




विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करें अधिकारी : सांसद डॉ अरविंद शर्मा
लघु सचिवालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद ने की विकास कार्यों की समीक्षा
झज्जर, 22 जुलाई (अभीतक) : सांसद डा अरविंद शर्मा ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करते हुए अविंलब राहत पहुंचाना अधिकारियों का पहला कार्य है,साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सही मायने में प्रशासन ही असली सरकार है। सांसद डॉ अरविंद शर्मा शनिवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। इस बीच डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सांसद डॉ अरविंद शर्मा का स्वागत करते प्रशासन की ओर से विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ विस्तृत जानकारी दी। सांसद ने कहा कि अधिकारी जिला भर में चल रही विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए समय सीमा तय करें। विकास कार्यों को लेकर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनसेवा की दिशा में समर्पित भाव से कार्य कर रही है,सरकार की जनकल्याण्कारी योजनाओं को धरातल पर लाकर उन्हें क्रियांवित करना अधिकारियों का काम है,ऐसे में अधिकारियों को चाहिए कि वो आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं को मूर्त देने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ और पेयजल के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं और निर्माण कार्यों की सतत् मॉनिटरिंग और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।
जलभराव क्षेत्रों में जलनिकासी कार्य में ढिलाई बर्दाश्त नहीं : सांसद
सांसद ने कहा कि जिला के जिन इलाकों में जलभराव संबंधी समस्या है,वहां तुरन्त मोटर व पंपिंग सिस्टम लगाकर पानी निकासी कराई जाए। उन्होंने कहा कि आपदा का कोई न तो समय होता है और न ही आपदा बताकर आती है, लेकिन हमें किसी प्रकार की स्थिति से निपटने और आमजन की सेवा के लिए सदैव तैयार रहना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सीएससी सैंटरों की नियमित चैकिंग के साथ ही केंद्रों के बाहर सेवाओं की फीस संबंधी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। छुछकवास में जाम की समस्या के समाधान को लेकर सांसद ने संबंधित अधिकारियों से बाईपास निर्माण को लेकर फीड बैक लिया और जमीन अधिग्रहण संबंधी कार्य को पूरा कराते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि छुछकवास में बाईपास का निर्माण बेहद जरूरी है और इसके निर्माण से वाहन चालकों के अलावा नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने झ”ार-बहादुरगढ मार्ग पर चर्चा करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। डॉ अरविंद शर्मा ने स्व’छ भारत मिशन कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए जिलाभर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का सौंदर्यकरण करते हुए स्व’छता पर बल दिया। सांसद ने कहा कि हमें अपने आसपास गली और मौहल्लों की साफ -सफाई करते हुए स्व’छ बनाना है। शहरी क्षेत्रों में चौराहों का सौंदर्यकरण और नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए। स्थानीय शहरी निकाय और विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी सफाई व्यवस्था की नियमित मोनिटिरिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आयुष्मान कार्ड और चिरायु हरियाणा योजना के अंतर्गत बने कार्डों की जानकारी लेते हुए पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाने की बात कही।
सांसद ने दिशा बैठक में की इन योजनाओं पर विस्तारपूूर्वक की समीक्षा
सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं पीएम आवास योजना, स्व’छ भारत मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास एवं संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू-अभिलेख, आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम Óयोति योजना, म्हारा गांव जगमग गांव, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उजवला योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अंत्योदय योजना राष्टï्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, समग्र शिक्षा, मिड डे मिल, प्रधानमंत्री उ”वला योजना, एनएफएसए, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना सहित अनेक योजनाओं बारे विस्तार से समीक्षा की। बैठक का संचालन सीईओ डीआरडीए डॉ सुभिता ढ़ाका ने किया।
बैठक में इन अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर झ”ार की विधायक गीता भुक्कल, जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, झ”ार नगरपरिषद के चैयरमैन जिले ङ्क्षसह सैनी, पूर्व मंत्री कांता देवी, पूर्व विधायक बहादुरगढ नरेश कौशिक, महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चौहान, भाजपा नेता अनिल शर्मा, संत सुरहेती के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद डॉ सुभीता ढाका सहित सभी एसडीएम,जिला पार्षद, पंचायत समितियों के चैयरमैन उपस्थित रहे।





बलिदानी सैनिक रविंद्र कुमार अमर रहे के गगनभेदी नारों के साथ दी अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई
झज्जर, 22 जुलाई (अभीतक) : शनिवार को गांव बिठला में बलिदानी सैनिक रविंद्र कुमार को ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने शहीद रविंद्र कुमार अमर रहे के गगनभेदी नारों के साथ अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। सेना के जवानों द्वारा मातमी धुन के साथ अंतिम शस्त्र सलामी दी। बलिदानी सैनिक रविंदर की अंत्येष्टि में गांव बिठला के ग्रामीणों के अलावा आसपास के भी सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे। गाँव बिठला के सपूत शहीद रविंद्र मान इंडियन आर्मी के जवान के अंतिम संस्कार में सांसद डॉ अरविंद शर्मा, झÓजर से विधायक श्रीमती गीता भुक्कल, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, जागो झÓजर टीम संयोजक राजकुमार कटारिया, नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, पूर्व पार्षद भारत भूषण सोनी, कपिल चांदोलिया, पार्षद मिथुन शर्मा आदि ने भी अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी।






नहरों व तालाबों पर नहाने न जाएं जिलावासी डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जनहित में जिला के नागरिकों से की अपील
झज्जर, 22 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के नागरिकों विशेषकर युवाओं का आह्वान किया है कि वे अपनी जान को जोखिम में डालकर नहाने के लिए नहरों व तालाबों पर न जाएं। अक्सर गर्मी से राहत पाने के लिए युवा समूह बनाकर नहाने के लिए नहरों व तालाबों पर जाते हैं जो कि गैरकानूनी और दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में बरसात के चलते पानी का बहाव कभी भी तेज हो सकता है। आमजन को अपनी जान जोखिम में डालकर नहरों व तालाबों में नहाने नहीं जाना चाहिए ताकि उनका जीवन सुरक्षित रहे। डीसी ने कहा कि जिला की सीमा से गुजरने वाली नहरों व तालाबों में गर्मी के मौसम में लोग नहाने जाते है लेकिन कई बार पानी के तेज बहाव व गहराई का अंदाजा न होने के कारण हादसे हो जाते हैं। ऐसे में हादसों को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। उन्होंने कहा कि नहर व तालाबों में नहाना गैरकानूनी व दंडनीय अपराध है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन की ओर से नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।




डेंगू से बचाव के लिए सतर्कता के साथ जागरूकता भी जरूरी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह का आह्वान-प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाएं जिलावासी
झज्जर, 22 जुलाई (अभीतक) : आजादी अमृत काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जुलाई माह को एंटी डेंगू माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले के विद्यालयों सहित विभिन्न जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को डेंगू से बचाव बारे सचेत व जागरूक किया जा रहा है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव लिए सतर्कता व जागरूकता बेहद जरूरी है। डेंगू की रोकथाम एवं गतिविधि में जन समुदाय की सहभागिता के साथ प्रभावी तरीके से कार्य किए जा रहे हैं। डीसी ने बताया कि क्षेत्र में म’छर प्रजनन स्थलों को चिह्नित कर तथा म’छर प्रजनन रोकने के उपाय के बारे में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। पानी की टंकी तथा घरों के अंदर साफ पानी जमा करने के बर्तनों को ढक कर रखने, दिन में म’छरों के काटने से बचाव को लेकर व्यक्तिगत सुरक्षा उपाय को अपनाने, विद्यालय में डेंगू पर आधारित कुछ विशेष गतिविधि जैसे क्विज, ड्रॉइंग कंपटीशन इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि वे प्रत्येक रविवार को अपने घर में ड्राई डे के तौर पर मनाएं व सभी पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि म’छर के अंडे व लार्वा मर जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहने, म’छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें।
डेंगू के लक्षण एवं बचाव के उपाय – सीएमओ
सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि डेंगू एडीज म’छर के काटने से होता है, जिससे बचाव जरूरी है। यह म’छर दिन में काटता और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक- मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल नागरिक अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं।

किसानों के लिए आय बेहतरीन स्त्रोत बन रही ‘स्टैेकिंग विधि : डीसी
सरकार सब्जियों में बांस स्टैकिंग व लौह स्टैकिंग पर दे रही 50 से 85 प्रतिशत तक अनुदान
झज्जर, 22 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किसानों का आह्वान किया है कि वे बागवानी में ‘स्टैेकिंग विधिÓ का प्रयोग कर अ’छा मुनाफा कमा सकते हैं। आधुनिक युग में खेती में नई-नई तकनीकों का आविष्कार किया जा रहा है, सब्जियों की खेती में ‘स्टैंकिंगÓ ऐसी विधि है, जिसे अपनाकर किसान अ’छा लाभ कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सब्जियों में बांस स्टैकिंग व लोहे स्टैकिंग को प्रयोग करने के लिए सामान्य श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत व एससी श्रेणी के किसान को 85 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बागवानी पोर्टल द्धशह्म्ह्लठ्ठद्गह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन आवदेन करना होगा। डीसी ने बताया कि आधुनिक युग में खेती में नई-नई तकनीकें उभरकर सामने आ रही हैं। इससे किसानों को ढेरों फायदे पहुंच रहे हैं। सब्जियों की खेती में ‘स्टैंकिंगÓ ऐसी ही एक विधि का नाम है, जिसे अपनाकर किसान अ’छा लाभ कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नई-नई तकनीकों से खेती करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इससे ढेर सारी जानकारियां मिलती हैं और दूसरी इनसे मुनाफा और फसलों की पैदावार भी अधिक होती है।
बांस व लौह स्टैकिंग पर दिया जाता है अलग-अलग अनुदान
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बांस स्टैकिंग की लागत 62 हजार 500 रुपए प्रति एकड़ पर सामान्य श्रेणी के किसान को &1हजार 250 रुपये व एससी श्रेणी के किसान को 5&हजार 125 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। वहीं लोहा स्टैकिंग लागत एक लाख 41 हजार रूपए प्रति एकड़ पर सामान्य श्रेणी के किसान को 70हजार 500 रुपये व एससी श्रेणी के किसान को एक लाख 19 हजार 850 रुपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एससी श्रेणी के किसान के लिए बांस स्टैकिंग व लौह स्टैकिंग पर अधिकतम अनुदान क्षेत्र एक एकड़ है। इस बारे में अधिक जानकारी वेबसाईट व दूरभाष नंबर 0172-2582&22 पर प्राप्त की जा सकती है।
यह है नई ‘स्टैकिंग तकनीक
जिला बागवानी विकास अधिकारी डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि किसान पहले पुरानी तकनीक से ही सब्जियों और फलों की खेती करते थे। लेकिन अब किसान स्टैकिंग तकनीक का इस्तेमाल कर खेती कर रहे हैं क्योंकि यह तकनीक बहुत ही आसान है। इस तकनीक से बहुत ही कम सामान का प्रयोग होता है। स्टैकिंग बांस व लौहे के सहारे तार और रस्सी का जाल बनाया जाता है।
‘स्टैेकिंग विधि से सब्जियों में नहीं होती सडऩ
उन्होंने बताया कि ‘स्टैेकिंग विधि से खेती करने पर सब्जियों की फसल में सडऩ नहीं होती, क्योंकि वो जमीन पर रहने की बजाए ऊपर लटकी रहती हैं। करेला, टमाटर एवं लौकी जैसी फसलों को सडऩे से बचाने के लिए उनको इस तकनीक से सहारा देना कारगर साबित होता है। पारंपरिक खेती में कई बार टमाटर की फसल जमीन के संपर्क में आने की वजह से सडऩे लगती है, लेकिन स्टैकिंग तकनीक में ऐसी दिक्कत नहीं होती।



नागरिकों की बिजली संबंधी समस्या के समाधान को लेकर प्रशासन सजग : डीसी
जिलाभर में बिजली संबंधी समस्याओं के तुरन्त निवारण के लिए बिजली निगम ने किए टेलीफोन नंबर जारी
झज्जर, 22 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिलाभर में नागरिकों की बिजली संबंधी समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए प्रशासन सजग है। जिला झÓजर में उतर हरियाणा बिजली निगम द्वारा नागरिकों को निर्बाध रूप से बिजली आपूूर्ति प्रदान करने की दिशा में प्रभावी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूबीएचवीएन द्वारा झÓजर सहित चिंहित क्षेत्रों में गर्मी के साथ-साथ बरसात के मौसम में लोगों की बिजली संबंंधी समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए जहां 1912 और 18001801550 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, वहीं इन टोल फ्री नंबरों के अलावा जिला झÓजर के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए स्थानीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं,इन नंबरों पर जिलाभर में नागरिक अपने -अपने क्षेत्रों के लिए जारी नंबरों पर बिजली आपूर्ति में बाधा आने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने बताया कि झÓजर शहर के अलावा झÓजर ग्रामीण क्षेत्र और बादली व माछरौली सर्कल के बिजली उपभोक्ता 9&54&65802 व 9&15542454 इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं बहादुरगढ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 91&8959&16, 91&8959&17 व 91&8959&18 नंबर जारी किया गया है, इन्हीं नंबरों पर बहादुरगढ के अलावा बूपनिया सर्कल के बिजली उपभोक्ता भी बिजली संबंधी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। एसई ने बताया कि बेरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की सुुविधा के लिए 7027790094 जारी किया गया है,जिस पर बेरी शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम एक सार्वजनिक स्वामित्व वाली बिजली वितरण कंपनी है और जो झÓजर सहित उत्तरी हरियाणा में बिजली सेवाएं प्रदान करती है। जिले के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह नंबर जारी किए गए हैं।

झज्जर पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो कबाडियों सहित तीन आरोपी काबू
गिरफ्त में आए आरोपी से हुआ मोटरसाइकिल चोरी की 19 वारदातों का खुलासा, चोरीशुदा मोटरसाइकिले बरामद
बहादुरगढ़, 22 जुलाई (अभीतक) : पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ की टीम ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरीशुदा 02 मोटरसाइकिलों सहित 17 के पाट्र्स को बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई है। निरीक्षक जयवीर सिंह के नेतृत्व में सीआईएफ प्रथम बहादुरगढ़ की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता एवं गहनता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। मोटरसाइकिल चोर गिरोह में शामिल एक चोर व दो कबाडियों सहित तीन आरोपियों को काबु करने में सफलता हासिल की गई है। गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाइकिलों सहित 17 मोटरसाइकिलों के अलग-अलग पाट्र्स बरामद हुए हैं। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए अपराध जांच शाखा प्रथम बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से सीआईए प्रथम की टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन पर अंकुश लगाने तथा चोरी व अन्य अपराधिक वारदातों के दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झÓजर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन आरोपी को काबू किया गया है। सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीआईए में तैनात मुख्य सिपाही धर्मेंद्र व मुख्य सिपाही संदीप कुमार की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मुस्तैदी से तैनात थी। बादली चुंगी बहादुरगढ़ के एरिया में मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ काबू किया। मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया व्यक्ति कागजात मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पूछताछ में आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सौरव पुत्र मनोज निवासी पालिका कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की 19 वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपी ने सभी मोटरसाइकिलों को बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र के अलग-अलग एरिया से चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी मोटरसाइकिल चोरी करके दो से ढाई हजार रुपए में कबाडिय़ों के पास बेच देता था। चोरीशुदा मोटरसाइकिल खरीदने वाले दोनों कबाडियों को भी आरोपी की निशानदेही पर काबू किया गया। चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान विनोद पुत्र टेकचंद निवासी विवेकानंद नगर बहादुरगढ़ तथा कुलदीप पुत्र राकेश निवासी टिकरी कलां दिल्ली के तौर पर हुई। चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए आरोपी तथा चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले दोनों आरोपियों सहित तीनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में बहादुरगढ़ क्षेत्र से हुई मोटरसाइकिल चोरी की अलग-अलग 19 वारदातों के संबंध में खुलासा हुआ। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल सहित 17 मोटरसाइकिलों की चैसिस व अलग अलग पाट्र्स बरामद हुए। कबाडियों के कब्जा से 17 मोटरसाईकिलो के चेसिस बॉडी, ईंजन व अन्य सामान जो अलग अलग खोल रखे थे को बरामद किया। आरोपी सौरव ने माह जून व जुलाई मे मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो बारे बतलाया। गिरफ्त में आए आरोपी से मोटरसाइकिल चोरी की जिन वारदातों के संबंध में खुलासा हुआ है वह निम्न प्रकार से हैं।
1 आरोपी ने दो मोटरसाईकिल देवालाल पार्क बहादुरगढ़ के गेट के सामने से चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।
- आरोपी ने एक मोटरसाईकिल फ्रैन्डस कॉलोनी बहादुरगढ़ से चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।
& आरोपी ने एक मोटरसाईकिल दयानन्द नगर बहादुरगढ़ से चोरी की थी।
4 आरोपी ने एक मोटरसाईकिल बालौर कॉलेज बहादुरगढ़ के गेट के सामने से चोरी की थी।
5 आरोपी ने दो मोटरसाईकिले सैक्टर 9 बहादुरगढ के एरिया से चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।
6 आरोपी ने एक मोटरसाईकिल सब्जी मण्डी बहादुरगढ़ से चोरी की थी।
7 आरोपी ने चार मोटरसाईकिलें सिविल होस्पिटल बहादुरगढ़ से चोरी करने की अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया।
8 आरोपी ने एक मोटरसाईकिल शहीद भगत सिंह पार्क बहादुरगढ़ से से चोरी करने बारे बतलाया।
9 आरोपी ने एक मोटरसाईकिल एच.डी.एफ.सी बैंक बहादुरगढ़ श्याम जी कॉम्पलैक्स से चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल लगातार जारी है।
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को विशेषज्ञों ने किया स्वास्थ्य बारे जागरूक
झ”ार, 22 जुलाई (अभीतक) : शनिवार को पुलिस लाइन झÓजर में स्थित डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, झÓजर के प्रांगण में एचआईवी जागरूकता व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसपी मुख्यालय झÓजर अनिल कुमार व डी. ए. वी. विद्यालय के प्राचार्य संतोष तिवारी ने किया। विशेष रुप से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सभी छात्र व शिक्षक मौजूद रहे। शिविर के दौरान विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए विशेषज्ञों ने एड्स संक्रमण बारे में विस्तार से जानकारी दी। झÓजर सामान्य अस्पताल से आए चिकित्सकों ने छात्रों को जागरूक करते हुए बताया कि एचआईवी क्या है, कैसे फैलता है, इसके लक्षण क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है। जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य संतोष तिवारी ने बताया कि जागरूकता शिविर के साथ-साथ डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल व झÓजर शहर के एचआर ग्रीन फील्ड स्कूल के विद्यार्थियों के बीच एक मैत्री बास्केटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया। जिसमें दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पूरी उत्सुकता से भाग लिया। छात्रों को एचआईवी के प्रति जागरूकता के अलावा नशा उत्पाद से होने वाले नुकसान से भी अवगत करवाया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि एड्स नाम अपने आप में भयावह और दर्दनाक एहसास दिला देता है। बीमारियाँ वैसे तो बदनाम होती हैं पर एड्स बीमारी नहीं बल्कि कई जानलेवा बीमारियों का जरिया कहना गलत नहीं होगा। इस बीमारी से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत ही कम हो जाती है। शिविर में एड्स से बचाव के तरीके भी बताए गए।





पुलिस लाइन झÓजर में रक्तदान शिविर का आयोजन, डीएसपी सहित 51 पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान
झज्जर, 22 जुलाई (अभीतक) : झÓजर पुलिस लाइन में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हरियाणा उदय मुहिम के तहत पुलिस लाइन झÓजर में आयोजित विशेष रक्तदान शिविर के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने स्वे’छा से रक्तदान किया। पुलिस अधीक्षक झÓजर डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार डीएसपी शमशेर सिंह दहिया के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि हरियाणा उदय का प्रोग्राम पूरे हरियाणा में चलाया जा रहा है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज झÓजर पुलिस लाइन के कम्युनिटी सेंटर में पुलिस अधीक्षक झÓजर डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस झÓजर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान चिकित्सकों तथा तकनीकी सहायकों की टीम मुख्य रूप से मौजूद रहे। शिविर के दौरान झÓजर पुलिस के जवानों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। जिसमें डीएसपी प्रदीप कुमार व अरविंद दहिया सहित करीब 51 पुलिस जवानों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। जो किसी भी रूप में किसी भी जरूरतमंद के काम आता है। रक्तदान शिविर के दौरान डीएसपी शमशेर सिंह दहिया, डीएसपी प्रदीप कुमार तथा डीएसपी अरविंद दहिया ने रक्तदान करने वाले जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए बैज भी लगाएं। रक्तदान करने वाले झÓजर पुलिस के जवानों को प्रमाण पत्र देते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया।

गाड़ी छीनने की वारदात को मात्र 24 घंटे में सुलझाया, एक आरोपी गिरफ्तार, छीनी हुई गाड़ी बरामद
बहादुरगढ़, 22 जुलाई (अभीतक) : गाड़ी छीनने की सूचना पर झÓजर पुलिस की एक टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में वारदात को सुलझाते हुए आरोपी को काबू करके छीनी हुई गाड़ी को बरामद करने में सफलता हासिल की गई है। थाना आसौदा के अंतर्गत मांडोठी चौकी के एरिया से कार छीनने के मामले में तत्परता एवं गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उपनिरीक्षक रणदीप सिंह ने बताया कि रोहित निवासी बनौर जिला मधुबनी बिहार ने शिकायत देते हुए बताया कि वह गुरुग्राम में टैक्सी चलाने का काम करता है। सुबह वह साकेत दिल्ली खड़ा था। तभी एक व्यक्ति आया और उसे रेवाड़ी खेड़ा हरियाणा में चलने को कहा। बात किराए के तौर पर 2500 में तय हो गई थी। जब वह उसे लेकर रेवाड़ी खेड़ा गांव के बाहर मंदिर के पास पहुंचा तो वह मंदिर के अंदर चला गया। कुछ समय के बाद जब वापस आया तो उसे अपने गांव करोथा चलने के लिए कहने लगा। उसने वहां जाने से इंकार कर दिया और किराए के पैसे देने की बात कही। तो उसने गाड़ी की चाबी जबरदस्ती छीन ली और उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और गाड़ी छीन कर मौके से फरार हो गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना आसौदा में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झÓजर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सहायक उपनिरीक्षक महावीर की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को बहादुरगढ़ से काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील पुत्र कृष्ण निवासी करौथा जिला रोहतक के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी से छीनी हुई गाड़ी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी काबू
बेरी, 22 जुलाई (अभीतक) : झÓजर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि नीतीश निवासी एमपी माजरा जिला झÓजर ने शिकायत देते हुए बताया कि वह 20 दिसंबर 2022 को किसी काम से बेरी अनाज मंडी में गया था। जब वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर वहां से वापिस अपने घर आ रहा था तो धर्म कांटे के नजदीक उसे प्रिंस पुत्र जय भगवान ने रोक लिया। जब वह उससे बात कर रहा था तो उसके दोस्तों ने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी और मुझे जबरदस्ती खेत में बने कमरे में ले गए। फिर उन्होंने कहा कि अपने घर पर फोन करके पैसे मांगवा ले वरना तुझे जान से मार देंगे। कई जगह फोन किये पर पैसों का इंतजाम नहीं हुआ तो उन्होंने उसे छोड़ दिया और कहा कि यह बात किसी को बताई तो तुझे जान से मार देंगे। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर गम्भीरता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ बारे पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक रणबीर की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया।पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रिंस पुत्र श्री भगवान निवासी वजीरपुर जिला झÓजर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झÓजर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
झ”ार, 22 जुलाई (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झÓजर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह ने बताया कि थाना दुजाना के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक झÓजर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झÓजर की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए झÓजर में तैनात मुख्य सिपाही वीरेंद्र की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान आशीष पुत्र धर्मपाल निवासी गो’छी जिला झÓजर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।



अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 22 जुलाई (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक झÓजर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकुर निवासी खेड़ी सांपला जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन व साइबर अपराध से सुरक्षा बारे किया जागरूक
बहादुरगढ़, 22 जुलाई (अभीतक) : साइबर अपराध से सुरक्षा तथा यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में अलग-अलग स्कूलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत गांव रोहद, आसौदा, जहाँगीरपुर में स्थित स्कूल में आयोजित जागरूकता प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों को साइबर क्राइम तथा यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सडक़ दुर्घटनाओ को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने तथा ऑनलाइन साइबर अपराध से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झÓजर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। आमजन को यातायात नियमों व साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साइबर अपराध की जानकारी देकर विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचाव के तरीकों तथा यातायात नियमों की पालना करने के प्रति सजग करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गया। एसपी झÓजर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक प्रदीप कुमार तथा थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक जसवीर सिंह की अलग-अलग टीमों द्वारा विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा नियमों के साथ-साथ साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। यातायात थाना प्रबंधक प्रबंधक निरीक्षक प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को यातायात नियमों का पालन करके सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने तथा साइबर अपराध से बचाव के तरीकों बारे विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ह्रञ्जक्क इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें, किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करें, लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करे, ह्ररुङ्ग पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करे, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया। उपरोक्त के अलावा उन्होंने कहा गया कि अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 19&0 पर संपर्क करें। उन्होंने साइबर अपराधों से सतर्क रहने के साथ-साथ यातायात नियमों की पालना करने बारे भी जागरूक किया। जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी व स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में शपथ दिलाई गई। साइबर क्राइम से सुरक्षा तथा यातायात नियमों की पालना करने के प्रति विद्यार्थियों व आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।



बेटियां हमारे घर-आँगन की ही नहीं बल्कि राष्ट्र का भी गौरव हैं : राÓयपाल बंडारु दत्तात्रेय
चण्डीगढ़, 22 जुलाई (अभीतक) : बेटियां हमारे घर-आँगन की ही नहीं बल्कि राष्ट्र का भी गौरव है और यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि वे हर क्षेत्र में आगे बढक़र सफलता प्राप्त कर रही है, जिनकी बदौलत आज हमारा देश विश्व में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हरियाणा के राÓयपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय ने यह गरिमापूर्ण उद्गार आज शनिवार को चंडीगढ़ सेक्टर-25 में द आईएएस हब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में आई0ए0एस0 प्रशासनिक सेवा के चयनित अधिकारियों को शाल उढ़ाकर तथा स्मृति चिंह प्रदान कर सम्मानित करने के उपरांत संबोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने आईएएस हब की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि इस बार यू0पी0एस0सी0 2022 की परीक्षा में 200 ब’चे चयनित हुए हैं और जिनमे से 70 बेटियां है। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने देश के यशस्वी एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पहली बार तैयार की गयी नयी शिक्षा नीति 2020 की सराहना करते हुए कहा कि इससे हमारे देश के युवक एवं युवतियां अपनी राष्ट्रभाषा में एम0बी0बी0एस0 व अन्य प्रशासनिक पद हासिल करने में सफलता प्राप्त कर सकेंगे और गरीब से गरीब युवा भी अपने सपनो को साकार कर सकेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा सशक्त शस्त्र है, जिसके बलबूते पर आप अपने जीवन के सर्वाे’च लक्ष्य को भी हासिल कर सकते है। उन्होंने आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस जैसे सर्वाे’च प्रशासनिक पदों की गरिमा एवं महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपको जो सम्मान एवं गौरव इन पदों के फलस्वरूप समाज में हासिल होता है वो बड़े बड़े साधन सम्पन लोगों को भी प्राप्त नहीं हो पाता हैं। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने द आईएएस हब के पदाधिकारियों को चंडीगढ में नया सेंटर खोलने पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि इस सेंटर से वे उत्तर भारत के विभिन्न राÓयों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों जैसे हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख आदि से भी और अधिक ब’चों को सही मार्गदर्शन देकर देश को अ’छे प्रशासनिक अधिकारी देते रहेंगे। राÓयपाल हरियाणा ने कहा कि यह ख़ुशी की बात है कि द आईएएस हब हरियाणा के कुछ हिस्सों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के ब’चों को भी रियायती दरों पर एवं नि:शुल्क तैयारी करने की सुविधा प्रदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का प्रयास कर रहा हैं। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चयनित प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया कि वे पद की गरिमा के अनुरूप अपने शालीनतापूर्ण व्यवहार और उत्कृष्ट कार्यशैली से न केवल सरकार एवं प्रशासन में अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे बल्कि समाज के लोगों के दिलों में भी अपनी एक विशेष जगह बनाएंगे। उन्होंने कहा कि काम कभी छोटा या बड़ा नहीं होता, इसलिए आप काम की महत्वत्ता को देखकर अपना फर्ज निभाएं। इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के कुलपति श्री टंकेश्वर कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथ थे। द आईएएस हब के कस्टोडियन श्री संदीप मालड़ा, चेयरमैन श्री एम0के0 यादव, सीईओ सुश्री दिव्या, डायरेक्टर श्री मधुसूदन रेड्डी, आरएसएस के उत्तर क्षेत्र, जम्मू के सेवा प्रमुख श्री कृष्ण कुमार, अन्य फैकल्टी सदस्य एवं जिला महेन्द्रगढ़ से आए हुए दर्जनों गाँवों के सरपंचगण भी उपस्तिथ थे।


सर्वो’च नागरिक पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन : डीसी
पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री हैं सर्वो’च नागरिक पुरस्कार
रेवाड़ी, 22 जुलाई (अभीतक) : आजादी अमृत काल में गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए गृह मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर, 202& है। नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवाड.र्जीओवी.इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अनन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाये, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में सम्मान की हकदार हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वो’च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोडक़र सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट एमएचए.जीओवी.इन और पद्म पुरस्कार पोर्टल पदमा अवार्ड जीओवी.इन पर पुरस्कार और पदक शीर्षक के तहत व कानून और नियम वेबसाइट पर पदमा अवाड.र्ओवी.इन/अबाउट अवार्ड एएसपीएक्स पर उपलब्ध कराई गई है।




अब आपदा के बारे में मिलेगी प्रारंभिक चेतावनी और अलर्ट : डीसी
एनडीएमए ने लांच किया चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप सचेत
रेवाड़ी, 22 जुलाई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रारंभिक चेतावनी और अलर्ट के लिए राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप सचेत लांच किया गया है। इस पोर्टल व ऐप के के माध्यम से आमजन को मोबाइल पर आपदा से संबंधित जानकारी की चेतावनी और अलर्ट मिलेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एनपीडीआरआर के तीसरे स्तर के दौरान यह राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और सचेत मोबाइल ऐप लांच किया गया है। यह पोर्टल आपदा विंग प्रसार से संबंधित प्रारंभिक चेतावनी प्राप्त करने के लिए बनाया गया है। डीसी ने बताया कि सचेत मोबाइल ऐप के माध्यम से स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा प्रदूषण का स्तर, वज्रपात का अलर्ट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें, क्या ना करें आदि के बारे में पता लगा सकते हैं। सचेत मोबाइल ऐप आपदाओं को न्यून करने में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों व अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल में सचेत ऐप को डाउनलोड कराने के साथ ही सचेत मोबाइल ऐप का आम जनमानस में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस संस्करण गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन
रेवाड़ी, 22 जुलाई (अभीतक) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में बावल नगर पालिका परिसर में महिला कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्करों को कानूनी जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुषमा ने कहा कि कानूनी जागरूकता शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं तक कानूनी सहायता पहुंचाना ही डालसा का वास्तविक उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हर प्रकार की कानूनी सहायता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही है जिसमें कोई भी महिला किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए डालसा से संपर्क कर सकती है। एक कदम मानवता की ओर संस्था की संस्थापक प्रियंका यादव ने महिला अपराध, पीसीपीएनडीटी एक्ट, एमटीपी एक्ट, दहेज, घरेलू हिंसा आदि विषयों पर कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि महिला सुरक्षा में काफी कठोर कानून बने हुए है। उनकी सही जानकारी तथा सही प्रयोग का अभाव होने के कारण पीडि़त महिला उसका लाभ नहीं उठा पाती। इसी दिशा में डालसा द्वारा लगातार जागरूकता शिविरों का समय समय पर आयोजन कराया जा रहा है। नि:शुल्क कानूनी सहायता के लिए डालसा सदैव तत्पर है। डालसा से अधिवक्ता यशपाल शर्मा ने कहा कि महिलाएं अपने परिवार, कार्य स्थलों पर लगातार हिंसा की शिकार होती रहती है मगर आवाज नहीं उठा पाती। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने साथ हो रहे अपराध के विरोध में आवाज उठाएं। जिला सेवा विधिक प्राधिकरण रेवाड़ी जिसका टोल फ्री नं-01274220062 है जिस पर संपर्क कर कोई भी महिला कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकती है। इस अवसर पर विजय गुप्ता,अनुराग, वेद नाजर, भूपेंद्र आदि उपस्थित रहे।






अधिकारी राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका को समावेशी, पारदर्शिता, प्रतिबद्धता, निष्ठा, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प की भावना से निभाएं : राÓयपाल
चण्डीगढ़, 22 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के राÓयपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि देश व प्रदेश के संरचनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करने व समाज में रह रहे गरीबों, दलितों, शौषित वर्ग व वंचितों के लिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति व हर जरूरतमंद तक पहुंचाने में प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए सभी अधिकारियों को चाहिए कि वे राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका को समावेशी, पारदर्शिता, प्रतिबद्धता, निष्ठा, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प की भावना से निभाएं। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह गरिमापूर्ण उद्गार आज शनिवार को राजभवन हरियाणा में संकल्प जन विकास शिक्षा समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में आई0ए0एस0 व एच0सी0एस प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों को शाल उढ़ाकर तथा स्मृति चिंह प्रदान करके सम्मानित करने के उपरांत संबोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 11 प्रमुख समाजसेवियों को भी शाल उढ़ाकर एवं स्मृति चिंह प्रदान कर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया। श्री दत्तात्रेय ने संकल्प संस्थान को देश व प्रदेश की प्रगति के लिए इस प्रकार के महान कार्य करने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। राÓयपाल हरियाणा ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा भारतीय सरकारी तंत्र की रीढ़ है। इसीलिए लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ढ्ढ्रस् को स्ह्लद्गद्गद्य स्नह्म्ड्डद्वद्ग” शद्घ ढ्ढठ्ठस्रद्बड्डÓह्य त्रश1द्गह्म्ठ्ठद्वद्गठ्ठह्ल रूड्डष्द्धद्बठ्ठद्गह्म्4 की उपमा दी थी। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन सेवा के किसी भी क्षेत्र में जाए वहां पूरी ईमानदारी, निष्ठा, प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करें, जिससे देश को मजबूती मिलेगी और जरूरतमंद को लाभ होगा। श्री दत्तात्रेय ने प्रतिभावान चयनित प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया कि वे पद की गरिमा के अनुरूप अपने शालीनतापूर्ण व्यवहार और उत्कृष्ट कार्यशैली से न केवल सरकार एवं प्रशासन में अपनी एक अलग पहचान बनाएंगें बल्कि समाज के लोगों के दिलों में भी अपनी एक विशेष जगह बनाएंगे। उन्होंने कहा कि काम कभी छोटा या बड़ा नहीं होता, इसलिए आप काम की महत्वत्ता को देखकर अपना फर्ज निभाएं। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आप अपनी सेवा के दौरान अपने कार्यालय में बैठकर कार्य करने के साथ-साथ यदि अपने कार्य क्षेत्र में जाकर कार्य करेंगे तो आप लोगों की बात और उनकी समस्याओं को और अधिक बेहतर तरीके से समझ कर उनका निदान कर पाएगें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी का भी यही कहना था कि- ॥ड्ड1द्ग द्घड्डद्बह्लद्ध द्बठ्ठ 4शह्वह्म्ह्यद्गद्यद्घ, द्दह्म्द्गड्डह्ल ष्शठ्ठ1द्बष्ह्लद्बशठ्ठह्य ड्डह्म्द्ग ह्लद्धद्ग द्वशह्लद्धद्गह्म् शद्घ द्दह्म्द्गड्डह्ल स्रद्गद्गस्रह्य. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ईश्वर से कामना की कि संकल्प संस्थान के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को और अधिक बल प्रदान करें ताकि वे समाज के नवनिर्माण में इसी प्रकार अपना योगदान देकर देश व प्रदेश को नयी ऊंचाइयों तक ले जा सकें। समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, हरियाणा के लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री हरिपाल वर्मा, केन्द्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं समाजसेवी श्री अविनाश राय खन्ना, समाजसेवी श्री राजू चड्डा, समाजसेवी श्री कैलाश चंद मित्तल, सरबत दा भला ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेंद्रपाल पाल सिंह ओबेरॉय, संकल्प के अध्यक्ष श्री चरणजीत राय, मेजर जनरल श्री नवनीत कुमार एस.एम, श्री सत्येन्द्र बंगा, राÓयपाल के ए.डी.सी (पी) श्री अर्श वर्मा व संकल्प संस्थान के पदाधिकारीगण तथा अन्य महानुभाव भी उपस्थित थे। संकल्प संस्थान के अध्यक्ष श्री चरणजीत राय ने प्रतिभावान चयनित प्रशासनिक अधिकारियों तथा समाजसेवियों के बारे में परिचय कराते हुए उनकी उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।



अघोषित बिजली कटों से जूझ रही है बहादुरगढ़ की जनता: इनेलो नेता भूपेंद्र राठी
बिजली समस्या के समाधान के लिए उपमंडल अभियंता कार्यालय पहुंचे भूपेंद्र राठी व अन्य
रात के समय रहते हैं शिकायत नंबर बंद, बिजली समस्या का समाधान राम भरोसे
बहादुरगढ़, 22 जुलाई (अभीतक) : इस भीषण व उमस भरी गर्मी में बहादुरगढ़ शहर इन दिनों बिजली के अघोषित कटों से जूझ रहा है। घंटों तक लगने वाले बिजली के अघोषित कटों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली समस्या के समाधान के लिए युवा इनेलो नेता भूपेंद्र राठी व पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र राठी ने बिजली विभाग के उपमंडल अभियंता को शिकायत देकर बिजली समस्या के समाधान की मांग की है। युवा इनेलो नेता भूपेंद्र राठी ने कहा कि यूं तो इन दिनों पूरा शहर भयंकर बिजली संकट से परेशान है, लेकिन उनके वार्ड में यह समस्या और भी विकराल है। कई-कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। ऐसे में जहां लोगों को गर्मी के चलते परेशानी होती है, वहीं रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। शहर के बालौर चौक, नजफगढ रोड, किला मोहल्ला, बागवाला मोहल्ला वाल्मीकि मोहल्ला, क’चा बाग, पालिका कॉलोनी, बसंत विहार, संजय कॉलोनी व जटवाड़ा मोहल्ला में पिछले लंबे समय से बिजली किल्लत से लोग परेशानी का सामना कर रहे है। उक्त कालोनियों के लोग बिजली के अघोषित कटों की समस्या से भी इस मौसम में खासे परेशान है। विशेषकर सुबह व शाम के समय जब घरों में महिलाएं काम करती है तो सबसे Óयादा परेशानी होती है। बिजली न रहने से पेयजल की समस्या ने भी विकराल रुप धारण कर रखा है। उन्होंने कहा कि रात के समय बिजली न रहने से बुजुर्गों, महिलाओं व ब’चों को Óयादा परेशानी झेलनी पडती है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा लोगों की समस्या के लिए जारी किए गए नंबरों पर कोई जवाब नहीं मिलता। अधिकांश समय यह नंबर बंद रहते हैं या फिर कर्मचारियों तक उठाए नहीं जाते। यदि कोई फोन उठा भी लेता है तो घंटों तक इंतजार करने के बाद सुध ली जाती है, लेकिन कर्मचारियों के पास बिजली ठीक करने के लिए सीढ़ी तक उपलब्ध नहीं होती। जिस कारण लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि सरकार व बिजली विभाग लोगों को पर्याप्त व सुचारू बिजली देने के बड़े-बड़े दावे तो करता है, लेकिन धरातल पर बिजली समस्या के चलते लोगों को जूझना पड़ता है। लोगों का कहना है कि सरकार व प्रशासन को शीघ्र उनकी बिजली समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर कृष्ण कुमार, एडवोकेट सौरभ सिंह, बलवंत सिंह, भूप सिंह, विपिन प्रधान, रवि कुमार, रिंकू, अरुण आसीवाल, बंटी रंगा, राज सिंह वर्मा, दीपक, नंदराम, मंजीत, राजेंद्र कौशिक, Óयोति, किरण, उषा, कुसुम, प्रॉमिला ने बिजली समस्या के समाधान की मांग की है।





भूख हड़ताल के साथ लिपिक धरना 18 वे दिन भी जारी
जब तक सरकार हमें हमारा हक़ नहीं दे देती तब तक जारी रहेगी हड़ताल
चण्डीगढ़, 22 जुलाई (अभीतक) : आज लघु सचिवालय स्थित पार्क परिसर में लिपिक वर्ग द्वारा 18 वे दिन क्लेरिकल एसोसिएशन के आह्वान पर भूख हड़ताल के साथ धरना जारी रहा। लघु सचिवालय स्थित पार्क परिसर में सभी विभागों के लिपिक वर्ग द्वारा दिए जा रहे धरने में से शनिवार को यशपाल उपाधीक्षक, राजेन्द्र सहायक, दिनेश, नवीन और महिला लिपिक रेखा भूख हड़ताल पर रहे। गत दिवस सरकार के साथ चली दूसरी वार्ता के भी विफल रहने पर सरकार के खिलाफ रोष जताने हेतु प्रदेश के सभी जिलों में राÓय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार भूख हड़ताल शुरु की गई है। इसके साथ एसोसिएशन द्वारा लिए गए &5400 पेड़ लगाने के संकल्प को पूरा करने हेतु सभी लिपिक कर्मचारियों को पौधे वितरित किए गए। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के जिला प्रधान आनंद कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज राÓय के सभी जिलों में सभी विभागों के लिपिक वर्ग द्वारा सामाजिक कार्यो में सहयोग देते हुए शांतिपूर्ण हड़ताल अपने सम्मान जनक वेतनमान &5400 के लिए जारी है और मांग न मानने तक अनवरत जारी रहेगी। इसके साथ-साथ उन्होंने सरकार द्वारा एसोसिएशन के साथ की गई बातचीत में सरकार द्वारा मांग पर अमल नहीं करने पर सरकार के खिलाफ रोष जताया गया। साथ ही बताया गया कि राÓय में आई प्राकृतिक आपदा में भी उन जिलों के लिपिक द्वारा तन मन और धन से सहयोग किया जा रहा है और भविष्य में भी हड़ताल जारी रखते हुए प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। अगर सरकार हमारी मांग मान लेती है तो हमारे साथ जुड़े सभी वर्ग का भला होगा जो कि सरकार के भविष्य के लिए भी ठीक होगा। जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज सभी विभागों के लिपिक वर्ग की हड़ताल पिछले 17 दिन से सम्मानजनक वेतनमान &5400 के लिए जारी है। इस दौरान लिपिक वर्ग द्वारा राÓय में आई प्राकृतिक आपदा में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि &5400 की हमारी मांग काफी लंबे समय से लंबित है, जिसके लिए एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायको जिला उपायुक्तों व अन्य सरकारी प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बावजूद सरकार हमारी मांगों को लेकर बातचीत नहीं कर रही हैं। इसके साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन किया। इस अवसर पर प्रवेश कुमार, कमलेश शर्मा, जोगिंदर, महिपाल, विजय, ललित कुमार, Óयोति, कांता, कविता, दीपा सहायक, सुशीला इकबाल सिंह, मोहित गुलिया, ओमबीर, शमशेर सिंह, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

लिपिको कीे अनिश्चितकालीन हड़ताल में शनिवार को भूख हड़ताल पर बैठी रेवाड़ी, 22 जुलाई (अभीतक) : लिपिकों द्वारा अपने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को दो सप्ताह से भी Óयादा का समय हो चुका है। भले ही बीते शुक्रवार को क्लेरिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधमंडल के साथ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, ओएसडी व वित विभाग के अधिकारियों से हुई बातचीत बेनतीजा रही। बातचीत के दौरान सरकार के प्रतिनिधियों ने लिपिकों की मांग को पूरा करने को लेकर कोई सकारात्मक रूख नहीं दिखाय हो, लेकिन उसके बाद भी लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों ने शनिवार को 18वें दिन अपने पूरे जोश व जÓबे के साथ धरना स्थल पर एकजुट होकर आंदोलन को तेज कर दिया है। राÓय कार्यकारिणी के दिशा-निर्देशानुसार शनिवार को विभिन्न विभागों की 6 महिला लिपिक कर्मचारियों ललिता, मंजु कुमारी, विजय लता, जया यादव, सोनु शर्मा व मधुबाला ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इन सभी महिला लिपिकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ रोष जताया और कहा कि सभी लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी अपनी मांग पर अडिग है तथा वेतनमान बढ़ोतरी की मांग पूरी करवाकर ही पीछे हटेंगे। जिला प्रधान विकास यादव ने कहा कि कर्मचारियों के प्रति प्रदेश सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये से लिपिकीय वर्ग में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए जब लिपिकों के समकक्ष अन्य पदों का वेतनमान बढ़ाया जा सकता है तो फिर पिछले कई वर्षो से लिपिकों के साथ ये भेदभाव क्यों किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी राÓय कार्यकारिणी प्रदेश सरकार से लिपिकों का वेतनमान &5400 रूपये करवाने के साथ-साथ एसडीसी, सहायक, उपअधीक्षक, अधीक्षक आदि पदों के वेतनमान में बढ़ोतरी करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा समय रहते उनकी मांगो को पूरा नहीं किया जाएगा तो आंदोलन को और भी तीखा बनाने की रणनीति तय की जाएगी तथा कर्मचारी अपने वेतनमान की मांग को लेकर किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेगा। इस मौके पर कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि सरकार कर्मचारी विरोधी रवैये के साथ लिपिकों के वेतनमान बढ़ाने की मांग को पूरा करने में जानबूझकर देरी कर रही है ताकि कर्मचारियों का मनोबल टूट जाए। उन्होंने बताया कि हॉल ही में लिपिकीय वर्ग के साथ हुई वार्ता में सरकार के प्रतिधिमंडल ने लिपिकों के वेतनमान बढ़ाने की मांग को कहीं पर भी सैद्धांतिक तौर पर गलत नहीं ठहराया है। केवल मुख्यमंत्री के ओएसडी द्वारा लिपिकों की जायज वेतनमान की मांग को अव्यवहारिक बताये जाने को लेकर उन्होंने व पूरे लिपिकीय वर्ग ने कड़ी निंदा करते हुए सरकार के प्रति रोष जताया है। कार्य समीक्षा के आधार पर कर्मचारियों की मांग पूरी तरह से जायज है तथा जल्द से जल्द सरकार को इस मांग को पूरा करना चाहिए। भारतीय मजदूर संघ, रेवाड़ी के जिला प्रधान सावंत सिंह यादव ने कर्मचारियों को अपना संख्या बल बढ़ाते हुए एकजुट व संघर्षरत रहते हुए उन्हें एक बार फिर पूर्ण विश्वास दिलाया कि सरकार जल्द ही उनकी जायज मांग को पूरा करेगी। धरने में शनिवार को एसोसिएशन के उपप्रधान बादल सिंह, सचिव मधुसूदन, वीर सिंह यादव, रिटायर्ड डीईओ धर्मबीर बल्डोदियां, आईजीयू, मीरपुर नॉन टीचिंग स्टॉफ यूनियन के प्रधान हनुमंत सिंह रोड़वेज यूनियन के वीर सिंह, कैलाश, रामनिवास बेनीवाल, वन कर्मचारी यूनियन के कमल यादव, बिजेंद्र सिंह, किसान विकास संगठन के कुलदीप सिंह आदि ने संबोधित करते हुए सरकार से बिना किसी देरी के लिपिकों की वेतनमान बढ़ाने की जायज मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की पुरजोर मांग की।

सत्य, करुणा, सहनशीलता अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का मुंबई आगमन
अनूठी प्रदर्शनी द्वारा चीन में फालुन दाफा के 24 वर्षों के दमन के बारे में खुलासा
चण्डीगढ़, 22 जुलाई (अभीतक) : फालुन दाफा, मन और शरीर का एक साधना अभ्यास है, जो दुनिया भर में 100 से अधिक देशों में लोकप्रिय है। लेकिन दु:ख की बात यह है कि चीन, जो इसका जन्मस्थान है, वहां 20 जुलाई 1999 से कम्युनिस्ट शासन द्वारा इस पर अत्याचार किया जा रहा है। दुनिया भर में फालुन दाफा अभ्यासी इस दिन को शांतिपूर्ण प्रदर्शन, रैलियां और मोमबत्ती की रोशनी में जुलूस निकालकर विरोध दिवस के रूप में मनाते हैं, जिससे लोगों को इस क्रूर दमन के बारे में जागरूक किया जा सके। फालुन दाफा एसोसिएशन ऑफ इंडिया 20 से 2& जुलाई, 202& तक जहांगीर आर्ट गैलरी, मुंबई में सत्य, करुणा, सहनशीलता अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। इस कला प्रदर्शनी ने दुनिया भर के 50 देशों के 900 से अधिक शहरों का दौरा किया है। प्रदर्शनी में कुनलुन झांग, चेन शियाओपिंग, चेन जेनपिंग, कैथलीन गिलिस व अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित कलाकारों की कलाकृतियां शामिल हैं। यह एक असाधारण रूप से मार्मिक, अंतरंग और प्रेरक कला प्रदर्शनी है जिसमें एक आंतरिक आध्यात्मिक जीवन और एक बाहरी मानवाधिकार त्रासदी दोनों का चित्रण किया गया है। कुछ कलाकारों को स्वयं चीनी शासन द्वारा उत्पीडऩ का सामना करना पड़ा है। कलाकृतियों में दर्शाए गए फालुन दाफा अभ्यासी ज़ेन (सत्य) शान (करुणा) रेन (सहनशीलता) के विश्वक मूल्यों को कायम रखते हुए साहस के साथ अन्याय का सामना करते हुए अपनी आंतरिक शक्ति दर्शाते दिखाये गए हैं। इनमें से अधिकांश कलाकृतियाँ यूरोपीय रेनसान्स शैली की पेंटिंग हैं। अनुपात उत्तम हैं, डिज़ाइन सुरुचिपूर्ण हैं, रंग जीवंत हैं, और छाया और प्रकाश का उपयोग एक ऐसी जगह बनाता है जहाँ किसी भी पृष्ठभूमि के दर्शक प्रवेश कर सकते हैं और जुड़ सकते हैं। प्रदर्शनी को जनता से अ’छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कई आगंतुक कलाकृतियों में दर्शाए गए आशा और साहस के सन्देश से प्रभावित होते नजर आये। उत्तर-पूर्व की प्रसिद्ध मॉडल और अभिनेत्री एंड्रिया केविचुसा ने प्रदर्शनी के दौरे के बाद टिप्पणी की, एक शब्द जो मेरे दिमाग में आता है वह है न्याय। सत्य, करुणा और सहनशीलता का पालन करने वालों को केवल उनके विश्वासों के कारण सताया जा रहा है। मुझे ख़ुशी है कि इस गैलरी ने इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है, क्योंकि एक छोटा सा कदम बड़ा बदलाव ला सकता है। कोलकाता से शहर की यात्रा पर आई संचारी सेनगुप्ता ने टिप्पणी की, बिल्कुल लुभावनी, विचारोत्तेजक और अलौकिक कला, जो इन अभ्यासियों द्वारा सामना की गई पीड़ा और आघात के सामने उनकी बहादुरी को दर्शाती है। ऐसी अद्भुत पेंटिंग्स देखकर मैं दंग रह गयी। तरूण और हार्दिक ने पेंटिंग्स के बारे में टिप्पणी की, बहुत दिलचस्प और विचार करने योग्य प्रदर्शनी जिसमे ज्ञानोदय, मानव दर्द और न्याय की ओर जाने वाले मार्ग को कथाओं के माध्यम से प्रसारित किया गया। फालुन दाफा के अभ्यासियों को सद्भाव और अधिक शक्ति। जहांगीर आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शनी के अलावा, फालुन दाफा अभ्यासियों ने चीन में अमानवीय दमन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 22 जुलाई को गेटवे ऑफ इंडिया के पास शांतिपूर्ण कैंडल लाइट विजिल किया। अन्य शहरों में भी, स्थानीय अभ्यासियों ने सार्वजनिक स्थानों पर ध्यान और कैंडल लाइट विजिल का आयोजन किया।