



स्नातक कक्षाओं की ओपन काउंसलिंग जारी
नेहरू कॉलेज के कॉमर्स विभाग में पर्याप्त संख्या में हैं सीटें खाली
झज्जर, 29 जुलाई (अभीतक) : शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में बीकॉम (पास कोर्स) और बीकॉम (ऑनर्स) के दाखिलों की ओपन काउंसलिंग चल रही है। बीकॉम (पास कोर्स) में 40 और बीकॉम (ऑनर्स) में 30 सीटें खाली हैं। एमकॉम के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और उच्चतर शिक्षा विभाग के पार्टल पर 31 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। एमकॉम में 120 सीटें हैं। जिन विद्यार्थियों को बीकॉम पास कोर्स और ऑनर्स में दाखिला लेना है, वे नेहरू कॉलेज में जाकर ओपन काउंसलिंग में दाखिला ले सकते हैं। वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष प्रियंका ने बताया कि बीकॉम एवं बीकॉम ऑनर्स स्नातकों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने कहा कि बीकॉम एवं बीकॉम ऑनर्स डिग्री धारक मार्केटिंग, अकाउंटिंग, टीचिंग कंसल्टेंसी, निवेश बैंकिंग, बैंक, पूंजी प्रबंधन आदि सहित विभिन्न उद्योगों में रोजगार पा सकते हैं। बीकॉम एवं बीकॉम ऑनर्स डिग्री धारकों को काफी बेहतर शुरुआती वेतन मिलता है। नेहरू कॉलेज में शनिवार को भी बीए, बीएससी, बीकॉम आदि विभिन्न स्नातक कक्षाओं की ओपन काउंसलिंग हुई। स्नातक कक्षाओं की कुल 1160 में से अब तक 475 सीटें भर चुकी हैं जबकि 685 खाली हैं। उधर एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं के ऑनलाइन दाखिलों की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।



हरियाणा के युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के रूप में सेवा करने का सुनहरी मौका : उपायुक्त 17 अगस्त 2023 तक किए जाएंगे ऑनलाइन पंजीकरण 13 अक्टूबर, 2023 को होगी ऑनलाइन परीक्षा झज्जर, 29 जुलाई (अभीतक) : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की अग्रिपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना में अग्रिवीर वायु के रूप में सेवा करने के लिए हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, केंद्र शासित प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर तथा केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। उपायुक्त ने बताया कि अग्रिवीरवायु इन्टेक 01/2024 के तहत ऑनलाइन पंजीकरण 27 जुलाई से आरंभ हुए हैं तथा 17 अगस्त 2023 रात्रि 11 बजे बंद होगा। आवेदकों को 250 रुपये पंजीकरण व परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करवाने होंगे। पंजीकरण के लिए अग्रिपथवायुडॉटएडीएसीडॉटइन पोर्टल पर लॉग ऑन करना होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी व अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट/10 + 2/ समकक्ष परीक्षा कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ व अंग्रेजी में कम से 50 अंक के साथ उत्तीर्ण हो या पॉलिटेक्निक संस्थानों से 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स बशर्ते की इंटरमीडिएट /मैट्रिकुलेशन में अंग्रेजी में कम से कम 50 अंक हो या मान्यता प्राप्त बोर्ड से गैर-व्यावसायिक विषय(भौतिक विज्ञान और गणित) के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम कुल मिलाकर 50 अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। उपायुक्त ने बताया कि व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में भी 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हो, यदि व्यावसायिक पाठ्यक्रम अंग्रेजी नहीं है तो इंटरमीडिएट /मैट्रिकुलेशन में अंग्रेजी में कम से कम 50 अंक हो। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषयों के अलावा किसी की स्ट्रीम मे 50 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट/10 +2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 27 जून 2003 व 27 दिसम्बर 2006 के बीच होनी चाहिए दोनों तिथियां सम्मिलित।


जिला के दिव्यांगजन 31 जुलाई तक करें राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन-उपायुक्त झज्जर, 29 जुलाई (अभीतक) : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस हर वर्ष 3 दिसम्बर को मनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत संस्थानों हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित किए हैं। उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए केंद्र की तरफ से 2023 का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। आवेदन गाइडलाइन और प्रोफार्मा वेबसाइट डिस् एबिलिटीएफेयर्सडॉटजीओवीडॉटइन पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि 5 पुरस्कार व्यक्तिगत श्रेणी के लिए हैं, जबकि 8 पुरस्कार संस्थागत श्रेणी के लिए हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थी गृह मंत्रालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूअवाडर्सडॉटजीओवीडॉटइनपर सीधे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा मुख्यमंत्री उपहार योजना के दूसरे चरण में 101 उपहारों की होगी नीलामी उपहार खरीदने के लिए 15 अगस्त, 2023 तक नीलामी में ले सकते हैं हिस्सा उपहारों से प्राप्त धनराशि बाढ़ राहत कार्यों में की जाएगी खर्च - डॉ. अमित अग्रवाल झज्जर, 29 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा समाज के कल्याण हेतु मुख्यमंत्री उपहार योजना के रूप में शुरू की गई अनूठी पहल को पहले चरण में मिली बड़ी सफलता के बाद अब इस योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि दूसरे चरण में 101 उपहारों की नीलामी की जाएगी और इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल सीएमउपहारएचआरवाईडॉटइन पर 15 अगस्त, 2023 तक बोली लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करके इन उपहारों की नीलामी में भाग ले सकता है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा उपहारों से प्राप्त धनराशि को बाढ़ राहत कार्यों में खर्च करने का फैसला लिया गया है। डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल पर हर उपहार के साथ उसकी बेस राशि अंकित की गई है। कोई भी व्यक्ति निर्धारित राशि से ऊपर बोली लगाकर अपने सामथ्र्य अनुसार धनराशि भी दे सकता है और उपहार खरीद सकता है। ऐसे बोली दाताओं को मुख्यमंत्री स्वयं अपने कर कमलों से उपहार को ससम्मान भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि बोली दाता चाहे तो वह उपहार कोरियर से भी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि लोगों को समाज के कल्याणार्थ सहयोग करने में आगे आना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इसमें बढ़ चढक़र भाग लें और सामथ्र्य अनुसार धनराशि देकर सामाजिक कार्यो में सहयोग कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान सामाजिक संस्थाओं या व्यक्तियों द्वारा सम्मान स्वरूप भेंट किए गए उपहारों को नीलाम करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक पोर्टल बनाया हुआ है और इसके पहले चरण में 51 उपहारों की नीलामी की गई। इन उपहारों प्राप्त इस सहयोग राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया गया था और इसे जनकल्याण के कार्यों पर खर्च किया गया।





बंगलुरु में 26, 27 व 28 जुलाई को भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेहतर भारत की बुनियाद कार्यक्रम मे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन द्वारा मुझे भी यूथ कांग्रेस के मुख्य राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी (श्वष्ट) होने के नाते कार्यक्रम मे बतौर अथिति बुलाया गया था। यूथ कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम में सम्मानित किये जाने पर यूथ कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों व अध्यक्ष का हार्दिक धन्यवाद। – आपका साथी राजकुमार कटारिया


भाजपा हरियाणा के संगठन मंत्री बदले
श्री फणींद्र नाथ शर्मा होंगे नए संगठन मंत्री
इससे पहले असम व त्रिपुरा के संगठन मंत्री थे

ब्रज मंडल (मेवात) धार्मिक यात्रा की तैयारियों को लेकर विहिप ने की बैठक
झज्जर, 29 जुलाई (अभीतक) : ब्रज मंडल( मेवात) धार्मिक यात्रा 2023 को लेकर विश्व हिन्दू परिषद एवम् बजरंग दल की संयुक्त बैठक जिला उपाध्यक्ष मनू शर्मा की अध्यक्षता में बाबा प्रसादगिरी मन्दिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। विश्व हिन्दू परिषद झज्जर शहर सह् मन्त्री एवम् समाज सेवी जयपाल लाम्बा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य 31 जुलाई को मेवात में जाने वाली चार धाम यात्रा की रूपरेखा तैयार करना है। जिला उपाध्यक्ष मनू शर्मा ने कहा कि यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इस चार धाम तीर्थ के लिए समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लें। बैठक में यात्रा को सफल सुगम आनन्दमयी बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता व भक्तगण अपनी मर्यादा विवेक शालीनता सभ्यता के साथ में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना फैले। बजरंग दल उपासना प्रमुख सागर हिन्दूस्तानी ने बताया कि झज्जर शहर के नगर खेड़ा बाबा प्रसादगिरी मन्दिर से सुबह 8 बजे ब्रज मंडल मेवात के लिए प्रस्थान करेगी। इस मौके विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष मनू शर्मा, झज्जर शहर मन्त्री ईश्वर सिंगल, सह मन्त्री जयपाल लाम्बा, जिला उपाध्यक्ष देव राईटर, बजरंग दल बल उपासना प्रमुख सागर हिन्दूस्तानी देवेन्द्र आर्य जिला संयोजक बजरंग दल, धर्म जागरण प्रमुख रजनीश शर्मा, सह प्रमुख आन्नद, मयंक शर्मा, कालेज विधार्थी प्रमुख अर्पित हिन्दूसतानी, अरूण सोनी आदि बैठक में मुख्य रूप सामिल रहे।

आई-फ्लू होने पर घबराएं नहीं, बरतें आवश्यक सावधानी-उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह आई-फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर कराएं उपचार
झज्जर, 29 जुलाई (अभीतक) : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सावधानी ही आई-फ्लू से बचाव का बेहतर विकल्प है। उन्होंने बताया कि बरसाती सीजन में उमस के कारण आई-फ्लू से बचाव के लिए आवश्यक उपचार व जागरूकता के साथ सतर्क रहना बेहद जरूरी है। हमें चिकित्सकों के परामर्श अनुसार उपचार लेते हुए आई-फ्लू से अपना व अपने परिवार का बचाव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आई-फ्लू से संक्रमित मरीजों को घबराने व चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। चिकित्सा उपचार एवं आवश्यक सावधानी बरतने से यह रोग कुछ दिनों में ठीक हो जाता है। उपायुक्त ने बताया कि इस संक्रमण से मरीज की आंखों में सूजन और दर्द के साथ आंखें लाल होना, एक या दोनों आंख में जलन या खुजली होना, आंखों से असामान्य रूप से अधिक आंसू महसूस होता है। उन्होंने कहा कि आई-फ्लू के संक्रमण से कुछ जरूरी सावधानियां अपनाकर बचा जा सकता है। ऐसे पीडि़त रोगी आंखों में संक्रमण होने पर उसे बार-बार न छुएं, आंखों से पानी आने की स्थिति में उसे पोंछने के लिए साफ टिश्यू का इस्तेमाल करें, जिसे दोबारा प्रयोग में नहीं लाएं। अपनी आंखों को साफ ठंडे पानी से निरंतर धोते रहें एवं समय-समय पर अपना हाथ भी साफ करते रहें। अपने मोबाइल, तौलिया या पिलो कवर किसी अन्य को उपयोग करने न दें। साथ ही दूसरों की इस्तेमाल की हुई चीजों से दूरी बनाकर रखें। आंखों की सुरक्षा के लिए काले चश्मे का उपयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि आई फ्लू से ग्रस्त व्यक्तियों को आवश्यक सावधानी बरतं और तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर उपचार करवाएं और चिकित्सकों के परामर्श से ही दवाइयों का सेवन करें उन्होंने बताया कि यह फ्लू ज्यादातर स्कूली बच्चों को प्रभावित कर रहा है। इसके लिए जिला में स्थापित स्कूल हैल्थ की टीम लगातार सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को इस फ्लू से बचाव को लेकर जागरूक कर रही हैं। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि आई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति व विद्यार्थी एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें।
सरकार ने किसान हित में लांच की मेरी फसल-मेरा ब्यौरा मोबाइल एप्लीकेशन : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह शत- प्रतिशत जमीन पंजीकृत कराने वाले किसानों को मिलेगी सौ रुपए प्रोत्साहन राशि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जुलाई तक पंजीकरण करवाने पर ही मिलेगा लाभ झज्जर, 29 जुलाई (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी अमृत काल में हरियाणा सरकार द्वारा किसान हित में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है। इस एप्लीकेशन की सहायता से किसान घर बैठे अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे। जो किसान अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई तक करवाएगा उसे प्रोत्साहन स्वरूप एक सौ रुपए की राशि मिलेगी। डीसी से योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा एप्लीकेशन जिला के किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचाने में भी मदद करेगी। किसान अब कहीं भी किसी भी समय अपने मोबाइल पर एक टैप के माध्यम से कृषि से संबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, इससे उन्हें सहूलियत होगी व उनके समय की भी बचत होगी। किसान गूगल प्ले स्टोर से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा सर्च करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। डीसी ने जिलाभर के किसानों का आह्वान किया है कि वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए 31 जुलाई तक पोर्टल पर अपनी शत-प्रतिशत जमीन का जरूर पंजीकरण कराएं। किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह अनुसार खेती करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि किसान अपनी शत प्रतिशत जमीन का घर बैठे मेरी फसल मेरा ब्यौरा मोबाइल एप पर नि शुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। किसान अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी 31 जुलाई तक शत प्रतिशत पंजीकरण उपरांत ही किसानों को यह राशि मिलेगी।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।




लोकहित समिति द्वारा गांव दूल्हेड़ा में लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
झज्जर, 29 जुलाई (अभीतक) : लोकहित समिति द्वारा गांव दूल्हेड़ा की बड़ी चौपल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक द्वारा किया गया। समाजसेवी जयवीर ने सभी रखदाताओं को बेज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि समिति लोगों के अनमोल जीवन को बचाने के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है। रक्तदान महादान है एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान करने से किसी प्रकार भी कोई कमजोरी नहीं आती। रक्त किसी मशीन या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। युवा ही रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। रक्तदान शिविर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी दिल्ली एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी झज्जर की टीम ने 37 युनिट रक्त संचय किया। रेडक्रॉस सोसाइटी से दीपक रणवीर सिंह, समाजसेवी जयवीर दूल्हेडा, दीपक दूल्हेडा, साहिल कौशिक, राहुल गुभाना का विशेष सहयोग रहा।
बृजवासी गौ रक्षक सेना का अमित को हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया
झज्जर, 29 जुलाई (अभीतक) : जन अर्धांगिनी फाउंडेशन द्वारा संचालित बृजवासी गौ रक्षक सेना हरियाणा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्मदास महाराज एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह राजावत के आदेश अनुसार मेहनती, संघर्षशील एवं कर्मठ अमित को हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। राकेश सिंह सुहाग बिसहान ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष के पद पर गौ भक्त एवं गौ माता के लिए समर्पित रहने वाले गौतम को जिला अध्यक्ष महेंद्रगढ़ के पद पर नियुक्त किया है। राकेश सिंह सुहाग बिसहान ने बताया कि भविष्य में गौ माता की सेवा के लिए एवं बृजवासी गौ रक्षक संगठन हरियाणा को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। गौ हत्या बंद हो बंद हो। गौ हत्यारों को फांसी हो फांसी हो। बूचडख़ाने बंद हो।


लिपिक 35400 की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर, हड़ताल 25वें दिन भी जारी : सुरेंद्र सुहाग
झज्जर, 29 जुलाई (अभीतक) : क्लेरिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान आनंद ने बताया कि लिपिक वर्ग कि हड़ताल 25 वें दिन अवकाश के दिन भी जारी रही। उन्होंने बताया कि क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा झज्जर इकाई से क्रमवार शनिवार को कृषि विभाग से अधीक्षक सुरेश सुहाग, प्रदीप दलाल, कृष्ण, जोगिंदर, आशीष, पूजा, आरती ने भूख हड़ताल की। उन्होंने कहा हैं की क्लेरिकल स्टाफ जब तक हड़ताल पर जब तक सरकार उन्हें उनका हक़ नहीं दे देती। शनिवार को मंच रेवेन्यू विभाग से दिनेश कुमार ने संभाला जबकि धर्मेंदर ढाका रहे। जिला संयोजक सुरेंद्र सुहाग ने कहा कि जब तक लिपिकीय वर्ग की न्यूनतम बेसिक 35400 वेतनमान कि मांग को प्रदेश सरकार नहीं मान लेती तब तक इसी प्रकार सांकेतिक भूख हड़ताल जारी रहेगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले हरियाणा प्रदेश के 22 जिलों में प्रदेश के सभी विभागों, निगमों/बोर्डों/निकायों में कार्यरत लिपिकीय वर्ग लगातार 5 जूलाई से अपनी 35400 वेतनमान को बढ़वाने के लिए हड़ताल पर हैं। लिपिकीय वर्ग का कहना है कि इस मंहगाई के दौर में उनका बेसिक वेतनमान 19900 है जोकि बहुत ही कम है, लिपिकीय वर्ग के वेतनमान की अब तक समीक्षा नहीं की गई, लिपिकीय वर्ग की योग्यता व कार्य समीक्षा के आधार पर समकक्ष पद कनिष्ठ अभियंता, प्राथमिक अध्यापक व एम पी एच डब्ल्यू की तर्ज पर 35400 वेतनमान की मांग कर रहे हैं। हरियाणा के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने लिपिकीय वर्ग की वेतनमान की मांग को सही ठहराते हुए धरने का समर्थन किया। जिलेभर के लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी लगातार धरना स्थल पर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार लिपिकीय वर्ग की एकमात्र 35400 वेतनमान की मांग को पूरा नहीं करती है तब तक कोई भी लिपिकीय वर्ग का कर्मचारी कार्यालय नहीं जाएगा और धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के लिपिक, सहायक, उप-अधीक्षक तथा अधीक्षक रैंक के सभी कर्मचारी धरना स्थल पर डटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक कर्मचारियों का धरना जारी रहेगा। हड़ताल के 25वें दिन मंच बालने वालो ने सरकार से अपील हैं कि हमारा समाधान जल्द से जल्द करें, क्योंकि आमजन मानस के कार्य ना होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, हमारा उद्देश्य जनता को परेशान करना नहीं है। इस अवसर पर मीडिया कोऑर्डिनेटर सतेंद्र, उप अधीक्षक यशपाल, कुलदीप, परवेश हूडा, उमेश कुमार रोहिल्ला, गणेश कुमार, पुरषोत्तम, शुद्धबीर, मनोज, गौरव, अनिल, जोगिंदर, रवि नारा, सुनील, नितिन दलाल, जितेंदर, इक़बाल, कमलेश, मिनाक्ष सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।









लोगों को दरखास्त, दफ्तर और दस्तावेज से सरकार ने दिलाई निजात : मुख्यमंत्री
जनसंवाद कार्यक्रमों के प्रति नागरिकों में जबरदस्त उत्साह- बोले मुख्यमंत्री
सत्रह दिन जनसंवाद कर चुके हैं, 90 दिन का है शेड्यूल
रेवाड़ी, 29 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ऑनलाइन सिस्टम से हमने लोगों को दरखास्त, दफ्तर और दस्तावेज से निजात दिलाते हुए राहत पहुचाने का काम किया है, अब लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। घर बैठे ही सभी सरकारी योजनाओं का सुंगमता से लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री शनिवार को अपने जन संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन धारूहेड़ा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों के प्रति लोग उत्साहित हैं। खुलकर अपनी बातें रख रहे है और लिखित में भी शिकायत दे रहे हैं, जिनका वे स्वयं अध्ययन भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 90 दिन का जनसंवाद कार्यक्रम का शेड्यूल निर्धारित है और 17 दिन आज पूरे हो चुके हैं, हर विधानसभा क्षेत्र के तीन या चार गांवों का कार्यक्रम होता है। धारूहेड़ा में राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी से धारूहेड़ा आ रहे दूषित पानी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर स्थिति जा जायजा ले चुके हैं। रेवाड़ी और अलवर के डीसी भी इस मुद्दे पर गम्भीरता से बात करेंगे। एनजीटी में भी विभिन्न एजेंसियों पर करीब 45 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है। हरियाणा पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की है और राजस्थान के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे लिखित में अपना जवाब देंगे। उन्होंने स्वयं भी इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री से बातचीत की है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि लगभग पिछले नौ सालों में पूर्व की सरकार के दस साल के कार्यकाल की तुलना में हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में आधार भूत ढांचा मजबूत करते हुए डबल विकास कार्य किए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जनसेवा की भावना से कार्य कर रहे हैं। नाम बदलने से कुछ नहीं होता, सेवा का आभाव है। यह नाम बदलना विपक्षियों का भोलापन दर्शाता है। इसी प्रकार हर शनिवार को वे शाम पांच से छह बजे तक एक घंटा किसी ना किसी योजना के लाभार्थियों से एक घंटा ऑडियो संवाद करते हैं। आज भी आपकी बेटी हमारी -बेटी योजना के लाभार्थियों से बातचीत की है। अब 1750 परिवार इस योजना से जुड़े हुए हैं और चार लाख से अधिक लड़कियां इस योजना में पंजीकृत हुई हंै। यह पहले की तरह चली आ रही लाड़ली योजना की रूपरेखा है। लडक़ी के जन्म के समय 21 हजार रुपए सरकारी कोष से जमा कराए जाते हैं और लडक़ी के 18 वर्ष पूरे होने उपरान्त एक लाख रुपये दिए जाते हैं। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी दीपक सहारण सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।




हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुग्राम में भारत अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र का किया शिलान्यास
राज्यपाल ने कहा, अभिभवाक युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व सभ्यता की उपलब्धियों से अवगत करा उन्हें सही राह चुनने में मदद करे
चडीगढ़, 29 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आमजन से आह्वान किया कि सभी अभिभवाक अपने बच्चों को हमारी प्राचीन संस्कृति के ज्ञान के साथ-साथ, प्राचीन वैज्ञानिक उपलब्धियों एवं आधुनिक काल में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में पर्याप्त जानकारी प्रदान करके देश के भावी कर्णधारों को सही राह चुनने में उनका सहयोग करें। राज्यपाल शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 9ए में इंटरनेशनल दिव्य परिवार सोसाइटी एवं चाणक्य वार्ता परिवार द्वारा स्थापित होने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास व त्रिदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने भारत अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में साहित्य, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कारगर कदम उठाएं हैं। इस दिशा में हरियाणा का कला एवं सांस्कृतिक विभाग, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, अनेकों साहित्य अकादमी, हरियाणा के नगर निगमों सहित प्रदेश सरकार के अनेकों विभाग देश और प्रदेश के साहित्य, कला एवं संस्कृति का संरक्षण और बढ़ावा देने के लिए दिन रात प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा साहित्य, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम गुरुग्राम के माध्यम से सैक्टर-53 में 209 करोड़ रूपए की लागत से पांच एकड़ जमीन पर बेहतरीन कला एवं सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण करवाने जा रहीे है। जोकि हमारी महान एवं प्राचीन संस्कृति को संजोने की दिशा मे एक सफल प्रयास हैं। राज्यपाल ने कहा कि भारत का इतिहास साहित्य, भाषा, कला, संगीत, नृत्य, संस्कृति, स्थापत्यकला, वास्तुकला, मूर्तिकला, चित्रकला के मामले मे प्राचीन एवं अत्यंत गौरवशाली रहा है। जिसको प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर एक नई पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि आज विश्व के अनेक देशों में रहने वाले लोग हमारी संस्कृति को अपने जीवन में अपना रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में इस सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास करना एक ऐतिहासिक कदम है। इस योजना में हरियाणा प्रदेश भी अपनी भूमिका निभा रहा हैं। इस योजना में हरियाणा का सहभागी राज्य तेलंगाना है। इसलिए हरियाणा व तेलंगाना प्रदेश के कलाकार अपनी-अपनी महान संस्कृति एवं लोक कलाएं एक-दूसरे को सिखा रहे हैं। हम सबके इस प्रयास के द्वारा समूचे भारत की एक सांझी सांस्कृतिक छवि उभर कर आएगी। राज्यपाल ने कार्यक्रम में हरियाणा के साहित्य, लोक कला तथा सांस्कृतिक क्षेत्र से जुडी विभूतियों के साक्षात्कार पर आधारित ओपी पाल की पुस्तक प्रतिबिम्ब का विमोचन करने के साथ साथ साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहित्यकारों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति व भारतीय विचारों को जीवंत करने व इसे और अधिक प्रभावी बनाने में यह सांस्कृतिक केंद्र एक सार्थक भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता विश्व की सर्वाधिक प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृति व सभ्यता है। इसे विश्व की सभी संस्कृतियों की जननी माना जाता है। जीने की कला हो, विज्ञान हो या राजनीति का क्षेत्र भारतीय संस्कृति का सदैव विशेष स्थान रहा है। ऐसे में इस प्रकार के सांस्कृतिक केंद्रों का खुलना अपने आप मे एक अनूठा प्रयोग है। इस अवसर पर भारत अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र के अध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र नारायण, दिव्य परिवार सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अमित जैन, अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. सुरेंद्र जैन, नागालैंड से राज्यसभा सांसद श्रीमती फांगनोन कोन्याक, भारत अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र के संरक्षक लक्ष्मी नारायण भल्ला, डॉ. स्वामी रामेश्वरानंद, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कुलदीप चंद अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।







पारंपरिक गीतों के साथ मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का अहीरवाल में हुआ स्वागत
गांवों की छोटी- छोटी गलियों तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पहुंचते देख गांव वालों ने जयघोष के साथ किया का स्वागत
15 अगस्त से पहले ही गली-गली तक भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हुआ अहीरवाल
महिलाओं ने गीत गाए, तो बच्चों में फोटो खिंचवाने की रही होड़
रेवाड़ी, 29 जुलाई (अभीतक) : मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के जिला महेंद्रगढ़ के साथ ही शुक्रवार की शाम से जिला रेवाड़ी में चल रहे जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री का गांव -गांव में महिलाओं द्वारा मंगल लोक गीत गाकर भव्य स्वागत किया गया। सही मायने में अहीरवाल में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का यह जनसंवाद कार्यक्रम सावन की झटा लेकर आया। एक और जहां क्षेत्र की महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में मुख्यमंत्री का लोक गीतों के जरिए स्वागत किया तो गलियों में खेल रहे बच्चों में भी मुख्यमंत्री के साथ फ़ोटो करवाने की होड़ नजर आई। जगह जगह मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने स्वागत किया और आजादी अमृत महोत्सव के चलते भारत माता की जय के नारों के साथ अहीरवाल क्षेत्र को गुंजायमान बना दिया। साथ ही जनसं वाद कार्यक्रम के दौरान चौपालों की छतों पर बैठे ग्रामीणों ने तालियां बजाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। वहीं दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव संगवाड़ी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को देखने के लिए यातायात का भी ठहराव देखने को मिला।
राम कहूं या कृष्ण कहूं या कहूं कलक अवतारी…
इससे पहले संगवाड़ी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में गांव के रणबीर ने तो मुख्यमंत्री के लिए राम कहूं या कृष्ण कहूं या कहूं कलक अवतारी,नामक गीत की प्रस्तुति देकर मुख्यमंत्री की सहमति से अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री भी कहने लगे कि जब इस प्रकार से भाव भावना लोगों की जुड़ी है, तो कहने लगे कि ना मैं कृष्ण और न ही मैं भगवान हूं, मेरा नाम इंसान है और गरीब को उसका वास्तविक हक देना मेरा काम है। रणबीर ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके बेटा और बेटी बिना पर्ची खर्ची के नौकरी लगे हैं। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर वे बेहद खुश हैं। इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव,हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, डीसी मोहम्मद इमरान रजा,एसपी दीपक सहारण भी उनके साथ रहे।







मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए साबित हो रहे कल्याणकारी
खंडौरा गांव के एक बच्चे की लगी 4000 रुपए की पेंशन, माता-पिता का देहांत होने के बाद बच्चे के पालन पोषण के लिए उसकी दादी ने मुख्यमंत्री से लगाई थी मदद की गुहार
मुख्यमंत्री ने गांव जड़थल में किया जनसंवाद, ग्रामीणों द्वारा रखी गई विकास कार्यों की मांगों को किया मंजूर
पिछली सरकारों के मुकाबले वर्तमान राज्य सरकार ने दोगुनी गति से करवाये विकास कार्य- मनोहर लाल
रेवाड़ी, 29 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा गांवों में किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए बेहद कल्याणकारी व मददगार साबित हो रहे हैं। इसका एक और उदाहरण आज देखने को मिला जब रेवाड़ी के बावल हलके के जड़थल गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने खंडौरा गांव के बच्चे गुलाब के पालन-पोषण हेतु 4000 रुपये की पेंशन लगाकर परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई। शुक्रवार को खंडोड़ा गांव में आयोजित जन संवाद में बच्चे की दादी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए बताया था कि उसके बेटे-बहू की मृत्यु होने के बाद बच्चे के पालन-पोषण में परेशानी आ रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के अंदर ही बच्चे को स्पॉन्सर स्कीम के तहत 4000 रुपये मासिक मदद का लाभ दिलवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुलाब के साथ हमेशा खड़ी रहेगी, कभी किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम स्थल पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई स्टाल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को जिला स्तर पर बिक्री के लिए एक विशेष बाजार दिया जाएगा ताकि उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचा जा सके।
मुख्यमंत्री ने की गांव जड़थल के ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने की घोषणा :
मुख्यमंत्री ने गांव जड़थल के ग्रामीणों द्वारा रखी गई लगभग सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने गांव की ढाणियों के लिए पशु संख्या का नॉर्म पूरा होने पर पशु डिस्पेंसरी का निर्माण करने, जमीन मुहैया करवाने पर व्यायामशाला का निर्माण करवाने, दो महीने में ही प्राथमिक स्कूल में 2 कमरों का निर्माण करवाने, हेल्थ सेंटर का नया भवन बनवाने, प्रस्ताव पारित किए जाने पर फिरनी से अवैध कब्जे हटवाकर उसे पक्का करवाने, जोहड़ से पानी की निकासी का प्रबंध करवाने, एससी चोपाल का नव निर्माण करवाने की घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने आसपास के गांवों से आए सरपंचों द्वारा रखी मांगों को भी पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि गांव में लगभग 1 करोड 22 लाख रुपए की राशि की लागत से विकास कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री ने बावल विधान सभा इलाके के गांव माजरा में बनने वाले एम्स के लिए लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।
पिछली सरकारों के मुकाबले वर्तमान राज्य सरकार ने दोगुनी गति से करवाये विकास कार्य :
श्री मनोहर लान ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं। इसके अलावा आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सभी योजनाओं को ऑनलाइन करके सरल प्रणाली लागू की है, ताकि आमजन को घर बैठे योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा 10 वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों की तुलना में प्रदेश में भाजपा सरकार ने 8 वर्ष के कार्यकाल में ही दोगुनी गति से विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में विकास कार्यों के लिए आने वाले पैसों में केवल 30 प्रतिशत राशि ही खर्च होती थी, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार ने विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने का काम किया है। ग्राम पंचायतें ग्रामीण क्षेत्र पर ही अपना विकास कार्य ई-टेंडरिंग के माध्यम से करवा सकती हैं। योजनाएं ऑनलाइन होने के बाद कई महीनों में होने वाले काम अब 2 दिन में हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। श्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों का जीवन सरल करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम बनाया है, जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है। आज किसानों के खातों में सीधा पैसा जा रहा है। अब तक 50 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में जा चुके हैं, इससे न केवल किसानों को फायदा हुआ है बल्कि सरकार के भी 1500 करोड़ रुपए बचे हैं।
जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन से सरकारी योजनाओं के बारे लिया जा रहा फीडबैक
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसवांद कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों के बीच जाकर उनसे बातचीत करना है। अब तक जनसवाद का यह 17 वां दिन है और अब तक 300 गांवों में जाकर लोगों से सीधी बात की जा चुकी है। लोगों से रूबरू होकर सरकार की योजनाओं के बारे फीडबैक लिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गांव के 2 बच्चों कर्ण व चंचल चौहान को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें उपहार देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में दर्ज जन्मतिथि के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को उनकी ओर से जन्मदिन की बधाई का संदेश उनके मोबाइल नंबर पर जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र एक अहम दस्तावेज बन चुका है, क्योंकि सरकार की सभी योजनाएं पीपीपी के साथ जुड़ गई हैं और इसके बिना सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता। गांव के विकास कार्यों के लिए भी पीपीपी बनवाना जरूरी है, क्योंकि आबादी के हिसाब से ही गांवों को ग्रांट जारी की जाती है। जनसंवाद कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। पोर्टल के माध्यम से लोगों को पारदर्शिता से सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर किया जा रहा है। योग्यता और मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी दी जा रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान, एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसपी दीपक सहारण सहित जिला के प्रशासनिक अधिकारी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।






लिपिकों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल 25वें दिन शनिवार को बारिश में भी रखी जारी
विभिन्न विभागों के लिपिकों ने एकजुट होकर प्रदेश सरकार के प्रति प्रकट किया रोष
रेवाड़ी, 29 जुलाई (अभीतक) : लिपिकों द्वारा अपनी वृद्धि की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के 25वें दिन शनिवार को बारिश के मौसम के बावजुद विभिन्न विभागों के लिपिकों ने भारी संख्या में एकजुट होकर मौजूदा प्रदेश सरकार के प्रति कड़ा रोष प्रकट किया। लंबे समय से चल रही लिपिकों की हड़ताल से जनसेवाओं के साथ साथ सरकार को भी राजस्व का भारी नुक्सान हो रहा है। वहीं क्रमिक भूख हड़ताल के आठवें दिन विभिन्न विभागों से 6 लिपिकीय वर्ग कर्मचारियों खजाना कार्यालय से अनिल कुमार, साहिल, सहकारिता से देवव्रत व शिक्षा विभाग से अजय कुमार व दो महिला कर्मचारियों जया, नीतू ने भूख हड़ताल पर रहकर सरकार के खिलाफ कड़ा रोष प्रकट किया। इस मौके पर कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि लिपिकों की 35400 रूपये मूलवेतन वेतनमान की मांग आज प्रदेश सरकार के लिए सिर दर्द बन गई है। बार-बार वार्ता करके प्रदेश सरकार पिछले कई दिनों से चल रही लिपिकों की हड़ताल को तोडऩे का प्रयास कर रही है। धरने पर लगातार कर्मचारियों की बढ़ते जोश व एकजुटता को देखते हुए सरकार ने अब हड़ताली कर्मचारियों के लिए नो वर्क-नो पे का नियम लागू करके उन्हें डराना व दबाना शुरू कर दिया है। लेकिन लिपिकीय कर्मचारी वर्ग अपने हकों की लड़ाई के लिए निडर होकर दोगुने जोश व उत्साह के साथ आंदोलन को मजबूत करने में जुट गया है। पिछले तीन वर्षो से अपनी मांगों के लिए संघर्षरत कर्मचारियां के लिए नो वर्क-नो पे का नियम लागू करने से पहले सरकार को समान काम समान वेतन के फार्मूला अनुसार लिपिको की जायज मांग को पूरा करना चाहिए था। बदले में सीएम के ओएसडी प्रदेश की बेहतर व मजबूत अर्थिक स्थिति होने के बावजूद वेतनमान को लेकर दूसरे प्रदेशों से अनुचित तुलना व गलत आंकड़े प्रस्तुत करके जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है लेकिन जनता अब उनकी बातों में आने वाली नहीं है। उन्होंने धरनारत कर्मचारियों को हौंसला व आत्मविश्वास बनाएं रखते हुए अपनी जायज मांग को लेकर मैदान में डटे रहने का आह्वान किया। लिपिक एसोसिएशन के जिला प्रधान विकास यादव ने कहा कि पिछले कई दशकों से लिपिकीय वर्ग का शोषण होता रहा है। सरकार के साथ बेनतीजा हो चुकी तीन वार्ता में लिपिक एसोसिएशन पदाधिकारियों द्वारा सरकार को 35400 रूपये मूल वेतनमान संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेज भी उपलब्ध करवा दिए गए है लेकिन सरकार जानबूझकर लिपिकीय कर्मचारियों की जायज मांग को पूरा करने में आनाकानी कर रही है। प्रदेश की जनता भी अब समझ चुकी है कि सरकार की भेदभाव पूर्ण नीतियों, मनमानी व असमानता के कारण ही लिपिकीय कर्मचारियो को हड़ताल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। प्रदेश का लिपिकीय कर्मचारी वर्ग पिछले करीब तीन साल में सरकार से अपनी जायज मांग को पूरा करवाने के लिए कई बार गुहार लगा चुका है। लेकिन इस बार कर्मचारियों के इरादे बुलंद है और अपनी जायज मांग को पूरा करवाकर ही रहेंगे। भारत मजूदर संघ के जिला प्रधान सावंत सिंह ने कहा कि लिपिकों की 35400 रूपये वेतनमान की मांग को लेकर भारत मजदूर संघ पूरी तरह से अटल है। उन्होंने मुख्यमंत्री से एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की जायज मांग को पूरा कर दे अन्यथा वे आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। सीएम के ओएसडी जवाहर यादव के पंजाब, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश संबंधी ब्यानों की भी उन्होंने कड़ी निंदा की और कहा कि यह हरियाणा प्रदेश के लिपिको के वेतनमान बढ़ाने की मांग है इसमें अन्य राज्यों का जिक्र करने की कोई जरूरत नहीं। यदि उन्हें अन्य राज्यों का शौक है वे खुद उन राज्यों में चले जाये। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार से कर्मचारियों की मांगों को मनवाने के लिए नियमित तौर पर संघ के उच्चाधिकारियों के संपर्क में है तथा सभी कर्मचारी एकजुटता बनाएं रहे, निश्चित तौर पर सरकार शीघ्र कर्मचारियों की मांग को पूरा करेगी। साथ ही उन्होंने बीएमएस की ओर से कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि यदि किसी भी विभाग के अधिकरी ने धरनारत कर्मचारी को प्रताडि़त करने का प्रयास किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। धरने में शनिवार को प्राचार्य आरके शर्मा, दीपेंद्र यादव, वीर सिंह यादव, कुलदीप सिंह, पूर्व डीईओ धर्मबीर बल्डोदिया, बिजेंद्र रंगा, लाजपत कौशिक, बीर सिंह, यशपाल सिंह, डीसी कार्यालय से ललिता, शिक्षा विभाग से मंजू, समरेंद्र सिंह, बिजेंद्र यादव, नरेश यादव आदि ने संबोधित करते हुए सरकार से बिना किसी देरी के लिपिकों के मूल वेतनमान 35400 रूपये की जायज मांग को पूरा करने की अपील की।
रेवाड़ी। लिपिको कीे अनिश्चितकालीन हड़ताल में शनिवार को शामिल लिपिकीय वर्ग के कर्मचारीगण।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने विभिन्न केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की
नई दिल्ली, 29 जुलाई (अभीतक) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार की सुबह देश के कई राज्यों के विभिन्न केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की है। इस घोषणा में नड्डा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय सचिव, कोषाध्यक्ष, के साथ साथ सह कोषाध्यक्ष के विभिन्न पदों को शामिल किया है। बता दें कि इस सूची में जो प्रदेश शामिल हुए हैं उनमें छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, नागालैंड, केरल, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, बिहार, तथा असम हैं। संगठन के भीतर किए इन बदलावों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि इन बदलावों से बीजेपी और मजबूत होगी और जमीन पर इसका असर मतदान प्रतिशत पर जरूर दिखेगा।
विभिन्न पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं-
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-
डॉ. रमन सिंह, विधायक
श्रीमती वसुंधरा राजे, विधायक
श्री रघुबर दास
श्री बैजयंत पांडा
श्री सौदान सिंह
सुश्री सरोज पाण्डेय, सांसद
श्रीमती रेखा वर्मा, सांसद
श्रीमती डी. के. अरुणा
श्री अब्दुल्ला कुट्टी
श्री एम. चौबा एओ
श्री लक्ष्मीकांत बाजपाई, सांसद
श्रीमती लता उसेंडी
श्री तारिक मंसूर, विधान परिषद सदस्य
राष्ट्रीय महामंत्री-
श्री अरुण सिंह, सांसद
श्री कैलाश विजयवर्गीय
श्री दुष्यंत कुमार गौतम
श्री तरुण चुग
श्री विनोद तावड़े
श्री सुनील बंसल
श्री संजय बंदी, सांसद
श्री राधामोहन अग्रवाल, सांसद
राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन)-
श्री बी. एल. संतोष
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री –
श्री शिवप्रकाश
राष्ट्रीय सचिव-
श्रीमती विजया राहटकर
श्री सत्या कुमार
श्री अरविन्द मेनन
श्रीमती पंकजा मुंडे
डॉ. नरेन्द्र सिंह रैना
श्रीमती (डॉ.) अल्का गुर्जर
श्री अनुपम
श्री ओमप्रकाश धुर्वे श्री ऋतुराज सिन्हा
श्रीमती आशा लाकड़ा
श्री कामख्या प्रसाद तासा, सांसद
श्री सुरेन्द्र सिंह नागर, सांसद
श्री अनिल अंटोनी
कोषाध्यक्ष-
श्री राजेश अग्रवाल
सह-कोषाध्यक्ष-
श्री नरेश बंसल




जिला में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाया जाएगा ‘मेरी माटी-मेरा देश अभियान : डीसी
मिट्टïी को नमन-वीरों को वंदन, मिट्टïी के साथ सेल्फी के साथ दोहराएंगेे पंच प्रण का संकल्प
गांवों में स्थापित करेेंगे शिलापट्टिïका, पौधारोपण कर बनाएंगे अमृत वाटिका : इमरान रजा
‘मेरी माटी-मेरा देश के साथ होगा आजादी के अमृत महोत्सव का समापन
नई दिल्ली, 29 जुलाई (अभीतक) : देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आजादी का अमृह महोत्सव की श्रृंखला में देशभर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत देशभर में गांव से लेकर शहरों तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में देश के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के वीरों, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को समर्पित ‘मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम जिला रेवाड़ी में भव्य रूप से मनाया जाएगा, जिसके लिए अधिकारी-कर्मचारी बेहतरीन तालमेल के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मातृभूमि को नमन करने के लिए यह विशेष आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनभागीदारी को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। हर व्यक्ति को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए। मिट्टïी को वंदन-वीरों को नमन थीम के साथ यह आयोजन किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि गांवों में वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा पुलिस विभाग के शहीदों के परिजनों के साथ यह कार्यक्रम मनाया जाएगा। मिट्टïी के साथ सेल्फी लेकर उसे ‘मेरी माटी-मेरा देशÓ वैबसाईट पर अपलोड करवाएंगे। इस दौरान अपनी माटी की रक्षा के संकल्प के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत देशभर से देश की माटी के 7500 कलश लेकर राजधानी दिल्ली ले जाए जाएंगे, जहां कर्तव्य पथ पर राष्टï्रीय स्तर पर आजादी के अमृत महोत्स का समापन समारोह आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि गांवों मेंं शिलापट्टिïका भी स्थापित की जाएगी, जिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी अंकित किया जाएगा। साथ ही संबंधित गांव के शहीदों की जानकारी भी उसमें शामिल रहेगी। इसके अलावा पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

किसान 31 तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं अपनी फसलों का पंजीकरण : डीसी
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम
किसान ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ मोबाइल एप्लीकेशन पर भी कर सकते हैं फसल का पंजीकरण
नई दिल्ली, 29 जुलाई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जिला के किसानों से आह्वïान किया कि वे 31 जुलाई तक अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्ट पर अवश्य करवाएं ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय किसानों को फसल के नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी द्वारा की जा सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसान अपने बैंक में जाकर अपनी फसल का बीमा करवा सकते है और गैर ऋणी किसान कॉमन सर्विस सैन्टर से जाकर बीमा करवा सकते हंै। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा स्पेशल टीमें गठित कर ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने जिला के सभी किसानों से आह्वïान किया कि वे अपनी फसलों का पंजीकरण 31 जुलाई तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं। डीसी ने स्पष्टï किया कि 31 जुलाई तक पंजीकरण करवाने वाले किसानों को हरियाणा सरकार द्वारा 100 रुपए प्रति किसान प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से किसान हित में ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है। इस एप्लीकेशन की सहायता से किसान घर बैठे अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो किसान एंड्रायड मोबाईल का प्रयोग करते है ऐसे सभी किसानों के मोबाईल में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की ऐप डाउनलोड करवाई जा रही है, जिससे किसान फसलों का ब्यौरा स्वयं भी दर्ज कर सकते है।
दिव्यांगजनों को केंद्र सरकार की ओर से दिए जाएंगे राष्ट्रीय पुरस्कार : डीसी
जिला के दिव्यांगजन 31 जुलाई तक करें राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन
नई दिल्ली, 29 जुलाई (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि अंतरराष्टï्रीय दिव्यांग दिवस हर वर्ष 3 दिसम्बर को मनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत संस्थानों हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं, जिसके लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। आवेदन गाइडलाइन और प्रोफार्मा वेबसाइट disabilityaffairs.gov.in/content/ पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि 5 पुरस्कार व्यक्तिगत श्रेणी के लिए हैं, जबकि 8 पुरस्कार संस्थागत श्रेणी के लिए हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थी गृह मंत्रालय की वेबसाइट www.awards.gov.in/ पर सीधे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



मुख्यमंत्री आज गंगायचा अहीर व मामडिय़ा आसमपुर के लोगों से करेंगे सीधा संवाद
रेवाड़ी, 29 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार 30 जुलाई को गांव गंगायचा अहीर व मामडिय़ा आसमपुर के लोगों से सीधा संवाद करते हुए रूबरू होंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री तीन दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर रेवाड़ी दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जन संवाद कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। डीसी इमरान रजा ने बताया कि मुख्यमंत्री रेवाड़ी में जन संवाद कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन रविवार 30 जुलाई को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगायचा अहीर के राजकीय मिडल स्कूल में और बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव मामडिय़ा आसमपुर स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला में जन संवाद कार्यक्रम में आमजन से जुड़ते हुए सीधा संवाद करेंगे।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शहीद जयपाल शहीद स्मारक का किया अनावरण
चण्डीगढ़, 29 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने आज शहीद जयपाल की याद के बनाये गए शहीद स्मारक का अनावरण किया। महान शहीद जिसने यहीं जन्म लिया और इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण की और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री कंवरपाल ने आज यमुनानगर के ताहरपुर गांव में शहीद जयपाल के स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंत्री ने उनकी वीरांगना पत्नी प्रेमलत्ता को शॉल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि वीर शहीदों की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। शहीद जयपाल का जन्म 8 अगस्त,1965 को ताहरपुर में हुआ। शहीद जयपाल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में पहली अक्तूबर,1987 को कॉन्स्टेबल (जीडी) के पद पर चयनित हुए और 8 अक्तूबर,2010 को 38वीं वाहिनी की सीओबी कोहका कैम्प तहसील मानपुर, जिला राजनन्दगांव छत्तीसगढ़ में ड््यूटी के दौरान विरोधी अभियान में वीरगति को प्राप्त हो गए। उनकी याद में उनके गांव में शहीद स्मारक की स्थापना की गई है जो आज की युवा पीढ़ी के साथ-साथ यहाँ के बच्चों को भी प्रेरणा देगी। जिस प्रकार शहीद जयपाल ने अपने देश के लोगों के हितों की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी। मैं अपनी और हरियाणा सरकार की तरफ से उनके चरणों में नमन करता हूँ।
आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना में अब तक 4 लाख 30 हजार 278 लड़कियों को मिला लाभ
बेटियों को बचाने, पढ़ाने व आगे बढ़ाने वाले माता-पिता समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा-योजना के तहत मिलने वाली राशि बेटी की उच्च शिक्षा व शादी के लिए बनती है सहारा
चण्डीगढ़, 29 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि बेटियां देश व समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं। समाज में लडक़ा लडक़ी के भेदभाव को समाप्त करने, लिंगानुपात में सुधार लाने, स्कूलों में बालिकाओं के नामांकन व लड़कियों द्वारा पढ़ाई बीच में छोडऩे की प्रथा को खत्म करने तथा लड़कियों को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से बेटियों के लालन-पालन शिक्षा व कैरियर के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। इसी कड़ी में सरकार ने आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना शुरू की। अब तक 4 लाख 30 हजार 278 लड़कियों को इस योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति तथा गरीब परिवारों को पहली, दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21,000 रुपये तथा अन्य सभी परिवारों को दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि बेटी के नाम भारतीय जीवन बीमा निगम में एकमुश्त जमा करवाई जाती है। लडक़ी की आयु अठारह वर्ष होने पर उसे लगभग 1 लाख रुपये की राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री आज रेवाड़ी से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे। लाथार्थियों ने इस अनूठी योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की इस योजना से परिवार को न केवल वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है, बल्कि संबल भी हासिल हुआ है। लाभार्थियों ने कहा कि बेटी जब 18 वर्ष की होती है तो उसकी तकनीकी अथवा उच्चतर शिक्षा या शादी के लिए काफी पैसे की जरूरत पड़ती है। आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत मिलने वाली राशि उस समय हमारे लिए मददगार साबित होगी। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लाभार्थियों को उनके बॉन्ड की लिखित सूचना दी जाएगी कि कब पैसा जमा कराया और कितना पैसा जमा कराया है।
बेटियों को बचाने, पढ़ाने और आगे बढ़ाने वाले माता-पिता समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक
श्री मनोहर लाल ने कहा कि बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाले माता-पिता से आज बातचीत करते हुए बड़ी खुशी हो रही है। बेटियों को बचाने, पढ़ाने और आगे बढ़ाने का काम सराहनीय तो है ही, समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से राष्ट्रव्यापी अभियान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ शुरू किया था। राज्य सरकार के साथ-साथ खाप पंचायतें, धार्मिक, सामाजिक संस्थाएँ, गृह विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर कार्य किया। परिणामस्वरूप लिंगानुपात में सुधार हुआ, जो पहले 870 के आसपास था, उसमें सुधार करते हुए 923 तक लाए। वर्तमान में भी यह आंकड़ा 917 से 923 के बीच है। यह एक बहुत बड़ी कामयाबी, जो बेटियां पहले गर्भ में मार दी जाती थी, उनको हमने बचाया है। अब लडक़ी के जन्म पर खुशी मनाई जाती है। कुंआ पूजन भी किया जाता है और छठी भी मनाई जाती है।
बेटियां हर क्षेत्र में रच रही इतिहास
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के युग में बेटियां अपनी मेहनत और मेधा के दम पर इतिहास रच रही हैं। ज्ञान-विज्ञान का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, खेल का मैदान हो, राजनीति का क्षेत्र हो या फिर समाज सेवा, महिलाएं आज सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। आज हमारी बेटियां उत्पादन, विनिर्माण और विभिन्न उत्पादों के विपणन का काम पूर्ण दक्षता के साथ कर रही हैं। यही नहीं, बड़े उद्योगों, व्यावसायिक व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों का संचालन व प्रबंधन बड़ी कुशलता के साथ करते हुए बेटियों ने अपनी बुद्धिमता, योग्यता और क्षमता की छाप छोड़ी है। हाल ही में चन्द्रयान-3 की मिशन डायरेक्टर इसरो की वैज्ञानिक ऋतु करिधाल भी देश की बेटी है, जिस पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है। उन्हें चन्द्रयान- 3 की सफल लेंडिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरियाणा की बेटियों ने भी अपनी उपलब्धियों से प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। हर परीक्षा परिणाम में हमारी बेटियां अव्वल रहती हैं।
हरियाणा की बेटियों ने प्रदेश व देश का बढ़ाया मान
श्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा की बेटियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने अथाह परिश्रम से प्रदेश व देश का मान बढ़ाया है। प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री सुश्री कल्पना चावला, प्रथम महिला पायलट प्रियंका बेनीवाल, प्रथम महिला बी.एस.एफ. में असिस्टेंट कमांडेट सौम्या, मिग-29 उड़ाने वाली देश की प्रथम सिविलियन मेघा जैन, प्रथम महिला रोडवेज बस चालक पंकज देवी, प्रथम महिला पहलवान ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक, प्रथम महिला पहलवान राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता गीता फौगाट, प्रथम महिला पैरालम्पिक रजत पदक विजेता दीपा मलिक, प्रथम महिला एवरेस्ट पर्वतारोही संतोष यादव, प्रथम महिला वल्र्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्लू डब्लू.ई.) रेसलर कविता दलाल, प्रथम महिला अर्जुन पुरस्कार विजेता गीतिका जाखड़, प्रथम महिला भीम पुरस्कार विजेता सुनीता शर्मा, प्रथम महिला मिस वल्र्ड खिताब विजेता मानुषी छिल्लर, हरियाणा की इन बेटियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर प्रदेश को गौरवान्वित करने का काम किया है।
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत दी जातीहै 31,000 रुपये से 71,000 रुपये तक की राशि
श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने बेटी के विवाह के समय भी परिवार की मदद करने के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना चलाई हुई है। इसके तहत विभिन्न वर्गों के बी.पी.एल. परिवारों को उनकी बेटी के विवाह पर 31,000 रुपये से लेकर 71,000 रुपये तक की शगुन राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना भी चलाई गई है। इस योजना में 10 वर्ष की आयु तक की बालिकाओं का खाता डाकखाने में खुलवा सकते हैं। इसमें प्रति वर्ष 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक की राशि जमा करवा सकते हैं। इस राशि पर 8 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है। यह राशि भी बेटी के बड़ा होने पर माता-पिता के लिए मददगार बन जाती है।
बेटियों को न केवल बचाना है बल्कि उन्हें स्वावलंबी भी बनाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सिर्फ बेटियों को बचाना ही नहीं है, बल्कि उन्हें पढ़ाना भी है, उन्हें स्वावलंबी भी बनाना है और अपने पैरों पर खड़ा भी करना है। इसके लिए उनका शिक्षित होना जरूरी है। इसलिए सरकार ने बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास किये हैं। घर के नजदीक ही उच्चतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हर 20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज खोले गये हैं। यही नहीं, छात्राओं के लिए अलग से कॉलेज भी खोले गये हैं। पिछले साढ़े आठ वर्षों में प्रदेश में कुल 72 नये राजकीय कॉलेज खोले गए, जिनमें से 31 लड़कियों के हैं। छात्राओं को अपने घरों से शिक्षण संस्थानों तक आने – जाने के लिए 150 कि.मी. की दूरी तक रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा है। इसके अलावा छात्राओं की यात्रा को सुरक्षित करने के लिए छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत 211 विशेष महिला बसें चलाई गई हैं। इसी प्रकार, बेटियों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश में 29 महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित किये गये हैं। आई.टी.आई. में पढऩे वाली लड़कियों को प्रतिमाह 500 रुपये का वजीफा भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बी.पी.एल. परिवारों की किशोरियों, महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाने के लिए महिला एवं किशोरी सम्मान योजना चलाई जा रही है। स्कूलों में भी छात्राओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कामकाजी महिलाओं के नन्हें बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच पॉलिसी बनाई है। क्रेच में 6 महीने से लेकर 6 साल तक के बच्चों की 8 से 10 घण्टे प्रतिदिन देखभाल की जाएगी।





राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले गंदे पानी की समस्या का निकाला जाएगा स्थायी समाधान- मुख्यमंत्री
इस विषय को लेकर रविवार को आला अधिकारियों के साथ होगी बैठक
धारूहेड़ा के लोगों के जीवन से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़- मनोहर लाल
चण्डीगढ़, 29 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले औद्योगिक इकाइयों के केमिकलयुक्त गंदे पानी की समस्या का हर हाल में समाधान किया जाएगा। इस बारे में उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री से स्वयं बात की है और उन्होंने हमें उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। लेकिन हमने उनसे लिखित में मांगा है ताकि किसी भी स्तर पर ढिलाई न हो। श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस मामले के स्थायी समाधान के लिए रविवार को संबंधित विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें राजस्थान के अधिकारी भी बुलाए जाएंगे। इस मामले के समाधान के लिए यदि राजस्थान सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक भी लड़ाई लडऩी पड़ेगी तो हम उसके लिए तैयार हैं। रविवार को जिला रेवाड़ी के धारूहेड़ा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में आने से पहले मुख्यमंत्री ने भिवाड़ी और धारूहेड़ा शहर में मौके पर जाकर गंदे पानी का जायजा भी लिया। उन्होंने ने कहा कि भिवाड़ी की तरफ से गंदा पानी धारूहेड़ा की ओर छोडऩे पर एनजीटी ने राजस्थान पर 45 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया हुआ है, लेकिन उस पर राजस्थान ने कोर्ट से सटे लिया हुआ है। अब इस सटे को हटवाने के लिए हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी और भिवाड़ी की तरफ से आने वाले गंदे पानी को हर हाल में रुकवाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा के लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। राजस्थान को इस मामले में उचित कारवाई के लिए 7 दिन का नोटिस दिया जाएगा।
धारूहेड़ा में 69 लोगों ने उठाया आयुष्मान कार्ड का लाभ, सरकार ने साढ़े 22 लाख रुपए किये वहन
मुख्यमंत्री ने धारूहेड़ा में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जीवन बेहतर बना रही है। धारूहेड़ा में 6983 आयुष्मान कार्ड बने हैं, जिनमें से 69 लोगों ने बीमार होने पर उपचार लिया है, जिस पर सरकार ने साढ़े 22 लाख रुपए वहन किए हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लाभपात्रों से भी बात की। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव से मेरिट पर नौकरी दे रही है, जिसमें धारूहेड़ा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 67 लोगों को नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत धारूहेड़ा के एक लाख रुपए से कम आमदनी वाले 172 लोगों को लोन दिलाकर उनका रोजगार शुरू करवा दिया गया है। सरकार लोगों को स्वावलंबी बनाने का काम कर रहीं है। इसी प्रकार, ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है, इससे जरूरतमंद महिलाओं का जीवन स्तर ऊंचा उठ रहा है।
जुलाई 2024 तक धारूहेड़ा में बनेगा नया बस स्टैंड
धारूहेड़ा के लोगों की मांग पर घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई 2024 तक नया बस स्टैंड बनवा दिया जाएगा। उपयुक्त जगह पर पीएचसी को सीएचसी, नॉर्म पूरा करने वाली अवैध कालोनियों को वैध, फिरनी को पक्का करने के कार्य भी जल्द ही करवा दिए जाएंगे। उन्होंने नेशनल हाई-वे के सर्विस रोड़ को दुरुस्त करने के भी आदेश दिए। उन्होंने बताया कि धारूहेड़ा में वर्तमान सरकार ने 36 करोड़ 76 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए हैं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान तीन बच्चों रितिक, स्नेहा और संगीता को उनके जन्मदिन पर चॉकलेट और महापुरुषों की जीवनी बुक देकर बधाई दी। इस दौरान पर्यटन निगम के चेयरमैन श्री अरविंद यादव ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा नगर पालिका चेयरमैन कवरपाल ने धारूहेड़ा की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुग्राम में भारत अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र का किया शिलान्यास
चण्डीगढ़, 29 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आमजन से आह्वान किया कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को हमारी प्राचीन संस्कृति के ज्ञान के साथ-साथ, प्राचीन वैज्ञानिक उपलब्धियों एवं आधुनिक काल में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में पर्याप्त जानकारी प्रदान करके देश के भावी कर्णधारों को सही राह चुनने में उनका सहयोग करें। राज्यपाल आज गुरुग्राम में इंटरनेशनल दिव्य परिवार सोसाइटी एवं चाणक्य वार्ता परिवार द्वारा स्थापित होने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास व त्रिदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। श्री दत्तात्रेय ने केंद्र का शिलान्यास करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में साहित्य, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कारगर कदम उठाएं हैं। इस दिशा में हरियाणा का कला एवं सांस्कृतिक विभाग, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, अनेकों साहित्य अकादमी, हरियाणा के नगर निगमों सहित प्रदेश सरकार के अनेकों विभाग देश और प्रदेश के साहित्य, कला एवं संस्कृति का संरक्षण और बढ़ावा देने के लिए दिन रात प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा साहित्य, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम गुरुग्राम के माध्यम से सैक्टर-53 में 209 करोड़ रूपए की लागत से पांच एकड़ जमीन पर बेहतरीन कला एवं सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण करवाने जा रही है जोकि हमारी महान एवं प्राचीन संस्कृति को संजोए रखने की दिशा में एक सफल प्रयास हैं। राज्यपाल ने कहा कि भारत का इतिहास साहित्य, भाषा, कला, संगीत, नृत्य, संस्कृति, स्थापत्यकला, वास्तुकला, मूर्तिकला, चित्रकला के मामले मे प्राचीन एवं अत्यंत गौरवशाली रहा है। जिसको प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर एक नई पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारतÓ के सपने को साकार करने की दिशा में इस सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास करना एक ऐतिहासिक कदम है। इस योजना में हरियाणा प्रदेश भी अपनी भूमिका निभा रहा हैं। इस योजना में हरियाणा का सहभागी राज्य तेलंगाना है। इसलिए हरियाणा व तेलंगाना प्रदेश के कलाकार अपनी-अपनी महान संस्कृति एवं लोक कलाएं एक-दूसरे को सिखा रहे हैं। हम सबके इस प्रयास के द्वारा समूचे भारत की एक सांझी सांस्कृतिक छवि उभर कर आएगी। राज्यपाल ने कार्यक्रम में हरियाणा के साहित्य, लोक कला तथा सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़ी विभूतियों के साक्षात्कार पर आधारित ओपी पाल की पुस्तक ‘प्रतिबिम्बÓ का विमोचन करने के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहित्यकारों को सम्मानित भी किया।





प्रदेश के हर गांव में गंदे पानी की निकासी का होगा स्थाई समाधान : मुख्यमंत्री
संगवाड़ी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्राम सचिवालय का होगा निर्माण- मनोहर लाल
गांव संगवाड़ी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
जो कहते हैं, वही करते हैं, जो नहीं हो सकता, वो नहीं कहते- मनोहर लाल
चण्डीगढ़, 29 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि भविष्य में हर गांव में गंदे पानी की निकासी की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए पंचायती राज संस्थाएं और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मिलकर कार्य करेंगे और गांव से पानी की निकासी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री आज रेवाड़ी जिले के गांव संगवाड़ी में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विकास कार्यों की झड़ी लगाते हुए गांव में पीएचसी और ग्राम सचिवालय के निर्माण कराने की घोषणा की। श्री मनोहर लाल ने कहा कि हम जो कहते हैं, वही करते हैं, जो नहीं हो सकता, वो नहीं कहते हैं। यही उनकी खाशियत है, लोगों को बहकाना उनकी फितरत में नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां भी वे जनसंवाद कार्यक्रम में जाते हैं या फिर जनसंवाद पोर्टल पर लिखित शिकायत आती हैं, उनका वे स्वयं प्रतिदिन दो घंटे अध्ययन करते हैं। यह पाया गया है कि अधिकांश शिकायतें गांव में गंदे पानी की निकासी से संबंधित होती हैं। इसलिए उन्होंने आज इस समस्या के स्थाई समाधान की घोषणा की। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का पगड़ी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के साथ ही अटल सेवा केंद्र का भी अवलोकन किया।
संगवाड़ी गांव के लोगों को मुख्यमंत्री ने दी सौगात
गांव के सरपंच राम सिंह की मांग पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गांव में ग्राम सचिवालय (नॉलेज सेंटर), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक केंद्र और अनुसूचित जाति चौपाल की मरम्मत कराने, नहरी पानी आधारित पेयजल के लिए वाटर वक्र्स में अतिरिक्त टैंक बनवाने की घोषणा की। इसके अलावा, नलकूप आधारित पानी की टेस्टिंग के लिए सिविल सर्जन, जनस्वास्थ्य विभाग और सिंचाई के अधिकारी मिलकर पानी टेस्टिंग की रिपोर्ट तैयार करेंगे। साथ ही जो एसटीपी पुराने हैं, उन्हें बदला जाएगा और नहर में दस बीओडी से अधिक बीओडी वाला पानी नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में पिछले लगभग साढ़े 8 साल में पीने के पानी व सिंचाई के लिए पानी पहुचाने के लिए विशेष कार्य किए हैं और अंतिम टेल तक पानी पहुँचाया है। सरकार की योजना है कि यमुना नदी का पीने का पानी भी दक्षिण हरियाणा को मिले, इसके लिए भी सरकार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के जीवन को सुगम, सरल और आसान बनाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्था की है, जिसका सीधे रूप से पात्र लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 95 प्रतिशत से अधिक शिक्षक आज इस नीति से खुश हैं। पहले तो वे अपने तबादले के लिए किसी बिचौलियों को ढूंढते थे, परन्तु आज ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि गरीब को अधिकार देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में वो निरन्तर कार्य कर रहे हैं।
आयुष्मान भारत योजना का पात्र व्यक्तियों को मिल रहा लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना चलाई गई है। यदि यह योजना शुरू नहीं होती तो पैसे के आभाव में न जाने कितने लोगों को परेशानी उठानी पड़ती। इतना ही नहीं, हरियाणा सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाते हुए चिरायु हरियाणा योजना की शुरुआत की, जिसके तहत आय सीमा को 1 लाख 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये किया, जिससे इस योजना में 15 लाख परिवार और जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 811 चिरायु कार्ड बनाए गए है, जिनमें 26 पात्र लाभार्थियों के इलाज पर 6 लाख 86 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन को व्हील चेयर व कृत्रिम अंग भेंट करते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 29 जुलाई को जन्मी ज्योति रानी को उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने संगवाड़ी के तीन व्यक्तियों को जन्म दिन की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने परिवार पहचान पत्र को भविष्य की योजनाओं का लाभ लेने में फायदेमंद बताया और एक -एक करके जनता को इससे मिलने वाले फायदों से अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि अब पीपीपी के तहत आटो मोड से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना शुरू हो चुकी है, जिसके अंतर्गत पात्र व्यक्तियों की पेंशन के लिए आयु पूरी होते ही स्वत: पेंशन बन रही है। अब पेंशन बनवाने के लिए पात्र व्यक्तियों को इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है। संबंधित विभाग के कर्मचारी स्वंय लाभार्थियों के घर पहुँच कर पेंशन की संस्तुति लेने आ रहे हैं। संगवाड़ी गांव में अब तक ऑटो मोड से 200 लाभार्थियों की पेंशन बन चुकी है।
नौकरियों में मैरिट औऱ पारदर्शिता दक्षिणी हरियाणा के लिए हुई वरदान साबित : सहकारिता मंत्री
हरियाणा के सहकारिता एव जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने रेवाड़ी जिला में तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की तरह मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी सबका साथ-सबका विकास और अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए आमजन की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में मुख्यमंत्री ने एक समान विकास की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए टेल तक पानी पहुचाया है। उन्होंने कहा कि नौकरियों में मेरिट और योग्यता दक्षिणी हरियाणा के लिए वरदान साबित हो रही है। यहां के हजारों युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है, जबकि पूर्व की सरकारों में योग्यता की बजाय भाई-भतीजावाद का बोलबाला था, लिहाजा चहेतों को नौकरी मिलती थी। इस अवसर पर कोसली के विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय वर्किंग प्रोफेशनल को करवाएगा बीटेक डिग्री
चण्डीगढ़, 29 जुलाई (अभीतक) : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल व आनंद ग्रुप के बीच 30 वर्किंग प्रोफेशनल को नौकरी के साथ-साथ बीटेक की डिग्री करवाने के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया गया है। यह एमओयू तकनीकी शिक्षा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू एवं आनंद के ग्रुप के प्रेजिडेंट महेंद्र गोयल की उपस्थिति में हुआ। विश्वविद्यालय की तरफ से कुलसचिव प्रो. ज्योति राणा और आनंद ग्रुप की तरफ से सीनियर वाइस प्रेजिडेंट हेड पंकज शर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। श्री आनंद मोहन शरण ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने यह ऐतिहासिक पहल की है। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हो रहे हैं। इसमें श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय एक अग्रदूत के रूप में भूमिका निभा रहा है। आनंद ग्रुप के वर्किंग प्रोफेशनल के लिए यह कोर्स डिजाइन करना इतना आसान काम नहीं था, लेकिन श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में अपने अथक प्रयासों से इसे संभव बनाया है। यह सब राष्ट्रीय शिक्षा नीति की देन है।


हरियाणा में अब पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन
चण्डीगढ़, 29 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ों के लिए पेंशन स्कीम की शुरुआत की है, जिसका नाम ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना है। इस स्कीम के तहत प्रदेश सरकार 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों की देखभाल व परवरिश करने वालों को पेंशन दी जाएगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेड़ों को 2500 रुपए वार्षिक पेंशन दी जाएगी और वृद्धावस्था सम्मान पेंशन की भांति यह पेंशन राशि प्रतिवर्ष समानुपात में बढ़ाई जाएगी। यह राशि सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाएगी। इस प्रकार की स्कीम लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। सरकार की ओर से यह स्कीम पुराने पेड़ों की रक्षा और संरक्षण के लिए लागू की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार पर्यावरण संरक्षण के प्रति शुरू से ही सुधारात्मक योजनाएं लागू कर रही है, पेड़ पौधों से ही हमें सुरक्षित ऑक्सीजन गैस नि:शुल्क प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि 75 साल से उम्र में बड़े हुए पेड़ अपने फैलाव के कारण वातावरण में ऑक्सीजन ज्यादा पैदा करते हैं। इन पेड़ों पर कई प्रकार के पंछी भी अपना घोंसला बनाते हैं। उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के घर या स्वयं की ज़मीन पर 75 साल या उससे ज्यादा की उम्र का पेड़ है तो वो अपने संबंधित जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके बाद एक समिति द्वारा उस आवेदन का आंकलन किया जाएगा। सत्यापन उपरांत सभी शर्तें पूरी पाई जाती हैं तो लाभार्थी व्यक्ति को पेड़ों से मिलने वाली पेंशन दी जाएगी।

प्रदेश सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा
करीब 2400 राशन डिपुओं की कमान होगी महिलाओं के हाथ में
दुष्यंत चौटाला ने किया च्च्फेयर प्राइस शॉपज्ज् पोर्टल का उदघाटन
चण्डीगढ़, 29 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने आज महिलाओं को एक और बड़ा तोहफ़ा देते हुए राज्य के एक तिहाई च्च्राशन डिपोज्ज् की कमान महिलाओं को देने की दिशा में कदम उठाया है। राशन डिपो अलॉटमेंट में तेज़ाब हमले से पीडि़त महिलाओं और विधवाओं को वरीयता देने का भी प्रावधान किया गया है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को च्च्फेयर प्राइस शॉपज्ज् के पोर्टल की शुरुआत की। अब इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 3224 नए राशन डिपो के लाइसेंस दिए जाएंगे। इन लाइसेंसों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जो कि 7 अगस्त तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं । पोर्टल की शुरुआत करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज से ही राशन डिपो में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू हो गया है। प्रदेश में पहले से चल रहे राशन डिपो में महिलाओं के बैकलॉग को पूरा करने के लिए नए लाइसेंस आवंटन में प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के 3224 में से 2382 राशन डिपो महिलाओं को दिए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण और इस विषय को लेकर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता पर यह एक बड़ा कदम है। श्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी बताया कि नए राशन डिपो का आवंटन 1 अगस्त 2022 को लागू पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2022 के तहत किया जाएगा। इसके अंतर्गत 300 लाभार्थी राशनकार्डों पर उचित मूल्य की एक सरकारी दुकान यानी राशन डिपो का संचालन किया जाना है। उन्होंने अपने वायदे को पूरा करने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में राशन डिपो में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण को लागू किया गया है जिसके तहत हर दूसरे डिपो के बाद तीसरा डिपो महिलाओं को अलॉट किया जाएगा। राशन डिपो के लिए आवेदन और चयन की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पहली बार की जा रही है। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त तक अंत्योदय सरल पोर्टल पर आवेदन प्राप्त किए जाने के बाद अगस्त माह में ही जिला स्तर पर छंटनी और चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगा और 1 सितंबर 2023 को नए डिपो धारकों की सूची जारी कर दी जाएगी। राशन डिपो की अलॉटमेंट की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा। राशन डिपो अलॉट के नियमों के अनुसार आवेदनकर्ता संबंधित वार्ड या गांव का निवासी होना चाहिए जिसकी उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच हो। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होना है और आवेदक को कम्प्यूटर का ज्ञान होना भी अनिवार्य है। राशन डिपो अलॉटमेंट में तेज़ाब हमले से पीडि़त महिलाओं और विधवाओं को वरीयता देने का भी प्रावधान किया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने गांव कन्हड़ी में विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण
चण्डीगढ़, 29 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सभी क्षेत्रों में विकास कार्य करवा रही है। श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने आज टोहाना के के गांव कन्हड़ी में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में करवाए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को भी चेक किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पूर्वक करवाने के लिए गांव के लोगों का सहयोग भी जरूरी है। श्री बबली ने गांव कन्हड़ी में पहुंच कर गांव की एक-एक गली का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निश्चित समय में विकास कार्यों को पूरा करने व कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ने गांव कन्हड़ी की गलियों, पीने के पानी की व्यवस्था, नालियां, साफ सफाई सहित पूरे गांवों का दौरा कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए धन राशि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम लोगों द्वारा कोई समस्या या शिकायत रखी जाती है, उसका तुरंत समाधान किया जाता है।


मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए साबित हो रहे कल्याणकारी
खंडौरा गांव के एक बच्चे की लगी 4000 रुपये की पेंशन, माता-पिता का देहांत होने के बाद बच्चे के पालन पोषण के लिए उसकी दादी ने लगाई थी मदद की गुहार
मुख्यमंत्री ने गांव जड़थल में किया जनसंवाद, ग्रामीणों द्वारा रखी गई विकास कार्यों की मांगों को किया मंजूर
पिछली सरकारों के मुकाबले वर्तमान राज्य सरकार ने दोगुनी गति से करवाये विकास कार्य- मनोहर लाल
चण्डीगढ़, 29 जुलाई (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा गांवों में किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए बेहद कल्याणकारी व मददगार साबित हो रहे हैं। इसका एक और उदाहरण आज देखने को मिला जब रेवाड़ी के बावल हलके के जड़थल गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने खंडौरा गांव के बच्चे गुलाब के पालन-पोषण हेतु 4000 रुपये की पेंशन लगाकर परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई। शुक्रवार को खंडौरा गांव में आयोजित जन संवाद में बच्चे की दादी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए बताया था कि उसके बेटे-बहू की मृत्यु होने के बाद बच्चे के पालन-पोषण में परेशानी आ रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के अंदर ही बच्चे को स्पॉन्सर स्कीम के तहत 4000 रुपये मासिक मदद का लाभ दिलवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुलाब के साथ हमेशा खड़ी रहेगी, कभी किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम स्थल पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई स्टाल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को जिला स्तर पर बिक्री के लिए एक विशेष बाजार दिया जाएगा ताकि उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचा जा सके।
मुख्यमंत्री ने की गांव जड़थल के ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने गांव जड़थल के ग्रामीणों द्वारा रखी गई लगभग सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने गांव की ढाणियों के लिए पशु संख्या का नॉर्म पूरा होने पर पशु डिस्पेंसरी का निर्माण करने, जमीन मुहैया करवाने पर व्यायामशाला का निर्माण करवाने, दो महीने में ही प्राथमिक स्कूल में 2 कमरों का निर्माण करवाने, हेल्थ सेंटर का नया भवन बनवाने, प्रस्ताव पारित किए जाने पर फिरनी से अवैध कब्जे हटवाकर उसे पक्का करवाने, जोहड़ से पानी की निकासी का प्रबंध करवाने, एससी चोपाल का नव निर्माण करवाने की घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने आसपास के गांवों से आए सरपंचों द्वारा रखी मांगों को भी पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि गांव में लगभग 1 करोड 22 लाख रुपए की राशि की लागत से विकास कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री ने बावल विधान सभा इलाके के गांव माजरा में बनने वाले एम्स के लिए लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।
पिछली सरकारों के मुकाबले वर्तमान राज्य सरकार ने दोगुनी गति से करवाये विकास कार्य
श्री मनोहर लान ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं। इसके अलावा आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सभी योजनाओं को ऑनलाइन करके सरल प्रणाली लागू की है, ताकि आमजन को घर बैठे योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा 10 वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों की तुलना में प्रदेश में भाजपा सरकार ने 8 वर्ष के कार्यकाल में ही दोगुनी गति से विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में विकास कार्यों के लिए आने वाले पैसों में केवल 30 प्रतिशत राशि ही खर्च होती थी, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार ने विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने का काम किया है। ग्राम पंचायतें ग्रामीण क्षेत्र पर ही अपना विकास कार्य ई-टेंडरिंग के माध्यम से करवा सकती हैं। योजनाएं ऑनलाइन होने के बाद कई महीनों में होने वाले काम अब 2 दिन में हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। श्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों का जीवन सरल करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम बनाया है, जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है। आज किसानों के खातों में सीधा पैसा जा रहा है। अब तक 50 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में जा चुके हैं, इससे न केवल किसानों को फायदा हुआ है बल्कि सरकार के भी 1500 करोड़ रुपए बचे हैं।
जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन से सरकारी योजनाओं के बारे लिया जा रहा फीडबैक
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसवांद कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों के बीच जाकर उनसे बातचीत करना है। अब तक जनसवाद का यह 17 वां दिन है और अब तक 300 गांवों में जाकर लोगों से सीधी बात की जा चुकी है। लोगों से रूबरू होकर सरकार की योजनाओं के बारे फीडबैक लिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गांव के 2 बच्चों कर्ण व चंचल चौहान को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें उपहार देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में दर्ज जन्मतिथि के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को उनकी ओर से जन्मदिन की बधाई का संदेश उनके मोबाइल नंबर पर जाता है।
गांव के विकास के लिए भी परिवार पहचान पत्र बनवाना जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र एक अहम दस्तावेज बन चुका है, क्योंकि सरकार की सभी योजनाएं पीपीपी के साथ जुड़ गई हैं और इसके बिना सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता। गांव के विकास कार्यों के लिए भी पीपीपी बनवाना जरूरी है, क्योंकि आबादी के हिसाब से ही गांवों को ग्रांट जारी की जाती है। जनसंवाद कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। पोर्टल के माध्यम से लोगों को पारदर्शिता से सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर किया जा रहा है। योग्यता और मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी दी जा रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा सहित जिला के प्रशासनिक अधिकारी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हर जिले में बनाएंगे CEIR डेस्क, चोरी हुए मोबाइल फ़ोन, अब हो जायेंगे निष्क्रिय: एडीजीपी क्राइम
स्टेट क्राइम ब्रांच मुख्यालय पर हुआ ट्रेनिंग सेशन का आयोजन
CEIR पोर्टल व् सीसीटीएनएस के इंटीग्रेशन को जल्द करेंगे पूरा
भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल असित कादयान रहे उपस्थित
चण्डीगढ़, 29 जुलाई (अभीतक) : अगर आपका फ़ोन गुम या चोरी हो गया है और आपको चिंता हो रही है तो डरने की ज़रूरत नहीं है। भारत सरकार ने ने फ़ोन की चोरी की रिपोर्ट के लिए CEIR Portal वेब पोर्टल ceir.gov.in लॉन्च किया है। प्रदेश के साइबर सेल व सीसीटीएनएस अधिकारियों के लिए स्टेट क्राइम ब्रांच मुख्यालय पर भारतीय दूरसंचार अधिकारीयों द्वारा एक दिन की वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया। केंद्र सरकार की उपकरण पहचान रजिस्टर यानी की सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पर मोबाइल चोरी या गुम होने संबंधी शिकायत किस प्रकार दर्ज करवाई जा सकती है व जांच संस्था किस प्रकार इस पोर्टल का उपयोग कर सकती है, संबंधित जानकारी ट्रेनिंग सेशन में बताई गई। इस पोर्टल की सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आप अपने मोबाइल को तुरंत ब्लॉक करा सकते हैं ताकि फ़ोन से आपका डेटा और निजी जानकारी का कोई गलत फायदा ना उठा ले। इसके अलावा, इस पोर्टल पर आम आदमी भी घर बैठकर ही अपनी शिकायत इस पोर्टल पर दर्ज कर सकता है और अपनी शिकायत की स्थिति भी जान सकता है। नकली मोबाइल फोन के बाजार पर लगाम लगाने और मोबाइल फोन चोरी को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से, उपभोक्ता हित की रक्षा करना और कानून व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जांच एजेंसियों को सुविधा प्रदान करना, इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है।
हर जिले में बनाएंगे CEIR डेस्कज्ज्, प्रदेश में खो गए या चोरी हो गए मोबाइल फ़ोन का डेटा होगा अपलोड : एडीजीपी क्राइम
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की साइबर नोडल एजेंसी स्टेट क्राइम ब्रांच ने गत बुधवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह, आईपीएस, क्राइम की अध्यक्षता में पंचकूला मुख्यालय पर CEIR पोर्टल पर वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया था। वर्कशॉप में प्रदेश के सभी सीसीटीएनएस अधिकारीयों व साइबर सेल अधिकारीयों द्वारा ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया गया। वर्कशॉप में भारतीय दूरसंचार विभाग के 1992 बैच के आईटीएस अधिकारी डिप्टी डायरेक्टर जनरल असित कादयान व 2016 बैच के आईटीएस अधिकारी असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल सचिन उपस्थित रहे। ट्रेनिंग सेशन का आयोजन भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा करवाया गया था। ट्रेनिंग सेशन की समाप्ति के बाद संबोधित करते हुए एडीजीपी क्राइम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा लांच इस पोर्टल के बारे में आम जनता को बताया जाएगा ताकि मोबाइल खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में तुरंत शिकायत की जा सके। दूरसंचार विभाग के अधिकारीयों का धन्यवाद करते हुए स्टेट क्राइम ब्रांच चीफ ने बताया कि इस पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज कर भी अपने मोबाइल के आईएमईआई को ब्लॉक करवाया जा सकता है ताकि आपके अलावा कोई फ़ोन का उपयोग ना कर सके। इसके अलावा जिनको आईएमईआई नंबर का पता है वह सीधा पोर्टल की सहायता से ब्लॉक करवा सकता है। इसके अतिरिक्त पोर्टल पर ब्लॉक करने के अलावा अनब्लॉक करने की भी सुविधा है। एडीजीपी ने आगे बताया कि आम जनता जिनको टेक्नोलॉजी के बारे में कम जानकारी है, उनके लिए प्रत्येक जिले में च्च्ष्टश्वढ्ढक्र डेस्कज्ज् की स्थापना की जाएगी ताकि किसी को परेशानी ना हो। इसके अलावा प्रत्येक जिले को जल्द ही हमारी तरफ से निर्देश जारी कर दिए जायेंगे जहाँ पर उक्त डेस्क, जिले में गुम या चोरी हो चुके मोबाइल फ़ोन का डेटा पोर्टल पर अपलोड करेगी। हर महीने की शुरुवात में स्टेट क्राइम ब्रांच को इस बाबत रिपोर्ट बनाकर सूचित भी किया जाएगा।
आम जनता को करेंगे पोर्टल के बारे में जागरूक, सीसीटीएनएस से इंटीग्रेशन का काम होगा जल्द पूरा
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश पुलिस टेक्नोलॉजी को अपना कर आम जनता को सुविधा देने में सबसे आगे है। वर्तमान में पोर्टल का सीसीटीएनएस के साथ टेस्टिंग का काम चल रहा है। जल्द ही यह डाटा भी सीसीटीएनएस के साथ समन्वय कर दिया जाएगा जिससे अन्य संस्थाओं के साथ डेटा साझा करने में आसानी होगी। इसके अलावा इस पोर्टल के बारे में जागरूक किया जायेगा ताकि आम जनता को भारत सरकार द्वारा संचालित इस सुविधा का पता चल सके। प्रत्येक जिले में पुलिस आम जनता को जागरूक करने के लिए प्रोग्राम चलाएगी।
यहाँ से सीखें की कैसे करें ष्टश्वढ्ढक्र पोर्टल पर चोरी हुए फोन की शिकायत
CEIR Portal सभी नेटवर्क ऑपरेटरों के लिए ब्लैक लिस्टेड मोबाइल फ़ोन के डेटा को साझा करने के लिए एक केंद्रीय प्रणाली के रूप में कार्य करता है ताकि एक नेटवर्क में ब्लैकलिस्ट किए गए डिवाइस अन्य नेटवर्क पर काम न करें, भले ही डिवाइस में सिम कार्ड बदल गया हो। अगर फोन चोरी हो गया है और अब आप उसे खोजना चाहते हैं या फिर उसे ढ्ढरूश्वढ्ढ के माध्यम से ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप पोर्टल पर रेजिस्ट्रैशन कर सकते हैं।
- सबसे पहले जिस व्यक्ति का मोबाइल फोन खोया या चोरी हुआ होगा, उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करानी होगी।
- अपने दूरसंचार सेवा प्रदाता से खोए हुए नंबर के लिए डुप्लीकेट सिम कार्ड प्राप्त करें।
- CEIR शिकायत ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म पर जाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। https://ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp
- पोर्टल पर मोबाइल नंबर/आईएमईआई नंबर भरकर सूचना को सबमिट करें।
- स्वयं से कांटेक्ट करने के लिए मोबाइल नंबर व पता दर्ज करें।
- इससे भविष्य में किसी भी मोबाइल नेटवर्क तक पहुंचने के लिए हैंडसेट अवरुद्ध हो जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि आपको पोर्टल का उपयोग नहीं आता है तो जल्द ही मोबाइल से संबंधित शिकायतों के लिए CEIR डेस्क बनाई जाएगी जहाँ पुलिस, आम जनता की शिकायत का समाधान करेगी। डेस्क पर नियुक्त कर्मचारी खुद ही पोर्टल पर शिकायत दर्ज करेंगे और फ़ोन मिलने पर फ़ोन के मालिक को सूचित करेंगे और आगामी कार्रवाई करेंगे।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बाजरा अनुभाग को दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर मिला सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केन्द्र अवार्ड
चण्डीगढ़, 29 जुलाई (अभीतक) :चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, (सीसीएचएयू)हिसार के बाजरा अनुभाग को बाजरा में उत्कृष्ट अनुसंधानों के लिए लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2022-23 का सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केन्द्र अवार्ड प्रदान किया गया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की हैदराबाद में आयोजित हुई अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की 58वीं वार्षिक समूह बैठक में परिषद के सहायक की ओर से यह अवार्ड प्रदान किया। विभाग को अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की गत वर्ष हुई 57वीं वार्षिक समूह बैठक में भी यह अवार्ड मिला था। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के बाजरा अनुभाग ने हाल ही के वर्षों में बाजरा की उन्नत किस्मों के विकास, बाजरा में नए रोग कारकों की पहचान, बाजरा के संकर बीज उत्पादन व व्यवसायीकरण में बहुत सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बाजरा की उच्च लौह तत्व युक्त दो बायोफोर्टिफाइड (दोनों में लौह तत्व 73, 83 पीपीएम) संकर किस्मों, एचएचबी 299 व एचएचबी 311 के विकास के साथ हाल ही में यहां विकसित की गई। उन्होंने बताया कि इस विभाग के पौध रोग वैज्ञानिक ने बाजरा में तना गलन रोग और ज्वार में क्लेबसिएला लीफ स्ट्रीफ रोग व उनके कारक जीवाणुओं की विश्व में पहली बार पहचान की थी, जिसको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल चुकी है। इस उपलब्धि का भी विभाग को यह अवार्ड मिलने में अहम योगदान रहा है। उनके अनुसार बाजरा की सस्य क्रियाओं के अंतर्गत पोटाश व अन्य सूक्ष्म तत्वों के प्रबंधन के कार्य को भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।