




जीवन ज्योति स्कूल में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जीवन ज्योति स्कूल के प्रांगण में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया। स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया ने बताया कि सड़क सुरक्षा लोगों को सिखाती है कि गाड़ी चलाते समय या सड़क पार करते समय कैसा व्यवहार करना चाहिए। सड़क सुरक्षा उपायों का उद्देश्य सबसे पहले लोगों के दुर्घटनाओं में शामिल होने के जोखिम को कम करना है। दुपहिया वाहनों को चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए और सड़क सुरक्षा के नियमों का शक्ति से पालन करना चाहिए। इन उपायों का पालन करने से दुर्घटनाओं, चोटों और संपत्ति के नुकसान की संभावना काफी कम हो जाती है।





जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में हुआ पुरस्कार सम्मान समारोह
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल झज्जर में गुरुवार को विद्यार्थियों सहित शिक्षकों के द्वारा बेहतरीन उपलब्धियों को शिखर तक पहुँचने की प्रतिस्पर्धा में ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित साइंस मैथ इंग्लिश इत्यादि विषयों में शानदार प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्राथमिक से बारहवीं कक्षाओं के सभी प्रतियोगी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ-साथ ही शिक्षक वर्ग को ओलंपियाड और टाटा क्लासेज ई-लर्निंग से गुणवत्तापूर्ण कक्षाओं के आयोजन में सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर शैक्षिक निदेशका सरोज सिंह ने इस शानदार उपलब्धि के अवसर बताया कि विद्यालय में हर क्षेत्र में छात्रों को सामान अवसर प्रदान किए जाते है ताकि वे अपनी वास्तविक क्षमता की पहचान सकें। पुरस्कार अच्छा व्यवहार और प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने का एक अच्छा तरीका है।



उपराष्ट्रपति से मिले प्रगतिशील किसान
दिल्ली, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। “ाुक्रवार को कृषि व किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल के तत्वावधान में प्रदेश के 45 प्रगतिशिल किसानों को पार्लियामेंट में उपराष्ट्रपति ने भोज पर आमन्त्रित किया। जिसमंे जिला बागवानी विभाग अधिकारी डाॅ प्रेम यादव के तत्वावधान में जिला रेवाडी के प्रगतिशील किसान उदमीराम धवाना, अमर कुमार रामपुरा रेवाडी, महेन्द्रगढ से प्रगतिशिल किसान डाॅ ब्रह्मप्रकाश व जयपाल खेडी तलवाना ने नई दिल्ली स्थित पार्लियामेंट का सभी किसान साथियों ने भ्रमण किया। उपराष्ट्रपति ने किसानों से प्रदेश में खेती व बागवानी के नवीनीकरण के बारे जानकारी ली और सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वही शाम को वापसी मंे दोनों जिलों के प्रगतिशील किसानों व जिला बागवानी अधिकारी डाॅ प्रेम यादव ने धारूहेडा एग्रो फार्म पर पहुंच करके फार्म हो रही प्राकृतिक के बारे जानकारी ली।


इंडो अमेरिकन स्कूल का बॉक्सर हेमंत सांगवान एशियन चैंपियनशिप में खेलेगा इंडिया की ओर से
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थी एक के बाद एक उपलब्धि हासिल कर स्कूल का नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित कर रहे हैं। होनहार बॉक्सर हेमंत सांगवान का 23 अक्टूबर को होने वाली एशियन चैंपियनशिप में चयन हो गया है। बॉक्सर हेमंत सांगवान 80 किलोग्राम से अधिक की कैटेगरी में इंडिया की ओर से अपना हुनर दिखाएगा। इस महान उपलब्धि से स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है।स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने हेमंत सांगवान के माता पिता को उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उसके सुनहरे भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपना लक्ष्य निर्धारित कर पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी।

एल. ए. स्कूल में रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से इजरायल व पालिस्तीन के बीच चल रहे विवाद को समाप्त करने की अपील की
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। एल. ए. सी. सै. स्कूल के प्रांगण से भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से इजरायल व पालिस्तीन के बीच चल रहे विवाद को समाप्त करने की अपील की गई। इस रंगोली में शीर्षक शांति की प्रार्थना रहा। डीपीई संजीत सांगवान ने इस रंगोली में मुकेश शर्मा का सहयोग दिया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि दो देशों के बीच चल रहा ये विवाद कहीं ये तीसरा विश्वयुद्ध ना हो जाए। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने दोनों देशों को शांति बहाली के सन्देश दिया। स्कूल मैनेजर के. एम. डागर व एचओडी योगेश्वर कौशिक ने एक सार्थक सन्देश रंगोली के माध्यम देने के लिए मुकेश शर्मा के कार्य की प्रशंसा की।
इंडेप्थ विजन फाउंडेशन द्वारा अरुण एक्सरे लैब झज्झर में कैंसर पीडि़तो के लिये 14 अक्तूबर को रक्तदान शिविर लगाया जायेगा झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। संस्थाओं सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया तथा इंडेप्थ विजन फाउंडेशन द्वारा अरुण एक्सरे लैब, नजदीक छिककारा चैक, झज्झर में कैंसर पीडि़तो के लिये 14 अक्तूबर को एक विशाल रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। संस्था से मनजीत सिंह ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने में रक्तदान कर सकता है। इससे किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती बल्कि शरीर में अनेक लाभ होते है जैसे तनाव कम होना, भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार आदि। हर रक्तदाता को एक उपहार भी दिया जाएगा। शिविर में राष्ट्रीय कैंसर इंस्टिट्यूट, एम्स बाढ़सा, झज्जर के रक्तकोश की टीम रक्त एकत्रित करने के लिए आयेगी।



आधुनिक मूलभूत सुविधायुक्त स्वर्ग जैसे घर के हसीन सपने दिखाकर लोगों की महेनत की कमाई पर को बना रहे नि”ााना
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। नई विकसित हो रही आवासीय कालोनियों में तमाम आधुनिक मूलभूत सुविधायुक्त स्वर्ग जैसे घर के हसीन सपने दिखाकर भू माफिया भोले भाले लोगों की कडी महेनत से की गई कमाई को जेब सक निकाल तो रहे हैं। लेकिन प्लाॅट बेचते समय सुविधाएं देने के किए गए वायदे घर बनाने के बाद मुंगेरी लाल के सपने बनकर रह जाते हैं। ऐसे प्राॅपर्टी डीलरों द्वारा दीनदयाल आवास योजना का लाईसंेस लेते समय सरकार को भी गुमराह किया जा रहा है। यूं तो गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराने के नाम अकेले झज्जर में दीनदयाल योजना के तहत पर आधा दर्जन से अधिक सोसाइटी कार्य कर रही हैं और मार्केट व भूमि के रेटों को देखते हुए हसीन सपनों के सहारे दो गुणा महंगे प्लाॅट बचे जा रहे हैंै। इन आवासीय कॉलोनियों में महंगे रेट पर प्लाट खरीद कर मकान बनाने में लोग अपने जीवन भर की जमा पूंजी तक खर्च कर रहे हैं। लेकिन बाद में प्लाट खरीद कर मकान बनाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला झज्जर के सांपला रोड पर स्थित है एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में सामने आया है। किसानों की उपजाउ भूमि प्रोपर्टी डीलरों द्वारा सवा करोड प्रति एकड से डेढ़ करोड़ रुपए प्रति एकड़ जमीन खरीद कर विकसित की गई। सरकार से दीनदयाल आवास योजना के तहत लाइसेंस हासिल कर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा विकसित करने से पूर्व ही लोगों को हसीन सपने दिखाकर 25 से 35 हजार रुपए प्रति वर्ग गज तक बेचा गया। प्लाट बेचते समय जो सुविधाओं के वादे किए जा रहे हैं, वे धरातल पर सुविधा उपलब्ध ही नहीं हैैं। यहां रह रहे लोगों का आरोप है कि सांपला रोड पर स्थितएक नामी सोसायटी द्वारा यहां प्लाट लेने वालों को बड़े-बड़े सपने तो दिखाए गए लेकिन अब सुविधाओं की बजाए परेशानियां मिल रही हैं। प्लांट लेकर मकान बनाने लोगों को हर रोज परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। इस सोसाइटी में पीने के पानी की व्यवस्था फ्लोराइड युक्त भूमि गत ट्यूबल के पानी से के जरिए की गई है। ड्रेनेज का कोई सिस्टम नहीं है और ड्रेनेज सिस्टम ठीक ना होने के कारण बरसात में यहां पानी भरने के अलावा बिजली घंटे तक गुल रहना भी आम बात हो चली है। यही नहीं जब समस्या आती है तो उसका समाधान भी नहीं हो पा रहा। “ाहर से दूर होना और “ाहर आने जाने की कोई सार्वजनिक सुविधा भी नहीं है। सांपला रोड स्थित आवासीय कॉलोनी में रहने वाले धर्मराज यादव ने बताया कि उसके घर के सामने गली के साथ-साथ उसका रैंप व दीवारें अचानक नीचे धस गई हंै और जब शिकायत समिति को की गई तो तान महिने से केवल आश्वासन ही मिल रहा है। जबकि प्रति माह 8 रूपये प्रति वर्ग फूट मेनटिनैं”ा चार्ज वसूला जा रहा है। सोसाइटी मलिक को जब शिकायत की गई तो उन्होंने संतोषजनक जवाब देने की बजाय समस्याओं के लिए उन्हें ही दोषी ठहरा दिया गया और दुर्व्यवहार किया गया। धर्मराज का आरोप है कि प्लांट खरीदते समय बड़े-बड़े सपने दिखाए गए थे लेकिन आज सुविधाओं के नाम पर शहर की सामान्य कॉलोनी जैसी भी सुविधाएं उन्हें नहीं मिल रही हैं। गरीबों के नाम पर सरकार से कॉलोनी विकसित करने का लाइसेंस लेकर भोले भाले लोगों को आधुनिक सुविधाओं के सपने दिखाकर झज्जर में ठगा जा रहा है और अनेक भोले भाले लोग ऐसे लोगों के शिकार हो रहे हैं।

सरकार ने तैयार किया आदर्श स्पोटर्स ढांचा, खिलाडि़यों ने लगाई मेडल की झड़ी – विक्रम कादियान
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने खेल प्रोत्साहन नीति से निचले स्तर पर आदर्श स्पोर्ट्स ढांचा तैयार किया। जिससे एशियाई खेलों में भारत के खिलाडि़यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडलों की झड़ी लगा दी है। जिसकी सराहना पूरे विश्व में हो रही है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस बेरी में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत 107 पदक जीतकर एक खेल महाशक्ति बन गया है। यह सब हरियाणा सरकार की खेल नीति का नतीजा है। सीएम मनोहर लाल लगातार खेलों की व्यवस्था ठीक करने, खिलाडि़यों को खेल माहौल देने में जुटे हुए हैं। पदक विजेता खिलाडि़यों को नगद पुरस्कार व अन्य सुविधाएं देने के लिए हरियाणा राज्य विकास निधि का प्रावधान किया गया है। जिसके तहत अब तक 335 करोड़ रुपये के नगद पुरस्कार दिए जा चुके हैं। हरियाणा में अब तक 216 खिलाडि़यों को खेल कोटे से नौकरियां दी जा चुकी हैं जबकि 550 नए पद खेल प्रतिभाओं के लिए सर्जित किए गए हैं। खिलाडि़यों को उनकी योग्यता अनुसार नौकरियों का प्रावधान किया गया है। विजेता खिलाडि़यों को दी बधाई भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने जिले, राज्य व पूरे भारत की शान दीपक पूनिया, अमन सहरावत, मनु भाकर, पलक गुलिया, प्रियंका कादियान एशियाई खेलों में पदक विजेता खिलाडि़यों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी ओलंपिक में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल जीतेेंगे।
प्रदेश भर में खोली 1100 नई खेल नर्सरियां
विक्रम कादियान ने कहा कि बच्चों में खेल संस्कार सर्जित करने के लिए 1100 नई खेल नर्सरियां खोली गई हैं। जिसमे 25 हजार से अधिक बच्चे विभिन्न खेलों का अभ्यास कर रहे हैं। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को दो करोड़ रुपये तथा कांस्य पदकधारी को 75 लाख रुपये का इनाम दिया जा रहा है, ओलंपिक खेलों में राशि की गुणोत्तर वृद्धि की गई है। राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगियों के विजेताओं को भी सम्मानजनक इनाम दिया जाता है। जिसके परिणाम स्वरुप हरियाणा के खिलाडि़यों ने एकल वर्ग में 14 पदक और 16 पदक टीम वर्ग में जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया है अब गांव स्तर तक खेलो का माहौल बन गया है।
ये रहे मौजूद
सरपंच बाकरा सुरेंद्र, पूर्व सरपंच बाघपुर प्रवीण कुमार, ब्लॉक समिती चेयरमैन प्रशांत कादयान, ब्लॉक समिति सदस्य बिट्टू पहलवान बाघपुर, ब्लॉक समिति सदस्य ललित जून छोछी, ब्लॉक समिति सदस्य नवीन अहलावत गोछी, जयबीर सिंह विस्तारक बेरी विधानसभा, ब्लॉक समिति सदस्य जसवीर लकडि़या, नगर पार्षद जितेन्द्र कादियान उर्फ जीतू, नगर पार्षद जितेंद्र उर्फ बिल्लू, नगर पार्षद प्रवीण सलुजा उर्फ कालू, पुरशोत्तम शर्मा बाकरा, एस सी मोर्चा जिला महामंत्री अजय कुमार, एन जी ओ प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक दिनेश ऐरन, बलजीत कादयान, सुभाष शर्मा, अजय वजीरपुर, देवेंद्र मातन, बेड़ा सिंह मेहराना, सुनील नंबरदार, पदम दुबलधन, योगेश कुमार बाघपुर, मोहित बाघपुर, संदीप कुमार, रणबीर सिंह, सुधीर, डॉ. जगबीर सिंह, बलवान एम.पी. माजरा, सुमित एम.पी. माजरा, रोहित एम.पी. माजरा, अनिल कुमार बेरी, सुखबीर सिंह, रणबीर सिंह धांदलान, बलराम दुबलधन, राजेश मदाना कलां, मोनू दुबलधन, रामफल सैन दुबलधन, रमेश सिंह, सोमबीर, जयपाल, हरदीप डबास, बसंत एम.पी. माजरा, बलजीत पहाड़ीपुर, शीशपाल पहाड़ीपुर, मोहित मांगावास, रविंद्र माजरा (डी), कुलदीप सिंह, बलवीर माजरा (डी) मंजीत दुबलधन तथा सैंकड़ों कार्यकर्ता तथा आम जन मौजूद रहे।






नेहरू कॉलेज में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में थाना यातायात और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहयोग से सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विभिन्न कक्षाओं के 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एमकॉम द्वितीय वर्ष की सिमरन ने पहला स्थान प्राप्त किया। बीएससी मेडिकल प्रथम वर्ष की हिना दूसरे स्थान पर रही। एमकॉम द्वितीय वर्ष की महिमा और शेपु संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता का आयोजन भौतिकी प्राध्यापक डॉ. प्रवीण कुमार, रसायन शास्त्र प्राध्यापिका मीनाक्षी और वाणिज्य प्राध्यापक दीपक ने किया।

भारतीय भाषा उत्सव पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के हिन्दी एवं संस्कृत विभाग के तत्वावधान में उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्मातृभाषा की विशेषताएंश् विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इसका संयोजन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप तथा सह संयोजन शिवशंकर ने किया। इस प्रतियोगिता में एमए हिन्दी प्रथम वर्ष की छात्रा शिया ने प्रथम, एमए हिन्दी द्वितीय वर्ष का छात्र अमन द्वितीय तथा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप, हिन्दी प्राध्यापक शिव शंकर और डॉ. सुरजीत ने निभाई। मंच संचालन सुदेश कुमारी ने किया और हिन्दी प्रवक्ता मोनू कुमारी ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया।

संस्कारम ने पूरा किया अभिभावकों से किया हुआ वायदा, झज्जर में पहली बार दी जा रही फ्री एसएसबी की कोचिंग – महिपाल
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में देर शाम तक विद्यार्थियों की कक्षाओं का सिलसिला पिछले 5 दिन से चालू है। सितम्बर महीने में घोषित किये गये एनडीए की लिखित परीक्षा में संस्कारम के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक परिणाम दिया था। जिसमें 17 विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा और 1 विद्यार्थी ने एसएसबी में भारतीय नौसेना तकनीकी के लिए वरीयता में स्थान बनाया था। सात अक्टूबर को एनडीए क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों के भव्य सम्मान समारोह में संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने अभिभावकों से वायदा किया था कि संस्कारम के विद्यार्थियों को एसएसबी की कोचिंग के लिए दिल्ली, देहरादून या अम्बाला जाने की जरूरत नही पड़ेगी और झज्जर में ही देश के बेस्ट एसएसबी ट्रेनर और एक्सपर्ट्स से बिना किसी फीस के कोचिंग दिलाई जाएगी। संस्कारम स्कूल खातीवास के प्रांगण में 7 अक्टूबर से एसएसबी बोर्ड में अपनी सेवाएं दे चुके रिटायर्ड कर्नल एस के छिकारा, कर्नल कुरियन एवं टीम, स्कूल के पश्चात शांयकालीन सत्र अपराह्ण 3 बजे से लेकर सायं 7 बजे तक कक्षा ग्यारहवीं व् बारहवीं के विद्यार्थियों को एसएसबी की ट्रेंनिंग करवा रहे हैं। विद्यार्थियों से संवाद में कर्नल कुरियन ने अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के बाद आने वाली कठिनाइयों से रूबरू कराया और बताया किस प्रकार ग्रामीण आँचल में प्रतिभाओं को उचित अवसर नही मिल पाने की वजह से काफी होनहार विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर नही मिल पता है। गौरतलब है कि एसएसबी के दौरान विद्यार्थियों को स्टेज 1 में अॉफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग और पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्क्रिप्शन टेस्ट शामिल हैं। स्टेज 1 क्वालीफाई करने के बाद ही उम्मीदवारों को स्टेज 2 में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इंटरव्यू के स्टेज 2 में साइकोलॉजी, पर्सनल इंटरव्यू और जीटीओ शामिल हैं। संस्कारम के विद्यार्थियों के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के साथ साथ नवीनतम और आधुनिक तकनीकी से लैस लैब्स, मैदान और क्लासरूम बनाये गये हैं। अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने बताया कि शिक्षा में समानता का अवसर सभी को मिलना चाहिएद्य यही संस्कारम समूह का मूलमंत्र है और यही कारण है कि संस्कारम के विद्यार्थियों के साथ साथ दूसरे स्कूलों से आये विद्यार्थियों को भी बिना किसी फीस के एसएसबी की कोचिंग देने का काम संस्कारम कर रहा है।




जंगे-ए-आजादी में हरियाणा के झाड़सा के चैधरी बख्तावर सिंह ठाकरान ने फांसी पर चढ़ना स्वीकार किया – डा. अमरदीप
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। “ाुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के दिशा निर्देशन में महान स्वतंत्रता क्रांतिकारी बख्तावर सिंह ठाकरान के 166 वें शहीदी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डा. अमरदीप ने कहा कि जंगे-ए-आजादी में हरियाणा के झाड़सा के चैधरी बख्तावर सिंह ठाकरान ने फांसी पर चढ़ना स्वीकार किया, लेकिन अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके। इनके बलिदान के बाद लोगों में ऐसी क्रांति पैदा हुई जो आजादी मिलने के बाद ही खत्म हुई। चैधरी बख्तावर सिंह ठाकरान 360 गांव झाड़सा सर्वखाप के प्रधान थे और बहुत बड़े जमींदार भी थे। वे गांव में ही कचहरी लगाया करते थे। उन्होंने शुरू से ही अंग्रेजों की खिलाफत की। जंगे-ए-आजादी का बिगुल 1857 में जैसे ही बजा उनके भीतर का ज्वार फूट पड़ा। यही नहीं उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अंग्रेजों को गुड़गांव से बाहर खदेड़ दिया था। बाद में अंग्रेज क्रांतिकारियों पर हावी हो गए। उस दौरान देश भर के काफी संख्या में भारत मां के सपूतों को पकड़ सरेआम फांसी पर लटका दिया गया था। इन्हीं सपूतों में से एक थे चैधरी बख्तावर सिंह ठाकरान। इन्हें गुरुद्वारा रोड स्थित खाली जगह जहां पर अब कमला नेहरू पार्क है, 12 अक्टूबर 1857 को सरेआम फांसी पर लटका दिया गया था। फांसी पर लटकाने से पहले अंग्रेजों ने माफी मांगने को कहा, लेकिन ठाकरान ने झुकना स्वीकार नहीं किया। बख्तावर के शव को भी अंग्रजों ने वहीं छोड़ दिया था। इस्लामपुर के ग्रामीणों ने उनका अंतिम संस्कार किया था। जब इस घटना को गुलामी के परिप्रेक्ष्य में देखते हैं कि बख्तावर सिंह अकेला ऐसा शख्स था जो सही मायने में इस क्षेत्र से आजादी का महानायक कहलाने लायक हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर जितेंद्र, पवन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।


सड़क सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक करने को एच.डी. स्कूल में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक करने हेतु आज एच.डी. स्कूल बिरोहड़ में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग कलैस्टर हैड सूचना के आधार पर स्कूल संचालक बलराज फौगाट ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा प्रति वर्ष इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इन अभियानों से लोगों में यातायात के नियमों के प्रति सजगता बढ़ती है। विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी मिलती है। यह प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की गई। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने विभाग के नियमानुसार इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के वैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्न लगभग सभी यातायात नियमों को समेटे हुए हैं। इस प्रकार के अभियान के लिए हम विद्यालय परिवार और समाज की ओर से सरकार का आभार प्रकट करते हैं। बलराज फौगाट ने स्कूल में कार्यरत सभी चालकों एवं पुरुष परिचालकों एवं महिला परिचालकों को भी आधुनिक ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी। कोहरे एवं धूंध भरे वातावरण में बस चलाते समय विशेष सावधानी की जरुरत है। ’’सावधानी हटी, दूर्घटनो घटी’’ की बात पर विशेष बल देते हुए कहा कि जरा सी भूल एवं चूक होने से बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है। हमेशा सावधान रहने से बड़े हादसे से भी बचा जा सकता है। रात को गाड़ी चलाते समय डिपर का प्रयोग करें। उन्होंने विद्यालय के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में विशेष सहयोग के लिए प्राचार्या नमिता दास, उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल, मुकेश कुमार, रोहताश, मोनिका पुनिया, मोनिका कुमारी, हरिओम शास्त्री, सविता लेघा, मुक्ता रानी, संजीत, मन्नु अहलावत, पूजा शर्मा, लक्ष्मी, बबीता आईटी, सुमन, मंजु फौगाट, विनिता, सुष्मा, मेघा, जितेन्द्र, अंकित, अमन, मनोज, संजीत पीटीआई, प्रिया, ललिता आदि समस्त स्कूल स्टाफ का धन्यवाद व्यक्त किया।





भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने किया एशियाई स्वर्ण विजेता भारतीय महिला कबड्डी टीम की स्टार रेडर पूजा हथवाला का स्वागत व सम्मान
सेक्टर 2 कार्यालय पर नवीन बंटी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत तथा नोटों की माला ,शॉल ओढ़ाकर व पगड़ी बांधकर किया सम्मान
भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार की खेल नीति को बताया सर्वश्रेष्ठ
बहादुरगढ़ , 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा की भाजपा सरकार खेल व खिलाडियोंं को बढ़ावा देने का काम कर रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडियों को 3 करोड रुपये, रजत पदक विजेता को डेढ़ करोड़ व कांस्य पदक पदक विजेता को 75 लख रुपये की धनराशि देने का ऐलान करके खिलाडियोंं को प्रोत्साहित किया है। यह बात भाजयुमो अध्यक्ष नवीन बंटी ने सेक्टर 2 कार्यालय पर एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला कबड्डी टीम की स्टार रेडर पूजा हथवाला का जोरदार स्वागत व सम्मान करते हुए कही। सेक्टर 2 कार्यालय पर पहुंची पूजा हथवाला का भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा नोटों की माला, शॉल ओढ़ाकर व पगड़ी बांधकर सम्मान करते हुए इसी प्रकार भविष्य में भी होने वाले अंतरराष्ट्रीय कबड्डी मुकाबले में टीम के लिए मेडल जीतने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर नवीन बंटी ने खिलाड़ी पूजा हथवाला के परिजनों व कोच का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। खिलाड़ी पूजा हथवाला को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए नवीन बंटी ने कहा कि हमारी बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों के मुकाबले पीछे नहीं है। हमारी बेटियां धरती से लेकर आकाश तक सफलता का परचम लहरा रही है जो कि हमारे लिए खुशी की बात है। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवीन बंटी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें क्योंकि बीजेपी सरकार ने खेलों की बेहतर नीति बनाकर खेलों के क्षेत्र में भी रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध कराए है। नवीन बंटी ने कहा कि खेलों में भाग लेने से एक तरफ जहां रोजगार मिलेगा वहीं शरीर हष्ट -पुष्ट बनेगा और और हर प्रकार के नशों से भी युवा बचा रहेगा। इस अवसर पर नवीन बंटी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश की भाजपा सरकार धरातल पर खेल व खिलाडियोंं को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम कर रही है जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे है। देश का छोटा सा राज्य हरियाणा ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाई, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश के अन्य राज्यों से सबसे ज्यादा पदक जीतकर हरियाणा की खेल नीति को सर्वश्रेष्ठ नीति साबित कर रहा है। इस अवसर पर सेक्टर 2 कार्यालय पर मौजूद जापान सिंह, भीम सिंह, होशियार सिंह, चतर सिंह, राममेहर, राजेंद्र, कप्तान, सुलतान, रोहतास सरपंच, सतीश, मोनू मांडोठी, सतीश गंगड़वा, कपिल, मोनू, दीपक, कुणाल, सुखबीर, सत्ते पहलवान, पंकज, यशवंत, चिंटू, सलोनी, पारुल, मुस्कान, सोनी, साक्षी, अंजलि, काजल, अंजली, अन्नू, रिया, मुस्कान, सोनम, सपना, सुरभि, कनिका, किरण, अंजली, हिमांशी ने भी भारतीय कबड्डी टीम की स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी पूजा हथवाला का स्वागत किया।

रोहतक से रींगस (खाटू श्यामजी) प्रतिदिन रेल सेवा शुरू’
समय सारणी
रेल रोहतक से सुबह 02रू35 बजे चलकर 07ः22 बजे रींगस पहुँचेगी’
रींगस से रात को 08ः12 बजे चलकर 01ः30 बजे रोहतक पहुँचेगी’
किराया मात्र- 90 रूपये प्रति सवारी
वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान पेंशन बढ़ाने का जर्नलिस्ट क्लब ने किया स्वागत’
भिवानी, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान पैंशन दस हजार रूपए से बढ़ा कर 15 हजार रूपए किए जाने और डिजिटल मीडिया पॉलिसी लागू करने की घोषणा का जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने स्वागत किया है। क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा है कि एक बार फिर मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया है कि वें पत्रकारों के हितैषी हैं। उन्होने कहा कि इससे वरिष्ठ पत्रकारों का मनोबल बढ़ा है। इससे ढलती उम्र मेें पत्रकारों को ससम्मान जीने का हौसला मिला है। इसी तरह डिजिटल मिडिया पॉलिसी से सोशल मिडिया को मान्यता मिली है। उन्होने कहा कि डिजिटल मिडिया का पत्रकारिता में अपना महत्वपूर्ण योगदान है। अभी तक सोशल मिडिया से जुड़े पत्रकार अपने को उपेक्षित महसूूस कर रहे थे। अब मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने उनको मान्यता देकर उनका मान बढ़ा दिया है। धामु ने यह कहा है कि सरकार अब मान्यता देेने वाली बीस साल पुरानी कमेटी का दोबारा गठन करें और फर्जी पत्रकारों की मान्यता रद्द की जाए। उन्होने यह भी कहा कि पत्रकारों की मान्यता देने में लोक सम्पर्क विभाग अपनी सारे नियमों को ताक पर रख कर अपनी मनमानी चला रहा है। पात्रों को मान्यता न देकर न छपने वाले अखबारों के कथित पत्रकारों को मान्यता दी जा रही है। उन्होने कहा कि जल्द ही जर्नलिस्ट क्लब इस बारे में पूरे तथ्य मुख्यमंत्री के संज्ञान में लायेगा।




आप प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा में बढ़ती गरीबी को लेकर खट्टर सरकार को घेरा
हरियाणा में गरीबों की संख्या बढ़ती जा रही – डॉ. सुशील गुप्ता
प्रदेश में बीपीएल कार्ड लाभार्थियों की संख्या 30 लाख बढ़ गई – डॉ. सुशील गुप्ता
अंत्योदय और बीपीएल लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ 26 लाख से बढ़कर 1 करोड़ 56 लाख हो गई – डॉ. सुशील गुप्ता
सीएम खट्टर के राज में न रोजगार मिला और न शिक्षा – डॉ. सुशील गुप्ता
हर वर्ग के लोग खट्टर सरकार में त्रस्त, लाखों को गरीबी में धकेला – डॉ. सुशील गुप्ता
चंडीगढ़, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को बयान जारी कर हरियाणा में बढ़ रही गरीबी के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार गरीबों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बीपीएल कार्ड लाभार्थियों की संख्या 30 लाख बढ़ गई है। पहले अंत्योदय लाभार्थियों और बीपीएल लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ 26 लाख होती थी, अब वह बढ़कर 1 करोड़ 56 लाख हो गई है। इससे साबित होता है कि प्रदेश की जनता को खट्टर सरकार ने गरीबी में धकेलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर के राज में न रोजगार मिल रहा है और न शिक्षा मिल रही है। प्रदेश में हर तरफ निराशा देखने को मिल रही है। 30 लाख लोग और गरीब हो गए हैं, सीएम खट्टर को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी डर के साये जी रहा है, नए उद्योग प्रदेश में लग नहीं पा रहे। खट्टर सरकार प्रदेश में हर तरीके से फेल हुई है। खुशहाली का संदेश देने वाले हरियाणा में गरीबों की संख्या बढ़ना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़ने से प्रदेश के कई जिलों के राशन डिपो पर लाभार्थियों को राशन भी नहीं मिल रहा है। एफसीआई ने हरियाणा के 1.26 करोड़ लाभार्थियों के लिए (66250 मीट्रिक टन) राशन का जारी किया जा रहा है। जबकि बीपीएल और एएवाई लाभार्थियों की संख्या 1.56 करोड़ पहुंच गई है तो लाभार्थियों का कोटा भी 66250 मीट्रिक टन से बढकर 75324 मीट्रिक टन हो गया है। लेकिन एफसीआई द्वारा 1.26 करोड़ लाभार्थियों के हिसाब से 66250 मीट्रिक टन कोटा ही जारी किया जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि भिवानी और दादरी में लोगों को गेहूं भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर वर्ग के लोग खट्टर सरकार से त्रस्त हैं। मुख्यमंत्री खट्टर ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बनाने के साथ गरीबी में भी नंबर वन बना दिया है। हरियाणा के कर्मचारी वर्ग हड़ताल पर है। हरियाणा हड़ताल प्रदेश बन कर रह गया है। खट्टर सरकार हर तरीके से फेल साबित हुई है। बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी के कारण युवाओं ने पलायन शुरू कर दिया है।उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

दो साल बीतने के बाद भी अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ – डॉ. मनीष यादव
रेवाड़ी एम्स को लेकर भी गंभीर नहीं बीजेपी सरकार – डॉ. मनीष यादव
जर्जर भवन में ही मरीजों को उपचार करने को मजबूर चिकित्सक – डॉ. मनीष यादव
नारनौल, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने शुक्रवार को बयान जारी कर अस्पताल की जर्जर हालत को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि 2021 में मंत्री ओमप्रकाश यादव ने 200 बेड के अस्पताल का शुभारंभ किया था, लेकिन दो साल बीतने के बाद भी अस्पताल का काम अधर में लटका पड़ा है, अभी तक बेसमेंट का काम भी पूरा नहीं हुआ। चिकित्सकों को जर्जर भवन में ही मरीजों को उपचार करना पड़ रहा है। असुविधाओं के कारण शहरवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन का निर्माण कार्य कब शुरु हो जाता है और कब बंद हो जाए इसका कुछ भी पता नहीं है। ऐसे में तीन चार साल तक भी अस्पताल नहीं बन पाएगा। साल भर से अस्पताल भवन का निर्माण कार्य बंद होने से बेसमेंट में भी बरसाती पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से बेसमेंट पूरा होने से पहले ही जर्जर हालात में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यदि यह अस्पताल भवन बनकर तैयार हो जाता तो आमजन को अनेक प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी शुरु हो जाती। लेकिन असुविधाओं के चलते आमजन निजी अस्पताल में ही उपचार लेने को मजबूर है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में रेवाड़ी में एम्स की घोषणा की थी। उसके बाद यह घोषणा ठंडे बस्ते में चली गई। इस पर अभी तक कोई भी काम शुरु नहीं हुआ। भाजपा केवल चुनावी जुमलेबाजी करती है काम नहीं। वहीं दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने स्कूलों और अस्पतालों की सुरत बदल दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है। जनता भाजपा सरकार की मंशा को समझ चुकी है। प्रदेश में 2024 में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।





मुख्यमंत्री के सलाहकार देवेंद्र सिंह ने वीसी के माध्यम से की सीएम विंडो कार्यक्रम की समीक्षा
सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का तुरन्त निवारण करें अधिकारी रू डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश, अधिकारी प्राथमिकता के साथ तय समय सीमा में निपटाएं सीएम विंडो की शिकायतें
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में पूरा किया जाए ताकि शिकायतकर्ता को उसकी समस्या का त्वरित समाधान मिले। डीसी शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई एवं सीएम विंडो) देवेंद्र सिंह सेवानिवृत आईएएस की वीसी उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने वीसी से संवाद करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई एवं सीएम विंडो)देवेंद्र सिंह को भरोसा दिया कि सभी दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना की जाएगी। सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। डीसी ने लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक के एजेंडे में शामिल लंबित शिकायतों की सुनवाई कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि सीएम विंडो की शिकायतों को यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी कारण के पेंडिंग रखता है तो उसको नोटिस जारी कर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सख्त निर्देश है कि सीएम विंडो पर जो भी शिकायतें पेंडिंग है उनका प्राथमिकता के साथ निपटान किया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर दर्ज किसी भी शिकायत पर जांच होने के बाद फील्ड से रिपोर्ट आने पर मुख्यालय स्तर पर उस पर तुरंत फैसला लिया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के समाधान होने पर शिकायतकर्ता अथवा संबंधित क्षेत्र के एमिनेंट व्यक्ति के हस्ताक्षर अवश्य लें। शिकायतकर्ता का संतुष्ट होना जरूरी है। यह शिकायतों के निवारण में गुणात्मकता में वृद्धि करेगा। इस मौके पर डीएमसी जगनिवास, सीटीएम परवेश कादियान, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, तहसीलदार बहादुरगढ नरेंद्र दलाल, बीडीपीओ बेरी पूजा शर्मा, बीडीपीओ झज्जर युद्धवीर सिंह, नायब तहसीलदार झज्जर जितेंद्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में सीएम विंडो की समीक्षा बैठक को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।





शिक्षा और संस्कार एक दूसरे के पूरक, संस्कार सही है तो आपकी शिक्षा भी सही दिशा में जाएगी – श्री बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल
राज्यपाल ने सिलोखरा गांव में उत्सव फाउंडेशन में अंकुरम लैब का किया उद्घाटन, विभिन्न क्षेत्रों में सेवारत सामाजिक संस्थाओं व व्यक्तियों को किया सम्मानित
चंडीगढ़, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षक के रूप में शिक्षा का मुख्य उद्देश्य शिष्यों को सभ्य एवं शिक्षित बनाना है न केवल साक्षर। शिक्षक व अभिभावक होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम बच्चों में नैतिक मूल्यों के साथ साथ उनमें संस्कार की भी वृद्धि करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कार एक-दूसरे के पूरक हैं। अगर आपके संस्कार सही है तो आपकी शिक्षा भी सही दिशा में जाएगी। हमारा दायित्व है कि युवा पीढ़ी को सही मार्ग दिखाएं, ताकि आने वाला कल अच्छा हो। स्कूल में शिक्षा व घर पर संस्कारों को लेकर उनके साथ रोजाना बातचीत की जाए तो बच्चे स्वयं ही नैतिक मूल्य व संस्कारों के प्रति सजग रहेंगे जिससे हमारा दायित्व भी पूरा हो जाएगा। राज्यपाल शुक्रवार को गुरुग्राम के सिलोखरा गांव में स्थित उत्सव फाउंडेशन में रूप वी.के जैन फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित अंकुरम (एक उन्नत सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र) के उद्घाटन एवं सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं व गणमान्यों के सम्मान अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने उपरोक्त लैब का फीता काटकर शुभारंभ करने उपरांत फाउंडेशन के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान विषय पर तैयार की गई अत्याधुनिक मॉडल की प्रदर्शनी को भी देखा। राज्यपाल ने समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करने उपरान्त वहां उपस्थित फाउंडेशन के विद्यार्थियों, अभिभावकों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा व्यक्ति के भीतर पहले से निहित पूर्णता की अभिव्यक्ति है, शिक्षक का काम मात्र विद्यार्थियों के रास्ते की बाधाओं को दूर करना ही नहीं बल्कि उन्हें संस्कारवान, कुशल एवं नेक इंसान बनाना भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 तैयार की गई है। जिसमें शिक्षार्थी के संपूर्ण विकास जैसे की साक्षरता,संख्याज्ञान, तार्किकता, समस्या समाधान, नैतिक, सामाजिक, भावनात्मक मूल्यों के विकास पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक संस्थाओं के गणमान्यों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य की सुदृढ़ नींव के लिए शिक्षा सबसे प्रमुख माध्यम है। ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रही सामाजिक संस्थाएं इसे एक कार्यक्रम का रूप देकर आगे बढ़े। उन्होंने फाउंडेशन में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों से कहा कि बच्चों को शिक्षित करने में फाउंडेशन अपना पूर्ण योगदान दे रहा है। इसलिए यह जरूरी है कि आप घर पर भी उन्हें शिक्षा का बेहतर वातावरण उपलब्ध कराएं। राज्यपाल ने फाउंडेशन के बच्चों से कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए। पढ़ाई के साथ निरंतर क्रियात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपना चरित्र निर्माण भी करना चाहिए। उचित समय पर किए गए प्रयास कभी विफल नहीं होते है। इसलिए एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़े एवं अच्छी आदतों का निर्माण करते हुए जीवन में सफलता की ओर अग्रसर होते रहे। राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थियों को उन्नत प्रौद्योगिकी से कुशल बनाना समय की मांग है। ऐसे में उत्सव फाउंडेशन में रूप वीके जैन फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित अंकुरम लैब निश्चित रूप से संस्थान के बच्चों के जीवन मे बड़े बदलाव का प्रमुख कारक बनेगी। राज्यपाल ने अपने संबोधन के उपरांत विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को भारत श्रेष्ट सेवा संस्था व भारत सेवा रतन पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया। समारोह में उत्सव फाउंडेशन के ट्रस्टी व श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने भी फाउंडेशन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम में आईआईएलएम विश्वविद्यालय की वाईस चांसलर सुजाता साही, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार प्रो. ज्योति राणा, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ अनिल तंवर, उत्सव फाउंडेशन के ट्रस्टी पंकज धर, सुनैना नेहरू, पूर्णिमा कौल, वीरेंद्र ठाकुर, करीना जैन, उत्सव फाउंडेशन के पदाधिकारी डॉ. रविंदर सिंह राणा, मोहित ओसवाल, गौरव जैन, अनिल जैन सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
केयू ने यूजी सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट की जारी
25 नवम्बर से शुरू होगी यूजी सेमेस्टर की परीक्षाएं
चंडीगढ़, 13 अक्टूबर- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने यूजी सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि बी‐ए‐ एण्ड आनर्स (सब्सीडरी) पाँचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवम्बर, बी‐कॉम‐ (जनरल, ऑनर्स एवम् वोकेशनल) तृतीय सेमेस्टर, बीए/बी‐एस‐सी फैशन डिजाईनिंग, बी‐एस‐सी‐ (होम साईंस), बी‐एस‐सी‐ (फिजिकल एजूकेशन), हैल्थ एजूकेशन एण्ड र्स्पोटस पाँचवे सेमेस्टर, बी‐एस‐सी‐ (ऑनर्स) इर्न्फोमेशन टैक्नालॉजी (बी‐एस‐सी‐आई‐टी‐), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बी‐सी‐ए‐), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बी‐बी‐ए‐), बैचलर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (बी‐टी‐एम‐) पाँचवे सेमेस्टर, बी‐ए‐/बी‐एस‐सी‐ मैथेमेटिक्स (ऑनर्स) पाँचवे सेमेस्टर (मेन पेपर्स) की परीक्षाएं 28 नवम्बर, बी‐ए‐ एण्ड आनर्स (सब्सीडरी) तृतीय सेमेस्टर, बी‐एस‐सी‐ तृतीय सेमेस्टर, बी‐कॉम‐ (जनरल, ऑनर्स एवम् वोकेशनल) पाँचवे सेमेस्टर, बी‐कॉम‐ (बैकिंग एण्ड इंश्योरेंस एवम् ई-कॉमर्स पार्ट-।।।; स्पैशिएलिटी प्रोग्राम) पाँचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 नवम्बर, बी‐एस‐सी‐ (ऑनर्स) इर्न्फोमेशन टैक्नालॉजी (बी‐एस‐सी‐आई‐टी‐), बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बी‐सी‐ए‐), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बी‐बी‐ए‐), बैचलर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (बी‐टी‐एम‐) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 नवम्बर, बी‐ए‐/बी‐एस‐सी‐ फैशन डिजाईनिंग, बी‐एस‐सी‐ (होम साईंस), बी‐एस‐सी‐ (फिजिक्ल एजूकेशन) हैल्थ एंड र्स्पोटस तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 दिसम्बर, बी‐एस‐सी‐ पाँचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 4 दिसम्बर, बी‐ए‐ (ऑनर्स) पाँचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 दिसम्बर एवम् बी‐ए‐ (ऑनर्स) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 दिसम्बर की परीक्षाएं शामिल है।



मंडियों में बाजरा उठान कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी – डीसी
अब तक 33 हजार 212.65 मीट्रिक टन बाजरा खरीद और 21 हजार 573.20 मीट्रिक टन का हुआ उठान
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला में बाजरा खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से व्यवस्थित ढंग से की जा रही है। किसानों को चाहिए कि वो अपनी उपज को अच्छी तरह सुखाकर बिक्री के लिए मंडी लाएं। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से निर्धारित नियमों अनुसार सभी खरीद केंद्रों पर शेड्यूल अनुसार बाजरा की खरीद की जा रही है। डीसी के निर्देशानुसार जिला के प्रशासनिक अधिकारी खरीद प्रक्रिया के दौरान मॉनिटरिंग करते हुए किसानों की बाजरा बिक्री संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निदान कर रहे हैं। विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक 33 हजार 212 मीट्रिक टन बाजरा खरीद और 21 हजार 573.20 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। जिला के खरीद केंद्रों पर अभी तक 1137 गांवों के 11 हजार 935 किसानों का बाजरा खरीदा जा चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीद के साथ-साथ उठान कार्यों में भी तेजी लाएं।
खरीद केंद्रों पर 21 हजार 573.20 मीट्रिक टन बाजरे की लिफ्टिंग
दूसरी ओर जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कौशलपाल ने बताया कि खरीद केंद्र बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, झज्जर, व मातनहेल में बाजरे की फसल खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ खरीद केंद्र में अब तक 75.35 मिट्रिक टन, बेरी में 1607.25, ढाकला खरीद केंद्र पर 3190.35 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 9036.65 मीट्रिक टन, बादली 317.65 मीट्रिक टन तथा मातनहेल में 7345.95 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

अब 3 लाख वार्षिक आय पर भी आयुष्मान भव
गरीब परिवारों पर इलाज के खर्च का बोझ होगा कम – डीसी
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को मनोहर तोहफा देते हुए आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के विस्तारीकरण पोर्टल की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत अब 1.80 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए ऐसे परिवारों को सालाना 1500 रुपए अंशदान देना होगा। जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख से अधिक है और 3 लाख से कम है ऐसे परिवार सालाना प्रीमियम चुकाकर इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के विस्तार से प्रदेश के अनेक परिवारों को लाभ मिलेगा। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के अंत्योदय परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई चिरायु हरियाणा योजना ऐसे परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। महंगी बीमारियों के इलाज के खर्च के कारण अब इन परिवारों पर अनाव”ाक बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ‘चिरायु-आयुष्मान भारत योजना’ हरियाणा वासियों के जीवन को सुरक्षित व रोग मुक्त बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है।
झज्जर जिला में 33 अस्पताल शामिल हैं पैनल में – प्रबंधक
आयुष्मान भारत योजना के जिला प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि आयुष्मान-चिरायु हरियाणा योजना के तहत जिला में 33 अस्पताल पैनल में शामिल हैं, जिनमें नौ सरकारी और 24 निजी अस्पताल हैं, जहां पात्र परिवार आयुष्मान योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं।




राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन 15 अक्टूबर तक – डीसी
26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार
तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा पुरस्कार जिसमें योग्यता प्रमाण पत्र, एक स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार है शामिल
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards-gov-in के माध्यम से राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए अॉनलाइन नामांकन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक पशुपालक 15 अक्टूबर तक उपरोक्त पोर्टल पर आवेदन भेज सकते हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग, पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के प्रभावी विकास के लिए अथक प्रयास कर रहा है, ताकि किसानों को स्थाई आजीविका प्रदान की जा सके। भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें बहुत अच्छी हैं और उनमें राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अनुवांशिक क्षमता मौजूद है। स्वदेशी गोजातीय नस्लों का वैज्ञानिक तरीके से संरक्षण और विकास करने के उद्देश्य से देश में पहली बार दिसंबर 2014 में राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम) की शुरुआत की गई थी। उन्होंने बताया कि आरजीएम के तहत, दूध उत्पादक किसानों, डेयरी सहकारी समितियोंध्एफपीओ और कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों (एआईटी) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, इस विभाग ने 2023 के दौरान भी निम्नलिखित तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान करना जारी रखा है। जिसमें पंजीकृत स्वदेशी मवेशी,मुर्रा भैंस नस्लों को पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान, सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति (डीसीएस)ध्दूध उत्पादक कंपनी (एमपीसी)ध्डेयरी किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) व सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) शामिल है। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2023 में पहली दो श्रेणियों यानी सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान और सर्वश्रेष्ठ डीसीएसध्एफपीओध्एमपीसी को निम्नानुसार योग्यता प्रमाण पत्र, एक स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार शामिल हैं। जिसमें प्रथम स्थान के लिए पांच लाख रुपये, दूसरे स्थान के लिए तीन लाख रुपये व तीसरे स्थान के लिए दो लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी के मामले में, तीनों श्रेणियों के लिए पुरस्कार में केवल योग्यता प्रमाणपत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल है। उन्होंने बताया कि ये पुरस्कार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 26 नवंबर के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। पात्रता मानदंड और नामांकन की अॉनलाइन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी वेबसाइट https://awards-gov-in पर देखी जा सकती हैं।

मोटे अनाज को दैनिक आहार में शामिल करें महिलाएं
गांव मदाना खुर्द में मनाया गया पोषण दिवस
महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित
बेरी, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। निकटवर्ती गांव मदाना खुर्द में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस मनाया गया। सीडीपीओ सबिता मलिक के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में सुपरवाईजर आशा ने महिलाओं एवं बच्चों के पोषण को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को आवश्यक पोषक तत्वों से युक्त आहार लेने का आह्वान करते हुए कहा कि हरी पत्तेदार सब्जियों को अवश्य शामिल करें। इस दौरान बच्चों का वजन एवं उनकी हाइट की जांच की गई। साथ ही मोटे अनाज को खाने में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सीएचओ सोनिया ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। सरपंच कमला देवी ने उपस्थित महिलाओं को खान-पान के साथ-साथ स्वच्छता का ध्यान रखने, व्यक्तिगत एवं आस-पास की सफाई रखने बारे जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर आशा रानी, स्वास्थ्य विभाग से सोनिया, ए.एन.एम रजमिला, गायत्री देवी, एमपीएचडब्ल्यू नरेन्द्र कुमार, पंच विनय सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।



हरियाणा सरकार ने पत्रकारों की मासिक पेंशन में की 5,000 की वृद्धि
प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब दी जाएगी 15,000 मासिक पेंशन
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को प्रदान की जाने वाली पेंशन राशि में 5000 रुपए की वृद्धि की है। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पत्रकार पेंशन योजना के तहत मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को अब 15,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इससे पहले सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 10,000 रुपए मासिक पेंशन दी जाती थी। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में वेतनध्पारिश्रमिक के आधार पर पत्रकारिता के क्षेत्र में कम से कम 20 वर्षों का अनुभव रखने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के मीडियाकर्मी इस योजना के तहत मासिक पेंशन प्राप्त करने के हकदार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मीडियाकर्मी को कम से कम पांच वर्षों के लिए सूचना, जनसंपर्क भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग, हरियाणा से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी अन्य राज्य सरकार या समाचार संगठन से किसी भी प्रकार की पेंशन या मानदेय प्राप्त करने वाला मीडियाकर्मी भी पात्र होगा। हालांकि, यदि कोई पात्र मीडियाकर्मी हरियाणा राज्य द्र सरकार या किसी अन्य राज्य सरकार ध्सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से 15,000 रुपए प्रति माह से कम राशि की पेंशन प्राप्त कर रहा है, तो इस योजना के तहत पेंशन की पात्रता उक्त संस्थानों से मिलने वाली पेंशन से कम हो जाएगी। योजना के तहत पेंशन प्राप्तकर्ता वृद्धावस्था सम्मान भत्ता प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य
प्रवक्ता ने बताया कि पेंशन चाहने वाला आवेदक अगर हरियाणा का निवासी है तो उसका आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र की फोटो प्रतियां जमा करनी होगी और अगर पात्र आवेदक हरियाणा का निवासी नहीं है तो उसके परिवार पहचान पत्र (अस्थायी) के साथ आधार कार्ड की प्रति जमा करनी होगी। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले मीडिया कर्मियों के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य होगा। लाभार्थी मीडियाकर्मी के निधन के मामले में, मासिक पेंशन राशि का आधा हिस्सा उसके जीवनसाथी को दिया जाता रहेगा, अगर उसे किसी अन्य संगठन या केंद्र राज्य सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से कोई वेतन अनुबंध शुल्क पेंशन पारिश्रमिक नहीं मिल रहा है। परिवार का केवल एक सदस्य मासिक पेंशन के अनुदान के लिए पात्र होगा।

पराली को किसानों की कमाई का जरिया बनाने के लिए प्रयासरत हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने पराली एक्स-सीटू प्रबंधन नीति हरियाणा 2023 को दी मंजूरी
पराली से बनेगी बिजली, बायोगैस, बायो सीएनजी, जैव-खाद, जैव-ईंधन और इथेनॉल
रेवाड़ी, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पराली को किसानों की कमाई का जरिया बनाने के लिए प्रयासरत है। पर्यावरण प्रदूषण का एक प्रमुख कारण मानी जाने वाली पराली प्रबंधन की दिशा में सराहनीय कदम उठाते हुए प्रदेशभर में पराली एक्स-सीटू प्रबंधन नीति हरियाणा 2023 को मंजूरी प्रदान की है। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि नई नीति के तहत किसान फसल अवशेषों को जलाने की बजाए उसका सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल कर सकता है और फसल अवशेषों को अपनी आय का साधन बनाकर अच्छा मुनाफा ले सकता है। नई नीति के तहत पराली से बिजली, बायोगैस, बायो सीएनजी, जैव-खाद, जैव-ईंधन और इथेनॉल बनाया जाएगा। किसान धान के भूसे को काटने, एकत्र करने, बेलने, भंडारण करने और भूसे-आधारित उद्योगों व प्लांट तक उसे पहुंचाने वाले कृषि उपकरणों और मशीनरी पर सब्सिडी के लिए पात्र होंगे। हरियाणा सरकार पराली को किसानों की कमाई का नया जरिया बनाने में जुटी है। एक्स-सीटू के तहत विभिन्न प्रकार के फसल अवशेषों को खेत से बाहर ले जाकर उसका मैनेजमेंट किया जाता है। इस नीति का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास लगते क्षेत्रों में पराली जलाने के मामलों में कमी लाने, टिकाऊ ऊर्जा के लिए धान की पराली का उपयोग करने और 2027 तक फसल अवशेष जलाने के चलन को खत्म करना है।
एक्स-सीटू प्रबंधन नीति से वायु गुणवत्ता और मिट्टी के स्वास्थ्य में होगा सुधार
हरियाणा एक्स-सीटू मैनेजमेंट अॉफ पैडी स्ट्रॉ पॉलिसी 2023 धान के भूसे-आधारित परियोजनाओं में निजी निवेश बढ़ाने, किसानों को प्रोत्साहित कर जिम्मेदारी के साथ पराली का उपयोग सुनिश्चित करने और किसानों व उद्योगों के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इस नीति के तहत धान की पुआल के आर्थिक उपयोग और इससे जुड़े हानिकारक प्रभावों के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा जागरूकता और शैक्षिक अभियान भी चलाए जाएंगे। इस नीति के कार्यान्वयन से पराली जलाने में कमी होने के साथ ही वायु गुणवत्ता और मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। हरियाणा में पर्यावरण और अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसके अतिरिक्त यह नीति धान के भूसे के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी। इस नीति से धान के भूसे के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भी एमएसएमई के तहत वित्तीय प्रोत्साहन मिलेंगे।




किसान मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड के तहत करवाएं मिट्टी की जांच – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने किसानों से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का लाभ उठाने का किया आह्वान
रेवाड़ी, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनमें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना भी है। इस योजना का उद्देश्य मिट्टी की उर्वरता, संरचना एवं सेहत को बढ़ाता है, जिस वजह से मिट्टी की कृषि उत्पादकता लगातार बनी रहती है। मृदा में होने वाले कटाव, पोषक तत्वों की कमी एवं मृदा के क्षरण को कम करके किसान उच्च गुणवत्ता वाली फसलों की पैदावार कर पाते हैं। डीसी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत एक कार्ड दिया जाता है, जिसके माध्यम से किसान अपने खेत की जमीन की मिट्टी का प्रकार जान सकता है। यदि किसानों को अपने खेत की मिट्टी का प्रकार पता होगा तो उन्हें मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार फसल लगाने में आसानी होगी और अच्छी खेती की जा सकेगी एवं ज्यादा मुनाफा प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि स्वस्थ धरा-खेत हरा के नारा के साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड (सॉइल हेल्थ कार्ड) स्कीम की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत जो सॉइल हेल्थ कार्ड किसानों को प्रदान किया जाता है उसमें किसानों को अपने खेत के अनुसार फसल लगाने के सुझाव भी प्रदान किए जाते हैं। इस कार्ड के माध्यम से किसानों को यह भी जानकारी प्रदान की जाती है कि मिट्टी के अंदर कितनी मात्रा में क्या चीज है एवं किस फसल के लिए कितनी खाद और कौन सी खाद का उपयोग किया जाए। डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत में कुल आठ प्रकार की मिट्टी पाई जाती है, जिनकी उर्वरक क्षमता अलग-अलग है। इसमें जलोढ़ मिट्टी, काली मिट्टी, लाल और पीली मिट्टी, जंगली मिट्टी, मरू मिट्टी, लैटेराइट मिट्टी, नमकीन मिट्टी और पीट मिट्टी शामिल है। उन्होंने बताया कि किसान अपने नजदीकी कृषि विभाग अर्थात मृदा स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र पर मिट्टी के सैंपल को जमा करवा दें। कुछ समय बाद मृदा स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्ड किसान को उपलब्ध करा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मृदा वैज्ञानिक अनुसार मिट्टी में कुल 16 पोषक तत्व होते है, जो कार्बन, हाइड्रोजन, अॉक्सीजन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर, जिंक, आयरन, कॉपर, बोरान, मैगनीज, मोलिब्डेनम, क्लोरीन है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे सरकार की मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

आपदा से बचाव के लिए पूरी तैयारी के साथ सजग एवं सतर्क रहे आमजन – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने आमजन से किया आपदा से बचाव का प्रशिक्षण लेने का आह्वान
रेवाड़ी, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी राहुल हुड्डा ने प्राकृतिक आपदा निवारण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आमजन से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए पूरी तैयारी के साथ सजग एवं सतर्क रहें। इस ऐतिहासिक दिन का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें प्राकृतिक आपदा, उनकी विभिन्न श्रेणियों, उनके परिणामों और प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के तरीकों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस दिन प्राकृतिक आपदाओं के बारे में ज्ञान फैलाने के लिए स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि आपदा से बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा संचालित आपदा मित्र योजना के तहत आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है, सभी को यह प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करना चाहिए।
आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यक्ति को हर स्तर पर रखते हैं अपडेट – डीसी
डीसी ने बताया कि आपदा से लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा आपदा मित्र योजना चलाई गई है। आपदा से बचाव के लिए सभी को पहले से ही अपनी जिम्मेदारी का पता होना चाहिए। साथ ही जिला में इमरजेंसी अॉपरेशन सेंटर सतर्क एवं मजबूत होना चाहिए।जहां भी आपदा प्रबंधन योजना अच्छी तरह तैयार होगी वहां पर अधिकारी भी पहले ही दिमागी तौर पर तैयार रहेंगे। आपदा के दौरान लोगों को सही सूचना मिलनी चाहिए। इसके लिए विभिन्न प्रकार के मीडिया का प्रयोग बेहतरीन कार्य कुशलता से करना चाहिए। सही समय पर और सही सूचना देना भी जिला प्रशासन का मुख्य कार्य होता है। आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यक्ति को हर स्तर पर अपडेट रखते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा के आने से पहले या आपदा आने पर हमारा तंत्र जितना जल्दी अपनी जिम्मेदारी के अनुसार कार्य शुरू करेगा उतना ही जान और माल का कम नुकसान होगा।



सेहत के लिए फायदेमंद मोटा अनाज, डाइट में शामिल करें आमजन – डीसी
केंद्र सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है वर्ष 2023
रेवाड़ी, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी राहुल हुड्डा ने आमजन से आह्वान किया है कि वे मोटे अनाज को अपनी डाइट में शामिल करें। मिलेट्स यानी मोटा अनाज सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। उन्होंने बताया कि भोजन में मोटे अनाज का अपना अलग महत्व है जैसे कि बाजरा, कैल्शियम से भरा होता है, ज्वार में पोटेशियम और फास्फोरस होता है, और कंगनी में फाइबर होता है जबकि कोदो आयरन से भरपूर होता है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2023 अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। केंद्र सरकार का उद्देश्य लोगों को मिलेट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है ताकि हर देश, इलाके के लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करें और मिलेट्स के लिए किसानों को अच्छा बाजार और अच्छे दाम मिल सकें।
जंक फूड की जगह ’मिलेट्स’ को दैनिक जीवन में अपनाएं युवा – राहुल हुड्डा
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि सरकार श्रीअन्न यानी मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मना रही है। मोटे अनाजों के सेवन से कई तरह के फायदे होते हैं। इन्हें खाने वाले लोगों में गंभीर बीमारियों जैसे मोटापा, दिल की बीमारी, आदि से लडने की क्षमता होती है। पहले हमारे पूर्वज श्री अन्न या मिलेट्स का प्रयोग करते थे। लेकिन बदलते समय में घरों में खानपान की शैली बहुत बदल गई है। मिलेट्स को फिर भोजन में शामिल कर पोषण के सभी फायदे लिए जा सकते हैं। पोषण संबंधित व्यवहार और खानपान परिवर्तन में युवा बड़ी भूमिका निभा सकते है। मिलेट्स से कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा सकते हैं। युवाओं को चाहिए कि वे जंक फूड को छोडकर पौष्टिक भोजन और स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
सुपरफूड और स्मार्टफूड हैं मिलेट्स – डीसी
डीसी ने बताया कि कम पानी, उर्वरक और कीटनाशकों के साथ कम उपजाऊ मिट्टी में भी मिलेट्स को उगाया जा सकता है। उच्च तापमान में भी ये अच्छा ग्रो करते हैं और इसी कारण इन्हें क्लाइमेट स्मार्ट अनाज कहा जाता है। मिलेट्स सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. मिलेट्स में प्रोटीन, फाइबर, बी विटामिन, कैल्शियम, आयरन, मैंगनीज, मैग्नीशियम, फास्फोरस, जिंक, पोटेशियम, कॉपर और सेलेनियम सहित बहुत से पोषक तत्व होते हैं. मिलेट्स एंटीअॉक्सीडेंट, फ्लेवोनोइड्स, एंथोसायनिन, सैपोनिन और लिग्नांस का एक पावर हाउस भी हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं, इसलिए इन्हें सुपरफूड कहा जाता है। ये ब्लड ग्लूकोज लेवल को मेंटेन करते हैं।
अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक युवक को गांव छारा से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सूरज निवासी छारा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।


यातायात नियमों की जानकारी बारे जिला के 885 स्कूल व 27 कॉलेज में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार व डीएसपी शमशेर सिंह दहिया के मार्गदर्शन में झज्जर जिला में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के संबंध में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी बारे जिला के 885 स्कूल व 27 कॉलेजों में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। यातायात नियमो की जानकारी तथा नियमों की पालना के प्रति छात्र छात्राओँ को प्रेरित करने के उदेश्य से झज्जर जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के बाद जिला में यातायात नियमो के सम्बन्ध में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। सड़क दुर्घटनाओ तथा इनसे होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उदेश्य से एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार झज्जर जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। यातायात नियमो की जानकारी व उनकी पालना करने के प्रति छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के उदेश्य से चलाये गए विशेष अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए उप पुलिस अधीक्षक झज्जर शमशेर सिंह दहिया को नोडल अफसर की जिम्मेवारी सौपी गई। प्रतियोगी परीक्षा के सुचारू संचालन के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। डीएसपी शमशेर सिंह दहिया के नेतृत्व में जिला के 885 स्कूल व 27 कॉलेजों के प्रिंसिपल, थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़, यातायात प्रभारी झज्जर, जिला में कार्यरत आरएसओ तथा यातायात समन्वयक सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में प्रतियोगी परीक्षा संपन्न हुई। इस प्रतियोगी परीक्षा को संपन्न कराने में जिला के सभी खंड शिक्षा अधिकारी व स्कूल स्टाफ का विशेष योगदान रहा। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि स्कूलों में ट्रैफिक रूल्स के बारे में विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा कभी नहीं पढ़ाया जाता। जबकि अलग अलग तरह की बीमारियों बारे विस्तार से पढ़ाया व जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन न करने के कारण असंख्य लोग सड़क दुर्घटनाओं में काल का ग्रास बनते हैं। जिनमें अधिकतर 18 से 25 वर्ष उम्र के युवक होते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों को गंभीरता से लेते हुए विद्यार्थियों को नियमों बारे जागरूक करें। रोड सेफ्टी को हर घर तक पहुंचाना है। भावी जनरेशन की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए विद्यार्थियों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी देना अति आवश्यक है। भावी पीढ़ी को बचाकर समाज का निर्माण कार्य करने में शिक्षक वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। शिक्षक स्वयं भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तथा विद्यार्थियों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की पालना बारे विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को चार श्रेणियों में बांटा गया है। श्रेणी एक में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक , श्रेणी दो में छटी से आठवीं तक व श्रेणी तीन में नोवी से बाहरवी तक तथा ऊपर की कक्षाओं के छात्र छात्राओं को श्रेणी चार में शामिल किया गया। उपरोक्त सभी श्रेणियों के विद्यार्थियो को यातायात नियमो की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला के लगभग सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों में सड़क सुरक्षा नियमो से सम्बंधित लिखित प्रतियोगी परीक्षा तथा रोड़ सेफ्टी क्विज कम्पीटिशन के सम्बन्ध में बारीकी से जानकारी मुहैया कराई गई है। शुक्रवार को हुई सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा में जिला के लगभग एक लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रबंधको व चैकी प्रभारियों व आरएसओ को आपसी सहयोग से अभियान को सफल करने के निर्देश देते हुए अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई थी।
मादक पदार्थ चरस के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा नशीले पदार्थ चरस के साथ एक आरोपी को थाना बेरी के एरिया से काबू किया गया। सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक पुलिस टीम थाना बेरी के एरिया में मौजूद थी। गुप्त सूचना मिली कि नवीन निवासी बास जिला दादरी मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। वह माजरा डी जटेला धाम के पास बेचने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक पुनीत कुमार के नेतृत्व में जटेला धाम गांव माजरा डी के पास पहुंचा तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ चरस बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 103 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान नवीन निवासी बास जिला दादरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस कि टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। सहायक उप निरीक्षक शमशेर सिंह की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए एमआईई पार्ट वन बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1370 रुपए नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पकड़े गए आरोपी की पहचान नेहरू निवासी परनाला बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी काबु , चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद
झज्जर, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। थाना सदर झज्जर के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को काबु किया गया। थाना प्रबंधक सदर झज्जर उप निरीक्षक सुंदर पाल ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को काबु किया गया। उन्होंने बताया कि ओमवीर निवासी सिलाना जिला झज्जर ने शिकायत देते बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ी किया था। कुछ समय के पश्चात जब उसने बाहर आकर अपनी मोटरसाइकिल को देखा तो वहां पर नहीं मिली। उसकी मोटरसाइकिल को कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायत तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान रामवीर निवासी गांव सिलाना जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

महिला थाना बहादुरगढ़ की टीम ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराध से बचाव बारे किया जागरूक
बहादुरगढ़, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आमजन को साइबर अपराध से सुरक्षा तथा यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान शुक्रवार को जिला के विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों व आमजन को साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों तथा यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों व आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर व शिक्षण संस्थाओं में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार साइबर क्राइम थाना झज्जर की देखरेख में विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्प डेस्क की अलग-अलग टीमों द्वारा आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। शुक्रवार को लाइनपार बहादुरगढ़ एरिया में स्थित एक स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ महिला उप निरीक्षक उर्मिला के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरुक करते हुए शपथ दिलाई गई। वही साइबर क्राइम के संबंध में जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या व्ज्च् इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। व्स्ग् पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। उपरोक्त के अलावा उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों तथा विद्यार्थियों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।
साइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी का काबू
बहादुरगढ़, 13 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। थाना सदर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी एचएल सिटी के एरिया से साइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। चैकी प्रभारी एचएल सिटी सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सचिन निवासी एचएल सिटी ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपनी साइकिल अपने मकान के बाहर खड़ी की थी। जब उसने मकान से बाहर आकर देखा तो उसकी साइकिल वहां पर नहीं मिली। जो कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायत तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि चैकी में तैनात मुख्य सिपाही सुशील कुमार के नेतृत्व में साइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी शुदा साइकिल के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। पकडे गए आरोपी की पहचान अरुण निवासी नांगलोई दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।