Haryana Abhitak News 29/06/23

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर

बरसाती सीजन में जलनिकासी व्यवस्था का त्वरित प्रबंध करें अधिकारी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
पम्पिंग सेट, बिजली कनेक्शन सहित अन्य जरूरी उपकरणों की समुचित व्यवस्था की संभावित जल भराव वाले क्षेत्रों में चालू हालात में होने की रिपोर्ट तलब की
आमजन जल निकासी नालों में पॉलीथिन आदि ने डाले- डीसी

झज्जर, 29 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्री मानसून के चलते रिहायशी और निचले क्षेत्रों में जल भराव के हालात पैदा हो रहे हैं। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है और जलजनित बीमारियों के फैलने की आंशका भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि विभाग जलनिकासी की ऐसी व्यवस्था करें कि बरसात बंद होते ही तीन घन्टे में जल निकासी का काम हो जाए। डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बरसाती सीजन में ग्रामीण औऱ शहरी क्षेत्रों में संभावित जलभराव क्षेत्रों में जलनिकासी का त्वरित प्रबंध सुनिश्चित करें। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करें। डीसी ने पम्पिंग सेट, बिजली कनेक्शन सहित अन्य जरूरी उपकरणों की समुचित व्यवस्था की संभावित जल भराव वाले क्षेत्रों में चालू हालात में होने की रिपोर्ट भी तलब की है। डीसी ने कहा कि जिला के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सडक़, पेयजल, सीवरेज व जलभराव संबंधी समस्या का त्वरित समाधान करते हुए आमजन को राहत प्रदान करना प्रशासन का प्राथमिक दायित्व है,ऐसे में मानसून सीजन को देखते हुए पिछले अनुभव, प्री मानसून से हुए जल भराव और अन्य संभावित जलभराव क्षेत्रों में सडक़,सीवेरज प्रणाली दुरूस्त करने के साथ ही ड्रेनों की सफाई का कार्य अविलंब पूरा किया जाए,ताकि जलभराव ना होने पाए और जल निकासी का समुचित प्रबंध हो सके। डीसी ने आमजन का आह्वान किया है कि जल निकासी नालों में पॉलीथिन व कूड़ा न डाले। इससे जल निकासी नाले रुक जाते हैं। जल ठहराव होने से जल जनित बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ जाती है। डीसी ने कहा कि आमजन को जरुरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह सजग हैं, ऐसे में संबंधित विभागों के अधिकारी बाढ़ नियंत्रण कार्यों को समय रहते पूरा करते हुए अपडेट रहें, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि बेवजह कार्यों में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा, ऐसे में अधिकारी अपने कार्यों को लगन के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी पानी निकासी को लेकर जरूरी प्रबंध किए जाएं।

सरकार द्वारा दी जाने वाली तमाम रियायतों व सब्सिडी को सीधे लोगों के खातों में भेजा, भ्रष्टाचार पर लगाई रोक : अरविंद शर्मा
सांसद बोले, हमारी सरकार ने किसानों के लिए चलाई कई योजनाएं, विकास के मामले में प्रदेश नंबर वन
चुनाव आते देखकर विपक्ष को याद आती है जनता, बिखर चुका है विपक्ष
सांसद ने कई कार्यक्रमों में की शिरकत, मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचे सांसद

बहादुरगढ़, 29 जून (अभीतक) : सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के सहयोग से देश विकास की नई डगर पर चल रहा है। सरकार द्वारा दी जाने वाली तमाम रियायतों व सब्सिडी को सीधे लोगों के खातों में डिजिटल माध्यम से पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई, यह माननीय नरेंद्र मोदी का ही संकल्प था कि भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण किया जाए और इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अनेकों तरीकों से देश एवं प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए प्रयत्न कर रही। वीरवार को सांसद अरविंद शर्मा ने कई कार्यक्रम में शिरकत की और मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचे। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व देश और प्रदेश की सरकार हर वर्ग का भला करने की दिशा में अग्रसर हैं। सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, सरकार जनता से जो वायदा करती है, उसे पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल मुख्य रूप से सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। हमारी सरकार सेवा ही संकल्प के मंत्र के साथ जन कल्याण के कार्य में लगी है। सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा जनकल्याण व गरीब कल्याण के लिए तत्पर रहते है। सांसद ने सरकार द्वारा किसानों के उत्थान के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा 2014 के बाद जब से मोदी की सरकार आई है किसानों की दिशा और दशा सुधरने लगी है, उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उस समय में मुआवजे के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया जाता था , जिसमें किसानों को सौ से 150 रुपये तक मुआवजे के तौर पर दिए जाते थे। लेकिन आज किसानों की फसल खराब होने पर किसानों को भरपूर मुआवजा दिया जा रहा है, मंडियों में किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है इसके साथ किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के खाते में किसानों के सम्मान में राशि डाली जा रही है। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है किसान आधुनिक तरीके से खेती करें और आगे बढ़े अगर वह वैज्ञानिक तकनीक से खेती करेगा तो आत्मनिर्भर बनेगा उन्होंने आह्वान किया कि किसान को धान गेहूं का फसल चक्र तोडकऱ अब फलों और सब्जियों की खेती की तरफ रुख करना चाहिए। जिससे उसकी आमदन में बढ़ोतरी होगी और किसान मजबूत होगा। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने जनता से वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन की अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर हमें पूरा समर्थन दें। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी दल लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुमराह कर रहे है। जनता ऐसे लोगों से सतर्क रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अंत्योदय परिवारों के उत्थान की दिशा में कार्य किया जा रहा है तथा गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा देने के लिए चिरायु हरियाणा योजना क्रियान्वित की जा रही है। सांसद ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के कई बड़े प्रोजेक्ट पाईप लाइन में है, जिन्हें जल्द ही शुरु किया जाएगा। सांसद ने कहा कि 2024 में हरियाणा और देश में तीसरी बार हमारी पार्टी की सरकार बन रही है। उन्होंने विपक्ष को लेकर कहा कि जब चुनाव नजदीक आते है तो विपक्ष को भी जनता याद आने लगती है। विपक्ष ने हमेशा ही झूठ की नीति पर काम किया है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

युवा पीढ़ी को नशे से बचाना हमारी सभी की जिम्मेदारी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की आमजन से नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील

झज्जर, 29 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन से तंबाकू सहित अन्य प्रकार के नशे से परहेज करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है और कैंसर का मुख्य कारण बन सकता है। इससे अन्य बीमारियों का भी जन्म होता है। नशा करने वाला व्यक्ति समाज की मुख्यधारा से विमुख हो जाता है। डीसी ने कहा कि कम उम्र के युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंता का विषय है। नशे की लत पर अंकुश लगाने में शासन स्तर पर भी व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं और जिले में प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में मीडिया की भूमिका भी सकारात्मक और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाना हमारी सभी की जिम्मेदारी है। युवा शिक्षा, खेल आदि मेंं अपना कैरिअर बनाएं। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे जैसी बीमारी से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि नशे से बचाव को लेकर सरकार द्वारा हेल्पलाइन 9050891508 और 8930305020 नंबर जारी किया गया है,जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों की सूचना दे सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा अपराध का भी प्रमुख कारण है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि लोगों को जागरूक कर नशीले पदार्थों से दूर करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएं

महिलाओं के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृतसंकल्प हरियाणा सरकार : डीसी
लड़कियों व महिलाओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 5 फीसदी अनुदान पर उपलब्ध कराया जाता है ऋण

झज्जर, 29 जून (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार महिलाओं के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। सरकार द्वारा महिला विकास निगम हरियाणा के माध्यम से लड़कियों व महिलाओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बैंकों के माध्यम से 5 फीसदी अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला विकास निगम हरियाणा विभाग के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही इस योजना का उद्देश्य से लड़कियों व महिलाओं को देश व विदेश में तकनीकी शिक्षा, डिप्लोमा, स्नातकोर, पीएचडी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स में दाखिला लेने के लिए महिला विकास निगम की ओर से बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है ताकि महंगे ब्याज दर के कारण कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे।डीसी ने बताया कि 5 प्रतिशत ब्याज राशि की क्षतिपूर्ति महिला विकास निगम के द्वारा की जाती है। इसके लिए आय एवं जाति की कोई शर्त नहीं हैं लेकिन लडक़ी व महिला हरियाणा की स्थाई निवासी होनी चाहिए। यह योजना महिलाओं एवं लड़कियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। योजना के बारे में अधिक जानकारी व इस योजना का लाभ लेने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता हैं।

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक आज
झज्जर, 29 जून (अभीतक) : जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक शुक्रवार 30 जून को संवाद भवन में प्रात: 11 बजे होगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव करेेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादियान ने गुरूवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि बैठक में कुल 16 परिवाद सुनवाई के लिए रखे जाएंगे और सभी विभागाध्यक्ष निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे।
परवेश कादयान, सीटीएम झज्जर

डॉक्टर डे के उपलक्ष्य पर आशा किरण हॉस्पिटल 10000 रूपये में करेगा सभी सर्जरी
झज्जर, 29 जून (अभीतक) : एक जुलाई डॉक्टर डे के उपलक्ष्य पर आशा किरण हॉस्पिटल ने 29 – 30 जून व 1 जुलाई को विशेष योजना का शुभारंभ किया है। प्रवीण छिक्कारा ने बताया कि सभी सर्जरी केवल 10000 रुपए में की जायेगी। प्रवीण छिक्कारा ने बताया कि पित की थैली, हर्निया, अपेंडिक्स, गदूद का ऑपरेशन, सभी तरह की पथरी का ऑपरेशन, बच्चेदानी का ऑपरेशन, टूटी हुई हड्डी का ऑपरेशन मात्र 10000 रुपए में किए जाएंगे।

लोकहित समिति गुभाना द्वारा नि:स्वार्थ भाव से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक को राज्यपाल ने दी बधाई झज्जर, 29 जून (अभीतक) : महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से इंदिरा गांधी सुपर थर्मल पावर प्लांट में जनसंवाद कार्यक्रम मे राज्यपाल से बातचीत करने का अवसर मिला लोकहित समिति गुभाना द्वारा नि:स्वार्थ भाव से किए जा रहे। सामाजिक कार्यों की महामहिम राज्यपाल ने काफी प्रशंसा की और समाज में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज में पैसे देने वाले तो मिल जाते हैं लेकिन समय बहुत कम लोगों के पास होता है आप नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं आप बधाई के पात्र हैं।

भाईचारे व एकता का प्रतीक है ईद का त्यौहार : राजेश भाटिया
ब्यापार मंडल फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष व जजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी राजेश भाटिया ने ईद पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

फरीदाबाद, 29 जून (अभीतक) : व्यापार मंडल फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष एवं जननायक जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी राजेश भाटिया ने ईद के त्यौहार पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए लोगों को इस त्यौहार को भाईचारे व एकता से मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत देश त्यौहारों का देश है और सभी त्यौहार हमें एकता व भाईचारे का संदेश देते है। उन्होंने कहा कि धर्म व जाति से बढकऱ इंसानियत होती है और इंसानियत हमें सर्व धर्म व समाज को साथ लेकर चलने के लिए प्रेरित करती है। राजेश भाटिया अपने तयशुदा कार्यक्रमानुसार टिकड़ी खेड़ा निवासी असगर सरपंच, गांव जाकूपुर निवासी जुबेर खान, गांव धौज के बिल्ला कॉलोनी निवासी आसिफ मलिक, गांव बडख़ल निवासी अब्दुल सत्तार, बडख़ल विधानसभा निवासी जावेद अख्तर तथा बडख़ल विधानसभा की कल्याणपुर झुग्गी निवासी लतीफ कुरेशी के निवास स्थान पहुंचे और ईद मिलन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से मनोज गोयल, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, शौकीन, जुबेर, आसिफ रिंकल भाटिया, एडवोकेट अल्ताफ खान अरबाज खान शहजाद, महमूद खान, चौ राहुल ख़ान, करीम खान, नफीश ख़ान, चौ. रहीमा खान, चौ. हबीब खान, यूसुफ मलिक, चौ. अरबाज, आरिफ खान केडी, असलम मास्टर, आरिफ मलिक, वसीम खान, दादा बुद्धि, चौ. समीम, चौ. असलम, दिलशाद खान, सुरेश भड़ाना पाली, हनीफ खान कालू खा, भाई इकरामू सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

युवाओं के रोजगार के लिए आम आदमी पार्टी का गुरुग्राम में महा प्रदर्शन
प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी सडक़ों पर लड़ रही है युवाओं की लड़ाई : डॉ. सुशील गुप्ता
प्रदेश में आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्षी पार्टी : डॉ. सुशील गुप्ता
कांग्रेस नेता 8 साल से एसी कमरों में सोए रहे : डॉ. सुशील गुप्ता

गुरुग्राम, 29 जून (अभीतक) : आम आदमी पार्टी ने सीईटी पास सभी अभ्यर्थियों को मौका देने और प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के हकों की आवाज के लिए वीरवार को गुरुग्राम में जोरदार प्रदर्शन लिया। डिस्ट्रिक्ट क्लब से एकत्र हो कर हरीश बेकरी तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोष मार्च निकाला। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने खट्टर सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने किया। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में 1 लाख 80 हजार पद खाली हैं। खट्टर सरकार ने प्रदेश को बेरोजगार में नंबर वन बना दिया है। साढ़े तीन लाख युवाओं ने नौकरी के सीईटी क्वालीफाई किया है। हर पद के लिए दो-दो युवा इंतजार कर रहे हैं, लेकिन खट्टर सरकार युवाओं को मौका नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार 1 लाख 80 हजार पद खाली हैं, इससे एक पद भी कम भरेंगे, तो हमें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार चुनाव से पहले सभी पदों को भरे। प्रदेश में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं। 19 से 24 साल तक 18 लाख युवा बेरोजगार हैं। खट्टर सरकार ने प्रदेश को बरबादी की कगार पर खड़ा कर दिया है। प्रदेश के युवा भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ेंगे। यदि सीएम खट्टर ने सरकारी पदों को भर दिया तो चुनाव लडऩे योग्य हैं, नहीं तो आगामी चुनावों में जनता सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि 32 हजार पोस्ट पर चार गुना को ही बुलाया जा रहा है। इनमें से 50 प्रतिशत पास कर पाएंगे और 50 प्रतिशत पोस्ट को वापस भेज देंगे। फिर इसके लिए दोबारो से परीक्षा लेंगे। खट्टर सरकार 1 लाख 80 हजार पदों पर चार गुना बच्चों को परीक्षा के लिए क्यों नहीं बुलाती? ये खट्टर सरकार की साजिश है ये चाहते हैं कि युवा कोर्ट में जाए और मामला आगे लंबित हो जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 26 लाख बच्चे पढ़ते हैं, सिर्फ 8 लाख बच्चे 12वीं पास करते हैं। 18 लाख बच्चे या तो फेल हो जाते है या स्कूल छोड़ देते हैं। वो बच्चे नशा और अपराध की श्रेणी में जा रहे हैं। ये बच्चे हमारे ही समाज का हिस्सा हैं। इनके लिए भी आम आदमी पार्टी लड़ाई लड़ेगी। यदि प्रदेश में स्कूल अच्छे होते तो ये भी पढ़ लिखकर अपना रोजगार तलाश सकते थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सबसे पहले बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं की दुर्दशा के लिए खट्टर सरकार के साथ कांग्रेस भी जिम्मेदार है। जब आठ साल तक युवाओं को प्रताडि़त किया जा रहा था, जब कांग्रेस के नेता एसी कमरों में सो रहे थे। उन्होंने कहा कि सिरसा में अमित शाह कांग्रेस को धोखेबाज और डकैत कह गए और भूपेंद्र हुड्डा कहते हैं अमित शाह मेरे अच्छे मित्र हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस की भाजपा के साथ क्या सेटिंग है। जनता की आवाज उठाने वाले विपक्ष ने सत्ता पक्ष के साथ समझौता कर लिया है, इसी का परिणाम प्रदेश की जनता भुगत रही है। इस मौके पर गुरुग्राम जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना, गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर, गुरुग्राम लोकसभा सचिव राजीव यादव, प्रदेश सचिव उमेश अग्रवाल, फरीदाबाद लोकसभा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, गुरुग्राम लोकसभा सहसचिव मुकेश पवन चौधरी, गुरुग्राम जिला उपाध्यक्ष मनीष मक्कड़, गुरुग्राम जिला महिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया, अनुराधा शर्मा, राजबाला शर्मा, कुलदीप यादव (पटौदी), प्रदेश ओबीसी विंग अध्यक्ष धीरज यादव, गुरुग्राम जिला ओबीसी विंग अध्यक्ष हरीश मल्होत्रा, धर्मेंद्र भड़ाना, राकेश भड़ाना, आभाष चंदेला, डॉक्टर श्याम लाल,गुरुग्राम जिला सोशल मीडिया इंचार्ज पारस जुनेजा,गुरुग्राम जिला युवा अध्यक्ष नितिन बत्रा, मीडिया इंचार्ज माइकल सैनी, सीनियर उपाध्यक्ष पवन यादव, जिला गुरुग्राम, कुलदीप शर्मा, नीरज यादव और हरिंदर भाटी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 29 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया है। थाना शहर झज्जर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करके नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को कच्चा बेरी रोड झज्जर के एरिया से काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर उपनिरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक आरोपी को नशीले पदार्थ गांजा के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया की थाना शहर झज्जर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 190 ग्राम पाया गया। पकड़े गये आरोपी की पहचान बलबीर निवासी शिव कॉलोनी कच्चा बेरी रोड झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

ट्रैक्टर चोरी के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 29 जून (अभीतक) : गांव सिलानी केशो से ट्रैक्टर चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि सतीश निवासी सिलानी केशो ने शिकायत देते हुए बताया कि 27 जून 2023 की रात को उसने अपना ट्रैक्टर घर के सामने गली में खडा किया था। सुबह देखा तो उसका ट्रैक्टर वहां नही मिला। उसे शक है कि उसके ट्रैक्टर को गांव का ही आशीष चोरी करके ले गया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सदर झज्जर में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में थाना सदर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विश्वप्रकाश की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को थाना सदर झज्जर के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान आशीष निवासी सिलानी केशो के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में ट्रैक्टर चोरी के उपरोक्त मामले का खुलासा हुआ। गिरफ्त में आए आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा ट्रैक्टर बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

रोहतक में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 17 जुलाई से
सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक ने दी जानकारी

झज्जर, 29 जून (अभीतक) : रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में आगामी 17 जुलाई से 30 जुलाई तक वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती कार्यालय के निदेशक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला जोन की ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम ज्वाईनइंडियनआर्मी वेबसाइट पर प्रकाशित हो चुका है। उन्होंने बताया कि सभी योग्य उम्मीदवार भर्ती रैली के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करते हुए फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तैयारी करें। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उम्मीदवार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01262-253431, 268568 और हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक में संपर्क कर सकते हैं।

तीन महीने और बढ़ाई गई फ्री आधार कार्ड अपडेट कराने की तारीख : डीसी
नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी
डीसी इमरान रजा ने दी जानकारी

रेवाड़ी, 29 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने निशुल्क आधार कार्ड अपडेशन की तिथि 14 जून से बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि वे अपने आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड को 14 सितंबर तक यूआईडीएआइ के पोर्टल पर नि:शुल्क अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड धारक को किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। उन्होंने बताया कि जिला में जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। यूआईडीएआई ने 14 सितंबर तक ऑनलाइन आधार अपडेट कराने के लिए लिया जाने वाला शुल्क माफ कर आम नागरिकों को राहत प्रदान की है। डीसी ने बताया कि आधार कार्ड धारक माई आधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माई आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है। उन्होंने जिलावासियों से इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना जरूरी है।
कैसे अपडेट करें आधार कार्ड :

  1. सबसे पहले आधार की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
  2. अब लॉग इन करें और नाम/जेंडर/जन्मतिथि और एड्रेस विकल्प को चुनें।
  3. आधार अपडेट के विकल्प को चुनें।
  4. अब एड्रेस या अन्य जानकारी अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करें।
    5 इसके बाद स्कैन कॉपी को अपलोड करें और डेमोग्राफिक डाटा की जानकारी को अपलोड करें।
  5. अब आगे प्रोसेस करें आपको एक यूआरएननंबर मिलेगा।
  6. इसे संभालकर रख लें. स्टेटस चेक करने में काम आएगा।
    आधार अपडेट को कैसे करें ट्रैक :
    जब आप आधार कार्ड में एड्रेस को बदलने के लिए रिक्वेस्ट डालतेे हैं तो आपको एक यूआरएन नंबर दिया जाता है। यह आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा भेजा जाएगा। अब ssup.uidai.gov.in/checkSSUPStatus/checkupdatestatus पर जाकर आप अपने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.

ईद का पावन पर्व जीवन में अमन-चैन के साथ सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए : डीसी
डीसी इमरान रजा ने जिलावासियों को दी ईद की मुबारकबाद

रेवाड़ी, 29 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने ईद-उल-अजहा के पावन पर्व पर जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए अल्लाह से दुआ की है कि ईद-उल-अजहा का पावन दिन सभी के जीवन में अमन-चैन के साथ सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। समाज में एकजुटता और सद्भाव की भावना को कायम रखे। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें मानवता के लिए त्याग और निस्वार्थ सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि इस खुशी के अवसर पर हम सभी को आपसी भाईचारे के बंधन को मजबूत करने और एक शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और प्रगतिशील समाज का निर्माण करने का दृढ़ संकल्प लेन चाहिए।

जिला में डिजिटल इंडिया वीक का आगाज कल से : डीसी
जिलावासी व अधिकारी-कर्मचारी पोर्टल पर करवाएं पंजीकरण

रेवाड़ी, 29 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि भारत सरकार की ओर से आजादी अमृत काल के तहत जुलाई माह का पहला सप्ताह डिजिटल इंडिया वीक के रूप में मनाया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि जिला में 1 से 7 जुलाई तक डिजिटल इंडिया वीक मनाया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वïान किया कि वे स्वयं को www.nic.in/diw2023-reg/ पोर्टल पर जाकर पंजीकृत करवाते हुए इस डिजिटल इंडिया वीक अभियान में भागीदार बने और इस अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने आह्वïान किया कि सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित व जागरूक करें। डीसी ने बताया कि भारत के अभूतपूर्व डिजिटल परिवर्तन का जश्न मनाने के लिए, भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया वीक 2023 का आयोजन किया जा रहा है। डिजिटल इंडिया वीक का उद्देश्य भारत की तकनीकी प्रक्रिया को दुनिया के सामने प्रदर्शित करना, टेक स्टार्टअप के लिए सहयोग और व्यावसायिक अवसरों का पता लगाना और नेक्स्टजेन नागरिकों को प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण उपरांत सरकार की ओर से आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों, सेवाओं व योजनाओं बारे पंजीकृत व्यक्ति को एसएमएस भेजकर अवगत कराया जाएगा, जिससे आमजन सरकार की ओर से प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं व योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

जिला परिवेदना समिति की बैठक आज बाल भवन में : डीसी
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक करेंगे परिवादों की सुनवाई

रेवाड़ी, 29 जून (अभीतक) : जिला के आमजन के परिवादों का निवारण करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक शुक्रवार 30 जून को दोपहर 1 बजे बाल भवन रेवाड़ी स्थित ऑडिटोरियम में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित डेढ़ दर्जन परिवाद निपटारे के लिए रखे जाएंगे, जिनकी सुनवाई श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक करेंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

जेएनवी में छठी कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू : डीसी
10 अगस्त है आवेदन करने की अंतिम तिथि

रेवाड़ी, 29 जून (अभीतक) : डीसी एवं जवाहर नवोदय विद्यालय समिति नैचाना के चेयरमैन मो. इमरान रजा ने बताया कि कक्षा छठी (सत्र 2024-25) में प्रवेश परीक्षा हेतू आगामी 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश परीक्षा की तिथि 20 जनवरी 2024 निर्धारित की गई हैं। कक्षा छठी में दाखिले के लिए 10 अगस्त 2023 तक www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभिभावक किसी भी कार्य दिवस के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय, नैचाना प्राचार्य कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए पात्रता एवं शर्ते :
जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की जन्मतिथि 01-05-2012 और 31-07-2014 के बीच (दोनों तिथियां शामिल हैं) होनी चाहिए। जिला रेवाड़ी से संबंधित 5 कक्षा में अध्यनरत्त विद्यार्थी ही प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उनके पास सरकार द्वारा अधिसूचित वैध आवासीय प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवार अपने निवास के जिले में ही स्थित नवोदय विद्यालय में आवेदन कर सकता है। अनंतिम चयन के बाद दस्तावेजों के सत्यापन के समय माता-पिता का वास्तविक निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना है। उम्मीदवार को उसी जिले में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या प्राइवेट स्कूल से मान्यता प्राप्त कक्षा पांचवी में अध्ययनरत्त होना चाहिए। सत्र 2023-24 से पहले कक्षा 5 उत्तीर्ण करने वाले या दोबारा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवदेन करने की अनुमति नहीं होगी। कक्षा छठी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार को सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवी का अध्ययन और उत्तीर्ण होना चाहिए। सरकार/ सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त स्कूल प्रत्येक कक्षा में एक पूर्ण शैक्षणिक सत्र उत्तीर्ण हों। कोई भी उम्मीदवार किसी भी परिस्थिति में चयन परीक्षा के लिए दूसरी बार आवेदन करने का पात्र नहीं है। आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी का आधार नंबर आवश्यक है।
ग्रामीण उम्मीदवारों के लिए :
जिले में कम से कम 75 प्रतिशत सीटें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से अनंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी। शेष सीटें खुली हैं जो मानदंड के अनुसार जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर भरी जाएंगी। ग्रामीण कोटे के तहत प्रवेश पाने वाले उम्मीदवार को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से कक्षा-तीसरी, चौथी और पांचवी में पूरा शैक्षणिक सत्र पूरा किया होना चाहिए। हालांकि, उम्मीदवार को उसी जिले से कक्षा-पांचवी ग्रामीण क्षेत्र के तहत पूर्ण शैक्षणिक सत्र का अध्ययन करना चाहिए जहां प्रवेश मांगा गया है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की योजनाओं के तहत अध्ययन करने वाले उम्मीदवारों को जिला मजिस्ट्रेट/तहसीलदार/खंड विकास अधिकारी द्वारा जारी ग्रामीण स्थिति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना चाहिए, जिसमें यह दर्शाया गया हो कि बच्चा पिछले तीन वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहा है और पढ़ रहा है।
शहरी उम्मीदवारों के लिए :
जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि एक उम्मीदवार जिसने कक्षा-कक्षा-तीसरी, चौथी और पांचवी में सत्र के एक दिन के लिए भी शहरी क्षेत्र में स्थित स्कूल में अध्ययन किया है तो उसे शहरी उम्मीदवार माना जाएगा। आवेदन से संबंधित और अधिक जानकारी जवाहर नवोदय समिति अधिकारिक वेबसाइट व जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *