




पर्यावरण संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगा त्रिवेणी महोत्सव
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : झज्जर की मल्हान वाटिका में बुधवार को त्रिवेणी महोत्सव जटेला धाम की ओर से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा त्रिवेणी महोत्सव के जनक, स्वामी नितानन्द की तपोभूमि आश्रम जटेला धाम के पीठाधीश्वर श्री महंत स्वामी राजेन्द्र दास जी महाराज द्वारा किया गया। स्वामी राजेन्द्र दास जी महाराज को हरियाणा में प्रगतिशील विचारों वाला संत माना जाता है। महंत जी का आयुर्वेद ज्ञान और प्राचीन चिकित्सा पद्धति को आधुनिकता के साथ समायोजित करके स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य किसी से छिपा नहीं है। कोरोना काल में लोगों लोगों को आक्सीजन के लिए संघर्ष करते देख महाराज जी ने संकल्प लिया कि भरपूर आक्सीजन देने वाले प्राचीन महत्व के वृक्ष बड़, पीपल, नीम आज बहुत कम संख्या में रह गये। इन्हीं वृक्षों को संयुक्त रूप से त्रिवेणी कहा गया है। आज इनका संवृधन अति आवश्यक है, इसलिए त्रिवेणी महोत्सव हर वर्ष मनाया जाता है। हर वर्ष त्रिवेणी महोत्सव केलिए लोगों में उत्साह बढता जा रहा है। इस वर्ष त्रिवेणी महोत्सव जिले वाईज मनाया जा रहा है। इस दौरान महंत राजेंद्र दास ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। लगातार पर्यावरण दूषित होता जा रहा है। जिसके जिम्मेदार हम स्वयं हैं। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करना होगा। जिसके तहत स्वामी नित्यानंद मिशन की ओर से त्रिवेणी महोत्सव चलाया जा रहा है और जो झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, गुरूग्राम व नरवाना में आगामी दिनों में आयोजित किया जाएगा। वीरवार को झज्जर शहर की मल्हान वाटिका में करीब 2000 त्रिवेणी वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने शिरकत की। जटेला धाम के महंत राजेंद्र दास व अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन का फूल मालाओं व पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन मौजूद रहे व अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में श्री भगवान प्रांत पर्यावरण प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वन मंडल अधिकारी झज्जर श्री विपीन कुमार व श्री विरेंद्र कुमार जीएसटी कमिश्रर दिल्ली रहे। समारोह में बड़ी संख्या में प्रदेश के पर्यावरण प्रेमियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर महंत जी द्वारा 2000 त्रिवेणी कुल 6000 वृक्ष वितरित किये गये। इस अवसर पर श्री महंत राजेन्द्र दास ने कहा कि ये त्रिवेणी ना केवल लगेगी। अपितु इनका समय समय पर मोनिटरिंग भी कि जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले त्रिवेणी महोत्सवों में त्रिवेणी वात्रित की गई थी। वो आज बहुत अच्छी स्थित में है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डॉ अर्पित जैन, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्रिवेणी वअन्य पेड पौधो का बड़ा प्रभाव हमारे जीवन पर होता है और बड़ा ही महत्व पर्यावरण के लिए है। उन्होंने कहा कि पेड़ों पर जीव जंतु रहते हैं। उन्हें घर मिलता है और भोजन भी मिलता है। त्रिवेणी से वातावरण सात्विक होता है उन्होंने बताया कि प्रकृति व धर्म से युवाओं को जोडऩे की जरूरत है जीवन की सारी समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएंगी। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से संकल्प लेकर जाए कि जीवन में कम से कम एक पौधा और जरूर लगाएंगे और उसकी सेवा करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार मनुष्य प्रकृति के साथ खिलवाड़ करता जा रहा है जो कि गलत है उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना मनुष्य को मौत की ओर धकेलता जा रहा है क्योंकि प्रकृति के एक झटके से ही सब नष्ट हो जाएगा। इस दौरान हरियाणवी फिल्म कलाकार जोगिंदर कुंडू ने अपने संबोधन में कहा की हमें संतों के सानिध्य में रहकर भजन सत्संग करना चाहिए और हम में प्रकृति के संग जुडक़र पौधरोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जटेला धाम की ओर से जो त्रिवेणी महोत्सव चलाया जा रहा है वह बहुत ही उम्दा कार्यक्रम है और वे उन्होंने सभी से अपील की है त्रिवेणी महोत्सव के तहत जुडक़र लाखों की संख्या में पौधारोपण करें ओर अपने जन्म व मरण पर भी पौधारोपण करने से ना चुके। इस दौरान हरियाणवी कलाकार रामबीर आर्यन ने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहना जरूरी है भारतीय सभ्यता संस्कृति को अपनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डीएफओ विपिन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वन विभाग की ओर से सामाजिक संस्थाए व अन्य कोई भी आकर पेड़ ले सकता है और उन्होंने बताया कि वन विभाग झज्जर पूरी तरह से पर्यावरण संरक्षण कर रहा है और लगातार पेड़ों को फलते-फूलते देखना चाहता है। इस कार्यक्रम में जैविक खेती करने वाले नवनीत सिंह, भीम सिंह डागर को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए स्मृति चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन व महंत राजेंद्र दास की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान बहुत से पर्यावरण प्रेमियों को पुलिस अधीक्षक की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रांत प्रमुख श्रीभगवान, वीरेद्र सिंह, रामबीर प्रधान, सतबीर सिंह राठी, मनमोहन खंडेलवाल, मास्टर ज्ञान चंद के अलावा सैकडों की संख्या में लोग मौजूद रहें।




धनखड़ ने लिया जिला अध्यक्षों व प्रभारियों से महासंपर्क अभियान व रैलियों का लिया फीडबैक
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धनखड़ सात जुलाई को सौंपेगे केंद्रीय नेतृत्व को जून माह के कार्यक्रमों व रैलियों की रिपोर्ट
एक दिन मेंं तीन-तीन रैलियां कर भाजपा ने रचा इतिहास
कांग्रेस अपनी ही चुनौतिनयों से घिरी हुई पार्टी : बोले धनखड़
झज्जर के कबलाना गांव में भाजपा जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को तैयार हुई रणनीति
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में बुधवार को झज्जर जिला के गांव कबलाना स्थित ग्रामीण परिवेश में पार्टी के जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की अहम बैठक हुई। बैठक में मुख्यतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केसफलतापूर्वक नौ वर्ष के सेवाकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जून माह में आयोजित हुए कार्यक्रमों व अभियानों की जिलावार प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की गई और पन्ना प्रमुखों के डेटा को पूरा करने पर चर्चा हुई। इस उपरांत प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में संगठन महामंत्री रविंद्र राजू, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मोहन लाल बडौली, डॉ पवन सैनी और एडवोकेट वेदपाल सहित जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी मौजूद रहे। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी द्वारा चलाई जा रही संगठनात्मक गतिविधियों का फ ीडबैक जिला अध्यक्षों और प्रभारियों से लिया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा भाजपा अध्यक्ष धनखड़ जून माह में चले कार्यक्रमों , अभियानों व रैलियों की रिपोर्ट सात जुलाई को केंद्रीय नेतृत्व को सौपेंगे। बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि मोदी सरकार के सफलतापूर्वक सेवाकाल के नौ वर्ष पूरे होने पर प्रदेशभर में जून के महीने में 21 तरह के बूथ स्तर से लेकर लोकसभा स्तर तक अभियान व कार्यक्रम चलाए गए। जिनमें लाभार्थी सम्मेलन, टिफि न बैठक, पुराने कार्यकर्ताओं से मिलन, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात सुनना, पीएम मोदी वर्चुअल रैली, सम्पर्क से समर्थन, प्रेस वार्ता, सोशल मिडिया इंफ़े सुलर, विकास तीर्थ यात्रा, लोकसभा रैली, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन जैसे अन्य कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुए। इसके अलावा योग दिवस और श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर भी कार्यक्रम हुए। प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने बताया कि भाजपा ने 25 जून माह मेंं लोकसभा स्तर की नौ सफ ल रैलियां की, एक ही दिन में लोकसभा स्तर की तीन-तीन रैलियां कराकर संगठन ने इतिहास रचा है जोकि अपने आप में एक रिकार्ड है। आज की बैठक में महासंपर्क अभियान, रैलियों को लेकर सभी जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों से विस्तृत रूप से चर्चा की है। इसके अलावा आगामी योजनाओं को लेकर भी रणनीति बनाई गई है और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई है। श्री धनखड़ ने कहा कि पौने चार लाख पन्ना प्रमुख बनाए जाने हैं जिनमें से लगभग सवा दो लाख पन्ना प्रमुखों का डाटा आ चुका है। उन्होंने बताया कि लोकसभा स्तर पर हरियाणा में 9 सफ ल रैलियां हुई हैं जो दसवीं बची है उसे भी जल्द ही कराया जाएगा। परिवार पहचान पत्र में आ रही दिक्कतों पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नया काम शुरू करने में थोड़ी बहुत कठिनाईयां आना स्वाभाविक है। सरकार ने कुछ नए लोगों को दायित्व दिया है, शिविर लगाकार लोगों की शिकायतें दूर की जा रही हैंं। धनखड़ ने कहा कि आयुष्मान कार्ड वर्ष 2011 के डाटा के आधार पर बनाए गए। जिस कारण कुछ परेशानियां आई। अब सरकार के पास परिवार पहचान पत्र के कारण रियल डाटा उपलब्ध है जिसका फ ायदा जनता को मिल रहा है। कांग्रेस को भाजपा किस तरह की चुनौती मानकर चुनाव में उतरेगी के सवाल पर श्री धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस अपने घर में खुद की चुनौतियों से घिरी हुई पार्टी है। कांग्रेस की अपनी ही आतंरिक चुनौतियां ही बहुत है। अब वो पुरानी कांग्रेस नहीं रही जो अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को संभाल सके। अब कांग्रेस में कोई सामथ्र्य नहीं बचा है। संगठन तैयार करना भी कांग्रेस के लिए चुनौतीपूण हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में वो सामथ्र्य है जो दिग्गजों को साथ लेकर चलने में सक्षम है। हर 15 घरों पर हमारा कार्यकर्ता अपने आपको पीएम मोदी का प्रतिनिधि मानकर सेवा भाव से कार्य कर रहा है। भाजपा संगठन यह अच्छी तरह जानता है कि एंटी-इनकम्बेंसी को इनकम्बेंसी में कैसे बदला जाता है। गुजरात में भाजपा 32 साल से भाजपा सेवा कर रही है। हमारी सरकारें अच्छा काम कर रही है, हमारा संगठनात्मक सामथ्र्य है। एक सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि टिकट के लिए सामान्य सा फार्मूला है और भाजपा की रीति-नीति भी है कि जो कार्यकर्ता मेहनत करेगा वो आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में पंहुचने पर झज्जर जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धनखड़ व अन्य नेताओं का स्वागत किया। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर , प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मोहनलाल बडोली, महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, महामंत्री पवन सैनी, मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, आनंद सागर, कप्प्तान बिरधाना, हरिप्रकाश यादव, केशव सिंघल, अनिल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।






प्रेरणादायी गतिविधियों में भाग लेना अध्यापक एवं छात्र की बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है : बलराज फौगाट
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के साथ-साथ सरकारी स्तर पर चलाई जा रही प्रेरणादायी गतिविधियों में भाग लेना अध्यापक एवं छात्र की बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है। आधुनिक समय कक्षा कक्ष की गतिविधियों से बाहर झाँककर छात्रों को विश्व में होने वाले नवीकरणीय शिक्षा प्रयोगों से जोडऩा है। रटन्त शिक्षा का युग बीत चुका है। पढ़ा-लिखा वही है जो अपने विचारों को दूसरों के साथ सांझा करने की कला जानता है। एचडी स्कूल इस कसौटी के लिए अपने छात्रों को निरंतर परिपक्व करने का कार्य कर रहा है। हमारे अध्यापक एवं छात्र ऑफ लाइन और ऑनलाइन हर प्रकार की शिक्षा संबंधी गति-विधियों में भाग लेते हैं। उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने परीक्षा-पे- चर्चा कार्यक्रम के प्रतिभागियों अमन दुआ सर और मोनिका पूनिया मैडम को भारत सरकार द्वारा प्रदत्त प्रमाणपत्र सौंपे। उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षक के लिए निरंतर अपडेट रहना आवश्यक है। प्राचार्या नमिता दास, उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल, शास्त्री हरि ओम भारद्वाज, विवेक सर, सीमा मैम, मीनू अरोड़ा मैम आदि समस्त स्टाफ ने शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

वेतनमान 35400 के लिए अनिश्चितकाल तक हड़ताल पर रहेंगे लिपिक
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : आज लघु सचिवालय स्थित पार्क में अपने वेतनमान 19900 से बढ़ाकर 35400 करवाने के लिए सभी सरकारी विभागों, निगमों तथा बोर्ड के सभी लिपिक ने अपने अपने कार्यालयों में हड़ताल करके जिला मुख्यालय पर धरने का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता गजेंद्र शर्मा व मंच संचालन श्री दिनेश कुमार ने किया। सभी विभागों के लिपिक ने एकत्रित होकर अपना वेतनमान बढ़ाने हेतु हड़ताल का पूर्ण समर्थन किया। इसमें लिपिक के अलावा स्टेनो, सहायक, उपाधीक्षक और अधीक्षक ने भी भाग लिया और अपने वेतनमान की विसंगतियों को दूर करके अपना मूल वेतनमान 35400 रुपये करने की मांग की। यूनियन के जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह जन स्वास्थ्य विभाग ने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा गठन के बाद से लेकर आज तक लिपिक के वेतनमान में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है जबकि लिपिक के कंधों पर विभिन्न पोर्टल के माध्यम से जिम्मेदारी बढ़ती जा रहीं हैं। मोहित गुलिया ने बताया कि 25 अगस्त 2014 में मंत्रिमंडल में फैसला लिया गया था कि 1 नवंबर 2014 से 35400 वेतनमान लागू किया जाएगा परन्तु बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस फैसले पर कमेटी बनाई गई उसके बाद इस फैसले को लागू नही किया गया जोकि इस सरकार के घोषणा पत्र में भी था।18 जून को करनाल में आयोजित धरने पर जब मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए लिपिक चले तो भीमराव अंबेडकर चोक पर पुलिस द्वारा रोक कर करनाल की मेयर रेणु बाला द्वारा लिखित में मुख्यमंत्री महोदय से 4 जुलाई तक मुलाकात करवाने सुरेंद्र हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा। धरने को सिटु और मिड डे मील यूनियन की ओर से सरोज दूजाना ने समर्थन किया। 0डाटा एंट्री ऑपरेटर यूनियन की तरफ से राज्य प्रधान कुलदीप ने भी समर्थन किया। इस अवसर पर जिला प्रधान आनंद, सुरेश कुमार सहायक रेवन्यू, सुनिता, प्रीति, सतेंद्र, मोहित गुलिया, दिनेश कुमार, प्रदीप गुलिया आदि उपस्थित थे।



लोकहित समिति द्वारा दिल्ली नगर निगम उपायुक्त कार्यालय नजफगढ़ में 10 जुलाई को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : लोगों के अनमोल जीवन को बचाने का कार्य कर रही लोकहित समिति द्वारा 10 जुलाई को निगम उपयुक्त कार्यालय नजफगढ़ में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से 4 बजे तक रहेगा रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई भी दान नहीं है एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों का जीवन बचता है। रक्त किसी मशीन या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। युवा ही रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में जोश बना हुआ है।

अधिकारी भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले दूषित पानी की समस्या का जल्द निकाले हल : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
विभाग एक-दूसरे पर न डालें काम, आपसी तालमेल से निकाले समस्या का हल : इमरान रजा
रेवाड़ी, 05 जुलाई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने राजस्थान के भिवाड़ी से रेवाड़ी जिला के धारूहेड़ा क्षेत्र में आने वाले दूषित पानी की समस्या के समाधान के लिए बुधवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले प्रदूषित पानी की समस्या चिंता का विषय है तथा इस समस्या का जितना जल्दी हल निकाला जाए उतना ही धारूहेड़ा के नागरिकों के लिए बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के लिए वे स्वयं भिवाड़ी व अलवर प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जा सके। डीसी इमरान रजा ने निर्देश दिए कि रेवाड़ी के अधिकारी भिवाड़ी प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त टीम बनाकर क्षेत्र की बड़ी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों का संयुक्त निरीक्षण करें तथा नियमों की पालना न करने वाली औद्योगिक इकाइयों पर सख्त कार्रवाई करें करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा क्षेत्र में दूषित पानी के जलभराव के संबंध में रेवाड़ी प्रशासन की ओर से कोई कमी नहीं पाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग एक-दूसरे पर काम न डालें बल्कि आपसी तालमेल से कार्य करते हुए इस समस्या का शीघ्र हल निकालें।
ये रहे मौजूद
बैठक में एडीसी रेवाड़ी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, आरओ एचपीसीबी रेवाड़ी विनोद बालियान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।


ढ़ाकला स्कूल में बच्चों की स्वास्थ्य जांच की डॉक्टर्स की टीम ने की जांच
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : आज स्वास्थय विभाग के प्रोग्राम आरबीएसके और शिक्षा विभाग के सेहत प्रोग्राम के तहत गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढ़ाकला में पढऩे वाले बच्चों की स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर्स की टीम स्कूल प्रांगण में आई। विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश ने बताया कि टीम में मौजूद डॉक्टर भूपेंद्र सिंह तथा डॉक्टर अनु खंगवाल ने कक्षा 6-8 के 58 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जिसमे 3 बच्चे सेवेयर एनीमिया के 8 बच्चों की नजर कमजोर मिली, 1 बच्चा भैंगापन का मिला। डॉक्टर्स की टीम ने बच्चों को खून की कमी, लक्षण , खानपान के बारे में बच्चों को बहुत अच्छे से जागरूक किया। अब इन बच्चों का इलाज स्वास्थय विभाग के द्वारा प्रायोरिटी के साथ किया जाएगा। कल 9-12 कक्षा के बच्चों की स्वास्थ्य जांच होगी। सभी बच्चों का रिकॉर्ड भी सेहत पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा रहा है। अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री वेद प्रकाश ने भी बच्चों को स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्र हेल्थ समिति के इंचार्ज श्री राहुल तिवारी व कक्षा 6-8 के सभी कक्षा इंचार्ज सुनील कुमार, अरून नांदल, रमेश कुमार तथा अमित दलाल जी सभी उपस्थित रहे।




गुरु प्रसाद मदन ने सशक्त राष्ट्र और मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए संघर्ष किया : डा. अमरदीप
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : आज आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में महान समाज सुधारक एवं लेखक गुरु प्रसाद मदन के 81 वें जन्मदिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं मुख्य वक्ता डा. अमरदीप ने कहा कि गुरु प्रसाद मदन ने सशक्त राष्ट्र और मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए संघर्ष किया। वे स्नातक की परीक्षा पास करने वाले अपने गाँव से प्रथम विद्यार्थी थे, पर उनके पिता महाशय भिखुलाल ने अपने एकलौते पुत्र से वचन लिया कि वह कभी सरकारी नौकरी नही करेगा बल्कि अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण में लगाते हुए निस्वार्थ समाज सेवा व सुधार करेगा। 1942 में अजुहा, उत्तर प्रदेश में जन्में गुरु प्रसाद मदन का नामकरण महान समाज सुधारक स्वामी अछूतानन्द हरिहर ने जन्म से पहले ही कर किया था। तभी से उनके पिता महाशय भिखुलाल ने अपने पुत्र को देशसेवा के लिए तैयार करना शुरू कर दिया था। उसी नक्शे कदम पर चलते हुए गुरु प्रसाद मदन ने आज़ादी के पश्चात राष्ट्र और समाज के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुरु प्रसाद मदन ने तीसरी कक्षा से आर्य समाज की वेदी से पहला समाज सुधार का भाषण दिया था, तब से लेकर उन्होंने निरन्तर युवाओं को सिनेमा इत्यादि के कुप्रभाव से बचाने के लिए “गंदगी की जड़: सिनेमा और लाउडस्पीकर” जैसे लेख लिखें। 1964 के लखनऊ में भूमि बंटवारा आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1981-83 के जुगराजपुर गाँव में दलितों के मानवीय अधिकारों के संरक्षण के लिए बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी और बेगारी, रात बसना इत्यादि बुराइयों को समाप्त करवाया। इन्होने अपनी लेखनी के माध्यम से सामाजिक-धार्मिक सुधार पर जोर देते हुए भारत में वर्गविहीन एवं समतामूलक समाज के स्थापना का स्वप्न युवाओं के अन्दर जागृत किया। इसके साथ साथ उन्होंने साहित्य के संरक्षण हेतु एक विशाल महाशय भिखुलाल निजी संग्रहालय भी बनाया है जिसमें अनेकों ऐसी किताबें है जो पुरे भारत में अन्यत्र नही मिलती है, इनमें स्वामी अछूतानन्द का दुर्लभ साहित्य भी सम्मिलित है। वर्तमान समय तक गुरु प्रसाद मदन ने सम्पूर्ण भारत में अपने हजारों भाषणों और लेखन के माध्यम से समाजोपयोगी कार्य कर चुके है और जिनका अनुकरण आज हर भारतीय को करना चाहिए जिससे समाज में फैली कुरीतियों को समूल नाश हो सके और खुशहाल राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस विशेष कार्यक्रम में प्रोफेसर पवन कुमार, जितेन्द्र, राजेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

झज्जर-दिल्ली – बैजनाथ रुट पर जाने के लिए मिली बस सुविधा
शाम पांच बजे झज्जर बस स्टैंड से होगी रवाना
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा राज्य परिवहन विभाग झज्जर डिपो के द्वारा बैजनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए एक नई बस सेवा प्रदान की है। यह बस शाम 5 बजे झज्जर बस स्टेंड से रवाना की जाएगी। जो वाया बहादुरगढ़, दिल्ली आई एस बी टी, करनाल, अम्बाला कैन्ट, चण्डीगढ़ 43, ऊना, देहरा, रानीताल, कांगड़ा, पालमपुर आदि स्थानों पर होते हुए यात्रियों को बैजनाथ तक पहुंचाएगी। बस झज्जर से शाम 05 बजे बहादुरगढ़ से शाम 06:20 बजे दिल्ली से रात 8:15 बजे करनाल से रात 11:20 बजे चण्डीगढ़ 43 से रात 02:45 बजे वापसी समय बैजनाथ से गुरुग्राम शाम 05:50 बजे कांगड़ा से रात 08:00 बजे चण्डीगढ़17 से रात 12:50 बजे करनाल से सुबह 03:00 बजे दिल्ली से सुबह 06:00 बजे गुडग़ांव से झज्जर सुबह 07:25 बजे बाबा बैजनाथ एक्सप्रैस हरियाणा राज्य परिवहन झज्जर सुपरफास्ट सर्विस झज्जर वापिस पहुंचेगी।




हरियाणा में जेजेपी की महिला वोटरों पर नजर, 22 महिला जिला अध्यक्ष समेत 31 पदाधिकारी किए नियुक्त
चंडीगढ़, 05 जुलाई (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 31 महिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, विधायक नैना चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद महिला प्रकोष्ठ में 9 वरिष्ठ महिला पदाधिकारियों और 22 महिला जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। जेजेपी ने महिला प्रकोष्ठ में ओम धारा, कैलाश रानी, बिमला चौधरी और सरोज लूथरा को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया हैं। वहीं महिला सेल में चित्रा डाबड़ा को प्रदेश प्रधान महासचिव, सरोज डूडी को प्रदेश संगठन सचिव, बबिता दहिया को प्रदेश प्रवक्ता, विभा पांडेय को प्रदेश प्रचार सचिव और राजवंती जून को प्रदेश कार्यालय सचिव के पद पर नियुक्त किया हैं। इनके अलावा जेजेपी ने अम्बाला जिला में सरबजीत कौर, भिवानी में अलका आर्य, दादरी में लक्ष्मी बलोदा, फरीदाबाद में हरमीत कौर, फतेहाबाद में सविता चोयल और गुरुग्राम में हेमलता को महिला जिला अध्यक्ष बनाया हैं। इसी तरह हिसार जिले में राधिका गोदारा, झज्जर में शीला गोदारा, जींद में शीला चहल, कैथल में सुनीता कोटडा, करनाल में मधु रानी और कुरुक्षेत्र में सीता देवी को महिला जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। महेंद्रगढ़ जिले में सुविधा शास्त्री, नूंह में डॉ. नफिशा, पलवल में ललिता सुहाग, पानीपत में गीता पलडी, पंचकुला में रजनी धीमान, रेवाड़ी में कमलेश डाबला, रोहतक में प्रेमलता, सिरसा में शारदा सिहाग, सोनीपत में रजनी मलिक और यमुनानगर में बलविंदर कौर जेजेपी की महिला जिला अध्यक्ष होंगी।




दूसरी बेटी पैदा होने पर भी मिलेगा
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ : सबिता मलिक
गांव डीघल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी वर्कर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
बेरी, 05 जुलाई (अभीतक) : नजदीकी गांव डीघल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को महिला एवं बाल विकास परियोजना द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया, जिसमें खंड बेरी की सभी आंगनबाड़ी वर्करों ने भाग लिया। बाल विकास परियोजना अधिकारी सबिता मलिक ने प्रशिक्षण शिविर में सभी वर्करों को इस योजना को लेकर पात्र लाभार्थियों के आंनलाईन फार्म भरने संबंधी जानकारी दी। प्रशिक्षण के लिए आंगनबाड़ी वर्करों के समूह बनाए गए व सभी बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। सीडीपीओ ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पहले यह लाभ केवल पहली बार गर्भवती माता को मिलता था, लेकिन अब यह लाभ दूसरी बेटी होने पर भी दिया जाएगा। उन्होंने स्प्ष्ट किया कि यह लाभ 8 लाख या इससे कम आय वाली गर्भवती, आंगनबाड़ी वर्कर, हैल्पर, आशा वर्कर, अनूसूचित जाति, मनरेगा, किसान सम्मान निधि कार्ड धारक, दिव्यांग,ई श्रम कार्ड धारक, प्रधानमंत्री मंत्री जन आरोग्य योजना, बी पी एल कार्ड धारको को ही दिया जाएगा। योजना की राशि गर्भवती महिलाओं को दो किश्तों में व दूसरी बेटी पैदा होने पर एक किस्त में ही आंनलाईन भूगतान के रूप में मिलेगी। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर स्कूल प्राचार्य सत्यव्रत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति बारे भी विस्तार से जानकारी देते हुए छोटे बच्चों को वर्णमाला सिखाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सरकार की सोच है कि छोटे बच्चों को प्ले स्कूलों के माध्यम से पढ़ाई के प्रति तैयार किया जाए। आंगनवाड़ी वर्करों को यह प्रशिक्षण आशा, रेखा व ममता सुपरवाइजर द्वारा दिया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के पुत्र एवं पार्षद जितेंद्र राठी ने गांव जसौर खेड़ी में आयोजित मांडू ऋषि के भंडारे में की शिरकत
पांच एलईडी लाईट, पंखे, मच्छरदानी व नकद धनराशि भी दान स्वरूप दी
ग्रामीणों ने किया पार्षद जितेंद्र राठी का जोरदार स्वागत
बहादुरगढ़, 05 जुलाई (अभीतक) : क्षेत्र के गांव जसौर खेड़ी में प्रत्येक वर्ष सावन माह के पहले सोमवार को महात्मा मांडू ऋषि मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और मांडू ऋषि के समक्ष प्रार्थना कर मनोकामना मांगते हैं। इस अवसर पर वार्ड नंबर 9 के पार्षद व इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के पुत्र जितेंद्र राठी भी भंडारे में शिरकत करने पहुंचे। जहां उनका ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने पार्षद जितेंद्र राठी को फूल मालाएं पहनकर व ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। सर्वप्रथम उन्होंने महात्मा मांडू ऋषि के मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया और उसके बाद भंडारे में सेवा भी की। उन्होंने दान स्वरूप मंदिर में पांच एलईडी लाइट, पंखे, मच्छरदानी व नगद धनराशि भी दी। पार्षद जितेंद्र राठी ने कहा कि महात्मा मांडू ऋषि की मान्यता दूरदराज तक फैली हुई है और लोगों की इनमें असीम आस्था है। इसलिए यहां पर बाहरी क्षेत्र से भी लोग आकर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श किया और उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि इनेलो की सरकार आने के बाद गांव जसौर खेड़ी में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जाएगी और ग्रामीणों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मौक़े पर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक नफ़े सिंह राठी के कार्यकाल को याद किया और इनेलो की सरकार में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। जिसपर जितेंद्र राठी ने कहा की अबकी बार आप लोग सत्ता में भागीदार ज़रूर होंगे और सरकार दोबारा से आपके द्वार होगी। शहर के साथ साथ गाँव में भी इनेलो अपनी जड़े मज़बूत करती जा रही है। इसलिए आने वाला समय इनेलो का है।इस अवसर पर उनके साथ इनेलो पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा, सुरेन, प्रमोद तेहलान व प्रमोद कौशिक आदि भी मौजूद रहे।




मुख्यमंत्री भावांतर भरपाई व बागवानी बीमा योजना का लाभ उठाएं किसान
योजना के तहत सूचीबद्ध फसलों के उत्पादकों को दिया जाएगा लाभ
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव की श्रृख्ंाला में किसानों की आय में वृद्धि करने व फसल विविधीकरण के तहत लगाई गई बागवानी फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री भावांतर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना के माध्यम से लाभांवित किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से जिला के बागवानी खेती करने वाले किसान फसल की खेती के दौरान व उसके उत्पादन के बाद होने वाले जोखिमों को कम कर सकते हैं।
सब्जियों व फलों के उचित दाम दिलाने में कारगर साबित हो रही योजनाएं
डीसी ने बताया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई भावांतर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना बागवानी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। यह योजना किसानों को सब्जियों व फलों के भाव से जोखिम मुक्त कर उन्हें फसल का उचित दाम दिलाने में कारगर साबित हो रही है। कई बार यह देखने में आया है कि किसान जब अपनी बागवानी की फसल को मंडी में बेचने जाता है तो उसको फसल का सही दाम नहीं मिल पाता। जिससे किसान हतोत्साहित होकर फिर से पारंपरिक खेती करने का विचार करता है। ऐसे किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार फसल में लगने वाले घाटे (नुकसान) के जोखिम को कम करने के लिए भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत मुआवजा व मूल्य के रूप में प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करेगी।
योजना के तहत इन सब्जियों व फलों को किया गया है सूचीबद्ध
डीएचओ डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत आलू, फूल गोभी, गाजर, मटर, टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, बैंगन भिंडी मिर्च, करेला, बंद गोभी, मूली, किन्नू, अमरूद, चीकू, आड़ू, आलूबुखारा, आम, नाशपाती, लीची, आंवला, बेर, लहसुन व हल्दी आदि को सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी फसलों के संरक्षित मूल्य सरकार द्वारा पहले से निर्धारित किए गए है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा निर्धारित संरक्षित मूल्यों से कम बिक्री होने पर जो नुकसान होगा उसकी भरपाई प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को की जाएगी। उत्पादन से पूर्व होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत उत्पादक किसान उपरोक्त फसलों का बीमा भी करवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत सब्जियों व मसालों पर 30000 प्रति एकड़ का बीमा किया जाएगा जिसके लिए किसान को 750 रुपये प्रति एकड़ भुगतान करना होगा। वहीं फलों की खेती पर 1000 प्रति एकड़ का प्रीमियम देखकर किसान 40000 प्रति एकड़ का बीमा करवा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए उत्पादक का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन होने अनिवार्य है। जिला में इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसान इस विषय में और अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला बागवानी अधिकारी झज्जर कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
रोहतक में 17 से 30 जुलाई तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली
सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक ने दी जानकारी
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में आगामी 17 जुलाई से 30 जुलाई तक वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती कार्यालय के निदेशक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला जोन की ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम ज्वाईनइंडियनआर्मी वेबसाइट पर प्रकाशित हो चुका है। उन्होंने बताया कि सभी योग्य उम्मीदवार भर्ती रैली के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करते हुए फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तैयारी करें। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उम्मीदवार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01262-253431,268568 और हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक में संपर्क कर सकते हैं।
नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त तक
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : गुरुग्राम मार्ग पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। प्राचार्य राज रतन तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2023-24 में झज्जर जिले में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत सरकारी, मान्यता प्राप्त एवं गैर सरकारी संस्थान के छात्र – छात्रा जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2012 से 31 जूलाई 2014 के बीच हो आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 होगी। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की अवलोकन कर सकते हैं।



मातृशक्ति उद्यमिता योजना महिलाओं के लिए लाभकारी : डीसी
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, जिनके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता से लेकर स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाती है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है, जिसका महिलाओं को बढचढ कर लाभ उठाना चाहिए। डीसी ने आगे बताया कि इस योजना का लाभ महिलाओं को केवल तभी प्रदान किया जाएगा जब उनकी पारिवारिक आय 5 लाख या फिर इससे कम हो, महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि महिला का हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। उन्होंने बताया की योजना के माध्यम से महिलाओं को तीन लाख तक का ऋण सात प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इस ऋण के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिकों को भी रोजगार प्रदान कर सकेगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम झज्जर नजदीक पुराना बस अड्डा या कार्यालय के दूरभाष संख्या 01251-299560 पर संपर्क किया जा सकता है।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में गुरुवार छह जुलाई को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) जोनल फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 06 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षक अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

झज्जर पुलिस ने संस्काराम स्कूल में आयोजित साइबर राहगीरी के दौरान के छात्र छात्राओं को साईबर अपराध व हैल्पलाईन नम्बर 1930 बारे किया जागरुक
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : बुधवार को झज्जर पुलिस द्वारा साइबर अपराध से सुरक्षा व बचाव के प्रति आमजन को जागरूक करने को मद्देनजर रखते हुए हेल्पलाइन नंबर 1930 की जागरूकता बारे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव खातीवास के एरिया में स्थित संस्कारम स्कूल में हेल्पलाइन नंबर 1930 की जागरूकता बारे एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार आयोजित साइबर राहगीरी के विशेष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विशेष रूप से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक सतीश कुमार, सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार, स्कूल प्रिंसिपल जितेंद्र सांगवान, लेक्चरर व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। जागरूकता कार्यक्रम में शामिल अधिकतर विद्यार्थी हाथों में साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के पोस्टर व बैनर लिए हुए थे। हेल्पलाइन नंबर 1930 की जागरूकता बारे आयोजित राहगीरी कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि आमजन को साईबर अपराध से बचाव तथा हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे मे जागरुक करने के लिए झज्जर में साइबर राहगीरी का आयोजन किया गया। राहगीरी के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1930 की उपयोगिता बारे विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों व आम लोगों को साइबर अपराध के खतरों से बचाव को लेकर पोस्टर, बैनर व पंपलेट इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जागरूकता बारे बड़ी संख्या में पंपलेट भी चस्पाए गए। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के साइबर अपराध की घटना होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया जाना चाहिए। ऑनलाइन धोखाधड़ी अथवा ऑनलाइन किसी प्रकार के वित्तीय नुकसान की घटना होने पर जितना जल्दी 1930 पर संपर्क किया जाएगा, उतना ही वित्तीय नुकसान की भरपाई होने की संभावना बढ़ जाती है। साईबर अपराधों पर अंकुश लगाने व साईबर अपराध बारे आमजन को जागरुक करने के लिए प्रदेश भर मे हर महीने के प्रथम बुधवार को साईबर जागरुकता बारे अलग-2 कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जुलाई माह के प्रथम बुधवार को झज्जर जिला में साइबर जागरूकता का कार्यक्रम संस्कारम स्कूल खातीवास (झज्जर) में आयोजित किया गया। साईबर अपराध हैल्पलाईन नम्बर 1930 को आमजन तक पहुचांने के लिए ही जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ताकि 1930 साईबर अपराध हैल्पलाईन नम्बर के बारे मे हर व्यक्ति जागरुक हो सके व साईबर अपराध से बच सके। स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने हाथों में पोस्टर, बैनर लेकर तथा पुलिस के जवानों ने पंपलेट बांटकर व सार्वजनिक स्थानों पर लगाकर साईबर जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाया। साईबर जागरुकता राहगीरी का मुख्य उद्देश्य आमजन को साईबर अपराधो व उनसे बचने के तरीको बारे जागरुक करना है। अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें व 222.ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर आनलाईन शिकायत दर्ज करवाऐं। इसके अलावा साईबर अपराध के संबंध में थाना साइबर क्राइम झज्जर या नजदीकी पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।




सोशल मीडिया पर बदमाशों को आईकॉन मानने वाले व उनके इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो वाले युवकों के घरों पर पुलिस ने की छापेमारी
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : सोशल मीडिया पर बदमाशों/गैंगस्टर का सहयोग व उनके मैसेज का अनुसरण करके प्रचार प्रसार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए झज्जर पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है। गैंगस्टर/ बदमाशों के नेटवर्क को तोडऩे व उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश अनुसार व पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस के विभिन्न टीमों द्वारा जिला के अनेक स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। एसपी डॉ अर्पित जैन के आदेश अनुसार साइबर सुरक्षा शाखा झज्जर के साथ मिलकर झज्जर पुलिस की अलग-अलग 10 विशेष टीमों का गठन किया गया। विशेष टीमों में सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह, साइबर सुरक्षा शाखा झज्जर के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल रहे। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर/बदमाशों के अकाउंट का प्रयोग करने वाले व बदमाशों के अकाउंट को फॉलो, लाइक व शेयर करने वाले युवकों/व्यक्तियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीमों द्वारा चिन्हित स्थानों पर अलग-अलग छापामार कार्यवाही की गई। विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस की विशेष रूप से गठित की गई टीमों द्वारा बदमाशों के इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को चलाने व उनको फॉलो करके प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्तियों के घरों पर रेड की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट को चलाने व फॉलो करने वालों के घरों पर एक साथ अलग-अलग स्थानों पर रेड की गई। सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों का प्रदर्शन करने तथा बदमाशों की वीडियो डालने व उनका सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वालों के गांव में पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई। सोशल मीडिया एकाउंट प्रयोग करने वाले अलग-अलग युवकों/व्यक्तियों के घर दुबलधन व माजरा, चिमनी, बेरी, रामपुरा, जोंधी, सिलाना, भदानी, डाबोदा खुर्द, मातनहेल व मारोत में एक साथ रेड की गई। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर यदि कोई व्यक्ति, नौजवानों को बहकाने व प्रोत्साहित करने के इरादे से बदमाशी भरे वीडियो या पोस्ट करेगा, बदमाशों को अपना आईकॉन बनाएगा व उनकी पोस्ट को लाइक, शेयर/रिट्वीट या कमेंट करेगा तो उनको बख्शा नहीं जाएगा। झज्जर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। गैंगस्टर/बदमाशों के अकाउंट को चलाने वाले’ उनके संदेशों का प्रचार प्रसार करने वाले, उनको फॉलो करने वाले, उनकी पोस्ट को लाइक, शेयर करने अथवा कमेंट करने वाले युवको/लोगों पर कार्रवाई करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा ड्राफ्ट तैयार किया गया है। गैंगस्टर/ बदमाशों की गतिविधियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने वाले उनके सहयोगियों पर कार्रवाई करने के लिए झज्जर पुलिस की कई टीमों ने साइबर सुरक्षा शाखा के साथ मिलकर जिला के अनेक स्थानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि सभी प्रबुद्ध जन अपने बच्चों का ध्यान रखे क्योंकि रेड के दौरान बदमाशों के अकाउंट को फॉलो करने वाले व चलाने वाले अधिकतर युवक विभिन्न स्कूलों के छात्र पाए गए हैं। जिनका बदमाशों के साथ व्यक्तिगत कोई लेना देना नही। उन युवकों के बारे उनके माता पिता को कोई खबर नही है। इसलिए झज्जर पुलिस की आमजन से अपील है कि इस प्रकार के भटके हुए नौजवानों के बारे में पता चले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ताकि उनका सही मार्गदर्शन किया जा सके। झज्जर पुलिस द्वारा इस प्रकार की छापामार कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
मंदिर से चोरी के मामले में एक आरोपी काबु
झज्जर, 05 जुलाई (अभीतक) : थाना बेरी के अंतर्गत गांव पहाड़ीपुर मे मंदिर से सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबु किया गया। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी छुछकवास सहायक उप निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि राज सिंह निवासी पहाड़ीपुर ने शिकायत देते हुए बताया कि गांव पहाड़ीपुर में स्थित मंदिर से सामान चोरी तथा मंदिर की तिजोरी का हैंडल टूटा हुआ मिला। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों की धरपकड़ करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चौकी में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक आरोपी को काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान साहिल निवासी अच्छेज जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चुराया गया सामान बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।





थाना प्रबंधक बादली की टीम ने किया इंडोस्पेस कंपनी के कर्मचारियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक
बादली, 05 जुलाई (अभीतक) : साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा बुधवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर, थाना बादली व थाना स्तर पर स्थापित किए गए साइबर हैल्प डैस्क की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। थाना साइबर क्राइम झज्जर, थाना बादली व साइबर हैल्प डैस्क की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को ऑनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से बुधवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार साइबर क्राइम थाना झज्जर की देखरेख में विशेष अभियान के तहत बुधवार को जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर विद्यार्थियों तथा आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों तथा आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। जिला के विभिन्न थानों की साइबर हैल्प डैस्क की टीमों द्वारा अभियान के तहत अपने अपने एरिया के सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को व स्कूलों के स्टाफ तथा विद्यार्थियों को साइबर अपराधों बारे विस्तृत जानकारी दी गई। थाना प्रबंधक बादली की टीम द्वारा इंडोस्पेस कंपनी के कर्मचारियों व स्टाफ को विस्तृत जानकारी देकर साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए साइबर विशेषज्ञों ने बच्चों, कंपनी कर्मचारियों, आमजन व स्टॉफ सदस्यों को किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ह्रञ्जक्क इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करने , ह्ररुङ्ग पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना, एम आधार एप्लीकेशन से अपने फिंगरप्रिंट व बायोमेट्रिक को लॉक करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। उपरोक्त के अलावा विभिन्न टीमों द्वारा आम लोगों से आव्हान करते हुए कहा गया कि फर्जी फोन कॉल या एसएमएस पर नोकरी या लॉटरी का झांसा देना अथवा ऑनलाइन फार्म या कोरियर प्राप्त करने से सम्बंधित कॉल आने पर व्यक्तिगत जानकारी साँझा नहीं की जानी चाहिए। सस्ता लोन, शादी का झांसा, मोबाइल टॉवर लगवाने वाले विज्ञापन पर या अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को किसी भी तरह का लोन (कर्ज़) देने वाली ऐप को ना तो डाउनलोड करने और न ही अपनी निजी जानकारी से संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड व पेन कार्ड आदि डाउनलोड करने बारे जागरूक किया गया। घर बैठे लोगों को रोजगार देने वाली मेल या मैसेज के बहकावे में ना आए। उनके कहने से किसी को ग्रुप मैसेज ना करें। साइबर क्रिमिनल भोली भाली जनता को लालच देकर फ्रॉड लिंक या मैसेज करवा देते है। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। साइबर जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान साइबर हेल्प डेस्क के कर्मचारियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में आम लोग भी मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।
बरसात के दिनों में औद्योगिक इकाइयों की विशेष मॉनिटरिंग करवाएं : डीसी इमरान रजा
समस्या के समाधान के लिए भिवाड़ी व रेवाड़ी के अधिकारी आपसी तालमेल से यूनिट बनाकर करें कार्य : डीसी पुखराज सेन
भिवाड़ी से धारूहेड़ा क्षेत्र में आने वाले रसायनयुक्त प्रदूषित पानी की समस्या के समाधान के लिए डीसी इमरान रजा व डीएम पुखराज सेन ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
रेवाड़ी, 05 जुलाई (अभीतक) : राजस्थान प्रदेश के भिवाड़ी क्षेत्र से हरियाणा प्रदेश के धारूहेड़ा क्षेत्र में आने वाले रसायनयुक्त प्रदूषित पानी की समस्या के समाधान को लेकर मंगलवार को भिवाड़ी एकीकृत विकास प्राधिकरण (बीडा) के सभागार में डीसी मोहम्मद इमरान रजा व जिला कलक्टर अलवर पुखराज सेन ने अलवर-भिवाड़ी व रेवाड़ी के प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी इमरान रजा ने फोटोग्राफ के माध्यम से डीसी अलवर पुखराज सेन को भिवाड़ी से धारूहेड़ा की ओर आने वाले गंदे पानी की समस्या से रूबरू करवाते हुए कहा कि गंदे पानी से सबसे ज्यादा नुकसान इन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को उठाना पड़ रहा है साथ ही इससे राष्ट्रीय राजमार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने डीएम अलवर पुखराज सेन से अनुरोध किया कि वे बरसात के दिनों में विशेष मॉनिटरिंग करवाएं ताकि औद्योगिक इकाइयां बरसात की आड़ लेकर क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों का अपशिष्ट व प्रदूषित गंदा पानी न बहा सके। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी व भिवाड़ी के प्रशासनिक अधिकारियों को मिलकर इस समस्या का समाधान करना है। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों का वाटर ट्रीटमेंट करवाने के भी निर्देश दिए।
प्रदूषित पानी व जलभराव की समस्या के समाधान पर रेवाड़ी प्रशासन का पूरा फोकस : रजा
डीसी ने कहा कि रसायनयुक्त प्रदूषित पानी व जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान पर रेवाड़ी प्रशासन का पूरा फोकस है और प्रशासन इस दिशा में अपने स्तर पर सजगता से कार्य करते हुए प्रभावी कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के भिवाड़ी क्षेत्र से हरियाणा के धारूहेड़ा क्षेत्र में आने वाले दूषित पानी के ट्रीटमेंट के लिए भी पूरी सजगता बरती जा रही है ताकि गंदे पानी के फ्लो के कारण लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि दूषित पानी का ट्रीटमेंट करवाने के साथ ही धारूहेड़ा की औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले दूषित जल को भी जल उपचार संयंत्र के माध्यम से ट्रीट करना तथा जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए उक्त दूषित पानी का डिस्पोजल सही तरीके से करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाने बेहद जरूरी हैं।
संयुक्त टीम बनाकर औद्योगिक इकाइयों का करें संयुक्त निरीक्षण, लें स्ट्रिक्ट एक्शन: डीएम पुखराज
बैठक में डीएम अलवर पुखराज सेन ने कहा कि भिवाड़ी व रेवाड़ी के प्रशासनिक व अन्य संबंधित अधिकारी मिलकर एक यूनिट की तरह कार्य करते हुए आपसी तालमेल से इस समस्या का हल निकाले। उन्होंने निर्देश दिए कि रेवाड़ी व भिवाड़ी के संबंधित अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाकर क्षेत्र की बड़ी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों का संयुक्त निरीक्षण करें तथा नियमों की पालना न करने वाली औद्योगिक इकाइयों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक्शन लें और नोटिस भी जारी करें। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा किए गए कार्य के परिणाम धरातल पर नजर आने चाहिए। उन्होंने डीसी रेवाड़ी इमरान रजा को गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए भिवाड़ी प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। डीएम पुखराज ने भिवाड़ी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पानी के बहाव को डायवर्ट करते हुए किसी अन्य जगह पर ले जाएं, जिससे धारूहेड़ा क्षेत्र में गंदा पानी न जाने पाए। उन्होंने कहा कि बरसात के तुरंत बाद गंदे पानी के सैंपल लेकर जांच की जाए। उन्होंने कहा कि सभी एसटीपी चालू हालत में होनी चाहिए ताकि गंदे पानी का ट्रीटमेंट अच्छी तरह से हो सके। उन्होंने भिवाड़ी से आने वाले गंदे पानी के बहाव को मोडऩे के लिए मड पंप रखवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने भिवाड़ी व रेवाड़ी के प्रशासनिक अधिकारियों का वाट्सएप ग्रुप बनाकर आवश्यक जानकारी साझा करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एसपी भिवाड़ी विकास शर्मा ने भी आवश्यक दिशा-निर्देश व सुझाव दिए। बैठक में बीडा की सीईओ श्वेता चौहान ने पीपीटी के माध्यम से गंदे पानी की समस्या पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जानकारी उपलब्ध कराई।
ये रहे मौजूद
रेवाड़ी व भिवाड़ी के प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक में एसपी रेवाड़ी दीपक सहारण, एडीसी रेवाड़ी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एडीएम भिवाड़ी डा. गुंजन सोनी, एसई जनस्वास्थ्य अलवर राजेश कुमार मीणा, एसई पीडब्ल्यूडी अलवर संगीत कुमार, आरओ एचपीसीबी रेवाड़ी विनोद बालियान, आरओ आरपीसीबी अमित शर्मा, जीएम रिको विजय गुप्ता, एसआरएम रिको जीके शर्मा, एनएचएआई रेवाड़ी से धीरज सिंह, एनपीबी से आरके मेहता, एसडीओ तिहाड़ा मोहेंद्र सिंह सहित हशविप्रा व अलवर-भिवाड़ी व रेवाड़ी के अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
ग्राम संरक्षक योजना के तहत वरिष्ठï अधिकारी मोहम्मद शाईन होंगे रेवाड़ी के जिला समन्वयक
ग्राम संरक्षक योजना को गति प्रदान करते हुए जिला समग्र लक्ष्यों को करेगा हासिल : डीसी
ग्राम संरक्षक जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कराएं रूबरू
रेवाड़ी, 05 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने ग्राम संरक्षक योजना के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठï अधिकारी मोहम्मद शाईन को जिला रेवाड़ी का समन्वयक नियुक्त किया है। डीसी मो. इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मोहम्मद शाईन के मार्गदर्शन और निर्देशन में जिला रेवाड़ी हरियाणा सरकार की ग्राम संरक्षक योजना को गति प्रदान करते हुए बेहतरीन ढंग से लागू करने में सहभागी बनेगा और योजना के समग्र लक्ष्यों को हासिल करेगा।डीसी इमरान रजा ने बताया कि जिला समन्वयक जिला स्तर पर ग्राम पंचायत से संबंधित योजनाओं की मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ नियमित रूप से जिला स्तर पर ग्राम संरक्षकों के साथ समीक्षा बैठकें करते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे और जिला प्रशासन के सहयोग से जिला स्तरीय रिपोर्ट भी तैयार करेंगे तथा रिपोर्ट को पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय संचालन समिति जिला समन्वयकों द्वारा प्रस्तुत सभी रिपोर्टों की समीक्षा करेगी और राज्य स्तर पर सिफारिशों को अंतिम रूप देगी और मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव को रिपोर्ट सौंपेगी। डीसी ने ग्राम संरक्षकों को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायत विजिट के दौरान ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। उन्होंने निर्देश दिए दिए कि वे अपने दौरों के दौरान जनता के बीच जाएं और ग्राम संरक्षक योजना के सभी मापदंडों की प्रगति की समीक्षा करें और एक सारांश रिपोर्ट तैयार करते हुए जिला समन्वयक के समक्ष प्रस्तुत करें। ग्राम संरक्षक योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री भविष्य में जिला समन्वयक व ग्राम संरक्षकों के साथ बैठक भी करेंगे।



पंच-सरपंच उप चुनाव के मद्देनजर 9 जुलाई को रहेगा पब्लिक होली डे : डीसी
फैक्ट्रियों, व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों, बैंक में भी रहेगा कर्मचारियों का अवकाश
रेवाड़ी, 05 जुलाई (अभीतक) : डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मो. इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार 9 जुलाई करवाए जाने वाले पंचों, सरपंचों, मेंबर पंचायत समिति व जिला परिषद पद के उपचुनाव के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों जहां उप चुनाव होने हैं में पब्लिक होली डे की घोषणा की है। इसके साथ ही सभी फैक्ट्रियों, व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों व बैंक में भी इस दिन कर्मचारियों के लिए पब्लिक होली डे रहेगा ताकि कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उल्लेखनीय है कि जिला में विभिन्न खंडों की ग्राम पंचायतों में पचों व सरपंच के रिक्त पदों पर रविवार 9 जुलाई को उप चुनाव होने हैं। मतदान रविवार 9 जुलाई को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे के बीच होगा तथा वोटो की गिनती मतदान के तुरन्त बाद होगी। यदि कहीं री-पोल होता है तो चुनाव आयोग द्वारा वोटों की गिनती की तारीख व समय बाद में निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरपंच पद के चुनाव ईवीएम के माध्यम से जबकि पंच पदों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव होंगें।
जेएनवी में छठी कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू : डीसी
रेवाड़ी जिला से संबंधित 5 कक्षा में अध्यनरत्त विद्यार्थी ही कर सकेंगे आवेदन
आगामी 10 अगस्त है आवेदन करने की अंतिम तिथि
रेवाड़ी, 05 जुलाई (अभीतक) : डीसी एवं जवाहर नवोदय विद्यालय समिति नैचाना के चेयरमैन मो. इमरान रजा ने बताया कि कक्षा छठी (सत्र 2024-25) में प्रवेश परीक्षा हेतू आगामी 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश परीक्षा की तिथि 20 जनवरी 2024 निर्धारित की गई हैं। कक्षा छठी में दाखिले के लिए 10 अगस्त 2023 तक 222.ठ्ठड्ड1शस्रड्ड4ड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभिभावक किसी भी कार्य दिवस के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय, नैचाना प्राचार्य कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
ये हैं आवेदन करने स संबंधित पात्रता एवं शर्ते :
जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की जन्मतिथि 01-05-2012 और 31-07-2014 के बीच (दोनों तिथियां शामिल हैं) होनी चाहिए। जिला रेवाड़ी से संबंधित 5 कक्षा में अध्यनरत्त विद्यार्थी ही प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उनके पास सरकार द्वारा अधिसूचित वैध आवासीय प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवार अपने निवास के जिले में ही स्थित नवोदय विद्यालय में आवेदन कर सकता है। अनंतिम चयन के बाद दस्तावेजों के सत्यापन के समय माता-पिता का वास्तविक निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना है। उम्मीदवार को उसी जिले में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या प्राइवेट स्कूल से मान्यता प्राप्त कक्षा पांचवी में अध्ययनरत्त होना चाहिए। सत्र 2023-24 से पहले कक्षा 5 उत्तीर्ण करने वाले या दोबारा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवदेन करने की अनुमति नहीं होगी। कक्षा छठी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार को सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवी का अध्ययन और उत्तीर्ण होना चाहिए। सरकार/ सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त स्कूल प्रत्येक कक्षा में एक पूर्ण शैक्षणिक सत्र उत्तीर्ण हों। कोई भी उम्मीदवार किसी भी परिस्थिति में चयन परीक्षा के लिए दूसरी बार आवेदन करने का पात्र नहीं है। आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी का आधार नंबर आवश्यक है।
ग्रामीण उम्मीदवारों के लिए :
जिले में कम से कम 75 प्रतिशत सीटें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से अनंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी। शेष सीटें खुली हैं जो मानदंड के अनुसार जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर भरी जाएंगी। ग्रामीण कोटे के तहत प्रवेश पाने वाले उम्मीदवार को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से कक्षा-तीसरी, चौथी और पांचवी में पूरा शैक्षणिक सत्र पूरा किया होना चाहिए। हालांकि, उम्मीदवार को उसी जिले से कक्षा-पांचवी ग्रामीण क्षेत्र के तहत पूर्ण शैक्षणिक सत्र का अध्ययन करना चाहिए जहां प्रवेश मांगा गया है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की योजनाओं के तहत अध्ययन करने वाले उम्मीदवारों को जिला मजिस्ट्रेट/तहसीलदार/खंड विकास अधिकारी द्वारा जारी ग्रामीण स्थिति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना चाहिए, जिसमें यह दर्शाया गया हो कि बच्चा पिछले तीन वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहा है और पढ़ रहा है।
शहरी उम्मीदवारों के लिए :
जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि एक उम्मीदवार जिसने कक्षा-कक्षा-तीसरी, चौथी और पांचवी में सत्र के एक दिन के लिए भी शहरी क्षेत्र में स्थित स्कूल में अध्ययन किया है तो उसे शहरी उम्मीदवार माना जाएगा। आवेदन से संबंधित और अधिक जानकारी जवाहर नवोदय समिति आधाकारिक वेबसाइट व जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
लाडवा में तीन दिवसीय फल उत्सव का आयोजन आज से : डीसी
पिंजौर में कल से लगेगा तीन दिवसीय आम मेला
रेवाड़ी के किसान फल उत्सव व आम मेला में भागीदारी करते हुए उठाएं लाभ
रेवाड़ी, 05 जुलाई (अभीतक) : आजादी अमृत काल में उद्यान विभाग हरियाणा की ओर से कुरूक्षेत्र के उप उष्ण कटिबंधीय फल केंद्र लाडवा में 6 से 8 जुलाई तक तीन दिवसीय फल उत्सव तथा पिंजौर के यादविंद्रा बाग में 7 से 9 जुलाई तक आम मेला का आयोजन किया जा रहा है। फल उत्सव व आम मेला में आमजन व किसानों को आम की विभिन्न प्रकार की किस्मों के अलावा अन्य फलों की किस्म देखने का अवसर मिलेगा। इस फल उत्सव व आम मेला में आसपास के जिलों के किसान भी भाग लेंगे। डीसी मो. इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान फल उत्सव व आम मेला में अपने-अपने बागों में लगाए गए आम के नमूने भी साथ लेकर जाएं। इस मौके पर विभिन्न प्रकार की किस्मों के आमों को मेले में प्रदर्शित किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि इस फल उत्सव के दौरान इस केंद्र पर फर्म द्वारा अपने स्टाल स्थापित किए जाएंगे, जिससे किसानों को बागवानी प्रबंधन की विभिन्न जानकारियां उपलब्ध होंगी। उन्होंने रेवाड़ी जिला के किसानों का आह्वïान किया कि वे इस फल उत्सव व आम मेला में भागीदारी करते हुए इसका लाभ उठाएं। इस मौके पर रंगोली एवं प्रश्रोतरी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मैंगो ईटिंग प्रतियोगिता, फलों पर तकनीकी सत्र, प्रदर्शनी एवं केंद्र भ्रमण, फेस पेंटिंग सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बारे में अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 18001802021 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
किसानों को बागवानी से संबंधित योजनाओं की दी गई जानकारी
गांव आकेड़ा व घटाल में बागवानी जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन
रेवाड़ी, 05 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा उदय आउटरीच व आजादी अमृत काल की श्रृंखला में उप-निदेशक उद्यान विभाग भिवानी डा. आत्म प्रकाश व जिला बागवानी अधिकारी, रेवाड़ी डा. मनदीप यादव की देखरेख में गांव आकेड़ा व घटाल महानियावास में बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बागवानी अधिकारियों द्वारा किसानों को विभागीय योजनाओं से रूबरू करवाया गया। बागवानी विभाग द्वारा किसानों को योजनाओं के पम्पलेट्स भी वितरित किए गए ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ ले सके। जिला बागवानी अधिकारी डा. मनदीप यादव ने बताया कि किसान किस प्रकार बागवानी करके दोगुनी आय प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग की ओर से सब्जी उत्पादन पर 15000 रूपए प्रति एकड, मल्चिंग 6400 रूपये प्रति एकड, टनल 20000 से 25000 प्रति एकड (कवर्ड क्षेत्र के आधार पर), बांस स्टैकिंग पर 31250 रूपये प्रति एकड, आयरन स्टैकिंग पर 70500 रूपये प्रति एकड का अनुदान दिया जाता है। इसके अतिरिक्त किनू व अमरूद के नए बाग लगाने पर 50000 रूपये प्रति एकड, बेर पर 32500 रूपये प्रति एकड (3 साल तक), खजूर पर 140000 रूपये प्रति एकड, अनार पर 50000 रूपये प्रति एकड, पैक हाउस पर 165000 रूपये प्रति इकाई, कम लागत प्याज भंडारण पर 87500 रूपये प्रति इकाई व मधुमक्खी पालन पर अनुदान दिया जाता है। सरकार की ओर से अनुसूचित जाति/ जनजाति के किसानों के लिए मशरूम उत्पादन पर 25500 रूपये प्रति 100 ट्रै, बांस स्टैकिंग पर 53125 रूपये प्रति एकड, आयरन स्टैकिंग पर 119850 रूपये प्रति एकड अनुदान राशि दी जाती है। गोविन्द ने किसानों को मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व भावांतर भरपाई योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
डा. भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित : डीसी
31 जनवरी 24 तक सरल पोर्टल पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
रेवाड़ी, 05 जुलाई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना के तहत सरल पोर्टल पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। छात्र आगामी 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित वर्ग के जिन शहरी विद्यार्थियों के कक्षा दसवीं में 70, कक्षा बारहवीं में 75 व स्नातक कक्षाओं में 65 प्रतिशत अंक हैं वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार गांवों में अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थी के कक्षा दसवीं में 60, बारहवीं में 70 व स्नातक कक्षा में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग-ए के शहर में रहने वाले विद्यार्थी ने मैट्रिक में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। पिछड़ा वर्ग-बी के शहरी छात्र या छात्रा के मैट्रिक में 80 एवं ग्रामीण विद्यार्थी के 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी वह योजना का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को आठ हजार रुपए दसवीं पास होने पर, एससी आवेदक को बारहवीं पास करने पर आठ से दस हजार रुपए तथा स्नातक पास होने के बाद 9 से 12 हजार रुपए आगे की पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे।
आवेदन के साथ लगाने होंगे ये दस्तावेज : डीडब्ल्यूओ
जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपए से कम का प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, वर्तमान अध्यनरत कक्षा का आइडी कार्ड या प्रमाण, मार्कशीट, फैमिली आईडी आदि दस्तावेज आवेदन के साथ लगाने होंगे।
न्यायिक परिसर रेवाड़ी में 7 को लगेगी स्पेशल लोक अदालत : सीजेएम
भूमि अधिग्रहण से संबंधित केस का किया जाएगा निपटारा
रेवाड़ी, 05 जुलाई (अभीतक) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार 7 जुलाई को भूमि अधिग्रहण से संबंधित केस का निपटारा करने के उद्देशय से न्यायिक परिसर रेवाड़ी में स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी इस विशेष लोक अदालत में अपने भूमि अधिग्रहण से संबंधित केस का निपटारा करा सकते हैं। यह जानकारी सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने दी
एसबीएमजी योजना के तहत दो गड्डे वाले शौचालय निर्माण पर मिलेगी 12000 की प्रोत्साहन राशि : एडीसी
रेवाड़ी, 05 जुलाई (अभीतक) : एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना फेज-2 के तहत हरियाणा सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करने पर 12000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, जिसके लिए दो गड्डे वाले शौचालय का निर्माण अनिवार्य है। यह प्रोत्साहन राशि उन्ही आवेदनकर्ताओं को दी जाएगी जिन्होंने पहले इस योजना से कोई लाभ प्राप्त नहीं किया हो। जिन व्यक्तियों को इस योजना को लाभ लेना है वे अपने गावं के सरपंच व ग्राम सचिव से संपर्क करें।