




भाजपा नेता डॉ पंकज जैन ने सामूहिक रक्षाबंधन में बहनों से बंधवाई राखी
डॉ पंकज जैन ने कबीर बस्ती में बहनों से राखी बंधवाकर दिया समरसता का संदेश
डॉ पंकज जैन ने राखी बंधवाने के उपरांत बहनों को हर सुख दुख में साथ देने का किया वादा
भाजपा नेता डॉ पंकज जैन ने भाजपा नेता राजपाल शर्मा के साथ कबीर बस्ती में बहनों से बंधवाई राखी
बहादुरगढ़, 30 अगस्त (अभीतक) : सभी पर्व हमें एक परिवार की तरह मिलजुलकर रहने का संदेश देते हैं। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ पंकज जैन ने सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए सरकारी अस्पताल के पीछे स्थित कबीर बस्ती में वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल शर्मा के साथ सामूहिक रक्षाबंधन पर्व मनाते हुए बहनों से राखी बंधवाने के उपरांत अपने संदेश में कही। डॉ पंकज जैन को काफी संख्या में बहनों ने राखी बांधी। डॉ पंकज जैन ने राखी बंधवाने के उपरांत बहनों को शगुन भेंट करते हुए उनके हर सुख दुख में साथ देने का विश्वास दिलाया। डॉ पंकज जैन ने समरसता का संदेश देते हुए कहा कि हमें सभी त्योहार सभी वर्गों के साथ मिलकर मनाने चाहिए। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ पंकज जैन ने कहा कि प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति में रक्षाबंधन मनाते आ रहे है। बहने अपने भाईयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना करती है और रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा करने का वचन देता है। डॉ पंकज जैन ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है ताकि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना जाकर जागृत हो। डॉ पंकज जैन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्योहारों का विशेष महत्व है जिस प्रकार हम अपने घरों में परिवार के सदस्यों के साथ त्यौहार मनाते हैं उसी प्रकार आज रक्षाबंधन का यह त्यौहार बहनों के साथ राखी बंधवाकर बनाया है। डॉ पंकज जैन ने कहा कि युवाओं को रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए।



जेएस स्कूल भदानी में धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन पर्व
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में जेएस स्कूल भदानी में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में सभी बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की और साथ ही भाइयों ने अपनी बहनों की रक्षा का प्रण लिया। बहनों द्वारा प्रस्तुत गीत, बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है, ने सभी को भावुक कर दिया। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न कक्षा वर्ग के बच्चों में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग सौ छात्राओं ने अपने हाथों से आकर्षक और सुंदर राखियां बनाकर सभी टीचर्स और बच्चों को रक्षा सूत्र के रूप में बांधकर उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की ।राखी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में दूसरी कक्षा की देविका ने सर्वश्रेष्ठ राखी बनाई। सीनियर वर्ग में चाहत ने प्रथम स्थान हासिल किया। छात्रा निधि, भावना और हिना ने द्वितीय तथा पलक, पायल और यंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था निदेशक जोगेंद्र देशवाल ने सभी विजेताओं को प्रोत्साहित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और रक्षाबंधन के इतिहास के बारे में सबको अवगत कराया और बताया कि यह त्योहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है। हमें इसे सच्चे मन से मनाना चाहिए ।समस्त कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थी और अध्यापक उपस्थित रहे।



एल. ए. स्कूल में राखी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया
अध्यापकों ने बच्चों के लिए राखी मेकिंग, कार्ड मेकिंग व मेहंदी लगाओ प्रतियोगिताओं का किया आयोजन
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में राखी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अध्यापकों ने बच्चों के लिए राखी मेकिंग, कार्ड मेकिंग व मेहंदी लगाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा तीसरी से ग्याहरवीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से हिमांशी,वरुण कक्षा चौथी से गुंजन, मुकुल, आसवी व तरुण कक्षा पांचवीं से हिशान्त, काव्या, पूर्वी और जीविका कक्षा छठी से गौरव, पार्थ, गुंजन व वान्या कक्षा सातवीं से रिया, प्रतिज्ञा, मोहित, लक्ष्य, कक्षा आठवीं से विनती, दीपांशु, योगेश, शगुन, साक्षी, कक्षा नौवीं से तमन्ना, वंशिका, कक्षा ग्यारहवीं से तेजस्वनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं मेहंदी कॉम्पिटिशन में कक्षा आठवीं से श्रेया,कक्षा ग्याहरवीं से यशिता व कक्षा बाहरवीं से प्रियांशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों के कार्य की प्रशंसा की। स्कूल संचालिका अनिता गुलिया व नीलम दहिया ने विजेता बच्चों को मैरिट सर्टिफिकेट प्रदान कर उनकों सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका ज्योति,हिना शर्मा व मीनाक्षी वर्मा ने निभाई। कार्यक्रम के अंत में स्कूल संचालक समिति की तरफ से सभी बच्चों को रक्षाबंधन के पावन की हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की।




राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन झज्जर व बहादुरगढ़ में : सचिव
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार झज्जर व उपमंडल बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 9 सितंबर को किया जाएगा। इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार बंसल ने आह्वान किया राष्ट्रीय लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़ चढकऱ हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया गया जिसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। छोटे अपराधों में ट्रैफिक चालान व फैक्ट्री इत्यादि मामलों के निपटारे में रियायत एवं नरमी बरती जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिजिकल वर्चुअल दोनों तरीको से किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने लोगो से लोक अदालत का लाभ उठाने का आह्वïान किया हैं।




जेल में कैदियों के साथ मनाया राखी का त्यौहार
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : इंडेप्थ विजन फाउंडेशन एवं सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार दुलीना स्थित जेल में कैदियों के साथ सौहार्दपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर टीम के सदस्यों द्वारा जहां कैदियों को उपहार स्वरूप मिठाई जूस आदि भेंट करके तिलक लगाते हुए राखियां बांधी गई, वहीं कैदी इतना प्यार पाकर अभी भूत होते नजर आए। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इंडेप्थ विजन फाउंडेशन के महिला प्रभारी पूनम देशवाल ने बताया कि झज्झर के ब्रह्माकुमारी सेंटर से बहन संतोष, भावना, बिंदु, पूनम इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रही। बहनों के द्वारा जेल में उपस्थित महिला एवं पुरुष कैदियों को सफलतापूर्वक जीवन जीने के बारे में समझाया गया। जेल अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा भी त्योहार के मौके पर विशेष रियायत प्रदान करते हुए कैदियों को अपने परिवार वालों से राखी बंधवाने का अधिकार होता है । ऐसे में यदि सामाजिक संगठन सामने आकर रक्षाबंधन का त्योहार कैदियों के साथ मनाते हैं तो यह हम सबके लिए गर्व की बात है। इससे न केवल कैदियों का मनोबल बढ़ता है बल्कि उन्हें अच्छा महसूस भी होता है। उन्होंने बताया कि वह कैदी जो बहुत दूर से हैं अथवा जिनकी बहनें नहीं है उन सब के लिए विशेष रूप से राखियां लाई गई थी और उन्हें राखी बांधकर तिलक लगाते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की गई। इस मौके पर तरुण कौशिक तथा मनोज कुमार आदि ने कैदियों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और उनके मंगल में भविष्य की कामना की।




हांगकांग आयोजित एशियन शटल कॉक चैंपियनशिप में संस्कारम के अतुल ने जीता रजत पदक
जिला सत्रीय खेल प्रतियोगिताओं में लहराया परचम और चयनित हुए राज्यस्तर पर
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्र अतुल पुत्र राजेश गांव धौड़ ने हांगकांग में आयोजित एशियन शटलकॉक चैंपियनशिप में रजत पदक जीत कर अपने स्कूल व जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।गौरतलब है कि पिछले महीने ही संस्कारम की छात्रा माही ने भी नेटबॉल अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। जहां एक तरफ राष्ट्रीय व राज्यस्तर पर खिलाड़ी अपना लोहा मनवा रहे हैं वहीं संस्कारम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। खेल महाकुंभ की मेजबानी करना एक गौरव का विषय है और स्कूल ने इस प्रतियोगिता में मेजबानी करके अपनी भूमिका को बखूबी निभाया। पिछले एक सप्ताह से स्कूल में चहल पहल, उत्साह ,उमंग का माहौल था जिसमें सभी प्रतिभागी अपना अपना जोश, दमखम दिखाने को तैयार थे। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्करम स्कूल ने एक बार फिर अपने कथनी और करनी को चरितार्थ करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए। न केवल शिक्षा बल्कि खेल जगत में भी संस्करम स्कूल ने अपना झंडा लहराया है। जिला स्तर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं जिसमें एथलेटिक्स, नेटबॉल, बास्केटबॉल योग व क्रिकेट में संस्करम स्कूल न केवल मेजबानी की बल्कि विजेता भी रहा है। सबसे अधिक 11 स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक और एक कांस्य पदक जीत कर एथलेटिक्स गल्र्स का ओवरऑल विजेता बनने का खिताब अपने नाम किया है। संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों की उपलब्धियों में बॉक्सिंग में आयुवर्ग 19 तनीषा गोल्ड पदक आयुवर्ग 17 में मुस्कान ,संजना गोल्ड हासिल किया। क्रिकेट में आयुवर्ग 14,आयुवर्ग 17, आयुवर्ग 19 में प्रथम स्थान पाया। वहीं एथलेटिक्स में रिले रेस मैं नैंसी, वर्षु, दीपिका, प्रिंसेस ने प्रथम स्थान पाया है। स्विमिंग 200 मीटर में तनिष्का, सानवि ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। लडक़ों ने रिले रेस में अपनी प्रतिभागी दिखाते हुए कुणाल, अमित, राहुल, विपुल और अंशुल ने प्रथम स्थान पाया है वही अरुण ने चार गुना 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान पाया है नेटबॉल प्रतियोगिता में माही हर्षिता, सोनाक्षी और निशु ने अपनी जगह प्रथम स्थान पर पाई है । लडक़ी और लडक़ो की टीम का चयन राज्य स्तरीय खेल के लिए हो गया है। स्कूल के होनहार विद्यार्थियों की उपलब्धियां देखकर हर कोई हैरान है कि किस तरह से सभी क्षेत्रों में कोई एक संस्थान अपना वर्चस्व स्थापित कर सकता है कैसे शिक्षा, खेल और दूसरी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करना यही संस्कारम की पहचान है संस्थान के चेयरमैन महिपाल ने प्रतिभागियों की कामयाबी पर खुश होकर उन्हें दिल से बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने उनकी इस कामयाबी का श्रेय केवल प्रतियोगियों को ही नहीं बल्कि उनके प्रशिक्षकों व अभिभावकों को दिया है।



भाजपा की खेल और शिक्षा नीति से युवा प्रतिभाओं में आ रहा निखार : विक्रम कादियान
भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने विजेता खिलाड़ी का किया सम्मान
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : क्षेत्र के गांव धौड़ के होनहार खिलाड़ी अतुल ने शटलकॉक में एशियाई चैपिंयनशिप में रजत पदक प्राप्त कर गांव, जिले व पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। अतुल क्षेत्र के युवाओं के लिए रोल मॉडल बना है। युवाओं को अतुल से प्रेरणा लेते हुए आगे बढऩा चाहिए। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में विश्व चैंपियनशिप में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं जो हरियाणा ही नहीं बल्कि भारतवर्ष के लिए गौरव की बात है। आज हरियाणा के युवा खेल सहित अन्य क्षेत्रों में प्रतिभा को दिखाते हुए प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रहे है। अंतरिक्ष चंद्रयान-3 में हरियाणा के आठ वैज्ञानिक शामिल रहे जिन्होंने चांद के ऊपर भारत का झंडा गाडऩे में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि भाजपा की खेल नीति और शिक्षा नीति से युवा प्रतिभाओं में निखार आ रहा है और वह प्रतियोगी परीक्षाओं की बाधाओं को पार करके श्रेष्ठ स्थान को प्राप्त करने में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इस दौरान जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, जेजेपी जिलाअध्यक्ष संजय कबलाना, श्रीओम अहलावत, अश्विनी दुल्हेड़ा, सरपंच धौड़ सत्यनारायण कादियान, पूर्व सरपंच हसबीर सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य संदीप राज्यान, दीपक राज्यान, महावीर सिंह, तिले पहलवान सहित अन्य भी मौजूद रहे।




श्री हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन
द्रोपदी ने भगवान श्री कृष्ण को बांधी थी राखी : भावुक भारद्वाज
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : टिल्ला महोल्ला में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। धार्मिक संस्था से जुड़े धर्म प्रचारक रजनीश हरित ने बताया कि श्री राम भक्त हनुमान जी की कृपा से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को मन्दिर एवं धार्मिक स्थलों और भक्तों के निवास पर श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोग जुड़ रहे है। मंगलवार रात्रि श्री रजनीश के निवास पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान जय श्री राम जय बजरंग बली के जयकारे से वातावरण गूंज उठा। इससे पूर्व कई मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन के साथ धार्मिक संस्था के द्वारा धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर इस अवसर पर रजनीश हरित ने जो खेल गये प्राणो पे श्री राम के लिए, एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए सागर को लांग के इसने सीता का पता लगाया प्रभु राम नाम का डंका लंका में भजा कर आया, माता अंजनी की ऐसी संतान के लिए, एक बार तो हाथ उठालो….भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। ज्योतिषाचार्य पंडित भावुक भारद्वाज ने कहा कि अगर हम भगवान का ध्यान करते रहेंगे तो मुश्किल काम भी सफल हो सकते है। रक्षाबंधन का त्यौहार आप सभी के जीवन में अपार खुशियां और नई उमंग लाए। भारद्वाज ने रक्षा बंधन के महत्व के बारे में बताया कि जब सुदर्शन चक्र से श्रीकृष्ण ने शिशुपाल का वध किया था तब उनकी उंगली कट गई थी। उनकी उंगली से बहुत रक्त बह रहा था। तब द्रौपदी ने अपनी साड़ी फाडक़र श्रीकृष्ण की अंगुली पर बांधी दी थी। इसके बदले श्रीकृष्ण ने उन्हें आशीर्वाद दिया था कि वो उनकी साड़ी की कीमत जरूर अदा करेंगे। दुर्योधन ने द्रोपदी का चीर-हरण किया जब द्रोपदी ने वासुदेव श्रीकृष्ण को आंखें बंद कर याद किया। द्रोपदी की लाज बचाने और उनकी राखी की लाज रखने के लिए श्रीकृष्ण ने द्रौपदी की साड़ी को बढ़ाकर उनकी लाज बचाई थी।


पौधारोपन कार्यक्रम का आयोजन
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में आज पौधारोपन कार्यक्रम और पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान फलदार व छायादार पौधे रोपे गए साथ ही वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ नारे के साथ आयोजित हुए कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक वीरेंद्र बरनवाल व संस्थान के निदेशक सुरेंदर कुमार खनगवाल ने पौधारोपन का महत्व बताया और पर्यावरण को साफ रखने की दिशा पौधारोपन को बताया। इस अवसर पर झज्जर में आरसेटी स्टाफ द्वारा भी पौधारोपण किया गया। झज्जर में संस्थान से सतपाल सिंह, आशीष रोहिल्ला, आशीष शर्मा,शशी व् जिला अग्रणी कार्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।



श्रीमती गीता भुक्कल, विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा

मैं, वीरेंद्र दरोगा प्रधान यादव महासभा जिला झज्जर व समस्त कार्यकारिणी की तरफ से आपको बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में एक पहल करते हुए श्री कृष्ण यादव धर्मशाला गुडगांव रोड़ सिलानी गेट झज्जर में 03 सितम्बर 2023 वार रविवार को सुबह 10 बजे ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन माननीय सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी द्वारा किया जा रहा है।इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक बेरी श्री रघुवीर सिंह कादयान, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक झज्जर श्रीमती गीता भुक्कल, विधायक बादली श्री कुलदीप वत्स, विधायक रेवाड़ी श्री चिरंजीव राव, श्री राज सिंह जाखड़, सदस्य हरियाणा कांग्रेस भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर आप सभी अपने सभी साथियों सहित सादर आमंत्रित हैं।
यह आप सभी का अपना प्रोग्राम है इस में आप की उपस्थिति वंदनीय है
निवेदक : समस्त कार्यकारिणी यादव महासभा जिला झज्जर



क्षेत्र के प्रमुख एमएसएमई, उद्योग संघों के साथ एक केंद्रित समूह पर हुई सकारात्मक चर्चा : संदीप
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा सरकार के एमएसएमई निदेशालय ने क्षेत्र के प्रमुख एमएसएमई, उद्योग संघों के साथ एक केंद्रित समूह चर्चा एवं बैठक फुटवियर कलस्टर बहादुरगढ़ में आयोजित हुई। जिसमें एमएसएमई निदेशालय के कंसल्टेंट्स ने एमएसएमई वृद्धि एवं विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के समर्थन ढांचे के बारे में जानकारी दी। राज्य सरकार व भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की तथा आर.ए.एम.पी योजना द्वारा एमएसएमई के प्रदर्शन को बढ़ाना और तेज करने की योजना के बारे में भी अवगत करवाया। समूह चर्चा एवं बैठक के दौरान चैंपियन योजनाओं, एमएसएमई द्वारा सामना किए जा रहे मुद्दों पे विचार-विमर्श और राज्य सरकार से आवश्यक समर्थन की बातें भी साझा की गयी। एसएमएमई के आईईओ दीपक ग्रेवाल ने बताया कि हरियाणा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की मजबूत उपस्थिति है। हरियाणा के लगभग 10 लाख एमएसएमई, 19 लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार पैदा करते हुए राज्य की आर्थिक वृद्धि और विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे रोजगार सृजन और ग्रामीण औद्योगीकरण के अधिक अवसरों के साथ क्षेत्रीय और सामाजिक-आर्थिक असमानताओं में भी कमी आयी है। हरियाणा सरकार हरियाणा के एमएसएमई के लिए अवसरों और परिणामों में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। आरएएमपी योजना उस दिशा में एक और प्रयास है जो राज्य के उद्यमियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और लाभों का विस्तृत उपयोग करने की अनुमति देगा, जिससे उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि आरएएमपी योजना विश्व बैंक और भारत सरकार की 6 हजार करोड़ की पहल है जिसे एमएसएमई क्षेत्र में सामान्य और कोविड से संबंधित चुनौतियों का समाधान करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय के नेतृत्व में सृजित किया गया है। हरियाणा इस कार्यक्रम के तहत एक सक्रिय भागीदार है, जिसका उद्देश्य बाजार पहुंच में सुधार, ऋण तक पहुंच, केंद्र और राज्य में संस्थानों और शासन को मजबूत करना, केंद्र-राज्य संबंधों और साझेदारी में सुधार करना, विलंबित भुगतान के मुद्दों को संबोधित करना और एमएसएमई को हरित बनाना है। आरएएमपी योजना में भाग लेने वाले राज्यों द्वारा रणनीतिक निवेश योजना (एसआईपी) की तैयारी और कार्यान्वयन शामिल है जो एमएसएमई वृद्धि और विकास के लिए चार साल की अवधि के लिए राज्य योजना तैयार करेगा। राज्य ने एसआईपी की तैयारी और आरएएमपी योजना के तहत राज्य की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए ईवाई एलएलपी इंडिया को परामर्श भागीदार के रूप में नियुक्त किया है। एमएसएमई की नब्ज को पर्याप्त रूप से पकडऩे, उनके विकास में बाधा डालने वाले मुद्दों की पहचान करने और एमएसएमई विकास को बढ़ाने के लिए राज्य समर्थन ढांचे को मजबूत करने के लिए, एमएसएमई निदेशालय और ईवाई एलएलपी इंडिया प्रमुख हितधारकों (जैसे की एमएसएमई, उद्योग संघ, प्रासंगिक वित्तीय, विपणन, शिक्षा, प्रौद्योगिकी संस्थान आदि) के साथ बातचीत करने के लिए हरयाणा राज्य के सभी जिलों में फोकस समूह चर्चा आयोजित कर रहा है जिससे आरएएमपी के लक्ष्यों को साकार करने में मदद मिलेगी। झज्जर में ओपन हाउस चर्चा के दौरान प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दे वित्त, बाजार, भुगतान में देरी, भारत सरकार द्वारा डिजिटल वित्तपोषण प्लेटफार्मों को आगे बढ़ाने, पर्यावरण अनुपालन, बुनियादी ढांचे और व्यापार करने में समग्र आसानी तक पहुंच पर केंद्रित थे। फोकस समूह चर्चा में विभिन्न औद्योगिक संघों के साथ-साथ हितधारकों ने भाग लिया। उद्योग संघों द्वारा सामना की गई और उजागर की गई प्रमुख चुनौतियों (जैसे सरकारी योजनाओं में कम जागरूकता, सीजीटीएमएसई योजनाओं के तहत ऋण के आवेदन में कठिनाइयाँ, इकाइयों को बैंकों से एक सुव्यवस्थित भुगतान तंत्र की तत्काल आवश्यकता, इकाइयों को सरकार की अन्य योजनाओं जैसे की जैडईडी, एलईएनडी इत्यादि तथा ट्रेडस पोर्टल, ओएनडीसी, जीईएम और ग्रीनिंग पहल के बारे में जानकारी का अभाव होना था)। प्रचलित मुद्दों का एक विस्तृत विश्लेषण बाद में लक्षित उपायों के साथ हरियाणा के लिए एसआईपी के एक भाग के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जिसका उद्देश्य राज्य के भीतर एमएसएमई क्षेत्र पर दबाव को कम करना होगा। फोकस समूह चर्चा का संचालन जिला एमएसएमई के आईईओ दीपक ग्रेवाल, ईवाई एलएलपी सलाहकार रघुवीर अग्निहोत्री, सोहम दासगुप्ता और राहुल मिश्रा ने किया । इसके अतिरिक्त झज्जर में उपस्थित अन्य प्रमुख एमएसएमई नेताओं द्वारा उद्योग की ओर से सार्थक योगदान दिया गया।
रेप जैसे झूठे केस में फंसाने में महिला देती थी साथ, फिर समझौते के नाम पर शुरू होता था पैसों का खेल
सोनीपत, 30 अगस्त (अभीतक) : सोनीपत में दो वकीलों को ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वकीलों के अलावा इनका साथ देने वाली एक महिला की भी गिरफ्तारी की गई है। दोनों आरोपी वकीलों की पहचान मनोज दहिया और विजय इंदौर के रूप में हुई है। जबकि आरोपी महिला का नाम बबीता बताया जा रहा है। तीनों आरोपियों को जिला पुलिस आयुक्त (सीपी) के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने गिरफ्तार किया है। वहीं एसीपी गन्नौर गौरखपाल राणा ने प्रेस कोन्फ्रेंस कर वकीलों की वसूली का खुलासा किया। एसीपी ने कहा कि, आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस इन्हें रिमांड पर लेगी। पूछताछ में इनसे अवैध वसूली से संबन्धित और भी खुलासे हो सकते हैं। जानकारी अनुसार दोनों वकील और महिला रेप जैसे गंभीर झूठे केसों में फंसाकर पैसे वसूलने का काम कर रहे थे। आरोप है कि इनके द्वारा ऐसे दस से अधिक केस दर्ज कराये गए और ब्लैकमेल कर बदले में लाखों रुपए वसूलने का काम किया गया। हाल ही में एक केस में इनके द्वारा एक वकील को ही फंसाया गया। जिस पर रेप का केस दर्ज करवाकर पैसों की मांग की गई। आरोपियों द्वारा समझौते के नाम पर उक्त वकील से 5 लाख में सौदा तय किया जा रहा था। उक्त वकील का नाम प्रदीप है। जानकारी के मुताबिक, गांव रोहट निवासी प्रदीप ने पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर बताया कि वह सोनीपत कोर्ट में वकालत करता है। बबीता नाम की आरोपी महिला से एक मामले में जब उसने अपनी फीस मांगी तो उसने फीस देने से मना कर दिया। जिसके बाद उसका आरोपी महिला के साथ उसका विवाद हुआ और इसके बाद बबीता ने विजय इंदौर वकील और मनोज दहिया वकील के साथ मिलकर उसके खिलाफ एक झूठा मुकदमा मई माह में नशीला पदार्थ व सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया। प्रदीप ने बताया कि उसे मनोज दहिया व विजय इंदौर द्वारा मामले में समझोता करवाने के लिए एक चेंबर में बुलाया गया जहां उसे 8 लाख की डिमांड की गई। इसके बाद 5 लाख में समझोता करवाने की बात हुई। कहा गया कि थाना प्रभारी से कहकर मुकदमा खारिज करवा दिया जाएगा और कोर्ट से जमानत करवाने का झांसा दिया। बताया गया कि आरोपित महिला बबीता एक सपोर्टिव एफिडेविट भी देगी। इधर एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि 3 महीने पहले का यह पूरा मामला है। सोनीपत में सिटी थाना के अंतर्गत मामला सामने आया था। मनोज दहिया और विजय इंदौर दोनों पेशे से वकील है ने मिलकर प्रदीप पर मामला दर्ज करवा दिया था। लेकि मामले की जांच में जब सच सामने आया तो वह मुकदमा कैंसिल कर दोनों वकील और महिला आरोपी के खिलाफ हनी ट्रैप और अवैध उगाही का मामला दर्ज किया गया। साथ ही तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। मामले में सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो भी सबूत के तौर पर सामने आए हैं। एसीपी ने कहा कि, पूरे मामले में जांच करने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



परीक्षार्थियों के अनुचित साधन सम्बन्धी केस दर्ज हुए, ऐसे परीक्षार्थियोंं को 4 सितम्बर को व्यक्तिगत सुनवाई हेतु बुलाया गया भिवानी, 30 अगस्त (अभीतक) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल ने आज यहाँ बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट विषयों की परीक्षा जुलाई-2023 का सफल संचालन करवाया गया था। इस परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन सम्बन्धी केस (यू.एम.सी.) दर्ज हुए थे, ऐसे परीक्षार्थियोंं को 04 सितम्बर, 2023 को प्रात: 9 बजे बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर व्यक्तिगत सुनवाई हेतु बुलाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि अनुचित साधन (यू.एम.सी.) सम्बन्धी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर भी उपलब्ध है। ऐसे परीक्षार्थियों को व्यक्तिगत सुनवाई की सूचना एस.एम.एस. के माध्यम से उनके द्वारा उपलब्ध करवाए गए मोबाईल नम्बर पर भेजी जा चुकी है। परीक्षार्थी व्यक्तिगत सुनवाई के लिए निर्धारित समय पर बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पहुंचना सुनिश्चित करें।
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू, एक देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद
बहादुरगढ़, 30 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असलाह रखने वाले दोषियों को पकडऩे के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा एक अवैध पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मंजीत के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान पंकज निवासी गांव माधोपुर जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल दुर्गा कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।




मूर्ति खंडित करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
माछरौली, 30 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गांव पाटौदा में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने के मामले में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। अतिरिक्त थाना प्रबंधक माछरौली पीएसआई अमित कुमार ने बताया कि प्रमोद निवासी गांव पाटोदा ने शिकायत देते हुए बताया कि गांव पाटोदा में बस स्टैंड के नजदीक डॉ भीमराव अंबेडकर जी भवन समिति है। जिसके प्रांगण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का स्टेच्यू लगा हुआ है। जो 28 अगस्त की सुबह उसने देखा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के दाहिने हाथ की कलम वाली उंगली को किसी ने खंडित कर दिया है। यह कार्य किसी शरारती व्यक्ति के द्वारा किया गया है। मूर्ति खंडित करने वाले शरारती तत्वों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उपरोक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना माछरौली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा उपरोक्त मामले में तत्परता से कार्रवाई करने व वांछित आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सहायक उप निरीक्षक जिले सिंह की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में जांच पड़ताल की कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में मूर्ति खंडित करने की उपरोक्त वारदात बारे खुलासा किया। आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मूर्ति को खंडित करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने मीट का खोखा डॉ भीमराव अंबेडकर भवन के साथ ना लगाने देने की रंजिश रखते हुए उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपों की पहचान सुल्तान निवासी गांव पाटोदा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उसे माननीय अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।
आपराधिक मामलों में वांछित दो उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा दो अलग-अलग मामलों में वांछित दो आरोपियों को काबु करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए दोनों वांछित आरोपियों को अदालत द्वारा वर्ष 2023 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। थाना प्रबन्धक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि एन आई एक्ट के मामलों में वांछित उदघोषित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए अलग-अलग स्थानों से दो उद्घोषित आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात मुख्य सिपाही सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान जगबीर निवासी गुरवाड़ा जिला रेवाडी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए अदालत द्वारा जून 2023 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। वहीं थाना शहर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही सुनील कुमार की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए वांछित एवं उद्घोषित आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी को अदालत द्वारा जनवरी 2023 में उद्घोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपों की पहचान घनश्याम निवासी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।



पैरवी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को एसपी डॉ अर्पित जैन ने दिए समय पर कार्य निष्पादन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : झज्जर में हुई एक बैठक के दौरान पुलिस कर्मचारियों को जिला के विभिन्न थानों में व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने व समय पर कार्य निष्पादन के लिए तैनात पैरवी कर्मचारियों को किसी भी तरह के कार्य को लंबित ना रखने व रिकॉर्ड को अपडेट रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रिकॉर्ड के अपडेट को लेकर वर्तमान हालात की समीक्षा के संबंध में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में आयोजित बैठक के दौरान पैरवी इंचार्ज उप निरीक्षक सतीश कुमार व थानों में पैरवी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे। लघु सचिवालय झज्जर में आयोजित समीक्षा बैठक में थानों में पैरवी ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को अपने रिकॉर्ड को अपडेट रखने व अदालत से संबंधित सभी कार्यों का समय पर निष्पादन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गई। बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन ने पैरवी ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को अपने अपने कार्य को समय पर पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी पुलिस कर्मचारियों को किसी भी कार्य को लंबित ना रखने, अदालत से संबंधित प्रत्येक कार्य का समय पर निष्पादन करने तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। अदालत संबंधी अन्य कागजात का समय पर इंद्राज व निपटान करने, अदालत संबंधी कार्य व अदालत में मौजूद रहने के बारे संबंधित कर्मचारी/अधिकारी को समय पर सूचना देने, उच्चाधिकारियों व अदालत के दिशा निर्देशों की पालना करने, सम्मन व अन्य कागजात की समय पर तामीली बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन ने पुलिस कर्मचारी से उनके कार्य निष्पादन की कार्यशैली बारे में बातचीत की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोर्ट में लगी फाइल व माल मुकदमा को लाने ले जाने तथा गवाह को गवाही देने में कोई दिक्कत आती तो उनकी हर संभव सहायता की जाए। अनुसंधान कर्ताओं को भी समय पर सूचित किया जाए कि किस केस में कब गवाही है और कितनी गवाही हो चुकी है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज : डीसी
विजेता बच्चे को पुरस्कार स्वरूप मिलेगी एक लाख की राशि, मेडल, प्रमाण-पत्र और प्रशस्ति पत्र
26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी अवार्ड की घोषणा
बाल पुरस्कार के लिए जिला के पात्र बच्चे जरूर करें आवेदन
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2023 निर्धारित की हुई है। अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। पुरस्कार के तहत एक पदक, एक लाख रुपए नकद व प्रमाणपत्र और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। जिलाभर के पुरस्कार के पात्र बच्चे इसके लिए आवेदन करें,जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी बच्चों से आवेदन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी कराएं। डीसी ने शिक्षा,खेल,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बच्चों को चिन्हित करते हुए पुरस्कार के लिए निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन आवेदन भारत सरकार की वेबसाइट अवार्डस डॉट जीओवी डॉट इन पर कराना सुनिश्चित करें,ताकि अपने जिले बहादुर बच्चे राष्टï्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित हो पाएं। डीसी ने बताया कि बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है। दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपए की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) का आयोजन बच्चों की ऊर्जा, दृढ़ संकल्प, क्षमता, उत्साह और दूसरे बच्चों को बहादुरी के लिए प्रेरित करने के लिए किया जाता है। यह पुरस्कार बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए दिए जाते हैं। उन्होंने कोई भी बच्चा, जो भारत का नागरिक है और आवेदन देने की अंतिम तारीख तक उम्र 18 साल से अधिक नहीं है, पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है। डीसी ने पुरस्कार के पात्र जिलाभर के बच्चों से आह्वान किया कि वे पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन अवश्य करें।




सुभाषचंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर तक : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और संस्थानों को वर्ष 2024 के सुभाषचंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के लिए सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए पात्र व्यक्ति एवं संस्थान 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भारत में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान और निस्वार्थ सेवा को मान्यता देने तथा उन्हें सम्मानित करने के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार नामक एक वार्षिक पुरस्कार की स्थापना की है। इस पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है। इस पुरस्कार में चयनित संस्था को 51 लाख रुपये नगद और एक प्रमाण पत्र तथा व्यक्तिगत मामले में 5 लाख रुपये नगद और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। पुरुस्कार के लिए केवल भारतीय नागरिक और भारतीय संस्थान ही आवेदन के पात्र होंगे। पुरुस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी व आवेदन के लिए केंद्र सरकार की वेबसाइट अवाड्र्सडॉटजीओवीडॉटइन पर विजिट कर सकते हैं।

ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने में ग्राम दर्शन पोर्टल की अहम भूमिका : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से सरकार को बताएं अपने गांव के विकास की बात
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले नागरिक अब सरकार को विकास कार्यों संबंधी मांग, शिकायत और सुझाव सीधे ऑनलाइन माध्यम से दे सकते हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा ऑनलाइन https://gramdarshan.haryana.gov.in/ पोर्टल शुरू किया गया है। डीसी ने बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की एक व्यापक, सहभागी, पारदर्शी और जवाबदेह पहल है। इसका उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्रामीण निवासियों के बीच संबंध स्थापित करना है। यह पोर्टल ग्रामीणों को अपनी मांग, शिकायत व सुझाव देने का एक सुविधाजनक एवं सरल माध्यम है। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि इस पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर भविष्य की विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा।
अपने ही गांव के सुझाव हो सकेंगे दर्ज
डीसी ने बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति केवल अपने स्थायी निवास के गांव (जो परिवार पहचान पत्र में दर्ज हो) के संबंध में सुझाव,मांग या शिकायत दर्ज कर सकता है। ग्रामीणों द्वारा दिया गया सुझाव और मांग सीधे सरपंच/पंचायत समिति सदस्य/जिला परिषद सदस्य/विधायक और सांसद को दिखाई देंगे। सभी जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार क्षेत्र के ही सुझाव डैशबोर्ड पर दिखाई देंगे, जिन्हें संबंधित जनप्रतिनिधि संस्तुति के साथ आगे बढ़ा सकेंगे।
एसएमएस से मिलेगी सुझाव/शिकायत के स्टेटस की जानकारी
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर सुझाव/शिकायत दर्ज कराने के साथ ही एक आईडी जनरेट होगी जो संबंधित आवेदक को एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। इसके साथ ही आवेदक को समय समय पर सुझाव/शिकायत पर हुई कार्रवाई की अपडेट सूचना एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।




युवा पीढी को नशे की लत छुड़वाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी : एसडीएम
बेरी, 30 अगस्त (अभीतक) : एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के कुशल नेतृत्व में उपमंडल को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा हालात में युवा पीढ़ी व समाज को हर प्रकार के नशे की लत से बचा कर रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध में अंधे होकर जाने-अनजाने में विभिन्न प्रकार के नशे की प्रवृति के आदी होकर इसके चुंगल में फंस रहे हैं, जिसके दुष्परिणाम नशा करने वाले व्यक्ति के साथ साथ उनके परिजनों को भी भुगतने पड़ते हैं। एसडीएम ने बताया कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा टोल फ्री ड्रग हेल्पलाइन नंबर-9050891508 व 8030305020 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर निशुल्क फोन करके आमजन नशे की रोकथाम से संबंधित कोई भी सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नशा मुक्ति को लेकर स्टेट एक्शन प्लान तैयार किया गया है, ताकि युवा नशे की लत से दूर रहे और प्रदेश को ड्रग फ्री हरियाणा बनाया जा सके। इसी कड़ी में नशा मुक्ति को लेकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो बनाया गया है ताकि सरकारी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नशामुक्ति को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा सकें। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से लोग नशे की रोकथाम संबंधी कोई भी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा नशा करने वाले व्यक्ति की सूचना मिलने पर उसकी नशे की लत छुड़वाने के साथ साथ उसके पुनर्वास की भी व्यवस्था की जाएगी। एसडीएम ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे उपमंडल बेरी को नशा मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें ताकि युवा नशे की लत से दूर रहते हुए देश व प्रदेश की उन्नति में अपना सहयोग दे सकें। उन्होंने नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग से हर प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया है।



जिला में नौ सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
दोनों पक्षों के आपसी सहमति से होगा मामलों का निपटारा : सीजेएम
झज्जर, 30 अगस्त (अभीतक) : अदालत में लंबित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नौ सितम्बर को झज्जर और बहादुरगढ़ स्थित कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। वादकारी उपरोक्त अदालत में समझौते के लिए स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने केसों का निस्तारण करवा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 09 सितम्बर को जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई प्रकरण न्यायालय में लंबित है तो वह लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करवा सकता है। लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआईएक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। सीजेएम ने बताया कि आपसी सहमति से हल हो सकने वाले मामलों में लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं और लोक अदालत में सुनाए गए फैसले की भी उतनी ही अहमियत है जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है। उन्होंने यह भी बताया कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती। लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है। इन राष्ट्रीय लोक अदालतों के माध्यम से लोगों का बिना समय व पैसा गवाएं केसों का समाधान किया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालतों में ना तो किसी पक्ष की हार होती है और ना ही जीत बल्कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादों का समाधान करवाया जाता है।




सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन : डीसी
पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री हैं सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
रेवाड़ी, 30 अगस्त (अभीतक) : डीसी राहुल हुड्डïा ने बताया कि गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए गृह मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवार्ड.जीओवी.इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अनन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाये, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में सम्मान की हकदार हैं। डीसी ने बताया कि कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोडकऱ सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट एमएचए.जीओवी.इन और पद्म पुरस्कार पोर्टल पदमा अवाड.र्जीओवी.इन पर पुरस्कार और पदक शीर्षक के तहत व कानून और नियम वेबसाइट पर पदमा अवार्डं.ओवी.इन/अबाउट अवाड.र्एएसपीएक्स पर उपलब्ध कराई गई है।



अब आपदा के बारे में मिलेगी प्रारंभिक चेतावनी और अलर्ट : डीसी
एनडीएमए ने लांच किया चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप सचेत
रेवाड़ी, 30 अगस्त (अभीतक) : डीसी राहुल हुड्डïा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रारंभिक चेतावनी और अलर्ट के लिए राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप सचेत लांच किया गया है। इस पोर्टल व ऐप के के माध्यम से आमजन को मोबाइल पर आपदा से संबंधित जानकारी की चेतावनी और अलर्ट मिलेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एनपीडीआरआर के तीसरे स्तर के दौरान यह राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और सचेत मोबाइल ऐप लांच किया गया है। यह पोर्टल आपदा विंग प्रसार से संबंधित प्रारंभिक चेतावनी प्राप्त करने के लिए बनाया गया है। डीसी ने बताया कि सचेत मोबाइल ऐप के माध्यम से स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा प्रदूषण का स्तर, वज्रपात का अलर्ट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें, क्या ना करें आदि के बारे में पता लगा सकते हैं। सचेत मोबाइल ऐप आपदाओं को न्यून करने में बहुत उपयोग सिद्ध होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों व अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल में सचेत ऐप को डाउनलोड कराने के साथ ही सचेत मोबाइल ऐप का आम जनमानस में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस संस्करण गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।




कबूतरबाजों से बचने के लिए टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क : डीसी विदेश भेजने वाले अनाधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से रहें सावधान : राहुल हुड्डा
रेवाड़ी, 30 अगस्त (अभीतक) : डीसी राहुल हुड्डा ने आमजन विशेषकर युवाओं का आह्वान किया है कि वे शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कबूतरबाजी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की ओर से कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी किया गया है। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार इस बारे लोगों को जागरूक एवं सावधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैं, जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि अनाधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है। इसलिए ऐसे कबूतरबाज ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहें और सरकार की ओर से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने का प्लान बनाएं। उन्होंने बताया कि सरकार की और से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची जारी की हुई है। अधिक जानकारी emigrate.gov.in के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।




न्यायिक परिसर में 9 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत : सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा
रेवाड़ी, 30 अगस्त (अभीतक) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार 9 सितंबर को रेवाड़ी स्थित न्यायिक परिसर सहित बावल व कोसली में भी राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्टï्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।
रक्षाबंधन पर ग्रामीण चौकीदारों पर मेहरबान हुए मनोहर, मानदेय बढ़ाकर 11000 रुपए किया
चंड़ीगढ़, 30 अगस्त (अभीतक) : सीएम मनोहर लाल खट्टर इन दिनों जनता पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिख रहे हैं। विभिन्न वर्गों के लिए फैसलों की झड़ी लगा रखी है। जहां इसी झड़ी में सीएम खट्टर का एक और बड़ा फैसला सामने आया है। सीएम ने ग्रामीण चौकीदारों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। डीपीआर हरियाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ग्रामीण चौकीदारों को रक्षाबंधन पर नायाब तोहफा देते हुए उनका मानदेय बढ़ाकर 11000 रुपए कर दिया है। वहीं चौकीदारों का वर्दी भत्ता भी बढ़ाकर 4000 रुपए किया गया है। इसके साथ ही चौकीदारों को सेवानिवृति पर एकमुश्त 2 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं चौकीदारों को हर 5 साल बाद साईकिल और लाठी व बैटरी के लिए 1000 रुपए सालाना दिये जाएंगे। डीपीआर हरियाणा ने बताया कि राज्य भर से आए ग्रामीण चौकीदारों के प्रतिनिधियों ने आज मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की थी और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया था। जिसके बाद सीएम मनोहर लाल ने उनके लिए ये बड़ा फैसला लिया।