



स्वामित्व योजना ग्रामीणों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने में कारगर : डीसी
योजना के तहत 31 अगस्त तक जिला में विवाद रहित प्रॉपर्टी का हो पंजीकरण-बोले डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने राजस्व और विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
झज्जर, 24 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि स्वामित्व योजना लाल डोरे के अंदर ग्रामीणों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाने में कारगर सिद्घ हो रही है। इसलिए इस बात का जरूर ध्यान रखा जाए कि जिस भी व्यक्ति को जो प्रॉपर्टी कार्ड वितरित करें उसकी सही तरीके से जांच कर ले ताकि बाद में कोई विवाद न हो। यह कार्य प्रॉपर्र्टी कार्ड के आधार पर होगा। डीसी गुरूवार को लघु सचिवालय सभागार में स्वामित्व योजना को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की वीसी उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवों में लाल डोरे का सर्वे कार्य बीडीपीओ, पटवारी और ग्राम सचिव के माध्यम से कराया गया था,उसी वैरीफिकेशन के आधार पर प्रॉपर्टी कार्ड जारी किए गए हैं। डीसी ने डी प्लान, एसबीएम, मुख्यमंत्री घोषणा आदि बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्धारित समयवाधि में विकास कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए,साथ ही नियमित मानिटिरिंग करने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि समयबद्धता के साथ हर कार्य को पूरा करें। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी बेहतरीन तालमेल व एकजुटता बनाये रखें। उन्होंने स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए राजस्व,विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों से प्रॉपर्टी कार्डों से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना को लेकर गांवों के लोगों की रिकार्ड के अनुरूप जमीन की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने जो भी दावें एवं आपत्तियां प्रस्तुत की हैं उन्हें तुरंत दूर करवाएं ताकि लोगों को जल्द से जल्द प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए जा सके। डीसी ने कहा कि जिस भी गांव में स्वामित्व योजना से संंबंधित कार्य किसी कारणवश बाकी हैं उसे जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत 31 अगस्त तक जिला में विवाद रहित प्रॉपर्टी का रजिस्टे्रशन किया जाए। प्रारंभिक तौर पर प्रत्येक खंड से एक-एक रजिस्टे्रशन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण )के तहत स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कराया जाए
बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद डॉ सुभीता ढाका, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, तहसीलदार बेरी सृष्टिï रानी, बीडीपीओ मातनहेल राजाराम, बादली के बीडीपीओ युद्धवीर ङ्क्षसह, राजाराम, परियोजना अधिकारी लखविंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे
व्यवसायिक कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज
झज्जर, 24 अगस्त (अभीतक) : सैनिक परिवार भवन आईटीआई झज्जर में स्टेनो हिंदी और स्टेनो अंग्रेजी व्यवसायिक कोर्सों में आन दा स्पाट प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं,इच्छुक अभ्यार्थी शुक्रवार 25 अगस्त तक वेबसाईट admission.itiharyana.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सैनिक परिवार भवन आईटीआई के प्राचार्य ने यह जानकारी गुरुवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि सभी पाठयक्रम एक वर्षीय हैं और एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सैनिक परिवार भवन, कैमलगढ मोड़, झज्जर से संपर्क किया जा सकता है।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 28 को
झज्जर, 24 अगस्त (अभीतक) : जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में सोमवार 28 अगस्त को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक चैयरमैन सीजीआरएफ कुरूक्षेत्र की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक सोमवार 28 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, सीजेआरएफ कुरूक्षेत्र के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।





पीएमएफएमई योजना बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोडऩे में मददगार
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 24 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार से जोडऩे में लाभकारी साबित होती जा रही है। उन्होंने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत व्यक्तिगत तौर पर पुरुष, महिला, किसान उत्पादन संगठन, स्वयं सहायता समूह व सहकारी समिति ऋण योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
बुनियादी ढांचा के लिए 35 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध
डीसी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह को मशीन की खरीद के लिए प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए 35 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। खाद उद्योग जैसे बेकरी, आटा मिल, सरसों तेल मिल, मसाले, मिठाई, जूस, पेठा, पापड़, फ्रूट, जैम, शहद, मशरूम, बिस्किट, केक, पिज़्ज़ा, टमाटर सॉस, चिप्स, नमकीन, गजक, गुड़, आचार व मखाना आदि से संबंधित खाद्य पदार्थ को बनाने व उत्पादन की यूनिट लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जाता है, जिसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इससे संबंधित जानकारी के लिए एमएसएमई सेंटर से संपर्क किया जा सकता है।

इंडो अमेरिकन स्कूल के भावी खिलाडिय़ों का जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयन
झज्जर, 24 अगस्त (अभीतक) : हाल ही में आयोजित ब्लॉक लेवल गेम्स में इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर अपना चयन सुनिश्चित किया। अंडर -14 में 100 मीटर रेस में राजीव, रिले रेस में आलोक, रोहन यादव, प्रतीक, आदित्य, बॉक्सिंग में यश बास्केटबॉल में दीपांशु, ताइक्वांडो में शिवम, अंदर-17 में गरिमा, बॉक्सिंग में साहिल और विशाल, बैडमिंटन में अर्जुन, रिले रेस में आदित्य, योगेश, सन्नी,नितेश, अंडर-19 में रिले रेस में हिमांशु, आयुष, निखिल,योगेश, रेसलिंग में जतिन 57द्मद्द में बैडमिंटन में प्रथम ने जिला स्तर पर अपना चयन करवा कर स्कूल का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।


एल.ए. स्कूल में चन्द्रयान – 3 की सफल लैंडिंग को लेकर बनाया रंगोली रेखाचित्र
झज्जर, 24 अगस्त (अभीतक) : एल.ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने कक्षा ग्याहरवीं के छात्र देव, प्रिंस व चेतन्य को लेकर चन्द्रयान – 3 की सफल लैंडिंग को लेकर एक रंगोली रेखाचित्र बनाया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि भारत के मून मिशन यानी चंद्रयान-3 को कल शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रमा की सतह पर लैंड किया। चंद्रमा की सतह पर लैंड करते ही भारत चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया। स्कूल मैनेजर के.एम.डागर ने बताया कि चंद्रयान-3 का लैंडर-रोवर चांद पर 1 दिन काम करेगा, यानी पृथ्वी के 14 दिन के बराबर। इसरो के इस महत्वाकांक्षी मिशन से पूरे देश की उम्मीदें जुड़ी हैं। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया कि चंद्रयान-3 ने सारे देश को एक कर दिया है। मंदिरों में प्रार्थना हो रही थी व मस्जिदों में दुआ मांगी जा रही थी। इन दुआओं का ही असर रहा कि हम सफल पूर्वक चांद के दक्षिण ध्रुव में सफल लैंडिंग कर पाए। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक,पिंकी अहलावत व पुष्पा यादव ने इसरो के वैज्ञानिकों को सफल चन्द्रयान की लैंडिंग के लिए बधाई दी व सुंदर रंगोली कला के माध्यम से शुभकामना प्रदान करने के लिए भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के कार्य की प्रशंसा की।








चंद्रयान-3 की सफलता पर एचडी स्कूल बिरोहड़ में मनाया उत्सव
झज्जर, 24 अगस्त (अभीतक) : एचडी स्कूल बिरोहड़ में चंद्रयान-3 की सफलता पर बच्चों व शिक्षकों ने उत्सव मनाया। चन्द्रयान-3 की सफल लैंडिंग में भारत की शानदार वैश्विक उपलब्धि ने हर भारतीय का मस्तक गर्व से ऊँचा कर दिया। भारतीय वैज्ञानिकों ने दुनिया की सुपर पावर शक्तियों को बता दिया कि अब यह देश किसी से कम नहीं है। हमारे सभी वैज्ञानिक जो किसी न किसी रूप में इस मिशन से जुड़े, सभी को और सभी देशवासियों को विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ। इस अवसर पर बच्चों को चंद्रयान मिशन से जुड़ी जानकारी दी गई। उन्हें अपने महान वैज्ञानियों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली गई और ‘भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से विद्यालय भवन गूँज उठा। उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि कल का ऐतिहासिक दिन सदा-सर्वदा के लिए भारतीय सभ्यता का स्वर्णिम दिन बन गया। हमें अपने देश की तकनीक और तकनीशियनों पर हमेशा नाज रहेगा। आज भारत विश्व का पहला ऐसा देश बन गया जिसने चाँद के दक्षिण ध्रुव पर सफल लैंडिंग का इतिहास रचा। भारत दुनिया का चैथा ऐसा देश है जो चाँद पर लैंड करने में सफल हो पाया है। इसरो के सभी वैज्ञानिकों और प्रोजैक्ट से जुड़ी पूरी टीम को को हार्दिक बधाई। इस गौरवशाली पल की एच.डी मैनेजमेंट रमेश गुलिया, बलजीत नेहरा, सुरेन्द्र फौगाट, बलराज फौगाट की तरफ से सभी देश वासियों को शुभकामनाएँ। इस अवसर पर प्राचार्या नमिता दास, उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, प्राईमरी हैड पूजा शर्मा, मुकेश कुमार, शास्त्री हरिओम भारद्वाज, मन्नू अहलावत, पूजा पुनिया, सुष्मा, मुक्ता रानी, सुंजीत पीटीआई, मोनिका, रिंकु, मनोज, बबीता, प्रियंका, ललिता, सरस्वती, लक्ष्मी, सुशील, विनिता, ज्योति, मोनिका शर्मा, मोनिका पुनिया, प्रिया, सोनिया व समस्त स्टाफ का सहयोग अतुलनीय रहा।




चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग करके भारत ने रचा इतिहास : एडवोकेट बलबीर सिंह
एडवोकेट बलबीर सिंह बोले, दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत
बहादुरगढ़, 24 अगस्त (अभीतक) : लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं समाज से एडवोकेट बलबीर सिंह ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को देशवासियों के लिए एक गौरवमयी पल बताया। एडवोकेट बलबीर सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि इस सफलता से भारत में विज्ञान की नयी चेतना का उदय हुआ है। इससे देश में रिसर्च के नए आयाम खुलेंगे। उन्होंने चंद्रयान- 3 की सफल लैंडिंग पर सभी देशवासियों को बधाई देने के साथ-साथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सभी वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इसरो ने मिशन चंद्रयान-3 को सफल करके इतिहास रच दिया है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। यह सभी भारतीयों के लिए गर्व के पल हैं। आज हम अपने प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों की बदौलत चाँद पर पहुँच गए हैं। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी दखलअंदाजी के पूर्ण रूप से कार्य करने का माहौल भारत के वैज्ञानिकों को प्रदान किया है । एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग अंतरग्रहीय मिशनों के लिए आवश्यक नई तकनीकों को विकसित और प्रदर्शित करने में भविष्य में बहुत मददगार साबित होगी।


झज्जर कुश महाजन ने इंडियन टैलेंट ओलंपियाड की परीक्षा में किया स्टेट टॉप
स्कूल के साथ परिवार जनों ने भी दी शुभकामनाएं
झज्जर, 24 अगस्त (अभीतक) : कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती सही इसी कहावत पर झज्जर के कुश महाजन ने इंडियन टैलेंट ओलंपियाड में स्टेट टॉपर रहे। कुश महाजन के पिता राजेंद्र महाजन ने बताया कि पिछले दिनों राज्य स्तर पर परीक्षा आयोजित की गई थी इस परीक्षा में राज्य भर से विद्यार्थियों ने भाग लिया और उस परीक्षा में कुश भी शामिल हुआ और परीक्षा में स्टेट टॉप अवार्ड से सम्मानित किया गया कुछ महाजन को गोल्ड मेडल और 500 रूपये नगद पुरस्कार देकर हौसला अफजाई किया। कुश महाजन झज्जर शहर के श्री महावीर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का छठी कक्षा का विद्यार्थी है और शुरू से ही प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए लगनशील रहता है। कुश महाजन की इस उपलब्धि पर स्कूल संचालक विनय जैन, स्कूल प्राचार्य राजेश चौहान, मैडम दर्शना मैडम छाया मैडम सुमित्रा मैडम लवी ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।






बाबा प्रसाद गिरी मंदिर में तुलसीदास जयंती मनाई
झज्जर, 24 अगस्त (अभीतक) : बाबा प्रसाद गिरी मंदिर में श्रीरामचरितमानस के रचियता गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती श्रद्धा से मनाई गई। मृत्युंजयगिरी महाराज एवं श्रद्धालुओं ने श्रीरामचरितमानस का पूजन कर उन्हें नमन किया। मृत्युंजयगिरी महाराज ने कहा कि रामचरितमानस के रचियता महाकवि तुलसीदास जी को हम वंदन करते है। सन्त तुलसीदास जी ने रामचरितमानस जैसा महान ग्रन्थ लिखा वह हिंदी साहित्य के चमकते हुए सूर्य थे। वे भारतीय संस्कृति के भक्तिकाल के महान कवि थे। उनके द्वारा लिखित राम चरित मानस आज जनभाषा के रूप में घर-घर जाना जाता है। हनुमान चालीसा के लेखक भी तुलसीदास ही हैं, जब तुलसीदास जी ने पहली बार हनुमान चालीसा का पाठ किया था उसे सुनने स्वयं हनुमान जी आए थे. इतना ही नहीं जब उन्होंने रामचरित्रमानस महाकाव्य की रचना कर उसे पढऩा शुरु किया तो उसे सुनने आए सभी व्यक्ति एक-एक कर वहां से चले गए लेकिन अंत तक एक बूढ़ा व्यक्ति वहां बैठा रहा। कहते हैं वो बूढ़ा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि साक्षात हनुमान बाबा ही थे। वाराणसी में गंगा नदी पर प्रसिद्ध तुलसी घाट का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है। गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरित मानस में लिखी हर चौपाई अपने आप में महामंत्र है जो जीवन से जुड़े सभी दुख, कष्ट, भय आदि को दूर करते हुए व्यक्ति को सुख-संंपत्ति और सौभाग्य का वरदान दिलाती है। धर्म प्रचारक रजनीश हरित ने बताया कि बृहस्पतिवार रात्रि गोस्वामी तुलसी दास जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में महान क्रांतिकारी राजगुरु की जयंती पर किया नमन
झज्जर, 24 अगस्त (अभीतक) : गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में महान क्रांतिकारी राजगुरु की जयंती पर समिति सदस्यों और ग्रामीणों ने नमन किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीद राजगुरु का जन्म 24 अगस्त 1908 को खेड़ वर्तमान में महाराष्ट्र के रतनगिरी जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम हरि नारायण राजगुरु और माता का नाम पार्वती देवी था। 19 दिसंबर 1928 को राजगुरु ने भगत सिंह के साथ मिलकर लाहौर में अंग्रेज सहायक पुलिस अधीक्षक जेपी सांडर्स को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सांडर्स ने स्काट के कहने पर लाला लाजपत राय को लाठी मारी थी। इस घटना के बाद भगत सिंह अंग्रेजी अफसर राजगुरु उनके सेवक और चंद्रशेखर आजाद पुलिस की नजरों से बचकर भाग निकले। राजगुरु को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी के रूप में याद किया जाता है। क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह सुखदेव के साथ राजगुरु को भी 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश सरकार ने फांसी पर लटका दिया था। पूरा देश उनके बलिदान को याद करता है। श्रद्धांजलि देने वालों में समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक, फूल कुमार, बिट्टू, साहिल, जयवीर, विनोद कुमार, राहुल, मनीष आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


ब्लड बैंक क्षेत्रवासियों के लिए लाभकारी : डी सी
हर योज्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए
डीसी ने शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में किया ब्लैड बैंक का शुभारंभ
बहादुरगढ़, 24 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शहर के दिल्ली- रोहतक राष्टï्रीय राजमर्ग पर सेक्टर नौ बाई पास पर स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में रिबन काटकर ब्लड बैंक का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक शुरू होने से जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सकेगा। इससे पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कोई भी नई सविधा शुरू होती है तो इसका लाभ सभी को मिलता है। डीसी ने अस्पताल की 20 वीं वर्षगांठ पर ब्लड बैंक शुरू करने पर अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी। डीसी ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्तदान से ही रक्त एकत्रित होता है। इसलिए 18 से 65 वर्ष की आयु तक के सभी योज्य नागरिकों को जब भी अवसर मिले रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय समय पर रेडक्रॉस सहित अन्य समाज सेवी संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसलिए रक्तदान जरूर करें। यह बड़ा दान है, क्योंकि आपका दिया हुआ रक्त किसी अनजान व्यक्ति को नया जीवन देने का कारण बनता है। इस अवसर सीएमओ डॉ ब्रहमदीप सिंह, डॉ ज्योति मलिक, दीपक खटर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।





प्रमाण पत्र बनवाकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं नागरिक : एसडीएम
विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों ने दो दिवसीय शिविर के पहले दिन बनवाए प्रमाण -पत्र
एसडीएम अनिल कुमार ने बहादुरगढ़ सैक्टर छह सिथत सामुदायिक केंद्र कैंप का किया अवलोकन
बहादुरगढ़, 24 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा उदय कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए बहादुर गढ़ सेक्टर छह सिथत सामुदायिक केंद्र में गुरुवार को दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के पहले दिन एसडीएम अनिल कुमार ने शिविर का निरीक्षण करते हुए विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु, अद्र्घ घुमन्तु जाति के नागरिकों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। कैंप में पहुंचने पर जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस शिविर में पहले दिन 100 से ज्यादा पात्र नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान बीडीपीओ उमेद ङ्क्षसह भी उपस्थित रहे। एसडीएम ने शिविर में आए नागरिकों से पहचान पत्र,आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंप आयोजित करने का मुख्य मकसद यही है कि विमुक्त, टपरीवास, घुमन्तु अर्ध घुमन्तु जाति के नागरिकों के प्रमाण पत्र संबंधित खंडों में बनाए जाएं,ताकि पात्रों को सरकार की योजनाओं का निर्बाध रूप से लाभ मिल सके। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि विशेष शिविर में पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि बनाए गए। शिविर में एक सौ से ज्यादा आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जो कि पहचान पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, वोटर कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, आयुष्मान कार्ड, पैंशन इत्यादि से संबंधित रहे,जिनमें दस आधार कार्ड, पांच वोटर कार्ड, 48 परिवार पहचान पत्र,तीन नागरिकों के राशन कार्ड,एक दर्जन से ज्यादा नागरिकों की पेंशन,और लगभग पंद्रह व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने बताया कि मेले में टपरीवास, घूमंतू, अर्ध घुमंतू तथा विमुक्त जाति के व्यक्तियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
यह रहेगा विशेष शिविरों का आगामी शैडयूल
जिला कल्याण अधिकारी ने सभी खंडों पर आयोजित होने वाले शिविरों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ स्थित बीडीपीओ कार्यालय में 25 अगस्त को सभी श्रेणियों के लिए मेले का आयोजन किया जाएगा,इसी प्रकार आठ सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय परिसर बादली में विमुक्त जाति तथा सभी श्रेणियों के लिए मेला लगेगा। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर व 15 सिंतबर झज्जर ब्लाक का मेला राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में लगेगा,जिसमें 14 सितंबर को विमुक्त जाति के लिए तथा 15 सितंबर को सभी श्रेणी के लोग मेले में भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार 21 सितंबर को बेरी बीडीपीओ कार्यालय परिसर में मेला लगाया जाएगा,जिसमें विमुक्त जाति के साथ ही सभी श्रेणी के नागरिक मेला में भाग ले सकेंगे। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि 28 सितंबर को माछरोली स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में विमुक्त जाति के साथ-साथ अन्य श्रेणी के नागरिकों के लिए मेला लगेगा। छह अक्टूबर को साल्हावास स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में विमुक्त जाति के साथ साथ अन्य श्रेणी के नागरिकों के लिए मेला लगाया जाएगा।
रोजगार कार्यालय बादली में प्लेसमेंट ड्राइव 28 अगस्त को
बादली, 24 अगस्त (अभीतक) : उपमंडल रोजगार कार्यालय बादली मेें निजी कंपनियों (सुरक्षा)के सहयोग से आगामी 28 अगस्त को प्रात: 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस ड्राइव में 21 से 37 आयु वर्ग के मैट्रिक और जमा दो पास युवक भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी उपमंडल रोजगार कार्यालय बादली द्वारा निजी क्षेत्र में नियोजकों के सहयोग से मेलों का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने युवाओं से प्लेसमेंट ड्राइव में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।




शिवराम राजगुरु ने अपने क्रांतिकारी कारनामों से ब्रिटिश हुकुमत को हिला दिया था : डा. अमरदीप
झज्जर, 24 अगस्त (अभीतक) : वीरवार को प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के दिशा निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं यूथ रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में महान क्रांतिकारी शिवराम राजगुरु की 115 वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डा. अमरदीप, डा. नरेंद्र सिंह, प्रोफेसर पवन कुमार, जितेन्द्र, दीपक इत्यादि ने महाविद्यालय प्रांगण में त्रिवेणी का रोपण किया। इतिहास विभागाध्यक्ष एवं यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डा. अमरदीप ने कहा कि शिवराम राजगुरु ने अपने क्रांतिकारी कारनामों से ब्रिटिश हुकुमत को हिला दिया था। 24 अगस्त 1908 में महाराष्ट्र के पुणे के खेड़ गांव मे जन्में राजगुरु ने प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव से और बाद में बनारस में संस्कृत की पढ़ाई की थी। बनारस प्रवास के दौरान इनकी मुलाकात क्रांतिकारियों से हुई और 1924 में हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य बने। इस एसोसिएशन के सदस्य के रूप में राजगुरू ने पंजाब, आगरा, लाहौर और कानपुर जैसे शहरों में जाकर वहां के युवाओं को एसोसिएशन के साथ जोडऩे का कार्य किया। राजगुरु के जीवन का क्रांतिकारी मोड़ लाला लाजपत राय की मृत्यु के बाद आया जो साइमन कमीशन का विरोध के करने पर लाठीचार्ज का शिकार हुए थे जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई थी। क्रांतिकारियों ने इसे देश का अपमान माना और इसके बदला लेने के लिए चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव एवं अन्य क्रांतिकारियों ने लाठीचार्ज करवाने वाले पुलिस अधीक्षक जेम्स ए स्कॉट को 17 दिसंबर, 1928 को मारने की योजना बनाई परन्तु स्कॉट की बजाय पुलिस अधिकारी, सहायक आयुक्त, जॉन पी सॉन्डर्स जो लाठीचार्ज में शामिल थे, उनकी हत्या कर दी गई। इस घटना ने दिल्ली से लन्दन तक ब्रिटिश हुकुमत को हिलाकर रख दिया और अंग्रेजों ने दमनकारी नीति अपनाते हुए क्रांतिकारियों को पकडऩा शुरू कर दिया परन्तु उस समय महान क्रांतिकारी दुर्गा भाभी की सहायता से भगत सिंह और राजगुरु लाहौर से बच निकलने में कामयाब रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षा डा. अनीता फोगाट ने कहा कि कुछ समय तक उत्तर प्रदेश में रहने के बाद राजगुरु नागपुर चले गए थे और यही पर 30 सितम्बर, 1929 में जब ये नागपुर से पुणे जा रहे थे, तब इन्हें अंग्रेजों द्वारा पकड़ लिया गया था। इसके अलावा अंग्रेजों ने भगत सिंह, सुखदेव थापर व अन्य अनेक क्रांतिकारियों को भी गिरफ्तार कर लिया था। सॉन्डर्स की हत्या में दोषी पाते हुए भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को 23 मार्च 1931 में फांसी दी गई थी। फांसी की तरफ तीनों क्रांतिकारी जश्न मनाते हुए, हँसते हुए निडर आगे बढ़े, ऐसी मिसाल दुनिया के इतिहास में बहुत कम देखने को मिलती है जो आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।




दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘आयुष्कॉन-2023 आयोजित, हरियाणा राज्यपाल थे मुख्य अतिथि
आजादी के 76 साल बाद देश में योग व आयुष की बात पुन: शुरू हुई-राज्यपाल
पीएम मोदी ने गुलामी की मानसिकता की प्रवृति को बदला, देश पुन: अपनी संस्कृति पर कर रहा गौरव
श्रीअन्न के गुणों के कारण यूएनओ ने 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स घोषित किया
चंडीगढ़, 24 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आजादी के 76 वर्ष बाद अब हमारे देश में योग, आयुष और आरोग्य की बात होने लगी है। यदि यह बात सन् 1950 में शुरू करते तो भारत देश आज और आगे होता। श्री दत्तात्रेय आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयुष मंत्रालय द्वारा आरोग्य भारती के सहयोग से आयोजित आयुष्कॉन-2023 में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का थीम-मिलेट्स फूड फॉर रिजुविनेशन (कायाकल्प के लिए श्रीअन्न) था। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी भी इस मौके पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया। भारतीय दार्शनिक एवं योगी श्री औरोबिन्दो की 185 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अपने संबोधन में राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आयुष्कॉन का कार्यक्रम होलिस्टिक अप्रोच अर्थात स्वास्थ्य के लिए समग्र दृष्टिकोण के साथ आयोजित किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य, खान-पान और व्यवहार पर फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 76 वर्ष बाद आज हम फिर से योग, आयुष और आरोग्य की बात करने लगे है। इन पिछले वर्षों में देश में मानसिक दासता हावी रही और हमने अपनी सभ्यता, संस्कृति और आचार-विचार को गंवा दिया। उस समय भारत की संस्कृति और आचार-विचार को निम्न श्रेणी में माना जाता था जबकि विदेशों के उत्पादों और आचार-विचार को उत्तम मानने लग थे लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उस दिशा को बदल दिया है। अब चाहे राजनीति हो या नैतिक मूल्य, औद्योगिकीकरण, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में सबकुछ बदल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी पहली बार सन् 2020 में नई शिक्षा नीति लेकर आए जिसमें अपनी मातृभाषा में शिक्षा ग्रहण करने का प्रावधान किया गया है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि अब डाक्टरी की पढ़ाई हिन्दी में भी की जा सकती है। देष ने अब गुलामी की मानसिकता को छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद हमारे देष की पुरानी पद्धति है और इसे महत्व देने के लिए नवंबर-2014 में प्रधानमंत्री ने देष की आजादी के वर्षाे बाद अलग से आयुष मंत्रालय का गठन किया। अब आयुष में काफी काम करने की जरूरत है। श्रीअन्न का उल्लेख करते हुए श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारत विष्व में श्रीअन्न का सबसे बड़ा उत्पादक है और दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है। उन्होंने कहा कि श्रीअन्न को बढ़ावा देने से विष्व में सबसे ज्यादा फायदा भारत को होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में श्रीअन्न के गुणों और स्वास्थ्य के लिए इसके महत्व पर प्रकाश डाला तो इस वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि मिलेट्स अर्थात श्रीअन्न में औषधीय गुण विद्यमान हैं। इसमें मिनरल्स, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, फाइबर आदि सब कुछ प्रचुर मात्रा में है। अपना उदाहरण देते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे बचपन में ज्वारी की रोटी खाते थे और जब कॉलेज में आये तो गेहूं के आटे की रोटी खाने लगे क्योकि ज्वारी को गरीब लोगों का खाना माना जाता था परन्तु जब उन्हें कोविड हुआ तो चिकित्सकों ने ज्वार की रोटी खाने की सलाह दी। साथ ही श्री दत्तात्रेय ने कहा कि जबतक उन्होंने ज्वारी की रोटी खाई वे स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि श्रीअन्न, जिसे पहले गरीबों का अन्न कहा जाता था, उसे अब स्वास्थ्यवर्धक मानते हुए धनाढ्य लोग भी खाने लगे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि भारतीय संस्कृति श्रेष्ठ है, हमे इसे नहीं भूलना है। श्री दत्तात्रेय ने यह भी कहा कि दो दिवसीय आयुष्कॉन-2023 कार्यक्रम में विचार विमर्श के बाद निकलने वाले निष्कर्षों को उनके पास भिजवाए जाएं जिन्हें केन्द्र सरकार से लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा। इससे पहले केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया को माना जाता है। उन्होंने कहा कि अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए हमे अपने खान-पान को सुधारना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर हमारे युवा आज पिज्जा, बर्गर आदि फास्ट फूड खाने लगे हैं जोकि स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं होते। अगर हमे अपने घर से रोगों को भगाना है तो दोबारा से अपनी संस्कृति की ओर लौटना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी लक्ष्य लेकर चल रहे है कि 2047 में भारत विकसित राष्ट्र बने और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले व्यक्तियों को आयुष्मान एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। इनमें मिलेट मैन ऑफ इण्डिया के नाम से विख्यात पद्मश्री प्रोफेसर खादर वली, आयुर्वेद व पंचकर्मा के विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार यादव, आईसीएमआर से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नीता कुमार, आर्ट ऑफ लिविंग से अरुणिमा सिन्हा को सम्मानित किया गया। इनके अलावा श्री सिदार्थ एस कुमार, श्री देषराज, डॉ उमेश शर्मा, डॉ पीके सिन्हा, श्री राजेश गौतम, श्री रवि गौड़, श्री देवेन राय, श्रीमती पूनम दत्ता, श्री सत्य भूषण जैन, डॉ एसएन वासु, श्री दिनेश बोकन, श्री सत्यकेतु को भी अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर कार्यक्रम की स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ बिपिन कुमार, आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ अशोक वार्षनेय, पूर्व सांसद अनिल ठाकुर, आयुष्मान के आयोजक सचिव दीपक ठाकुर, डॉ वीएस चौहान भी अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित थे।




अंत्योदय की भावना से जनसेवा को समर्पित हो सेवाएं दे रही हरियाणा सरकार : डीसी
विमुक्त घुमंतू व अन्य श्रेणी के लिए लगाए जा रहे हैं जागरूकता मेले
सभी खंडों में आगामी 6 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे शेड्यूल अनुरूप जागरूकता मेले
डीसी राहुल हुड्डïा ने कहा- समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभांवित कर रही सरकार
रेवाड़ी, 24 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से जनसेवा को समर्पित हो आमजन तक सेवाएं प्रदान कर रही है। विमुक्त घुमंतू व अन्य श्रेणी के लोगों को सरकार की जनहितकारी नीतियों व योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रेवाड़ी जिला में जागरूकता मेलों का आयोजन करते हुए पात्र लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। यह जानकारी डीसी राहुल हुड्डïा ने दी। डीसी ने कहा कि जागरूता मेलों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोड़ते हुए योजनाओं का क्रियांवयन प्रभावी तरीके से हो रहा है। डीसी ने बताया कि कल्याण विभाग के माध्यम से रेवाड़ी जिला में खंड स्तर पर विमुक्त घुमंतू जातियों व आमजन के लिए गुरूवार से जागरूता मेले शुरू हो गए हैं। गुरूवार को खंड खोल के बीडीपीओ कार्यालय में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल पर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभांवित किया गया। उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर उक्त मेले आगामी 6 अक्टूबर तक शेड्यूल अनुरूप सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक लगेंगे। इस दौरान मौके पर ही लाभार्थियों के जरूरी दस्तावेजों को पूर्ण करवाने बारे भी जानकारी दी जाएगी ताकि वे समय पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें।
मेलों में विभागीय स्टॉल पर देंगे हर संभव सहयोग :
खंड स्तर पर लग रहे मेलों में आमजन को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा विमुक्त घुमंतू जातियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ की जागरूकता के उद्देश्य से सभी खंडों में मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन मेलों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलपर लाभार्थियों के परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज पूर्ण करवाने की कार्यवाही भी की जा रही है। इसके साथ ही लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने बारे भी जागरूक किया जा रहा है। डीसी ने मेलों के आयोजन के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इन मेलों में विमुक्त घुमंतू जातियों तथा अन्य श्रेणी के आने वाले नागरिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने बारे अपनी जिम्मेवारी प्रभावी रूप से निभाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि मौके पर ही संबंधित श्रेणी के लाभार्थियों के आवेदन लेते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए।
बीडीपीओ कार्यालय में शेड्यूल अनुसार लगेंगे कैंप : डीडब्ल्यूओ
जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि डीसी राहुल हुड्डïा के मार्गदर्शन में लग रहे जागरूकता मेलों में खंड स्तर पर गुरूवार को बीडीपीओ कार्यालय खोल में मेले का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सभी वर्गों के लिए 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक मेला लगेगा। वहीं 28 अगस्त को बीडीपीओ कार्यालय डहीना में विमुक्त घुमंतू जाति के लिए व 29 अगस्त को सभी वर्गों के लिए मेले का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय नाहड़ में विमुक्त घुमंतू जाति के लिए व 8 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 14 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय जाटूसाना में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 15 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 21 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय रेवाड़ी में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 22 सितंबर को सभी वर्गों के लिए, 28 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय धारूहेड़ा में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व 29 सितंबर को सभी वर्गों के लिए तथा 5 अक्टूबर को बीडीपीओ कार्यालय बावल मे विमुक्त घुमंतू श्रेणी व 6 अक्टूबर को सभी वर्गों के लिए प्रात: 10 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक मेलों का आयोजन होगा।

जागरूकता के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत चक्र है जरूरी : डीसी
डेंगू सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरतें जिलावासी
आमजन को बीमारियों से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने की जागरूकता अपील
रेवाड़ी, 24 अगस्त (अभीतक) : बदलते मौसम में स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत चक्र विकसित करना बेहद जरूरी है। ऐसे में आमजन स्वास्थ्य के प्रति अपनी संजीदगी बरतते हुए जिला प्रशासन की ओर से जारी जागरूकता अपील की अनुपालना करते हुए स्वस्थ रेवाड़ी बनाने में सहभागी बनें। यह अपील डीसी राहुल हुड्डा ने की। डीसी हुड्डïा ने कहा कि प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरे देश में व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश हर क्षेत्र में विकास की ओर उन्मुख हो रहा है। इसी विकासात्मक कदम में स्वस्थ्य मनुष्य विकास में भागीदार बनें इसके लिए निरंतर आमजन को जागरूकता अपील व स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सचेत करते कार्यक्रमों के माध्यम से सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। डीसी ने जिला के नागरिकों से बदलते मौसम में डेंगू सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव लिए सतर्कता व जागरूकता बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को डेंगू से बचाव बारे सचेत भी किया जा रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए जन समुदाय की सहभागिता बेहद जरूरी है। डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छर प्रजनन स्थलों को चिह्नित कर तथा मच्छर प्रजनन रोकने के उपायों के बारे में आमजन को जागरूक किया जा रहा है। नागरिकों को पानी की टंकी तथा घरों के पानी के बर्तनों को ढक कर रखने, दिन में मच्छरों के काटने से बचाव को लेकर व्यक्तिगत सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है।
हर संडे मनाएं ड्राई डे : राहुल हुड्डा
डीसी राहुल हुड्डा ने आमजन से आह्वान किया कि वे प्रत्येक रविवार को अपने घर में ड्राई डे के तौर पर मनाएं व सभी पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमलों इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे व लारवा मर जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहनें, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। कीटनाशक दवाई से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें, छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखें, बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। इनमें से कोई भी लक्षण होने पर तुरन्त अपने नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में रक्त की जांच करवाएं। चिकित्सक की सलाह से ही दवा लें, स्वयं से दवा का सेवन न करें।
डेंगू के लक्षण एवं बचाव के उपाय :
डीसी राहुल हुड्डïा ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाजरी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है, जिससे बचाव जरूरी है। उन्होंने बताया कि यह मच्छर दिन में काटता और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे का निशान, नाक-मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि सभी तरह का बुखार डेंगू नहीं होता है। बुखार होने पर बिना समय गंवाए डॉक्टर से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि चिकित्सक की सलाह अनुरूप इलाज की प्रक्रिया के दौरान डेंगू होने की स्थिति में सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। उन्होंने कहा कि जागरूकता व महज सुरक्षा की बचाव का सशक्त माध्यम है।




ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दावे अपलोड करने का अंतिम अवसर : डीसी
डीसी राहुल हुड्डïा ने कहा-सरकार ने जलभराव से प्रभावित नागरिकों के हितों का रखा ध्यान
रेवाड़ी, 24 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार ने प्रदेश के जलभराव एवं बाढ़ से प्रभावित नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान के सत्यापन, मूल्यांकन और उसके मुआवजे के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दावे अपलोड करने की अंतिम तारीख शुक्रवार, 25 अगस्त तक है। डीसी राहुल हुड्डïा ने बताया कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल प्राकृतिक आपदा के मूल्यांकन के लिए एक पारदर्शी और बेहतर प्रणाली है जिसके माध्यम से सरकार प्रभावित लोगों से दावे आमंत्रित कर रही है। उन्होंने बताया कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जल भराव एवं बाढ़ 2023 के प्रभावित किसानों व नागरिकों को राहत प्रदान करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से यह पोर्टल लांच किया है।
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 तक करें आवेदन : डीसी
डीसी राहुल हुड्डïा ने दी जानकारी- 26 दिसंबर वीर बालक दिवस पर होगी अवार्ड की घोषणा
रेवाड़ी, 24 अगस्त (अभीतक) : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2023 निर्धारित की है। अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। डीसी राहुल हुड्डïा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) 2024 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल awards.gov.in पर आवेदन किए जा सकते हैं। यह पुरस्कार बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी बच्चा, जो भारतीय नागरिक है, और भारत में रहता है, और 18 वर्ष से अधिक आयु का नहीं है (आवेदन/नामांकन की अंतिम तिथि तक) पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है। कोई अन्य व्यक्ति भी योग्य बच्चे को पुरस्कार के लिए नामांकित कर सकता है। पीएमआरबीपी के लिए आवेदन केवल इस उद्देश्य के लिए डिजाइन किए गए ऑनलाइन पोर्टल awards.gov.in के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे।
सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित, 4 सितंबर तक करे आवेदन
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम
रेवाड़ी, 24 अगस्त (अभीतक) : कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आगामी 4 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए। जिला प्रशासन प्रवक्ता ने कार्यक्रम के लिए निर्धारित मानदंडो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक प्रार्थी नाम, पता तथा मोबाइल नं. के साथ artandculturalaffairshry@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का हरियाणा का मूल निवासी तथा आयु प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य है तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रवक्ता ने बताया कि ऑडिशन में भाग लेने हेतु कोई यात्रा अथवा दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। कलाकारों का ऑडिशन, चयन विभागीय गठित कमेटी द्वारा पारदर्शिता के आधार पर किया जाएगा व कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। उन्होंने बताया कि तिथि, स्थान एवं समय की सूचना दूरभाष व ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 0172-2793877, 2793279, 8168517934 (प्रात: 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) तक संपर्क किया जा सकता है।




विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
पन्ना-पवई, 24 अगस्त (अभीतक) : शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुर में 24 अगस्त 2023 को अनुविभागीय अधिकारी भारती मिश्रा, तहसीलदार कीर्ति कबीरपंथी ने शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं छात्र -छात्राओं द्वारा बनाई जा रही राखियो को देखकर प्रशंसा की विदित है कि शिक्षक सतानंद पाठक के द्वारा विगत कई वर्षों से पेड़ -पौधों को रक्षाबंधन में राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाता है। आज संतोष मिश्रा शिक्षक प्रधानाध्यापक श्रीमती माया खरे एवं गायत्री शर्मा एवं सचिव जय प्रकाश पांडे, प्रेमा प्रजापति भी उपस्थित रहे।

नशा विरुद्ध अभियान; नशीले पदार्थों अफीम, चरस, गांजा, चूरापोस्त, स्मैक, हेरोइन के साथ अनेक आरोपी काबु
बीते करीब 08 माह के दौरान नशीले पदार्थों के 119 मामलों में 136 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद
जिला को नशा मुक्त करने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ झज्जर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी: डॉ अर्पित जैन आईपीएस, एसपी झज्जर
झज्जर, 24 अगस्त (अभीतक) : बीते करीब 08 माह के दौरान झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए नशे के अवैध धंधे में लिप्त अनेक दोषियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नशा विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत झज्जर पुलिस द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अनेक आरोपियों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। जिला को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से झज्जर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की धरपकड़ व उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई लगातार जारी है। नशा तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए विशेष रूप से गठित एंटी नार्कोटिक सैल, अपराध अन्वेषण व अन्य पुलिस टीमों द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाया गया विशेष अभियान सख्ती के साथ लगातार जारी है। वर्ष 2023 के प्रथम करीब 08 माह की अवधि के दौरान झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए सतर्कता से कार्रवाई करते हुए अनेक आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। नशा तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी हुई है। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस ने नशा व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा दोषियों को पकडऩे के लिए विशेष अभियान चलाकर नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए अनेक आरोपियों को काबू किया। नशा तस्करों की धरपकड़ व उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एक जनवरी से विशेष मुहिम चलाई गई। विशेष मुहिम के तहत एंटी नारकोटिक सैल झज्जर व जिला पुलिस की तीनों सीआईए यूनिट्स के अतिरिक्त सभी थाना एवं चौकी की विभिन्न टीमों द्वारा नशीले पदार्थों के साथ अनेक आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। विशेष अभियान के तहत 01 जनवरी 2023 से 20 अगस्त 2023 तक की अवधि के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत जिला के अलग-अलग थानों में 119 मामले दर्ज किए गए। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला के विभिन्न थानों में दर्ज उपरोक्त मामलों में मादक पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त 136 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि अभियान के दौरान जिला के विभिन्न स्थानों से नशा तस्करों को काबू करके उनके कब्जे से भारी मात्रा में चरस, स्मैक, गांजा, चूरा पोस्त तथा हेरोइन इत्यादि नशीले पदार्थों की बरामदगी की गई। अभियान के तहत उपरोक्त अवधि के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 03 किलो 387 ग्राम अफीम, 205 किलो 722 ग्राम गांजा, 36 किलो 592 ग्राम चूरापोस्त, 323 ग्राम 390 मिलीग्राम हेरोइन, 171 ग्राम 880 मिलीग्राम स्मैक तथा 18 किलो 163 ग्राम 250 मिलीग्राम चरस बरामद की गई। उपरोक्त के अलावा विभिन्न मामलों में 299 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल तथा 1150 नशीली गोलियां बरामद की गई। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा नशा तस्करों तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे व इसके वितरण नेटवर्क में शामिल लोगों की धरपकड़ व उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। पुलिस द्वारा नशे की सप्लाई चैन और वितरण नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए झज्जर जिला व आसपास के जिलों के साथ सूचनाओ का आदान-प्रदान भी किया जा रहा है। मादक पदार्थो की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिलते ही झज्जर पुलिस की फील्ड इकाईयों द्वारा अविलंब कार्रवाई अमल में लाई जाती है, जिसके परिणामस्वरूप जिला में काफी मात्रा में नशीले पदार्थों को जब्त किया गया। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों, वांछित अपराधियों व नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान सख्ती के साथ लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बीते करीब 08 माह के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए झज्जर जिला के 06 अलग-2 स्थानों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी करने में सफलता हासिल की गई हैं। जो निम्न प्रकार से हैं –
- सीआईए झज्जर की टीम द्वारा 05 मार्च 2023 को दुजाना क्षेत्र से एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से दो किलोग्राम मादक पदार्थ चरस की बरामदगी की गई।
2 सीआईए झज्जर की टीम द्वारा 26 मार्च 2023 को दुजाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 07 किलो 802 ग्राम चरस बरामद की गई।
3 सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने 12 जून 2023 को थाना आसौदा क्षेत्र से दो आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 156 किलो 270 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
4 थाना शहर बहादुरगढ़ की टीम द्वारा 18 जून 2023 को बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र से दो आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 1150 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई।
5 एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा 29 जून 2023 को मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर क्षेत्र से दो आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 02 किलो 500 ग्राम नशीला पदार्थ चरस बरामद की गई।
6 थाना सदर झज्जर व एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की संयुक्त टीम द्वारा 26 जुलाई 2023 को थाना सदर झज्जर क्षेत्र से एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से मादक पदार्थ 30 किलो गांजा बरामद किया गया।




अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी काबू, दो देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद
बहादुरगढ़, 24 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना लाईनपार बहादुरगढ़ के एरिया से सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो अवैध हथियारों व चार जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा दो अवैध पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गांव बामनोली के एरिया से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक पुनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना लाईनपार बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सुरेंद्र उर्फ कुकु निवासी कानौंदा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।


झज्जर पुलिस ने लेन व अंडरएज ड्राइविंग को लेकर चलाया विशेष जागरूकता अभियान
नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किए गए 118 वाहनों के चालान
बहादुरगढ़, 24 अगस्त (अभीतक) : सडक़ दुर्घटनाओ में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से लेन ड्राइविंग तथा अंडरऐज ड्राइविंग बारे वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक यातायात श्री हरदीप सिंह दून के आदेश अनुसार व पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित सफर को मद्देनजर रखते हुए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अंडरएज ड्राइविंग व लेन ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करने पर अनेक वाहनों के चालान किए गए। यातायात समन्वयक सत प्रकाश ने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा भारी वाहनों के संबंध में लेन ड्राइविंग तथा नाबालिक बच्चों द्वारा की जाने वाली अंडरेज ड्राइविंग बारे विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों, लेन ड्राइविंग और अंडरऐज ड्राइविंग को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को अपनी लेन में वाहन चलाने तथा वाहन चलाने के लिए निर्धारित आयु सीमा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। विशेष अभियान का उद्देश्य सडक़ दुर्घटना को रोकना व सडक़ सुरक्षा को बढ़ाना है। खराब मौसम के दौरान दृश्यता कम होने पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने और सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा लेन ड्राइविंग, अंडरएज ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए विशेष जागरूकता अभियान के तहत आमजन तथा वाहन चालको को जागरूक किया गया। ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमों ने सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को सजग होकर उनकी पालना करने बारे जागरूक किया गया। लेन ड्राइविंग के दौरान धीमी गति से चलने वाले सभी वाहन जैसे ट्रक, बस आदि को बाई लेन में रहना चाहिए। तेज गति से चलने वाले वाहनों को दाई लेन में रहना चाहिए। यह नियम बाई ओर से ओवरटेक करने से बचाता है। कभी भी गलत दिशा से ओवरटेक नही करना चाहिए। जब भी वाहन चालक लेन बदले तो हमेशा टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल करे। बिना संकेत के लेन बदलने से गंभीर दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों को दुर्घटनाओं को रोकने को मद्देनजर रखते हाईवे पर वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने बारे जागरूक किया। वाहन चालकों को अपनी लेन में चलने और वाहन चलाने के लिए निर्धारित आयु सीमा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। नियमों का पालन करने से सडक़ हादसों में कमी आयेगी और ट्रैफिक भी सुगमता से चलता रहेगा। वाहन चालकों की जरा सी चूक के कारण न जाने कितनी दुर्घटनाएं मात्र असावधानी और गलत तरीके से ड्राइविंग करने से होती हैं। इसलिए सडक़ पर वाहन चलाते समय सभी को सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा लेन ड्राइविंग एवं अंडरएज ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक वाहनों के चालान किए गए। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला भर में मुख्य मार्गो पर निर्धारित किए गए अलग-2 स्थानों पर चैकिंग के दौरान भारी वाहनों पर विशेष निगाह रखते हुए लेन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 116 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस की विभिन्न टीमों ने अभियान के दौरान सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने व अंडरएज वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। नियमों का उल्लंघन करते वाहन चलाते पाए जाने पर नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 02 के चालान किए गए। इसी प्रकार से लेन ड्राइविंग से संबंधित 116 वाहन चालकों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए। सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा।




लाइनपार थाना बहादुरगढ़ में तैनात एएसआई जयकर्ण हुए एसआई के पद पर पदोन्नत, एसपी डॉ अर्पित जैन ने दी शुभकामनाएं
झज्जर, 24 अगस्त (अभीतक) : थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक जयकर्ण को पुलिस विभाग द्वारा उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज के अनुमोदन पर उन्हें उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर जयकर्ण को पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा हौसला अफजाई करते हुए स्टार लगा कर शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण व पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में तैनात अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे। एसआई के पद पर पदोन्नत हुए जयकर्ण को पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन व जिला पुलिस में तैनात उनके सहकर्मियों द्वारा बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 24 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को चोरी शुदा मोटरसाइकिल के साथ काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि सीआईए झज्जर की एक पुलिस टीम झज्जर रेवाड़ी रोड पर तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि अजीम निवासी राजस्थान चोरी की मोटरसाइकिल लिये हुए है। वह उसको बेचने की फिराक में है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही वीरेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा खखाना मोड दादनपुर पर नाकाबंदी करके दो पहिया वाहनों की चेकिंग शुरु की गई। कुछ समय बाद एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक नौजवान लडका सवार होकर आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस पार्टी द्वारा रुकने का ईशारा किया तो मोटरसाइकिल चालक नौजवान लडके ने मोटरसाइकिल मोड कर भागने की कोशिश की। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता से कार्रवाई करके चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीम निवासी जिला भरतपुर राजस्थान के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने गुड्डा मंदिर के पास से चोरी की है। जिस संबंध में मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा थाना दुजाना में पहले से ही दर्ज है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।