





नवरात्र मेला में श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें अधिकारी – डी सी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बेरी में नवरात्र मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए जरूरी दिशा निर्देश, तैयारियों का भी लिया जायजा
बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आयोजित होगा मेला
बेरी, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने धर्मनगरी बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली और नवरात्र मेला को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एसपी डॉ अर्पित जैन भी उपस्थित थे। डीसी ने बैठक में 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक लगने वाले आश्विन नवरात्र मेला के दौरान धर्मनगरी बेरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंधों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की। एसडीएम रविंद्र मलिक ने डीसी को मेला की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्य मेला 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर को होगा। डीसी ने कहा कि बेरी मेला में सप्तमी और अष्टमी के दिन मां भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में मेला के पिछले अनुभवों के आधार पर श्रद्धालुओं का अनुमान लगाते हुए मेला परिसर में सुरक्षा व अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को पहचान पत्र संबंधित विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे। साथ ही पार्किंग, सुरक्षा, पीने के पानी, रात्रि के समय रोशनी के इंतजाम, स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्थाई शौचालय, सीसीटीवी, माइक सर्विस, अग्निशमन सेवाएं आदि इंतजामों की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। डी सी ने मेला के दौरान तहबाजारी, मुण्डन के लिए शुल्क निर्धारण तथा संवेदनशील दिवसों की पहचान को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की उमडने वाली भीड़ को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यवस्था करते समय यह ध्यान रखा जाए कि धर्मनगरी बेरी के मेले में पहुंचने वाले किसी भी श्रद्धालु माता के दर्शन करने व आवागमन में को कोई भी परेशानी न हो। उन्होंने पशु मेला को लेकर भी बीडीपीओ और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेला परिसर में चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया। मेला के दौरान लगने वाले भंडारों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह पाबंधी रहेगी। स्टील बर्तन का उपयोग किया जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मंदिर परिसर में नवरात्र से ही मेडिकल यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण सुविधा पहले दिन से शुरू करने की बात कही।
बैठक में इन अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, डीएसपी प्रदीप कुमार, तहसीलदार सृष्टि रानी, बीडीपीओ पूजा शर्मा, नपा सचिव राहुल सैनी, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ टीएस बागड़ी, देवी मंदिर से पंडित कुलदीप वशिष्ठ,पूर्व चेयरमैन मनीष शर्मा नम्बरदार, दिनेश शर्मा, पशु पालन विभाग से डॉ प्रवीण कादयान, एआईपीआरओ डॉ अशवनी शर्मा, एमई सुनील कुमार, रोहित लोहचब सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



फसल अवशेष जलाने पर होगी सख्त कार्यवाही ः डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय सभागार में पर्यावरण संरक्षण को लेकर दिए कड़े निर्देश
पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला व्यक्ति मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन
फसल अवशेष प्रबंधन अपनाकर किसान अवशेषों को बनाए आय का अतिरिक्त स्त्रोत
झज्जर, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला कोई भी व्यक्ति मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है। उन्होंने खेतों में पराली या फसल अवशेष जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एनजीटी द्वारा सेटेलाइट से निरंतर निगरानी कराई जा रही है। ढिलाई या कोताही बरतने वाले संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की वीडियो कांफ्रेंसिंग उपरांत संबंधित अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। डीसी ने बताया कि जिले मे लगभग एक लाख 32 हजार एकड़ में धान की फसल बिजाई की गई है, जिसकी कटाई का कार्य जारी है। विभाग द्वारा व्यापक उपायों की एक श्रृंखला के माध्यम से धान की पराली जलाने की समस्या का लगातार समाधान किया जा रहा है,जिसके चलते किसानों को पराली ना जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पराली जलाने से जुड़ी आग की घटनाओं में लगातार कमी आई है। डीसी ने कृषि, प्रदूषण नियंत्रण सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिला, ब्लॉक और गांव स्तर पर तैनात कर खेतों में लगने वाली आग की निगरानी करने और उस पर अंकुश लगाने के लिए एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पराली जलाने वाले लोगों तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए पर्याप्त प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने छोटे और सीमांत किसानों तक उपकरण पहुंचाने के महत्व पर जोर दिया । जिससे छोटे से छोटे किसानों के पास भी फसल अवशेषों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए आवश्यक उपकरण पहुंच सकें। डीसी ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि धान कटाई के सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण एंव जनहित में पराली मे आग न लगाएं इसे अतिरिक्त आय का स्त्रोत बनाएं।
धान के अवशेषों को भी जमीन में मिलाने से उर्वरा शक्ति को बढावा कृषि विशेषज्ञ डा0 ईश्वर सिंह जाखड़ ने बताया कि खरीफ फसलों की कटाई प्रारम्भ हो चुकी है। बाजरा फसल के अवशेषों को किसान आग लगा देते हैं । जबकि इन अवशेषों को मिट्टी में मिलाना चाहिए। क्योंकि ये अवशेष फास्फोरस, मैग्नीशियम, लौह जैसे तत्व व अन्य पोषक तत्वों की पूर्ति करते हैं। जमीन में जैविक कार्बन की भी पूर्ति करते हैं। जिससे फसलों की पैदावार बढ़ती है व जमीन में जल धारण क्षमता बढ़ती है। इसी प्रकार धान के अवशेषों को भी जमीन में मिलाने से पोटास, सल्फर व जैविक कार्बन की पूर्ति होती है। उप कृषि निदेशक, डा0 जितेन्द्र कुमार ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से जमीन का 100 प्रतिशत नाइट्रोजन, 25 प्रतिशत फास्फोरस, 20 प्रतिशत पोटास, 60 प्रतिशत सल्फर का नुकसान होता है। फसल अवशेष जलाने से कार्बन मोनोअॉक्साइड, सल्फर डाइअॉक्साइड तथा मीथेन जैसी हानिकारक गैसें उत्पन्न होती हैं। इसके जलाने से भूमि तापमान बढ़ता है तथा छोटे पौधे व पौधों पर आश्रित पक्षी मारे जाते हंै। बचे हुए फसल अवशेषों को हैरो, रोटावेटर या अन्य कृषि यंत्रों का प्रयोग करते हुए खेत में मिलाएं और जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएं। इस मौके पर कृषि उपनिदेशक डॉ जितेंद्र कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ अमित कुमार भी उपस्थित थे।




नौ दिसंबर तक वोट बनवाने वाले नए मतदाताओं को मिलेगा उपहार
लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव का पांच जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाला जाएगा ड्रा
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने युवाओं से वोट बनवाने का किया आहवान
झज्जर, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। निर्वाचन आयोग द्वारा नौ दिसंबर तक नए वोट बनवाने वाले नागरिकों को उपहार दिए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्णय के अनुसार आगामी नौ दिसम्बर तक वोट बनवाने वालों को पांच जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से ड्रा निकालकर लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी मंगलवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पात्र नागरिकों को वोट बनवाने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया है। निर्वाचन आयोग के निर्णय के अनुसार एक अक्टूबर से नौ दिसम्बर तक वोट बनवाने वालों को पांच जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से ड्रा निकालकर लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान नए वोट बनवाने वाले मतदाताओं को तीन लैपटॉप, दो स्मार्टफोन तथा 100 पेन ड्राइव उपहार में दिए जाएंगें। जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिनका जन्म दो जनवरी 2004 से एक जनवरी 2006 के बीच हुआ है और उन्होंने अपना वोट नहीं बनवाया है, वे वोटर हेल्पलाइन पर अॉनलाइन फॉर्म छह भरकर मतदाता बन सकते हैं। इसके साथ ही आकर्षक इनाम भी पा सकते है। उन्होंने बताया कि जिनकी आयु जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर में 18 वर्ष हो जाती निवार्चन आयोग द्वारा उन्हें नए वोट बनवाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है, और अपना वोट बनवाने के लिए पात्र है। उन्हें वोट बनवाने के लिए स्थाई आवास का पता, जन्म तिथि तथा पासपोर्ट साईज का फोटो सहित तीनों की फोटो प्रतियां फार्म छह के साथ लगानी होंगी। अॉनलाईन मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से तथा अॉफलाइन बीएलओ के माध्यम से वोट बनवा सकते हैं। इस प्रकार मतदाताओं के लिए आयोग द्वारा दोनों तरह सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि वोट बनवाने के लिए किसी भी तरह की दिक्कतें आती हैं तो वे वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 तथा वोटर हेल्पलाइन एप पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाकर चार से पांच नवम्बर तथा दो से तीन दिसम्बर को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान संबंधित बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनाने के लिए फार्म-6 भरवाने का कार्य करेंगे। इसके बाद पांच जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उसमें इन उपहारों को शामिल किया जाएगा। निर्वाचन आयोग का मुख्य ध्येय पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है। क्योंकि वोट लिस्ट ही चुनाव का आधार है। सरकार ने वोट बनवाने के लिए आयोग द्वारा अॉनलाइन व अॉफलाइन सरल व आसान प्रक्रिया शुरू की है। एक जनवरी 2024 को क्वालिफाइंग तिथि मानकर 27 अक्टूबर से लेकर नौ दिसंबर 2023 तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नई वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। इन विशेष कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य कोई भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे।



बाजरा खरीद के लिए ऊपज को अच्छी तरह सुखाकर मंडी लाएं किसान ः डीसी
खरीद केंद्रों पर अब तक 28 हजार 878.40 मिट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद
जिला में 16 हजार 711.25 मिट्रिक टन बाजरे का हुआ उठान
झज्जर, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला में बाजरा खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से व्यवस्थित ढंग से की जा रही है। किसानों को चाहिए कि वो अपनी ऊपज को सुखाकर बिक्री के लिए मंडी लाएं। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से निर्धारित नियमों अनुसार सभी खरीद केंद्रों पर शेड्यूल अनुसार बाजरा की खरीद की जा रही है। डीसी के निर्देशानुसार जिला के प्रशासनिक अधिकारी खरीद प्रक्रिया के दौरान पूरी मॉनिटरिंग करते हुए किसानों की बाजरा बिक्री संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निदान कर रहे हैं। विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक कुल 28 हजार 878.40 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जबकि अभी तक 16711.55 मिट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। जिला के खरीद केंद्रों पर अभी तक 992 गांवों के 10 हजार 106 किसानों का बाजरा खरीदा जा चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीद के साथ-साथ उठान कार्यों में भी तेजी लाएं।
अब तक 16 हजार 711.55 मिट्रिक टन का हुआ उठान
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कौशलपाल ने बताया कि खरीद केंद्र बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, झज्जर, व मातनहेल में बाजरे की फसल खरीद की जा रही है। उन्होंने खरीद एजेंसी द्वारा अब तक की गई खरीद के बारे में विभागीय आंकड़े देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ खरीद केंद्र में अब तक 146.80 मिट्रिक टन, बेरी में 1628.55, ढाकला खरीद केंद्र पर 5123.55 मिट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी खरीद केंद्र पर 1200.17 मिट्रिक टन, बादली 509.70 मीट्रिक टन तथा मातनहेल में 9468.05 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है। बाजरा उठान बारे उन्होंने बताया कि जिला के खरीद केद्रों से अब तक 16 हजार 711.55 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।
नैशनल ओपन स्कूल की परीक्षाओं के मद्देनजर धारा 144 लागू
झज्जर, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने आगामी 8 नवंबर तक जिला में चलने वाली राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं व वोकेशनल कोर्स की नकल रहित परीक्षाओं के संचालन को लेकर जिलाभर के परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की है। परीक्षा दोपहर अढ़ाई बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक चलेंगी। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि परीक्षा की अवधि के दौरान परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक जगह इकठ्ठा नहीं हो सकेगें और कोई भी घातक हथियार जैसे की भाला, तलवार,चाकू लाठी आदि हथियार केंद्र के आसपास लेकर चलने पर मनाही रहेगी। इसके साथ ही परीक्षा के केंद्र के 200 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी। जिलाधीश ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के निकट भीड़भाड़ को रोकने और नकल पर अंकुश लगाने के लिए सभी केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए धारा-144 लागू की गई है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त आदेशों की अवहेलना के आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।



रोहतक में 13 अक्टूबर को सुनीं जाएंगी जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर शुक्रवार 13 अक्टूबर को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रेंस हाल प्रातरू 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी,जिसकी अध्यक्षता चैयरमैन जोनल सीजीआरएफ रोहतक करेंगे। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने यह जानकारी मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए 13 अक्टूबर को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।
गांव महराना में परिवार पहचान पत्र संबंधी समस्याओं के समाधान को लेकर कैंप 20 अक्टूबर को
झज्जर, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जिला के गांव महराना में आगामी 20 अक्टूबर को परिवार पहचान पत्र में डाटा सत्यापन को लेकर शिविर का आयोजन किया गया जाएगा। यह जानकारी एडीसी एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी सलोनी शर्मा ने मंगलवार को यहां दी। एडीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा सत्यापित करने के लिए गांव महराना में आगामी 20 अक्टूबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें 20 बिंदुओं से संबंधित त्रुटियों का निवारण किया जाएगा। एडीसी ने ग्रामीणों से डाटा सत्यापित करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए लगने वाले कैंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान किया और साथ ही सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट कराने के लिए प्रेरित किया।


सेफ्टिक टैंक से गाद निकालने के लिए पंजीकरण कराएं संचालक – सीईओ
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में जिला परिषद सीईओ डा सुभीता ढ़ाका ने ली अधिकारियों और टंैंकर संचालकों की बैठक
झज्जर, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जिला परिषद की सीईओ डॉ सुभीता ढाका ने कहा कि स्वच्छता का सीधा संबंध मानव-स्वास्थ्य से है, यदि मानव-मल का प्रबंधन और उपचार ठीक तरीके से नहीं किया जाता है तो यह खाद्य श्रृंखला में शामिल होकर उसे गंभीर रूप से प्रदूषित कर हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। सीईओ मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक में फीकल स्लज प्रबंधन कार्य की समीक्षा कर रही थीं। इस दौरान सेफ्टिक टैंकों से गाद निकालने वाले टैंकर संचालक भी उपस्थित थे। सीईओ ने बैठक में मौजूद टैंकर संचालकों को टैंकर पंजीकृत कराने के निर्देश दिए और कहा कि नजदीकी खंड कार्यालय में टैंकरों का रजिस्टे्रशन अनिवार्य है। केवल रजिस्ट्रर्ड टैंकर ही मल के लिए अधीकृत होंगे और गैर पंजीकृत टैंकर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच हजार रूपए जुर्माना लगाया जाएगा। अगर दोबारा से गैर पंजीकृत टैंकर संचालक दोषी पाया जाता है तो जुर्माने की राशि 20 प्रतिशत बढ़ा दी जाएगी। सभी टैंकर संचालक 20 अक्टूबर तक नजदीकी बीडीपीओ या जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सभी टैंकर संचालकों को निर्देश दिए कि वो जनस्वास्थ्य विभाग के मल शोधन संयंत्र में ही टैंकर को खाली कराएं। किसी भी सूरत में खुले स्थानों पर मल डालने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रायरू देखने में आ रहा है कि टैंकर चालक अब तक सेफ्टिक टैंकों से निकलने वाली गाद को निकालकर उस दूषित पानी को नालों में या खेतों में डाल देते हैं, जिससे बिमारियां फैलने का खतरा अधिक बना रहता है। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता ओपी राणा, बीडीपीओ युद्धवीर, बेरी बीडीपीओ पूजा शर्मा, बीडीपीओ राहुल मेहरा, परियोजना अधिकारी लखविंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




संस्कारम स्कूल में इंटर स्कूल शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और कला एवं शिल्प प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
झज्जर, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास में संस्कारम समूह का इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के ओवरआल डेवलपमेंट में सह शैक्षणिक गतिविधियों का बहुत बड़ा योगदान होता है। अन्तर विद्यालय प्रतियोगिताएँ जो हर महीने संस्कारम ग्रुप के विभिन्न आयोजित होनी वाली प्रतियोगिताओं के क्रम में इस बार संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास को मेजबानी का मौका मिला और प्रतियोगिताओं में संस्कारम स्कूल खातीवास और संस्कारम स्कूल पटौदा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान चार आयुवर्ग ग्रुप 1 में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं, ग्रुप 2 में कक्षा नौवीं और दसवीं, ग्रुप 3 में कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तथा ग्रुप 4 में कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान एकल नृत्य, समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, सर्वश्रेष्ठ नाटककार, एकल गायन, समूह गायन, थाली सजावट, घड़ा सजावट, क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, पोर्टेट, रंगोली मेकिंग और दीया मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ग्रुप 1 में थाली डेकोरेशन व् पोस्टर मेकिंग में संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल पटौदा ने तो समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य एवं रंगोली में सस्न्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास ने बाजी मारी। ग्रुप 2 में संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल पटौदा ने थाली डेकोरेशन में प्रथम तो संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, एकल गायन, समूह गायन, घड़ा सजावट, पोस्टर मेकिंग, पोर्टेट, रंगोली मेकिंग, दीया मेकिंग में ने प्रथम स्थान हासिल कियाद्य ग्रुप 3 में पटौदा शाखा ने 3 प्रतियोगिताओं तो खातीवास शाखा ने 5 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कियाद्य ग्रुप 4 में खातीवास शाखा ने 4 प्रतियोगिताओं में तो संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल पटौदा ने 1 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साहित्यिक प्रतियोगिताओं में खातीवास ब्रांच ने बाजी मारी। कार्यक्रम के समापन में विजेता विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने सभी विजेताओं को बधाई दी और बताया ये प्रतियोगिता मात्र एक रिहर्सल है और हमें ओर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए चेयरमैन महिपाल ने कहा हमारा मुकाबला हमेशा खुद से होना चाहिए और संसार के लिए एक मिसाल बनने तक रुकना नही चाहिए।



जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई बीपीआईयू मीटिंग
झज्जर, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आज खण्ड झज्जर में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष भारद्वाज की अध्यक्षता में बीपीआईयू मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र नांदल, खण्ड संसाधन संयोजक अंजु गंभीर व जिला एफ०एल०एन० कॉर्डिनेटर डॉ. सुदर्शन पुनिया एवं एलएलएफ से किशन लहरी और सम्पर्क फाउंडेशन से अमित कुमार तथा सभी संकुल मुखिया व एबीआरसी एवम् बीआरपी मौजूद रहे। बैठक में जिला स्कोर कार्ड, टीचर गाइड का उचित प्रयोग तथा अभ्यास पुस्तिका में कार्य एवम् प्रत्येक बच्चे के सही आकलन का रिकॉर्ड रखने इत्यादि पर विचार-विमर्श किया गया। कक्षा कक्ष में टीएलएम के साथ ही टीएल ई जैसे-टेबलेट्स एवं डिजिटल पैनल के प्रयोग पर अभ्यास करवाने पर बल दिया गया। साप्ताहिक आकलन के आधार पर सुधारात्मक शिक्षण एवं सावधिक आकलन, मेंटर विजिट, सुधारात्मक प्रतिपुष्टि एवम् क्लस्टर मुखिया द्वारा मैटर द्वारा दी गई। प्रतिपुष्टि के आधार पर कार्यवाही आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही गतिविधि आधारित शिक्षण, प्रिंट रिच कक्षा-कक्ष, पठन कोना इत्यादि का शिक्षण में सहयोगात्मक प्रयोग पर विशेष रूप से चर्चा की गई।





सुप्रशिद्ध फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर विशाल रेखाचित्र बनाकर दी शुभकामनाएं
झज्जर, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर सुप्रशिद्ध फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उनका विशाल रेखाचित्र बनाकर उनको जन्मदिवस की शुभकामनाएं भेंट की। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर,1942 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था। उनके पिता हिंदी जगत के मशहूर कवि रहे हैं। उनकी मां का नाम तेजी बच्चन था। उनके एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम अजिताभ है। अमिताभ का नाम पहले इंकलाब रखा गया था लेकिन उनके पिता के साथी रहे कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उनका नाम अमिताभ रखा गया। अमिताभ बच्चन शेरवुड कॉलेज, नैनीताल के छात्र रहे हैं। इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरीमल कॉलेज से की थी। पढ़ाई में भी वे काफी अव्वल थे और कक्षा के अच्छे छात्रों में उनकी गिनती होती थी। कहीं ना कहीं ये गुण उनके पिताजी से ही आए थे क्योंकि वे भी जानेमाने कवि रहे थे। अमिताभ बच्चन की शादी जया बच्चन से हुई जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं। अभिषेक बच्चन उनके सुपुत्र हैं और श्वेता नंदा उनकी सुपुत्री हैं। रेखा से उनके अफेयर की चर्चा भी खूब हुई और लोगों के गॉसिप का विषय बनी।
करियर अमिताभ बच्चन की शुरूआत फिल्मों में वॉयस नैरेटर के तौर पर फिल्म श्भुवन शोमश् से हुई थी लेकिन अभिनेता के तौर पर उनके करियर की शुरूआत फिल्म श्सात हिंदुस्तानीश् से हुई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं लेकिन वे ज्यादा सफल नहीं हो पाईं। फिल्म श्जंजीरश् उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्मों की झड़ी तो लगाई ही, इसके साथ ही साथ वे हर दर्शक वर्ग में लोकप्रिय हो गए और फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा भी मनवाया।
प्रसिद्ध फिल्में
सात हिंदुस्तानी, आनंद, जंजीर, अभिमान, सौदागर, चुपके चुपके, दीवार, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, वक्त, सरकार, चीनी कम, भूतनाथ, पा, सत्याग्रह, शमिताभ जैसी शानदार फिल्मों ने ही उन्हें सदी का महानायक बना दिया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर उन्हें 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा 14 बार उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। फिल्मों के साथ साथ वे गायक, निर्माता और टीवी प्रजेंटर भी रहे हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान से भी नवाजा है। इस चैपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, मास्टर संदीप कौशिक, अनिल कौशिक, वेदपाल वशिष्ठ, रमेश कौशिक, नशीब कौशिक, राधेश्याम कौशिक, निर्पेन्द्र कौशिक, अमित कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने उपस्थित रहे ।


250 वर्ष प्राचीन रामलीला के मंचन की तैयारियां हुई “ाुरू
अबकि बार सबसे विशेष रहेगा नोकायन का जीवंत मंचन
झज्जर, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जैसे-जैसे दशहरा पर्व नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे ना केवल झज्जर बल्कि आसपास के जिलों में सबसे प्राचीन रामलीला ( जिसका मंचन पिछले 250 वर्षों से निरंतर चला आ रहा है) की तैयारियां जोर पकडने लगी हैं। इसी कडी में कमेटी की आज आगामी कार्यवाही को लेकर मीटिंग हुई। जिसमें प्रशासन के अधिकारियों, एडीसी सलोनी शर्मा, डीआरओ प्रमोद चहल, राजेन्द्र दहिया और डीआईओ अमित बंसल को राम बारात की शोभा यात्रा में बतौर अतिथि के रूप में “ाामिल होने को कमेटी के शिष्टमंडल ने निमंत्रण पत्र दिया। रावण दहन के लिए रावण के साथ-साथ कुम्भकरण और मेघनाथ के विशाल पुतलों का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। उधर शहीदी पार्क में तालाब और उसकी सुरक्षा मापदंडों का भी जायजा लिया जा रहा है। शोभा यात्रा के लिए बेहतरीन बैंड बाजे और रथ बुक कर लिए गए हैं। अबकि बार सबसे विशेष नोकायन का जीवंत मंचन रहेगा। उसके लिए विशेष नाव उसका चालक (खेवट) व अन्य सम्बंधित सामग्रियाँ एकत्रित करने का काम भी प्रधान आजाद दीवान की देख रेख में पूरी टीम तन्मयता के साथ लगी हुई है। प्रदीप शर्मा, उमाशंकर वशिष्ठ, बृजमोहन कोशिक, सूबे हरित, दिनेश सिंघल, गुलाब प्रजापत, दिनेश प्रजापत, अरुण शास्त्री, धर्मेंद्र बसवाल टीम में “ाामिल हैं।

मीडिया के समक्ष चुनौतियां विषय पर सीएचजेयू की ओर से 15 को होगी राज्य स्तरीय संगोष्ठी
वरिष्ठ पत्रकार होंगे संगोष्ठी में मुख्य वक्ता, प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों को किया जाएगा सम्मानित
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला होंगे मुख्य अतिथि, सांसद कार्तिकेय शर्मा करेंगे की अध्यक्षता
चंडीगढ़, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (सीएचजेयू) की ओर से 15 अक्टूबर को पंचकूला स्थित लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में मीडिया के समक्ष चुनौतियां विषय पर एक राज्य स्तरीय संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी में वरिष्ठ संपादक रमेश विनायक, नरेश कौशल और सतनाम सिंह माणक मुख्य वक्ता होंगे। इस राज्य स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला होंगे, जबकि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा अध्यक्षता करेंगे। आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. श्रीनिवास रेड्डी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रेस कौंसिल के पूर्व सदस्य एस. एन. सिन्हा व आईजेयू के राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि होंगे। यह जानकारी देते हुए सीएचजेयू के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह बराड़ और प्रदेश चेयरमैन बलवंत तक्षक ने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले प्रदेश के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह में प्रदेश भर के पत्रकार हिस्सा लेंगे और तकनीकी युग में तेजी से बदलते परिवेश में मीडिया की भूमिका पर व्यापक चर्चा की जाएगी।




अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
संयुक्त राष्ट्र ने 19 दिसंबर 2011 को प्रस्ताव को पास किया और 11 अक्टूबर चुना, हर साल 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। पहली बार 11 अक्टूबर 2012 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया था और उस समय अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का पहला थीम बाल विवाह को समाप्त करना था। हर साल 11 अक्टूबर को विश्व स्तर पर बेटियों के सम्मान में और उनके संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। यह दिन बेटियों के लिए समर्पित है। आज के दौर में बिटियां अपनी ख्वाहिशों को एक नई उड़ान दे रही हैं, अब समय बदल गया है लेकिन फिर भी कई क्षेत्रों में जगहों में और देशों में बेटियों को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। बालिका दिवस यह बताता है कि समाज में बेटियों का अधिकार बेटों के समान है।
सतानंद पाठक शिक्षक, पवई जिला पन्ना मध्य प्रदेश

जेएनवी नैचाना में कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक करें अॉनलाइन आवेदन – डीसी
वर्ष 2014 में 10 फरवरी को आयोजित करवाई जाएगी परीक्षा
रेवाड़ी, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। नवोदय विद्यालय समिति, जयपुर संभाग द्वारा रेवाड़ी जिला के गांव नैचाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं व 11वीं में रिक्त सीटों पर लेटरल एंट्री टेस्ट के माध्यम से प्रवेश के लिए पात्र उम्मीदवारों से अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी एवं जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के अध्यक्ष राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9वीं व 11वीं में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा अगले वर्ष 10 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण और विवरण के लिए विद्यार्थी व उनके अभिभावक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनवोदयाडॉटजीओवीडॉटआईएन पर लॉगिन कर सकते हैं।
कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए पात्रता
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि विद्यार्थी जिस जिले के मूल निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी जिले में स्थित सरकारीध्सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 8वीं में पढ़ रहे हैं, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है एवं वे वहां प्रवेश लेना चाहते हैं। अभ्यर्थी का जन्म 1 मई, 2009 से 31 जुलाई, 2011 (दोनों दिन शामिल) के बीच हुआ होना चाहिए। यह एससीध्एसटीध्ओबीसी श्रेणियों सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू है। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं में चयन परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय शामिल होंगे। परीक्षा ओएमआर आधारित अॉब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) प्रश्न पत्र होगी। परीक्षा में द्विभाषी प्रश्न पत्र (हिंदी व अंग्रेजी) होंगे तथा पाठ्यक्रम तथा चयन मानदंड के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।
कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए पात्रता
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024 सत्र) 2023 (जनवरी से दिसंबर 2023 सत्र) के दौरान जिला, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है, के सरकारीध्सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में 10वीं कक्षा में अध्ययन होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 1 जून, 2007 से 31 जुलाई, 2009 (दोनों दिवस शामिल) के बीच हुआ होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कक्षा 11वीं में चयन परीक्षा में मानसिक योग्यता, अंग्रेजी, गणित व सामाजिक विज्ञान विषय शामिल होंगे। परीक्षा ओएमआर आधारित अॉब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) प्रश्न पत्र होगी। परीक्षा में द्विभाषी प्रश्न पत्र (हिंदी व अंग्रेजी) होंगे तथा पाठ्यक्रम तथा चयन मानदंड के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है। अभ्यर्थी के निवास तथा कक्षा 10वीं में अध्ययन का जिला समान होने पर ही उसे जिला स्तर की मेरिट में शामिल करने के लिए विचार किया जाएगा।




यूआईडीएआई ने 14 दिसंबर तक बढ़ाई फ्री आधार कार्ड अपडेशन की तारीख ः डीसी
नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी
रेवाड़ी, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने जनहित में निशुल्क आधार कार्ड अपडेशन की तिथि बढ़ाकर 14 दिसंबर 2023 कर दी है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे अपने आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड को 14 दिसंबर 2023 तक यूआईडीएआई के पोर्टल पर निशुल्क अपडेट करें। आधार कार्ड को अॉनलाइन अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड धारक को किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। उन्होंने बताया कि जिला में जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र अॉनलाइन अपलोड करना होगा। डीसी ने बताया कि आधार कार्ड धारक माई आधार पोर्टल से आधार अॉनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माई आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है। उन्होंने जिलावासियों से इस निरूशुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही अॉनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना जरूरी है।

अटल सेवा केंद्र संचालकों को सीएससी पर पर कॉमन ब्रांडिंग और रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य ः डीसी
निर्धारित से ज्यादा फीस वसूलने वाले सीएससी संचालकों पर होगी कार्रवाई
डीसी राहुल हुड्डा ने सीएससी संचालकों को दिए निर्देश
रेवाड़ी, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी राहुल हुड्डा ने जिला के सभी अटल सेवा केंद्र संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से दी जा रही विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने व निर्धारित वर्ग को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से केंद्रों पर कॉमन ब्रांडिंग और रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सीएससी का औचक निरीक्षण किया जाएगा और कोताही पाए जाने पर सीएससी संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए जरूरी सेवाओं जैसे विवाह पंजीकरण, रिहायशी प्रमाण पत्र, बीसी, ओबीसी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए अटल सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके लिए सरकार द्वारा सरकारी फीस निर्धारित की गई। डीसी ने कहा कि किसी भी सीएससी संचालक द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित फीस से ज्यादा राशि वसूली जाती है तो ऐसे सीएससी संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिक निर्धारित फीस देकर समयबद्ध तरीके से विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ ले सके इसके लिए सभी केंद्रों पर रेट लिस्ट चस्पा करना अनिवार्य है। सरकार की अंत्योदय उत्थान की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक गांव में अटल सेवा केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई अटल सेवा संचालक अपने गांव या वार्ड के अलावा किसी दूसरी जगह पर सेंटर संचालित करता पाया गया तो उस केंद्र का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत सभी अटल सेवा केंद्रों पर फिजिकल वेरिफिकेशन की जाएगी। इस दौरान यदि किसी केंद्र पर ब्रांडिंग और सर्विस चार्ट रेट नहीं मिला तो संबंधित केंद्र पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।



एच.एस.जी.पी.सी. मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए 16 तक करें आवेदन ः एसडीएम
पंजीकरण के लिए आयु 18 साल और केशधारी सिख होना जरूरी
एसडीएम होशियार सिंह ने सिख समुदाय से की वोट बनवाने की अपील
रेवाड़ी, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए नए वोट बनाने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2023 निर्धारित की हुई है। एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि सिख समुदाय से संबंधित कोई भी नया मतदाता 16 अक्टूबर तक स्वयं को एचएसजीपीसी के मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने के लिए कम से कम आयु 18 साल और केशधारी सिख होना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति पतित है या अपनी दाढ़ी या केश काटता या कटवाता है, तम्बाकू, कुथा (हलाल मांस) या नशीले पदार्थों का उपयोग करता है और मादक पेय लेता है वह वोट बनवाने का पात्र नहीं होगा। एसडीएम ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची व नामों के पंजीकरण के लिए आवश्यक निर्देश निर्देश जारी किए गए हैं। मतदाता सूची में नामों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका समितिध्परिषदध् के सचिव के पास निशुल्क उपलब्ध हैं। कोई भी केशधारी सिख व्यक्ति जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची के लिए अपना नाम पंजीकृत करना चाहता है, वह 16 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा कर सकता है। उन्होंने सिख समुदाय के लोगों से अपील करते हुए नए वोट बनवाने का आह्वान किया है।



अमृत वाटिका में पंचायतों की मिट्टी का प्रयोग होना जिला के लिए गर्व की बात ः एडीसी
एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल को सौंपा अमृत कलश
रेवाड़ी, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। माता सावित्रीबाई फुले राजकीय महिला महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट द्वारा मेरी माटी-मेरा देश अभियान के द्वितीय चरण के तहत एकत्रित किए गए मिट्टी और चावल से भरा अमृत कलश मंगलवार को एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल को सौंपा। एडीसी ने कलश प्राप्त करते हुए कहा कि देश के वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई है। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के तौर पर यह अभियान पूरे देश में पंचायत स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उत्साह व जोश के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर से एकत्रित की गई मिट्टी से सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर-वीरांगनाओं की याद अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। दिल्ली में बलिदानियों की याद में बनने वाली अमृत वाटिका में रेवाड़ी जिला की सभी पंचायतों की मिट्टी का उपयोग होगा जो जिला के लिए गर्व की बात है। वहीं आरडीएस गर्ल्स कालेज रेवाड़ी की छात्राओं ने डीडीपीओ एचपी बंसल का अमृत कलश सौंपा। इस मौके पर डीडीपीओ एचपी बंसल सहित महिला महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट की छात्राएं व शिक्षकगण मौजूद रहे।




दिल्ली से बुक करके लाई गई गाड़ी व मोबाइल फोन छिनने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, छीनी हुई गाड़ी बरामद
झज्जर, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। थाना सदर झज्जर के अंतर्गत पुलिस चैकी दुलीना के एरिया में गाड़ी छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस चैकी दुलीना के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कुलबीर ने बताया कि रोहित निवासी जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल नोयडा ने एक कार ओरा ले रखी है, जिसको वह टैक्सी में औला कम्पनी में चलाता हूँ। 09 अक्टूबर 2023 को सुबह उसकी गाडी ओला कम्पनी से नांगलोई दिल्ली से झज्जर के लिए बुक हुई थी। गाडी बुक होने पर में गाडी लेकर वह नांगलोई फ्लाईआवर के पास कम्पनी के द्वारा डाली गई लोकेशन पर पहुंच गया। जहा पर तीन लडके मिले। उन्होने झज्जर जाने के लिए बोला उसे झज्जर के रास्ते का नही पता था, जिस पर उनमें से एक लडके ने उसका फोन लेकर फोन में लोकेशन डाल दी और वह उन तीनों लडको को बैठाकर लोकेशन पर चलने लगा। थोडी दूर चलने पर उसने आगे बैठे लडके से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सागर पुत्र दर्शन सिंह गाँव कराला दिल्ली बताया। रास्ते में बातचीत के दौरान सागर पीछे बैठे लडको को अमन व जयभगवान बोल रहा था। जब वह गाँव सोन्धी से आगे निकल कर याकूबपुर के नजदीक पहुंचा तो उन्होने कहा कि गाडी को रिलायन्स के अन्दर से ले चलो तो वहाँ पर गेट था जब उस गेट से थोडा अन्दर जाते ही पीछे बैठे लडके ने उसके सिर पर पिस्तौल लगा दिया और गाडी रुकवा ली और उससे साथ मार पीट करके उसका फोन छीन लिया और उसे जबरदस्ती गाडी से निचे उतार कर गाडी छीन ले गये। उपरोक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक युद्धवीर की पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपियों को काबु किया गया। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों की पहचान सागर उर्फ माथुर निवासी कराला दिल्ली, जय भगवान निवासी भागवी चरखी दादरी हाल लाईनपार बहादुरगढ़ व अमन निवासी लाईनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से छीनी हुई गाड़ी बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनो को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत से तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

यातायात पुलिस झज्जर द्वारा अॉटों पर यूनिक नम्बर लगाने का अभियान लगातार जारी
डीएसपी शमशेर सिंह दहिया के मार्गदर्शन में ट्रैफिक प्रभारी झज्जर की टीम ने अनेक अॉटो पर लगाए यूनिक नंबर के स्टीकर
झज्जर, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर अॉटो पर यूनिक नंबर लगाने का अभियान लगातार जारी है। महिला सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के आदेश अनुसार व एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर यातायात पुलिस द्वारा जिला में चलने वाले सभी अॉटो पर विशेष यूनिक नम्बर लगाने का अभियान चलाया गया है। डीएसपी झज्जर शमशेर सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़ निरीक्षक बिजेंद्र सिंह व यातायात प्रभारी झज्जर उप निरीक्षक दिलावर सिंह की विभिन्न टीमों द्वारा जिला में चलने वाले अॉटो पर यूनिक नंबर लगाने का अभियान लगातार जारी है। जिला में चलने वाले प्रत्येक अॉटो चालक को अब ट्रैफिक पुलिस झज्जर द्वारा यूनिक नंबर दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रत्येक अॉटो व ई रिक्शा का पूरा डाटा डायल 112 पर भी अपलोड किया जाएगा। यूनिक नंबर के लिए सभी अॉटो चालक यातायात पुलिस झज्जर को अपनी व अॉटो की जानकारी उपलब्ध करवाएं। यह यूनिक नंबर प्रत्येक अॉटो के लिए अनिवार्य है, बिना यूनिक नंबर के चलने वाले अॉटो पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जिला के प्रत्येक अॉटो पर यूनिक नंबर सहित स्टीकर लगाए जा रहे हैं। झज्जर यातायात पुलिस जिला में चल रही सभी अॉटोध्ई-रिक्शा पर चार अंक का यूनिक कोड नंबर सहित स्टीकर लगाएगी, जिसमें अॉटो चालक का नाम, फोटो, मोबाइल नंबर, अॉटो का रजिस्ट्रेशन आदि का पूरा विवरण होगा। प्रत्येक अॉटो के एक आगे, एक पीछे व एक अंदर स्टीकर लगेगा। यूनिक नंबर सहित स्टीकर से संबंधित पूरा डाटा डायल 112 पर भी अपलोड किया जाएगा। महिला सुरक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत पर अॉटो का विशेष कोड नंबर मिलते ही पुलिस बिना समय गंवाए कार्रवाई कर सकेगी। यातायात पुलिस झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक दिलावर सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीमों द्वारा विशेष अभियान चलाकर अॉटो का डाटा एकत्रित करके झज्जर क्षेत्र में अब तक 200 से अधिक अॉटों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। करीब 96 से अधिक अॉटो पर विशेष यूनिक नंबर सहित स्टीकर लगाए जा चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस व आरटीए द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर अॉटो पर विशेष स्टीकर लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत झज्जर व बहादुरगढ़ शहर मे हर अॉटो पर यूनिक नंबर सहित स्टीकर लगाया जा रहा है। अॉटो चालकों संचालकों का पूर्ण विवरण डायल 112 ऐप के साथ शेयर किया जा रहा है। डायल 112 ऐप के साथ अॉटो चालको का डाटा जोडने पर अॉटो मे कोई भी घटना होने पर डायल 112 पर कॉल जाते ही उसका पूरा विवरण पुलिस के पास पहुंचेगा। शिकायत मिलते ही पुलिस द्वारा तुंरत एक्शन लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला में काफी संख्या में अॉटोध्ई-रिक्शा चलते हैं। महिलाएं व लड़कियां अॉटो में खासकर रात के समय असुरक्षित महसूस करती हैं। सवारियों को अॉटो नम्बर का पता नहीं रहता या अॉटो नम्बर ऐसी जगह पर होता है, जो यात्री को दिखाई नहीं देता। यात्रियों विशेष कर महिलाओं की सुविधा के मध्य नजर पुलिस द्वारा अॉटो के आगे, पीछे व अंदर यूनिक कोड नम्बर सहित विशेष स्टीकर लगाए जा रहे हैं। अॉटो पर स्टीकर लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि अॉटो मे सवारी करते समय कभी कोई वारदात या कोई अप्रिय घटना ना हो। अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो अॉटो के अन्दर बैठी सवारियों व अॉटो के बाहर से भी अॉटो का विशेष नम्बर नोट किया जा सकता है। अॉटो मे सवार महिला उस विशेष नम्बर की फोटो क्लिक कर डायल 112 ऐप पर सूचित कर सकती है। अॉटो पर लगे स्टीकर पर चार अंकों का यूनिक नम्बर होगा, जो हर अॉटो का अलग -2 नम्बर होगा। स्टीकर में अॉटो का रजिस्ट्रेशन नम्बर, चालक का नाम व फोटो भी होगा। जिला पुलिस ने अॉटो चालकों का डाटा एकत्रित कर यूनिक कोड नम्बर लगाना शुरू कर दिया है। विशेष अभियान के तहत 31 अक्तूबर तक जिला के प्रत्येक अॉटो पर विशेष उन इस नंबर सहित स्टीकर लगाया जाएगा। उन्होंने जिला झज्जर के सभी अॉटो चालकों व संचालकों से अपील करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द अपने अॉटो पर यूनिक नंबर सहित स्टीकर लगवाना सुनिश्चित करें।



सट्टा खाईवाली करते दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। सीआईए टू बहादुरगढ़ की दो अलग-अलग टीमो द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक विवेक ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से पुलिस की दो अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ मे तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को सट्टा खाईवाली करते नजफगढ़ रोड बहादुरगढ़ से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान देवेश निवासी जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उससे 1020 रुपए नगद और सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। वही सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही अजय कुमार की पुलिस टीम द्वारा अमित निवासी जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़ को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो आरोपी से 1820 रूपए नगद और सट्टा पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

व्हाट्सएप पर आए किसी भी अनजान लिंक को क्लिक न करने व अन्य साइबर अपराध से बचाव बारे पुलिस की टीम ने किया विद्यार्थियों को जागरूक
बहादुरगढ़, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आमजन को साइबर अपराध से सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान मंगलवार को थाना सदर बहादुरगढ़ के अंतर्गत गांव कानोन्दा के एरिया में स्थित एक स्कूल के विद्यार्थियों तथा विभिन्न स्थानों पर आमजन को साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व थाना स्तर पर स्थापित किए गए साइबर हैल्प डैस्क तथा पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार साइबर क्राइम थाना झज्जर की देखरेख में विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्प डेस्क की अलग-अलग टीमों द्वारा आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। मंगलवार को जिला के गांव कानोन्दा के एरिया में स्थित एक स्कूल तथा अन्य स्थानों पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस की टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आम लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या व्ज्च् इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। व्स्ग् पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। उपरोक्त के अलावा उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। साइबर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान राहगीर व आमजन मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।


ई-रिक्शा चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 07 ई रिक्शा बरामद
बहादुरगढ़, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चैकी मांडोठी की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस चैकी प्रभारी मांडोठी सहायक उप निरीक्षक रणदीप ने बताया कि चैकी की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को ई-रिक्शा चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया है। चैकी में तैनात मुख्य सिपाही विक्रम की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्मवीर व राजकुमार निवासी दुजाना अपने साथियों के साथ मिलकर ई रिक्शा चोरी करते हैं और चोरी की हुई ई-रिक्शा की बैटरी उतार कर उनको बेचते हैं। उपरोक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बेरी बहादुरगढ़ रोड गांव छारा बाईपास पर नाकाबंदी की गई। कुछ समय बाद गांव छारा की तरफ से एक ई रिक्शा को पीछे से मोटरसाइकिल चालक धक्का लगाकर आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस पार्टी ने रोक कर उसके कागज मांगे तो राजकुमार व कर्मवीर कोई कागज नहीं दिखा पाए। जिस पर दोनों आरोपियों को पुलिस पार्टी द्वारा काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि यह ई-रिक्शा उन्होंने पीजीआई रोहतक से चोरी की है। जिस संबंध में थाना पीजीआई रोहतक में मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कर्मवीर व राजकुमार दोनो निवासी दुजाना के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ बताया कि दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रोहतक के एरिया से कई ई-रिक्शा चोरी की है। चुराई हुई रिक्शा की बैटरी निकाल कर उनको बेच देते हैं। पकड़े गए आरोपियों से चोरी की आठ वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी शुदा 07 ई रिक्शा बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


थाना प्रबंधको की बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन ने दिए वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश
झज्जर, 10 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। क्राइम को रोकने तथा वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाकर कार्रवाई की जाए। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में आयोजित थाना प्रबंधको की बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से कार्रवाई अमल में लाई जाए। विभिन्न आपराधिक गिरोह के बदमाशों की धरपकड़ व उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए योजना बनाकर व आपसी समन्वय स्थापित करके औचक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जघन्य अपराधों के दोषियों व क्रिमिनल्स गैंग्स के बदमाशों को पकड़ने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व ग्राम प्रहरी से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। सभी थाना प्रबंधकों को ग्राम प्रहरियों के रजिस्टर को पूर्ण करवाने व बिंदु अनुसार जानकारी एकत्रित करके रजिस्टर में इंद्राज करने के निर्देश दिए गए। बैठक में इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में डीएसपी मुख्यालय झज्जर अनिल कुमार व जिला के सभी थाना प्रबंधक मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान महिला विरुद्ध अपराध व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा पुलिस द्वारा वांछित आरोपियोंध्दोषियों को पकड़ने के लिए बनाई गई रणनीति की समीक्षा करते हुए विस्तृत विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, मोस्टवांटेड तथा आपराधिक गिरोह के बदमाशों की धरपकड़ के लिए की गई कार्यवाही, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।