हरियाणा की जनता हमें विपक्ष नहीं विकल्प के रूप में देख रही है ः दीपेंद्र हुड्डा
हमारी लड़ाई हरियाणा और हरियाणा के नौजवान के भविष्य को बचाने की है ः दीपेंद्र हुड्डा
गांव डीघल में कॉलेज बनवाये सरकार नहीं तो कांग्रेस सरकार आने पर हम प्रदेश का सबसे बेहतरीन कॉलेज यहाँ बनवायेंगे – दीपेंद्र हुड्डा
प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर इलाके को शिक्षा का केंद्र बनाकर प्रदेश स्तरीय कोचिंग सेंटर, आईटीआई करेंगे स्थापित – दीपेंद्र हुड्डा
झज्जर, 24 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः सांसद दीपेंद्र हुड्डा को सीडब्लूसी सदस्य बनाये जाने पर आज बेरी हलके के गांव डीघल में ग्राम वासियों द्वारा भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में वहां मौजूद लोगों के बीच पहुंचे सांसद दीपेंद्र ने कहा कि अब हरियाणा की जनता हमें विपक्ष नहीं विकल्प के रूप में देख रही है। डबवाली से लेकर होडल तक एक ही बात जनता के बीच से आ रही है कि भाजपा सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। जनता के आशीर्वाद से पूरे प्रदेश में बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई हरियाणा और हरियाणा के नौजवान के भविष्य को बचाने की लड़ाई है। इलाके में कॉलेज की मांग पर उन्होंने कहा कि सत्ता में बीजेपी सरकार के चंद महीने बाकी बचे हैं तब तक सरकार यहां कॉलेज बनवा दे नहीं तो कांग्रेस सरकार आने पर हम प्रदेश का सबसे बेहतरीन कॉलेज बनवायेंगे। इतना ही नहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर इलाके को शिक्षा का केंद्र बनाकर प्रदेश स्तरीय कोचिंग सेंटर, आईटीआई स्थापित किया जायेगा। इस दौरान विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, प्रोफेसर वीरेंद्र समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेतागण और स्थानीय लोग मौजूद रहे। उन्होंने अपने संकल्प दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर हरियाणा के प्रत्येक बुजुर्ग को देश में सर्वाधिक 6000 रुपए बुढ़ापा पेंशन देंगे, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, इंदिरा आवास योजना दोबारा शुरु कर 2 कमरे का मकान दिलवायेंगे। किसानों को एमएसपी की गारंटी, किसान आंदोलन में कुर्बानी देने वाले 750 किसानों के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवायेंगे। कर्मचारी को ओल्ड पेंशन स्कीम, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, हर गृहणी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, सरकार बनते ही नौजवानों को 2 लाख सरकारी नौकरी दिलवायेंगे। हरियाणा को विकास और खुशहाली की पटरी पर लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश गरीब कल्याण योजनाओं में नंबर 1 पर हरियाणा माना जाता था। लेकिन आज साढ़े 9 साल की इस सरकार के बाद हरियाणा विकास दर में 17वें पायदान पर तो बेरोजगारी में नंबर 1 पर पहुंच गया। आसमान छूती महंगाई सए धीरे-धीरे घरों का बजट बिगड़ गया। सरकारी नौकरियों में एक के बाद एक घोटाले किये गये। पेपर लीक घोटाला, भर्ती घोटाला करके खुलेआम भ्रष्टाचार किया गया। जो लोग भाजपा को जमनापार भेजने के नाम पर वोट मांग रहे थे वो आज बीजेपी के साथ भ्रष्टाचार की जमना में गोते लगा रहे हैं। सरकारी नौकरियां समाप्त कर दी गयी। अग्निवीर योजना लाकर पक्की नौकरियों को कच्चा कर दिया। हरियाणा में कौशल निगम के जरिये पक्की भर्तियों को कच्चे में बदल दिया। अगर कभी सरकारी नौकरियों की कोई लिस्ट आ गयी तो उसमें हरियाणा के नौजवानों से ज्यादा बाहर के नौजवानों को अवसर दिया गया। प्राइवेट नौकरी के लिए इस सरकार में न कोई इंडस्ट्री आयी न निवेश आया। हरियाणा के नौजवान के भविष्य को अपराध, नशे और बेरोजगारी के गर्त में ढकेल दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में ऐसी सरकार आ गयी, जिसने हर वर्ग का अपमान किया। इस सरकार ने काम तो कोई किया नहीं उलटा हर वर्ग पर लाठी बरसाने और अपमानित करने का काम किया। किसान, नौजवान, कर्मचारी, व्यापारी, मनरेगा मजदूर, ग्रामीण चैकीदार, सफाई कर्मचारी, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, खिलाड़ी बेटियों, सरपंचों तक को अपमानित किया।
मूक एवं बधिरों के सर्वागीण विकास के लिए समाज का जागरूक होना जरूरी- राज्यपाल
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस व गुरुग्राम के वाणी एवं श्रवण निशक्त जन कल्याण केन्द्र के 53 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
राज्यपाल ने सभी से सांकेतिक भाषा सीखने का किया आह्वान, कहा सांकेतिक भाषा सीखने से एक्टिव बनता है माइंड
चंडीगढ़, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मूक एवं बधिरों के सर्वागीण विकास के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके माध्यम से उनके मन मे इस भावना का निर्माण किया जा रहा कि वे भी समाज का अभिन्न हिस्सा है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ साथ समाज को भी आगे बढ़कर इनके सामाजिक उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। राज्यपाल शनिवार की शाम अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस व गुरुग्राम के वाणी एवं श्रवण निशक्त जन कल्याण केन्द्र के 53 वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुग्राम केंद्र में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में गुरुग्राम के एडीसी हितेश कुमार मीणा ने जिला प्रशासन की ओर से राज्यपाल को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। राज्यपाल ने शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में अमर शहीदों को नमन कर कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सांकेतिक भाषा केवल बधिरों की ही नहीं बल्कि सभी की भाषा बने। उन्होंने सांकेतिक भाषा अर्थात साइन लैंग्वेज सिखाने व सीखने पर बल देते हुए कहा कि सांकेतिक भाषा सीखने से माइंड एक्टिव बनता है। जिससे जीवन में प्रगति के विभिन्न मार्ग खुलेंगे। राज्यपाल ने कहा कि मूक एवं बधिर बच्चों के सांकेतिक भाषा सीखने से उनके जीवन यापन की राह आसान होने के साथ साथ वे विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम भी रोशन करेंगे। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की निशक्तजनों के लिए बनाई गई योजनाओं का उल्लेख करते हुए श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार ने केन्द्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में बेहतर तरीके से क्रियान्वित करते हुए लागू किया है। इतना ही नहीं, सरकार द्वारा 18 वर्ष तक स्कूल न जाने वाले दिव्यांगजनों को मासिक वित्तीय सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में मूक एवं बधिरों की संख्या लगभग एक लाख 50 हजार के करीब है। उन्होंने कहा कि बधिरों को सुनने की समस्या का सामना करना पड़ता है और उनकी यह समस्या सरकार और हम सब के लिए चुनौती है। इस चुनौती का सामना करने के लिए हम सभी को सामुहिक प्रयास करने होंगे। राज्यपाल ने अपने संबोधन में परिवार पहचान पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में शुरू की गई यह सेवा दिव्यांगजनो के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पीपीपी के शुरू होने से सरकार को दिव्यांगजनो का वास्तविक डेटा एकत्रित करने में सुविधा हुई है। इसके माध्यम से आपको विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब घर बैठे ही प्राप्त को रहा है। वहीँ प्रदेश की युवा शक्ति को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों के स्किल डेवलोपमेन्ट पर भी बल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सांकेतिक भाषा को एक भाषा विषय के रूप में मान्यता देकर बधिर लोगों के लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है। अब भारतीय सांकेतिक भाषा सिर्फ बधिरजनों की भाषा न होकर आमजन की भाषा भी होगी, इसलिए सामान्य लोगों को भी इस भाषा को सीख कर बधिर जनों से जुड़ना होगा ताकि ये लोग भी संचार संबंधित सुविधाओं का लाभ उठा सकें। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने सांकेतिक भाषा के इंटरप्रेटर की सहायता से केंद्र के बच्चों से संवाद कर उनसे उनके भविष्य के विजन के बारे में भी संवाद किया। राज्यपाल ने इस दौरान गुरुग्राम केंद्र में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों से भी संवाद कर उनसे केंद्र में दी जा रही सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। इससे पहले गुरुग्राम के मूक-बधिर निशक्तजन कल्याण केन्द्र के चेयरमैन एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि इस केन्द्र की नींव 1971 में तत्कालीन राज्यपाल डॉ बी एन चक्रवर्ती ने रखी थी। इन पिछले 53 वर्षों में इस केंद्र में दिन-प्रतिदिन तरक्की व उन्नति के नए प्रयोग हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस विजन के साथ गुरुग्राम केंद्र की स्थापना की गयी थी उनको पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की टीम निरन्तर सार्थक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ साथ समाज की भी एक जिम्मेदारी है कि वे ऐसे बच्चों को अपने संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम में केन्द्र की असिस्टेंट डायरेक्टर डा. सीमा ने राज्यपाल श्री दत्तात्रेय को गुरुग्राम केंद्र की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए बताया कि गुरुग्राम केंद्र के पांच बच्चों को राष्ट्रपति की ओर से मूक एवं बधिर बच्चों के रोल मॉडल के तौर पर पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम केंद्र में बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए रोजगारपरक कोर्स करवाए जा रहे हैं। साथ ही बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए गुरुग्राम केंद्र में मेंटल हेल्प कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है। कार्यक्रम में गुरुग्राम केंद्र के बच्चों ने सांकेतिक भाषा में गुरुग्राम केंद्र में बधिर बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रस्तुति भी दी जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। इसी क्रम में कार्यक्रम में करनाल व हिसार केंद्र के बच्चों ने हरियाणवी परंपराओं से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुत किए। इस मौके पर हिसार केन्द्र के बधिर छात्र रविकांत द्वारा बनाई गई श्री बंडारू दत्तात्रेय की पेंटिंग भी भेंट की गई। इस अवसर पर संस्था के एग्जीक्यूटिव मेंबर शरद गोयल, ड्यूटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह सहित सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
दो दिवसीय शिविरों में 5732 नागरिकों ने कराया परिवार पहचान पत्रों में जन्म तिथि सत्यापन कार्य ः एडीसी
आयु से संबंधित सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र में आयु सत्यापन जरूरी
झज्जर, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम परिवार पहचान पत्र में जिलाभर के चिन्हित नागरिकों की जन्मतिथि डाटा सत्यापन कार्यक्रम के तहत शिविर के दूसरे दिन रविवार को भी जिला भर में विशेष शिविर आयोजित हुए, जिनमें पीपीपी में जन्मतिथि संबंधी दुरुस्तीकरण कार्य हुए। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि जिलेभर में आयोजित दो दिवसीय शिविरों में 5732 नागरिकों ने पीपीपी में अपनी अपनी जन्मतिथि का सत्यापन कराया। आयु से संबंधित सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र में आयु सत्यापन जरूरी है। संबंधित अधिकारियों द्वारा शिविरों में जरूरी सुविधाओं को लेकर वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दिनभर मॉनिटरिंग की गई। एडीसी एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी सलोनी शर्मा ने रविवार को यहां बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जिलाभर के 13 हजार से ज्यादा चिन्हित नागरिकों के परिवार पहचान पत्र में जन्मतिथि डाटा स्थापित करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफॉर्मेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से विशेष कैम्पों का आयोजन किया गया है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में रविवार को लगाए गए शिविरों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक परिवार पहचान पत्र में यह डाटा सत्यापन संबंधित कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में जन्म तिथि डेटा सत्यापन कार्य पूरी तरह निःशुल्क है और कोई भी चिन्हित व्यक्ति किसी भी स्थल पर आयोजित कैम्प में जरूरी दस्तावेजों के साथ पहुंचकर जन्मतिथि डाटा स्थापित सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैंपों में जन्म तिथि सत्यापन कार्य चार दस्तावेजों क्रमशरू जन्म प्रमाण पत्र, वर्ष 2017 से पूर्व बना हुआ वोटर कार्ड , स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र और शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी डीएमसी में अंकित जन्मतिथि आधार पर किया गया है। उन्होंने चिन्हित नागरिकों से जन्म तिथि डाटा सत्यापन कराने का आह्वान किया।
मन की बात अनुष्ठान मानवता की सबसे बड़ी सेवा ः विक्रम कादियान
झज्जर, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः मन की बात एक अनुष्ठान है जो मानव समाज के सनातन काउंसलिंग की एक झलक है। पीएम मोदी के 105वें एपिसोड के अध्ययन से उनके मानव कल्याण यज्ञ के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है। यही कारण है कि भारत ही नहीं समूचे विश्व में इस कार्यक्रम की धूम मची हुई है। यह बात सफीपुर में 105वें मन की बात एपिसोड को सुनने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कहीं। उन्होंने कहा कि हैदराबाद निवासी 11 वर्षीय बालिका आर्कषणा द्वारा पुस्तकालय मिशन को सांझा करके स्वाध्याय की परंपरा को समाज का हिस्सा बनाने का मोदी ने ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि पुस्तके व साहित्य ही समाज का दीपक व दर्पण होते हैं। एक छोटी सी बच्ची के पुस्तकालय प्रबंधन के करिश्में की झलक श्रोताओं के सामने प्रस्तुत की। इसके साथ-साथ राजस्थान के सुखदेव व चेन्नई के आटो चालक राजेंद्र प्रसाद के सांप व कबूतरों को बचाने के अभियान का जिक्र भी पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है। पीएम मोदी ने विश्व पर्यटन दिवस के सिलसिले में शांति निकेतन और कर्नाटक के होयसेल मंदिरों को विश्व धरोहर स्थल घोषणा की बात को सांझा किया। उन्होंने भारत के प्राचीन स्थलों को विश्व धरोहर स्थल बनाने के कार्यक्रम को आदर्श ढंग से प्रस्तुत किया है। पीएम मोदी ने भारत पश्चिम – एशिया – यूरोप के गलियारे का खाका भी श्रोताओं के सामने प्रस्तुत किया। जिससे वैश्विक व्यापार के बढ़ोतरी के नए रास्ते खुलेंगे। पीएम मोदी ने चंद्रयान 3 की सफलता पर करोड़ों भारतीयों की फीडबैक की भी जनसाझीदारी की। इस मौके पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रेल परिवहन के बेड़े को सुदृढ़ करने का काम किया। विक्रम कादियानने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम जन भागीदारी का परोपकारी महायज्ञ है।
कुश्ती हमारी संस्कृति व माटी से जुड़ा खेल
कार्यक्रम के उपरांत मलिकपुर में सुरेंद्र अखाड़ा के पहलवानों को संबोधित करते हुए विक्रम कादियान ने कहा कि कुश्ती हमारी संस्कृति व माटी से जुड़ा खेल है, इससे म्हारी माटी- म्हारा देश कार्यक्रम से जुड़ने का हमें शुभ अवसर मिलता है। अखाड़े की मिट्टी में स्वराज की सुगंध होती है। जिससे पहलवानों में देशभक्ति के संस्कार आ जाते हैं। इस मौके पर स्वच्छता विभाग के प्रदेश सह प्रमुख पंकज जैन, जिला पार्षद बद्धू पहलवान, सरपंच सफीपुर संदीप, विधानसभा विस्तारक जयवीर सिंह, सोमवीर मलिकपुर, सुरेन्द्र पहलवान, सोनू पहाड़ीपुर, संदीप मलिकपुर, दिनेश ऐरन, प्रदीप ऐरन, नगर पार्षद परवीन सलूजा, भूप सिंह बेरी, अमित गुप्ता, नागेंद्र बेरी, नवीन बंसल, सुरेंद्र जिंदल, पंडित विश्वविमित्र, वीरेंद्र सिंह, बलजीत सिंह बेरी, राहुल जून आदि उपस्थित रहे।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से देश भक्ति की भावना को मिल रहा बढ़ावा
ढोल-नगाड़ों व गाजे-बाजे के साथ बादली में निकाली अमृत कलश यात्रा ः डीसी
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत घर-घर से संग्रहित किए जा रहे मिट्टी व अक्षत
झज्जर, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के वीर शहीदों और वीरांगनाओं के सम्मान में जिला में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा के लिए हर घर से एक मुऋी मिट्टी और चावल एकत्रित किए जा रहे हैं। वीर शहीदों को नमन किया जा रहा है। रविवार को बादली खंड में गांवों में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। उन्होंने बताया कि आगामी 30 सितंबर तक अमृत कलश के लिए ढोल-नगाड़े और बाजों के साथ झज्जर जिला के हर गांव-हर घर से मिट्टी व चावल एकत्रित किए जाएंगे। इसी प्रकार के कार्यक्रम नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र व शहर में भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान से प्रत्येक देशवासी भावनात्मक रूप से एकात्मकता और एकता के सूत्र में बंध रहा है। उनके अंदर देश भक्ति की भावना भी जागृत हो रही है। अमृत कलश यात्रा जिला में सभी गांवों तथा शहर में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ निकाली जा रही हैं,जिनमें ग्रामीण बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। डीसी ने बताया कि आगामी 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक खंड, नगर पालिका, नगर परिषद स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर एकत्रित की गई मिट्टी को मिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सभी खंडों व शहरी निकायों से कलशों को हरियाणा प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ लाया जाएगा। 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अमृत कलश यात्रा के दौरान सभी खंडों में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। इसी मिट्टी से दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास 7500 अमृत कलश से एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। जिला में अमृत कलश यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला परिषद की सीईओ डॉ सुभीता ढाका और डीएमसी जगनिवास को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनकी देखरेख में निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
रविवार को गांव बादली में घर-घर से एकत्रित की गई मिट्टी -चावल
जिला प्रशासन के सहयोग से मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत रविवार को गांव बादली में घर-घर से मिट्टी व चावल एकत्रित किए गए। यह कार्यक्रम ग्राम स्तर पर 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत घर-घर से मिट्टी व चावल कलश में एकत्रित किए जा रहे हैं। इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण जरूरी
स्वच्छता ही सेवाष् कार्यक्रम के अन्तर्गत बेरी खंड की ग्राम पंचायतों में जागरूकता गतिविधि आयोजित
बेरी, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः उपमंडल में आगामी दो अक्टूबर तक चलाए जा रहे ष्स्वच्छता ही सेवाष् कार्यक्रम के अन्तर्गत की बेरी खंड की ग्राम पंचायतों में सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका के मार्ग-दर्शन और एसडीएम रविंद्र मलिक के निर्देश अनुसार प्रतिदिन स्वच्छ्ता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है। बेरी खंड समन्वयक पूनम सैनी ने बताया कि रविवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत पहाड़ीपुर में सरपंच सुनील कुमार ने ग्रामीणो के साथ कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया। वहीं गांव सफीपुर में आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्करों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस दौरान ग्रामीणों को अपने घर व घर के आस-पास, मोहल्ले व गांव को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि हमें अपने घर से निकलने वाले सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग रखना चाहिए। फल-सब्जियों के छिलके,बचा हुआ भोजन इत्यादि को अलग रखना चाहिए तथा इसे जहां तक संभव हो सके पशुओं को खिलाना चाहिए। सूखा कचरा जैसे कांच, गत्ता, कागज, रबड़, प्लास्टिक, लोहा ,पॉलिथीन इत्यादि हमें अलग रखने चाहिए। इससे बुनियादी स्वच्छता तक पहुंचा जा सकता है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत दुबलधन किरमाण में स्वच्छाग्रही कृष्ण कुमार, हितांशु, ने ग्रामीणों को अपशिष्ट संग्रह और उसका पृथिकरण के लिए पर बल दिया गया। ग्राम पंचायत सिवाना, डीघल, भम्बेवा, धांधलान शेरिया, भागलपुरी, एमपी माजरा, बिशान, ढराणा, छोछी में निरन्तर जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ढराणा में सावित्री देवी, पहाड़ीपुर की सविता देवी, भागलपुरी से पूजा, शेरिया से सरपंच प्रतिनिधि राजेश ने सराहनीय कार्य कर ग्रामीणो को सिंगल युज प्लास्टिक प्रयोग न करने बारे भी जागरूक किया।
खरीदारी करते समय दुकानदार से बिल जरूर लें उपभोक्ता ः डीसी
सरकार ने कीश्मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना की शुरुआत
झज्जर, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ लागू की गई मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना के तहत उपभोक्ता 200 रुपए या इससे अधिक का जीएसटी बिल पोर्टल पर अपलोड कर एक करोड़ रुपए का इनाम जीत सकते हैं। योजना का उद्देश्य टैक्स चोरी को रोकना और आम लोगों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। डीसी ने आम उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वे दुकानदार से खरीदे गए सामान का बिल अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने व्यापारियों से भी आह्वान किया कि वे ग्राहकों को बिल अवश्य दें। सरकार ने ग्राहकों को प्रोत्साहित करने और जीएसटी बिलों में बढ़ोतरी के लिए के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लागू की है। इस योजना के तहत जीएसटी बिल अपलोड करने वाले नागरिकों को जीतने पर एक करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरा बिल मेरा-अधिकार योजना के तहत लोगों को एक करोड़ इनाम के साथ कई और ईनाम भी मिलेंगे। इस योजना में हर महीने सरकार 800 लोगों को चुनेगी। ये 800 लोग वे होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल अपलोड करेंगे। इन 800 लोगों को 10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। इन 800 लोगों के अलावा सरकार द्वारा 10 ऐसे लोगों का चयन किया जाएगा उन्हें इनाम स्वरूप 10 लाख रुपए की राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि एक करोड़ रुपये की राशि का लाभ 2 लोगों को मिलेगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ केवल उन ही व्यापारियों को मिलेगा जो तिमाही आधार पर जीएसटी बिल अपलोड करेंगे। इसके लिए व्यापारियों को मेरा बिल मेरा अधिकार के एप पर अपना जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। इसके अलावा वे वेबडॉटमेराबिलडॉटजीएसटीडॉटजीओवीडॉटआईएन पर भी जाकर जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं। व्यापारियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम 200 रुपये का जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। योजना का लाभ पाने के लिए मेरा बिल-मेरा अधिकार के एप को डाउनलोड करना होगा या वेबडॉटमेराबिलडॉटजीएसटीडॉटजीओवीडॉटआईएन पर जा सकते है। इस योजना में एक यूजर महीने में केवल 25 ही जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए जीएसटीआईएन इनवाइस नंबर, बिल का अमाउंट टैक्स अमाउंट और दिनांक आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके अलावा जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ पाता है उसे अपना पैन नंबर, आधार नंबर बैंक अकाउंट की जानकारी मेरा बिल-मेरा अधिकार के एप पर अपलोड करनी होगी। यह सभी जानकारी जीतने वाले को 30 दिन के अंदर देनी होगी।
सुभाषचंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए अॉनलाइन आवेदन 30 सितंबर तक
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और संस्थानों को वर्ष 2024 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करने के लिए अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के लिए सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए पात्र व्यक्ति एवं संस्थान 30 सितम्बर तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भारत में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान और निस्वार्थ सेवा को मान्यता देने तथा उन्हें सम्मानित करने के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार नामक एक वार्षिक पुरस्कार की स्थापना की है। इस पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है। इस पुरस्कार में चयनित संस्था को 51 लाख रुपये नगद और एक प्रमाण पत्र तथा व्यक्तिगत मामले में 5 लाख रुपये नगद और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। पुरुस्कार के लिए केवल भारतीय नागरिक और भारतीय संस्थान ही आवेदन के पात्र होंगे। पुरुस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी व आवेदन के लिए केंद्र सरकार की वेबसाइट अवार्ड्सडॉटजीओवीडॉटइन पर विजिट कर सकते हैं।
फसल अवशेषों को अतिरिक्त आय का जरिया बनाएं किसान ः डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों से फसल अवशेष न जलाने का किया आह्वान
झज्जर, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही फसल अवशेष प्रबंधन योजना का पूर्ण लाभ उठाएं। किसान कृषि यंत्रों से धान की पराली को मिट्टी में मिलाकर भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ा सकते हैं या स्ट्राबेलर मशीन से पराली की गांठे बनाकर सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते हैं। फसल अवशेष प्रबंधन की नीति अपनाकर आय का अतिरिक्त स्त्रोत बना सकते हैं। डीसी ने कहा है कि सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन की महत्वपूर्ण योजना क्रियान्वित की जा रही हैं, जिसके तहत किसानों को फसल अवशेषों के उचित प्रबंधन के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों सुपर सीडर, जीरो टीलेज मशीन, स्ट्राचोपर, हैपीसीडर एवं रिवर्सिबल प्लो अनुदान पर दिये जाते है। किसान इन कृषि यंत्रों का प्रयोग करके पराली को मिट्टी में मिलाकर जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकते हैं या स्ट्रा बेलर मशीन से पराली की गांठे बनाकर सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि का लाभ उठा सकते हैं।
फसल अवशेष जलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
डीसी ने कहा कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के दृष्टिगत माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार फसल अवशेष जलाने वाले किसानों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। डीसी ने बताया कि एक एकड़ में लगभग दो टन पराली का उत्पादन होता है। इसकी गांठ बेचने पर लगभग 3600 रूपए की किसान की आमदनी होती है तथा किसानों द्वारा पोर्टल पर रजिस्टेशन करवाने से एक हजार प्रति एकड़ तक का लाभ दिया जाता है। इस प्रकार से किसान को पराली न जलाने पर लगभग 4600 रूपए की राशि का अतिरिक्त लाभ होता है।
नवोदय विद्यालय कलोई में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया
झज्जर, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई में 24 सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री राज रतन तिवारी जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील चेजारा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान स्वयं सेवको को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और स्वयं सेवक तमन्ना, रोहन और रवि ने राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के बारे में अपने विचार रखे। प्राचार्य श्री राज रतन तिवारी जी बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को एक अच्छे समाज सेवक और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के योग्य बनाता है। कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील चेजारा ने इस अवसर पर बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमे बिना स्वार्थ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इसी के साथ विद्यालय में एक दिवसीय शिविर या भी आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सेवकों द्वारा किचन गार्डन को साफ सुथरा करके सब्जियां लगाने के लिए तैयार किया गया। इस मौके पर श्रीमति पारुल, सोमवीर और विद्यालय के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
प्रथम भारतीय स्वतंत्रता
महेन्द्रगढ, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः संग्राम के नायक, योद्धा, पराक्रमी और कुशल राजनीतिज्ञ राव तुलाराम जी के शहीदी दिवस पर वेद प्रचार मंडल जिला महेंद्रगढ़ के मुख्यालय आर्य समाज महेंद्रगढ़ के परिसर में वेद प्रचार मंडल जिला महेंद्रगढ़ के यशस्वी प्रधान डॉक्टर प्रेमराज आर्य की अध्यक्षता में वैदिक यज्ञ करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कोटि-कोटि नमन किया। अमर शहीद राव तुलाराम 1857 की क्रांति के महान योद्धा, शूरवीर अहीर जिन्होंने अंग्रेजों को उनके घुटनों पर ला दिया था। राव तुलाराम का जन्म 9 दिसंबर 1825 को राव पूर्ण सिंह और माता ज्ञानकौर के घर पर हुआ था 14 वर्ष की अल्पायु में पिता के देहांत के पश्चात राजगद्दी संभाली। राजा राव तुलाराम राम का राज कनीना, बावल, फरुखनगर, गुड़गांव फिरोजपुर, झिरका तक फैला हुआ था। अंग्रेजों ने धीरे-धीरे इनके राज पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया 20 लाख की आय का प्रदेश मात्र एक लाख का हो गया। अंग्रेजों की इन हरकतों से अमर शहीद तुलाराम का खून खौल उठा। वे सही मौके की तलाश करने लगे। रेवाड़ी के लोगों से दान एवं कर्ज लेकर 5000 लोगों की मजबूत लोगों की सेना इकट्ठी की नारनौल के पास नसीबपुर के मैदान में दोनों सेनाओं का आमना-सामना हुआ। दोनों के बीच भीष्म युद्ध ठन गया। विश्व के इतिहास में सबसे बड़ा प्रमाण है। जहां एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शहादत दी ।जिसके प्रभाव से आज भी नसीब पुर की माटी रक्त रंजित है। यदुवंशी राव तुलाराम की सेना की मदद रेवाड़ी की आम जनता ने भी की यह युद्ध एक सप्ताह चला। शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर वेद प्रचार मंडल के निःशुल्क कानूनी विशेषज्ञ वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह आर्य उपाध्यक्ष, कप्तान सुरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, महेंद्र कुमार आर्य प्रधान, वेद प्रकाश आर्य मंत्री, सुभाष नंबरदार उप मंत्री, प्रताप आर्य एसडीओ, केसर आर्या, कला देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस पर रंगोली रेखाचित्र बनाकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद किया
झज्जर, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस पर एक रंगोली रेखाचित्र बनाकर बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद किया। मुकेश शर्मा ने बताया कि अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ झज्जर जिले का लिंगानुपात भी काफी बेहतर हुआ है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में जागरूकता आई है। बेटियों के प्रति देश व प्रदेश वासियों की सोच में भी परिवर्तन आया है। गाँव भदाना में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, मीर सिंह, मास्टर संदीप कौशिक, वेदपाल वशिष्ठ, रमेश वशिष्ठ, नशीब कौशिक, मोहित वशिष्ठ, दीपक वशिष्ठ, मनीष नम्बरदार, कुलदीप लाखवान ने मिलकर संकल्प लिया की बेटियों की उन्नति व प्रगति के लिए कार्य करते रहेंगे।
भारतीय प्रतिभा व सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करता है मन की बात कार्यक्रम ः डॉ. बनवारी लाल
कैबिनेट मंत्री बावल में आज करेंगे फैमिली आईडी कैम्प का शुभारंभर
पूरा देश व प्रदेश मोदी और मनोहर का परिवार, उदयभान के बयान पर पलटवार करते हुए बोले सहकारिता मंत्रीरू
रेवाड़ी, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने इतवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दुल्हेड़ा कलां में आमजन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम श्मन की बातश् का 105 वा प्रसारण सुना। सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम के बारे में उपस्थित आमजन से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम मन की बात आधुनिक युग मे देश की सांस्कृतिक आभा का परिचायक है। उन्होंने कहा कि सदैव ही प्रेरक व सकारात्मकता को बढ़ावा देने वाला मन की बात कार्यक्रम देश और समाज को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम जिस विषय से जुड़ा, वह वैश्विक प्रसंग सिद्ध हुआ है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के 105 वे प्रसारण में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करने वाले अनेकों विषयों पर बात की जिनमें जी 20 जैसे वैश्विक मंच पर भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतिपादन के अलावा चंद्रयान 3 की सफलता से जुड़ा अभूतपूर्व जन उत्साह और नागरिक कर्तव्यों की राष्ट्र निर्माण में अहमियत के बारे में बात की। सहकारिता मंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम आधुनिक व पारंपरिक जीवनशैली के संगम का संदेश देता है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से प्राचीन भारत की संस्कृति में निहित विकास के मार्गों की चर्चा जनता से करते है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम श्मन की बातश् के द्वारा देश की जनता को यह समझाने का प्रयास है कि आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को हमारी संस्कृति में वर्णित नीतियों पर चल कर ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा की आज के समय की यही माँग है कि भारतवासी पश्चिमी सभ्यता द्वारा दिखाये गए रास्तो को छोडकर भारतीय संस्कृति के मूल्यों का पालन करे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति के परम्परागत व्यावसायों को आधुनिक विज्ञान के साधनों द्वारा संचालित कर विकास के अनेकों मार्ग प्रशस्त किये जा सकते है और मोदी जी का कार्यक्रम मन की बात पारंपरिक जीवनशैली के आर्थिक महत्व की चर्चा का माध्यम है। मन की बात कार्यक्रम से पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल जी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय , दुल्हेड़ा कलां के मुख्य द्वार का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित मीडियाकर्मियों से बात करते हुए डॉ. बनवारी लाल ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के हालिया बयान की निंदा करते हुए कहा कि विपक्ष को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के पदों की संवैधानिक गरिमा को सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरा देश मोदी जी का तो वहीं पूरा हरियाणा मनोहर लाल खट्टर जी का परिवार है। इस अवसर पर नांगल तेजू पैक्स चेयरमैन सुरेंद्र गुप्ता, सरपंच दुल्हेड़ा रीना धवन, मन की बात कार्यक्रम संयोजक चित्र कुमार, बावल मण्डल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष राम सिंह सामरिया, दलेल चैहान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत 30 सितंबर तक निकाली जाएगी भव्य अमृत कलश यात्रा ः डीसी
अमृत कलश यात्रा के तहत गांव, खंड, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम
अमृत कलशों में घर-घर से मिट्टी व चावल किए जा रहे हैं संग्रहित
रेवाड़ी, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रेवाड़ी जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अमृत कलश यात्रा निकल रही हैं। डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में लोग उत्साह पूर्वक कलश में मिट्टी व चावल डालकर आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने में अपनी आहुति डाल रहे हैं। आजादी अमृत काल में देश की वीर-शहीदों को समर्पित मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत निकाली जा रही अमृत कलश यात्रा के दौरान जिला में आगामी 30 सितंबर तक गांव स्तर पर प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर से अमृत कलश में मिट्टी या चावल का संग्रह पूरे सम्मान जनक तरीके से किया जा रहा है। अमृत कलश में मिट्टी और चावल एकत्र करने के दौरान, समूह में स्थानीय परंपराओं के अनुसार ढोल, नगाड़े और अन्य संगीत वाद्ययंत्र बजाने वाले लोग शामिल होकर आजादी अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ को गरिमामयी ढंग से संपन्न कराने में भागीदार बन रहे हैं। साथ ही मिट्टी और चावल एकत्र करते समय पंच प्रण प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। डीसी राहुल हुड्डड्ढा ने कहा कि आगामी 30 सितंबर तक ग्रामीण स्तर पर व उसके बाद 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक खंड स्तर पर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत गांवों के सभी घरों से एकत्रित की गई मिट्टी और चावल युक्त अमृत कलश को एक चिन्हित स्थान पर लाया जाएगा तथा मिट्टी और चावल को बड़े कलश में डाला जाएगा, इस प्रकार सभी घरों से प्रतीकात्मक रूप से प्रसाद एक साथ लाया जा रहा है। इस दौरान सभी खंडों में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान खंड स्तर पर देश के वीर बहादुरों को सम्मानित करते हुए उनका अभिनंदन भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि एनएसएस, एनवाईकेएस, एनसीसी, हिंदुस्तानध्भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य युवा स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी के साथ महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर देते हुए बहादुरों के सम्मान में खंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह के कार्यक्रम स्थानीय निकाय में भी आयोजित किए जाएंगे। डीसी ने बताया कि 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक राज्य स्तर पर अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी खंडों से अमृत कलश राज्य की राजधानी चंडीगढ़ में एक निर्धारित स्थान पर एकत्रित किए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री हरियाणा की उपस्थिति में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए इन अमृत कलशों को ले जाने वाले स्वयंसेवकों के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ट्रेन का मुख्य रेलवे स्टेशनों पर स्वयं सेवकों द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा।
दिल्ली में बनी अमृत वाटिका में होगा अमृत कलश की मिट्टी का उपयोग ः डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अमृत कलश यात्रा का राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान देश के अलग-अलग कोने से अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी और स्वयं सेवकों द्वारा अमृत कलशों को नई दिल्ली ले जाया जाएगा। आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने वाले पारंपरिक परिधान पहने स्वयंसेवक अपने साथ अमृत कलश लेकर कर्तव्य पथ पर मार्च पास्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि इन अमृत कलश की मिट्टी का उपयोग हमारे वीर बहादुर शहीदों के सम्मान में देश की राजधानी दिल्ली में बनाई गई अमृत वाटिका में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की याद में समर्पित एक स्मारक कर्तव्य पथ के पास स्थापित किया जाएगा।
30 सितंबर तक करें अॉनलाइन सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आवेदन ः डीसी
पुरस्कार के तहत संस्थान को 51 लाख व व्यक्तिगत स्तर पर मिलेंगे 5 लाख नकद
रेवाड़ी, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और संस्थानों को वर्ष 2024 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करने के लिए अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के लिए सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए पात्र व्यक्ति एवं संस्थान 30 सितम्बर तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भारत में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान और निस्वार्थ सेवा को मान्यता देने तथा उन्हें सम्मानित करने के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार नामक एक वार्षिक पुरस्कार की स्थापना की है। इस पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है। इस पुरस्कार में चयनित संस्था को 51 लाख रुपये नगद और एक प्रमाण पत्र तथा व्यक्तिगत मामले में 5 लाख रुपये नगद और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। पुरस्कार के लिए केवल भारतीय नागरिक और भारतीय संस्थान ही आवेदन के पात्र होंगे। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी व आवेदन के लिए केंद्र सरकार की वेबसाइट अवार्डसडॉटजीओवीडॉटइन पर विजिट कर सकते हैं।
अटल सेवा केंद्रों पर कॉमन ब्रांडिंग और रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य ः डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने सीएससी संचालकों को दिए निर्देश
रेवाड़ी, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः जिला के सभी अटल सेवा केंद्रों पर दी जा रही विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने व निर्धारित वर्ग को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डीसी राहुल हुड्डा ने सीएससी संचालकों को सभी केंद्रों पर कॉमन ब्रांडिंग और रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सीएससी का औचक निरीक्षण किया जाएगा और कोताही पाए जाने पर सीएससी संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए जरूरी सेवाओं जैसे विवाह पंजीकरण, रिहायशी प्रमाण पत्र, बीसी, ओबीसी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए अटल सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके लिए सरकार द्वारा सरकारी फीस निर्धारित की गई। ऐसे में जिला के सभी नागरिक निर्धारित फीस के तहत समयबद्ध तरीके से विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ ले सके इसके लिए सभी केंद्रों पर रेट लिस्ट चस्पा करना अनिवार्य है। डीसी ने बताया कि सरकार की अंत्योदय उत्थान की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक गांव में अटल सेवा केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई अटल सेवा संचालक अपने गांव या वार्ड के अलावा किसी दूसरी जगह पर सेंटर संचालित करता पाया गया तो उस केंद्र का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत सभी अटल सेवा केंद्रों पर फिजिकल वेरिफिकेशन की जाएगी। इस दौरान यदि किसी केंद्र पर ब्रांडिंग और सर्विस चार्ट रेट नहीं मिला तो संबंधित केंद्र पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपराध की राजधानी बन चुका है हरियाणा ः डॉ. सुशील गुप्ता
अपराधियों को शह देने का काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री खट्टर ः डॉ. सुशील गुप्ता
जनता का पुलिस और प्रशासन से भरोसा उठा ः डॉ. सुशील गुप्ता
पानीपत में महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से पूरा प्रदेश शर्मसार ः डॉ. सुशील गुप्ता
प्रदेश में रोजाना व्यापारियों को मिल रही फिरौती की धमकियां ः डॉ. सुशील गुप्ता
चंडीगढ़, 24 सिंतम्बर ;अभीतकद्ध ः आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून का राज पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। प्रदेश अपराध की राजधानी बन चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर खुद अपराधियों को शह देने का काम कर रहे हैं। वे खुद बोल रहे हैं कि हरेक व्यक्ति को वे सुरक्षा नहीं दे सकते। इससे खट्टर सरकार की मंशा समझ आ रही है, कि वे अपराध को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि रोजाना अखबारों में रेप, लूटपाट, डकैती, मर्डर की घटनाएं आ रही हैं, लेकिन हरियाणा सरकार का प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए कोई भी ध्यान नहीं है।उन्होंने बताया कि कल हिसार में एक ठेकेदार को बुरी तरह पीटा गया।कुछ दिन पहले पानीपत में महिलाओं के साथ दरिंदगी हुई थीं । उस केस में अब तक पुलिस कोई पुख्ता जानकारी इकट्ठी नही कर पाई है। एक दिन पहले रेवाड़ी में व्यापारी पर जानलेवा हमला किया गया और डेढ़ लाख की फिरौती मांगी गई। हरियाणा का व्यापारी अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहा है। आम जनता का पुलिस प्रशासन पर से भरोसा उठ चुका है। उन्होंने कहा कि पानीपत में महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म के केस से पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है। पिछले एक साल में हरियाणा में 1716 रेप के केस सामने आए।अकेले सितंबर महीने में ही महिलाओं के खिलाफ क्राइम के 21 मामले दर्ज हुए हैं। एक दिन में 4-5 रेप हरियाणा में हो रहे हैं। ये दर्शाता है की अपराधियों के लिए हरियाणा स्वर्ग बनता जा रहा है। वहीं पिछले एक साल में 3724 केस किडनैपिंग के आ चुके हैं। इसे पता लगता है कि हरियाणा श्अपराधियों का गढ़श् बन चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर ने यौन शोषण के आरोपी संदीप सिंह को मंत्री पद पर बैठा रखा है। इससे अपराधियों के हौंसले और बुलंद होंगे। जिस सरकार के मंत्री अपराध में लिप्त हैं, उसे प्रदेश में महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकता है। सीएम विधानसभा में कहते हैं कि हम संदीप सिंह का इस्तीफा नहीं लेंगे।सीएम का इस प्रकार का बयान अपराधियों के प्रति उनकी सहानुभूति का दर्शाता है। उन्होंने कहा न प्रदेश में बेटियां सुरक्षित हैं, न प्रदेश में आम जनता सुरक्षित है। प्रदेश में कानून व्यवस्था सरकार की नाकामियों के चलते बुरी तरह धराशाई हो गई है। अपराधियों के आगे सरकार घुटने टेक चुकी है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।महिलाओं को न्याय मांगने के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है। हरियाणा सरकार अपराध को नियंत्रित करने में पूरी तरह फेल हो चुकी है। जनता भय में जी रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर के पास अभी समय है, प्रदेश की जनता में विश्वास बहाली करने का काम करें।
विश्व नदी दिवस पर दिया जल संरक्षण का संदेश
पन्ना-पवई, 24 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक जो कि पिछले 10 वर्षों से पतने नदी में जल संरक्षण का अभियान चला रहे हैं। आज विश्व नदी दिवस के अवसर पर जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि भारत सहित विश्व के अनेक देश प्रति वर्ष सितम्बर माह के चैथे रविवार को विश्व नदी दिवस के रूप में मनाते हैं। इस वर्ष विश्व नदी दिवस 24 सितम्बर 2023 को मनाया जाना निश्चित हुआ है। भारत पवित्र नदियों का देश है। हमारे देश में नदियों को मां, माता, मैया व देवी आदि उपमाएं प्रदान की गई हैं। विश्व नदी दिवस के इस अवसर पर हम सभी देशवासियों को अपनी नदियों को साफ व स्वच्छ रखने तथा प्रदुषित न करने का प्रण लेना चाहिए। विश्व नदी दिवस हमें याद दिलाता है कि नदियों को बचाने की जिम्मेदारी हम पर है। हमें इसे प्रदूषित नहीं करना चाहिए और इसके संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। नदियां हमारा वर्तमान भी हैं और वे हमारा भविष्य भी है। नदियों के प्रदूषित होने से न केवल जलीय जीवों का बल्कि हमारा जीवन भी संकट में पड़ सकता है।
हत्या व जानलेवा हमला के मामले का एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 24 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः सीआईए झज्जर की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में काबू किया गया है। बेरी में दुजाना चौक के पास कार कर में बैठे युवको पर फायर व जानलेवा हमला करके एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि सन्नी निवासी रिटोली ने शिकायत देते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ झज्जर कोर्ट से अपने घर जा रहा था। रास्ते में दुजाना चौक बेरी के पास खाना पैक करवाने के लिए गाड़ी रोक ली। तभी एक गाड़ी में आए आरोपियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिसमें आशीष, रिंकू व अनीश को गोलियां लगी। जिसमें अनीष की मौके पर मौत हो गई थी और रिंकू व आशीष को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया था। उपरोक्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि उपरोक्त वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने मौका पर पहुंचकर हालात का मुआयना किया गया था। जायजा लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा उपरोक्त मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करने तथा वांछित दोषियों की धर पकड़ के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उप निरीक्षक पवन कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास निवासी ढाकला के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्यवाही जारी है।
महिला थाना बहादुरगढ़ व बादली की टीम ने किया 112 इंडिया ऐप डाउनलोड करने बारे महिलाओं व छात्राओं को जागरुक
बहादुरगढ, 24 सितम्बर ; अभीतकद्ध ः झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार छात्राओं व महिलाओं को डायल 112 इंडिया ऐप के बारे में जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। जागरूकता अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला के अनेक स्थानों पर महिलाओं व लड़कियों को 112 इंडिया ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाने व इसकी उपयोगिता बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। रविवार को महिला थाना बहादुरगढ़ व बादली की पुलिस टीमों द्वारा महिलाओं व लड़कियों को महिला विरुद्ध अपराध बारे जागरुक किया गया। पुलिस की टीमो द्वारा महिलाओं व लड़कियों को महिला हेल्पलाइन न. 1091, दुर्गा शक्ति ऐप व 112 इंडिया ऐप बारे विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सभी लड़कियों/महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना बहुत जरूरी है, अगर छात्राए/महिलाए जागरूक होगी तो महिला विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। महिलाएं किसी प्रकार की आपराधिक घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को देंगी तो महिला विरुद्ध अपराधों में कमी आएगी और अपराधियों को सजा भी दिलवाई जा सकेगी। उन्होने कहा कि दुर्गा शक्ति ऐप व 112 इंडिया ऐप की सहायता से महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक महिला के फोन में दुर्गा शक्ति व 112 इंडिया ऐप होनी बहुत जरूरी है। दुर्गा शक्ति व 112 इंडिया ऐप की सहायता से कोई भी महिला एक क्लिक पर तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है। दुर्गा शक्ति ऐप व 112 इंडिया ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने बारे पूर्ण रुप से विस्तृत जानकारी देते हुए महिलाओं व लड़कियों को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान अनेक महिलाओं व लड़कियों के मोबाईल फोन में दुर्गा शक्ति ऐप, 112 इंडिया ऐप इंस्टाल करवाया तथा उपरोक्त ऐप की महता व उपयोग बारे विस्तार से अवगत कराया गया।
झज्जर पुलिस ने यातायात नियमों का पालन ना करने तथा अवैध रूप से लाल बत्ती या सायरन लगाने वाले वाहनों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान
बहादुरगढ, 24 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः झज्जर जिला में आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग अथवा किसी भी अन्य मार्ग पर गाडिय़ों के शीशों पर काली फिल्म या अवैध लाल – नीली बत्ती व सायरन लगाकर घुमने वालों पर झज्जर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के संबंध में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा यातायात थाना प्रबंधक तथा जिला के सभी थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को कड़े दिशानिर्देश जारी किए गए। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेश अनुसार व यातायात एवं हाईवे हरियाणा (करनाल) के पुलिस महानिरीक्षक श्री हरदीप सिंह दुन के दिशा निर्देशानुसार झज्जर पुलिस द्वारा जिला में अवैध रूप से लालबत्ती व सायरन लगाकर चलने वालों के खिलाफ नियमानुसार कारवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर रविवार को झज्जर पुलिस द्वारा सायरन व लाल बत्ती लगे वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अपराधी किस्म के व्यक्ति भी कभी-कभी गाडिय़ों पर ब्लैक फिल्म व अवैध नीली – लाल बत्ती लगाकर वारदात को अंजाम देते हैं। इस प्रकार के वाहनों को पकड़ने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अवैध रूप से लाल बत्ती व सायरन लगाने वाले वाहनों की जांच के लिए चलाए गए अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी बादली श्री अरविंद दहिया ने बताया कि एसपी डॉ अर्पित जैन के निर्देश अनुसार रविवार को जिला में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि चलाए गए विशेष अभियान के तहत झज्जर पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान कोई भी वाहन चालक अगर लाल बत्ती व सायरन लगाये हुए मिलता है तो उसी समय चालान किए जाने के निर्देश किए गए थे। झज्जर पुलिस की अलग अलग टीमो द्वारा अवैध रूप से लाल बत्ती लगाए हुए पाए जाने पर एक वाहन तथा यातायात के अन्य नियमों की अवहेलना करते पाए जाने पर करीब 179 वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार चालान करने की कार्यवाही की गई। चैकिंग के दौरान सभी वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों की पालना करने के प्रति भी चेताया गया।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद
बहादुरगढ़, 24 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए काबु किया गया। चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को काबु किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पटेल पार्क लाईनपार बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर उसकी मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना के एरिया से एक आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोनू निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। आरोपी के कब्जे से चोरी शुदा उपरोक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
सीलिंग प्लान के तहत जिला में 122 स्थानों पर विशेष नाके लगाकर की गई संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच
झज्जर, 24 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच के लिए झज्जर पुलिस द्वारा रविवार को विशेष नाकाबंदी की गई। सीलिंग प्लान के तहत चिन्हित स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके झज्जर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार जिला में सीलिंग प्लान एक्सरसाइज के तहत सुबह 08:00 बजे से 12:00 बजे तक नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया। सीलिंग प्लान के तहत 24 सितम्बर 2023 को जिला में विशेष नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की चैकिंग का अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे सीलिंग प्लान एक्सरसाइज के दौरान जिला में चिन्हित करीब 122 स्थानों पर नाके लगाए गए। एक्सरसाइज के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने, अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी को पकड़ने व अपराधों की रोकथाम के लिए ततपरता से कार्रवाई करने तथा संदिग्ध एवं नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों की जांच करने के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष नाके लगाए गए। सीलिंग प्लान के तहत जिला में लगाए गए नाकों पर अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा स्वयं मौजूद रहकर चैकिंग की गई है। इसके अतिरिक्त जिला की सभी ईआरवी, पीसीआर व राइडर्स भी अपने-2 एरिया में चिन्हित बिंदुओं पर मुस्तैद रही। सीलिंग प्लान के तहत जिला मे लगे नाको पर तैनात जवानों को सतर्कता से प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने व संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए कडी नाकाबंदी कर विशेषरूप से संदिग्ध वाहनो की गहनता से जांच की गई। इसके अतिरिक्त चैकिंग के दौरान बगैर नम्बर प्लेट या नियम विरुद्ध लगी नंबर प्लेट व ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर निगाह रखी गई। चैकिंग के दौरान यातायात नियमो की अवेहलना करने वाले अनेक वाहनों के चालान किए गए। जिनमें बिना नंबर प्लेट, नियमों के विरुद्ध ब्लैक फिल्म लगाने, मोटरसाइकिल पर ट्रिपल राइडिंग तथा पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल के चालान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिला के आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी आपात स्थिति से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। पुलिस की मौजूदगी से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है, साथ ही सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है। इस तरह का चैकिंग अभियान व नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक विवेक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही जोगेंदर की पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक युवक को थाना सदर झज्जर के क्षेत्र गांव काबलाना से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान योगेश निवासी कबलाना जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।