








जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौधी में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौधी-निमाना के प्रांगण में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने झंडा फहराया व बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने विचारों के माध्यम से बताया कि हमारा देश स्वतंत्र तो हो गया लेकिन इस की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए हमें हमेशा तत्पर रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा व देश के नागरिक होने के नाते सर्वप्रथम अपनी जिम्मेदारी समझनी होंगी और इसके साथ अपना पर्यावरण अपना समाज स्वस्थ रखना होगा और यह तभी संभव है जब देश का प्रत्येक नागरिक आगे आएगा। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने देशभक्ति की कविताओं से तिरंगे को सलामी दी। व 9 से 12 कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाषण के माध्यम से स्वतंत्र भारत की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला। कक्षा 11वीं की छात्राओं ने भारत की एकता और अखंडता को दर्शाते हुए अपने गाने के माध्यम से अलग-अलग राज्यों की झांकियां प्रस्तुत की। बच्चों को अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनने के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों में लड्डू बांटकर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई गई ढ्ढ












व्यवस्था परिवर्तन कर हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया लाभ : औमप्रकाश यादव
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव ने झज्जर में किया ध्वजारोहण
राज्य मंत्री ने समारोह में मौजूद स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं, शौर्य पदक विजेताओं को किया सम्मानित
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को किया नमन
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एसपी डॉ अर्पित जैन सहित गणमान्य लोग रहे समारोह में मौजूद
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर परिवहन विभाग की कर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के सामाजिक न्याय, अधिकारिता, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इससे पहले मुख्य अतिथि ने शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित शहीदों को नमन किया। राज्यमंत्री श्री यादव ने प्रदेशवासियों को आजादी के पावन पर्व की बधाई देते कहा कि आजादी के आंदोलन के दौरान बलिदानियों ने और देश की आजादी के बाद जिन वीर शहीद सैनिकों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया ,राष्टï्र उन सभी का सदैव ऋणी रहेगा । वीर सैनिक जो देश की सीमाओं पर हमारी रक्षा कर रहे हैं हम उन सभी का वंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि वीरों के सम्मान में आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है। हर घर-हर दफ्तर में तिरंगा है। हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा है। पूरा देश देश भक्ति के रंग में रंगा है। पिछले दो साल से हम सब ‘आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे थे। इस महोत्सव के समापन पर के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू किया। इस अभियान में देश के हर गांव व हर शहर की मिट्टी इक_ी की जा रही है। हरियाणा सरकार बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढियां प्रेरणा हासिल करें, इसके लिए अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक बना रही है। सैनिकों व पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए प्रदेश में सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। आईईडी ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अब तक शहीदों के 367 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है। ‘मेरी माटी-मेरा देश अभियान में ऐसे ही वीरों के नाम पूरे देश के गांवों के गौरव पट्ट पर अंकित किए गए हैं। राज्य मंत्री ने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पारदर्शी शासन दिया है। पिछले 9 साल में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिससे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। जनसेवा और जनता के बीच दीवार बन चुकी व्यवस्था को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के कुशल नेतृत्व में न केवल बदलने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का लाभ सरल तरीके से प्राप्त हो। राज्य मंत्री ने कहा कि आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जा रहे हैं। तकरीबन 85 लाख आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड घर बैठे ही बनाए गए हैं। निरोगी हरियाणा योजना में लगभग 25 लाख गरीबों के स्वास्थ्य की जांच की है। ‘हर घर नल से जल कार्यक्रम में 13 लाख घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाया है। श्री औमप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार ने शिक्षा,चिकित्सा,निवेश, ढांचागत विकास व मूलभूत सुविधाओं में सुधार सहित, संस्कृति व संस्कारों का विकास किया है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए प्रदेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों को विकास में बराबर का भागीदार बनाया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने समारोह में मौजूद स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं और शौर्य चक्र विजेताओं को सम्मानित किया। मुख्यअतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडिय़ों, मेधावी छात्रों और समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया।
परेड में इनकी रही भागीदारी
जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में हरियाणा पुलिस पुरूष, हरियाणा पुलिस महिला, होमगार्ड सीनियर एनसीसी विंग ब्वॉयज, सीनियर एनसीसी विंग गल्र्ज, प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकडिय़ों ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व डीएसपी अरविंद दहिया ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन स्कूलों की रही भागीदारी
बीआरपीएस दुजाना, सवेरा स्कूल झज्जर, जीएवी पाटोदा, संस्कारम स्कूल पाटोदा, गंगा इंटरनेशनल स्कूल कबलाना, संस्कारम स्कूल खातीवास झज्जर, आरईडी स्कूल झज्जर और महाराजा अग्रसेन कॉलेज झज्जर के छात्र- छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत और हरियाणा संस्कृति की झलक प्रदर्शित करते कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। डीएलएसए द्वारा कानूनी जागरूकता की स्टॉल भी लगाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन यादव, सुपौत्र भवनेश, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना,नप चेयरमैन जिले सिंह सैनी, पूर्व मंत्री कांता देवी, केशव सिंघल सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा, डीएलएसए एवं सीजेएम अरविंद बंसल, जिला नगर आयुक्त जगनिवास, सीईओ जिला परिषद डॉ सुभिता ढ़ाका, एसडीएम रविंद्र कुमार, सीटीएम परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल, सीएमओ ब्रह्मदीप सिंधु, डीईओ राजेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।







इंडो अमेरिकन स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : 15 अगस्त का दिन हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है। जिनके निरंतर संघर्ष और बलिदान से हमें आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का अवसर मिला है। बलिदान की इसी भावना को भावी पीढ़ी में भी कायम रखने के लिए इंडो अमेरिकन स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।स्कूल स्टाफ सहित निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने भारत की आन- बान- शान तिरंगा झंडा फहराया। एन-सी-सी कैडेट द्वारा झंडे को सलामी दी गई। सभी विद्यार्थियों ने तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान किया। सभी ने बढ़ चढक़र विभिन्न प्रकार की डांस प्रस्तुति देकर अपने देश प्रेम को प्रकट किया। देश मेरा रंगीला ,चक दे इंडिया ,दिल है हिंदुस्तानी आदि गानों से सारा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत था। सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की कुर्बानी की याद में एक झांकी प्रस्तुत करते हुए सभी को देश पर मर मिटने के लिए प्रेरित किया। अंत में इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि जोशीले नारो से पूरा स्कूल गुंजायमान हो गया।





बलिदानियों की देशभक्ति से प्रेरणा हासिल करे युवा पीढ़ी : सांसद डॉ अरविंद शर्मा
सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व निभा रही सरकार : बोले सांसद
बहादुरगढ़ स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम परिसर में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित
सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी
शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
युद्ध वीरांगनाओं व उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित
बहादुरगढ़, 15 अगस्त (अभीतक) : शहर के डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया गया । स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए कहा कि बलिदानियों की देशभक्ति से युवा पीढ़ी प्रेरणा हासिल करें। मेरी माटी मेरा देश अभियान में वीरों के नाम पूरे देश के गांव के गौरव पट्ट पर अंकित किए जा रहे हैं और इस साल को हम अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मना रहे हैं।उन्होंने आजादी की 76वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर बहादुरगढ़ वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज के इस शुभ दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही,तब जाकर हमें आजादी मिली। हम पिछले दो साल से ‘आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे थे। इस महोत्सव के समापन पर के साथ ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू किया है। 9 अगस्त को ‘भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर शुरू किए गए, इस अभियान में देश के हर गांव व हर शहर की मिट्टी इक्कठी की जा रही है। सांसद ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था का मूल आधार हैं। सरकार ने बहादुरगढ़ जैसे शहर के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। यही कारण है कि आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया, जिससे पात्र परिवारों की पहचान कर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 36 हजार मकान बनाए गए हैं, जबकि 16 हजार मकान बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है। मुख्य अतिथि डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में व्यापारियों के जान व माल के नुकसान की भरपाई के लिए ‘मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना और ‘मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना शुरू की हैं। प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना’ के तहत खुदरा विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए मासिक पेंशन सुनिश्चित की गई है। सांसद ने कहा कि आज खेल जगत में हरियाणा का बडा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इतना ही नहीं मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाडिय़ों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले पौने 9 सालों से जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर एक समान विकास को बढ़ावा दे रही है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों की टीमों ने देशभक्ति, अमृत महोत्सव, योग व भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुति दी। सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए विजेता टीमों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर नगरपरिषद की चेयरमैन सरोज राठी, उप चेयरमैन पाले राम शर्मा, सासंद की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, अशोक गुप्ता, एसडीएम अनिल कुमार, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, बीडीपीओ उमेद सिंह, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, बीइओ मुन्नी देवी, धर्मवीर वर्मा, राजपाल शर्मा, पार्षद अशोक शर्मा, जसबीर सैनी, दिनेश कौशिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित थे







देशभक्तों के त्याग और बलिदान से मिली आजादी : एसडीएम विशाल
बादली स्थित चौधरी धीरपाल राजकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम विशाल कुमार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
मेरी माटी-मेरा देश अभियान को समर्पित रहा उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
बादली, 15 अगस्त (अभीतक) : उपमंडल मुख्यालय स्थित चौधरी धीरपाल राजकीय महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम बादली विशाल कुमार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि एवं एसडीएम विशाल कुमार ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष महत्व का दिन है। इस दिन भारत माता के महान सपूतों ने देश को अंग्रेजों के शासन से मुक्त करवाया था। उन्होंने युवा पीढ़ी से महान देशभक्तों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने बादली उपमंडलवासियों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सरहदों पर अपनी शहादत देने वाले वीर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज का दिन हर भारतवासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है, हर घर-हर दफ्तर में तिरंगा है, हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा है। उन्होंने कहा कि बादली क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए सरकार प्रभावी रूप से काम कर रही है,यहां अनेक विकास कार्यों को निरन्तर गति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि नेता जी सुभाषचंद्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद सहित देश पर अपने प्राण अर्पित करने वाले हजारों बलिदानियों को देश हमेशा याद करता रहेगा। उन्होंने कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों की वीरांगनाओं को शाल भेंटकर सम्मान किया। वहीं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान उपमंडल के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर अनेक अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बादली स्थित चौधरी धीरपाल राजकीय महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करते मुख्य अतिथि एवं एसडीएम विशाल कुमार।



समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान दें नागरिक : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से मुखातिब हुए राज्यपाल
रोहतक, 15 अगस्त (अभीतक) : महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे समाज सेवा के कार्यों में स्वेच्छा से आगे आये। विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 77वें स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के उपरांत स्थानीय दादा लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय के सभागार में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने पहली बार सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की शुरुआत की है ताकि यह संस्थाएं समाज सेवा के क्षेत्र में और ज्यादा योगदान दे सकें। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनिधि समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभाये। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों स्वास्थ्य, खेल आदि से श्रेष्ठ नेताओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का ज्यादा प्रभाव होता है, इसलिए इन संस्थाओं के प्रतिनिधि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने व समाज सुधार में अपना योगदान दें। सरकार को सभी संस्थाओं का इस दिशा में सहयोग वांछित है। दादा लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय के कुलपति गजेंद्र चौहान ने विश्वविद्यालय द्वारा नशाखोरी को रोकने के लिए बनाई गई लघु फिल्म के बारे में जानकारी दी। इस लघु फिल्म का स्क्रीन पर प्रदर्शन किया गया, जिसमें यह दर्शाया गया है कि होनहार विद्यार्थी भी नशा करने वालों की कुसंगत में फंस कर किस प्रकार अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेते है। एक परिवार अपने बच्चों की परवरिश व पढ़ाई पर अपनी मेहनत की कमाई राशि खर्च करता है और यदि बच्चा कुसंगत में फंस जाता है तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। इस फिल्म के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि हम सभी को हर प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए तथा अपने साथियों व आसपास भी इस बारे में लोगों को जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, सहायक पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण, पूर्व विधायक सरिता नारायण के अलावा एनसीसी के ब्रिगेडियर हरबीर सिंह, उद्यमी राजेंद्र बंसल, राजेश जैन, भाजपा के जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका व पूर्व जिलाध्यक्ष अजय बंसल, डॉ. आदित्य बत्तरा, डॉ. धु्रव चौधरी, समाजसेवी महेंद्र गर्ग, स्वामी परमानंद, एमडीयू के पूर्व डीन डॉ. राजकुमार, डॉ. जगबीर सिंह, प्रदीप अरोड़ा, विनय गोयल, सुमित भयाना सहित अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा शिक्षाविद मौजूद रहे।








आत्मनिर्भर हरियाणा और नए भारत के निर्माण का संकल्प लें हरियाणावासी : राज्यपाल
नागरिकों से उच्च नैतिक व मानवीय मूल्यों पर चलने का किया आह्वान
घरों पर तिरंगा फहराकर प्रत्येक नागरिक महसूस कर रहा है गर्व
कहा, शहीदों के बलिदान का नहीं चुकाया जा सकता कर्ज
महामहिम राज्यपाल ने रोहतक में किया ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की ली सलामी
रोहतक, 15 अगस्त (अभीतक) : महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में ज्ञात-अज्ञात देशभक्तों व वीर शहीदों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे महान सांस्कृतिक परम्पराओं, उच्च नैतिक एवं मानवीय मूल्यों पर चलते हुए खुशहाल एवं आत्म निर्भर हरियाणा तथा नया भारतवर्ष बनाने का संकल्प लें। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित 77 वें स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में स्थित राज्य स्तरीय शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। महामहीम राज्यपाल ने ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस महानिदेशक पीके अग्रावल व परेड कमांडर आईपीएस मयंक मिश्रा के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड में शामिल टुकडिय़ों का निरीक्षण किया तथा परेड कमांडर आईपीएस मयंक मिश्रा के नेतृत्व में मार्च पास्ट में मंच के सामने से गुजरती टुकडिय़ों की सलामी ली। बंडारू दत्तात्रेय ने अपने संबोधन में भारत छोड़ो आंदोलन में रोहतक के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि इस आंदोलन में लगभग 400 लोगों ने गिरफ्तारियां दी थी। उन्होंने हजारों देशभक्तों व वीर शहीदों को नमन किया, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हर नागरिक अपने घरों पर तिरंगा फहराकर गर्व महसूस कर रहा है। हम शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, परंतु उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति कृतज्ञता अवश्य जता सकते है।
स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद परिवारों के कल्याण के लिए लागू की योजना
महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं को 25 हजार रुपये मासिक पेंशन तथा वीरगति प्राप्त होने वाले सैनिकों व अर्ध सैनिकों के परिवारों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जा रही है। सरकार द्वारा सुशासन से सेवा का संकल्प के तहत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की वार्षिक आय बढ़ाने के लिए कदम उठाये गए है। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से शत-प्रतिशत लाभार्थियों के खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भेजने वाला हरियाणा पहला प्रमुख राज्य बन गया है। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है, जिससे 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर स्वयं ही वृद्धावस्था सम्मान भत्ता मिलना शुरू हो जाता है।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया सेवाओं व योजनाओं का लाभ
बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस से व्यवस्था परिवर्तन कर सेवाओं व योजनाओं का लाभ अंतिम गरीब व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। राशन डिपुओं में राशन भी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मिलना शुरू हो गया है। सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति को 2025 तक लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा स्कूल से विश्वविद्यालय तक शिक्षा को कौशल के साथ जोड़ा गया है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सरकारी खर्च पर कोचिंग देने के लिए सुपर-100 कार्यक्रम शुरू किया गया है। प्रदेश के युवा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। बर्मिंघम में सम्पन्न हुए राष्टï्र मंडल खेलों में कुल 61 पदकों में से 9 स्वर्ण पदक सहित 20 पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों ने जीते है। खेलों में लड़कियों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है। सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठाये गए है। देश में पहली बार दुर्गा शक्ति ऐप को एक और सुधार पहल के तहत शुरू किया गया है। हर जिला में छेडख़ानी रोधक अमला तैनात किया गया है तथा दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती भी की गई है। गर्भवती व स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री मातृृ वंदना योजना लागू करने में हरियाणा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत लिंगानुपात बढकऱ 921 हो गया है।
एमएसपी पर 14 फसल खरीदने वाला देश का पहला राज्य हरियाणा
महामहिम राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये है। एमएसपी पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का एकमात्र पहला राज्य है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 3 किस्तों में 6 हजार रुपये वार्षिक सहायता दी जा रही है। सरकार द्वारा भावांतर भरपाई योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्राकृतिक आपदा की भरपाई के लिए 21 फसलों को मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में शामिल किया गया है। जल संरक्षण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सूक्ष्म सिंचाई, फव्वारा संयंत्र प्रणाली,टपका सिंचाई व भूमिगत पाइप लाइन जैसी योजनाओं पर 85 प्रतिशत तक अनुदान किया जा रहा है।
पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को दिया आरक्षण
बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 1060 ग्राम है, जो देश में दूसरे स्थान पर है। सरकार द्वारा महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण तथा पिछड़ा वर्ग ए को दिया गया है। प्रदेश में सभी परिवारों को जल जीवन मिशन के तहत नल से जल उपलब्ध करवाया जा रहा है। गांवों में शहरों से जैसी सुविधाएं विकसित करने के लिए हरियाणा स्मार्ट ग्राम प्राधिकरण गठित किया गया है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार द्वारा पानीपत रिफाइनरी में पराली, भूसे, गन्ने की खोई व मक्के के भूसे से एथेनॉल तैयार किया जाएगा, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगी।
बिजली वितरण नेटवर्क किया मजबूत
महामहिम राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में बिजली वितरण नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण पर 1900 करोड़ रुपये खर्च किये गए है। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 10 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। योजना के तहत 1676 फिडर के 5743 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिकाओं के विकास कार्यों प्रबंधन व निरीक्षण के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल वक्र्स मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया गया है। सरकार द्वारा हरियाणा इलेक्ट्रिक वाहन नीति को अधिसूचित किया गया है। हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति 2020 लागू की गई है, जिसका लक्ष्य 5 लाख नए रोजगार सर्जित करना, एक लाख करोड़ से अधिक निवेश जुटाना एवं निर्यात को दोगुना करना है। स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम में हरियाणा अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। आयुष्मान योजना के तहत पात्र परिवारों को पांच लाख तक के उपचार की सुविधा महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेशवासियों को सस्ती, सुलभ व आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये की वार्षिक आय को बढ़ाकर 3 लाख रुपये वार्षिक आय किया गया है तथा इन परिवारों को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष प्रति परिवार उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रदेश में 71 सिविल अस्पताल, 120 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 407 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 2727 उपस्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले गए है। झज्जर के बाढ़सा में 2035 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय कैंसर संस्थान एम्स दिल्ली का निर्माण किया गया है तथा 710 बिस्तरों के इस संस्थान को अमेरिका की एनसीआई की तर्ज पर बनाया गया है। प्रदेश के प्रत्येक जिला में एक मेडिकल कॉलेज खोलना सरकार का लक्ष्य है। सरकार नई सोच, समावेशी दृष्टिकोण व ईमानदारी से हरियाणा प्रदेश को निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर कर रही है। उपायुक्त अजय कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया।जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संजीव सैनी ने विभाग की ओर से महामहिम राज्यपाल को कार्यक्रम की स्मृति के तौर पर फोटो फ्रेम भेंट किये।
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किये शानदार कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस समारोह में 20 विद्यालयों के लगभग 1600 विद्यार्थियों ने सामूहिक शारीरिक अभ्यास में हिस्सा लिया। सांसकृतिक कार्यक्रमों में 8 विद्यालयों के 644 विद्यार्थियों ने देशभक्ति तथा हरियाणवीं समृद्घ संस्कृति की झलक बिखेरते सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। हरियाणा पुलिस द्वारा डॉग शो का आयोजन किया गया। इसमें 4 डॉग, ऑस्कर, जैम्स, जॉनी व रोमियो ने साहसिक करतब दिखाये। महामहिम राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों के परिजनों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया।
परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के परिणाम
स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में 10 टुकडिय़ों ने परेड में हिस्सा लिया। इनमें से उपनिरीक्षक यशवंती के नेतृत्व में दुर्गा शक्ति मधुबन की पहली टुकड़ी ने प्रथम स्थान, पीएसआई लोहिना के नेतृत्व में जिला महिला पुलिस की दूसरी टुकड़ी ने द्वितीय स्थान तथा एएसआई आशिष कुमार के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन की टुकड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर विंग में अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में एनसीसी ब्वॉयज ने प्रथम, खुशी कुमारी के नेतृत्व में एनसीसी गल्र्ज ने द्वितीय तथा अनुज कुमार के नेतृत्व में भारत स्काउट एंड गाइड ब्वॉयज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लाढौत गुरुकुल ने प्रथम स्थान, सांगवान इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा स्थानीय मॉडल टाउन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन एमडीएन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान से हुआ।
यह रहे उपस्थित
स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में पुलिस महानिदेशक पीके अग्रावल, रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य, मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण, परेड कमांडर मयंक मिश्रा, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना, दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय के कुलपति गजेंद्र चौहान, राज्यपाल के एडीसी स्कवड्रेन लीडर मोहन कृष्णा, आईटी सलाहकार बीए भानू शंकर, संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह, पारिवारिक सदस्य बी शिव शंकर, अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, उपमंडल अधिकारी नागरिक रोहतक राकेश कुमार सैनी, प्रमुख समाजसेवी श्री संपूर्ण सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, रोहतक सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक गायत्री अहलावत, नगराधीश मुकुंद तंवर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कौशिक, भाजपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणबीर ढाका, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय बंसल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा, तहसीलदार मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी रेनू खत्री, जिला परियोजना समन्वयक आशा दहिया सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी तथा प्रतिभागी टीमों के प्रभारी व स्कूली बच्चें मौजूद रहे।







हरियाणा राजभवन चण्डीगढ़ में भव्य ‘एट होम कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बातचीत करते हुए।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हरियाणा राजभवन में आयोजित हुआ भव्य एट होम कार्यक्रम
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, लोकायुक्त हरियाणा, विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य मंत्रीगण रहे उपस्थित
एट होम का कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ हुआ सम्पन्न
रोहतक, 15 अगस्त (अभीतक) : स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मंगलवार को हरियाणा राजभवन में भव्य ‘एट होमÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय और लेडी गवर्नर श्रीमती बंडारू वसंथा व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के लोकायुक्त न्यायमूर्ति हरिपाल वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा नेता विपक्ष श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा राजभवन का सभागार देशभक्ति से ओत प्रोत संगीतमय गीतों से सराबोर हो उठा। ‘एट होमÓ का कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी.दलाल, श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक सहित विधायक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें। राज्यपाल ने भव्य ‘एट होम’ में पधारे सभी गणमान्य अतिथियों से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस ढेसी, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन प्रसाद, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक खेमका, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी.अनुपमा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी व पुलिस महानिदेशक श्री पी. के. अग्रवाल, जेल विभाग के महानिदेशक मोहम्मद अकील, एसीबी के महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
वर्ष 2047 तक विकास में हरियाणा होगा देश में सर्वोच्च: मुख्यमंत्री मनोहर लाल
फतेहाबाद की पुलिस लाइन में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण
कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनौतीपूर्ण विवादों का चुटकियों में किया समाधान
हिसार में बनेगी गुरुग्राम की तरह मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी
फतेहाबाद, 15 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वर्ष 2047 तक हरियाणा राज्य पूरे देश में विकास के मामले में सर्वोच्च स्थान पर होगा। मुख्यमंत्री मंगलवार को आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर फतेहाबाद में आयोजित राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी में योगदान एवं बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को याद किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। फतेहाबाद की पुलिस लाइन में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपना संदेश दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने लघु सचिवालय के समीप स्थित शहीदी स्मारक पर वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया। पुलिस लाइन, फतेहाबाद प्रांगण में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने परेड की टुकडिय़ों का निरीक्षण किया। परेड की टुकडिय़ों ने शानदार मार्चपास्ट किया तथा राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरी। परेड का नेतृत्व एएसपी भिवानी लोगेश सिंह ने किया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के वीरों ने भी आजादी के आंदोलन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया था। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी वर्ष 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमणों और आप्रेशन कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की नई मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री ने महान स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि वे आजादी के लिए मर-मिटने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने शहीदों को याद करते हुए राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियां सुनाई-
‘जो अनगिणत लघु दीप हमारे, तूफानों में एक किनारे,
जल-जलाकर बुझ गए किसी दिन, मांगा नहीं स्नेह मुंह खोल
कलम आज उनकी जय बोल
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आजादी का यह पावन पर्व उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन भी है। आज भारत अपनी उन्नत प्रौद्योगिकी और प्रतिभा के बल पर चंद्रयान और मंगलयान जैसे मिशन शुरू कर रहा है। हाल ही में हमारा चन्द्रयान-3 चांद की कक्षा में प्रवेश कर चुका है और आज से एक सप्ताह बाद चांद पर उतरेगा। हम अपनी तकनीक के बल पर इसकी यात्रा और लैंडिंग को घर बैठे देख सकते हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दूरगामी विजन वाला प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि मोदी जी ने कई चुनौतीपूर्ण विवादों का चुटकियों समाधान कर दिया। जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद-370 व धारा 35-ए को हटाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत का सपना साकार किया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू कर करोड़ों देशवासियों की आस्था को मजबूती दी है, जो अब पूरा होने को है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पिछले 2 सालों से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इस महोत्सव के समापन पर इस बार प्रधानमंत्री ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान चलाया है। गत 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर शुरू किये गए इस अभियान में देश के हर गांव व हर शहर की मिट्टी एकत्रित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के बंटवारे को 20वीं शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी बताते हुए उसके पीडि़तों की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाना शुरू किया है। वन रैंक-वन पेंशन की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करके वीर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर 21वीं सदी का आत्मनिर्भर भारत बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है, हरियाणा में हमारी सरकार ने वर्ष 2025 तक ही इस नई नीति को पूर्ण रूप से लागू करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए अन्य कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि सर्जिकल एयर स्ट्राइक, नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, जल संरक्षण आदि अनेक युग-परिवर्तनकारी कदम उठाए गए हैं।
अंबाला से फूटी थी आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी :-
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम का स्मरण करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई, 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन-आन्दोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम सन् 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में सफल रहे। उन सेनानियों की देशभक्ति से नई पीढिय़ों को प्रेरित करने के लिए हमने अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अवष्य व्यक्त कर सकते हैं। इस दिशा में कदम उठाते हुए सरकार ने प्रदेश में सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। उन्होंने बताया कि युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है। आईईडी ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। सेना व अर्ध-सैनिक बलों के शहीदों के 367 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने तिरंगे की तरफ देखते हुए कहा कि आज मेरा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का यह 9वां अवसर है, मैं अपने आप को गौरवान्वित व आनंदित महसूस कर रहा हंू। उन्होंने फतेहाबाद जिला को भी वीरों की धरती बताते हुए कहा कि यहां के वीरों ने आजादी के आंदोलन में बढ़-चढकऱ भाग लिया था। यहां के एक ही गांव धांगड़ में 14 स्वतंत्रता सेनानी हुए। उन्होंने सन् 1931-32 के सिविल नारमानी और नमक सत्याग्रह तथा 1942 के ऐतिहासिक भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेकर अंग्रेजों को भारत छोडऩे पर मजबूर किया तथा जेल यात्राएं कीं। उनका संघर्ष व त्याग नई पीढिय़ों को देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा। उनके नाम गांव धांगड़ के गौरव पट्ट पर अंकित हैं। मेरी माटी-मेरा देश अभियान में ऐसे ही वीरों के नाम पूरे देश के गांवों के गौरव पट्ट पर अंकित किए जा रहे हैं।
पुराने पड़ चुके सिस्टम की अड़चनों को दूर किया
मुख्यमंत्री ने प्रदेश का विकास करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वर्ष 2014 में जब हमने जनसेवा का दायित्व संभाला तो हमारा लक्ष्य हर हरियाणवी के हितों की सुरक्षा करना था। हमने पूरे प्रदेश के लोगों को अपना परिवार माना है। किसी धर्म, सम्प्रदाय, जाति, क्षेत्र आदि के भेदभाव के बिना हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से सब नागरिकों और सब क्षेत्रों का समान विकास हमारी प्राथमिकता रहा है। पिछले 9 वर्ष हरियाणा में सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता, सहिष्णुता के साथ-साथ उन बदलावों के साक्षी रहे हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। इसके लिए समदृष्टि के साथ-साथ पुराने पड़ चुके सिस्टम की उन अड़चनों को दूर करना जरूरी था, जो जनसेवा और जनता के बीच दीवार बनकर खड़ी हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर लम्बे समय तक पूर्व की सरकारें गरीब कल्याण की बातें तो करती रहीं, लेकिन लाभ नहीं दिया। हमने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया, जिससे पात्र परिवारों की पहचान सुनिश्चित कर व्यवस्था का रुख सबसे गरीब की तरफ मोड़ा। हमने व्यवस्थाएं बदली। हमने ऐसे बदलाव किये हैं, जिनसे जनता का सरकार से सीधा सम्पर्क हो गया है। पहले सिस्टम की असफलता का सबसे बड़ा कारण उसका पारदर्शी न होना था। हमने हर सरकारी योजना और कार्यक्रम को पारदर्शी करके 100 से अधिक पोर्टल व ऐप के माध्यम से आप सबके सामने प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी लोग बेशक पोर्टल पर सवाल उठाते हैं लेकिन इसी का परिणाम है कि आज घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड, विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति आदि लाभ एक क्लिक पर सीधे उनके खातों में जाते हैं। इस तरह हमने सरकार के खजाने को सीधे लाभार्थियों के खाते से जोड़ दिया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि अब बिचौलिया संस्कृति खत्म हो गई है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। अब कोई भी व्यक्ति चाहे वह गरीब है, किसान है, व्यापारी है, महिला है, युवा है, आदि हर वर्ग की योजनाओं के मापदंडों और उनके लाभ को एक क्लिक पर देख सकता है।
वर्ष 2023 को मना रहे हैं अन्त्योदय आरोग्य वर्ष
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 को हम अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मना रहे हैं। इसमें गरीबों के मुफ्त ईलाज के लिए लगभग 85 लाख आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड घर बैठे ही बनाए गए हैं। निरोगी हरियाणा योजना में लगभग 25 लाख गरीबों के स्वास्थ्य की जांच की है। हर घर नल से जल कार्यक्रम में 13 लाख घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाया है। हमने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए अंत्योदय मेले लगाकर 50 हजार से अधिक गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 36 हजार मकान बनाए गए हैं तथा 16 हजार मकान निर्माणाधीन हैं। हमने हर गरीब को राशन वितरण सुनिश्चित करने के लिए राशन डिपुओं पर पीओएस मशीनें लगवाई हैं। अब कोई भी व्यक्ति फर्जी तरीके से राशन प्राप्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि गरीबों का अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने का सपना साकार करने के लिए चिराग योजना चलाई गई है। उन्हें कई तरह की छात्रवृतियां भी दी जाती हैं। सरकारी नौकरियों में गरीब परिवारों के उम्मीदवारों को 5 अतिरिक्त अंक दिये जा रहे हैं। यही नहीं, कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कच्चे कर्मचारियों की भर्ती में भी गरीब परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। हमने समाज के हर कमजोर वर्ग की मदद की है। इसके लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दायरा बढ़ाया गया है। अब 40 साल से अधिक आयु के विधुर और 45 साल से अधिक आयु के अविवाहित भी 2750 रुपये मासिक पेंशन के पात्र हो गए हैं। हमने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को इससे जोड़ दिया है। फसल बिक्री की राशि, खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी-मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इस पोर्टल के माध्यम से सीधे ही किसान के खाते में जमा की जाती है। अब किसानों को जमीन की फर्द के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। यह उन्हें ऑनलाइन ही मिल जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण और मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए कई प्रोत्साहक स्कीमें शुरू की हैं और जैविक खेती तथा फसल विविधिकरण को बढ़ावा दिया है। इसके अलावा हम कृषि क्षेत्र में ड्रोन जैसी नई तकनीकें भी शामिल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था का मूल आधार हैं। हमने हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। हमने प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया है। आज हरियाणा में निवेशकों को 247 सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं और उन्हें सभी स्वीकृतियां निश्चित समय अवधि में देना सुनिश्चित किया गया है। आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में व्यापारियों के जान व माल के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना और मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना शुरू की हैं। प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत खुदरा विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए मासिक पेंशन सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की क्षमताओं का पूर्ण उपयोग करने के लिए उन्हें वह शिक्षा प्रदान की जानी जरूरी है, जो उन्हें रोजगार ढूंढने वाला नहीं, बल्कि रोजगार प्रदाता बनाये। इसी सोच पर चलते हुए हमने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू की है। हमने स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा को कौशल के साथ जोड़ा है। हमने युवाओं के स्वाभिमान और उनकी योग्यता का सम्मान किया है। उन्होंने बताया कि 1 लाख 10 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। आउटसोर्सिंग सेवाओं में युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया है। विदेश में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए ऑनलाइन पासपोर्ट सुविधा शुरू की है। नौकरी के लिए बार-बार आवेदन शुल्क देने से छुटकारा दिलाने के लिए एकल पंजीकरण सुविधा दी गई है। आज खेल जगत में हरियाणा का ऊंचा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। हम उनके लिए अति आधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहे हैं ताकि उन्हें वैश्विक मानकों के अनुसार खेल-प्रशिक्षण की सुविधा मिले। हम प्रतिभावान खिलाड़ी तराशने के लिए कैच दैम यंग की अवधारणा को अपना रहे हैं। इसके लिए जगह-जगह खेल नर्सरियां स्थापित की गई हैं। मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाडिय़ों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है।
महिलाओं को बनाया विकास में भागीदार :-
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव समाज के निर्माण और विकास में महिलाओं का बड़ा योगदान है। हम इस आधी आबादी का आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास करने व उन्हें सुरक्षित परिवेश मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया गया है। अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। स्वरोजगार के लिए महिलाओं के 56 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया है। बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए हमने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में 76 नए कॉलेज खोले गए हैं। इनमें आधे से अधिक लड़कियों के हैं। आज पोस्ट ग्रेजुएशन तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि प्रदेश के विकास का मार्ग गांवों की गलियों से होकर गुजरता है और गांवों के विकास में बिजली व इंटरनेट जैसी सुविधाओं का अहम योगदान है। इनके माध्यम से आज रोजगार व शिक्षा के अनेक अवसर घर बैठे उपलब्ध हो रहे हैं। इसलिए हम प्रदेश के 5700 से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली तथा 6 हजार से अधिक गांवों में आप्टिकल फाइबर केबल से इंटरनेट उपलब्ध करवा रहे हैं। हमने संपत्तियों के सालों चलने वाले विवादों को खत्म करने के लिए गांवों को लाल डोरा मुक्त कर दिया है। इसी प्रकार शहरों की सब संपत्तियों की भी प्रापर्टी आईडी बना कर सम्पत्तियों की खरीद-बेच में होने वाली धोखाधड़ी को समाप्त किया है। साथ ही सम्पत्ति के लिए ‘नो डयूज सर्टिफिकेट’ को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्राम निवासियों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए ‘ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया है। इस पर ग्रामीण अपनी ग्राम पंचायत से संबंधित मांग, सुझाव व शिकायत दे सकते हैं। विकास में पंचायती राज संस्थाओं की भागीदारी अधिकतम करने के लिए हमने उन्हें कई शक्तियां दी हैं। पंचायती राज संस्थाओं की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में संपत्ति के मूल्य के 2 प्रतिशत के बराबर स्टाम्प शुल्क का अधिभार लगाया गया है। इससे एकत्रित राजस्व का एक प्रतिशत जिला परिषद व पंचायत समिति को तथा शेष एक प्रतिशत ग्राम पंचायतों को दिया जाता है। हमने विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने, पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सोशल ऑडिट की अवधारणा को अपनाया है।
हिसार में भी बनाएंगे मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी :-
उन्होंने बताया कि हमने शहरी स्थानीय निकायों की शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए भी कई कदम उठाए हैं। हमने मेयर का प्रत्यक्ष चुनाव करवाया है। शहरी स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए सम्पत्ति के पंजीकरण पर स्टाम्प शुल्क का दो प्रतिशत राजस्व इन्हें प्रदान किया गया है। हम प्रदेश के शहरों और कस्बों में आधारभूत संरचना सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दे रहे हैं। करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला के विकास के लिए मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है, हिसार में भी यह अथोरिटी बनाएंगे। शहरों की हर संपत्ति की प्रॉपर्टी आई.डी. बनाई है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक व साम्प्रदायिक भेदभावों को भुलाकर आपसी प्रेम-प्यार व भाईचारे को बनाए रखने का आहवान किया। इस अवसर पर समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों ने देश भक्ति के साथ साथ हरियाणवी, पंजाबी व देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तूति दी। मुख्य अतिथि ने समारोह के दौरान स्वतन्त्रता सेनानियों, शहीद परिवारों तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने समारोह में भाग लेने वाले बच्चों के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के स्कूलों के लिए बुधवार को छुट्टी की भी घोषणा की। इसके अलावा प्रदेश स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस जवान के कमांडों ने मोटर साइकिल पर हैरतअंगेज करतब भी दिखाए। वहीं दूसरी ओर पुलिस जवानों ने घुड़सवारी करते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इसके साथ-साथ समारोह में हरियाणा पुलिस की सीआईडी द्वारा किसी लावारिस वस्तु में बम्ब मिलने की सूचना मिलने पर उस पर कार्रवाई करते हुए उसके निष्क्रिय करने की प्रक्रिया भी नाटक के माध्यम से दिखाई गई। समारोह में हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, एडीजीपी आलोक राय, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, एडीजीपी हिसार मंडल श्रीकांत जाघव, हिसार मंडलायुक्त गीता भारती, उपायुक्त मनदीप कौर, एसपी आस्था मोदी, सेशन जज डीआर चालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणामान्य नागरिक मौजूद रहे।





संस्कारम पब्लिक स्कूल में बड़े सारगर्भित तरीके से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस, जहाजगढ़ की 92वें वर्षीय बसंती शर्मा ने फहराया तिरंगा
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में 77वें स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाप्रशासन झज्जर द्वारा हरयाणा रोडवेज कर्मशाला में आयोजित स्वतंत्रता समारोह में जहाँ संस्कारम सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी वहीं संस्कारम स्कूल में भी कार्यक्रमों में समाँ बाँध दिया। जैसा की संस्कारम स्कूल सैदेव कुछ नया करने के लिए जाना जाता है उसी कड़ी में आज स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जहाजगढ़ की सबसे बुजुर्ग नागरिकों में से एक श्रीमती बसंती शर्मा ने तिरंगा फहराया तथा बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किये। श्रीमती बसंती जी ने बताया की किस प्रकार स्वतन्त्रता पूर्व हम भारतवासियों को हर छोटी बड़ी बात के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था एवं किस प्रकार दूसरी संस्कृति व समाज के लोग अपने नियम कायदे क़ानून हम हिन्दुस्तानियों पर लागू करते थे। लगान पृष्ठभूमि पर दी गयी अपनी प्रस्तुती में संस्कारम के विद्यार्थियों ने तात्कालीन लगान व्यवस्था तथा किसानों की दुर्दशा को दर्शाया। कई बार अकाल व अन्य प्राक्रतिक आपदाओं के बावजूद किसानों पर कोई रहम नही होता था और उन्हें गौरे व काले अंग्रेजों से प्रताडि़त होना पड़ता था। छात्रा ख़ुशी का ऐ देश मेरे की मनमोहक व मार्मिक देशभक्ति नृत्य ने दर्शकों को युध्भूमि में होने वाले अहसास को महसूस करवा दिया तो नन्हें चरित का ओजस्वीपूर्ण भाषण सभी की रगों में जोश भर गया। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी रंगोली में जहाँ जवानों की शहादत ने जगह ली तो किसानों की मेहनत के बलबूते विश्वपटल पर देश की आत्मनिर्भरता भी अपना महत्व दर्शा रही थी। इस अवसर पर संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं समस्त देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी और साथ ही अपने संबोधन में विद्यार्थियों से आह्वान किया आने वाला समय हम हिन्दुस्तानियों का है क्योकि विश्व की सबसे नौजवान ताकत हम भारतीय हैं। वर्तमान शिक्षा, तकनीकी, विज्ञान, प्रौधोगिकी, सिनेमा हर जगह भारतीय मूल के नौजवान छाये हुए हैं और विश्व की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल कम्पनियों में सीईओ, सीफ़ओ हम भारतीय ही हैं। वर्तमान युग उद्यम का युग है और हम भारतीयों को इस तरफ भी बड़ी जोर शोर से आगे बढऩा चाहिए तथा सरकार को नौजवानों के लिए विशेष योजनायें चलानी चाहिए।




नेहरू कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित
आजादी के महत्त्व को कभी न भूलें : डॉ दलबीर सिंह
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के महत्व को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। यदि हमारी पीढ़ी ही भूल गई तो अगली कैसे याद रख पाएगी। आजादी के लिए अनगिनत लोगों ने अपना बलिदान दिया था। वे आज अमर हैं और उनके बलिदान के कारण ही हम आजाद हवा में सांस ले पा रहे हैं। विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहें और अपने कर्तव्यों का पालन करें। प्रकृति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखें और इसका संरक्षण करें। मंच संचालन डॉ. पुष्पेंद्र काद्यान ने किया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने डॉ. तमसा और डॉ. टीना चावला के मार्गदर्शन में देशभक्ति समूह गान प्रस्तुत किया। विद्यार्थी मुस्कान ने देशभक्ति गीत गाया। प्राध्यापिका सुरीला ने देशभक्तिपूर्ण हरियाणवी गीत सुनाया और सुनीता बेनीवाल ने ओजस्वी कविता पाठ किया। सचिन ने संदेसे आते हैं गीत गाकर सबका मन मोह लिया। नन्हे सात्विक ने भी कविता सुनाई। एनएसएस इकाई एक की छात्रा वर्षा और सिमरन ने गीत तथा रचना ने स्लोगन प्रस्तुत किया जबकि मुस्कान और सिमरन ने डांस किया। पूजा और काजल ने भी गीत प्रस्तुत किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुरेंद्र कुमार पूनिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग, संगीत विभाग, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस इकाई एक की छात्राओं ने सहयोग दिया।







आंदोलनरत लिपिको ने फहराया तिरंगा, निकाली तिरंगा यात्रा : एसोसिएशन
देशभक्तों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता
शहीद वीरांगनाओ सहित सेवानिवृत सैनिको को किया सम्मानित
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : आज स्वतंत्रता दिवस पर अपने वेतनमान 35400 की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे लिपिको का धरना 42वें दिन भी जारी रहा, राष्ट्रीय ध्वज शहीद विक्रांत सहरावत की धर्मपत्नी सुनीता ने फहराया, तत पश्चात् लिपिको ने धरना स्थल से सिलानी गेट और वापिस धरना स्थल तक तक तिरंगा यात्रा निकाली । तिरंगा यात्रा का आयोजन भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जारी क्लेरिक्ल एसोसिएशन वेल्फेयर सोसायटी द्वारा किया गया, जिसमें सभी विभागों के लिपिक द्वारा भाग लिया। आज कार्मिक भूख हड़ताल के 24वें दिन अधीक्षक सुरेश सुहाग, उप अधीक्षक यशपाल, हमेश कुमार, अजय राठी, दीपक एसडीसी, अरुण कौशल, कृष्ण कुमार तथा जीतेन्द्र कुमार कार्मिक भूख हड़ताल पर रहे। इस अवसर पर जिला प्रधान आनंद ने बताया की धरना स्थल पर देश के लिए शहीद होने वाले शहीदों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया। सभी विभागों में काम करने वाले पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया । उन्हीने कहा कि हमें अपने देश से प्यार है और करते रहेंगे, हम आज सरकार से अपील करते हैं कि हमारी एक मात्र मांग वेतनमान 35400 मानले। लिपिक उमेश कुमार रोहिल्ला ने तिरंगा यात्रा बारे जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपने देश के तिरंगे झंडे पर गर्व हैं, तिरंगा यात्रा में सभी विभागों से लिपिक वर्ग शामिल हुआ। देशभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के नारे लगाए गए। धरना स्थल आज तिरंगामय हो गया, हम किसी भी कीमत पर अपने देश कि शान तिरंगे को नहीं न झुकने देंगे। जिला संयोजक सुरेंदर सुहाग ने बताया कि आज धरना स्थल पर युद्ध विरंगनाओ का भी सम्मानित किया गया, पूर्व सैनिको को भी सम्मानित किया गया। पूरा दिन धरना स्थल पर देशभक्ति के गीत गए गए। उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ और क्लेरिकल एसोसिएशन पर पुरा विशश्वास हैं कि वह हमे हमारा हक़ वेतनमान 35400 दिलाकर ही दम लेंगे। सरकार से हम सब अपील करते हैं कि हमें हमारा सम्मानजनक वेतनमान दे दें। इस अवसर पर उप अधीक्षक गुलाब, धर्मेंद्र ढाका, गणेश कुमार, पुरषोत्तम, कुलदीप, दिनेश कुमार, श्रीभगवान, मोहित गुलिया, हरबिंदर सिंह, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, सीताराम, दीपक यादव, रेखा, कमलेश, कविता, सरोज, रितु, संतोष, सुनील, मंगला, नीलम, गीता रानी, पूजा रानी, स्वाति, रजनी, उर्मिला, प्रीती, सतपाल, हरपाल, करमबीर, लेतेश देवी, अंकित, दयानन्द, धर्मपाल, मनोज कुमार, कप्तान सिंह, सतबीर, तेजपाल, शीलक राम, सुभाष, बाबूलाल, जगबीर सिंह, बलजीत, सुरेश कुमार, शंकर, बियर सिंह, तरुण, संजय, अजित, चन्दन सिंह, जगमिंद सहित विभिन्न विभागों के सहायक व लिपिक मौजूद रहे ।






लिपिक कर्मचारियों के धरना स्थल पर रही देशभक्ति कार्यकर्मों व नारों की गुंज
रेवाड़ी, 15 अगस्त (अभीतक) : वेतनमान वृद्धि को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले चली आ रही लिपिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को 42वें दिन में पहुंच गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 10 अगस्त को हुई चौथी वार्ता में लिपिकों की मांगों के प्रति सकारात्मक रूख दिखाए जाने के बाद सरकार व कर्मचारियों के बीच मंगलवार देर सांय पांचवी वार्ता होने जा रही है और आजादी दिवस के मौके पर होने वाली वार्ता से लिपिकीय कर्मचारियों को भी उम्मीद है कि प्रदेश सरकार उनका वेतनमान बढ़ाने का काम करेगी। मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में धरना स्थल का पंडाल दिनभर भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम, जय हिंद जय भारत आदि देशभक्ति नारों से गुंजता रहा। आजादी पर्व की शुरूआत लिपिक कर्मचारियों ने वीरों की वंदना एवं राष्ट्रगान गाकर की। इस मौके पर लिपिक कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत देशभक्ति गीत, भजन, रागिनी, डांस, भाषण तथा कविताओं आदि की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। लिपिक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी सदस्यों व कर्मचारियों ने धरनास्थल के निकट रेजांगला शहीद स्मारक स्थल पर जाकर देश के वीर शहीदों को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ शहीदों को परिवारजनों तथा पूर्व सैनिक लिपिक कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर पूरी तरह से संगठित व अडिग जिला प्रधान विकास यादव ने कहा कि धरनारत सभी कर्मचारी राष्ट्रव्यापी मेरी माटी मेरा देश अभियान में राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ बढ़-चढक़र भागीदार बने है। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश को आजाद कराने तथा उसके बाद देश की सुरक्षा में सर्वोच्चय बलिदान देने वाले वीर जवानों को आज देश का हर नागरिक कृतज्ञता के साथ याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से आमजन के दिलों में वतन की मिट्टी और आजादी में योगदान देने वाले वीर जवानों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति असीम सम्मान व प्रेम देखने को मिल रहा है। उन्होंने आशा जाताई कि आजादी दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार लंबे समय से शोषित व संघर्षरत कर्मचारियों की जायज मांगो को पूरा करने का काम करेगी। लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतनमान दिलाने में भारतीय मजदूर संद्य के शीर्ष पदाधिकारी व क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी की राज्य कार्यकारिणी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और कर्मचारी भी अपनी मांगों को पूरा करवाकर ही दम लेंगे तथा लिपिकीय वर्ग अपनी मांगों को पूरा नहीं होने तक किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटने वाला है। भारत मजदूर संघ के जिला प्रधान सावंत सिंह ने इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बीएमएस कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर पूरी तरह से अटल है और मांगों को पूरा करवाने के लिए शीर्ष पदाधिकारी भी लगातार सरकार के साथ तालमेल बनाए हुए हैं। कर्मचारियों को पूरे मान सम्मान के साथ धरने से उठाया जाएगा। वहीं पूरे प्रदेशभर में पिछले 42 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर पूरी तरह से संगठित व अडिग है और सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए पूरी तरह से सक्षम है और कर्मचारियों की एकजुटता व संघर्ष के आगे प्रदेश सरकार को मांगे मानने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।उन्होंने लिपिक कर्मचारियों की आह्वान किया कि वे अपने हक की लड़ाई तथा मांगों को पूरा करवाने के लिए हौंसला, धैर्य और संयम बनाए रखिए। आजादी दिवस के मौके पर लिपिक कर्मचारियों के साथ आए हुए बच्चों मयंक, दिव्यांश, यशस्वी, रिशित यादव ने हरियाणवी डांस, गीत, कविता व भजन आदि प्रस्तुत किए। धरने में मंगलवार को शिक्षा विभाग से राजकुमार, मंजू कुमारी, विनोद कुमार, लाजपत कौशिक, विशाल, रोडवेज के विजयपाल, विजयपाल, हेमंत कुमार, सज्जन सिंह बागड़ी, वेदव्रत, रामनिवास बेनीवाल, वीर कुमार यादव ने अपने विचार रखकर प्रदेश सरकार से अविलंब सम्मानजनक मूल वेतनमान 35400 रूपये की मांग को पूरा करने की अपील की।







