Haryana Abhitak News 19/07/23

इंडो अमेरिकन स्कूल में एन-सी-सी कैडेट को दी गई ट्रेनिंग
झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : जैसा की हमेशा बताया जाता है कि दिल्ली गेट पर स्थित इस स्कूल में समय-समय पर अनेक प्रकार की गतिविधियों द्वारा विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास पर ध्यान दिया जाता है। वैसे ही आज 19 जुलाई 2023 बुधवार को हवलदार सत्येंद्र कुमार सिंह 8 हरियाणा बटालियन एन-सी-सी रेवाड़ी के नेतृत्व में एन-सी-सी कैडेट्स को ट्रेनिंग व क्लास दी गई। सभी कैडेट्स ने सत्येंद्र जी की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनका अभ्यास किया। सत्येंद्र जी ने कैडेट्स के अनुशासन की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल निर्देशक बिजेन्दर कादयान का कहना है की जीवन को सफल बनाने में अनुशासन का अहम योगदान होता है, इसलिए सभी को अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने श्रीमान सत्येंद्र जी का आभार प्रकट किया।

हरियाणा के यशस्वी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में 3 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण करने पर आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हरियाणा में संगठन आपके नेतृत्व में और अधिक सशक्त व सुदृढ़ अत्यधिक सक्रिय ऊर्जावान बना और नई ऊंचाईयों को छुआ है।

जेजेपी पंचायतीराज प्रकोष्ठ का विस्तार, 22 जिला संयोजकों समेत 28 पदाधिकारी बनाए
चंडीगढ़, 19 जुलाई (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 28 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रभारी राकेश जाखड़ और प्रदेशाध्यक्ष सुनील मुंड व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद पंचायतीराज प्रकोष्ठ में 6 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। जेजेपी ने पंचायतीराज सेल में अशोक चंदू यादव को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, भाना राम गन्नौर को प्रदेश प्रधान महासचिव, मनोज शर्मा को प्रदेश संगठन सचिव, अमित ओला बरसी को प्रदेश कार्यालय सचिव, बलजिंदर सहारण को प्रदेश प्रचार सचिव और उपेंद्र कादियान को प्रदेश प्रवक्ता बनाया है। इनके अलावा अंबाला जिले में हरकेश सुल्लर, भिवानी में मनोज यादव, दादरी में एडवोकेट भूपेंद्र, फरीदाबाद में सुरेंद्र मोहना, फतेहाबाद में रवि सरपंच, गुरुग्राम में दीप चंद पटोदी जिला परिषद, हिसार में होशियार सिंह सिंघरान और झज्जर में बलवान हसनपुर को पंचायतीराज प्रकोष्ठ में जिला संयोजक के पद पर नियुक्त किया हैं। इसी तरह जींद में सत्यनारायण बूरा सरपंच, करनाल में विनोद रायपुर सरपंच, कैथल में बलविंद्र जसवंती, कुरुक्षेत्र में दिलबाग गौराया, महेंद्रगढ़ में वेदु राता, मेवात में समय सिंह किरा, पलवल में गजराज सहरावत बहीन और पंचकुला में विरेंद्र सिंह मामल को जिला संयोजक बनाया है। वहीं पानीपत में रण सिंह उर्फ काला सरपंच, रेवाड़ी में सतीश बुडौली, रोहतक में संदीप हुड्डा, सिरसा में गुरपाल सिंह गंगा, सोनीपत पवन शर्मा और यमुनानगर में मांगेराम गुदयानी पंचायती राज प्रकोष्ठ में जिला संयोजक होंगे।

बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में मिशन इंद्रधनुष को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी सलोनी शर्मा

शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए 7 अगस्त से चलेगा मिशन इंद्रधनुष : सलोनी शर्मा
लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक में मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने की कार्य योजना पर हुआ विचार
जिलाभर में टीकाकरण से वंचित रहे जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों की सूची तैयार करें विभाग

झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए केंद्र सरकार मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुरू कर रही है। झज्जर जिला में इसका शुभारंभ सात अगस्त से होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि इस वर्ष के अंत तक मीजल्स रूबेला यानी खसरा की बीमारी मुक्त समाज का निर्माण। एडीसी सलोनी शर्मा ने मिशन इंद्रधनुष को सफलतापूर्वक चलाने के लिए बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जनस्वास्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, यूनडीपी,जिला ईंट भटठा एसोसिएशन सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय और टीम वर्क की भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। एडीसी ने बताया कि जिले में 7 अगस्त से टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर लाभान्वित किया जाएगा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार इसी माह के अंत तक टीकाकरण से वंचित रहे बच्चो ंकी सूची तैयार की जाएगी। इस उपरांत जिले में 7 अगस्त से 12 अगस्त तक पूरे जिले में नागरिकों की सुविधा के अनुसार टीकाकरण सेंटर बनाए जाएंगे। लक्ष्य साफ है शत-प्रतिशत टीकाकरण। एडीसी ने बताया कि 6 कार्य दिवस हैं, जिसमें पूरे जिले को कवर करना है। जिसमें नियमित टीकाकरण दिवस सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 5 वर्ष तक के लेफ्ट आउट और ड्रॉप आउट बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं जिनकी वैक्सीन की डोजेज छूट गई है को सम्मिलित किया जाऐगा। साथ ही यूपीआई के तहत अन्य टीकों के साथ मिजल्स एवं रूबेला वैक्सीन, पीसीवी एवं एफआईवीपी वैक्सीन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही इन चिन्हित लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण यू-विन के माध्यम से किया जाएगा।
लिंगानुपात में सुधार सत्ïत प्रक्रिया : बोली एडीसी
इस बैठक से पहले एडीसी सलोनी शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार सत्ïत प्रक्रिया है और निरंतर पूरी समर्थता के साथ संबंधित विभागों को कार्य करना होगा। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सरकार का महत्वांकाक्षी कार्यक्रम है और सामाजिक ताने- बाने को बनाए रखने के लिए भी लिंगानुपात में सुधार जरूरी है। एडीसी ने आंगनवाड़ी केंद्रों व प्ले स्कूलों की रिपोर्ट पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स और एएनएम आपसी समन्वय से कार्य करेंगी तो परिणाम और बेहतर आएंगे। बैठक में सीएमओ डॉ ब्रहमदीप, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीईओ राजेश कुमार,डॉ संजय एमएपओ डब्ल्यू एचओ, डीपीओ उर्मिल सिवाच,भटठा एसोसिएशन प्रधान सतपाल देशवाल, जनस्वास्थ्य विभाग से श्याम अहलावत, यूएनडीपी से फरजाना सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में मंगलवार 21 जुलाई को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्टï निवारण फोरम के चेयरमैन कुरूक्षेत्र की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह सीजीआरएफ कुरूक्षेत्र के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त का बलिदान दिवस पौधा रोपण कर मनाया
झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : इंडेप्थ विजन फ़ाउंडेशन तथा सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया द्वारा महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त का बलिदान दिवस पौधा रोपण कर मनाया। संस्था से विनोद शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर संस्था ने सोनीपत छारा, रेलवे स्टेशन रोड तथा जिले के धाँधलन, तलाव, जोंधी, गुढ़ा, मदाना, धौड़, भदाना, चिमनी गाँवों में कुल 51 त्रिवेणी लगाई। उन्होंने बताया कि पौधारोपण करने से युवाओं सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा वे नशे की तरफ़ आकर्षित नहीं होते। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के नेक कार्य करके हम अपने शहीदों को उचित श्रद्धांजलि दे सकते है। संस्था सेवा ट्रस्ट से नवीन सोनी ने बताया कि बटुकेश्वर दत्त बम बनाने में ना केवल विशेषता हासिल की बल्कि हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के क्रांतिकारियों के लिए एक बम फैक्ट्री की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 8 अप्रैल 1929 को दिल्ली की सेंट्रल असेंबली में वायसराय द्वारा ‘पब्लिक सेफ्टी बिल’ पेश करते समय भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने अंग्रेजों के बहरे कानों को सुनाने के लिए सेंट्रल असेंबली में बम फेंका था। इस अवसर पर पूनम देशवाल, रति देव, नवीन, मंजित सिंह, सीटू, विवेक, सुरेंद्र, अमित, सत्तू, धर्मेंद्र, राकेश गुलिया आदि मौजूद रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया जलभराव क्षेत्र का दौरा, करवाई जल निकासी की व्यवस्था
कस्बा बेरी के वार्ड नंबर दस में गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण आमजन को हो रही थी परेशान

झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कस्बा बेरी के वार्ड नंबर दस का दौरा किया। इस दौरान वार्ड निवासियों नेउन्हें वार्ड में गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण हो रही परेशानियों से अवगत करवाया। वार्ड वासियों ने बताया कि मानसून सीजनमें भी नालों की सफाई का कार्य नहीं किया गया है। जिसके चलते गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और आमजन को परेशानियोंका सामना करना पड़ रहा है। वहीं मच्छर पनपने के कारण बीमारियां फैलने का अंदेशा भी बना हुआ है। लोगों की समस्याओं को सुनतेहुए भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने मौके पर ही जन स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों से बातचीत की औरमौका मुआयना करते हुए समस्या का जल्द समाधान करने की बात कही। जिसके चलते जन स्वास्थ्य विभाग के जेई, नगर पालिकासचिव राहुल सैनी सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करवाई। विक्रम कादियान नेकहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। उनको वार्ड नंबर दस में गंदे पानी की निकासी नहीं होने कीशिकायत मिली थी। जिसके चलते उन्होंने मौका मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधानकरने के निर्देश दिए। गंदे पानी की निकासी के लिए दो पंप सैट लगावा दिए गए है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के अधिकारियों कोभी नालों की समुचित सफाई करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने आमजन से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपीलकी। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन नालों और सीवरेज में रूकावट होने का बड़ा कारण है। इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग सेवातावरण भी प्रदूषित होता है।

हिसार में होने वाला इनसो स्थापना कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : दिग्विजय चौटाला
छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी करने के लिए सरकार को दिया अल्टीमेटम
दिग्विजय ने झज्जर में छात्रों से किया संवाद

झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : जननायक जनता पार्टी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने बुधवार को झज्जर में छात्रों से इनसो स्थापना दिवस व छात्र संघ चुनाव को लेकर संवाद किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 6 अगस्त को इनसो के 21वें स्थापना दिवस पर हिसार में होने वाले कार्यक्रम में विशाल जनसैलाब उमड़ेगा और यह स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा। उन्होंने इनसो स्थापना दिवस पर छात्रों व इनसो कार्यकर्ताओं को इनसो स्थापना दिवस पर हिसार में पहुंचने का न्योता दिया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के अब इंतजार की इंतहा हो गई है और सरकार को पांच अगस्त तक का अल्टीमेटम देते हैं कि छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी करे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यदि पांच अगस्त तक चुनाव का शेड्यूल जारी नहीं हुआ तो सरकार इनसो के प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहे। जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि इनसो छात्रों से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर सदैव आगे रहती है तथा इनसो का केवल एक ही लक्ष्य है कि गरीब, किसान एवं कमेरे वर्ग के छात्र हितों की आवाज को बुलंद करना। उन्होंने कहा कि इनसो समूचे उत्तर भारत के राज्यों में अपनी मजबूत उपस्थिति साधारण परिवार के युवाओं को एक मंच दे रही है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में कोई भी दिक्कत न आए इसके लिए इनसो विद्यार्थियों की हर संभव मदद करती रहेगी। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अब इंतज़ार की इन्तेहा हो चुकी है और अब इसी वर्ष से हरियाणा में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल कर स्टूडेंट डेमोक्रेसी को प्रदेश में फिर से स्थापित किया जाए। छात्र संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने की और सभी को इनसो स्थापना दिवस का न्योता देते हुए कहा कि इस बार 6 अगस्त को हिसार में आयोजित इनसो स्थापना दिवस समारोह में छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए प्रदेश के छात्रों की हुंकार देखने को मिलेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय कबलाना, पंचायती राज प्रकोष्ठ राकेश जाखड़, जिला महासचिव सत्यबीर सिंह मैनेजर, शहरी प्रधान मिंटू ठेकेदार, श्रीराम दहिया समेत सैकड़ों की संख्या में इनसो कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित रहे।

सिएटल स्थित भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कैसे मिला जीवन में आंतरिक खुशी का सूत्र
दिल्ली, 19 जुलाई (अभीतक) : सुमन श्रीनिवासन दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक में काम कर रहे हैं। प्रतिष्ठित कोलंबिया विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. डिग्री प्राप्त और गोल्डमैन सैक्स और मेरिल लिंच जैसे दुनिया के शीर्ष निवेश बैंकों में काम कर चुके सुमन जीवन के लिए एक बहुत ही सकारात्मक और सरल दृष्टिकोण रखते हैं। वे बताते हैं कैसे फालुन दाफा के ध्यान अभ्यास और सत्य-करुणा-सहनशीलता के सिद्धांतों ने उनका जीवन बदल दिया। चेन्नई में जन्में सुमन श्रीनिवासन एक बुद्धिजीवी परिवार से हैं, जिसमें उनके अतिरिक्त चार इंजीनियर और एक डॉक्टर भी हैं। श्रीनिवासन बताते हैं, मैंने अपना अधिकांश समय किताबों को पढऩे और जानकारी हासिल करने में बिताया। मुझे खेलों में दिलचस्पी नहीं थी, जिनका अधिकांश बच्चे आनंद लिया करते थे, इसके बजाय मुझे अपने कमरे में रहना और पढऩा पसंद था। 2001 में, श्रीनिवासन फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने चले गए जीवन में इतना बड़ा बदलाव आसान नहीं था। &ह्नह्वशह्ल;एक तरफ, मैं अपने जीवन में हुई नई शुरुआत से उत्साहित था, लेकिन दूसरी ओर, मुझे अपने परिवार को छोडऩे का दु:ख भी था। वे बताते हैं, अमेरिका जाने से पहले ही, मुझे आध्यात्मिक पुस्तकों में दिलचस्पी थी, और जीवन के अर्थ को समझने की कोशिश कर रहा था। जब फ्लोरिडा के फालुन दाफा छात्र क्लब से मुझे इस आध्यात्मिक अभ्यास के बारे में जानकारी मिली, तो मैंने फालुन दाफा का अभ्यास करने का फैसला किया और इसकी किताबें पढ़ीं। फालुन दाफा के अभ्यास के कुछ महीनों के बाद, मुझे एहसास हुआ कि यह वही है जो मैं अपने पूरे जीवन में तलाश रहा था और इसमें मेरे सभी सवालों का जवाब था। श्रीनिवासन आगे बताते हैं कि उन्हें अभ्यास से शारीरिक और आध्यात्मिक दोनों तरह से लाभ हुआ। अभ्यास शुरू करने के बाद मेरी नींद एक बच्चे की तरह गहरी हो गयी। इसके अलावा, बचपन से मुझे जो माइग्रेन और सिरदर्द थे, वे चले गए। एक और लाभ जो मैंने अनुभव किया, वह यह था कि पहले मेरा पेट बहुत नाजुक था और मैं बहुत सादा भोजन ही कर पाता था। लेकिन जब मैंने अभ्यास करना शुरू किया, मैं बिना किसी परेशानी के हर तरह के स्वादिष्ट भोजन खा सकता था। उन्होंने कहा,मैं जीवन में कम तनाव और अधिक शांतिपूर्ण महसूस करने लगा, लेकिन इसके साथ ही, मेरा जीवन सभी पहलुओं में और बेहतर हो गया।&ह्नह्वशह्ल; फ्लोरिडा से अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद, श्रीनिवासन ने पीएचडी के लिए आवेदन किया। कंप्यूटर विज्ञान में सबसे प्रतिष्ठित कोलंबिया विश्वविद्यालय में उन्हें दाखिला मिला और पीएचडी शुरू की। उन्होंने कहा, पी.एच.डी. की पढाई बहुत कठिन थी और हमेशा कुछ नया और विलक्षण करने का दबाव रहता था। मुझे यह भी समझ आया कि क्यों इतने सारे लोग अपनी पीएचडी आधे में ही छोड़ देते हैं। मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मेरी आध्यात्मिक समझ ने मुझे अंत तक बने रहने और पीएचडी पूरा करने में मदद की। जब श्रीनिवासन कोलंबिया विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे थे, तब उन्होंने दो पेटेंटों का सह-लेखन किया था। उनके करियर की शुरुआत भी बहुत सफल रही, उन्हें मैनहट्टन में गोल्डमैन सैक्स और मेरिल लिंच जैसे वॉल स्ट्रीट के दो शीर्ष निवेश बैंकों में काम करने का मौका मिला। इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में एक पेशेवर होने के नाते निश्चित ही उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन श्रीनिवासन बताते हैं कि उनके आध्यात्मिक विश्वास ने उन्हें आंतरिक साहस और आत्मविश्वास दिया जिसने उन्हें अपने काम में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद की। फालुन दाफा के अभ्यास ने मुझे अपने काम के दौरान एकाग्रचित और शांत रहने में मदद की। मैं समस्याओं को पूरी तरह समझने और स्पष्टता से उनका समाधान निकालने में सक्षम हो पाया। फालुन दाफा (जिसे फालुन गोंग के नाम से भी जाना जाता है) की शुरुआत 1992 में श्री ली होंगज़ी द्वारा चीन की गयी। इसके स्वास्थ्य लाभ और आध्यात्मिक शिक्षाओं के कारण फालुन गोंग चीन में इतना लोकप्रिय हुआ कि 1999 तक करीब 7 से 10 करोड़ लोग इसका अभ्यास करने लगे। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की मेम्बरशिप उस समय 6 करोड़ ही थी। चीनी शासकों ने फालुन गोंग की शांतिप्रिय प्रकृति के बावजूद इसे अपनी प्रभुसत्ता के लिए खतरा माना और 20 जुलाई 1999 को इस पर पाबंदी लगा और जड़ से उखाड़ देने की मुहीम चला दी। श्रीनिवासन ने चीन में फालुन दाफा पर हो रहे दमन के बारे में पहले सुना था। उन्होंने कहा जब मैंने अभ्यास शुरू किया, तब मुझे पता चला कि यह दमन कितना क्रूर है।श्रीनिवासन से जीवन के आदर्श कोड या सूत्र के बारे में पूछे जाने पर कहा,एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में आप जो सिस्टम बनाते हैं वह कार्यात्मक, मजबूत और एक अच्छा यूजऱ अनुभव प्रदान करने वाला होना चाहिए। मुझे लगता है कि जीवन भी बहुत समान है, एक नैतिक व्यक्ति के रूप में आप अपनी कार्यक्षमता बढ़ाते हैं, दूसरों की मदद करते हैं और अपने आस-पास खुशियाँ बांटते हैं।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 21 जुलाई को
झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में मंगलवार 21 जुलाई को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्टï निवारण फोरम के चेयरमैन कुरूक्षेत्र की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह सीजीआरएफ कुरूक्षेत्र के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

उपायुक्त कम चेयरमैन फसल अवशेष प्रबन्धन स्कीम, झज्जर कैप्टन शक्ति सिंह

फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत 80 प्रतिशत तक अनुदान : डीसी
23 जुलाई तक करें कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने व व्यक्गित श्रेणी में किसान

झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : उपायुक्त कम चेयरमैन फसल अवशेष प्रबन्धन स्कीम, झज्जर कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं व वायु प्रदुषण को कम करने के लिए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा चालू वित्त वर्ष 2023-24 में फ सल अवशेष प्रबन्धन स्कीम के तहत फसल अवशेषो को खेत में मिलाने व अन्य प्रबन्धन के लिए निम्नलिखित नौ प्रकार के कृषि यन्त्रों पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इन यंत्रों पर अनुदान
इनमें सुपर एस एम एस, हैपी सीडर, पैडी स्ट्रा चोपर/स्रेडर/मल्चर शर्ब मास्टर/ रोटरी स्लेशर, हाईड्रोलिक रिवर्सीबल एम. बी. प्लाव, जीरो टील सीड कम फर्टिलाइजर ड्रील, सुपर सीडर, स्ट्रा बेलर हे रेक सहित ट्रैक्टर चालित ,स्वचलित क्रॉप रीपर, स्वंचालित रीपर कम बाईन्डर।
ये हैं आवेदन करने के पात्र
इस स्कीम के तहत पंजीकृत सहकारी किसान समिति, किसान उत्पादक संगठन व पंचायत को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत व व्यक्तिगत श्रेणी के किसान को अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। डॉ. महावीर सिंह, उप कृषि निदेशक ने बताया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान विभागीय डब्लयूडब्लयूडब्लयूडॉट एग्री हरियाणा डॉट जीओवीडॉटइन पर दिनांक 23 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने उपरान्त किसान 26-07-2023 तक अपने सम्बन्धित दस्तावेज सहायक कृषि अभियन्ता, झज्जर कार्यालय में जमा कराए। किसान का मेरी फ सल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। इंजी राजीव पाल सहायक कृषि अभियन्ता, झज्जर ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी में ऑनलाइन आवेदन के लिए किसान के नाम हरियाणा राज्य में पंजीकृत ट्रैक्टर की वैध आर.सी, बैंक खाता, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र आधार कार्ड एवं अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र लघु एवं सीमांत किसान श्रेणी प्रमाण पत्र ;पटवारी रिपोर्ट की आवश्यकता होगी। आवेदन करने वाले किसान ने पिछले दो साल के दौरान आवेदित मशीन पर अनुदान का लाभ नही लिया है तथा वह भविष्य में खेत में फ सल अवशेष नही जलाएगा। इस बारे स्वयं घोषणा पत्र शपथ पत्र देना होगा। इसके अतिरिक्त एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम तीन कृषि यंत्रो पर ही अनुदान ले सकता है और जिन किसानों ने पिछले 2 वर्षों में इन कृषि यंत्रों पर अनुदान लिया है वे इस स्कीम में उस कृषि यंत्र पर आवेदन करने का पात्र नहीं होंगे। कस्टम हायंरिग सैन्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सोसाइटी व एफपीओ का पंजीकरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक खाता स्वयं घोषणा पत्र। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उपरोक्त सभी दस्तावेजों की प्रति दिनांक 26-07-2023 तक सहायक कृषि अभियंता झज्जर के कार्यलय में जमा करवाने होंगे। इसके अलावा पुरानी सीएचसी जिन्होंने पिछले चार साल के दौरान इन.सीटू मैनेजमेंट मशीन खरीद पर अनुदान प्राप्त किया हुआ है। वे एक्स.सीटू मैनेजमेंट मशीन खरीद के लिए या जिन्होंने पिछले 4 साल के दोरान एक्स.सीटू मैनेजमेंट मशीन खरीद पर अनुदान प्राप्त किया हुआ है। वे इन.सीटू मैनेजमेंट मशीन खरीद के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत रेड व येलो जोन के अंतर्गत ग्राम के आवेदक किसानंों को प्राथमिकता देते हुए लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा ऑनलाईन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक/सहायक कृषि अभियन्ता, झज्जर के कार्यालय से सम्पर्क करे।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह

जिला में चलाया जाएगा मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान : डीसी
बीएलओ द्वारा 21 जुलाई से किया जाएगा हाउस टू हाउस सर्वे

झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 1 जनवरी 2024 को आधार तिथि मानकर जिला में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए ईआरओ, एईआरओ व बीएलओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया प्रशिक्षण उपरांत बीएलओ द्वारा बीएलओ एप पर शुक्रवार 21 जुलाई से सोमवार 21 अगस्त तक हाउस टू हाउस सर्वे किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 जनवरी, 2024 को आधार तिथि मानकर मंगलवार 17 अक्टूबर, 2023 से लेकर गुरुवार 30 नवम्बर, 2023 तक दावें तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। इसी अवधि में शनिवार 21 अक्टूबर व रविवार 22 अक्टूबर 2023 तथा शनिवार 4 नवम्बर व रविवार 5 नवम्बर 2023 को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई है। इन विशेष तिथियों में सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार 26 दिसंबर तक दावों एवं आपत्तियों का निपटान करने उपरांत शुक्रवार 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला का गठन करें बीएलओ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर आमजन को मतदाता पंजीकरण, चुनाव प्रक्रिया तथा ईवीएम व वीवीपैट के प्रति जागरूक करने के लिए सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर एक-एक चुनाव पाठशाला का गठन करें। चुनाव पाठशाला में भावी मतदाता जो किसी कारण, 18-19 वर्ष के नए मतदाता, महिलाएं (युवा और प्रोढ़), वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन (अगर कोई हो) को शामिल किया जाए तथा प्रति दो महीने में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अवश्य करवाया जाए। डीसी ने सभी बीएलओ व सुपरवाइजर को निर्देश दिए गए कि मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से पूर्व मतदान केंद्रों के भवनों का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भिजवाया जाता है। यदि किसी भी मतदान केन्द्र का भवन क्षतिग्रस्त हो तो नए भवन के प्रस्ताव का सुझाव इस कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सके। डीसी ने बताया कि सभी नागरिक जो 18 वर्ष की उम्र पूरी करते हैं वो वोट बनवाने के पात्र है। सभी सुपरवाईजरों को यह भी निर्देश दिए कि वे सभी बीएलओ को यह निर्देशित करें कि 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जो अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना चाहता हैं उससे उनके पूर्व पहचान पत्र की कॉपी/पूर्व निवास स्थान के पते के प्रमाण की प्रति लेते हुए पूर्ण पड़ताल करके ही फार्म भरवाया जाये तथा फार्म के साथ डिक्लेरेशन फार्म भी अवश्य भरवाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि वोट बनवाने आये पात्र व्यक्तियों से उनके आयु व रिहायश के मूल प्रमाण चेक करके व उनके रिहायश की मौके की पड़ताल करके ही बीएलओ अपनी सत्यापन रिपोर्ट करे।

दिशा कमेटी की बैठक 22 जुलाई को: डॉ सुभिता
झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : लघु सचिवालय स्थित सभागार में आगामी शनिवार 22 जुलाई को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) कमेटी की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ अरविंद शर्मा करेंगे। यह जानकारी जिप सीईओ डॉ सुभिता ढ़ाका ने बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा सहित अन्य एजेंडों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से निर्धारित समय पर बैठक में पहुँचने के निर्देश दिए हैं।

सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें नागरिक : एसडीएम
एसडीएम अनिल यादव ने उपमंडवासियों का किया आह्वान

बहादुरगढ़, 19 जुलाई (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक व्यक्ति सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक में सरकार और प्रशासन के सहभागी बनें। यह आह्वान एसडीएम अनिल यादव ने बहादुरगढ़ उपमंडवासियों से किया है। उन्होंने कहा कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाई जा रही इस मुहिम का प्रत्येक नागरिक हिस्सा बनते हुए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को प्लास्टिक मुक्त बनाए। उन्होंने मार्किट में दुकानदारों व नागरिकों से अपील की है कि वे बहादुरगढ़ को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनतेे हुए सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनाएं। एसडीएम ने नागरिकों से अपील की है कि आमजन प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचें और इस बारे अन्य लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही प्लास्टिक बैग मुक्त भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि आमजन को चाहिए कि वे बाजार जाते समय अपने साथ पेपर बैग या कपड़े का थैला लेकर चलें। अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के प्रयास करें, प्लास्टिक का उपयोग करने से बचें और दूसरों को भी जागरूक कर पुनीत कार्य के भागीदार बनना चाहिए।
अनिल यादव,एसडीएम बहादुरगढ़।

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक 28 को: नगराधीश
झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक शुक्रवार 28 जुलाई को संवाद भवन में प्रात:11 बजे होगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव करेेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादियान ने बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि बैठक में कुल 15 परिवाद सुनवाई के लिए रखे जाएंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू: जिलाधीश
झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी हरियणा की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला की राजस्व सीमा में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया हैै कि बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 20 जुलाई को दोपहर बाद दो बजे से शाम पांच बजे तक, सेकेंडरी की परीक्षाएं 21 जुलाई से 28 जुलाई तक दोपहर बाद दो बजे से पांच बजे तक डीईआईएड की परीक्षाएं 21 जुलाई से छह अगस्त तक होंगी। जिलाधीश ने कहा कि दा कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों के तहत परीक्षा की तिथि व परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केंद्रों के 200 दायरे में अनाधिकृत रूप से एकत्रित होने और फोटोस्टेट मशीन के संचालन पर प्रतिबंद रहेगा। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना पर धारा 188 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

किसान मजदूर उत्थान मोर्चा ने बामडोली गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत आम सभा की झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : आज किसान मजदूर उत्थान मोर्चा ने बामडोली गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत आम सभा की, जिसकी अध्यक्षता श्री रिसाल सिंह ने की और चौधरी फतेह सिंह दलाल मुख्य अतिथि रहे। सुमित छिकारा ने जनसंवाद पोर्टल एवम फसलों के एमएसपी की जमीयत के बारे में लोगों को बताया। गांव से कृष्ण ठोलेदार, ब्रह्मप्रकाश ठोलेदर, कृष्ण ठोलेदार, बलजीत ठोलेदार, मास्टर कप्तान सिंह, अत्तर सिंह, दलजीत सिंह आदि ने बढ़चडक़र सभा में हिस्सा लिया। किसान मजदूर उत्थान मोर्चा से रमेश ढाका, कृष्ण मेंगलपुर आदि ने संचालन सहयोग किया। गांव में पीने के साफ पानी की सप्लाई, आस पास के गांव को जोडऩे वाले रास्ते पक्के करना, बामडोली के पीडब्ल्यूडी के 40 न नाके से सरकार की अवैध वसूली, गांव के पास चल रही प्लास्टिक की अवैध भट्टियों से होने वाला वायु प्रदूष्क्न की समस्या, बामडोली से पंजाब खोड तक कागजों में कंप्लीट हो चुका धरातल से नदारद बामडोली से पंजाब खोड का रोड मुद्दा रहे। मई और जून में ओलावृष्टि एवम जलभराव से हुए नुकसान का एक पैसा भी गांव को नहीं मिला और न ही फसलों की उपज और नुकसान का वास्तविक आंकलन न होना आदि किसानी मुद्दे सर्वोपरि रहे।

हड़ताल का 15वां दिन
रक्तदान महादान, रक्त दान शिविर में लिपिक एसोसिएशन की ओर से किया गया 127 यूनिट रक्तदान : एसोसिएशन
लिपिक वर्ग ने देश के वीर जवानों व असहाय वर्ग के लिए किया रक्तदान
राज्य में आई प्राकृतिक आपदा में भी लिपिक कर रहे है सहयोग : विक्रांत तंवर
लिपिक वर्ग के लिए सम्मानजनक वेतनमान 35400 की बात स्वीकार करें सरकार: पवन कुमार

झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : आज लघु सचिवालय स्थित पार्क परिसर में लिपिक वर्ग द्वारा 15 वें दिन भी हड़ताल जारी रही। क्लेरिकल एसोसिएशन वेल्फेयर सोसाइटी टीम झज्जर की देश की सीमाओं पर तैनात वीर जवानों और देश के गरीब और असहाय वर्ग के लिए दान किया गया है। आज धरने को भारतीय मजदूर संघ के उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री पवन कुमार ने कहा कि लिपिक वर्ग के लिए सम्मानजनक वेतनमान 35400 की बात सरकार को स्वीकार करनी चाहिए, ताकि हड़ताल की वजह से जिन व्यक्तियों के कार्य रूके हुए है वे पूर्ण हो सके और सरकार की रेवेन्यू भी बढ़ सके। उन्होंने कहा कि आज हड़ताली लिपिकों द्वारा झज्जर में देशहित में रक्त दान कैंप का आयोजन कर अपने देश के सैनिकों का सम्मान किया है। ऐसे पुनित कार्य लिपिक वर्ग द्वारा प्रदेश में लगातार किए जा रहे है। वहीं क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के राज्य प्रधान विक्रांत तंवर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज राज्य के सभी जिलों में सभी विभागों के लिपिक वर्ग द्वारा सामाजिक कार्यो में सहयोग देते हुए शांतिपूर्ण हड़ताल अपने सम्मान जनक वेतनमान 35400 के लिए जारी है और मांग न मानने तक अनवरत जारी रहेगी। राज्य में आई प्राकृतिक आपदा में भी उन जिलों के लिपिक द्वारा तन-मन और धन से सहयोग किया जा रहा है और भविष्य में भी हड़ताल जारी रखते हुए प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। अगर सरकार हमारी बात मान लेती है तो हमारे साथ जुड़े सभी वर्ग का भला होगा जो कि सरकार के भविष्य के लिए भी ठीक होगा। साथ ही सरकार से अपील भी करते हैं कि हमारी इस एकमात्र मांग को मानकर सरकार द्वारा सहयोग की अपेक्षा करते है। जिला प्रधान आनंद कुमार ने कहा कि लिपिक वर्ग की हड़ताल पिछले 15 दिन से सम्मानजनक वेतनमान 35400 के लिए जारी है। इसी कड़ी में आज झज्जर जिला कार्यकारिणी द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया हैं, जिसमें सभी विभागों के लिपिक द्वारा पूरे जोश के साथ 127 यूनिट रक्तदान किया गया है। इस दौरान महिला लिपिक दीपा, पूनम और मनीषा द्वारा भी पूरे जोश के साथ रक्तदान करके सरकार से अपने सम्मानजनक वेतनमान 35400 की मांग की गई। जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि वेतनमान 35400 की हमारी मांग काफी समय से लंबित है, जिसके लिए एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायको जिला उपायुक्तों व अन्य सरकारी प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बावजूद सरकार हमारी मांगों को लेकर बातचीत नहीं कर रही हैं। एसोसिएशन द्वारा 18 जून को करनाल में निर्णय लिया गया था कि यदि मुख्यमंत्री, क्लेरिकल एसोसिएशन वेल्फेयर सोसाइटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों को बातचीत के लिए समय नहीं देते हैं तो हरियाणा प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत पूरा लिपिकीय वर्ग 5 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे और उसी फैसले को लेकर सभी लिपिक वर्ग के कर्मचारी 5 जुलाई 2023 से आज 15 वें दिन भी हड़ताल पर हैं। आज भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री प्रदीप, जिला मंत्री संदीप सहरावत, क्लेरिकल एसोसिएशन वेल्फेयर सोसाइटी राज्य कार्यकारिणी सदस्य नेत्रपाल, अमित कुमार आदि ने भी संबोधित किया। इसके साथ-साथ जिला योग शिक्षक संघ से गौतम, ज्योति, परवीन, नवीन, अरुण, सर छोटू राम मिशन से सत्यवान दलीप सिंह मारोत विद्यालय स्टाफ ने भी समर्थन किया। इस अवसर पर उप अधीक्षक यशपाल, उपायुक्त कार्यालय से नाजर कृष्णकांत, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, राकेश, जयभगवान सहायक सहित उमेश कुमार रोहिल्ला, बिजेंद्र कुमार, देवेन्द्र, जगबीर, विकास, महिपाल सिंह, वीरेन्द्र यादव, मोहन लाल, आजाद सिंह, सरिता, नीरज, गुड्डी देवी, पूनम कुनाल आदि उपस्थित थे।

चामू खंड विकास अधिकारी श्री सुथार ने पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का औचक निरीक्षण किया चामू, 19 जुलाई (अभीतक) : चामू खंड विकास अधिकारी श्री सुथार ने पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जोधपुर क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी का चामू खंड विकास अधिकारी सुथार ने पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों तथा विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। प्रधानाध्यापक शैताना राम विश्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा वितरित किए गए पौधारोपण अभियान कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी सुथार ने विद्यालय की कक्षा- कक्षा सहित विद्यालय परिसर एवं विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए भौतिक सुविधाओं पर विचार विमर्श किया, साथ ही विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पौधारोपण किया। संस्था प्रधान बिश्नोई ने विद्यालय में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था के लिए कक्षा – कक्षा की वास्तविकता को बताते हुए अतिरिक्त कक्षा – कक्ष की मांग रखी, खंड विकास अधिकारी सुथार ने वास्तविक मांग को स्वीकार करते हुए जल्द ही विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्षा – कक्ष बनाने का विश्वास जताया। खंड विकास अधिकारी सुथार एवं जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय परिसर की स्वछता, शैक्षणिक वातावरण एवं हरित विद्यालय को देखकर विद्यालय स्टाफ की सराहना की। इस मौके पर लोड़ता अचलावता सरपंच भंवर लाल जाणी, लोड़ता हरिदासोता सरपंच अशोक बिश्नोई, समाज सेवी मोहन जोराणी, लिखमा राम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र सीरवी, कनिष्ठ लिपिक राजेश मीणा, अध्यापक रूघ सिंह भाटी, चेनाराम बाज्या, मुकेश कुमार, जितेंद्र सिंह लोड़ता, खेमा राम, गंगा राम दमामी, छात्र – छात्रा प्रतिनिधि आयुष जांगू एवं ममता सुथार सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने किया प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन सदस्यों का स्वागत
बहादुरगढ़ प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन ने नफे सिंह राठी के समक्ष रखी समस्याएं
इनेलो की सरकार आने पर प्रॉपर्टी डीलर्स समेत प्रत्येक वर्ग की समस्याओं का होगा समाधान

बहादुरगढ़, 19 जुलाई (अभीतक) : इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने बहादुरगढ़ प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के नव निर्वाचित सदस्यों को बुधाई और अपनी शुभकामनाएं दी। एसोसिएशन के सदस्यों ने नफे सिंह राठी के समक्ष प्रॉपर्टी डीलरों को सरकारी विभागों में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने प्रॉपर्टी डीलरों की समस्या सुनने के उपरांत आश्वासन दिलाया कि इनेलो की सरकार आने के बाद उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया जाएगा, ताकि प्रॉपर्टी डीलरों को काम करने में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। राठी ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर फैला हुआ है। किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं होता। पोर्टल के नाम पर जनता को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगवाए जाते हैं और लाइनों में घंटों खड़े रहना पड़ता है। जिस कारण आम जनता के जरूरी कार्य भी बाधित होते हैं और समय पर पूरे नहीं हो पाते। सरकार ने प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर सरेआम भ्रष्टाचार फैलाया हुआ है और प्रॉपर्टी आईडी बनाने व उसे दुरुस्त कराने के नाम पर मनमाने पैसे वसूले जाते हैं, जिससे आम जनता दुखी व परेशान है।उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की समस्या प्रॉपर्टी का काम करने वाले लोगों के सामने भी आती हैं। उन्हें हुडा विभाग व तहसील कार्यालय में अपनी रजिस्ट्रियां कराने के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं और मोटी रिश्वत देनी पड़ती है। ऐसा न करने पर उनके काम को लटका दिए जाते हैं। वहीं प्रॉपर्टी डीलरों ने भी इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी को अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि वर्तमान के उनके सामने अनेक कठिनाई सामने आ रही हैं, जिस कारण उन्हें काम करने में परेशानी हो रही है। इस संबंध में अधिकारियों से भी बातचीत की जाती है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाता, लेकिन अब नव निर्वाचित एसोसिएशन के सदस्य आपसी सहयोग से कोशिश करेंगे कि प्रॉपर्टी डीलरों की समस्याएं हल हो सकें। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार प्रत्येक वर्ग के हितों पर कुठाराघात कर रही है, जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव गठबंधन सरकार को हार के रूप में भुगतना पड़ेगा। इनेलो की सरकार आने के बाद प्रॉपर्टी डीलरों समेत प्रत्येक वर्ग की समस्याओं का समाधान होगा और उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस मौके पर उप प्रधान जलबीर छिकारा, महासचिव देवेंद्र मित्तल, कोषाध्यक्ष नवीन, सह सचिव अमित चौधरी व हरीश शर्मा के अलावा रामनिवास सैनी, राजेंद्र सैनी, ज्ञानू राठी, राजेश खत्री, सुभाष मलिक, सुधीर बतरा, बिट्टू राठी, मंगल, महेंद्र सैनी, पप्पू, अमित खत्री, एमडी राठी, ईश्वर छिल्लर, मास्टर सुखबीर सरोहा, राज सिंह वर्मा सहित अनेक डीलर मौजूद रहे।

शिव मंदिर बेरी गेट क्षेत्र के लोगो कथा व्यास को पगड़ी पहनाकर आशीर्वाद लेते हुए

बेरी गेट शिव मंदिर में सावन मास के अवसर चल रही श्री शिव महापुराण कथा
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे गुरुदेव सावरिया मेरे .. भजन पर झूमे भक्त

झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : प्रेम वो कड़ी है जो समाज को जोडक़र रखती है। यह बात कथा व्यास सुनील दत्त शास्त्री ने कही। वे बेरी गेट शिव मंदिर में सावन मास के शुभ अवसर पर आयोजित शिव महापुराण कथा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिंदगी में प्रेम सभी हदय देवालय बन जाते है। प्रेम के द्वारा भगवान को पाया जा सकता है। भगवान भोले नाथ हर भक्त की सुनते है। भक्तों को भगवान भोले नाथ की प्रतिदिन आराधना करनी चाहिए। शिव की आराधना से मनुष्य को सुख की प्राप्ति होती हैं। महापुराण कथा का श्रवण करते हैं तो उन्हें भगवान की शिव की कृपा से आनंददायक जीवन की प्राप्ति होती है। कथा से पूर्व यजमान हुक्म चंद वत्स, मेहर सिंह एवं श्रद्धालुओं ने गणपति, शिव पूजन के साथ कथा व्यास को तिलक किया। कथा वाचक शास्त्री को श्रद्धालुओ, क्षेत्रीय लोगों ने उपहार एवं पगड़ी पहनाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान कथा व्यास ने मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे गुरुदेव सावरिया मेरे, मेरे नैना कब से तरस रहे सावन भादो है बरस रहे अब छाए घन घोर अंधेरे मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे गुरुदेव सावरिया मेरे ..मधुर भजन सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। भक़्त दीपांशु ने बताया कि नगरवासियों व महिला सत्संग मंडली शिव मंदिर के सहयोग से धार्मिक कार्यक्रम किया जा रहा है। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सरोज देवी, नीलम रानी, सुमित्रा देवी, सावित्री एवं शिव मन्दिर सत्संग मंडली सहित बेरी गेट के भक्तों ने कथा श्रवण की और भजनों का आनंद लिया।

सरलता मानव जीवन का है आभूषण : पवनकौशिक
सिद्ध बाबा कांशीगिरि मन्दिर में 158 वें सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का हुआ आयोजन
डम डम बाजे डमरू शिव भोला तेरा डमरू..योगेश

झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में 158 वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री सुंदरकांड वाचक पंडित पवनकौशिक, सुभाष वर्मा, उमंग खुराना, सुधांशु हंस, उमा गुलाटी, किरण शर्मा, सृष्टि रंजन, अनिल छाबड़ा, विशन वधवा, सुषमा तनेजा, नीलम सुरेश गाबा, इन्दू शर्मा, योगिता-प्रदीप गुलाटी, भारत भूषण नन्दा, इन्दू भुगड़ा, डॉ.धर्मराज यादव, विकास नरुला, सुमन वधवा, चारवी -आंचल सेठी सन्तोष हंस, हर्षिता काठपालिया, कमल लता शर्मा, नारायणी सरदाना, सन्तोष अरोड़ा, सन्तोष शर्मा, विनायक भूटानी, प्रिया तनेजा, हर्ष चावला सहित श्रद्धालुओं ने संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन किया। पंडित पवनकौशिक ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरलता मानव जीवन का आभूषण है। इस अवसर पर ताराचन्द भूटानी ने बाबा कांशी गिरि महाराज डंडे वाले राखियों लाज.. राजेद्र वधवा, डॉ.भारत भूषण नन्दा, दिनेश दुजाना बाबा कांशीगिरि महाराज दे दर में चलिया, अपने दर ते मेनू बुलाया मेरा सुत्ता भाग जगाया.. हरीश कौशिक, देवेश शर्मा, पंकज भारद्वाज, योगेश रंजन ने डम डम बाजे डमरू शिव भोला तेरा डमरू डम डम बाजे सबको नचाए माया समझ न आए.. भजन सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। सुंदरकांड पाठ विश्राम पर श्री हनुमान चालीसा, बाबा चालीसा, आरती के उपरांत विनोद भूटानी, उमंग खुराना ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर वी के नरुला, डॉ. गौतम आर्य, मन्दिर समिति के प्रधान हिमांशु हंस, वी. के. शर्मा, प्रदीप काठपालिया, नरेन्द्र पाहवा, देवराज भुगड़ा, मनोज गुप्ता, वैद्य महिपाल सैनी, मुकेश सुखीजा, राघव हंस, पदम् खट्टर, रमेश लखेरा, शेषांक चुघ, निखिल सलूजा, राधव रंजन, कुलदीप शर्मा, सुभाष वर्मा, राघव शर्मा, संदीप , कालू, तरुण वर्मा, वंशू वर्मा, सक्षम वर्मा, सन्नी मोनू खुराना, चिमन लाल वर्मा, भवित वर्मा, अशोक सेन, दीपांशु छाबड़ा, नयन हंस, ध्रुव सेठी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर विशाल रेखाचित्र बनाकर किया नमन
झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर अमर शहीद मंगल पांडे जी की जयंती पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाकर नमन किया। अंग्रेजों के खिलाफ सन 1857 में पहली आवाज अमर शहीद मंगल पांडे जी ने आवाज उठाई थी। पंडित मंगल पांडे ने मेरठ की छावनी से अंग्रेजों को अपने निर्णयों के प्रति सोचने के लिए मजबूर कर दिया था। मंगल पांडे एक सिपाही के तौर पर 34 वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री में तैनात थे। परंतु हिन्दू नियमों को ताक पर रखकर अंग्रेजों का सिपाही ही रहना उनको नापसन्द गुजरा। उनकी एक आवाज ने सोय हुए भारत को जागने के लिए मजबूर कर दिया था । इस चौपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक ,मास्टर वेदप्रकाश शर्मा, अमीर सिंह, नरेंद्र शर्मा, बेदु कौशिक, मुकेश वत्स, लावण्या वत्स, आकाश, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर अमर शहीद मंगल पांडे जी को शत-शत नमन किया।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 19 जुलाई (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही धर्मेंद्र के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम नाहरा नाहरी रोड के पास तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्की उर्फ काला निवासी शंकर गार्डन लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन व साइबर अपराध से सुरक्षा बारे किया जागरूक
अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करें: शमशेर सिंह दहिया, डीएसपी झज्जर

झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : साइबर अपराध से सुरक्षा तथा यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में एम आर स्कूल हसनपुर में थाना प्रबंधक सदर की ओर से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत गांव हसनपुर में स्थित स्कूल में आयोजित जागरूकता प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों को साइबर क्राइम तथा यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया। डीएसपी झज्जर श्री शमशेर सिंह की मुख्य मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सडक़ दुर्घटनाओ को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने तथा ऑनलाइन साइबर अपराध से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। आमजन को यातायात नियमों व साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचाव के तरीकों तथा यातायात नियमों की पालना करने के प्रति सजग करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गया। एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात समन्वयक झज्जर की टीम द्वारा विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा नियमों के साथ-साथ साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। इस अवसर पर डीएसपी झज्जर श्री शमशेर सिंह दहिया, थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदर पाल व स्कूल के स्टाफ की मौजूदगी में सडक़ सुरक्षा सैल के प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार तथा यातायात समन्वयक सत्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे। डीएसपी शमशेर सिंह दहिया ने जानकारी देते हुए विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को यातायात नियमों का पालन करके सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने तथा साइबर अपराध से बचाव के तरीकों बारे विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ह्रञ्जक्क इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें, किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करें, लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करे, ह्ररुङ्ग पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करे, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया। उपरोक्त के अलावा उन्होंने कहा गया कि अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। उन्होंने साइबर अपराधों से सतर्क रहने के साथ-साथ यातायात नियमों की पालना करने बारे भी जागरूक किया। जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी व स्टाफ मौजूद रहे। साइबर क्राइम से सुरक्षा तथा यातायात नियमों की पालना करने के प्रति विद्यार्थियों व आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों व साइबर अपराधों बारे विस्तृत जानकारी देते हुए किया जागरूक
झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन करने, साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। सडक़ सुरक्षा नियमों व साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर उनके प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को ऑनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला के अलग-अलग स्कूलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर विद्यार्थियों तथा आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत बुधवार को जिला के गांव हसनपुर में स्थित एमआर स्कूल, गांव लकडिय़ा में स्थित नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झज्जर शहर में स्थित न्यूटन हाई स्कूल, बेरी शहर में स्थित गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा झज्जर शहर में स्थित गवर्नमेंट स्कूल में अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने, साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ह्रञ्जक्क इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करने , किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने, लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने, किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उपरोक्त के अलावा अनजान नम्बर से आई व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करने। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करने। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना करने बारे बतलाया गया। साइबर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। यातायात नियमों का पालन करने व साइबर क्राइम से सुरक्षा बारे विद्यार्थियों तथा आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

एसटीएफ की टीम ने किया अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 19 जुलाई (अभीतक) : संगठित अपराधों की रोकथाम तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए विशेष रूप से गठित की गई स्पेशल टास्क फोर्स की बहादुरगढ़ यूनिट की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबु करने में सफलता हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि एसटीएफ हरियाणा की बहादुरगढ़ यूनिट की एक टीम द्वारा एक अवैध पिस्तौल के साथ एक आरोपी को थाना के एरिया से काबु किया गया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की एक टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सुमित निवासी विकासनगर लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की टीम द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

लूटपाट के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 19 जुलाई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मारपीट करके लूटपाट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदरपाल ने बताया मनीष निवासी कड़ौदा ने शिकायत देते हुए बताया कि 07 मार्च 2023 की रात को वह अपने भाई और अपने दोस्त नारायण के साथ गाड़ी में जा रहा था। जब गांव रंणखण्डा के पास पहुंचे तो एक कैंटर रोड के बीच खड़ा था। जब उसने गाड़ी रोक कर कैंटर को रास्ते से हटाने के लिए कहा तो गांव रंणखण्डा निवासी शमशेर और उसके दोस्तों ने हमला कर दिया। जब उसका भाई उसे बचाने आया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। उन्होंने उसका सोने का लॉकेट और 19 सो रुपए छीन लिए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉश अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।थाना सदर झज्जर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित निवासी रणखंडा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

टायर चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
साल्हावास, 19 जुलाई (अभीतक) : थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी झाड़ली के एरिया से टायर पेंचर की दुकान से पुराने टायर चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी झाड़ली सहायक उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि जयभगवान निवासी खानपुर खुर्द ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी गोरिया मोड खानपुर मे टायर पेंचर की दुकान है। 17 जुलाई 2023 की रात को वह अपनी दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था। उसकी दुकान के बाहर तीन पुराने टायर अपोलो के दो टायर एमआरएफ मार्का के थे। अगले दिन सुबह उसने अपनी दुकान पर आकर देखा तो उपरोक्त टायर नही मिले। जिनको कोई नामपता नामालुम व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए चौकी में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन निवासी बालंद जिला रोहतक के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

डीसी मो. इमरान रजा

नहरों व तालाबों पर नहाने न जाएं जिलावासी : डीसी
डीसी इमरान रजा ने जनहित में जिला के नागरिकों से की अपील

रेवाड़ी, 19 जुलाई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने जिला के नागरिकों विशेषकर युवाओं का आह्वान किया है कि वे अपनी जान को जोखिम में डालकर नहाने के लिए नहरों व तालाबों पर न जाएं। डीसी ने कहा कि गर्मी के मौसम में गर्मी से राहत पाने के लिए युवा समूह बनाकर नहाने के लिए नहरों व तालाबों पर जाते हैं जो कि गैरकानूनी और दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में बरसात के चलते पानी का बहाव कभी भी तेज हो सकता है। आमजन को अपनी जान जोखिम में डालकर नहरों व तालाबों में नहाने नहीं जाना चाहिए ताकि उनका जीवन सुरक्षित रहे। डीसी ने कहा कि जिला की सीमा से गुजरने वाली नहरों व तालाबों में गर्मी के मौसम में लोग नहाने जाते है लेकिन कई बार पानी के तेज बहाव व गहराई का अंदाजा न होने के कारण हादसे हो जाते हैं। ऐसे में हादसों को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। उन्होंने कहा कि नहर व तालाबों में नहाना गैरकानूनी व दंडनीय अपराध है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन की ओर से नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीसी मो. इमरान रजा

प्रॉपर्टी टैक्स 31 जुलाई तक कराएं जमा, ब्याज में मिलेगी 30 प्रतिशत छूट : डीसी
सरकार ने ब्याज छूट प्रतिशत 10 से बढ़ाकर किया 30 प्रतिशत

रेवाड़ी, 19 जुलाई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स की राशि 31 जुलाई 2023 तक जमा कराने पर ब्याज राशि में 30 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है, पहले यह छूट 10 प्रतिशत थी। सरकार की ओर से ब्याज छूट में 20 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए से 30 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले वर्ग को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराकर सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं। डीसी ने कहा कि हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्स अब पूरी तरह स्ट्रीम लाइन हो चुका है। प्रॉपर्टी टैक्स की ब्याज राशि में 30 प्रतिशत छूट का लाभ अधिकतम लोगों को मिले इसके लिए सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे बकायेदारों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें ताकि वे सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की तरफ अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाकर योजना का लाभ उठाएं।

जिला में 25 से 31 जुलाई तक मनाया जागा ‘डिजिटल इंडिया वीक : डीसी
जिलावासी व अधिकारी-कर्मचारी पोर्टल पर करवाएं पंजीकरण

रेवाड़ी, 19 जुलाई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि भारत सरकार की ओर से आजादी अमृत काल के तहत अब जुलाई माह का अंतिम सप्ताह ‘डिजिटल इंडिया वीकÓ के रूप में मनाया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने जिलावासियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वïान किया कि वे स्वयं को 222.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ/स्रद्ब2२०२३-ह्म्द्गद्द/ पोर्टल पर जाकर पंजीकृत करवाते हुए इस डिजिटल इंडिया वीक अभियान में भागीदार बने और इस अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने आह्वïान किया कि सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित व जागरूक करें। डीसी ने बताया कि भारत के अभूतपूर्व डिजिटल परिवर्तन का जश्न मनाने के लिए, भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया वीक 2023 का आयोजन किया जा रहा है। डिजिटल इंडिया वीक का उद्देश्य भारत की तकनीकी प्रक्रिया को दुनिया के सामने प्रदर्शित करना, टेक स्टार्टअप के लिए सहयोग और व्यावसायिक अवसरों का पता लगाना और नेक्स्टजेन नागरिकों को प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण उपरांत सरकार की ओर से आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों, सेवाओं व योजनाओं बारे पंजीकृत व्यक्ति को एसएमएस भेजकर अवगत कराया जाएगा, जिससे आमजन सरकार की ओर से प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं व योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने में कारगर सिद्ध हो रहा एचएसआरएलएम : एडीसी
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने मिशन के तहत स्थापित क्लॉथ प्रोडक् शन हाउस का किया शुभारंभ

रेवाड़ी, 19 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन निदेशक एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन को लेकर चलाया जा रहा हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने में कारगर सिद्ध हो रहा है। एचएसआरएलएम के तहत रेवाड़ी जिला में अनेक महिलाओं ने सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है। एडीसी पाटिल बुधवार को हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपनी आजीविका शुरू करने के लिए माडल टाउन स्थित लाल बहादुर शास्त्री चौक पर शुरू किए गए क्लॉथ प्रोडक् शन हाउस का शुभारंभ करने उपरांत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने का आह्वïान किया। उन्होंने बताया कि इस क्लॉथ प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से सभी प्रकार के लेडिज व जेंटस गारमेंट का कार्य किया जाएगा, जिससे स्वयं समूह की आजीविका में वृद्धि होगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए उनकी स्थिति को आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक आफताब अहमद, रवि कुकड़, रामनारायण, रेणु, नवीन शर्मा, बबीता, मंजू, अनिता, सविता, रीनू, पूनम, ज्योति व सुदेश सहित स्वयं सहायता समूह की अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम बेरली कलां में आज : एडीसी
ग्रामीण हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम में बढ़चढक़र लें भाग

रेवाड़ी, 19 जुलाई (अभीतक) : आजादी अमृत काल में जिला प्रशासन की ओर से डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में गुरूवार 20 जुलाई को सायं 4 बजे से जाटूसाना खंड के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बेरली कलां में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां सहित महिलाओं पर केंद्रित विभिन्न खेल व सांस्कृति गतिविधियां, निशुल्क चिकित्सा व निरोगी कैंप का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने डीडीपीओ, डीएसओ, डीपीओ, सीएमओ, बीडीपीओ जाटूसाना सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध व तैयारियां करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि वे इस बारे संबंधित गांव में मुनादी करवाते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ग्रामीणों से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम में बढ़चढक़र भाग लेने का आह्वïान किया है।

हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत आज बेरली कलां में आयोजित होंगे खंड स्तरीय गेम्स : एडीसी
ग्रामीण हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम में बढ़चढकऱ लें भाग

रेवाड़ी, 19 जुलाई (अभीतक) : आजादी अमृत काल में जिला प्रशासन की ओर से डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में गुरुवार 20 जुलाई को सायं 4 बजे से जाटूसाना खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरली कलां में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत खंड स्तरीय गेम्स आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां सहित महिलाओं पर केंद्रित विभिन्न खेल व सांस्कृतिक गतिविधियां, निशुल्क चिकित्सा व निरोगी कैंप का आयोजन होगा। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने डीडीपीओ, डीएसओ, डीपीओ, सीएमओ, बीडीपीओ जाटूसाना सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध व तैयारियां करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि वे इस बारे संबंधित गांव में मुनादी करवाते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ग्रामीणों से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम में बढ़चढकऱ भाग लेने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *