों, युवाओं और बजुर्गो ने स्वागत किया और बधाईयाँ दी है। गौरतलब है कि मास्टर चाँदसिंह अहलावत का भारतीय टीम में चयन हुआ है जो दुबई में 1 से 6 अगस्त 2023 में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ओपन मास्टर वेटरन चैम्पियनशिप में भाग लेगी। मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने अपने 62 वर्ष के अपने खेल जीवन में 4 हजार के लगभग खिलाड़ी तैयार किये और 700 से ज्यादा पदक जीतकर उपलब्धियों की झड़ी लगा दी है। इनकी गजब फिटनैस, जनून और जज्बा को सलाम हरियाणा ही नहीं देश को इन पर गर्व है। मेहनत व प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती। इस बात को डीघल निवासी मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने सच साबित कर दिया है।

राजकीय मॉडल स्कूल में चलाए गए टाबर उत्सव कार्यक्रम में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
झज्जर, 28 जून (अभीतक) : ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान झज्जर के राजकीय मॉडल स्कूल में चलाए गए टाबर उत्सव कार्यक्रम में आज से तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार खन्ना ने इस प्रदर्शनी की शुरुआत की। उन्होंने ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाओं का अवलोकन किया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह प्राध्यापक, प्रवीण खुराना लिपिक लक्ष्मीनारायण ने जिला शिक्षा अधिकारी का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया। कला एवं संस्कृति एवं शिक्षा विभाग की ओर से प्रशिक्षक सुनीता छिल्लर और सहायक पुष्कर ने विद्यार्थियों को क्ले मॉडलिंग क्राफ्ट मूर्तिकला सहित अन्य विधाओं में सृजनात्मक कार्य करने की विधियां सिखाई। विद्यार्थियों ने इस एक माह के शिविर में विभिन्न कलाएं सीखी। उनके द्वारा बनाई गई सभी कृतियों को आज प्रदर्शनी में रखा गया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार खन्ना ने विभाग के कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने प्रशिक्षक सुनीता छिल्लर और पुष्कर को अच्छे कार्य के लिए बधाई भी दी। प्रशिक्षु विद्यार्थियों को टाबर उत्सव के इस आयोजन का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने इस अवसर पर कहा कि हाथ से किया गया कार्य सदैव याद रहता है और किसी कार्य की कुशलता उसकी रूचि पर निर्भर करती है। उन्होंने इन विद्यार्थियों के कार्य की प्रशंसा की। विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया अशोक स्तंभ जिला शिक्षा अधिकारी को भेंट किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने भी विद्यार्थियों की पीठ थपथपाई।

डीएम कार्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे पूर्व सैनिक 2 जुलाई को
झज्जर, 28 जून (अभीतक) : वन रैंक वन पेंशन और मिलिट्री सर्विस पे की विसंगतियों अन्य मुद्दों के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। पूर्व सैनिकों की जायज मांगों के समर्थन में 02 जुलाई 2023 को पूर्व सैनिक जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। 23 जुलाई को जंतर मंतर दिल्ली मेड प्रस्तावित रैली में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल होंगे। साबका सैनिक संघर्ष कमेटी जनरल सक्रेटरी कपिल फौजी सिलानी ने कहा 20 फरवरी से लगातार जंतर मंतर पर पूर्व सैनिकों का आंदोलन चल रहा है। जिसको 128 दिन हो चुके हैं। फेडरेशन ऑफ वेटेरन एसोसिएशन भारत के आह्वान पर 2 जुलाई को देशभर के पूर्व सैनिक अपने-अपने जिला डीएम कार्यालय पर सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे। इसी कड़ी में जिला झज्जर में भी पूर्व सैनिक एक दिन 2 जुलाई रविवार को सचिवालय के पार्क में सांकेतिक भूखहड़ताल पर बैठेंगे।

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक 30 जून को
झज्जर, 28 जून (अभीतक) : जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक शुक्रवार 30 जून को संवाद भवन में प्रात: 11 बजे होगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव करेेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादियान ने बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
परवेश कादयान, सीटीएम झज्जर

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
झज्जर, 28 जून (अभीतक) : गांव कलोई स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएड़ा की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। प्राचार्य राज रतन तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2023-24 में झज्जर जिले में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत सरकारी, मान्यताप्राप्त एवं गैर सरकारी संस्थान के छात्र – छात्रा जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2012 से 31 जूलाई 2014 के बीच हो आवेदन कर सकते हंै। आनॅलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 होगी। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की अवलोकन कर सकते हैं।

खटटर सरकार नौकरी दो को लेकर हजारों युवा करेंगे भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन आज
प्रदेश की जनता और युवाओं को धोखा दे रही है, मनोहर की सरकार-डा सुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राज्यसभा
हरियाणा के चार शहर, गुरूग्राम, कैथल, अंबाला, भिवानी में बेरोजगारी, महंगाई, कानुन व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर आप का प्रदर्शन : डॉ. सुशील गुप्ता
आज 29 जून गुरूवार को चार शहरों में किया जाएगा प्रदर्शन

गुरूग्राम, 28 जून (अभीतक) : हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने कहा है कि भारतीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर जनता पार्टी सरकार के नौ साल के कार्यकाल को लेकर प्रदेश को नंबर एक बताने का काम कर रहें है। दूसरी तरफ प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, कानुन व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर जनता में हा-हा कार मचा हुआ है। इतना ही नहीं हरियाणा में कॉमन इंटरस टेस्ट परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियो में से चुनिंदा अपने चार-चार लोगों को ही बुलाया जा रहा है। जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी आगामी 29 जून को प्रदेश के चार शहरों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। डा गुप्ता ने कहा कि उक्त मांगों को लेकर यह प्रदर्शन 29 जून को सुबह 10 बजे,हरियाणा के चार शहर गुरूग्राम, कैथल, अंबारा और भिवानी में किया जाएगा। जिसमें आम जनता के साथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल होंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सुशील गुप्ता ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 1.82 लाख पद खाली पड़े हैं, जबकि खट्टर सरकार ने 1 अप्रैल 2023 को 13000 नए पदों को खत्म कर दिया है। प्रदेश में 24.80 लाख युवा बेरोजगार हैं। हर 3 स्नातक में एक एक बेरोजगार है। उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा में होने वाली परीक्षाओं में बैठने की कोई शर्त नहीं थी और आवदेनों से दस गुणा अभ्यर्थी परीक्षा में बैठते थे, लेकिन अब सरकार ने मनमाने तरीके से इन परीक्षाओं में आवेदकों के बैठने की शर्त लगा दी है और 10 गुणा की बजाय चार गुणा आवेदक ही परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। इससे अधिकतर युवा रोजगार की रेस से बाहर हो जाएगा और बेरोजगारों की लिस्ट और लंबी होती जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक जुलाई से शुरू होने वाली ग्रुप सी की स्क्रीनिंग परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। दूसरा तृतीय श्रेणीे 32 हजार पदों की भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) पास कर चुके युवाओं को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग ने एक व दो जुलाई, आठ व नौ तथा 15 व 16 जुलाई को स्क्रीनिंग परीक्षाओं का आयोजन किया था। यह दूसरा मौका है जब स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि घोषित होने के बाद परीक्षा को रद्द करना पड़ा है। इससे पहले एचएसएससी ने 13 श्रेणियों के पदों के लिए 24 और 25 जून को परीक्षा तय की थी जिसे प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया। परीक्षा स्थगित होने के पीछे प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया गया। राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने मनोहर लाल खट्टर की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। आम जनता से लेकर व्यपारी वर्ग तक कानुन व्यवस्था को लेकर परेशान है। महिलाओं का घर से रात को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि उक्त सभी बातों को लेकर आम आदमी पार्टी कल गुरूवार को प्रदेश के चार शहरों में सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन कर रही है।

हरियाणा सरकार भारतमाला परियोजना के तहत तीन मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क करेगी विकसित करेगी : संजीव कौशल
चंड़ीगढ़, 28 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार भारतमाला परियोजना राजमार्ग परियोजना के राष्ट्रीय गलियारा दक्षता सुधार प्रोजैक्ट के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी से तीन मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित किए जाएगें। यह राज्य में लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
राज्य में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करने के लिए आयोजित बैठक के दौरान, मुख्य सचिव, संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार पलवल जिले में दो और अंबाला जिले में एक उपयुक्त भूमि की पहचान कर रही है। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य की यह पहल आर्थिक विकास और निवेश को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक्स क्षमताओं को बढ़ावा देगी। लॉजिस्टिक्स उद्योग को बढ़ाने के लिए एक मजबूत बुनियादी ढांचा नेटवर्क स्थापित करने में सरकार के प्रयासों की सराहना करते हैं। कौशल ने अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए परियोजना को अंतिम रूप देने के लिए कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने कहा कि सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारतमाला परियोजना राजमार्ग परियोजनाओं के राष्ट्रीय गलियारा दक्षता सुधार प्रोजैक्ट के रूप में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास के लिए देश भर में 35 स्थानों की पहचान की गई है। इस पहल के तहत, एनएचएआई के शत प्रतिशत स्वामित्व वाले स्पेशल पर्पज व्हीकल नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड को हरियाणा में तीन स्थानों पर मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करने का काम सौंपा गया है। इनका प्राथमिक उद्देश्य परिवहन के विभिन्न तरीकों को एकीकृत करके निर्बाध रूप से इंटरमॉडल माल ढुलाई की सुविधा प्रदान करना है। यह सभी पार्क माल ढुलाई एकत्र और वितरण केंद्र के रूप में काम करेंगे, जिससे देश भर में माल की कुशल आवाजाही संभव हो सकेगी। मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क लॉजिस्टिक्स हितधारकों की कई आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कस्टम क्लीयरेंस और आईटी जैसी मूल्यवान सेवाओं के साथ-साथ अत्याधुनिक भंडारण और वेयरहाउसिंग समस्याओं का समाधान करेगा।

बंडारू दत्तात्रेय माननीय राज्यपाल

देश के इतिहास में जुड़े काले अध्याय के साये में गुजरे दिनों का मेरा अनुभव!
बंडारू दत्तात्रेय
माननीय राज्यपाल

आज एक बार फिर 48 वर्ष पहले आपातकाल की यातनाओं/प्रताडऩाओं से भरे उस काले अध्याय की याद ताजा हो गयी जोकि स्वतंत्र भारत के इतिहास में काला दिवस के रूप में दर्ज है। देश में इसी दिन अकस्मात आपातकाल लागु किया गया था।
आजाद भारत में घटे इस काले अध्याय को दोहराने का मेरा मकसद यह है कि देश के युवा कर्णधारों को यह पता चल सके की स्वतंत्र भारत में किस तरह से उनके परिवारों के बुजुर्गों को अपनी देश की आजादी और मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए बिना किसी कसूर के यातनाओं और प्रताडऩाओं को जेलों में पड़े रहे कर सहना पड़ा था। नि:संदेह मेरे इन विचारों से देश के युवा कर्णधारों को प्रेरणा मिलेगी और उनके अन्दर देश भक्ति, देश के प्रति समर्पण और बलिदान की भावना जागृत हो सकेगी तथा वे अपने परिवार के बुजुर्गाे के त्याग और तपस्या पर गर्व महसूस कर सकेंगे। देश में आपातकाल घोषित होने के समय मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कर्मठ एवं सक्रिय प्रचारक था और हैदराबाद एवं निज़ामाबाद दो जिलों के जोनल प्रमुख का दायित्व निभा रहा था। पुरे देश में लगभग सभी लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा था। तभी हमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सभी कार्यकर्ताओं को श्री जय प्रकाश नारायण जी की लोक संघर्ष समिति के नेतृत्व में लोकतंत्र बचाव व रक्षा करने, लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए आंदोलन छेडऩे-संघर्ष जारी करने का निर्देश मिला। उस समय मैं सादा जीवन-उच्च विचार के सिद्धांतो के अनुरूप कुर्ता पजामा सादी वेश भूषा पहनना पसंद करता था।परन्तु मुझे अपने फज़ऱ् को निभाने के लिए भेस बदलकर भूमिगत होना पड़ा और अंग्रेजो जैसा पहनावा पैंट-शर्ट एवं टाई पहनने पड़े तथा अपने बालों को बड़ा करना पड़ा और मैंने अपना नाम बदल कर धर्मेंद्र रखा ताकि पुलिस मुझे पहचान न सके।मैं भी अपने अन्य साथियों की तरह लोकतंत्र को बचाने, मौलिक अधिकारों की रक्षा करने देश के समाचार पत्रों पर लगी सेंसरशिप के बावजूद इश्तिहारों से लोगो में जागरूकता पैदा करने, चोरी छिपे आंदोलन व सत्याग्रह तथा सावधानी से सभी काम करने का दायित्व निभा रहा था।मुझे उस दौरान की एक घटना याद है कि मुझे एक मीटिंग के लिए कामारेड्डी (जिला निज़ामाबाद) रामेश्वरपल्ली गांव के रामालय मन्दिर में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, जिसमे 250-300 कार्यकत्र्ता शामिल हुए थे। वेंकटरमण रेड्डी जो पेशे से इंजीनियर थे ने शादी के बाद भगवान सत्यनारयण की पूजा का आयोजन किया था जहां मीटिंग के लिए अन्य सभी लोगो के साथ अपने एक साथी इंद्रसेन रेड्डी (बदला हुआ नाम जाहान था) जिसने अपने आप को छुपाने के लिए गले में ईसामसीह के क्रॉस का लॉकेट डाला हुआ था। मीटिंग के आयोजन के दौरान पहले ही उस पूजा कार्यक्रम में लुंगी पहन कर भगत के रूप में नाटक करते हुए एक गुप्तचर आकर बैठ गया जिसकी पूजा पर कम और हम सब की गतिविधियों पर ज्यादा नजर थी। बाद में वह भी हम सब 250-300 लोगो की मीटिंग में ऊपर आ गया हम सब उसके आते ही तुरंत इधर-उधर हो गए मुझे और इन्द्रसेन को 18 फुट ऊंची दीवार से कूदना पड़ा जिससे मेरा दायां पैर मुड़ गया और शरीर में सूजन आने के कारण चलना फिरना मुश्किल हो गया जीवन में में पहली बार कूदा था पुलिस से संघर्ष किया और 20-25 किलोमीटर पैदल चल कर जिला मुख्यालय केन्द्र मेढक आ गए।इसी प्रकार मुझे उसी दौरान घटी दूसरी घटना याद है की मै और मेरा साथी श्रीधर जी वीरंागल जिले के संघ प्रचारक थे दोनों मिल कर बिलमपल्ली माइनिंग जोन जा रहे थे तभी पुलिस को पता लग गया और हमें गिरफ्तार कर के पुलिस स्टेशन ले गए जहां श्रीधर पूछताछ के दौरान 2-3 घन्टे बोले नहीं और फिर मान गए। इसलिए उन्हें मीसा के तहत जेल भेज दिया।
मैने उस दौरान अपना नाम धर्मेंद्र बताया था मुझे पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान काफी यातनाएं दी गयी अगले दिन पुलिस ने धमकी दी कि हमे मालूम है कि कैसे बुलवाना है तीसरे दिन हैडक्वाटर निज़ामाबाद जिले से मुरली कांस्टेबल को लाया गया उसने मुझे आते ही नमस्ते साहब! बोला इसलिए मुझे भी स्वीकार करने पर मीसा के तहत हैदराबाद सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस जानना चाहती थी कि इस आंदोलन को पैसा/वित्तीय सहायता कहा से और कैसे मिल रही है? आंदोलनकारियो का मुख्यालय कहां है? कम्युनिकेशन नेटवर्क क्या है? प्रिंटिंग प्रेस कहा है और प्रचार सामग्री कहा छपवाते है?इस संबंध में मैने जब कुछ नहीं बताया तो उन्होंने मुझे हैदराबाद की चंचलगुडा सेंट्रल जेल में भेज दिया जहां पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री बंगारू लक्ष्मण, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ए. नरेंद्र, आंध्र प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री नरसिम्हा रेड्डी, प्रसिद्ध कवि वरावरा राव, अनेको सांसद एवं विधायक, जमाते इस्लाम, कम्युनिस्ट पार्टी और नैक्सलाइट पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जनसंघ के लीडर तथा विभिन्न विचार धाराओं के भी लोग थे। जब मैं जेल में था तब वहां पर आंदोलन के बारे में सभी मुद्दों पर, तमाम समस्याओं पर विचार विमर्श होते थे। जेल में मुझे विश्व के इतिहास, राजनीति तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों साहित बहुत कुछ सिखने का मौका मिला।जेल में हर हफ्ते मेरी माता जी स्वर्गीय श्रीमती ईश्वरम्मा आकर मुझसे मुलाकात करती थी और मुझे आशीर्वाद स्वरुप फूल देती थी तथा मेरी हिम्मत और हौसला बढाती थी। उसी दौरान मेरे बड़े भाई माणिक प्रभु की पीलिया के कारण मौत हो गयी। इस दौरान सरकार ने मुझे शोकाकुल समय के दौरान पुलिस एस्कॉर्ट पैरोल मे ले जाने-लाने की छूट प्रदान की और उसके बाद एक महीने की पैरोल भी दी।इसी दौरान मेरे मामा जी ने मेरी माता जी पर दबाव डाला कि अब वो अकेली जीवन कैसे गुजारेगी, क्योंकि आपका एक लडक़ा मर गया और दूसरा जेल में बंद है इसलिए अगर वो किसी भी सरकार विरोधी गतिविधि में भाग न लेने के बारे में हलफनामा दे तो मैं अपने हैदराबाद के मेयर श्री लक्ष्मी नारायण व सिकंदराबाद के विधायक एल. नारायण से कहकर जेल से छुड़वा देता हूँ।मेरी कम पढ़ी लिखी स्वर्गीय माता जी श्रीमती ईश्वरम्मा उस्मान गंज की मार्किट में पटड़ी पर बैठकर खेतो से प्याज लाकर बेचती थी और हमारा लालन पालन करती थी परंतु उन्होंने गरीब होने के बावजूद भी मेरे मामा जी के उक्त प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया उन्होंने यह सब बाते मुझे जेल में आकर बताई और उन्होंने कहा कि मैने तेरे मामा जी से कहा है की मेरे लडक़े का क्या कसूर था, उसने कोई चोरी नहीं की और न किसी लडक़ी से छेड़छाड़ की। वो तो केवल समाज व देश के लिए कार्य करता है।माँ के इन उच्च विचारों से मेरी हिम्मत और साहस को बढ़ावा मिला उनकी बातों को सुनकर जो पुलिस अफसर परेशान हो गया था उसने हाथ जोड़ कर मेरी माँ को सलाम किया। माता जी की इस बहादुरी से मुझे प्रेरणा मिली और मुझे और अधिक समर्पण एवं साहस की भावना के साथ अपना देश भक्ति का दायित्व निभाने का बल मिला। मुझे पूरा विश्वास है की मेरे इस अनुभव से देश और प्रदेश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
(लेखक हरियाणा के राज्यपाल हैं। व्यक्त विचार पूर्णत: उनके निजी हैं)

डीसी मोहम्मद इमरान रजा

30 जून याद है ना…
आधार कार्ड से पैन को कराए लिंक : डीसी
पैन कार्ड-आधार कार्ड लिंक नहीं कराने पर पैन कार्ड हो जाएगा निष्क्रिय
1000 रुपए लेट फीस के साथ 30 जून तक दिया जा रहा है अंतिम अवसर

रेवाड़ी, 28 जून (अभीतक) : यदि आपने अभी तक पेन व आधार कार्ड को लिंक नहीं कराया है तो जल्द से जल्द लिंक करा लें। सरकार की ओर से पेन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 30 जून, 2023 निर्धारित की हुई है। यदि कोई व्यक्ति पैन को आधार से लिंक करना भूल जाता है तो पेंडिंग रिटर्न होल्ड हो जाएगा और वो व्यक्ति अपनी आईटीआर भी फाइल नहीं कर पाएगा। समय रहते पैन को आधार से लिंक करना सुनिश्चित करें। अंतिम तिथि का इंतजार न करें। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति अंतिम तिथि तक अपने पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक नहीं करवाता है तो उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। साथ ही ऐसे पेन कार्ड का प्रयोग करने पर सरकार की तरफ से करवाई भी की जा सकती है। यदि आप अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करते है तो आपको बैंक से लेन-देन करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसे ऑनलाइन तरीके से जाना जा सकता है। इसके लिए बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके लिंक स्टेटस को जाना जा सकता है।

  1. आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल incometax.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर लिंक आधार स्टेटस का विकल्प चुनें।
  3. लिंक आधार स्टेटस विकल्प को चुनने के बाद पैन और आधार नंबर डालें, जिसके बाद एक पॉप-अप संदेश दिखाई देगा।
  4. यदि आधार और पैन लिंक हैं, तो संदेश आएगा- आपका पैन पहले से ही दिए गए आधार से जुड़ा हुआ है। अगर नहीं तो एक मैसेज आएगा- पैन आधार से लिंक नहीं है।
  5. इसके बाद आधार को पैन से जोडऩे के लिए लिंक आधार पर क्लिक करें, जिसके बाद मैसेज आएगा आधार-पैन लिंकिंग अनुरोध सत्यापन के लिए यूआईडीएआई को भेज दिया गया है।
  6. लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करके बाद में स्थिति की जांच करें।

स्वस्थ हरियाणा एप का प्रयोग करें जिलावासी : डीसी
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है स्वस्थ हरियाणा एप

रेवाड़ी, 28 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए आने वाले आम नागरिकों से स्वस्थ हरियाणा मोबाइल एप का प्रयोग करने का आह्वान किया। इस एप के माध्यम से मरीज प्रदेश के किसी भी नागरिक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस एप के माध्यम से अस्पताल में जाने से पहले मरीज घर बैठे अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे, जिससे अस्पतालों में लोगों की भीड़ का सुव्यस्थित तरीके से प्रबंधन किया जा सकेगा। मरीज को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, वह सीधा अपने डाक्टर के पास जाकर इलाज करवा सकता है।
एप के माध्यम से घर पर ही देख सकते हैं लैब रिपोर्ट : इमरान रजा
डीसी इमरान रजा ने बताया कि डाक्टर द्वारा लिखे टेस्ट और जो भी रिपोर्ट होगी मरीज उसे इस एप के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकेगा। इस एप में मरीज की सारी हिस्ट्री स्टोर रहेगी। इस मोबाइल एप में और भी कई सुविधाएं हैं जिनमें ब्लड बैंक की जानकारी, जच्चा बच्चा देखभाल और टीकाकरण संबंधी जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने एप की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी देते हुए कहा कि एप के माध्यम से मरीज अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही अपना पूर्व रजिस्ट्रेशन का रिकार्ड भी देख पाएंगे। मरीज अपनी इच्छा से किसी भी स्वास्थ्य संस्थान और ओपीडी का चयन कर सकते है, साथ ही एप पर सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट का रिकार्ड तिथि अनुसार उपलब्ध होगा और मरीजों को इस ऐप द्वारा निकटतम ब्लड बैंक की भी जानकारी उपलब्ध होंगी।

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान
सोलर पंप के लिए किसान 12 जुलाई तक करें आवेदन : एडीसी
किसानों सहित गौशालाओं, वाटर यूजर एसोसिएशन को 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे सोलर पंप

रेवाड़ी, 28 जून (अभीतक) : एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा की ओर से आजादी अमृत काल में जो किसान डीजल पंप से सिंचाई कर रहे हैं उन्हें 3 एचपी से 10 एचपी तक के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर देने का निर्णय लिया है। सोलर पंप प्राप्त करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई है। सोलर पम्प लगवाने के लिए तक www.saralharyana.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त गौशालाओं, वाटर यूजर एसोसिएशन, सामूहिक सिंचाई सिस्टम के तहत भी 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जांएगे। उन्होंने बताया कि लाभार्थीयों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। चयनित लाभार्थी मूल्य निर्धारण के उपरांत पीएम कुसुम पोर्टल www.pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर सरकार द्वारा सूचिबद्व कम्पनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगें, जिसकी सूचना पंजीकृत मोबाईल नंबर पर दी जाएगी। सोलर पम्प की स्कीम 2023-24 की नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट www.hareda.gov.in पर विजिट करें।
एक किसान को मिलेगा एक पंप : एडीसी
एडीसी ने बताया कि किसान अपने खेत के साईज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पम्प का चयन करें। किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा कर देना होगा बाकि पम्प स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा। ये सिस्टम केवल उन्ही किसानो को दिये जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई अथवा फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों और अपने खेत मे जमीनी पाईप लाइन दबाकर सिंचाई करते हों। डार्क जोन के लिए नोटिफाइड क्षेत्र में नए टयूबवैल पर सोलर पम्प नहीं दिया जा सकता है। यदि किसान के पास पहले से टयूबवैल है और डीजल ईंजन से सिंचाई कर रहा है तो इस योजना का लाभ ले सकता है। जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिये जा चुके हैं वे इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे। उन्होने बताया कि एक किसान को केवल एक ही पंप दिया जाएगा। किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए इस कार्यालय के परियोजना अधिकारी/सहायक परियोजना अधिकारी से कार्य दिवस समय मे कमरा नं 205, प्रथम तल, लघु सचिवालय रेवाड़ी मे सम्पर्क कर सकते हंै।
सोलर पंप के लिए पा़त्रता एवं शर्तें :

  1. परिवार पहचान पत्र
  2. आवेदक के परिवार के नाम पर सोलर का कनैक्शन न हो।
  3. आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप न हो।
  4. आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबन्दी/फ र्द।
  5. हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांवों में जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया है वहां सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा।
  6. धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में भूमि की रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर गया है वह किसान इस योजना के पात्र नहीं हैं।

पीपीपी से जन्म तिथि सत्यापन का कार्य हुआ शुरू, 30 तक लगाए जा रहे विशेष कैंप : एडीसी
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने दी जानकारी

रेवाड़ी, 28 जून (अभीतक) : नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफॉर्मेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से रेवाड़ी के विभिन्न खंडों में परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि के सत्यापन के लिए 30 जून तक विशेष कैंप लगाकर जन्म तिथि सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि सत्यापन करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।
जन्म तिथि सत्यापन के लिए यहां लगाए जा रहे हैं कैंप :
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि प्रशासन की ओर से नाहड़ खंड के गांव झोलरी, जुड्डïी, भाकली, गुडियानी, रतनथल, गुगौढ़, कोसली, झाल, नाहड़, बव्वा, लूखी, नेहरूगढ़, लूला अहीर, झाड़ौदा, बावल खंड के गांव, ढयोढई, कमालपुर, पातूहेड़ा, बनीपुर, खातीवास, आसलवास, सुठाना, सुठानी, गुजरीवास, प्रागपुरा, बधराना, सुलखा, नैचाना, चिराहड़ा, जलालपुर, इब्राहिमपुर, गुर्जर माजरी, बिशनपुरा, मंगलेश्वर, रायपुर, खेड़ा मुरार, नांगल शहबाजपुर, रूध, हरचंदपुर, कालड़ावास, मोहम्मदपुर, बालावास, खरखड़ी, बेरवाल, कनूका, आरामनगर, धारन, नरसिंहपुर गढ़ी, राजगढ़, टांकड़ी, भैरमपुर भडंगी, सांझरपुर, आसराकामाजरा, साबन, ओढ़ी, मोहनपुर, खंडेवरा, जयसिंहपुर खेड़ा, केशोपुर, आनंदपुर, चांदूवास, खेड़ी डालूसिंह, रसियावास, तिहाड़ा, शाहपुर, धनचाना, नांगल तेजू, दुल्हेड़ा खुर्द, दुल्हेड़ा कलां, अलावलपुर, बिदावास, खिजूरी, झाबुआ, भगवानपुर, सूबासेड़ी, खुरमपुर, नांगल तेजू, सैदपुर, आलियावास, जैतपुर, रनसी माजरी, रानौली, किशनपुर, प्राणपुरा, पनवाड़ व पावटी, खोल खंड के गांव बलवाड़ी, नांगल जमालपुर, बासदूधा, अहरोद, शहबाजपुर इस्तमुरार, कौलाना, खोल, खालेटा, मायन, मामडिया अहीर-ठेठर-आसमपुर, भवानीपुर, प्राणपुरा, चिमनावास, खोरी, रातपुरा इस्तमुरार, ढाणी सांतो, सुंदरोज, धामलावास, गोलियाका, भांडौर, मैलावास, पीथड़ावास, गुमीना, टींट, पाली, गोठड़ा टप्पा खोरी, नांधा, मनेठी, कुंड, पाड़ला, माजरा भालखरी, चिताडूंगरा, भालकी, बवाना गुर्जर, कुंडल, पुंसिका, राजयाका, माखरिया, जाटूसाना खंड के गांवों, नगर पालिका धारूहेड़ा के वार्ड नंबर 1 से 17, रेवाड़ी शहर के सभी वार्ड, रेवाड़ी खंड के गांव ठोठवाल, डालियाकी, नारायणपुर, हुसैनपुर, रामपुरा, जाटूवास, बिठवाना, गज्जीवास, कमालपुर, भामरी, छुरियावास, धामलाका, करनावास, जैतड़ावास, नंगली गोधा, जाडऱा, किशनगढ़, शेखपुर शिकारपुर, गंगायचा जाट, जीतपुर, चिल्हड़, जाट सायरवास, भूरथल जाट, काकोडिय़ा, गंगायचा अहीर, बीकानेर, लिसाना, लाखनौर, राजपुरा खालसा, गिंदौखर, बालावास अहीर, लाधूवास अहीर, सहारनवास, खडग़वास, चांदूवास, बुढपुर, कालूवास, गोकलगढ़, नया गांव, घुडक़ावास, डोहकी, मुंढलिया, डाबड़ी, गोकलपुर, जांटी, मीरपुर, बुडाना, बुडानी, गोकलपुर, भगवानपुर, रामगढ़, फिदेड़ी, कोनसीवास, कालाका, मांढईया कलां, खलीलपुरी, हांसाका, बांबड, माजरा गुरदास, पैदयावास, शहबाजपुर खालसा, डहीना खंड के गांव, दडौली, दखौरा, लिसान, गोठड़ा टप्पा डहीना, खेड़ी, नांगल, फतेहपुरी टप्पा डहीना, कहाड़ी, रामपुरी, कंवाली, डहीना, जैनाबाद, मसीत, दीदौली, मोतला कलां, मोतला खुर्द, कुमरोधा, देहलावास, नांगल मूंदी, औलांत, सीहा, ढाणी ठेठरबाद, निमोठ, ऊंचा, बोहका, मंदौला, धवाना, लोहाना, बुडौली, मूंदी, भठेड़ा, गुलाबपुरा, बोहतवास अहीर, बगड़वा, आलियावास, बिटौड़ी तथा धारूहेड़ा खंड के गांव डवाना, लालपुर, कसौला, कसौली, गढ़ी, पीथनवास, लौधाना, सांपली, आसियाकी टप्पा जड़थल, पांचौर, रालियावास, खिजूरी, माजरी दूधा, निगानियावास, भटसाना, ततारपुर खालसा, अलावलपुर, नंदरामपुरबास, जड़थल, बोलनी, मुकंदपुर बसई, बगथला, खेड़ी मोतला, ततारपुर इस्तमुरार, असदपुर, ढाकिया, मालाहेड़ा, आलमगीरपुर, जोनियावास, कापड़ीवास, घटाला महनियावास, आकेड़ा, महेश्वरी, गढ़ी अलावलपुर, मालपुरा, खरखड़ा, खलियावास, खटावली, राजपुरा आलमगीरपुर, जीतपुर इस्तमुरार, रोजका, तुर्कियावास, बालियर खुर्द, फदनी, जोनवास, रसगन, मसानी, निखरी, डूंगरवास, मुंडिया खेड़ा, बालियर कलां, मुकंदपुर बसई, भुडला, संगवाड़ी , लाधूवास गुर्जर, साल्हावास व काठूवास में जन्म तिथि सत्यापन के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।

प्रॉपर्टी आईडी के दावों एवं आपत्तियों के शुद्धिकरण के लिए लगाएं जाएंगे कैंप
रेवाड़ी, 28 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार रेवाड़ी शहर में प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित दावों एवं आपत्तियों के शुद्धिकरण के लिए 1 व 2 जुलाई को प्रात: 9:30 बजे से सायं 4 बजे तक नगर परिषद कार्यालय में कैंप लगाए जाएंगे। डीएमसी उदय सिंह ने जानकारी देते हुए शहरवासियों से आह्वïान किया कि वे इस कैंप में आते समय प्रोपर्टी आईडी से संबंधित सभी दस्तावेज जैसे रजिस्ट्री, इंतकाल, जमाबंदी, साइट प्लान, असैसमेंट की प्रति, प्रोपर्टी टैक्स व विकास शुल्क की रसीद आदि अपने साथ लाएं ताकि दावों एवं आपत्तियों के शुद्धिकरण में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

रमेश दलाल और राजेश खुल्लर

भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर से की वार्ता पंचकूला, 28 जून (अभीतक) : आज भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर से वार्ता करने चंडीगढ़ पहुंचा। यह वार्ता सम गोत्र विवाह को अवैध घोषित करने के लिए हरियाणा में चल रहे जन आंदोलन की भावनाओ के अनुरूप निर्धारित की गई थी। कल आसौदा में रेल रोको आंदोलन के तहत रमेश दलाल की एक प्रमुख मांग सम गोत्र विवाह को अवैध करार देने के लिए कानून में संशोधन करने की हरियाणा सरकार से मांग की गई थी। कल झज्जर उपायुक्त शक्ति सिंह ने मुख्यमंत्री से रमेश दलाल और समाज के प्रतिनिधियों के साथ 1 सप्ताह में मुख्यमंत्री से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया था। उसके बाद कल ही मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में वार्ता करने के लिए हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी राजेश खुल्लर को यह जिम्मेवारी सौंपी थी। इसी संदर्भ रमेश दलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राजेश खुल्लर से वार्ता करने पंचकूला पहुंचा। आज हरियाणा सरकार और रमेश दलाल के बीच यह चर्चा हुई की समगोत्र विवाह से रिश्ते में बहन भाई आपस में न्यायलय के माध्यम से शादी कर रहे है। जिसके कारण हरियाणा की संस्कृति तो नष्ट हो ही रही हैं , इसके अतिरिक्त ऐसे मामलो को वजह से खूनी जंग भी दो परिवारों में आरंभ हो जाती है। रमेश दलाल ने बताया कि सम गोत्र के मामले में कानूनी खामी की वजह से समाज में भारी बुराई फेल रही हैं। वार्ता में दोनों पक्षों ने खुलकर सम गोत्र विवाह से फैल रही सामाजिक कुरीतियों के बारे में गहन चर्चा की। इस मीटिंग में राजेश खुल्लर ने रमेश दलाल और प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि वह इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को संपूर्ण तथ्यों से अवगत करवाएंगे। राजेश खुल्लर ने कहा की मुख्यमंत्री सम गोत्र विवाद जैसे जैसे मुद्दे पर कोई अंतिम फैसला लेंगे। राजेश खुल्लर ने रमेश दलाल को यह भी भरोसा दिया की सम गोत्र विवाह को अवैध करवाने के मामले में मुख्यमंत्री जल्दी ही रमेश दलाल और प्रतिनिधिमंडल की एक मीटिंग बुलाएंगे। वार्ता के बाद रमेश दलाल ने पत्रकारों को बताया कि सरकार की तरफ से नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी राजेश खुल्लर और उनके बीच खुलकर सौहार्दपूर्ण बैठक हुई। रमेश दलाल ने आशा व्यक्त की कि 14 साल से सभी खापों की तरफ से यह मांग की जा रही थी कि सम गोत्र विवाह को अवैध करार दिया जाए। अब रमेश दलाल ने आशा व्यक्त की कि अब जरूर हरियाणा सरकार विधानसभा में कानून के माध्यम सम गोत्र विवाह पर रोक लगाएगी। प्रतिनिधिमंडल में आसौदा बारह के प्रधान कपूर सिंह दलाल, ओम सिंह मांडोठी, चांदराम भुपनिया, सतपाल मेहंदीपुर, जयप्रकाश मंडोरा, ईश्वर तुर्कपुर, कुंवर सिंह, सुरेंद्र दहिया, आनंद भडक़, जिला पार्षद जयदेव रोहतक, सतबीर सरपंच गिरनावाठी

रेढूवास के राजपाल मोर ने नागरिक अस्पताल में व्हीलचेयर व दवाइयां भेंट की
झज्जर, 28 जून (अभीतक) : बुधवार को झज्जर के नागरिक अस्पताल में राजपाल मोर निवासी रेढूवास ने व्हीलचेयर व दवाइयां भेंट की। गुरुग्राम में पंचायत विभाग में लॉ ऑफिसर के पद पर सेवारत राजपाल मोर ने नागरिक अस्पताल के डीएमएस डॉ सुरेन्द्र दहिया को व्हीलचेयर व दवाइयां भेंट की। राजपाल मोर बताया कि माता-पिता से सेवा के संस्कार मिले हैं। वे अपने जन्मदिन व अन्य सामाजिक अवसरों पर अस्पताल में व्हीलचेयर व दवाइयां आदि भेट करते हैं। इस बार उन्होंने अपने एक मित्र से अस्पताल में व्हीलचेयर व दवाइयां भेट करवाई हैं। ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *