



भूमि के स्वास्थ्य सुधार में नैनों उर्वरक एक बेहतर विकल्प : राजेंद्र शर्मा
झज्जर स्थित झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक में सहकारी कार्यक र्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : शहर के गुरुग्राम रोड स्थित दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक में गुरूवार को इफ्को द्वारा इफ्को नैनो यूरिया तरल एवं नैनो डी.ए.पी. के उपयोग को लेकर सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की समितियों के 48 सहकारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कॉपरेटिव बैंक के स्थापना अधिकारी जोगेंद्र अहलावत ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इफ्को अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने नैनो यूरिया को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इफ्को के उत्पाद नैनो यूरिया तरल की सराहना की तथा र्पैक्स स्टाफ से पैक्स को लाभप्रद इकाई बनाने हेतु इफ्को उत्पादों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सामग्री उपयोग करने से पर्यावरण में भी सुधार होगा तथा कृषि उत्पाद की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। इफ्को अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में संतुलित खाद, इफ्को नैनो, जैव उर्वरक तथा जल घुलनशील उर्वरकों के बारे में बताया तथा कृषि आदान विक्रेताओं द्वारा बिक्री किए जाने वाले सभी उत्पादों के बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया तरल, परंपरागत यूरिया से क्यों बेहतर है और इसका इस्तेमाल क्यों करना चाहिए। इफ्को नैनो यूरिया तरल आत्मनिर्भर भारत में आत्मनिर्भर कृषि को बढ़ावा देने के लिए इफको की देन है जिसका 11 हजार किसानों के खेतों में इस्तेमाल करने के बाद यह पाया गया है कि नैनो यूरिया ज्यादा पैदावार करने में सक्षम है। उन्होंने सभी सहकारों को अधिक से अधिक पोस मशीन के माध्यम से बिक्री करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कृषि अधिकारी ईश्वर जाखड़ ने कृषि विभाग की नई स्कीमों एवं जैविक खेती के महत्व के विषय में अवगत करवाया, साथ ही डीबीटी से पैक्स व किसानों को मिल रहे फायदों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी। कृषि विशेषज्ञ निर्दोष पाल ने कृषि कीटनाशक के बारे में किसानों को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में अक्षित मेहता ने सभी प्रतिभागियों और गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सोनिया देवी, गोपाल जुनेजा, ईओ एस.एन. कौशिक,अक्षित मेहता सहित इफ्को के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे।


सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रशासन हुआ सख्त
पिछले चार दिनों में 177 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त, दो लाख 71 हजार के 226 चालान किए
सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और सख्ती होगी -बोले डीसी
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक को लेकर संबंधित विभागों को चार दिन पहले दिए कड़े निर्देशोंं का असर दिखाई दिया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निकाय विभाग के अधिकारियों ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जिलाभर में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दो लाख 71 हजार रूपये के 226 चालान किए हैं और 177 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों मेंं और ज्यादा सख्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक मानव जीवन के लिए खतरा बनकर उभरा है। सभी नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने से बचना चाहिए। जिलावासी कपड़े या फिर मल्टी यूज प्लास्टिक के कैरी बैग उपयोग करें। डी सी ने कहा कि अधिकारियों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वालों की सघनता से जांच करने और निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वालों के चालान करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के थोक विक्रेताओं की जांच की जा रही है और जहां भी नियमों का उल्लंघन मिलता है वहां तुरंत चालान किया जा रहा है। जिन गाडिय़ों में प्रतिबंधित श्रेणी का पालीथीन बिक्री के लिए आता है,ऐसे वाहनों की सघनता से जांच करते हुए तुरन्त चालान करते हुए वाहन को भी इंपाऊंड किया जाए। जब बाहर से प्लास्टिक बिक्री के लिए नहीं आएगा,तो स्वत ही रोक लग सकेगी। इसके साथ -साथ भविष्य में जनहित में आयोजित होने वाले सामूहिक व सामाजिक कार्यक्रमोंं की अनुमति सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना होने की शर्त पर ही दी जाएगी। डीसी ने कहा कि सेप्टिक टैंक के चालकों पर भी निगरानी रखी जा रही है कि वह अपने टैंक कहीं आबादी क्षेत्र के नजदीक खाली न करते हों। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर तैयार किए जिला पर्यावरण प्लान में शामिल कार्यों को लेकर गंभीरता दिखाने के निर्देश दिए गए हैं।
सीवरेज लाइन व नालियों में ब्लॉकेज का मुख्य कारण सिंगल यूज प्लास्टिक
डी सी ने कहा कि अक्सर बारिश के समय में सीवर लाइन व नालियों के ब्लॉकेज होने का मुख्य कारण भी सिंगल यूज प्लास्टिक ही है जिसकी वजह से गंदा पानी सडक़ों/गलियों में आता है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय और विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में दुकानदारों और आम लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने बारे में लगातार जागरूक करेंं।




मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ उठाएं पात्र परिवार : डीसी
चालु वित्त वर्ष के दौरान 315 पात्र लाभार्थियों को मिली एक करोड़ 65 लाख 42 हजार रुपए की राशि
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत पात्र दंपत्ति को 71 हजार रूपए तक की सहायता दी जाती है। साथ ही विवाह के 30 दिन के अंदर पंजीकरण करवाने पर 11 सौ रूपए की प्रोत्साहन राशि भी भेंट की जाती है। चालु वित्त वर्ष के दौरान योजना के 315 पात्र लाभार्थियों को अब तक एक करोड़ 65 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। डीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों के विवाह में सहायता राशि प्रदान की जाती है। इन परिवारों के बेटियों के विवाह को सम्पन्न करने के लिए सरकार द्वारा यह योजना चलाई हुई है। सरकार के कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत विवाह करने और विवाह का पंजीकरण करवाने के लिए पात्र परिवार एवं बेटियों की मदद की जाती है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए विवाह से पूर्व आवेदन करना होता है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित व टपरीवास जाति की लडकी की शादी में सरकार की ओर से 71 हजार रूपए की सहायता की जाती है। विवाह से पहले 66 हजार रूपए और छ माह में विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र जमा करवाने पर 5 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। विधवा महिला की लडक़ी और सामुहिक विवाह करने वाली लडक़ी की शादी में 51 हजार रूपए की सहायता राशि सरकार की ओर से दी जाती है। विवाह से पहले 46 हजार रूपए और छ माह में विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र जमा करवाने पर 5 हजार रूपए दिए जाते हैं। जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने बताया कि 1 लाख 80 हजार रूपए से कम वार्षिक आय वाले अन्य सभी वर्गों की लड़कियों की शादी में 31 हजार रूपए देने का प्रावधान किया गया है,विवाह से पहले 28 हजार रूपए और छह माह में विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र जमा करवाने पर 3 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ सभी वर्गों के नागरिक ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।


सरकार ने किसान हित में लांच की ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ मोबाइल एप्लीकेशन : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
शत- प्रतिशत जमीन पंजीकृत कराने वाले किसानों को मिलेगी सौ रुपए प्रोत्साहन राशि
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जुलाई तक पंजीकरण करवाने पर ही मिलेगा लाभ
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी अमृत काल में हरियाणा सरकार द्वारा किसान हित में ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है। इस एप्लीकेशन की सहायता से किसान घर बैठे अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे। जो किसान अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई तक करवाएगा उसे प्रोत्साहन स्वरूप एक सौ रुपए की राशि मिलेगी। डीसी से योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा एप्लीकेशन जिला के किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचाने में भी मदद करेगी। किसान अब कहीं भी किसी भी समय अपने मोबाइल पर एक टैप के माध्यम से कृषि से संबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, इससे उन्हें सहूलियत होगी व उनके समय की भी बचत होगी। किसान गूगल प्ले स्टोर से ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ सर्च करके एप को डाउनलोड कर सकते हैं। डीसी ने जिलाभर के किसानों का आह्वान किया है कि वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए 31 जुलाई तक पोर्टल पर अपनी शत-प्रतिशत जमीन का जरूर पंजीकरण कराएं। किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह अनुसार खेती करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि किसान अपनी शत प्रतिशत जमीन का घर बैठे मेरी फसल मेरा ब्यौरा मोबाइल एप पर निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। किसान अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने स्प्ष्ट किया कि आगामी 31 जुलाई तक शत प्रतिशत पंजीकरण उपरांत ही किसानों को यह राशि मिलेगी।





रोजगार हर व्यक्ति की है जरूरत : जतिंद्र
ग्राहकों एवं स्टाफ के बीच केक काटकर मनाया 116 वां स्थापना दिवस
सभी ग्राहकों को मिठाई वितरित की गई
बैंक को फूल मालाओं एवं गुबारों से दुल्हन की तरह सजाया गया
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : बैक आफ बडौदा की स्थापना के 116 वर्ष पूरे होने पर बैंक झज्जर शाखा में आयोजित कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों ने ऋण योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। झज्जर शाखा में 116 वां स्थापना दिवस मनाया गया। बैंक को फूल मालाओं एवं गुबारों से दुल्हन की तरह सजाया गया। शाखा के प्रबंधक जतिंद्र द्वारा ग्राहकों एवं स्टाफ के बीच केक काटा गया। बैंक की ओर से सभी ग्राहकों को मिठाई वितरित की गई। प्रबंधक ने कहा कि रोजगार हर व्यक्ति की जरूरत है। रोजगार के लिए कुछ लोग नौकरी तो कुछ व्यापार करते हैं। लोगों द्वारा अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए बैंक की उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पर्सनल लोन व एजुकेशन लोन के बारे में विस्तार से बताया। बैक के जिम्मेदार ग्राहकों वेद बहल व अन्य को बैंक की तरफ से सम्म्मनित किया गया। शाखा प्रबंधक जतिंद्र ने इस अवसर पर सभी ग्राहकों एवं स्टाफ के सहयोग से शाखा उन्नति की ओर अग्रसर हो रही है। वह सभी ग्राहकों व स्टाफ का सराहनीय सहयोग इसी प्रकार शाखा को मिलता रहे। शाखा प्रबंधक जतिंद्र ने कहा की यह केवल बैंक की उपलब्धियों का उत्साह नहीं, बल्कि ग्राहकों के स्नेह और विश्वास का उत्सव है। भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक होने के नाते यह हमारा निरंतर प्रयास है कि ग्राहकों को अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएं। उनके जीवन को समृद्ध बनाएं। कार्यक्रम में दीपक बंसल, विजय धींगड़ा, ओमप्रकाश, फ्रैंडज सोसायटी के प्रधान गुलशन मिगलानी, डॉ. मनोहर तनेजा, राजेद्र चावला, बैंक अधिकारी प्रीति, अनिल यादव, हेड कैशियर वेद पाल, अधिकारी प्रवीण अरोड़ा, जितेन्द्र, मनोज कुमार, कपिल कुमार, संजय गजे सिंह, हर्ष सोनी, इंद्रा, अशोक यादव, चिराग वर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।
बामनौला के राजकीय विद्यालय में एसएमसी समिति का हुआ गठन, गोविंद सिंह बने प्रधान
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : गांव बामनौला के राजकीय विद्यालय में एसएससी सभा का गठन हुआ। विद्यालय प्रांगण में एक साझी सभा का आयोजन हुआ। साझी सभा में पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षाविद, समाजसेवी व अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुलदीप जून में किया। श्री जून में साझी सभा को एस एम सी के विषय में विस्तार से जानकारी दी। स्कूल प्रिंसिपल सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि एसएमसी का गठन 2 वर्ष के लिए होता है। एसएमसी की मीटिंग प्रत्येक महीने होती है। एसएमसी की सभा में एसएमसी सदस्यों के साथ-साथ पेरेंट्स भी भाग दे सकते हैं। इससे यह फायदा होता है कि बच्चा पेरेंट्स और टीचर के सामने कोई बहाना नहीं बना सकता। उसे अपनी कमजोरी स्वीकार करनी पड़ती है। एसएमसी समिति में गोविंद सिंह को सर्वसम्मति से प्रधान व राज सिंह को उपप्रधान बनाया गया। गोविंद सिंह ने प्रधान के रूप में कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण बनाने व स्कूल के लिए हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। स्कूल स्टाफ व सभा में मौजूद ग्रामीणों ने प्रधान व उप प्रधान को बधाई दी।



पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन लगाए अधिक से अधिक पौधे : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मानसून सीजन के मद्देनजर आमजन से किया पौधारोपण का आह्वान
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आम नागरिकों से मानसून सत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के प्रति पूरी तरह गंभीर है। जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न सामाजिक गतिविधियां आयोजित करने के साथ पौधारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें सभी को बढ़ चढक़र भागीदारी करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इससे निपटने का एक ही प्राकृतिक तरीका है, वृक्षारोपण। पेड़ हवा में मौजूद जहरीली गैस जैसे सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और छोटे कण को अवशोषित कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। एक पौधा वृक्ष बनकर बहुमूल्य ऑक्सीजन नि:शुल्क प्रदान करता है। इसलिए वृक्षों की महत्ता को कभी कम नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण और बढ़ते तापमान को देखते हुए हमारे इर्द-गिर्द हरियाली का होना बहुत जरूरी है। वनों के विकास से ही मानव का विकास संभव है। प्रकृति और मानव जीवन साथ-साथ चलता है। इसलिए हमें वन क्षेत्र को बढ़ाना चाहिए और अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए।

विदेश जाने के लिए अधिकृत एजेंसी से ही सम्पर्क रखें नागरिक : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अभिभावकों को शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें। हरियाणा सरकार कबूतरबाजी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर से कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी किया गया है। डीसी ने कहा कि सरकार प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार इस बारे लोगों को जागरूक व सावधान किया जाता है। प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैं, जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं। उन्होंने बताया कि अनाधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है। इसलिए ऐसे कबूतरबाज ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहें और सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने का प्लान बनाएं। सरकार द्वारा अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची जारी की गई है। अधिक जानकारी हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की झज्जर में बैठक आज
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में शुक्रवार 21 जुलाई को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्टï निवारण फोरम के चेयरमैन कुरूक्षेत्र की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी।





सरकारी कार्यालयों में साफ – सफाई का ध्यान रखें अधिकारी : एसडीएम
एसडीएम ने मिनी सचिवालय स्थित अंत्योदय सरल केंद्र सहित कई कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
कार्यालयों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए दिए जरूरी निर्देश
बेरी, 20 जुलाई (अभीतक) : उपमंडल सचिवालय में चल रहे सरकारी कार्यालयों में साफ – सफाई, कर्मचारियों और अधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर एसडीएम रविंद्र मलिक ने गुरुवार को मिनी सचिवालय स्थित अंत्योदय सरल केंद्र सहित कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा आमजन को एक ही छत के नीचे सभी योजनाओं का लाभ पहुचाने के उद्देश्य से अंत्योदय सरल केंद्र बनाए गए हैं,ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो,और उन्हें निर्बाध रूप से योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कार्यालयों में हाजरी रजिस्टर से कर्मचारियों की उपस्थिति का मिलान भी किया। गौरतलब है कि गुरूवार की सुबह एसडीएम रविंद्र मलिक सर्वप्रथम तहसील कार्यालय पहुँचे। उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को चेताया कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय आएं,देरी से कार्यालय आने और बिना अवकाश स्वीकृत कराए डयूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रात: 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक अपनी-अपनी सीटों पर बैठकर निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से अपनी डयूटी का निर्वहन करें। एसडीएम ने कहा कि कार्यालय में सरकारी योजनाओं से जुड़ी फाइलों की नियमानुसार मूमेंट की जानी सुनिश्चित की जाए, साथ ही कर्मचारी को अवकाश भी एचआरएमएस के जरिये आवेदन करना चाहिए। अंत्योदय सरल केंद्र का निरीक्षण करते हुए एसडीएम ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्य योजनाओं से जुड़ी जानकारी आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों को हिंदी भाषा में अंकित कराएं, जिससे आमजन उन्हें अच्छी तरह से समझ सकें। उन्होंने कहा कि सरल केंद्र में आने वाले नागरिकों को जरूरी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने सरल केंद्र में आधार कार्ड अडेटेशन कार्य का भी जायजा लिया। इस बीच उन्होंने मिनी सचिवालय में शौचालयों की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया और संबंधित कर्मचारियों को नियमित सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि सरकारी कार्यालयों की चैकिंग का कार्य निरतंर जारी रहेगा। ऐसे में सभी अधिकारी और कर्मचारियों को चाहिए कि वो समय पर कार्यालय आएं और नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए समाधान करें।

हरियाणा में प्रोपर्टी आईडी की आड़ में जमकर लुट मचाई गई आरटीआई एक्टिविस्ट ने किया खुलासा चंड़ीगढ़, 20 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा में प्रोपर्टी आईडी की आड़ में दोनों हाथों से जमकर लुट मचाई गई है और इसका खुलासा आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा सूबे के सभी 88 शहरों में करवाए गए प्रॉपर्टी आईडी सर्वे को बड़ा घोटाला बताते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, शहरी निकाय विभाग के तत्कालीन निदेशक सहित 88 अधिकारियों के खिलाफ़ लोकायुक्त कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। इन अधिकारियों में 12 आईएएस भी शामिल हैं। शिकायत में घोटाले की जांच सीबीआई से करवाकर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने, सर्वे करने वाली याशी कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने व भुगतान की गई 60 करोड़ की पेमेंट ब्याज़ सहित वसूल करने की मांग की गई है। लोकायुक्त जस्टिस हरिपाल वर्मा को आरटीआई दस्तावेज़ों व शपथ-पत्र सहित दी शिकायत में पानीपत के आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अंतर्गत सभी 88 शहरों में करवाए गए प्रॉपर्टी आईडी सर्वे में बड़ा घोटाला प्रदेश सरकार के संरक्षण में किया गया है। इस सर्वे में 95 प्रतिशत तक गलतियां होने के बावजूद कॉन्ट्रैक्टर फर्म याशी कम्पनी को 60 करोड़ की पेमेंट फर्जी वेरिफिकेशन के आधार पर की गई है। सभी कुल 42.50 लाख संपत्तियों के मालिक इन त्रुटियों को ठीक कराने के लिए दलालों के हाथों लुट रहे हैं और धक्के खा रहे हैं लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ऐसे दिया गया घोटाले को अंजाम
वर्क ऑर्डर की शर्त संख्या 37.6.7 के अंतर्गत याशी कम्पनी द्वारा किए प्रॉपर्टी आईडी सर्वे की सभी नगर निगमों के आयुक्तों, नगर परिषदों के ईओ व सभी नगर पालिकाओं के सचिवों ने सर्वे कार्य के सही, गलत होने की मौका वेरीफिकेशन करनी थी। सर्वे कार्य की मौका वेरिफिकेशन सही पाए जाने पर ही ये साईन ऑफ सर्टिफिकेट जारी करने पर ही पेमेंट होनी थी। लेकिन सभी 88 शहरों के अधिकारियों ने आँख मूँद कर फर्जी वेरिफिकेशन रिपोर्ट में सर्वे को 100 प्रतिशत सही बताते हुए साईन ऑफ सर्टिफिकेट जारी करके याशी कम्पनी को करीब 60 करोड़ की पेमेंट करवा दी। उन्होंने कहा कि सरकार की संरक्षण के बगैर ये फर्जीवाड़ा संभव नहीं है।
ठेका कंपनी पर नहीं लिया गया कोई एक्शन
पीपी कपूर ने शिकायत में बताया कि घोटाला सरकार के संज्ञान में होने के बावजूद सरकार ने ना तो फर्जी साईन ऑफ सर्टिफिकेट जारी करने वाले अधिकारियों पर कोई कारवाई की और न ही कम्पनी की पेमेंट रोकी, न जुर्माना लगाया और न ही कम्पनी को ब्लैक लिस्ट किया गया। शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता खुले आम कम्पनी के समर्थन में ब्यान दे रहे हैं कि अधिकारियों की गलत वेरिफिकेशन रिपोर्ट के कारण कम्पनी को पेमेंट हुई। फिर भी किसी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। वर्क ऑर्डर में पेनल्टी नियम के बिंदु संख्या- 5 के अनुसार 20 प्रतिशत से ज्यादा त्रुटियां होने पर ठेका रद्द करना था, कम्पनी की परफॉर्मेंस बैंक गारंटी जब्त करनी थी लेकिन 95 प्रतिशत सर्वे कार्य गलत होने के बावजूद सरकार ने कुछ नहीं किया। घोटाले को दबाने के लिए सर्वे का ऑडिट भी नहीं करवाया गया। उन्होंने बताया कि निदेशक के नेतृत्व में गठित मॉनीटरिंग कमेटी व स्टीयरिंग कमेटी भी निष्क्रिय रहीं। वर्क ऑर्डर की शर्तों के अंतर्गत प्रॉपर्टी आईडी सर्वे कार्य के प्रथम चरण का जो कार्य 12 दिसंबर 2019 तक पूरा होना था वह 10 बार एक्सटेंशन देने के बावजूद भी अधूरा व गलत मिला है। क्या प्रॉपर्टी आईडी सर्वे जैसे मामूली कार्य के लिए प्रदेश सरकार को हरियाणा से एक भी ठेकेदार नहीं मिला जो ये ठेका जयपुर (राजस्थान) की कम्पनी को दिया गया। इस पूरे घोटाले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।

केसर देवी फाउंडेशन के तत्वाधान में विद्यालय की छात्राओं को सैनिटरी पैड्स किए गए वितरित
किशोर अवस्था में होने वाली परेशानियों के कारण और निवारण के बारे में विस्तार पूर्वक दी गई जानकारी
नाहड़, 20 जुलाई (अभीतक) : आज शहीद जीतराम राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहड़ में केसर देवी फाउंडेशन के तत्वाधान में विद्यालय की छात्राओं को सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए और किशोर अवस्था में होने वाली परेशानियों के कारण और निवारण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ शशि यादव पहले भी नि:शुल्क हेल्थ चेक अप शिविर का आयोजन कर चुकी हैं जिसमें मेदांता द मेडिसिटी गुडग़ांव के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच की थी। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र शर्मा तथा खंड संसाधन समन्वयक डॉ राजेंद्र सिंह ने केसर देवी फाउंडेशन के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की तथा आगे भी उम्मीद जताई कि वे आगे भी ऐसे ही विद्यार्थियों तथा समाज के वंचित वर्ग के उत्थान हेतु कार्य करती रहेंगी। डॉ शशि यादव का विद्यालय की तरफ से पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया विद्यालय के प्राचार्य श्री शिवराज सिंह चौहान ने केसर देवी फाउंडेशन के प्रणेता पूर्व चेयरमैन श्री सुरेंद्र सिंह नाहडिय़ा का भी इस मौके पर विशेष अभिनंदन किया गया पर। इस मौके पर केसर देवी फाउंडेशन के सदस्य श्रीमती इंद्रावती, योगेश कुमार, श्रीमती वर्षा यादव, सरपंच श्री महेंद्र सिंह, विद्यालय के प्रवक्ता श्री प्रमोद कुमार, संजय कुमार, यशवंत पाल, ललित कुमार यादव जाग्रति मंच के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।




हड़ताल का 16वां दिन : शांति और अहिंसा का प्रतीक सफेद रंग के वस्त्र पहनकर की गांधीगिरी
16वें दिन भी लिपिक हड़ताल जारी, वेतनमान 35400 मिलने तक डटे रहेंगे लिपिक
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : सभी विभागों के लिपिक वर्ग की हड़ताल आज 16वें दिन भी क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जारी रही। सभी लिपिक कर्मचारियों ने शांति और अहिंसा के प्रतीक सफेद रंग के वस्त्र पहनकर सरकार के खिलाफ रोष जताया और अपने सम्मानजनक वेतनमान 35400 की मांग संबंधी नारे लगाए। धरने की अध्यक्षता सत्यनारायण ने व मंच का संचालन दिनेश कुमार ने किया। धरना स्थल पर आज धरने की शुरुआत राष्ट्र गान के साथ की। आज जन स्वास्थ्य विभाग बहादुरगढ में कार्यरत लिपिक सुरेन्द्र सिंह के निधन पर मौन धारण किया गया। गत दिवस आयोजित रक्तदान शिविर में 127 यूनिट रक्त इकठ्ठा करने पर जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह के द्वारा सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज राज्य के सभी जिलों में सभी विभागों के लिपिक वर्ग द्वारा सामाजिक कार्यो में सहयोग देते हुए शांतिपूर्ण हड़ताल अपने सम्मान जनक वेतनमान 35400 के लिए जारी है और मांग न मानने तक अनवरत जारी रहेगी। राज्य में आई प्राकृतिक आपदा में भी उन जिलों के लिपिक द्वारा तन-मन और धन से सहयोग किया जा रहा है और भविष्य में भी हड़ताल जारी रखते हुए प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। अगर सरकार हमारी बात मान लेती है तो हमारे साथ जुड़े सभी वर्ग का भला होगा जो कि सरकार के भविष्य के लिए भी ठीक होगा। साथ ही सरकार से अपील भी करते हैं कि हमारी इस एकमात्र मांग को मानकर सरकार द्वारा सहयोग की अपेक्षा करते है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में गत दिवस धरना स्थल पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में 127 यूनिट रक्त देश की सीमाओं पर तैनात जवानों और देश के असहाय व गरीब के हित में सभी लिपिक द्वारा किया गया है। जिला प्रधान आनंद कुमार ने कहा कि आज सभी विभागों के लिपिक वर्ग की हड़ताल पिछले 16 दिन से सम्मानजनक वेतनमान 35400 के लिए जारी है। जिसके लिए एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों जिला उपायुक्तों व अन्य सरकारी प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बावजूद सरकार हमारी मांगों को लेकर बातचीत नहीं कर रही हैं। प्रदेशभर के सभी लिपिक वर्ग के कर्मचारियों द्वारा 18 जून 2023 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया था तब सरकार द्वारा लिखित में आश्वासन दिया था कि 04 जुलाई 2023 तक माननीय मुख्यमंत्री जी एसोसिएशन प्रतिनिधियों से चंडीगढ़ में बातचीत करेंगे लेकिन 04 जुलाई 2023 तक भी मुख्यमंत्री से मिलने का समय चंडीगढ़ में नहीं दिया गया। एसोसिएशन द्वारा करनाल में निर्णय लिया गया था कि यदि माननीय मुख्यमंत्री, क्लेरिकल एसोसिएशन वेल्फेयर सोसाइटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों को बातचीत के लिए समय नहीं देते हैं तो हरियाणा प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत पूरा लिपिकीय वर्ग दिनाक 5 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे और उसी फैसले को लेकर सभी लिपिक वर्ग के कर्मचारी 5 जुलाई 2023 से आज 16 वें दिन भी हड़ताल पर हैं। आज बाल विकास आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर यूनियन की तरफ से भी धरने को समर्थन किया गया।धरने को कपिल शर्मा रावलधी, प्रीति, रेखा, मंजीत कमोद आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय से अधीक्षक नरेश कुमारी, अधीक्षक यशपाल, सहायक जयभगवान, सहायक संजीव कुमार,ख् सहायक राकेश, सहायक दिनेश कुमार, जिला नाजर कृष्णकांत, सहायक सुरेश कुमार, परवेश, उमेश कुमार रोहिल्ला, रेखा,विकास, दयानंद,ख्पूनम, राजेश कुमार, मनीषा, परित्तम सिंह, कुलदीप सिंह, मनदीप, प्रवीन, मोहित गुलिया, नवीन ट्रेजरी, गरीब दास, विजय,संजय, संदीप कुमार, जगपाल, रवि, जगबीर, विकास, महिपाल सिंह, वीरेन्द्र यादव, मोहन लाल, आजाद सिंह, सरिता, नीरज, गुड्डी देवी, पूनम कुनाल आदि उपस्थित थे ।




वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के 16 वें दिन भी रही जारी रेवाड़ी, 20 जुलाई (अभीतक) : लिपिकों द्वारा अपने वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के 16 वें दिन भी विभिन्न विभागों के लिपिक भारी संख्या में धरने पर डटे रहे। रोजाना की तरह धरने की शुरूआत सुबह ईश्वर वंदना व राष्ट्रगान के साथ हुई। लिपिक एसोसिएशन के जिला प्रधान विकास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा हमारे लिपिकों का वेतनमान बढ़ाये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के निजी सहायक के साथ वार्ता निर्धारित की गई है। उन्होंने आशा जताई इस वार्ता के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि सभी लिपिक साथी पूरे जोश, उत्साह व एकजुटता के साथ अपने लक्ष्य को पाने के लिए धरने पर डटे रहे तथा निश्चित तौर पर सरकार लिपिकों की 35400 रूपये का वेतनमान दिए जाने की मांग को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक साथ सभी जिलों के लिपिक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण आए दिन सरकार को बहुत ज्यादा नुक्सान उठाना पड़ रहा है। सरकारी कार्यालयों में कार्य ठप्प होने के चलते आम जनता को भारी दिक्कते उठानी पड़ रही है, उसके लिए केवल सरकार ही जिम्मेवार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार लिपिक वर्ग की एकमात्र मांग मूलवेतन 35400 रूपये को पूरा नहीं करती है तब तक यह धरना जारी रहेगा। कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि लिपिक वर्ग की मांग बिल्कुल जायज है तथा वे पूरे तथ्यों के साथ मांगपत्र सरकार के समक्ष बार-बार रख चुके है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार जल्द ही उनकी जायज मांग मानने पर मजबूर हो जायेगी। यह खुशी की बात है कि दिन-प्रतिदिन लिपिकों को जोश कम होने की बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को हड़ताल के दौरान सरकार को चेताते हुए लिपिकों ने हुंकार भरी कि सरकार वेतनमान के मुद्दे पर तुरंत निणर्य ले और आमजन को परेशानी से बचाए। इस मौके पर शिक्षा विभाग के विजेंद्र रंगा, पूर्व सरपंच वेदप्रकाश, बिजेंद्र यादव, रामनिवास बेनीवाल, रोड़वेज विभाग के विजयपाल, कैलाश, दीपेंद्र, किसान संगठन के अमर सिंह, एम्स संघर्ष समिति के ओमप्रकाश सैन, नरेश कुमार, जयपाल, कैलाश, रेजांगला शहीद के बेटे लिपिक अक्षय यादव ने अपने विचार रखते हुए तथा लिपिक प्रवीन कुमारी व मंजू ने कविता के माघ्यम से सरकार से अविलंब लिपिकों की वेतनमान बढ़ाने की जायज मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की पुरजोर मांग की।




गुभाना गांव के लोकहित पुस्तकालय में क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की मनाई गई पुण्यतिथि
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : गुभाना गांव के लोकहित पुस्तकालय में महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की पुण्यतिथि पर उन्हें याद के किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि बटुकेश्वर दत्त का जन्म 18 नवम्बर 1910 को ग्राम आयाडि जिला नानी बेदवान बंगाल में एक बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था। इनकी स्नातक स्तरीय शिक्षा पी पी एन कॉलेज कानपुर में संपन्न हुई 1924 में कानपुर में इनकी भगत सिंह से भेंट हुई। इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के लिए कानपुर में कार्य करना प्रारंभ किया। इसी क्रम में बम बनाना भी सीखा 8 अप्रैल 1929 को दिल्ली स्थित है। केंद्रीय विधान सभा वर्तमान में सांसद भवन में भगत सिंह के साथ बम विस्फोट किया ब्रिटिश राज की तानाशाही का विरोध किया। बम विस्फोट बिना किसी को नुकसान पहुंचाए सिर्फ पर्चो के माध्यम से अपनी बात को प्रचारित करने के लिए किया गया था। उस दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को दबाने के लिए ब्रिटिश सरकार की ओर से पब्लिक सेफ्टी बिल और ट्रेड डिस्प्यूट बिल लाया गया था। जो इन लोगों के विरोध के कारण 1 वोट से पारित नहीं हो पाया। इस घटना के बाद बटुकेश्वर दत्त और भगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। 12 जून 1929 को इन दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। बटुकेश्वर दत्त को आजीवन कारावास काटने के लिए काला पानी जेल भेज दिया गया। जेल में ही उन्होंने 1933 और 1937 में ऐतिहासिक भूख हड़ताल की सेल्यूलर जेल से 1937 में बांकीपुर केंद्रीय कारागार पटना में लाए गए और 1938 में रिहा कर दिए गए। काला पानी से गंभीर बीमारी लेकर लौटे फिर गिरफ्तार कर लिए गए और 4 वर्षों बाद 1945 मे रिहा किए गए। 20 जुलाई 1965 को इनका निधन हो गया। इनका दाह संस्कार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की समाधि स्थल पंजाब के हुसैनीवाला में किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक, फूल कुमार, बिट्टू, साहिल, जयवीर, विनोद कुमार और ग्रामीण मौजूद रहे।


जेएनवी में छठी कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू : डीसी
आगामी 10 अगस्त है आवेदन करने की अंतिम तिथि
रेवाड़ी, 20 जुलाई (अभीतक) : डीसी एवं जवाहर नवोदय विद्यालय समिति नैचाना के चेयरमैन मो. इमरान रजा ने बताया कि कक्षा छठी (सत्र 2024-25) में प्रवेश परीक्षा हेतू आगामी 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश परीक्षा की तिथि 20 जनवरी 2024 निर्धारित की गई हैं। कक्षा छठी में दाखिले के लिए 10 अगस्त 2023 तक www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभिभावक किसी भी कार्य दिवस के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय, नैचाना प्राचार्य कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए पात्रता एवं शर्ते :
जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की जन्मतिथि 01-05-2012 और 31-07-2014 के बीच (दोनों तिथियां शामिल हैं) होनी चाहिए। जिला रेवाड़ी से संबंधित 5 कक्षा में अध्यनरत्त विद्यार्थी ही प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उनके पास सरकार द्वारा अधिसूचित वैध आवासीय प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवार अपने निवास के जिले में ही स्थित नवोदय विद्यालय में आवेदन कर सकता है। अनंतिम चयन के बाद दस्तावेजों के सत्यापन के समय माता-पिता का वास्तविक निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना है। उम्मीदवार को उसी जिले में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या प्राइवेट स्कूल से मान्यता प्राप्त कक्षा पांचवी में अध्ययनरत्त होना चाहिए। सत्र 2023-24 से पहले कक्षा 5 उत्तीर्ण करने वाले या दोबारा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवदेन करने की अनुमति नहीं होगी। कक्षा छठी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार को सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवी का अध्ययन और उत्तीर्ण होना चाहिए। सरकार/ सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त स्कूल प्रत्येक कक्षा में एक पूर्ण शैक्षणिक सत्र उत्तीर्ण हों। कोई भी उम्मीदवार किसी भी परिस्थिति में चयन परीक्षा के लिए दूसरी बार आवेदन करने का पात्र नहीं है। आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी का आधार नंबर आवश्यक है।
ग्रामीण उम्मीदवारों के लिए :
जिले में कम से कम 75 प्रतिशत सीटें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से अनंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी। शेष सीटें खुली हैं जो मानदंड के अनुसार जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर भरी जाएंगी। ग्रामीण कोटे के तहत प्रवेश पाने वाले उम्मीदवार को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से कक्षा-तीसरी, चौथी और पांचवी में पूरा शैक्षणिक सत्र पूरा किया होना चाहिए। हालांकि, उम्मीदवार को उसी जिले से कक्षा-पांचवी ग्रामीण क्षेत्र के तहत पूर्ण शैक्षणिक सत्र का अध्ययन करना चाहिए जहां प्रवेश मांगा गया है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की योजनाओं के तहत अध्ययन करने वाले उम्मीदवारों को जिला मजिस्ट्रेट/तहसीलदार/खंड विकास अधिकारी द्वारा जारी ग्रामीण स्थिति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना चाहिए, जिसमें यह दर्शाया गया हो कि बच्चा पिछले तीन वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहा है और पढ़ रहा है।
शहरी उम्मीदवारों के लिए :
जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि एक उम्मीदवार जिसने कक्षा-कक्षा-तीसरी, चौथी और पांचवी में सत्र के एक दिन के लिए भी शहरी क्षेत्र में स्थित स्कूल में अध्ययन किया है तो उसे शहरी उम्मीदवार माना जाएगा। आवेदन से संबंधित और अधिक जानकारी जवाहर नवोदय समिति आधाकारिक वेबसाइट व जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।




डा. भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित : डीसी
31 जनवरी तक सरल पोर्टल पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
रेवाड़ी, 20 जुलाई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना के तहत सरल पोर्टल पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। छात्र आगामी 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित वर्ग के जिन शहरी विद्यार्थियों के कक्षा दसवीं में 70, कक्षा बारहवीं में 75 व स्नातक कक्षाओं में 65 प्रतिशत अंक हैं वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार गांवों में अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थी के कक्षा दसवीं में 60, बारहवीं में 70 व स्नातक कक्षा में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग-ए के शहर में रहने वाले विद्यार्थी ने मैट्रिक में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। पिछड़ा वर्ग-बी के शहरी छात्र या छात्रा के मैट्रिक में 80 एवं ग्रामीण विद्यार्थी के 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी वह योजना का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को आठ हजार रुपए दसवीं पास होने पर, एससी आवेदक को बारहवीं पास करने पर आठ से दस हजार रुपए तथा स्नातक पास होने के बाद 9 से 12 हजार रुपए आगे की पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे।
आवेदन के साथ लगाने होंगे ये दस्तावेज : डीडब्ल्यूओ
जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपए से कम का प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, वर्तमान अध्यनरत कक्षा का आइडी कार्ड या प्रमाण, मार्कशीट, फैमिली आईडी आदि दस्तावेज आवेदन के साथ लगाने होंगे।

दो गड्ढों का शौचालय निर्माण कराने पर सरकार देगी 5 हजार प्रोत्साहन राशि : एडीसी
दो गड्ढों वाले शौचालय एक गड्ढे वाले शौचालय से ज्यादा बेहतर
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 20 जुलाई (अभीतक) : एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला रेवाड़ी के सभी गांवों में सिंगल पिट से डबल पिट शौचालय बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिस भी घर में डबल पिट शौचायल बनाया जाएगा, उसे सरकार की ओर से 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। सरकार की ओर से यह प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि दो गड्ढों वाले शौचालय एक गड्ढे वाले शौचालय से ज्यादा बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि दो गड्ढों वाले शौचालय का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये आजीवन चलता रहेगा और साथ में जैविक खाद भी मिलती रहेगी। एडीसी ने कहा कि ग्रामीणों को अपने घरों में दो गड्ढों वाले शौचालय निर्माण कराने के साथ-साथ अन्य नागरिकों को भी शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित व जागरूक करना चाहिए। एडीसी ने बताया कि फिलहाल यह प्रोजेक्ट गांव स्तर शुरू किया जा रहा है। जिला के गांवों में डबल पिट यानी दो गड्ढों वाले शौचालय बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए सरपंचों व ग्राम सचिवों को निर्देश दिए गए हैं और सिंगल पिट से डबल पिट वाले शौचालयों के फायदों के बारे में बताया गया है।





डालसा की ओर से महिलाओं को पढ़ाया गया कानूनी जागरूकता का पाठ
गांव भाड़ावास व कोसली कोर्ट परिसर में हुआ महिला कानूनी जागरूकता कैंप का आयोजन
रेवाड़ी, 20 जुलाई (अभीतक) : आजादी अमृत काल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्टï्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में जिला के गांव भाड़ावास स्थित बाबा मोहन दास मंदिर व कोसली कोर्ट परिसर में महिला कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया और शिविर में उपस्थित आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर तथा ग्रामीण महिलाओं को कानूनी विशेषज्ञों व सलाहकारों द्वारा कानूनी जानकारी प्रदान की गई। एसडीजेएम नेहा गुप्ता ने कहा कि कानूनी जागरूकता शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं तक कानूनी सहायता पहुंचाना ही डालसा का वास्तविक उदेश्य है। हर प्रकार की कानूनी सहायता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही है। कोई भी महिला किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए डालसा से संपर्क कर सकती है। एक कदम मानवता की ओर संस्था की संस्थापक प्रियंका यादव ने महिला अपराध, पीसीपीएनडीटी एक्ट, एमटीपी एक्ट, दहेज, घरेलू हिंसा आदि विषयों पर कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत से नियम बनाए गए हैं, जिनकी सही जानकारी तथा सही प्रयोग का अभाव होने के कारण पीडि़त महिलाएं उनका लाभ नहीं उठा पाती। इसी दिशा में डालसा द्वारा लगातार जागरूकता शिविरों का समय-समय पर आयोजन कराया जा रहा है। निशुल्क कानूनी सहायता के लिए डालसा सदैव तत्पर है। डालसा के अधिवक्ता यशपाल शर्मा ने कहा कि महिलाएं अपने परिवार, कार्य स्थलों पर लगातार हिंसा की शिकार होती रहती है लेकिन आवाज नहीं उठा पाती। अपने साथ हो रहे अपराध के विरोध में आवाज उठाएं। जिला सेवा विधिक प्राधिकरण रेवाड़ी जिसका टोल फ्री नंबर 01274220062 है पर संपर्क कर कोई भी महिला कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकती है। इस अवसर पर विजय गुप्ता, दयाराम, समीर, अधिवक्ता ममता यादव, रेशू, प्रवीन आदि उपस्थित रहे।

कुरूक्षेत्र कला कीर्ति भवन में हरियाणवी नाट्य उत्सव शुक्रवार से : डीआईपीआरओ
रेवाड़ी, 20 जुलाई (अभीतक) : आजादी अमृत काल में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में शुक्रवार 21 जुलाई से रविवार 23 जुलाई तथा शुक्रवार 28 जुलाई से रविवार 30 जुलाई तक कुरूक्षेत्र स्थित कला कीर्ति भवन में हरियाणवी नाट्य उत्सव का अयोजन किया जा रहा है। नाटक का समय सायं 5 बजे व सायं 7 बजे रहेगा। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 21 जुलाई को पींगल भर्तरी व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शनिवार 22 जुलाई को साईकिल का दाहसंस्कार व गई भैंस पानी में, रविवार 23 जुलाई को चरण दास चोर व मां, शुक्रवार 28 जुलाई को सिंध का भगत व कोई तै मने जवाब दो, शनिवार 29 जुलाई को जन्मदिन का तोहफा व मारे अरमान अशुष्मान तथा रविवार 30 जुलाई को शिक्षा और संस्कार नाटक का मंचन किया जाएगा। उन्होंने नाटक व कला प्रेमियों से बढ़चढक़र नाटक मंचन देखने का आह्वïान किया।





आज बादली विधायक कुलदीप वत्स ने अपने विधानसभा क्षेत्र बादली के गांव बाढ़सा, नौरंगपुर, सिलाना आदि गांवों एवं झज्जर में आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुआ।
गांव बाढ़सा में आयोजित कारज में सम्मिलित होकर स्व. ताई श्रीमती धर्मो देवी जी को पुष्प अर्पित किए व हाथ जोडक़र नमन किया।
गांव सिलाना में शोक सभा में सम्मिलित होकर परिजनों से शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
गांव नोरंगपुर व झज्जर में आयोजित कुँआ पूजन समारोह में सम्मिलित होकर परिजनों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
यूजी की दूसरी मेरिट लिस्ट की जारी
पीजी कक्षाओं के आवेदन होंगे 24 तक
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : विभिन्न कॉलेजों की बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए और बीबीए आदि स्नातक कक्षाओं की दूसरी मेरिट लिस्ट वीरवार को देर शाम जारी कर दी गई। नेहरू कॉलेज में बीए के 70, बीसीए के 36, बीबीए के 11, बीएससी नॉन मेडिकल के 04, बीएससी मेडिकल के 02, बीकॉम के 02 और बीकॉम ऑनर्स के 01 विद्यार्थी की सूची जारी की गई। बीसीए की अधिकतम कट ऑफ 81 प्रतिशत और न्यूनतम 64.8 प्रतिशत रही। बीबीए की अधिकतम कट ऑफ 79.6 प्रतिशत और न्यूनतम 56.4 प्रतिशत रही। शेष कक्षाओं में कम विद्यार्थियों की सूची जारी होने के कारण कट ऑफ का महत्व नहीं रह जाता। इस लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आया है, वे 23 जुलाई तक अपनी फीस ऑनलाइन भर सकेंगे। फीस भरने के बाद कॉलेज में अपने दस्तावेजों की प्रतियां और फीस रसीद की प्रति जमा करवानी होगी। ओपन काउंसलिंग 25 जुलाई से शुरू होगी। खाली सीटों को भरने के लिए दोबारा एडमिशन पोर्टल भी इसी दिन खुलेगा। नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं की पहली मेरिट लिस्ट के तहत अब तक 269 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फीस जमा करवाई है।
पीजी कक्षाओं के आवदेन जारी
उधर एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए आवेदन 24 जुलाई तक होंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल admissions.highereduhry.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। दस्तावेजों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन 25 जुलाई तक होगी। मेरिट लिस्ट 28 जुलाई को जारी की जाएगी। नेहरू कॉलेज में एमए हिंदी की 30, एमए अंग्रेजी की 30, एमए पत्रकारिता की 30, एमए मनोविज्ञान की 40, एमएससी गणित की 40, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 40 और एमकॉम की 120 सीटें हैं। अब तक इनके लिए 198 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

झज्जर पुलिस ने किया महिला की हत्या की वारदात का पर्दाफाश, पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : थाना साल्हावास क्षेत्र से अपने पति के साथ ससुराल गई एक महिला की हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने वारदात के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराध जांच शाखा झज्जर की पुलिस टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए महिला की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया। मृतका के पिता राकेश निवासी झाड़ली ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी लडक़ी और दामाद अनिल 22 मई 2023 को उससे मिलकर वापस अपने घर हिसार जाने के लिए निकले थे। जोकि अब तक वहाँ नहीं पहुंचे हैं। उसकी लडक़ी और दामाद का फोन बंद आ रहा है। जिनकी तलाश की जाए। उपरोक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में 27 मई 2023 को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। जिसके पश्चात शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे शक है कि उसकी लडक़ी को उसके पति अनिल ने मार कर कहीं छुपा दिया है। उपरोक्त मामले की प्रारंभिक जांच पड़ताल पुलिस चौकी झाड़ली की टीम द्वारा तत्पश्चात सीआईए झज्जर द्वारा अमल में लाई गई। सीआईए झज्जर में तैनात उप निरीक्षक पवन कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए मृतका के पति अनिल पुत्र राम प्रसाद निवासी रतेरा जिला भिवानी हाल न्यू मॉडल टाउन हिसार को गिरफ्तार किया गया। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की वारदात बारे खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर के नेतृत्व में उप निरीक्षक पवन की टीम द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या चुन्नी से गला घोंटकर तोशाम में बने ऑफिस मे की थी। उसने अपने पिता रामप्रसाद के साथ मिलकर तोशाम की बणी में पूजा की लाश को सबूत मिटाने के लिए जला दिया था। मृतका के शव के साथ ही उसने अपना व मृतका के मोबाइल फोन को भी जला दिया था। आरोपी अनिल ने तीन शादियां की थी। आरोपी की तीसरी पत्नी थी मृतका पूजा। जो अक्सर आरोपी की दूसरी पत्नी से बातचीत करती रहती थी। आरोपी के खिलाफ उसकी दूसरी पत्नी का तलाक का केस अदालत में विचाराधीन था। इसी रंजिश के चलते उसने अपनी तीसरी पत्नी पूजा की योजना बनाकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। घटनास्थल की निशानदेही एवं शिनाख्त के लिए आरोपी को मौका पर ले जाकर वहां से मृतका की हड्डियों व राख को बरामद किया गया। मृतका की चप्पल आरोपी के ऑफिस से बरामद हुई। जिसकी पहचान मृतका के पिता द्वारा की गई। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से मृतका को जलाने में उपयोग की गई तेल की पीपी (कैनी) बरामद की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी ने योजना बनाकर अपने पिता के साथ मिलकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के खिलाफ पहले कोई अपराधिक मामला दर्ज होना मालूम नहीं हुआ है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात शुक्रवार को अदालत झज्जर में पेश किया जाएगा। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।
अवैध शराब के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। थाना प्रबंधक शहर उपनिरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में नशीले पदार्थों के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे।एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही राकेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए नयागांव कच्चा बाबरा रोड झज्जर पर दुकान के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बेचता काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी से देशी शराब की 17 बोतल बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्मवीर निवासी नयागांव गुरुकुल झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में आबकारी अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई।
चोरी के मामले का वांछित एवं उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 20 जुलाई (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वांछित आरोपी को माननीय अदालत द्वारा वर्ष 2018 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र पाल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान मनोज पुत्र दिलबाग निवासी मातन के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में वर्ष 2014 में चोरी का मामला दर्ज हुआ था। उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए माननीय अदालत द्वारा आरोपी को वर्ष 2018 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर जानलेवा हमले का झूठा मामला दर्ज कराने का आरोपी अपने साथी सहित गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त देशी पिस्तौल बरामद
झज्जर, 20 जुलाई (अभीतक) : जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर स्वयं पर फायर करके अन्य के खिलाफ शिकायत देने के मामले में पुलिस चौकी प्रभारी छुछकवास द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी छुछकवास के एरिया में जानलेवा हमला करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। पुलिस चौकी प्रभारी छुछकवास सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि सुनील पुत्र कप्तान निवासी जहाजगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसका गांव के सरपंच उदय के साथ कई महीनों से जमीन विवाद चल रहा है। इसी रंजिश को लेकर 16 जून 2023 कि शाम को वह अपनी गाड़ी से गांव बराणी के लिए निकला था की गांव से थोड़ा आगे निकलते ही उसे उदय सरपंच और उसके साथियों ने रुकने का इशारा किया। जब उसने गाड़ी नहीं रोकी तो उनमें से एक ने उसकी गाड़ी की ड्राइवर साइड की खिडक़ी में गोली मारी और मोटरसाइकिल उसकी गाड़ी के आगे लगा दी। गाड़ी से नीचे उतार कर उसके साथ मारपीट करते हुए मुझे गोली मारी जो उसकी सातल पर लगी। उसे जान से मारने की धमकी देते हुए सभी मौके से फरार हो गए। उपरोक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को काबु किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी छुछकवास की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई अमल में लाई गई। जांच पड़ताल के दौरान मामला झूठा पाया जाने पर कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता और उसके सहयोगी को काबु किया गया। शिकायतकर्ता ने ही योजना बनाकर साजिश के तहत जमीनी विवाद की रंजीश को लेकर स्वयं पर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। ताकि पुलिस सरपंच और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर ले। लेकिन पुलिस की सुझबुझ तथा गहन जांच-पड़ताल के चलते उपरोक्त वारदात का खुलासा हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ टोनी पुत्र कप्तान निवासी जहाजगढ़ व आशीष पुत्र सतबीर निवासी जहाजगढ़ के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी सुनील की निशानदेही पर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त किया गया एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
पत्नी की हत्या के मामले का पकड़ा गया आरोपी सीआईए झज्जर की टीम के साथ