





इंडो अमेरिकन स्कूल की महिला कबड्डी टीम बनी चैंपियन
झज्जर, 20 अगस्त (अभीतक) : जैसा कि इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थी हर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अपना व अपने स्कूल का नाम रोशन करते रहते हैं। 20 अगस्त, रविवार को ब्रिगेडियर रणसिंह पब्लिक स्कूल दुजाना में ब्लॉक लेवल कबड्डी गेम्स का आयोजन हुआ। इसमें इंडो अमेरिकन स्कूल की महिला कबड्डी टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर यह साबित कर दिया कि लड़कियां लडक़ों से कम नहीं। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खुशी के इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने चहुमुखी विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए जिससे उनका शारीरिक, मानसिक, और बौद्धिक विकास हो सके।


विपक्ष आपके समक्ष (हिसार) रैली में आज मय्यड़ टोल प्लाजा से रैली स्थल तक 12 बजे से ही जबरदस्त जाम को स्थिति बनी रही। मय्यड़ गांव में जाम खुलने का इंतजार करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार कटारिया ने बताया कि अब तक हुए विपक्ष आपके समक्ष रैलियों में सबसे ज्यादा भीड़ आज हिसार में रही। यह प्रमाण है की भाजपा जा रही है, कांग्रेस सत्ता में आ रही है।



नेहरू कॉलेज में एमए पत्रकारिता दाखिले दोबारा शुरू
झज्जर, 20 अगस्त (अभीतक) : राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में नए शैक्षणिक सत्र से एमए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) का नया पाठ्यक्रम शुरू हो गया है। इसकी कुछ खाली सीटों पर दाखिले के लिए अब भी ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। नेहरू कॉलेज के प्रेस एवं जनसंपर्क अधिकारी तथा जनसंचार प्राध्यापक डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि नेहरू कॉलेज, झज्जर जिले का एकमात्र महाविद्यालय है, जहां पत्रकारिता की पढ़ाई होती है। यहां बीए में वैकल्पिक विषय के रूप में पत्रकारिता पहले से ही उपलब्ध है और अब पत्रकारिता एवं जनसंचार में एमए डिग्री कोर्स भी शुरू हो गया है। इस कोर्स की कुल 30 सीटें हैं। डॉ अमित भारद्वाज ने बताया कि पत्रकारिता रोजगारोन्मुखी विषय है और नई शिक्षा नीति के अनुरूप है। मीडिया में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जनसंपर्क और विज्ञापन के क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है। इसके अलावा आज किसी भी नागरिक का मीडिया साक्षर भी होना जरूरी है।
कैसे करें आवेदन
विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल admissions.highereduhry.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद सभी दस्तवेजों की मूल प्रतियों और उनकी फोटोकॉपी के साथ कॉलेज में जाकर दाखिला लिया जा सकता है। उधर बीए, बीएससी, बीकॉम आदि स्नातक कक्षाओं की ओपन काउंसलिंग दोबारा शुरू हो गई है। उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल पर 25 अगस्त तक नए आवेदन किए जा सकते हैं जबकि ओपन काउंसलिंग 26 अगस्त तक चलेगी। नेहरू कॉलेज में विभिन्न स्नातक कक्षाओं की कुल 1160 सीटें हैं, इनमें से अब तक 597 भरी जा चुकी थी जबकि 563 खाली हैं। एमए, एमएससी, एमकॉम आदि स्नातकोत्तर कक्षाओं की ओपन काउंसलिंग भी चल रही है।


बामनौला में हरियाली तीज पर भंडारे एवं कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन
झज्जर, 20 अगस्त (अभीतक) : गांव बामनौला में हरियाली तीज के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे एवं कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज के क्षेत्र के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: हवन यज्ञ के साथ हुआ। जिसमें ग्रामीणों ने सुख शांति के लिए आहुति डाली। पूरे सावन माह में चलने वाले सत्संग का भी भंडारें के साथ समापन हुआ। बादली विधायक कुलदीप वत्स ने मंदिर में माथा टेका तथा मंदिर में मौजूद भक्तों व ग्रामीणों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी। सुबह 10 बजे से ही भक्तों तथा पहलवानों का कार्यक्रम में पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। मंदिर के आसपास के क्षेत्र में मेले का आयोजन किया गया। दंगल का आकर्षण छोटी लडक़ी साक्षी रही, जिसने लडक़ों को पछाडक़र अपना दमखम दिखाया। 31000 रुपए की तीसरी कुश्ती रोहित लाडपुर व रामधन झाड़ली के बीच हुई, जिसमें रामधन विजेता रहा। दूसरी कुश्ती निशांत बामनौला व जग्गा पहलवान सते अखाड़ा बिरधाना के बीच हुई, यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। एक लाख रूपये की इनामी पहली कुश्ती वीरदेव गलिया व विक्की सिलाना के बीच तथा मोनू छत्रसाल दिल्ली व विशाल भुंडू मोटा कोच लाडपुर के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं दंगल का आनंद लेने को भी हजारों लोग पहुंचे।




डेंगू से बचाव के लिए सतर्कता के साथ जागरूकता भी जरूरी : डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह का आह्वान-प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाएं जिलावासी
झज्जर, 20 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जुलाई माह को एंटी डेंगू माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले के विद्यालयों सहित विभिन्न जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को डेंगू से बचाव बारे सचेत व जागरूक किया जा रहा है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव लिए सतर्कता व जागरूकता बेहद जरूरी है। डेंगू की रोकथाम एवं गतिविधि में जन समुदाय की सहभागिता के साथ प्रभावी तरीके से कार्य किए जा रहे हैं। डीसी ने बताया कि क्षेत्र में मच्छर प्रजनन स्थलों को चिह्नित कर तथा मच्छर प्रजनन रोकने के उपाय के बारे में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। पानी की टंकी तथा घरों के अंदर साफ पानी जमा करने के बर्तनों को ढक कर रखने, दिन में मच्छरों के काटने से बचाव को लेकर व्यक्तिगत सुरक्षा उपाय को अपनाने, विद्यालय में डेंगू पर आधारित कुछ विशेष गतिविधि जैसे क्विज, ड्रॉइंग कंपटीशन इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि वे प्रत्येक रविवार को अपने घर में ड्राई डे के तौर पर मनाएं व सभी पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे व लार्वा मर जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहने, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें।
डेंगू के लक्षण एवं बचाव के उपाय : सीएमओ
सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है, जिससे बचाव जरूरी है। यह मच्छर दिन में काटता और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक- मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल नागरिक अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं।

विदेश जाने के लिए अधिकृत एजेंसी से ही सम्पर्क रखें नागरिक : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी
झज्जर, 20 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अभिभावकों को शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें। हरियाणा सरकार कबूतरबाजी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर से कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी किया गया है। डीसी ने कहा कि सरकार प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार इस बारे लोगों को जागरूक व सावधान किया जाता है। प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैं, जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं। उन्होंने बताया कि अनाधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है। इसलिए ऐसे कबूतरबाज ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहें और सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने का प्लान बनाएं। सरकार द्वारा अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची जारी की गई है। अधिक जानकारी हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।



आर्थिक स्थिति मजबूत करने में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लाभकारी : डीसी
योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान
झज्जर, 20 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि किसानों और मछली पालन का धंधा करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आर्थिक स्थिति मजबूत करने में वरदान सिद्ध हो रही है। योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है। डीसी ने बताया कि जिला में उन गांवों के लोगों को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन गांवों में बरसात के पानी के ठहराव होता है या भूमि बंजर है। मछली पालन से किसानों की आय बढ़ रही है। झींगा मछली पालन से 5 से 6 लाख रुपये प्रति एकड़ तक आमदनी होती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना के तहत अनुसूचित जाति व महिला वर्ग मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य वर्ग को मछली पालन पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। कैप्टन शक्ति सिंह ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रार्थी निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायोफ्लॉक, आरएएस, फीड मिल, कोल्ड स्टोर आदि लगाने पर विभाग से वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
यूनिट लगाने से पूर्व मिट्टी व पानी की टेस्टिंग जरूरी
डीसी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लिए किसानों को जागरूक करते हुए समय-समय पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यूनिट लगाने से पहले प्रशिक्षण अवश्य लें तथा मिट्टी व पानी की टेस्टिंग अवश्य रूप से करवाएं ताकि यूनिट कामयाब हो सके।



नए शस्त्र लाइसेंस के लिए अब सिर्फ ऑनलाइन आवेदन : डीसी
झज्जर, 20 अगस्त (अभीतक) : हथियार का लाइसेंस लेने के इच्छुक लोगों या पुराने का नवीनीकरण करवाने वालों को अब सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें अब गन लाइसेंस संबंधी आवेदन सिर्फ पोर्टल पर ही किए जा सकते हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गन लाइसेंस संबंधी आवेदन करने के लिए https://ndal alis.gov.in या https://www.nsws.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ ही सरकार ने आवेदनकर्ता को अपना आवेदन करने से पहले गन लाइसेंस प्राप्त करने या नवीनीकरण के लिए जारी दिशानिर्देशों व नियमों का अध्ययन करने की सलाह भी दी है। आवेदनकर्ता को व्यक्तिगत कैटेगिरी का चयन करना होगा और उसके साथ ही उस जिले का चयन भी करना होगा जिस जिले से वह लाइसेंस जारी करवाना चाहता है। उन्होंने बताया कि आवेदक पोर्टल पर दी जा रही किसी भी सेवा को चुन सकता है, जिसमें व्यक्तिगत हथियार लाइसेंस जारी करना या नवीनीकरण करना, क्षेत्र की वैधता का विस्तार और अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जारी हथियार लाइसेंस का पंजीकरण भी शामिल है। यह पोर्टल आवेदक का आवश्यक दस्तावेजों सहित सभी विवरण अपलोड करने के लिए मार्गदर्शन भी करेगा। आवेदक अपने आवेदन की स्थिति को पोर्टल पर ट्रैक भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदक आवेदन में अधूरी या गलत जानकारी देने से बचें। डीसी ने स्प्ष्ट किया कि नागरिकों को लाइसेंस के लिए आवेदन जमा करने में किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो वे समस्या के समाधान के लिए गृह मंत्रालय की सहायक टीम, ई-मेल support-arms@mha.gov.in या दूरभाष नंबर 011-23070193 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा किसी भी रूप में भौतिक आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।




बेरी शहर का अन्तिम विकास प्लान-2041 हुआ प्रकाशित
बेरी, 20 अगस्त (अभीतक) : बेरी शहर के लिए नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग द्वारा शहर का अन्तिम विकास प्लान-2041 ए.डी. पहले ही प्रकाशित किया जा चुका है। अन्तिम विकास प्लान में वर्ष 2041 के लिए कुल 534.20 हेक्टेयर क्षेत्रफल रखा गया है जो 42 हजार आबादी के लिए प्रस्तावित है। यह जानकारी जिला नगर योजनाकार जेपी खासा ने दी। उन्होंने बताया कि इस अन्तिम विकास प्लान में रिहायशी, औद्योगिक, व्यवसायिक एवं संस्थागत उपयोग हेतु विभिन्न प्रस्तावनाएं दी गई हैं,जिसके अंतर्गत रिहायशी एरिया 97.0 हैक्टेयर, वाणिज्यिक एरिया 28.50 हैक्टेयर, औधोगिक एरिया 42.50 हैक्टेयर, परिवहन एंव संचार एरिया 55.0 हैक्टेयर, जन उपयोगिताएं एरिया 23.20 हैक्टेयर, सार्वजनिक एंव अर्ध सार्वजनिक एरिया 21.0 हैक्टेयर व खुले स्थान (हरित पट्टियों सहित) एरिया 38.0 हैक्टेयर प्रस्तावितकिया गया है । डीटीपी ने बताया कि अन्तिम विकास प्लान की प्रतियां आमजन साधारण के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर चस्पा कर दी गई हैं तथा विभागीय वेबसाईट http://tcpharyana.gov.in/DevelopmentPlan.htm पर भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि अन्तिम विकास प्लान प्रकाशित होने उपरान्त सरकार द्वारा घोषित विभिन्न विभागीय पॉलिसी के तहत आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए जिला नगर योजनाकार,कार्यालय झज्जर से सम्पर्क किया जा सकता है।
सैनिक परिवार भवन व्यवसायिक कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त तक
झज्जर, 20 अगस्त (अभीतक) : सैनिक परिवार भवन आईटीआई झज्जर में स्टेनो हिंदी और स्टेनो अंग्रेजी व्यवसायिक कोर्सों में आन दा स्पाट प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,इच्छुक अभ्यार्थी आगामी 25 अगस्त तक वेबसाईट admission.itiharyana.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सैनिक परिवार भवन आईटीआई के प्राचार्य ने यह जानकारी यहां दी। उन्होंने बताया कि सभी पाठयक्रम एक वर्षीय हैं और एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सैनिक परिवार भवन, कैमलगढ मोड़, झज्जर से संपर्क किया जा सकता है।

बेरी गेट शिव मंदिर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा
इक दिन वो भोले भंडारी, बन करके ब्रिज नारी, गोकुल में आ गए हैं..
झज्जर, 20 अगस्त (अभीतक) : भगवान शिव की भक्ति हमें आनंद से भर देती है और परिवार में सुख शांति आती है। भगवान शिव आशुतोष है, जो निर्मल भक्ति से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। बेरी गेट शिव मंदिर में चल रही पांचवी श्री शिव महापुराण कथा में कथा वाचक सुनील दत्त शास्त्री ने कथा प्रेमियों को प्रवचन करते हुए कही। कथा के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने इक दिन वो भोले भंडारी, बन करके ब्रिज नारी, गोकुल में आ गए हैं, पार्वती भी मना के हारी, ना माने त्रिपुरारी, पार्वती से बोले, मैं भी चलूँगा तेरे संग में, राधा संग श्याम नाचे, नाचूँगा मैं भी तेरे संग में, रास रचेगा ब्रिज मैं भारी, हमे दिखादो प्यारी, ऐसी बजाई मुरली, सुध बुध भूले भोलेनाथ रे, सिर से खिसक गयी जब साड़ी, मुस्काये गिरधारी, गोकुल में आ गए.. भजनों के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए। कथा व्यास ने कहा कि भगवान भोलेनाथ गोपी बनके भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए वृंदावन गए। वहां महारास में जब भगवान भोलेनाथ नृत्य करने लगे, तो अपने शरीर की सुध भूल गए। उन्होंने कहा कि मनुष्य जब भगवान के मंदिर में दर्शन करने के लिए जाए, तो मोह माया को छोडक़र जाए। तभी हम भगवान को हासिल कर पाएंगे। उन्होंने भोलेनाथ की महारास का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ महारास करते-करते भूल गए और तांडव करने लगे। तभी उनके गले की माला टूटकर बिखर गई और मोती फैल गए। जिन्हें पीने के लिए खुद भगवान श्री कृष्ण आगे बढ़े और उन्होंने मोतियों को बीनना शुरू कर दिया। बीनते-बीनते उनका शरीर भगवान भोलेनाथ के शरीर से स्पर्श हो गया। जिसके बाद भगवान भोलेनाथ का ध्यान टूट गया। इसी दौरान भगवान श्री कृष्ण ने भोलेनाथ को नया नाम दिया, गोपेश्वर भोलेनाथ। आज भी वृंदावन में उनका मंदिर विराजमान है। भक़्त दीपांशु ने बताया कि आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर शेर सिंह सैनी, हुक्म चंद वत्स, मेहर सिंह, वेद प्रधान, महाबीर प्रधान, सुमन रानी, पूनम रानी, मायादेवी, मूर्ति, कृष्णा देवी, मनीता देवी, पुष्पा देवी, संतोषदेवी, सुमित्रा देवी, नीलम रानी, सावित्री देवी, सरोज रानी, शिव मन्दिर सत्संग मंडली सहित बेरी गेट के भक्तों ने कथा श्रवण की और भजनों का आनंद लिया।



शिक्षा बचाओ रोजगार बचाओ प्रतिनिधित्व पाओ रैली
झज्जर, 20 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ झज्जर से जुड़े सैकड़ों अध्यापक राज्य कार्यकारिणी के आहवान पर समाज व विभिन्न सस्थाओं को साथ लेकर अपनी लम्बित मांगों को पूरा करवाने के लिए 20 अगस्त को करनाल स्थित हुड्डा ग्राउंड सैक्टर -12 में जिला प्रधान विजय सिंह व संघ के राज्य उप-प्रधान खजान सिंह बड़वड़ की संयुक्त अध्यक्षता में भाग लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए हजरस के राज्य उप-प्रधान खजान सिंह बड़वड़ ने बताया कि संघ पिछले काफी लम्बे समय से अपनी लम्बित मांगों को लेकर संघर्षरत है। प्रमुख मांगे इस प्रकार से है। मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा की गई पदोन्नति में आरक्षण की घोषणा को परिणामी वरिष्ठता के साथ चतुर्थ श्रेणी से प्रथम श्रेणी तक पूरा किया जाए, हरियाणा प्रदेश के सभी विभागों, बोर्डो, निगमों विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति वर्ग के बैकलॉग को स्पेशल भर्ती द्वारा भरा जाये, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को बन्द किया जाए। सभी विभागों में अन्य कर्मचारियों के साथ सफाई कर्मचारियों, चौकीदार, मिड डे मील वर्करों, आंगनवाड़ी, सेवादारों आदि की सभी नियमित भर्ती की जाए। विद्यालय तथा विश्वविद्यालय में पढऩे वाले छात्रों की सभी प्रकार की छात्रवृत्तियां समय पर प्रदान की जाए। चिराग योजना को बन्द किया जाए व अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लिया जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित महापुरुषों की जीवनियां शामिल की जाये। विपक्ष आपके समक्ष (हिसार) रैली में आज मय्यड़ टोल प्लाजा से रैली स्थल तक सुबह बारह बजे से ही जबरदस्त जाम को स्तिथि रही। मायड़ गांव में जाम खुलने का इंतजार करते हुए अब तक हुए विपक्ष आपके समक्ष रैलीयो में सबसे ज्यादा भीड़ आज हिसार में रही। यह प्रमाण है की भाजपा जा रही है कांग्रेस आ रही है।
नूहं के ऐतिहासिक नल्हड़ महादेव मंदिर के लिए आगामी 28 अगस्त को पुन: कूच करेगी जलाभिषेक यात्रा
जलाभिषेक यात्रा निर्विघ्न संपन्न होने की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
जलाभिषेक यात्रा की सफलता के लिए बैठक में धार्मिक- सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने लिया एकमत फैसला
रेवाड़ी, 20 अगस्त (अभीतक) : कथित तौर पर भंग हुई जलाभिषेक यात्रा पूर्ण करने के लिए आगामी 28 अगस्त को पुन: जलाभिषेक यात्रा ऐतिहासिक नल्हड़ महादेव मंदिर के लिए कूच करेगी। यह जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने कहा कि आगामी 28 अगस्त को स्थानीय नई अनाज मंडी स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर जलाभिषेक यात्रा ऐतिहासिक नल्हड़ (नूहं) महादेव मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि विगत 31 जुलाई को हुए उपद्रव के कारण भंग हुई जलाभिषेक यात्रा पूर्ण की जानी धार्मिक महत्व रखती है। उनका भरपूर प्रयास है कि उनकी यह धार्मिक जलाभिषेक यात्रा हर प्रकार से निर्विघ्न सम्पन्न हो। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर 3 स्थित गणेशीलाल धर्मशाला में हुई धार्मिक- सामाजिक -सांस्कृतिक संगठनों की एक संयुक्त बैठक में एकमत निर्णय लिया गया कि धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा की जानी चाहिए। हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को भी अपने देश के हर हिस्से में शांतिपूर्ण पूजा, आस्था तथा धार्मिक यात्रा निकालने के निर्विघ्न और तनावमुक्त अवसर मिलने चाहिए। बैठक में अनेक वक्ताओं ने 28 अगस्त की जलाभिषेक यात्रा के मंगलमय ढंग से शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होने की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर अग्रणी समाजसेवी अजय मित्तल, एल एन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार, पतंजलि योगपीठ समिति के दयाराम आर्य,शम्मी शर्मा, पवन कुमार, दिलीप शास्त्री, विहिप के जिला महामंत्री राजकुमार यादव, श्रीभगवान यादव, नरेंद्र जोशी, गौ सेवक प्रदीप डागर, प्रमोद शर्मा, वरिष्ठ नागरिक राजेंद्र अग्रवाल, मदनलाल शर्मा, युवा समाजसेवी मुकेश कुमार, जगमोहन यदुवंशी सहित अनेक संत व गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।



सीएम खट्टर ने दी जीएमडीए के लिए 2574.40 करोड़ के वार्षिक बजट को मंजूरी गुरुग्राम में अंतिम छोर तक जलापूर्ति को 20 किमी लंबी नई मास्टर वाटर सप्लाई लाइन स्वीकृत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में जीएमडीए की 12वीं बैठक आयोजित
गुरुग्राम, 20 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के माध्यम से गुरुग्राम शहर के विकास को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में शनिवार की देर शाम गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की 12वीं बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। वहीं हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। जीएमडीए द्वारा शुरू की जाने वाली प्रस्तावित परियोजनाओं को जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा ने प्रस्तुत किया।
शीतला माता मेडिकल कॉलेज के लिए 300 करोड़
मनोहर लाल ने प्राधिकरण के सदस्यों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करते हुए वर्ष 2023-24 के लिए 2574.40 करोड़ रुपए के वार्षिक बजट की स्वीकृति प्रदान की। वार्षिक बजट में ढांचागत तंत्र (सडक़, जलापूर्ति, सीवरेज, स्टोर्म वाटर आदि) के लिए 570.06 करोड़ रुपए, कैपिटल वर्क के लिए 1151.77 करोड़ रुपए जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं विशेषकर शीतला माता मंदिर के लिए 300 करोड़ रुपए, शहरी पर्यावरण के लिए 36 करोड़ रुपए, ऑपरेशन एंड मेंटनेंस के लिए 538 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वाॢषक बजट के लिए प्राधिकरण के पास 2043.17 करोड़ रुपए का राजस्व विभिन्न मदों से प्राप्त होगा साथ ही शेष 531.23 करोड़ रुपए की आवश्यकता पहले से उपलब्ध कॉप्र्स फंड से पूरी की जाएगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों तथा नए सेक्टर्स की जलापूर्ति की मांग को लेकर भी नई मास्टर वाटर सप्लाई लाईन का भी प्रस्ताव रखा गया। जिस पर मुख्यमंत्री ने 20.50 किलोमीटर लंबी मास्टर वाटर सप्लाई लाईन को स्वीकृति प्रदान की। इस लाईन के लिए 125 करोड़ रुपए के बजट को भी स्वीकृत किया गया। बसई जल शोधन संयंत्र पार्ट दो से 200 एमएलडी क्षमता की नई लाईन से सेक्टर 101, 104, 108, 110, 110ए, न्यू पालम विहार, पालम विहार, सेक्टर 23, एनएच-48 को पार करते हुए साइबर हब आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति होगी। इस लाइन के माध्यम से नए व पुराने शहर में जलापूर्ति की मांग को पूरा किया जा सकेगा।
नए एसटीपी के लिए जमीन हस्तांतरण
मुख्यमंत्री ने जीएमडीए की 12वीं बैठक में दौलताबाद के समीप सेक्टर 107 तथा नौरंगपुर के समीप सेक्टर 78 में प्रस्तावित नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपी) के लिए जमीन हस्तांतरण को स्वीकृति प्रदान की। सेक्टर 107 के एसटीपी के लिए 49.93 एकड़ भूमि नगर निगम गुरुग्राम तथा सेक्टर 78 में 40 एमएलडी क्षमता के एसटीपी के लिए नगर निगम मानेसर 3.75 एकड़ भूमि जीएमडीए को हस्तांतरित होगी। इसी तरह बैठक में सदर्न पेरिफेरेल रोड (एसपीआर) को फरीदाबाद रोड से एनएच-48 तक जोडऩे वाली सडक़ के अपग्रेडेशन के कार्य के तहत वाटिका चौक पर बन रहे अंडरपास के लिए 109.14 करोड़ रुपए की धनराशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। इस अंडरपास का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और जीएमडीएम 50:50 शेयर बेस पर कर रहे हैं। इसी तरह बैठक में नजफगढ़ ड्रेन तक पानी की निकासी के लिए लेग-दो व तीन से जुड़े कार्यों, द्वारका एक्सप्रेस के साथ लगती सॢवस लेन, सीपीआर के साथ जलनिकासी के लिए ड्रेन, गुरुग्राम शहर में सडक़ों की मरम्मत, वर्तमान कार्यों की प्रगति की समीक्षा आदि पर भी विचार विमर्श करते हुए मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने जीएमडीए के अधिकारियों को विज्ञापन व अन्य माध्यमों से राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने की भी बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के एसीएस आनंद मोहन शरण, एसीएस अरूण गुप्ता, पर्यावरण वन एवं वन्य जीव विभाग के एसीएस विनीत गर्ग, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के डीजी टी.एल सत्यप्रकाश, गुरुग्राम के मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिढान, डीसी निशांत कुमार यादव, पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन, नगर निगम मानेसर के आयुक्त साहिल गुप्ता, डीएलएफ से राजीव सिंह सहित सहित जीएमडीए के अन्य सदस्य तथा अधिकारी उपस्थित रहे।



नवीन बंटी ने लुहारहेड़ी में लगाया स्वास्थ्य जांच कैंप, 250 लोगों को दिए चश्में
ग्रामवासियों ने नवीन बंटी का फूल मालाओं से किया स्वागत व शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान
ग्रामीणों ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी द्वारा कैंप लगाने की सराहना की
400 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराकर कैंप का लाभ उठाया
बहादुरगढ़, 20 अगस्त (अभीतक) : हर रविवार को हलके में लगाए जा रहे स्वास्थ्य जांच कैम्प के तहत भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने हलके के गांव लुहारहेड़ी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प लगाया। जीवन ज्योति अस्पताल से पहुंची टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में कैम्प में एचबी, बीपी व शुगर की भी जांच भी फ्री की गई। स्वास्थ्य जांच कैम्प का भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने शुभारंभ किया व कैम्प में उपलब्ध चिकित्सा जांच सेवाओं की जानकारी ली। कैंप में पहुंचे भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी का ग्राम वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। गांव के बुजुर्गों ने नवीन बंटी को हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। नेत्र रोग विशेषज्ञ ने कैम्प में आए लोगों की आंखों की जांच की व 250 लोगों को चश्मा लगाने योग्य पाया गया। कैम्प में लोगों को दवाइयां व चश्मे भेंट करते हुए नवीन बंटी ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच सेवा कैम्प का आयोजन करने से आमजन को उनके घरों के नजदीक स्वास्थ्य जांच से संबंधित सेवाओं का लाभ मिल जाता है। कैम्प में भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने अपने हाथों से 250 लोगों को निशुल्क चश्में भेंट किए। इस अवसर पर नवीन बंटी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किसान बंधु ओमप्रकाश धनखड़ से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा समाजहित में हर रविवार को बहादुरगढ़ हलके के एक गांव में ग्राम वासियों की सुविधा के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर लगाया जा रहा है ताकि सम्मानित जनता को उनके गांव व घर के नजदीक स्वास्थ्य जांच सेवाओं की सुविधा मिल सके। नवीन बंटी ने कैम्प में मौजूद चिकित्सकों व स्टाफ सदस्य तथा जीवन ज्योति अस्पताल के डायरेक्टर दीपक खट्टर, डायरेक्टर डॉ. ज्योति मलिक का भी आभार जताया। अश्वनी सरपंच, धर्मवीर, जगबीर, धर्मपाल, बिरेंद्र,भगत सिंह, जितेंद्र, सुरेश, जगबीर,नरेंद्र,धर्मपाल, हरपाल, दिलबाग, जगबीर,सतबीर,अमित,प्रेम, राकेश, नरेश,बलधारी सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।



मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक आरोपी काबू
बादली, 20 अगस्त (अभीतक) : नशा विरुद्ध अभियान के तहत झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक आरोपी को काबू किया। एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम थाना बादली के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात टीम ने बादली के एरिया से मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक आरोपी को काबू किया। एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम थाना बादली के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की सोनू निवासी पेलपा नशीला पदार्थ स्मैक/हेरोइन बेचने का काम करता है। नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में वह पेलपा से याकूबपुर रोड पर खडा है। गुप्त सूचना के आधार पर एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक जय भगवान के नेतृत्व में पुलिस की टीम पेलपा से याकूबपुर रोड पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति अपनी गाड़ी के पास खडा दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 05 ग्राम 020 मिलीग्राम पाया गया। मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सोनू निवासी पेलपा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
अवैध असलाह के साथ अलग-अलग स्थानों से दो आरोपी काबु, दो देशी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद
बहादुरगढ़, 20 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को अवैध हथियार सहित काबू किया गया। गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध हथियार रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को काबू किया गया। मुख्य सिपाही राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को झज्जर रोड बहादुरगढ़ से काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति के कब्जा से एक देशी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी गांव खुड्डन के तौर पर की गई। वहीं सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा एक व्यक्ति को शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबु किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के कब्जा से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सैलेंद्र निवासी पटेल नगर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए गए। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
रकम दांव पर लगाकर जुआ खेलते चार आरोपी काबू
साल्हावास, 20 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर रकम दाव पर लगाकर जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मौका पर ताश के पत्तों सहित नगद राशि बरामद हुई। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी झाड़ली सहायक उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि चौकी की पुलिस टीम द्वारा चार आरोपियों को गांव खानपुर कला के एरिया में सरेआम रकम दांव पर लगाकर जुआ खेलते काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ. अर्पित जैन आईपीएस द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए चौकी की पुलिस टीम द्वारा रकम लगाकर जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को काबू किया गया। चौकी मे तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की एक पुलिस टीम द्वारा चार व्यक्तियों को रकम दांव पर लगाकर जुआ खेलते हुए गांव खानपुर कला से गोठड़ा रोड के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसवंत निवासी खानपुर खुर्द, सुंदर निवासी बहू, संजय निवासी सासरौली व सतीश निवासी खानपुर कंला के तौर पर की गई हैं। आरोपियों की मौका पर तलाशी ली गई तो, उनके कब्जे से 23500 रुपये नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद हुए। गिरफ्त में आए चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में जुआ अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।




बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दस हजार रुपए व छीनी हुई गाड़ी बरामद
बहादुरगढ़, 20 अगस्त (अभीतक) : थाना सदर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी एचएलसिटी बहादुरगढ़ के एरिया से एक व्यक्ति को बंधक बनाकर गाड़ी व रुपए छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एचएल सिटी चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सोनू निवासी गाल्मपुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके पास एक गाड़ी है। जिसको बेचकर वह बलेरो गाड़ी लेना चाहता था। जिसके लिए उसने ललित निवासी सिद्धिपुर जिला झज्जर से बातचीत की। जिससे उसकी जानकारी तीन-चार महीने पहले ही हुई थी। जिसके बाद वह अपनी गाड़ी से नयागांव चौक बहादुरगढ़ पहुंचा। जहां पर ललित अपनी मोटरसाइकिल पर आया और उससे बातचीत करने लगा। इसी दौरान 3/4 आदमी एक गाड़ी में आए। उन्होंने अचानक से उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दिया और उससे 20 हजार रुपए छीन लिए। जिसके बाद वे उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर एक दफ्तर में ले गए। जिस पर श्रीराम प्रॉपर्टी लिखा हुआ था और उसे वहीं पर बंदी बनाकर रखा। उन्होंने उससे घर से पांच लाख रुपए मंगवाने को कहा, नहीं तो उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद इन्होंने संदीप का अकाउंट नंबर दिया जिसमें उसने 80 हजार रुपए इनके खाते में डलवा दिए। 15 जून को दफ्तर का गेट खुला होने के कारण मौका देखकर वह वहां से भाग निकला। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों को जल्द से जल्द पकडऩे के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप निवासी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से दस हजार रुपए और छीनी हुई गाड़ी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दादा बूढा मंदिर गांव आसौदा में गणमान्य व्यक्तियों को नशे के दुष्प्रभाव तथा यातायात नियमों का पालन करने बारे किया जागरूक
बहादुरगढ़, 20 अगस्त (अभीतक) : सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन करने, साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। सडक़ सुरक्षा नियमों व साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर उनके प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक व अन्य स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति सजग करने के उद्देश्य से रविवार को जिला के गांव आसौदा में स्थित दादा बूढा मंदिर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर विद्यार्थियों तथा आम लोगों को साइबर क्राइम से सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने तथा नशा के दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत रविवार को गांव आसौदा में स्थित मंदिर में गांव के मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों को नशा के दुष्प्रभाव बारे विस्तृत जानकारी देकर हर तरह का नशा छोडऩे बारे प्रेरित किया गया। पुलिस की टीम द्वारा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने, साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी आसौदा उपनिरीक्षक योमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा गांव आसौदा के मौजिज व्यक्तियों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा हर तरह के नशे को त्यागने बारे जागरूक किया। यातायात नियमों का पालन करने व साइबर क्राइम से सुरक्षा तथा नशा के दुष्परिणामों बारे आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 20 अगस्त (अभीतक) : पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार व पांच जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विशेष रुप से नाजायज असलाह पकडऩे तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ करने के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा एक आरोपी को थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध पिस्तौल के साथ एक आरोपी को झज्जर रोड बहादुरगढ़ से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान अभिषेक निवासी खुड्डन के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
सद्भावना दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का विशाल रेखाचित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि
झज्जर, 20 अगस्त (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर सद्भावना दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी का एक विशाल रेखाचित्र बनाकर उनको श्रद्धांजलि प्रदान की। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमन्त्री और भारत में कंप्यूटर क्रांति के जनक माने जाते हैं। राजीव गांधी भारत के 40 की उम्र में बनने वाले सातवें और सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। उनका स्वभाव काफी सहनशील था। उनका पूरा नाम राजीव रत्न गांधी था। ऐसा कहा जाता है कि इनका नाम राजीव इसलिए रखा गया क्योंकि जवाहरलाल नेहरु की पत्नी का नाम कमला था और राजीव का मतलब कमल होता है। कमला की याद को ताजा बनाए रखने के लिए नेहरु ने राजीव नाम रखा। 1980 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था। क्या आप जानते हैं कि देश में पीढ़ीगत बदलाव के अग्रदूत श्री गांधी को देश के इतिहास में सबसे बड़ा जनादेश प्राप्त हुआ था। राजीव गांधी, इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी के बड़े पुत्र थे। इंदिरा गांधी की मृत्यु के शोक से उभरने के बाद उन्होंने लोकसभा का चुनाव कराने का आदेश दिया। इसमें कांग्रेस को पिछले सात चुनावों की तुलना में लोकप्रिय वोट अधिक अनुपात में मिले और पार्टी ने 508 में से रिकॉर्ड 401 सीटें हासिल कीं। 1984 में वह अपनी मां की हत्या के बाद भारत के सातवें और सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने कैम्ब्रिज इंपीरियल कॉलेज लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज में अध्ययन किया। उन्होंने राजनीति में प्रवेश 1980 में अपने भाई संजय गांधी की विमान दुर्घटना से हुई मृत्यु के बाद किया था। इस चौपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रजकराम शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, सुकीर्ति शर्मा व अंशुल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की।



हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सेवाएं नियमितिकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन
कहा, स्टेट ऑफ कर्नाटक व अन्य बनाम उमा देवी केस में टीवी देश के अन्य राज्यों की तरह हरियाण सरकार भी बनाएं अनुबंध कर्मचारियों के लिए नियमितिकरण की पॉलिसी
ज्ञापन सौपते हुए हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने रेवाड़ी में मंत्री व सभी विधायकों को विधानसभा सत्र में कर्मचारियों के नियमितिकरण की आवाज उठाने की मांग की रेवाड़ी, 20 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा की हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला की कार्यकारिणी ने रेवाड़ी में मंत्री व सभी विधायकों को हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल की सेवाएं नियमितिकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक व मंत्री को ज्ञापन सौपते हुए हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने सरकार से मांग की है कि 25 अगस्त से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान विधायक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए बिल पास करवाकर हारट्रोन आईटी की सेवाएं नियमित की जाए। एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन सौपे जाने पर मंत्री व विधायकों ने आश्वासन दिया कि वे उनकी सभी जायज मांगों को हरियाणा विधानसभा सत्र में उठाएंगे और सरकार से मांग करेंगे कि उनकी सेवाएं नियमित की जाए। इसके अतिरिक्त हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने अपनी अन्य मांगों के बारे में भी अवगत करवाया और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग रखी। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्ष 2014 में हरियाणा सरकार नियमितिकरण की पॉलिसी बनाकर हारट्रोन के तहत कार्यरत कर्मचारियों की सेवाएं नियमित कर चुकी है। लेकिन वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा अभी तक हारट्रोन आईटी प्रोफेशन के हित में कोई नियमितिकरण की पॉलिसी नहीं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्टेट ऑफ कर्नाटक व अन्य बनाम उमा देवी में पारित निर्णय पूरे भारत वर्ष को प्रभावित करता है न कि अकेले हरियाणा प्रदेश को। जब हमारे ही देश के विभिन्न राज्यों (जैसे हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, उड़ीसा, सिक्किम आदि) की सरकार अपने अधीन कार्यरत अनुबंधित आधार पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए नियमितिकरण की पॉलिसी बना चुकी है तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं बना सकती। उन्होंने बताया कि हारट्रोन हरियाणा सरकार का ही एक सरकारी उपक्रम है, जिसके माध्यम से एचएसएससी व एसएससी की तरह सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए संपूर्ण चयन प्रक्रिया अपनाई जाती है तथा सीसीटीवी की देखरेख में ऑनलाइन टाइप टेस्ट, प्रोजेक्ट मेकिंग टेस्ट लिए जाते हैं। इसके उपरांत चयनित उम्मीदवारों को हारट्रोन के पैनल में रखा जाता है और हरियाणा प्रदेश के विभिन्न विभागों, बोर्ड, मिशन व निगमों की डिमांड पर अनबुंध आधार पर नियुक्तियां प्रदान की जाती है। ज्ञापन के माध्यम से हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने सरकार से मांग की गई है कि हरियाणा सरकार शीघ्र अति शीघ्र विधायक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उनकी सेवाएं नियमितिकरण हेतू पॉलिसी तैयार करें ताकि उनका व उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके। इसके साथ ही हारट्रोन आईटी प्रोफेशन अपने परिवार का पालन-पोषण भी अच्छे तरीके से कर सके तथा नियमितिकरण की पॉलिसी बनाए जाने तक नियमित कर्मचारियों की तरह ही हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल को डीए, पीएफ, एचआरए आदि वित्तीय लाभ तथा केशलेस सभी मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जाए। इसके अतिरिक्त हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल को प्रदान की जाने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि व अवकाशों में भी बढ़ोतरी की जाए। इस मौके पर सत्यवीर राज्य संगठन महासचिव, सुनील कुमार जिला प्रधान, श्रीमती संगीता, अजय, श्रीमंती नीलम, श्रीमंति सुषमा देवी, अशोक, अश्वनी व अन्य साथी कर्मचारी मौजूद रहे।




आईजीयू के हरियाली तीज महोत्सव में सावन के लोकगीतों ने बांधा समां
रेवाड़ी, 20 अगस्त (अभीतक) : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में लोक पर्व हरियाली तीज के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सावन के लोकगीत, भजन, गीतों से हिंदी की छात्रा रीना, तन्नु, नेहा योग विभाग की छात्रा रुबिया ने पारंपरिक सावन लोकगीत गाकर समां बांधा। इस अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए डॉ. अर्चना यादव ने कहा कि लोक संस्कृति प्रकृति की गोद में पनपती है। लोक संस्कृति जन-जन के अंतस में बसी होती है। लोक रीति रिवाज, तीज त्योहारों की धमक लोक की माटी में रची बसी गंध लोक मानस के अंतस को युगयुगांतर से निर्मल उज्ज्वल करती रही है। मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि लोक समाज आज बाजार वाद की चपेट में आ चुका है। लोक में रचे बसे लोक गीतों में कभी ठहराव नहीं आता। वह जिसके कंठ से फूटता है, उसी का हो जाता है। आज पश्चिमी संस्कृति, उपभोक्तावाद और पॉपुलर संस्कृति ने बड़ी तेजी से अपने पांव पसारे है। लोक रीति रिवाजों पर, तीज त्योहारों पर, रहन-सहन पर, खान-पान पर इन बाहरी शक्तियों के प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि नई पीढ़ी को हम अपनी लोक परंपराओं के वास्तविक रूप से अवगत कराएं। डीजे पर तड़प-भडक़ और भद्दे गीतों पर नाच गाने की अपेक्षा हमें त्योहारों को उनके मूल रूप में मनाना चाहिए। डॉ. रितु (इतिहास विभाग) ने सीताराम जी की प्यारी रजधानी लागे और राम को देखकर जनक नंदिनी जैसे भजन गाकर वातावरण को राममय कर दिया। वहीं डॉ. अल्पा (बॉटनी विभाग) ने झूला तो पड़ गई बाग में जी मेघ मल्हार गीत गाकर छात्रों को नाचने पर मजबूर कर दिया। पूरी तरह से लोक रंग में रंगे कार्यक्रम में तीज के पारंपरिक महत्व को दर्शाया गया। इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें विभिन्न विभागों के 20 प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। गीतांजलि (रसायन शास्त्र) ने प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगिता के विषय ‘मेंहदी-एक श्रृंगारÓ की घोषणा करते हुए नियम भी बताए। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (ईशा बॉटनी) द्वितीय स्थान पल्लवी (एम.बी.ए) और नेहा (इतिहास) ने तथा तृतीय स्थान प्रियंका (अर्थशास्त्र), मनीषा (बॉटनी) ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. रोमिका बत्रा, डॉ. अल्पा यादव, डॉ. रितु, सीमा ने निभाई। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ. जागीर नागर ने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी में अपनी उन परंपराओं, जीवन मूल्यों, आदर्शों को रोपना चाहिए जो हमारी पहचान है, हमारी संस्कृति का चटक रंग है। कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. अर्चना यादव ने किया। इस अवसर पर हिंदी तथा अन्य विभागों के अध्यापक और छात्र उपस्थित रहे।

सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन : डीसी
पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री हैं सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
रेवाड़ी, 20 अगस्त (अभीतक) : आजादी अमृत काल में गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए गृह मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवार्ड.जीओवी.इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अनन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाये, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में सम्मान की हकदार हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोडकऱ सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट एमएचए.जीओवी.इन और पद्म पुरस्कार पोर्टल पदमा अवाड.र्जीओवी.इन पर पुरस्कार और पदक शीर्षक के तहत व कानून और नियम वेबसाइट पर पदमा अवार्डं.ओवी.इन/अबाउट अवाड.र्एएसपीएक्स पर उपलब्ध कराई गई है।



अब आपदा के बारे में मिलेगी प्रारंभिक चेतावनी और अलर्ट : डीसी
एनडीएमए ने लांच किया चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप सचेत
रेवाड़ी, 20 अगस्त (अभीतक) : डीसी मो. इमरान रजा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रारंभिक चेतावनी और अलर्ट के लिए राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप सचेत लांच किया गया है। इस पोर्टल व ऐप के के माध्यम से आमजन को मोबाइल पर आपदा से संबंधित जानकारी की चेतावनी और अलर्ट मिलेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एनपीडीआरआर के तीसरे स्तर के दौरान यह राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और सचेत मोबाइल ऐप लांच किया गया है। यह पोर्टल आपदा विंग प्रसार से संबंधित प्रारंभिक चेतावनी प्राप्त करने के लिए बनाया गया है। डीसी ने बताया कि सचेत मोबाइल ऐप के माध्यम से स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा प्रदूषण का स्तर, वज्रपात का अलर्ट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें, क्या ना करें आदि के बारे में पता लगा सकते हैं। सचेत मोबाइल ऐप आपदाओं को न्यून करने में बहुत उपयोग सिद्ध होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों व अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल में सचेत ऐप को डाउनलोड कराने के साथ ही सचेत मोबाइल ऐप का आम जनमानस में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस संस्करण गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

शासन व्यवस्था को पारदर्शी व जवाबदेह बना रहा सीएम हरियाणा ई-डैशबोर्ड
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ‘न्यूनतम सरकार-अधिकतम शासन दृष्टिकोण प्रदेश में लेकर आया आदर्श बदलाव
डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करके आमजन के जीवन में बदलाव ला रही सरकार
रेवाड़ी, 20 अगस्त (अभीतक) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में न्यूनतम सरकार-अधिकतम शासन के उद्देश्य से हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई सीएम हरियाणा ई-डैशबोर्ड प्रणाली आमजन से प्रतिक्रिया लेने और उन तक सेवाओं के पहुंचने पर निगरानी रखने में प्रभावी सिद्ध हो रही है। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार के प्रदर्शन की विस्तृत जानकारी आमजन को प्रदान की जा रही है। हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई इस व्यवस्था से सुशासन को एक नया आयाम मिला है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ‘न्यूनतम सरकार-अधिकतम शासन दृष्टिकोण प्रदेश में आदर्श बदलाव ले कर आया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने व लाभार्थियों से सीधे फीडबैक लेने की इस व्यवस्था से सुशासन को नया आयाम मिला है। उन्होंने बताया कि सीएम डैशबोर्ड शासन व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व जवाबदेह बनाने के साथ-साथ सरकार के अंत्योदय के सपने का साकार करने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि सुशासन में पारदर्शिता के लिए सीएम हरियाणा ई-डैशबोर्ड सरकार की एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने बताया कि ई-डैशबोर्ड के माध्यम से आम नागरिकों के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी साझा की जा रही है, जहां डेटा नियमित रूप से अद्यतन किए जाते हैं और सरकार को नागरिकों से प्रतिक्रिया मिलती है। उन्होंने बताया कि सरकार शासन, समावेश, सशक्तिकरण, कनेक्टिविटी, लाभ वितरण और कल्याण के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करके आमजन के जीवन में बदलाव ला रही है।
रक्षाबंधन पर हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा करेंगी महिलाएं : डीसी
हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को दिया मनोहर तोहफा
रेवाड़ी, 20 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का ‘मनोहर तोहफा देते हुए हरियाणा परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर उन्हें राखी बांध सकें। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा जनहित में पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा की सुविधा 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी।






गांवों से होकर गुजरता है देश के विकास का असली रास्ता : डॉ. बनवारी लाल
सुखी जीवन हेतु ग्रामीण संस्कार व पुराने खानपान की तरफ लौटना होगा बोले-सहकारिता मंत्री
रेवाड़ी, 20 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने रविवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया जिनमें ग्राम छुरियावास, ड़वाना गाँव व लालपुर गाँव शामिल रहे। दक्षिण हरियाणा में पिछले साढ़े 8 साल में बिना अवरोध हुए विकास कार्यों के लिये ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री का फूलमालाओं व पगड़ी पहना कर जोर शोर से स्वागत किया। जनसभा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि देश के विकास का असली रास्ता गांवों से होकर ही गुजरता है। गांव के विकास के बिना हम देश के विकास की कल्पना भी नहीं कर सकते। पूर्व की सरकारों ने पश्चिमी सभ्यता के अंधाधुंध अनुसरण को बढ़ावा देते हुए प्रकृति हितैषी ग्रामीण जीवनशैली को नष्ट करने का काम किया है। उन्होंने कहा की भारत की आत्मा ग्रामीण क्षेत्र में बसती है और भारतीय जनता पार्टी की एकसमान विकास नीतियों ने ग्रामीण विकास को नयी गति प्रदान की है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि जँहा पहले विकास योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया जाता था वंही भाजपा के राज में विकास परियोजनाएं ग्रामीण अंचल को ध्यान में रख कर बनायी जाती है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकार ग्रामीण जीवनशैली के महत्व को समझती है। उन्होंने कहा की सूखी व स्वस्थ जीवन हेतु आमजन को ग्रामीण संस्कार व पुराने खान पान की तरफ लौटना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रो में खाये जाने वाले मोटे अनाज की पहचान श्री अन्न के रूप में वैश्विक स्तर पर बनी है। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा में प्रमुख रूप से उगाया जाने वाला बाजरा अति गुणकारी है व मोदी सरकार ने बाजरे के गुणों को समझते हुए बाजरे का एमएसपी 2500 रुपये प्रति कवंटल करके ऐतिहासिक कार्य किया है और भावन्तर भरपाई जैसी योजनाएं शुरू कर के मोटे अनाज के किसानों खासकर बाजरा किसानों के मनोबल को बढ़ाया है। डॉ. बनवारी लाल ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार की विकासोन्मुख नीतियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि पिछले साढ़े 8 सालो में प्रदेश की मनोहर सरकार ने विभिन्न विकास योजनाओं से हरियाणा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि विकास गति की निरंतरता के साथ साथ भाजपा सरकार ने ज्यादा से ज्यादा सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन कर के न केवल सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने का काम किया है बल्कि लोगो के जीवन स्तर को भी सुगम बनाया है।
गरीब कल्याण के साथ साथ दूरगामी परिणामों को समर्पित रही हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं हमेशा से ही गरीब कल्याण के साथ साथ दूरगामी परिणामों को समर्पित रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकार की विकास योजनाओं के बहुआयामी परिणाम हासिल किए है जिससे देश व प्रदेश में तरक़्क़ी के नए मापदंड स्थापित हुए है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े 8 सालों में हरियाणा की बीजेपी सरकार ने जो कल्याणकारी फैसले लिए है उनकी चर्चा देशभर में हो रही है चाहे वो लाल डोरा खत्म करने का निर्णय हो या फिर सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से जन जन तक पहुंचाना हो या फिर पशुपालन ऋण व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आमजन को आत्मनिर्भर बनाने का फ़ैसला सभी योजनाएं जनहितकारी साबित हुई है। जनसभा में सहकारिता मंत्री द्वारा ग्रामवासियों की तरफ से रखी गयी सभी माँगो को मंच से ही स्वीकृत किया। जनसभाओं में पहुंचे मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा की केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी के हाथों करवाने हेतु हाल ही में मोदी जी से मुलाकात की है और जल्द ही इस संबंध में तिथि निश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विपक्ष आपसी कलह से ग्रसित है और विपक्ष का हर नेता मुख्यमंत्री बनने के ख्वाब देख रहा है लेकिन हरियाणा का आमजन भाजपा की निस्वार्थ सेवा से परिचित है और आगमी चुनावों में जनता का भाजपा में पुन: विश्वास दिखाई देगा। कार्यक्रम के अंत मे सहकारिता मंत्री ने छुरियावास ग्रामीण विकास हेतु 15 लाख और डवाना व लालपुर ग्रामीण विकास हेतु 10-10 लाख रुपयों के अनुदान की घोषणा की। इस अवसर पर उपप्रधान अर्जुन चौकन, एमपीएस कुलदीप सिंह, भाजपा मंडल बोलनी महामंत्री हनुमान छाबड़ी, सरपंच गज्जीवास धर्मेन्द्र सिंह, सरपंच छुरियावास नीलम यादव, सरपंच डवाना धर्मबीर सिंह, सरपंच लालपुर कुलदीप सिंह, लाभार्थी प्रकोष्ठ संयोजक रुचिका नागपाल, एमिनेंट पर्सन सुरेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच ठोठवाल रणबीर सिंह सरपंच करनावास अशोक कुमार, सरपंच कमालपुर विशाल यादव सरपंच ढालियावास बलराज यादव व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
एक मुहिम आओ हम सब मिलकर जिला झज्जर वासी हमारे जिला झज्जर को नशा मुक्त बनाने के लिए इस मुहीम में अपना योगदान दे : राकेश सुहाग बिसहान
एक संगठन बण्या इसा महान ।
राष्ट्रीय विकास संगठन झज्जर।।
जिसकी पहल अनूठी सै।।
1- आजकल मारै गामा कै मैं,
नशे – पत्ते का हो गया जोर।
गांव गोहांड में बस एक ही शोर,
आओ युवा पीढ़ी के अंदर
इस नशे को करें जड़ से खत्म।।
2 – गन्दे गान्यौ का होग्या जोर,
माच गया दुनिया के म्हा शोर।
गौर कर लिया गया संज्ञान, जुड़ते चले गए इंसान।
बात बिल्कुल ना झुठी सै…
3 – सतपुरषा ने लोग भूलग्ये,
गन्दे गाणे में इसे टुलगये।
झुलगये, अधम बिच नादान
ये बालक बूढ़े नोजवान।।
बाण मुश्किल तै छुटी सै….
4 – कोण भगत सिंह, राजगुरु,
सुखदेव कौन चंद्रशेखर आजाद
कौण थी वह झांसी की रानी कति भूल गई रे कौन थे दादा लखमीचन्द मुंशीराम
भुलगये थे दयाचंद, मांगे नाम।
सरेआम, घल्या घमाशान,
बिगाड़ी थी हरियाणे की शान रै
इब मिली सरजीवन बूटी सै ..
5 – रागनी शब्द कीर्तन भजन,
कर दिया था सब क्या हें का तजन।
पर्ण पै रहे नही अज्ञान,
कर ले राकेश सुहाग बिसहान, कुछ ध्यान
दुनिया मोह माया ने लूटी सै….
लेखक – राकेश सिंह सुहाग बिसहान
राष्ट्रीय विकास संगठन, जिलाध्यक्ष झज्जर