






अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही मनोहर सरकार : औमप्रकाश यादव
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव ने जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में की परिवादों की सुनवाई
प्राइवेट बसों पर रियायती पास संबंधी जानकारी अंकित करने के दिए निर्देश
बैठक में 16 में से 10 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा
परिवेदना समिति की बैठक में नागरिकों की सुनी समस्याएं, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के दिए आदेश
झज्जर, 30 जून (अभीतक) : हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के एक समान विकास को बढ़ावा दे रही है। हमारी सरकार ने पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करने के लिए डिजिटल प्रणाली को अपनाया है। पारदर्शी व निपष्क्ष व्यवस्था के लिए जरूरी है कि तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो। उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से किसानों को राहत मुआवजा सीधा खाते में भेजा गया, पोर्टल के माध्यम से ही घर बैठे पात्र नागरिकों की पेंशन बन कर पंहुच रही है। पोर्टल के माध्यम से ही देश भर के करोड़ो किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि सीधे बैंक खाते में भेजी जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव शुक्रवार को झज्जर स्थित संवाद भवन में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में परिवादों की सुनवाई कर रहे थे। जिला प्रशासन की ओर से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव का स्वागत किया। साथ ही जिला भर में चल रही प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया। परिवेदना समिति की बैठक में 16 परिवाद रखे गए,जिनमें से दस समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया,जबकि शेष छह समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। माननीय राज्य मंत्री ने एक परिवाद की सुनवाई के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा रखे गए तथ्य सही न मिलने पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए। राज्य मंत्री ने वरिष्ठï जनों की किराया संबंधी समस्या सुनते हुए आरटीए सचिव को निर्देश दिए कि वे प्राइवेट बसों पर सरकार की योजना अनुरूप वरिष्ठï जन, विद्यार्थियों सहित अन्य कैटेगरी के लिए रियायती बस पास मान्य की जानकारी अंकित करवाना सुनिश्चित करें,साथ ही आदेशों की अवहेलना करने वाले निजी बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है, ऐसे में जनसेवा से जुड़े कार्यों में सजगता बरतते हुए अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन प्रभावी ढंग से करें। अधिकारियों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा लागू योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें। राज्यमंत्री ने परिवेदना समिति की बैठक की सुनवाई उपरांत कहा कि सरकार की ओर से न सिर्फ प्रदेश की जनता की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई की जा रही हंै, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निस्तारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। अधिकारी यदि प्रक्रिया में समय लगे तो परिवादी को समय सीमा बताएं तथा काम पूरा होने पर उसे सूचित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से संबंधित विभागीय अधिकारी व परिवादी आपसी तालमेल के साथ परिवादी को संतुष्ट करते हुए समाधान कराना सुनिश्चित करें। परिवेदना समिति की बैठक में रखे गए परिवादों की सुनवाई के बाद मौके पर ही अन्य शिकायतों का निवारण भी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।
अंतिम व्यक्ति के उत्थान पर सरकार का विशेष फोकस
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आजादी अमृत महोत्सव वर्ष में समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण, उत्थान एवं उदय पर पूरा फोकस कर रहे हैं। सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए के लिए फिक्रमंद है, इसलिए प्रदेश में नई-नई योजनाएं लागू कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।
बैठक में यह अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद :
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में बादली के विधायक कुलदीप वत्स,पूर्व मंत्री कांता देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान, जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान सिंह, बहादुरगढ़ नगर परिषद चेयरमैन सरोज राठी, महिला बाल विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चौहान, हरी प्रकाश यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, सीईओ जिला परिषद डॉ सुभिता ढाका, डीएमसी जगनिवास, एसडीएम बहादुरगढ़ अनिल कुमार, एसडीएम बादली विशाल, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीएसपी शमशेर ङ्क्षसह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


शहरी निकायों में संपत्ति कर डेटा सुधार शिविर एक व दो जुलाई को : डीएमसी
बेरी, बहादुरगढ़ और झज्जर स्थित नगरपरिषद व नगरपालिका परिसरों में लगेंगे विशेष शिविर
शिविरों में कोई भी नागरिक अपना मालिकाना दस्तावेज व आधार कार्ड लेकर अपनी प्रॉपर्टी आईडी को करवा सकता है ठीक
झज्जर, 30 जून (अभीतक) : शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जिला के झज्जर, बेरी और बहादुरगढ़ नगर निकाय कार्यालयों में शनिवार व रविवार यानि एक व दो जुलाई को संपत्ति कर डेटा सुधार के लिए शिविर का आयोजन किए जाएंगे। इसमें शहर का कोई भी नागरिक अपना मालिकाना दस्तावेज व आधार कार्ड लेकर अपनी प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करवा सकता है। यह जानकारी देते हुए जिला नगर आयुक्त जगनिवास ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद व नगरपालिका द्वारा इससे पहले भी इसी प्रकार के शिविर लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर लाइव किए गए संपत्ति कर सर्वेक्षण डेटा में किसी भी विसंगति या कमियों के संबंध में किसी भी दावे व आपत्तियों को ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से सुधारने के लिए संपत्ति मालिकों की सहायता के लिए समय-समय पर विभिन्न स्तर पर त्रुटियां ठीक की गई हैं। इसी उद्देश्य के चलते संपत्ति कर जानकारी में सुधार के लिए संपत्ति मालिकों की सहायता के लिए एक और दो जुलाई को संपत्ति कर डेटा सुधार शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह कैंप विशेष रूप से उन मामलों के लिए भी है जिन्हें पहले खारिज कर दिया गया था या वापस कर दिया गया था। डीएमसी ने बताया कि शिविर स्थलों पर बैठने की व्यवस्था व पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। संपत्ति मालिकों की शिकायतों के समाधान के लिए स्थायी हेल्पडेस्क लगेगा। इसके अलावा नागरिकों की शिकायतें दुरुस्त करने के लिए अलग-अलग डेस्क स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन नागरिकों की आपत्तियां सहायक दस्तावेजों के साथ पहले खारिज कर दी गई थीं, ऐसे नागरिकों से सहायक दस्तावेज प्राप्त किए जाएंगे और संतोषजनक पाए जाने पर एडमिन आईडी का उपयोग करके रिकॉर्ड को ठीक किया जाएगा। डीएमसी से शहरी क्षेत्रों के नागरिकों से शिविरों का लाभ उठाने का आहवान किया है।




सडक़ हादसों पर रोक के लिए यातायात नियमों की पालना करें नागरिक : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सडक़ सुरक्षा-सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
टोल टैक्सों पर फुटेज आधार बिना हैलमैट बाइक चलाने वालों के आनलाइन चालान के निर्देश
झज्जर, 30 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सडक़ सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने की दिशा में अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। डीसी लघु सचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टोल टैक्स पर वीडियो फुटेज के आधार पर बिना हैलमैट मोटर साइकिल चलाने वालों के आन लाइन चालान करना सुनिश्चित करें। डी सी ने कहा कि शहरों के सभी प्रवेश व निकासी प्वाइंट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आई बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सडक़ पर वाहनों को न खड़े रहने दिया जाए चूंकि दुर्घटनाओं का सबब ऐसे अवैध तरीके से खड़े हुए वाहन बनते हैं। उन्होंने सरकारी व निजी बसों को निर्धारित स्थान पर ही रोकने के निर्देश दिए। डी सी ने ई-रिक्शा का पंजीकरण शत-प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग विभाग को सभी स्पीड ब्रेकर को पेंट करने के निर्देश दिए।
सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में आमजन का सहयोग जरूरी
डीसी ने मोटर वाहन नियम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के साथ ही सडक़ सुरक्षा संबंधित कार्यक्रमों पर संतोष जाहिर किया। साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मुहिम में आमजन को सहभागी बनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले की सभी सडक़ों से पोट होल्स को सही कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सडक़ सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद कराया जाए। डीसी ने अधिकारियों को ट्रैफिक साईन बोर्डों पर लगे विज्ञापनों को हटवाते हुए संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने एरिया से संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) व संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए। ओवर स्पीड, मोबाइल यूज, ड्रंकन ड्राइव, सीट बेल्ट, बिना हेलमेट राइडिंग आदि से संबंधित चालान अधिक से अधिक किया जाए ताकि आमजन सडक़ सुरक्षा से संबंधित नियमों का गंभीरता से पालन करें।
यातायात नियमों की अवेहलना करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
डीएसपी अरविंद दहिया ने डीसी को बताया कि पुलिस द्वारा जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए सडक़ सुरक्षा नियमों की अवेहलना करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। जिला की सडक़ों पर किसी भी व्यक्ति की सडक़ दुर्घटना में जान न जाए। यह बहुत पीड़ादायक है। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के चालान की राशि का भुगतान करने से पूर्व नियमों की जानकारी से रूबरू कराया जाए।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम बहादुरगढ़ अनिल यादव, एसडीएम बादली विशाल कुमार, डीएसपी अरविंद दहिया, सिविल सर्जन डॉ. ब्रहदीप सिंह सहित सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य अधिकारी उपस्थित रहे।



नशाखोरी पर रोक के लिए हर वर्ग का सहयोग जरूरी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने नशाखोरी पर रोक के लिए सरकार के कार्यक्रम के तहत गठित सब डिविजन कमेटियों को दिए निर्देश
झज्जर, 30 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने नशीले पदार्थों के इस्तेमाल की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए माइक्रो लेवल पर एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसमें नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ नशे के आदी लोगों के पुनर्वास पर भी काम किया जा रहा है। इसके लिए शहरी क्षेत्र मेें वार्ड मिशन कमेटी व ग्रामीण क्षेत्रों में विलेज मिशन कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी गावों में नशाखोरी से ग्रस्त व्यक्तियों की पहचान, काउंसलिंग व पुनर्वास पर कार्य करेगी। नशे पर रोक लगाने के लिए हर वर्ग का सहयोग लिया जाए। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों बैठक में दी। उन्होंने हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यों व विलेज, वार्ड, कलस्टर व सब डिवीजन कमेटी के कार्यों के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व चिहिंत अपराध में संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।
एनआरएक्स दवाओं के लिए मेडिकल स्टोर पर होगा अलग कंपार्टमेंट
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बीते दिनों जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की अनुशंसाओं को झज्जर सब डिवीजन में त्वरित ढंग से लागू किया जाएगा। जिसके तहत सभी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश जारी कर दिए गए है। साथ ही सभी मेडिकल स्टोर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से एनआरएक्स लिखी दवाओं के लिए भी अलग कंपार्टमेंट होना चाहिए। इन स्टोर की मेडिकल आफिसर स्थानीय एसएचओ की मदद से नियमित रूप से जांच करें। इसी तरह जिला में शराब व तंबाकू उत्पाद की दुकानों पर यह बोर्ड अवश्य लगा होना चाहिए कि 18 वर्ष से कम आयु वालों को उत्पाद नहीं मिलेंगे। किसी जगह इसका उल्लंघन हुआ तो संबंधित दुकान के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टोल फ्री नंबर पर दी जा सकती सूचना
डीसी ने कहा कि नशे पर रोक के लिए टोल फ्री नंबर 8930305020 व हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के 9050891508 टोल फ्री नंबर्स पर जिला में अगर कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी करता हो तो उसकी सूचना दी जा सकती है। इन नंबर पर सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग बेहद सजगता के साथ कार्य कर रहा है। इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम बहादुरगढ अनिल कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, डीएसपी अरविंद दहिया,डीडीपीओ ललिता वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. ब्रहदीप सिंह, एडीए पारूल रानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



वैध की जाने वाली कॉलोनियों से संबंधित फाइनल रिपोर्ट तैयार कर भिजवाएं विभाग : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
सरकार की ओर से जिला की 29 अवैध कॉलोनियां वैध की जानी हैं प्रस्तावित
झज्जर, 30 जून (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से जिला में नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र से बाहर लगभग 29 अनाधिकृत कालोनियों को वैध किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग इससे संबंधित फाइनल रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भिजवाएं ताकि सरकार की ओर से आगामी कार्यवाही की जा सके। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में संबंधित विभागाध्यक्षों की बैठक ले रहे थे। डीसी ने बताया कि जिला में नगरपालिका क्षेत्रों की सीमा से बाहर 43 कालोनी कमेटी के समक्ष रखी गई,जिसमें लगभग 29 अवैध कॉलोनियों को वैध करने का ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है, जबकि 14 कालोनी पैरामीटर पूरा ना होने के कारण रदद की गई हैं। उन्होंने जिला नगर योजनाकार विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों के वैध होने से वहां रहने वालें लोगों को बिजली, पानी, सीवरेज, सडक़ सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने इस अवसर पर वैध की जानी वाली कालोनियों की ड्राफ्ट सूची का अवलोकन भी किया। डीटीपी जेपी खासा ने बताया कि अनाधिकृत कालोनियों को वैध करने के लिए निर्धारित पैरामीटर के हिसाब से एक-एक क्षेत्र की जांच की गई है। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



एससी-एसटी अत्याचार निवारण एक्ट के तहत प्रभावितों को मिले समय पर मुआवजा राशि : एडीसी
लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक आयोजित
झज्जर, 30 जून (अभीतक) : एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम एक्ट 1989 के तहत एफआईदर्ज होते ही पीडि़त व्यक्तियों को मुआवजा राशि देना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीडि़तों को समय पर इसका लाभ मिल सके। इस एक्ट के तहत जो संबंधित व्यक्ति एफआईआर दर्ज करवाता है, तो कल्याण विभाग उस व्यक्ति से बैंक अकाउंट नम्बर व अन्य दस्तावेज लेकर आवश्यक कार्रवाई समयबद्घ करे। इस मामले में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। एडीसी सलोनी शर्मा शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम एक्ट के तहत 1989 की जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज होते ही सात दिनों में विभागीय नीति के अनुसार संबंधित व्यक्ति पीडि़त को राशि मिल जानी चाहिए। इस बीच जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने विभागीय योजना की विस्तृत जानकारी दी। एडीसी ने कहा कि जिला व उपमंडल स्तर पर गठित कमेटी की समय-समय पर बैठके होती रहें और जो भी मामले हैं, उनका निपटान समयबद्घ हो। उन्होंने कहा कि नगर परिषद व नगर पालिका की ओर से जिला स्तरीय कमेटी में डीएमसी को शामिल किया जाए। इसके साथ-साथ अगर कमेटी में शामिल किसी अधिकारी का तबादला हो जाता है, तो तुरंत दूसरे अधिकारी को शामिल किया जाए। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से भी कहा कि जो भी पीडि़त इस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाते हैं, तो मुआवजा राशि लेने के लिए संबंधित व्यक्ति के सभी दस्तावेज विभाग में जमा करवाने में मदद करें। इस मौके पर कमेटी के सदस्य व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।









प्रदेश में तेजी से विकास कार्य करवा रही गठबंधन सरकार : अनूप धानक
श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने परिवेदना समिति की बैठक में की परिवादों की सुनवाई
बैठक में रखे गए 18 परिवादों में से 12 का किया गया निदान
रेवाड़ी, 30 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार मिलकर प्रदेश में बिना भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को मूर्त रूप दे रही है और प्रदेश में तेजी से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक शुक्रवार को स्थानीय बाल भवन ऑडिटोरियम में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिवादों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। यदि प्रक्रिया में समय लगे तो परिवादी को समय सीमा बताएं तथा काम पूरा होने पर उसे सूचित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से न सिर्फ प्रदेश की जनता की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई की जा रही है, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निस्तारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। परिवेदना समिति की बैठक में कुल 18 परिवाद रखे गए जिनमें से 12 परिवादों का निपटान करते हुए शेष परिवादों का समाधान अगली बैठक तक सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। जिला प्रशासन की ओर से डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक का स्वागत करते हुए प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया।
अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए लागू की जा रही हैं जनकल्याणकारी योजनाएं : अनूप धानक
श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लिए गए फैसलों ने प्रदेश की ढाई करोड़ जनता का दिल जीतने का काम किया है। जरूरतमंद लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने, बुढ़ापा पेंशन 2750 रुपए करने, मेरिट पर नौकरी देने और हाल ही में 55 लाइलाज बीमारियों से पीडि़तों को पेंशन की सौगात देने जैसे कई सराहनीय फैसले लिए गए हैं। हरियाणा सरकार प्रदेश में अंत्योदय उत्थान के लिए काम कर रही है। सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं। बैठक उपरांत श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से 58 वर्ष की सर्विस करने उपरांत सेवानिवृत हुए तकनीकी सहायक राजेश कुमार शर्मा को पौधा भेंटकर पर्यावरण का संदेश देते हुए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
यह रहे मौजूद :
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, जजपा जिलाध्यक्ष, विजय सिंह, श्याम सुंदर सभरवाल, जिला प्रशासन की ओर से डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


पीपीपी पोर्टल पर बिना आवेदन सुर्खियां बटोरने के लिए सतबीर ने रचा झूठा प्रपंच :
डीसी इमरान रजा ने मामला संज्ञान में आते ही कराई जांच
एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने क्रीड जांच की दी विस्तृत रिपोर्ट
रेवाड़ी, 30 जून (अभीतक) : हाल ही में सेहरा बांधकर परिवार पहचान पत्र बनवाने की मांग लेकर लघु सचिवालय पहुंचे नया गांव निवासी सतबीर सिंह ने पीपीपी पोर्टल पर बिना आवेदन के आधारहीन बातों के साथ प्रशासन के समक्ष फैमिली आईडी बनवाने की मांग की थी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सतबीर सिंह की मांग अनुरूप जांच करवाई तो उसके द्वारा किये गए दावे तथ्यहीन मिले और पाया गया कि सुर्खियां बटोरने की मंशा से यह प्रपंच रचा गया था। मामले को लेकर डीसी इमरान रजा ने क्रीड के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल को जांच सौंपी गई। क्रीड के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने उक्त मामले में की गई जांच अनुरूप बताया कि 29 जून 2023 को क्रीड टीम रेवाड़ी ने सतबीर सिंह उफऱ् सतबीर शर्मा निवासी नया गांव डोहकी की सिंगल मेंबर वेरिफिकेशन के लिए गांव का दौरा किया और तथ्यपूर्ण ढंग से जांच की गई। टीम ने जांच के दौरान तथ्य सामने लाये कि उक्त व्यक्ति सतबीर सिंह उफऱ् सतबीर शर्मा ने आज तक परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए विभाग से कभी सम्पर्क ही नहीं किया, उन्होंने ना तो किसी सीएससी सेंटर से परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए कोई आवेदन किया जिसके आधार पर क्रीड उनके आवेदन पर कोई कार्यवाही कर पाएं। एडीसी पाटिल ने बताया कि उक्त व्यक्ति सतबीर सिंह उफऱ् सतबीर शर्मा के परिवार में 2 बेटे हैं, बड़ा बेटा गुरदयाल सीआरपीएफ में नौकरी करता है और वर्तमान में हैदराबाद में रहता है और छोटा बेटा विनोद नजफगढ़ में झुरझुरी गांव में रहकर अपना पैतृक व्यवसाय (लकड़ी के फर्नीचर का काम) चला रहा है। सतबीर सिंह के पड़ोसियों के अनुसार यह लगभग 1 महीने से ही अपने बेटे के घर से अपने पैतृक गांव में आया है। जांच के दौरान बताया कि उक्त व्यक्ति पिछले 20 सालों से अपने छोटे बेटे के साथ नजफगढ़ में रह रहा था और कभी कभी 10-15 दिन के लिए गांव में आते रहे हैं और तब उनका खाना पीना उनके भाई बुध सिंह के घर ही होता है और वर्तमान में भी उक्त व्यक्ति सतबीर सिंह खाने के लिए अपने भाई बुध सिंह पर ही निर्भर है। एडीसी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि सतबीर सिंह अपनी पेंशन या कोई अन्य लाभ सरकार से लेने के लिए यह जददोहद नहीं कर रहे वह तो संभवत: पूरवर्ती प्रयासो के भांति इस बार भी सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। उक्त व्यक्ति सतबीर सिंह ने इससे पहले भी एक बार अपने बेटे के साथ नजफगढ़ में रहते हुए रेवाड़ी विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं और उसके बाद उन्होंने अपने गांव में सरपंच का भी चुनाव लड़ा था। जिसमें उनकी जमानत भी जप्त हुई थी। उक्त चुनावों के बाद उक्त व्यक्ति सतबीर सिंह चर्चा में रहने के लिए ऐसे काम करता है और कोरोना काल के दौरान हुए लोक डाउन के समय भी उन्होंने अपने घर के बाहर प्रशासन के साथ विवाद किया था। एडीसी ने बताया कि क्रीड टीम की जांच में सामने आया है कि गांव वालों का कहना है कि यह सब वो अपने आप को मीडिया की कवरेज करने दिलाने के लिए कर रहा है, साधन संपन्न होने के बाद भी वह अपने टूटे से मकान में रह रहा है, यह भी बताया गया कि उनके हम उम्र लोगों की सभी की पेंशन बन चुकी है और करीब 10 वर्ष पूर्व उनको भी उनके साथियों ने कहा कि पेंशन बनवा लो आप 60 साल के हो गए हैं तो उन्होंने कहा कि मैं साधन संपन्न हूँ तो मैं क्यों ऐसे सरकार की बैसाखी के सहारे रहूं। टीम ने जांच के दौरान बताया कि सतबीर सिंह के सम्बंधित गांव से आज तक केवल निम्नलिखित 5 व्यक्तियों का एकल परिवार के लिए आवेदन आया था जिसको पहले ही सत्यापित किया जा चुका है। जिनमें से 4 एकल परिवार के आवेदन विभाग द्वारा किये सर्वे में सामने आये थे और एक 1 व्यक्ति सुरेश चौधरी द्वारा मार्च 2023 में आवेदन किया था जिसका सत्यापन किया जा चुका है।
सिंगल मेंबर की परिवार पहचान पत्र निम्नलिखित प्रक्रिया द्वारा बन सकती है :
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि सिंगल मेम्बर की परिवार पहचान पत्र में एंट्री निर्धारित नियमों अनुसार होती है। उन्होंने बताया कि प्रार्थी को नागरिक लॉगिन या सीएससी केंद्र द्वारा अपने आधार कार्ड के जरिए मेरा परिवार हरियाणा पोर्टल पर आवेदन करना आवश्यक है जिसके पश्चात विभाग द्वारा एक ई-परिवार पहचान आईडी बनती है जो कुछ समय बाद जोनल स्तर पर काम कर रहे कर्मचारी के लॉगिन में सत्यापन के लिए जाती है, वह उसको फिल्ड में जाकर वेरीफाई करता है यदि प्रार्थी वास्तव में अकेला रहता है तो कर्मचारी द्वारा उसका सत्यापन हां में कर दिया जाता है और प्रार्थी का परिवार पहचान पत्र विभाग द्वारा जारी कर दिया जाता है।






सेवानिवृति सरकारी नौकरी का अहम हिस्सा : डीआईपीआरओ
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के टीए राजेश कुमार शर्मा हुए सेवानिवृत्त
डीआईपीआरओ सहित स्टाफ सदस्यों ने राजेश कुमार शर्मा को दी शानदार विदाई
रेवाड़ी, 30 जून (अभीतक) : जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रेवाड़ी में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत राजेश कुमार शर्मा 58 वर्ष की आयु पूरी करने उपरांत अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। शुक्रवार तकनीकी सहायक राजेश कुमार शर्मा के सम्मान में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में विदाई कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गई। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने विदाई समारोह में तकनीकी सहायक राजेश कुमार शर्मा का फूल माला व सम्मान की पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने राजेश कुमार शर्मा को मिलनसार, नेक दिल इंसान व कर्मठ कर्मचारी और उनकी कार्यकुशलता व कार्यशैली की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी की सेवानिवृति सरकारी प्रक्रिया का अहम हिस्सा है तथा सरकारी सेवा में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दिन अपनी सेवा से सेवानिवृत होना पड़ता है। विभाग से सेवानिवृत संयुक्त निदेशक सतीश कुमार जोशी ने राजेश कुमार शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति हर व्यक्ति के जीवन में मील के पत्थर में से एक है। जब कोई अधिकारी या कर्मचारी नियुक्त होता है, उसकी सेवानिवृति का दिन भी उसी दिन निर्धारित हो जाता है। उन्होंने कहा कि राजेश कुमार शर्मा ने अपना कार्य पूरी निष्ठा व लग्न से करते हुए विभाग को अपनी उत्कृष्टï सेवाएं दीं। उन्होंने भगवान से उनके मंगलमय आगामी जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। सेवानिवृत एआईपीआरओ सुरेश कुमार गुप्ता ने राजेश कुमार शर्मा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजेश शर्मा ने अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से किया, जिसके लिए ये बधाई के पात्र हैं। तकनीकी सहायक राजेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अपने सरकारी सेवाकाल के दौरान उन्हें डीआईपीआरओ और कर्मचारी साथियों का हर संभव सहयोग मिला, जिसके लिए वे उनके सदा ऋणी रहेंगे। अधिकारियों व कर्मचारियों को चाहिए कि वे निस्वार्थ भाव व निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि उन्हें विभाग में रहते हुए डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य डीआईपीआरओ व प्रशासनिक अधिकारियों से बेहतरीन मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा कि बेशक आज विभाग से उनकी विदाई हो रही है लेकिन विभाग को जब भी उनकी सेवाओं की जरूरत होगी वे विभाग की सेवा करने के लिए हर समय तैयार हैं। इस अवसर पर विभाग के भजन पार्टी कलाकारों मदन लाल, रामानंद, कर्मबीर सिंह आदि ने टीए राजेश कुमार शर्मा केसम्मान में लोकगीत व भजन प्रस्तुत कर उन्हें शानदार विदाई दी। गौरतलब है कि मूलत: हरियाणा के जिला गुरूग्राम से संबंध रखने वाले राजेश कुमार शर्मा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सीओवीटी के पद पर नियुक्त हुए थे और उसके बाद तकनीकी सहायक के पद पर कार्य करते हुए विभाग को अपनी सेवाएं दी। इन्होंने रेवाड़ी के अलावा प्रदेश के अन्य जिला में कार्य करते हुए वीआईपी कार्यक्रमों व जनसभाओं में माईक सर्विस की सेवाएं देकर कार्यक्रमों व जनसभाओं को सफल बनाया। इस अवसर पर विभाग के अधीक्षक धर्मबीर सिंह, लेखाकार मनोज कुमार, आईसीएम विक्रम महला, आईसीए हितेष, लिपिक प्रदीप कुमार गोयल, आशुलिपिक सतीश कुमार, लिपिक धनसिंह, रोहित राव सहित अन्य स्टाफ सदस्यगण व राजेश कुमार शर्मा के स्वजन मौजूद रहे।



पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन : डीसी
चयनित बच्चों को राष्टï्रपति द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत
रेवाड़ी, 30 जून (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आगामी 31 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 जुलाई को 18 वर्ष तक की हो, को वर्ष 2024 के जनवरी माह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। डीसी ने बताया कि बाल पुरूस्कार को दो श्रेणियों नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है। दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रूपए की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके उपरांत फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरूस्कार के लिए राज्य सरकारें, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, जिला कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट, पंचायती राज संस्थाएं। सभी केंद्रीय और राज्य स्कूल बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान, सामाजिक न्याय मंत्रालय, विकलांग विभाग, शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा के सभी राज्य विभाग, युवा मामले मंत्रालय, खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, संस्कृति मंत्रालय, विज्ञान मंत्रालय और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रेस सूचना ब्यूरो सहित राष्ट्रीय चयन समिति नॉमिनेट कर सकती हैं। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी अवाड्र्सडॉटजीओवीडॉटइन पर देखी जा सकती हैं।



टाबर उत्सव कैंप को हुआ शानदार समापन
कैंप ने विद्यार्थियों ने सिखी मूर्तिकला की बारीकियां और आधुनिक मूर्तिकला के गुर : हृदय प्रकाश कौशल
रेवाड़ी, 30 जून (अभीतक) : जिला में एक महीने तक चले टाबर उत्सव का शुक्रवार को शानदार समापन हो गया। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल स्तर के 5वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव-2023 का आयोजन राज्य के 22 जिलों के 22 सरकारी विद्यालयों में किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को आधुनिक मूर्तिशिल्प क्ले मॉडलिंग, रिलिफ एवं 3डी स्कलप्चरल आर्ट में हरियाणा संस्कृति पर आधारित प्रशिक्षण दिया। यह टाबर उत्सव विभाग के माननीय अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजेश खुल्लर, तथा महानिदेशक, अमित अग्रवाल, शिक्षा विभाग के निदेशक, डा. अंशज सिंह के मार्गदर्शन में हृदय प्रकाश कौशल कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) तथा कार्यक्रम अधिकारी (कल्चर) अमनप्रीत कौर की देखरेख में किया गया। इस 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव का उद्देश्य यह था कि हरियाणा राज्य के होनहार छात्र-छात्राओं को लुप्त होती मूर्तिशिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने व राज्य में लुप्त हो रही मूर्तिकला के विकास के उद्देश्य के साथ-साथ राज्य में होनहार कलाकारों को सुमार्ग मिले जिसके लिए, सरकारी स्कूल स्तर के विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में तकनीकी दृष्टिकोण प्रयोगात्मक अभ्यास के साथ मूर्तिशिल्प व क्राफ्ट की सौंदर्यात्मक एवं विभिन्न माध्यमों में तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। जिससे ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं का रचनात्मक/कलात्मक विकास हुआ तथा साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बालक-बालिकाओं को एक स्थान पर एकत्रित कर उस क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षण/हॉबी क्लासस के रूप में विद्यार्थियों को मूर्तिकला का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया।

प्रॉपर्टी आईडी शुद्धिकरण के लिए आज से लगेंगे दो दिवसीय कैंप
रेवाड़ी, 30 जून (अभीतक) : हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार रेवाड़ी शहर में प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित दावों एवं आपत्तियों के शुद्धिकरण के लिए 1 व 2 जुलाई को प्रात: 9:30 बजे से सायं 4 बजे तक नगर परिषद कार्यालय में कैंप लगाए जाएंगे। डीएमसी उदय सिंह ने जानकारी देते हुए शहरवासियों से आह्वïान किया कि वे इस कैंप में आते समय प्रोपर्टी आईडी से संबंधित सभी दस्तावेज जैसे रजिस्ट्री, इंतकाल, जमाबंदी, साइट प्लान, असैसमेंट की प्रति, प्रोपर्टी टैक्स व विकास शुल्क की रसीद आदि अपने साथ लाएं ताकि दावों एवं आपत्तियों के शुद्धिकरण में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।




देश के विकास एवम सुरक्षा के लिए 2024 में मोदी को जिताना जरूरी : यादव
कांग्रेस ने कभी भी ओबीसी वर्ग का हित नहीं किया : जांगड़ा
झज्जर, 30 जून (अभीतक) : भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवम हरियाणा प्रभारी गजेंद्र यादव ने कहा कि देश के विकास को जारी रखने के लिए 2024 में मोदी जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना बहुत जरूरी है। यादव आज स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा पंचायत, ब्लॉक समिति, जिला परिषद, नगर पालिका चुनाव में चुने गए ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने 9 वर्ष में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। वह चाहे प्रति व्यक्ति आय की बात हो या पूरे देश में बिछाए गए विश्वस्तरीय सडक़ मार्ग की। प्रत्येक क्षेत्र में भारत ने मोदी के नेतृत्व में विकास किया है। यादव ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में जहां देश की सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित हुई हैं वहीं देश के अंदर आतंकवाद खत्म हुआ है, सांप्रदायिक दंगे लगभग बंद हुए हैं, देश के दुश्मनों के मन में खौफ है। यादव ने उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों का आह्वाहन किया कि वे 2024 में केंद्र में मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से भाजपा सरकार लाने का काम करें। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि ओबीसी वर्ग का कल्याण केवल भाजपा की मोदी सरकार ने किया है। कांग्रेस ने तो हमेशा ओबीसी वर्ग को वोट एवम रैली के लिए प्रयोग किया। जांगड़ा ने कहा कि जब मोदी सरकार ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए लोक सभा में बिल लेकर आई तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया और यह बिल राज्य सभा में पास नहीं हो सका। परंतु मोदी सरकार पिछड़ों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित थी और अगली बार राज्य सभा में बहुमत जुटा कर इस बिल को पास करवाकर ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया। जांगड़ा ने कहा कि मोदी सरकार ने मेडिकल परीक्षाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ साथ नवोदय स्कूल, सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। जांगड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी का अपने मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी मंत्रियों को शामिल करने के लिए समस्त ओबीसी समाज की तरफ से आभार व्यक्त किया। ओबीसी मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष उषा प्रियदर्शी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। महिलाएं अब पहले से ज्यादा अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश कुमार, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर वर्मा, जिला प्रभारी प्रदीप गुर्जर, मोर्चा महामंत्री प्रवीण कुमार, विगत पंचायत एवम स्थानीय निकाय चुनाव में चुनकर आए जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




वल्र्ड डॉक्टर डे की पूर्व संध्या पर विशाल रेखाचित्र बनाकर डॉक्टरों के प्रति किया आभार प्रदर्शित
झज्जर, 30 जून (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल से भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर वल्र्ड डॉक्टर डे की पूर्व संध्या पर एक विशाल रेखाचित्र बनाकर डॉक्टरों के प्रति अपना आभार प्रदर्शित किया। इस रेखाचित्र का शीर्षक – डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है। हमें डॉक्टरों का पूरा सम्मान करना चाहिए। उनके कार्य पर पूर्ण विश्वास करके उनके प्रति अपनी श्रद्धा बनाए रखनी चाहिए। वहीं डॉक्टरों को भी अपने कत्र्तव्य के प्रति सजग रहकर लोगों की नि:स्वार्थ भावना से सेवा करनी चाहिए। जो डॉक्टर नि:स्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहता है वह इस पृथ्वी पर भगवान का जीता-जागता स्वरूप है। हर साल 1 जुलाई को भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विधान चन्द्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए डॉक्टर डे मनाया जाता है। डॉक्टर दिवस की स्थापना 1991 में भारतीय सरकार द्वारा हुई थी। डॉक्टर दिवस हमारे दैनिक जीवन में चिकित्सक की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अवसर है। डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं और भगवान के इसी अवतार के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए लोग धरती पर डॉक्टर्स डे मनाते हैं।
डॉक्टर डे क्यों मनाते हैं?
भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विधान चन्द्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए हर एक जुलाई को चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। डॉ. विधान चन्द्र रॉय को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से 4 फरवरी 1961 में भारत रत्न से नवाजे गए थे। उनका जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना में हुआ था। डॉक्टर्स डे दुनिया के दूसरे देशों में अलग- अलग दिन मनाया जाता है। जैसे की अमेरिका में 30 मार्च को मनाया जाता है, जो कि इससे पहले 9 मई को मनाया जाता था। ठीक इसी तरह क्यूबा, ईरान में भी यह दिन अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है। इस दिन देशभर में लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग, संदेश और मैसेज भेजकर डॉक्टर्स का अभिवादन करते हैं। इतना ही नहीं मेडिकल स्टूडेंट्स को बढ़ावा देने के लिए स्कूल और कॉलेज में कई तरह के मेडिकल प्रोग्राम भी रखे जाते हैं। इस दिन को हम बहुत ही शांत और गंभीर तरीके से मनाते है। इस चौपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, राजेश्वर शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, अमीर सिंह, रामवतार शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने आज इस वैश्विक महामारी में डॉक्टरों के कार्य के प्रति अपना आभार प्रदर्शित कर उनकों डॉक्टर डे की हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की।
ऑफिसर कालोनी झज्जर के हनुमान मंदिर में 3 जुलाई को भंडारा
झज्जर, 30 जून (अभीतक) : गुरूग्राम रोड स्थित आफिसर्ज कॉलोनी के हनुमान मंदिर में सोमवार तीन जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भंडारे का आयोजन होगा। मंदिर के सेवक अनिल कपूर ने भक्तजनों से अपील करते हुए कहा है कि गुरु पूर्णिमा के पर्व पर शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करे। उन्होंंने बताया कि इससे पूर्व गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रविवार 2 जुलाई को प्रात: 8 बजे अखंड रामायण पाठ शुरू किया जाएगा। सोमवार 3 जुलाई को हवन और कन्या पूजन सहित धार्मिक कार्यक्रमों के बाद 12 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।




घटिया निर्माण सामग्री से किए गए पैच वर्क की खुली पोल, सडक़ पर कई जगह हुए गड्ढे, दुर्घटना का अंदेशा बढ़ा : पार्षद सुनैना संजीव मलिक
पार्षद सुनैना संजीव मलिक ने चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी से घटिया सामग्री इस्तेमाल करने पर ठेकेदार की पेमेंट पर रोक लगाने की मांग की
बहादुरगढ़, 30 जून (अभीतक) : नगर पार्षद सुनैना संजीव मलिक ने वार्ड 23 के अंतर्गत झज्जर रोड पर सब्जी मंडी चुंगी से लेकर फाउंडेशन स्कूल तक करीब 2 माह पहले सडक़ पर किए गए पैच वर्क की गुणवत्ता पर रोष जताते हुए नप चेयरपर्सन सरोज राठी से संबंधित ठेकेदार की पेमेंट के भुगतान पर रोक लगाने की मांग की है। संजीव सुनैना मलिक ने चेयरपर्सन को लिखे पत्र में बताया कि करीब 2 माह पहले झज्जर रोड सब्जी मंडी चुंगी से लेकर फाउंडेशन स्कूल तक सडक़ के दोनों तरफ पैच वर्क का कार्य किया गया था। जिसकी गुणवत्ता को लेकर हमने उस समय भी चेयरपर्सन को अवगत कराया था मगर ठेकेदार ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की अवहेलना कर कार्य किया जिसका परिणाम यह है कि जरा सी बरसात में सडक़ फिर से जगह-जगह से टूट गई है। घटिया निर्माण सामग्री से किए गए पैच वर्क में जगह जगह बने गड्ढे राहगीरों व वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। पार्षद संजीव सुनैना मलिक ने नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी से मांग करते हुए कहा कि झज्जर रोड चुंगी से लेकर फाउंडेशन स्कूल तक सडक़ के दोनों तरफ फिर से पैच वर्क का कार्य कराया जाए और इस बार इस कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि को समय रहते रोका जा सके।







मैत्रीपूर्ण मैच से प्रशासन व आम जनता के बीच स्थापित हो रहा बेहतर समन्वय : डीसी
हरियाणा उदय आउटरीच के तहत डीसी इलेवन व सुलखा गांव की टीम के बीच खेले गए मैत्रीपूर्ण मैच
रेवाड़ी, 30 जून (अभीतक) : आजादी अमृत काल में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार सायं डीसी इलेवन व सुलखा गांव की टीम के बीच बावल स्थित खेल मैदान में क्रिकेट के दो मैत्रीपूर्ण मैच खेले गए। डीसी मो. इमरान रजा ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय लेते हुए मैच शुरू करवाया और जिला के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर मैच का आनंद लिया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। डीसी इमरान रजा ने मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की। अपनी-अपनी टीमों को जिताने के लिए डीसी एकादश व सुलखा एकादश की टीम ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। मैच का लुत्फ उठाने के लिए मैदान में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर रहे दर्शकों का जोश व उत्साह देखते ही बन रहा था। दोनों टीमों ने खेल व टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए मैच खेले। डीसी इमरान रजा ने मौजूद लोगों व खिलाडिय़ों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में एकजुटता व सद्भाव बनाए रखने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। इस तरह के आयोजन से प्रशासन तथा पब्लिक के बीच की दूरी घट रही है तथा पीपल्स फ्रेंडली माहौल बनाने की दिशा में सराहनीय कदम बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अब जनता और प्रशासन के बीच समन्वय का अभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व जनता के बीच जब इस प्रकार के मैच से स्पर्धा-प्रतिस्पर्धा होगी तो प्रशासन को जनता के करीब पहुंचने का मौका मिलेगा। इस प्रकार के मैत्रीपूर्ण मैच से प्रशासन व आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो रहा है। इस अवसर पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीआईओ महेश भारद्वाज, एसडीओ कृषि दीपक यादव, नायब तहसीलदार रवि कुमार, डा. रजनीश, डा. नवीन यादव, डा. नरेश कुमार, युद्धवीर सिंह जेई, महेश चौधरी, हितेष सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 30 जून (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। सीआईए झज्जर की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर के क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। विशेष रुप से नाजायज असला पकडऩे तथा वांछित दोषियो की धरपकड़ के संबंध में कार्यवाही करके अपराध जांच शाखा झज्जर की टीम द्वारा एक आरोपी को झज्जर के एरिया से काबु करने में कामयाबी प्राप्त की गई। अपराध जांच शाखा झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अपराध जांच शाखा झज्जर की टीम द्वारा अवैध हथियार देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को झज्जर शहर के एरिया से काबु किया गया। उन्होंने बताया कि अपराध जांच शाखा झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना शहर झज्जर के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन पुत्र महावीर निवासी सुण्डाना जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।




सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मचारियों को डीएसपी गुलाब सिंह ने दी शुभकानाएं
झज्जर, 30 जून (अभीतक) : जिला झज्जर में कार्यरत दो पुलिस कर्मचारी सेवा की अवधि पूर्ण होने पर शुक्रवार को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में एक सादा विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग में अनेक वर्षों की सेवा उपरांत 30 जुन को सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों को डीएसपी श्री गुलाब सिंह द्वारा सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किये गए। सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों को अपनी सेवा के दौरान शानदार एवं सरहानीय तथा लग्न से ड्यूटी करते हुए सेवानिवृत होने पर बधाई दी गई। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले दोनों कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुऐ उनके उत्तम स्वस्थ एवम् दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि सेवा से निवृत होने वाले कर्मचारियों ने कई कई वर्ष विभाग में रहते हुऐ अपनी ड्यूटी का बखूबी पालन किया है। सेवा निवृति कर्मचारियों का एक विभागीय पड़ाव है। मानसिक तौर पर सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी पुलिस विभाग से हमेशा जुड़े रहेंगे। पुलिस विभाग में बतौर सिपाही भर्ती होने के बाद हरियाणा के अनेक जिलों में तैनाती सहित अब झज्जर जिला में तैनात सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों में मानद निरीक्षक जय भगवान जो 35 वर्ष ओर करीब 07 माह की सेवा के पश्चात पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। इसी प्रकार से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शेर सिंह जो 33 वर्ष 02 माह और 19 दिन की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। इस अवसर पर डीएसपी गुलाब सिंह की मुख्य मौजूदगी में अकाउंटेंट बिजेंद्र सिंह सहित लेखा शाखा में तैनात सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, सुमित कुमार, रणवीर सिंह, दिनेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, तेजवीर सिंह, सत्येंद्र कुमार, कविता, प्रीति तथा सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों सहित उनके पारिवारिक सदस्य व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी काबू, दो किलो 500 ग्राम चरस बरामद, पूछताछ के लिए आरोपियों को लिया गया 05 दिन के पुलिस रिमांड पर
झज्जर, 30 जून (अभीतक) : नशा विरुद्ध अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को नेपाल बॉर्डर से तस्करी करके लाई गई चरस के साथ काबू किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की एक पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को मादक एवं नशीले पदार्थ चरस/सुल्फा के साथ काबू करने में सफलता हासिल की गई है। एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करके नशीले पदार्थ चरस के साथ दोनों आरोपियों को झज्जर गुरुग्राम रोड पर थाना सदर झज्जर के एरिया से काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को नशीले पदार्थ चरस के साथ काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना सदर झज्जर के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक अल्टो कार सहित दो व्यक्तियों को झज्जर गुरुग्राम रोड पर गांव याकूबपुर के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई, तो पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से नशीला पदार्थ चरस बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 02 किलो 500 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान प्रवीण उर्फ सुदर्शन तथा प्रदीप दोनो निवासी गांव इगराह जिला जींद के तौर पर की गई। नशीले पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने मादक एवं नशीले पदार्थ चरस की तस्करी के मामले का खुलासा किया। आरोपी नेपाल बॉर्डर जिला रक्सौल से चरस लेकर चले थे। जो झज्जर पुलिस की मुस्तैदी के चलते थाना सदर झज्जर के एरिया से चरस सहित पकड़े गए। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।
मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम के साथ
सेवानिवृत्त कर्मचारी को शुभकामनाएं देते हुए डीएसपी गुलाब सिंह व अन्य