Haryana Abhitak News 12/07/23

एल. ए. स्कूल संचालकों ने त्रिवेणी लगाकर आओ करें प्रकृति में निवेश का दिया सन्देश
झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया के नेतृत्व में बाबा गोपाल दास आश्रम देवालय में एक त्रिवेणी लगाकर आओ करें प्रकृति में निवेश का लोगों को सन्देश दिया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान व स्कूल मैनेजर के.एम.डागर ने संयुक्त रूप से बताया कि स्कूल के बच्चों को साथ में लेकर झज्जर के सार्वजनिक स्थानों पर त्रिवेणी लगाई जाएंगी। जिसमें बरगद, पीपल व नीम के पेड़ शामिल रहेंगे। इस त्रिवेणी के माध्यम से ही प्रकृति में निवेश होगा व हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, पिंकी शर्मा के साथ पूरा स्टॉफ इस अवसर पर मौजूद रहा।

जन समस्याओं को लेकर जागो झज्जर टीम का रोष प्रदर्शन 17 को, सम्पर्क अभियान किया तेज
झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : लम्बे समय से विभिन्न समस्याओं से जुझ रहे झज्जर शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए जागो झज्जर टीम के सम्पर्क अभियान में जोर पकड़ लिया है। जागो झज्जर टीम के संयोजक राजकुमार कटारिया अपने साथियों के साथ झज्जर नगर में दुकानदारों, अधिवक्ताओं व आमजन से मिलकर 17 जुलाई को झज्जर में प्रस्तावित रोष प्रदर्शन को सफल बनाने अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजकुमार कटारिया की टीम ने लोगों से संपर्क के साथ कालोनियों में नुक्कड़ बैठकोंं का विशेष अभियान शुरू किया है और डोर टू डोर दुकानदारों से भी इस अभियान से जुडऩे की अपील कर रहे हैं। वही शहर में विभिन्न मोहल्लों में नुक्कड़ बैठकों का आयोजन कर लोगों से झज्जर शहर के विकास के लिए 17 जुलाई को रोष प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की जा रही है। पोस्टर, मीडिय़ा, स्टीकर, होर्डिंग आदि के जरिए भी लोगों को अभियान से जोड़ा जा रहा है। जागो झज्जर टीम संयोजक राजकुमार कटारिया के साथ पूर्व पार्षद भारत भूषण वर्मा व अन्य सदस्य संपर्क में जुटे हैं। राजकुमार कटारिया ने बताया कि दुकानदारों, अधिवक्ताओं व आमजन से वे लगातार संपर्क कर रहे हैं और लोगों में शासन व प्रशासन के प्रति गुस्सा पूरे चरम पर है। उन्होंने बताया कि झज्जर शहर की सडक़ें बेहाल हाल हैं। पानी की निकासी ना होने के कारण जलभराव की स्थिति पूरे शहर में जगह-जगह बनी हुई है। सडक़ों में गड्ढे होने के कारण हादसे हो रहे हैं। सीवर ओवर फ्लो है और पानी सडक़ों पर बह रहा है। जिसके कारण झज्जर शहर गंदगी से सड़ रहा है। राजकुमार कटारिया ने बताया कि झज्जर के छोटे से लेकर आला अधिकारी तक मौज मस्ती में चूर है और शहर वासियों की आवाज नहीं सुन रहे हैं। जिसके कारण लोग काफी परेशान हैं और अब खुलकर जागो झज्जर टीम के साथ शासन-प्रशासन को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए 17 जुलाई को सडक़ों पर उतरेंगे। उन्होंने बताया कि झज्जर का चहुमुखी विकास कराना ही उनका जागो झज्जर टीम का उद्देश्य है और इसके लिए झज्जर के लोगों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन भी करना पड़ा तो जागो झज्जर टीम पीछे नहीं हटेगी। 17 जुलाई को जागो झज्जर के प्रस्तावित रोष प्रदर्शन मे शामिल होने की अपील करते हुए छावनी मोहल्ले व हरिपुरा मोहल्ले मे सभा की और हनुमान मन्दिर मेन बाजार से चोपटा बाजार तक दुकनदारों से आंदोलन का हिस्सा बनने की अपील की।

महाराजा दक्ष प्रजापति चौक को लेकर प्रजापति समाज की झज्जर में हुई बैठक
झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : महाराजा दक्ष प्रजापति चौक को लेकर बुधवार को प्रजापति समाज की झज्जर में हुई बैठक हुई। बैठक मेें प्रजापति समाज के लोगों ने एक सुर में सांपला रोड़ पर उसी स्थान पर महाराजा दक्ष प्रजापति चौक बनाए रखने का निर्णय लिया गया, जो स्थान नगर परिषद ने पहले स्वीकृत किया हुआ है। बैठक में कहा कि प्रजापति समाज को सरकार पीडब्ल्यूडी विभाग से एनओसी दिलाई जाने की मांग की गई। ताकि इस चौक का निर्माण कार्य नगर परिषद द्वारा कराया जा सके। इसी चौक पर महादेव चौक का बोर्ड लगाए जाने पर रोष वयक्त किया गया। इस चौक को लेकर पूरे प्रजापति समाज के लोगों मे रोष है। इस मीटिंग में झज्जर प्रजापति समाज की कमेटी का भी गठन किया गया। इस मौके पर प्रजापति समाज के प्रधान रामपत, बलवान सिंह, वार्ड 15 के पार्षद नरेश कुमार, शिव कुमार रंगीला, नीरज भगत जी, सूरजभान फौजी, बलजीत, इंद्रपाल, सुशील, महेंद्र काटीवाल, देवी कबाडी, वेद, प्रवीण, सुधीर, पिंटू, पूर्ण कबाडी, रोशन लाल, सुभाष मिस्त्री, सुरेंद्र, वीरेंद्र, छोटे, डॉ लालाराम, ईश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।

नई शिक्षा नीति को मूर्त रूप देने में स्कूल मुखिया की भूमिका सबसे अहम् : राणा
झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली प्राचार्य बी पी राणा जी की अगुवाई में आज माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों के मुख्य अध्यापकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यशाला में 50 प्रतिभागी भाग ले रहे है। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों से नई शिक्षा नीति के विजन के बारे में अपने विचार सांझा किए तथा नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में स्कूल मुखियाओं की अहम भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा की एक इस पञ्च दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम के उपरांत सभी प्रतिभागी अपने अंदर निश्चित रूप से बदलाव महसूस करेंगे। क्योंकि मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने अपने क्षेत्र के पारंगत अधिकारीयों को आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन खंड शिक्षा अधिकारी साल्हावास रतिंदर सिंह नें स्कूल मुखियाओं के साथ आहरण एवं वितरण अधिकारी की भूमिका एवं विभिन्न उत्तरदायित्वों पर चर्चा की तथा जिला एफ.एल.एन. समन्वयक श्री सुदर्शन पूनिया नें एक आदर्श विद्यालय मुखिया कैसा हो विषय पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि विद्यालय मुखिया को एक बॉस के रूप में नहीं बल्कि एक शैक्षणिक लीडर के रूप में कार्य करते हुए सभी हितधारकों की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए। एक आदर्श विद्यालय मुखिया नवाचारी, टीम निर्माण और समस्या का समाधान करने वाला होता है। इसके साथ ही डाइट प्राध्यापक राजीव देसवाल नें भी नई शिक्षा नीति तथा राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा पर विचार प्रस्तुत किए। विनोद कुमारी प्राध्यापक अंग्रेजी ने स्कूल मुखियाओं से शिक्षण शास्त्र पर विचार साझा किए। इस अवसर पर भूपेंदर रोज, सुनील कुमार आदि समस्त डाइट स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

राजकीय महाविद्यालय दुबलधन में पौधारोपण कर मनाया पर्यावरण महोत्सव
कालेज की एनएसएस इकाई एवं वन विभाग ने संयुक्त रूप से चलाया पौधारोपण अभियान

बेरी, 12 जुलाई (अभीतक) : निकटवर्ती गांव दूबलधन स्थित राजकीय महाविद्यालय में आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण अभियान चलाया गया,जिसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में भिन्न-भिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए गए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कर्मबीर गुलिया ने बताया कि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई समय-समय पर पौधारोपण और लगाए हुए पौधों की देखरेख महाविद्यालय परिसर सहित गोद लिए गए गांव में करती रहती है। पेड़ मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है, यदि पेड़ है तो ही जीवन संभव है। इस मौके पर कार्यवाहक प्राचार्य, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कर्मबीर गुलिया, इकाई द्वितीय की एनएनएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमन, वन विभाग से एएसआई वीरभान सिंह, डॉ. सरला, डॉ. रेणु, जतीन, आशीष कुमार, अंशु, अपराजित सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं एनएसएस स्वयंसेवक मुख्य रूप से मौजूद रहे।

वैध की जाने वाली कॉलोनियों की रिपोर्ट तैयार कर भिजवाएं अधिकारी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
सरकार द्वारा जिला की 17 अवैध कॉलोनियां वैध की जानी हैं प्रस्तावित

झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से जिला में नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र से बाहर लगभग 17 अनाधिकृत कालोनियों को वैध किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग इससे संबंधित फाइनल रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भिजवाएं ताकि सरकार की ओर से आगामी कार्यवाही की जा सके। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय स्कू्रटनी कमेटी की बैठक ले रहे थे। बैठक में जिला भर के नगरपालिका क्षेत्रों की सीमा से बाहर 19 कालोनी कमेटी के समक्ष रखी गई,जिसमें लगभग 17 अवैध कॉलोनियों को वैध करने का ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है,जबकि दो कालोनी पैरामीटर पूरा ना होने के कारण रद्द की गई हैं। उन्होंने जिला नगर योजनाकार विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों के वैध होने से वहां रहने वालें लोगों को बिजली, पानी, सीवरेज, सडक़ सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने इस अवसर पर वैध की जानी वाली कालोनियों की ड्राफ्ट सूची का अवलोकन भी किया। डीटीपी जेपी खासा ने बताया कि अनाधिकृत कालोनियों को वैध करने के लिए निर्धारित पैरामीटर के हिसाब से एक-एक क्षेत्र की जांच की गई है। इस मौके पर तहसीलदार बादली शिखा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी की बैठक लेते डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना के लिए आनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक : डीसी
अभ्यार्थी को आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज अपलोड करवाना जरूरी

झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना वित वर्ष 2023-24 के लिए ऑन लाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए आवेदक 31 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बुधवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वार अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी मेें डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत अनुसूचित, टपरीवास/घुमंतु जाति के 10 वीं, 12 वीं तथा स्नातक कक्षा के छात्र/छात्राएं आवेदन कर सकते हंै। इसके अलावा पिछड़े वर्ग तथा सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राएं केवल 10वीं कक्षा के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, टपरीवास/घुमंतु जाति के 10 वीं कक्षा के ग्रामीण छात्र/ छात्राओं के लिए 60 प्रतिशत तथा शहरों के लिए 70 प्रतिशत अंक, 12वीं के ग्रामीण प्रार्थियों के लिए 70 प्रतिशत तथा शहरी प्रार्थियोंं के लिए 75 प्रतिशत तथा स्नातक ग्रामीण छात्र/ छात्राओं के लिए 60 प्रतिशत तथा शहरी छात्र/छात्राओं के लिए 65 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्ग तथा सामान्य जाति के छात्र/छात्राएं 10 वीं कक्षा के बीसी(ए) ग्रामीण प्रार्थियों के लिए 60 प्रतिशत तथा शहरों प्रार्थियों के लिए 70 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं। बीसी(बी) तथा सामान्य वर्ग के 10वीं कक्षा के ग्रामीण प्रार्थियों के लिए 75 प्रतिशत तथा शहरी प्रार्थियों के लिए 80 प्रतिशत अंक आवश्यक है। इस योजना के तहत आठ से 12 हजार रूपए तक की छात्रवृति दी जाती है। डीसी ने बताया कि छात्रवृति के लिए प्रार्थी आवेदन करते समय अपने जरूरी दस्तावेज जैसे अंक तालिका(मार्क सीट), आय प्रमाण-पत्र (चार लाख से कम), रिहायशी प्रमाण पत्र (डोमिसाईल) जाति प्रमाण पत्र, अगली कक्षा का आई कार्ड, परिवार पहचान पत्र, प्रार्थी का आधार कार्ड, प्रार्थी का बैंक खाते के ओरिजनल दस्तावेजों को साफ-साफ अपलोड करवाएं। प्रार्थी केवल एक ही बार आवेदन कर सकता है। एक से ज्यादा बार आवेदन करवाने पर प्रार्थियों के सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। इसके अलावा अपने निकटतम अन्तोदय सरल केन्द्र में अपना आवेदन ऑनलाइन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय स्थित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

महिला आयोग की चैयरपर्सन रेनु भाटिया गुरूवार को आएंगी झज्जर
झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा महिला आयोग की चैयरपर्सन रेनु भाटिया गुरूवार 13 जुलाई को प्रात:साढे दस बजे झज्जर स्थित वन स्टाप सैंटर का दौरा करेंगी। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चैयरपर्सन रेनु भाटिया प्रात: 11 बजे उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह और पुलिस अधीक्षक डा अर्पित जैन के साथ बैठक करेंगी। इसके उपरांत दोपहर एक बजे लघु सचिवालय स्थित सभागार में महिला आयोग को जिला झज्जर से संबंधित प्राप्त शिकायतों की सुनवाई करते हुए समाधान करेंगी।

गांव रूडिय़ावास में कानूनी जागरूकता शिविर 20 को
झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 20 जुलाई को गांव रूडिय़ावास में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने दी। उन्होंने ग्रामीणों से कैंप का लाभ उठाने का आहवान किया है।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31जुलाई तक पंजीकरण करवाएं किसान
कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी : डी सी

झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किसानों का आह्वïन किया है कि वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल-मेेरा ब्यौरा पोर्टल पर जरूर पंजीकरण करवाये। यह पोर्टल 31 जुलाई तक खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह अनुसार खेती करनी चाहिए। डी सी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खरीफ 2023 के दौरान धान की जगह कम पानी की आवश्यकता वाली फसलों को अपनाने वाले किसानों को सात हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। ऐसे में किसान फसल विविधिकरण अपनाकर विभिन्न वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, दलहन, अरहर, मूंग, मौठ, उड़द, सोयाबीन, गंवार, खरीफ तिलहन फसलों में तिल, अरंड़ी, मूंगफली, बागवानी और सब्जी, पशुचारा फसल उगाये तथा प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कृषि एव किसान कल्याण विभाग के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करती सीईओ जिला परिषद डॉ. सुभीता ढाका।

जिला के गांवों में एक अगस्त से 7 अगस्त चलेगा स्वच्छ हरित पंचायत अभियान : डा. सुभीता ढाका
जिप सीईओ ने पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक में दी जानकारी
अभियान के दौरान पौधारोपण, स्वच्छता संबंधी जागरूकता गतिविधियों का भी होगा आयोजन
झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : जिलाभर में आगामी एक अगस्त से सात अगस्त तक स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के अंतर्गत एक पेड़ विश्वास का, स्वच्छता सहित अन्य जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित बीडीपीओ आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। यह निर्देश बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डा.सुभीता ढाका ने जिले के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। सीईओ डॉ ढाका ने कहा कि पहली अगस्त को स्वच्छ हरित अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जाएं,जिसमें ग्रामीणों को हरित अभियान से जोड़ा जाए,वहीं 2 अगस्त को प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाने के लिए गांवों में प्लास्टिक एकत्रित करने के लिए श्रमदान चलाया जाएगा। वहीं 3 अगस्त को विज्युल कलीननैश ड्राईव का आयोजन होगा। सीईओ ने बताया कि 4 अगस्त को गांवों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के सहयोग से आमजन के घर पर पहले से बने सिंगल पीट शौचालयों को दो गड्ढों के शौचालयों मे बदलने हेतु आमजन को जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को समझाया जाए कि एक गड्ढे वाले शौचालयों की गहराई अधिक होने के कारण उसके आस पास के भू- जल की स्वच्छता को खतरा रहता है जबकि दो गड्ढे वाले शौचालयों की विधि से धरती के भू- जल की स्वच्छता बरकरार रहती है। जागरूकता कार्यक्रमों में आमजन को दो गढ़े वो शौचालय के निर्माण के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सहयोग से स्वच्छ और हरित गांव थीम पर आधारित पेंटिंग,स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें आंगनवाड़ी और स्कूलों में सामुदायिक शौचालयों की सफाई के प्रति भी जागरूकता गतिविधियां की जाएंगी। इसी प्रकार छह अगस्त को गांवों में तालाब और जलघरों में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ जल के उपयोग के प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतिम दिन यानि सात अगस्त को सभी गांवों में एक पेड़ विश्वास का थीम पर आधारित कार्यक्रम में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा,जिसमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करते हुए ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ललिता वर्मा, पंचायतीराज के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, बीडीपीओ राजाराम, युद्घवीर सिंह, उमेद सिंह, पीओ लखविंद्र ङ्क्षसह, डीपीएम योगेश पाराशर, एसबीएम समन्वयक मीनू, सहायक समन्वयक तकनीकी संदीप बोडिय़ा मौजूद रहे।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में सडक़ सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते डीएसपी विजय कुमार।

सडक़ सुरक्षा नियमों को लेकर स्कूलों में होंगी प्रश्नोतरी प्रतियोगिताएं : डीएसपी
लघु सचिवालय सभागार में पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित

झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से जिलाभर के शिक्षण संस्थानों में अंतर विद्यालय प्रश्नोतरी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी,ताकि आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों से अवगत कराया जा सके। डीएसपी विजय कुमार ने यह जानकारी बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए दी। इस अवसर पर डीईओ राजेश कुमार उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिताएं स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर पर आयोजित की जाएंगी। डीएसपी ने कहा कि यातायात संबंधी नियमों के बारे में जागरूकता लाने और भावी चालकों के ड्राइविंग कौशल को बढ़ाने के लिए जिला झज्जर सहित प्रदेशभर में अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चा बचपन से ही जब यातायात नियमों का पालन करना शुरू कर देता है, तो यह उसके जीवन भर की आदत बन जाती है, जोकि युवा पीढ़ी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे श्रेष्ठï शिक्षक होते हैं तथा जब वे अपने अभिभावकों व सगे संबंधियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे,तो निश्चित रूप से अभिभावक बच्चों की बात नजर अंदाज नहीं करते। बच्चों द्वारा यातायात नियम संबंधी संदेश उनके माता- पिता व सगे संबंधियों की अंतरआत्मा पर गहरी छाप छोड़ता है। उन्होंने कहा कि ड्राईविंग की समझ के अभाव और यातायात नियमों की निरंतर अवहेलना से सडक़ों को हादसों की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में यातायात नियमों की पालना करना बच्चों के साथ ही हम सबके लिए अत्यंत जरूरी है। सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सडक़ सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने की दिशा में यह प्रश्नोतरी प्रतियोगिताएं मील का पत्थर साबित होंगी। इस बीच बैठक में ट्रैफिक पुलिस के उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने सडक सुरक्षा नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उपनिरीक्षक ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से चार स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा,जिसमें कक्षा तीसरी से पांचवी तक,कक्षा छह के कक्षा आठवी तक,कक्षा नौंवी से दस जमा दो तथा आईटीआई और कालेज स्तर पर भी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे,जबकि जिला में अग्रणी रहने वाले प्रतिभागी रेंज स्तरीय प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे,इसके उपरांत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर डीईओ राजेश कुमार बीईओ बेरी अशोक कादियान,बीईओ झज्जर उपेंद्र नांदल, मातनहेल की बीईओ विजय बाला, बहादुररगढ़ बीईओ मुन्नी देवी, एआईपीआरओ डा अश्विनी कुमार, उपनिरीक्षक सतीश कुमार सहित सडक़ सुरक्षा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

वेतनमान 35400 मिलने तक डटे रहेंगे लिपिक
लिपिक वर्ग की हड़ताल आठवें दिन भी जारी

झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : जिले के लघु सचिवालय में जारी विभिन्न विभागों के लिपिक वर्ग की हड़ताल आज आठवें दिन भी जारी रही। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर सभी कर्मचारी लघु सचिवालय झज्जर के सामने हड़ताल पर बैठें हैं। आज के धरने की अध्यक्षता दिव्याग लिपिक कौशल कुमार व मंच संचालन दिनेश कुमार ने किया। लिपिक वर्ग लगातार कार्य समीक्षा के आधार पर वेतनमान 35400 रूपये निर्धारित करने की मांग कर रहा है। हड़ताल में जिले भर से लगभग 600 से अधिक लिपिक कर्मचारियों ने भाग लिया। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ, जिला प्रधान आनंद कुमार ने बताया कि एसोसिएशन की सिर्फ एक ही मांग लिपिकों के कार्य व योग्यता के आधार पर न्यूनतम वेतन 19900 रूपये से बढ़ाकर 35400 रूपये किया जाए। एसोसिएशन के पिछले तीन वर्ष से चल रहे संघर्ष व प्रदर्शन के बावजूद सरकार जायज मांग को नजरंदाज कर रही हैं। एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायको जिला उपायुक्तों व अन्य सरकारी प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बावजूद सरकार हमारी मांगों को लेकर बातचीत नहीं कर रही हैं। प्रदेशभर के सभी लिपिक वर्ग के कर्मचारियों द्वारा 18 जून 2023 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया था तब सरकार द्वारा लिखित में आश्वासन दिया था कि 04 जुलाई 2023 तक माननीय मुख्यमंत्री जी एसोसिएशन प्रतिनिधियों से चंडीगढ़ में बातचीत करेंगे लेकिन 04 जुलाई 2023 तक भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मिलने का समय चंडीगढ़ में नहीं दिया गया। एसोसिएशन द्वारा करनाल में निर्णय लिया गया था कि यदि माननीय मुख्यमंत्री, क्लेरिकल एसोसिएशन वेल्फेयर सोसाइटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों को बातचीत के लिए समय नहीं देते हैं तो हरियाणा प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत पूरा लिपिकीय वर्ग दिनाक 5 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे और उसी फैसले को लेकर सभी लिपिक वर्ग 5 जुलाई 2023 से हड़ताल पर हैं।
हर वेतन आयोग में किया दरकिनार
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ, जिला कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जब से हरियाणा प्रदेश का गठन हुआ है तब से हरियाणा सरकार ने समय-समय पर विभिन्न पदो जैसे अध्यापक, फार्मासिस्ट, एम.पी.एच.डब्लू., जी.एन.एम, नर्सिग स्टाफ, जूनियर इंजीनियर एवं अन्य पदों के कार्यों की समीक्षा के उपरान्त या अन्य किसी दूसरे कारणों से उनके वेतनमान मे सम्मान जनक बढ़ोतरी की है। पहले लिपिक पद का वेतनमान एम.पी.एच.डब्लू, ड्राईवर, वैक्सीनेटर, सिग्नलर, फोरेस्ट गार्ड, जे.बी.टी टीचर, जूनियर इंजीनियर, पटवारी, फार्मासिस्ट आदि पदों के वेतनमान के लगभग बराबर या इनसे ज्यादा हुआ करता था लेकिन सातवें वेतन आयोग तक लिपिक पद का वेतनमान अन्य पदो की तुलना मे अपग्रेड नहीं किया गया। हड़ताल को बादली से विधायक कुलदीप वत्स ने लिपिकीय वर्ग की एक मात्र 35400 रूपये की मांग का समर्थन किया और तन मन धन के साथ सहयोग का वायदा किया। इस अवसर पर नरेश देवी अधीक्षक, सहायक सुरेश कुमार, संजीव कुमार, राकेश तहलन, जितेंदर, दिनेश कुमार सहित राजेश, राजबीर सिंह, परमिंदर कुमार, ईश्वर गुढा, राजबीर, अमित रोहिल्ला, मंगला, हरिसिंह, अरुण कौशल आदि उपस्थित थे।

क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ जिला मीडिया प्रभारी सतेंदर ने बताया कि सन् 1957 लिपिक का वेतनमान 60-175 होता था। उस समय एम.पी.एच.डब्ल्यू व जेबीटी का वेतनमान 60-120 मिलता था। जूनियर इंजीनियर को 60-170 तथा डिप्टी रेंजर को 60-175 वेतनमान निर्धारित था। 2016 के वेतन आयोग में लिपिक का वेतनमान 19900 निर्धारित किया गया हैं तथा एम.पी.एच.डब्ल्यू, जेबीटी, जूनियर इंजीनियर व डिप्टी रेंजर का वेतनमान 35400 रूपये निर्धारित किया गया हैं। सरकार द्वारा लिपिक व अन्य वर्ग के वेतनमान में चार पे-स्केल का अंतर कर दिया गया हैं। सरकार द्वारा कार्य समीक्षा के आधार पर वेतनमान नहीं दिया जा रहा हैं।

रेवाड़ी। लिपिको कीे अनिश्चितकालीन हड़ताल में बुधवार को शामिल हुए विभिन्न विभागों के लिपिक कर्मचारी।

लिपिक वर्ग की वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आठवें दिन भी रही जारी
रेवाड़ी, 12 जुलाई (अभीतक) : लिपिक वर्ग द्वारा अपनी वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले लघु सचिवालय के निकट चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के आठवें दिन बुधवार को राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। धरना स्थल पर आए दिन कर्मचारियों की भारी भीड़ के चलते एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी द्वारा टैंट, दरियों व गद्दो का आगे तक विस्तार किया गया तथा धरना स्थल पर पंखे व कूलरों की व्यवस्था भी बढ़ा दी गई ताकि कड़ी धूप व बारिश के मौसम में कर्मचारियों को बैठने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। उल्लेखनीय है कि लिपिको की इस हड़ताल में जिले के करीब 40 विभागों से सैकड़ो की संख्या में लिपिक, सहायक व उपअधीक्षक पूरे जोश व जज्बे के साथ हिस्सा ले रहे है और हर रोज धरना स्थल पर लगातार कर्मचारियों की संख्या बढ़ती जा रही है तथा महिला कर्मचारी भी काफी संख्या में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रही है। बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने लिपिकों की वेतन बढ़ोतरी की मांग को पूर्ण समर्थन दिया तथा आश्वासन दिलाया कि अधिकारियों के कहने पर वे लिपिकों को दिया हुआ कोई भी कार्य नहीं करेंगे। वहीं आम आदमी पार्टी के जिलाघ्यक्ष मदन सिंह ने कहा कि लिपिकों द्वारा वेतन बढ़ाने जाने की मांग पूरी तरह से जायज है, सरकार को अविलंब उनकी इस मांग को पूरा करना चाहिए। बुधावार को पब्लिक हैल्थ मैकेनिकल वर्कर यूनियन के साथ रोड़वेज की तालमेल कमेटी ने छवि कुमार प्रधान तथा एसकेएस प्रधान प्रवीन कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने धरने को समर्थन दिया। वन विभाग कर्मचारी यूनियन के नेता कमल सिंह यादव ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई के चलते रोजमर्रा की वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है ऐसे में लिपिकों को आज भी मामूली सा वेतनमान देकर सरकार उनके साथ घोर अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई व लिपिकों के ऊपर कार्यभार बढऩे के चलते उनके वेतनमान में बढ़ोतरी पूरी तरह से जायज है तथा इसी मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से बारिश के मौसम में धरने पर बैठे हुए है, लेकिन सरकार उनकी मांग ना मानकर अन्याय कर रही है। लिपिक एसोसिएशन के जिला प्रधान विकास यादव ने कहा कि एसोसिएशन की केवल एक ही मांग है कि लिपिक के कार्य व योग्यता के आधार पर उनका न्यूनतम वेतनमान 19900 रूपये से बढ़ाकर 35400 रूपये किया जाए। इसी को लेकर एसोसिएशन के पिछले तीन वर्षो से चल रहे संघर्ष व प्रदर्शन तथा सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला उपायुक्तों व अन्य सरकारी प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बावजूद सरकार उनकी जायज मांग को नजरअंदाज कर रही है। कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि विभिन्न सामाजिक, संगठनों व संस्थाओं के द्वारा लिपिकों की वेतन बढ़ोतरी की मांग को पूर्ण समर्थन दिए जाने के बाद यह आंदोलन तेज होता जा रहा है तथा आगामी 14 जुलाई शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाएं व सामाजिक कार्यकर्ता नेहरू पार्क में इक_ा होकर धरना स्थल पर पहुंचकर लिपिकों की वेतनमान बढ़ाने की जायज मांग को पूर्ण समर्थन देने पहुंचेगी जिससे आंदोलन को ओर भी मजबूती मिलेगी। धरने को डीसी कार्यालय के रिटायर्ड अधीक्षक ओपी जिंदल, रोड़वेज यूनियन से वीर सिंह, रामनिवास बेनीवाल, विजयलता आदि ने अपने वक्तव्यों से कर्मचारियों में जोश भरा।

सुखमय हो जीवन सारा, अगर हो हरी भरी हमारी धरा का दिया नारा
संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने शुरू किया वार्षिक पौधारोपण कार्यक्रम
संस्कारम स्कूल खातीवास से शुरू हुआ अभियान जायेगा दो जिलों में

झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल बुधवार को हर वर्ष की भांति वार्षिक वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत करते हुए संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने सभी विभाग प्रमुखों समेत हजारों विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने को प्रेरित किया। गौरतलब है कि हर वर्ष संस्कारम समूह अपने सभी शिक्षण संस्थाओं में जुलाई महीने में हर वर्ष संख्या के हिसाब से पौधे लगाते हैं। वर्ष 2022 में जहाँ 2022 पेड़ पौधे लगाये थे, वहीं इस वर्ष 2023 पौधे लगाने के लक्ष्य त्रिवेणी के साथ शुरू किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए चेयरमैन महिपाल ने बताया वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व में 10 मिलियन हेक्टेयर वन प्रत्येक दशक में वन्मोलन हो रहा है जो गंभीर चिंता का विषय है। राजस्थान के चिपको आन्दोलन में बिश्नोई समाज का उदाहरण देते हुए बताया कि हर महान सभ्यता-संस्कृति का आधार वन, पेड़ पौधे और उसके आस पास घुमती है। अभी चल रहे सावन के महीने में तीज का त्योहार पूर्णतया पेड़ पौधों को समर्पित था। इस अवसर पर कक्षा पांचवीं की छात्रा ख़ुशी की कविता पेड़ हैं धरती के गहने, कक्षा आठवीं के छात्र मयंक और साथियों की लघुनाटिका खेजड़ी – मरुस्थल का कल्पवृक्ष ने पेड़ों की महता बताते हुए उपस्थित दर्शकों को एक नये नजरिये ये सोचने के लिए मजबूर कर दिया। अंत में सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों और प्रबंधक समिति ने प्रति वर्ष 3 पेड़ लगाने और उनकी देखभाल की शपथ ली। संस्कारम स्कूल से चला ये अभियान जल्द ही झज्जर के खेरी तालुका पाटोदा स्थित संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल, संस्कारम वेटरनी कॉलेज, संस्कारम लॉ कॉलेज, संस्कारम डिग्री कॉलेज, संस्कारम कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट, संस्कारम सेण्टर स्किल्स डेवलपमेंट में भी पहुँचने वाला है।

एमडीयू की समिति ने एमए पत्रकारिता के लिए किया नेहरू कॉलेज का इंस्पेक्शन
इसी सत्र से शुरू होगा एमए पत्रकारिता का कोर्स

झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में एमडीयू रोहतक की समिति ने कॉलेज मे एमए पत्रकारिता पाठ्यक्रम को संबद्धता प्रदान करने के लिए दौरा किया। इस समिति में एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरीश कुमार, प्राध्यापक सुनीत मुखर्जी और डॉ. नवीन कुमार शामिल रहे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने समिति का अभिनंदन किया और कॉलेज में उपलब्ध ढांचागत सुविधाओं और अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। जनसंचार प्राध्यापक डॉ. अमित भारद्वाज ने समिति को जनसंचार विभाग में उपलब्ध संसाधनों और मीडिया लैब के बारे में जानकारी दी। समिति ने मीडिया लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर ब्लॉक और अन्य टीचिंग ब्लॉक का भ्रमण किया। प्रोफेसर हरीश कुमार ने कहा कि आधुनिक युग मीडिया का युग है और मीडिया शिक्षण समय की मांग है। जनसंचार रोजगारोन्मुखी विषय है और नेहरू कॉलेज में एमए पत्रकारिता शुरू होने से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा। प्रोफेसर सुनीत मुखर्जी ने कहा कि नई शिक्षा नीति में मीडिया शिक्षण का महत्व और ज्यादा बढ़ेगा। डॉ नवीन कुमार ने मीडिया शिक्षण के लिए उपलब्ध विभिन्न तकनीकी सुविधाओं की जानकारी दी।
एमए पत्रकारिता के लिए आवेदन शुरू
डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि नेहरू कॉलेज में एमए पत्रकारिता के आवेदन शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल admissions.highereduhry.ac.in  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई है। दस्तावेजों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन 13 जुलाई से 25 जुलाई तक होगी। मेरिट लिस्ट 28 जुलाई को जारी की जाएगी।

सिलानी में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने घर-घर जाकर डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से बचाव के प्रति किया जागरूक
झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जुलाई माह को डेंगू माह घोषित किए जाने पर सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रह्मदीप सिंह व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. बागड़ी के दिशा निदेशों के अनुसार आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद सिलानी के अंतर्गत आने वाले गांव सिलानी में हेल्थ इस्पेक्टर जगदीप सिंह, आनन्द कुमार व निशा देवी बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा वर्करों द्वारा घर घर जाकर डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि डेंगू, चिकनगुनिया ओर मलेरिया से बचने का मुख्य कारण अपने आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हेल्थ इंस्पेक्टर जगदीप सिंह ने लोगो को बताया कि डेंगू, चिकनगुनिया फैलाने वाला ऐडीज मच्छर दिन में काटता है और रुके हुए साफ पानी में पैदा होता है। आनन्द कुमार बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता ने लोगों को बताया कि डेंगू के लक्षण मे अचानक तेज बुखार होना, अचानक तेज सिर दर्द होना मासपेशियो तथा जोड़ो मे दर्द होना,आंखों के पीछे दर्द होना और आँखों को घुमाने पर दर्द बढ़ता है यह डेंगू के मुख्य लक्षण है। आनन्द कुमार ने बताया कि चिकनगुनिया के लक्षणो मे बुखार के साथ जोड़ो मे दर्द व सूजन होना सिर दर्द होना,कंपकंपी के ठंड के बाद साथ बुखार का अचानक बढ़ाना मुख्य है।निशा देवी ने लोगो बताया कि इनके ग्रस्त लोगों को बताया कि डॉक्टर से ही सलाह लेकर ही दवाई लेनी चाहिए स्वयं दवा नही लेनी चाहिए। निशा देवी ने सिलानी केसव की सरपंच प्रमिला देवी को भी बताया कि आप समय समय पर गांव मे सफाई अभियान चलाकर लोगो को प्रेरित करना चाहिए। जगदीप सिंह व आनन्द कुमार ने बताया कि घरो के आस पास जिन गड्डो मे पानी है उसे मिट्टी से भर देना चाहिए,अपने कूलर, होदी व अन्य पानी से भरे बर्तन सप्ताह में एक बार जरूर से जरूर साफ करने चाहिए, टायर, ट्यूब व खाली डिब्बे खुले में न छोड़े, शरीर को पूरा ढककर रखे, छतो पर रखी टंकियो पर लगाकर रखें मच्छर रोधी दवा व क्रीम का प्रयोग करें और अगर पानी सटोर करना जरूरी है तो उसे ढककर रखे।

हरियाणा के अंबाला में भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न, गृह मंत्री अनिल विज के घर में भी भरा पानी
झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के कई जिलों में बारिश ने कहर बरपाया है और बाढ़ की स्थिति बन गई है। अम्बाला में हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज के आवास में भी पानी भर गया है। इस दौरान, अंबाला के एक आवासीय कॉलोनी में पानी भरने के बाद एक व्यक्ति को करंट लगा और वहां मौत हो गई, जबकि तीन शव पानी में बह रहे हैं। अंबाला हरियाणा में बारिश का सबसे बड़ा प्रभावित जिला है। शनिवार और सोमवार को यहां भारी वर्षा हुई। बारिश से जुड़े घटनाक्रमों में 7 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, अंबाला छावनी की शालीमार कॉलोनी में एक व्यक्ति जब पानी भरी गली से गुजर रहा था, तब उसे बिजली के तार से संपर्क हुआ और वहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। एक और घटना में, अंबाला शहर में तीन शव पानी में बह रहे हैं। दो शवों की पहचान की गई है, जिनकी आयु करीब 70 और 20 साल है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा और पंजाब में वर्षा से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से सात मौतें हरियाणा में हुई हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर अंबाला जिले की स्थिति की जांच करने के लिए वहां जाएंगे।
बाढ़ से राहत कार्य जारी
हरियाणा में लगातार तीन दिन बारिश होने के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव के लिए राहत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। तीन दिन की लगातार बारिश के बाद बुधवार को भी कई स्थानों पर मौसम साफ रहा। बाढ़ ने बड़ी तबाही ले जाई है, कई करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है और खेत जलमग्न हो गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, प्रभावित इलाकों में राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने भी अंबाला जिले की स्थिति का आकलन किया है। उन्होंने प्रभावित लोगों से मिलकर उन्हें उनके हुए नुकसानों के बारे में सूचित किया है। चौटाला ने आश्वासन दिया है कि इस कठिन समय में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की है और उचित दिशानिर्देश दिए गए हैं।

बरसात के मौसम में जलभराव वाले क्षेत्रों में निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारी : डीसी
डीसी इमरान रजा ने बैठक में संबंधित विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश
आमजन जल निकासी नालों में न डालें पॉलीथिन व कूड़ा-करकट : इमरान रजा

रेवाड़ी, 12 जुलाई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने शहरी स्थानीय निकाय व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मानसून के चलते धारूहेड़ा, बावल सहित रेवाड़ी जिला के रिहायशी और निचले क्षेत्रों में जलभराव की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। डीसी इमरान रजा बुधवार को जलभराव की समस्या के समाधान बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। डीसी ने कहा कि जिला के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों मे सडक़, पेयजल, सीवरेज व जलभराव संबंधी समस्या का त्वरित समाधान करते हुए आमजन को राहत प्रदान करना प्रशासन का प्राथमिक दायित्व है, ऐसे में मानसून सीजन को देखते हुए पिछले अनुभव के आधार पर मानसून से हुए जल भराव और अन्य संभावित जलभराव क्षेत्रों में सडक़, सीवरेज प्रणाली दुरुस्त करने के साथ ही ड्रेनों की सफाई करवाएं ताकि जलभराव ना होने पाए और जल निकासी का समुचित प्रबंध हो सके। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय व जनस्वास्थ्य विभाग शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जलनिकासी की ऐसी व्यवस्था करें कि बरसात बंद होते ही जल निकासी हो जाए। डीसी इमरान रजा ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बरसाती सीजन में ग्रामीण औऱ शहरी क्षेत्रों में संभावित जलभराव क्षेत्रों में जलनिकासी का त्वरित प्रबंध सुनिश्चित करें। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए नालों व सीवरेज की सफाई करवाकर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि जल निकासी नालों में पॉलीथिन व कूड़ा-करकट न डाले। इससे जल निकासी नाले रुक जाते हैं। जल ठहराव होने से जल जनित बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ जाती है। उन्होंने एचएसआईआईडीसी व प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड के अधिकारियों को पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में आवश्यक कदम उठाते हुए मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

डीसी मो. इमरान रजा

आमजन पर्यावरण संरक्षण में बने भागीदार, सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें ना : डीसी
विश्व पेपर बैग दिवस के अवसर पर डीसी इमरान रजा ने की अपील
नागरिक बाजार जाते समय पेपर बैग या कपड़े थैला लेकर चलें साथ

रेवाड़ी, 12 जुलाई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने विश्व पेपर बैग दिवस के अवसर पर दुकानदारों व जिला के नागरिकों से अपील की है कि वे रेवाड़ी को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनतेे हुए सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनाएं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर प्लास्टिक एक ऐसी वस्तु है जो हर प्रकार के प्रदूषण का कारण बनी हुई है। भूमि, नदी, नाले, समुद्र यहां तक की जमीन के नीचे तक इसके छोटे टुकड़े पहुंच चुके हैं। यह खत्म नहीं होती। इसे जलाने पर वायु प्रदूषण अलग से होता है। आमजन प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचें और इस बारे अन्य लोगों को भी जागरूक करें। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेवाड़ी जिला को सिंगल यूज प्लास्टिक से निजात दिलाने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के चालान काटे जाएं। उन्होंने जिला के आम नागरिकों, सभी दुकानदारों, व्यापारियों, होटल व ढाबा संचालकों आदि से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग रोकने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें ताकि इस महाअभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही प्लास्टिक बैग मुक्त भारत का सपना साकार होगा। आमजन भी सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि आमजन को चाहिए कि वे बाजार जाते समय अपने साथ पैपर बैग या कपड़े का थैला साथ लेकर चलें।

हरियाणा सरकार ने सरपंचों और पंचों के मानदेय में की बढ़ोतरी : डीसी
अब सरपंचों को 5 हजार व पंचों को मिलेंगे 1600 रुपए प्रति माह

रेवाड़ी, 12 जुलाई (अभीतक) : डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मो. इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सरपंचों और पंचों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। अब सरपंचों को 5 हजार रुपए तथा पंचों को 1600 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरपंचों और पंचों को क्रमश: 3000 रुपए और पंचों को 1000 रुपए प्रति माह मानदेय मिलता है। उन्होंने बताया कि सरपंचों व पंचों के मानदेय में बढ़ोतरी हेतु सरकार ने हरियाणा पंचायती राज वित्त, बजट, लेखा, लेखा परीक्षा कराधान तथा संकर्म नियम 1995 में संशोधन किया है।

आमजन को सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूक कर रहे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार
जिला में सूचना व जन संपर्क विभाग का प्रचार अभियान प्रभावी रूप से जारी

रेवाड़ी, 12 जुलाई (अभीतक) : सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के भजन पार्टी कलाकार विभाग के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल व डीसी मो. इमरान रजा के मार्गदर्शन में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ आमजन को सामाजिक कुरीतियों व बुराईयों के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। हरियाणा सरकार की महिला सशक्तिकरण से संबंधित महिला कल्याणकारी नीतियों सहित अन्य जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सूचना, जन संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की ओर से चलाया जा रहा अभियान रेवाड़ी जिला में प्रभावी रूप से अपने उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध कर रहा है। विभाग के पार्टी कलाकारों ने आमजन को कन्या भ्रूण हत्या रोकने व महिलाओं को सशक्त करने बारे भजनों व लोकगीतों के माध्यम से जागरूक व प्रेरित किया। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों ने कार्यक्रम में ‘क्यों रही गर्भ मै मार मन्नै-मां देखन दे संसार मन्नै…Ó जैसे मर्मस्पर्शी लोक गीतों व भजनों के माध्यम से आमजन से समाज में फैली कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने का आह्वान किया। कलाकारों ने इस मौके पर आमजन को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला उद्यमिता योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित महिला सशक्तिकरण से संबंधित अनेक योजनाओं बारे लोक गायन शैली में जागरूक किया। भजन पार्टी कलाकारों महाशय मदनलाल, रामानंद, कर्मबीर सिंह, सतबीर सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से कन्या भ्रूण हत्या करने व करवाने वालों को पकड़वाने पर एक लाख रुपए का इनाम दिया जाता है।

जिलाधीश मो. इमरान रजा

कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए सतर्क व सजग जिला प्रशासन : जिलाधीश
जिलाधीश इमरान रजा ने कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

रेवाड़ी, 12 जुलाई (अभीतक) : सावन माह में हरिद्वार सहित अन्य जगहों से कावंड़ लाने वाले कांवडिय़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश मो. इमरान रजा ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए रेवाड़ी जिला में निर्धारित स्थानों पर ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किए हैं जो कांवडिय़ों की सुरक्षा एवं जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए सतर्क व सजग है। आदेश के तहत संबंधित एसडीएम अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में ओवरऑल इंचार्ज होंगे। गौरतलब है कि कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों के लिए कांवड़ मेला 16 जुलाई तक चलेगा।
ये होंगे निर्धारित एरिया के ड्यूटी मजिस्ट्रेट :
जिलाधीश इमरान रजा ने एसडीओ डीएचबीवीएन लियाकत अली को थाना धारूहेड़ा व एडीओ रविंद्र कुमार को सेक्टर 6 धारूहेड़ा एरिया, एसडीओ आशीष मित्तल को थाना कसौला एरिया, एसएसआई मोहित कुमार को थाना बावल एरिया, बीआरसी पृथ्वी सिंह को थाना कोसली एरिया, एसडीओ निर्माण मंडल सोनू यादव को थाना रोहड़ाई एनएच 352 एरिया, टीआई डीईटीसी अभिमन्यु को थाना सदर एरिया, टीआई डीईटीसी रामस्वरूप को थाना रामपुरा एरिया, एसडडीओ उपेंद्र कुमार को थाना खोल एरिया, एजीएम हैफेड़ वरूण कुमार को थाना शहर रेवाड़ी, एसडीओ टीएल कविंद्र यादव को थाना माडल टाउन एरिया तथा एसडीओ रोहित को थाना जाटूसाना एरिया के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रूट नियुक्त किया है ताकि कांवडिय़ों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े

10वीं पास युवाओं के लिए रेवाड़ी में लगाई जा रहीं डीएईएसआई डिप्लोमा की कक्षाएं
डिप्लोमा प्राप्त कर बन सकेंगे खाद, बीज व दवाडीलर

रेवाड़ी, 12 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा ऐग्रिकल्चर मनेजमेंट इक्स्टेन्शन इंस्टिट्यूट की तरफ से 10वीं पास युवाओं के लिए डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इक्स्टेन्शन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर शुरू किया गया, जिसके तहत डीसी मो. इमरान रजा के मार्गदर्शन में प्रत्येक रविवार को मॉडल टाउन रेवाड़ी स्थित कृषि उपनिदेशक के कार्यालय परिसर में कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इस डिप्लोमा के हमेटी द्वारा नियुक्त डा. जेएस यादव ने बताया कि पहले बैच में रेवाड़ी, अलवर, महेंद्रगढ़ व गुरुग्राम जिले से 40 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण लिया। हमेटी के निदेशक डा. कर्मचंद ने बताया कि रेवाड़ी में डिप्लोमा की कक्षाए लगने से दक्षिण हरियाणा के कैंडिडेट्स को जींद नहीं आना पड़ता। इस अवसर पर डा. रणजीत सिंह ने सभी को डिप्लोमा में प्रवेश व सफलता के लिए शुभ कामनाएं दी। मेनेज हैदराबाद द्वारा यह डिप्लोमा दिया जाएगा जो पूरे भारत में मान्य होगा। जिसके बाद जिला के कृषि उपनिदेशक से लाइसेंस प्राप्त कर युवा खाद, बीज व दवाई की दुकान या व्यवसाय शुरू कर सकते हैं कृषि बीज, खाद व दवाइयों की बिक्री व्यवसाय के लिए यह डिप्लोमा आवश्यक है। कृषि उपनिदेशक डा. वजीर सिंह ने डिप्लोमा के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए नियमित कक्षाएं लगाकर पूरी लग्न व मेहनत से डिप्लोमा को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रेरित किया।

पानीपत जि़ले के पत्थरगढ़ गांव के पास पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला। पत्थरगढ़ गांव के पास यमुना तटबंध टूटा हुआ है। डिप्टी सीएम ने मौके पर पहुंच कर जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

कुरुक्षेत्र ब्रेकिंग न्यूज़
बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
ट्रैक्टर पर बैठकर नरकातारी गांव पहुंचे हुड्डा
नरकातारी गांव में नहर टूटने से आई है बाढ़
आस-पास के इलाके और कई कॉलोनियों में भी भरा है पानी
जल निकासी के लिए युद्ध स्तर पर काम करे सरकार- हुड्डा
किसानों, दुकानदारों व आम जनता को हुए नुकसान की एवज में उचित मुआवजा दे सरकार- हुड्डा
बाढ़ से प्रभावित इलाकों में मदद के लिए आगे आएं कांग्रेस कार्यकर्ता- हुड्डा
आज कुरुक्षेत्र, शाहबाद और अंबाला तक कई इलाकों का दौरा करेंगे हुड्डा

भजनों का आनन्द लेते भक्तजन

भोले बाबा से जिसका सम्बंध है, उसके घर मे आनन्द ही आनन्द है : पवन कौशिक
सिद्ध बाबा कांशीगिरि मन्दिर में 157 वें सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का हुआ आयोजन

झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में 157 वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री सुंदरकांड वाचक पंडित पवन कौशिक, वर्मा सुभाष, उमंग खुराना, सुधांशु हंस, उमा गुलाटी, किरण शर्मा, सृष्टि रंजन, अनिल छाबड़ा, नीलम सुरेश गाबा, इन्दू शर्मा, योगिता-प्रदीप गुलाटी, भारत भूषण नन्दा, इन्दू भुगड़ा, डॉ.धर्मराज यादव, विकास नरुला, सुमन वधवा, सन्तोष हंस, हर्षिता काठपालिया, कमल लता शर्मा, नारायणी सरदाना, सन्तोष अरोड़ा, सन्तोष शर्मा, विनायक भूटानी, प्रिया तनेजा, हर्ष चावला सहित श्रद्धालुओं ने संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर ताराचन्द भूटानी, राजेद्र वधवा, डॉ.भारत भूषण नन्दा, पवनकौशिक ने भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है, उनके घर मे आनन्द ही आनन्द है..डोर जीवन की सौप शिव के नाम को, बाबा कर देगा तेरे हर काम को.. इन्दू भुगड़ा ने भोले डमरू बजा दो एक बार हमारे हरि कीर्तन में, शीश भोले के जटा विराजे भोले गंगा बहा एक बार हमारे हमारे हरि कीर्तन में, पकड़ लो हाथ भोले नाथ नही तो डूब जाएंगे, हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी.. ..भजन सुनाकर भाव विभोर कर दिया। सुंदरकांड पाठ विश्राम पर श्री हनुमान चालीसा, बाबा चालीसा, आरती के उपरांत विनोद भूटानी, सुधांशु हंस ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर डॉ. गौतम आर्य, मन्दिर समिति के प्रधान हिमांशु हंस, वी. के. शर्मा, प्रदीप काठपालिया, नरेन्द्र पाहवा, देवराज भुगड़ा, वैद्य महिपाल सैनी, पदम् खट्टर, रमेश लखेरा, निखिल सलूजा, राधव रंजन, कुलदीप शर्मा, सुभाष वर्मा, राघव शर्मा, संदीप, कालू, तरुण वर्मा, वंशू वर्मा, सक्षम वर्मा, भवित वर्मा, अशोक सेन, दीपांशु छाबड़ा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

भगवान शिव प्रकृति के कल्याण से जुड़े है : कथा व्यास
भजले प्यारे सांझ सवेरे इक माला हरी नाम की जिस माला में राम नही है ..

झज्जर, 12 जुलाई (अभीतक) : श्री शिव महापुराण की कथा लोक-परलोक को सुधारने वाली है7 इस संसार में रहकर जो व्यक्ति भगवान शिव की भक्ति करता है, उसे परलोक में शिव धाम की प्राप्ति होती है। उक्त विचार देवाचार्य सुनील दत्त शास्त्री ने बेरी गेट शिव मंदिर में सावन मास के उपलक्ष्य में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में व्यक्त किए। कथा व्यास ने कहा कि महापुराण कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के पूर्व जन्म के पाप धूल जाते हैं। शिव महापुराण कथा मनुष्य को सद्मार्ग पर चलने की शिक्षा देती है। कलयुग में कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य का कल्याण होता है। उन्होंने कहा कि ने कहा कि भगवान शिव प्रकृति के कल्याण से जुड़े हुए है। भगवान शिव की आराधक सद्मार्ग,सत्य वाचन व कल्याण की भावना से कार्य करते है। शास्त्री ने भगवान शिव की महिमा से जुड़े शिव महापुराण के माहात्म्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान भजले प्यारे सांझ सवेरे इक माला हरी नाम की जिस माला में राम नही है वो माला किस काम की..भजनों से श्रद्धालु भाव विभोर हुए। श्रद्धालुओं ने श्री गणेश, व्यास पूजन कर कथा का शुभारंभ हुआ। भक़्त दीपांशु ने बताया कि नगरवासियों व महिला सत्संग मंडली शिव मंदिर के सहयोग से धार्मिक कार्यक्रम किया जा रहा है। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि महादेव सेवा समिति के द्वारा श्रावण कृष्ण पक्ष चतुर्दशी 16 जुलाई को शिव महापुराण के आशीर्वाद से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर शिव मन्दिर सत्संग मंडली सहित बेरी गेट के भक्तों ने कथा श्रवण की और भजनों का आनंद लिया।

हरियाणा के बागवानी किसानों के लिए खुशखबरी, 166 करोड़ की सब्सिडी देगी सरकार
चंड़ीगढ़, 12 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा सरकार न बागवानी किसानों को खुशखबरी दी है। जिसके तहत 25 लाख लाभार्थियों को 166 करोड़ 20 लाख की दी सब्सिडी दी है। आपको बता दें की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में बागवानी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। सरकार ने वर्ष 2030 तक वर्तमान में कुल फसल क्षेत्र के लगभग 7 प्रतिशत के बागवानी क्षेत्र को 22 लाख एकड़ करने तथा उत्पादन को तीन गुणा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सब्जी एवं फल उत्पादक प्रगतिशील किसानों के साथ सीधा संवाद कर रहे थे।
किसानों ने मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार
संवाद के दौरान प्रगतिशील किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सही मायने में हरियाणा सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है। किसानों ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस प्रकार की नई नई योजनाएं हमारे लिए चलाई हैं, उससे कृषि लागत में कमी आने के साथ-साथ उपज को बाजार तक पहुंच भी सुनिश्चित हुई है।
भावांतर भरपाई योजना, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना जैसी अनूठी योजनाएं किसानों के लिए लागू करके सरकार ने किसानों को बहुत बड़ी राहत दी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी जिले के प्रगतिशील किसान अजीत सिंह को बैंगन की खेती में अधिक मुनाफा कमाने पर सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री का एक्शन
फिरोजपुर झिरका के प्रगतिशील किसान आरिफ ने भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि योजना के लाभ के लिए 7000 रुपये की रिश्वत ली गई थी। इस शिकायत पर तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने नूंह के फिरोजपुर झिरका ब्लॉक के बागवानी विकास अधिकारी श्याम सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए। इसके अलावा, झज्जर जिले के किसान ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले के एचडीओ को बागवानी फसल की भावांतर भरपाई योजना की जानकारी ही नहीं है। इस पर भी मुख्यमंत्री ने तुरंत एक्शन लेते हुए एचडीओ सुकराम पाल को लिखित में एक्सप्लेनेशन के आदेश दिए।
राज्य सरकार किसानों के साथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती और किसान हरियाणा सरकार की नीतियों के केन्द्र बिन्दु हैं। सरकार किसानों को खेती प्रक्रिया में हर कदम पर सहयोग दे रही है। बुवाई से पहले और बुवाई के बाद भी और फसल कटाई के बाद भी, फसलों के तैयार होने से लेकर बाजार में उसकी बिक्री तक यानी बीज से लेकर बाजार तक किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं राज्य सरकार उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि किसान जैविक और प्राकृतिक खेती की ओर आगे बढ़ें और रासायनिक उर्वरक व खतरनाक कीटनाशकों का कम से कम उपयोग करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की स्थिति में किसानों के हित के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि फलों व सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने तथा मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कई तरह की रियायतें व सुविधाएं दे रही है। अनुसूचित जातियों के लोग भी बागवानी व मधुमक्खी पालन की ओर बढ़ रहे हैं। इसके लिए भी सरकार उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए विशेष स्कीमें चला रही है। अनुसूचित जाति के किसानों को 85 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।
1763 गांवों में 393 बागवानी फसल समूहों को किया गया चिह्नित
मनोहर लाल ने कहा कि बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए फसल क्लस्टर विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत 1763 गांवों में 393 बागवानी फसल समूहों की पहचान की गई है। प्रत्येक क्लस्टर में 300 किसान सदस्यों के साथ एक एफ.पी.ओ का गठन किया जा रहा है। इसके अलावा, प्रत्येक क्लस्टर में आपूर्ति श्रृंखला बागवानी उपज के विपणन और किसानों को सीधे बाजार से जोडऩे के लिए एक एकीकृत पैक हाउस भी स्थापित किया जा रहा है।
116 करोड़ रुपये की लागत की 44 परियोजनाएं की जा रही स्थापित
मुख्यमंत्री ने कहा कि बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने फूड प्रोसेसिंग नीति बनाई है। इस नीति के तहत कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे उद्योगों की स्थापना से किसानों को उनकी पैदावार के और अधिक लाभकारी मूल्य मिलेंगे। इस नीति के तहत लगभग 94 करोड़ रुपये की राशि से कुल 33 परियोजनाओं को पूरा किया जा चुका है और लगभग 116 करोड़ रुपये की लागत की 44 अन्य परियोजनाएं स्थापित की जा रही हैं, जो इस वर्ष के अंत तक पूरी होंगी।

डीसी मो. इमरान रजा

नशे की आदत दलदल के समान, नशा छोडक़र जीवन को बनाएं बेहतरीन : डीसी
नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए सभी को आगे आना होगा : एसपी
डीसी इमरान रजा व एसपी दीपक सहारण ने किया नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण

रेवाड़ी, 12 जुलाई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा व एसपी दीपक सहारण ने बुधवार को शहर के सरकुलर रोड़ स्थित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण करते हुए केन्द्र में दाखिल मरीजों का कुशलक्षेम पूछा तथा उन्हें नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए प्रेरित किया। डीसी ने कहा कि नशे की आदत दलदल के समान है, आप इस बुरी लत को छोडकऱ जीवन को बेहतरीन बनाकर अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी जीवन यापन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार देश को नशा मुक्त बनाने के लिए ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है तथा सभी को सरकार की इस मुहिम में अपना सहयोग करना चाहिए। डीसी ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में नशा छोडऩे का मन बनाकर आने वाले हर मरीज को डॉक्टरी सुविधा, दवाइयां सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों के इलाज के बाद भी उन पर नजर रखी जाए। इस दौरान उनकी गतिविधियां करते हुए समय-समय पर रोगियों का नियमित ऑडिट और फॉलोअप किया जाए। उन्हें स्वस्थ और सुखी जीवन जीने को प्रेरित किया जाए। डीसी इमरान रजा ने आह्वान किया कि युवा वर्ग नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यों में करें। नशे की समस्या समाज के लिए एक चिंतनीय समस्या है। आम नागरिक विशेषकर युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं। एसपी दीपक सहारण ने दाखिल मरीजों को प्रेरित करते हुए कहा कि नशा मौत के कुएं के समान है, अभी भी वक्त है संभल जाओ, नहीं तो जि़न्दगी बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला को नशा व अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को समाज से मिटाने तथा नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जिला पुलिस द्वारा अपराध व नशा मुक्त समाज बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम में भी बढ़-चढक़र भाग लें। यदि कोई व्यक्ति नशा बेच रहा है अथवा सेवन कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन व हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री मोबाइल 9050891508 पर दें। इस मौके पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीएसडब्लूयूओ रेनूबाला, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीसीडब्लूयूओ विरेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

बरसात के कारण कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 14 जुलाई तक स्थगित की यूजी-पीजी परीक्षाएं
कुरुक्षेत्र, 12 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के कई जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश व जलभराव के कारण कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 14 जुलाई को होने वाली यूजी (स्नातक) और पीजी (स्नातकोत्तर) परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इससे पहले कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को 13 जुलाई तक स्थगित करने का निर्णय लिया था। हालांकि, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 की प्रवेश परीक्षाएं निर्धारित समयानुसार आयोजित हो रही हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि 14 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। बाढ़ और जलभराव की स्थिति के कारण कई क्षेत्रों में आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही कई अंतर्राष्ट्रीय मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। पहले भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने अपनी स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाएं 10 जुलाई से 13 जुलाई तक स्थगित करने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने फिर से अपनी 14 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं की अधिसूचना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इन सभी स्थगित परीक्षाओं को संचालित करने की अधिसूचना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय बाद में जारी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *