Haryana Abhitak News 16/08/23

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी में छात्रों को सम्मानित करने के लिए अलंकरण समारोह का किया आयोजन
बादली, 16 अगस्त (अभीतक) : स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी-निमाना में छात्रों को सम्मानित करने के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र परिषद के नवचयनित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह सब अपने निर्धारित कर्तव्य को पूर्ण रूप से सत्य निष्ठा के साथ निभाएंगे। नव चयनित हेड बॉय ध्रुव, हेड गर्ल मुस्कान, वॉइस हेड बॉय सचिन, वॉइस हेड गर्ल भारती , स्पोट्र्स कैप्टन विनीत, वॉइस स्पोट्र्स कैप्टन रूपेश, शास्त्री हाउस कप्तान तनीषा व उप-कप्तान उज्ज्वल , अब्दुल कलाम हाउस कप्तान मुकुल व उप कप्तान सानिया, सुभाष हाउस कप्तान आर्यन व उप कप्तान हर्षित, विवेकानंद हाउस कप्तान चेतना व उप कप्तान छवि, आदि को नियुक्त किया गया। मुस्कान ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त की तथा अपने विचार प्रकट करते हुए अपने कर्तव्य को जिम्मेदारी से निभाने का आश्वासन दिया। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि संघर्ष का रास्ता कठिन है लेकिन इसी राह पर जिम्मेदारी से चलते हुए हम अपने व्यक्तित्व को निखारते हैं।

एचडी विद्यालय बिरोहड़ के नवनिर्मित ऑडिटोरियम का विद्याालय निदेशक बलराज फौगाट ने किया शुभारंभ
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : एचडी विद्यालय बिरोहड़ के नवनिर्मित (सभागार) ऑडिटोरियम का शुभारंभ करते हुए एचडी स्कूल के होनहार विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से 77वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। निदेशक बलराज फौगाट ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। विद्यालय की ओर से मार्च पास्ट के साथ तिरंगे को सलामी देते हुए विद्यालय के चारो सदनो ने विद्यालय ध्वज व बैंड के साथ राष्ट्र को नमन करते हुए वीर शहीदो को श्रद्धांजलि दी। विद्यालय की बालिकाओं नविता, हिमांशी और वर्तिका ने शास्त्री हरिओम भारद्वाज के निर्देशन में मंच संचालन करते हुए समारोह को अंजाम तक पहुंचाया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भाव विभोर कर देने वाली ओज गुण व वीर रस से परिपूर्ण प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। भारत की बेटी, फौजी देश की शान, ए मेरे वतन के लोगो, महिषासुरमर्दिनी स्तोत्र, फैंसी ड्रैस कम्पीटीशन, अनेकता में एकता, कव्वाली, भाषण, कविता आदि के द्वारा देश भक्ति के जज्बे को साकार किया। निदेशक बलराज फौगाट ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी से अभिप्राय केवल एक दिन समारोह आयोजित करने से नहीं है अपितु अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के विकास में योगदान देना ही सच्ची आजादी है। आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं उसे प्राप्त करने के लिए हमारे असंख्य भाई बहनों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। हमें उनके बलिदान को कभी विस्मृत नहीं करना चाहिए। यह आवश्यक नहीं कि हर कोई सरहद पर जाकर अपने प्राण न्योछावर करे अपितु उन प्राण न्योछावर करने वालों के लिए अपने स्तर पर योगदान देकर भी देशभक्ति का परिचय दिया जा सकता है। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों अध्यापकों, अभिभावकों एवं क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

ज्ञानदीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खखाना में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : ज्ञानदीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खखाना में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौक़े पर मुख्यातिथि के तौर पर श्री आनंद सागर, संयोजक रोहतक लोकसभा, भाजपा उपस्थित रहे हैं। विशिष्ट अतिथि पं. देवराज शर्मा (प्रधान, श्री ब्राह्मण सभा झज्जर), पं. नरेश गौड़ (सदस्य एफ. सी. आई. भारत सरकार), डॉ उमेश शर्मा संयोजक कृषि विज्ञान केंद्र, एडवोकेट रमेश देशवाल, सूबेदार सतीश शर्मा, मनोज दीवान, पूर्व सरपंच जयकिशन, मोनू पहलवान, बलराज, विक्रांत पटवारी आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य पं. संत सुरहेती (चैयरमेन, ज्ञानदीप सी. सै. स्कूल) ने की। वे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट कमलकांत व अध्यापिका सुनीता चौहान ने किया। इस मौक़े पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। बच्चों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। डॉ उमेश शर्मा संयोजक कृषि विज्ञान केंद्र ने घोषणा कि वे ज्ञानदीप व. मा. विद्यालय, खखाना को कृषि विज्ञान केंद्र की विभिन्न तकनीकों के लिए गोद लेंगे। जिसके तहत स्कूल के बच्चों को कृषि विज्ञान के विभिन्न प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि आनंद सागर ने बताया कि आज़ादी के लिए भारत के सपूतों ने बलिदान दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तरंगें और शहीदों का सम्मान बड़ा है। पं. संत सुरहेती ने कहा कि हमें अपने शहीदों की द्वारा दिये गये बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। शहीदों के बलिदान की वजह से ही हम अमन-चैन की साँस ले पा रहे हैं। इस मौक़े पर जे पी तुम्बहेडी, सतपाल नांगल, दिनकर मदलपुर, जय भगवान दादनपुर, अशोक पूर्व सरपंच किरडौध, इन्द्रराज खाखना, राधेश्याम पारीक, राजेंद्र शर्मा चाँदपुर, सत्ता किरडौध, सतीश चाँदपुर, प्रेमवीर कूकडोलिया, राहुल, प्रवीन आदि भी उपस्थित रहे।

ओमेक्स सिटी में ध्वजारोहण करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह।
ध्वजारोहण करने के उपरांत एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ अध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह।
ओमेक्स सिटी के डी ब्लॉक पार्क में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मौजूद अध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह संगठन के पदाधिकारी, सदस्य व भारी संख्या में मौजूद निवासी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट बलबीर सिंह को भारत माता की तस्वीर भेंट कर सम्मान करती हुई मातृशक्ति व सदस्यगण।

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है भारत : बलबीर सिंह
एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने ओमेक्स सिटी सेक्टर 15 में किया ध्वजारोहण व तिरंगा यात्रा निकाली
भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से ओमेक्स सिटी गुंजायमान हो उठी

बहादुरगढ़, 16 अगस्त (अभीतक) : देश की आन बान और शान पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले आजादी के नायकों, क्रांतिकारियों व वीर शहीदों का राष्ट्र सदा ऋणी रहेगा क्योंकि उन्हीं की बदौलत आज हर भारतवासी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहा है। यह बात लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ग्रीन फील्ड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने ओमेक्स सिटी सेक्टर 15 के डी ब्लॉक पार्क में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के उपरांत मौजूद निवासियों को संबोधित करते हुए कही। ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 77 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी एडवोकेट बलबीर सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई जिसमें आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी बीपी गोयल, अमरदीप, महेंद्र सिंह, मास्टर अमित कुमार, विक्की मदान, सतबीर अहलावत, डी एल शर्मा ,विजय दलाल, कर्मवीर खरब, कृष्ण कुमार सहित सभी निवासियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से ओमेक्स सिटी गुंजायमान हो उठी। तिरंगा यात्रा के उपरांत मुख्य अतिथि एडवोकेट बलबीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। अंशिका प्रगति रिधि, शौर्या काशनी, कनिका, दियांश, आजेश, शोमया, इशनवि, सरगुन आदि बच्चों ने कई रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आजादी का महत्व समझाया। ध्वजारोहण करने के उपरांत एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि इस आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने अनेक कष्ट सहे और देश की आन बान शान के लिए कुर्बानियां दी है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि इस आजादी को संभाल कर रखें। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि आज हमारा देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। देश के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से एक बार विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है। हम सबको देश की प्रगति में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट बलबीर सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित किया तथा आरडब्लूए थे सभी सदस्यों एवं निवासियों का ध्वजारोहण कार्यक्रम तथा तिरंगा यात्रा में बढ़-चढक़र भाग लेने पर आभार जताया।

बादली विधानसभा में आयोजित विशेष परिवार पहचान पत्र शुद्घिकरण शिविरों का जायजा लेते हुए हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के समन्वयक डॉ. सतीश खोला

परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को तत्काल दूर किया जाएगा : खोला
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ के सख्त निर्देश, आमजन को परिवार पहचान पत्र में शुद्घिकरण को लेकर कोई परेशानी न हो
मनोहर व धनखड़ के निर्देश पर आज बादली हल्के में आयोजित हुए चार विशेष शिविर
कैंप : डॉ. सतीश खोला प्रदेश पीपीपी कोऑर्डिनेटर

झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ परिवार पहचान पत्र को लेकर आ रही परेशानियों को तत्काल दूर कर पात्र नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तक पंहुचाने के लिए प्रतिबद्घ हैं। परिवार पहचान पत्र के प्रदेश कोर्डिनेटर डॉ सतीश खोला ने बादली हलके में आयोजित परिवार पहचान पत्र शुद्घिकरण के विशेष शिविरों का जायजा लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनसेवा के लिए है और योजनाओं का लाभ पारदर्शी व्यवस्था के तहत घर द्वार तक पंहुचा रही है। इसी नेक सोच के साथ परिवार पहचान पत्र योजना लागू की गई है। हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के समन्वयक डॉ. सतीश खोला ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों की कार्यशैली को दुरुस्त करने के लिए लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के निर्देश पर बुधवार बादली हल्के में चार पीपीपी शुद्घिकरण शिविर आयोजित किए गए। ये शिविर झज्जर जिले के गांव पटौदा , ढाकला, सिलानी, बादली में आयोजित हुए। इन शिविरों में काफी सख्यां में ग्रामीणों ने अपने परिवार पहचान पत्र में आयु सत्यापन सहित अन्य अपडेटशन कार्य करवाया। सतीश खोला व एडीसी कार्यालय की टीम ने समस्याएं जानी और मौके पर ही समाधान करवाकर सैंकड़ों परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभार्थी बनवाया। प्राधिकरण समन्वयक ने ब्लॉक स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को सभी शिकायतकर्ताओं का पूरा ब्यौरा दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी के नाम, फोन नंबर, संबंधित शिकायत सभी रिकॉर्ड के साथ दर्ज होनी चाहिए और जायज शिकायतों के समाधान की समय सीमा भी कर्मचारी लोगों को बताए। डॉ. सतीश खोला ने कहा की परिवार पहचान पत्र हमारी सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है जो निश्चित रूप से भ्रष्टाचार को जड़ मूल से खत्म करेगी। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के समय सीमा को भी कम करेगी। इसलिए सभी पात्र लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ लेना चाहिए। डीजिटल माध्यम से राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, बुढ़ापा पैंशन, निराश्रित पैंशन, लाडली पैंशन, मैरिज सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट सहित अन्य सरकारी प्रमाण पत्र बनवाने की आसान प्रक्रिया भी ग्रामीणों को विस्तार से बताई। कार्यक्रम को सफल बनाने में भीष्मपाल कुलाना, हनुमत, मोहन पाटौदा, गुडडू पाटौदा, बसंत सुरहा, सुरेंद्र, रामबीर, पूनम, सीमा, विनोद बाढ़सा, हवा सिंह, नीटू बादली, सुनील, संदीप हसनपुर,समेत दर्जनों स्वयं सेवक सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से योगेश कुमार दीपक, राकेश कुमार, मनबीर पुनिया, अंकित कुमार की टीम ने शिविर में काम किया।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने में ग्राम दर्शन पोर्टल की अहम भूमिका : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से सरकार को बताएं अपने गांव के विकास बात

झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले नागरिक अब सरकार को विकास कार्यों संबंधी मांग, शिकायत और सुझाव सीधे ऑनलाइन माध्यम से दे सकते हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। डीसी ने बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की एक व्यापक, सहभागी, पारदर्शी और जवाबदेह पहल है। इसका उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्रामीण निवासियों के बीच संबंध स्थापित करना है। यह पोर्टल ग्रामीणों को अपनी मांग, शिकायत व सुझाव देने का एक सुविधाजनक एवं सरल माध्यम है। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि इस पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर भविष्य की विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा।
अपने ही गांव की शिकायत हो सकेंगी दर्ज
डीसी ने बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति केवल अपने स्थायी निवास के गांव (जो परिवार पहचान पत्र में दर्ज हो) के संबंध में शिकायत दर्ज कर सकता है। ग्रामीणों द्वारा दिया गया सुझाव और मांग सीधे सरपंच/पंचायत समिति सदस्य/जिला परिषद सदस्य/विधायक और सांसद को दिखाई देंगे। सभी जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार क्षेत्र के ही सुझाव डैशबोर्ड पर दिखाई देंगे, जिन्हें संबंधित जनप्रतिनिधि संस्तुति के साथ आगे बढ़ा सकेंगे।
एसएमएस से मिलेगी सुझाव/शिकायत के स्टेटस की जानकारी
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर सुझाव/शिकायत दर्ज कराने के साथ ही एक आईडी जनरेट होगी जो संबंधित आवेदक को एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। इसके साथ ही आवेदक को समय समय पर सुझाव/शिकायत पर हुई कार्रवाई की अपडेट सूचना एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।

विमुक्त, टपरीवास जाति के लोगों के जरूरी दस्तावेज बनवाने के लिए आज से लगेंगे विशेष शिविर : जिला कल्याण अधिकारी
विमुक्त जातियों के साथ-साथ सभी श्रेणी के नागरिकों के लिए भी हो रहा मेलों का आयोजन

झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला कल्याण विभाग द्वारा विमुक्त, टपरीवास, घुमंतू व अद्र्घ घुमंतू जाति के नागरिकों के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि बनाने के लिए प्रत्येक खंड स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसरों में 17 अगस्त से छह अक्टूबर तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर सुबह 10 बजे से सायं तीन बजे तक लगेंगे। आम श्रेणी के लिए आयोजित होने शिविरों में कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिला कल्याण अधिकारी स्वेता शर्मा ने यह जानकारी बुधवार को यहां दी। हरियाणा विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड की पहल पर सरकार ने इन जातियों के लोगों के आवश्यक मूल दस्तावेज बनाए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि एडीसी सलोनी शर्मा द्वारा विमुक्त, टपरीवास, घुमंतू अर्ध घुमंतू जाति के नागरिकों के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि शिविर लगाकर जरूरी दस्तावेज बनाने के निर्देश दिए थे। जिला कल्याणा अधिकारी ने सभी खंडों पर आयोजित होने वाले शिविरों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 17 अगस्त को मातनहेल स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में विमुक्त जाति के लिए तथा 18 अगस्त को इसी स्थान पर सभी श्रेणी के लिए मेले का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ स्थित बीडीपीओ कार्यालय में 24 व 25 अगस्त को मेले का आयोजन होगा,जिसमें 24 अगस्त को विमुक्त जाति तथा अगले दिन यानि 25 अगस्त को सभी श्रेणियों के लिए मेले का आयोजन किया जाएग,इसी प्रकार आठ सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय परिसर बादली में विमुक्त जाति तथा सभी श्रेणियों के लिए मेला लगेगा। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि 14 सितंबर व 15 सिंतबर झज्जर ब्लाक का मेला राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में लगेगा,जिसमें 14 सितंबर को विमुक्त जाति के लिए तथा 15 सितंबर को सभी श्रेणी के लोग मेले में भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार 21 सिंतबर को बेरी बीडीपीओ कार्यालय परिसर में मेला लगाया जाएगा, जिसमें विमुक्त जाति के साथ ही सभी श्रेणी के नागरिक मेला में भाग ले सकेंगे। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि 28 सितंबर को माछरोली स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में विमुक्त जाति के साथ-साथ अन्य श्रेणी के नागरिकों के लिए मेला लगेगा। छह अक्टूबर को साल्हावास स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में विमुक्त जाति के साथ साथ अन्य श्रेणी के नागरिकों के लिए मेला लगाया जाएगा।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आपत्ति दर्ज करने की सुविधा 18 अगस्त तक : डीसी
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : प्रदेश में गत दिनों आई बाढ़ से नागरिकों को राहत प्रदान करनेे के उद्देश्य से सरकार द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल https://ekshatipurtiharyana.gov.in पोर्टल के नए स्वरूप को लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर नागरिक अपने घर, पशुधन, फसलों, वाणिज्यिक और चल-अचल संपत्ति की क्षति व नुकसान के दावे आगामी 18 अगस्त तक दर्ज कर सकेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि पहले क्षतिपूर्ति पोर्टल में केवल किसान ही अपनी फसलों के नुकसान का ब्यौरा दर्ज कर सकते थे। लेकिन अब सरकार ने पोर्टल में नए फीचर शामिल किए हैं, जिससे नागरिक जान-माल के नुकसान की जानकारी एक ही पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल का उद्देश्य जनता द्वारा आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है। साथ ही प्रभावित लोगों को हुए नुकसान के समयबद्ध तरीके से सत्यापन और मुआवजे के वितरण की प्रणाली में पारदर्शिता लाना है। डीसी ने बताया कि इस पोर्टल पर नागरिक घरों की क्षति,फसल की क्षति, पशुधन का नुकसान, शहरी क्षेत्रों की कमर्शियल (व्यावसायिक ) संपत्ति का मुआवजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन प्रक्रिया से समय कम हो जाएगा, मुआवजे के दावे की पूरी प्रक्रिया आसान हो जाएगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। आम जनता से अनुरोध है कि वे इस पोर्टल का उपयोग करें। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा के संपर्क किया जा सकता है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर

विश्व मानवतावादी दिवस पर झज्जर में कार्यक्रम 19 को
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश अनुसार आगामी 19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस के उपलक्ष्य झज्जर स्थित नगरपरिषद कार्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,जिसमें जमीनी स्तर पर काम करने वाले सफाई कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी भाग लेंगे। यह जानकारी सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने दी। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद कार्यालय परिसर में प्रात: दस बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एडवोकेट रोशन लाल और पीएलवी शिवधन द्वारा सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों को मानवाधिकार से जुडी जानकारी प्रदान की जाएगी।

बिजली संबंधी शिकायतों के समाधान को लेकर विभाग सजग : कार्यकारी अभियंता
बिजली निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा को लेकर किए टेलीफोन नंबर जारी

झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार ने कहा कि नागरिकों की बिजली संबंधी समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए विभाग सजग है। बिजली वितरण निगम एक सार्वजनिक स्वामित्व वाली बिजली वितरण कंपनी है और जो झज्जर सहित उत्तरी हरियाणा में बिजली सेवाएं प्रदान करती है। जिले के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह नंबर जारी किए गए हैं। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि जिला झज्जर में उतर हरियाणा बिजली निगम द्वारा नागरिकों को निर्बाध रूप से बिजली आपूूर्ति प्रदान करने की दिशा में प्रभावी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूबीएचवीएन द्वारा झज्जर शहर में लोगों की बिजली संबंंधी समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए जहां 1912 और 18001801550 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है,वहीं इन टोल फ्री नंबरों के अलावा जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए स्थानीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं,इन नंबरों पर जिलाभर में नागरिक अपने -अपने क्षेत्रों के लिए जारी नंबरों पर बिजली आपूर्ति में बाधा आने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि झज्जर शहर के बिजली उपभोक्ता 9354365802 व 9315542454 इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं व्हाट्सएप पर शिकायत दर्ज कराने के लिए नंबर 9815961912 का प्रयोग किया जा सकता है।

रोहतक में 18 अगस्त को सुनीं जाएंगी झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर 18 अगस्त को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रेंस हाल प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने दी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आहवान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए 18अगस्त को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की झज्जर में बैठक आज
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में गुरुवार 17 अगस्त को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह सीजीआरएफ झज्जर के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

जेएनवी में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि आज
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : गांव कलोई स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएडा की वेबसाइट पर गुरूवार 17 अगस्त तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य राज रतन तिवारी ने बताया कि सत्र 2023-24 में झज्जर जिले में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत सरकारी, मान्यता प्राप्त एवं गैर सरकारी संस्थान के छात्र – छात्रा जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच हो,वे अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं । संस्थान द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि को 10 अगस्त से बढ़ाकर 17 अगस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति से सम्पर्क किया जा सकता है।

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय देश के पूर्व प्रधानमंत्री व जन-जन के नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। इस दौरान उनके साथ उनके सचिव श्री अतुल द्विवेदी व एडीसी (एम) श्री मोहन कृष्णा भी उपस्थित रहे।

अटल बिहारी वाजपेयी एक सच्चे देशभक्त एवं राष्ट्रवादी नेता व एक आदर्श स्टेटसमैन थे : राज्यपाल
चंडीगढ़, 16 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा केे राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजभवन हरियाणा में देश के पूर्व प्रधानमंत्री व जन-जन के प्रिय नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि पर उन्हें याद करते हुए उनके चित्र पर फूलमाला अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के गौरव में जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक सच्चे देशभक्त एवं सच्चे राष्ट्रवादी नेता तथा एक आदर्श स्टेटसमैन थे। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि वे इसके साथ-साथ हिन्दी कवि, पत्रकार व प्रखर वक्ता के रूप में भी जाने जाते थे। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी सरकार के सभी समयकाल के दौरान अनेकों कीर्तिमान स्थापित किए। उन्होंने देश में ग्रामीण विकास, अनुसंधान और सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ गांव स्तर पर सडक़ कनेक्टिविटी बढ़ाने में वाजपेयी जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वाजपेयी जी ने अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में सडक़ सुविधाओं को मजबूत करते हुए फोर-लेन सडक़ों की शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने देश में दूरभाष सेवा, वायुसेवा बढ़ाने व गांव में रह रहे किसानों व मेहनतकश लोगों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल व सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने की व्यवस्था की। वाजपेयी जी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को देश की जनता आज भी याद करती है। श्री वाजपेयी ने पोखरण परमाणु परीक्षण करवाकर देश को सामरिक क्षेत्र में सुदृढ़ करने का काम किया। वाजपेयी जी के नेतृृत्व में देश के सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विजय पताका फहराकर राष्ट्र और जवानों का गौरव बढ़ाया। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण मित्रता के सम्बन्ध गठन करने का सिलसिला जारी किया था जोकि अपने आप में बेमिसाल है। वाजपेयी जी के कार्यकाल में ही भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सपै्रस चलाई गई और दिल्ली व लाहौर के बीच बस सेवा भी शुरू की गई थी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे वाजपेयी जी के आदर्शमयी व संघर्षशील जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ-साथ देश में शान्ति, सद्भाव व भाईचारे को मजबूत करते हुए राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए कार्य करें।

फिरौती के मामले में पकड़े गए आरोपी के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन
फिरौती के मामले का पकड़ा गया आरोपी सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम के साथ

धमकी देकर 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले का एक आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्त में आए आरोपी के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे दी विस्तृत जानकारी
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति से परिणाम भुगतान की धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त 2023 को पुलिस को सूचना मिली थी कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यापारी के पास वाट्सएप्प नंबर से कॉल आई थी। नाम ना पता व्यक्ति ने खुद को गोगी गैंग से बताते हुए 50 लाख रुपए फिरौती की मांग की और व्हाट्सएप से मैसेज भी किया कि अब की बार फोन नहीं आएगा सीधी गोली आएगी। उपरोक्त शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि परिणाम भुगतने की धमकी देकर फिरौती मांगने के उपरोक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को जल्द सुलझाने व दोषियों को पकडऩे के लिए आगामी कार्रवाई के लिए मामले को सीआईए वन बहादुरगढ़ के हवाले किया गया। निरीक्षक जयवीर के नेतृत्व में सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनजीत सिंह द्वारा अमल में लाई गई। उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए साइबर सुरक्षा शाखा के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार की मदद से उपरोक्त मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। उपरोक्त मामले के वांछित आरोपी को लुधियाना पंजाब से काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान साहिल निवासी वत्स कॉलोनी लाइनपार बहादुरगढ़ हाल लुधियाना पंजाब के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया है। जहां से आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ कि वह गैंगस्टर जितेंद्र गौगी का इंस्टाग्राम अकाउंट फॉलो करता था। आरोपी ने वर्ष 2018 में अपने साथियों के साथ मिलकर बहादुरगढ़ शहर में एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके संबंध में आरोपी के थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज हुआ था। उपरोक्त मामला अदालत में विचाराधीन है। रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।

पानी की मोटर चोरी का एक आरोपी काबू
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा पानी की मोटर चोरी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि अमित निवासी फतेहपुरी ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके गांव के मंदिर से पानी की मोटर चोरी हो गई है। उन्हें यकीन है कि यह पानी की मोटर गांव के ही संदीप ने चोरी की है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराध की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप निवासी फतेहपुरी के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की मोटर बरामद की गई। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पदोन्नत हुए जवानों को शुभकामनाएं देते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन

जिला के 06 पुलिस कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा, छह हैड कांस्टेबल बने एएसआई
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : झज्जर जिला पुलिस में तैनात पांच पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य के अनुमोदन व निर्देशानुसार झज्जर जिला के 06 पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति देकर उन्हें सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के पद पर पदोन्नत किया गया है। झज्जर के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा रोहतक रेंज के आईजी श्री राकेश कुमार आर्य के अनुमोदन पर आदेश जारी करते हुए जिला के 06 मुख्य सिपाहियों को सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के पद पर पदोन्नत किया गया है। झज्जर जिला के जिन 06 पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है, उनमें मुख्य सिपाही राजेश कुमार नंबर 793, सतपाल नंबर 27, सुरेंद्र नंबर 14, सुनील कुमार नंबर 1075, सहदेव सिंह नंबर 1287 तथा योगेश कुमार नंबर 1069 झज्जर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिली है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने पदोन्नती पाने वाले झज्जर पुलिस के जवानों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपेक्षा करता हूं कि नये पद पर नई ऊर्जा के साथ थाना/चौकी में आने वाले फरियादी की अच्छे से सुनवाई करके, उसके प्रति सहानुभुति, सहयोग व निष्पक्षता के सूत्र पर चलकर सभी पुलिस विभाग की छवि को निखारने का कार्य करेंगे।

परनाला गांव स्थित पी. एम. श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल अध्यापक और छात्र।

परनाला के पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में मनाया आजादी का पर्व
बहादुरगढ़, 16 अगस्त (अभीतक) : परनाला गांव स्थित पी.एम. श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य जगदीश कुमार ने की। शिक्षित सुश्री ज्योति ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के पश्चात विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा मोनिका ने सरस्वती वंदना पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। विद्यालय की इतिहास की प्राध्यापिका एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रभारी मंजू रानी ने इस अवसर पर पंच प्राण प्रतिज्ञा दिलाई तथा विद्यार्थियों को वीरों का वंदन तथा हर घर तिरंगा अभियान के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर देशभक्ति व राष्ट्रीय एकता की भावना से ओत-प्रोत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें गीत, कविता और नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर परनाला गांव की सरपंच मुकेश राठी ने विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों को एसडीएम, बहादुरगढ़ द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया। जिसमें कुलदीप राठी, प्रमोद कुमार, श्रीमती मंजू रानी इतिहास प्राध्यापिका, श्रीमती राजरानी हिंदी प्राध्यापिका, अशोक कुमार टीजीटी गणित और अशोक कुमार टीजीटी संस्कृत शामिल थे। इसी के साथ शैक्षणिक गतिविधियों व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बच्चों को सर्टिफिकेट व प्रोत्साहन राशि, डिक्शनरी, रजिस्टर, कलर इत्यादि देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष कुलदीप, सत्येंद्र, रामानंद, मनोज पीटीआई, मनोज इंग्लिश, श्रीमती गीता डीपीई, श्रीमती संगीता और श्रीमती सुनीता भी मौजूद थे। मंच संचालन विद्यालय की इतिहास प्राध्यापिका मंजू रानी ने किया।

हरियाणा के नए डीजीपी शत्रुजीत कपूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पढि़ए क्या है मुख्य बातें
डीजीपी शत्रुजीत कपूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
डीजीपी बनने के बाद शत्रुजीत कपूर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
जो भी दिक्कतें है उन पर तुरंत कार्रवाई होगी
कोशिश रहेगी पुलिस के साथ अन्य जगह जो दिक्कत होगी उस पर काम करेंगे
समाज में कुछ वर्ग है महिलाएं, बच्चें और बुजुर्गों के लिए पुलिस खासतौर पर ध्यान रखेगी
बेटियां जब घर से निकले सुरक्षित महसूस करें और परिजनों को चिंता ना रहे इस पर पुलिस काम करेगी
पुलिस में अच्छा काम करने वालों को तवज्जों मिलेगी
जो ठीक से काम नही कर रहे हैं उनको भी प्रेरित किया जाएगा- डीजीपी शत्रुजीत कपूर
पुलिस कर्मियों की ट्रेंनिग को भी महत्व दिया जाएगा
इस वक़्त 50 हज़ार से ज्यादा पुलिस कर्मी है बेहतर ट्रेंड सभी को किया जाएगा – डीजीपी शत्रुजीत कपूर
नुहं में दोबारा यात्रा निकाले जाने के सवाल पर बोले डीजीपी
इस मामले में स्थानीय प्रशासन और सरकार के साथ चर्चा करके इस पर बात होगी
मैंने आज ही ज्वाईन किया है अभी सब देखना होगा
डायल 112 शुरू होने के बाद रिस्पॉन्स टाइम बेहतर हुआ है-डीजीपी शत्रुजीत कपूर
गैंग्स्टर बड़ी समस्या है लेकिऩ असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी- डीजीपी शत्रुजीत कपूर
लोगों की ग्रीवेंस पर ध्यान रखा जाएगा वो ख़त्म हो इसके लिए काम करेंगे- डीजीपी शत्रुजीत कपूर
नूहं हिंसा में अभी जांच चल रही है सभी चीजें सामने आएगी- डीजीपी शत्रुजीत कपूर
डीजीपी शत्रुजीत कपूर का बड़ा बयान
प्रदेश में अपराधी या क्राइम छोड़ दें वरना जगह छोड़ दें

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की
चंडीगढ़, 16 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में भारत की माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ उनकी बेटी श्रीमती बंडारू विजया लक्ष्मी भी उपस्थित रही। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने राज्यपाल श्री दत्तात्रेय से हरियाणा में बाढ़ की स्थिति के बारे मे और इससे प्रभावित लोगों की मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। हरियाणा के राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने बाढ़ को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर ठोस कदम उठाने के साथ-साथ किसानों एवं मेहनतकश गरीब लोगों सहित जरूरतमंदों की हर संभव मदद करके उन्हें राहत पहुंचाई हैं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार के द्वारा की गई सभी पहलों और जन-कल्याणकारी योजनाओं सहित राज्य में विभिन्न विकास गतिविधियों के साथ चल रहे कल्याणकारी कार्यों पर भी चर्चा की।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उप-राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात की
चंडीगढ़, 16 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा केे राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज दिल्ली में भारत के माननीय उप-राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से उप-राष्ट्रपति निवास पर शिष्टाचार मुलाकात करते हुए। इस अवसर पर उप-राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ जी एवं राज्यपाल हरियाणा की सुपुत्री श्रीमती बंडारु विजयलक्ष्मी भी उपस्थित रही।

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा की प्रेस वार्ता
प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं देना चाहती खट्टर सरकार : अनुराग ढांडा
बहादुरगढ़ शहर में सडक़ों, पीने के पानी और सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल : अनुराग ढांडा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सदन में भी नहीं उठाई बहादुरगढ़ की समस्याएं : अनुराग ढांडा
स्थानीय कांग्रेस विधायक ने बहादुरगढ़ की समस्याओं से किया किनारा : अनुराग खट्टर सरकार की जगमग योजना में शामिल गांवों भी बिजली को तरसे
जिले में सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल के लिए खट्टर सरकार जिम्मेदार
दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी मिलेगी फ्री बिजली : अनुराग ढांडा

बहादुरगढ़, 16 अगस्त (अभीतक) : क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का बहुत ही बुरा हाल है। इसकी बानगी कल एक कर्मचारी की तबीयत बिगडऩे पर देखने को मिली, जब उन्हें समय पर सही इलाज नहीं मिला। ये बात आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कही। वे बुधवार को बहादुरगढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ शहर में सडक़ों, पीने के पानी और सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है। स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करें तो कुछ दिन पहले ही बहादुरगढ़ में भी एक महिला की सडक़ के ऊपर डिलीवरी हुई थी। इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। जहां एक तरफ पास लगते दिल्ली में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं, वहीं बहादुरगढ़ में लोगों को जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता को सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं देना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर निर्धारित प्राइवेट कंपनियों की दवाइयां लिखते हैं। एक योजना के तहत इस काम को अंजाम दिया जाता है। झज्जर में एम्स होने के बावजूद भी जनता स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने दर दर भटकने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, लेकिन कांग्रेस के स्थानीय कांग्रेस विधायक को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उनको सिर्फ अपनी प्रॉपर्टी डीलिंग से मतलब है। शहर के सेक्टर 6 में हल्की सी बारिश में पानी खड़ा हो जाता है पूरे शहर में सडक़ें टूटी पड़ी है पीने के पानी की व्यवस्था का बुरा हाल है वह सीवरेज जाम पड़े हैं लेकिन इस तरफ ना खट्टर सरकार का ध्यान है ना ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कभी यहां की जनता को अपना समझा और ना ही यहां की समस्याओं को कभी सदन में उठाया है। शहर की समस्याओं से परेशान उद्योगपति भी यहां से अब पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। बिजली कटौती के कारण उद्योगपतियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने में खट्टर सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है। बिजली की कटौती और टूटी सडक़ों के कारण उद्योग शहर से पलायन को मजबूर हैं। शिक्षा की बात करें तो पूरे जिले के अधिकतर सरकारी स्कूल खस्ता हालत में हैं। कहीं इमारत जर्जर हालत में है तो कहीं पानी भरा हुआ है। वहीं जनता के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेदारी है। इसमें भी खट्टर सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। इनमें गोरिया, खानपुर कलां और खानपुर खुर्द शामिल हैं। खट्टर सरकार की जगमग योजना में शामिल ये गांवों भी बिजली को तरस रहे हैं। आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में बिजली आंदोलन चला रही है। इसके तहत 4 हजार गांवों में आम आदमी पार्टी पहुंच चुकी है। पंजाब और दिल्ली के फ्री बिजली के बिल जनता में बांटे जाते हैं, और 24 घंटे फ्री बिजली होने की बात को जनता तक पहुंचाया जाता है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग नवीन जून, जिला अध्यक्ष हरीश कुमार, कमल यादव, गीता, डॉ. मनवीर छिल्लर, नवीन और राजा बेरी मौजूद रहे।

नेहरू युवा केंद्र ने अशोका अकैडमी में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : नेहरू युवा केंद्र झज्जर द्वारा 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से अशोका अकैडमी बेरी रोड पर मनाया गया। ध्वजारोहण वरिष्ठ समाजसेवी सुनील जाखड़ द्वारा किया गया गया। उन्होंने कहा कि हमें यह आजादी हमारे वीर शहीदों की कुर्बानी से मिली है और हमें देश के लिए दिन रात मेहनत करके आपसी भाईचारे के साथ आगे बढऩा है। ताकि हमारा देश उन्नत और विकसित देशों में शामिल हो। हमें अपने तिरंगे की आन-बान-शान के लिए देश का हर नागरिक नेहरू युवा केंद्र से जुड़ा हुआ हर वालंटियर देश की एकता की अलख जगा रहे हैं। तिरंगे को सलामी दी गई और देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों, कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी गाया गया। कार्यक्रम में नीफा के राज्य उपाध्यक्ष रामानंद दलाल, जयप्रकाश कादयान, संजय यादव, रामअवतार गहलावत, बिट्टू, वरुण दलाल, मास्टर सोनू, कुलदीप, आशीष, रवि, संदीप आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सीएम के साथ बैठक के बाद 42 दिन से जारी क्लर्कों की हड़ताल खत्म
21,700 पे स्केल ठुकराया, 2 रिटायर्ड आईएएस की बनी कमेटी
लिपिकों की हड़ताल खत्म, आज से काम पर लौटेंगे, वेतन नहीं कटेगा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ करीब ढाई घंटे तक चली वार्ता में समस्याओं के समाधान के लिए कमेटी बनाने पर सहमति
दो रिटायर्ड आइएएस अधिकारियों के नेतृत्व में बनाई जाएगी कमेटी, क्लेरिकल एसोसिएशन के दो पदाधिकारी भी होंगे शामिल

चंड़ीगढ़, 16 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा में 42 दिन बाद क्लर्कों की हड़ताल खत्म हो गई। देर रात मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ एसोसिएशन पदाधिकारियों की मीटिंग में क्लर्क हड़ताल वापसी पर मान गए। मीटिंग में सरकार की ओर से 21,700 पे स्केल का ऑफर दिया गया, लेकिन एसोसिएशन ने इसे ठुकरा दिया.प्रहलाद। काफी मंथन के बाद तय हुआ कि इस मामले में 2 रिटायर्ड ढ्ढ्रस् अधिकारियों समेत चार से पांच सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी 3 महीने क्लर्कों की सभी मांगों पर चर्चा करेगी। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देगी और उसके बाद बातचीत होगी। तब तक राज्य व्यापी क्लर्कों की हड़ताल स्थगित रहेगी। हड़ताल के दौरान सभी क्लर्को को सरकार ने रूकी हुई सैलरी देने का भी फैसला किया है।
सरकार ने लगाया एस्मा
हड़ताल पर चले रहे क्लर्कों को मनाने के लिए अब तक 5 दौर की मीटिंग हो चुकी हैं। हालांकि सरकार ने देर रात हुई मीटिंग से पहले एस्मा (हरियाणा आवश्यक सेवा-अनुरक्षण अधिनियम) लगा दिया था। मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से शनिवार को हड़ताली कर्मचारियों पर एस्मा लगाने का आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन अब सरकार ने इसे वापस ले लिया है।
5 जुलाई से हड़ताल पर हैं लिपिक
हरियाणा में क्लर्क एसोसिएशन के बैनर तले राज्य में लगभग 15 हजार से अधिक क्लर्क 5 जुलाई से हड़ताल पर हैं। हड़ताली कर्मचारियों पर सरकार काम नहीं तो वेतन नहीं का नियम पहले ही लागू कर चुकी है। हड़ताल को तोडऩे के लिए सरकार ने अब एस्मा लगाया है। इसके तहत कोई भी सरकारी कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं हो सकता।
एस्मा में छह महीने की सजा का प्रावधान
अगर कोई कर्मचारी हड़ताल पर जाता है तो वह अवैध और दंडनीय है और उसे छह महीने की सजा हो सकती है। कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी कर्मचारी को बिना वारंट गिरफ्तार किया जा सकता है। अधिकतम छह महीने तक एस्मा लगाने का प्रविधान है। सरकार के स्तर पर 13 जुलाई, 21 जुलाई, 26 जुलाई और 10 अगस्त को बैठकें कर हड़ताली लिपिकों को मनाने की कोशिश की जा चुकी है, लेकिन बात नहीं बन पाई।

मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च
चंडीगढ़, 16 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के विस्तारीकरण पोर्टल का लॉन्च किया। अब इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 5 लाख रुपये तक के ईलाज का लाभ मिलेगा। इसके लिए ऐसे परिवारों को मात्र 1500 रुपये वार्षिक का अंशदान देना होगा। इस योजना के विस्तार से प्रदेश के 8 लाख और परिवार लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को फतेहाबाद में योजना के विस्तारीकरण पोर्टल लॉन्च करने उपरांत प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महमदकी गांव की जसविंदर कौर का पंजीकरण करवाया, जिससे वे इस योजना की पहली पंजीकृत लाभार्थी बनी। इसके बाद फतेहाबाद की ही दीपिका का भी मौके पर ही पंजीकरण किया गया। 15 अगस्त से विधिवत रूप से यह पोर्टल चालू होगा और एक माह तक खुला रहेगा। मनोहर लाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में 1.20 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को शामिल किया गया था, जिनका नाम एसईसीसी-2011 के डाटा में था, इससे प्रदेश के लगभग 9.36 लाख परिवारों को लाभ मिला। हरियाणा सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ देने के उद्देश्य से इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए चिरायु हरियाणा योजना शुरू की और सालाना आय की सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया। इससे प्रदेश के लगभग 28 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हुए। अब जिन लोगों की आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा और 3 लाख रुपये वार्षिक से कम होगी, वे परिवार भी मात्र 1500 रुपए का वार्षिक प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रकार, आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना में लाभ लेने वाले परिवारों की संख्या लगभग 38 लाख हो जाएगी।
प्रदेश के 965 अस्पताल पैनल में जिनमें 175 सरकारी और बाकी निजी होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 965 अस्पताल पैनल पर होंगे, जिनमें 175 सरकारी और बाकी निजी अस्पताल शामिल होंगे, जहां आयुष्मान येाजना के तहत पात्र परिवार लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 85.38 लाख आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं तथा 7.15 लाख लाभार्थियों ने ईलाज की सुविधा का लाभ लिया है, जिस पर सरकार ने 919 करोड़ रुपये की राशि वहन की है।
हमें पोर्टल की सरकार होने पर गर्व
विपक्ष द्वारा पोर्टल की सरकार कहे जाने वाले बयान के प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें पोर्टल की सरकार होने पर गर्व है। पोर्टल होने से ही सभी सुविधाएं जनता तक त्वरित पहुंच पाई हैं। अभी हाल ही में प्रदेश में आई बाढ़ के कारण जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को केवल एक सप्ताह में ही 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचाई गई, यह केवल पोर्टल के कारण ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि पोर्टल के कारण ही आज डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में सीधे पैसे पहुंच रहे हैं। इसके अलावा छात्रवृत्ति, पेंशन की राशि व अन्य कई प्रकार की सब्सिडी की राशि सीधे पात्र लाभार्थियों के खातों में पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले कृषि व राजस्व विभाग के आंकड़े मेल नहीं खाते थे, लेकिन मेरी फसल – मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों द्वारा पंजीकरण करने से सही आंकड़ा प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल 18 अगस्त तक खुला है, जिस पर नागरिक बाढ़ से हुए नुकसान का ब्यौरा भर सकते हैं।
एचएसएससी स्वायत्त संस्था, अलग-अलग पेपर के लिए विभिन्न पेपर सेटर होते हैं
हाल ही में हुई ग्रुप-56 व 57 के सीईटी परीक्षा में प्रश्नों के रिपीट होने के मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग स्वायत्त संस्था है और अलग-अलग पेपर के लिए अलग-अलग पेपर सेटर होते हैं। ग्रुप-56 व 57 के लिए बारहवीं तक के सिलेबस के आधार पर ही प्रश्न तैयार किए जाने थे और पेपर सेटरों ने अपने-अपने विवेक से अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार किए। आमतौर पर विशेषज्ञ भी कहते हैं कि इस सिलेबस के आधार पर 500 के आस-पास प्रश्न तैयार हो सकते हैं, इसलिए 20 से 25 प्रतिशत प्रश्नों के एक जैसे होने की संभावना रहती है।
सरकार ने क्लर्कों को 21,700 पे-स्केल का ऑफर दिया
क्लर्कों की हड़ताल के बारे पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कई दौर की बातचीत क्लर्कों के साथ हो चुकी है और 16 अगस्त को उनके साथ फिर बातचीत होगी, जिसमें उनकी हड़ताल खत्म होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि क्लर्कों को अभी 19,900 पे-स्केल दिया जा रहा है और सरकार ने उन्हें 21,700 पे-स्केल का ऑफर दिया है। इसके अलावा, वे नए पे-स्केल को पिछले 8 वर्षों से लागू करने की मांग कर रहे हैं, जिसका अध्ययन किया जा रहा है। एनएचएम कर्मियों के बारे पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मनोहर लाल ने कहा कि एनएचएम केंद्र सरकार की आउटसोर्सिंग पॉलिसी के कर्मी हैं, उनको पे-स्केल नहीं दिया जा सकता। आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्करों को भी हरियाणा अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक मानदेय दे रहा है।
फतेहाबाद में एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्री की संभाव
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिल्ली झील को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। एक हिस्से में कुछ जमीन की जरूरत है, इसके लिए सरकार ई-भूमि पोर्टल पर जमीन लेगी। फतेहाबाद में एसईजेड या कोई औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने बारे पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कृषि आधारित क्षेत्र है और यहां एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्री की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। सरकार औद्योगिक विकास के लिए वन ब्लॉक-वन प्रोडक्ट की नीति अपना रही है। हमने रेवाड़ी में सरसों के तेल की तथा शाहबाद में सूरजमुखी के तेल की मिल लगाई है।

झज्जर-पलवल-आगरा जाने के लिए मिली बस सुविधा, झज्जर से सुबह 9 बजे
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा राज्य परिवहन विभाग झज्जर डिपो के द्वारा आगरा जाने वाले यात्रियों के लिए एक नई बस सेवा प्रदान की है। यह बस सुबह 9 बजे झज्जर बस स्टैंड से रवाना की जाएगी। जो बाया फारूखनगर, गुरुग्राम, सोहना, होड़ल, कोसी-कलां, मथुरा आदि स्थानों से होते हुए आगरा पहुंचेगी। आगरा बस सर्विस झज्जर से सुबह 9 बजे गुरुग्राम से सुबह 11 बजे सोहना से सुबह 11:40 बजे पलवल से दोपहर एक बजे मथुरा गोवर्धन चौक दोपहर 3 बजे वापसी समय आगरा से शाम 04:00 बजे मथुरा गोवर्धन-चौक से शाम 05:00 बजे पलवल से रात 07:00 बजे गुरुग्राम से रात 09:00 बजे के बाद झज्जर पहुंचेगी।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली में टी.जी.टी. अंग्रेजी के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान माछरौली में प्राचार्य डाइट बी.पी. राणा के मार्गदर्शन में टी.जी.टी. अंग्रेजी के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्राचार्य बी.पी. राणा नें सभी प्रतिभागियों के साथ नई शिक्षा नीति, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के साथ -साथ नवाचारी शिक्षण विधियों के विषय में विस्तृत रूप में चर्चा की। प्रशिक्षण के अन्तिम दिन सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर प्रतिपुष्ठी प्रपत्र भरवाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राध्यापक अंग्रेजी सुरेंदर सिंह, विक्रम, निर्मल गुलिया तथा विनोद कुमारी ने मास्टर ट्रेनर के तौर पर उम्दा तरीके से विषय वस्तु को प्रतिभागियों के साथ साँझा किया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभवों को जमीनी स्तर पर लागू करने का आश्वाशन दिया गया तथा भविष्य में भी शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते रहने का आग्रह किया गया।

स्नातकोत्तर कक्षाओं की ओपन काउंसलिंग आज से शुरू
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : विभिन्न कॉलेजों की एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं की खाली सीटों को भरने के लिए ओपन काउंसलिंग 17 अगस्त से शुरू होगी। नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने बताया कि नेहरू कॉलेज में एमए हिंदी की 30, एमए अंग्रेजी की 30, एमए पत्रकारिता की 30, एमए मनोविज्ञान की 40, एमएससी गणित की 40, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 40 और एमकॉम की 120 सीटें हैं। इनमें से अब तक एमए हिंदी की 13, एमए अंग्रेजी की 13, एमए पत्रकारिता की 09, एमए मनोविज्ञान की 21, एमएससी गणित की 20, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान की 21 और एमकॉम की 51 सीटें भरी जा चुकी हैं। इससे पहले 11 अगस्त को एमए अंग्रेजी के लिए 29, एमए हिंदी के लिए 29, एमए पत्रकारिता के लिए 24, एमकॉम के लिए 67, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान के लिए 37 और एमएससी गणित के लिए 36 विद्यार्थियों की मेरिट सूची जारी की गई थी। नेहरू कॉलेज के प्रेस एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ अमित भारद्वाज ने बताया कि अब खाली सीटों को ओपन काउंसलिंग से भरा जाएगा। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आया था और उन्होंने ऑनलाइन फीस भर दी है, उनको अपने दस्तावेजों की जांच और उनकी प्रतियां जमा करवाने के लिए कॉलेज में आना होगा।

कर्मचारी हितों के चलते लिपिकीय वर्ग की अनिश्चित हड़ताल स्थगित
मांगो को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने तीन माह का समय मांगा
दो रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों व लिपिकीय एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारियों को मिलाकर एक कमेटी का गठन कर लिया जाएगा फैसला

रेवाड़ी, 16 अगस्त (अभीतक) : लिपिकों द्वारा अपने वेतनमान बढ़ोतरी को लेकर गत 5 जुलाई से क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले चली आ रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को 42वें दिन बाद राज्य कार्यकारिणी के आदेशानुसार स्थगित कर दिया है। मंगलवार की देर सांय चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी की राज्य कार्यकारिणी के बीच सीएम आवास पर हुई बैठक के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित करने निर्णय लिया गया है। हड़ताल पर चल रहे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने बुधवार को अपने कार्यालयों में जाकर डयूटी ज्वाईन कर ली है। जिला प्रधान विकास यादव ने बताया कि कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य कार्यकारिणी के दिशा-निर्देशानुसार अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि सीएम द्वारा पांचवी वार्ता में लिपिकीय कर्मचारियों को 21700 रूपये मूल वेतनामन का ऑफर देने को राज्य कार्यकारिणी ने सिरे से नकार दिया था। इसके बाद सीएम ने राज्य कार्यकारिणी को आश्वासन दिया है कि वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर जल्द ही दो रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों व लिपिकीय एसोिएशन के कुछ पदाधिकारियों को मिलाकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा तथा कर्मचारियों द्वारा वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर दिए गए तथ्यों व आंकड़ो पर गहनता से विचार-विमर्श करने उपरांत अगले तीन माह में रिपोर्ट लेकर उसी के अनुरूप लिपिकीय वर्ग कर्मचारियों की वेतनमान बढ़ोतरी की मांग को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि राज्य कार्यकारिणी द्वारा पूरा सोच समझकर कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सीएम ने हड़ताली कर्मचारियों को महज एक सप्ताह की छुट्टी के बदले जल्द ही उन्हें हड़ताली के दौरान की पूरी अवधि का वेतनमान दिए जाने का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने हड़ताली कर्मचारियों से अपील की वे राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार अपनी डयूटी ज्वाईन करके कार्यालयों के कार्यो को सुचारू रूप से चलाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि तीन महीने के बाद भी यदि प्रदेश सरकार कर्मचारियों हमारी जायज मांगो को पूरा नहीं करती है तो बड़ा आदोलन करके सरकार के साथ आर या पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत मजदूर संद्य के शीर्ष पदाधिकारी व क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी की राज्य कार्यकारिणी पिछले कई दिनों से संयुक्त रूप से लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतनमान दिलाने तथा क्लेरिकल कैडर के अन्य सभी पदों को भी फायदा दिलवाने के लिए कड़े प्रयास कर रहे है। जिला महासचिव मधुसूदन ने बताया कि पांचवी वार्ता में सीएम द्वारा उचित आश्वासन दिये जाने तथा मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर कर्मचारी हितों के चलते हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने संभावना जताई कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सरकार निश्चित तौर पर कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का काम करेेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर संगठन ने जो बीड़ा उठाया है उसे निश्चित तौर पर हर हाल में पूरा करवाया जाएगा। कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि वे मांगो के लिए हौंसला, धैर्य और संयम बनाए रखिए।

ब्रेकिंग बहादुरगढ़
पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी का बेटा कमल गिरफ्तार। उत्तरप्रदेश पुलिस ने एचएनजी के सामने से किया गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार करने आई थी यूपी पुलिस।
कर्मबीर राठी के बेटे कमल और नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश के खिलाफ है गिरफ्तारी वारंट।
बेटे की गिरफ्तारी पर भडक़े कर्मबीर राठी और समर्थक। चेयरपर्सन सरोज राठी भी हड़बड़ाई।
यूपी पुलिस पर लगाया आरोप, जबरदस्ती घर में घुसी पुलिस, नही दिखाया वारंट। यूपी पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
उत्तरप्रदेश पुलिस के एसआई के अनुसार आरोपी ने भागने का किया था प्रयास। मुश्किल से किया काबू, गिरफ्तार कर लेकर जाएंगे।
यूपी पुलिस ने कहा स्थानीय पुलिस को दी सूचना, रास्ते में ही मिल गया था आरोपी। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 307, 504 और 34 के तहत है आरोप। शहर थाने में भाजपाई की भीड़ हुई जमा।

इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने शहीद राव तुलाराम पार्क में किया ध्वजारोहण
बहादुरगढ़, 16 अगस्त (अभीतक) : शहर के शहीद राव तुला राम पार्क में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने शिरकत की। उन्होंने पार्क में ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने पार्क में पौधारोपण भी किया। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही हमें आजादी मिली है और इन शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इसलिए शहीदों का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि जो कोम अपने शहीदों को याद नहीं रखती, उनका अस्तित्व मिट जाता है। इसलिए शहीदों का सम्मान हमें करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिल सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों की शहादत को याद करते हुए राष्ट्रभक्ति के कार्य करे। उन्होंने कहा कि अपने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजादी दिलाई। उन शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसके बाद इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने पार्षद रमन यादव के साथ पार्क में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर पैक्स चेयरमैन रामनिवास सैनी, पार्षद बिजेंद्र दलाल, पार्षद सचिन दलाल, पार्षद विशाल गर्ग, पार्षद मोहित राठी, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र राठी, पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र राठी, विजय यादव, हंसराज, कंवल यादव, सतबीर यादव, विपिन प्रधान, सतबीर यादव, बंटी रंगा, श्रीभगवान वत्स, आनंद यादव, ललित यादव, वीरू, रोमी यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

धर्मनगरी बेरी में धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से गूंजा शहर
तिरंगा हमारी आन-बान और शान का प्रतीक : विक्रम कादियान

बेरी, 16 अगस्त (अभीतक) : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंर्तगत मंगलवार को धर्मनगरी बेरी में तिरंगा यात्रा भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान की अगुवाई में धूमधाम से निकाली गई। शिव चौक से निकाली गई तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए हुए कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए। जिसके चलते पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। तिरंगा यात्रा में पाटौदी से विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता ने मुख्य रूप से शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान अपने संबोधन में विक्रम कादियान ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि असंख्य वीरों की कुर्बानियों के बाद हमें तिरंगा लहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि तिरंगे को फहराने के लिए पंडित श्रीराम शर्मा सहित बेरी के बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेज सरकार की यातनाओं को झेलना पड़ा था। तब से बेरी का नाम देश के स्वतंत्रता इतिहास के स्वर्ण पन्नों पर अंकित है। उन्होंने कहा कि बेरी का स्वराजगंज स्वतंत्रता सेनानियों का एक मंदिर है। इसलिए बेरीवासियों के लिए तिरंगा यात्रा का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि हमारे पूर्वजों ने कुर्बानियां देकर भारत माता को आजाद करने में करने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को एक वैश्विक शक्ति बनाने में कड़ी मेहनत करनी है। उन्होंने कहा कि जिले की जनता इस भारत के नवनिर्माण के यज्ञ में अपनी आहुति डालेगी और आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक आर्थिक शक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ मां भीमेश्वरी देवी की नगरी बेरी भी कांशी की तरह वैश्विक सत्र का शहर होगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर किरण कलकल, जिला उपाध्यक्ष संजीव कादियान, जिला उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला सचिव निर्भय कादियान, जिला सचिव योगेश दुजाना, जिला कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश यादव, तीनों मंडलों के अध्यक्ष अशोक शर्मा बेरी, हरीश दलाल छारा, बुधराम डीघल, राजेंद्र शर्मा, जिला एनजीओ प्रकोष्ठ सह संयोजक दिनेश ऐरन, एससी मोर्चा जिला महामंत्री अजय कुमार, सैन्य प्रकोष्ठ जिला महामंत्री प्रदीप कादियान, जिला पार्षद वीरभा न, विधानसभा विस्तारक जयवीर, सरपंच वजीरपुर नरेंद्र कादियान, सरपंच मांगावास नरेंद्र फौजी, सरपंच चमनपुरा अजीत मास्टर, मनीष शर्मा, बिट्टू शर्मा, जिला आईटी सह प्रमुख जतिन यादव, डॉक्टर वीरेंद्र कादियान, डॉक्टर औम प्रकाश आर्य, मास्टर सुभाष सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बेरी गेट शिव मंदिर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा
तेरी पूजा करें संसार, तेरी हो रही जय जयकार…

झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : बेरी गेट शिव मंदिर के प्रांगण में चल रही पांचवी श्री शिव महापुराण कथा में कथा वाचक सुनील दत्त शास्त्री ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि शिव विनोदशील है सदा प्रसन्न रहते है। भक्तों का कल्याण करते है। सच्ची श्रद्धा और विश्वास हो तो पत्थर में भी भगवान मिलेंगे। कथा के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने आओ आओ बजरंगी एक बार तेरी हो रही जय जयकार, तेरा खूब सजा दरबार तेरी हो रही जय जयकार..लाल लाल चोला तेरा लाल देह धारी हैं, रोम में राम बसे तुम राम के पुजारी हो..ओ..तेरी पूजा करें संसार, तेरी हो रही जय जयकार…आओ मेहंदीपुर सरकार तेरी हो रही जय जयकार… सहित भजनों के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए। कथा व्यास ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति हमें आनंद से भर देती है और परिवार में सुख शांति आती है। शिव मंदिर में विल्ववृक्ष लगाना, फूल पौधे इत्यादि करना भी शिव आराधना है। भगवान की सेवा जिससे जैसा बन पड़े वैसा करना चाहिए। जिनके पास धन नहीं वो तन से जिसके पास समय नहीं वो धन से और जो दोनों में असमर्थ हो उन्हें मन से ही प्रभु की सेवा करनी चाहिए। शिव की आराधना से हमें स्वयं के साथ दूसरों के कल्याण की प्रेरणा मिलती है। इसलिए स्वयं के कल्याण के साथ दूसरों का कल्याण करना ही वास्तविक शिव पूजन होगा। भक़्त दीपांशु ने बताया कि आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर शेर सिंह सैनी, हुक्म चंद वत्स, मेहर सिंह, वेद प्रधान, महाबीर प्रधान, सुमन रानी, पूनम रानी ,मायादेवी, मूर्ति, कृष्णा देवी, मनीता देवी, पुष्पा देवी, संतोषदेवी, सुमित्रा देवी, नीलम रानी, सावित्री देवी, सरोज रानी, शिव मन्दिर सत्संग मंडली सहित बेरी गेट के भक्तों ने कथा श्रवण की और भजनों का आनंद लिया।
बेरी गेट शिव मंदिर में कथा श्रवण करती महिला श्रद्धालु

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाने वाली महिला कोच निलंबित, खेल विभाग ने जारी किया आदेश।
हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच को निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन का आदेश खेल विभाग के निदेशक यशेंन्द्र सिंह ने जारी किया है।
काबिलेजिक्र है कि पिछले साल 26 दिसंबर को जूनियर महिला कोच ने मंत्री सरदार संदीप सिंह पर छेडख़ानी का आरोप लगाया था।
इसके तीन दिन बाद चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी और 31 दिसंबर को मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था।
केस दर्ज होने के सात महीने बाद भी चंडीगढ़ पुलिस इस मामले में चार्जशीट दायर नहीं कर पाई है।
हालांकि उस समय खेल विभाग मंत्री संदीप से ले लिया गया था।

राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात भारत की आन-बान-शान तिरंगा के आरोहण और राष्ट्रगान से हुई। कार्यक्रम के संयोजक एवं मुख्य वक्ता डा. अमरदीप ने कहा कि भारत की आज़ादी के लिए लाखों स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों ने असंख्य कुर्बानियां दी है। 1785 से तिलका मांझी द्वारा अंग्रेजी हुकूमत का विरोध करना प्रारम्भ हुआ जो मंगल पांडे, मातादीन हेला, लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई इत्यादि से होती हुई कांग्रेस के नरम दल से गरम दल से होती आगे बढ़ी। महात्मा गाँधी, जवाहरलाल नेहरु, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इत्यादि ने पूरी दिशा बदल थी वहीँ क्रांतिकारियों भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, दुर्गा भाभी इत्यादि ने उसमे नई जान डाली। वहीँ दूसरी ओर राजाराम राममोहन राय, स्वामी अछुतानंद, डा. भीमराव अम्बेडकर ने नई सामाजिक और धार्मिक बदलाव की नींव डाली और आधुनिक समाज की ओर भारत को अग्रसर किया। नारी शक्ति की प्रतिक सावित्रीबाई फुले, सरोजिनी नायडू, एनी बीसेंट, सुहासिनी गांगुली, भीकाजी कामा, रमाबाई, कस्तूरबा गाँधी इत्यादि ने भारत में महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए अपनी पूरी जिन्दगी न्योछावर कर दी थी। इसके साथ साथ अन्य अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने आजाद भारत को जो स्वप्न देखा और उसके लिए मर मिटे, वह दिन 15 अगस्त 1947 को आया। उस दिन हर व्यक्ति के हाथ में तिरंगा था, वैसा ही आज हर व्यक्ति के हाथ में तिरंगा है। कार्यक्रम की अध्यक्षा डा. अनीता फोगाट ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई लम्बी थी, परन्तु हमारे सेनानियों ने कभी हार नही मानी। आज हमारा और विशेषकर युवाओं का कर्तव्य है कि वे आज़ादी पर किसी प्रकार की आँच ने आने दे, हर तरह से इसकी रक्षा करे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा. अमरदीप ने चतुर्थ कर्मचारियों को आज़ादी की 77 वीं वर्षगांठ पर उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

आजादी के अमृत काल के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर रिलायंस एम.ई.टी ने किया 61 सेवानिवृत सैनिकों का सम्मान
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप तथा रिलायंस फांउण्डेशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर सेक्टर 5 आफिस दादरीतोए में 15 अगस्त को झज्जर जिले का सबसे ऊचा 105 फीट तिरंगा शान से फहराया गया तथा समारोह गरिमामय रूप से आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कर्नल रोमेल राज्याण, सुरक्षा प्रमुख, एम.ई.टी ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को शुभकामनांए दी और कहा कि हम सभी को इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े गर्व के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सैनिकों के बलिदानों से ही स्वतंत्रता मिली है हमें सैनिको के बलिदानों को भी नहीं भूलना चाहिए। अमृत काल के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्नल रोमेल राज्याण ने 18 गावों के 61 सेवानिवृत सैनिको को तिरंगा की पगड्ी पहनाकर एवं शाल भेंट कर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित खेड़ीगांव के सेवानिवृत सूबेदार राजकरण यादव ने 1971 के लड़ाई के अनुभवों को सभी के साथ सा़झा किया तथा कहा कि रिलायंस द्वारा किये जा रहे सम्मान के प्रति हम उनका आभार व्यक्त करते है। इस अवसर पर सूबेदार सुरेन्द्रर सिंह यादव जिला अध्यक्ष इंडियन र्वेट्रन आरगनाईजेशन एच आर ने सेवानिवृत सैनिको का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हम देश के सच्चे सपूत है जिन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलवाने में महत्वर्पूण भूमिका अदा की। बाढ़सा गांव से उपस्थित सेवानिवृत सैनिक राजेन्द्रर सिंह जिला पार्षद ने रिलायंस के कार्यो की सराहना की और सैनिको के सम्मान को बड़े गर्व का विषय बताया और रिलायंस का आभार व्यक्त किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में राजकीय स्कूल पेलपा, मुड़ाखेड़ा, खेड्डीजट्ट, बादली, दादरीतोए तथा याकूबपुर के विद्वार्थियों, एम.ई.टी सुरक्षाकर्मियों तथा रिलायंस परिवार के सदस्यों द्वारा देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर रिलायंस की ओर से सोमबीर सुखाला, अंरविद कुमार, लोकेश कापसे नीलम सिंह, मनीष राघव, शिवकुमार सिंह, बिरेन्द्रर सिंह, सत्यवान, दीपक, राजीव, संजय गुलाटी, राजकुमार, अक्षय, शिव कुमार सिंह, बिरेन्द्रर सिंह, कर्मबीर खटाना तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

गाँव भदाना में तिरंगे झंडे को लेकर प्रभात फेरी निकली गई
झज्जर, 16 अगस्त (अभीतक) : गाँव भदाना में दिनांक 15 अगस्त के पावन अवसर पर गाँव के सरपंच पवन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक श्याम सुंदर, अध्यापक कुकुमल व ग्राम पंचायत के सदस्य व बड़े बुजुर्गों ने मिलकर 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रात:कालीन समय में गाँव में से तिरंगे झंडे को लेकर प्रभात फेरी निकली गई। गाँव के सरपंच पवन कुमार ने सबसे पहले तिरंगे झंडे को फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गाँव के राजकीय प्राथमिक स्कूल प्रांगण में शहीद स्मारक स्थल का उद्धाटन किया गया। साथ ही सभी गाँव के लोगों ने शपथ ग्रहण कर शहीदों को अपना नमन किया। गाँव के बुजुर्ग सहजराम, बालकिशन, जयभगवान, हरिओम व रामकिशन ने अपने कर कमलों से गाँव के मेरिटोरियस स्टूडेंट्स वंश सुपुत्र कृष्ण व भावना पुत्री रमेश कुमार को दसवीं व बाहरवीं बोर्ड कक्षाओं में 85त्न से अधिक माक्र्स लेने पर उनको नगद राशि देकर सम्मानित किया। गाँव के सरपंच पवन कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में 90 त्न से अधिक माक्र्स प्राप्त करेगा उसको ग्राम पंचायत भदाना की तरफ से 2100 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। पंचायत के इस फैसले की सभी ने प्रशंसा की। स्कूल के बच्चों व गाँव के मल्टीटेलेंटिड बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रदान कर पूरे वातावरण को देशभक्ति मय बना दिया। हिंदी प्रोफेसर नीरज कुमार ने राजकीय प्राथमिक स्कूल में स्टेज तैयार करवाने पर पंचायत के सभी सदस्यों की तारीफ की। कार्यक्रम में स्टेज संचालन भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में गाँव के सभी गणमान्य व्यक्ति व पंच धर्मेंद्र, राकेश, धर्मपाल, राधाकृष्ण, संगीता,कामनी,अंजू रानी ने साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेवाड़ी के श्रमिकों का राजधानी में हुआ सम्मान मिशन अमृत सरोवर के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग मंत्री गिरी राज सिंह द्वारा किया गया सम्मानित डीसी इमरान रजा ने शुभकामनाएं देकर श्रमिकों को दिल्ली के लिए किया था रवाना रेवाड़ी, 16 अगस्त (अभीतक) : जिला में डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अमृत सरोवर मिशन के तहत सराहनीय कार्य करने पर देश की राजधानी दिल्ली में मनरेगा श्रमिकों का केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग मंत्री श्री गिरी राज सिंह ने रेवाड़ी (हरियाणा) टीम का अपने आवास पर कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया। श्री गिरी राज सिंह ने कहा कि टीम ने बहतरीन कार्य किया है जिसके लिए टीम के साथ-साथ रेवाड़ी जिला प्रशासन भी बधाई का पात्र है। गौरतलब है की डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने  स्वतंत्रता दिवस से पूर्व रेवाड़ी स्थित कैंप कार्यालय में श्रमिक गुड्डी, मंजू, अनिल कुमार, मनोज कुमार से मुलाकात करने उपरांत उन्हें शुभकामनाएं देकर एपीओ अर्जुन गुप्ता व एबीपीओ नाहड़ विकास दूदी के साथ दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रवाना किया था। डीसी ने अमृत सरोवर की जिला टीम को राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भागीदारी देने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

रक्तदान महादान, रक्तदाताओं को स्वयं पर होना चाहिए गर्व : डा. सदफ
चैयरपर्सन डा. सदफ ने रक्तदान शिविर में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
डा. सदफ ने दिव्यांग महिला को उपलब्ध कराई व्हील चेयर

रेवाड़ी, 16 अगस्त (अभीतक) : चेयरपर्सन, अस्पताल कल्याण विभाग, जिला रैडक्रास सोसायटी रेवाड़ी डा. सदफ ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर स्वस्थ और निरोगी होता है। उन्होंने रक्तदाताओं का आह्वान किया कि वे रक्तदान शिविरों में बढ़ चढकऱ भागीदारी करते हुए रक्तदान करते रहे और जरूरतमंदों को जीवनदान देते रहें। चेयरपर्सन डा. सदफ बुधवार को जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में आयोजित रक्तदान शिविर को बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करने उपरांत संबोधित कर रही थीं। रक्तदान शिविर में मोहिनी स्वप्रिल पाटिल ने बतौर विशिष्टï अतिथि शिरकत की। चेयरपर्सन डा. सदफ ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदाताओं को स्वयं पर गर्व होना चाहिए कि उनका खून किसी व्यक्ति का जीवन बचाने में काम आ रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे जीवन में रक्तदान अवश्य करें। बहुत से ऐसे मरीज होते हैं, जिनको इलाज के लिए रक्त की जरूरत होती है। यदि मरीज को समय पर रक्त मिल जाए तो उनको सही ढंग से इलाज हो जाता है और उनका जीवन बच जाता है। शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के लिए सीपीआर की जानकारी महत्वपूर्ण है। इससे हम किसी भी मरते हुए व्यक्ति को जीवनदान दे सकते हैं। उन्होनें दिव्यांगजनों के हित में किए जा रहे कार्यों की सरहाना की तथा एक महिला दिव्यांग को व्हील चेयर भी उपलब्ध कराई। मोहिनी स्वप्रिल पाटिल ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने नागरिकों विशेषकर युवाओं से रक्तदान शिविर में बढ़चढक़र भाग लेते हुए रक्तदान करते हुए अनमोल जिंदगियां बचाने का आह्वïान किया। उन्होनें युवाओं से रैडक्रास की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने का भी आह्वïान किया। इस अवसर पर रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करने के लिए 18 से 60 वर्ष की आयु व वजन 48 किलो से ज्यादा, हिमोगलोबिल 12.5 ग्राम से ज्यादा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से रक्तदाता कई प्रकार की बिमारियों से बचा रहता है। नोडल अधिकारी सीएसार जितिन शर्मा ने अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को जन्मदिन व महापुरूषों की जयन्ती एवं अन्य महत्वपूर्ण दिवसों पर रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर सीएसआर कमेटी के सदस्य दीपक मंगला, सिविल अस्पताल ब्लड बैंक से डा. सोनाली एवं ब्लड टीम तथा रैडक्रास के कर्मचारी उपस्थित रहे।

मनोहर सरकार 19 को पानीपत में मनाएगी भव्य तीज उत्सव : डीसी
तीज उत्सव में मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

रेवाड़ी, 16 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार प्रदेश के पारंपरिक त्यौहारों व संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने हरियाली तीज उत्सव को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि तीज पर शनिवार 19 अगस्त को प्रदेश के जिला पानीपत जिले में राज्य स्तर पर भव्य तीज उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। इस बार तीज उत्सव की विशेष बात यह रहेगी कि हरियाणा के प्रत्येक जिले से महिलाओं को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संस्कृति के संरक्षण के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

इंसान का इंसान से हो भाईचारा, यही है दुनिया के नाम संदेश हमारा… : राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी में किया ध्वजारोहण, परेड का निरीक्षण कर ली मार्च पास्ट की सलामी
राव इंद्रजीत ने कहा- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निरंतर विकास की ओर उन्मुख है भारत
मेरी माटी-मेरा देश अभियान को समर्पित रहा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

रेवाड़ी, 16 अगस्त (अभीतक) : इंसान का इंसान से हो भाईचारा, यही है दुनिया के नाम संदेश हमारा…इन्ही मनोभावों के साथ केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में मेरी माटी-मेरा देश अभियान को समर्पित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिलावासियों के नाम अपना शुभ संदेश दिया। उन्होंने अपने संदेश में जहां देश की एकता व अखंडता को बनाए रखते हुए जीवन में आगे बढऩे की सीख दी वहीं देश व प्रदेश के विकास की गौरव गाथा को आमजन तक साझा किया। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह गत दिवस को रेवाड़ी शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में मेरी माटी-मेरा देश अभियान को समर्पित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए अपना संदेश जिलावासियों को दे रहे थे। मिट्टïी को नमन-वीरों का वंदन करते हुए समारोह में युद्ध वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज को सम्मानित किया गया। इससे पहले समारोह के मुख्यातिथि राव इंद्रजीत सिंह ने शहर के नारनौल रोड़ स्थित अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व बावल रोड स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर बलिदानियों व वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया।
एकता-भाईचारा देश व समाज की प्रगति का मूल मंत्र : राव इंद्रजीत
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संदेश में कहा कि एकता और भाईचारा किसी भी देश व समाज की प्रगति का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच एकता और भाईचारे का बंधन सद्भाव के वातावरण को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व में अपनी अतुलनीय संस्कृति से अपनी विशिष्ट पहचान रखता है और रेवाड़ी की धरती से देश को भाई का भाई से है भाईचारा का संदेश देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के विजन को सभी साकार कर रहे हैं। उन्होंने देश को आजाद कराने में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों को नमन करते हुए कहा कि इनकी शहादत की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में चैन की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की माटी के लाल राव तुलाराम ने जिला महेंद्रगढ़ के नसीबपुर में अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया था। उनकी याद में वहां जल्द ही एक स्मारक सरकार की ओर से बनाया जाएगा।
पीएम के नेतृत्व में देश की जीडीपी दर में हुई बढ़ोत्तरी : केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम अग्रणी देशों की सूची में शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के विजन के चलते भारत को जी-20 का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में पूरी सजगता व धैर्यता के साथ देश के प्रधानमंत्री का कुशल प्रबंधन रहा है और न केवल भारत में अपितु दुनिया के अनेक देशों में भारत निर्मित वैक्सीन स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत चक्र के रूप में विकसित हुई। कोरोना महामारी के उपरांत दुनिया में फ्रांस-चीन-संयुक्त राज्य अमेरिका की अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी महज 3 व 4 प्रतिशत तक ही सिमट गई जबकि बेहतर प्रबंधन के चलते दुनिया में भारत की जीडीपी में बढ़ोतरी होते हुए 7.2 प्रतिशत पर पहुंची। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का केंद्र बिंदू भारत बन रहा है। पूरे देश में 22 अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान स्थापित किए हैं जिनमें एक एम्स संस्थान की स्वास्थ्य सेवा के रूप में सौगात रेवाड़ी जिला को भी मिली है।
रेल-सडक़ तंत्र की मजबूती बन रही है विकास का आधार : राव इंद्रजीत
समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 9 वर्षों में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित होकर कार्य करवाएं हैं, जिससे विकास पटल पर देश हर क्षेत्र में अग्रणी बना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इन 9 वर्षों में हर वर्ग का ख्याल रखा है और जनकल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित करते हुए अंत्योदय की भावना से कार्य किए हैं। उन्होंने का कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आधारभूत ढांचागत विकास सुदृढ़ हुआ है। रेल-सडक़ तंत्र की मजबूती पूरे देश में विकास का आधार बन रही है। उन्होंने बताया कि डेडिकेटिड रेल कॉरिडोर से रेवाड़ी जिला जुड़ा है और दिल्ली-जयपुर रेलवे ट्रेक पर इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य सबसे पहले पूरा हुआ है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशन रेवाड़ी के सौंदर्यकरण व सुधारीकरण के लिए 25 करोड़ रूपए की लागत से विकाय परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। रेलवे नेटवर्क के साथ ही नेशनल हाईवे के विस्तार होने से भी रेवाड़ी जिला को सीधे तौर पर लाभ हो रहा है। देश में स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, कृषि, सडक़, बिजली, पानी, किसान कल्याण, रक्षा क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण सहित अन्य क्षेत्रों में सुधार हुआ है।
उपमंडल स्तर पर भी हुआ स्वतंत्रता समारोह का आयोजन
बावल में मनाए गए उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोहना से विधायक संजय सिंह ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं कोसली उपमंडल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम कासेली जयप्रकाश ने ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
यह रहे मौजूद
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीजीपी रेवाड़ी रेंज डा. एम.रविकिरण, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार, एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम होशियार सिंह, डीएमसी उदय सिंह सहित भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, जजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार, जिला परिषद चेयरमैन मनोज कुमार, नगरपरिषद रेवाड़ी चेयरपर्सन पूनम यादव, भाजपा प्रवक्ता वंदना पोपली, सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार, भाजपा नेता हुकम चंद यादव, सुनील मूसेपुर, जजपा नेता श्याम सुंदर सब्बरवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर मेरी माटी-मेरा देश थीम के साथ आयोजित हुए कार्यक्रम
रेवाड़ी, 16 अगस्त (अभीतक) : स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर रेवाड़ी जिला में जिला स्तरीय कार्यक्रम गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ। समारोह में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय भागीदारी निभाई। जिला के विद्यार्थियों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देते सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रतिभागी विद्यार्थियों सहित अन्य उपस्थित लोगों को अपना शुभ संदेश देने के साथ ही प्रतिभागियों को प्रोत्साहित भी किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में रही उल्लेखनीय प्रतिभागिता
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नोडल अधिकारी एवं प्रवक्ता डा. ज्योत्सना यादव की देखरेख में होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा मेरी माटी मेरा देश (देशभक्ति प्रस्तुति), प्रथम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा राजस्थानी नृत्य, हरियाणा की पावन भूमि का सफर आरपीएस रेवाड़ी, ऋषि पब्लिक स्कूल रेवाड़ी द्वारा गुजराती नृत्य, (ढोली रा ढोल), मैं फिर आऊंगा (अविराज पब्लिक स्कूल), सावन आया… हरियाणवी नृत्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी द्वारा बेहतरीन ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में मंच संचालन प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा द्वारा किया गया।
परेड कमांडर डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में दी गई सलामी
स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड इंचार्ज डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस की टुकड़ी की अगुवानी पीएसआई राजेश कुमार, महिला पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व एसआई सुशीला देवी, होम गार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर सुधीर कुमार, सैनिक स्कूल की टुकड़ी का नेतृत्व कैडेट हर्ष ठाकरान, एनसीसी सीनियर विंग गल्र्स की टुकड़ी का नेतृत्व कैडेट कोमल यादव, एनसीसी सीनियर विंग गल्र्स की टुकड़ी का नेतृत्व कैडेट मोहित राज, एसीसी जूनियर कैडट प्रशांत, स्काउट एंड गाइड का नेतृत्व स्काउट हेमंत तथा गाइड कीर्ति व प्रजातंत्र के प्रहरी का नेतृत्व छवि ने किया। प्रतिभागियों द्वारा समारोह में मार्च पास्ट, पीटी डंबल शो, लेजियम शो की मनोहारी प्रस्तुति भी दी गई।
समारोह मुख्यातिथि को भेंट की गई तस्वीर
जिला प्रशासन की ओर से डीसी मोहम्मद इमरान रजा व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने समारोह के मुख्यातिथि राव इंद्रजीत सिंह को राष्ट्रीय ध्वज फहराने व परेड का निरीक्षण करते हुए की तस्वीर समारोह के दौरान ही भेंट कर उनका अभिनंदन किया। अल्पावधि में ही मिली तस्वीर को देखकर मुख्यातिथि राव इंद्रजीत सिंह ने खुशी जताते हुए प्रशासन की कार्यकुशलता की सराहना की। स्वतंत्रता दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

स्वतंत्रता दिवस पर डीसी इमरान रजा ने कैंप कार्यालय में किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण
रेवाड़ी, 16 अगस्त (अभीतक) : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान को समर्पित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेवाड़ी स्थित कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करते हुए जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों को याद करते हुए नमन किया। उन्होंने देश की सीमाओं पर मुस्तैदी से तैनात वीर जवानों को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। डीसी इमरान रजा ने कहा कि आज का दिन हर भारतीय के लिए खुशी का दिन है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है। हर घर-हर कार्यालय में तिरंगा है। हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा हुआ है। पूरा देश देश भक्ति के रंग में सराबोर है। उन्होंने कहा कि जिला में हर घर तिरंगा अभियान पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। तिरंगा यात्रा निकालकर देश की आन-बान-शान तिरंगा के महत्व बारे आमजन को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि जिला में मेरी माटी-मेरी अभियान को समर्पित अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित करते हुए माटी को नमन व वीरों का वंदन किया गया।

मनोहर सरकार 19 को पानीपत में मनाएगी भव्य तीज उत्सव : डीसी
तीन उत्सव में मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

रेवाड़ी, 16 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार प्रदेश के पारंपरिक त्योहारों व संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने हरियाली तीज उत्सव को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि तीज पर शनिवार 19 अगस्त को प्रदेश के जिला पानीपत जिले में राज्य स्तर पर भव्य तीज उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। इस बार तीज उत्सव की विशेष बात यह रहेगी कि हरियाणा के प्रत्येक जिले से महिलाओं को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संस्कृति के संरक्षण के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *