






जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम गुलिया ने सभी बच्चों को देश प्रेम की भावना से प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है। हमें अपने राष्ट्र की तन- मन धन से सेवा करनी चाहिए तथा राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। तिरंगा हमारे देश की आन -बान और शान है इसके सम्मान में हमें हमेशा तत्पर रहना चाहिए। अपने इसी संबोधन के माध्यम से उन्होंने बच्चों को तिरंगा यात्रा के लिए प्रेरित किया। स्कूल के सभी बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा शुरू की। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ बादली गांव से किया गया, इसके बाद दरियापुर, लगरपुर और बाढसा आदि गांव में से निकाली गई। स्कूल के सभी बच्चों व स्कूल स्टाफ ने तिरंगा यात्रा मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।


ज्ञानदीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने उत्साह के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : रविवार को ज्ञानदीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गाँव खखाणा, दादनपुर व किरडौध आदि गाँवों में तिरंगा यात्रा (हर घर तिरंगा) निकाली गई। जिसमें ज्ञानदीप स्कूल के बच्चे व अध्यापकगणों ने उत्साह के साथ भाग लिया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं विद्यालय निदेशक श्री संत सुरेहती ने तिरंगा लहराकर किया। उन्होंने इस मौके पर कहाँ कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के अन्दर देशभक्ति की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर शहीदों को भी याद किया गया। जिन्होंने देश की आजादी में विशेष बलिदान देकर देश को आजादी दिलाई थी। उन्होंने कहा कि राजगुरु सुखदेव, सुभाष चन्द्र बोस, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसे असंख्य देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया। जिन्हें कार्यक्रम में श्रद्धा के साथ याइद किया और बच्चों ने अमर रहे के नारे लगाए। स्कूल प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार, अध्यापगण श्रीमती अंजु, सुनीता, पलक, निशा, करुणा, संजू, सुमन, अजू, इन्दराज, संदीप, सोमबीर आदि उपस्थित रहे।


बादली विधान सभा की तिरंगा यात्रा आज
शिव मंदिर से सोमवार की शाम चार बजे से शुरू होगी बादली तिंरगा यात्रा
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ होंगे बादली तिरंगा यात्रा में शामिल
बादली, 13 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ के कार्यालय सचिव नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि शहीदों के सम्मान में बादली विधानसभा क्षेत्र की तिरंगा यात्रा सोमवार की शाम 4 बजे शिव मंदिर से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ तिरंगा यात्रा की अगुवाई करेंगे। नरेंद्र ने बताया कि बादली विधानसभा क्षेत्र में हर शहीद के गांव से पवित्र मिट्ïटी बादली पंहुचेगी। इस पवित्र मिट्ïटी को नमन किया जाएगा और तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में पंहुचने वाले शहीद परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यालय सचिव ने बताया कि तिरंगा यात्रा से पहले पीएम मोदी के आहवान पर नवनिर्मित शिलापट्ïट पर हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन करेंगे। कार्यक्रम में शहीद के परिजनों का सम्मान करेंगे और फिर तिरंगा यात्रा प्रांरभ होगी। उन्होंने बताया कि शहीदों के सम्मान में आयोजित हो रही तिरंगा यात्रा को लेकर पूरे हलके जोश व उत्साह माहौल है और भारी सख्यां मेंं देश प्रेमी बादली तिरंगा यात्रा में भागीदार बनेंगे।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में इंडो अमेरिकन स्कूल में किया गया पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : इंडो अमेरिकन स्कूल में 12 अगस्त शनिवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने उसमें पूरे जोश व उल्लास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश प्रेम की भावना प्रकट की। विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से समाज में देशभक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। जूनियर वर्ग में ललित, दिव्यांशी, विरिका ने प्रथम तथा प्रियांशु,पलक, दीपांशी ने द्वितीय व प्रियांशी, भारती, इशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में दीपाली, दिव्यांशी ने प्रथम, मनीष, हिमांशु व दीक्षा ने द्वितीय और आदित्य, तन्नू, निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको भारतवासी होने पर गर्व है और हमें अपने देश की आन- बान- शान की तन-मन से रक्षा करनी चाहिए।

एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में आजादी के महोत्सव को सेलिब्रेट करते हुए भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने कक्षा दसवीं के रूपांशु वशिष्ठ, दीपांशु व हर्ष को साथ में लेकर इंटरनेशनल युवा दिवस पर एक शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव का एक रंगोली रेखाचित्र बनाया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि आजादी के 76वें वार्षिक महोत्सव पर स्कूल में एक सप्ताह तक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसका फाइनल 14 अगस्त को स्कूल में एक विशाल फंक्शन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया व स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि अबकी बार स्कूल से लगभग पांच सौ बच्चे अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव ने आज की इस बेहतरीन रंगोली के लिए भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के कार्य की प्रशंसा की।







एच डी स्कूल बिरोहड़ के बच्चों ने मस्ती के साथ विभिन्न खेल गतिविधियों में की भागीदारी
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : एच डी स्कूल बिरोहड़ में आज पूरा दिन पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के नौनिहालों के नाम रहा। बच्चों ने पूरे दिन मस्ती की और विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से सीखने का कार्य किया। प्राचार्या नमिता दास ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए स्कूल की अनुभवी शिक्षिकाएँ ‘खेलो और सीखोÓ के पैटर्न को फोलो कर रही हैं। उन्होंने आज ‘बॉल पासÓ जैसे रुचिकर शिक्षण खेल बच्चों को खिलाये। बच्चे प्रसन्नता के साथ सीखें, यही हमारा उद्देश्य है। खेल आधारित शिक्षण बच्चों के मासिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उन्हें शारीरिक रूप से भी स्वस्थ बनाता है। इस अधिगम प्रक्रिया में सीखने जैसा नीरस कार्य भी सरल हो जाता है। इसमें बच्चा शारीरिक रूप से भी शामिल रहता और प्रसन्न भी रहता है। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने कहा कि हमारा प्रत्येक दिन बच्चों के लिए सीखने के नित नए अवसर लेकर आता है। पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ प्रायौगिक ज्ञान भी अनिवार्य है। छोटे बच्चों का कोमल मन अति संवेदनशील होता है, उन्हें उन जैसा बनकर सिखाने वाला शिक्षक ही वास्तव में शिक्षण कार्य में सफल है। एचडी स्कूल मैनेजमेंट खेल-खेल में ही शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। आज के दिन को आनंदित दिन बनाने में प्राथमिक हैड पूजा, कॉर्डिनेटर मीनु अरोड़ा, पूनम, मीनु, आशा, हर्ष, रितुराज, उषा, सुनीता, निषा आदि शिक्षिकाओं का सहयोग उल्लेखनीय रहा।







बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से छुटकारा दिलाना रहेगी कांग्रेस की प्राथमिकता : राजकुमार कटारिया
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए आमजन ने आगामी चुनावों में सरकार बदलने का मन बना लिया है। यह कहना है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य राजकुमार कटारिया का। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न गांवों में चलाए गए जन संपर्क अभियान के दौरान यह बात उभर कर सामने आई है। उन्होंने जिले के गांव नॉगवां, झामरी, खोरडा, खेड़ा थ्रू, कालियावास, खाचरौली, सेहलंगा व ढलानवास का दौरा करते हुए लोगों को कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के चित्र वाले वार्षिक कलेंडर वितरित करते हुए कहा कि यदि आगामी चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सबसे पहले जहां रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी वहीं एससी बीसी का बैकलॉग भरा जाएगा ताकि लोगों को बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा मिल सके। इसके अलावा जहां सरकार द्वारा शुरू की गई प्रोपर्टी आईडी व परिवार पहचान पत्र के झंझट को खत्म किया जाएगा वहीं पहले की तर्ज पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 100-100 गज के प्लाट मुहैया कराए जाएंगे। इनके अलावा पुरानी पेंशन योजना बहाल करना, घरेलू गैस सिलेंडर को मात्र 500 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराना, बुढ़ापा पेंशन छह हजार रुपये मासिक करना तथा 300 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान करना कांग्रेस सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरककार के कार्यकाल में प्रदेश की जनता जहां दिनों-दिन बढ़ती जा रही महंगाई व बेरोजगारी से परेशान हैं वहीं सरकारी कर्मचारी भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना व प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।




एल. ए. स्कूल में इंटरनेशनल युवा दिवस पर शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव का रंगोली रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में आजादी के महोत्सव को सेलिब्रेट करते हुए भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने कक्षा दसवीं के रूपांशु वशिष्ठ, दीपांशु व हर्ष को साथ में लेकर इंटरनेशनल युवा दिवस पर एक शहीद भगतसिंह, राजगुरु,सुखदेव का एक रंगोली रेखाचित्र बनाया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि आजादी के 76वें वार्षिक महोत्सव पर स्कूल में एक सप्ताह तक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसका फाइनल 14 अगस्त को स्कूल में एक विशाल फंक्शन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया व स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि अबकी बार स्कूल से लगभग पांच सौ बच्चे अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक,पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव ने आज की इस बेहतरीन रंगोली के लिए भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के कार्य की प्रशंसा की।




स्वतंत्रता दिवस समारोह की हुई फाइनल रिहर्सल
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एसपी डॉ अर्पित जैन ने लिया फाइनल रिहर्सल का जायजा
परिवहन विभाग की कार्यशाला में मनेगा 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव करेंगे ध्वजारोहण
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव में देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की कार्यशाला में हर घर तिरंगा की थीम पर फोकस रखते हुए गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव ध्वजारोहण करेंगे। परेड का निरीक्षण करते हुए परेड मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह नौ बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। रविवार को हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की कार्यशाला मेंं स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने फाइनल रिहर्सल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश की आजादी का पर्व भव्य व गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की देखरेख में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद दहिया ने बतौर परेड कमांडर फाइनल रिहर्सल की परेड का नेतृत्व किया। परेड में पुलिस पुरूष व महिला, होम गार्ड, एनसीसी सीनियर ब्वाएज एंड गल्र्ज विंग,प्रजातंत्र के प्रहरियों की टुकडिय़ों ने भाग लिया। प्राचार्य जोगेंद्र नूनवाल की देखरेख में राजकीय वरिष्टï माध्यमिक विद्यालय झज्जर द्वारा मास पीटी और जोगेंद्र धनखड़ प्राचार्य की देखरेख में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक स्कूल झज्जर की छात्राओं द्वारा डंबल शो की रिहर्सल हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमोंं की श्रंखला में, बीआरपी स्कूल दुजाना, सवेरा स्कूल झज्जर, जीएवी पाटौदा, संस्कारमण पब्लिक स्कूल खातीवास, आरईडी झज्जर, संस्कारम पब्लिक स्कूल पाटौदा,गंगा इंटरनैशनल स्कूल कबलाना, महाराजा अग्रसेन महिला कॉलेज झज्जर के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। एसएफएस स्कूल के बैंड पर परेड ने मार्च पास्ट किया। डीसी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि द्वारा युद्ध वीरांगनाओं व शौर्य पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले नागरिकों का भी प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। समारोह की फाइनल रिहर्सल का जायजा लेने उपरांत डीसी और एसपी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूरी हों। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद डॉ सुभिता ढ़ाका, एसडीएम रविंद्र कुमार, सीटीएम परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीईओ राजेश कुमार, मास्टर महेंद्र सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर सार्वजनिक स्थानों पर किया पौधारोपण
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में हरित भारत हरित धरा अभियान के तहत संस्थाओं इंडेप्थ विजन फ़ाउंडेशन तथा सेवा ट्रस्ट यू के इंडिया द्वारा गाँव मदाना खुर्द, मदाना कलाँ, शेरिया, दुजाना तथा चमनपुरा में 77 त्रिवेणी लगाई। संस्था आईवीएफ़ से मास्टर विनोद शर्मा ने बताया की ये सभी पौधे गाँव के सार्वजनिक स्थानों जैसे शमशान घाट, सरकारी स्कूल, खेल का मैदान, सडक़ के दोनों तरफ़ लगाए गये। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में प्रति वर्ष 12 अगस्त को अंतराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष युवा दिवस की थीम युवाओं के लिए हरित कौशल : एक सतत विश्व की ओर है। युवाओं के योगदान द्वारा ही हम बेहतर भविष्य की कामना कर सकते है। जलवायु परिवर्तन की समस्या का निदान भी युवाओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है। सेवा ट्रस्ट से मास्टर अभिमन्यु ने बताया कि त्रिवेणी में बड़, पीपल तथा नीम के पौधे आते है। आयुर्वेद के मुताबिक पीपल के पेड़ से कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। इस पेड़ में मौजूद गुण सांस, दांत, सर्दी-जुकाम, खुजली और नकसीर जैसी परेशानियों को दूर करने में कारगर हैं। मंजित सिंह ने बताया कि बरगद (बड़) के पेड़ को राष्ट्रीय वृक्ष का दर्जा प्राप्त है। इसका वैज्ञानिक नाम फाइकस बेंगालेंसिस है तथा बड़ा लाभकारी है। इस अवसर पर भाला, मास्टर संजय, मास्टर प्रवीण, हवलदार राजरूप, नवीन, भूपसिंह, राजसिंह, काला, जानती, संदू, सुनील, मितवा, सचिन, मंजित सिंह, रति देव, विकाश आदि युवा मौजूद रहे तथा लगाए गये पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।








बहादुरगढ में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह : एसडीएम
बहादुरगढ स्थित डा भीमराव अंबेडकर खेल स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल आयोजित
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद डा अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि करेंगे ध्वजारोहण
बहादुरगढ, 13 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को जिला मुख्यालय के अलावा बहादुरगढ उपमंडल में भी गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। उपमंडल स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद डा अरविंद शर्मा परेड का निरीक्षण करते हुए परेड मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह नौ बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। रविवार को बहादुरगढ स्थित डा भीमराव अंबेडकर स्टेडियम मेंं स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई। एसडीएम अनिल कुमार यादव ने फाइनल रिहर्सल में ध्वजारोहण करते हुए परेड का निरीक्षण किया। रिहर्सल के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के स्वजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। ऐसे में उनको सम्मान के साथ कार्यक्रम स्थल पर लाया जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का भी व्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से प्रस्तुतिकरण किया जाए। उन्होंने आयोजन स्थल पर स्वच्छता व पीने के पानी की व्यवस्था आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम ने फाइनल रिहर्सल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश की आजादी का पर्व भव्य व गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि द्वारा उत्कष्टर्ï कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियोंं को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार नरेंद्र दलाल,बीडीपीओ उमेद ङ्क्षसह सहित सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे
बहादुरगढ में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित फाइनल रिहर्सल सेे जुड़ी फोटो।





मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए कार्यक्रम
डीसी इमरान रजा ने वीरों को नमन करते हुए दिलाया पंच प्रण का संकल्प
प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा-राष्टï्रप्रेम की भावना हो रही है अभियान से जागृत
जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हुए कार्यक्रम
रेवाड़ी, 13 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रंृखला में रेवाड़ी जिलावासी राष्टï्रप्रेम की भावना के साथ राष्टï्रव्यापी मेरी माटी-मेरा देश अभियान में बढ़चढक़र भागीदार बन रहे हैं। जिलाभर में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत आमजन के दिलों में वतन की मिट्टी और आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति असीम सम्मान व प्रेम देखने को मिल रहा है। रविवार को रेवाड़ी शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में मेरी माटी मेरा अभियान के तहत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जिलावासियों ने बढ़चढक़र भागीदारी करते हुए मिट्टïी को नमन करते हुए वीरों का वंदन किया और देश के वीर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी दीपक सहारण ने इस अवसर पर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी करते हुए जिलावासियों को अपने घरों, संस्थानों पर देश की आन-बान-शान का प्रतीक राष्टï्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का आह्वïान किया।
राष्टï्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है तिरंगा : डीसी
डीसी इमरान रजा ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में राष्टï्रीय ध्वज फहराते हुए आमजन से प्रेरित किया कि लोगों को अपने घर पर राष्टï्रीय तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ‘मेरी माटी-मेरा देशÓ अभियान के तहत यह मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राष्टï्रीय ध्वज तिरंगा के साथ हमारा विशेष नाता है। राष्टï्रीय ध्वज को सामूहिक रूप से घर पर लगाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।
डीसी-एसपी ने पंच प्रण का संकल्प दिला याद कराया देश के प्रति कर्तव्य बोध :
मेरी माटी-मेरा देश अभियान में जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान डीसी इमरान रजा व एसपी दीपक सहारण ने जिलावासियों को पंच प्रण का संकल्प दिलाया। उन्होंने जिलावासियों के साथ संकल्प लिया कि ‘मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिये हमेशा कार्य करता रहूंगा। देश की एकता और एकजुटता के लिये सदैव प्रयासरत रहूंगा। राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।Ó डीसी ने आमजन को पंच प्रण का संकल्प दिलाकर देश के प्रति कर्तव्य बोध कराया। कार्यक्रम में जिलावासियों ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाडऩे, देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ और देश की रक्षा करने वालों के प्रति सम्मान करने और जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य को निभाने के उद्देश्य से पंचप्रण का संकल्प लिया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने नागरिकों से देश की पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी को सरकार की वेबसाइट ‘युवा डॉट गांव डॉट इनÓ पर अपलोड करने का आह्वïान भी किया।
डीसी ने बेटी व एसपी संग रेजांगला युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि :
डीसी इमरान रजा ने अपनी बेटी इशरा व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण सहित अन्य अधिकारियों के साथ रेजांगला युद्ध स्मारक पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने देश को आजाद कराने में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों को नमन करते हुए कहा कि इनकी शहादत की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में बहुत से ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी व वीर हुए हैं जिनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश के वीर सैनिक जब रातों को जगकर देश की सीमाओं की मुस्तैदी व साहस के साथ निगेहबानी करते हैं तक हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। उन्होंने कहा कि हम देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के सदैव ऋणी रहेंगे।
आमजन व युवाओं को राष्टï्रप्रेम व देशभक्ति की प्रेरणा दे रहे शिलाफलकम :
आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने तथा स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों की स्मृति में चलाए जा रहे मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्मारक की स्थापना कर शिलाफलकम लगाए जा चुके हैं तथा कई ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्र में शिलाफलकम लगाए जाने का कार्य निरंतर प्रगति पर है। शिलाफलकम पर लिखे संदेश आमजन व युवाओं को राष्टï्रप्रेम व देशभक्ति की प्रेरणा दे रहे हैं। शिलाफलकम पर गांव की पंचायत का नाम, तिथि, शहीदों को नमन करने वाला वाक्य व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश : जीवन का हर पल, हर दिन, हर क्षण देश के लिए जीना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, अंकित किया गया है। शिलाफलकम पर शहीदों के नाम भी अंकित किए गए हैं। रविवार को बावल में डीएमसी उदय सिंह ने व गांव लिसाना में ग्रामीणों ने शिलाफलकम पर पुष्प अर्पित कर शहीदों का श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। ग्रामीण स्तर पर शिलाफलकम पर प्रबुद्धजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर वीरों का वंदन किया। इस अवसर पर मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत स्थापित की गई अमृत वाटिकाओं में पौधारोपण कर शहीद सैनिक के परिवारजनों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम होशियार सिंह, डीईओ नसीब सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीएसपी पवन कुमार, संजीव कुमार, डीएसओ मदन पाल, रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी एवं प्रवक्ता डा.ज्योत्स्ना यादव व जिला के शिक्षकगण व विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा द्वारा किया गया।














राष्टï्रध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना जागृत करेगा हर घर तिरंगा अभियान : डीसी
हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर फहर रहा है तिरंगा
रेवाड़ी, 13 अगस्त (अभीतक) : जिला प्रशासन आमजन में राष्टï्रप्रेम की भावना जागृत करने के लिए कृतसंकल्प है। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जिलाभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाकर जन-जन को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। देश की आजादी के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार की ओर से आजादी अमृत महोत्सव के तहत पूरे राष्टï्र में 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। राष्टï्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर देश में लोग अपने घर की छत पर राष्टï्रध्वज के प्रति प्रेम व देशभक्ति की भावना से तिरंगा फहराते हुए राष्टï्रीय एकता का संदेश दे रहे हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान जन-जन में राष्टï्रध्वज के प्रति सम्मान व देशभक्ति की भावना जागृत करेंगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति अपने घर पर तिरंगा फहराने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी की भावना के साथ आजादी का अमृत महोत्सव का समापन देश भर में गरिमामयी ढंग से मनाया जा रहा है और हर घर तिरंगा अभियान भी इसी सार्थक मुहिम का भाग है। उन्होंने बताया कि ‘हर घर तिरंगाÓ अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के दौरान 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने के महायज्ञ में हर व्यक्ति आहुति डाल रहा है। डीसी इमरान रजा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य सभी भारतीयो में राष्ट्रीय भावना व राष्ट्रीय एकता का विकास करते हुए हर घर तिरंगा फहराने का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है, जो देश की संप्रभुता और स्वाभिमान का प्रतीक है। इससे हमें राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा मिलती है। हमें इसका मान-सम्मान सदैव बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक इस अभियान में भागीदार बन रहा है। तिरंगा हमें राष्ट्र के प्रति निष्ठा और समर्पण की प्रेरणा देता है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी अपने-अपने घरों में तिरंगा अवश्य फहराएं और दूसरे लोगों को भी इस मुहिम से जुडऩे के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला में हर घर तिरंगा अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा।
रेजांगला युद्ध स्मारक पर फहराया तिरंगा :
देशभर में 15 अगस्त तक चलाए जा रहे हर- घर तिरंगा अभियान के तहत रेवाड़ी-रेजांगला युद्ध स्मारक पर रेजांगला ट्रस्ट के चेयरमैन कर्नल रणबीर सिंह यादव व रेजांगला युद्ध के जीवंत सूरमा कप्तान रामचंद्र यादव के सानिध्य में तिरंगा ध्वजारोहण किया गया। अपने घरों के अलावा युद्ध स्मारक पर भी तिरंगा फहराने की रेजांगला टीम ने रेवाड़ी से नई पहल की है। इस अवसर पर राव केहर सिंह एडवोकेट, राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, सुरेंद्र सिंह यादव चीफ मैनेजर, कप्तान चंदगी राम यादव, कप्तान भोलाराम यादव, सूबेदार मेजर धर्म देव यादव, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह यादव, सूबेदार मेजर सेवाराम यादव, हवलदार गजराज सिंह यादव, वीर नारी श्रीमती नवींद्रा यादव आदि भी उपस्थित रहे ।
हर घर तिरंगा अभियान में भागीदार बनते नागरिक।




हर घर तिरंगा अभियान : घरों पर तिरंगा लगा सेल्फी लें आमजन
भारत सरकार की वेबसाइट पर करें सेल्फी अपलोड
रेवाड़ी, 13 अगस्त (अभीतक) : मेरी माटी-मेरा देश अभियान की श्रृंखला में जिला में हर घर तिरंगा अभियान गरिमामयी ढंग से चल रहा है। रेवाड़ी जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आमजन अपने घरों की छतों पर तिरंगा फहराकर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस पावन अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान हर किसी के दिल में राष्टï्र के प्रति प्रेम व उमंग का संचार कर रहा है। डीसी इमरान रजा बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत आमजन अपने घरों पर तिरंगा फहराकर राष्टï्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर इस पुनीत अभियान में अधिक से अधिक भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि आमजन राष्टï्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर भारत सरकार की वेबसाइट https://harghartiranga.com/ अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि आज हम आजादी की वर्षगांठ को पूरे गरिमामयी व भव्य रूप से े मना रहे हैं।
तिरंगा रंग की रोशनी में सराबोर हुआ रेवाड़ी लघु सचिवालय
देशभर में मेरी माटी-मेरा देश अभियान गरिमामयी ढंग से मनाया जा रहा है। देश में चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा बनते हुए रेवाड़ी जिला में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। डीसी इमरान रजा के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक रेवाड़ी मुख्यालय स्थित जिला सचिवालय को भी इंडियन ट्राई कलर के रंग की रोशनी से सराबोर किया गया है। हर घर तिरंगा अभियान में रेवाड़ी जिला प्रशासन प्रभावी ढंग से प्रभावी व सक्रिय भूमिका निभाते हुए अभियान की सफलता सुनिश्चित कर रहा है।
रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह फहराएंगे राष्टï्रीय ध्वज
डीसी इमरान रजा ने स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रैस रिहर्सल के दौरान किया परेड निरीक्षण
मार्च पास्ट सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी किया अवलोकन
रेवाड़ी, बावल व कोसली में आयोजित हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल
रेवाड़ी, 13 अगस्त (अभीतक) : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आजादी अमृत महोत्सव के समापन को खास व यादगार बनाने के लिए मंगलवार 15 अगस्त को रेवाड़ी, बावल व कोसली में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन भव्य व गरिमामयी ढंग से किया जाएगा। रविवार को रेवाड़ी में डीसी इमरान रजा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समारोह व उपमंडल बावल में एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में व कोसली में एसडीएम कोसली जयप्रकाश की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों की फुल ड्रैस रिहर्सल की गई। उल्लेखनीय है कि रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर मंगलवार 15 अगस्त को राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि राष्टï्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।
डीसी इमरान रजा ने किया फुल ड्रैस रिहर्सल का अवलोकन :
रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप समारोह स्थल पर पहुंचकर एसपी दीपक सहारण व परेड कमांडर डीएसपी पवन कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली और प्रतिभागियों द्वारा फुल ड्रैस रिहर्सल के दौरान प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन करते हुए इंचार्ज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फाइनल रिहर्सल के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा मेरी माटी-मेरा देश अभियान व राष्टï्रप्रेम को समर्पित देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए अपनी तैयारी सुनिश्चित की। विद्यार्थियों द्वारा पीटी, डंबल व लेजियम शो का प्रदर्शन भी किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिखाई देगी राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की झलक :
डीसी इमरान रजा ने कहा कि प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है तथा इस समारोह का आयोजन बड़े ही गरिमामयी ढंग से किया जा रहा है। डीसी इमरान व एसपी ने इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा फाइनल रिहर्सल के दौरान प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों का अवलोकन किया तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में अनेकता में एकता की झलक दिखाई देगी। समारोह में विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में यह स्कूल रहेंगे भागीदार :
समारोह के दौरान होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा मेरी माटी मेरा देश (देशभक्ति प्रस्तुति), प्रथम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा राजस्थानी नृत्य, हरियाणा की पावन भूमि का सफर आरपीएस रेवाड़ी, ऋषि पब्लिक स्कूल रेवाड़ी द्वारा गुजराती नृत्य, (ढोली रा ढोल), मैं फिर आऊंगा (अविराज पब्लिक स्कूल), सावन आया… हरियाणवी नृत्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी द्वारा बेहतरीन ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
बावल व कोसली में विधायक फहराएंगे तिरंगा :
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उपमंडल बावल में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोहना से विधायक संजय सिंह तथा उपमंडल कोसली में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद बतौर मुख्य अतिथि राष्टï्रीय ध्वज फहराएंगे। रविवार को बावल व कोसली में प्रतिभागियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ फुल ड्रैस रिहर्सल में भाग लिया और मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम होशियार सिंह, डीईओ नसीब सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीएसपी पवन कुमार, संजीव कुमार, डीएसओ मदन पाल, रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी एवं प्रवक्ता डा.ज्योत्स्ना यादव व जिला के शिक्षकगण व विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा द्वारा किया गया।




नेहरू कॉलेज में सुर-ताल उत्सव मनाया गया
संगीत और डांस कार्यक्रमों की धूम, संगीत की धुनों पर झूमे विद्यार्थी
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन सुर-ताल उत्सव मनाया गया। इसमें संगीत और डांस कार्यक्रमों की धूम रही। विद्यार्थियों ने गीत तथा डांस की एक से बढक़र एक शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया तथा उन्हें भी झूमने पर मजबूर कर दिया। कॉलेज का ऑडिटोरियम दिन भर तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजता रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय, रोहतक के प्राचार्य मेजर दिनेश सहारण तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. देवेंद्र सिंधु रहे। प्राचार्य डॉ दलबीर सिंह ने उनका स्वागत किया और परिचय दिया। मुख्य अतिथि मेजर दिनेश सहारण ने कहा कि कोई भी कॉलेज केवल बिल्डिंग और ढांचे से प्रगति नहीं कर सकता बल्कि इसमें स्टाफ और विद्यार्थियों का अहम योगदान होता है। विद्यार्थियों को पूर्ण एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। छोटे लक्ष्य बनाकर उनको पूरा करना चाहिए और नंबरों की अंधी दौड़ में नहीं पडऩा। आज के युवा एक साथ कई काम करके सफलता हासिल करना चाहते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ देवेंद्र सिंधु ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं का मौलिक उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। कई मौलिक उदाहरणों के साथ उन्होंने बताया कि समय के साथ अभिव्यक्ति के तरीकों में भी बदलाव आया है। सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी डॉ. तमसा और डॉ जगबीर सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉ. पुष्पेंद्र काद्यान और सुनीता बेनीवाल ने मंच संचालन किया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रतियोगिताओं का निर्णय डॉ. देवेंद्र सिंधु, डॉ. तमसा, डॉ. अंजूबाला, डॉ. ज्योति और डॉ. टीना चावला ने किया। गीत गायन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के सचिन ने पहला, बीए तृतीय वर्ष की करीना और बीए द्वितीय वर्ष के रवि ने दूसरा तथा बीए द्वितीय वर्ष की दामिनी और बीए प्रथम वर्ष की मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की नीलम ने पहला, बीए प्रथम वर्ष की अन्नू डबास और बीबीए तृतीय वर्ष की प्रीति ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि बीए तृतीय वर्ष की खुशी तथा बीकॉम प्रथम वर्ष की लक्की तीसरे स्थान पर रहे। डॉ. सत्यव्रत ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए संबंधित प्रभारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।



15 अगस्त के अवसर पर प्रदेश की जनता को हरियाणा सरकार का मनोहर तोहफा
अब 1.8 लाख से 3 लाख वार्षिक आय तक वाले परिवारों को भी मिलेगा ‘आयुष्मान भारत योजनाÓ का लाभ
आगामी 15 अगस्त से योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए खुलेगा पोर्टल
रेवाड़ी, 13 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों को मनोहर तोहफा देते हुए हरियाणा में अब 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को ‘आयुष्मान भारत योजनाÓ का लाभ देने की घोषणा की है। इससे पहले यह सीमा 1.80 लाख रुपए थी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने हरियाणा सरकार की ओर से की गई घोषण की जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त से इस योजना के तहत नए लाभार्थियों के कार्ड बनवाने के लिए सरकार की ओर से पोर्टल खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के बहुत से लाभपात्र इस योजना का लाभ ले रहे हैं, अब आय सीमा बढऩे से लाभार्थियों की संख्या और बढ़ जाएगी, जिससे उन्हें लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि वार्षिक 1.8 लाख रूपए तक की आय वाले परिवारों के लिए यह योजना नि:शुल्क है लेकिन 1.8 लाख रूपए वार्षिक से ज़्यादा और तीन लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए आंशिक योगदान देना होगा। सरकार की घोषणा के बाद हरियाणा ऐसी जनकल्याणकारी योजना लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है जिससे प्रदेश में नागरिकों का जीवन सुरक्षित हुआ है। लोगों की आर्थिक के साथ-साथ मानसिक परेशानी भी दूर हुई है। यह आयुष्मान भारत योजना प्रदेश के अंत्योदय परिवारों के लिए कारगर सिद्ध हो रही है। इससे जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर चिकित्सा और ईलाज का लाभ मिल रहा है।
भारत माता के गौरव का प्रतीक है तिरंगा- सुधा यादव
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : तिरंगा हाथ में लेकर हर आदमी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है सैनिक शरहदों पर इस तरह तिरंगे के लिए ही मर मिटते हैं। यह तिरंगा हमारी विश्व में पहचान है, इसके लिए असंख्य वीरों ने अपनी कुर्बानिया दी है। यह बात बेरी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन व तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य पूर्व सांसद सुधा यादव ने कही। तिरंगे कामान सम्मान नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार ने बढ़ाया है। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। सबसे ज्यादा समर्पित कार्यकर्ता भाजपा के हैं। भाजपा ने अब जिला खंड व शक्ति केंद्र और बूथ व पन्ने तक कार्यकर्ताओं की फौज तैयार कर ली है। कमल के फूल की ताकत से ही तिरंगा विश्व में फहरा रहा है। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और विश्व का सबसे बड़ा समाज सेवा का संगठन है। सबसे ज्यादा समर्पित कार्यकर्ता भाजपा के के ही संगठन में है । समर्पित कार्यकर्ता ही भाजपा की बहुत बड़ी ताकत है। आपकी हाजिरी यह बता रही हैं कि केंद्र और हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी और भारत विश्व गुरु बनकर विश्व में अपनी पहचान बनाएगा। आज नरेंद्र मोदी ने विकास की गंगा बहाईं है, यह सब पन्ना प्रमुखों के बलबूते पर ही किया है। दुनिया में भारत की आज तूती बोल रही है। विपक्ष आज नकारात्मक नफरत फैलाकर घटिया विचारों को फैलाने का प्रयास कर रहा है। इसे अब हमने सजग रहना है ।जन धन योजना से बैंक जनता के दरवाजे पर पहुंच गए हैं। आज पहली बार हुआ है कि आम आदमी आज अपने आपको समृद्धि की ओर जाता हुआ अनुभव कर रहा है ।धारा 370 को ऐसे खत्म कर दिया मानो कभी लगी ही नहीं थी । यह सब आपकी वोट की ताकत ने किया है आप इसी तरह हर आदमी तक पहुंचकर भाजपा की रीती नीतियों को पहुंचाने का काम करें। विक्रम काद्यान के नेतृत्व में जिले में एक प्रमुख सेना काम कर रही है, झज्जर-बेरी की पहचान किस देश में कराए गए। क्योंकि झज्जर झज्जर जिला और बेरी हल्का अपने सैनिकों के लिए और हिंदी आंदोलनकारियों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। हरियाणा को बनाने का काम भी इलाके की जनता ने किया है। पन्ना प्रमुख सम्मेलन की कामयाबी के लिए मैं आपको बधाई देता हूं और मैं मुझे पूरा विश्वास है कि अबकी बार रोहतक और बेरी हलके में कमल खिलेगा और केंद्र में हरियाणा में भाजपा की सरकार पर तीसरी बार सरकार बनेगी। जिससे यह डबल इंजन पूरी ताकत के साथ गरीब आम आदमी और वंचित लोगों की सेवा करता रहेगा। पन्ना प्रमुख सम्मेलन की भीड़ से गदगद रोहतक जिले के सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा में बेरी हलके के कारण ही रोहतक व झज्जर की पहचान है। हैदराबाद का सत्याग्रह हो या हिंदी आंदोलन हो या फिर आजादी की लड़ाई हो यहां के लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया है और यहां के नेताओं ने नेताओं पंडित भगवत दयाल शर्मा और प्रोफेसर शेर सिंह ने हरियाणा व देश को इस इलाके की पहचान दी है। इस इलाके के एक नेता ओमप्रकाश बेरी ने पानी का मुद्दा उठाकर उठाकर बेरी की पहचान विश्व भर में करा दी थी। इस इलाके के प्रमुख भी अब नरेंद्र मोदी के लिए 24 घंटे निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। आज की इस प्रमुख सम्मेलन का प्रमुख कार्यकर्ताओं का मैं दिल की गहराइयों से स्वागत करता हूं आप की बदौलत से ही मैं लोकसभा में हूं और आपकी वजह से ही धारा 370 हटी। क्योंकि आपने जो वोट की ताकत दी थी वही वोट की ताकत का इस्तेमाल करके मैंने धारा 370 हटाने के लिए मतदान किया और भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जो सरकार जनहित के कार्य करती है। आपके हिस्सेदारी को कम नहीं होने दूंगा। विक्रम कादयान आपके सुख दु:ख के साथी है। इनको चुनाव न जीता कर आप ने एक बहुत बड़ी भूल की है। इस भूल को आपने अगले चुनाव में सुधारना है। पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयोजक विक्रम कादयान ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त और परिवारवाद मुक्त भारत को बनाने के लिए पन्ना प्रमुख ही बदलाव ला सकते हैं वरना प्रमुख ही मेरी जान है । भाजपा की रीति नीति को जनता तक पहुंचाने के लिए पन्ना प्रमुख ही एक सार्थक कड़ी का काम करते हैं। पन्ना प्रमुख भाजपा का तीसरा नेत्र है। यह जनता व सरकार के बीच में एक सार्थक कड़ी का कार्य करते हैं। आपने इतनी अपार भीड़ ने आकर के हमें दुगनी ऊर्जा से जन सेवा करने का उत्साह बढाया है। नरेंद्र मोदी व मनोहर लाल खट्टर के जनहित के योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे प्रशासन व जनता के बीच में रहकर 24 घंटे आम जनता की सेवा करते रहेंगे। अब हमने आगामी चुनाव तक आराम नहीं करना है। 24 घंटे के समर्पित सेवक बनकर के लोगों की सेवा करनी है ताकि अबकी बार तीसरी बार भी रोहतक व बेरी में कमल खिले और भाजपा की सरकार ह,ै वह तिबारा सता में लाने के लिए लोगों की सेवा करें। विक्रम कादयान ने कहा कि बेरी का स्वराजगंज आजादी के स्वतंत्रता सेनानियों का पूजा चल रहा है, यहीं पर स्वतंत्रता आंदोलन के लिए अपने आप को समर्पित किया था। इसी स्वराजगंज में पंडित जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय आदि ने जनता को समय पर समय पर संबोधित किया था। जिसे बेरी का नाम स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में स्वर्ण आश्रम लिखा गया है। नव निर्माण के इतिहास की कड़ी को आगे बढ़ते हुए पन्ना प्रमुख आज नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल जैसी समाजसेवी और जन कल्याणकारी राजनीति पुरुषों को कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं। आज केंद्र में हरियाणा की सरकार जो सभी वर्गों की कल्याण के लिए पारदर्शी व जनहित की योजनाएं जा रही है। उनका मार्गदर्शन पन्ना प्रमुख कर रहे हैं। पन्ना प्रमुख जनता सरकार और भाजपा संगठन के बीच एक बहुत बड़ा माध्यम है इस कड़ी के गाने बाद वापस पिछले 9 वर्षों से देश में प्रदेश में जनता के संबंध भाव से सेवा कर रही है। इस सम्मेलन को को संदीप जोशी, वीरेंद्र सिंह, जगबीर सुहाग, सत्यवीर मलिक, डॉक्टर मदन गोयल आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर कप्तान बिरधाना, नीलम कादयान, आनंद सागर, अनिल शर्मा, मंडल प्रधान अशोक, अशोक शर्मा, बुधराम डीघल, हरीश दलाल छारा, महेश चौहान, डॉक्टर मदन गोयल सहित सैकड़ों हजारों की संख्या में पन्ना प्रमुख उपस्थित रहे।





रैफिक एडवाइजरी
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर भारी वाहनों का 14 अगस्त शाम से 15 अगस्त शाम तक दिल्ली में प्रवेश वर्जित
दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ा जाएगा
बहादुरगढ़, 13 अगस्त (अभीतक) : स्वतंत्रता दिवस समारोह के मध्येनजर झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली की तरफ से दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके मार्ग को बदलने तथा वैकल्पिक मार्ग की तरफ मोडऩे के सम्बन्ध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मध्येनजर दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश को वर्जित किया गया है। दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों के लिये मार्ग में परिवर्तन करके उन्हें वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ा जा रहा है। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने व उनके मार्ग परिवर्तन के लिए झज्जर पुलिस द्वारा झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली के एरिया में अलग अलग 13 विशेष नाके लगाए गए हैं। जो भारी वाहन चालको को दिल्ली की तरफ जाने से रोकने व उचित मार्ग की तरफ मोडऩे का कार्य करेंगे। भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश 14 अगस्त 2023 रात्रि 10:00 बजे से लेकर 15 अगस्त को बाद दोपहर तक वर्जित रहेगा। भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश को रोकने व उनके लिए मार्ग परिवर्तन के निर्देश 15 अगस्त शाम तक के लिए किये गये हैं। दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी सडक़ों पर भारी वाहनों को रोकने के लिए दिल्ली सीमा व जिला के विभिन्न स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की गई है। वाहन चालकों की सुविधा के लिए विशेष नाकों पर तैनात झज्जर पुलिस के जवान बाधा रहित आवागमन के लिए भारी वाहनों के चालको की सहायता करेगें। आमजन की सुविधा एवं यातायात को व्यवस्थित ढ़ंग से चलाये रखने के लिए आवश्यक साजो-सामान से सुसज्जित झज्जर पुलिस के जवानों को दिल्ली सीमा के साथ लगते विशेष नाकों पर तैनात किया गया है। सभी भारी वाहन चालको से आमजन की सुविधा व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस का सहयोग करने को कहा गया है। डीएसपी झज्जर (बादली) श्री अरविंद दहिया ने बताया कि नाकों पर प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच करने तथा भारी कमर्शियल वाहनों का दिल्ली में प्रवेश को रोकने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर यातायात तथा कानून व्यवस्था को शांतिपूर्वक बनाए रखने के संबंध में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े दिशा-निर्देश किए गए हैं। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा किए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। दिल्ली सीमा के साथ लगते नाकों पर तैनात कर्मचारियों को सख्त दिशानिर्देश किए गए हैं कि बॉर्डर पर आने वाले प्रत्येक वाहन तथा व्यक्ति की गहनता से जांच की जाए। उन्होंने बताया कि दिल्ली सीमा पर निम्नलिखित स्थानों पर विशेष नाके लगाकर झज्जर पुलिस के जवानों को आवश्यक उपकरणों एवं साजो सामान के साथ तैनात किया गया है।
दिल्ली सीमा के साथ-2 लगाए गए विशेष नाके निम्न प्रकार से हैं
- कानोन्दा कुलासी टी पॉइंट कुतुबगढ़ पंजाब खोड़ रोड दिल्ली
- कानोन्दा से जोंती रोड दिल्ली
- जरदकपुर से मुंडेला दिल्ली
- बादली से ढांसा बॉर्डर दिल्ली
- बालोर मोड से झाड़ोदा कैर मुंडेला दिल्ली
- परनाला से निजामपुर दिल्ली
- गुभाना से बाकरगढ़ दिल्ली
- देवरखाना लोहट से ग़ालिबपुर दिल्ली
- बहादुरगढ़ से नजफगढ़ रोड झाड़ौदा बॉर्डर दिल्ली
10 सेक्टर 9 बोर्ड बहादुरगढ़
11 बामनोली से निजामपुर मोड़ दिल्ली
12 आसौदा केएमपी स्टार्टिंग पॉइंट रोहतक बहादुरगढ़ रोड आसौदा - जाखोदा मोड़
उन्होंने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मध्येनजर झज्जर , बहादुरगढ़ व बादली की तरफ से दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके मार्ग को परिवर्तित किया गया है। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा आगामी 14 अगस्त 2023 को रात्रि 10:00 बजे से 15 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के समापन तक दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के मार्ग को बदलने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने, आमजन की सुरक्षा व सुविधा के मध्येनजर भारी कमर्शियल वाहनों के लिए मार्ग में परिवर्तन किया गया है। केवल खाद्य पदार्थों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं से भरे वाहनों को छोडक़र बाकी अन्य दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों के लिये मार्ग परिवर्तन के निर्देश किए गए है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस ने किये सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबन्ध
ड्रोन उड़ाने पर रहेगी पूर्ण पाबंदी
एसपी डॉ अर्पित जैन ने किया फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरे जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय मुख्य समारोह हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला झज्जर में आयोजित होगा तथा उपमंडल स्तर पर बेरी, बहादुरगढ़ व बादली में आयोजित किये जायेगें। जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी सहित सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व रविवार को हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला झज्जर में फाइनल रिहर्सल की गई। रिहर्सल के दौरान परेड व अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने पुलिस अधिकारियों व पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक अधिकारियो की गाडिय़ों के लिए रोडवेज वर्कशॉप के प्रांगण में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। स्वतंत्रता दिवस में आने वाली स्कूल बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था नया बस स्टैंड झज्जर की वर्कशॉप के साथ लॉरेंस स्कूल के ग्राउंड में की गई है। कार्यक्रम में आने वाले आमजन के वाहनों के लिए नया बस स्टैंड झज्जर के पीछे खाली जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वाहन सुचारू रूप से चले इसके लिए शहर में जगह-जगह यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। समारोह स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा के मद्देनजर तलाशी के बाद अंदर जाने दिया जाएगा। समारोह में आने वाली संदिग्ध महिलाओ की तलाशी के लिए प्रवेश द्वार पर विशेष तलाशी कक्ष बनाये जायेंगें। समारोह स्थल पर आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बैरीकैट्स लगाए गए है। सुरक्षा के मद्देनजर समारोह स्थल व आसपास के एरिया में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा सभी धार्मिक स्थानों, होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, अतिथिगृहों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व अन्य सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिला में अलग अलग स्थानों पर नाके लगा कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच करने के साथ-साथ कड़ी निगाह रखी जा रही है। जिले के चारो तरफ की विशेषकर दिल्ली के साथ लगती सीमाओं पर नाकाबन्दी करके विशेष चौकसी रखते हुए कड़ी निगाह रखी जा रही है। जिला मुख्यालय झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ व बादली सहित शहरी एवं ग्रामीण इलाको में सादे कपड़ों में तैनात पुलिस की विशेष टीमों द्वारा भीड़-भाड़ एवं सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में उपमंडल स्तर पर बहादुरगढ़, बेरी व बादली में आयोजित किए जाने वाले समारोह के लिए सुरक्षा के अलग-अलग व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
सुरक्षा के लिये विशेष सर्च/चैकिंग अभियान
जिला में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना अथवा किसी भी तरह से शांति भंग ना हो इसके लिए जिला पुलिस द्वारा होटलो, ढाबों, रैस्टोरैंट, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अतिथि ग्रहों, धर्मशालाओं, भीड़भाड़ वाले बाजारों, झुग्गी बस्तियों, ईंट भ_ों व अन्य सार्वजनिक स्थानों सहित किरायेदारों की जांच पड़ताल करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार जिला के सभी थाना प्रबंधको, चौकी प्रभारियों व सीआईए की अलग अलग टीमो द्वारा अपने अपने इलाका में संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु की तलाश के सम्बन्ध में लगातार चैकिंग की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोह को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से स्थानीय पुलिस की अलग अलग टीमे लगातार संदिग्ध की तलाश में चैकिंग के कार्य पर लगी हैं। पूरे जिला में ड्रोन, ग्लाइडर व पैरामोटर इत्यादि उड़ाने पर पूर्ण पर पाबंदी लगाई गई है। यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करके ड्रोन उड़ाता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। झज्जर के इलाका में थाना शहर झज्जर की अलग अलग टीमो द्वारा झज्जर शहर में स्थित होटल, धर्मशाला, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों सहित शहर के आसपास झुग्गी बस्तियों में सर्च/चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। झुग्गी बस्तियों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पहचान से सम्बन्धित कागजात की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। बहादुरगढ़ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में थाना प्रबन्धक शहर बहादुरगढ़, सदर बहादुरगढ़, आसौदा तथा लाईनपार बहादुरगढ़ की अलग अलग टीमो द्वारा बहादुरगढ़ शहर, लाइनपार एवं देहात के सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं थाना प्रबन्धक बेरी, साल्हावास व बादली की अलग अलग टीमे अपने अपने इलाका में लगातार कड़ी नजर रखते हुए मुस्तैदी के साथ जुटी हैं। जिला के सभी चौकी प्रभारियों की टीमो द्वारा भी अपने अपने इलाका में पूरी सतर्कता से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा। स्थानीय पुलिस द्वारा चलाया जा रहा चैकिंग अभियान लगातार जारी है। जिला की आम जनता से कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है।
स्वतंत्रता दिवस के मध्येनजर लगाए गए विशेष नाके
एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार सुरक्षा के मद्देनजर जिला भर में अनेक स्थानों पर विशेष नाके लगाकर चैकिंग की जा रही है। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के मद्देनजर झज्जर के शहरी क्षेत्र में समारोह स्थल के नजदीक झज्जर रोहतक रोड पर विशेष नाके लगाए गए हैं। इसी प्रकार से बहादुरगढ़ व बादली क्षेत्र में भी विशेष सुरक्षा नाके लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त असामाजिक शरारती तत्वों तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिले की सीमाओं पर जगह जगह नाकेबन्दी की गई है। दिल्ली से लगती जिले की सीमाओं पर 13 विशेष नाके लगाकर प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : स्वाधीनता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए देश, प्रदेश व जिले की खुशहाली और उन्नति की कामना भी की है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस युवाओं के लिए स्वाधीनता के गौरव को महसूस करने का दिन है। उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को कृतज्ञता के साथ याद करने का दिन है, जिन्होंने हमें आज़ादी दिलाने के लिए संघर्ष, त्याग और बलिदान के महान आदर्श प्रस्तुत किए। उनके बलिदान के बल पर ही हम सब आज एक लोकतांत्रिक देश के निवासी हैं। अमर-सेनानियों के बलिदान और त्याग के बल पर ही हमें यह पुनीत दिन देखने का अवसर मिला है। उनका पुण्य स्मरण करना हम सबका नैतिक कत्र्तव्य है। स्वतंत्रता दिवस के शुभ आगमन पर पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी को नमस्कार, वंदे मातरम, जय हिंद। सभी झज्जर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही इस वर्ष हम मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को व्यापक रूप से मना रहे हैं, जिसमें हमारा प्रयास है कि देश की मिट्टी से जुडऩा हमारे यहां जो भी वीर हुए हैं चाहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हो चाहे सेना के जवान हो या पुलिस के हो चाहे किसी ने भी अपने कर्तव्य के पथ पर अपने प्राणों की आहुति दी। उनको स्मरण करें अपना प्रेरणा स्रोत बनाए, साथ ही विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी संकल्प लें। अपने संस्कृति के प्रति हम सब लोग प्रेम और सम्मान का भाव रखें। अपने कर्तव्य का अच्छे से निर्वहन करें। आप सब से यही मेरी आशा है कि अपने राष्ट्र के लिए जो भी हम कर सकते हैं उसे संपूर्ण प्रयास के साथ करें ताकि हम वैभवशाली राष्ट्र का निर्माण कर सके। आपको पुन: स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वंदे मातरम, जय हिंद।


स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन ने पुलिस अधिकारियों को दिए कड़ी सतर्कता के दिशा निर्देश
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : झज्जर जिला में स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में बैठक का आयोजन हुआ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में आयोजित बैठक के दौरान जिला के सभी थाना प्रबंधक व पर्यवेक्षण अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सभी धार्मिक स्थानों, होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, अतिथिगृहों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व अन्य सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिला में अलग अलग स्थानों पर नाके लगा कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच करने के साथ-साथ कड़ी निगाह रखी जाए। जिले के चारो तरफ की विशेषकर दिल्ली के साथ लगती सीमाओं पर नाकाबन्दी करके विशेष चौकसी रखते हुए कड़ी निगाह रखी जाए। जिला मुख्यालय झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ व बादली सहित शहरी एवं ग्रामीण इलाको में सादे कपड़ों में तैनात पुलिस की विशेष टीमों द्वारा भीड़-भाड़ एवं सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना अथवा किसी भी तरह से शांति भंग ना हो इसके लिए जिला पुलिस द्वारा होटलो, ढाबों, रैस्टोरैंट, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अतिथि ग्रहों, धर्मशालाओं, भीड़भाड़ वाले बाजारों, झुग्गी बस्तियों, ईंट भ_ों व अन्य सार्वजनिक स्थानों सहित किरायेदारों की जांच पड़ताल की जाए। पूरे जिला में ड्रोन, ग्लाइडर व पैरामोटर इत्यादि उड़ाने पर पूर्ण पर पाबंदी लगाई गई है। यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करके ड्रोन उड़ाता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। होटल, धर्मशाला, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों व झुग्गी बस्तियों में सर्च/चैकिंग अभियान चलाया जाए। झुग्गी बस्तियों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पहचान से सम्बन्धित कागजात की बारीकी से जांच की जाए। जिला के सभी थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को अपने अपने इलाका में पूरी सतर्कता से संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच करने के निर्देश दिए गए। जिला की आम जनता से कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। बैठक के दौरान एसपी डॉ अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में डीएसपी मुख्यालय झज्जर अनिल कुमार, डीएसपी अरविंद दहिया, डीएसपी प्रदीप कुमार, डीएसपी विजय कुमार, डीएसपी धर्मवीर सिंह, डीएसपी गुलाब सिंह, जिला के सभी थाना प्रबंधक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई पंच प्रण की शपथ
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में पंच प्रण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लघु सचिवालय झज्जर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन व जिला के अन्य पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रबंधकों ने हाथ में मिट्टी लेकर स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों और शहीदों को याद करने के साथ पंच प्रण की शपथ ली। इस अवसर पर मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को एसपी डॉ अर्पित जैन ने मेरी माटी मेरा देश अभियान तहत पंच प्रण की शपथ दिलाई। सभी को देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने व देश के नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत आजादी के लिए बलिदान देने वाले शुरवीरों को श्रद्धांजलि व पंच प्रण की प्रतिज्ञा लेकर शहीदों को नमन किया गया। शहीदों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया गया है जिसके तहत देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। मेरी माटी मेरा देश अभियान राष्ट्र प्रेम को समर्पित है। देश के शहीदों के अमूल्य बलिदान के बलबूते हमें आजादी मिली है। जिसके लिए हर भारतीय को देश के वीरों पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब भारतवासी अपने देश के प्रति एकता, अखंडता, आपसी तालमेल, भाईचारे का परिचय देते हुए देश भक्ति की मिसाइल कायम करें। आजादी के अमृत महोत्सव “मेरी माटी मेरा देश” के संबंध में ली गई पंच प्रण की प्रतिज्ञा का मुख्य उद्देश्य देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों की स्मृति व सम्मान में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है।



हत्या के मामले में दो आरोपी काबू
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में दो आरोपियों को काबू किया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि झज्जर शहर निवासी एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि एक महिला ने शिकायत देते हो बताया कि साल 2016 में उसके छोटे बेटे की हत्या कर दी थी। जिसमें रवि व करण निवासी छारा चुंगी गिरफ्तार हुए थे। उसका बड़ा लडक़ा नवदीप नशा करता था। जिसको उसने नशा मुक्ति केंद्र में रखा हुआ था। 5/6 दिन पहले ही वह अपने लडक़े को लेकर आई थी। उसका लडक़ा रात को करीब 10,11 बजे घर से बाहर गया था। जो सुबह तक घर नहीं आया। जब उसने तलाश की तो पता चला कि मंगली राम पार्क में एक नौजवान लडक़े की लाश पड़ी हुई है। जब उसने जाकर देखा तो लाश उसके लडक़े नवदीप की थी। जिसके बदन पर कोई भी कपड़ा नहीं था और चोटों के निशान थे। उसने अपने तौर पर मालूम किया तो पता चला कि उसके लडक़े के साथ दो लडक़े और थे। जिसमें एक का नाम आशीष निवासी बेरी गेट झज्जर व दूसरे का नाम काला उर्फ गुंडा है। जिन्होंने उसके लडक़े की बेरहमी से गंभीर चोटें मारकर हत्या कर दी है। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को जल्द से जल्द पकडऩे के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए मामले के दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जितेंद्र उर्फ काला गुंडा व आशीष उर्फ डोली दोनों निवासी शहर झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।
सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 13 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस कि एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ मे तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए नजफगढ़ रोड बहादुरगढ़ पुराना बस स्टैंड बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2630 रुपए नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित निवासी जटवारा मोहल्ला बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

बेरी गेट शिव मन्दिर में आयोजित पांचवी श्री शिव महापुराण कथा
पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे, हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी…
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : बेरी गेट शिव मंदिर के प्रांगण में चल रही पांचवी श्री शिव महापुराण कथा में कथा वाचक सुनील दत्त शास्त्री ने भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में अच्छे कार्य करने के लिए अच्छा बोलना जरूरी है। संसार में सारा खेल बोलने का ही है। शनिवार को पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं ने परमा एकादशी का व्रत रखा। भगवान विष्णु की आराधना कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। कथा के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे, हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी, धरी है पाप की गठरी, हमारे सर पे ये भारी, वजन पापो का है भारी, इसे कैसे उठाऐंगे, हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी। तुम्हारे ही भरोसे पर, जमाना छोड़ बैठे है, जमाने की तरफ देखो, इसे कैसे निभाएंगे, दर्दे दिल की कहे किससे, सहारा ना कोई देगा, सुनोगे आप ही मोहन, और किसको सुनाऐंगे, पकड़ लों हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे ….सहित भजनों के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए। शास्त्री ने कहा कि अच्छे कर्म करने वाले लोगों का जीवन सुख शांतिमय एवं निरोगमय व्यतीत होता है। भगवान शिव की भक्ति करने के लिए नियमों का पालन जरूरी है। भगवान शिव विश्वास व माता पार्वती श्रद्धा स्वरूप है। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है, जोकि भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है। इस एकादशी व्रत को करने से जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वैसे हर माह की एकादशी पूजा-पाठ के लिए उत्तम मानी जाती है, लेकिन परमा एकादशी का महत्व कुछ ज्यादा होता है। उन्होंने कहा कि परमा एकादशी का व्रत रखाना बड़े सौभाग्य की बात मानी जाती हैं। क्योंकि यह हर साल नही तीन वर्ष में एक बार आती है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिविधान से पूजा करने और व्रत की कथा सुनने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। भक़्त दीपांशु ने बताया कि आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर शेर सिंह सैनी, हुक्म चंद वत्स, मेहर सिंह, वेद प्रधान, मेहर चंद सैनी, डॉक्टर मंजीत, ओम प्रकाश सैनी, महाबीर प्रधान, मास्टर दिलबाग, पुष्पा देवी, संतोषदेवी, सुमित्रा देवी, नीलम रानी, सावित्री देवी, सरोज रानी, सुमन रानी, पूनम रानी ,मायादेवी, मूर्ति, कृष्णा देवी, मनीता देवी, शिव मन्दिर सत्संग मंडली सहित बेरी गेट के भक्तों ने कथा श्रवण की और भजनों का आनंद लिया।

आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह पर स्वंतत्रता सेनानियों को विशाल रेखाचित्र बनाकर किया याद
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह पर स्वंतत्रता सेनानियों का एक विशाल रेखाचित्र तैयार किया। मुकेश शर्मा ने बताया कि इस रेखाचित्र में बालगंगाधर तिलक,मौलाना अबुलकलाम आजाद,महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और शहीदे-ए-आजम भगतसिंह का रेखाचित्र तैयार किया। वीर सपूतों को नमन शीर्षक के साथ पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, जयप्रकाश कौशिक, रितिक कौशिक, लोकेश कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने अमर बलिदानियों को सलाम किया।




नेहरु कालेज में पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन
सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : शहर के राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में रविवार को पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया। सम्मेलन में वरिष्ठ प्राध्यापक एवं चुनाव अधिकारी डॉ जगदीश राहड़ की देखरेख में महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संगठन का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। इसके तहत कर्नल योगेन्द्र सिंह अध्यक्ष, सर्वजीत सिंह उपाध्यक्ष, डॉ. अमित भारद्वाज सचिव, डॉ. रवि किरण मदान संयुक्त सचिव और श्री किशन चाहर कोषाध्यक्ष चुने गए जबकि नविंद्र कुमार को प्रचार एवं संगठन सचिव का कार्यभार दिया गया। नवनिर्वाचित संगठन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कॉलेज में शीघ्र ही हरियाणा साहित्यिक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा डॉ. जगदीश राहड़ के सुझाव पर विचार करते हुए पांच या उससे अधिक वर्षों तक नेहरू कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी संगठन से जोडऩे का निर्णय लिया गया। महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों की डायरेक्टरी प्रकाशित करने के लिए भी सबने सहमति व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रवि किरण मदान ने किया। महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने अपने विद्यार्थी जीवन की यादें ताजा की और अपने कई अनुभव भी सांझा किये। वर्ष 1968 बैच के विद्यार्थी रहे मास्टर हवा सिंह ने कहा कि कॉलेज के उद्घाटन पर पंडित नेहरू के आगमन के ऐतिहासिक मौके के वे खुद साक्षी रहे हैं। वर्ष 2002 बैच के नवींद्र कुमार ने बताया कि उनके दादा धनीराम ने कॉलेज के निर्माण में सबसे ज्यादा दान दिया था और इसके बदले में सरकार से कोई भी मदद लेने से इंकार कर दिया था। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रताप फलसवाल, डॉ. अमित भारद्वाज, डॉ. प्रवीण शर्मा, जितेन्द्र कुमार, अंकुर, राजमल, सारिका, अलका सैनी, विजय ठाकरान और राजबीर शर्मा ने भी अपने अनुभव सांझा किए।
सैनी सभा (रजि.) की ओर से पूर्व कार्यकारिणी पर लगाए गए आरोपों पर किया पलटवार
रेवाड़ी, 13 अगस्त (अभीतक) : पूर्व प्रधान शशिभूषण सैनी तथा पूर्व सचिव एडवोकेट धर्मेंद सैनी ने कहा कि इस मामले को रजिस्ट्रार जरनल के समक्ष ले जाया जाएगा। जिला रजिस्ट्रार रेवाड़ी महेश कुमार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला रजिस्ट्रार रहे ईश्वर सिंह यादव की दो रिपोर्ट में सैनी सभा के चुनाव में गड़बड़ी होने का उल्लेख होने के बावजूद वर्तमान जिला रजिस्ट्रार द्वारा उनकी रिपोर्ट को वापस लेना यह दर्शाता है कि वे दूसरी पार्टी से मिले हुए है। सभा के पूर्व सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 10-7-2022 को सैनी सभा के कॉलेजियम सदस्यों के चुनाव हुए थे। जिसे चैलेंज करते हुए स्टेट रजिस्ट्रार के यहां चैलेंज किया गया था। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान दो स्थानों नाईवाली चौक पर तथा गढ़ी बोलनी रोड़ पर फर्जी आधार कार्ड बनाए गए थे। जिन्हें पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा भी था। लेकिन किसी कारण राजनीतिक संरक्षण के चलते पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस ने इस मामले में एक्शन नहीं लिया, इसका अर्थ यह नहीं है कि वो पाक साफ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जितने फर्जी आधार कार्ड बने उतने आज तक कभी नहीं देखे गए। इसी को आधार बनाते हुए हमारी ओर से स्टेट रजिस्ट्रार के समक्ष पैटीशन फाइल की थी। उस फाइल में 12-10-2022 को स्टेट रजिस्ट्रर ने स्वयं स्वीकार किया कि इस चुनाव में अनुचित कार्यों का प्रयोग किया गया। इस बारे में जिला रजिस्ट्रर को कार्यवाही के लिए लिखा। जिस पर जिला रजिस्ट्रर ने 25 जनवरी 2023 को अपने निर्णय के माध्यम से वर्तमान कार्यकारिणी को बड़े प्रबंधन तथा बड़े आर्थिक निर्णय लेने पर स्टे किया था। इसके बावजूद वर्तमान कार्यकारिणी की ओर से जिला रजिस्ट्रार के आदेशों की अवहेलना की गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी ने सैनी पब्लिक स्कूल के खेल मैदान को छोटा कर आदेशों की अवहेलना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए। इसके उपरांत जिला रजिस्ट्रर 21-3-2023 के निर्णयानुसार तथा इससे पहले भी स्टेट रजिस्ट्रार को अवगत कराया गया कि इस चुनाव में फर्जी वोट डाले गए थे तथा इसके सबूत भी मौजूद है। साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर ने भी फर्जी वोट डालने की बात स्वीकार की है। जिसके चलते स्टेट रजिस्ट्रार को सिफारिश की गई कि इस चुनाव को रद्द किया जाए। इसके बाद पुन: स्टेट रजिस्ट्रार से मुलाकात की गई। जिसके बाद इस मामले की पुन: जांच के लिए जिला रजिस्ट्रार को लिखा गया। पूर्व सचिव ने बताया कि इसी दौरान वर्तमान जिला रजिस्ट्रार का तबादला हो गया, जो कि इस मामले में बारिकी व गंभीरता से जांच कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में कार्य देख रहे महेश यादव की कार्यप्रणाली पूरी तरह निष्पक्ष नहीं है। उनकी रिपोर्ट के अनुसार इस चुनाव में कोई बोगस वोटिंग नहीं हुई। जबकि स्टेट रजिस्ट्रार व रिटरर्निंग ऑफिसर मान रहे हंैं कि चुनाव में बोगस वोट डाल गए हैं। उन्होंने कहा कि महेश यादव से उन्हें पहले भी कोई उम्मीद नहीं थी और न ही अब कोई उम्मीद है कि। उन्होंने वर्तमान कार्यकारिणी सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव की पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी हुई है। इन्होंने हर वार्ड की वीडियोग्राफी को काटकर वार्ड नंबर 1 से पांच तक 1 से 676 तक वोटर संख्या तक वोटिंग की रिकाडिंग एक घंटा 32 सैकिंड दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि हम चुनौती देते हैं कि एक घंटा 32 मिनट 53 सैकिंड के समय में 676 वोटिंग कराकर दिखा दें, हम कभी भी स्कूल परिसर में कदम तक नहीं रखेंगे। वर्तमान कार्यकारिणी ने अधिकारियों से मिलकर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई व सबूतों की अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि इस मामले को अब रजिस्ट्रार जरनल के समक्ष लेकर जाया जाएगा तथा उन्हें पूरा विश्वास है कि वर्तमान फैसला बदलेगा और वर्तमान कार्यकारिणी का असली चेहरा जनता के सामने आएगा। वर्तमान कार्यकारिणी ने समाज के चुनाव को राजनीति का अखाड़ा बनाकर रख दिया है। हमने आरटीआई के माध्यम से रिकाडिंग भी मांगी, लेकिन हमें उपलब्ध नहीं कराई गई। उन्होंने पूर्व प्रधान चेतराम सैनी पर आरोप लगाया कि उन्होंने समाज को हमेशा गर्त में ले जाने का कार्य किया तथा भाई को भाई से लड़ाने का कार्य किया है। चुनाव को कभी भी पारदर्शिता से नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए खरीदी गई जमीन पूरे नियमानुसार ली गई है। अज्ञानता के अभाव में पूर्व प्रधान चेतराम सैनी बेवजह मामले को तूल देकर भाईचारा खराब करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व कार्यकारिणी पर सत्ता का मोह होने का आरोप लगाने वाले पूर्व प्रधान चेतराम सैनी को स्वयं पद की कितनी चाह है कि हरियाणा रजिस्ट्रेशन एवं सोसायटी एक्ट में चेयरमैन पद का कोई पद नहीं है। इसके बावजूद वह चेयरमैन पद बनाकर बैठ गया है। इसके अलावा एक साल बीत चुका है, लेकिन सभा की कॉलोजियम सदस्यों की कोई बैठक नहीं बुलाई, जबकि हर तीन माह में बैठक बुलाना अनिवार्य है। विपक्षी मजबूत होने के भय से वर्तमान कार्यकारिणी बैठक तक नहीं बुला रही है। पूर्व सचिव ने कहा कि पूर्व कार्यकारिणी पर कार्यवाही करने की बात कहने वाले पूर्व प्रधान चेतराम सैनी के खिलाफ पहले एक एफआईआर दर्ज थी, जिसे उसने राजनीतिक संरक्षण का लाभ उठाते हुए कंैसिल तक करवा लिया, लेकिन विपक्ष हार मानने वाला नहीं है तथा उसका असली चेहरा जनता के सामने लाकर ही दम लिया जाएगा। उन्होंने चुनाव घोषित होने के बाद काटे गए चेक के मामले में कहा कि चुनाव की कार्यवाही, उसमें लगे लोगों की ड्यूडियां, विज्ञापन आदि खर्चों का भुगतान तो किया ही जाएगा। इसलिए लीगली तरीके से चेक काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चों को बिना किसी लाभ के उचित शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए समाज के लोगों ने शिक्षण संस्थान का निर्माण कराया था, लेकिन वर्तमान कार्यकारिणी ने इस संस्था को पूरी तरह व्यवसायिक रूप देने का कार्य किया है। पूर्व प्रधान शशिभूषण सैनी ने कहा कि सभा कार्यकारिणी में सात पदों के चुनाव हुए थे। इसके वर्तमान कार्यकारिणी अगर कोई सवा उठाती है तो उसका यथासंभव जवाब दिया जाएगा। लेकिन उन पर मानहानि का दावा करने की बात कहने वाले पूर्व प्रधान ये बताए कि मान हानि उसकी होती है, जिसका कोई मान हो। उन पर तो पहले ही मामला दर्ज है और न ही कोई कार्यकारिणी के पद पर है तो उनके सवालों का जवाब देने का कोई सवाल ही नहीं उठता। इस मौके पर काफी संख्या में समाजबंधू मौजूद थे।

उदयपुर के कलाकार ने बनाया रेत के कण से भी छोटा तिरंगा
जोधपुर, 13 अगस्त (अभीतक) : राजस्थान के उदयपुर के एक कलाकार ने एक ऐसा झंडा बनाया है जो इतना छोटा है कि बिना लेंस के तो देख भी नहीं पाएंगे।ये तिरंगा रेत के कण से भी छोटा है।सोने से बने इस तिरंगे ने विश्व के सबसे छोटे झंडे का रिकॉर्ड बनाया है।

संयुक्त निदेशक डॉक्टर खींचड़ ने विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
जोधपुर, 13 अगस्त (अभीतक) : जोधपुर बालेसर क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबो का गाँव में संयुक्त निदेशक डॉक्टर भल्लूराम खींचड़ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। शारीरिक शिक्षक कैलाश जानी ने बताया कि संयुक्त निदेशक खींचड़ ने स्कूल की शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों सहित मिड डे मिल, मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना की जानकारियाँ ली। डॉक्टर भल्लूराम खींचड़ हाल ही में शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नत होकर प्रथम बार विद्यालय के निरीक्षण हेतु पधारने पर विद्यालय परिवार द्वारा माला एवं साफ़ा पहनाकर बधाइयाँ एवं स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य पन्नालाल एवं व्याख्याता रामनिवास चौधरी ने बताया की विधालय में नो बैग डे की गतिविधियों के बारे में डॉक्टर भल्लूराम द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इस मौके पर अलका कोशिक, एकता, महेंद्र सिंह, मदन शर्मा, ज्ञान रतन उपाध्याय, धन्ना राम, भोम सिंह, वीरमाराम सहित विद्यालय शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।






स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी : एसडीएम
बेरी स्थित खेल स्टेडियम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभागियों ने किया अंतिम अभ्यास
बेरी में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
बेरी, 13 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को जहाजगढ़ मार्ग पर सिथत खेल स्टेडियम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभाागियों ने देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए अंतिम अभ्यास किया। इससे पहले एसडीएम रविंद्र मलिक ने डीएसपी प्रदीप कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया औऱ साथ साथ कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। गौरतलब है कि उपमंडल बेरी में 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर पिछले कई दिनों से स्कूल व कालेजों में विद्यार्थियों द्वारा पूर्वाभ्यास किया जा रहा था। रविवार को खेल परिसर में प्रतिभागियों द्वारा संबंधित अधिकारियों की देखरेख में इसे अंतिम रूप दिया गया। एसडीएम रविंद्र मलिक नेे बताया कि मंगलवार को उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह भागलपुरी चौक स्थित खेल स्टेडियम मेें धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता इस अवसर पर ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे। समारोह के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो,इसकेे लिए तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को होने वाले उपमंडल स्तरीय समारोह में बेरी उपमंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए देशभक्ति गीतों के अलावा समुह गान के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया, जबकि परेड के लिए भी हरियाणा पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी कैडिटों की टुकड़ी को तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी 15 अगस्त को प्रात: आठ बजे से पूर्व खेल स्टेडियम बेरी में पहुंचना सुनिश्चित करें। रिहर्सल उपरांत एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने दोहराया कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहने पाए, इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध समय से पूरे कर लिए जाएं। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार, बीईओ अशोक कादयान, खंड क़ृषि अधिकारी डॉ अशोक रोहिल्ला, सीडीपीओ सबिता मलिक, नपा जेई रोहित लोहचब, परेड कमांडर रामपाल सिंह, शत्रुघन, सुशील कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

सरदार अजीत सिंह ने पंजाब में क्रांतिकारी आन्दोलन के नींव के पत्थर थे : डा. अमरदीप
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में महान क्रांतिकारी सरदार अजीत सिंह की 76 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा. अमरदीप ने कहा कि भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह और चाचा सरदार अजीत सिंह दोनों ही पहली पीढ़ी के क्रांतिकारी थे जिन्होंने अंग्रेजी सरकार को कड़ी टक्कर दी थी। वहीँ खून भगत सिंह की रगों में दौड़ता था और यही कारण है कि आज पूरा विश्व भगत सिंह और सरदार अजीत सिंह के किस्सों को पूरी शिद्दत से सुनता है। अजीत सिंह का जन्म 1881 को पंजाब के जालंधर के खटकड़ कलां गांव में हुआ था। पढ़ाई के दौरान ही वह भारत के स्वाधीनता संग्राम में सक्रिय रूप से शामिल हो गए और अपनी कानून की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया। किशन सिंह और अजीत सिंह ने भारत माता सोसाइटी की स्थापना की और अंग्रेज विरोधी किताबें छापनी शुरू कर दीं। 1907 में अंग्रेज सरकार के किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ मजबूत आन्दोलन चलाया और जगह- जगह जनसभाएं करके उन्होंने पंजाब के किसानों को एकजुट किया और इन सभाओं में लाला लापजत राय को भी बुलाया गया। इस एक साल के दौरान सरदार अजीत सिंह के भाषणों की गूंज अंग्रेजी हुकूमत के कानों में चुभने लगी थी और उन्होंने 21 अप्रैल 1907 को अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें छह महीने के लिए बर्मा की मांडले जेल में निर्वासित कर दिया गया। मांडले जेल से रिहा होने पर घर आये उस समय तक भगत सिंह का जन्म हो चूका था। परन्तु जब पंजाब में क्रांतिकारी गतिविधियाँ करना मुश्किल हो गया तो अजीत सिंह ने विदेश में जाकर इस आन्दोलन को दुसरे तरीके से मजबूत करने का प्रयास किया और 1909 में अपने साथी क्रांतिकारी सूफी अंबा प्रसाद के साथ ईरान चले गए। ईरान से इटली, फ्रांस, जर्मनी, ब्राजील, अमेरिका इत्यादि में घूम-घूमकर क्रांतिकारियों को संगठित किया। उन्होंने गदर आन्दोलन और मैडम भिकाजी कामा के साथ भी कार्य किया। 1939 में यूरोप लौटने के बाद उन्होंने इटली में सुभाष चंद्र बोस की भी मदद की। प्रोफेसर पवन कुमार ने कहा कि मार्च 1947 में सरदार अजीत सिंह भारत लौट आये। 14-15 अगस्त 1947 की रात को जवाहरलाल नेहरु का रेडियो पर भाषण सुनकर उन्होंने कहा था कि अब हमारा कार्य पूर्ण हो गया है और 15 अगस्त 1947 की सुबह 4 बजे उन्होंने प्राण त्याग दिए। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर पवन कुमार, डा. नरेंद्र सिंह और जितेन्द्र इत्यादि उपस्थित रहे।



बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से छुटकारा दिलाना रहेगी कांग्रेस की प्राथमिकता : राजकुमार कटारिया
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए आमजन ने आगामी चुनावों में सरकार बदलने का मन बना लिया है। यह कहना है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य राजकुमार कटारिया का। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न गांवों में चलाए गए जन संपर्क अभियान के दौरान यह बात उभर कर सामने आई है। उन्होंने जिले के गांव बिठला, अम्बोली, जमालपुर, धनिआ, सलहावस का दौरा करते हुए लोगों को कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के चित्र वाले वार्षिक कलेंडर वितरित करते हुए कहा कि यदि आगामी चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सबसे पहले जहां रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी वहीं एससी बीसी का बैकलॉग भरा जाएगा ताकि लोगों को बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा मिल सके। इसके अलावा जहां सरकार द्वारा शुरू की गई प्रोपर्टी आईडी व परिवार पहचान पत्र के झंझट को खत्म किया जाएगा वहीं पहले की तर्ज पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 100-100 गज के प्लाट मुहैया कराए जाएंगे। इनके अलावा पुरानी पेंशन योजना बहाल करना, घरेलू गैस सिलेंडर को मात्र 500 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराना, बुढ़ापा पेंशन छह हजार रुपये मासिक करना तथा 300 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान करना कांग्रेस सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरककार के कार्यकाल में प्रदेश की जनता जहां दिनों-दिन बढ़ती जा रही महंगाई व बेरोजगारी से परेशान हैं वहीं सरकारी कर्मचारी भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना व प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।

हड़ताल का 40वां दिन
हम सब मांगे 35400, लेकर रहेंगे 35400 के नारों के 40 दिनों से गूंजता रहा है लघु सचिवालय
40वें दिन भी लिपिक हड़ताल जारी, वेतनमान 35400 मिलने तक डटे रहेंगे लिपिक
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : सभी विभागों के लिपिक वर्ग की हड़ताल आज 40वें दिन भी भारतीय मजूदर संघ व क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जारी रही। सभी लिपिक कर्मचारियों ने अपने सम्मानजनक वेतनमान 35400 की मांग संबंधी नारे हम सब मांगे 35400, लेकर रहेंगे 35400 लगाए गए। धरना स्थल पर प्रत्येक दिन धरने की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की जाती है। रविवार को क्रमिक भूख हडताल के 23वें दिन कृषि विभाग के अधीक्षक सुरेश सुहाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडके) से उप अधीक्षक यशपाल, सिंचाई विभाग से धमेंद्र ढाका, शिक्षा विभाग से श्रीभगवान व नवीन कुमार तथा हाउसिंग बोर्ड से विनोद कुमार रहे। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के सभी जिलों में सभी विभागों के लिपिक वर्ग द्वारा सामाजिक कार्यो में सहयोग देते हुए शांतिपूर्ण हड़ताल अपने सम्मान जनक वेतनमान 35400 के लिए जारी है और मांग न मानने तक अनवरत जारी रहेगी। सरकार की ओर से एसोसिएशन को 16 या 17 अगस्त को बैठक के लिए बुलाया जाना है, इसके लिए एसोसिएशन तैयार है। हमें भारतीय मजूदर संघ पर पूरा विश्वास है कि वह हमें हमारा सम्मान जनक वेतनमान 35400 दिलाकर ही दम लेगा। साथ ही सरकार से अपील भी करते हैं कि हमारी इस एकमात्र मांग को मानकर सरकार द्वारा सहयोग की अपेक्षा करते है। आज सभी विभागों के लिपिक वर्ग की हड़ताल पिछले 40वें दिन से सम्मानजनक वेतनमान 35400 के लिए जारी है और जब तक सरकार हमारी एकमात्र मांग नही मान लेती तब तक हमारी हडताल जारी रहेगी। इस अवसर पर कर्मबीर गुलिया, सुरेंद्र अहलावत, अशोक अहलावत, प्रदीप गुलिया, कृष्ण बेनिवालख्, नितिल दलाल, जोगेंद्र सिंह,ख् प्रदीनप दलाल, आशिष अहलावत,ख् परवेश हुडा, दिनेश कुमार, विकास, दयानंद,ख् बंसल स्वरूप, जयभगवान, राजेश, रोहताश, विनोद, संदीप, प्रीतम, जगबीर, कुलदीप, संजीव, सतबीर, मोहित गुलिया आदि उपस्थित थे।

बहादुरगढ़ स्वर्णकार संघ का नवनियुक्त प्रधान बनने पर दीपक कुमार (सीटू वर्मा) को पूर्व विधायक नरेश कौशिक व भाजपा परिवार बहादुरगढ़ की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।



मेरी माटी-मेरा देश अभियान सरीखे कार्यक्रमों में युवा पीढी में देखने को मिल रहा देश भक्ति का जज्बा
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में गांव सिवाना में ग्रामीणों ने वीर शहीदों को नमन करते हुए लिया पंच प्रण का संकल्प
जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में देशभक्ति कार्यक्रमों का सिलसिला जारी
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रंृखला में झज्जर जिलावासी राष्टï्रप्रेम की भावना के साथ राष्टï्रव्यापी मेरी माटी-मेरा देश अभियान में बढ़चढकऱ भागीदार बन रहे हैं। जिलाभर में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत आमजन के दिलों में वतन की मिट्टी और आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति असीम सम्मान व प्रेम देखने को मिल रहा है। रविवार को बहादुरगढ़, बेरी,झज्जर,बादली, माछरोली,मातनहेल, साल्हावास खंडों के गांवों में मेरी माटी मेरा अभियान के तहत देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ कर भागीदारी करते हुए मिट्टïी को नमन करते हुए वीरों का वंदन किया और देश के वीर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्टï्रध्वज तिरंगे का भारतीय संस्कृति से गहरा नाता :डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए आमजन को प्रेरित किया कि लोगों को अपने घर पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ‘मेरी माटी-मेरा देशÓ अभियान के तहत यह मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ हमारा विशेष नाता है। राष्ट्रीय ध्वज को सार्वजनिक स्थानों,घरों और संस्थानों पर लगाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।
पंच प्रण का संकल्प लेते हुए गांवों में हो रहा वसुध वंदन -वीरों का वंदन
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रमों में रविवार को बेरी खंड के गांव सिवाना में ग्रामीणों ने पंच प्रण का संकल्प लिया। उन्होंने इस आशय के साथ संकल्प लिया कि ‘मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिये हमेशा कार्य करता रहूंगा। देश की एकता और एकजुटता के लिये सदैव प्रयासरत रहूंगा। राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।Ó खंड समन्वयक पूनम सैनी और सरपंच सुरेश कुमार की संयुुक्त अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पंच प्रण की शपथ ली। गांव गवालीसन में ग्रामीणों ने शिलाफल्कम पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। पंच प्रण की शपथ में ग्रामीणों ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाडऩे, देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ और देश की रक्षा करने वालों के प्रति सम्मान करने और जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य को निभाने के उद्देश्य से पंचप्रण का संकल्प लिया। डीसी ने नागरिकों से पंच प्रण की शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी को सरकार की वेबसाइट ‘युवा डॉट गांव डॉट इनÓ पर अपलोड करने का आह्वान भी किया। जिला में नागरिक वाट्सएप नंबर 9466102800 और ई-मेल आईडी diprojjr1@gmail.com फोटो जरूर भेंजे।
आमजन व युवाओं को राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति की प्रेरणा दे रहे शिलाफलकम
सीईओ जिला परिषद डॉ सुभीता ढाका ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने तथा स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों की स्मृति में चलाए जा रहे मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्मारक की स्थापना कर शिलाफलकम लगाए जा चुके हैं। शिलाफलकम पर लिखे संदेश आमजन व युवाओं को राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति की प्रेरणा दे रहे हैं। शिलाफलकम पर गांव की पंचायत का नाम, तिथि, शहीदों को नमन करने वाला वाक्य व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश ‘जीवन का हर पल, हर दिन, हर क्षण देश के लिए जीना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हैÓ, अंकित किया गया है। शिलाफलकम पर शहीदों के नाम भी अंकित किए गए हैं। गांवों में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत स्थापित की गई अमृत वाटिकाओं में पौधारोपण कर शहीद सैनिक के परिवारजनों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
गांव गवालीसन में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते ग्रामीण।

हर घर तिरंगा अभियान में सेल्फी विद तिरंगा की फोटो जरूर अपलोड करें नागरिक : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की जिलावासियोंं से अपील, घर-घर लहराए तिरंगा, वेबसाइट पर करें सेल्फी अपलोड
झज्जर, 13 अगस्त (अभीतक) : आजादी के अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में प्रत्येक नागरिक अपने घरों,कार्यालयों और प्रतिष्ठïानों पर तिरंगा फहराकर उसके साथ सेलफी जरूर भेंजें। यह आहवान डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने जिलावासियों से किया है। उन्होंने कहा कि यह राष्टï्रव्यापी अभियान है,िजसमें हमें हमारी आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा फहराकर तिरंगा के साथ सेलफी लेते हुए वैबसाईट पर अपलोड करनी है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सेल्फी भी भारत सरकार वेबसाइट पर प्रशासन द्वारा अपलोड की जाएंगी। आमजन की सुविधा के लिए कार्यक्रमों की सेल्फी अपलोड करने के लिए जिला प्रशाासन द्वारा वाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई है। युवा, छात्र, पुरूष, महिलाएं आदि वाट्सएप नंबर 9466102800 और ई-मेल आईडी स्रद्बश्चह्म्शद्भद्भह्म्१ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर गौरव पट्टिकाओं के साथ सेल्फी, तिरंगे के साथ सेल्फी की फोटो सांझा कर सकते हैं,जिससे कार्यक्रम के प्रति हमेशा यादगार बनी रहेगी।












स्वतंत्रता सेनानियों व वीरों की शौर्य गाथा से भरा हुआ है दक्षिण हरियाणा का इतिहास : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री के नेतृत्व में निकाली गई शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
डा. बनवारी लाल ने आमजन से किया हर घर तिरंगा फहराने का आह्वïान
रेवाड़ी, 13 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत महोत्सव को स्वर्णिम बनाने के लिए रविवार को बावल विधानसभा में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल के नेतृत्व में देश के अमर शहीद बलिदानियों के शौर्य व सम्मान में मेरी माटी-मेरा देश अभियान को समर्पित शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में आमजन सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़चढकर भाग लेते हुए शहीदों के शौर्य एवं बलिदान को याद किया। डा. बनवारी लाल ने देश को आजाद कराने में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इनकी शहादत की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं। दक्षिणी हरियाणा का इतिहास महान स्वतंत्रता सेनानियों व वीरों की शौर्य गाथा से भरा हुआ है। यहां के अमर वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद कराने में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। शहीदों का बलिदान व उनके परिवार वालों का मान-सम्मान हमारे लिए सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि आज भी हमारे देश के वीर सैनिक मातृभूकि की दुश्मनों से रक्षा करने के लिए सीमा पर हमेशा तैयार रहते हैं।
हरियाणा में सबसे ज्यादा सैनिक व पूर्व सैनिक : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री ने डा. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा सैनिक, पूर्व सैनिक और उनके परिवार रहते हैं। हरियाणा के लिए यह गर्व की बात है कि भारतीय फौज का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। यहां के विभिन्न इलाकों में पीढ़ी दर पीढ़ी देश के लिये समर्पित होकर सर्वोच्च बलिदान देने की परम्परा रही है। देश की सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना हरियाणा के हर नौजवान का सपना होता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भारतीय सेना में शुरू की गई अग्निवीर योजना से युवाओं का देश सेवा करने का मौका मिलेगा।
बावल से शुरू हुई देशभक्ति की लौ राजधानी तक पहुंचेगी : सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमारे लिए तिरंगे का मान सबसे पहले हैं, जिसके लिए देश के अमर शहीदों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि हजारों-हजारों की संख्या में उमड़ा ये जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि दक्षिण हरियाणा क्षेत्र के लोग राष्ट्र की आन-बान और शान को किसी प्रकार की आंच नहीं आने देंगे और जब भी देश को बलिदान की जरूरत होगी तो वो सबसे आगे होंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है, जिन्होंने भारत देश को एक बार फिर से पूरे विश्व में सिरमौर बनाया है। उन्होंने कहा कि आज भारतवासी अपना सीना गर्व से तान कर चलते हैं और गर्व से कहते हैं हम भारतवासी है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हमारे ने देश ने अपनी खोई प्रतिष्ठा को फिर से हासिल किया है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश शहीदों के सम्मान के लिए खड़ा हुआ है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुई यह देशभक्ति की यह लौ राजधानी दिल्ली तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान है और जब यह फहराता है तो हमारे देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का एहसास कराता है।
लोगों को प्रेरणा देने का काम करेगी तिरंगा यात्रा :
डा. बनवारी लाल ने कहा कि देश का राष्ट्रीय ध्वज देश के लिए दिए गए बलिदानों का प्रतीक है। इसके सम्मान के लिए अनगिनत लोगों ने हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि तिरंगा तीन रंगों की पट्टियों से बना है. जिनमें ऊपर से नीचे के क्रम में केसरिया, सफेद और हरा रंग है। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्र लोगों को प्रेरणा देने का काम करेगी। उन्होंने आमजन से हर घर तिरंगा अभियान में अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वïान किया।
तिरंगा यात्र में लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया :
मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले अमर शहीदों को समर्पित तिरंगा यात्रा का आरंभ सहकारिता मंत्री ने भगत सिंह पार्क में स्थित शहीद स्मारक में शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव की मूर्तियों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर करके किया। इसके उपरांत शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा गांव साबन, भढंगी व धारण गाँव से होते हुए शहीद स्मारक राजगढ़ तक पहुंची जहां सहकारिता मंत्री ने शहीदों के स्मारक पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान तिरंगा यात्रा में लोग जुड़ते चले गए और कारवां बनता गया। प्रत्येक गांव में यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई और भारत माता की जय के नारे लगाए गए। तिरंगा यात्रा के दौरान जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान, भाजपा प्रवक्ता वंदना पोपली , मण्डल अध्यक्ष अमरजीत , मण्डल अध्यक्ष राजपाल, मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ जीतू, उपप्रधान अर्जुन चौकन, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष रामसिंह सामरिया, महामंत्री ईश्वर चनेजा व सभी गाँवो के सरपंच व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।