नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा क्विज का किया गया आयोजन
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के द्वारा 22 अगस्त से 21 सितंबर तक क्विज का आयोजन किया गया। इस क्विज में डिजास्टर मैनेजमेंट से रिलेटेड 20 क्वेश्चन 10 मिनट में करने थे। विदित बछराज पुत्र नवींद्र कुमार दा हाइट्स संस्थान के छात्र ने भी क्विज में पार्टिसिपेट किया। 8 मिनट में 20 के 20 क्वेश्चन सॉल्व किया और 20 के बीच करेक्ट आंसर दिये। इसी आधार पर विदित टॉप 3 विद्यार्थियों में चयनित हुआ। क्विज में टोटल 20000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। टॉप में आने पर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी अॉफ इंडिया व मिनिस्ट्री अॉफ होम अफेयर्स ने इनवाइट किया। इस अवसर पर नीति आयोग के वाइस चेयरमैन श्री सुमन बेरी व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार के विभाग के अध्यक्ष कमल किशोर ने मोमेंटो व गिफ्ट देकर सम्मानित किया। कैस अवार्ड विद्यार्थी के अकाउंट में चला जाएगा। विद्यार्थी के परिवार मे खुशी की लहर है। संस्था के प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार व डायरेक्टर नविंद्र कुमार व सभी स्टाफ मेंबर ने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की।
नेहरू कॉलेज में लोक कला और ललित कला पर कार्यशाला आयोजित
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में बुधवार को पूर्व विद्यार्थी संगठन और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में लोक कला और जनजातीय कलाओं पर तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया और ललित कला पर भी कार्यशाला आयोजित हुई। प्रोफेसर भूप सिंह गुलिया और आशु खत्री ने ललित कला का प्रशिक्षण दिया। अपनी दुनिया अपना आशियाना चेरिटेबल ट्रस्ट की सह संस्थापक निदेशक दीपा गोवेकर ने लोक कलाओं की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह, पूर्व विद्यार्थी संगठन के प्रधान कर्नल योगेंद्र सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष श्रीकिशन चाहर, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अंजू बाला और मोनिका सिंगला ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. भूप सिंह गुलिया और आशु खत्री ने पुरानी हवेलियों और उनकी स्थापत्य कला के चित्र बनाना तथा वाटर कलर पेंटिंग करना सिखाया।
शाश्वत योगिक खेती को बढ़ावा दे रहा है ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः शाश्वत योगिक खेती हमारी महान संस्कृति का ही उपहार है जिसकी विस्मृति हमारी स्वास्थ्य समस्याओं का प्रमुख कारण है।यह कहना है कोल्हापुर महाराष्ट्र से पधारी ब्रह्माकुमारी राज योगिनी मनीषा बहन का जो 30 सितम्बर को बहादुरगढ़ में होने जा रहे आत्मनिर्भर किसान सम्मेलन के सिलसिले में यहाँ आई हुई हैं। संस्था के ग्राम विकास विभाग की एक्जीक्यूटिव मेंबर मनीषा बहन ने सेक्टर 13 स्थित सेवा केंद्र पर आयोजित पत्रकार वार्ता में शामिल मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति कृषि संस्कृति रही है और प्राचीन काल में किसान जिस प्रेम,प्यार व तपस्या के साथ खेती करते थे उसका प्रभाव उन पौधों की गुणवत्ता पर भी पड़ता था जो उन्हें ग्रहण करते थे। तब की ऋषि कृषि व्यावसायिक स्पर्धा के चलते रासायनिक खेती में बदली जिसके चलते देश का आम नागरिक अन्न और अन्य खाद्य पदार्थों के नाम पर विषैली वस्तुओं का सेवन कर रहा है जिसका प्रभाव स्वास्थ्य समस्याओं, नकारात्मक सोच और औसत आयु की कमी के रूप में सामने आ रहा है। ऐसे में शारीरिक रोगों,मानसिक तनाव और इनके उपचार में होने वाली आर्थिक क्षति से बचने का एक ही उपाय है शाश्वत योगिक खेती। भारत सहित अब विश्व के अनेक देशों में अपनाई जा रही इस कृषि तकनीक के सुंदर और सकारात्मक परिणामों से देश के सभी किसानों को अवगत कराने और उन्हें शाश्वत योगिक खेती के लिए प्रेरित करना ही हमारे किसान सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर उपस्थित रहे व संस्था से जुड़े अतिथि वक्ताओं शेखर भाई व लक्ष्मण भाई ने शाश्वत योगिक खेती की प्रेरणा और क्रियान्वयन के बाद मिले सुखद परिणामों से संबंधित रोचक संस्मरण भी सुनाए। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख स्थानीय संचालिका ब्रह्माकुमारी अंजलि दीदी व उनकी सहयोगियों विनीता बहन,रेणु बहन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंजलि दीदी ने शनिवार को सेक्टर 6 के कम्युनिटी सेंटर में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के सानिध्य में होने जा रहे उक्त किसान सम्मेलन की तैयारियों और अभियान से उत्साह पूर्वक जुड़ रहे किसानों व सरपंचों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम का संचालन संदीप ने व मीडियाकर्मियों के प्रति आभार प्रदर्शन दिनेश भाई ने किया।
नेहरू कॉलेज के जूलॉजी विभाग में क्विज प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के जूलॉजी विभाग में क्विज का आयोजन किया गया। इसका आयोजन विभागाध्यक्ष राकेश पसरीजा, डॉ. ज्योति और डॉ. सीमा ने किया। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए और उनका उत्साहवर्द्धन किया। क्विज में सात राउंड आयोजित किए गए, जिनमें तीन राउंड बहु विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित थे जबकि तीन राउंड विजुअल थे। डॉ सविता और अलका सैनी ने क्विज मास्टर का कार्य किया। पहले स्थान पर निशा, एकता और हिना की टीम रही। दूसरे स्थान पर अनीषा, सुनिप और चंचल की टीम रही। तीसरे स्थान पर साक्षी, रिया, दीक्षा, विनय, भावना और प्रिया की टीम रही।
भक्तों के सभी कष्ट दूर करते है गणपति ः नवीन बंटी
भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने गणेश महोत्सव व भंडारा कार्यक्रम में की शिरकत
भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने भंडारे में प्लास्टिक की बजाय स्टील के बर्तन का प्रयोग करने के कार्य की सराहना की
बहादुरगढ़, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः भगवान श्री गणेश सच्चें मन से पूजा अचर्ना करने वाले भक्तों के सभी कष्टों को दूर करके उनके जीवन में खुशहाली, सुख, शांति व स्मृद्धि के भंडार भर देते है। हरियाणा सहित देश के अनेक राज्यों में गणेश उत्सव धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। श्रीगणेश उत्सव धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए बहुत ही वरदान साबित हो रहा है। यह बात भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने शहर के मेन बाजार के सुभाष चैक पर गणेश सेवा समिति द्वारा आयोजित 17वे गणेश उत्सव व भंडारा कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कही। गणेश सेवा समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव समारोह व भंडारा कार्यक्रम में पहुंचे भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी का आयोजकों ने पटके पहनाकर स्वागत किया व भगवान गणपति की तस्वीर स्मृति चिन्ह् स्वरूप भेंट कर सम्मान किया। पंड़ाल में पहुंचकर नवीन बंटी ने सबसे पहले भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा पर मत्था टेका व विधिपूर्वक पूर्जा अचर्ना की कर सभी के लिए खुशहाली, सुख व समृद्धि की कामना की। नवीन बंटी ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और प्रसाद वितरण का सेवा कार्य किया। नवीन बंटी ने गणेश सेवा समिति के सदस्यों को भंडारे में प्लास्टिक की बजाय स्टील के बर्तन का प्रयोग करने के कार्य की सराहना करते इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अच्छी पहल बताया। इस अवसर पर गणेश सेवा समिति के कुमार मराठा, समुंदर वर्मा, दीपक धनखड़, मनमोहित गुप्ता, संदीप सैनी, रोहित सोनी, अभिजित, टोनी वत्स, संजीत राठी, दीपक राठी, दीपक वर्मा, अमित सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
कम वेतन-नो प्रमोशन, बिना पेंशन-क्लर्को की बढ़ी टेंशन
सभी डीईओ की मार्फत डायरेक्टर के नाम हेमसा भेजेगी नोटिस
26 अक्तूबर को करेंगे शिक्षा सदन पर आक्रोश प्रदर्शन रू खरब
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः सरकार व शिक्षा विभाग के अडियल रवैये से खफा फील्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों ने लांबंद्ध होकर चरणबद्ध आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। प्रथम चरण में 30 सितंबर तक सभी डीईओ की मार्फत डायरेक्टर के नाम नोटिस तथा द्वितीय चरण में 26 अक्तूबर को शिक्षा सदन पंचकूला पर आक्रोश प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन संबंद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा महिला सब कमेटी की ओर से मुकेश खरब, सावित्री देवी, सुमन, अनिता रानी ने कहा कि शिक्षा विभाग में कार्यरत्त मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों की मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री के साथ हुए समझौते को भी 13 माह बीत जाने के बाद भी लागू नहीं किया गया। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पेपरलैस अॉफिसीज, स्टॉफिंग पॉलिसी, एनईपी लागू कर रोजगार को ही समाप्त कर रही है। नियमों को तांक पर रखकर जबरन टीचर ट्रांसफर पॉलिसी थौंपकर कम वेतन प्राप्त क्लर्को को दूर-दराज बदलन दिया गया। तीन साल बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ समायोजन। सरकार की रीढ़ कहलाने वाले कर्मियों पर दोहरी मार, कम वेतन-नो प्रमोशन, बिना पेंशन-क्लर्को की बढ़ रही लगातार टेंशन। सरकार व अफसरशाही का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। मामूली वेतन प्राप्त कर्मियों से दिन-रात गुलामों की तरह काम लिया जा रहा है। नौकरी में आने से पहले टैस्ट, वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए टैस्ट और अब थौंप दिया प्रमोशन के लिए भी टैस्ट। दफ्तरों में बढ़ रहा है वर्कलोड़, नहीं हो रही भर्तियां, एक क्लर्क को तीन-तीन सीटों पर करना पड़ता है काम, कार्य की अधिकता होने से तंग कर्मचारी मजबूरन रिटायर्टमेंट ले रहे है। बार-बार अवगत करवाने के बाद भी सरकार व विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा, बल्कि लगातार तुगलकी फरमान जारी कर तंग किया जा रहा है। इसीलिए मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों ने अब कमर कस ली है तथा इस अन्याय व शोषण के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन का ऐलान किया है। शिक्षा सदन पर होने वाले आक्रोश प्रदर्शन की तैयारियों, जिला स्तर पर विस्तारित मीटिंगे कर सरकार की नीतियों की पोल खोली जा रही है। आक्रोश प्रदर्शन को लेकर कर्मियों में काफी उत्साह है।
आक्रोश प्रदर्शन की मांगे
लिपिक, स्टैनो, टाईपिस्ट का वेतन 35400, सहायक आंकड़ा सहायक स्टैनोग्राफर 44900, उपाधीक्षक 47600, अधीक्षक 56100, पुरानी पेंशन बहाली, हरियाणा वेतन आयोग का गठन, सभी खाली पदों पर भर्तियां व पदोन्नतियां, दूर-दराज का तत्काल समायोजन, एसीपी, प्रमोशनल पदानुसार, कठिन क्षेत्र का स्पेशल भत्ता 10 हजार, गु्रप डी का पदोन्नति भत्ता 50 प्रतिशत, वर्कलोड नए पद व सेवानियम आदि।
झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर फ्लाईओवर के दोनों तरफ गहरे गड्डों से वाहन चालक परे”ाान
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर झज्जर बाईपास के फ्लाईओवर के दोनों तरफ गहरे गड्डों ने आवागमन को किया प्रभावित। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन इस रोड से आना-जाना होता है,यहां प्रत्येक दिन कोई ना कोई गाड़ी इन गहरे गड्डों में क्षतिग्रस्त हुई मिलती है। ये गहरे गड्ढे आमजन को बहुत प्रभावित कर रहें हैं। आने वाले समय में कोई और बुरा हादसा ना हो इसके लिए हमारी लोकल प्रशासन विनती है कि इस रोड की तुरन्त मरम्मत करवाई जाए।
एनडीए परीक्षा में 15 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई कर संस्कारम स्कूल बना क्षेत्र का सिरमौर
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में बुधवार को जश्न और उत्सव का माहौल बना हुआ था। मौका था यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की लिखित परीक्षा परिणामों में संस्कारम के मेधावी छात्रों के श्रेष्ठ परिणाम को सम्मानित करने का, विद्यार्थियों की खुशियों में शामिल होने का। हर साल की भांति संस्कारम के विद्यार्थियों का परचम शिक्षा के हर क्षेत्र में सैदेव की तरह बड़े फक्र और गौरव के साथ लहराता है। जिसे 26 सितम्बर को घोषित परिणामों ने और ज्यादा अच्छे से साबित कर दिया। गौरतलब है कि संस्कारम के विद्यार्थियों ने जेईई, नीट, सीयूईटी के परिणामों में हर साल चयनित होकर अपने स्कूल और क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है। एन डी ए जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में भी संस्कारम के विद्यार्थी पुरे झज्जर जिले में सबसे ज्यादा क्वालीफाई कर क्षेत्र के सिरमौर बने। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों में रितिका सुपुत्री देवेंदर झज्जर, सचिन सुपुत्र जीत सिंह झज्जर, नीतीश सुपुत्र सज्जन कुमार छारा, अनुज सुपुत्र विकास झज्जर, हर्ष सुपुत्र संजय कुमार ढाकला, चिराग सुपुत्र सतेंदर पहाड़ीपुर, दिशांत सुपुत्र देवेंदर पहाड़ीपुर, ऋतिक सुपुर करतार सिंह शेरिया, विवेक सुपुत्र बसंत सिवाना, अमित सुपुत्र सुरेश सिकंदरपुर, दीपक सुपुत्र प्रवीण कुमार बिगोवा,विशाल सुपुत्र कुलदीप खेड़ी होसदार,अंकित सुपुत्र अशोक सिलानी,भव्य सुपुत्र अजमेर कबलाना,प्रवीण कुमार सुपुत्र अनिल खेड़ी खुम्मार हैंद्य इस मौके पर उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्कारम की स्पेशल कोचिंग क्लासेज की कड़ी मेहनत, अध्यापकों के लक्ष्य को हासिल करने में सहयोगी मार्गदर्शन और संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल की दूरदृष्टि सोच को दियाद्य सफल हुए विद्यार्थियों में से एक दिशांत शर्मा ने बताया संस्कारम के एग्जाम को ध्यान में रख कर एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किये गये स्टडी मटेरियल, हर 15 दिन में होने वाले विजेता टेस्ट सीरीज और विशेष रूप से विद्यार्थियों को होने वाले डाउट को जिस प्रकार अध्यापकों द्वारा समझाया जाता है किसी भी विद्यार्थी को प्रतियोगी परीक्षा को बड़ी आसानी से पास करने में सक्षम बनाता है। रविवार को विशेष रूप से आयोजित अॉनलाइन टेस्ट सीरीज जो जेईई मैन्स और एडवांस की आल इंडिया लेवल पर विद्यार्थियों की रैंकिंग, स्पेशल सन्डे क्लासेज भी इसी तैयारी को और ज्यादा बेहतर बनाते हैंद्य इस अवसर पर संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों को इस बड़ी सफलता पर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी। संस्कारम के चेयरमैन महिपाल ने बताया कि पिछले काफी सालों से संस्कारम ने विद्यार्थियों को कोटा, सीकर से बेहतर कम्पटीशन क्लासेज की तैयारी करवाई है और साल दर साल आने वाले एक से बढ़कर एक परीक्षा परिणाम ने संस्कारम के नंबर 1 होने को साबित किया है। चेयरमैन महिपाल ने बताया कि संस्कारम में सम्पूर्ण भारतवर्ष के सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों को विद्यार्थियों के लिए नियुक्त किया है जो जेईई, नीट, एनडीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ साथ बोर्ड परीक्षाओं में भी अद्भुत परिणाम संस्कारम के विद्यार्थी लेकर आते हैंद्य आखिर में सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों को भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया और विश्वास दिलाया की जनवरी में आयोजित होने वाली जेईई मैन्स की परीक्षा में 100 परसेंटाइल का रिजल्ट संस्कारम देगा।
फर्जी अधिकारी बनकर अॉनलाइन धोखाधड़ी करके करीब तीन लाख रुपए ठगने के मामले में एक आरोपी काबू, पूछताछ के लिए आरोपी को लिया गया 09 दिन के पुलिस रिमांड पर
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः थाना साइबरक्राइम झज्जर की एक टीम द्वारा एक आरोपी को अॉनलाइन धोखाधड़ी के मामले में काबु करने में सफलता हासिल की गई है। थाना प्रबन्धक साइबर क्राइम झज्जर उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव कबलाना जिला झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 11 नवंबर 2022 को किसी अनजान व्यक्ति ने अधिकारी बनकर चंडीगढ़ से गांव कबलाना की एक आंगनवाड़ी वर्कर के मोबाइल पर फोन करके धोखाधड़ी से आंगनबाड़ी पोर्टल का यूजर आईडी और पासवर्ड ले लिया था। उसने पोर्टल से जानकारी लेकर उसके पास फोन करके बताया कि आपके यहां लड़की हुई है। जिसका सुकन्या योजना के तहत खाता खोलना है और प्रधानमंत्री योजना के तहत उसमें पैसा डालना है। इसके लिए उसे झांसे में लेकर उसके फोन में टीम विवर (जमंउ अपमूमत) एप्लीकेशन डाउनलोड करवा दी। फिर अनजान व्यक्ति ने उसके खाते सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से धोखाधड़ी से अलग-अलग 10 ट्रांजैक्शन करके 02 लाख 99 हजार 991 रुपए ट्रांसफर कर लिए। फर्जी अधिकारी बनकर अनजान व्यक्ति ने उसके साथ अॉनलाइन धोखाधड़ी की है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों खिलाफ साइबरक्राइम थाना झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अॉनलाइन धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से छानबीन करने तथा मामले के वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार व थाना के पर्यवेक्षण अधिकारी डीएसपी शमशेर सिंह दहिया के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। थाना में तैनात उप निरीक्षक सतबीर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए अॉनलाइन धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सहदेव प्रसाद निवासी बासोडीह टोला कर्माटांड पोस्ट द्वारपहाड़ी जिला गिरिडीह झारखंड के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में षड्यंत्र के तहत झांसा देकर अॉनलाइन ठगी के उपरोक्त मामले के संबंध में खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए 09 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले गहनता से जांच पड़ताल की कार्यवाही लगातार जारी है
भारतीय जनता पार्टी मंडल पुष्कर शहर की बैठक माली मंदिर पुष्कर में की गई आयोजित
पुष्कर 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ःआज भारतीय जनता पार्टी मंडल पुष्कर शहर की बैठक माली मंदिर पुष्कर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि हरियाणा पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री अरविंद यादव थे जबकि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी ने की एवम पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य वक्ता यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को विजय श्री बनाने के लिए अपना पूर्ण योगदान दें। व हर बूथ पर पार्टी की विजय सुनिश्चित करें। एवं मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर आमजन को उसका लाभ दिलाए। आज के कार्यक्रम में नगर पालिका पुष्कर के अध्यक्ष शिव स्वरूप महेश्वरी,जिला मंत्री व विधानसभा समन्वयक नरेंद्र सिंह चुंडावत,युवा मोर्चा अजमेर देहात के जिला अध्यक्ष अर्जुन नालिया,सदस्यता अभियान के मंडल संयोजक लखन सरवाडिया,मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी,मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव,रोहन बाकोलिया,संदीप पाराशर,मंडल उपाध्यक्ष अशोक पाराशर,मण्डल मंत्री अंशुमान पाराशर,पवन शर्मा,धर्म प्रकाश रावल,मदन मस्त पाराशर,मण्डल के कोषाध्यक्ष व पार्षद कमल रामावत,पूर्व पार्षद व पूर्व मंडल महामंत्री महेश पाराशर,समर्पण निधि के मण्डल संयोजक मुकेश जाखेटीया,ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मनीष सोनी,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रेखा सरवाड़िया,अनुसूचित जाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हेमराज तेजी, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष नौशाद अली,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष घनश्याम भाटी,मंडल मीडिया प्रमुख मोहित पाराशर,पूर्व जिला आईटी संयोजक सर्वेश्वर शास्त्री,नगर पालिका पुष्कर के पार्षद व पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत,पार्षद विष्णु सैन,धर्मेंद्र नागोरा,व्यापार प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक प्रवीण चौधरी(गुड्डू),बूथ अध्यक्ष नरेन्द्र पाराशर,मंडल आईटी संयोजक लाभांशु वैष्णव,त्रिभुवन पाराशर,लक्ष्मीकांत गोड़ व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गणेश जी विसर्जन के लिए स्वर्णकार संघ एवम् मराठा मण्डल के हरिद्वार के लिए हुए रवाना
झज्जर के स्थानीय हरिपुरा मोहल्ला सुनामी वाली गली में हर वर्ष की भान्ति श्री गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल भण्डारें का आयोजन किया गया। स्वर्णकार संघ जिला मीडिया प्रभारी रविंद्र सोनी ने बताया कि स्वर्णकार संघ एवम् मराठा के इस महोत्सव में झज्जर जिले से स्वर्णकार संघ के युवा वर्ग इस आयोजन में बढ चढ हिस्सा लेते हैं। रविंद्र सोनी ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दौरान विधिवत रूप से सुबह शाम पूजा श्री गणेश जी पुजा अर्चना की जाती है।बुधवार को विसर्जन के लिए हरिपुरा मोहल्ला से ढोल नंगाडो के नाचते गाते इसी कामनाओं के साथ गजानन जी रिद्धि सिद्धी सभी की मंगल कामनाओं के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हुए। स्वर्णकार संघ और मराठा मण्डल की ओर से पिछले 18 वर्षों से गणेश महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने के लिए झज्जर स्वर्णकार संघ और मराठा मंडल की ओर सहयोग किया जा रहा है इस अवसर पर झज्जर नगर खेड़ा महन्त मरतूंज गिरी,सुनारो वाली मन्दिर एवम् धर्मशाला महन्त हरिपूरी जी महाराज हरियाणा स्वर्णकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जयपाल लाम्बा, तहसील झज्जर प्रधान रमेश वर्मा, जिला झज्जर स्वर्णकार संघ मीडिया प्रभारी रविंद्र सोनी, मुकेश सोनी, भूप सोनी,भारत सोनी महेन्द्र सोनी अनिल सोनी, मोक्ष लाम्बा, रमेश सोनी, राजेंद्र सोनी, सरजीत सोनी, धर्मपाल सोनी,प्रदीप घोष, करण बंगाली, सूरज मराठा, सतीश मराठा,रोकी मराठा, अनुज सहित शहर के सभी स्वर्णकार और बंगाली और मराठा कारीगरो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
छह जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए छह जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली उप निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना बादली की एक टीम द्वारा छह जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि थाना बादली में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक युवक को बादली बाईपास के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से छह जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के छह जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव निवासी दीनदारपुर नजफगढ़ दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
उत्कृष्ट ड्यूटी करने पर झज्जर पुलिस के दो जवानों को एसपी डॉ अर्पित जैन ने किया सम्मानित
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः बुधवार को एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने झज्जर पुलिस के दो जवानों को अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी व लग्न से करने पर सम्मानित किया गया है। झज्जर पुलिस में अलग-अलग स्थानों पर तैनात दोनो जवानों को उनके सराहनीय प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस द्वारा नकद इनाम सहित प्रशंसा देकर सम्मानित किया गया। उपरोक्त दोनो जवानों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा डीएसपी मुख्यालय झज्जर अनिल कुमार व डीएसपी बादली अरविंद दहिया की मौजूदगी में प्रशंसा पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। अदालत परिसर झज्जर में पैरवी स्टाफ के प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार तथा कार्यालय पुलिस अधीक्षक झज्जर में तैनात सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार को अपनी ड्यूटी को निष्ठा पूर्वक एवं सूझबूझ से निर्धारित समय अनुसार पूर्ण करके सराहनीय कार्य करने पर नगद इनाम सहित प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित किए गए पुलिस के उपरोक्त दोनों जवानों को शुभकामनाएं देते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन व अन्य पुलिस अधिकारियों ने उत्साहवर्धन किया।
सुरक्षित सफर के लिए दोपहिया वाहन चालकों के लिए हैलमेट पहनना अनिवायर्रू डॉ अर्पित जैन आईपीएस, एसपी झज्जर
हैलमेट ना पहनने व अन्य यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों की चैकिंग के लिए झज्जर पुलिस द्वारा शुक्रवार से चलाया जाएगा विशेष अभियान
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः झज्जर जिला में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विशेषकर हैलमेट ना पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने तथा जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करके हैलमेट ना पहनने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार से जिला में विशेष चैकिंग अभियान की शुरुआत की जाएगी। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर ट्रैफिक पुलिस व सभी थाना प्रबंधको द्वारा जिला भर में यातायात नियमों की अवहेलना करके बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों तथा यातायात एवं सड़क सुरक्षा के अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिला भर में विशेष नाके लगाकर व गश्त पार्टियों को तैनात करके बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने वालों तथा अन्य वाहनों की गहनता से जांच की जाएगी। सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के उद्देश्य से यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने को लेकर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत बुलेट पटाखा, ट्रिपल राइडिंग, ब्लैक फिल्म, बिना नंबर के अवैध वाहनों, रॉन्ग साइड, अपनी निर्धारित लेन पर ना चलने वाले वाहनों व गलत ढंग से वाहन चलाकर नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहनों पर नियम अनुसार चालान व अन्य कार्यवाही की जाएगी। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि ज्यादातर वाहन चालक जानबूझकर यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं। कुछ वाहन चालक विशेष कर युवा बिना हैलमेट पहने वाहन लेकर घर से निकलता है और जरा सी लापरवाही के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाता है। दुर्घटनाओं में कई युवा गंभीर रूप से घायल होकर अपंग हो जाते हैं व कुछ की मौत भी हो जाती है। इसके पश्चात उसके परिवार को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार दुर्घटना में ऐसा भी देखने मिला कि जिनके परिवार का एक ही वारिस था वह भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। इस तरह की स्थिति से पूरा परिवार ही बर्बाद हो जाता है। कुछ वाहन चालक अपनी निर्धारित लेनध्साइड में ना चल कर रॉन्ग साइड में वाहन चलाकर नियमों का उल्लंघन करते हैं, जिनसे सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसी प्रकार से साइलेंसर बदलवा कर मोटरसाइकिल से दहशत फैलाने की नीयत से पटाखे बजाना, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, शीशों पर काली फिल्म लगाना व बिना हेलमेटध्सीट बेल्ट लगाए तथा बिना नंबर प्लेट वाहनों को चलाते हुए वाहन चालक जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करते हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है। ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा जिला भर में नाके लगाकर व गश्त पार्टियों को तैनात करके विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत सड़क पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार से आरंभ किए गए विशेष चैकिंग अभियान के दौरान जिला के सभी थाना प्रबन्धकों के अलावा झज्जर क्षेत्र में यातायात प्रभारी झज्जर तथा बहादुरगढ़ क्षेत्र में थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़ की टीमों द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की अवहेलना करके चलाए जा रहे वाहनों की विशेष जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान से पूर्व जिला भर में दोपहिया, तिपहिया व अन्य वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना के संबंध में आगाह भी किया गया है। विशेष कर दोपहिया वाहन चालकों से आह्वान किया गया है कि वह बिना हैलमेट पहने दोपहिया वाहन को लेकर घर से बाहर ना निकले व सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करके बिना हेलमेट के सड़कों पर वाहन ना चलाएं। चैकिंग अभियान के दौरान वाहनों की गहनता से जांच की जाएगी। जिला में यातायात व्यवस्था को बेहतर, सुरक्षित व बाधा रहित बनाए रखने तथा सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने तथा यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाहनों की सघन चैकिंग का अभियान चलाया जाएगा। सभी वाहन चालक सड़कों पर वाहन ध्यानपूर्वक चलाएं और गलत दिशा या लापरवाही से वाहन चलानें से बचें। इसलिए समाज के एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें सभी दोपहिया व अन्य वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की पालना करके स्थानीय पुलिस का सहयोग करें।
कालाणी नगर विद्यालय के उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नति का उद्घाटन समारोह आयोजित रू शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए कोई कमी नहीं रखेगी सरकार – राठौड़
जोधपुर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः जोधपुर ग्रामीण के ग्राम पंचायत लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालाणियों की ढ़ाणी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर में क्रमोन्नत होने पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार ने पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ एवं अतिथियों का ढोल – नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा एवं साफा पहनाकर, पट्टू ओढ़ाकर, माल्यार्पण से मारवाड़ी परंपरा में स्वागत एवं बहुमान किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एवं अन्य किसी भी क्षेत्र में विकास की कोई कमी कसर नहीं रहेगी, हमारा उद्देश्य विकास और विश्वास पर है साथ ही नवक्रमोन्नत विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने की घोषणा की। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुम्पावत ने उद्धबोधन में कहा शिक्षा जीवन का मूल आधार है। पीसीसी सदस्य जब्बर सिंह रायसर एवं सुमेर सिंह ने सरकार द्वारा विधान सभा क्षेत्र शेरगढ़ एवं विशेष रूप से लोड़ता क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला एवं जनसभा को सम्बोधित किया। युवा नेता सुनील ने युवा शक्ति संघ कालाणी नगर की ओर से माननीय आदरणीय विधायक मीना कंवर एवं पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ का हार्दिक आभार जताया। समारोह की अध्यक्षता सरपंच अशोक बिश्नोई ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप मे पीसीसी सदस्य जबर सिंह राठौड़, सेखाला प्रधान रावल राम सुथार, पूर्व उप प्रधान सुमेर सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह कुम्पावत, पंचायत समिति सदस्य मोहन सिंह, भेरू सिंह, खमु राम बिश्नोई, सरपंच भंवर लाल जाणी, पूर्व सरपंच बलवंता राम, कोजराज सिंह, धीमा राम भादू, हुकम सिंह, शंकर लाल, फुसा राम, बाबू राम, शीशपाल, मोहन राम, आदा राम, शिव प्रताप बिश्नोई, सुभाष चन्द्र बिश्नोई, चैधरी भाखर राम सहित कई जनप्रतिनिधि गण, सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी, महिला – पुरुष, युवा , विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी, मीडियाकर्मी, पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे। विद्यालय क्रमोन्नत के उद्घाटन कार्यक्रम के शुभ अवसर पर कालानी नगर को शानदार सौगात देने पर उपस्थित समस्त ग्राम वासियों, पिता तुल्य बुजुर्गों, मातृ शक्ति, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, विधायक मीना कंवर राठौड़ तथा पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ का बहुत-बहुत आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन कार्यवाहक प्रधानाचार्य शैताना राम बिश्नोई ने किया।
राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में किया गया पीटीएम का आयोजन
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में आज पीटीएम का आयोजन किया गया। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद आज आयोजित पीटीएम में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उत्साह से हिस्सेदारी की और अपने बच्चों के रिजल्ट्स और अन्य उपलब्धियां के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस पीटीएम में कक्षा छठी से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने आज हिस्सेदारी की। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षाएं संपन्न हुई थी। इसके बाद आज अभिभावकों को आमंत्रित किया गया और बच्चों के रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों से साझा किए गए। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने अभिभावकों से बातचीत के जरिए उनका पक्ष भी जाना। इस शानदार सफल पेटीएम के लिए प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां विद्यार्थियों की प्रतिभा सामने आती है वहीं विद्यार्थियों की अन्य जानकारियां भी शिक्षकों और अभिभावकों के बीच साझा होती हैं जिससे बच्चों के विकास में मदद मिलती है।
राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगत सिंह के 116 वें जन्मदिवस पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में महान क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगत सिंह के 116 वें जन्मदिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डा. अमरदीप ने कहा कि भगत सिंह आजादी के दीवाने थे, और उनकी आजादी मात्र अंग्रेजों की वापसी नही बल्कि आम आदमी के मानवीय अधिकारों की पुनः स्थापना थी। एक समय भारतीय इतिहास में ऐसा आया तब ब्रिटिश हुकूमत को हिलाकर रख देने इस महान देशभक्त भगत सिंह की प्रसिद्धि महात्मा गाँधी से भी ज्यादा हो गई थी। भगत सिंह ने अपने विचारों और क्रांतिकारी गतिविधियों से आजादी के संग्राम को नई दिशा दी और एक नई जान फूंकी। 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार ने भगत सिंह को बहुत प्रभावित किया और उन्हें क्रांतिकारी पथ पर चलने की लिए प्रेरित किया। 1926 में भारत नौजवान सभा की स्थापना करके भगत सिंह ने सबसे पहले पंजाब और फिर बाद में सारे भारत के नौजवानों को क्रांतिपथ पर चलने के लिए प्रभावित किया। ब्रिटिश सत्ता द्वारा 1928 में लाला लाजपत राय की क्रूर हत्या ने सारे देश को अपमानजनक बोध से ग्रस्त कर दिया था और इस राष्ट्रीय अपमान का बदला लेने के लिए भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद व् अन्य क्रांतिकारियों ने पुलिस अधिकारी सांडर्स की हत्या कर दी थी। इस घटना ने न केवल भारत में ब्रिटिश हुकूमत बल्कि लन्दन स्थित महारानी की सत्ता को जोर से हिला दिया था। कार्यक्रम के अध्यक्ष और महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रणवीर सिंह आर्य ने कहा कि अप्रैल 1929 में केन्द्रीय असेम्बली बम विस्फोट ने भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त को एक तरह से सारी भारतीय जनता का प्रतिनिधि बना दिया था क्योंकि उस दिन मजदूर और व्यापार विरोधी बिल पास होने थे। भले ही भगत सिंह को 1931 में फांसी की सजा दे दी गई परन्तु उनके संघर्ष को हम कभी भूल नही पाएंगे। आज भी भगत सिंह युवाओं के प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर प्रोफेसर जितेंद्र, पवन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
अमर शहीद सरदार भगतसिंह की जयंती पर विशाल रेखाचित्र बनाकर ग्रामवासियों ने किया नमन
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर भारत माता के वीर सपूत अमर शहीद सरदार भगतसिंह की जयंती पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाकर ग्रामवासियों के साथ नमन किया। मुकेश शर्मा ने बताया कि सरदार भगत सिंह का जन्म पंजाब के नवांशहर जिले के खटकर कलां गावं के एक सिख परिवार में 28 सितम्बर 1907 को हुआ था। उनकी याद में अब इस जिले का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह नगर रख दिया गया है। वह सरदार किशन सिंह और विद्यावती की तीसरी संतान थे। भगत सिंह का परिवार स्वतंत्रता संग्राम से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था। उनके पिता किशन सिंह और चाचा अजित सिंह गदर पार्टी के सदस्य थे। गदर पार्टी की स्थापना ब्रिटिश शासन को भारत से निकालने के लिए अमेरिका में हुई थी। परिवार के माहौल का युवा भगत सिंह के मष्तिष्क पर बड़ा असर हुआ और बचपन से ही उनकी नसों में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भर गयी। 1916 में लाहौर के डी.ऐ.वी. विद्यालय में पढ़ते समय युवा भगत सिंह जाने-पहचाने राजनेता जैसे लाला लाजपत राय और रास बिहारी बोस के संपर्क में आये। उस समय पंजाब राजनैतिक रूप से काफी उत्तेजित था। जब जलिआंवाला बाग हत्याकांड हुआ तब भगत सिंह सिर्फ 12 वर्ष के थे। इस हत्याकांड ने उन्हें बहुत व्याकुल कर दिया। हत्याकांड के अगले ही दिन भगत सिंह जलिआंवाला बाग गए और उस जगह से मिट्टी इकठ्ठा कर इसे पूरी जिंदगी एक निशानी के रूप में रखा। इस हत्याकांड ने उनके अंग्रेजो को भारत से निकाल फेंकने के संकल्प को और सुदृढ़ कर दिया। 1921 में जब महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ असहयोग आंदोलन का आह्वान किया तब भगत सिंह ने अपनी पढाई छोड़ आंदोलन में सक्रिय हो गए। वर्ष 1922 में जब महात्मा गांधी ने गोरखपुर के चैरी-चैरा में हुई हिंसा के बाद असहयोग आंदोलन बंद कर दिया तब भगत सिंह बहुत निराश हुए। अहिंसा में उनका विश्वास कमजोर हो गया और वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि सशस्त्र क्रांति ही स्वतंत्रता दिलाने का एक मात्र उपयोगी रास्ता है। अपनी पढाई जारी रखने के लिए भगत सिंह ने लाहौर में लाला लाजपत राय द्वारा स्थापित राष्ट्रीय विद्यालय में प्रवेश लिया। यह विधालय क्रांतिकारी गतिविधियों का केंद्र था और यहाँ पर वह भगवती चरण वर्मा, सुखदेव और दूसरे क्रांतिकारियों के संपर्क में आये। विवाह से बचने के लिए भगत सिंह घर से भाग कर कानपुर चले गए। यहाँ वह गणेश शंकर विद्यार्थी नामक क्रांतिकारी के संपर्क में आये और क्रांति का प्रथम पाठ सीखा। जब उन्हें अपनी दादी माँ की बीमारी की खबर मिली तो भगत सिंह घर लौट आये। उन्होंने अपने गावं से ही अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों को जारी रखा। वह लाहौर गए और ‘नौजवान भारत सभा’ नाम से एक क्रांतिकारी संगठन बनाया। उन्होंने पंजाब में क्रांति का सन्देश फैलाना शुरू किया। वर्ष 1928 में उन्होंने दिल्ली में क्रांतिकारियों की एक बैठक में हिस्सा लिया और चंद्रशेखर आजाद के संपर्क में आये। दोनों ने मिलकर हिंदुस्तान समाजवादी प्रजातंत्र संघ का गठन किया। इसका प्रमुख उद्देश्य था सशस्त्र क्रांति के माध्यम से भारत में गणतंत्र की स्थापना करना। फरवरी 1928 में इंग्लैंड से साइमन कमीशन नामक एक आयोग भारत दौरे पर आया। उसके भारत दौरे का मुख्य उद्देश्य था दृ भारत के लोगों की स्वयत्तता और राजतंत्र में भागेदारी। पर इस आयोग में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था जिसके कारण साइमन कमीशन के विरोध का फैसला किया। लाहौर में साइमन कमीशन के खिलाफ नारेबाजी करते समय लाला लाजपत राय पर क्रूरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। भगत सिंह ने लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए ब्रिटिश अधिकारी स्कॉट, जो उनकी मौत का जिम्मेदार था, को मारने का संकल्प लिया। उन्होंने गलती से सहायक अधीक्षक सॉन्डर्स को स्कॉट समझकर मार गिराया। मौत की सजा से बचने के लिए भगत सिंह को लाहौर छोड़ना पड़ा। ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों को अधिकार और आजादी देने और असंतोष के मूल कारण को खोजने के बजाय अधिक दमनकारी नीतियों का प्रयोग किया। ‘डिफेन्स अॉफ इंडिया ऐक्ट’ के द्वारा अंग्रेजी सरकार ने पुलिस को और दमनकारी अधिकार दे दिया। इसके तहत पुलिस संदिग्ध गतिविधियों से सम्बंधित जुलूस को रोक और लोगों को गिरफ्तार कर सकती थी। केन्द्रीय विधान सभा में लाया गया यह अधिनियम एक मत से हार गया। फिर भी अँगरेज सरकार ने इसे ‘जनता के हित’ में कहकर एक अध्यादेश के रूप में पारित किये जाने का फैसला किया। भगत सिंह ने स्वेच्छा से केन्द्रीय विधान सभा, जहाँ अध्यादेश पारित करने के लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा था, में बम फेंकने की योजना बनाई। यह एक सावधानी पूर्वक रची गयी साजिश थी जिसका उद्देश्य किसी को मारना या चोट पहुँचाना नहीं था बल्कि सरकार का ध्यान आकर्षित करना था और उनको यह दिखाना था कि उनके दमन के तरीकों को और अधिक सहन नहीं किया जायेगा। 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने केन्द्रीय विधान सभा सत्र के दौरान विधान सभा भवन में बम फेंका। बम से किसी को भी नुकसान नहीं पहुचा। उन्होंने घटनास्थल से भागने के वजाए जानबूझ कर गिरफ्तारी दे दी। अपनी सुनवाई के दौरान भगत सिंह ने किसी भी बचाव पक्ष के वकील को नियुक्त करने से मना कर दिया। जेल में उन्होंने जेल अधिकारियों द्वारा साथी राजनैतिक कैदियों पर हो रहे अमानवीय व्यवहार के विरोध में भूख हड़ताल की। 7 अक्टूबर 1930 को भगत सिंह, सुख देव और राज गुरु को विशेष न्यायलय द्वारा मौत की सजा सुनाई गयी। भारत के तमाम राजनैतिक नेताओं द्वारा अत्यधिक दबाव और कई अपीलों के बावजूद भगत सिंह और उनके साथियों को 23 मार्च 1931 को प्रातःकाल फांसी दे दी गयी। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, मास्टर वेदप्रकाश शर्मा,रामवतार शर्मा,रमेश कौशिक, नशीब कौशिक, देवेन्द्र वशिष्ठ, विजय वशिष्ठ, अमन वशिष्ठ, हिमांशु वशिष्ठ, संजय वशिष्ठ पटवारी, मास्टर राजेश कौशिक, केशव वशिष्ठ, अर्जुन वशिष्ठ, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर सरदार भगतसिंह को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान की।
झज्जर हल्के के लोगो के बिच जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवा रहे है युवा नेता संजीत कबलाना
कहा, हर जगह से एक ही आवाज भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में बनने जा रही है कांग्रेस की सरकार
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः झज्जर हल्के से कांग्रेस के युवा नेता संजीत कबलाना लगातार झज्जर विधानसभा में पार्टी का प्रचार प्रसार तेज कर रहे हैं.. लोगों से मिलकर पार्टी की नीतियों से अवगत करा रहे हैं..बुधवार को संजीत कबलाना झज्जर की देव नगर व जयहिंद कॉलोनी में पहुंचे जहां लोगों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया… इस दौरान संजीत कबलाना ने कहां की आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है जहां केंद्र में राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तो वही प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है। संजीत कबलाना लगातार दलित समुदाय के लोगों से मिल रहे हैं। दलित समुदाय के लोगों के बीच जाकर पार्टी के लिए प्रचार प्रसार कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने में जुटे हैं। कबलाना का मकसद है दलित समुदाय के लोगो की आवाज बनकर उनकी समस्याओ का समाधान करवाया जाए साथ ही दलित समुदाय को ज्यादा से ज्यादा पार्टी में जोड़ा जाए। कबलाना ने कहा कि आज हर वर्ग चैधरी भूपेंदर सिंह हुड्डा की तरफ देख रहा है। हुड्डा व उदयभान की जोड़ी के नेतृत्व में लगातर कांग्रेस पार्टी मजबूत हो रही है। वही लोकप्रिय सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा की मेहनत की बदौलत बड़े बड़े नेता कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रहे है। आज भी उनकी मेहनत की बदौलत अहीरवाल के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री जगदीश यादव ने अपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की। जगदीश यादव के साथ हरियाणा बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य, पलवल के प्रभारी और भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज मान और मशहूर मुल्तानी गायक राजकुमार चांद ने भी कांग्रेस ज्वाइन की। इससे पहले भी उनके नेतृत्व अबतक 30 से ज्यादा पूर्व विधायक और मंत्री अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। हर जगह कांग्रेस के कार्यक्रमों को रिकॉर्डतोड़ जनसमर्थन मिल रहा है।
हरियाणा आम आदमी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता से मिले एचपीएससी के अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों ने एचपीएससी द्वारा भर्ती प्रक्रिया में हुई अनियमितता की दी जानकारी
डॉ. सुशील गुप्ता ने एचपीएससी और हरियाणा सरकार पर उठाए सवाल
हरियाणा का युवा पढ़-लिखकर भी हताश है – डॉ. सुशील गुप्ता
बेरोजगार युवा अपराध और नशे की तरफ बढ़ता हैं – डॉ. सुशील गुप्ता
एचपीएससी छात्रों को परेशान करता है – डॉ. सुशील गुप्ता
एक पद के लिए कम से कम 3 अभ्यर्थियों को बुलाने का नियम ः डॉ. सुशील गुप्ता
एचपीएससी ने 100 पदों के लिए केवल 61 को ही काबिल मानारू डॉ. सुशील गुप्ता
खट्टर साहब घोड़े बेच के सोए हैं रू डॉ. सुशील गुप्ता
क्या खट्टर सरकार और एचपीएससी के अध्यक्ष की सेटिंग है? ः डॉ. सुशील गुप्ता
एचपीएससी अध्यक्ष के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया गया रू डॉ. सुशील गुप्ता
आम आदमी पार्टी पेपर की रिचेकिंग की मांग करती है – डॉ. सुशील गुप्ता
चंडीगढ़, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने बुधवार को एचपीएससी के मेंस परीक्षा के नतीजों को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि एचपीएससी ने 100 सीटों के लिए केवल 61 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की युवा पढ़ लिखकर भी हताश है। बेरोजगार युवा अपराध और नशे का रुख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने युवाओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इससे पहले भी एचपीएससी का पेपर लीक हो गया था, वहीं इससे पहले वाली परीक्षा में 38 प्रश्न रिपीट हो गए थे। उन्होंने कहा कि 1 पद के लिए कम से कम 3 अभ्यर्थियों को बुलाने का नियम है, लेकिन एचपीएससी के नतीजों ने युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि खट्टर साहब घोड़े बेच कर सो रहे हैं। मुख्यमंत्री खट्टर और एचपीएससी के अध्यक्ष की सेटिंग है? मुख्यमंत्री खट्टर की नाक के नीचे युवाओं के साथ धोखा करने का खेल चल रहा है। एचपीएससी अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मेंस परीक्षा के पेपर की रिचेकिंग की मांग करती है। आखिर कैसे 1500 सीरीज रोल नंबर के 14 और 1900 सीरीज रोल नंबर के 13 अभ्यर्थियों को फाइनल सूची में जगह दी गई? उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि आखिर कैसे मुख्य परीक्षा में सम्मिलित 1145 अभ्यर्थियों में से केवल 61 को ही इंटरव्यू के काबिल माना गया। आखिर किस आधार पर इंटरव्यू की लिस्ट तैयार की गई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ धोखा नहीं होने देगी। जब तक जांच नहीं होती तब तक आम आदमी पार्टी खट्टर सरकार से सवाल उठाती रहेगी।
जहां स्वच्छता वहां होता है लक्ष्मी का वास ः मैडम मीनू
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के आज 13 वे दिन जिला उपयुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा निर्देश अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ सुभिता ढाका के मार्गदर्शन में आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की टीम कार्यक्रम प्रबंधक मैडम मीनू के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण झज्जर की ब्लॉक कोअॉर्डिनेटर संगीता दलाल द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेहराना में ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता जागृति यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड समन्वयक संगीता दलाल ने सभी को स्वच्छता के सभी घटकों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि हमें अपने आसपास की साफ सफाई का ध्यान रखें। वह इधर-उधर कूड़ा करकट ना फैलाएं स्वच्छता और स्वास्थ्य का आपस में गहरा संबंध है। इसे हमें अपनी हर रोज की दिनचर्या में डालना होगा स्वच्छता कोई थोपना वाला कार्य नहीं है। इसे हमें अपनी आदत के रूप में अपनाना होगा। हमें सिंगल यूज प्लास्टिक को अपने घरेलू स्तर पर इकट्ठा करके अपने गांव में बने कचरा साइड तक पहुंचाने का कार्य हर घर की जिम्मेदारी बनती है और हमें कपड़े का थैला प्रयोग करना चाहिए ताकि प्लास्टिक की थैली का प्रयोग ना हो तब हमें हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री के सपनों का भारत बना सकते हैं। इस अवसर पर जिला सहायक समन्वयक तकनीकी संदीप कुमार, स्कूल प्राचार्य धर्मवीर सिंह, युद्धवीर सिंह सरपंच, रामअवतार, अनूप, चंद्रभान, जोगिंदर पंच, प्रेम, एसएचजी महिला रूपकला, पिंकी व सभी सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं उपस्थित रही।
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा क्विज का आयोजन किया गया।
दा हाइट्स संस्थान के विदित बछराज
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के द्वारा 22 अगस्त से 21 सितंबर तक क्विज का आयोजन किया गया। इस क्विज में डिजास्टर मैनेजमेंट से रिलेटेड 20 क्वेश्चन 10 मिनट में करने थे। नवींद्र कुमार के बेटे विदित बछराज व दा हाइट्स संस्थान के विद्यार्थियों ने भी क्विज में पार्टिसिपेट किया। 8 मिनट में 20 के 20 क्वेश्चन सॉल्व किया और 20 के बीच करेक्ट आंसर दिये। इसी आधार पर विदित टॉप 3 विद्यार्थियों में चयनित हुआ। क्विज में टोटल 20000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। टॉप में आने पर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी अॉफ इंडिया व मिनिस्ट्री अॉफ होम अफेयर्स ने इनवाइट किया। इस अवसर पर नीति आयोग के वाइस चेयरमैन श्री सुमन बेरी व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकर.ा भारत सरकार के विभाग के अध्य{ा कमल किशोर ने मोमेंटो व गिफ्ट देकर सम्मानित किया। कैस अवार्ड विद्यार्थी के अकाउंट में चला जाएगा। विद्यार्थी के परिवार मे खुशी की लहर है। संस्था के प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार व डायरेक्टर नविंद्र कुमार व सभी स्टाफ मेंबर ने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की।
नेहरू कॉलेज में लोक कला और ललित कला पर कार्यशाला आयोजित
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में बुधवार को पूर्व विद्यार्थी संगठन और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में लोक कला और जनजातीय कलाओं पर तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन विद्यार्थियों को प्रशि{ा.ा दिया गया और ललित कला पर भी कार्यशाला आयोजित हुई। प्रोफेसर भूप सिंह गुलिया और आशु ने ललित कला का प्रशि{ा.ा दिया। अपनी दुनिया अपना आशियाना चेरिटेबल ट्रस्ट की सह संस्थापक निदेशक दीपा गोवेकर ने लोक कलाओं की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ दलबीर सिंह, पूर्व विद्यार्थी संगठन के प्रधान कर्नल योगेंद्र सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष श्रीकिशन चाहर, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ- अंजू बाला और मोनिका सिगला ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ- भूप सिंह गुलिया और आशु ने पुरानी हवेलियों और उनकी स्थापत्य कला बनाना तथा वाटर कलर पेंटिंग करना सिखाया।
सांसद डा. अरविंद शर्मा पांच गांवों में आज ग्रामीणों से करेंगे जनसंवाद
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः रोहतक लोकसभा सांसद डा. अरविंद शर्मा गुरुवार 28 सितंबर को जिला झज्जर के पांच गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से जनसंवाद करेंगे। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बुधवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि सांसद डा. अरविंद शर्मा 28 सितंबर को सुबह 10 बजे गांव खेड़ी (खातीवास)से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए गांव के सामुदायिक केंद्र में ग्रामीणों से संवाद करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12बजे गांव छुछकवास स्थित अंबेडकर भवन,गांव बिरोहड स्थित बड़ी चैपाल में दोपहर दो बजे ग्रामीणों से जनसंवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि सांसद सांय चार बजे गांव बहु (झोलरी)स्थित परशुराम मंदिर ब्राह्मण धर्मशाला और सायं साढ़े पांच बजे गांव साल्हावास स्थित पटवार भवन में ग्रामीणों से जनसंवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रमों में संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
हर पात्र लाभार्थी को सुगमता से मिले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का लाभ ः एडीसी
एडीसी सलोनी शर्मा ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक में की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा
योजना का सुगमता से लाभ प्रदान करने के लिए पात्र लाभार्थियों से पुन परामर्श के दिए निर्देश
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ःएडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर जरूरतमंद व्यक्ति को स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना क्रियान्वित की है,ताकि पात्र व्यक्ति रुचि अनुरूप योजनाओं का चयन करते हुए स्वरोजगार स्थापित कर सके। एडीसी बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को लेकर अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दे रही थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फ्लैगशिप कार्यक्रम है,मुख्यमंत्री समय समय पर योजना की बारीकी से समीक्षा करते हैं। उन्होंने पशुपालन,मत्स्य,रोजगार सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजना के पात्र लाभार्थियों से पुनरू परामर्श करते हुए उन्हें योजनाओं का त्वरित लाभ प्रदान करें। एडीसी ने एलडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के तहत बैंकों से पात्र व्यक्तियों व परिवारों को ऋण व वित्तीय सहायता दी जाती है। बैंक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं के तहत किसी भी प्रकार के ऋण या वित्तीय सहायता में विलंब न हो। योजनाओं में पात्र लोगों को ऋण व वित्तीय सहायता संबंधी कोई दिक्कत न आए, इसके लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। इसके अलावा ऋण व वित्तीय सहायता के लंबित आवेदनों का शीघ्रातिशीघ्र निपटान कर अपनी रिपोर्ट भेजें। एडीसी ने स्पष्टड्ढ किया कि जिलाभर के ऐसे पात्र लाभार्थी जो योजना को सही ढंग से समझ नहीं पाए हैं या किसी कारणवश योजना नहीं अपना पाए हैं। ऐसे पात्र लाभार्थियों के साथ पुन परामर्श सत्र चलाए जाएं। पीएफएफएमई, एमएसएमई, पशुपालन और कृषि क्षेत्र को उन्नत बनाने में बैंकों की ऋण योजनाएं इस क्षेत्र के लिए कारगर साबित हो सकती है। इसलिए छोटे किसानों की आर्थिक दशा सुधारने में बैंक के अधिकारी सकारात्मक प्रयास करें।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एलडीएम योगेंद्र बरनवाल,पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा मनीष डबास, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीएसडब्ल्यूओ बिरेंद्र यादव, जिला रोजगार अधिकारी डा नीलम, डीएचओ डा राजेंद्र सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक, मत्स्य अधिकारी अमृता रानी, एसडीओ डा जितेंद्र मलिक, एचआर कुंडू के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
सीएसआर के तहत जिला नागरिक अस्पताल को मिलेंगी दो एंबूलेंस
जिला प्रशासन और पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया के बीच हुआ एमओयू साईन
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया और जिला प्रशासन के बीच बुधवार को एक एमओयू साईन कर दस्तावेज एक दूसरे को सौंपे गए,जिसके अंतर्गत हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के माध्यम से झज्जर नागरिक अस्पताल के लिए दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस खरीदी जाएंगी। बुधवार को लघु सचिवालय में पावर ग्रिड के महाप्रबंधक अशोक मिश्रा और डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के बीच एमओयू संबंधित दस्तावेजों का आदान -प्रदान किया गया। इस अवसर पर हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के अतिरिक्त सीईओ गौरव सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे। महाप्रबंधक अशोक मिश्रा ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह का स्वागत करते हुए बताया कि पावर ग्रिड की तरफ से सीएसआर के माध्यम से समाज कल्याण से जुड़े कार्यो में समय -समय पर सहयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि झज्जर नागरिक अस्पताल के लिए दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस पावर ग्रिड की ओर से प्रदान करने संबंधी प्रक्रिया के लिए एमओयू साइन किया गया है। इस दौरान डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने औद्योगिक इकाईयों द्वारा सामाजिक दायित्व के संबंध में उठाए जाने वाले पहलुओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि संस्थान को नियमानुसार लाभ का कुछ हिस्सा सीएसआर के तहत सामाजिक कार्यों पर भी खर्च किया जाना प्रावधान के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि सीएसआर फंड का सही प्रयोग हो, इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी भी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि सीएसआर मद का इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ किया जाए ताकि आमजन को सीएसआर फंड का लाभ प्रभावी रूप से जनहित में मिल सके।
बैठक में इन अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर सिविल सर्जन डा ब्रह्दीप सिंह,पावर ग्रिड के सीजीएम एके दीक्षित,जीएम (एचआर )फरीदाबाद संजय वर्मा,राजेश गुप्ता,यूसी त्रिवेदी,दुर्गेश झा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हमारी आस्था व श्रद्धा भाव के प्रतीक हैं देवता ः धनखड़
औरंगपुर में भगत पूर्णमल मंदिर के भंडारे में पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़
भगत पूर्णमल मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र की समृद्धि की कामना की
अयोध्या में श्रीराम का भव्य राम मंदिर का निर्माण और अब प्राण प्रतिष्ठा की तारीख का हुआ ऐलान
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः ग्राम देवता व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ाते है और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव औरंगपुर में स्थित भगत पूर्णमल जी (चैरंगीनाथ)के मंदिर में पूजा अर्चना कर वार्षिक भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने उपरांत यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि ग्राम देवता हमें सदमार्ग पर चलने को प्रेरित करते हैं, मन में निष्काम भाव से सेवा करने का जज्बा पैदा करते हैं और मन से भय व डर को दूर करते हैं। धनखड़ ने कहा कि ग्राम देवता के मंदिर का रखरखाव, निरंतर पूजा अर्चना और सामूहिक भंडारे आयोजित करना आदि हमारी समृद्ध प्राचीन संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी जीवंत रखते हैं। धनखड़ ने कहा कि जिस तरह हमारे पूर्वजों ने ग्राम देवताओं के प्रति श्रृद्धा भाव रखा, यही श्रृद्धा भाव हमें रखना है और यहीं श्रृद्धा भाव आने वाली पीढियों तक पंहुचाना है। पीएम मोदी सरकार ने संस्कृति और संस्कारों को केंद्र बिंदु में रखते हुए काशी को दिव्य काशी- भव्य काशी बनाया, अध्योधा में राम मंदिर के निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है और सभी के लिए खुशी की बात है कि अयोध्या मेंं 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कांग्रेस वाले भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहते थे कि भाजपा वाले राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तारीख नहींं बताएंगे। अब भव्य मंदिर भी बनकर तैयार हो रहा है और प्राण प्रतिष्ठा तारीख भी घोषित हो गई है। यह मोदी का बदला हुआ भारत कि कांग्रेस नेता अब बारी अयोध्या भी जाने लगे हैं। नमामि गंगे प्रोजेक्ट सहित अनेक ऐसे कार्य हुए हैं। जिस पर हम सब गर्व कर सकते हैं। धनखड़ ने ग्रामीणों के साथ सामूहिक भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और भंडारे में मौजूद गांव के बड़े बुर्जुगों का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में पंहुचने पर भगत पूर्ण मल कमेटी ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान औरंगपुर समस्त ग्राम पंचायत, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, मालिक राम, रमेश कुकडौला, बसंत गुलिया,संदीप हसनपुर, धर्मवीर ठेकेदार, सुरते सिलाना, फूल सिंह, जयकिशन कुकडौला, राजा गोयला कलां, रण सिंह कलोई, लाला कुकडौला व गणमान्य जनों सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
औरंगपुर में भगत पूर्णमल मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़।
औरंगपुर में स्थित भगत पूर्णमल मंदिर में आयोजित वार्षिक भंडारे में पहुंचे हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ को सम्मानित करते हुए भगत पूर्णमल मंदिर समिति सदस्य।
गोबरधन योजना के तहत मातनहेल में लगेगा बॉयोगैस प्लांट
डी सी ने दिए जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक में प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने बुधवार को जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक में जिले की स्वच्छता को लेकर प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि काफी पहले ही ओडीएफ हो गया था। अब पूरे जिले को ओडीएफ प्लस बनाना है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र मेंं ठोस कचरा प्रबंधन पर विशेष फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिले मेंं गोवर्धन प्रोजेक्ट के तहत ठोस कचरे से बायोगैस उत्पादन प्लांट की विस्तृत रिपोर्ट का अध्ययन कर अंतिम रूप दें। यह बायोगैस प्लांट गांव मातनहेल में बतौर पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। गांवों मेंं बायोगैस प्लांट शुरू होने से ठोस कचरे का ठीक से प्रबंधन होगा बायोगैस का उत्पादन होने ग्रामीणों को सस्ती रसोई गैस भी मिलेगी। इसको प्रोत्साहन देने की जरूरत है। बैठक में पंचायतीराज कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा ने गोबरधन प्रोजेक्ट के तहत मातनहेल में प्रस्तावित बायोगैस प्लांट पर विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि मातनहेल गांव में गौशाला के पास लगभग पौना एकड़ जमीन मेंं बायोगैस प्लांट स्थापित करने की योजना तैयार की है। इस प्रोजेक्ट के तहत दस टन ठोस कचरे (गोबर, पोल्ट्री वेस्ट, फूड वेस्ट, ग्रीन वेस्ट, बायोग्राफी एबल सॉलिड वेस्ट) से 400 क्यूबिक ( 12 रसोई गैस सिलेंडर के बराबर) गैस का का प्रतिदिन उत्पादन होगा। इसके अतिरिक्त ठोस खाद और लिक्विड खाद का भी उत्पादन होगा। इससे भी प्लांट की आय होगी। डीसी ने पंचायतीराज अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट का अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ताकि पायलेट प्रोजेक्ट को जल्द शुरू किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्र मेंं ऐसे प्रोजेक्ट शुरू होने से गौशालाओं की आय बढ़ेगी, ग्रामीणों को सस्ती रसोई गैस मिलेगी, ग्रामीण परिवेश मेंं ठोच कचरे का ठीक से प्रबंधन हो सकेगा। डीसी ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति निरंतर जागरूक करने का भी आह्वान किया। बैठक में सीईओ जिला परिषद डॉ सुभिता ढाका, पंचायतीराज कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, डीडीपीओ ललिता वर्मा सीएमओ डॉ ब्रहादीप सिंह, डीईओ राजेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
पंजीकृत श्रमिकों के एक्सग्रेसिया केसों के निपटान के लिए कमेटी गठित
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः श्रम आयुक्त हरियाणा के निर्देशानुसार जिलाभर में कार्यरत पंजीकृत श्रमिकों के एक्सग्रेसिया केसों के समय पर निपटान को लेकर लेकर डीसी की अध्यक्षता में अधिकारियों की कमेटी गठित की गई है। प्रवक्ता ने यह जानकारी बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि जिला झज्जर के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के एक्सग्रेसिया भुगतान को लेकर सैटलमेंट और दावे प्राप्त करने के लिए झज्जर के सहायक श्रम आयुक्त मनीष शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रवक्ता के बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त, संबंधित उपपुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संबंधित श्रम निरीक्षक इसके सदस्य होंगे।
प्रत्येक ग्रामीण में देशभक्ति का भाव पैदा कर रही अमृत कलश यात्रा ः डीसी
अमृत कलश यात्रा घर-घर से एकत्र किए जा रहे मिट्टी व अक्षत
मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर गांव सिवाना,दिमाना सहित अन्य गांवों में
घर-घर से किए गए मिट्टी व चावल एकत्रित
बेरी, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के वीर शहीदों और वीरांगनाओं के सम्मान में झज्जर जिला में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ढोल-नगाड़ों व गाजे-बाजे के साथ ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है जो प्रत्येक देशवासी के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करते हुए उन्हें भावनात्मक रूप से एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को बेरी खंड के गांव दिमाना, सिवाना आदि में भव्य अमृत कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने मिट्टी और चावल डालकर अपना अमूल्य सहयोग दिया। डीसी ने कहा कि ‘अमृत कलश यात्रा’ के तहत हर घर से एक मुट्ठी मिट्टी और चावल एकत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक अमृत कलश के लिए ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ जिला के हर गांव-हर घर से मिट्टी व चावल एकत्रित किए जाएंगे। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत झज्जर जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अमृत कलश यात्रा निकल रही हैं,जिसमें ग्रामीण बढचढ कर भाग लेते हुए अपने अपने गांव की मिट्टी कलश में डालकर अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। डीसी ने बताया कि आजादी अमृत काल में देश की वीर-शहीदों को समर्पित मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत निकाली जा रही अमृत कलश यात्रा के दौरान जिला में आगामी 30 सितंबर तक गांव स्तर पर प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर से अमृत कलश में मिट्टी या चावल का संग्रह पूरे सम्मान जनक तरीके से किया जा रहा है। अमृत कलश में मिट्टी और चावल एकत्र करने के दौरान, समूह में स्थानीय परंपराओं के अनुसार ढोल, नगाड़े और अन्य संगीत वाद्ययंत्र बजाने वाले लोग शामिल होकर आजादी अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ को गरिमामयी ढंग से संपन्न कराने में भागीदार बन रहे हैं। साथ ही मिट्टी और चावल एकत्र करते समय पंच प्रण प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि आगामी 30 सितंबर तक ग्रामीण स्तर पर व उसके बाद 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक खंड स्तर पर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत गांवों के सभी घरों से एकत्रित की गई मिट्टी और चावल युक्त अमृत कलश को एक चिन्हित स्थान पर लाया जाएगा तथा मिट्टी और चावल को बड़े कलश में डाला जाएगा, इस दौरान सभी खंड़ों में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। एनएसएस, एनवाईकेएस, एनसीसी, हिंदुस्तानध्भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य युवा स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी के साथ महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर देते हुए बहादुरों के सम्मान में खंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह के कार्यक्रम स्थानीय निकाय में भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक राज्य स्तर पर अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा प्रदेश के सभी खंडों से अमृत कलश राज्य की राजधानी चंडीगढ़ में एक निर्धारित स्थान पर एकत्रित किए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री हरियाणा की उपस्थिति में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
अमृत वाटिका का हिस्सा बनेगी बेरी क्षेत्र की मिट्टी रू एसडीएम
एसडीएम रविंद्र मलिक ने बताया कि उपमंडल के गांवों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत कलश यात्रा निकाली जा रही हैं। क्षेत्र के गांव की मिट्टी और चावल भी दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका का हिस्सा बनेगी। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अमृत कलश यात्रा का राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान देश के अलग-अलग कोने से अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी और स्वयं सेवकों द्वारा अमृत कलशों को नई दिल्ली ले जाया जाएगा। आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने वाले पारंपरिक परिधान पहने स्वयंसेवक अपने साथ अमृत कलश लेकर कर्तव्य पथ पर मार्च पास्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि इन अमृत कलश की मिट्टी का उपयोग हमारे वीर बहादुर शहीदों के सम्मान में देश की राजधानी दिल्ली में बनाई गई अमृत वाटिका में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की याद में समर्पित एक स्मारक कर्तव्य पथ के पास स्थापित किया जाएगा।
बच्चों को नशे की प्रवृति से दूर रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी ः डीसी
लघु सचिवालय सभागार में बाल अधिकारों को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक को किया संबोधित
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए बच्चों का नशामुक्त होना बेहद जरूरी है, बच्चे राष्ट्र के कर्णधार हैं, इसलिए हमें उन्हें हर हाल में नशे से दूर रखना है। डीसी बुधवार को लघु सचिवालय में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूूनगो की वीसी उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। डीसी ने कहा कि बच्चों में खेलों के प्रति रूचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती है,बच्चों को चाहिए कि वे अपने अंदर खेलों के प्रति लगाव पैदा करते हुए किसी भी खेल का हिस्सा बनें और दूसरे बच्चों को भी अपने साथ खेलों के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों में नशा मुक्ति में अध्यापकों के साथ ही अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान है। वे बच्चों को नशे की लत से दूर रहने के लिए निरंतर प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जो बच्चा किसी कारणवश नशे का आदी हो जाता है, उसे बाल कल्याण समिति के माध्यम से नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराते हुए नशा छुड़वाया जाए। उन्होंने दोहराया कि बच्चों को नशे जैसी बीमारी से दूर रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है,ऐसे में संबंधित विभागों के अधिकारी जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को नशे से दूर रखने की दिशा में सजगता के साथ कार्य करें,ताकि बच्चों में नशे की स्थिति पैदा ही ना हो पाए। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हरेक व्यक्ति का सहयोग जरू री है।
चाईल्ड हैल्पलाइन और पोक्सो एक्ट के बारे में भी जागरूकता जरूरी
कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा कि बाल अधिकार संरक्षण के तहत बच्चों को फ्री शिक्षा का अधिकार, बच्चों का संरक्षण अधिकार, जीवन रक्षा का अधिकार, विकास का अधिकार और बच्चों को बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि बच्चों के हित के लिए सम्बन्धित अधिकारी आपसी सामंजस्य से कार्य करें, तभी देश का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि जिला में बच्चों के हित के लिए जो कार्य किए जा रहे है उन कार्यों को पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर करें। उन्होंने शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि वे चाइल्ड हेल्पलाइन तथा पोक्सो एक्ट के बारे में बच्चों को शिक्षण संस्थानों में समय-समय पर जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन करें। उन्होंने कहा दवाईयों की दुकानों पर सीसीटीवी की जांच सुनिश्चित की जाए,साथ ही शिक्षण संस्थाओं के पास किसी प्रकार की नशे की दुकानें ना पनप पाएं,इसके लिए निर्देशों की कड़ाई से पालना की जाए। विद्यालयों में प्रहरी कल्ब के माध्यम जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर बढावा देते हुए प्रभावी रूप से कार्य करना सुनिश्चित हो।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएसपी अनिल कुमार, डिप्टी सीएमओ डा नीरज आहुजा, डीईओ राजेश कुमार, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच, डीसीपीओ कुलदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी बीरेंद्र यादव, एईटीओ पंकज कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में चमनपुरा और महराना गांव में निकाली स्वच्छता जागृति यात्रा
गांव चमनपुरा में बीडीपीओ पूजा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को किया रवाना
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः जिलाभर में डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह के मार्गदर्शन और जिला परिषद की सीईओ डा सुभीता ढाका के निर्देशनुुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाडा में सफाई अभियान आदि कार्यक्रमों को निरंतर बढावा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को बेरी खंड के गांव चमनपुरा में स्वच्छता को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बेरी बीडीपीओ पूजा शर्मा ने स्वच्छता जागृति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांव की गली-गली स्वच्छता के नारों से गुंजायमान हो रही थी। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाया और स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इसी प्रकार गांव शेरिया, दुबलधन किरमान, सफीपुर, पलड़ा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुबलधन घिकयाण में आयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर खंड-समन्वयक बेरी पूनम सैनी, ग्राम सचिव प्रवीण, पंच प्रवीण ,भूप सिंह, समाजसेवी नीरज कुमार, ओमप्रकाश, चैकीदार महावीर, सरपंच प्रतिनिधि अजीत, आंगनवाड़ी वर्कर इंदू, स्नेह, मंजू, शकुंतला, ललित, आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की कार्यक्रम प्रबंधक मीनू के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण झज्जर की ब्लॉक अॉर्डिनेटर संगीता दलाल द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल महराना में ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता जागृति यात्रा का आयोजन किया गया। खंड समन्वयक संगीता दलाल ने स्वच्छता के सभी घटकों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि हमें अपने आसपास की साफ सफाई का ध्यान रखें। वह इधर-उधर कूड़ा करकट ना फैलाएं। स्वच्छता और स्वास्थ्य का आपस में गहरा संबंध है। हमें अपनी हर रोज की दिनचर्या में डालना होगा। इस अवसर पर सरपंच रामवीर, जिला सहायक समन्वयक तकनीकी संदीप कुमार, स्कूल प्राचार्य धर्मवीर सिंह, युद्धवीर सिंह, अनूप, चंद्रभान, जोगिंद्र पंच प्रेम, एसएचजी महिला रूपकला, पिंकी सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं।
रोहतक में 29 सितंबर को सुनीं जाएंगी झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर शुक्रवार 29 सितंबर को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रेंस हाल प्रातरू दस बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी,जिसकी अध्यक्षता चैयरमैन जोनल सीजीआरएफ रोहतक करेंगे। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने यह जानकारी बुधवार को यहां दी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए 29 सितंबर को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।
विमुक्त जातियों और सामान्य श्रेणी के लिए माछरौली में विशेष शिविर आज
माछरौली स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में होगा कैंप का आयोजन
झज्जर, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में कल्याण विभाग द्वारा विमुक्त, टपरीवास, घुमंतू व अर्ध घुमंतू जाति के नागरिकों के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि बनाने के लिए 28 सितंबर को माछरौली स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से सायं तीन बजे तक विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला कल्याण अधिकारी स्वेता शर्मा ने यह जानकारी बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि गुरूवार 28 सितंबर को माछरौली स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में विमुक्त जाति के साथ-साथ अन्य श्रेणी के नागरिकों के लिए मेला लगेगा। डीडब्लुओ ने बताया कि हरियाणा विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड की पहल पर सरकार ने इन जातियों के लोगों के आवश्यक मूल दस्तावेज बनाए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि एडीसी सलोनी शर्मा द्वारा विमुक्त, टपरीवास, घुमंतू अर्ध घुमंतू जाति के नागरिकों के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि शिविर लगाकर जरूरी दस्तावेज बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते विमुक्त जातियों के प्राथमिकता के आधार पर दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। उन्होंने माछरौली क्षेत्र के नागरिकों से कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
राज्यपाल ने चण्डीगढ़ स्थित होटल ताज में टीम फायर फोक्स द्वारा आयोजित नजीर हुसैन मेमोरियल ड्राइव हिमालयन रैली पर 62 कारों के काफिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया चण्डीगढ़, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज चण्डीगढ़ स्थित होटल ताज में टीम फायर फोक्स द्वारा आयोजित नजीर हुसैन मेमोरियल ड्राइव हिमालयन रैली रूट के 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर 62 कारों के काफिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजकों की तरफ से श्रीमती एवं श्री राजन स्याल ने श्री बंडारू दत्तात्रेय को शाल ओढ़ाकर तथा तिलक लगाकर उनका भव्य स्वागत किया। राज्यपाल ने नजीर हुसैन मेमोरियल ड्राइव हिमालयन रैली रूट की सराहना करते हुए कहा कि इस ड्राइव की शुरुआत चंडीगढ़ से होकर मनाली, मनाली से जिस्पा, जिस्पा से लेह, लेह से पैंगोंग, पैंगोंग से त्सोकार, त्सोकार से मनाली तक जाएगी। इस हिमालयन ड्राइव द्वारा दुनिया की सबसे ऊँची मोटरयात्री सड़क उमलिंग ला जाने का एक विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास भारत को नई ऊंचाई तक ले जाएगा। राज्यपाल हरियाणा ने कहा कि नजीर हुसैन मेमोरियल ड्राइव हिमालयन रैली जैसे शानदार रोमानंचिक आयोजनों से न केवल हिमालय और लद्दाख की तरफ मार्ग में आने वाले राज्यों की सुंदरता को प्रदर्शित एवं जानकारी हासिल करने के शुअवसर प्राप्त होते हैं बल्कि ऐसे आयोजनों से देश की महान सभ्यता, संस्कृति, राष्ट्रीय एकता, पर्यटन, खेल, आपसी सद्भाव एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है तथा प्रतिभागियों को अपने अंदर छुपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुअवसर भी मिलता है। राज्यपाल हरियाणा ने इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर सन् 1925 में निर्मित ।न्ैज्प्छ एक सदी पुरानी कार में बैठकर उसका तथा अन्य पुराने माडल की कारों का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम के दौरान टीम फायर फोक्स के पदाधिकारी श्री राजन स्याल, श्री सुभाष गोयल, श्री इंद्रोजीत, श्री उत्कर्ष, श्री विष्णु डाबरी, श्री शाई व्यकरनम, श्री वाई. बिजॉय, श्री विनोद नूकाला, श्रीमती किरण देशपांडे, श्रीमती वनिता कांग, ब्रिगेडियर जे.एस. फुल्का सहित अन्य पदाधिकारी एवं अन्य महानुभाव मौजूद रहे।
क्लीन एयर फॉर हरियाणा’ लक्ष्य के साथ प्रदूषण नियंत्रण के लिए विस्तृत कार्य योजना की जा रही तैयार ः पी. राघवेंद्र राव
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर एचएसपीसीबी के अध्यक्ष पी. राघवेंद्र राव ने ली अधिकारियों की बैठक
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मिलकर उठाने होंगे प्रभावी व ठोस कदम ः अध्यक्ष
रेवाड़ी, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी राघवेंद्र राव ने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी को मिलकर प्रभावी व ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से ‘क्लीन एयर फार हरियाणा’ के लक्ष्य के साथ राज्य में प्रदूषण को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। श्री पी. राघवेंद्र राव बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में रेवाड़ी जिला में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर किए जा रहे प्रबंधन की समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों व औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाए तथा लोगों को इस बारे आईईसी गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स के माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण करने वालों की मॉनिटरिंग की जाए।
पांच सौ गज से अधिक के प्लाटों का डस्ट पोर्टल पर पंजीकरण होना जरूरी
चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव ने कहा कि हमें बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए वन क्षेत्र व जंगलों का संरक्षण करते हुए पेड़-पौधे लगाने होंगे। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिया कि वे लगातार वन क्षेत्र में बढ़ोतरी के लिए कार्य करें। जहां पौधारोपण किया गया है वहां पर अधिक से अधिक सर्वाइवल रेट होना चाहिए। अपने चारों ओर की सफाई का विशेष ध्यान रखना है। आगामी सर्दी के मौसम को देखते हुए 1 अक्टूबर से संशोधित ग्रेडिड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू हो रहा है। इसे चार भागों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पोर्टल पर पंजीकृत न होने वाले 500 वर्ग मीटर या उससे अधिक के भूखंडों पर किसी भी निर्माण और तोडफोड़ गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। पांच सौ गज से अधिक के प्लाटों पर निर्माण के लिए डस्ट पोर्टल पर पंजीकरण होना जरूरी है।
केवल ईको फ्रेंडली व ग्रीन पटाखे ही चलाएं प्रदेशवासी ः पी. राघवेंद्र
अध्यक्ष श्री राव ने कहा कि 1 नवंबर से अधिक प्रदूषण करने वाले पटाखे व आतिशबाजियां बंद हो जाएंगी। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे दीपावली व अन्य सामाजिक व पारिवारिक उत्सवों पर केवल इको फ्रेंडली व ग्रीन पटाखे ही चलाएं ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के कचरे का प्रबंधन सही तरीके से किया जाए। निर्माण स्थलों से सौ फीसदी कचरा संग्रहण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। इसके अलावा धूल को जमाने के लिए एंटी स्मॉग गन का प्रयोग किया जाए। साथ ही साइट पर धूल को कम करने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों से निर्माण श्रमिकों, ठेकेदारों को जागरूकता किया जाए। बैठक में डीसी राहुल हुड्डा ने अध्यक्ष पी राघवेंद्र राव का स्वागत करते हुए जिला में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर किए गए आवश्यक प्रबंधों बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी में वायु प्रदूषण निवारण को लेकर प्रभावी तरीके से मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने जिला के बावल व धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लेकर निरंतर उद्यमियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए समय-समय पर पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण संबंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
ये रहे मौजूद
बैठक में एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, डीएमसी उदय सिंह, आरटीए गजेंद्र सिंह, बोर्ड से निर्मल कुमार, संजीव कुमार. क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरीश शर्मा, सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी…
अमृत कलश यात्रा’ घर-घर से एकत्र किए जा रहे मिट्टी और चावल
शहीदों के सम्मान में गांव व शहर में निकाली जा रही ‘अमृत कलश यात्रा’
रेवाड़ी, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि देश के अमर शहीदों की कुर्बानियों को याद करने के लिए जिला में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ढोल-नगाड़ों व गाजे-बाजे के साथ ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही। ‘अमृत कलश यात्रा’ हर व्यक्ति में देशभक्ति की भावना जागृत कर रही है। उन्होंने बताया कि अमृत कलश यात्रा जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पूरे जोश, उत्साह और उमंग के साथ निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि शहीद देश की आन, बान और शान हैं। शहीदों की बदौलत हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के वीरों ने देश की आजादी की लड़ाई में अपना अहम योगदान दिया है। इतना ही नहीं आज औसतन सेना का हर दसवां जवान हरियाणा की भूमि से संबंध रखता है। ‘अमृत कलश यात्रा’ के तहत हर घर से एक मुट्ठी मिट्टी और चावल एकत्रित किए जा रहे हैं। नगर परिषद की ओर से नगर पालिका बावल में डीएमसी उदय सिंह के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर के नेतृत्व में ‘अमृत कलश यात्रा’ निकालकर घर-घर से माटी व चावल एकत्रित किए गए। इस अवसर पर आमजन को शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान नगर पालिका उप प्रधान अर्जुन चैकन व सचिव सुमित कुमार भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल की देखरेख में जिला प्रशासन के सहयोग से गांव रामगढ़ में ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली गई।
बीडीपीओ को सौंपे गए अमृत कलश
बुधवार को जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव व डीडीपीओ एचपी बंसल ने हरियाणा सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए अमृत कलश जिला के सभी 7 खंडों के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को सौंपे। अभियान के तहत 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक खंड, नगर पालिका, नगर परिषद स्तर पर एकत्रित की गई मिट्टी को मिलाया जाएगा। इसके उपरांत 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सभी खंडों व शहरी निकायों से कलशों को हरियाणा प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ लाया जाएगा। 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पंजीकृत टैंकरों व ट्रैक्टर से ही कराएं शौचालयों के मल की सफाई रू एडीसी
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बैठक में दिए निर्देश
अपंजीकृत टैंकरों व ट्रैक्टर से मल की सफाई करवाने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना
रेवाड़ी, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः एडीसी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बैठक में निर्देश दिए कि केवल पंजीकृत टैंकरों व ट्रैक्टर से ही शौचालयों के मल की सफाई करवाएं। उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित मंडल के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता से सम्पर्क कर टैंकर व ट्रैक्टर मालिक का 500 रुपए की राशि जमा करवाकर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के शौचालय की कुई की सफाई करने पर 5000 रुपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी अन्य जगह टैंकर खाली करने पर हर बार 20 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ जुर्माने की वसूली की जाएगी, जिसके लिए टैंकर मालिक स्वयं जिम्मेदार होंगें। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिले में खंड नाहड़ के कोसली, रेवाड़ी के कालूवास, नसियाजी, धारूहेड़ा के खरखड़ा और बावल में एस.टी.पी. का क्रियान्वयन व रखरखाव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। इन एस.टी.पी. से शौचालय मल वाले टैंकरों को खाली करना अनिवार्य है ताकि मल युक्त पानी का सही तरीके से निपटान हो सके।
ग्रामीण स्वच्छता ही सेवा अभियान में बढ़चढकर करें श्रमदान ः पाटिल
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पहली अक्टूबर को प्रातरू 10 बजे से जिला के सभी गांवों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएगी, जिसके तहत गांवों में गलियों, नालियों व आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत घर, स्कूल आदि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की जाएगी। उन्होंने अभियान के तहत बढ़ चढकर श्रमदान करने का आह्वान किया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी अभियान में बढ़चढकर भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बैठक में जिला परिषद व डीआरडीए के विभिन्न विकास कार्यों व योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव, डीईओ नसीब सिंह, बीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
एच.एस.जी.पी.सी. के मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए 30 तक करें आवेदन ः एसडीएम
एसडीएम होशियार सिंह ने सिख समुदाय से की वोट बनवाने की अपील
रेवाड़ी, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए 30 सितंबर 2013 तक नए वोट बनाने का समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि में कोई भी नया मतदाता स्वयं को एचएसजीपीसी के मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकता है। एसडीएम होशियार सिंह ने सिख समुदाय के लोगों से अपील करते हुए वोट बनवाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने के लिए कम से कम आयु 18 साल और केशधारी सिख होना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति पतित है या अपनी दाढ़ी या केश काटता या कटवाता है, तम्बाकू, कुथा (हलाल मांस) या नशीले पदार्थों का उपयोग करता है और मादक पेय लेता है वह वोट बनवाने का पात्र नहीं होगा।
नए वोट बनवाने के लिए 30 सितंबर तक समय निर्धारित
एसडीएम होशियार सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा निर्वाचन हरियाणा की ओर से 30 सितम्बर तक नए वोट बनवाने का समय निर्धारित किया है। इस अवधि में कोई भी नया मतदाता स्वयं को एच.एस.जी.पी.सी. के मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकता है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची व नामों के पंजीकरण के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश निर्देश जारी किए गए हैं। मतदाता सूची में नामों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका समिति परिषद निगम के सचिव के पास निःशुल्क उपलब्ध हैं। कोई भी केशधारी सिख व्यक्ति जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची के लिए अपना नाम पंजीकृत कराना चाहता है, वह 30 सितंबर तक अपना आवेदन जमा कर सकता है।
सुभाषचंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए 30 सितंबर तक करें अॉनलाइन आवेदन रू डीसी
पुरस्कार के तहत संस्थान को 51 लाख व व्यक्तिगत स्तर पर मिलेंगे 5 लाख नकद
रेवाड़ी, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन राहुल हुड्डा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और संस्थानों को वर्ष 2024 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करने के लिए अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए पात्र व्यक्ति एवं संस्थान 30 सितम्बर तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भारत में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान और निस्वार्थ सेवा को मान्यता देने तथा उन्हें सम्मानित करने के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार नामक एक वार्षिक पुरस्कार की स्थापना की है। इस पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है। इस पुरस्कार में चयनित संस्था को 51 लाख रुपये नगद और एक प्रमाण पत्र तथा व्यक्तिगत मामले में 5 लाख रुपये नगद और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। पुरस्कार के लिए केवल भारतीय नागरिक और भारतीय संस्थान ही आवेदन के पात्र होंगे। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी व आवेदन के लिए केंद्र सरकार की वेबसाइट अवार्डसडॉटजीओवीडॉटइन पर विजिट कर सकते हैं।
विमुक्त-घुमंतु व अन्य श्रेणी के लिए लगाए जा रहे जागरूकता कैंप रू एडीसी
सभी खंडों में 6 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे हैं जागरूकता कैंप
रेवाड़ी, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रदेश सरकार द्वारा कल्याण विभाग के माध्यम से विमुक्त घुमंतु जातियों व आमजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में करने के लिए जिला में खंड स्तर पर 6 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान मौके पर ही लाभार्थियों के जरूरी दस्तावेजों को पूर्ण करवाने बारे भी जानकारी दी जा रही है ताकि वे समय पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया इन कैंप में लाभार्थियों के परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज पूर्ण करवाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने बारे भी जागरूक किया जा रहा है एडीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इन कैंप में विमुक्त घुमंतु जातियों तथा अन्य श्रेणी के आने वाले नागरिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने बारे आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।
आज बीडीपीओ धारूहेड़ा में लगेगा जागरूकता कैंप ः डीडब्ल्यूओ
मेलों के नोडल अधिकारी एवं जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार 28 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय धारूहेड़ा में विमुक्त घुमंतू श्रेणी के लिए व शुक्रवार 29 सितंबर को सभी वर्गों के लिए तथा गुरूवार 5 अक्टूबर को बीडीपीओ कार्यालय बावल मे विमुक्त घुमंतू श्रेणी व शुक्रवार 6 अक्टूबर को सभी वर्गों के लिए प्रातरू 10 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक मेलों का आयोजन किया जाएगा।
जिला में एचआर36-एक्यू की नई सीरीज आज से शुरू
रेवाड़ी, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से वाहन चालकों के लिए नई सीरीज एचआर36-एक्यू सीरीज 28 सितंबर से शुरू हो रही है। ऐसे में बोली के आधार पर नई सीरीज में च्वाइस के नंबरों के लिए गुरुवार 28 सितंबर को प्रातरू 10 बजे एसडीएम कार्यालय रेवाड़ी में बोली आयोजित की जाएगी जिसमें भाग लेकर कोई भी वाहन चालक नई सीरीज में अपनी पसंद का नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को 1 अक्तूबर से ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने के दिए निर्देश
किसान अपनी कपास फसल के नुकसान की जानकारी पोर्टल पर कर सकेंगे दर्ज
नुकसान के आंकलन रिपोर्ट के आधार पर दी जाएगी वित्तीय सहायता
चंडीगढ़, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कृषि एंव राजस्व विभाग के अधिकारियों को ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को 1 अक्तूबर से खोलने के निर्देश दिए ताकि किसान अपनी कपास की फसल में हुये नुकसान का ब्यौरा इस पोर्टल पर दर्ज करा सकें। इसके अलावा, उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को कपास फसल के नुकसान का आंकलन करते हुए रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए ताकि राजस्व विभाग द्वारा आंकलन रिपोर्ट के आधार पर फसल में हुये नुकसान पर वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। कृषि मंत्री आज यहां राज्य में कपास फसल में हुये नुकसान के संबंध में कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को कपास में गुलाबी सूंडी के प्रकोप से हुये नुकसान की भरपाई के लिए हर गांव में कपास फसल के लिए फसल कटाई प्रयोगों को दोगुना करते हुए 4 से 8 करने के भी निर्देश दिए ताकि नुकसान का सटीक आंकलन किया जा सके। उन्होंने प्रयोगों की वीडियोग्राफी करने के भी निर्देश दिए ताकि फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर कपास फसल में हुये नुकसान पर वित्तिय सहायता प्रदान की जा सके।
कलस्टर-2 के अधीन जिलों में कपास फसल के लिए हरियाणा फसल सुरक्षा योजना शुरू
बैठक में बताया गया कि राज्य में कलस्टर-2 के अधीन जिला अंबाला, करनाल, सोनीपत, हिसार, जीन्द, महेन्द्रगद्व व गुरुग्राम में जिन किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा नहीं हुआ उनके लिए राज्य सरकार द्वारा कलस्टर-2 हेतू हरियाणा फसल सुरक्षा योजना को कपास फसल के लिए शुरु किया गया है। इसके तहत किसान 30 सितम्बर 2023 तक कृषि विभाग की बेवसाईट पर अपनी कपास की फसल का पंजीकरण मामूली शुल्क अदा कर फसल को सुरक्षित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल को भी 3 दिन तक तुरन्त प्रभाव से खोलने का निर्णय लिया गया है। जिन किसानों ने अभी तक अपनी फसलों का ब्यौरा इस पोर्टल पर दर्ज नहीं किया है, वे किसान अपनी फसल का ब्यौरा पंजीकृत करवाकर फसल उत्पाद को सुगमता से बेच सकते हैं।
पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के उत्थान व उज्जवल भविष्य को लेकर हरियाणा पुलिस की सार्थक पहल
चतुर्थ श्रेणी तथा 50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिए वैल्फेयर विंग ने तैयार की कार्ययोजना
उनके बच्चों में कौशल विकास करते हुए शैक्षणिक योग्यता अनुरूप दिया जाएगा प्रशिक्षण, रोजगार प्राप्ति में की जाएगी मदद
चंडीगढ़, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हरियाणा पुलिस में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी तथा 50 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिए विभाग की वेलफेयर विंग द्वारा कार्ययोजना बनाई गई है। इसके तहत जरूरतमंद पुलिसकर्मियों को सूचीबद्ध करते हुए उनके परिवार के सदस्यों की रोजगार प्राप्ति के लिए मदद की जाएगी। प्रथम चरण में इस प्रकार के 149 कर्मचारियों को सूचीबद्ध किया गया है जिनके बच्चों को पुलिस विभाग द्वारा कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण देते हुए उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि पुलिस विभाग की वेलफेयर विंग द्वारा पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिया जाता है। इसी श्रृंखला में तैयार की गई इस कार्ययोजना के तहत पुलिसकर्मियों को अलग-2 श्रेणियों में विभाजित करते हुए उनकी सूची तैयार की गई है। इनमें चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, अनुबंध आधारित तथा 50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें से जिन कर्मचारियों के बच्चे बेरोजगार हैं, उन्हें शैक्षणिक योग्यता के आधार पर प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि उनमें कौशल विकास करते हुए उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा सके। इन सभी बच्चों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का पूरा खर्च पुलिस विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। बच्चों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर कोर्सिज को डिजाइन किया गया है ताकि वे अपनी रूचि के अनुरूप इनका चयन कर सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मॉड्यूल लगभग तैयार किया जा चुका है और जल्द ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों को शुरू किया जाएगा। श्री कपूर ने बताया कि इन बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए विभिन्न संस्थाओं से तालमेल स्थापित करते हुए काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचीबद्ध किए गए बच्चों के लिए ड्राइविंग स्कूल में प्रशिक्षण दिलवाने, कंप्यूटर की शिक्षा दिलवाने तथा सिक्योरिटी गार्ड आदि सहित अन्य कोर्स करवाने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, पुलिस विभाग के जो कर्मचारी 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं और उनके बच्चे किसी कारणवश बेरोजगार रह गए हैं, ऐसे बच्चों को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार दिलवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस विभाग अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसमे कोई दोराय नही है कि पुलिसकर्मियों का जीवन अपेक्षाकृत चुनौतिपूर्ण होता है, ऐसे में हमारा प्रयास है कि उनके बच्चों को रोजगार दिलवाकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जाए ताकि वे गलत दिशा की ओर न जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ना केवल पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि वे अपने ड्यूटी के प्रति और अधिक निष्ठावान होंगे।
राष्ट्र हित में अपने समस्त व्यक्तिगत हितों की तिलांजलि देकर हर त्याग के लिए रहें तैयार, यही हमारी शहीद भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि-राज्यपाल
शहीद भगत सिंह के त्याग, तपस्या, देशभक्ति और कुर्बानियों से परिपूर्ण सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्र के नव-निर्माण की राह पर चलें युवा – श्री बंडारू दत्तात्रेय
चंडीगढ़, 27 सितम्बर ;अभीतकद्ध ः हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आह्वान करते हुए कहा की हम सभी को राष्ट्र हित में अपने समस्त व्यक्तिगत हितों की तिलांजलि देकर हर त्याग के लिए तैयार रहना चाहिए। यही शहीद भगत सिंह के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राज्यपाल आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन एयर थियेटर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती की पूर्व संध्या पर शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा परंपरागत दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर शहीद चापेकर बंधु के प्रपौत्र राजीव यशवंत चापेकर तथा स्वातंत्र्यवीर सावरकर के सुपौत्र सात्यकि अशोक सावरकर भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि राष्ट्र के भावी कर्णधार युवा शहीद भगत सिंह के चित्र पर केवल फूल, मालाएं चढ़ाकर ही उन्हें अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित न करें बल्कि उनके त्याग, तपस्या, देशभक्ति और कुर्बानियों से परिपूर्ण सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्र के नव-निर्माण की राह पर चलें। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। वे एक महान क्रांतिकारी ही नहीं बल्कि एक महान अध्येता एवं महान युगदृष्टा भी थे। उन्हें यूं ही शहीद-ए-आजम नहीं कहा जाता। वे लाहौर स्थित द्वारकादास पुस्तकालय की ढ़ेर सारी पुस्तकों का अध्ययन कर न केवल खुद वैचारिक रूप से प्रखर हुए बल्कि उन्होंने लाहौर में शहीद सुखदेव एवं अन्य क्रांतिकारियों की सहायता से कई स्टडी सर्किल की भी स्थापना की। इससे हजारों युवाओं में वैचारिक प्रखरता आई। उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन तथा नौजवान सभा का गठन कर देश की अपूर्व सेवा की। उन्होंने कहा था कि वे न केवल एक देश के द्वारा दूसरे देश के शोषण के विरूद्ध हैं बल्कि एक व्यक्ति के द्वारा दूसरे व्यक्ति के शोषण का भी पुरजोर विरोध करते हैं। वह सच्चे अर्थों में मानवतावादी इंसान थे। उन्हें बम-पिस्तौल वाला आदमी कहना उचित नहीं है, क्योंकि उन्होंने कहा था कि क्रांति की धार बम-पिस्तौल से नहीं बल्कि विचारों की सान पर तेज होती है। राज्यपाल ने कहा कि जंग-ए-आजादी के लिए सरदार भगत सिंह ने मात्र 23 वर्ष 6 महीने की आयु में भरी जवानी में अपने देश की आजादी के लिए शहादत दी, जोकि उनके जीवन का लक्ष्य था। आज उनकी कुर्बानी के फलस्वरूप पूरा देश उनके प्रति नतमस्तक होकर उन्हें याद कर रहा है। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि आज इस कार्यक्रम में शहीद चापेकर बंधु के प्रपौत्र राजीव यशवंत चापेकर और स्वातंत्र्यवीर सावरकर के सुपौत्र सात्यकि अशोक सावरकर उपस्थित हैं। उन्होंने कहा की देश की आजादी के लिए चापेकर बंधु और स्वातंत्र्यवीर सावरकर का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्यपाल ने शहीद भगत सिंह जागृति मंच को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती के गरिमापूर्ण भव्य आयोजन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों और संस्थाओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर ट्राइसिटी के प्रमुख विद्यालयों के छात्रों ने देशभक्ति के रंग से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त मुकेश मल्होत्रा, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम ममता शर्मा, आईटीबीपी के महानिरीक्षक (सेवानिवृत्त) ईश्वर सिंह दुहन, सुप्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर एम.एम. जुनेजा, पार्षद हरेंद्र मलिक, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, डीपी सोनी, डीपी सिंघल, शहीद भगत सिंह जागृति मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह, महासचिव प्रदीप राठौर सहित भारी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।