औमप्रकाश धनखड़ ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया से मुलाकात
बाढ़सा स्थित एनसीआई- एम्स 2 में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने को लेकर सौंपा मांग पत्र
झज्जर, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ मंगलवार को नई दिल्ली स्थित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पहुंचे और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से मुलाकात की। धनखड़ ने कहा कि बाढ़सा एनसीआई एम्स -2 में हरियाणा और देश भर से पहुंचने वाले कैंसर मरीजों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैंं। राष्ट्रीय कैंसर संस्थान बाढ़सा ऐसे स्थान पर स्थापित किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हरियाणा और आस-पास के राज्यों से कैंसर मरीज आसानी से ईलाज के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। धनखड़ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ अपनी मुलाकात के दौरान बाढ़सा स्थित एनसीआई एम्स-2 में भावी प्रोजेक्ट और चिकित्सा सेवाओं में बढोतरी को लेकर विस्तार से चर्चा की। धनखड़ ने केंद्रीय मंत्री डॉ मांडविया से आग्रह करते हुए कहा कि कैंसर की चिकित्सा सुविधाओं के अतिरिक्त क्षेत्र के लोगों को अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जरूरत है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की बड़ी जनसंख्या को ध्यान मेंं रखते हुए बाढ़सा एम्स 2 में मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मांडविया ने कहा कि बाढ़सा आरोग्य धाम स्थित एम्स-2 में कई प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं, जिन पर मंत्रालय तेजी से कार्य कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। धनखड़ ने कहा कि आयुष्मान भारत और चिरायु हरियाणा जैसी स्वास्थ्य योजनाएं शुरू होने से जरूरतमंद व्यक्ति को अब महंगे ईलाज की चिंता नहीं रही। धनखड़ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हरियाणा के प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देने के लिए केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद भी किया। नई दिल्ली स्थित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से बाढ़सा स्थित एनसीआई एम्स 2 मेंं चिकित्सा सुविधाओं मेंं बढ़ोतरी को लेकर मुलाकात करते हुए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़।
सर्दी से पहले सडकों पर हर हाल में पूरा हो मार्किंग कार्य ः डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सडक सुरक्षा-सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ होगी नियमानुसार कार्यवाही- बोले एसपी
झज्जर, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सडक सुरक्षा के तहत सर्दी का मौसम शुरू होने से हर हालत में सडक मार्गों की मार्किं ग सुनिश्चित की जाए,ताकि धुंध के समय किसी प्रकार की घटना ना हो पाए। साथ ही मंडियों में ट्रालियों के पीछे रेड टेप लगाई जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से छुछकवास बाईपास के निर्माण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीसी लघु सचिवालय स्थित सभागार में मंगलवार को सडक सुरक्षा की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बैठक में यातायात संबंधी नियमों की अनुपालना बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा को लेकर शिक्षण संस्थाओं में प्रार्थना के दौरान सप्ताह में एक दिन पंद्रह मिनट तक व्याख्यान दिया जाए। डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ट्रैफिक लाईटों की मरम्मत कराते हुए तुरन्त चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा करते हुए स्कूली बसों की भौतिक जांच के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत बसों में जरूरी सुविधाओं की समय समय पर जांच बेहद जरूरी है। डी सी ने कहा कि शहरों के सभी प्रवेश व निकासी प्वाइंट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आई बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सड़क पर वाहनों को न खड़े रहने दिया जाए चूकि दुर्घटनाओं का सबब ऐसे अवैध तरीके से खड़े हुए वाहन बनते हैं। उन्होंने सरकारी व निजी बसों को निर्धारित स्थान पर ही रोकने के निर्देश दिए। डी सी ने ई-रिक्शा का पंजीकरण शत-प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग विभाग को सभी स्पीड ब्रेकर को पेंट करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला भर में चल रही सडकों की मुरम्मत और निर्माण कार्य में तेजी लाने के अधिकारियों को हिदायतें दी।
सडक मार्गो पर किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं ः डीसी
डीसी ने मोटर वाहन नियम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के साथ ही सडक सुरक्षा संबंधित कार्यक्रमों पर संतोष जाहिर किया। साथ ही सडक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मुहिम में आमजन को सहभागी बनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले की सभी सडकों से पोट होल्स को सही कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद कराया जाए। सभी तीनों टोल प्लाजा पर कैमरों का अवलोकन करते हुए उन्हें चालु रखा जाए। डीसी ने अधिकारियों को ट्रैफिक साईन बोर्डों पर लगे विज्ञापनों को हटवाते हुए संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने एरिया से संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) व संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सडकों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए। ओवर स्पीड, मोबाइल यूज, ड्रंकन ड्राइव, सीट बेल्ट, बिना हेलमेट राइडिंग आदि से संबंधित चालान अधिक से अधिक किया जाए ताकि आमजन सडक सुरक्षा से संबंधित नियमों का गंभीरता से पालन करें।
यातायात नियम तोडने पर होगी सख्त कार्रवाई ः एसपी
एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि यातायात पुलिस को जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि कोई भी वाहन चालक सडक सुरक्षा व स्वयं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है तो तत्काल चालान करें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जिला की सडकों पर किसी भी व्यक्ति की सडक दुर्घटना में जान न जाए। यह बहुत पीड़ादायक है। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के चालान की राशि का भुगतान करने से पूर्व नियमों की जानकारी से रूबरू कराया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा की दिशा में सजगता के साथ कार्य किया जाए।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर डीएफओ विपिन कुमार सिंह,सचिव आरटीए गजेंद्र सिंह, एसडीएम बहादुरगढ अनिल कुमार यादव, एसडीएम बादली रविंद्र कुमार,एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, बेरी के एसडीएम रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान, डीएसपी अरविंद दहिया,सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह, डीडीपीओ ललिता वर्मा, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार सहित सुरक्षा समिति के सदस्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गांवों में स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर निकाली स्वच्छता जागृति यात्रा ः डॉ ढाका
स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने ग्रामीणों के साथ कई गांवों में चलाया सफाई अभियान
झज्जर, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांवों में चल रहे स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 12 वें दिन डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मागदर्शन और सीईओ डॉ सुभीता ढाका के निर्देशानुसार गांवों में नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता जागृति यात्रा निकालकर गांवों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया। खंड-समन्वयक पूनम सैनी के नेतृत्व में बेरी खंड के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गांव चिमनी में ग्राम सचिव प्रवीण कुमार ने ग्राम वासियों के साथ स्वच्छता जागृति यात्रा निकाली। ग्रामीणों ने गंजा चैपाल व एससी बस्ती में प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन किया। इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलड़ा, राजकीय उच्च विद्यालय गांगटान में विद्यार्थियों ने श्रमदान कर विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई करने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों को पॉलिथीन प्रयोग न करने, कपड़े का थैला प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर पंच जसविंद्र, पंच रविंद्र, समाजसेवी प्रकाश, वेदपाल, प्रदीप, नवीन, सतबीर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण प्रदान करें स्थानीय निकाय विभाग ःडीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक में दिए जरूरी निर्देश
झज्जर, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि स्वच्छता क्षेत्र में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों की भलाई के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी सुरक्षा उपकरण प्रदान करना सुनिश्चित करें,जिससे सफाई कार्य सुरक्षित व सुचारू रूप से हो। उन्होंने समय -समय पर सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एक्ट के तहत 1989 की जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने विभागीय योजना की विस्तृत जानकारी दी। कैप्टन शक्ति सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एक्ट 1989 के तहत पीडि़त व्यक्तियों को मुआवजा राशि देना सुनिश्चित करें, ताकि पीडि़तों को समय पर इसका लाभ मिल सके। इस एक्ट के तहत जो संबंधित व्यक्ति एफआईआर दर्ज करवाता है, तो कल्याण विभाग उस व्यक्ति से बैंक अकाउंट नंबर व अन्य दस्तावेज लेकर आवश्यक कार्रवाई समयबद्ध करे। इस मामले में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। डीसी ने कहा कि जिला व उपमंडल स्तर पर गठित कमेटी की समय-समय पर बैठकें होती रहें और जो भी मामले हैं, उनका निपटान समयबद्ध हो। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से भी कहा कि जो भी पीडि़त इस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाता है, राहत राशि लेने के लिए संबंधित व्यक्ति के सभी दस्तावेज विभाग में जमा करवाने में मदद करें। इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएसपी शमशेर सिंह,डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीएसडब्लुओ बिरेंद्र यादव, प्रोफेसर सुरेंद्र पूनिया, सहायक प्रोफेसर ओम, ईश्वर सिंह, हितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, धर्मपाल, जयपाल, देवेंद्र गौड़, नवीन देशवाल सहित कमेटी के सदस्य व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।।
चिन्हित अपराध के तहत आने वाले मामलों की गहनता से करें जांच ः डीसी
जिला न्यायवादी विभाग अदालतों में आरोपियों के विरूद्घ पुख्ता सबूतों के साथ मजबूती से करे पैरवी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एसपी डा अर्पित जैन ने चिन्हित अपराध योजना की ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
झज्जर, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः चिन्हित मामलों में अपराधी को सजा दिलवाने के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। निरंतर एक-दूसरे के संपर्क में रहकर केस को अदालतों में पुख्ता सबूतों के साथ मजबूती से पैरवी करने की जरूरत है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित चिन्हित अपराध योजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा अर्पित जैन भी मौजूद रहे। डीसी ने कहा कि अपराधी को जल्द से जल्द सजा मिलने पर समाज मेंं सकारात्मक संदेश जाता है और अपराध की प्रवृत्ति कम होती है। ऐसे अपराध जो चिन्हित अपराध की श्रेणी में शामिल किए जाते हैं, पुलिस विभाग उनकी प्राथमिकता के आधार पर पूरी गहनता से जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला न्यायवादी विभाग के साथ आपसी समन्वय से कार्य करे। डीसी ने बैठक में केसों से संबंधित बचाव, साक्ष्य और तकनीकी कानूनी पहलुओं बारे विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर रिपोर्ट बनाएं। डीसी ने जिला न्यायवादी को निर्देश देते हुए कहा कि माननीय अदालतों में पैरवी से पहले केस का अच्छी तरह अध्ययन कर साक्ष्यों को भी जांच लें। चिन्हित अपराध योजना के मामलों पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि पोक्सो, जेजे एक्ट, एनडीपीएस कमर्शियल, एमटीपी, पीसी-पीएनडीटी एक्ट सहित अन्य अति गंभीर श्रेणी के मामले चिन्हित अपराध की श्रेणी में शामिल किए जाते हैं ताकि पीडि़ता को जल्द न्याय मिले और अपराधी को सजा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा ब्रह्मदीप सिंह, जेल अधीक्षक सेवा सिंह, एडीए पारूल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ओबीसी के साथ क्यों कर रही है सरकार भेदभाव ः देवेन्द्र यादव
झज्जर, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः कांग्रेस ओबीसी सैल जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वीरवार को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय झज्जर पर धरना दिया जाएगा और दोपहर 12 बजे उपायुक्त झज्जर के मार्फत राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। झज्जर जिले के सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। ज्ञापन में मुख्य माँगो में ओबीसी को महिला आरक्षण में 33 प्रति”ात में से ओबीसी को आरक्षण दिया जाना चाहिए था और कांग्रेस मांग करती है कि 2024 के चुनाव से पहले पहले यह आरक्षण दे दिया जाए। इसी प्रकार से केंद्र में क्लास 1 – 2 की नौकरियों में 27 प्रति”ात आरक्षण दिया जाता है लेकिन हरियाणा में ऐसा क्यों नहीं है। राहुल गांधी व चैधरी भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने बार-बार कहा है कि जातीय जनगणना कराई जाए लेकिन सरकार जान बुझ कर टाल मटोल कर रही हैं और केंद्र सरकार में करिमिलेयर की सीमा 8 लाख रूपये तक है जबकि हरियाणा में करिमिलेयर की सिमा केवल 6 लाख रुपये है और इसके अंदर कृषि व सेलरी की आय को भी जोड़ दिया गया है जो कि सरासर गलत है। कांग्रेस ओबीसी सैल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के आदेश पर पुरे प्रदेश में सभी जिलांे पर यह कार्यक्रम रखा गया है।
मेरी माटी-मेरा देश अभियान युवा पीढी के लिए प्रेरणादायक ः डीसी
अभियान के अंतर्गत दादरी तोय, पेलपा, खेडका गुर्जर, गुभाना आदि गांवों में निकाली गई अमृत कलश यात्रा
देश भक्ति से ओत-प्रोत माहौल में अमृत कलशों में घर-घर से मिट्टी व चावल किए जा रहे हैं एकत्रित
झज्जर, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिलाभर में आजादी अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए चल रहे मेरी माटी – मेरा देश अभियान में ग्रामीण सहभागी बन रहे हैं,साथ ही गांवों में अमृत कलश यात्राओं में ग्रामीण मिट्टी और चावल एकत्रित करते हुए इस पुनीत कार्य में अपनी आहुति डाल रहे हैं। मंगलवार को जिला के दादरी तोय, पेलपा, खेड़का गुर्जर, गुभाना आदि गांवों में भव्य अमृत कलश यात्रा निकाली गई,जिसमें ग्रामीणों ने मिट्टी और चावल एकत्रित करते हुए ग्रामीणों को सार्थक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान युवा पीढी के लिए प्रेरणादायक है,इससे युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को बल मिलेगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश के वीर-शहीदों को समर्पित मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत निकाली जा रही अमृत कलश यात्रा के दौरान आगामी 30 सितंबर तक प्रत्येक गांव के हर घर से अमृत कलश में मिट्टी या चावल का संग्रह पूरे सम्मानजनक तरीके से किया जा रहा है। अमृत कलश में मिट्टी और चावल एकत्र करने के दौरान, समूह में स्थानीय परंपराओं के अनुसार ढोल, नगाड़े और अन्य संगीत वाद्ययंत्र बजाने वाले लोग शामिल होकर आजादी अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ को गरिमामयी ढंग से संपन्न कराने में भागीदार बन रहे हैं। साथ ही मिट्टी और चावल एकत्र करते समय पंच प्रण प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका ने बताया कि आगामी 30 सितंबर तक ग्रामीण स्तर पर व उसके बाद 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक खंड स्तर पर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत गांवों के सभी घरों से एकत्रित की गई मिट्टी और चावल युक्त अमृत कलश को एक चिन्हित स्थान पर लाया जाएगा तथा मिट्टी और चावल को बड़े कलश में डाला जाएगा, इस दौरान सभी खंड़ों में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान खंड स्तर पर देश के वीर बहादुरों को सम्मानित करते हुए उनका अभिनंदन भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि एनएसएस, एनवाईके, एनसीसी, हिंदुस्तानध्भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य युवा स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी के साथ महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर देते हुए बहादुरों के सम्मान में खंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक राज्य स्तर पर अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा प्रदेश के सभी खंडों से अमृत कलश राज्य की राजधानी चंडीगढ़ में एक निर्धारित स्थान पर एकत्रित किए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री हरियाणा की उपस्थिति में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए इन अमृत कलशों को ले जाने वाले स्वयंसेवकों के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ट्रेन का मुख्य रेलवे स्टेशनों पर स्वयं सेवकों द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा।
18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा बनवाएं अपना वोट ःएसडीएम
लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में एसडीएम रविंद्र मलिक ने ली शिक्षण संस्थाओं के मुखियाओं की बैठक
युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए शिक्षण संस्थाओं में चलाया जाए विशेष अभियान
बेरी, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः लघु सचिवालय में मंगलवार को एसडीएम रविंद्र मलिक की अध्यक्षता में आईटीआई,कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा पहली जनवरी को आधार मानते हुए मतदाता सूचियां तैयार की जा रही हैं,ऐसे में शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने शिक्षण संस्थाओं में ऐसे विद्यार्थी जो 18 वर्ष की आयु पूरी करते हैं,उनका वोट बनाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान चुनाव विभाग के ट्रेनर द्वारा वोट बनवाने संबंधित प्रक्रिया को बारीकी से समझाया गया। उन्होंने कहा कि कॉलेज,आईटीआई सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को वोट बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए,साथ ही जिन विद्यार्थियों का वोट नहीं बना है,उनकी तुरन्त वोट बनवानी सुनिश्चित की जाए।
विद्यार्थी अॉनलाइन और आफ लाइन बनवा सकते हैं वोट
एसडीएम ने कहा कि पात्र विद्यार्थी अपना वोट एनवीएसपी.इन अथवा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अॉनलाइन अथवा अपने संस्थान में फार्म नंबर 6 भरकर उसके साथ अपने आयु, रिहायस व पासपोर्ट साइज का कलर फोटो लगाकर अॉफलाइन भी बनवा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के अलावा आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि अपने ऐसे निकट संबंधियों जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम फार्म नंबर 7 भरते हुए मतदाता सूचियों से हटवा सकते हंै। अगर मतदाता सूची में त्रुटि हो तो मतदाता फार्म नंबर 8 भरकर उसको ठीक करवा सकते हैं। यदि किसी मतदाता ने अपना निवास स्थान बदल लिया है तो वह फार्म नंबर 8 भरकर अपना निवास परिवर्तित करते हुए नए आवास का मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर सकता है।
युवा मतदाता ही लोकतंत्र की असली ताकत
एसडीएम ने कहा कि युवा मतदाता ही लोकतंत्र की असली ताकत हैं और युवाओं का देश् और प्रदेश के विकास में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार निर्धारित समय सीमा में कार्य करते हुए मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने का कार्य पूर्ण किया जाए। सभी पात्र मतदाताओं को मतदाता सूचियों में जोडने का कार्य करें, विशेष तौर पर युवा मतदाता, महिला मतदाताओं को मतदाता सूचियों में जोड़े। इस कार्य हेतु अपने-अपने संस्थानों में विद्यार्थियों को जागरूक करने का कार्य विभिन्न माध्यमों से किया जाए, ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी अपना वोट बनवाने से वंचित ना रहे।
बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय छारा के प्राचार्य अशोक कुमार, बीइओ अशोक कादियान, दुजाना कालेज से सहायक प्रोफेसर डा अजय कुमार, दूबलधन आईटीआई से सुमित अहलावत, चुनाव विभाग से राजेश कुमार, विरेंद्र कादियान, आईटीआई पहाड़ीपुर से सुरेंद्र कुमार,ऋषिपाल सहित कई कालेज और आईटीआई के प्रतिनिधि उपस्थित थे
उत्तम गुणवत्ता के बीज खेत तक पहुंचने जरूरी ः बंडारू दत्तात्रेय
नुजिविदु सीड्स लिमिटेड और आई. ए. आर. आई. (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) के संयुक्त तत्वावधान में गांव कलवेहडी में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत, किसानों को किया संबोधित
चंडीगढ़, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए वैज्ञानिकों की शोध, तकनीक और उनके द्वारा विकसित नई किस्म व उत्तम गुणवत्ता के बीज किसान के खेत तक पहुंचने जरूरी हैं। शोध लैब से लैंड तक पहुंचे, इसके लिए अनेक कृषि अनुसंधान संस्थान कार्य कर रहे है। किसानों को भी वैज्ञानिकों की शोध का फायदा उठाने के लिए आगे आना चाहिए। राज्यपाल मंगलवार को जिला के गांव कलवेहडी स्थित नुजिविदु सीड्स लिमिटेड और आई. ए. आर. आई. (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।
राज्यपाल ने कहा कि भविष्य में पानी की बड़ी समस्या पैदा हो सकती है, इसके लिए भी वैज्ञानिकों की खोज महत्त्वपूर्ण है। वैज्ञानिकों द्वारा सीधी बिजाई की तकनीक जल संरक्षण में बढ़ावा देने में सहायक है। किसानों को यह विधि अपनानी चाहिए। इसके साथ-साथ बीज की किस्म के प्रयोग के समय भी किसानों को वैज्ञानिकों से सलाह करनी चाहिए। गलत बीज के इस्तेमाल से किसान का कई बार नुकसान देखने को मिलता है। सही बीज के प्रयोग से इससे बचा जा सकता है। खेती में खर्च जितना कम होगा, आमदनी में उतनी ही बढ़ेगी। आय बढ़ाने के लिए किसानों को प्राकृतिक खेती को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं जिस कार्य को हाथ में लेती है, उसे भली भांति पूर्ण करने में सक्षम होती है। उन्हेें कृषि कार्यों में भी आगे आना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि आज हरियाणा सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल, मेरा पानी मेरी विरासत योजना, भावांतर भरपाई योजना, मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना जैसी अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर किसान खुद को और अपने गांव को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अन्य वर्गों के लिए भी जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे वृद्धा अवस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति चलाई गयी हैं। राज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान एनएसएल आर एंड डी फार्म में धान की विभिन्न किस्मों पीबी-1979 और पीबी-1985 के साथ ही नए बी. एल. बी. (बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट), ब्लास्ट सहनशील बासमती पीबी- 1885 और पीबी-1847 का अवलोकन किया। साथ ही किसान हित में विकसित की गई नई किस्मों के लिए की कम्पनी प्रतिनिधियों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान कई प्रगतिशील किसानों ने अनुभव और सुझाव राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष रखे। इनमेें शमशेर सिंह संधू, राजकुमार, नरेंद्र चैहान तथा रघुवीर सिंह आदि शामिल थे। प्रगतिशील किसान गुरदीप सिंह ने राज्यपाल को पौधा भेंट किया। नुजिविदु सीड्स लिमिटेड के एमडी प्रभाकर राव व सीओओ शरद खुराना ने राज्यपाल को शाल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। मंच संचालन ऋषि अरोड़ा ने किया। इस मौके पर उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, नुजिविदु सीड्स लिमिटेड के एमडी प्रभाकर राव, सीओओ शरद खुराना, गोपाल कृष्ण, धनंजय सिंह, ऋषि अरोड़ा, डिलॉयट कम्पनी के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
मोदी-मनोहर सरकार कर रही है पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार ः बिप्लब कुमार देब
कालका में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ‘‘अंत्योदय’’ के प्रणेता पंडित दीनदयाल जी को दी श्रद्धांजलि और किया नमन’
पंचकूला, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब कुमार देब ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी चाहते थे कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का कल्याण हो और उसका विकास हो। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंडित दीनदयाल के उपाध्याय के बताए रास्तों पर चलकर उनके सपनों को साकार कर रही है। श्री बिप्लब देब ने सोमवार को पंचकुला और कालका में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शत-शत नमन किया। “कार्यक्रम में खास बात यह रही कि सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और ‘‘नारी शक्ति वंदन’’ बिल पास होने पर प्रदेश प्रभारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयासों से देश की आधी आबादी को उनका हक मिला है इसके लिए प्रधानमंत्री जी को बार-बार वंदन और अभिनंदन। कालका विधानसभा में पिंजोर स्थित पूजा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचारक, संगठक और नेतृत्व प्रदान करने की भी ताकत रखने वाले व्यक्ति थे। आज भाजपा जो अपने कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ी है, उसे दिशा और दृष्टि देने का काम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने किया है। आज भारत सरकार और राज्यों में भाजपा की सभी सरकारों के जितने भी कार्यक्रम चल रहे हैं, वो सभी अंत्योदय से सबका साथ-सबका विकास -सबका विश्वास से जुड़े हैं और एकात्म मानववाद को प्रतिलक्षित करते हैं। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन, व्यक्तित्व और विचारों पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी उनके सपनों को साकार कर रही है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए रास्तों पर चलते हुए भाजपा सेवा ही संगठन के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अंत्योदय और एकात्मक मानवतावाद के माध्यम से हर व्यक्ति को देश की प्रगति में भागीदार बनाने का रास्ता दिखाया। उस रास्ते पर भाजपा सरकारें चलते हुए वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है। बिप्लब देब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार पंडित जी के सपनों को साकार करते हुए गरीबों, वंचितों, शोषितों की सेवा कर रही है। मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि 9 सालों में हर गरीब के घर शौचालय बना है। गरीब महिलाओं को धूंआ से मुक्ति दिलाते हुए मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत घर-घर गैस पहुंचाई। हर घर नल से जल पहुंच रहा है। गरीब को पक्का मकान मिल रहा है। हर गरीब का पांच लाख रुपये तक इलाज फ्री में मोदी और मनोहर सरकार करा रही है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हमारी विचारधारा देशभक्ति की है, हमारी राजनीति में भी राष्ट्रनीति सर्वोपरि है। आज भारत में डिफेंस कॉरिडॉर बन रहे हैं, स्वदेशी हथियार बन रहे हैं, और तेजस जैसे फाइटर जेट्स भी बन रहे हैं। हथियार के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता से अगर भारत की ताकत और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है, तो विचार की आत्मनिर्भरता से भारत आज दुनिया के कई क्षेत्रों में नेतृत्व दे रहा है। आज भारत की विदेश नीति दबाव और प्रभाव से मुक्त होकर, राष्ट्र प्रथम के नियम से चल रही है। कार्यकर्ताओं को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में मोदी और मनोहर सरकार ने अंत्योदय की भावना को सामने रखा, और अंतिम पायदान पर खड़े हर गरीब की चिंता की। आत्मनिर्भरता की शक्ति से देश ने एकात्म मानव दर्शन को भी सिद्ध किया, पूरी दुनिया को दवाएं पहुंचाईं। इसलिए, जहां भी मानवता की सेवा का प्रश्न होगा, मानवता के कल्याण की बात होगी, दीनदयाल जी का एकात्म मानव दर्शन प्रासंगिक रहेगा। हम जैसे-जैसे दीनदयाल जी के बारे में सोचते हैं, बोलते हैं, सुनते हैं, उनके विचारों में हमें हर बार एक नवीनता का अनुभव होता है। इससे पहले प्रदेश मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा ने प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब का स्वागत किया। डा. शर्मा ने कहा कि प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब के मूलमंत्र से त्रिपुरा में दोबारा भाजपा की सरकार बनी। अब श्री देब उसी मंत्र को हरियाणा के हर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं। चुनाव 2024 में निश्चित तौर पर केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बननी तय है। भाजपा के कार्यकर्ता मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा ही संगठन के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए सेवा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश प्रभारी से कहा कि हमारे कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं, आने वाले चुनाव में हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा। कालका से पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब का स्वागत करते हुए कहा कि त्रिपुरा नॉर्थ ईस्ट में आता है, जो भारत का ईशान कौन है। ईशान कोण शुभता का प्रतीक है। बिप्लब देब जी अपनी कार्यकुशलता से त्रिपुरा के प्रदेश अध्यक्ष बनें और सबसे कम उम्र वाले भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि श्री देब की मेहनत और अनुभव का लाभ भाजपा के कार्यकर्ताओं को मिल रहा है। चुनाव 2024 में भाजपा केंद्र और प्रदेश में निश्चित तौर पर सरकार बनाएगी। कालका विधानसभा में पिंजोर स्तिथ पूजा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री मोहनलाल कौशिक, जिला प्रभारी एवं प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डॉक्टर संजय शर्मा, जिलाध्यक्ष अजय शर्मा पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, करनाल प्रभारीएवं पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनतो कटारिया, श्याम लाल बंसल, संजय आहूजा, महामंत्री परमजीत कौर, नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लाम्बा, मंडल अध्यक्ष भुवन जीत सिंह, नराता राम व सुखबीर राणा भी उपस्थित रहे।
तीन पुलिसकर्मियों पर लगा लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप’
बिना मामला दर्ज किए, पुलिस को पूछताछ मारपीट का कोई अधिकार नहीं युवक-युवती को पुलिस थाने में पीटा, जबरदस्ती हाथ पर राखी बंधवाई
मामले में 3 पुलिसकर्मियों पर दर्ज की एफआईआर जांच के बाद हुई कार्रवाई
रेवाड़ी, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः धारूहेड़ा थाने में युवक व युवती की पुलिसकर्मियों द्वारा जमकर पिटाई कर दिए जाने का मामला प्रका”ा में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार युवक के हाथ पर युवती से जबरदस्ती राखी भी बंधवाई गई। अब इस मामले में धारूहेड़ा थाना में एक महिला हेड कांस्टेबल सहित 3 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवक को निवस्त्र करके थाने में पीटने का आरोप है। जानकारी अनुसार इस पूरे केस में पीडि़ता की तरफ से रेवाड़ी एसपी को शिकायत दी गई थी। मामले की जांच एएसपी की तरफ से की गई। उनके द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने सब इंस्पेक्टर पर थाने के भीतर ही छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है। एसपी को दी शिकायत में रेवाड़ी जिले के कस्बा धारूहेड़ा की रहने वाली एक युवती ने बताया कि 12 जुलाई को उसके एक परिचित युवक की कॉल आई और उसे धारूहेड़ा थाने में आने के लिए कहा। उसे बताया गया कि सब इंस्पेक्टर लेखराम उससे कुछ पूछताछ करना चाहते हैं। जब वह थाने में पहुंची तो उसका परिचित युवक व उसकी पत्नी बैठे हुए थे। आरोप है कि थाने में पहुंचते ही एसआई लेखराम ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए … शब्द भी बोले। एसआई लेखराम ने उसके परिचित युवक का घर खराब करने का आरोप लगाया तो उसने इसका विरोध किया। एसआई ने उसके परिचित युवक की तरह उसे भी थाने में पीटने की धमकी दी। विरोध करने पर सब इंस्पेक्टर लेखराम ने 3 महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया। महिला पुलिसकर्मी उसे अंदर कमरे में ले गई और जमकर मारपीट की, जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। आरोप है कि इसके बाद एसआई लेखराम कमरे के अंदर आया और महिला पुलिसकर्मियों को बाहर भेज दिया। एसआई ने गलत नीयत से छुआ और छेड़छाड़ की। आरोप है कि एसआई लेखराम ने उससे थाने में बैठे परिचित युवक के हाथ पर जबरदस्ती राखी बंधवाई और युवक से उसे एक हजार रुपए भी दिलवाए। बाद में वह एक हजार रुपए भी एसआई ने ही ले लिए और दोबारा से धारूहेड़ा में दिखाई देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। थाने से आने के बाद उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और एक निजी अस्पताल में उपचार कराया। युवती ने एसपी को मामले की शिकायत दी। एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच में युवक के साथ भी थाने में मारपीट करना पाया गया। बताया जाता है कि एएसपी की जांच में एसआई लेखराम, महिला हेडकांस्टेबल प्रेमलता व स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) सूरत आरोपी पाए गए हैं। एसआई द्वारा इस मामले में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं की गई थी। बगैर शिकायत दर्ज किए सभी को थाने में बुलाया गया था। एएसपी की रिपोर्ट के बाद धारूहेड़ा थाना में पीडि़ता की शिकायत पर ैप्, महिला हेडकांस्टेबल व एसपीओ के खिलाफ मारपीट, छोड़छाड़ व धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी पक्ष से प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी।
संस्कारम के विद्यार्थियों की नशामुक्ति पर आधारित डांस ड्रामा के संदेश की मुख्यमंत्री ने साइक्लोथॉन रैली में की जमकर तारीफ
झज्जर, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास के विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्त अभियान के प्रचार प्रसार हेतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने साइक्लोथॉन यात्रा के भव्य समापन पर एक बेहतरीन प्रस्तुति के साथ अपना सहयोग दिया। सोमवार 25 सितम्बर को करनाल के सेक्टर 4 स्थित दशहरा ग्राउंड में नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन रैली का 25 दिनों बाद आज करनाल में समापन हुआ। इसके लिए सीएम मनोहर लाल ने यमुनानगर में हरी झंडी दिखाई। साथ ही नशे के खिलाफ सीएम मनोहर लाल ने संकल्प दिलाया कि कि नशे की खात्मे के लिए नशे की सप्लाई चेन तोड़नी होगी। इस साइक्लोथॉन में 25 दिनों में 1.15 लाख युवाओं ने भाग लिया। गौरतलब है कि इससे पहले केन्द्रीय मंत्री के समक्ष ताल कटोरा जैसे सम्मानित मंच से भी संस्कारम के विद्यार्थी अपनी अद्भुत प्रस्तुती के साथ हजारों की प्रशंसा बटोर चुके हैं। 4 सितम्बर को संस्कारम पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन रैली के आयोजन का भी शुभ अवसर प्राप्त हुआ और उस कार्यक्रम में भी संस्कारम की प्रस्तुति की झज्जर का समस्त प्रशासनिक अमला भी मुक्तकंठ से तारीफ कर चुका है। संस्कारम के होनहारों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी और बताया किस प्रकार संस्कारम स्कूल हरियाणा को नशामुक्त बनाने में अपना अहम् योगदान दे सकता है। नौजवान और विद्यार्थी किसी भी समाज का भविष्य और रीढ़ की हड्डी होते हैं अगर वही नशे की चपेट में आ गये तो उस समाज और देश प्रदेश का पतन निश्चित है। इस अवसर पर संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि समस्त संस्कारम परिवार अपने हजारों विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ उनकी इस अमूल्य अभियान के साथ जी जान से जुड़े रहेंगे और भविष्य में भी अगर किसी प्रकार की जिम्मेवारी मिलती है तो संस्कारम सैदव तत्पर और आतुर रहेगा। विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद करते हुए संस्कारम के चेयरमैन महिपाल ने बताया कि संस्कारम अपने नाम के अनुरूप सदाचार, सद्गुणों और अनुकरणीय आचरण के लिए अपने विद्यार्थियों में समय समय पर इन क्षेत्र के विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित करते हैं। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी संस्कारम के विद्यार्थियों और प्रबंधन को अपना आशीर्वाद दिया और सैदेव ऐसे ही समाज पथ प्रदर्शक बने रहने को प्रेरित किया।
नशे के खिलाफ नकली लड़ाई नहीं असली युद्ध लड़े सरकार- जयहिंद
बेरोजगारी है नशे की जड़ – जयहिंद
झज्जर, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः आज रोहतक में नवीन जयहिंद राजीव गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में पत्रकारों के साथ पहुंचे और युवाओं के साथ हो रही बहुत बड़ी साजिस का खुलासा किया। नवीन जयहिंद ने सरकार और प्रशासन की पोल-खोलते हुए नशे की पूरी की पूरी खेप का खुलासा किया। नवीन जयहिंद ने राजीव गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में ऐसे- ऐसे स्थानों पर पत्रकार साथियों को लेकर गये जहाँ युवा नशे करते है और बहुत बड़ी संख्या में इस्तेमाल किये हुए इंजेक्शन और सिरिंज दिखाए। जिसे देख कर खुद पत्रकार साथी भी हैरान थे कि कैसे प्रदेश के युवा नशे की गर्त में जा रहे है वो भी खेल के मैदान में ही। जयहिंद ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर सरकार सच में नशे को खत्म करना चाहती है तो हर प्रकार के नशे को खत्म करें। चाहे शराब के ठेके हो, सिंथेटिक नशा जो युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है।आज उन्होंने सिर्फ रोहतक के हालात जनता को दिखाए है। अगर प्रदेश के हालात की बात करें तो इससे भी बदतर है।
ट्राली चोरी के मामले में एक आरोपी का गिरफ्तार
बादली, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः थाना बादली के एरिया से ट्राली चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। एवीटी सेल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पवन निवासी गोयला कला ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने ट्रैक्टर के लिए एक ट्रॉली बनवा रखी है। जिसमें वह ईटे लोड करके लाने ले जाने का काम करता है। एक जनवरी 2022 को उसने अपनी ट्रोली अपने मकान के बाहर खड़ी कर दी थी। सुबह जब मकान के बाहर आकर देखा तो ट्रॉली वहां पर नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वंछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए ट्रोली चोरी के मामले में एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर काबू किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के वांछित एक आरोपी जितेंद्र उर्फ पप्पू निवासी खुंगाई जिला झज्जर को जेल से प्रोडक्शन वारंट लगाकर अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रॉली चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पुलिस रिमांड के पश्चात आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना बादली के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबु करने में सफलता हासिल की गई। विशेष रुप से नाजायज असला पकड़ने तथा वांछित दोषियो की धरपकड़ के संबंध में कार्यवाही करके एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा एक आरोपी को थाना बादली के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त की गई। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा अवैध पिस्तौल के साथ एक आरोपी को थाना बादली के एरिया से काबु किया गया। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना बादली के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान आकाश निवासी नजफगढ़ दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
यातायात प्रभारी झज्जर बलवान सिंह सहित जिला के 06 उपनिरीक्षक हुए निरीक्षक के पद पर पदोन्नत
एसपी डॉ अर्पित जैन आईपीएस ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं
झज्जर, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः झज्जर जिला पुलिस में अलग-अलग स्थानों पर तैनात 06 उप निरीक्षक रैंक के पुलिस अधिकारियों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति पाने वालों में यातायात प्रभारी झज्जर उपनिरीक्षक बलवान सिंह, आर्थिक अपराध जांच शाखा के प्रभारी देवेंद्र सिंह, सड़क सुरक्षा सैल के प्रभारी सतीश कुमार, सुरेश कुमार, सूरजभान व नरेंद्र सिंह को पुलिस विभाग द्वारा निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार झज्जर पुलिस में अलग-अलग स्थानों पर तैनात उपरोक्त छह उप निरीक्षक पद के अधिकारियों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर उपरोक्त पुलिस अफसरों को स्वयं एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा हौसला अफजाई करते हुए मंगलवार को स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए उपरोक्त सभी पुलिस अफसरों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। निरीक्षक के पद पर पदौन्नत हुए उपरोक्त सभी उप निरीक्षकों को सर्विस के दौरान बेहतरीन एवं साहसिक ड्यूटी करने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा अनेको बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने पदोन्नति पाने वाले सभी पुलिस जवानों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपेक्षा करता हूं कि सभी जवान नये पद पर नई ऊर्जा के साथ थाना व चैकी में आने वाले फरियादियों की निःस्वार्थ भाव से सुनवाई करके, उसके प्रति सहानुभुति, सहयोग व निष्पक्षता के सूत्र पर चलकर सभी पुलिस विभाग की छवि को निखारने का कार्य करेंगे। जिला के विभिन्न स्थानों पर तैनात पदोन्नति पाने वाले उपरोक्त सभी मेहनत, लगन, ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ड्यूटी को बेहतरीन तरीके से करें।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी-राजेश भाटिया
एनआईटी नं. 1 मार्किट में लगी आग के बाद ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने मार्किट का दौरा किया
फरिदाबाद, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः फरीदाबाद की एनआईटी 1 स्थित मार्किट में दुकानों में लगी भीषण आग के बाद ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया लोगों के बीच पहुंचे और आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया। जिन दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है, उनसे मिले और उन्हे आश्वासन दिया कि माननीय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी। रविवार को लगी भीषण आग में इन दुकानदार भाईयों का करोड़ों का नुकसान हो गया है। राजेश भाटिया के मार्किट में पहुंचने पर सभी स्थानीय दुकानदार एकत्रित हो गए और दुकानदारों ने बताया कि मार्किट में लगी भीषण आग में कम से कम 15 से 20 करोड़ का नुकसान हो गया है। राजेश भाटिया ने इस मौके पर व्यापारी एकता मंच के प्रधान श्याम बांगा व उपस्थित दुकानदार भाईयों से अपील की है कि हर दुकान पर अग्निशमन यंत्र जरूर लगाए व सभी संस्थाओं से भी अपील करता हूं कि वह भी अपनी-अपनी संस्थाओं में अग्निशमन यंत्र लगवाएं ताकि भविष्य में इतना बड़ा हादसा होने से बचाव हो सके राजेश भाटिया की अपील को सभी ने स्वीकार करते हुए इस पर शीघ्र ही हर दुकान पर लगवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ गुलशन बग्गा, प्रधान श्याम बांगा, शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा, रजिन्द्र भाटिया, चन्द्र मोहन आजाद, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, अमित नरुला, भरत कपूर, दीपक भाटिया, रविन्द्र गुलाटी, सोनू खत्री, विक्रांत भाटिया सहित आदि लोग मौजूद रहे।
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने रैली कीे सफलता पर जताया कार्यकर्ताओं का आभार
कैथल रैली में उमड़ी भीड़ ने हरियाणा में सत्ता परिवर्तन का दिया संदेश
बहादुरगढ़, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः ताऊ देवीलाल की जयंती पर कैथल में आयोजित सम्मान दिवस रैली में बहादुरगढ़ से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं से हिस्सा लिया। रैली की सफलता पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि रैली में उमड़ी भीड़ कार्यकर्ताओं के उत्साह और जोश का ही परिणाम है। रैली में पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस रैली में जुटी भीड़ से भाजपा की नींद हराम हो गई है, क्योंकि इस रैली ने अब तक हुई सभी रैलियों के रिकॉर्ड तोडने का काम किया। उन्होंने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करते हुए पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रैली की सफलता के लिए प्रदेश का हर इनेलो कार्यकर्ता बधाई का पात्र है। कैैथल में हुई इस रैली ने अब तक हुई सभी रैलियों के रिकॉर्ड तोडने का काम किया है। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस रैली में जुटी भीड़ से साफ हो गया है कि अब प्रदेश की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव आएगा जो जनता को भाजपा के कुशासन से छुटकारा दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल ने लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी करने के लिए अनेक योजनाएं लागू की थी और किसान व कमेरे वर्ग के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन संघर्ष में लगा दिया। अब रैली में उमड़ी भीड़ ने एक बार फिर से ताऊ देवीलाल के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले लिया है और इसी के तहत प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर कर इनेलो को सत्ता सौंपने का काम करेगी। इनेलो की सरकार बनने के बाद प्रदेश की जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई जनविरोधी योजनाओं को समाप्त कर राहत दी जाएगी।
स्वर्णकार संघ एवं मराठा मित्र मंडल ने किया देशी घी के विशाल भंडारे का आयोजन’
झज्जर, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः जिला झज्जर स्वर्णकार संघ के मीडिया प्रभारी रविंद्र सोनी ने बताया कि आज 26 सितंबर 2023, मंगलवार को हरिपुरा बाजार झज्जर में गणेश महोत्स्व के उपलक्ष्य में जिला झज्जर स्वर्णकार संघ और मराठा मित्र मंडल के सौजन्य से देशी घी के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 18 सालों से अनवरत इस भंडारे का आयोजन झज्जर और मराठा मित्र मंडल के सहयोग से किया जा रहा है। स्वर्णकार संघ इस भंडारे की चर्चा समूचे झज्जर शहर में रही। हरियाणा स्वर्णकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जयपाल लाम्बा, तहसील प्रधान रमेश सोनी की देखरेख में इस भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमे शहर के सभी स्वर्णकार बंधुओं ने सेवा की। इस अवसर पर हरियाणा स्वर्णकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जयपाल लाम्बा, तहसील झज्जर प्रधान रमेश वर्मा, जिला झज्जर स्वर्णकार संघ मीडिया प्रभारी रविंद्र सोनी, मुकेश सोनी, भूप सोनी, अनिल सोनी, मोक्ष लाम्बा, रमेश सोनी, राजेंद्र सोनी, सरजीत सोनी, धर्मपाल सोनी, प्रदीप घोष, करण बंगाली, सूरज मराठा, सतीश मराठा, अनुज सहित शहर के सभी स्वर्णकार और बंगाली और मराठा कारीगरो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस महोत्स्व में शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने प्रसाद लिया और मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
नेहरू कॉलेज में लोक कलाओं पर कार्यशाला आयोजित
झज्जर, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में मंगलवार को पूर्व विद्यार्थी संगठन और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में लोक कला, मंडला और जनजातीय कलाओं पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आगाज हुआ। अपनी दुनिया अपना आशियाना चेरिटेबल ट्रस्ट की सह संस्थापक निदेशक दीपा गोवेकर ने इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रताप फलसवाल ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थी संगठन के प्रधान कर्नल योगेंद्र सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष श्रीकिशन चाहर, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अंजू बाला और मोनिका सिंगला मौजूद रहे। कार्यशाला में दीपा गोवेकर ने भारत की विभिन्न लोक कलाओं, परंपरागत कलाओं और मंडला कला के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भारत के विभिन्न राज्यों की लोक कलाओं के बारे में विस्तार से बताया। इनमें महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश की लोक कलाओं का प्रमुखता से उदाहरण दिया। बुधवार को रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. भूप सिंह गुलिया झज्जर की विरासत थीम पर फाइन आर्ट्स का प्रशिक्षण देंगे। पूर्व विद्यार्थी संगठन के सौजन्य से हरियाणा साहित्यिक महोत्सव का आयोजन 29 और 30 सितंबर को किया जायेगा।
ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ने 1856 में विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पास करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ः डा. अमरदीप
झज्जर, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के दिशा निर्देशन में महान स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर चन्द्र विद्यासागर के 203 वें जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डा. अमरदीप ने कहा कि ईश्वर चन्द्र विद्यासागर भारत के प्रसिद्ध समाज सुधारक, शिक्षा शास्त्री व स्वाधीनता सेनानी थे। वे गरीबों व दलितों के संरक्षक माने जाते थे। उन्होंने स्त्री-शिक्षा और विधवा विवाह पर काफी जोर दिया। ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ने श्मेट्रोपोलिटन विद्यालयश् सहित अनेक महिला विद्यालयों की स्थापना करवायी। नैतिक मूल्यों के संरक्षक और शिक्षाविद विद्यासागर का मानना था कि अंग्रेजी और संस्कृत भाषा के ज्ञान का समन्वय करके ही भारतीय और पाश्चात्य परंपराओं के श्रेष्ठ को हासिल किया जा सकता है। ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का जन्म 26 सितम्बर, 1820 को पश्चिमी मेदिनीपुर जिला, पश्चिम बंगाल में एक निर्धन परिवार में हुआ था। उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के कारण उन्हें विभिन्न संस्थानों द्वारा कई छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गई थीं। उनकी विद्वता के कारण ही उन्हें विद्यासागर की उपाधि दी गई थी। समाज सुधार के अंतर्गत ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ने देशी भाषा और लड़कियों की शिक्षा के लिए स्कूलों की एक श्रृंखला के साथ ही कलकत्ता में श्मेट्रोपॉलिटन कॉलेजश् की स्थापना भी की। उन्होंने इन स्कूलों को चलाने में आने वाले खर्च का बीड़ा उठाया। जब विद्यासागर कलकत्ता के संस्कृत कॉलेज के प्रधानाचार्य बनाये गए, तब उन्होंने कॉलेज सभी जाति के छात्रों के लिए खोल दिया। ये उनके अनवरत प्रचार का ही नतीजा था कि श्विधवा पुनर्विवाह कानून-1856श् आखिरकार पारित हो सका। उन्होंने इसे अपने जीवन की एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि माना था। विद्यासागर ने अपने इकलौते पुत्र का विवाह भी एक विधवा से ही किया। उन्होंने बहु पत्नी प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ भी संघर्ष छेड़ा। ईश्वर चन्द्र विद्यासागर की विनम्रता एवं संस्कारशीलता की प्रशंसा सर्वत्र होती थी। यही नहीं देशभक्ति की भावना भी उनमें आत्मा की गहराई तक विद्यमान थी। ईश्वर चन्द्र विद्यासागर मानते थे कि ष्कोई व्यक्ति हो अथवा राष्ट्र, उसे स्वावलंबी होना चाहिए। यही भावना आज युवाओं में भरने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर पवन कुमार, जितेन्द्र, डा. नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
आमजन के परिवादों को प्रशासनिक स्तर पर ही निपटाने के प्रयास करें अधिकारी ः अनूप धानक
श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने परिवेदना समिति की बैठक में परिवादियों से किया सीधा संवाद
बैठक में राज्य मंत्री अनूप धानक ने 15 परिवादों में से 13 का मौके पर ही किया निपटारा
रेवाड़ी, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः हरियाणा सरकार में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन के परिवादों का पहले प्रशासनिक स्तर पर ही निपटाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में ऐसे परिवादों को शामिल न किया जाए जिनका निपटारा प्रशासनिक स्तर पर ही हो सकता हो ताकि लोगों को बेवजह परेशान न होना पड़े। श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक मंगलवार को शहर के बाल भवन में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में परिवादियों से सीधा संवाद करते हुए उनकी शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर श्रम विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें सुनते हुए कहा कि अधिकारी आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। साथ ही जनसेवा से जुड़े कार्यां में पूरी सजगता बरतते हुए अपने दायित्व का निर्वहन प्रभावी ढंग से करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा लागू योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें ताकि उनका लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से न सिर्फ प्रदेश की जनता की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई की जा रही है, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निस्तारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने परिवेदना समिति की बैठक में रखे गए कुल 15 परिवाद में से 13 परिवादों का मौके पर ही निपटान करते हुए शेष 2 परिवादों का समाधान अगली बैठक तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन की ओर से डीसी राहुल हुड्डा ने श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया।
महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा देगा नारी शक्ति वंदन अधिनियम ः अनूप धानक
श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने केंद्र सरकार की ओर से नारी शक्ति वंदन अधिनियम के नाम से लाए गए महिला आरक्षण बिल का स्वागत करते हुए बिल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल पास करके देश की महिलाओं को उनका हक दिलाया है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक कानून है जो महिला सशक्तिकरण को और अधिक बढ़ावा देगा।
अंत्योदय उत्थान के लिए काम कर रही गठबंधन सरकार ः राज्यमंत्री
श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार प्रदेश में अंत्योदय उत्थान के लिए काम कर रही है। सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश में श्रम एवं रोजगार सहित अन्य विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सुगमता व सरलता से पहुंचाया जा रहा है।
यह रहे मौजूद
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रीतम चैहान, जेजेपी जिला अध्यक्ष विजय सिंह, श्याम सुंदर सभ्रवाल, प्रशासन की ओर से डीसी राहुल हुड्डड्ढा, एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल जितेंद्र सिंह, डीएमसी उदय सिंह, आरटीए गजेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
30 सितंबर तक पूरा प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर वर्ष 2023-24 के प्रॉपर्टी टैक्स में मिलेगी छूट ः डीसी
प्रॉपर्टी डाटा सत्यापित करने पर वर्ष वर्ष 2023-24 के प्रॉपर्टी टैक्स पर दी जा रही 15 प्रतिशत की विशेष छूट
डीसी राहुल हुड्डा ने किया आह्वान-सरकार की योजना का लाभ उठाएं बकायेदार प्रॉपर्टी टैक्स धारक
रेवाड़ी, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स की पूर्ण अदायगी करने पर वर्ष 2023-24 के प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने का निर्णय लिया है, जिससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले वर्ग को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन शहरी नागरिकों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराकर सरकार की ओर से दिए जा रहे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सरकार की ओर से प्रॉपर्टी डाटा सत्यापित करने पर वर्ष वर्ष 2023-24 के प्रॉपर्टी टैक्स पर 15 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी डाटा में किसी भी प्रकार की त्रुटि के निवारण के लिए प्रॉपर्टी धारक पोर्टल पर स्वयं ही आवेदन कर त्रुटि दूर होने उपरांत प्रॉपर्टी डाटा सत्यापित कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्स अब पूरी तरह स्ट्रीम लाइन हो चुका है। प्रॉपर्टी टैक्स की ब्याज राशि में छूट का लाभ अधिकतम प्रॉपर्टी धारक लोगों को मिले इसके लिए सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अन्य नागरिकों को भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें ताकि वे सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की तरफ अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराकर योजना का लाभ उठाएं।
गांव सूरजपुरा में निकाली गई अमृत कलश यात्रा
रेवाड़ी, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के तत्वाधान में आजादी के अमृतकाल में मेरी माटी मेरा देश- माटी को नमन-वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ग्राम सूरजपुरा में अमृत कलश यात्रा निकाली गई, जिसकी अध्यक्षता युवा क्लब अध्यक्ष राहुल कुमार ने की। अमृत कलश यात्रा के दौरान घरों से मिट्टी व चावल इकट्ठा किए गए। जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने बताया अमृत कलश यात्रा ग्राम स्तर पर 30 सितंबर तक, ब्लॉक स्तर पर 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक एवं राज्य स्तर पर 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसके तहत घर-घर से मिट्टी व चावल कलश में एकत्रित किये जाएंगे। इस मौके पर राहुल कुमार, भोलू, संदीप, रमेश, अंकित, कृष्ण, आदि मौजूद रहे ।
केंद्र व प्रदेश में फिर से बनेगी हमारी सरकार ः डा. अरविंद शर्मा
सांसद डा. अरविंद शर्मा ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी ग्रामीणों की शिकायतें व समस्याएं
समाज का हर वर्ग सरकार की कार्यप्रणाली से संतुष्ट-बोले सांसद डा. अरविंद शर्मा
रेवाड़ी, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः रोहतक लोकसभा सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में एक फिर से हमारी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले लगभग 9 वर्षों में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित होकर कार्य करवाएं हैं, जिससे विकास पटल पर देश हर क्षेत्र में अग्रणी बना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है और जनकल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित करते हुए अंत्योदय की भावना से कार्य किए हैं। समाज का हर वर्ग सरकार की कार्यप्रणाली से संतुष्ट है। सांसद डा. अरविंद शर्मा मंगलवार को कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए उनकी शिकायतें व समस्याएं सुन रहे थे। वे राजीव गांधी खेल स्टेडियम कोसली, बीसी चैपाल गुडियानी, बंगला चैक रतनथल सहित पंचायत भवन कन्हौरा व ग्राम सचिवालय गुरावड़ा में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए रूबरू हुए और उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। जनसंवाद कार्यक्रमों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पगडियों व फूल मालाओं से सांसद डा. अरविंद शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया।
मोदी है तो कुछ भी मुमकिन ः डा. अरविंद शर्मा
डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आधारभूत ढांचागत विकास सुदृढ़ हुआ है। रेल-सडक तंत्र की मजबूती पूरे देश में विकास का आधार बन रही है। उन्होंने कहा कि देश में स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, कृषि, सडक, बिजली, पानी, किसान कल्याण, रक्षा क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण सहित अन्य क्षेत्रों में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों की केंद्र सरकार की नीतियों व योजनाओं में पूरी आस्था है। उन्होंने महिला आरक्षण बिल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बिल महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार की ओर से उठाया गया बड़ा कदम है। लोग यह मानने लगे हैं कि मोदी है तो कुछ भी मुमकिन है, इसी के चलते आज भारत का विश्व में मान-सम्मान व गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत आत्मनिर्भर होगा और विश्व गुरू बनेगा। आज भारत विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था है। सरकार ने धारा 370 को हटाया इसमें सबका सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पालन करना है। उन्होंने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी केंद्र में एक बार फिर से सरकार बनाएगी। सांसद ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की गई है। जन संवाद कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है। जहां जन संवाद कार्यक्रम आयोजित होता है, उसमें स्थानीय लोग तो शामिल होते ही हैं बल्कि आस-पास के गांवों व शहरों के लोग भी अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखने के लिए पहुंचते हैं। सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई समस्याओं का समाधान करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
परिवार पहचान पत्र से लोगों को घर बैठे मिल रही सुविधाएं
सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि उनका गुडियानी से विशेष लगाव रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज मेरे द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कोसली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों की समस्याएं सुनी गई है। हरियाणा सरकार ने नागरिकों को पारदर्शी शासन मुहैया करवाया है और पात्र व्यक्तियों को सभी सुविधाएं देने के लिए परिवार पहचान पत्र जैसी अनूठी योजना शुरू की है। इस एक दस्तावेज से सभी नागरिकों को घर बैठे ही सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ अॉनलाइन तरीके से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा है। आयुष्मान भारत चिरायु स्कीम के तहत 1.80 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों के निशुल्क तथा 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों से 1500 रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष प्रीमियम आधार पर स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने जन औषधि केंद्र कोसली व गुडियानी के पास खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान समृद्धि केंद्र के लिए भी जरूरी निर्देश दिए।
इस अवसर पर गांव गुडियानी के सरपंच नरेंद्र कुमार, गुगोड़ की सरपंच पूजा देवी, भूरिवास की ओर से पंचायत प्रतिनिधि महेंद्र नाहडिया, सुर्खपुर से पंच महावीर यादव, मूंदड़ा से ओमप्रकाश यादव, सुम्मा से रोहतास, गाजीगोपालपुर से सोनू, नांगल पठानी से प्रवेश यादव एवं पंचायत मुबारकपुर प्रतिनिधियों ने सांसद को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और अपनी मांगे रखीं।
ये रहे मौजूद
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठड्ढ भाजपा नेता वीर कुमार यादव, हुकमचंद यादव, मास्टर रमेश शर्मा, सरोज यादव, सरपंच रामकिशन, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, डीएसपी कोसली जयसिंह, तहसीलदार कोसली प्रवीण कुमार, डीईओ नसीब सिंह, डीईईओ वीरेंद्र नारा, नायब तहसीलदार नाहड़ अस्तित्व परासर, बलजीत, डीके यादव, एसएमओ डा. जयपाल, बीडीपीओ नाहड़ अनिल कुमार, सतपाल थानेदार, बलजीत यादव, डीके यादव, सरोज यादव, सुनीता गुडियानी, पार्षद शारदा यादव, रमेश यादव मंडल अध्यक्ष, सुनील लाकड़ा, सुभाष रतनथल, गोविंद यादव, स्नेहलता, अमेंद्र चैहान, प्रवीण यादव, सरपंच सुभाष, दलसिंह, विनोद कुमार चैहान, कैप्टन हरिपाल, धर्मपाल पूर्व सरपंच, रतन, रामौतार, यशवीर चैहान, रामेश्वर डाक्टर, जितेंद्र चैहान, भगत सिंह, नौरत्न, रतीपाल, नरेश पंच, जयभगवान शर्मा, मोहन सिंह, मान सिंह साहब, लखपत पंच, डा. कर्मबीर डागर, रामकिशन सरपंच, विनोद चैहान, डा. सतवीर इंदौरा, जयसिंह, सरोज, रमेश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
जनसुविधा हेतु राजकीय स्तर पर खोले जायेंगे सीएससी केन्द्र ः डॉ. बनवारी लाल
भण्डारा सनातन परंपरा का अहम अंग, खुरर्मपुर मूर्ति स्थापना व भण्डारा समारोह में बोले सहकारिता मंत्री
रेवाड़ी, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी के साथ बावल नगरपालिका सभागार में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एकदिवसीय परिवार पहचान पत्र त्रुटि निवारण कैम्प का शुभारंभ किया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कैम्प का संचालन डॉ. सतीश खोला व नागरिक संसाधन सूचना विभाग के कर्मचारियों की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की कल्याणकारी योजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय द्वारा प्रशस्त किए गए अंत्योदय के सिद्धांत पर ही आधारित है। इसके उपरांत सहकारिता मंत्री व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने गाँव खुरर्मपुर मे शीतला माता मूर्ति स्थापना व भण्डारा कार्यक्रम में शिरकत की। फैमिली आईडी कैम्प में जनजागरूकता के अभाव से हुई गलतियों को ठीक करवाने पहुँचे आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि कैम्प का मुख्य उद्देश्य आम जन की परिवार पहचान पत्र से जुड़ी समस्याओं, जिनमें जन्म तिथि संबंधी त्रुटियां, तकनीकी पोर्टल पर दिव्यांग संबंधी प्रमाण पत्र अपलोड करना, मतदाता पहचान पत्र अपलोड करना, हस्ताक्षरित परिवार पहचान पत्र अपलोड करना व आय प्रमाणित करना आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। डॉ. बनवारी लाल ने फैमिली आईडी त्रुटि सुधार कैम्प में अपनी समस्याएं लेकर पहुँचे आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में ऐसे कई सीएससी केंद्र है जो निजी स्वार्थ के लिए सेवामुल्यों में अनियमितता बरत रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे सीएससी केंद्र सरकार की नजर में है और उनपे तुरंत कार्यवाही की जायेगी। डॉ. बनवारी लाल ने आगे कहा कि जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार के स्तर पर सीएससी केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी सीएससी केन्द्रों को आमजन हेतु सुलभ बनाने हेतु पैक्स व उसके जैसी सहकारी समितियों के प्रांगण में भी सीएससी केंद्र खोलने का प्रावधान किया जायेगा। डॉ. बनवारी लाल ने भाजपा द्वारा जनहित की योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा है। हरियाणा देश का एक ऐसा प्रांत है जहां विकास को व्यक्ति के साथ जोड़ा गया है और व्यक्ति के साथ परिवार की पहचान कर इसे और पुख्ता बनाया गया है इसमें परिवार पहचान पत्र सबसे सशक्त माध्यम साबित हुआ है। इससे न केवल अंत्योदय परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विकास योजनाओं से जोड़ा गया है बल्कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित किया गया है। सोमवार को लगे कैम्प में कुल 600 समस्याओं का निवारण किया गया जिनमें 150 आवदेकों के आयुष्मान कार्ड, 5 बीपीएल कार्ड, 50 वृद्ध पेंशन, 200 आय प्रमाण मौके पे बनाये गए और बाकी मिश्रित आवेदनों का निपटान किया गया। प्रदेशस्तर पर विभिन्न जगह पे लगाये गए इन कैंपो में ज्यादातर जागरूकता के अभाव में उत्पन्न हुई समस्याओं का निवारण किया गया। परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण संयोजक सतीश खोला व उनकी टीम ने बावल में लगे कैम्प का सफल संचालन किया। वंही गाँव खुरर्मपुर मे आयोजित मूर्तिस्थापना व भण्डारा समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि यज्ञ, हवन व भण्डारे जैसे जीवकल्याण के कार्य न केवल भारत की सांस्कृतिक पहचान के अभिन्न अंग है बल्कि इनसे सामाजिक समरसता को भी मजबूती मिलती है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सनातन सभ्यता में निहित मूल्यों के अनुरूप भंडारे में अमीर गरीब, युवा-वृद्ध सब एक स्थान पर बैठ कर भोजन ग्रहण करते है जिससे आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सदैव ही भारतीय सांस्कृतिक चेतना के विकास का कार्य किया है चाहे वो महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर का भव्य रूपांतरण हो या काशी विश्वनाथ मंदिर का दिव्य जीर्णोद्धार हो। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के सांस्कृतिक विकास पर विशेष ध्यान है इसके साथ ही वे उत्तर और दक्षिण भारत की परंपराओं को जोड़ने में लगे हैं। काशी में तमिल संगम आयोजन से वह धर्म और संस्कृति के अनछुए पहलुओं को जोड़ रहे हैं। भारत की आलौकिक सभ्यता के प्रतीक सेंगोल को नई संसद में स्थापित करना भी इसी कड़ी का हिस्सा है।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती मनाने का सबसे सही तरीका फैमिली आईडी कैम्प ः धनखड़
रेवाड़ी, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि अंत्योदय की सिद्धांत के प्रेणता दीन दयाल उपाध्याय के जयंती पर अंत्योदय की भावना पर आधारित फैमिली आईडी कैम्प का आयोजन पंडित दीन दयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का सबसे बढि़या तरीका है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैम्प से आमजन व प्रशासन के बीच दूरी कम होती है और इन कैंपो से जनसुविधा में भी बढ़ावा होता है।
जनसुविधा ही सरकार का लक्ष्य ः डॉ. सतीश खोला
राज्य समन्वयक परिवार पहचान पत्र सतीश खोला ने कहा कि बावल हल्के का यह तीसरा कैम्प था और इसके बाद सहकारिता मंत्री के आदेश पर दो दो अधिकारी बावल व खोल ब्लॉक में हर कार्यदिवस फैमिली आईडी से जुड़ी समस्याओं के लिए मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार त्रुटि रहित पहचान पत्र बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र से संबंधित कैंप लगाकर त्रुटियों को दुरूस्त किया जा रहा है ताकि लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि एक चूल्हा टैक्स भरने वाले व एक ही मकान में रहने वाले परिवार के सदस्यों की अलग अलग फैमिली आईडी नही बन सकती। इस अवसर पर बावल मण्डल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष राम सिंह सामरिया, दलेल चैहान, ओबीसी जिलाध्यक्ष जयवीर योगी, जिला महामंत्री भाजपा ईश्वर चनेजा, युद्धवीर फोगाट, उपप्रधान अर्जुन चैकन, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सिंगराम, सरपंच खुरर्मपुर पिंकी देवी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सांसद डा. अरविंद शर्मा आज कोसली विस के ग्रामीणों से करेंगे जनसंवाद
रेवाड़ी, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः रोहतक लोकसभा सांसद डा. अरविंद शर्मा मंगलवार 26 सितंबर को कोसली विधानसभा क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों में ग्रामीणों से जनसंवाद करेंगे। डा. अरविंद शर्मा 26 सितंबर को सुबह 10 बजे राजीव गांधी खेल स्टेडियम कोसली, सुबह 11ः30 बजे बंगला चैक रतनथल, दोपहर 1ः30 बजे बीसी चैपाल गुडियानी, सायं 3रू30 बजे पंचायत भवन कन्हौरा तथा सायं 5 बजे ग्राम सचिवालय गुरावड़ा में ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे। यह जानकारी सांसद के निजी सचिव ने दी।
जिला परिवेदना समिति की बैठक आज बाल भवन में ः डीसी
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक करेंगे परिवादों की सुनवाई
रेवाड़ी, 26 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः जिला के नागरिकों की शिकायतों का निवारण करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक मंगलवार 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे बाल भवन रेवाड़ी स्थित अॉडिटोरियम में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में आयोजित होगी। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित परिवाद निपटारे के लिए रखे जाएंगे, जिनकी सुनवाई श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक द्वारा की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।