स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की बदौलत हम ले रहे है आजादी की खुली हवा में सांस : राजेश भाटिया
प्रधान राजेश भाटिया ने जगह-जगह किया ध्वजारोहण, दी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई
फरीदाबाद, 15 अगस्त (अभीतक) : 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल, मार्केट नंबर 1 में, इसके उपरांत व्यापार मंडल फरीदाबाद परिसर, करनेरा स्थित बालाजी कॉलोनी पार्ट 2 में, व डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधान राजेश भाटिया द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने उपस्थित मनोज गोयल, राहुल झा व टीम द्वारा दीप प्रज्वलित करा कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया तत्पश्चा प्रधान राजेश भाटिया ने उपस्थित अतिथि गणों सहित राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया।स्कूल परिसर में बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। इस मौके पर राजेश भाटिया ने कहा कि आजादी हमारी धरोहर है और इसकी रक्षा का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है, इसलिए हम उन्हें कभी नही भुला सकते। आजादी के इस पर्व पर हम सभी इन शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते है और देश व समाजहित में कार्य करने का संकल्प लेते है। मनोज गोयल ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के इस अमृतमहोत्सव की बधाइयां दी। और उन्होंने कहा की, इस महोत्सव को बहुत ही धूमधाम से व गर्व के साथ मनाना चाहिए क्योंकि यह आजादी हमें दान में नहीं मिली इस आजादी के लिए कई देशभक्तों ने कुर्बानियां दी है इसलिए उन शहीदों की स्मृति में इस दिवस को बहुत गर्व से मनाना चाहिए। इस मौके पर मौजूद बिहार यूथ संगठन के अध्यक्ष राहुल झा ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, हमें आजादी दिलाने वाले शहीदों को नमन करना चाहिए एवं उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए जिससे सभी प्रजाति के लोगों को उनका हक बराबर से मिल सके और एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। इस अवसर पर स्कूल अध्यापिकाओं में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नीतू भाटिया, रजनी बजाज, रेखा ज़ोहरा, मोनिका शर्मा, इंदु देशवाल, सोनिया ठकराल, प्रवेश भाटिया, अनु भटिया, शोभा शर्मा, ज्योति विरमानी, सीमा भाटिया व रेखा वाधवा शामिल रहे। वहीं प्रवासी क्षेत्र से भगत, राजीव, चिंटू, पवन, अरविंद, अजीत, मोनू , संतोष, जगदीश, अखिलेश, विजय, त्रिलोक, विजय तिवारी, रंजीत, रोहित, योगेश एवं मन्दिर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में अजय शर्मा, प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा, विकास भाटिया, जतिन गांधी, रिंकल भाटिया गौरव गुलाटी भरत कपूर रविंद्र गुलाटी सचिन भाटिया जतिन मलिक अनुज नागपाल शौर्य भाटिया एवं नेरित भाटिया शामिल रहे।

राजकीय विद्यालय सुलौधा में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुलौधा में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच श्री प्रदीप कुमार सभी पंचायत मेंबर, एसएमसी प्रधान व गांव के प्रमुख लोग व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल के बच्चों द्वारा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा नाच गाकर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सभी बच्चों को सरपंच श्री प्रदीप कुमार द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को मिठाई बांटी गई और जितने भी बच्चों ने प्रस्तुति दी, सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गए। स्कूल के प्राचार्य श्री नादर सिंह के द्वारा व सभी स्टाफ सदस्य द्वारा सरपंच साहब का तहे दिल से धन्यवाद किया गया। जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल प्रांगण में आकर बच्चों का हौसला बढ़ाया, साथ ही प्राचार्य ने समस्त ग्राम वासियों का तहे दिल से धन्यवाद किया।
रेवाड़ी के शीला न्यूरो मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
रेवाड़ी, 15 अगस्त (अभीतक) : शीला न्यूरो मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अस्पताल द्वारा इस पवित्र दिवस को महिला सशक्तिकरण को समर्पित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महिला डॉक्टर सरिता यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने वीर सैनिकों को नमन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में उपस्थित मोनिका यादव ने सभी को अपने जीवन में एक पेड़ लगाने की अपील की। अस्पताल के चेयरमैन रामनिवास जांगड़ा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई के साथ साथ समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों के बेहतरीन स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर डॉक्टर केवल शिरोडक़र, डॉ मनोज शर्मा, डॉ राहुल यादव, डॉ सनी सिंघल, सीनियर एडमिन मनोज कुमार, नरेश यादव, हरेंद्र, प्रदीप, रणजीत, आशीष विकास, राहुल चौधरी, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, चेतन, रोहन विजय, सत्यपाल, भागीरथ शर्मा, शिवम, आशुतोष, हर्ष दत्त शर्मा, मनोज यादव, संजय, विष्णु,नरेश यादव, श्री भगवान, सुरेंदर ठेकेदार, कविता, वंदना, ज्योति, अंजलि आशु, कविता, पूनम, चंचल आदि लोग मौजूद रहे।

साल्हावास पीएचसी में भी बड़े धूमधाम से 77 वां स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया। इस अवसर पर एंबुलेंस ड्राइवर राजेंद, ईएमटी सुनीता देवी, नर्सिंग ऑफिसर उर्मिला, सुनील देवी वार्ड सर्वेंट, राहुल, सनी इस अवसर पर हमारे स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।






कालानियों की ढ़ाणी विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
जोधपुर, 15 अगस्त (अभीतक) : जोधपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोडता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया । स्वाधीनता दिवस के इस कार्यक्रम में वार्ड पंच चौखा राम, समाज सेवी चेना राम, माधा राम, बाबू राम, हरचंद राम, लिखमा राम, किसना राम, गोप सिंह एवं संस्था प्रधान बिश्नोई के आतिथ्य में तिरंगा झंडा फहराया गया। छात्र – छात्राओं द्वारा सामूहिक पीटी, व्यायाम, योग, करतब, कविता, भाषण सहित रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुतीकरण ने कार्यक्रम में समां बांध दी। नन्ही मुन्नी बलिकाओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूरा स्कूल का माहौल देशभक्तिमय हो गया एवं विद्यालय प्रांगण भारत माता की जय के नारों से गूंजायमान हो उठा। इस दौरान भामाशाह किसना राम ने ड्रम सेट एवं लिटिल मास्टर आयुष – पीयूष ने रिवॉल्विंग चेयर भेंट की। उत्कर्ष एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले छात्र – छात्राओं को उपस्थित अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया। प्रधानाध्यापक बिश्नोई ने विद्यालय विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों का आभार जताते हुए समस्त अभिभावकों, ग्राम वासियों द्वारा कार्यक्रम को शानदार रूप में सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर समाजसेवी माधाराम, धीमाराम, सुनील, अध्यापक रुघ सिंह, मुकेश कुमार, सीताराम, अजय कुमार, छात्र – छात्रा प्रतिनिधि संजय एवं आरती सहित ग्रामवासी, अभिभावकगण, मातृशक्ति सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन चेना राम बाज्या ने किया।
देश को चाहिए भ्रष्ट नेताओ से आज़ादी : नवीन जयहिन्द
देश को चाहिए बेरोजगारी, अपराध और नशे से आज़ादी – जयहिन्द
चंडीगढ़, 15 अगस्त (अभीतक) : मंगलवार को 77 वें आजादी दिवस पर जयहिंद सेना के सुप्रीमों व् सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिन्द छोटे बच्चों व अपने साथियों के साथ रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजिय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचे। जयहिंद इस अवसर पर युवाओं से भी मिले और उन्हें देश के शहीद क्रांतिकारियों के बार में पढने के लिए प्रेरित किया। भारत को आजादी दिलवाने वाले मंगल पांडे,रानी लक्ष्मीबाई , तांत्या टोपे, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाषचन्द्र बोस, अशफाक़उल्ला उल्ला खां, खुदीराम बोस, उधम सिंह, मदन लाल धींगरा सहित अनेक क्रांतिकारियों के बारे में युवाओं के साथ चर्चा की। जयहिन्द ने सभी नौजवानों व बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नवीन जहिंद ने कहा कि शहीदों ने इस देश को बलिदान देकर आजाद करवाया है। अब इस देश को धर्म -जाति के नाम पर लडऩे वालों की सोच से वालों से आजादी चाहिए। आजाद देश में आजाद विचारों को जगह मिलनी चाहिए। अब देश को बेरोजगारी से, नशे, क्राइम से आजादी की जरूरत है। आज सभी राजनीतिक पार्टियाँ धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही है। हम अंग्रेजों से तो आजाद हो गये है लेकिन हमें गुलामी वाली सोच से भी आजादी की जरूरत है। तभी हम बलिदानी क्रांतिकारियों से सपनो को साकार कर पाएंगे। करीब देश के 10 लाख करोड़ इस देश नेताओं के पास है और 80 प्रतिशत लोग भूखमरी से मर रहे है। इस देश को भुखमरी से आजादी की जरूरत है। जिन लोगों ने इस देश को आजाद करवाया उनसे प्रेरणा लेकर लोगों को अपने हक़ की लड़ाई लडऩी चाहिए और आन्दोलन करने चाहिए। उन्होंने इस मौके उन्होंने काफी समय स्कूलों के बच्चों के साथ बिताया। जयहिन्द ने बच्चो को सन्देश देते हुए कहा कि जिन लोगो ने देश को आज़ाद करवाने के लिए बलिदान दिया है उनको हमेशा याद रखे। क्योंकि ये सब हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है ओर इनसे प्रेरणा लेकर हमे अपने हकों के लिए आंदोलन करने चाहिए, लड़ाई लडऩी चाहिए और उनके उज्जवल भविष्य को कामना की। इस मौके पर उन्होंने वहां मौजदू बजुर्गों से भी मिले। जयहिन्द की मुलाकात समारोह में पहुंची गांव अटैल निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला सत्तो देवी से हुई, जो कि सत्याग्रह आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी है। जिनको समारोह में सम्मानित भी किया गया।
सेवानिवृत्त हैडटीचर विजयलक्ष्मी को नियुक्त किया गया हरियाणा शतरंज एसोसिएशन की जिला झज्जर की पीआरओ
झज्जर, 15 अगस्त (अभीतक) : फ्रांस की राजधानी पेरिस इंटरनेशनल ओलम्पिक 2023 से शतरंज एशिया महाद्वीप के महासचिव अखण्ड ब्रह्मचारी अविवाहित कुलदीप शतरंज ने 15 अगस्त 2023 स्वतन्त्रता दिवस के दिन विजयलक्ष्मी को जिला झज्जर का पी आर ओ अधिकारी (हरियाणा शतरंज एसोसिएशन नियुक्त किया गया है ताकि हरियाणा प्रदेश में शतरंज खेल की लोकप्रियता व विकास को बढ़ावा दिया जा सके। वित्त मंत्रालय भारत सरकार से आयकर छूट प्राप्त भारतीय ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त इस हरियाणा शतरंज एसोसिएशन के प्रधान महाभारत के भीष्म पितामह शक्तिमान मुकेश खन्ना है। विजयलक्ष्मी ने अपनी नियुक्ति पर शक्तिमान मुकेश खन्ना अखण्ड ब्रह्मचारी कुलदीप शतरंज का धन्यवाद किया।










इंसान का इंसान से हो भाईचारा, यही है दुनिया के नाम संदेश हमारा.. : राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी में किया ध्वजारोहण, परेड का निरीक्षण कर ली मार्च पास्ट की सलामी
राव इंद्रजीत ने कहा- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निरंतर विकास की ओर उन्मुख है भारत
मेरी माटी-मेरा देश अभियान को समर्पित रहा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
रेवाड़ी, 15 अगस्त (अभीतक) : इंसान का इंसान से हो भाईचारा, यही है दुनिया के नाम संदेश हमारा… इन्ही मनोभावों के साथ केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रंृखला में मेरी माटी-मेरा देश अभियान को समर्पित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिलावासियों के नाम अपना शुभ संदेश दिया। उन्होंने अपने संदेश में जहां देश की एकता व अखंड़ता को नबाए रखते हुए जीवन में आगे बढऩे की सीख दी वहीं देश व प्रदेश के विकास की गौरवगाथा को आमजन तक सांझा किया। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मंगलवार को रेवाड़ी शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में मेरी माटी-मेरा देश अभियान को समर्पित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्टï्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए अपना संदेश जिलावासियों को दे रहे थे। मिट्टïी को नमन-वीरों का वंदन करते हुए समारोह में युद्ध वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज को सम्मानित किया गया। इससे पहले समारोह के मुख्यातिथि राव इंद्रजीत सिंह ने शहर के नारनौल रोड़ स्थित अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्णपण किया व बावल रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर बलिदानियों व वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया।
एकता-भाईचारा देश व समाज की प्रगति का मूल मंत्र : राव इंद्रजीत
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संदेश में कहा कि एकता और भाईचारा किसी भी देश व समाज की प्रगति का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच एकता और भाईचारे का बंधन सद्भाव के वातावरण को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व में अपनी अतुलनीय संस्कृतिक से अपनी विशिष्टï पहचान रखता है और रेवाड़ी की धरती से देश को भाई का भाई से है भाईचारा का संदेश देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठï भारत के विजन को सभी साकार कर रहे हैं। उन्होंने देश को आजाद कराने में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों को नमन करते हुए कहा कि इनकी शहादत की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में चैन की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की माटी के लाल राव तुलाराम ने जिला महेन्द्रगढ़ के नसीबपुर में अंग्रजों का डटकर मुकाबला किया था। उनकी याद में वहां जल्द ही एक स्मारक सरकार की ओर से बनाया जाएगा।
पीएम के नेतृत्व में देश की जीडीपी दर में हुई बढ़ोत्तरी : केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम अग्रणी देशों की सूची में शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के विजन के चलते भारत को जी-20 का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में पूरी सजगता व धैर्यता के साथ देश के प्रधानमंत्री का कुशल प्रबंधन रहा है और न केवल भारत में अपितु दुनिया के अनेक देशों में भारत निर्मित वैक्सिन स्वास्थ्य सुरक्षा के मजबूत चक्र के रूप में विकसित हुई। कोरोना महामारी के उपरांत दुनिया में फ्रेंस-चीन-संयुक्त राज्य अमेरिका की अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी महज 3 व 4 प्रतिशत तक ही सिमट गई जबकि बेहतर प्रबंधन के चलते दुनिया में भारत की जीडीपी में बढ़ोत्तरी होते हुए 7.2 प्रतिशत पर पहुंची। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का केंद्र बिंदू भारत बन रहा है। पूरे देश में 22 अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान स्थापित किए हैं जिनमें एक एम्स संस्थान की स्वास्थ्य सेवा के रूप में सौगात रेवाड़ी जिला को भी मिली है।















रेल-सडक़ तंत्र की मजबूती बन रही है विकास का आधार : राव इंद्रजीत
समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 9 वर्षों में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित होकर कार्य करवाएं हैं, जिससे विकास पटल पर देश हर क्षेत्र में अग्रणी बना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इन 9 वर्षों में हर वर्ग का ख्याल रखा है और जनकल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित करते हुए अंत्योदय की भावना से कार्य किए हैं। उन्होंने का कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आधारभूत ढंाचागत विकास सुदृढ़ हुआ है। रेल-सडक़ तंत्र की मजबूती पूरे देश में विकास का आधार बन रही है। उन्होंने बताया कि डेडिकेटिड रेल कॉरिडोर से रेवाड़ी जिला जुड़ा है और दिल्ली-जयपुर रेलवे ट्रेक पर इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य सबसे पहले पूरा हुआ है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशन रेवाड़ी के सौंदर्यकरण व सुधारीकरण के लिए 25 करोड़ रूपए की लागत से विकाय परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। रेलवे नेटवर्क के साथ ही नेशनल हाईवे के विस्तार होने से भी रेवाड़ी जिला को सीधे तौर पर लाभ हो रहा है। देश में स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, कृषि, सडक़, बिजली, पानी, किसान कल्याण, रक्षा क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण सहित अन्य क्षेत्रों में सुधार हुआ है।
उपमंडल स्तर पर भी हुआ स्वतंत्रता समारोह का आयोजन :
बावल में मनाए गए उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोहना से विधायक संजय सिंह ने राष्टï्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं कोसली उपमंडल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम कासेली जयप्रकाश ने ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
यह रहे मौजूद :
जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीजीपी रेवाड़ी रेंज डा. एम.रविकिरण, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार, एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम होशियार सिंह, डीएमसी उदय सिंह सहित भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, जजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार, जिला परिषद चेयरमैन मनोज कुमार, नगरपरिषद रेवाड़ी चेयरपर्सन पूनम यादव, भाजपा प्रवक्ता वंदना पोपली, सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार, भाजपा नेता हुकम चंद यादव, सुनील मुसेपुर, जजपा नेता श्याम सुंदर सब्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मेरी माटी-मेरा देश थीम के साथ आयोजित हुए कार्यक्रम :
रेवाड़ी, 15 अगस्त (अभीतक) : स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर रेवाड़ी जिला में जिला स्तरीय कार्यक्रम गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। समारोह में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय भागीदारी निभाई। जिला के विद्यार्थियों द्वारा एक भारत श्रेष्ठï भारत का संदेश देते सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रतिभागी विद्यार्थियों सहित अन्य उपस्थित लोगों को अपना शुभ संदेश देने के साथ ही प्रतिभागियों को प्रोत्साहित भी किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में रही उल्लेखनीय प्रतिभागिता :
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नोडल अधिकारी एवं प्रवक्ता डा. ज्योत्स्ना यादव की देखरेख में होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा मेरी माटी मेरा देश (देशभक्ति प्रस्तुति), प्रथम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा राजस्थानी नृत्य, हरियाणा की पावन भूमि का सफर आरपीएस रेवाड़ी, ऋषि पब्लिक स्कूल रेवाड़ी द्वारा गुजराती नृत्य, (ढोली रा ढोल), मैं फिर आऊंगा (अविराज पब्लिक स्कूल), सावन आया… हरियाणवी नृत्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी द्वारा बेहतरीन ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में मंच संचालन प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा द्वारा किया गया।
परेड कमांडर डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में दी गई सलामी :
स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड इंचार्ज डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस की टुकड़ी की अगुवानी पीएसआई राजेश कुमार, महिला पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व एसआई सुशीला देवी, होम गार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर सुधीर कुमार, सैनिक स्कूल की टुकड़ी का नेतृत्व कैडेट हर्ष ठाकरान, एनसीसी सीनियर विंग गल्र्स की टुकड़ी का नेतृत्व कैडेट कोमल यादव, एनसीसी सीनियर विंग गल्र्स की टुकड़ी का नेतृत्व कैडेट मोहित राज, एसीसी जूनियर कैडट प्रशांत, स्काउट एंड गाइड का नेतृत्व स्काउट हेमंत तथा गाइड कीर्ति व प्रजातंत्र के प्रहरी का नेतृत्व छवि ने किया। प्रतिभागियों द्वारा समारोह में मार्च पास्ट, पीटी डंबल शो, लेजियम शो की मनोहारी प्रस्तुति भी दी गई।
समारोह में भेंट की मुख्यातिथि को तस्वीर :
जिला प्रशासन की ओर से डीसी मोहम्मद इमरान रजा व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने समारोह के मुख्यातिथि राव इंद्रजीत सिंह को राष्ट्रीय ध्वज फहराने व परेड का निरीक्षण करते हुए की तस्वीर समारोह के दौरान ही भेंटकर उनका अभिनंदन किया। अल्पावधि में ही मिली तस्वीर को देखकर मुख्यातिथि राव इंद्रजीत सिंह ने खुशी जताते हुए प्रशासन की कार्यकुशलता की सराहना की। स्वतंत्रता दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।



स्वतंत्रता दिवस पर डीसी इमरान रजा ने कैंप कार्यालय में किया राष्टï्रीय ध्वजारोहण
रेवाड़ी, 15 अगस्त (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान को समर्पित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेवाड़ी स्थित कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करते हुए जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों को याद करते हुए नमन किया। उन्होंने देश की सीमाओं पर मुस्तैदी से तैनात वीर जवानों को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। डीसी इमरान रजा ने कहा कि आज का दिन हर भारतीय के लिए खुशी का दिन है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है। हर घर-हर कार्यालय में तिरंगा है। हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा हुआ है। पूरा देश देश्भक्ति के रंग में सराबोर है। उन्होंने कहा कि जिला में हर घर तिंरगा अभियान पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। तिरंगा यात्रा निकालकर देश की आन-बान-शान तिरंगा के महत्व बारे आमजन को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि जिला में मेरी माटी-मेरी अभियान को समर्पित अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित करते हुए माटी को नमन व वीरों का वंदन किया गया।
आत्मनिर्भर हरियाणा और नए भारत के निर्माण का संकल्प लें हरियाणावासी : बंडारू दत्तात्रेय
नागरिकों से उच्च नैतिक व मानवीय मूल्यों पर चलने का किया आह्वान
घरों पर तिरंगा फहराकर प्रत्येक नागरिक महसूस कर रहा है गर्व
शहीदों के बलिदान का नहीं चुकाया जा सकता कर्ज
राज्यपाल ने रोहतक में किया ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की ली सलामी
चण्डीगढ़, 15 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में ज्ञात-अज्ञात देशभक्तों व वीर शहीदों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रदेशवासियों का आहवान किया कि वे महान सांस्कृतिक परम्पराओं, उच्च नैतिक एवं मानवीय मूल्यों पर चलते हुए खुशहाल एवं आत्म निर्भर हरियाणा तथा नया भारतवर्ष बनाने का संकल्प लें। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय रोहतक के स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित 77वें स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में स्थित राज्य स्तरीय शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्घांजलि दी। महामहिम राज्यपाल ने ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल व परेड कमांडर आईपीएस मयंक मिश्रा के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड में शामिल टुकडिय़ों का निरीक्षण किया तथा परेड कमांडर आईपीएस मयंक मिश्रा के नेतृत्व में मार्च पास्ट में मंच के सामने से गुजरती टुकडिय़ों की सलामी ली। बंडारू दत्तात्रेय ने अपने संबोधन में भारत छोड़ो आंदोलन में रोहतक के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि इस आंदोलन में लगभग 400 लोगों ने गिरफ्तारियां दी थी। उन्होंने हजारों देशभक्तों व वीर शहीदों को नमन किया, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हर नागरिक अपने घरों पर तिरंगा फहराकर गर्व महसूस कर रहा है। हम शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, परंतु उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति कृतज्ञता अवश्य जता सकते हैं।
स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद परिवारों के कल्याण के लिए लागू की योजना
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं को 25 हजार रुपये मासिक पेंशन तथा वीरगति प्राप्त होने वाले सैनिकों व अर्धसैनिकों के परिवारों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जा रही है। सरकार द्वारा सुशासन से सेवा का संकल्प के तहत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की वार्षिक आय बढ़ाने के लिए कदम उठाये गए हैं । प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से शत-प्रतिशत लाभार्थियों के खातों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भेजने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है। वृद्घावस्था सम्मान भत्ता योजना को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है, जिससे 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर स्वयं ही वृद्धावस्था सम्मान भत्ता मिलना शुरू हो जाता है।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया सेवाओं व योजनाओं का लाभ
श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सरकार द्वारा ई-गर्वेनेंस से व्यवस्था परिवर्तन कर सेवाओं व योजनाओं का लाभ अंतिम गरीब व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। राशन डिपुओं में राशन भी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मिलना शुरू हो गया है। सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति को 2025 तक लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा स्कूल से विश्वविद्यालय तक शिक्षा को कौशल के साथ जोड़ा गया है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सरकारी खर्च पर कोचिंग देने के लिए सुपर-100 कार्यक्रम शुरू किया गया है। प्रदेश के युवा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर रहे है। बर्मिंघम में सम्पन्न हुए राष्ट्र मंडल खेलों में कुल 61 पदकों में से 9 स्वर्ण पदक सहित 20 पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों ने जीते है। खेलों में लड़कियों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है। सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठाये गए है। देश में पहली बार दुर्गा शक्ति ऐप को एक और सुधार पहल के तहत शुरू किया गया है। हर जिला में छेडख़ानी रोधक अमला तैनात किया गया है तथा दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती भी की गई है। गर्भवती व स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री मातृृ वंदना योजना लागू करने में हरियाणा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत लिंगानुपात बढकऱ 921 हो गया है।
एमएसपी पर 14 फसल खरीदने वाला देश का पहला राज्य हरियाणा
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये है। एमएसपी पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का एकमात्र पहला राज्य है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 3 किस्तों में 6 हजार रुपये वार्षिक सहायता दी जा रही है। सरकार द्वारा भावांतर भरपाई योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्राकृतिक आपदा की भरपाई के लिए 21 फसलों को मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में शामिल किया गया है। जल संरक्षण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सूक्ष्म सिंचाई, फव्वारा संयंत्र प्रणाली,टपका सिंचाई व भूमिगत पाइप लाइन जैसी योजनाओं पर 85 प्रतिशत तक अनुदान किया जा रहा है।
पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को दिया आरक्षण
श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 1060 ग्राम है, जो देश में दूसरे स्थान पर है। सरकार द्वारा महिलाओं को पंचायतीराज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण तथा पिछड़ा वर्ग ए को दिया गया है। प्रदेश में सभी परिवारों को जल जीवन मिशन के तहत नल से जल उपलब्ध करवाया जा रहा है। गांवों में शहरों से जैसी सुविधाएं विकसित करने के लिए हरियाणा स्मार्ट ग्राम प्राधिकरण गठित किया गया है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार द्वारा पानीपत रिफाइनरी में पराली, भूसे, गन्ने की खोई व मक्के के भूसे से इथेनॉल तैयार किया जायेगा, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगी।
बिजली वितरण नेटवर्क किया मजबूत
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में बिजली वितरण नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण पर 1900 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं । म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 10 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। योजना के तहत 1676 फिडर के 5743 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिकाओं के विकास कार्यों प्रबंधन व निरीक्षण के लिए ऑनलाइन वेबपोर्टल वक्र्स मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया गया है। सरकार द्वारा हरियाणा इलैक्ट्रिक वाहन नीति को अधिसूचित किया गया है। हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति 2020 लागू की गई है, जिसका लक्ष्य 5 लाख नये रोजगार सर्जित करना, एक लाख करोड़ से अधिक निवेश जुटाना एवं निर्यात को दोगुणा करना है। स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम में हरियाणा अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है।
आयुष्मान योजना के तहत पात्र परिवारों को पांच लाख तक के उपचार की सुविधा
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेशवासियों को सस्ती, सुलभ व आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये की वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपये वार्षिक आय किया गया है तथा इन परिवारों को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष प्रति परिवार उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रदेश में 71 सिविल अस्पताल, 120 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 407 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 2727 उपस्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं । झज्जर के बाढ़सा में 2035 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय कैंसर संस्थान एम्स का निर्माण किया गया है तथा 710 बिस्तरों के इस संस्थान को अमेरिका की एनसीआई की तर्ज पर बनाया गया है। प्रदेश के प्रत्येक जिला में एक मेडिकल कॉलेज खोलना सरकार का लक्ष्य है। सरकार नई सोच, समावेशी दृष्टिकोण व ईमानदारी से हरियाणा प्रदेश को निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर कर रही है। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किये शानदार कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस समारोह में 20 विद्यालयों के लगभग 1600 विद्यार्थियों ने सामूहिक शारीरिक अभ्यास में हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 8 विद्यालयों के 644 विद्यार्थियों ने देशभक्ति तथा हरियाणवी समृद्ध संस्कृति की झलक बिखेरते सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। हरियाणा पुलिस द्वारा डॉग शो का आयोजन किया गया। इसमें 4 डॉग, ऑस्कर, जैम्स, जॉनी व रोमियो ने साहसिक करतब दिखाये। महामहिम राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों के परिजनों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले महानुभवों को सम्मानित किया।
परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के परिणाम
स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में 10 टुकडिय़ों ने परेड में हिस्सा लिया। इनमें से उपनिरीक्षक यशवंती के नेतृत्व में दुर्गा शक्ति मधुबन की पहली टुकड़ी ने प्रथम स्थान, पीएसआई लोहिना के नेतृत्व में जिला महिला पुलिस की दूसरी टुकड़ी ने द्वितीय स्थान तथा एएसआई आशिष कुमार के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन की टुकड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर विंग में अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में एनसीसी ब्वॉयज ने प्रथम, खुशी कुमारी के नेतृत्व में एनसीसी गल्र्ज ने द्वितीय तथा अनुज कुमार के नेतृत्व में भारत स्काउट एंड गाइड ब्वॉयज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लाढौत गुरुकुल ने प्रथम स्थान, सांगवान इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा स्थानीय मॉडल टाउन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल, रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य, मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण, परेड कमांडर मयंक मिश्रा, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना, दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय के कुलपति गजेंद्र चौहान, राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्णा, आईटी सलाहकार बीए भानू शंकर, संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह, पारिवारिक सदस्य बी शिव शंकर, अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार,सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी तथा प्रतिभागी टीमों के प्रभारी व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।