Haryana Abhitak News 23/08/23

चंद्रयान-3 की दक्षिणी ध्रूव पर सफल लैंडिंग पर बोले ओम प्रकाश धनखड़ –
भारत दुनिया का सिरमौर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है
चंद्रयान-3 की दक्षिणी ध्रूव पर सफल लैंडिंग हर भारतवासी के लिए गौरव का क्षण : धनखड़
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसरो की असाधारण टीम ने देश को गौरवान्वित किया : धनखड़

झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रूव पर सफल लैंडिंग को हर भारतीय के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का पल बताते हुए कहा है कि भारत का यह कदम विश्व गुरु बनने की ओर एक बड़ा कदम हैं। धनखड़ ने इस मिशन में जुटे सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर पल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित और प्रेरित किया। आज का दिन उन भारतीयों के लिए एक बड़ा क्षण है जो भारत से प्यार करते हैं। चंद्रायन-3 की सफल लैंडिंग करके भारत ने नया इतिहास रच दिया है। अंतरिक्ष में भारत की सफलता हमारी ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता की उपलब्धि है। श्री धनखड़ ने कहा कि आज इतिहास रचा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब भारत का झंडा चंद्रमा के ऐसे हिस्से पर लहराएगा, जहां पर दुनिया का कोई भी देश अपनी पहुंच नहीं बना सका है। मोदी सरकार और हमारे महान वैज्ञानिकों की मेहनत आज सफल हुई है। हमारे वैज्ञानिकों ने पूरे विश्व को दिखा दिया है कि भारत के पास न केवल तकनीकी क्षमता है बल्कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रूव पर जाकर लैंडिंग करने की भी ताकत है। कम बजट में ऐसा करके भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। श्री धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कह दिया है कि अब हम यहीं रूकने वाले नहीं हैं। धनखड़ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की है कि अब सूर्य और शुक्र के लिए मिशन पर काम किया जाएगा। यह बात बताती है कि भारत अब दुनिया का सिरमौर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत का सामथ्र्य और संभावनाएं समूचे विश्व को विस्मित किए हुए हैं। भारत विश्व में सार्थक परिवर्तन लाने के लिए सतत गति से आगे बढ़ रहा है। पुरानी चुनौतियों का स्थायी समाधान करते हुए भारत में नव निर्माण की क्रांति चल रही है। बीते 9 साल में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के द्वारा आज भारत जिस स्पीड और स्केल पर काम कर रहा है, वो अभूतपूर्व है। श्री धनखड़ ने कहा कि अर्थव्यवस्था में भारत पूरी दुनिया की पांचवी बड़ी ताकत है। लोग समझ चुके हैं कि देश की तरक्की प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में सुरक्षित है। आज जो टैक्स जनता दे रही है उसी से आर्थिक और सामरिक रूप से भारत मजबूत हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दक्षिणी ध्रूव पर लैंडिंग करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है। अब तक चांद पर सिर्फ तीन देश अमेरिका, रूस और चीन सफलतापूर्वक उतर पाए हैं।

झज्जर में कार सवारों पर कर अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, 2 अन्य घायल
पुलिस को है गैंगवार की आशंका, मृतक की पहचान नहीं

झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : मंदिरों की घंटियों से गुजने वाली धर्मनगरी बेरी बुधवार को दोपहर गैंगवार के चलते ताबड़तोड़ गोलियों से गूंज उठी। ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुन लोग भी सहम गए। इस वारदात में एक युवक ही हमलावरों ने गोली मार कर मौके पर ही हत्या कर दी वहीं दो लोग घायल हो गए। शांति का पर्याय बेरी नगर में पिछले कुछ समय से अपराधी बेलगाम हैं और अपराध की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। बेरी में दुकानदारों पर फायरिंग करने और गोली चलाने के पूर्व में भी कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। जानकारी अनुसार बुधवार को दोपहर करीब एक बजे गाड़ी में सवार होकर आए आधा दर्जन हथियारबंद युवकों ने बेरी के दुजाना चौक पर कार में सवार युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। करीब बीस रांउड गोली चलाई गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक मृतक व घायलों की पहचान नहीं हो पाई थी। बताया जाता है कि घटना गैंगवार का परिणाम है। वारदात के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीकक्ष डॉ. अर्पित जैन भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि वारदात के बाद हमलावर अपनी ब्रेजा कार में फरार हो गए। पुलिस घटना को गैंगवार का नतीजा मान कर चल रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है। पुलिस मौके पर छानबीन में लगी है। वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी। जानकारी अनुसार बलेनो कार में सवार कुछ युवक बेरी के दुजाना मोड़ से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक ब्रेजा कार में सवार युवक वहां पहुंचे और बलेनो में सवार युवकों पर फायरिंग शुरू कर दी। पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गया और लोगों को जहां जगह मिली, वहीं छिप गए। हमला कार सवारों को गोलियां मार कर वहां से फुर्र हो गए। बेरी सिटी चौकी इंचार्ज एएसआई प्रदीप दलाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेरी के दुजाना मोड पर फायरिंग हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। वारदात में एक युवक की मौत हो चुकी है और दो घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए बेरी के नागरिक हड़ताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायलों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

चांद पर भारत की विजय की खुशी आतिशबाजी व ढ़ोल नगाडों के साथ मनाई
झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : बुधवार को चांद पर भारत विक्रम कैलेंडर की सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग की खुशी देश के प्रत्येक नागरिक के चेहरे पर साफ झलक रही है और इसरो वैज्ञानिकों द्वारा चंद्रयान-3 के विक्रम कैलेंडर की सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग को लाईव देखने को लोग टीवी व मोबाईलों से चिपके रहे और चांद पर भारत को इतिहास रचने के साक्षी बने। लोगोंं ने चांद पर भारत की एतिहासिक विजय की खुशी आतिशबाजी व ढ़ोल नगाडों के साथ मिठाई बाट कर मनाई और एक दूसरें को बधाई दी। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भीचांद पर भारत की सफलता की खुशी ढोल नगाड़ों के साथ लड्डू बाटकर बनाई। भाजपा कार्यकर्ता अम्बेडर चौक पर एकत्रित हुए और अपनी खुशी का इजहार किया। जिसमें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार, जिला परिषद चैयरमेन कप्तान बीरधाना, नगर परिषद चैयरमेन जिलेसिंह सैनी, पूर्व मंत्री कांता देवी, पूर्व चैयरमेन सुनीता चौहान, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, डॉ नंद सरदाना, गुलशन शर्मा आदि शामिल रहे।

चांद को फतह किया है भारत के चंद्रयान ने : विक्रम कादयान
झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : खंड स्तरीय बास्केट बॉलखेल-कूद प्रतियोगिता में रविवार को झज्जर भारत के चंद्रयान ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर अपनी शानदार दस्तक दी है। जिससे भारत सहित विश्व की मानवता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जनता ने इसरो के वैज्ञानिकों के मुख से उद्घोष सुना कि हम चंद्रमा पर हैं तो भारत के कोने-कोने से उल्लास और खुशी के फव्वारे छूटने लगे और लोग एक दूसरे को बधाई देते हुए दिखाई दिए। यह बात चंद्रयान के सफलतापूर्वक लैंड लैंडिंग पर कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादयान ने कहीं। विक्रम कादयान ने खुशी ज़ाहिर हुए कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और भारत के वैज्ञानिकों के अथक प्रयास और भारत के 140 करोड लोगों की दुआओं और प्रार्थनाओं से संभव हुआ है। इससे खुशी की बात और क्या हो सकती है की सफलता के जश्न को ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम ने मनाया और विश्व के लोगों को भारत की चंद्र विजय की सफलता की सूचना तिरंगे को लहराते हुए दी। इस सफलता की पटकथा 2019 में हताश वैज्ञानिकों को गले लगाकर सांत्वना व ढांढस बंधाते हुए पीएम मोदी ने लिख दी थी। नरेंद्र मोदी और भारत के वैज्ञानिक इस सफलता के लिए कोटि-कोटि बधाई के पात्र हैं। विक्रम ने कहा कि आज चांद पर भारत को विजय का इतिहास बनाते हुए दुनिया ने देखा है ।चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर दस्तक देने वाला भारत विश्व का शिरोमणि देश बन गया है। इस सफलता से चांद से जुड़े मिथक भी बदल जाएंगे और चंद्रमा की दूरी भी एक टूर की रह जाएगी। आज हम बच्चों को चंद्रमा विजय की कथाएं और कथानक सुनाया करेंगे, जिससे बच्चों में एक नए आत्मविश्वास और विजय की भावना आएगी। आज चंद्रमिशन की सफलता के संकल्पों को भारत के वैज्ञानिकों ने सरकार कर दिया है। इस सपने को साकार करने के लिए दिशा निर्देश नरेंद्र मोदी ने दिए थे। यह चंद्र विजय हर भारतवासी की संकल्प सिद्धि का नतीजा है। जिला अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं व झज्जर जिले के लोगों को बधाई दी।

चंद्रयान-3 की सफलता पर संत सुरहेती ने मिठाई बांटकर दी शुभकामनाएं
झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : चंद्रयान-3 के सफलता के अवसर पर पं. संत सुरहेती, पूर्व सदस्य गौ सेवा आयोग ने मिठाई बांटकर सबको चन्द्र विजय की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया चंद्रयान-3 की सफलता से देश का कद बढ़ गया है। इसरो कि वैज्ञानिकों द्वारा चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग करवा कर सभी देशवासियों का सम्मान बढ़ाया है। लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। इस मौक़े पर रण सिंह पहलवान, मोनू बामडोला, मोनू सोंधी, भूपेंद्र कलोई, मंजीत चाँदपुर, संदीप छारा, धीरज आदि भी उपस्थित रहे।

एल. ए. स्कूल के बच्चों ने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में किया बेहतरीन प्रदर्शन
झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़, सेक्टर-9,के बच्चों ने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स इवेंट्स में पारितोष, रौनक, यश डागर, पर्व, सागर व नितिन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले स्तर होने वाली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। रेशलिंग 52 किलोग्राम भार में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस कामयाबी में स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान का अभिनय योगदान रहा। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया व स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर, स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी खिलाडिय़ों को नगद राशि देकर सम्मानित किया। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान के कार्य की प्रशंसा कर सभी सफल खिलाडिय़ों के सुनहरे भविष्य की कामना की।

एचडी स्कूल बिरोहड में रसायन विज्ञान का तीन दिवसीय सेमिनार किया आयोजित
झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : एचडी स्कूल बिरोहड में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए रसायन विज्ञान का तीन दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें क्रिएशन इंस्टीट्यूशन के डॉ. संदीप भारद्वाज ने ‘कार्बनिक रसायन प्रतिक्रियाएं और रूपांतरण विषय पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया। उन्होंने रसायन विज्ञान की जटिलताओं को बड़ी सरलता मूर्त रुप से समझाते हुए बताया कि इस विषय के बारे में विद्यार्थियों के बीच पहले भ्रांतियां मिथ्या हैं। यदि सही मार्गदर्शन, सुंनियोजित ढंग, सच्ची लगन और मेहनत के साथ रसायन विज्ञान जैसे विषय पढ़े जाएं तो जीवन में काफी कारगर सिद्ध होते हैं। विद्यालय की ओर से निदेशक बलराज फौगाट ने विशेषज्ञ को स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी क्लासरूम में पढ़े हुए को अक्षरश: दोहरा लेते हैं तो उन्हें अतिरिक्त कोचिंग की आवश्यकता नहीं होती। कक्षा में अध्यापक जितनी तल्लीनता और सूक्ष्मता से पढ़ाता है उतना शायद किसी कोचिंग सेंटर में नहीं पढ़ाया जाता। इसलिए विद्यार्थी अपने अध्यापक की बातों को ध्यान से सुने, उनका पालन करें और सुनियोजित टाइम टेबल के अनुसार स्वाध्याय करें। स्वाध्याय से आलस्य कदापि न करें, इससे बढक़र सफलता का कोई मूल मंत्र नहीं है। अन्त में प्राचार्या नमिता दास, उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल व रसायन विज्ञान अध्यापिका मोनिका ने सभी का धन्यवाद किया।

जीडी गोयंका के खिलाडिय़ों न ेफिर जीत का परचम लहराया
झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : खंड स्तरीय बास्केट बॉलखेल-कूद प्रतियोगिता में रविवार को झज्जर जिले के जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के सात खिलाडिय़ों ने लगातार जीत हासिल कर यह साबित कर दिखाया कि विद्यालय में संचालित विभिन्न खेल क्लबों के कुशल प्रबंधन में दृढ़ इच्छा शक्ति, अनुशासन और कठिन परिश्रम का पाठ पढ़ाया जाता है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झामरी ब्लॉक मातनहेल में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 में 14, 17, 19 आयु वर्ग में चयनित दसवीं कक्षा की छात्राओं में निशिका, शैली, तनु, पूर्वा और छात्र वर्ग में आदित्य सातवीं, सचिन ग्यारहवीं, स्वयं बारहवीं कक्षा ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अपना नाम दर्ज किया है। सभी खिलाडिय़ों ने अपने माता-पिता और प्रशिक्षित कोच श्री राजेश कुमार के साथ स्थानीय विद्यालय के योग्य और अनुभवी शारीरिक शिक्षक श्री अनुराग सिंह तोमर और श्री सुंदर सिंह को अपनी सफलता का श्रेय दिया। इस प्रतियोगिता में अनेक टीमों ने अपनी सहभागिता की। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षिक निदेशिका श्रीमती सरोज सिंह द्वारा सभी छात्रों बधाई देते हुए बताया कि शिक्षा के साथ खेलों का समन्वय एवं खिलाडिय़ों हेतु प्रोत्साहन करने वाले विद्यालय के कार्मिक, विद्यार्थी और अभिभावकों की त्रिकोणीय स्तर का समन्वय सफलता के मूलमंत्र को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होता है। ऐसे पल हर किसी को जिंदगी में आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं।

मिल ही जाएगी राखी,
मेरे मामा को आज
भेजी है जो मां ने प्रेम से,
विक्रम के साथ।
देखो विक्रम!
उतरना हल्के पांव, मामा के आंगन।
और फिर सौंप देना यह रक्षा सूत्र मामा के हाथ।
पांव छू कर फिर मामा के
जोर से कहना
मामा मैं आ गया।
मामा फिर
लगा कर गले तुझको
सच में यही कहेगा,
पूरी दुनिया से मिला हूं मैं
पर तुझ से मिल कर
मजा आ गया।
चंद्रयान-3 लैंडिंग

जींद में वैश्य संकल्प रैली वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोकर राजनैतिक चेतना जगाने का काम करेगी : राजीव जैन
बेरी, 23 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा है कि आगामी 1 अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की जयंती की पूर्व संध्या पर जींद में होने वाली वैश्य संकल्प रैली प्रदेश के वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोकर राजनैतिक चेतना जगाने का काम करेगी। माता भीमेश्वरी देवी के मंदिर में माथा टेककर संकल्प रैली की सफलता की कामना करने के बाद दिनेश कुमार के आवास पर रैली के उद्देश्यों एवं तैयारियों पर चर्चा करते हुए राजीव जैन ने कहा कि प्रदेश में समय समय पर सम्मेलन तो बहुत हुए परन्तु राजनैतिक हक मांगने के लिए रैली का आयोजन पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि रैली में हर गांव-गली में रहने वाले वैश्य समाज के व्यक्ति को आमंत्रण भेजा जायेगा। उल्लेखनीय है कि रैली की कामयाबी के लिए पहली बार तीन संगठनों हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन एवं अग्रोहा धाम ट्रस्ट ने एक मंच पर आने की पहल की है। राजीव जैन ने कहा कि आज समय आ गया है जब हमें शिक्षा एवं सुरक्षा के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए राजनैतिक ताकत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाना होगा। उन्होंने कहा कि समाज के संगठन का उद्देश्य गरीब वर्ग के शिक्षार्थी को उच्च शिक्षा के लिए मदद करना तथा विपत्ति आने पर पीडि़त की मदद के लिए समूह तैयार करना है इसी से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि आगामी 15 सितम्बर से पूरे प्रदेश में मोटर साइकिल चेतना रैली निकाल कर हर कस्बे में संकल्प रैली में पहुँचने का आह्वान किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे समाज के कार्यकर्ताओं का अस्तित्व राजनैतिक दलों में मंच एवं भोजन व्यवस्था तक सीमित रह गया है और चुनाव या पद देने के समय दरकिनार कर दिया जाता है जबकि हमारे अंदर प्रतिभा के साथ साथ हमेशा नेतृत्व करने की क्षमता रही है। बैठक में प्रदीप ऐरण, दिनेश ऐरण, जय भगवान ऐरण (पूर्व पार्षद), अमित ऐरण, मनीष, बिजेंद्र सिंघल, मनोज, पालेराम आदि उपस्थित रहे।

केंद्र सरकार ने एनसीआरपीबी की बैठक में हरियाणा को करीब 461 करोड़ रुपए के आठ नए प्रोजेक्ट्स का दिया तोहफा
चंड़ीगढ़, 23 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसी भी राज्य की प्रगति का रास्ता सडक़ मार्ग और रेल मार्ग से होकर गुजरता है और प्रदेश सरकार इन दोनों ही मार्गों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड (एनसीआरपीबी) की नई दिल्ली में हुई बैठक में हरियाणा को करीब 461 करोड़ रुपए के आठ नए प्रोजेक्ट्स का तोहफा दिया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स से प्रदेश में विकास का पहिया और तेज गति से घुमेगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि दिल्ली में एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट सेंक्शनिंग एंड मॉनिटरिंग ग्रुप-1 की 63वीं बैठक हुई है, जिसमें हरियाणा के लिए आठ नए प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति दी गई है, इन पर कुल 461.116 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। डिप्टी सीएम, जिनके पास पीडब्ल्यूडी विभाग का प्रभार भी है, ने नए प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते हुए बताया कि इन आठ प्रोजेक्ट्स में चार बड़े राजमार्गों का मजबूतीकरण, दो नए फ्लाईओवर और 2 नए रेलवे ओवर ब्रिज शामिल हैं। दुष्यंत चौटाला ने आगे बताया कि महम से कलानौर और आगे बेरी गांव तक सडक़ को मजबूत किया जाएगा जिस पर लगभग 51.62 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसी तरह झज्जर से कोसली रोड के मजबूतीकरण पर 60.89 करोड़ रुपए, मेवात-पलवल रोड के सुधारीकरण पर 137.57 करोड़ रुपए और रोहतक-खरखौदा-दिल्ली बॉर्डर रोड के मजबूतीकरण पर 19.46 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी बताया कि रोहतक में ओल्ड एनएच-71ए पर सुखपुरा चौक पर नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिस पर 65.88 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसी तरह, पानीपत में पानीपत-सफीदों-जींद-भिवानी रोड पर कैरियर लाइन्ड चैनल के साथ-साथ नए फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा, इस फ्लाईओवर पर 26.47 करोड़ रुपए खर्च होंगे। डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि पानीपत में जींद-पानीपत रेलवे सेंक्शन पर 73.24 करोड़ रुपए की लागत से नया रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसके अलावा, पानीपत जिला में वर्तमान रेलवे ओवरब्रिज के साथ-साथ पानीपत जीटी रोड से डाहर की ओर एक नया फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों की सुविधा के लिए आवश्यकता के अनुसार सडक़ मार्ग को चौड़ा और मजबूत कर रही है। जहां पर फ्लाईओवर या रेलवे ओवरब्रिज की जरुरत महसूस होगी, वहां पर प्राथमिकता से बनाए जाएंगे।

आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादनपुर में चंद्रयान- 3 के लॉन्च पर विशेष सभा का किया आयोजन
झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : बुधवार को दादनपुर में स्थित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चंद्रयान -3 के प्रक्षेपण में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में विद्यालय के प्राचार्य श्री सखिल मलिक ने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि यह भारत का तीसरा प्रक्षेपण (लॉन्च) है। चंद्रयान -1 प्रक्षेपण 2008 में तथा चंद्रयान-2 प्रक्षेपण (लॉन्च) जुलाई 2019 में किया गया था तथा इसके साथ-साथ ही चंद्रयान- 3 प्रक्षेपण (लॉन्च) 14 जुलाई 2023 को भेजा गया। चंद्रयान- 3 का श्री हरि कोटा स्थल पर आविष्कार किया गया तथा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किसको सांयकाल 2:35 पर छोड़ा गया। इस विशेष सभा में जीव विज्ञान की अध्यापिका कुमारी प्रीति ने अपने भाषण के माध्यम से बच्चों को विस्तृत जानकारी दें। विद्यालय के भव्य प्रांगण में चंद्रयान 3 की भव्य आकृति उकर कर बच्चों को इससे अवगत कराया। विद्यालय के निदेशक श्री अमित गहलावत ने अपने वक्तव्य में बताया कि विज्ञान के क्षेत्र और टेक्नोलॉजी ने जिस प्रकार सफलता हासिल की है इससे लगता है कि आने वाले 2030 तक हम अन्य देशों से आगे होंगे। इसके साथ-साथ यह भी बताया कि दक्षिणी ध्रुव पर आज लगभग 6:00 बजे चंद्रयान उतरेगा चंद्रयान की सफलता के लिए सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों ने मिलकर मंगल कामना की।

केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं प्रत्येक कार्यकर्ता : विक्रम कादियान
झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : रविवार को झज्जर भाजपा के कार्यकर्ता निष्ठावान व सच्चे कार्यकर्ता है। हम सब कार्यकर्ताओं को ऐसा कार्य करना चाहिए, जिससे भाजपा मजबूत हो। वहीं केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हम सब कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों से देश में परिवर्तन आया है। पीएम मोदी ने धारा 370 हटाकर देश में मजबूत सरकार होने का संदेश दिया है। पीएम मोदी की कार्यशैली से आज विश्व मे भारत का ढंका बज रहा है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरिंग राज्य मंत्री संजीव बालियान के लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के उपरांत कार्यकर्ताओं के साथ चरचा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए योजनाओं के अनुसार संयोजक नियुक्त किए गए है। जिसके तहत विधानसभा मुताबिक विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, एक राशन एक कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी संगठन के जिम्मेदार कार्यकर्ता हो ऐसे में जो भी जिम्मेदारी आपको दी गई है उसे गंभीरता से लेते हुए समय पर पूरा करें।

त्रुटि रहित मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रणाली का आधार : डी सी
एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा बनवाएं अपना वोट
युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए चलाएं जागरूकता अभियान

झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : मतदाता सूचियों के लिए विशेष संक्षिप्त पुननिरीक्षण कार्यक्रम 1.1.2024 को आधार मानकर किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा अनुराग अग्रवाल ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचक पंजीयक अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आवश्यक दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी। उपायुक्त कैप्शन शक्ति सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस उपरांत जिला के सभी निर्वाचक पंजीयक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार निर्धारित समय सीमा में कार्य करते हुए मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने का कार्य करें। सभी पात्र मतदाताओं को मतदाता सूचियों में जोडऩे का कार्य करें, विशेष तौर पर युवा मतदाता, महिला मतदाताओं को मतदाता सूचियों में जोड़े। इस कार्य हेतु अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में आम जनता को जागरूक करने का कार्य विभिन्न माध्यमों से करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपना वोट बनवाने से वंचित ना रहे। मतदाता सूचियों से मृतक, दोहरे एवं स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से नियमानुसार हटाना सुनिश्चित करें।
ऐसे बनवाएं अपना वोट
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि पात्र व्यक्ति अपना वोट एनवीएसपी.इन अथवा वोटर हैल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन अथवा अपने बीएलओ के पास फार्म नंबर 6 भरकर उसके साथ अपने आयु, रिहायस व पासपोर्ट साइज का कलर फोटो लगाकर ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं। उन्होंने आमजन का आहवान करते हुए कहा कि अपने ऐसे निकट संबंधियों जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम बीएलओ के पास फार्म नंबर 7 भरते हुए मतदाता सूचियों से हटवा सकते हंै। अगर मतदाता सूची में त्रुटि हो तो मतदाता फार्म नंबर 8 भरकर उसको ठीक करवा सकते हंै। यदि किसी मतदाता ने अपना निवास स्थान बदल लिया है तो वह फार्म नंबर 8 भरकर अपना निवास परिवृतित करते हुए नए आवास का मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन अधिकारी एवं सभी निर्वाचक पंजीयक अधिकारी सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

आस से नागरिकों को मिला ऑटो अपील का अधिकार : डीसी
अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल कर दर्ज करा सकेंगे अपील
सरकार ने जनहित में ऑटो अपील सिस्टम (आस) से संबंधित हेल्पलाइन नंबर किया जारी

झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : खुशहाल हरियाणा-समृद्ध हरियाणा थीम के साथ वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर सुशासन की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा व उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए ऑटो अपील सिस्टम सॉफ्टवेयर (आस) व हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा शुरू किए गए आस पोर्टल से अगर किसी व्यक्ति का कार्य राइट टू सर्विस एक्ट के तहत निर्धारित समय सीमा में नहीं होने पर ऑटो अपील सॉफ्टवेयर के तहत आवेदन अपीलेट अथॉरिटी के पास चला जाएगा। अपीलेट अथॉरिटी के दायरे में भी काम नहीं होने पर आवेदन आगे वरिष्ठ अधिकारी के पास चला जाएगा। अगर इन दोनों स्तरों पर भी कार्य का निपटान नहीं होगा तो आवेदन स्वतं ही राइट टू सर्विस कमीशन के पास आ जाएगा। यह कदम सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कार्यशैली को जवाबदेह, पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाने के मद्देनजर उठाया है। उन्होंने बताया कि अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे।

हरियाणा सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा
29 अगस्त दोपहर 12 बजे से हरियाणा रोडवेज में कर सकेंगी नि:शुल्क यात्रा : डीसी

झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए हरियाणा परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा जनहित में पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा की सुविधा 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी।

क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन करने की तिथि बढ़ी : डीसी
प्रभावित किसान 25 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन की तिथि को 25 अगस्त तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि उद्देश्य यही है कि बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को मुआवजा देने की प्रकिया को तेज किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नुकसान के सत्यापन का कार्य 31 अगस्त से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के मुआवजे के आवेदन हेतु क्षतिपूर्ति पोर्टल एक पूर्ण पारदर्शी व्यवस्था है । उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से घर, पशुओं व वाणिज्यिक संपत्ति को पहुंचे नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए प्रभावित लोग अब 25 अगस्त तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं

रोहतक में 25 अगस्त को सुनीं जाएंगी झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर 25 अगस्त को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रेंस हाल प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। यह जानकारी बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने दी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आह्वïान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए 25 अगस्त को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं

जनता को मूलभूत सुविधाएं तक भी मुहैया करवाने के दायित्व से भाग रही है सरकार : अश्विनी दुल्हेड़ा
खस्ताहाल सडक़ मार्ग पर धूल के गुब्बार के कारण बीमारियां व हादसों का रहता है भय : अश्विनी दुल्हेड़ा
झज्जर-बहादुर रोड़ की खस्ताहाल स्थिति के विरोध में ग्रामीणों संग सडक़ों पर उतरी आप
खस्ताहाल सडक़ मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर गांव दुल्हेड़ा में जाम लगाकर जताया रोष

झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : बिजली, पानी, सीवरेज, सडक़ ये सभी मूलभूत आवश्यकताएं है तथा जनता को ये मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार व प्रशासन का दायित्व है, लेकिन सरकार व प्रशासन अपने दायित्व से पीछे हट रही है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही नजारा इन दिनों झज्जर-बहादुर रोड़ पर दिख रहा है, जहां सरकार व प्रशासन की अनदेखी के कारण आमजन परेशान हो रहे है। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दुल्हेड़ा ने झज्जर-बहादुर रोड़ की खस्ताहाल स्थिति के विरोध मे बुधवार को ग्रामीणों संग सडक़ों पर उतरकर गांव दुल्हेड़ा में विरोध प्रदर्शन एवं रोड़ जाम के दौरान कही। उन्होंने बताया कि यह सडक़ मार्ग करीबन 28 किलोमीटर लंबा है, जिस पर एचएल सिटी, टाटा सिटी, निर्माणाधीन अग्रसेन मैडिकल कॉलेज, अनेक शिक्षण संस्थाएं सहित आस-पास रिहायशी कॉलोनियां भी है, लेकिन पिछले लंबे समय से यह सडक़ मार्ग सरकार व प्रशासन की अनदेखी की मार झेल रहा है। उन्होंने कहा कि खस्ताहाल इस सडक़ मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हमेशा बड़े हादसे का भय बना रहता है। इसके अलावा यहां पर हमेशा धूल के गुब्बार उड़ते रहते है, जिसके कारण नागरिकों को बीमारियां होने का भय भी बना रहता है। यही नहीं बारिश के समय जलभराव के दौरान तो इस सडक़ मार्ग की स्थिति ओर भी दयनीय हो जाती है तथा हादसों का अंदेशा ओर भी अधिक बढ़ जाता है। दुल्हेड़ा ने कहा कि यहां पर कई बार हादसे तक भी चुके है, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को आमजन के हितों से कोई लेना-देना नहीं है, सरकार के मंत्री सिर्फ झूठी ब्यानबाजी कर कागजों में ही सुशासन दिखाने में माहिर है, जबकि आमजन तो भारी परेशानियों से गुजरने पर मजबूर है। आप नेता अश्विनी दुल्हेड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस खस्ताहाल सडक़ मार्ग का निर्माणा नहीं करवाया गया तो आम आदमी पार्टी ग्रामीणों के संग इस प्रदर्शन को तेज करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर मा. सुरेंद्र, जयप्रकाश, नरेंद्र सेठ, नरेश उर्फ नरसी, समुंद्र सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

बहादुरगढ़ के डॉ मनवीर छिल्लर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त
प्रदेश स्तर पर अहम जिम्मेदारी दिए जाने पर डॉ मनवीर छिल्लर ने जताया वरिष्ठ नेताओं का आभार

बहादुरगढ़, 23 अगस्त (अभीतक) : आम आदमी पार्टी हरियाणा कार्यकारिणी ने बुधवार को प्रदेश प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी जिसमें बहादुरगढ़ विधानसभा के बामनौली गांव के डॉ मनवीर छिल्लर को भी शामिल किया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किए गए डॉ मनवीर छिल्लर एक शिक्षित, तेज तर्रार और प्रखर प्रवक्ता है जो समय-समय पर विभिन्न टीवी डिबेट में पार्टी की नीतियों और विचारधारा को मजबूती के साथ मीडिया के माध्यम से जनता के सम्मुख रखते हैं। डॉ मनवीर छिल्लर ने अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्यसभा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, प्रदेश सीनियर उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा एवं हरियाणा प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने वक्तव्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के उन पर जताए गए विश्वास पर खरा उतरने और पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा कर हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की राह सुगम करने का संकल्प लिया। डॉ मनवीर छिल्लर बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आते हैं और एक शिक्षित युवा नेता हैं और वह चिकित्सा के क्षेत्र में नाम कमाने के बाद राजनीति के मैदान में उतरे हैं। वह एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते बहादुरगढ़ हलके के महत्वपूर्ण स्थानीय मुद्दों पर भी आवाज उठाते रहते हैं। फिर वह चाहे वह बामनोली के वर्षों से लटके खेल स्टेडियम के निर्माण का मुद्दा हो या अवैध कालोनियों को पक्का करने या बिजली कटौती का मुद्दा।

डॉक्टर सीमा मोहन अध्यापिका दिल्ली

भारतीय ज्योतिष वैदिक परंपरा की देन वराह मिहिर
दिल्ली, 23 अगस्त (अभीतक) : भारतीय ज्योतिष वैदिक परंपरा की देन माना जाता है। मनीषियों ने ज्योतिष शास्त्र को वेदो की आँख माना है। प्राचीन काल में कई ऐसे सिद्धजन हुए जिन्होंने ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में अनूठा योगदान दिया ।भारतीय क ज्ञान प्राचीन काल में श्रुति और स्मृति पर आधारित था।यानी सारा ज्ञान एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में सुनकर और स्मृति के आधार पर दिया जाता था। ज्योतिष शास्त्र के आरंभिक लिखित कार्यो मेंं सबसे प्रतिष्ठित नाम है वराहमिहिर (वर: मिहिर) का। उन्हें भारतीय ज्योतिष का पितामह: भी कहा जाता है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। फलित ज्योतिष में उनका कार्य आज भी ज्योतिषियों का मार्गदर्शन करता है। फलित ज्योतिष ज्योतिष शास्त्र का वह हिस्सा है, जिस में ग्रह -नक्षत्रों की गति और स्थिति के आधार पर भविष्य की घटनाओं की जानकारी लेने का प्रयास किया जाता है। उनकी पुस्तकें बृहत-संहिता, बृहत्जातिका, योग यात्रा और पंच सिद्धांतिका ज्योतिष शास्त्र का अनुपम ज्ञान प्रदान करती है। पंच सिद्धांतिक में उन्होंने ही सर्वप्रथम अयनांश का मान 50. 32 सेकेंड के बराबर बताया था। माना जाता है कि दिल्ली में कुतुब मीनार के निकट स्थित लौह स्तंभ का निर्माण उनकी वैज्ञानिक क्षमता का परिचायक हैं। सदियों से हवा पानी सब झेलने के बाद भी लौह स्तंभ में आज तक जंग नही लगी है। इतिहासकार मानते हैं इसका निर्माण गुप्त काल में राजा चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वितीय ने करवाया था। वराह मिहिर उनके ही दरबार के नवरात्रों में शामिल थे। वराह मिहिर का सबसे बड़ा योगदान माना जायेगा कि उन्होंने गणित, अंकगणित, खगोल विज्ञान, ज्योतिष शास्त्र विषयों को लोगों के हित से जोडऩे का कार्य किया। अपने ज्ञान के अथाह सागर की सरस प्रस्तुति से उन्होंने लोगों में जटिल विषय को भी लोकप्रिय बना दिया था। उनका वेदों का ज्ञान असाधारण था।हमारी वैदिक परंपरा में ज्ञान को जनहित से जोडक़र देखा गया है। वराह मिहिर ने इस वैदिक परंपरा का पालन किया था। वराह मिहिर आर्यभट्ट के रिश्ते शिष्य के थे, उन्होंने आर्यभट्ट के कार्यों को आगे बढ़ाया। भारतीय ज्ञान परंपरा में वराह मिहिर का नाम सदा अग्रणी श्रेणी में रहेगा।
डॉक्टर सीमा मोहन अध्यापिका दिल्ली

ओबीसी अपना हक लेकर रहेंगा : देवेन्द्र यादव
झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : बुधवार को झज्जर के श्री कृष्ण यादव भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी सैल की मीटिंग जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव कहा कि ओबीसी अपना हक लेकर रहेगा। यादव ने कहा कि 25 अगस्त को करनाल सेक्टर 5 अनमोल गार्डन में प्रदेश स्तर की रैली का आयोजन किया जा रहा है, इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी सैल कैप्टन अजय सिंह यादव होंगे और रमेश सैनी प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्षता करेंगे। यह प्रोग्राम बी पी मण्डल की जयंती पर आयोजित किया जा रहा है। बी पी मण्डल ने ही हमें यह आरक्षण 1990 में दिलाया हुआ था और 1993 में यह लागू हुआ था। अब हम चाहते हैं कि जिस प्रकार केंद्र सरकार में ओबीसी लागू है, उसी तरह से हरियाणा में भी लागू की जाए। हमारा 27 प्रतिशत आरक्षण केवल तीसरी व चौथी श्रेणी की नौकरियों में है। लेकिन प्रथम व द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में भी दिया जाए और सेलरी कृषि की आय को केंद्र के तर्ज़ पर करीमीलेयर से बाहर रखा जाए। जातीय जनगणना भी कराई जाए क्योंकि आज हमारी आबादी 27 प्रतिशत से 46 प्रतिशत तक पहुँच चुकी है। हमें राजनीति में भी 27 प्रतिशत हिस्सा दिया जाए। 25 अगस्त को सभी साथी आठ बजे डीघल टौल पर इक_ा होंगे और वहाँ से साथ चलेंगे। आज की मिटींग में सभी साथियों ने अपने अपने समाज से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को ले जाने की बात कही है। यह रैली एक एतेहासिक रैली होगी और इसके बाद ओबीसी का क़द भी बढ़ेगा और अधिकार भी मिलेंगे। आज की मिटींग में प्रधान देवेंद्र सिंह यादव, सुभाष गुर्जर सदस्य हरियाणा कांग्रेस कमेटी, पूर्व जिला प्रधान ओबीसी एवं पार्षद महावीर गुर्जर, संतराम नंबरदार रामपुरा, धर्मेंद्र सैनी, प्रकाश बाबा प्रजापति, विनोद जांगड़ा आदि व समाज के मुख्य लोग उपस्थित रहे।

नेहरू कॉलेज की छात्रा कोमल ने उत्तीर्ण की जेआरएफ परीक्षा
झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की एमएससी गणित की छात्रा रही कोमल ने सीएसआईआर, दिल्ली द्वारा आयोजित जेआरएफ नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। कोमल ने वर्ष 2022 में नेहरू कॉलेज से एमएससी गणित की उपाधि प्राप्त की थी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह, गणित विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार और डॉ. पुष्पेंद्र काद्यान ने इस उपलब्धि पर कोमल को शुभकामनाएं दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राध्यापकों और अपने परिजनों को देते हुए आगे पीएचडी करने की इच्छा जताई। कोमल ने एमएससी गणित के वर्तमान विद्यार्थियों को जेआरएफ नेट के बारे में विस्तार से बताया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। बता दें कि कोमल के बड़े भाई प्रमोद ने भी नेहरू कॉलेज से ही एमएससी गणित की पढ़ाई पूरी की थी और अब जेआरएफ नेट की परीक्षा पास करके आईआईटी रुडक़ी से गणित विषय में पीएचडी में अध्ययनरत है।

दुर्गा मंदिर में हुआ श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन
हनुमान चालीसा के पाठ से बल, बुद्धि, विद्या की होती है प्राप्ति : मीनू शर्मा

झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : डाकघर के समीप श्री दुर्गा मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। धार्मिक संस्था से जुड़े धर्म प्रचारक रजनीश हरित ने बताया कि श्री राम भक्त हनुमान जी की कृपा से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को मन्दिर एवं धार्मिक स्थलों पर श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोग जुड़ रहे है। मंगलवार रात्रि श्री दुर्गा मंदिर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान जय श्री राम जय बजरंग बली के जयकारे से वातावरण गूंज उठा। इससे पूर्व कई मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन के साथ धार्मिक संस्था के द्वारा धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर पंडित मीनू शर्मा ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे दिल के नगीने में, मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए, राम के नाम का मुझ को रस चाहिए, सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में..श्री राम .. अनमोल कोई भी चीज, मेरे काम की नहीं, दिखती अगर उसमे छवि, सिया राम की नहीं .. फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया, भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया…भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। मन्दिर के पुजारी मीनू शर्मा ने सर्व मंगल की कामना करते हुए कहा कि हनुमान चालीसा के पाठ से बल, बुद्धि, विद्या की प्राप्ति होती है। श्री हनुमान चालीसा का पाठ किशोरावस्था के बच्चो के लिए वरदान साबित होता है। इस मौके पर मन्दिर समिति के प्रधान इंद्र जुनेजा,मन्दिर के पुजारी मीनू शर्मा, पंडित गुलशन शर्मा, जयपाल लाम्बा, अशोक पोपली, विनीत पोपली, पंकज शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
दुर्गा मंदिर में सामूहिक आरती करते भक़्त

गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से किया नमन
झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : गाँव भदाना की चौपाल से भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के पावन अवसर पर एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से गोस्वामी तुलसीदास को नमन किया। मुकेश शर्मा ने बताया कि श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को तुलसीदास जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष यानी 2023 में यह जंयती 23 अगस्त बुधवार के दिन मनाई जा रही है। इस बार तुलसीदास जी की 526वीं जयंती मनाई जा रही है। तुलसीदास ने अपने जीवन काल में रामभक्ति में लीन रहकर अनेकों रचनाएं की जिसमें से रामचरितमानस सबसे प्रसिद्ध कृति है।

दरख्वास्त, दस्तावेज, दफ्तर से जनता को दिलाई है निजात
पिछले 9 वर्षों में लोगों के जीवन को सरल, सुगम व सहज बनाया है
स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान पर फोकस करते हुए दिया है सुशासन

चंडीगढ़, 23 अगस्त (अभीतक) : भले ही कोई माने या न माने परंतु हरियाणा के आम लोगों को जुबान पर यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आम जनता को दरख्वास्त, दस्तावेज, दफ्तर से निजात दिलाई है। व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से पिछले 9 वर्षों में लोगों के जीवन को सरल, सुगम व सहज बनाया है। अब घर बैठे ही लोगों के काम हो रहे हैं, चाहे वह वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, राशन कार्ड या जाति प्रमाण पत्र बनवाना हो। पिछले तीन महीनों में हुए मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान लोगों ने इस कार्य पर मोहर लगाई है। 2 अप्रैल, 2023 से भिवानी जिले के खरक कलां गांव से आरंभ हुए जनसंवाद कार्यक्रम के सात दौर पूरे हो सके हैं और इस दौरान मुख्यमंत्री 60 से अधिक बड़े गांवों में जनसंवाद कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने तय किया है कि कम से कम 300 बड़े गांवों में जनसंवाद करेंगे और इस दौरान मुख्यमंत्री स्वयं गांव वालों से पूछते हैं कि पिछले 9 वर्षों में सरकार का कोई भी एक कार्य बताओ जो आप लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया हो? तो लोग भी कहते हैं कि दफ्तरों के चक्कर काटने से आप ने छुटकारा दिला दिया है। अब बुढ़ापा पेंशन सहित अन्य सभी योजनाओं का लाभ अपने आप मिलना शुरू हो गया है, अब न तो सरपंच, लंबरदार, बीडीओ या किसी सरकारी बाबू के पास गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं पड़ती। अध्यापक स्थानांतरण नीति की शुरुआत तो आपने सोने पे सुहागे के साथ ऐसी कर दी कि अब मास्टर जी को स्कूल में ही रहना पड़ता है और ट्रांसफर के लिए किसी धौलकपडिय़े को पकड़ कर चंडीगढ़ जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इतना ही नहीं, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में नाम शामिल कराने तथा परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए मंच के एक ओर एडीसी कार्यालय द्वारा विशेष काउंटर लगाए जाते हैं जिनका भी प्रमाण पत्र नहीं बना है उनको मुख्यमंत्री स्वयं कहते हैं कि काउंटर पर जाओ और जब तक कार्यक्रम जारी रहेगा उससे पहले आपका प्रमाण पत्र मिल जायेगा। महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान संतोष देवी ने जब मुख्यमंत्री के समक्ष बुढ़ापा पेंशन न बनने का मुद्दा उठाया था तो मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मामले का तत्काल संज्ञान लें। अधिकारियों ने मामले की जांच की और उसी दिन अटेली में जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों संतोष देवी का वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में नाम शामिल करवाने का प्रमाण पत्र सौंपा गया तो संतोष देवी और उसके पति की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। मुख्यमंत्री ने उसी दिन आदेश दे दिए थे कि आगे से हर जनसंवाद कार्यक्रम में एडीसी कार्यालय के विशेष काउंटर होने चाहियें तब से हर कार्यक्रम में यह व्यवस्था की जा रही है। सैंकड़ों महिलाओं व पुरुषों की मौके पर ही योजनाओं का लाभ मिला है। इस प्रकार लोग मानते हैं कि मनोहर लाल ने उनके जीवन को सरल, सहज व सुगम बनाया है। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। मुख्यमंत्री ने इस अवधारणा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया है। फिर भी बीमार पडऩे पर गंभीर बीमारी का इलाज करवाने के लिए गरीब व्यक्ति को किसी साहूकार से कर्ज न लेना पड़े या उसे अपनी पैतृक सम्पति गिरवी न रखनी पड़े या बेचनी न पड़े, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने की आय सीमा को 1 लाख 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये किया है। अब इसमें एक और कदम आगे बढ़ाते हुए 1 लाख 80 हजार रुपये से 3 लाख रूपये तक की आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। इसके लिए लाभार्थी को मात्र 1500 रूपये का प्रीमियम देना होगा, शेष राशि सरकार वहन करेगी और लाभार्थी 5 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकता है। अब लगभग 38 लाख परिवार इस योजना के दायरे में आ जायेंगे।

वाजि़ब प्रमोशन या अपग्रडेशन के मामलों को लम्बित न रखें : बराला
सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन ने ब्यूरो की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की

चंडीगढ़, 23 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा सार्वजनिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना है, इसके लिए अगर अतिरिक्त जन या धन की आवश्यकता होगी तो तत्काल मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों के वाजि़ब प्रमोशन या अपग्रडेशन के मामलों को लम्बित न रखें। श्री बराला आज चंडीगढ़ में ब्यूरो की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला की अध्यक्षता में आज यहां दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा हरियाणा एग्रो रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई और वाजि़ब पाए गए एजेंडों को पास किया गया। श्री बराला ने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी अधिकारी के प्रमोशन, पोस्ट-अपग्रडेशन या फिर नए पदों की संरचना का कार्य हो, यथा संभव जल्द से जल्द फाइनल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को उसके अधिकार से वंचित नहीं रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार जनहित के मुद्दों पर विशेष फ़ोकस कर रही है। सरकार का प्रयास है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय की भावना को सम्मान देते हुए गऱीब से गऱीब व्यक्ति का उत्थान किया जाए। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह, वित्त विभाग की सचिव श्रीमती सोफिय़ा दहिया, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अमित खत्री, चीफ फाइनेंसियल एडवाइजर श्रीमती किरण रेखा वालिया समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

घुमंतु व अदघ्र्र घुमन्तु जाति के लिए विशेष कैंप सेक्टर छह के सामुदायिक भवन में आज से
बहादुरगढ़, 23 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार द्वारा घुमंतु व अदघ्र्र घुमन्तु जाति के नागरिकों के लिए सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोटर कार्ड आदि बनवाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं । दस्तावेज बनने से घुमन्तु व अर्ध घ्र्र घुमन्तु जाति के नागरिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने बताया कि बहादुरगढ़ में 24 व 25 अगस्त को आयोजित होने वाले विशेष शिविर सेक्टर छह स्थित सामुदायिक भवन में लगाए जाएंगे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2015 बैच के अधिकारी राहुल हुड्डा

राहुल हुड्डा ने रेवाड़ी के 31वें डीसी के रूप में संभाला पदभार
आईएएस 2015 बैच के अधिकारी हैं राहुल हुड्डïा
अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का रहेगा भरसक प्रयास : डीसी
अधिकारियों से निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से कार्य करने का किया आह्वïान

रेवाड़ी, 23 अगस्त (अभीतक) : भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2015 बैच के अधिकारी राहुल हुड्डा ने रेवाड़ी जिला के 31वें डीसी के रूप में पदभार संभाल लिया है। रेवाड़ी पहुंचने पर एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, सीटीएम जयप्रकाश, डीएमसी उदय सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि वे जिला में जनसेवा को समर्पित होकर कार्य करेंगे और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का भरसक प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो और उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। उनकी प्राथमिकताए रहेंगी कि आमजन को निर्धारित समयावधि में ईमानदारी व निर्बाध रूप से जनसेवाएं उपलब्ध हों। उन्होंने अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी लेते हुए जिले की बेहतरी के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य का निर्वहन करने के साथ-साथ सहयोग करने का आह्वïान किया। उल्लेखनीय है कि डीसी राहुल हुड्डïा इससे पहले यमुनानगर में डीसी के पद पर थे। वह नगर निगम हिसार में कमिश्रर के पद पर तथा रेवाड़ी व सिरसा में एडीसी के पद पर रहते हुए प्रशासन को अपनी उत्कृष्टï सेवाएं दे चुके हैं। राहुल हुड्डïा हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं। हाल ही में हरियाणा सरकार की ओर से जारी किए गए स्थानांतरण आदेश में आईएएस राहुल हुड्डïा को यमुनानगर डीसी से स्थानांतरित कर रेवाड़ी डीसी लगाया गया है।

एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल

विमुक्त घुमंतु व अन्य श्रेणी के लिए आज से लगाए जाएंगे जागरूकता कैंप : एडीसी
सभी खंडों में 6 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे कैंप

रेवाड़ी, 23 अगस्त (अभीतक) : प्रदेश सरकार द्वारा कल्याण विभाग के माध्यम से विमुक्त घुमंतु जातियों व आमजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में करने के लिए जिला में खंड स्तर पर 24 अगस्त से 6 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान मौके पर ही लाभार्थियों के जरूरी दस्तावेजों को पूर्ण करवाने बारे भी जानकारी दी जाएगी, ताकि वे समय पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विमुक्त घुमंतु जातियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ की जागरूकता के उद्देश्य से जिला के सभी खंडों में 24 अगस्त से 6 अक्टूबर तक मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन मेलों में लाभार्थियों के परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज पूर्ण करवाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने बारे भी जागरूक किया जाएगा। एडीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इन कैंप में विमुक्त घुमंतु जातियों तथा अन्य श्रेणी के आने वाले नागरिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने बारे कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मौके पर ही संबंधित श्रेणी के लाभार्थियों के आवेदन लेते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए।
आज बीडीपीओ खोल कार्यालय में लगेगा कैंप : डीडब्ल्यूओ
जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि खंड स्तर पर 24 अगस्त को बीडीपीओ खोल में विमुक्त घुमंतु व 25 अगस्त को सभी वर्गों के लिए, 28 अगस्त को बीडीपीओ डहीना में विमुक्त घुमंतु व 29 अगस्त को सभी वर्गों के लिए, 7 सितंबर को बीडीपीओ नाहड़ में विमुक्त घुमंतु व 8 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 14 सितंबर को बीडीपीओ जाटूसाना में विमुक्त घुमंतु व 15 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 21 सितंबर को बीडीपीओ रेवाड़ी में विमुक्त घुमंतु व 22 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 28 सितंबर को बीडीपीओ धारूहेड़ा में विमुक्त घुमंतु व 29 सितंबर को सभी वर्गों के लिए तथा 5 अक्टूबर को बीडीपीओ बावल मे विमुक्त घुमंतु व 6 अक्टूबर को सभी वर्गों के लिए प्रात: 10 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक कैंप आयोजित किए जाएंगे।

उचित माध्यम से प्रस्ताव व डिमांड लेकर ही कार्य करवाएं अधिकारी : एडीसी
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने की जिला परिषद व डीआरडीए से संबंधित विकास कार्यों व योजनाओं की समीक्षा

रेवाड़ी, 23 अगस्त (अभीतक) : एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिला परिषद व डीआरडीए से संबंधित विकास कार्यों व योजनाओं बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में पीएमएजीवाई, अमृत सरोवर, सीएम विंडो, मॉडल पौंड, स्वच्छ भारत अभियान, जल शक्ति अभियान, पीएमएवाई, ग्राम दर्शन पोर्टल, मनरेगाा सहित अनेक योजनाओं बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि गांवों को आदर्श गांवों के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए हुए हैं ताकि गांवों को आदर्श गांवों के रूप में विकसित किया जा सके। एडीसी पाटिल ने कहा कि गांवों का विकास ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद पर निर्भर करता है। सरकार द्वारा इनको विकास कार्य करवाने के लिए अधिकार दिए हैं। विकास के लिए ग्राम पंचायत, पंचायती समिति व जिला परिषद के माध्यम से प्रस्ताव आते हैं और उनके आधार पर सरकार द्वारा धन राशि जारी की जाती है। ऐसे में अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे विकास कार्यों के लिए उचित माध्यम से प्रस्ताव व डिमांड लेकर ही कार्य करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्य चुने हुए प्रतिनिधियों की देखरेख में संपन्न होने चाहिए ताकि उनकी संतुष्टि हो सके।
योजनाओं व कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए धरातल पर कार्य करें अधिकारी : एडीसी
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए संबंधित विभाग धरातल पर कार्य करें। उन्होंने बैठक में विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी तालमेल के साथ विकास कार्य पूरा कराने में भागीदार बनें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वे सांसद निधि के तहत प्राप्त होने वाली राशि को संबंधित विकास कार्यों पर खर्च करें और इसकी रिपोर्ट भिजवाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को बीच में लंबित न छोड़ें बल्कि उन्हें निर्धारित समय अवधि में पूरा करवाएं। बैठक में बीडीपीओ, ग्राम सचिव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

राजकीय बहुतकनीकी कालेज लिसाना में एनसीसी कैडेट को दिया गया प्रेरक व्याख्यान
सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के अधिकारियों ने कैडेट को किया जागरूक व प्रेरित

रेवाड़ी, 23 अगस्त (अभीतक) : भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी कर्नल आनंद साकले, सहायक भर्ती अधिकारी सूबेदार मेजर राजू हुद्दार ने राजकीय बहुतकनीकी कालेज लिसाना में एनसीसी कैंप में कैडेट को जागरूक व प्रेरक व्याख्यान दिया। इसमें 8 हरियाणा बटालियन एनसीसी के एनसीसी कैडेट ने जागरूकता सह प्रेरक व्याख्यान में भाग लिया। अधिकारियों ने कैडेट को सशस्त बलों और अग्रिपथ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नए भर्ती नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की 2023-24 के भर्ती प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी और परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदको को दौड़ और चिकित्सा के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक युवा अगली भर्ती के लिए joinindianarmy.nic.in वेबसाईट पर आवेदन कर संकेगे। नए भर्ती नियमों के अनुसार अब एनसीसी सी सर्टिफिकेट वालों को भी परीक्षा में शामिल किया जाएगा और उन्हें 20 नंबर का बोनस मिलेगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने एवं ऑनलाइन परीक्षा की विधि तथा डेमो परीक्षा श्रेणी वाइज आर्मी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सीओ 8 एचएआर एनसीसी बटालियन भिवानी कर्नल दिनेश ढींगरा और सूबेदार मेजर सतीश सिंह ने कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन किया।

मन्दिर बाबा कांशीगिरि में पाठ के उपरांत भजनों का आनन्द लेते भक्तजन

तुलसीदास जी ने की थी हनुमान चालीसा की रचना : पवन कौशिक
सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में 163 वां श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन
तुलसीदास जी ने भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान जी के एक साथ हुए दर्शन

झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में 162 वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री सुंदरकांड वाचक पंडित पवनकौशिक, उमंग खुराना, सुधांशु हंस, हरीश कौशिक, पंकज भारद्वाज, मुकुल भारद्वाज चरखीदादरी, आशा नागपाल, राज रानी नरुला, इन्दू भुगड़ा, प्रियंका चुघ, उमा गुलाटी, सृष्टि रंजन, रवि यादव, पूनम-अनिल छाबड़ा, विशन वधवा, सुषमा तनेजा, नीलम सुरेश गाबा, इन्दू शर्मा, किरण शर्मा, शकुंतला चावला, योगिता-प्रदीप गुलाटी, भारत भूषण नन्दा, डॉ.धर्मराज यादव, विकास नरुला, सुमन वधवा, चारवी -आंचल सेठी, हर्षिता काठपालिया, बिमला नन्दा, नारायणी सरदाना, सन्तोष शर्मा, विनायक भूटानी, प्रिया तनेजा, हर्ष चावला, राधिका गम्भीरिया, कमल लता शर्मा, गुरुप्रीत अरोड़ा, दिनेश खट्टर सहित श्रद्धालुओं ने संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन किया। पंडित पवनकौशिक ने गोस्वामी तुलसीदास जी को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि तुलसीदास जी भगवान राम के प्रति अपनी महान भक्ति के लिए प्रसिद्ध है। तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा की रचना की थी जो सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली चालीसा है। तुलसीदास जी ने जन्म लेते ही मुख से राम शब्द निकला था। तुलसीदास जी ने भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान जी के एक साथ दर्शन हुए। इस अवसर पर पंकज भारद्वाज, भारत भूषण नन्दा, देवेश शर्मा, योगेश रंजन, राजेद्र वधवा, दिनेश दुजाना ने बाबा दरबार तेरे की शान है बड़ी निराली, निर्धन सुख सम्पति धन पावे, बाझन गोदी लाल खिलावे ..ताराचन्द भूटानी श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में…भजन सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। सुंदरकांड पाठ विश्राम पर श्री हनुमान चालीसा, बाबा चालीसा, आरती के उपरांत प्रदीप गुलाटी ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर डॉ. गौतम आर्य, मन्दिर समिति के प्रधान हिमांशु हंस, देवराज भुगड़ा, वी. के. शर्मा, डॉ. शंकर ग्रोवर, प्रदीप काठपालिया, प्रिंस सेठी, मनोज गुप्ता, वैद्य महिपाल सैनी, मनीष मेहता, राघव हंस, पदम् खट्टर, रमेश लखेरा, शेषांक चुघ, कालू वर्मा, निखिल सलूजा, राधव रंजन, सुंदर वर्मा, सुभाष वर्मा, राघव शर्मा, संदीप, कालू, तरुण वर्मा, वंशू वर्मा, सक्षम वर्मा, सन्नी मोनू खुराना, मनोज चुघ, भवित वर्मा, दीपांशु छाबड़ा, नयन हंस, ध्रुव सेठी, वर्मा सुभाष, जगदीश रंजन, सतीश वर्मा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बादली, 23 अगस्त (अभीतक) : थाना बादली के एरिया में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक बादली उप निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि जयदीप निवासी माजरी ने शिकायत देते हुए बताया कि 19 फरवरी 2023 को वह अपने एक साथी के साथ उसकी गाड़ी में बैठकर गांव खेवडा सोनीपत निवासी से मिलने के लिए गए थे। परंतु प्रधान घर पर नहीं मिला तो उन्होंने रास्ते से शराब की बोतल खरीद ली नशा होने के कारण वे रास्ता भटक गए। अगली सुबह जब गांव माजरी की व्यायाम शाला के पास शराब पीने के लिए गाड़ी रोकी तो एक नौजवान लडक़ा जिसने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था। गाड़ी के सामने खड़ा होकर ड्राइवर साइड में उसके साथी सुदेश को गोली मारी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर गहनता से कार्रवाई करने तथा मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। झज्जर की दुनिया जेल में किसी अन्य आपराधिक मामले में बंद आरोपी जयमीत निवासी बादली को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को उपरोक्त मामले में पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस डिमांड पर लिया गया। थाना मे तैनात उप निरीक्षक ओम सिंह की पुलिस टीम की गिरफ्त में आए आरोपी ने पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्याय किरासत भेज दिया गया।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 23 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए झज्जर की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विरेंद्र की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक युवक को थाना दुजाना के क्षेत्र से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप निवासी बिरधाना के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 23 अगस्त (अभीतक) : थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी आसौदा के एरिया से ट्राली का हलस चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को प्रोडक्शन पर लाकर गिरफ्तार किया गया। चौकी आसौदा प्रभारी उपनिरीक्षक योमेश ने बताया कि जयप्रकाश निवासी आसौदा सिवान ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपनी ट्रोली एक प्लाट में खड़ी की थी। अगली सुबह जाकर देखा तो ट्रॉली की हलस चोरी हुई मिली। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा में अपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सुधीर पाल की पुलिस टीम द्वारा कमल में लेंगे। किसी अन्य मामले में जेल में बंद एक आरोपी एक आरोपी तरुण निवासी आसौदा को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके उपरोक्त्त मामले में शामिल जांच किया गया। आरोपी ने पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी की निशानदेही पर चुराई गये दो हलस बरामद किए गये। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सट्टा खाईवाली करता एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 23 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पुलिस चौकी प्रभारी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ उपनिरीक्षक अंकित कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए काबु किया गया। चौकी मे तैनात मुख्य सिपाही जोगिंदर की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को सट्टा खाईवाली करते चौकी के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो आरोपी से 1040 रुपए नगद और सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित निवासी बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही अमल में लाई गई।

अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 23 अगस्त (अभीतक) : सीआईए टू बहादुरगढ़ की दो अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की दो अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को अवैध हथियार के साथ काबू करने में सफलता हासिल की गई। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही नीरज कुमार की पुलिस टीम शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्रांत निवासी नुना माजरा के तौर पर की गई। वही सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार की पुलिस टीम थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुनाल निवासी नूना माजरा के तौर पर की गई। पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित एरिया के थानों में शस्त्र अधिनियम के के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *