




झज्जर के एल.ए. स्कूल में कारगिल विजय दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया
झज्जर, 26 जुलाई (अभीतक) : एल.ए. सी.सै. स्कूल, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़, सेक्टर -9 में कारगिल विजय दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: कालीन सभा में स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। इसके बाद भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने ग्याहरवीं कक्षा के बच्चों के साथ मिलकर एक तिरंगे झंडे को फहराने का काम किया। एचओडी योगेश्वर कौशिक ने ग्याहरवीं कक्षा के बच्चों को साथ में लेकर भारतीय वीर सैनिकों के शौर्य को सलाम किया। साथ ही उन्होनें कारगिल विजय दिवस के इतिहास के बारे में व भारतीय वीर सैनिकों की गौरव गाथा के बारे में बच्चों को सम्मबोधित किया। स्कूल डीपीई अमित लोहचब ने बच्चों को कारगिल युद्ध में झज्जर व भारत माता के वीर सैनिकों के अदम्य सहास से अवगत कराया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों को बलिदान देने वाले वीर भारतीय सैनिकों को शत-शत नमन किया। इस समस्त कार्यक्रम में स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान का अभिन्य योगदान रहा।

इंडो अमेरिकन स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
झज्जर, 26 जुलाई (अभीतक) : इंडो अमेरिकन स्कूल में कारगिल के सभी शहीदों की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल निदेशक बिजेंदर काद्यान ने स्टाफ सहित कारगिल के शहीद जवानों की तस्वीरों के आगे नतमस्तक होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाकर देश प्रेम की भावना प्रकट की। प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने देश की शान तिरंगे के प्रति अपना स्नेह और श्रद्धा भावना प्रकट करते हुए तिरंगा बनाकर उसमें रंग भरे। इस मौके पर विद्यार्थियों की ओर से कारगिल विजय दिवस के शहीदों को सलामी दी गई। स्कूल निर्देशक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के बारे में बताया और कहा कि एक अच्छा नागरिक वही होता है जो अपने देश के लिए हर प्रकार की कुर्बानी देने की भावना दिल में रखें। हम सभी को इन वीर योद्धाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए।



एडवोकेट बलबीर सिंह ने कारगिल के शहीद सैनिकों को किया नमन
एडवोकेट बलबीर बोले, भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान की सेना को चटाई थी धूल
बहादुरगढ़, 26 जुलाई (अभीतक) : लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर कारगिल के नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। कारगिल शहीदों को नमन करते हुए एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ते हुए कारगिल की पहाडिय़ों पर 26 जुलाई 1999 को तिरंगा लहराया था। कारगिल युद्ध में पाकिस्तान की सेना को करारा जवाब देते हुए भारतीय सैनिक शहीद हुए थे जिनकी याद में हर साल 26 जुलाई का दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाकर कारगिल के नायकों को याद किया जाता है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर के कारगिल में ऊंची चोटियों पर पाकिस्तानी सैनिकों और घुसपैठियों को मुंहतोड़ जवाब देने में जुटे भारतीय जवानों के सामने कई तरह की मुश्किलें थी। पाकिस्तानी सैनिक उंची पहाडिय़ों पर चौकी बनाकर बैठे थे। लेकिन भारत के वीर पराक्रमी जवानों ने हार नहीं मानी। भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया और जांबाजी से युद्ध लड़ते हुए दुश्मन को खदेड़ दिया और 60 दिन तक चले इस युद्ध में पाकिस्तानी सेना को हराने का काम किया। एडवोकेट बलबीर सिंह ने शहीद सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि भावी पीढ़ी को राष्ट्र की सेवा व सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए क्योंकि जो राष्ट्र अपने वीर शहीदों को भूल जाता है वह राष्ट्र कभी तरक्की नहीं कर पाता है। एडवोकेट बलवीर सिंह कहा कि देश की जनता सदैव कारगिल के नायको की ऋणी रहेगी।
सरकार व लिपिकों के बीच 35400 रूपये वेतन करने पर नहीं बनी सहमति
जारी रहेगी हड़ताल अगले सप्ताह फिर होगी बैठक
चंड़ीगढ़, 26 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा क्लर्क एसोसिएशन व सरकार के बीच आज हुई मीटिंग बिना ठोस नतीजे के शाम को खत्म हो गई। मीटिंग में दोनों पक्षों के बीच तीन दौर की वार्ता हुई, लेकिन क्लर्कों के द्वारा मांगे जा रहे 35,400 ग्रेड पे किए जाने से सरकार ने साफ इनकार कर दिया है। यह भी स्पष्ट किया कि पे स्केल सरकार बढ़ाएगी, लेकिन इतना नहीं जितना वह मांग रहे हैं। बैठक का कोई हल नहीं निकलने के बाद अब अगले सप्ताह फिर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। मीटिंग में शामिल क्लर्क एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें कोई ऑफर नहीं दिया गया है। मांगों को लेकर कोई सकारात्मक बात नहीं होने के कारण क्लर्क एसोसिएशन अपनी हड़ताल जारी रखेगा। हरियाणा में 5 जुलाई से चल रही क्लर्क एसोसिएशन की हड़ताल को आज पूरे 22 दिन हो गए हैं। हड़ताल के कारण 105 तहसीलों और सब तहसीलों में रजिस्ट्रियों का काम बंद पड़ा है। इससे सूबे को 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है। क्लर्क एसोसिएशन की 35400 ग्रेड-पे की मांग पर 2 दौर की सरकार से वार्ता हो चुकी है। तीसरे दौर की बैठक आज चल रही है। राज्य में हर साल करीब 8 लाख रजिस्ट्रियां होती हैं। इससे सरकार को करीब 11 हजार करोड़ रुपए की आय होती है। क्लर्क एसोसिएशन की हड़ताल के कारण सूबे के विभिन्न जिलों में लगभग 55 हजार रजिस्ट्रियों का काम रूका हुआ है। इससे लगभग 4500 करोड़ रुपए का लेन-देन प्रभावित होने का अनुमान है। क्लर्कों की हड़ताल के कारण राज्य में लगभग एक लाख 20 हजार लाइसेंस जैसे कागजात नहीं बन पा रहे हैं। अन्य विभागों में हड़ताल के कारण परेशानी आ रही है। लिपिक एसोसिएशन के प्रधान विक्रांत ने कहा कि लिपिक केवल अपनी 35,400 सैलरी की मांग पूरी करवाना चाहते हैं। इसके लिए उनके पास पूरे तथ्य हैं। बुधवार को होने वाली बैठक में यह तथ्य रखे जाएंगे। सचिवालय में दोपहर को यह बैठक होगी।




कारगिल विजय दिवस पर सेवा ट्रस्ट यू के इंडिया तथा इंडेप्थ विजन फ़ाउंडेशन ने किया पौधारोपण
झज्जर, 26 जुलाई (अभीतक) : कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में संस्थाओं सेवा ट्रस्ट यू के इंडिया तथा इंडेप्थ विजन फ़ाउंडेशन ने पौधा रोपण का अभियान चलाया। संस्थाओं द्वारा 24 स्थानों पर 60 त्रिवेणी लगाई गई। संस्था आईवीएफ़ से बिन्नी कुमारी ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत पीएचसी सिलानी में त्रिवेणी लगा कर की गई। सेवा ट्रस्ट से मास्टर विनोद शर्मा ने बताया कि मई 1999 में शुरू हुआ कारगिल युद्ध 26 जुलाई तक 60 दिनों तक जारी रहा तथा यह दिन कारगिल युद्ध के शहीद सैनिकों को समर्पित है। उन्होंने बताया कि कैप्टन विक्रम बत्रा जैसे वीरो ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को पाकर इस युद्ध में विजय दिलाई थी। संस्था से संदीप कुमार ने बताया कि वीर शहीदों से प्रेरणा लेकर हमे अपनी ऊर्जा को स्करातामक दिशा में लगाकर ही इन वीरो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे सकते है। इस अवसर पर अनिल दलाल, संदीप कुमार, प्रीति, पूनम देशवाल, दिनेश, बिन्नी, राकेश, हेमंत, नवीन, मंजीत, विनोद शर्मा, संदीप देशवाल आदि मौजूद रहे।



दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल ने कारगिल विजय दिवस पर किया कार्यक्रम का आयोजन
रेवाड़ी, 26 जुलाई (अभीतक) : जिले के गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटेज ग्लेक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्कूल के निदेशक निशांत यादव एवं कमल यादव ने बताया कि आज ही के दिन हमारे देश के जवानों ने विषम परिस्थितियों के बावजूद कारगिल युद्ध में फतह हासिल कर दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए थे। उन्होंने कहा कि हमारे अहीरवाल क्षेत्र के प्रत्येक बच्चे में देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई है। उन्होंने बताया कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने वीर रस की कविताओं व नाटिका के माध्यम से वीर शहीदों के शौर्य को नमन किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चतुर्थ कक्षा के शिवांश, अदित्य, गौरव, हर्षित, प्रवीन, लक्षिता व उमंग तथा पांचवीं कक्षा के हर्षित, दीक्षित, जोया, दीया, नितिका, लीसहा तथा भूमिका ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी में जोश कर दिया। लघु नाटिका के माध्यम से दिखाया गया कि किस प्रकार हमारे देश के वीर सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पहाड़ की चोटी पर बैठे दुश्मन को भी परास्त कर दिया। स्कूल प्राचार्य सहित सभी स्टॉफ सदस्यों ने बच्चों के अभिनय की जमकर सराहना की।




हड़ताल का 22वां दिन
कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण के साथ भूख हड़ताल 22 वे दिन भी जारी
झज्जर, 26 जुलाई (अभीतक) : जिले के लघु सचिवालय में जारी विभिन्न विभागों के लिपिक वर्ग की हड़ताल आज 22 वे दिन भी दुगुने जोश के साथ जारी रही। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ, के आह्वान पर सभी कर्मचारी लघु सचिवालय, झज्जर के सामने हड़ताल पर दोगुने जोश के साथ बैठें हैं। धरने की शुरुआत कारगिल विजय शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण के साथ की। लिपिक वर्ग लगातार कार्य समीक्षा के आधार पर वेतनमान 35400 निर्धारित करने की मांग कर रहा है। बुधवार को भूख हड़ताल पर सुरेश कुमार, अमित कुमार, जोगेन्दर, सुनील कुमार, रवि कुमार, मोहित, नवदीप, रजनी, जागृति आशुलिपिक तथा मंजीत देवी रही। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ जिला प्रधान आनंद कुमार ने बताया कि एसोसिएशन की सिर्फ एक ही मांग लिपिकों के कार्य व योग्यता के आधार पर न्यूनतम वेतन 19900 से बढ़ाकर 35400 किया जाए। एसोसिएशन के पिछले तीन वर्ष से चल रहे संघर्ष व प्रदर्शन के बावजूद सरकार जायज मांग को नजरंदाज कर रही हैं। एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायको जिला उपायुक्तों व अन्य सरकारी प्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया गया था। हर वेतन आयोग में किया दरकिनार क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ, जिला कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जब से हरियाणा प्रदेश का गठन हुआ है तब से हरियाणा सरकार ने समय-समय पर विभिन्न पदो जैसे अध्यापक, फार्मासिस्ट, एम.पी.एच.डब्लू., जी.एन.एम, नर्सिग स्टाफ, जूनियर इंजीनियर एवं अन्य पदों के कार्यों की समीक्षा के उपरान्त या अन्य किसी दूसरे कारणों से उनके वेतनमान मे सम्मान जनक बढ़ोतरी की है। पहले लिपिक पद का वेतनमान एम.पी.एच.डब्लू, ड्राईवर, वैक्सीनेटर, सिग्नलर, फोरेस्ट गार्ड, जे.बी.टी टीचर, जूनियर इंजीनियर, पटवारी, फार्मासिस्ट आदि पदों के वेतनमान के लगभग बराबर या इनसे ज्यादा हुआ करता था लेकिन सातवें वेतन आयोग तक लिपिक पद का वेतनमान अन्य पदो की तुलना मे अपग्रेड नहीं किया गया। इस अवसर पर धर्मेंद्र, ओमबीर, नरेश शर्मा, मोहन, गणेश, देवेन्द्र सिंह, मनीष, जय भगवान सहायक, उमेश कुमार रोहिल्ला, सुरेश, ज्योति रजनी, अचला, नीतू, मीना, सुनील, रेखा आदि उपस्थित थे।
बॉक्स
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ, जिला मीडिया प्रभारी सतेंदर ने बताया कि सन् 1957 लिपिक का वेतनमान 60-175 होता था। उस समय एम.पी.एच.डब्ल्यू व जेबीटी का वेतनमान 60-120 मिलता था। जूनियर इंजीनियर को 60-170 तथा डिप्टी रेंजर को 60-175 वेतनमान निर्धारित था। 2016 के वेतन आयोग में लिपिक का वेतनमान 19900 निर्धारित किया गया हैं तथा एम.पी.एच.डब्ल्यू, जेबीटी, जूनियर इंजीनियर व डिप्टी रेंजर का वेतनमान 35400/- निर्धारित किया गया हैं। सरकार द्वारा लिपिक व अन्य वर्ग के वेतनमान में चार पे-स्केल का अंतर कर दिया गया हैं। सरकार द्वारा कार्य समीक्षा के आधार पर वेतनमान नहीं दिया जा रहा हैं।




कारगिल के शहीदों का नाम देश के इतिहास में अमर : डॉ. दलबीर
नेहरू कॉलेज में कारगिल विजय दिवस मनाया गया
झज्जर, 26 जुलाई (अभीतक) : शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में एनएसएस इकाई एक और दो के तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ दलबीर सिंह ने की। उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के शहीदों का नाम देश के इतिहास में अमर है। उनको नमन करने के लिए विजय दिवस मनाया जाता है। हर देश को अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए शांति और युद्ध दोनों तरीकों से निपटना पड़ता है। देश की आजादी के बाद ना चाहते हुए भी युद्ध लडऩे पड़े। सीमाओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है। रक्षा अध्ययन प्राध्यापक डॉ. प्रताप फलसवाल ने कहा कि युद्ध कोई नहीं चाहता। इसके राजनीतिक कारण होते हैं। कारगिल युद्ध में सैनिकों का जज्बा देखने लायक था। भारत ने एक इंच भूमि भी नहीं छोड़ी। चिंताजनक बात यह है कि आज कारगिल युद्ध के शहीदों के परिवारों की स्थिति दयनीय है। भूगोल प्राध्यापिका सुनीता बेनीवाल ने कहा कि दिवस मनाने का औचित्य तब है, जब हम शहीदों का वास्तविक सम्मान करें। कार्यक्रम में छात्रा निशा और स्नेहा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया जबकि दीपिका ने भाषण दिया। कार्यक्रम का आयोजन प्राध्यापिका प्रीति रानी और अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सत्यव्रत, डॉ जगदीश राहड, सुरीला और डॉ अमित भारद्वाज मौजूद रहे।



मुख्यमंत्री ने क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के आगे से गुर्जर शब्द को हटवाने का दिया आश्वासन
बहादुरगढ़, 26 जुलाई (अभीतक) : बुधवार को क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के आगे गुर्जर शब्द लिखे जाने को लेकर पिछले काफी दिनों से राजपूत समाज हरियाणा ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार के सामने शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया था। उस पर कैथल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले राजपूत समाज के लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में हरियाणा भाजपा के खिलाफ हरियाणा राजपूत समाज ने कड़ा विरोध जताने का काम किया और भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों से त्यागपत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी को सौंप दिए थे। इस विषय में कल हरियाणा राजपूत समाज के नेताओं ने एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में मुख्यमंत्री से मिलकर इस बात का विरोध दर्ज कराया था तो मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों की पूरी बात सुनी और आश्वासन भी नहीं दिया बल्कि तुरंत प्रभाव से क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के आगे से गुर्जर शब्द को हटवाने का काम भी किया। इस पर राजपूत समाज ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया है कि अब राजपूत समाज पूरे हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में पूरी मदद करेगा और तन मन धन से पार्टी की सहायता करेंगे। संपूर्ण राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है और समाज ने यह निर्णय लिया है कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का किसी विशेष कार्यक्रम के तहत पूरे मान सम्मान के साथ उनका स्वागत किया जाएगा। महापुरुष केवल किसी जाति विशेष के नहीं होते वह पूरे समाज के होते हैं,पूरे देश के होते हैं और सभी जाति और धर्म को उनका सम्मान करना चाहिए। आदिकाल से राजपूत समाज सभी जातियों और धर्मों का ओर महापुरुषों का सम्मान करता आया है और आगे भी करता रहेगा। इस बात के लिए एक बार पुन: मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ का राजपूत समाज आभार व्यक्त करता है।



विमुक्त घूमंतू जातियों के दस्तावेज तैयार कर योजनाओं का दिया जाएगा लाभ : एडीसी
सरकार के निर्देश पर जिला व खंड स्तर पर लगेंगे विशेष मेले
लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में एडीसी सलोनी शर्मा ने दिए निर्देश
झज्जर, 26 जुलाई (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला कल्याण विभाग की ओर से विमुक्त टपरीवास घूमंतू जातियों के पहचान-पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि बनाने के लिए जिला व खंड स्तर पर कैंप आयोजित किए जाएंगे,जिनमें इन जातियों के बाशिंदों के दस्तावेज तैयार करते हुए योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
लघु सचिवालय सभागार में जिला कल्याण विभाग की ओर से आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी सलोनी शर्मा ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा विमुक्त घूमंतू जाति विकास बोर्ड की पहल पर सरकार ने इन जातियों के लोगों के मूल दस्तावेज बनाए जाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए जिला में खंड स्तर और जिलास्तर पर कैंप लगाए जाएंगे, जिससे कि एक ही स्थान पर राशनकार्ड, फैमिली आईडी, रिहायशी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि कागजात तैयार किए जा सकें। एडीसी ने कहा कि कैंप लगाए जाने से पहले विमुक्त जातियों के घरों या झोपडियों में जाकर यह देखना चाहिए कि उनके पास ये कागजात बनवाने के लिए पर्याप्त प्रमाण हैं या नहीं। घूमंतू जातियों के कितने परिवार झज्जर जिला में रहते हैं जिससे कि कैंपों का आयोजन करने में आसानी हो। यह भी प्रयास किया जाए कि यह मेले इन जातियों की बाहुलता वाले क्षेत्र में ही आयोजित हों। इन जातियों के शिक्षित युवाओं से भी इस बारे में बातचीत की जाएगी। इसके बाद कैंप लगाकर इन दस्तावेज को बनवाने में उन्हें जो भी मदद चाहिए, उसे पूरा किया जाएगा। इस बीच जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने बताया कि झज्जर जिला में इस कार्य के लिए घूमंतू जाति विकास बोर्ड के सदस्य कुमारी सुनीता चौहान को प्रभारी बनाया गया है। इन जातियों में सांसी, नट, बंगाली, बाजीगर, मीरासी, बंजारा, कंजर, सीकलीगर, हेड़ी, नायक आदि शामिल हैं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कैंपों के आयोजन में सहयोग किए जाने की अपील की। बैठक में अधिकारियों से सुझाव भी लिए गए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र ङ्क्षसह ,डीआईपीआरओ सतीश कुमार, सभी बीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।





नशाखोरी पर रोक के लिए हर वर्ग का सहयोग जरूरी: एसडीएम
एसडीएम रविंद्र मलिक ने नशाखोरी पर रोक के लिए गठित सब डिविजन कमेटी की बैठक को किया संबोधित
डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा, विलेज और वार्ड स्तर पर होगी नशे से पीडि़त व्यक्तियों की पहचान, उपचार-काउंसलिंग व पुनर्वास पर होगा काम
बेरी, 26 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने नशीले पदार्थों के इस्तेमाल की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए माइक्रो लेवल पर एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसमें नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ नशे के आदी लोगों के पुनर्वास पर भी काम किया जाएगा। इसके लिए शहरी क्षेत्र मेें वार्ड मिशन कमेटी व ग्रामीण क्षेत्रों में विलेज मिशन कमेटी प्रभावी रूप से कार्य करते हुए नशाखोरी से ग्रस्त व्यक्तियों की पहचान करते हुए उन्हे इस प्रवृति से छुटकारा दिलाने में मदद करेगी। एसडीएम रविंद्र मलिक ने बुधवार को इस कार्यक्रम के तहत सब डिवीजन स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यों व विलेज, वार्ड, कलस्टर व सब डिवीजन कमेटी के कार्यों के बारे में जानकारी दी। डीएसपी प्रदीप कुमार के साथ सब डिवीजन कमेटी की बैठक में एसडीएम ने ग्राम व वार्ड तथा कलस्टर कमेटी को एक्टिव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों में भी नशे के खिलाफ जारी टोल फ्री नंबर अंकित कराने के निर्देश दिए।
नशे के खिलाफ अभियान में धाकड़ बनेंगे स्कूली विद्यार्थी
एसडीएम ने बीईओ को निर्देश दिए कि वे स्कूलों में कक्षा नौवी से बारहवीं तक कक्षावार पांच-पांच मेधावी व प्रतिभाशाली बच्चों को धाकड़ बनाया जाए। कक्षा के प्रभारी शिक्षक सीनियर धाकड़ व संस्थान के प्राचार्य नोडल धाकड़ होंगे। यह धाकड़ नशे के खिलाफ जनअभियान में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि धाकड़ विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जारी टोल फ्री नंबर भी प्रदान किया जाए। विलेज व वार्ड मिशन कमेटी के ऊपर पीएचसी-सीएचसी स्तर पर कलस्टर मिशन कमेटी होगी। यह कमेटी वार्ड व विलेज कमेटी से मिले डेटा के आधार पर पीडि़त व्यक्ति की काउंसलिंग व पुनर्वास पर काम करेगी।
एनआरएक्स दवाओं के लिए मेडिकल स्टोर पर बने अलग कंपार्टमेंट
एसडीएम ने कहा कि बीते दिनों आयोजित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की अनुशंसाओं को बेरी सब डिवीजन में त्वरित ढंग से लागू किया जाएगा। जिसके तहत सभी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही सभी मेडिकल स्टोर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से एनआरएक्स लिखी दवाओं के लिए भी अलग कंपार्टमेंट होना चाहिए। इन स्टोर की मेडिकल आफिसर स्थानीय एसएचओ की मदद से नियमित रूप से जांच करें। इसी तरह जिला में शराब व तंबाकू उत्पाद की दुकानों पर यह बोर्ड अवश्य लगा होना चाहिए कि 18 वर्ष से कम आयु वालों को उत्पाद नहीं मिलेंगे। किसी जगह इसका उल्लंघन हुआ तो संबंधित दुकान के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टोल फ्री नंबर पर दी जा सकती सूचना
डीएसपी प्रदीप कुमार ने पुलिस विभाग, झज्जर के 8930305020 व हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के 9050891508 टोल फ्री नंबर्स के जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में अगर कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी करता हो तो उसकी सूचना इन नंबर्स पर दी जा सकती है। इन नंबर पर सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग बेहद सजगता के साथ कार्य कर रहा है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार,एसएमओ डा सुभाष चंद्र,डीघल सीएचसी के एसएमओ डा अशोक सचदेवा,बीईओ अशोक कादियान,उपनिरीक्षक राज सिंह,एआईपीआरओ डा अश्विनी शर्मा सहित सब डिविजन मिशन कमेटी के सदस्य अधिकारी मौजूद रहे।

बच्चों के समग्र विकास में राष्टï्रीय शिक्षा नीति कारगर : डॉ. संजय सिंह
बहादुरगढ मार्ग पर स्थित केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीसरे वर्ष के जश्न पर कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 26 जुलाई (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बहादुरगढ मार्ग पर स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में बुधवार को संगठन की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तीन वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने एनईपी की आवश्यकता और स्कूली शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी देश के बच्चे उस देश के भविष्य के निर्माण स्तम्भ हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल एनईपी 2020 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी जरूरी गतिविधियों का पालन कर रहे हैं, ताकि स्कूली शिक्षा को नवीनीकरण और नवाचार के साथ बेहतर पहचान मिल सके। अगले 25 वर्षों में भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए वसुदेव-कुटुंबकम और विश्व-गुरु की भावना से विद्यालय ओत-प्रोत हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा में समानता, समावेशिता और गुणवत्ता में सुधार पर जोर दिया जा रहा है। इस दृष्टि से ईसीसीई के अंतर्गत बाल वाटिका , निपुण भारत, विद्या प्रवेश, परीक्षा सुधार और कला-एकीकृत शिक्षा जैसी नवोन्मेषी शिक्षाशास्त्र जैसी पहल और बच्चों के बेहतर शिक्षण परिणामों और समग्र विकास के लिए खिलौना-आधारित शिक्षाशास्त्र को अपनाया जा रहा है। प्राचार्य ने कहा कि सक्रिय भागीदारी के लिए और बच्चों के बारे में फीडबैक प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से पीटीएम आयोजित की जा रही हैं। अभिभावकों को ग्रैंड पेरेंट्स डे, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और स्काउट्स और गाइड्स द्वारा सर्व-धर्म प्रार्थना आदि पर विद्यालय परिवार के सदस्य के रूप में स्कूल कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जा रहा है। इस दौरान स्कूलों में नई शिक्षा नीति के उचित कार्यान्वयन और अनुवर्ती योजनाओं का अवलोकन करने के लिए प्रधानाध्यापकों और अन्य शिक्षाविदों ने विचार सांझा किए। इस अवसर पर नवोदय स्कूल के प्राचार्य राज रतन तिवारी ने भी राष्टï्रीय नीति के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।




राष्टï्रीय कौशल योगयता फ्रे म वर्क के तहत रोजगार मेला आज : एडीसी
झज्जर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में होगा आयोजन
झज्जर, 26 जुलाई (अभीतक) : एडीसी सलोनी शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राष्टï्रीय कौशल योगयता फ्रेम वर्क कार्यक्रम के तहत 27 जुलाई को आयोजित होने वाले रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीसी ने बताया कि हैल्थ केयर रिटेल सैक्टर, ब्यूटी वैलनैस सैंटर, फिजीकल एजूकेशन, आईटी व आटो मोबिल से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को रोजगार मेले में आमंत्रित किया गया है। एडीसी ने बताया कि यह रोजगार मेला शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के हाल में गुरूवार सुबह दस बजे से शुरू होगा। रोजगार मेला में विभिन्न कौशल आधारित कोर्स पास 85 विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए आंमत्रित किया गया है। मेला में दो दर्जन से ज्यादा कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेते हुए युवाओं का चयन करेंगे। बैठक में विभिन्न कंपनियों के भर्ती अधिकारी, तकनीकी संस्थानों के प्राचार्य ने भाग लिया।








देश वीर जवानों व शहीदों का सदैव रहेगा ऋणी : इमरान रजा
डीसी इमरान रजा ने कारगिल विजय दिवस पर देश के शहीदों की शहादत को किया नमन
पौधरोपण के साथ दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रेवाड़ी, 26 जुलाई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत की सीमा की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि देश वीर जवानों व शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा, जिनकी शहादत की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं। डीसी इमरान रजा बुधवार को हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 व 71 टी प्वाइंट पर आयोजित शहीद परिजन सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक आर्टिलरी मेजर जनरल अरविंद कुमार यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। डीसी ने कहा कि देश सेवा करने का जज्बा दक्षिण हरियाणा के खून में है। दक्षिण हरियाणा पूरे विश्व में सैनिकों की खान के नाम से प्रसिद्ध है, जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है। आज भी देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है। उन्होंने कहा कि फौज, सेना व आर्मी सेना देश सेवा करने के बेहतरीन माध्यम है। युवाओं को चाहिए कि वे फौज, सेना, आर्मी में जाकर देश हित में अपना योगदान करते हुए अपना करियर बनाएं।
शहीदों एवं वीरों की शौर्य और वीरता से भरा हुआ है हरियाणा का इतिहास : इमरान
डीसी ने कहा कि कहा कि हरियाणा प्राचीन समय से ही योद्धाओं, देशभक्ति और रणबांकुरों की धरती रही है। हरियाणा का इतिहास शहीदों एवं वीरों की शौर्य और वीरता से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के ऐसे ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में 26 जुलाई बहुत ही गर्व का दिन होता है। इस दिन देश के उन वीर जवानों के बलिदान को याद किया जाता है, जिन्होंने बिना किसी परवाह के देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। डीसी ने इस अवसर पर लिसाना के शहीद की वीरांगना सहित अन्य शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं व उनके परिजनों को सम्मानित भी किया।
डीसी व एसपी ने शहीद स्मृति वन में किया पौधारोपण :
इससे पहले डीसी इमरान रजा, एसपी दीपक सहारण व ने हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत शहीद स्मृति वन स्थापना कार्यक्रम में पौधारोपण करते हुए आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डीसी इमरान रजा ने आमजन विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे रेवाड़ी जिला को हरा-भरा बनाने व सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए पर्यावरण संरक्षण में बढ़चढकऱ भागीदार बनें। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान करते हुए कहा कि आमजन को चाहिए कि वे पौधा लगाकर अपने बच्चों की तरह उसका पालन-पोषण करें। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर फलों के पौधे लगाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाजार जाते समय अपने साथ कपड़े का थैला साथ लेकर चलें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान करें। उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण में प्रहरी की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी समय-समय पर पौधों की देखभाल के लिए भी यहां आते रहेंगे। इस अवसर पर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों व स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़चढकऱ भाग लेते हुए पौधारोपण किया।
समारोह में ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर आईएफएस एडीशनल सीईओ जीएमडीए गुरूग्राम सुभाष यादव, सीएफ साउथ गुरूग्राम वासवी त्यागी, डीएफओ रेवाड़ी दीपक पाटिल प्रभाकर, डीजीएम एनएचएआई धीरज कुमार, मुख्य संरक्षण रेजांगला शौर्य समिति कर्नल रणबीर सिंह यादव, सचिव जिला सैनिक बोर्ड कर्नल सरिता यादव, आईटीबीपी से कमांडेन्ट सुरेंद्र सिंह, राष्टï्रीय संयोजक कमल सिंह यादव, चीफ मैनेजर सुरेंद्र सिंह यादव, महासचिव विजय पाल सिंह, एडवोकेट नरेश चौहान राष्टï्रपूत, सरपंच जयको राव, सरपंच मनीषा, धर्मबीर यादव गबरू सहित पर्यावरण योद्धा टीम रेवाड़ी, युद्ध वीरांगनाएं, शहीदों के स्वजन व विद्यालयों के विद्यार्थीगण मौजूद रहे।




डा. भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित : डीसी
31 जनवरी 24 तक सरल पोर्टल पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
रेवाड़ी, 26 जुलाई (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना के तहत सरल पोर्टल पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। छात्र आगामी 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित वर्ग के जिन शहरी विद्यार्थियों के कक्षा दसवीं में 70, कक्षा बारहवीं में 75 व स्नातक कक्षाओं में 65 प्रतिशत अंक हैं वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार गांवों में अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थी के कक्षा दसवीं में 60, बारहवीं में 70 व स्नातक कक्षा में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग-ए के शहर में रहने वाले विद्यार्थी ने मैट्रिक में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। पिछड़ा वर्ग-बी के शहरी छात्र या छात्रा के मैट्रिक में 80 एवं ग्रामीण विद्यार्थी के 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी वह योजना का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को आठ हजार रुपए दसवीं पास होने पर, एससी आवेदक को बारहवीं पास करने पर आठ से दस हजार रुपए तथा स्नातक पास होने के बाद 9 से 12 हजार रुपए आगे की पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे।
आवेदन के साथ लगाने होंगे ये दस्तावेज : डीडब्ल्यूओ जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपए से कम का प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, वर्तमान अध्यनरत कक्षा का आइडी कार्ड या प्रमाण, मार्कशीट, फैमिली आईडी आदि दस्तावेज आवेदन के साथ लगाने होंगे।

जेएनवी में छठी कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू : डीसी
रेवाड़ी जिला से संबंधित 5 कक्षा में अध्यनरत्त विद्यार्थी ही कर सकेंगे आवेदन
आगामी 10 अगस्त है आवेदन करने की अंतिम तिथि
रेवाड़ी, 26 जुलाई (अभीतक) : डीसी एवं जवाहर नवोदय विद्यालय समिति नैचाना के चेयरमैन मो. इमरान रजा ने बताया कि कक्षा छठी (सत्र 2024-25) में प्रवेश परीक्षा हेतू आगामी 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश परीक्षा की तिथि 20 जनवरी 2024 निर्धारित की गई हैं। कक्षा छठी में दाखिले के लिए 10 अगस्त 2023 तक www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभिभावक किसी भी कार्य दिवस के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय, नैचाना प्राचार्य कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
ये हैं आवेदन करने स संबंधित पात्रता एवं शर्ते :
जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की जन्मतिथि 01-05-2012 और 31-07-2014 के बीच (दोनों तिथियां शामिल हैं) होनी चाहिए। जिला रेवाड़ी से संबंधित 5 कक्षा में अध्यनरत्त विद्यार्थी ही प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उनके पास सरकार द्वारा अधिसूचित वैध आवासीय प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवार अपने निवास के जिले में ही स्थित नवोदय विद्यालय में आवेदन कर सकता है। अनंतिम चयन के बाद दस्तावेजों के सत्यापन के समय माता-पिता का वास्तविक निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना है। उम्मीदवार को उसी जिले में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या प्राइवेट स्कूल से मान्यता प्राप्त कक्षा पांचवी में अध्ययनरत्त होना चाहिए। सत्र 2023-24 से पहले कक्षा 5 उत्तीर्ण करने वाले या दोबारा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवदेन करने की अनुमति नहीं होगी। कक्षा छठी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार को सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवी का अध्ययन और उत्तीर्ण होना चाहिए। सरकार/ सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त स्कूल प्रत्येक कक्षा में एक पूर्ण शैक्षणिक सत्र उत्तीर्ण हों। कोई भी उम्मीदवार किसी भी परिस्थिति में चयन परीक्षा के लिए दूसरी बार आवेदन करने का पात्र नहीं है। आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी का आधार नंबर आवश्यक है। आवेदन से संबंधित और अधिक जानकारी जवाहर नवोदय समिति आधाकारिक वेबसाइट व जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।



नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में बनाए जा रहे दिव्यांग प्रमाण पत्र : सीएमओ
रेवाड़ी, 26 जुलाई (अभीतक) : सिविल सर्जन रेवाडी डॉ. सुरेन्द्र यादव ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक कार्यदिवस के दौरान नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। कोई भी दिव्यांग व्यक्ति अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाना चाहता है तो वह अपने नजदीकी सीएससी पर जाकर दिव्यांग पोर्टल पर अपना आवेदन अपलोड करने उपरांत आवेदन का प्रिन्ट व तीन फोटो और आधार कार्ड साथ लेकर आए। इसके अतिरिक्त किसी दिव्यांग व्यक्ति ने 2018 से पहले अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवा रखा है तो वह तुरन्त उसे रिन्यू करवाए ताकि उसका यूडीआईडी कार्ड बनाया जा सके। किसी दिव्यांग व्यक्ति ने परिवार पहचान पत्र में दिव्यांगता दर्ज करवा रखी है तो वह अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाए ताकि उसको पोर्टल पर अपलोड किया जा सके और वह सरकार द्वारा दी रही सभी योजनाओं का लाभ व सुविधाएं प्राप्त कर सके। जिन्होंने अपना यूडीआईडी कार्ड नंबर जनरेट नहीं करवाया है वे अपना यूडीआईडी कार्ड नंबर जनरेट करवाएं।

विमुक्त, टपरीवास, घुमंतू व अर्धघुमंतू जातियों के कैंप लगाकर बनाए जाएंगे आईडी कार्ड, आधार व आयुष्मान कार्ड : डीडब्ल्यूओ
कैंप लगाने से पूर्व किया जाएगा सर्वेक्षण
रेवाड़ी, 26 जुलाई (अभीतक) : जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा के निर्देशानुसार बुधवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में जिला कल्याण विभाग द्वारा विमुक्त, टपरीवास, घुमंतू व अर्धघुमंतू जातियों के पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला के सभी खंडो में कैंप लगाने के मद्देनजर बैठक लेते हुए आवश्क निर्देश दिए। उन्होंने विमुक्त, टपरीवास, घुमंतू जातियों के पहचान पत्र, आधार कार्ड इत्यादि बनाने के लिए कैंप आयोजित किए जाने से पूर्व सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। जिला कल्याण अधिकारी ने कहा कि हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड की पहल पर सरकार ने इन जातियों के लोगों के मूल दस्तावेज बनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए जिला में खंड स्तर पर, कलस्टर स्तर पर और जिला स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे, जिससे एक ही स्थान पर राशनकार्ड, फैमिली आईडी, रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड इत्यादि दस्तावेज एकत्रित किए जा सकें। उन्होंने कहा कि कैंप लगाने से पहले उक्त जातियों के घरों, कैंप या झोपडिय़ों में जाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके पास पहचान पत्र, आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड आदि बनाने के लिए पर्याप्त प्रमाण है या नहीं। इन जातियों के शिक्षित युवाओं से भी इस बारे में बातचीत की जाएगी तथा इसके उपरांत कैंप लगाकर इन दस्तावेज को बनवाने में उन्हें जो भी मदद चाहिए वो दी जाएगी। उन्होंने जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समित की बैठक में मैनुअल स्केवेंजर एवं पुनर्वास अधिनियम 2013 बारे आवश्यक निर्देश दिए।






रेवाड़ी पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य तरीके से किया जाएगा स्वागत अभिनंदन : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर मामडिय़ा आसमपुर पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा
रेवाड़ी, 26 जुलाई (अभीतक) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रविवार 30 जुलाई को मामडिय़ा आसमपुर गांव में आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने बुधवार को मामडिय़ा आसमपुर गांव में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी के बावल व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भव्य तरीके से स्वागत अभिनंदन किया जाएगा और उनके सम्मान में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। डा. बनवारी लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार 28 जुलाई से रविवार 30 जुलाई तक बावल व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के तीन-तीन गांवों में जन संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शुक्रवार 28 जुलाई को बावल विधानसभा के गांव खंडौड़ा में सांयकालीन सत्र से जिला में जन संवाद कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे और आमजन से रूबरू होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार 29 जुलाई को जन संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव जड़थल व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव संगवाड़ी व धारूहेड़ा में जन संवाद करते हुए जनता से सरकार की नीतियों बारे फीडबैक लेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जिला में जनसंवाद कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार 30 जुलाई को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगायचा अहीर और बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव मामडिय़ा आसमपुर में आमजन से रूबरू होंगे। सहकारिता मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश मे ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोटे अनाजों के गुणकारी स्वभाव के विषय मे जागरूकता का प्रसार कर रहे है जिसके फलस्वरूप देश व विदेश स्तर पर मोटे अनाजों का चलन बढ़ा है और आने वाले समय में मोटे अनाजों के मूल्य में और भी बढ़ोतरी होने वाली है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए डा बनवारी लाल ने कारगिल विजय दिवस पर अमर सैनिकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हर वर्ग का विकास एवं कल्याण करने के लिए व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया है। उपस्थित ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री से चर्चा के दौरान बताया कि बावल विधानसभा के ग्रामीणों क्षेत्रों में बाजरे की किस्म का नाम न लेकर बनवारी लाल वाला बाजरा नाम का चलन है। यह बात ग्रामीणों ने बाजरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को लेकर कही। डा. बनवारी लाल ने कहा कि मनोहर सरकार में सबसे वंचित वर्ग का जीवनस्तर ऊँचा उठाने के लिए अनके कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि जँहा 2014 से पहले अंबेडकर पुर्नवास योजना में सहायता राशि केवल 25 हजार थी भाजपा सरकार ने इसे 50 हज़ार के बाद अब हाल ही में 80 हजार कर दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति के गरीब परिवार को कन्यादान राशि 71000 एवं पिछड़े वर्ग के बीपीएल परिवार को कन्यादान स्वरूप 31000 रु की सहायता राशि दी जा रही है। इस मौके पर विपक्ष के दुष्प्रचार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व की सरकारों में दक्षिण हरियाणा के विकास को लेकर जो भेदभाव हुआ है उसको देखते हुए विपक्ष का नैतिक आधार विकास को लेकर बात करना बेतुका है। उन्होंने कहा कि विपक्ष युवाओं को भी गुमराह करना बंद करे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच दलेल चौहान, मामडिय़ा आसमपुर सरपंच अशोक कुमार, डॉ. अरविंद, मण्डल अध्यक्ष खोल जितेंद्र कुमार, जीवन राम गर्ग, मामडिय़ा अहीर सरपंच संजय व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

राष्ट्र की सीमाओं पर देश की सुरक्षा करने वाले हमारे बहादुर जवानों पर हम सब देशवासियों को गर्व है : राज्यपाल चण्डीगढ़, 26 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज हरियाणा राजभवन में कारगिल-विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी वीर-योद्धाओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों के आहुति देने वाले अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सीमाओं पर देश की सुरक्षा करने वाले हमारे बहादुर जवानों पर हम सब देशवासियों को गर्व है। भारतीय सैनिक देश और देशवासियों की सुरक्षा एवं बलिदान के लिए समर्पित भाव से सदैव तत्पर रहता है। सैनिकों का यह जज्बा हर भारतवासी को गौरवान्वित करता है। आज के पावन अवसर पर पूरा देश अपने अमर शहीदों को नमन कर रहा है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कारगिल की विजय का महत्व देश के साथ-साथ हरियाणावासियों के लिए इसलिए और अधिक है कि कारगिल ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए 527 अमर शहीदों में सबसे अधिक हरियाणा प्रदेश के लगभग 100 वीरों ने अपनी शहादत दी थी। उन्होंने कारगिल युद्ध में प्रदेश के सैनिकों की शहादत के लिए सैनिक परिवारों को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश वीरों की भूमि है। प्रदेश का इतिहास वीरों की शहादत से भरा पड़ा है। बात चाहे अंग्रेजी शासन काल के दौरान जंग-ए-आजादी की हो या फिर पूर्व में हुए 1962, 1965, 1971 के युद्धों की हो भारतीय सैनिकों ने सदैव दुश्मन का डटकर मुकाबला कर उनके दांत खट्टे किए हैं तथा देश का माथा ऊंचा किया है। श्री दत्तोत्रय ने कहा कि वर्तमान में भी भारतीय सेना में दस प्रतिशत से भी अधिक सैनिक हरियाणा प्रदेश से हैं, जबकि हरियाणा का क्षेत्र देश के क्षेत्र का मात्र 2 प्रतिशत है। इससे पता चलता है कि हरियाणा के हर युवा में देश प्रेम और राष्ट्रभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है। राज्य सरकार भी सैनिक और अद्र्धसैनिक बलों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहती है। इस अवसर पर राज्यपाल हरियाणा के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, ए.डी.सी (पी), श्री अर्श वर्मा, संयुक्त सचिव श्री अमरजीत सिंह, ओ.एस.डी श्री बखविंदर सिंह, कंपट्रोलर एवं निदेशक श्री जगन्नाथ बैंस व सहित अन्य अधिकारीगणों ने भी अमर शहीदों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


शिव मंदिर में सावन मास के शुभ अवसर पर चल रही श्री शिव महापुराण कथा
सतगुरु मै तेरी पतंग, बाबा मैं तेरी पतंग हवा विच उडदी जावांगी..भजन पर झूमें भक़्त
झज्जर, 26 जुलाई (अभीतक) : सत्संग के लिए मन मे जिज्ञासा प्रकट होना या रुचि होना शिव कृपा है। हजारों में से कोई एक होता हैं जिसके मन मे सत्संग करने की जिज्ञासा जागृत होती हैं। यह बात कथा व्यास सुनील दत्त शास्त्री ने कही। वे बेरी गेट शिव मंदिर में सावन मास के शुभ अवसर पर आयोजित श्री शिव पुराण कथा में बोल रहे थे। कथा के दौरान कथा व्यास ने भजनों से अपने भाव प्रकट किए। जिसमें सतगुरु मैं तेरी पतंग, बाबा मैं तेरी पतंग, हवा विच उडदी जावांगी, साईयां डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावांगी, बड़ी मुश्किल दे नाल मिलेय मेनू तेरा दवारा है, मेनू इको तेरा आसरा नाले तेरा ही सहारा है..भजनों पर महिला श्रोताओं ने नृत्य करते हुए भक्ति रस का आनन्द लिया। कथा व्यास ने कहा कि शिव आराधना से ज्ञान,वैराग्य, क्षमा एवं भक्ति की प्राप्ति होती है। शिव की कृपा से ही सत्संग समृद्धि मिलती है। शिव कथा श्रवण करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्ति होती है। अधिक मास है और इसमें किए गए प्रत्येक कार्यो की महिमा अधिक है। जितने भी पुण्य के काम हम करेंगे उसका फल भी हमें अधिक ही प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन मे शिव पुराण में बड़े बड़े से संकट का समाधान है। शिव की आराधना से हमें स्वयं के साथ दूसरों के कल्याण की प्रेरणा मिलती है। भक़्त दीपांशु ने बताया कि नगरवासियों व महिला सत्संग मंडली शिव मंदिर के सहयोग से धार्मिक कार्यक्रम किया जा रहा है। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर हुक्म चंद वत्स, मेहर सिंह, सरोज देवी, नीलम रानी, सुमित्रा देवी,सावित्री देवी, शिव मन्दिर सत्संग मंडली सहित बेरी गेट के भक्तों ने कथा श्रवण की और भजनों का आनंद लिया।