




इंडो अमेरिकन स्कूल में कराई गई इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता
झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। सी.बी.एस.ई द्वारा संचालित विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत इंडो अमेरिकन स्कूल में सामाजिक विज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान को सफल बनाना है और विद्यार्थियों द्वारा समाज को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। इससे प्रतियोगिता में आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। सभी हाउस से पांच-पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्रश्नों का उत्तर देने के लिए प्रत्येक हाउस का समय 30 सेकंड निश्चित किया गया। सभी विद्यार्थी ने अपना शपथ प्रतिशत दिया तथा अन्य विद्यार्थियों ने तालिया से उनका उत्साहवर्धन किया। तिलक हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुभाष हाउस द्वितीय व नेहरू हाउस तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने विजेता हाउस की प्रशंसा की और अन्य विद्यार्थियों को और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।



संस्कारम स्कूल में विधिवत ढंग से संक्षिप्त रामायण का हुआ “ाुभारम्भ
झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। गांव पाटौदा के संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल में बड़े ही विधिवत तरीके से संक्षिप्त रामायण का प्रारम्भ किया गया। इस रामायण में नन्हे मुन्हे बच्चों को रामायण के अधबुद्ध अभिनय के लिए तैयार किया गया है, जिस दौरान बच्चे श्री राम के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा, वनवास व रावण के वध का विस्तार से मंच प्रदर्शन करेंगे। यह रामायण विद्यालय परिसर में पूरे दस दिन चलेगी। इस दौरान अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया ताकि वें अपने बच्चे को धार्मिक प्रवर्ति में लीन देख सके। संस्कारम ग्रुप के चेयरमैन श्री महिपाल यादव का इस तरह की गतिविधि विद्यालय परिसर में कराने का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को सनातन धर्म की और आकर्षित करना है क्यूंकि इस आधुनिक युग के चलते हमारे बच्चे अपने धर्म के ज्ञान से दूर हो रहे है अतः इस तरह की गतिविधि हमारी युवा पीढ़ी को हमारे सनातन धर्म से जोड़ने में रामबाण का काम करती है। वही दूसरी ओर इस रामायण में अभिनय करने वाले बच्चे व इसे देखने वाले बच्चे भी अपने धर्म के प्रति केंद्रित नजर आएं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।




एल. ए. स्कूल में अध्यापकों का टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम हुआ आयोजित
झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। एल. ए. सी. सेकेंडरी स्कूल झज्जर में अध्यापकों का एक दिवसीय टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि समय-समय पर टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम स्कूल में आयोजित करवाया जाता रहता है। उसी कड़ी में आज टीचर का बच्चों के साथ बिहेवियरल (व्यहवारिक) तालमेल कैसे सुधारा जाए उसी प्रयास के साथ आज स्कूल के एक्टिविटी हॉल में लगभग 75 अध्यापकों ने यह कार्यक्रम एटेंड किया। पियर्सन पब्लिकेशन की तरफ से मीनू भार्गव व सचिन तनवर ने यह कार्यक्रम संचालित किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया कि अध्यापकों को हर प्रकार से समय के साथ निपुण बनकर बच्चों के भविष्य को चमकाना होगा इसलिए आज का यह टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करवाने में संस्था प्रबंधक के. एम. डागर, एचओडी योगेश्वर कौशिक व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर एचओडी पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव के साथ सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।


आशा पूनिया का इंदिरा गांधी समरसता अवार्ड में चयन
सादुलपुर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। सादुलपुर राजस्थान आशा देवी शिक्षण संस्थान की अध्यक्ष एवं संरक्षक आशा देवी पूनिया का श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर 19 नवंबर 2023 को नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से आयोजित भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में शिक्षा, चिकित्सा, न्याय समाज सेवा, औद्योगिक सेवा, प्रशासनिक सेवाओं की चयनित प्रतिभाओं में इंदिरा गांधी समरसता अवार्ड के लिए मनोनयन किया गया है। आशा देवी शिक्षण संस्थान समूह के निदेशक डॉक्टर कौशल पूनिया ने बताया कि अनेक राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों की सम्माननीय महिलाओं का नेपाल राष्ट्र की टोपी, साल, मेडल, स्मृति चिन्ह, अभिनंदन पत्र, समारोह के मुख्य अतिथि नेपाल सरकार की प्रथम उपाध्यक्ष लोकसभा डॉक्टर शिवमाया तुम्बाहाडफे, पूर्व कानून मंत्री, भूमि व्यवस्था सहकारी, पूर्व मंत्री गरीबी निवारण मंत्री नेपाल सरकार प्रदान करेंगे। इस अवसर पर नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति न्याय मूर्ति परमानंद झा के विशेष सलाहकार महावीर प्रसाद सम्मिलित प्रतिभा को काठमांडू नेपाल में दिनांक 28 से 31 दिसंबर को आयोजित जी-22 समरसता संस्कृति समन्वय सम्मेलन का निमंत्रण देंगे सम्मेलन में लोकसभा निर्देशक सुरक्षा श्री भुवन चंद्र जोशी प्रतिभाओं को सोल उढ़ाकर सम्मानित करेंगे।







नेक कमाई से जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित किये जूते, खिलखिला उठे विद्यार्थियों के चेहरे
झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु अर्थात सभी लोग का भला हो, सामाजिक सरोकार की भावना और मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए शहीद हवा सिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली में विद्यालय के 54 जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क एक्शन कंपनी के स्कूल टाइम्स ब्रांड के 20,385 रुपये में खरीदे गए 54 जोड़ी जूते वितरित किये। निशुल्क जूते पाकर छात्र-छात्रायें बेहद खुश और उत्साहित नजर आये। भाकली के रक्तदानी दंपति मास्टर सतीश यादव व उनकी धर्मपत्नी शिक्षिका श्रीमती मुनेश देवी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र-छात्राएं मेहनत और लगन से पढ़ाई कर अपना भविष्य बना सकते हैं। साथ ही अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सकते हैं। रिलायंस ग्रुप अॉफ स्कूल्स की वाइस चेयरमैन नीलम जाखड़ ने विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। नीलम जाखड़ ने बच्चों को प्रोत्साहित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गोपाल दास कौशिक हेड मास्टर, शहीद हवासिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। हेडमास्टर ने सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति के अनूठी पहल और अनुकरणीय कार्य की सराहना की। 19 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि रक्तदानी सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप अॉफ स्कूल्स, 19 बार रक्तदान चुका युद्धवीर सिंह लांबा धारौली, भाकली के रक्तदानी मास्टर सतीश यादव, ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल बहादुरगढ़ के मैनेजर विक्रांत शर्मा, मास्टर हरबीर मल्हान गिरधरपुर, कोसली सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर, प्रोप रक्तदानी सोनू कुमार धारौली, असिस्टेंट टैक्सेशन अफसर के पद पर कार्यरत संजीव घणघस, गांव जुई, जूनियर इंजीनियर अजय मलिक खानपुर कलां, अमित कुमार मुबारिकपुर, राकेश सैनी रोहतक, नरसिंह झज्जर आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन मे विशेष सहयोग दिया। युद्धवीर सिंह लांबा ने 54 जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए आयोजित निःशुल्क वितरण कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी दानवीरों का आभार जताया।

हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा हत्या के एक मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए आपराधिक गिरोह के एक बदमाश को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। बहादुरगढ़ से सापला रोड पर बने एक होटल पर अक्टूबर 2021 को डाबोदा खुर्द निवासी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि 11 अक्टूबर 2021 की रात को इंद्रजीत निवासी डाबोदा खुर्द जो प्रोपर्टी डीलर का काम करता था, वह अपने साथियों के साथ बहादुरगढ़ से सांपला रोड पर गांव रोहद के पास बने एक होटल पर आया हुआ था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए 03 युवकों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उपरोक्त मामले की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा मे आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के अति वांछित आरोपी को बहादुरगढ़ से काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सोनू उर्फ चिता उर्फ रिस्की निवासी गांव खेड़ी खुमार जिला झज्जर के तौर पर हुई। गिरफ्त में आए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या की उपरोक्त वारदात बारे खुलासा किया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आपराधिक गिरोह के बदमाश बंटी उर्फ प्रधान निवासी देशलपुर के कहने पर योजना बनाकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी सोनू के खिलाफ झज्जर जिला में दो अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। मादक एवं नशीले पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े जाने पर आरोपी के खिलाफ थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया था। वही जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




एडवोकेट बलबीर सिंह ने निलोठी गांव में चलाया जनसंपर्क अभियान
एडवोकेट बलबीर सिंह ने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव में सैन समाज व अन्य दुकानदारों का किया सम्मान
निलोठी ग्रामवासियों ने एडवोकेट बलबीर सिंह का किया जोरदार स्वागत
निलोठी गांव में बुजुर्गों ने एडवोकेट बलबीर सिंह को दिया हलके की सेवा करने का आशीर्वाद
बहादुरगढ़, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह ने शनिवार को बहादुरगढ़ हलके के गांव निलोठी में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान निलोठी गांव के घर-घर पहुंचे एडवोकेट बलबीर सिंह ने ग्राम वासियों को केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान एडवोकेट बलबीर सिंह ने गांव के सैन समाज से संबंधित दुकानदारों और अन्य दुकानदार भाइयों का घड़ी भेंट करके सम्मान किया। सैन समाज के दुकानदारों का घड़ी भेंट कर सम्मान करते हुए एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि इस इस तरह के कार्यक्रम से समरसता के साथ साथ समाज में आपसी भाईचारे व एकता को बढ़ावा मिलता है। जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव में कई जगह एडवोकेट बलबीर सिंह का ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया तथा बुजुर्गों ने हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। ग्राम वासियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी देते हुए एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि पिछले साढे 9 वर्ष के कार्यकाल में केंद्र की मोदी व हरियाणा की मनोहर सरकार सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास के नीति पर चलते हुए सर्व समाज के हित में काम कर रही है। पहली बार केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई लाभकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहा है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार से समाज का सभी वर्ग पूरी तरह खुश है और जनता ने अभी से मन बना लिया है कि 2024 के लोकसभा व हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ हरियाणा व केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएंगे।
एडवोकेट बलबीर सिंह ने खेल नीति की सराहना की
इस अवसर पर एडवोकेट बलबीर सिंह ने ग्राम वासियों को बताया कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने खेल व खिलाडियों को बढ़ावा देने के लिए देश की सर्वश्रेष्ठ खेल नीति धरातल पर लागू कर रखी है जिसके चलते जिला झज्जर व हरियाणा के खिलाड़ी ओलंपिक, कॉमनवेल्थ ,एशियाई सहित अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जिला झज्जर व हरियाणा प्रदेश का नाम देश तथा विश्व में रोशन करने का काम कर रहे है। एडवोकेट बलबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों को पदक अुनसार नकद इनाम धनराशि, सरकारी नौकरी व मान सम्मान देने का काम कर रही है।



शराब पीकर हुड़दंग करते अलग-अलग स्थानो से तीन आरोपी काबू
बादली, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को काबू किया गया। थाना प्रबंधक बादली उप निरीक्षक रमेश चन्द ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करके आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना बादली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो से शराब पीकर हुड़दंग करते तीन आरोपियों को काबू किया गया। थाना बादली मे तैनात सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी साहिल निवासी जसौर खेड़ी जिला झज्जर को काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार की पुलिस टीम द्वारा ब्रिजेश निवासी बोडिया को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। वही मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा बिजेंद्र निवासी भदानी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। पकड़े गए उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए गए। पकड़े गए उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी काबू
बेरी, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि एमपी माजरा जिला झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि वह 20 दिसंबर 2022 को किसी काम से बेरी अनाज मंडी में गया था। जब वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर वहां से वापिस अपने घर आ रहा था तो धर्म कांटे के नजदीक उसे एक युवक ने रोक लिया। जब वह बात कर रहा था तो उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और मुझे जबरदस्ती खेत में बने कमरे में ले गए। फिर उन्होंने कहा कि अपने घर पर फोन करके पैसे मांगवा ले वरना जान से मार देंगे। उसने कई जगह फोन किये पर पैसों का इंतजाम नहीं हुआ तो उन्होंने उसे छोड़ दिया और कहा कि यह बात किसी को बताई तो तुझे जान से मार देंगे। उपरोक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी को काबू किया गया है। थाना में तैनात उप निरीक्षक रणबीर सिंह की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान तकदीर निवासी वजीरपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



संस्कारम में आयोजन किया गया रोड सेफ्टी एग्जाम एवं ग्रीन ओलिंपियाड का, विद्यार्थियों ने सतत विकास के लिए दुहराई अपनी कटिबद्धता
झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रोड़ सेफ्टी जागरूकता को बढ़ाने के लिए रोड सेफ्टी एग्जाम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि सरकार की तरफ से समय समय पर सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के एग्जाम, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि आमजन के साथ साथ स्कूल विद्यार्थियों में भी समसामयिक समस्याओं और ज्वलंत मुद्दों पर जागरूकता को बढ़ाया जा सके। इसी अभियान के तहत 13 अक्तूबर को संस्कारम स्कूल में कक्षा तीसरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक रोड सेफ्टी परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे दो हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और परीक्षा के बाद कक्षावार विद्यार्थियों को यातायात संबंधी एवं सड़क नियमों से सम्बंधित ज्ञानवर्धक परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। वर्तमान समय में जहाँ सड़क दुर्घटनाएं हजारों की संख्या में मौत का कारण बन रही हैं, बहुत जरूरी हो जाता है कि विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों के माध्यम से जनमानस तक यह जागरूकता बहियाँ पहुँच पाये। 2015 में सतत विकास लक्ष्यों को औपचारिक रूप से अपनाने के बाद से, सरकारें और नागरिक समाज संगठन 2015 के बाद के एजेंडे के निर्णय लेने और कार्यान्वयन में सार्थक भागीदारी के लिए युवाओं का आह्वान कर रहे हैं। इस प्रतिबद्धता के लिए ग्रीन ओलंपियाड को लॉन्च किया गया था। यह छात्रों के लिए एक वार्षिक एमसीक्यू-आधारित परीक्षा है जो व्यक्तियों की पर्यावरणीय चेतना, व्यवहार और योग्यता का मूल्यांकन करती है। परीक्षा स्थिरता के मुद्दों के बारे में छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास करती है – इस प्रकार प्रमुख चिंताओं के बारे में युवाओं के दृष्टिकोण की समझ प्रदान करती है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होकर पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का प्रयास किया और प्रतिज्ञा ली भविष्य में हरसंभव प्रयास करेंगे की पर्यावरण की रक्षा की जा सके। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने बताया विद्यार्थियों में सड़क संबंधी नियमों के विषय में जितनी ज्यादा जानकरी होगी। उतने ही व्यापक स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं को टाला जा सकेगाद्य विद्यार्थियों में अपने पर्यावरण के लिए भी जागरूकता उतनी ही आवश्यक है। जितनी अपने आसपास की और संस्कारम सैदेव अपने विद्यार्थियों को जितना संभव हो, सर्वांगींण विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं परीक्षाओं के माध्यम से अवसर प्रदान करता है जो उन्हें भविष्य के लिए तैयार कर सके।
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती – प्राचार्य डॉ सत्यव्रत झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। राजकीय महाविद्यालय दुबलधन में दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ सत्यव्रत की अध्यक्षता मे किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ सुमन गौड़ के दिशा- निर्देशन में हिंदी कविता पाठ, संस्कृत श्लोकोच्चारण, गीत भजन, रागनी समूह गान पंजाबी सॉन्ग तथा समूह नृत्य एकल नृत्य के साथ मेहंदी एवं रंगोली, स्लोगन पेंटिंग तथा पोस्टर मेकिंग, आउट अॉफ बेस्ट तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन डॉ सुमन गौड, डॉ पूनम ने किया। निर्णय की भूमिका डॉ सीमा तथा डॉ दीपा एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय दुजाना ने निभाई। इस दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि विद्यार्थी को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। ग्रामीण आंचल में महाविद्यालय होने के कारण यहां के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी उनकी प्रतिभा को निखारने का होता है और विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा को उजागर करने का एक सुअवसर प्रदान होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हार जीत जीवन का एक पहलू है। जो व्यक्ति विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य एवं बड़ी उत्साह के साथ आगे बढ़ता है। उसको जीवन में सफलता अवश्य मिलती है। इसलिए हमें सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर डॉ रणदीप चैहान डॉ मयंक डॉ सत्येंद्र, डॉ सोमवीर, डॉ आशीष, डॉ सुमन, डॉ सरला, डॉ रेनू सहित तमाम स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता
फोटोग्राफी में प्रथम पुरस्कार कीर्ति, द्वितीय पुरस्कार गौतम तथा तृतीय पुरस्कार नेहा को दिया गया। पेंटिंग में प्रथम स्थान पर भारती, द्वितीय स्थान पर मुस्कान तथा तृतीय स्थान पर दिव्या रही। कॉलाज मेकिंग में प्रथम वंदना, द्वितीय कशिश तथा तृतीय मुस्कान रही। रंगोली में प्रथम पुरस्कार ममता, द्वितीय पुरस्कार भारती तथा तृतीय पुरस्कार निक्की ने प्राप्त किया। संस्कृत श्लोकोच्चारण में प्रथम पुरस्कार मीनाक्षी, द्वितीय पुरस्कार कीर्ति तथा तृतीय पुरस्कार निक्की को दिया गया। हिंदी कविता पाठ में प्रथम कीर्ति, द्वितीय पिंकी तथा तृतीय मीनाक्षी रही। हरियाणवी कविता पाठ में प्रथम लक्ष्मी, द्वितीय करती तथा तृतीय नहा रही। एकल गीत में प्रथम सबरीना, द्वितीय मीनाक्षी तृतीय हिना रही। समूह गान में प्रथम स्थान टीम कशिश, द्वितीय स्थान टीम मीनाक्षी तथा तृतीय स्थान टीम ममता का रहा। एकल नृत्य हरियाणवी में सबरीना प्रथम लक्ष्मी, द्वितीय तथा ममता तृतीय रही। समूह नृत्य हरियाणवी में प्रथम टीम अंतिम, द्वितीय टीम ममता, तृतीय टीम उर्मिला की रही। एकल नृत्य सामान्य में प्रथम नेहा, द्वितीय उर्मिला तथा तृतीय ममता रही। सामान्य में प्रथम टीम मुस्कान, द्वितीय टीम अंतिम तथा तृतीय टीम कीर्ति रही। हिंदी डिबेट में प्रथम स्थान कीर्ति, नेहा की टीम ने द्वितीय स्थान मुस्कान तथा नेहा की टीम ने तथा तृतीय स्थान लक्ष्मी और उर्मिला की टीम ने प्राप्त किया। हिंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आमिर खान, द्वितीय स्थान हिना तथा तृतीय स्थान पूजा ने प्राप्त किया। बेस्ट आउट अॉफ वेस्ट में प्रथम स्थान ममता, द्वितीय स्थान मुस्कान तथा तृतीय स्थान वंदना ने पाया। क्विज में प्रथम नेहा कीर्ति, गौतम की टीम रही, द्वितीय साहिल अंकित और रवि की टीम रही तथा तृतीय स्थान अंतिम अंजलि और नेहा की टीम ने प्राप्त किया।

आज होगी सीएचजेयू की ओर से मीडिया के समक्ष चुनौतियां विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला होंगे मुख्य अतिथि, सांसद कार्तिकेय शर्मा करेंगे की अध्यक्षता
प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों को किया जाएगा सम्मानित, वरिष्ठ पत्रकार होंगे संगोष्ठी में मुख्य वक्ता
चंडीगढ़, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (सीएचजेयू) की ओर से 15 अक्टूबर को पंचकूला स्थित लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में मीडिया के समक्ष चुनौतियां विषय पर एक राज्य स्तरीय संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला होंगे, जबकि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा अध्यक्षता करेंगे। संगोष्ठी में वरिष्ठ संपादक रमेश विनायक, नरेश कौशल और सतनाम सिंह माणक मुख्य वक्ता होंगे। आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. श्रीनिवास रेड्डी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रेस कौंसिल के पूर्व सदस्य एस. एन. सिन्हा व आईजेयू के राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि होंगे। यह जानकारी देते हुए सीएचजेयू के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह बराड़ और प्रदेश चेयरमैन बलवंत तक्षक ने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले प्रदेश के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह में प्रदेश भर के पत्रकार हिस्सा लेंगे और तकनीकी युग में तेजी से बदलते परिवेश में मीडिया की भूमिका पर व्यापक चर्चा की जाएगी।






सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया एवं इंडेप्थ विजन फाउंडेशन ने झज्जर में कैंसर पीडि़तों के लिये लगाया रक्तदान शिविर
झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। स्वच्छ भारत स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत संस्थाओं सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया व इंडेप्थ विजन फाउंडेशन, अरुण एक्सरे लैब, करियर कंप्यूटर अकेडमी द्वारा अरुण एक्सरे लैब, नजदीक छिककारा चैक, झज्झर में कैंसर पीडि़तो के लिये विशाल रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। शिविर में 99 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस अवसर पर झज्झर नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सेनी तथा डॉक्टर राकेश मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने रक्तदाताओं को बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती इसके विपरीत इससे शरीर में अनेक प्रकार के लाभ होते है। अरुण एक्स रे लैब के डायरेक्टर डॉक्टर रामचरन ने बताया कि आज उनकी पुत्री का जन्मदिन भी है। रक्तदान से युवाओं में सोच सकारात्मक होने से उनके भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है। आईवीएफ से मास्टर मनोज ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने में रक्तदान कर सकता है। उन्होंने रक्तदाताओं को बताया कि रक्तदान के कुछ घंटों तक किसी प्रकार का नशा ना करे। सेवा ट्रस्ट से पूनम देसवाल ने सभी रक्तदाताओं को संस्था की कॉस्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से इम्युनिटी बूस्टर किट भी भेट की। शिविर में राष्ट्रीय कैंसर इंस्टिट्यूट, एम्स बाढ़सा, झज्झर के रक्तकोश की टीम ने रक्त एकत्रित किया। करियर कंप्यूटर के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर में आये रक्तदाताओं विकास ने 99वी बार, मनोज ने 21वी बार, संदीप ने 15वी बार, चन्द्र प्रकाश ने 10वी बार रक्त दान किया। इस अवसर पर विकास धनखड़, प्रीति, हेमंत, खुशी, मनीषा, प्रियंका, राधिका, संदीप, रसिका, अश्वनी, धीरज, रतिदेव, मास्टर मनोज, विनोद धीरज, नमय, ऋतु, तरुण, हैप्पी आदि मौजूद रहे।

गौरव सेनानी शिक्षकों ने शिक्षा पर किया मंथन
जिला स्तरीय दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का हुआ समापन
जोधपुर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जोधपुर गौरव सेनानी शिक्षक संघ राजस्थान की मारवाड़ जोधपुर शाखा का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा जोधपुर में संपन्न हुआ। अधिवेशन के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण अधिकारी जोधपुर कर्नल दिलीप सिंह खंगारोत तथा प्रदेश उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह भाटी, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत व्याख्याता गौरव सेनानी शिक्षक ओमप्रकाश वैष्णव, जिलाध्यक्ष जय सिंह भाटी एवं छोटू राम रहे । समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अतिथि स्वागत से किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कर्नल खंगारोत ने अपने उद्बोधन में गौरव सेनानी शिक्षकों की शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए गौरव सैनिकों की विभिन्न वेलफेयर स्कीम के बारे में अवगत कराया। प्रदेश उपाध्यक्ष भाटी ने संगठन की महत्ता पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष भाटी ने अपने संबोधन में सैनिकों के आरक्षण को जातिवार बांटने का विरोध किया तथा इसके समाधान हेतु प्रयास करने को कहा। विशिष्ट अतिथि वैष्णव ने ओपीएस संबंधी समस्याओं एवं उनके निराकरण पर प्रकाश डाला। छोटू राम ने संगठन को और मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक गौरव सेनानी शिक्षक को आगे बढ़ कर साथ देने की अपील की। शैताना राम बिश्नोई ने प्रत्येक सरकारी विद्यालय में गौरव सैनिक शिक्षक का पद स्थापित करने एवं गौरव सैनिक शिक्षकों की विद्यालयों में एक नई पहचान के साथ विशेष भूमिका पर प्रकाश डालते हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित सदस्यों ने सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए इसकी मजबूती के लिए प्रयास करने का संकल्प लिया साथ ही शिक्षा एवं शिक्षण में विचा नवाचारी विचारधारा पर विचार विमर्श किया। सम्मेलन में नवनियुक्त गौरव सेनानी शिक्षकों अति सेवानिवृत हुए शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत व बहुमान किया गया। समारोह में भंवर लाल चैधरी, नारायण सिंह, विजय यादव, शैतान सिंह, धनाराम पूनिया, सुरेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, उम्मेद सिंह, राजेंद्र बिश्रोई, बाबूलाल सियाग, हरि सिंह सहित दर्जनों गौरव सेनानी शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष भाटी ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा समारोह के समापन की घोषणा की।


बेरी मेला क्षेत्र में एसपी डॉ अर्पित जैन के आदेश अनुसार झज्जर पुलिस ने किए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जन आस्था के केन्द्र माँ भीमेश्वरी देवी मन्दिर बेरी में नवरात्र मेला का शुभारंभ रविवार से हो रहा है। माँ भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का भी बेरी पहुँचना शुरू हो चूका है। नवरात्रों में जिला झज्जर के बेरी कस्बा में माँ भीमेश्वरी देवी के मन्दिर में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किये गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के आदेशानुसार बेरी मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा के मध्य नजर मिला को अलग अलग सैक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सैक्टर में अलग अलग सुरक्षा प्रबन्धों के तहत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मेला के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिस बल की टुकडि़यों को भी सशस्त्र तैनात किया गया है । मेला के दौरान कानून एवम शांति व्यवस्था बनाये रखने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्येनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानो को तैनात किया गया है। एसपी डॉ अर्पित जैन के आदेशानुसार मेला क्षेत्र में कानुन व्यवस्था बनाये रखने तथा मेला व माता के मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उदेश्य से पुरे मेला क्षेत्र को अलग अलग खण्डों में बांटा गया है । प्रत्येक खण्ड में सुरक्षा के अलग अलग इन्तजाम किये गए है। डीएसपी बेरी श्री प्रदीप कुमार को पुरे मेला क्षेत्र का सुरक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया है। मेला क्षेत्र में कानुन व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए जिला के अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेगें। मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित तरीके से अंदर व बाहर वाले मन्दिर में आने जाने के लिए जगह जगह बैरिगेटिंग की गई है। बैरिगेट्स के अन्दर कतारों में खड़े श्रद्धालुओं की भीड़ को बीच बीच में रोककर अलग अलग हिस्सों में विभाजित करके चलाया जायेगा। ताकि कतारों में खड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ में किसी प्रकार की अव्यवस्था या धक्का मुक्की की स्थिति ना बने। सुरक्षा के मध्येनजर पुरे मेला क्षेत्र को चारों तरफ से नाकेबंदी करके प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। पुलिस कर्मचारियों की तैनाती इस प्रकार से की गई है कि पुरे मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सके। मेला में आने वाली महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उदेश्य से पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में चल रहे बच्चों के बाल उतरवाने वाले स्थान पर भी सुरक्षा के अलग से प्रबन्ध किये गए हैं। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि नवरात्र मेला के दौरान मेला क्षेत्र में आपराधिक एवं शरारती तथा असामाजिक प्रवृति के व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनको दबोचने के लिए सादे कपड़ो में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा मेला में प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में विशेष रुप से प्रशिक्षित पुलिस बल की टुकड़ी को आवश्यक साजोसामान सहित बेरी में रिजर्व रखा गया है। इसके अतिरिक्त एम्बुलैंस, फायर ब्रिगेड तथा क्रेन को भी बेरी में रिजर्व रखा गया है। मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मचारियों की सुविधा के लिए बेरी में ही अस्थाई पुलिस लाईन बनाई गई है। जिसमे पुलिस कर्मचारियों के लिए ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बेरी मेला क्षेत्र में आमजन एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा करना, श्रद्धालुओं के अधिक संख्या में होने पर अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना होने देना, यातायात के आवागमन को सुचारू बनाये रखना, असामाजिक व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए किसी तरह की अव्यवस्था को रोकना तथा हर हाल में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुचारू बनाये रखना स्थानीय पुलिस का प्रमुख उदेश्य है। इसके लिए मेला में आने वाले भक्तजनों एवं आमजन से कानुन व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए तैनात किये गए पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों से सहयोग करने की अपील की गई है। स्थानीय पुलिस हर पल आमजन व मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।
मादक पदार्थ चरस के साथ दो आरोपी काबू , अलग-अलग स्थानो से पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 412 ग्राम चरस बरामद
झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की दो अलग-अलग पुलिस टीमो द्वारा दो आरोपियों को मादक पदार्थ चरस के साथ अलग-अलग स्थान से काबू करने में सफलता हासिल की गई है। मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा मादक पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीमों द्वारा नशीले पदार्थ चरस के साथ दो आरोपियों को थाना दुजाना के अंतर्गत गांव बहराना व दिमाना के एरिया से काबु किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चैकी प्रभारी डीघल सहायक उपनिरीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक जयवीर सिंह के नेतृत्व में हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रोहतक की एक टीम गांव दिमाना के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुखचैन निवासी गांव दिमाना मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी का अवैध धंधा करता है। वह नशीले पदार्थ चरस को बेचने की फिराक में है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम मौका पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी महोदय के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से मादक पदार्थ चरस बरामद हुई। जिसका वजन करने पर एक किलो 268 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान सुखचैन निवासी गांव दिमाना जिला झज्जर के तौर पर की गई। वही हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रोहतक की एक अन्य टीम सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में गांव बहराना जिला झज्जर के एरिया में मौजूद थी टीम को गुप्त सूचना मिली कि सोमवीर निवासी गांव मातन जिला झज्जर मादक पदार्थ चरस बेचने का अवैध धंधा करता है। वह चरस लिए हुए दिमाना रोड गांव बहराना के पास खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से मौका पर पहुंचकर संदेहजनक हालत में खड़े एक व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ चरस होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे से मादक पदार्थ चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 144 ग्राम पाया गया। मादक एवं नशीले पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान सोमवीर उर्फ काले निवासी गांव मातन जिला झज्जर के तौर पर हुई। अलग-अलग स्थानो से पकड़े गए उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस चैकी डीघल की टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को न्याय हिरासत भेज दिया गया।




अॉनलाइन लेनदेन करते समय सतर्कता रखने व अन्य साइबर अपराध से बचाव बारे पुलिस की टीम ने किया आमजन को जागरूक
बहादुरगढ़, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आमजन को साइबर अपराध से सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान शनिवार को बादली के एरिया में आमजन को अॉनलाइन लेनदेन करते समय सतर्कता रखने व अन्य साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व थाना स्तर पर स्थापित किए गए साइबर हैल्प डैस्क तथा पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार साइबर क्राइम थाना झज्जर की देखरेख में विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला के थाना बादली क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर साइबर हेल्प डेस्क की अलग-अलग टीमों द्वारा आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। शनिवार को बादली के एरिया में विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा आम लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या व्ज्च् इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। ओएलएक्स पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। उपरोक्त के अलावा उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। साइबर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान राहगीर व आमजन मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।
सट्टा खाईवाली करता एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक विवेक ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ मे तैनात मुख्य सिपाही जोगिंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करते हुए नजफगढ़ रोड बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उससे 1280 रुपए नगद सहित सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान हिमांशु निवासी दहकौरा के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।



अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। थाना प्रबंधक लाईनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक आरोपी को अवैध हथियार देसी पिस्तौल के साथ काबू किया गया है। थाना की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक युवक को थाना के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास उर्फ लीला निवासी परनाला के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लाईनपार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।




मन्दिर बाबा कांशीगिरि में हनुमान स्वरूप श्री बाला जी महाराज की कर रहे विशेष पूजा
भगवान को इतना याद करों की उनकी कृपा हम सब पर हो जाए – पं. पवन कौशिक
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही हनुमान तुम्हारा क्या कहना…
झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में श्री वीर हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे 21 दिवसीय हनुमान स्वरूप श्री बाला जी महाराज की पूजा के साथ भजन कीर्तन का आयोजन भी नियमित किया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालु भजनों पर खूब झूमें। कीर्तन के दौरान पंडित पवन कौशिक ने कहा कि प्रतिदिन भजन करों। भगवान को इतना याद करों की उनकी कृपा हम सब पर हो जाए। विधिवत पूजन कर भजन कीर्तन का शुभारम्भ किया। मन्दिर प्रबंधक सुधांशु हंस ने बताया कि कार्यक्रम में पंडित पवन कौशिक, ताराचन्द भूटानी, दिनेश दुजाना ने इतना तो हम पे बजरंगी एहसान कीजिए चरणों मे अपने हम सबको स्थान दीजिए..राजेद्र वधवा, भारत भूषण नन्दा, योगेश रंजन ने कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही हनुमान तुम्हारा क्या कहना…भजनो सहित भक्तों ने श्री हनुमान जी के भजनों से गुणगान कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। हनुमान चालीसा, 108 राम नाम सिमरन, बाबा चालीसा, आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर जितेंद्र वर्मा, राघव रंजन, हेमन्त वर्मा, सागर वर्मा चारों हनुमान स्वरूप, समिति के प्रधान हिमांशु हंस, उपप्रधान पदम् खट्टर, भारत भूषण नन्दा, वर्मा सुभाष, शिवम तनेजा, सुभाष वर्मा, विनोद भूटानी, वंशू वर्मा, सुधांशु हंस, विकास नरुला, बीरबल खत्री, रुद्र कौशिक, सक्षम वर्मा, कुलदीप सिंह, सतीश वर्मा, नयन हंस, रमेश लखेरा,अनिल छाबड़ा, तेजल छाबड़ा, भवित वर्मा, राघव हंस, दीपांशु छाबड़ा, कृष्णा हंस, टोनी सैन, कैलाश सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।
भजन कीर्तन के दौरान भजनो की प्रस्तुति देते गायक कलाकार

बहादुरगढ़ सब्जी मंडी में आम आदमी पार्टी की विशाल जनसभा आज
सरपंच और समाजसेवी अनुराग ढांडा का करेंगे भव्य स्वागत – नवीन जून
आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे कई स्थानीय नेता रू नवीन जून
बहादुरगढ़, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन जून ने बताया कि सीनियर स्टेट वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा रविवार को बहादुरगढ़ सब्जी मंडी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान समाज सेवी, सरपंच और पार्टी के नेता अनुराग ढांडा का भव्य स्वागत करेंगे। और शहर की समस्याओं से अवगत कराएंगे। इस दौरान कई स्थानीय नेता और परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल भी होंगे। उन्होंने बताया कि रविवार की विशाल जनसभा को लेकर तैयारी लगातार की जा रही हैं। शहर के विभिन्न वार्डों और गांव में परिवार जोड़ो अभियान के तहत जनसंपर्क भी किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनता तक आम आदमी पार्टी की नीतियों को पहुंचाया जा सके। नवीन जून ने बताया कि बीजेपी सरकार में सड़कों की खस्ता हालत है और उद्योग धंधे शहर से पलायन करने को मजबूर हैं। वही व्यापारी अपराधियों के दर से खौफ में है। इसके कारण शहर का हर वर्ग बीजेपी से दुखी हैं। कांग्रेस विधायक पूरी तरह शहर से कटे हुए हैं और उनका जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस माह में अंत तक पूरे प्रदेश में दो लाख से ज्यादा पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी। इसके बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाएंगे।




राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के आवेदन की अंतिम तिथि आज – डीसी
26 नवम्बर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे
झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए अॉनलाइन नामांकन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक पशुपालक 15 अक्तूबर तक अॉनलाइन आवेदन भेज सकते हैं। ये पुरस्कार 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग, पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के प्रभावी विकास के लिए अथक प्रयास कर रहा है, ताकि किसानों को स्थाई आजीविका प्रदान की जा सके। भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें बहुत अच्छी हैं और उनमें राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अनुवांशिक क्षमता मौजूद है। स्वदेशी गोजातीय नस्लों का वैज्ञानिक तरीके से संरक्षण और विकास करने के उद्देश्य से देश में पहली बार दिसंबर 2014 में राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम) की शुरुआत की गई थी। डीसी ने बताया कि आरजीएम के तहत, दूध उत्पादक किसानों, डेयरी सहकारी समितियों एफपीओ और कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों (एआईटी) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, विभाग द्वारा 2023 के दौरान भी निम्नलिखित तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान करना किया जाएगा। इसमें पंजीकृत स्वदेशी मवेशी, मुर्रा भैंस नस्लों को पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान, सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति (डीसीएस) दूध उत्पादक कंपनी (एमपीसी) डेयरी किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) व सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) शामिल हैं। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2023 में पहली दो श्रेणियों यानी सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान और सर्वश्रेष्ठ डीसीएस एफपीओ एमपीसी को निम्नानुसार योग्यता प्रमाण पत्र, एक स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार शामिल हैं। जिसमें प्रथम स्थान के लिए पांच लाख रुपये, दूसरे स्थान के लिए तीन लाख रुपये व तीसरे स्थान के लिए दो लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी के मामले में, तीनों श्रेणियों के लिए पुरस्कार में केवल योग्यता प्रमाणपत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards-gov-in से प्राप्त की जा सकती है।

विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं को दिए जाएंगे राज्य स्तरीय पुरस्कार – डीसी
आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदान किए जाएंगे पुरस्कार
झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है। इच्छुक महिलाएं महिला एवं बाल विकास कार्यालय झज्जर में 20 नवंबर तक अपने आवेदन जमा करवा सकती हैं। यह पुरस्कार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रदान किए जाएंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को विभिन्न आठ श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। दूसरी ओर जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने बताया कि पहली श्रेणी में एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू तथा नर्स शामिल है। दूसरी श्रेणी में महिला खिलाड़ी, तीसरी श्रेणी में साक्षर महिला समूह सदस्य, चैथी श्रेणी में राजकीय कर्मचारी, पांचवीं श्रेणी में सामाजिक कार्यकर्ता, छठी श्रेणी में महिला उद्यमी, सातवीं श्रेणी में स्त्री शक्ति पुरस्कार तथा आठवीं श्रेणी में आंगनबाड़ी कर्मी शामिल हैं। इन श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपना संपूर्ण बायोडाटा साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आकर कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करें।



बाजरा और धान खरीद प्रक्रिया
बाजरा खरीद के साथ नियमित उठान कार्य में तेजी लाएं अधिकारी – डीसी
खरीद केंद्रों पर अब तक 34027.50 मिट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद
खरीद केंद्रों पर अभी तक 22 हजार 950.90 मिट्रिक टन बाजरे का हुआ उठान
बेरी और मातनहेल खरीद केंद्रों पर 111.4 मिट्रिक टन धान की आवक दर्ज
झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला में बाजरा खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से व्यवस्थित ढंग से की जा रही है। किसानों को चाहिए कि वो अपनी उपज को सुखाकर बिक्री के लिए मंडी लाएं। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से निर्धारित नियमों अनुसार सभी खरीद केंद्रों पर शेड्यूल अनुसार बाजरा की खरीद की जा रही है। डीसी के निर्देशानुसार जिला के प्रशासनिक अधिकारी खरीद प्रक्रिया के दौरान पूरी मोनिटरिंग करते हुए किसानों की बाजरा बिक्री संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निदान कर रहे हैं। विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक कुल 34 हजार 27.50 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जबकि अभी तक 22950.90 मिट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। जिला के खरीद केंद्रों पर अभी तक 1160 गांवों के 12 हजार 255 किसानों का बाजरा खरीदा जा चुका है। वहीं बेरी और मातनहेल खरीद केंद्रों पर 111.4 मिट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई है। उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीद के साथ-साथ उठान कार्यों में भी तेजी लाएं।
अब तक 34 हजार 27.50 मिट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद, 22 हजार 950.90 मिट्रिक टन का हुआ उठान
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशलपाल ने बताया कि खरीद केंद्र बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, झज्जर, मातनहेल व पाटौदा में बाजरे की फसल नियमानुसार खरीद की जा रही है। उन्होंने खरीद एजेंसी द्वारा अब तक की गई खरीद के बारे में विभागीय आंकड़े देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ खरीद केंद्र में अब तक 162.45 मिट्रिक टन, बेरी में 1729.45, ढाकला खरीद केंद्र पर 6076.85 मिट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी खरीद केंद्र पर 14116.70 मिट्रिक टन, बादली 873.95 मीट्रिक टन तथा मातनहेल में 11 हजार 68 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि जिला के खरीद केद्रों से अब तक 22 हजार 950.90 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड – डीसी
ए-4 साइज पेपर पर ही प्रिंट करें कलर एडमिट कार्ड
बीएसईएच द्वारा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक कराया जाएगा परीक्षाओं का संचालन
झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की अक्टूबर 2023 में संचालित करवाई जाने वाली परीक्षा के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www-bseh-org-in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सैकेण्डरी सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर 2023 तक आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।
डीसी ने बताया कि कि सभी परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही प्रिन्ट करें। परीक्षार्थी अपना वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकाएं जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था तथा उसे किसी राजकीय, अराजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य, मुख्याध्यापक या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र एवं मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड आदि) के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।
प्रवेश पत्र की जांच कर 18 तक त्रुटियां ठीक करवा लें परीक्षार्थी – डीसी
डीसी ने बताया कि कि सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र के विवरणों को जांच ले। यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो 18 अक्टूबर 2023 तक वांछित दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय में आकर प्रवेश पत्र में त्रुटि ठीक करवा लें। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त विषय श्रेणी के किसी परीक्षार्थी के प्रवेश-पत्र में फोटोध्हस्ताक्षर में कोई त्रुटि है तो परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि करवा लें। इसके उपरांत फोटो व हस्ताक्षर संबंधित त्रुटियां ठीक नहीं की जाएंगी। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र जारी नहीं हुआ तो वह बोर्ड कार्यालय में वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करवाएं, तदोपरांत ही अनुक्रमांक जारी किया जाएगा।
कठिनाई आने पर इन हेल्पलाइन पर करें संपर्क
परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 सैकण्डरी शाखा की ई-मेल assec@bseh-org-in व सीनियर सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल assrs@bseh-org-in तथा मुक्त विद्यालय की ई-मेल adhos@bseh-org-in पर तुरन्त सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा देने में किसी प्रकार की परेशानी न आए।


हरियाणा सरकार की चिरायु योजना का लाभ लेने के लिए 15 अक्टूबर तक करें आवेदन
झज्जर, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार की ओर से आयुष्मान भारत के तहत चिरायु हरियाणा योजना का विस्तार किया गया है, जिसके तहत 15 अक्टूबर तक अॉनलाइन आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं। आवेदन करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को 1 नवंबर से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. मनोज सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा 1.80 लाख से 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को 1500 रुपए सालाना प्रीमियम अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि जिले के ऐसे पात्र व्यक्ति जिनकी आय 1.80 लाख से 3 लाख सालाना के बीच है वे सभी नजदीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से या अपने मोबाइल से chirayuayushmanharyana-in/ पोर्टल के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 19 तक आवेदन करें घुमंतू जाति के पात्र परिवार – डीसी
योजना के तहत घुमंतू जाति के आवेदकों के लिए किया गया है विशेष प्रावधान
रेवाड़ी, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत घुमंतू जाति के आवेदकों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। घुमंतू जाति के पात्र परिवार आवास के लिए 19 अक्टूबर तक पोर्टल ींि.ींतलंदं.हवअ.पद पर पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए 8010-100-121 पर मिस्ड कॉल करें। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ लेने के लिए घुमंतू जाति के परिवारों की पात्रता शर्तें निर्धारित की गई है। इन शर्तों के अनुसार लाभार्थी की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये तक, परिवार का परिवार पहचान पत्र के तहत पंजीकरण हो, लाभार्थी को हरियाणा के शहरी क्षेत्रों का निवासी हो तथा लाभार्थी या उनके परिवार के किसी सदस्य के नाम पर किसी भी शहरी क्षेत्र में कोई भी पक्का मकान पंजीकृत नहीं होना चाहिए।


परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड – डीसी
ए-4 साइज पेपर पर ही प्रिंट करें कलर एडमिट कार्ड
बीएसईएच द्वारा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक कराया जाएगा परीक्षाओं का संचालन
रेवाड़ी, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सैकेण्डरी सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की अक्टूबर-2023 में संचालित करवाई जाने वाली परीक्षा के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www-bseh-org-in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सैकेण्डरी सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर 2023 तक आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण हेतु उडनदस्तों का गठन किया गया है। डीसी ने बताया कि कि सभी परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही प्रिन्ट करें। परीक्षार्थी अपना वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकाएं जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था तथा उसे किसी राजकीय, अराजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचाय, मुख्याध्यापक या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र एवं मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड आदि) के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।
प्रवेश पत्र की जांच कर 18 तक त्रुटियां ठीक करवा लें परीक्षार्थी – डीसी
डीसी ने बताया कि कि सैकेण्डरीध्सीनियर सैकेण्डरी(मुक्त विद्यालय) के परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र के विवरणों को जांच ले। यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो 18 अक्टूबर 2023 तक वांछित दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय में आकर प्रवेश पत्र में त्रुटि ठीक करवा लें। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त विषय श्रेणी के किसी परीक्षार्थी के प्रवेश-पत्र में फोटो, हस्ताक्षर में कोई त्रुटि है तो परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि करवा लें। इसके उपरांत फोटो व हस्ताक्षर संबंधित त्रुटियां ठीक नहीं की जाएंगी। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र जारी नहीं हुआ तो वह बोर्ड कार्यालय में वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करवाएं, तदोपरांत ही अनुक्रमांक जारी किया जाएगा।
कठिनाई आने पर इन हेल्पलाइन पर करें संपर्क
परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 सैकण्डरी शाखा की ई-मेल assec@bseh-org-in व सीनियर सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल assrs@bseh-org-inतथा मुक्त विद्यालय की ई-मेल adhos@bseh-org-in पर तुरन्त सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा देने में किसी प्रकार की परेशानी न आए।




फसल अवशेष जलाना कानूनी अपराध, पर्यावरण होता है प्रदूषित, स्वास्थ्य पर भी पड़ता है बुरा असर – पाटिल
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी
जिला प्रशासन द्वारा किसानों व ग्रामीणों को जागरूकता वाहन के माध्यम से दिया जा रहा पराली न जलाने का संदेश
रेवाड़ी, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जिला प्रशासन व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में किसानों व ग्रामीणों को फसल अवशेष प्रबंधन बारे जागरूकता वाहन के माध्यम से जागरूक करते हुए फसल अवशेष न जलाने का संदेश दिया जा रहा है। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शनिवार को जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर गांवों की ओर रवाना किया। प्रथम चरण में जागरूकता वाहन के माध्यम से खंड जाटूसाना और रेवाड़ी के गांवों के किसानों और ग्रामीणों को फसल अवशेषों को जलाने की बजाए उनका उचित प्रबंधन करने का संदेश दिया जाएगा। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता वाहन को रवाना करते हुए किसानों को समझाया और प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जमीन के लिए विशेष होते हैं। जब ये मिट्टी में मिलते हैं तो फसलों की पैदावार बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाना कानूनी अपराध है। इससे एक ओर पर्यावरण प्रदूषित होता है साथ ही स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे फसल अवशेषों को जलाने की बजाए इसका उचित प्रबंधन सुनिश्चित करें और जागरूक किसान होने का परिचय दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान सरकार व प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों की अवहेलना करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
किसान पराली से उठा सकते हैं अच्छा मुनाफा – एडीसी
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पराली को किसानों की कमाई का जरिया बनाने के लिए प्रयासरत है। पर्यावरण प्रदूषण का एक प्रमुख कारण मानी जाने वाली पराली प्रबंधन की दिशा में सराहनीय कदम उठाते हुए प्रदेशभर में पराली एक्स-सीटू प्रबंधन नीति हरियाणा 2023 को मंजूरी प्रदान की है। नई नीति के तहत किसान फसल अवशेषों को जलाने की बजाए उसका सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल कर सकता है और फसल अवशेषों को अपनी आय का साधन बनाकर अच्छा मुनाफा उठा सकते हैं। किसान धान के भूसे को काटने, एकत्र करने, बेलने, भंडारण करने और भूसे-आधारित उद्योगों व प्लांट तक उसे पहुंचाने वाले कृषि उपकरणों और मशीनरी पर सब्सिडी लेने के पात्र होंगे।
प्रथम चरण में खंड जाटूसाना और रेवाड़ी के गांव किए जा रहे हैं कवर – डा. गजराज नैन
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. गजराज सिंह नैन ने कहा कि प्रथम चरण में जागरूकता वाहन के माध्यम से खंड जाटूसाना व रेवाड़ी के 50 गांवों को कवर किया जा रहा है। विभाग द्वारा आने वाले समय में अन्य खंडों को भी कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को जागरूकता वाहन के माध्यम से जाटूसाना खंड के गांव आसियाकी गौरावास, बसौता, चांदनवास, चांग में किसानों व ग्रामीणों को फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि रविवार 15 अक्टूबर को जागरूकता वाहन द्वारा चैकी नंबर-1, चिल्हड़, झाडृवास, जीवड़ा में किसानों व ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। प्रथम चरण के तहत 26 अक्टूबर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर उपमंडल कृषि अधिकारी डा. दीपक यादव, तकनीकी सहायक डा. अनिल कुमार, डा. अजीत सिंह खंड कृषि अधिकारी, सुनील कुमार कृषि विकास अधिकारी मौजूद रहे।


राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज – डीसी
सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान को मिलेगा 5 लाख रुपए का पुरस्कार
राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे पुरस्कार
रेवाड़ी, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा प्रदान किए जाने वाले राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए आज अॉनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। इच्छुक पशुपालक रविवार 15 अक्टूबर तक राष्टड्ढ्रीय अवार्ड पोर्टल ंूंतके.हवअ.पद के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत, दूध उत्पादक किसानों, डेयरी सहकारी समितियोंध्एफपीओ और कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों (एआईटी) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस विभाग ने 2023 के दौरान तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान करने का क्रम जारी रखते हुए पंजीकृत स्वदेशी मवेशी, मुर्रा भैंस नस्लों को पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान, सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति (डीसीएस)ध्दूध उत्पादक कंपनी (एमपीसी)ध्डेयरी किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) व सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) को इसमें शामिल किया है। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2023 में पहली दो श्रेणियों यानी सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान और सर्वश्रेष्ठ डीसीएस, एफपीओ, एमपीसी को योग्यता प्रमाण पत्र, एक स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें प्रथम स्थान के लिए पांच लाख रुपए, दूसरे स्थान के लिए तीन लाख रुपए व तीसरे स्थान के लिए दो लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी के मामले में तीनों श्रेणियों को योग्यता प्रमाणपत्र और एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये पुरस्कार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 26 नवंबर के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। पात्रता मानदंड और नामांकन की अॉनलाइन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी वेबसाइट ंूंतके.हवअ.पद पर देखी जा सकती हैं।

सरकार ने बावल क्षेत्र के 15 गांवो में विकास कार्यों के लिए 176 लाख किए मंजूर – डा. बनवारी लाल
रेवाड़ी, 14 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बावल विधानसभा क्षेत्र के 15 गांवो में विकास कार्यो के करवाने की मंजूरी प्रदान गई है। इन पर 176 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी। डा. बनवारी लाल ने बावल विधानसभा क्षेत्र में विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्रांट मंजूर करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की कार्यशैली एक समान विकास की रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकार ने समाज के सभी वर्गों व देश-प्रदेश के सभी क्षेत्रों का विकास समान रूप से किया है व विकास प्रक्रिया में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया। उन्होंने बताया कि बावल हलके के खण्ड बावल के 8 गांवों, खण्ड रेवाड़ी के 3 गांवों व खण्ड खोल व धारूहेड़ा 2-2 गांवों में विकास कार्य कराए जाएगें। सहकारिता मंत्री ने बताया कि रामपुरा में 38.3 लाख रुपए की लागत से रास्ते का निर्माण, भाड़ावास में 30 लाख रुपए की लागत से इंटरलाकिंग गली का निर्माण, राजगढ़ में 20 लाख रुपए की लागत से रास्तों का निर्माण, गांव खंड़ौड़ा में 13.7 लाख रुपए की लागत से रास्ते का निर्माण, गांव झाबुआ में 10 लाख रुपए की लागत से आरसीसी पाइप लाइन डलवाने सहित कसौली में 10 लाख रुपए की लागत से रास्ते का निर्माण सहित गांव अकबरपुर, हरजीपुर, ढाणी राधा, पीथड़ावास, टीकला, गुर्जर माजरी, खुर्मपुर, मोहम्मदपुर व दुल्हेड़ा खुर्द में विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे।