पीएम मोदी की जनसेवा की भावना प्रेरणादायी: धनखड़
सेवा पखवाड़ा के तहत बादली हलके के गांवों में आयोजित चश्में वितरण कार्यक्रमों में पंहुचे हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़
मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े में 18 हजार यूनिट रक्तदान और दो लाख चश्में वितरण करने का लक्ष्य
आश्रम माकन वाला जोहड़ में रक्तदान शिविर, सिकंदरपुर, दरियापुर और देवरखाना में वितरित किए चश्में
उदयभान का बयान कांग्रेस का असली चरित्र: धनखड़
बादली, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: पीएम मोदी की प्रेरणा से भाजपा की राजनीति में जनसेवा को सर्वोपरि रखा गया है। पीएम मोदी की जनसेवा की भावना भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव सिंकदरपुर, दरियापुर और देवरखाना में आयोजित चश्में व दवाई वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए यह बात कही। इससे पहले आश्रम माकन वाला जोहड़ में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित किया। पीएम मोदी के स्वस्थ, स्वच्छ व सशक्त भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सेवा भाव से जुटे हुए हंैं। पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के दौरान जन सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे हैं। सिकंदरपुर में 78,दरियापुर में 54 व देवरखाना में 77 लोगों को चश्में दिए गए। किसान बंधु धनखड़ ने कहा कि हरियाणा भाजपा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रक्तदान शिविर , स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर आयोजित कर रही है। प्रदेशभर में कार्यकर्ता इस दौरान 18 हजार यूनिट रक्त दान और दो लाख लोगों को आंखों के चश्में वितरित करेंगे। बादली विधानसभा क्षेत्र में भी कार्यकर्ता पूरे सेवा भाव से इस कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के दौरान स्वच्छता अभियान, सरकारी योजनाओं के पात्र लोगों को लाभ दिलाने का कार्य भी बड़े स्तर पर शुरू हो गया है। इस दौरान जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, डॉ दिनेश घिलौड़, संदीप हसनपुर, बसंत गुलिया, विनोद बाढ़सा सहित पार्टी कार्यकर्ता व अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे। उदयभान का बयान कांग्रेस का असली चरित्र : धनखड़
हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान द्वारा पीएम और सीएम के खिलाफ दिए बयान को बेहद अमर्यादित निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि उदयभान के बयान ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी है। देश व प्रदेश के सर्वोच्च नेताओं के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से मर्यादा तार तार हुई है और कांग्रेस का असली चरित्र उजागर हुआ है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को इस पर तत्काल क्षमा मांगनी चाहिए। धनखड़ ने कहा कि पहले रणदीप सुरजेवाला ने मतदाताओं को राक्षस कहा था। कांग्रेस नेताओं के लगातार मर्यादाहीन ब्यान उनके गिरते जनाधार को साबित कर रहे हैं । यह और भी दुर्भाग्य की बात है कांग्रेस नेता अपने बयान पर अड़े हुए हैं इससे साफतौर पर कांग्रेस की बौखलाहट झलकती है। धनखड़ ने कहा कि लोकसभा में भाजपा सांसद द्वारा असंसदीय शब्द बोलने पर पार्टी के वरिष्ठड्ढ नेता एवं देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी ने तत्काल क्षेद प्रकट किया और हमारी पार्टी ने नोटिस जारी किया। कांग्रेस अध्यक्ष खडगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा बार बार मर्यादा की सारी सीमाएं लांघने पर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में जी-20 का सफल आयोजन,महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, चंद्रयान 3 की सफलतापूर्व चांद पर लैंडिंग से दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है और सर्वे में मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया जा रहा है। इससे कांग्रेस नेताओं में बौखलाहट है।
एल. ए. स्कूल में एनएसएस इकाई के तत्वाधान में शहीदी दिवस पर साइक्लोथिन साइकिल कैम्पेनिंग का किया गया आयोजन
झज्जर, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में एनएसएस प्रोग्राम आफिसर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के नेतृत्व में व एनएसएस इकाई के तत्वाधान में शहीदी दिवस के अवसर पर व 1 सितंबर से 23 सितंबर तक चली आ रही साइक्लोथिन साइकिल कैम्पेनिंग का आयोजन किया गया। इस साइकिल कैम्पेनिंग का शीर्षक नशा मुक्त प्रदेश हमारा रहा। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि इस साइक्लोथिन कैम्पेनिंग में 25 अध्यापकों ने भाग लिया। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए के यह सामाजिक कार्यों से जुड़ना भी लीडरशिप की क्वाल्टी को बढ़ाता है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी एनएसएस इकाई से जुड़े बच्चों व प्रोग्राम ऑफिसर मुकेश शर्मा व कोर्डिनेटर अशोक पँवार के कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की।
डेप्थ विजन फाउंडेशन ने हरियाणा शहीदी दिवस पर गांव छारा की बाबा संतोक दास धर्मशाला में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया झज्जर, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: संस्थाओं इंडेप्थ विजन फाउंडेशन तथा सेवा ट्रस्ट यूके इण्डिया ने हरियाणा शहीदी दिवस के अवसर पर गांव छारा की बाबा संतोक दास धर्मशाला में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 150 रक्तदाताओं ने अपना रक्त कैंसर पीड़ित रोगियों के लिए दान किया। करीब 21 महिलाओ ने भी रक्तदान किया। शिविर में मुफ्त कैंसर जांच भी की गई। जिसमें 55 ग्रामीणों ने कैंसर जांच भी करवाई। शिविर में राष्ट्रपति अवार्डी मास्टर साहब सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाए तथा उन्हें प्रशंसा पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि मास्टर प्रदीप दलाल छारा ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान हैं, हमें हर 3 माह बाद रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत सिंह प्रधानाचार्य आईटीआई छारा ने की। रक्त एकत्रित करने के लिए राष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान, एम्स बाढ़सा से टीम थी। एम्स से डॉक्टर दीप्तिरंजन ने पोषण अभियान के तहत सभी रक्तदाताओं को पोषण के बारे में बताया। संस्था आईवीएफ से छारा के पंचायत सदस्य अनिल दलाल ने बताया कि उनकी संस्था ने कैंसर पीड़ितो के लिये ये विशेष अभियान चला रखा है क्योंकि उन्हें अन्य मरीजों की अपेक्षा अधिक रक्त की आवश्यकता होती है। संस्था सेवा ट्रस्ट से विकास ने बताया की उनकी संस्था ने कैंसर पीड़ित के साथ डीएमडी बीमारी से ग्रस्त बच्चों के लिए अभियान भी चला रखा है। उन्होंने संस्था की कॉस्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से सभी को इम्युनिटी बूस्टर किट भी भेट की। शिविर को सफल बनाने में सरपंच प्रतिनिधि दीपक दलाल, मा. सुरेश, बलजीत दलाल, कैप्टन जीत सिंह, अंकित फौजी, मनीष पंचायत मैम्बर ,अमित दलाल,विनोद मैम्बर, जगमेंद्र उर्फ लाला व मा. धर्मबीर का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर ऐम्स बाढ़सा रक्तकोष से सहायक प्रोफेसर डॉ दीप्ति रंजन व उनकी टीम, संदीप, प्रवीण, हेमंत, प्रीति, सिमरन, विकास, रति देव, कपिल, पूनम देशवाल, नवीन, खुशी, दिनेश, नित्यानन्द आदि मौजूद रहे।
एडवोकेट बलबीर सिंह ने लोहारहेड़ी गांव के बूथ नंबर एक से शुरू किया जनसंपर्क अभियान’
एडवोकेट बलबीर सिंह ने जनसंपर्क अभियान के दौरान सैन समाज के लोगों का घड़ी भेंट कर किया सम्मान’
जनसंपर्क अभियान के दौरान दुकानदारों व ग्राम वासियों ने किया एडवोकेट बलबीर सिंह का जोरदार स्वागत’
बहादुरगढ़, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने हलके के गांव लोहारीहेड़ी में बूथ नंबर 1 से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। एडवोकेट बलबीर सिंह ने जनसंपर्क अभियान के तहत सैन समाज से जुड़े लोगों का सम्मान किया और उन्होंने सम्मान स्वरूप अपनी नेक कमाई से उन्हें घड़ियां भेंट की। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्राम वासियों ने एडवोकेट बलबीर सिंह का जोरदार स्वागत किया व बुजुर्गों ने पगड़ी बांधकर हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। एडवोकेट बलबीर सिंह ने जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ले गए नारी शक्ति वंदन बिल को लोकसभा व राज्यसभा में पास करवाने पर आभार जताया। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा की नारी शक्ति वंदन बिल दोनों सदनों में पास हो चुका है और अब इस बिल पर महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद महिलाओं को 33 प्रतिशत लोकसभा में विधानसभा में आरक्षण देने का नियम बन जाएगा। अभियान के दौरान जनसंपर्क करते हुए एडवोकेट बलबीर सिंह ने ग्राम वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 वर्ष के कार्यकाल में लिए गए तीन तलाक, 370 धारा हटाना, उज्ज्वला गैस योजना, आयुष्मान भव, प्रधानमंत्री बीमा योजना, नारी शक्ति वंदन सहित अन्य योजनाओं व ऐतिहासिक फैसलों की जानकारी दी तथा केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने को प्रेरित किया।
डॉ अमरदीप ने उज्जैन में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया
झज्जर, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: शनिवार को डॉ अमरदीप ने उज्जैन, मध्यप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में राज्य का प्रतिनिधित्व किया। यूजीसी केअर लिस्टेड आश्वस्त शोध जर्नल के 25 वर्ष पूरे होने रजत जयंती महोत्सव का आयोजन भारती दलित साहित्य अकादेमी, उज्जैन के तत्वावधान में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश रहे। इस कार्यक्रम की संचालक और आश्वस्त जर्नल की संपादक डॉ तारा परमार ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में विचारों की अभिव्यक्ति महत्वपूर्ण स्थान रखती है और शोधपरक विचार राष्ट्र को नई दिशा देने में विशिष्ट भूमिका निभाते ह। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र के मुख्य वक्ता और इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अमरदीप ने कहा कि आश्वस्त जर्नल ने पिछले पच्चीस वर्षों में समतामूलक समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। मानवीय अधिकारों के प्रति चेतना जगाने में इस जर्नल ने अद्वितीय योगदान दिया है। इस संगोष्ठी में डॉ सत्य नारायण जटिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, लखनऊ से पूर्व कुलपति डॉ प्रकाश बरतुनिया, उज्जैन से पूर्व कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, दिल्ली से डॉ रूपचंद गौतम, दिल्ली, हैदराबाद से डॉ वी. कृष्णा, जयपुर से रत्न कुमार सांभरिया, कोटा से डॉ अनिता वर्मा, बिरोहड़ से पवन कुमार, महू से पूर्व कुलपति प्रोफेसर सी डी नायक, नागपुर से डॉ सुशीला तांकभौरे इत्यादि ने विचार और शोधपत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन दिल्ली से साक्षी गौतम ने किया और उज्जैन से खलिक मंसूरी ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
गाँव कानौंदा में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया
बहादुरगढ़, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: क्षेत्र की सामाजिक संस्था हमारा प्रयत्न के सौजन्य से निकटवर्ती गांव कानौंदा के संत गरीबदास भवन में निरूशुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। फिट एन शाइन वैलनेस के सदस्यों द्वारा ग्रामीण अंचल में शुरू किए अभियान स्वस्थ भारत सुखी भारत के अन्तर्गत आयोजित किए गए इस शिविर में सैंकड़ों ग्रामवासियों की स्वास्थ्य जांच के अलावा उन्हें निरूशुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं। इस अवसर पर गाँव के सरपंच विकास तंवर के अलावा जय सिंह छिकारा व ओमवीर छिकारा सहित संस्था से जुड़े माणिक अग्रवाल, लीना जैन, तान्या सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
स्नातक कक्षाओं के दाखिले कल से फिर शुरू
झज्जर, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: विभिन्न कॉलेजों की बीए, बीएससी, बीकॉम आदि स्नातक कक्षाओं की खाली सीटों को भरने के लिए 25 सितंबर से एक बार फिर फिजिकल काउंसलिंग शुरू होगी और 30 सितंबर तक दाखिले होंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग के पत्र में बताया गया है कि कॉलेजों और विद्यार्थियों से प्राप्त कई अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए यूजी कक्षाओं का प्रवेश पोर्टल 25 सितंबर से 30 सितंबर तक फिजिकल काउंसलिंग के लिए फिर से खोला जाएगा। ऐसा उन विद्यार्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करने के लिए किया गया है, जिन्होंने पहले दाखिला नहीं लिया था। इसके बाद अंतिम तिथि को नहीं बढ़ाया जाएगा। प्रेस एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में बीए की 125, बीएससी नॉन मेडिकल की 239, बीएससी मेडिकल की 47, बीकॉम की 39, बीकॉम ऑनर्स की 30 और बीबीए की 38 सीटें खाली हैं। जिन विद्यार्थियों को दाखिला लेना है, वे अपने ऑनलाइन फॉर्म की हार्ड कॉपी, दसवीं और बारहवीं कक्षा के प्रमाण पत्रों, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र ,आरक्षित वर्ग प्रमाण पत्र और इनकी प्रतियां लेकर कॉलेज में उपस्थित हों।
भाजपाईयों ने फूंका कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पुतला
झज्जर, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल के खिलाफ दिए गए बयान से खफा भाजपाईयों ने जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान के नेृतत्व में गांव मातन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का पुतला फूंकते हुए अपना विरोध प्रकट किया। जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल के खिलाफ जिस तरह से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है। उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि उदयभान के बयान ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को जल्द इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान विधानसभा विस्तरक जयवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष छारा हरीश दलाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष उजेंद्र दलाल, जितेंद्र, मोनू सरपंच मातन, सतपाल पूर्व ब्लॉक समिती मेंबर, प्रवीन छुड़ानी पूर्व ब्लॉक समिती मेंबर, सुनील मिस्त्री, मिंटू प्रधान खरहर, हंसराज, जलधीर छुड़ानी, संजीव छुड़ानी, सूबेदार जसबीर सहित अन्य भी मौजूद रहे।
स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए बिश्नोई
जोधपुर, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: जोधपुर ग्रामीण शक्ति फिल्म प्रोडक्शन एवं शक्ति हेल्पिंग हैंड जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रतिष्ठित पुरस्कार स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 से कालानियों की ढाणी विद्यालय के संस्था प्रधान शैताना राम विश्नोई को सम्मानित किया गया। बिश्नोई ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य कर समाज में एक नई मिशाल पेश की है। शक्ति फिल्म प्रोडक्शन फाउंडर एवं प्रोड्यूसर अंबालिका शास्त्री का कहना है कि स्वामी विवेकानंद जी के शब्द श्श्उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक कि अपने लक्ष्य तक न पहुंच जाओष् को सार्थक रूप में सिद्ध करने की सोच के धनी देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाली 101 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में खामोशी से संघर्ष करते हुए मिशाल कायम की एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करते हुए अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। ठाडिया निवासी बिश्नोई ने स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हुए शक्ति फिल्म प्रोडक्शन तथा शक्ति हेल्पिंग हैंड एवं फाउंडर अंबालिका शास्त्री का आभार जताया। गौरतलब हो कि बिश्नोई अपनी विशिष्ट कार्यशैली की बदौलत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा दर्जन से भी अधिक पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।
आप के परिवार जोड़ो अभियान में आमजन भी बढ़-चढकर दिखा रहा है रूचि: अश्विनी दुल्हेड़ा
राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता का कुशलक्षेम जानने के बाद अश्विनी दुल्हेड़ा ने परिवार जोड़ो अभियान पर की चर्चा
झज्जर, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: झज्जर सहित पूरे प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी का परिवार जोड़ो अभियान बड़े जोर-शोर से चल रहा है। इस अभियान के माध्यम से आप पदाधिकारी आमजन को दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी देने के साथ भाजपा की जनविरोधी नीतियों से भी अवगत करवाया जा रहा है। इस अभियान के प्रति आमजन में भी काफी उत्साह दिख रहा है तथा वे आमजन भी बढ़-चढकर आप के इस अभियान का समर्थन कर रहे है। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दुल्हेड़ा ने शनिवार को आप राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता से दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर मुलाकात करते हुए कही। बता दे कि डा. सुशील गुप्ता पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे तथा शनिवार को आप नेता अश्विनी दुल्हेड़ा उनके मुलाकात करने पहुंचे तथा भगवान से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान दुल्हेड़ा ने डा. गुप्ता से परिवार जोड़ो अभियान को लेकर भी चर्चा की। राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता का कुशलक्षेम जानने के बाद झज्जर पहुंचे आप नेता अश्विनी दुल्हेड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप के परिवार जोड़ो अभियान से विपक्षी दल पूरी तरह से बौखलाए हुए है, क्योंकि इस अभियान के माध्यम से उनकी जनविरोधी नीतियों व मंशा को जनता के समक्ष लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस और फिर भाजपा ने प्रदेश की जनता को जमकर लूटा व उनका शोषण किया। जिसके बाद प्रदेश की एक ऐसा राजनीतिक दल तलाश रही है, जो कि उनके हित की सोच रखे तथा दिल्ली व पंजाब में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यो के बाद अब हरियाणा प्रदेश की जनता भी आम आदमी पार्टी को ही चुनने का बना चुकी है। उन्होंने दावा कि वर्ष 2024 में हरियाणा में भी आप की सरकार बनेगी तथा दिल्ली व पंजाब की तर्ज हरियाणा में भी आमजन के लिए सुविधाओं का पिटारा खोला जाएगा।
हरियाणा के हर गांव में गूंजती है वीर योद्धाओं की गौरव गाथा : धनखड़
हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ढ़ाकला में आयोजित शहीदी स्मृति समारोह में किया शहीदों को नमन
वीरों की शहादत की बदौलत आज भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल -बोले धनखड़
झज्जर, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: वीर भूमि हरियाणा के हर गांव में अमर योद्धाओं की गौरव गाथा सुनी जा सकती है। आजादी के आंदोलन से लेकर कश्मीर में चल रहे परोक्ष युद्ध में हरियाणा के अनेक वीर शहीदों ने अपने रक्त से मां भारती को सींचा है। हरियाणा वॉर हीरोज शहीदी दिवस पर क्षेत्र के ढ़ाकला गांव में शहीद स्मृति समारोह को संबोधित करते हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी राजा राव तुलाराम और पं. श्रीराम शर्मा, विक्टोरिया क्रॉस विजेता रिसालदार बदलू सिंह, परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर होशियार सिंह जैसे वीर योद्घओं की गौरव गाथा से युवा पीढ़ी प्रेरित हो रही है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष श्री धनखड़ ने रिसालदार बदलू सिंह, शहीद धर्मवीर, शहीद पंकज कुमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। सेना की टीम ने भी ढ़ाकला पहुंचकर अपने वीरों की शहादत को नमन किया। कार्यक्रम शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। धनखड़ ने कहा कि वीर योद्धाओं की शहादत की बदौलत देश आजाद हुआ और आजादी के बाद मां भारती सुरक्षित है। पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में दुश्मन के घर जाकर पीटने की हमारी सैन्य शक्ति ने भारत को दुनिया के अग्रणी शक्तिशाली देशों में शुमार कर दिया है। आज हमारे सेना के जवानों का मनोबल सातवें आसमान पर है। उनको खुली छूट है कि दुश्मन को तत्काल करारा जवाब दिया जाए। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनकर उभरा है। धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी ने वीर शहीदों को सम्मान देने के लिए देशभर में हर शहीद के गांव में शिलापट बनवाए हैं। उन्होंने कहा कि हर धनखड़ ने कहा कि भारतीय सेना में हमारा योगदान दस प्रतिशत का है जबकि शहादत में हरियाणा का योगदान एक चैथाई है। हरियाणा की मां अपने शहीद बेटे के पार्थिव शरीर को सेल्यूट करते हुए कहती हैं कि अपने पोते को भी सेना में देश सेवा के लिए सेना में भेजूगीं। देश भक्ति के प्रति यह जज्बा इस वीर भूमि में है।
धनखड़ ने गांव रायपुर में किया मॉर्डन जिम का शुभारंभ
एशियाड में भागीदारी कर रहे खिलाडियों को धनखड़ ने दी शुभकामनाएं
झज्जर, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने शनिवार को बादली हलके के गांव रायपुर में आधुनिक मशीनों से युक्त जिम का शुभारंभ करते हुए कहा कि फिट हैं तो हिट हैं। छोटे -छोटे गांवों में इस तरह के जिम खुलना यह साबित करता है कि बादली हलके की युवा पीढ़ी खेलों व अपने स्वास्थ्य के प्रति किस तरह सजग है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में आगे बढ़ता देख सभी को खुशी होती है। यह क्षेत्र की प्रगति और समृद्धता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने आज से शुरू हो रहे एशियाड खेलों में भागीदार खिलाडियों को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाडियों में सबसे ज्यादा अपने प्रदेश के खिलाड़ी है यह हर हरियाणवी के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, रामेश्वर सरपंच, जिले सिंह चेयरमैन, प्रवीण गर्ग वाइस चेयरमैन, मनोज, मुनेश, सुनील, परमजीत, जोगेंद्र सिलानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक व खिलाड़ी मौजूद रहे।
आपसी समन्वय से कार्य करें विभागीय अधिकारी: डीसी
नागरिकों की शिकायतों का हो तत्काल समाधान
मुख्यमंत्री की वीसी उपरांत डीसी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
झज्जर, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सरकार द्वारा लोक हित में चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने वीसी में जनसंवाद, सडकों की रिपेयर, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, फसल खरीद की तैयारियां, खाद की उपलब्धता, स्वामित्व योजना, एसडीएम और डीआरओ द्वारा भू पंजीकरण, मुख्यमंत्री घोषणाएं, मेरी माटी- मेरा देश, लिंगानुपात में सुधार सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की। वीसी के माध्यम से हुई बैठक में डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले की प्रगति रिपोर्ट रखी। मुख्यमंत्री की वीसी उपरांत डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें । आपसी समन्वय से विकास कार्य तय समय सीमा में पूरे होते हैं और परिणाम भी बेहतर आते हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में उपयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता की नियमित जांच होनी चाहिए। जिला की सीमा में लोक निर्माण व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी बरसात के मौसम में खराब हुई सडकों की रिपेयर वर्क में तेजी लाएं। लिंगानुपात में निरंतर सुधार की जरूरत है। इसके लिए संबंधित विभागों को जागरूकता और निगरानी पर विशेष फोकस करने की जरूरत है। डीसी ने स्वामित्व योजना के तहत पंचायत व राजस्व विभाग को रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि कार्यालयों में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। इसके लिए सेवा के नियम सहित अन्य प्रावधान भी मौजूद हैं, ये नियम नागरिकों के कार्य तय समय सीमा में पूरा करने के लिए बनाए गए हैं। डीसी ने स्पष्ट शब्दों में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, कोताही व ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। कार्य करते समय पारदर्शिता बरतें और समय पर आमजन का कार्य पूरा करें। बैठक में एडीसी सलोनी शर्मा सहित प्रशासनिक, पुलिस, राजस्व, पंचायतीराज, अभियांत्रिकी, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की वीडियो कान्फ्रेंस उपरांत अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डी सी कैप्टन शक्ति सिंह।
शहीदी दिवस पर डीसी व एसपी ने किया शहीदों को नमन
झज्जर, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: हरियाणा वार हीरोज शहीदी दिवस पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसपी डॉ अर्पित जैन ने शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित शहीदों को नमन किया। शहीदी स्मारक पर शहीदों को नमन करने उपरांत जिला के आलाधिरियों ने महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। डीसी ने कहा कि झज्जर जिले के वीरों का देश की आजादी के आंदोलन, दोनों विश्व युद्धों, 1962 में हुए चीन के साथ, 1965, 1971 व कारगिल युद्ध में उल्लेखनीय योगदान रहा है। राजा राव तुला राम ने 1857 में हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में पूरे जज्बे व जोश के साथ ब्रिटिश फौज के साथ लड़ाई लड़ी। उस समय दुनिया की सबसे अव्वल ब्रिटिश फौज ने राव तुलाराम की बहादुरी, युद्ध कौशल और लड़ाई के मैदान में नेतृत्व क्षमता का लोहा माना था। उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर होशियार सिंह की बहादुरी की मिसाल आज युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरित करती है। डीसी ने कहा कि जिले में दो -दो विक्टोरिया क्रॉस विजेता और अनेक वीर योद्धा शौर्य चक्र से सम्मानित हैं जो इस वीर भूमि का गौरव बढ़ा रहे हैं। वीर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान की बदौलत आज भारत दुनिया के अग्रणी देशों की कतार खड़ा हुआ है। ऐसे वीर योद्धाओं की गौरव गाथाओं से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। एसपी अर्पित जैन ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं का जोश व जज्बा अनूठा है जो देश सेवा को अपना प्राथमिक दायित्व मानता है। देश भक्ति के इस जोश व जज्बे को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा दायित्व बनता है । इस दौरान एसडीएम झज्जर विशाल, डीएसपी अरविंद दहिया, जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारियों व पूर्व सैनिकों और गणमान्य नागरिकों ने वीर शहीदों को नमन किया।
मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत गांव मलिकपुर और धांधलान में निकाली गई कलश यात्रा
अमृत कलश यात्रा में सहभागी बने आमजन : सीईओ
झज्जर, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को गांव मलिकपुर, गांगटान, धांधलान सहित कई गांवों में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। जिसके तहत कलश में मिट्टी व चावल एकत्रित किये गये। जिला परिषद की सीईओ डॉ सुभीता ढाका ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे देश में तीन स्तर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ग्राम स्तर पर एक सितंबर से 30 सितम्बर तक, ब्लॉक स्तर पर 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक एवं राज्य स्तर पर 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। जिसके तहत घर – घर से मिट्टी या चावल कलश में एकत्रित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा शहीदों के सम्मान में की गयी एक अनूठी पहल है। जिसके तहत पूरे देश भर से मिट्टी इकठ्ठी की जाएगी। तत्पश्चात इसी मिट्टी से दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास 7500 अमृत कलश से एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।
दूसरी ओर बेरी ब्लॉक कोर्डिनेटर पूनम सैनी ने बताया कि शनिवार को गांव गांगटान में सरपंच दलबीर, ग्राम पंचायत धांधलान में सरपंच कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में स्वयं सहायता समुहों की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने आमजन से अमृत कलश यात्राओं में सहभागी बनने का आह्वान किया है।
बेरी उपमंडल में शहीदी दिवस पर शहीदों को किया नमन
बेरी, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा- निर्देशानुसार चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत उपमंडल बेरी में एसडीएम रविंद्र मलिक के मार्गदर्शन में खंड की समस्त ग्राम पंचायतों में शहीदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को याद किया गया। खंड समन्वयक पूनम सैनी ने बताया कि शनिवार को समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी सत्यवान अहलावत की अध्यक्षता में गांव मदाना कलां में शिलाफलकम पर पुष्प अर्पित कर शहीदी दिवस मनाया गया। इसी क्रम में सरपंच बाकरा नीलम व ग्राम सचिव जितेन्द्र ने ,ग्राम पंचायत वजीरपुर मे नरेन्द्र सरपंच, चेयरमैन ब्लाक समिति बेरी अंजु की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत दुबलधन किरमान मे शहीदी दिवस पर शिलाफलकम पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर ग्राम सचिव शक्ति सिंह, प्रवीण, दिलावर, अजित सिंह, आनन्द प्रकाश, संदीप कुमार ने अपनी अपनी निर्धारित ग्राम पंचायतों में सरपंचो के साथ शहीदों को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
बेरी में शहीदों को नमन करते बीडीपीओ बेरी सत्यवान व अन्य।
कृषि यंत्रो पर अनुदान के लिए ड्रा 26 सितंबर को
झज्जर, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम। के तहत व्यक्तिगत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 26 सितंबर को ड्रा निकाला जाएगा। यह जानकारी विभाग के तकनीकी अधिकारी डा ईश्वर जाखड़ ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए किसानों से माह अगस्त में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिला झज्जर में सुपर सीडर, क्रॉप पर, हाईड्रोलिक रिवर्सिबल एम.बी. पलाऊ तथा पैडी स्ट्रा चोपर के आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त हुए हैं। इनके चयन के लिए ऑनलाइन ड्रा उपमंडल अधिकारी (ना.) झज्जर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ड्रा 26 सितंबर को 12 बजे झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में किया जायेगा।
राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर देश के आजादी आंदोलन तथा बाद में मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर योद्धाओं को नमन किया चंडीगढ़, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर देश के आजादी आंदोलन तथा बाद में मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर योद्धाओं को नमन किया। अमर शहीद राव तुलाराम ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के आंदोलन में महत्ती भूमिका निभाई थी। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारत की आजादी के लिए अंग्रेजी हुकुमत को उखाड़ने में राव तुलाराम जैसे हरियाणा और देश के वीरों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। ऐसे महान सपूतों को शत्-शत् नमन एवं वन्दन है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि देश की संप्रभुता एवं अखंडता की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले हमारे वीर जवान देश की शान हैं।हम अपने वीर जवानों के सदैव ऋणी हैं, जो सरहदों की रक्षा के लिए तत्पर खड़े हैं और उनकी बदौलत आज हम सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि सन् 2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इस राष्ट्रीय समर स्मारक का निर्माण नई दिल्ली में इंडिया गेट के निकट किया गया है, जिसमें अमर जवान ज्योति स्थापित की गई जिसकी लौ निरंतर जलती रहती है जो शहीदों की शहादत व बलिदानियों के सर्वोच्च बलिदान की याद दिलाती रहती है। इस स्मारक में सेना, नौसेना और वायुसेना के तीन सशस्त्र बलों के लगभग 26500 सैनिकों की शहादत को प्रस्तुत किया गया है। इन 26500 सैनिकों में से 2500 से अधिक सैनिक हरियाणा से हैं
हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस
महानायक राव तुलाराम सरीखे सेनानी हमारे प्रेरणास्रोत: राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अमर शहीद राव तुलाराम को अर्पित की श्रद्धांजलि
हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल व सामाजिक न्याय मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया वीर शहीदों को नमन
रेवाड़ी, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध : आजादी अमृत काल में हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर शनिवार को रेवाड़ी जिला में अमर शहीदों के स्मारक स्थलों पर पहुंचकर नमन करने के साथ ही अमर शहीदों व महान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का गरिमामयी ढंग से सम्मान किया गया। शहर के अमर शहीद राव तुलाराम चैक व राव तुलाराम शहीद स्मारक पार्क में जहां केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा सरकार में जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं बाल भवन सभागार में अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान जिला प्रशासन की ओर से करते हुए शहीदों की शहादत को सलाम किया गया। राव तुलाराम सरीखे महानायक हमारे प्रेरणास्रोत : राव इंद्रजीत सिंह
हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित करने उपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अमर शहीद राव तुलाराम सरीखे महानायक हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के महानायक वीर सपूत एवं महान स्वतंत्रता सेनानी सहित राष्ट्र प्रेम से सराबोर होकर देश पर कुर्बान होने वाले भारतीय शूरवीर देश की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी से लेकर आज तक भारत के लिए जीने वाले हमारे वीर जवान भारत की आन-बान-शान हैं। राष्ट्र रक्षा में अपने आप को दिन रात न्यौछावर करने के लिए सजग रहने वाले वीर योद्धाओं के बलिदान से देश सदैव प्रेरणा लेता रहेगा। उन्होंने कहा कि देश के वीर सपूतों व शहीदों के गौरवमयी इतिहास को याद करते हुए युवा शक्ति में देशभक्ति का संचार करने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि देश की आजादी से पूर्व अंग्रेजों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए आजादी दिलाने में व आजादी के बाद देश की सीमाओं पर सजग प्रहरी के तौर पर हमारे रणबांकुरे अपने प्राणों की परवाह न करते हुए राष्ट्र प्रेम का संदेश देते हुए युवा शक्ति के प्रेरणादायक बन रहे हैं।
नवंबर में एम्स निर्माण कार्य का आगाज प्रस्तावित : राव इंद्रजीत
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में रेवाड़ी जिला को एम्स की सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस दिन एम्स का शिलान्यास कर दिया जाएगा इसी प्रक्रिया के मद्देनजर एम्स का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में विगत 10 सितंबर को एम्स निर्माण से जुड़ी टेंडर प्रक्रिया जारी की गई है और अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह तक ये टेंडर प्रक्रिया अलॉट करने का काम पूरा हो जाएगा और इसी के साथ नवंबर माह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसका शिलान्यास किया जाना प्रस्तावित रहेगा।
राव तुलाराम जैसे महानायक हमारे राष्ट्र का गौरव : डा. बनवारी लाल
हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर राव तुलाराम की प्रतिमा के समक्ष नमन करते हुए अमर शहीद राव तुलाराम को क्षेत्र ही नहीं पूरे देश का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी महान विभूतियों के दिखाए मार्ग पर चलकर केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर विकास व जनसेवा को समर्पित हो आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि देश को आजादी दिलाने में जिस प्रकार हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना योगदान दिया ठीक उसी प्रकार आजादी को कायम रखने में भी देश के वीर रणबांकुरों का अतुलनीय योगदान रहा है। देश की सेनाओं में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है और हरियाणा के रेवाड़ी जिला के सैनिकों की भागीदारी सर्वाधिक है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने भी वीर शहीदों के गौरवमयी इतिहास को याद करते हुए युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मनोज यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हुकुमचंद यादव, सुनील मूसेपुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
देश के वीर शहीदों का बलिदान व पराक्रम युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक : एडीसी
जिला प्रशासन की ओर से गरिमामयी ढंग से मनाया गया हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस
शहीद स्मारक पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने पुष्प चक्र अर्पित कर किया नमन
बाल भवन सभागार में एसडीएम होशियार सिंह ने युद्ध वीरांगनाओं का किया सम्मान
रेवाड़ी, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: आजादी अमृत काल में शनिवार को हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस रेवाड़ी जिला में गरिमामयी ढंग से मनाया गया। जिला प्रशासन की ओर से एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने शहर के शहीद स्मारक पर पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित किए वहीं शहर के बाल भवन स्थित सभागार में जिला स्तरीय वीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान करते हुए वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया। बाल भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ एसडीएम होशियार सिंह ने किया। उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। एसडीएम ने सेना मेडल विजेता अजीत सिंह सहित अमर शहीदों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम होशियार सिंह ने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि देश के वीर शहीदों का बलिदान व शौर्य युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि शहीदों की गौरव गाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाती रहेंगी और उनकी कुर्बानियां युवा पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगी। उन्होंने कहा कि देश के उन शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया। यह दिन ऐसे वीरों के दिखाए मार्ग पर चलकर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का संकल्प लेने का अवसर भी प्रदान करता है। एसडीएम ने कहा कि हरियाणा प्रदेश सैनिकों की खान है और देश की सेनाओं में हर दसवां जवान हरियाणा की माटी से ताल्लुक रखता है। उन्होंने कहा कि 23 सितंबर का दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राव तुलाराम ने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध मोर्चा संभालते हुए संघर्ष किया और आजादी की आवाज को बुलंद करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राव तुलाराम शौर्य गाथा आल्हा का हुआ विमोचन
हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर बाल भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मवीर बल्डोदिया द्वारा आल्हा के रूप में लिखित राजा राव तुलाराम शौर्य गाथा का विमोचन किया गया। एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री बल्डोदिया की लेखनी की सराहना करते हुए इस पुनीत अभियान में डाली गई आहुति पर उन्हें प्रोत्साहित किया।
वीर शहीदों की शहादत को समर्पित रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम
हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर बाल भवन सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम अमर वीर शहीदों के गौरवमयी इतिहास का ज्ञान कराने सहित उनकी शहादत को समपत रहे। मंच संचालन प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिया द्वारा किया गया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी, लावण्या फाउंडेशन की ओर से दीप्ति व अंजली सहित युवा कलाकार रविंद्र की टीम, राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा प्रिया ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम होशियार सिंह ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की। समारोह में आरटीए सचिव एवं डीटीओ गजेंद्र सिंह व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि एसडीएम होशियार सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनका अभिनंदन किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर डीडीपीओ एचपी बंसल, डीसीडब्ल्यूओ वीरेंद्र यादव, डीपीसी महेंद्र सिंह खनगवाल व बीईओ पृथ्वी सिंह, रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र गुलिया, पूर्व प्राचार्य डा.आर.के. शर्मा सहित स्वतंत्रता सेनानी के परिजन, युद्ध वीरांगनाएं व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
लिंग जांच करने वालों पर है रेवाड़ी प्रशासन की पैनी नजर
निरंतर की जा रही रेड की मुख्यमंत्री द्वारा ली गई वीसी में हुई सराहना
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा- मुख्यमंत्री द्वारा दिए निर्देशों की प्रभावी ढंग से होगी पालना
मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों से लिया फीडबैक
रेवाड़ी, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: लिंगानुपात सुधार की दिशा में रेवाड़ी जिला प्रशासन अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। लिंग जांच करने वालों पर प्रशासन की ओर से गठित टीमों द्वारा निरंतर की जा रही रेड की सराहना मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश भर के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं बारे फीडबैक लिया गया। मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में हुई बैठक में मौजूद आला अधिकारियों द्वारा रेवाड़ी जिला की कार्यशैली को प्रशंसनीय बताया। वीसी में मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को प्रदेश सरकार की ओर से लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों को मूर्त रूप देने और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहयोगी बनने का आह्वान किया।
मेरी माटी मेरा देश अभियान-अमृत कलश यात्रा में प्रभावी है जनभागीदारी: डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने वीसी में बताया कि रेवाड़ी जिला में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा मुहिम में जनभागीदारी उत्साह पूर्वक है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही नेहरू युवा केंद्र की टीमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अमृत कलश यात्रा के साथ पहुंच रही है और गांव व शहर की मिट्टड्ढी को एकत्रित करते हुए मेरी माटी मेरा देश अभियान में आहुति डाल रही है। उन्होंने बताया कि आमजन में पूरा उत्साह इस अभियान को लेकर देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से हो रही है। गांव व शहरों में हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी के साथ उत्सव के रूप में अमृत कलश यात्रा का अभिनंदन हो रहा है।
सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं व प्रोजेक्ट पर है पूरा फोकस: डीसी
बैठक में जन संवाद कार्यक्रम, सडकों के सुधारीकरण, हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के तहत सडक निर्माण व मैपिंग प्रक्रिया, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, फसलों की खरीद प्रक्रिया, रबी सीजन के लिए खाद की उपलब्धता, प्रोपर्टी कार्ड, डीड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, स्वामित्व योजना, डीआरओ व एसडीएम द्वारा रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं सिहत अन्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं व प्रोजेक्ट पर फोकस रखते हुए कार्य करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए। डीसी राहुल हुड्डा ने संबंधित अधिकारियों को उक्त दिए गए निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से करने को कहा ताकि आमजन को सीधे तौर पर योजनाओं का लाभ निर्धारित समयावधि में मिले। इस अवसर पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल डा.जितेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश व डीएमसी उदय सिंह सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
जिला प्रशासन की ओर से गांव रोलियावास में निकाली गई अमृत कलश यात्रा
अमृत कलश यात्रा के माध्यम से एकत्रित किए जा रहे मिट्टड्ढी व चावल
रेवाड़ी, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: जिला प्रशासन की ओर से आजादी अमृत काल में देश के वीर शहीदों की शहादत को समर्पित मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा को लेकर रेवाड़ी के लोगों में देशभक्ति व देशप्रेम की भावना साफ झलक रही है। शनिवार को नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के तत्वाधान में ग्राम रोलियावास में अमृत कलश यात्रा निकाली गई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा विकास क्लब के अध्यक्ष सचिन शर्मा द्वारा की गई। अमृत कलश यात्रा के दौरान घरों से मिट्टी व चावल एकत्रित किए गए। जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया कि 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक खंड, नगर पालिका, नगर परिषद स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर एकत्रित की गई मिट्टड्ढी को मिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सभी खंडों व शहरी निकायों से कलशों को हरियाणा प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ लाया जाएगा। 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ‘अमृत कलश यात्रा’ के दौरान सभी खंडों में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा विकास क्लब के सचिन यादव, अंकित कुमार, मनोज कुमार, शिवपाल, राहुल कुमार, पवन कुमार, इंदरजीत, सुनील कुमार, सौरभ कुमार, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।
झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने किया 112 इंडिया ऐप डाउनलोड करने बारे महिलाओं व छात्राओं को जागरुक
झज्जर, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार छात्राओं व महिलाओं को डायल 112 इंडिया ऐप के बारे में जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। जागरूकता अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला के अनेक स्थानों पर महिलाओं व छात्राओं को 112 इंडिया ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाने व इसकी उपयोगिता बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा महिलाओं व छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराध बारे जागरुक किया गया। पुलिस की टीम द्वारा छात्राओं को महिला हेल्पलाइन न. 1091, दुर्गा शक्ति ऐप व 112 इंडिया ऐप बारे विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सभी छात्राओध्महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना बहुत जरूरी है, अगर छात्राएध्महिलाए जागरूक होगी तो महिला विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। महिलाएं किसी प्रकार की आपराधिक घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को देंगी तो महिला विरुद्ध अपराधों में कमी आएगी और अपराधियों को सजा भी दिलवाई जा सकेगी। उन्होने कहा कि दुर्गा शक्ति ऐप व 112 इंडिया ऐप की सहायता से महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक महिला के फोन में दुर्गा शक्ति व 112 इंडिया ऐप होनी बहुत जरूरी है। दुर्गा शक्ति व 112 इंडिया ऐप की सहायता से कोई भी महिला एक क्लिक पर तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है। दुर्गा शक्ति ऐप व 112 इंडिया ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने बारे पूर्ण रुप से विस्तृत जानकारी देते हुए महिलाओं व छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान अनेक महिलाओं व छात्राओं के मोबाईल फोन में दुर्गा शक्ति ऐप, 112 इंडिया ऐप इंस्टाल करवाया तथा उपरोक्त ऐप की महता व प्रयोग बारे विस्तार से अवगत कराया गया।
लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी के मामले में नाबालिग सहित दो आरोपी काबू, चोरीशुदा लैपटॉप व मोबाइल फोन बरामद
रेवाड़ी, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को चोरी के मामले में काबू किया गया है। झज्जर शहर के मंडी मोहल्ला क्षेत्र में स्थित एक घर से मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी होने की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित दो आरोपियो को काबू किया गया। कार्यवाहक थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि साहिल निवासी मंडी मोहल्ला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 21-22 सितंबर 2023 की रात को उसने अपने घर पर लैपटॉप चार्जिंग पर लगा रखा था। सुबह करीब तीन चार बजे उसे गेट खड़कने की आवाज सुनाई दी तो उसने उठकर देखा कि दो लड़के दीवार को कूद कर भाग रहे हैं। उसने वापस आकर कमरे में देखा तो उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन नहीं मिला। उपरोक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित दो आरोपियो को काबू किया गया। थाना में तैनात मुख्य सिपाही राकेश कुमार की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में नाबालिग सहित दो आरोपियो को झज्जर से काबू किया गया। पकड़े गये आरोपी की पहचान विजय निवासी कानूनगो मोहल्ला झज्जर के तौर पर हुई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियो ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए नाबालिग आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल फोन तथा पकड़े गए दूसरे आरोपी विजय के कब्जे से चोरी शुदा लैपटॉप बरामद हुआ। चोरी के उपरोक्त मामले में अवरुद्ध किए गए नाबालिग आरोपी को माननीय अदालत के आदेश अनुसार सुधार गृह फरीदाबाद भेजा गया। जबकि गिरफ्त में आए दूसरे आरोपी विजय को अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अवैध शराब की बोतलों के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 23 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध: झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध रूप से शराब बेचते देशी शराब की बोतलों के साथ काबू किया गया। थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना के अंतर्गत गांव रोहद के एरिया से एक आरोपी को अवैध रूप से शराब बेचते काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में नशीले पदार्थों के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। मुख्य सिपाही कुलदीप की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए गांव रोहद के एरिया से एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से देशी शराब की 08 बोतल व 19 पव्वे बरामद हुए। आरोपी की पहचान मख्खनलाल निवासी मध्य प्रदेश के तौर पर की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई।