





नवरात्र के पहले दिन बेरी मंदिर पहुंचकर एसपी डॉ अर्पित जैन ने प्रातः 5 बजे की मां भीमेश्वरी देवी की पूजा अर्चना
पुजा अर्चना के उपरांत बेरी मेला क्षेत्र में किए गए सुरक्षा प्रबन्धों का लिया जायजा और आए हुए भक्तों से व्यवस्था के विषय में जाना
सभी पुलिस कर्मियों को सख्त आदेश दिए कि किसी भी भक्त को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए
बेरी, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। बेरी में माँ भीमेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र मेला के दौरान किए गए सुरक्षा प्रबंधों का रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा अवलोकन किया गया। मेला क्षेत्र में पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों का बारीकी से अवलोकन करते हुऐ उन्होंने व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रविवार को सुबह 5 बजे विशेष रूप से बेरी मन्दिर पहुंचे एसपी डॉ अर्पित जैन ने माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन उपरांत आरती व पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। माता भीमेश्वरी देवी को नमन करते हुए पूजा अर्चना के पश्चात उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं के रूबरू हुए। श्रद्धालुओं से रूबरू होते हुए पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं बारे बातचीत करते हुए उनके विचार जाने। इस दौरान एसडीएम बेरी रविंद्र सिंह, डीएसपी बेरी प्रदीप कुमार, थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक जसवीर सिंह, पुलिस चैकी प्रभारी शहर बेरी सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार व अन्य मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे। अधिकारियों के साथ उन्होंने बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मंदिर व आस-पास मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में पुरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेला क्षेत्र का जायजा लेते हुऐ एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने व भीड़ को नियंत्रित रखने तथा शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबन्ध करने के साथ-साथ प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में आपस में कोई अव्यवस्था या धक्का मुक्की ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाये गए बैरिकेट्स के अन्दर भी जगह जगह पर बैरियर लगाये जायें। ताकि कतारों में खड़े श्रद्धालुओं की भीड़ को अलग अलग हिस्सों में विभाजित करके अव्यवस्था या धक्का मुक्की की स्थिति बनने से रोका जा सके। बाल उतरवाने वाले स्थान का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि मेला के दौरान बच्चों के बाल उतरवाने वालों के लिए भी अलग से सुरक्षा के प्रबन्ध किये जाये। बेरी मेला क्षेत्र में की गई सुरक्षा का अवलोकन करते हुए उन्होंने सुरक्षा व लगातार निगरानी तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस बारे आवश्यक दिशा-निर्देश किए। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने तथा कानून एवम शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुरे मेला क्षेत्र को अलग अलग भागों में बाटकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किये गए हैं। मेला के दौरान असामाजिक शरारती तत्वों की गतिविधियां पर निगरानी रखने व उनकी धरपकड़ के लिए सादे कपड़ो में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त मेला में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखने के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरा भी लगवाये गए हैं। उन्होंने बताया कि मेला के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए किए गए सुरक्षा प्रबन्धों के साथ साथ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। क्षेत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मेला क्षेत्र के चारों तरफ विशेष नाके लगाए गए हैं। मेला क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं। नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए समाज के सभी व्यक्तियों तथा श्रद्धालुओं का सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के साथ डीएसपी बेरी एवं मेला क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी प्रदीप कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।





नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन सजग ः एसडीएम
बेरी में मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में 20 से 22 अक्टूबर तक चलेगा मुख्य नवरात्र मेला
बेरी, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। धर्मनगरी बेरी में मां भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर में लगने वाले शारदीय नवरात्र मेला रविवार से पहले नवरात्र से ही शुरू हो गया है, मुख्य मेला 20 से 22 अक्टूबर तक चलेगा। मेला को लेकर जरूरी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। एसडीएम रविंद्र मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बेरी सिथत माता भीमेश्वरी देवी मन्दिर में प्रथम नवरात्र से ही श्रद्धालुओ का माता दर्शन के लिए आगमन शुरू हो जाता है। उन्होंने बताया कि देवी मेला में श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं प्रदान करना सरकार और प्रशासन का पहला कार्य है,ऐसे में मंदिर परिसर की परिधि में शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा निरन्तर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तरह बस स्टैंड, शिव चैक, भागलपुरी चैक, दुजाना चैक, देवी जी के अंदर वाले मंदिर तक रास्तों को साफ -सुथरा बनाया जा रहा है,जिससे माता के दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को धर्म नगरी बेरी सुंदर नजर आएगी। वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मार्गों पर पैच वर्क कार्य को पूरा किया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि उपमंडल प्रशासन डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के कुशल मार्गदर्शन में मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कृतसंकल्प है,ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके। उन्होंने बताया कि इस बार 20 से 22 अक्टूबर तक माता भीमेश्वरी देवी का मेला लगेगा। नवरात्र मेला के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किये जा रहे हैं। मेला में विशेषकर सप्तमी और अष्टमी के दिन मां भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है,जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रहेगी। उन्होंने बताया कि मेला में पार्किंग, सुरक्षा, पीने के पानी, रात्रि के समय रोशनी के इंतजाम, स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्थाई शौचालय, सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन,अग्निश्मन सेवाएं आदि इंतजामों की व्यवस्था को लेकर प्रभावी तरीके से कार्य किये जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की उमडने वाली भीड़ को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी।



सवामणी प्रसाद वितरण में सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह स्टील के बर्तन उपयोग में लाएं हलवाई -एसडीएम’
सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को लेकर, बेरी में पांच दुकानदारों के काटे चालान, पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला
नपा सचिव राहुल सैनी के नेतृत्व में चलाया अभियान
बेरी, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध।एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में धर्मनगरी बेरी को पोलोथीन मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता है। आगामी 28 अक्टूबर तक चलने वाले माता भीमेश्वरी देवी मेला परिधि सहित क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की दिशा में प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके चलते नियमों की अवेहलना करने वालों के नपा द्वारा नियमानुसार चालान किए जा रहे है। ऐसे में हलवाई सवामणी प्रसाद वितरण में सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह स्टील के बर्तन उपयोग में लाएं,जिससे प्रसाद का सुगमता के साथ वितरण हो सके। एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लाटिक के प्रयोग पर पूर्णतय प्रतिबंध लगाया गया है व उक्त बारे लगातार मुनादी भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नागरिक और दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करके कपडे के थेले का प्रयोग करे जिससे वातावरण में प्रदूषण नहीं फैलेगा। एसडीएम के निर्देश पर रविवार को नगरपालिका सचिव राहुल सैनी के नेतृत्व में जेई रोहित लोहचब की टीम ने मेन बाजार, शिव चैक, बस स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले पांच दुकानदारों के पांच हजार रूपये के चालान किये और दुकानदारों को भविष्य में प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की हिदायत भी दी। सचिव ने बताया कि मेला में श्रद्धालुओं की मांग पर हलवाईयों द्वारा सवामणी प्रसाद बनाकर वितरण कराया जाता है,जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट्स उपयोग में लाई जाती हैं,जिन पर रोक के चलते अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही हलवाइयों को स्टील के बर्तन उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नपा टीम ने हलवाइयों के गोदामों का बारीकी से निरीक्षण भी किया और सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग में नहीं लाने की बात दोहराई।




हरियाणा सरकार ने हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना की अधिसूचित – डीसी
31 मार्च 2024 तक ग्राम पंचायतों व शहरी निकायों को खेल उपकरण अनुदान पर कराए जाएंगे उपलब्ध
रेवाड़ी, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने व गांव में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2023-24 अधिसूचित की है। इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों और नगर निकायों को विभिन्न प्रकार का खेल का सामान अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान यानि 31 मार्च 2024 तक वैध रहेगी। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की इस योजना से जिला में विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा मिलेगा तथा युवा इन खेलों की ओर उन्मुख होंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतें व शहरी निकाय इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए तभी पात्र होंगे जब गांव व शहर में संबंधित खेल के लिए उचित खेल का मैदान (एफओपी) होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना के तहत वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, क्रिकेट को शामिल किया गया है, जिसके तहत खेल का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।
आवेदनों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया और समय सीमा
आवेदन निर्धारित प्रपत्र में जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा किए जाएंगे, जिसकी उचित रसीद आवेदक को दी जाएगी। इस प्रकार प्राप्त आवेदनों का रिकॉर्ड इस प्रयोजन के लिए बनाए गए रजिस्टर में प्राप्ति के कालानुक्रमिक क्रम में दर्ज किया जाएगा। आवेदन किसी भी कार्य दिवस में जमा करवाए जा सकते हैं। ग्राम पंचायतों के मामले में, संबंधित गांव का सरपंच आवेदन जमा करा सकता है। सरपंच का पद रिक्त होने की स्थिति में ग्राम सचिव आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। नगर निकायों के मामले में आवेदन संबंधित वार्ड सदस्यध्परामर्शदाता द्वारा जमा किए जाएंगे। खेल के मैदान की नवीनतम तस्वीरों को आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है, जिसमें तस्वीर पर तारीख और स्थान का उल्लेख होना चाहिए। आवेदन प्राप्त होने पर, इसकी जांच अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जांच समिति द्वारा निर्दिष्ट समय सीमा के अंदर की जाएगी। जांच कमेटी में जिला खेल अधिकारी, जिले के सबसे वरिष्ठ कोच, उपाधीक्षक व वरिष्ठतम अधिकारी व संबंधित खेल के वरिष्ठतम कोच को शामिल किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग से प्राप्त की जा सकती है।
ये हैं योजना के नियम एवं शर्तें
(ए) केवल योजना में उल्लिखित खेल उपकरण ही दिए जाएंगे।
(बी) नगर निकायध्ग्राम पंचायतें दो वित्तीय वर्षों की अवधि के दौरान क्षेत्र में लोकप्रिय सभी खेलों के लिए खेल उपकरण के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगी। कुश्ती और जूडो के मामले में, इनमें से किसी एक खेल के लिए खेल उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। पात्र आवेदक पॉलिसी के पैरा 4 (सी) और (डी) के अनुसार होगा।
(ग) खेल उपकरण जारी होने के बाद उसे संबंधित ग्राम पंचायत व नगर निकाय के कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा।
(डी) जिला खेल अधिकारी द्वारा एक निर्गम रजिस्टर बनाकर उसमें आवंटित खेल उपकरण को जारी करने के कालानुक्रमिक क्रम में दर्ज करेगा।
भूकंप के झटकों से कांपी धरती, फरिदाबाद रहा केन्द्र
झज्जर, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर सहित एनसीआर में रविवार को सायंकाल भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र फरीदाबाद रहा और तीव्रता 3.1 की रही। भूकंप के झटके लगते देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यह झटके झज्जर के अलावा दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद में भी महसूस किए। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता 3.1 थी। भूकंप के झटके शाम 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद बताया जा रहा है। रविवार को छुट्टी होने की वजह से लोग अपने घरों में ही थे, लेकिन जैसे ही धरती हिली, लोग बाहर की ओर भागे। गत 3 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके लगे थे। भूकंप की तीव्रता इतनी जोरदार थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं।




श्री प्राचीन रामलीला में आज रामलीला ग्राउंड में भूमि पूजन हुआ झज्जर, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। रविवार को श्री प्राचीन रामलीला में आज रामलीला ग्राउंड में भूमि पूजन हुआ। रामलीला में उसके बाद राम जन्म हुआ। राम जन्म हुआ, तत्पश्चात परम्परा अनुसार शोभा यात्रा द्वारा नगर की परिक्रमा हुई। विशेष यह रहा कि परिक्रमा लगभग 70 वर्ष पुराने श्री राम के शोभा रथ में निकाली गई। पूरे नगर में बैंड बाजों और धूम धड़ाके से रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर दिल्ली गेट, सिलानी गेट, यादव धर्मशाला से होते हुए श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर पर पहुँची, वहाँ पर सभी मूर्तियों का जलपान एवं राजेंद्र दहिया (डिविजन फायर अॉफिसर) द्वारा आरती की गयी। कमेटी के प्रधान कार्यकर्ता श्री आजाद दीवान, उमाशंकर वशिष्ट, गुलाब प्रजापत, दिनेश सिंघल, धर्मेंद्र बसवाल, दिनेश प्रजापत, अंकुश दूहन, बिट्टू शर्मा, वेद दूहन “ाामिल रहे।
व्यवस्था सम्भालने वाले रामसेवक
सैंटी तलवार, कृष्ण बसवाल, मनोज दीवान, भारत दीवान, अमित चक्रवर्ती, तुषार दीवान, बाल किशन बंसल, सोमबीर आदि “ाामिल रहे।






कार्यशाला में दिया कक्षा प्रबंधन का प्रशिक्षण
झज्जर, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। मारोत-ग्वालिसन रोड स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल झज्जर में शनिवार को कक्षा प्रबंधन और प्रभावी शिक्षण रणनीतियों के संदर्भ में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान एम बी डी ग्रुप नई दिल्ली की विशेषज्ञ शिवानी ने सामान्य रूप से कक्षा कक्ष में आने वाली समस्याओं को हल करने के गुर सिखाए व बताया कि किस प्रकार से हम नियम व प्रक्रिया में निहित अंतर को समझते हुए अपने शिक्षण कार्य को निखार सकते हैं। नई-नई तकनीक के उपयोग से जहाँ शिक्षण कार्य सरल व प्रभावी बनाया जा सकता है, वहीं विद्यार्थी भी लर्निंग में रूचि लेते हुए जल्द सीखते हैं स शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन के अंतर्गत व्यवहार, समय व विषय वस्तु संबंधी प्रबंधन आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिक्षकों से उनके अनुभवों के बारे में जाना गया। मुख्य रूप से कार्यशाला में क्लासरूम मैनेजमेंट की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर स्कूल शैक्षिक निदेशिका सरोज सिंह ने कहा कि शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन अवश्य सीखना चाहिए। जिससे उन्हें हर स्तर के विद्यार्थियों को शिक्षित करने में मदद मिल सके।


रेवाड़ी अग्रवाल सभा ने भगवान अग्रसेन को पंचामृत से कराया स्नान, माल्यार्पण के पश्चात किया ध्वजारोहण
रेवाडी, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। रेवाड़ी अग्रवाल सभा के तत्वावधान में भगवान अग्रसेन चैक पर भगवान अग्रसेन जी को पंचमृत से स्नान, माल्यार्पण के पश्चात ध्वजारोहण किया गया। पूजा एवं के पश्चात मुख्य बाजारों से होते हुए भव्य रथ यात्रा निकली गई जिसका व्यापारियों ने रास्ते में जोरदार स्वागत किया । राजेंद्र अग्रवाल अर्जीनवीश ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ करवाया। अग्रवाल सभा प्रधान राधेश्याम गुप्ता व जयंती चेयरमैन सुरेश कुमार गोकल वाले ने भगवान अग्रसेन जी को माला अर्पण की। महासचिव विनयशील गोयल उपप्रधान मुकेश भट्टे वाले, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, सह सचिव बनवारी लाल, सह चैयरमैन सोनू अग्रवाल ने पंचामृत से स्नान कराया। शोभा यात्रा का कहीं पर छबील,कहीं पर जलपान एवम पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया गया। इस रथयात्रा का महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में भोजन प्रसाद के साथ समापन हुआ । सैंकड़ों की संख्या में अग्र बंधुओं ने यात्रा में भाग लिया। इसी कड़ी में शाम को दीपोत्सव मनाया जायेगा तथा 22 अक्टूबर को बालभवन में प्रतिभा सम्मान समारोह एवम डांडिया का कार्यराम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी बृजलाल गोयल , गिरीश सिंगला, सत्येंद्र प्रसाद, वेद अग्रवाल , सीए अशोक कुमार , अरुण गुप्ता, रत्नेश बंसल, एडवोकेट राकेश गुप्ता, रिपुदमन गुप्ता, राजेंद्र सिंघल पार्षद, जितेंद्र जिंदल, रामकिशन गंडाला वाले, दिनेश गोयल डिंकोवाले, संचित सिंगला, पुरुषोत्तम गोयल, संदीप गोयल, जितेंद्र जिंदल,लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, नरेश मित्तल , दीपक अग्रवाल पाल्हवासिया, मनोज गोयल गुडियानिया, रमेश मित्तल, डॉ पीसी सिंगला, डॉ संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार बीडी अग्रवाल, एडवोकेट लोकेश गोयल, उमा अग्रवाल, महिला प्रधान कंचन गोयल, सुनीता अग्रवाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से लगाया रक्तदान शिविर
झज्जर, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। स्वच्छ भारत स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर संस्थाओं सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया, रेड क्रॉस सोसाइटी तथा इंडेप्थ विजन फाउंडेशन के सहयोग से लोहारी स्थित डी एच एल चैन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वेयरहाउस मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का कार्यभार गगनदीप सिंह और प्रवीण कुमार ने संभाला। रक्त लेने का मुख्य कार्य सिविल हस्पताल रक्तकोष की टीम ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विशाल सैनी जी थे । उन्होंने बताया की रक्तदान एक बहुत ही पुण्य का काम है, हर इंसान को अपने जीवन मे रक्तदान जरूर करना चाहिए। भारत मे हर साल रक्त की कमी के कारण लाखों लोगो की जा जाती है, फिर भी भारत मे सिर्फ 0.2 प्रतिशत लोग ही रक्तदान करते हैं। रक्तदान से बहुत से मरीजो की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट तथा बैच लगाकर सम्मानित किया। आईवीएफ से तरुण कुमार ने बताया कि विश्व छात्र दिवस हर वर्ष 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर मनाया जाता है क्योंकि वे एक समर्पित शिक्षक थे और किसी भी चीज से पहले खुद को उस भूमिका में सबसे पहले पहचानते थे। 2010 में, संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को विश्व छात्र दिवस घोषित किया। रेड क्रॉस से दीपक कुमार ने बताया ने की शिविर के दौरान कुल 67 यूनिट एकत्रित हुआ। सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया से विकास ने संस्था की कॉस्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड कि तरफ से इम्युनिटी बूस्टर किट भी भेंट की। कार्यक्रम के दौरान राजीव गैंगवार, तेजप्रताप सिंह, असीम, रविंद्र तोमर, अशोक कुमार, सुबास, सुनील महला आदि उपस्थित रहे।
बदलता बहादुरगढ़ क्षेत्रवासियों की सुंदर सोच का सुंदर परिणाम है
बहादुरगढ़, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। बदलता बहादुरगढ़ हम सबके सुनहरे भविष्य का प्रतीक है जो क्षेत्र के नागरिकों और विकास को समर्पित सामाजिक संस्थाओं की सुंदर सोच का परिणाम है। यह कहना है बहादुरगढ़ नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी का। ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में हमारा प्रयत्न संस्था द्वारा आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम बदलता बहादुरगढ़ के दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हम सभी के सामूहिक प्रयासों से ही संभव है और मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि आज क्षेत्र के युवाओं सहित अधिकांश नगरवासी इस अभियान में जुटे हुए हैं। हर वर्ग के बच्चों, किशोरों, युवाओं और बुजुर्गों की दौड़ प्रतियोगिता,दण्ड बैठक व रस्साकशी जैसे खेलों के अलावा रंगारंग संगीत कार्यक्रम भी सुपर सण्डे का प्रमुख आकर्षण रहा। इस दौरान मंच पर उपस्थित रॉबिन हुड आर्मी,सार्थक सेवा समिति, क्लीन ग्रीन ऐसोसिएशन व जन जागरण मंच से जुड़े सदस्यों व पदाधिकारियों ने हमारा प्रयत्न के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी से इस मुहिम में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के संयोजक रहे डॉ. मोनिका पहल,राजीव अहलावत व उनके सहयोगी रहे रेणु गुप्ता, दीपांशु,तान्या व कनन का आभार जताने के साथ इस साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन हुआ।




कांग्रेस ओबीसी सैल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई मिटींग
झज्जर, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आज कांग्रेस ओबीसी सैल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की अध्यक्षता में दिल्ली कांग्रेस भवन में मिटींग हुई। मिटींग में हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद रहे। जिला झज्जर के ओबीसी सैल के प्रधान देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हमारा ओबीसी का 27 प्रति”ात आरक्षण का लाभ केवल केंद्र सरकार में है लेकिन हरियाणा में आरक्षण केवल तीसरी व चैथी क्लास में दिया जाता है। प्रथम व श्रेणी में केवल 10 व 5 प्रति”ात अर्थात बीसी-ए को 10 प्रति”ात व बीसी -बी को 5 प्रति”ात आरक्षण दिया जाता है जो 16 प्रति”ात व 11 प्रति”ात दिया जाना चाहिए और क्रिमिलेयर की सीमा केंद्र में 8 लाख रुपये तक की है और उसमें कृषि व सेलरी को नहीं जोड़ा जाता जबकि हरियाणा में करिमिलेयर की सिमा 6 लाख रुपये तक है और उसमें कृषि व सेलरी को भी जोड़ा जाता है जो कि सरासर गलत है यह ओबीसी के हक को खत्म करने का लक्ष्य है, जातीय जनगणना की माँग काफी समय से चल रही है लेकिन सरकार जानबूझकर नहीं करवा रही क्योंकि आज ओबीसी की संख्या पुरे देश में लगभग 52 प्रतिशत से ऊपर है जबकि बिहार में तो 62 प्रतिशत है जो बिहार की जनगणना होने के बाद पता लग गया है। आज ओबीसी के लोगों के बिना सरकारें किसी भी प्रदेश या भारत देश में नहीं बन सकती। अतः हमें अपने हको को लेने के लिए संघर्ष करना चाहिए। एमपी, एमएलए के चुनावो मे हमे जनगणना के आघार पर टिकटे मिलनी चाहिए। नगर निकाय व पंचायतों में भी जनगणना के आघार आरक्षण दिया जाना चाहिए व सभी ने इस बात पर जोर दिया। देवेंद्र सिंह यादव प्रधान ओबीसी जिला झज्जर, उप प्रधान मास्टर महेंद्र सिंह यादव, सतयवीर सैनी एडवोकेट, राजवीर नंबरदार, राम कुमार वर्मा एडवोकेट, संजय जांगड़ा प्रधान ब्लाक मातनहेल, कृष्ण दहिया, प्रकाश प्रजापति प्रधान ब्लॉक बेरी आदि लोग मौजूद रहे।

एमडीडी अॉफ इंडिया बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत 150 गांवों में निकालेगा केंडल मार्च
झज्जर, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तहत एम डी डी अॉफ इंडिया संस्था द्वारा न्याय तक पहुंच अभियान के तहत झज्जर के जिला संयोजक डॉ विकास जैन ने बताया कि बाल विवाह बच्चों के खिलाफ शोषण के सबसे बुरे रूपों में से एक है। जिसके तहत बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए 16 अक्टूबर 2023 को शाम 5 बजे सभी को एकजुटता दिखाते हुए अपने गांव, टोले या मोहल्ले में मोमबत्ती, बैनर और नारों के साथ जागरूकता कार्यक्रमध्रैलीध्कैंडल मार्च निकालें। इस कार्यक्रम में शिक्षिका, आशा कार्यकर्ता, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, धर्मगुरु, पंचायत प्रतिनिधि आदि शामिल होंगे। एमडीडी अॉफ इंडिया झज्जर से वीएससी पूजा सुरा ने बताया कि बाल विवाह एक महान सामाजिक बुराई है जो आज भी भारत को परेशान करती है। भले ही विवाह योग्य आयु कानून द्वारा निर्धारित की गई है, फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की शादी कर दी जाती है। बाल विवाह इन बच्चों से उनका बचपन छीन लेता है, उनके सपने छीन लेता है और उन्हें उस उम्र में वैवाहिक जिम्मेदारियों से बांध देता है, जब उन्हें स्कूल जाना चाहिए और अपने दोस्तों के साथ खेलना चाहिए। यह विशेष रूप से युवा लड़कियों के मामले में प्रचलित है, जिन्हें सामाजिक पूर्वाग्रहों के कारण परिवार पर बोझ माना जाता है और इसलिए उनकी जल्द से जल्द शादी कर दी जाती है। हालाँकि, इन बच्चों और उनके बचपन की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है, तो आइए आप सब भी हमारे साथ इस अभियान का हिस्सा बने और अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बुलंद आवाज में संदेशा देकर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का परण लें। कर्मजीत छिल्लर ने बताया की बाल संरक्षण हितकारको के साथ साथ महिला नेतृत्व को एक साथ लाकर संवेदनशील और सशक्त बनाए ताकि एक साथ आगे बढ़ा जा सके व कार्यकर्म का समापन आए हुए लोगों के साथ शपथ लेकर करें। इस अभियान में एमडीडी अॉफ इंडिया के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा, जगदीश, विनय कुमार, संदीप खन्ना, विक्की , रोशनी, ज्योति, बबीता, मनेश अपनी विशेष भूमिका निभाएंगे।


भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने कानोंदा गांव में लगाया स्वास्थ्य जांच कैंप
कैम्प में 380 को मिले चश्में 500 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई
ग्रामवासियों ने नवीन बंटी द्वारा गांव में कैंप लगाने के कार्य की सराहना की
बहादुरगढ़, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने हलके के गांव कानोंदा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया। कानोंदा गांव में लगाए गए कैम्प में जीवन ज्योति अस्पताल से पहुंची टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। महिला रोग विशेषज्ञ ने कैंप में आई महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की व उन्हे उचित चिकित्सा परामर्श व निशुल्क दवाइयां प्रदान की। उन्होंने महिलाओं को खानपान के प्रति भी महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया। कैम्प में एचबी, बीपी व शुगर की भी जांच की गई। स्वास्थ्य जांच कैंप का भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने शुभारंभ किया। कैम्प में पहुंचे भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी का ग्राम वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया व बुजुर्गों ने हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। नेत्र रोग विशेषज्ञ ने लोगों की आंखों की जांच की व 380 लोगों को चश्मा लगाने योग्य पाया गया। कैम्प में भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने सभी लोगों को निरूशुल्क चश्में भेंट किए। नवीन बंटी ने नेत्र जांच कराने वाले लोगों को दवाइयां व चश्मे भेंट करते हुए कहा कि लोगों को गांव या घरों के आसपास लगने वाले इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा कैंप में जाकर स्वास्थ्य की जांच जरूर करानी चाहिए क्योंकि निरोगी काया ही मनुष्य का असली धन है। समय पर बीमारी का पता लगने पर समय पर इलाज कराकर मनुष्य स्वस्थ रह सकता है। इस अवसर पर नवीन बंटी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जनहित व समाजहित के कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहते है। नवीन बंटी ने कहा कि इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प भविष्य में भी इसी तरह लगाए जाएंगे ताकि लोगों को उनके घरों के आसपास स्वास्थ्य जांच सेवा की सुविधा मिल सके। नवीन बंटी ने जीवन ज्योति अस्पताल के डायरेक्टर दीपक खट्टर, डायरेक्टर डॉ. ज्योति मलिक का भी आभार जताया। इस अवसर पर जीवन ज्योति अस्पताल के मैनेजर आशीष भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में ईसीएचएस (एक्स सर्विसमेन), दिल्ली सरकार, हरियाणा सरकार, मेट्रो व सभी इंश्योरेंस कैशलेस की सुविधा उपलब्ध है। कैंप का 500 लोगों ने जांच कराकर लाभ उठाया। विक्की सरपंच, सोनू, अनिल, प्रेम, धर्मपाल, जय सिंह, ब्रह्म, आजाद, रमेश, राजे, चन्द्र राम, जसवंती, आशीष, सत्यवान, कृष्ण, सुमित्रा, प्रेम, हरी, सुरेंद्र, ओमपति, रामरती, रणधीर, बलजीत, सरोज, बाला, दयावंती, रमेश, मुकेश, प्रीति, बिमला, गोपाल, जसवंती, दर्शन, निधि आदि मौजूद रहे।





आप की पांच दिवसीय पदयात्रा एक नवंबर से होगी शुरू, आप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने दिए निर्देश
भाजपा शासनकाल में पिछले 9 वर्षो से रोजगार की आस में टकटकी लगाए बैठे हुए है युवा – दुल्हेड़ा
झज्जर, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। किसी भी राष्ट्र की तरक्की उनके युवाओं पर निर्भर करती है, जब युवा सक्षम एवं रोजगार की राह पर अग्रसर होगा तो निश्चित रूप से समाज व देश भी तरक्की के पथ पर आगे बढ़ेगा। लेकिन भाजपा शासनकाल में पिछले 9 वर्षो से युवा रोजगर की आस में टकटकी लगाए बैठा है, लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ रजिस्ट्रेशन के नाम पर युवाओं से सिर्फ पैसा ऐंठने में लगी हुई है तथा रोजगार के नाम पर उन्हे सिर्फ धक्के ही मिल रहे है। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दुल्हेड़ा ने रविवार को बेरी हल्के के एमडीआर रेस्टोरेंट में आयोजित आप कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान बेरी हल्के के प्रत्येक गांव से ग्रामीण पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आप आदमी पार्टी द्वारा एक से पांच नवंबर तक बेरी हल्के में निकाली जाने वाली रोजगार पदयात्रा के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का ध्यान युवाओं के रोजगार की तरफ आकर्षित करने कें उद्देश्य से आप द्वारा एक नवंबर से रोजगार पदयात्रा निकाली जाएगी। जिसके तहत एक दिन में 10 गांवों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय इस पदयात्रा में सैंकड़ों युवा शामिल होंगे तथा सरकार से रोजगार का हक मांगेंगे। दुल्हेड़ा ने कहा कि भाजपा शासनकाल में युवा रोजगार के लिए तरस रहा है तथा दर-दर भटकने को मजबूर हो रहा है। जिसके चलते उसे अपने भविष्य की चिंता रही है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अश्विनी दुल्हेड़ा ने कहा कि वे इस पदयात्रा के लिए गांव-गांव जाकर युवाओं को जागरूक करें तथा अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान करें। इस अवसर पर अनेक लोग मौजूद रहे।


सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 में ज्वाला मां की ज्योत द्वारा शरद नवरात्रों का हुआ शुभारंभ
महामाई की अर्चना से समाज में आती है सुख-समृद्धि रू राजेश नागर
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर पहुंचे भाजपा विधायक का प्रधान राजेश भाटिया ने किया भव्य स्वागत
फरीदाबाद, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर एक नंबर मार्किट में नवरात्रों के आरंभ पर भव्य पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने शिरकत की और महामाई की पूजा अर्चना की। इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि नवरात्रों का पर्व भारत में उत्सव के रूप में मनाया जाता है, इन नौ दिनों जहां माता रानी के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना होती है वहीं जागरण व चैकियों के माध्यम से भी मां की अराधना की जाती है। उन्होंने कहा कि मां की पूजा अर्चना करने से समाज में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और मां सभी का भला करती है। इस दौरान उन्होंने मां की ज्योत भी प्रचण्ड की। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने विधायक राजेश नागर का मंदिर में आने पर मां की चुन्नी ओढ़ा कर उनका स्वागत किया। राजेश भाटिया ने कहा कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में हर वर्ष नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु पूजा अर्चना करते है। भाटिया ने कहा कि मंदिर कमेटी समय-समय पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भी बढ़चढकर हिस्सा लेती है। उन्होंने बताया कि मंदिर को भव्य बनाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और जल्द ही यह मंदिर एक भव्य रूप में श्रद्धालुओं के समक्ष होगा। उन्होंने नवरात्रों के आगमन पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए महामाई से समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर अजय कत्याल, तिगांव वाले मनोज गुप्ता उनकी धर्मपत्नी अरुणा गुप्ता, राजेश रत्रा, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, आशीष (आशु) गौरव गुलाटी (नोनी), भरत कपूर, सचिन भाटिया (सोनू) जतिन गांधी, अमित नरूला, अरविंद शर्मा, बंसत कुमार (बिल्ला) बाल सेवादार मुकुल, मायरा, नेरित, गौरा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

देश के सच्चे सपूत, कर्मयोगी, मिसाइल मैन राष्ट्रपति भारत रत्न एपीजे अब्दुलकलाम की जयंती मनाई
पन्ना, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। टैगोर पुस्तकालय पवई में डॉक्टर अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई इस अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सपने वे नहीं होते, जो आपको रात में सोते समय नींद में आए बल्कि सपने वे होते हैं, जो रात में सोने ही न दें। ऐसी बुलंद सोच रखने वाले मिसाइल मैन अवुल पकिर जैनुला अबदीन अब्दुल कलाम (एपीजे अब्दुल कलाम) भारतीय मिसाइल प्रोग्राम के जनक कहे जाते हैं। जब कलाम ने देश के सर्वोच्च पद यानी 11वें राष्ट्रपति की शपथ ली थी तो देश के हर वैज्ञानिक का सर फख्र से ऊंचा हो गया था। वे मिसाइलमैन और जनता के राष्ट्रपति के रूप में लोकप्रिय हुए।



पूर्व राष्ट्रपति मिशाइल मैन डॉ. कलाम की जयंती की पूर्व संध्या पर बनाया रेखा चित्र
झज्जर, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर पूर्व राष्ट्रपति व मिशाइल मैन डॉ.ए. पी.जे.अब्दुल कलाम जी की जयंती की पूर्व संध्या पर गुलाल के रंगों से उनका रेखा चित्र बनाया। महान साइंटिस्ट व बुद्धिजीवी कलाम ने हमेशा अपने देश के विकास हेतु काम करते रहे। बच्चों से मिलकर ज्ञान-विज्ञान की बाते करना उनको अच्छा लगता था। कलाम जी ने पोखरण विस्फोट से लेकर अंतरिक्ष सम्बन्धी कार्यो के द्वारा भारत वर्ष को न्यूक्लियर पावर राष्ट्र बनाया। उनका साधारण जीवन हमेशा लोगों को प्रेरित करता रहेगा। हमें कलाम के जीवन पर गर्व है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, श्रीभगवान कौशिक, रमेश कौशिक, रामावतार, राजेश्वर, अमीर सिंह, देवेंद्र वशिष्ठ, मास्टर वेदप्रकाश, नशीब कौशिक, अजय वशिष्ठ, कुलदीप, अनिल (मुनीम), नरेंद्र वशिष्ठ, केशव शर्मा, अर्जुन वशिष्ठ, अलीशा शर्मा आदि मौजूद रहे।

एच.एस.जी.पी.सी. के मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज’
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सिख समुदाय से की वोट बनवाने की अपील’
झज्जर, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए सोमवार 16 अक्टूबर तक वोट बनवाए जा सकते हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यहां दी। डीसी ने बताया कि गुरुद्वारा निर्वाचन हरियाणा की ओर से 16 अक्टूबर तक नए वोट बनवाने का समय निर्धारित किया है। इस अवधि में कोई भी नया मतदाता स्वयं को एच.एस.जी.पी.सी. के मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकता है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची व नामों के पंजीकरण के लिए आवश्यक निर्देश निर्देश जारी किए गए हैं। मतदाता सूची में नामों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका समिति परिषद के सचिव के पास निशुल्क उपलब्ध हैं। कोई भी केशधारी सिख व्यक्ति जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची के लिए अपना नाम पंजीकृत करना चाहता है, वह सोमवार 16 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा कर सकता है। उन्होंने सिख समुदाय के लोगों से अपील करते हुए वोट बनवाने का आह्वान किया है।

अॉनलाइन सामान मंगवाते समय कैश अॉन डिलीवरी का अॉप्शन चुनें नागरिक – डीसी
साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना देने के लिए डायल करें 1930
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोशल मीडिया के दौर में बढ़ते साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को ध्यान में रखते जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क सकते हैं। डीसी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से लोगों में अॉनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के कारण अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो कोशिश करें कि अॉनलाइन साइट्स से सामान मंगवाते समय कैश अॉन डिलीवरी का अॉप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। उन्होंने कहा कि ओटीपी भी शेयर न करें। डीसी ने कहा कि यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। डीसी ने जिला के युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। डीसी ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाकर पारंपरिक तरीके से एफआईआर करवाना व उसकी जांच होना एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में तुरंत कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही बढिया ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीडित को त्वरित सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पीडित व्यक्ति साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।




युवा पीढ़ी व समाज को नशे से बचाना हम सबकी जिम्मेदारी – डीसी
नशामुक्ति को लेकर टोल फ्री नंबर 8930305020 जारी
सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम रखा जाएगा गुप्त
झज्जर, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा हालात में युवा पीढ़ी व समाज को हर प्रकार के नशे की लत से बचा कर रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की चकाचैंध में अंधे होकर जाने-अनजाने में विभिन्न प्रकार के नशे की प्रवृति के आदी होकर इसके कुचक्र में फंस रहे हैं, जिसके दुष्परिणाम नशा करने वाले व्यक्ति के साथ साथ उनके परिजनों को भी भुगतने पड़ते हैं। डीसी ने बताया कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा टोल फ्री ड्रग हेल्पलाइन नंबर 8930305020 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर निशुल्क फोन करके आमजन नशे की रोकथाम से संबंधित कोई भी सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नशा मुक्ति को लेकर स्टेट एक्शन प्लान तैयार किया गया है, ताकि युवा नशे की लत से दूर रहे और प्रदेश को ड्रग फ्री हरियाणा बनाया जा सके। इसी कड़ी में नशा मुक्ति को लेकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो बनाया गया है ताकि सरकारी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नशामुक्ति को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा सकें। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से लोग नशे की रोकथाम संबंधी कोई भी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा नशा करने वाले व्यक्ति की सूचना मिलने पर उसकी नशे की लत छुड़वाने के साथ साथ उसके पुनर्वास की भी व्यवस्था की जाएगी। डीसी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे नशा मुक्त जिला बनाने में अपना सहयोग दें ताकि युवा नशे की लत से दूर रहते हुए देश व प्रदेश की उन्नति में अपना बहुमूल्य सहयोग दे सकें। उन्होंने नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग से हर प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया है।

पत्रकार कल्याण की दिशा में हरियाणा सरकार सजग
सरकार ने पत्रकारों के बीमा कवरेज को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख किया
अब 10 लाख रुपये तक के बीमा प्रीमियम का शत प्रतिशत भुगतान करेगी सरकार
झज्जर, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकार कल्याण की दिशा में एक और उल्लेखनीय निर्णय लेते हुए प्रदेश में मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों के लिए टर्म इंश्योरेंस कवरेज को मौजूदा 5 लाख रुपये से बढाकर 10 लाख रुपये करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस निर्णय से, अब 10 लाख रुपये तक के बीमा पर प्रीमियम की शत प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। इस फैसले से प्रदेश के साथ जिलाभर के मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मी लाभान्वित होंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा बीमा कवरेज बढ़ाने के अतिरिक्त, पात्र मीडियाकर्मियों को दी जाने वाली मासिक पेंशन भी 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी है। समाज में मीडिया पेशेवरों के अमूल्य योगदान और उनकी सेवानिवृत्ति के बाद के वर्षों में वित्तीय स्थिरता की आवश्यकता को समझते हुए पेंशन में यह वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा डिजिटल मीडिया विज्ञापन नीति, 2023 को भी मंजूरी प्रदान की है। इस दूरदर्शी नीति का उद्देश्य वर्तमान दौर में डिजिटल मीडिया परिदृश्य जैसे की एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि का दोहन करके सरकारी विकासात्मक नीतियों और कार्यक्रमों की पहुंच का विस्तार करना है। यह नीति सरकारी पहलों और विकासात्मक नीतियों एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी को प्रभावी ढंग से उजागर और प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया समाचार चैनलों और सोशल मीडिया इन्फलूएंसरस आदि को सूचीबद्ध करने की सुविधा प्रदान करेगी। प्रवक्ता ने बताया कि जनता तक सूचना प्रसारित करने में आवश्यक भूमिका निभाने वाले पत्रकारों के कल्याण और उनकी वित्तीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने की राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार मीडिया कर्मियों के कल्याण और समर्थन के प्रति सजग है। प्रवक्ता ने पत्रकारों के लिए बीमा प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राज्य सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के माध्यम से पत्रकारों के कल्याण के लिए उन्हें 5 लाख रुपये, 10 लाख और 20 लाख रुपये का बीमा कवरेज प्रदान कर रही है। अब तक सरकार द्वारा केवल 5 लाख रुपये तक के बीमा पर पूरा प्रीमियम वहन किया जा रहा था। इससे पहले 10 लाख रुपये तक बीमा कवरेज बढ़ाने के इच्छुक पत्रकारों को प्रीमियम लागत का लगभग 67 प्रतिशत खर्चा वहन करना पड़ता था, जिसमें सरकार द्वारा केवल 33 प्रतिशत का योगदान दिया जाता था। राज्य सरकार अब 10 लाख रुपये तक के बीमा के लिए प्रीमियम राशि का शत प्रतिशत भुगतान करेगी। इससे पत्रकारों पर कोई बोझ नहीं पडेगा। इसके साथ-साथ, हरियाणा सरकार 20 लाख रुपये तक का बीमा करवाने के इच्छुक पत्रकारों की कुल प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत खर्च भी वहन करेगी।



जिला के खरीद केंद्रों पर बाजरा की आवक जारी – डीसी
अब तक 34 हजार 396.05 मिट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद
जिला में 24 हजार 883.95 मिट्रिक टन बाजरे का हुआ उठान
झज्जर, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला में बाजरा की आवक जारी है और नियमानुसार खरीद प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से की जा रही है। किसानों को चाहिए कि वो अपनी ऊपज को सुखाकर बिक्री के लिए मंडी लाएं। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से निर्धारित नियमों अनुसार सभी खरीद केंद्रों पर शेड्यूल अनुसार बाजरा की खरीद की जा रही है। डीसी के निर्देशानुसार जिला के प्रशासनिक अधिकारी खरीद प्रक्रिया के दौरान पूरी मॉनिटरिंग करते हुए किसानों की बाजरा बिक्री संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निदान कर रहे हैं। विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक कुल 34 हजार 396.05 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जबकि अभी तक 24883.95 मिट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। जिला के खरीद केंद्रों पर अभी तक 1195 गांवों के 12 हजार 484 किसानों का बाजरा खरीदा जा चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीद के साथ-साथ उठान कार्यों में भी तेजी लाएं।
अब तक 24 हजार 883.95 मीट्रिक टन का हुआ उठान
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशलपाल ने बताया कि खरीद केंद्र बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, झज्जर, व मातनहेल में बाजरे की फसल खरीद की जा रही है। उन्होंने खरीद एजेंसी द्वारा अब तक की गई खरीद के बारे में विभागीय आंकड़े देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ खरीद केंद्र में अब तक 162.45 मिट्रिक टन, बेरी में 1729.45, ढाकला खरीद केंद्र पर 6445.40 मिट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी खरीद केंद्र पर 14116.70 मिट्रिक टन, बादली 873.95 मीट्रिक टन तथा मातनहेल में 11068.10 मिट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि जिला के खरीद केद्रों से अब तक 24 हजार 883.95 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार विजेता को मिलेंगे 1,50000 – डीसी
कल्पना चावला शौर्य व बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार विजेता को दिए जाएंगे 1-1 लाख
राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 20 नवंबर तक करें आवेदन
रेवाड़ी, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं 20 नवंबर तक अपने आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू तथा नर्स,महिला खिलाड़ी, राजकीय कर्मचारी,सामाजिक कार्यकर्ता और महिला महिला उद्यमी को 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुरस्कार के लिए पात्र अभ्यर्थी 20 नवंबर तक अपने नामांकन जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय रेवाड़ी में जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करते हुए पुरस्कार के लिए योग्यताएं और शर्तें डाउनलोड की जा सकती हैं।




जीएसटी बिल पोर्टल पर अपलोड कर जीतें 10 हजार से एक करोड़ का इनाम – डीसी
नागरिकों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है योजना का उद्देश्य – राहुल हुड्डा
रेवाड़ी, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। यदि आप अपने रोजमर्रा की जरूरतों के लिए खरीदे गए सामान के बिल के माध्यम से इनाम जीतना चाहते हैं तो सरकार की यह योजना आपके काम की है। सरकार की ओर से लागू की गई ‘मेरा बिल-मेरा अधिकार’ योजना के तहत आमजन 200 रुपए या इससे अधिक का जीएसटी बिल पोर्टल पर अपलोड कर एक करोड़ रुपए का इनाम जीत सकते हैं। योजना का उद्देश्य टैक्स चोरी को रोकना और आम लोगों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से आह्वड्ढान किया कि वे दुकानदार से खरीदे गए सामान का बिल अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने व्यापारियों से भी आह्वान किया कि वे ग्राहकों को बिल अवश्य दें। उन्होंने बताया कि सरकार ने ग्राहकों को प्रोत्साहित करने और जीएसटी बिलों में बढ़ोतरी के लिए के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लागू की है। इस योजना के तहत जीएसटी बिल अपलोड करने वाले नागरिकों को जीतने पर एक करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरा बिल मेरा-अधिकार योजना के तहत लोगों को एक करोड़ इनाम के साथ कई और ईनाम भी मिलेंगे। इस योजना में हर महीने सरकार 800 लोगों को चुनेगी। ये 800 लोग वे होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल अपलोड करेंगे। इन 800 लोगों को 10 हजार रुपये का ईनाम मिलेगा। इन 800 लोगों के अलावा सरकार द्वारा 10 ऐसे लोगों का चयन किया जाएगा जिन्हें इनाम स्वरूप 10 लाख रुपए की राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि एक करोड़ रुपये की राशि का लाभ 2 लोगों को मिलेगा।
एक यूजर महीने में 25 बिल कर सकता है अपलोड
डीसी ने बताया कि इस योजना का लाभ केवल उन ही व्यापारियों को मिलेगा जो तिमाही आधार पर जीएसटी बिल अपलोड करेंगे। इसके लिए व्यापारियों को मेरा बिल मेरा अधिकार के एप पर अपना जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। इसके अलावा वे वेबडॉटमेराबिलडॉटजीएसटीडॉटजीओवीडॉटआईएन पर भी जाकर जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं। व्यापारियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम 200 रुपए का जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। योजना का लाभ पाने के लिए मेरा बिल-मेरा अधिकार के एप को डाउनलोड करना होगा या वेबडॉटमेराबिलडॉटजीएसटीडॉटजीओवीडॉटआईएन पर जा सकते है। इस योजना में एक यूजर महीने में केवल 25 जीएसटी बिल अपलोड कर सकता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए जीएसटीआईएन इनवाइस नंबर, बिल का अमाउंट टैक्स अमाउंट और दिनांक आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके अलावा जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ पाता है उसे अपना पैन नंबर, आधार नंबर बैंक अकाउंट की जानकारी मेरा बिल-मेरा अधिकार के एप पर अपलोड करनी होगी।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत आवेदन आमंत्रित – डीसी
योजना का लाभ उठाने के लिए मत्स्य पालक 28 फरवरी तक करें आवेदन
रेवाड़ी, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा मत्स्य पालन विभाग द्वारा जलीय कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के दौरान इच्छुक प्रार्थियों से मत्स्य पालन के लिए 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीसी अशोक कुमार गर्ग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पीएमएमवीवाई के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के दौरान इच्छुक किसान पट्टा जमीन में मत्स्य पालन का कार्य करना चाहते है उनके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डीसी ने बताया कि किसान एमएमएसवाई स्कीम के तहत मीठे पानी में मछली पालन हेतु तालाब का निर्माण, लवणीय व क्षारीय भूमि में तालाब का निर्माण (खारा पानी) आरएएस यूनिट की स्थापना 2 टन, 8 टन व 20 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का फिड मिल, बैकयार्ड मिनी आरएएस यूनिट की स्थापना इत्यादि में मछली पालन व यूनिट की स्थापना कर सकता है। उन्होंने बताया कि पीएमएसएसवाई योजना के अंतर्गत निर्धारित परियोजना लागत में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान तथा महिला एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इस योजना में अधिक से अधिक लघु एवं सीमान्त मत्स्य पालक कवर किए जाएंगे।





आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक तीन दिवसीय हरियाणा दौरे पर
बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और बसपा को छोड़कर सैकड़ों लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए
आप संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक 16, 17 व 18 अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर – डॉ. सुशील गुप्ता
परिवार जोड़ा अभियान के तहत 7221 गांव और वार्ड में 30 लाख से ज्यादा परिवारों तक पहुंचे आप कार्यकर्ता – डॉ सुशील गुप्ता
हरियाणा में 21 सदस्यीय ग्राम समिति बनाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी – डॉ. सुशील गुप्ता
परिवार जोड़ो अभियान की समीक्षा, लोकसभा चुनाव और संगठन निर्माण पर करेंगे चर्चा – अनुराग ढांडा
डॉ. संदीप पाठक के दौरे के बाद आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग का सिलसिला तेज होगा – अनुराग ढांडा
साजिश के तहत किसानों को पूरी तरह खत्म करना चाहती है बीजेपी की केंद्र और हरियाणा सरकार – अनुराग ढांडा
दिल्ली, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने रविवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय से संयुक्त प्रेसवार्ता की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में विभिन्न पार्टियों को छोड़कर लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा से समाजसेवी एडवोकेट दिनेश यादव, रेवाड़ी विधानसभा से समाजसेवी विकास यादव, रिटायर्ड एसडीओ अतर सिंह, भाजपा को छोड़कर एडवोकेट तरूण कुमार, संदीप कुमार, नवीन कुमार बीएसपी को छोड़कर अभय सिंह, दारा सिंह और जगदीश सैनी, आर्मी से रिटायर्ड मुनिराम, कांग्रेस को छोड़कर राम कुमार, इनेलो को छोड़कर कपिल यादव और शिव सेना को छोड़कर गोविन्द सिंह ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ लोकसभा और विधानसभा के चुनावों की तैयारी कर रही है। आम आदमी पार्टी ने पिछले महीने की 15 अगस्त को परिवार जोड़ो अभियान शुरु किया था, जिसके तहत हरियाणा के गांव और शहर के वार्डों को मिलाकर 7959 कुल यूनिट बनी है, जिनमें से 7221 गांव और वार्ड में 30 लाख से ज्यादा परिवारों तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं और कमेटियां बना दी गई हैं। परिवार जोड़ो अभियान की समीक्षा करने के लिए और लोकसभा चुनाव और संगठन निर्माण पर चर्चा करने के लिए आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक हरियाणा के तीन दिन के दौरे पर पहुंच रहे हैं और अलग अलग लोकसभाओं की मीटिंग लेंगे। उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर को करनाल में करनाल व सोनीपत लोकसभा के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे, 16 अक्टूबर को ही शाम चार बजे अंबाला में अंबाला व कुरुक्षेत्र लोकसभा के सभी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव, संगठन निर्माण और परिवार जोड़ो अभियान पर चर्चा करेंगे। 17 अक्टूबर का सिरसा लोकसभा शाम चार बजे हिसार लोकसभा के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे। 18 अक्टूबर के रोहतक में रोहतक व भिवानी लोकसभा के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे और शाम को चार बजे सोहना में गुरुग्राम और फरीदाबाद के कार्यकताओं की मीटिंग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता पहुंचेगा और पुरजोर ताकत के साथ हरियाणा की व्यवस्था बदलने के लिए, भ्रष्टाचारी व्यवस्था को खत्म करने के लिए, अच्छे स्कूल, अस्पताल और अच्छे कॉलेज देने के लिए, बिना खर्ची पर्ची के लोगों को रोजगार देने के लिए, किसान के हालात सुधारने और महिलाओं को बराबर का दर्जा देने के लिए इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे और अमूलचूल परिवर्तन हरियाणा में करेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जो व्यवस्था वरिवर्तन की लड़ाई शुरु की है। जो व्यवस्था परिवर्तन दिल्ली और पंजाब में की है हरियाणा में उस व्यवस्था परिवर्तन की बहुत ज्यादा जरूरत है। आम आदमी पार्टी हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन का आगाज कर चुकी है। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में बिजली आंदोलन और परिवार जोड़ो आंदोलन चलाया। आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता हर गांव और शहर के हर वार्ड में पहुंचकर एक एक घर के अंदर जा रहा है और लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत करवा रहा है। हरियाणा की बदहाली को बदलने के लिए आम आदमी पार्टी वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा बेराजगारी के कारण हताश हो चुका है, युवा रोजगार न मिलने पर नशे व डिप्रेशन की तरफ जा रहा है और युवा अपनी जमीन बेचकर विदेशों का रुख कर रहे हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी पार्टी को अपने कंपीटिशन में नहीं मानती। क्योंकि सभी पार्टियां जाति और धर्म की लड़ाई लड़ती हैं और आम आदमी पार्टी व्यवस्था को बदलने की लड़ाई लड़ती है। आजादी के 75 साल बाद भी हरियाणा के लोगों को पीने का स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा, 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही, अच्छे स्कूल और अस्पताल नहीं मिल रहे। आम आदमी पार्टी हरियाणा को विकसित करने की लड़ाई लड़ रही है, हरियाणा विकसित होगा तभी देश विकसित होगा। इंडिया अलायंस पर उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया अलायंस बनाया गया है। इस समय देश में एक अघोषित एमरजेंसी लगी हुई है, विपक्षी नेताओं को जेलों में डाला जा रहा है। ईडी सीबीआई का इस्तेमाल राजनीति द्वेष निकानले के लिए किया जा रहा है। इसके लिए जो फैसला सर्वोच्च नेतृत्व लेगा वो सबको मान्य होगा। लेकिन आम आदमी पार्टी विधानसभा की सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। अनुराग ढांडा ने कहा कि डॉ. संदीप पाठक का दौरा हरियाणा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि आम आदमी पार्टी संगठन बनाने की दो महत्वपूर्ण स्टेज को पूरा कर चुकी है। जब संदीप पाठक अलग अलग लोकसभा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे तो आम आदमी पार्टी के संगठन की फाइनल स्टेज ग्राम समिति का निर्माण भी कर चुके होंगे। सभी गांव में 21 सदसीय ग्राम समिति बनाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, यानी आम आदमी पार्टी का सबसे निचले स्तर तक पहुंच चुका है। अब आने वाले समय में किस तरीके से योजना बनानी है और किस तरीके से अभियान चलाने हैं, उनकी रुपरेखा कैसे तय होगी ये महत्वपूर्ण काम इन तीन दिनों में होगा। इसके बाद आम आदमी पार्टी का 2024 के चुनाव के लिए अभियान शुरू हो जाएगा। जिसके बाद आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरी मजबूती से 2024 के चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे आम आदमी पार्टी गांव के स्तर पर अपना संगठन मजबूत कर रही है, वैसे-वैसे हर जगह पर आम आदमी पार्टी से जुड़ने वाले सशक्त लोगों की टीम भी लगातार आम आदमी पार्टी के पास आ रही है। डॉ. संदीप पाठक के दौरे के बाद पूरे हरियाणा से बहुत बड़ी संख्या में अलग अलग लेवल पर लीडर्स और कार्यकर्ताओं का आम आदमी पार्टी से जुड़ने का सिलसिला तेज हो जाएगा। उन्होंने एक सवाल में जवाब दिया कि जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में चुनाव लड़ा तो आसपास के किसी राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं थी उसके बावजूद आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत से जीती और गुजरात में चुनाव लड़ा तो 41 लाख वोट लेकर विधानसभा में गए। लेकिन जब हरियाणा में 2024 का चुनाव लड़ा जाएगा तो हरियाणा के दोनों तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी ऐसा चुनाव लड़ेगी कि जो हरियाणा की धरती पर कभी नहीं लड़ा गया। आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा हरियाणा में पिछले साल के मुकाबले अभी तक चार गुणा ज्यादा पराली जलाई जा चुकी है। हरियाणा में पराली जलाने को कम करने के लिए जो योजनाएं बनाई थी वो सभी फेल हुई हैं। केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। मंडियों में व्यवस्था नहीं है कृषि मंत्री मंडी के दरवाजे से वापस चले जाते हैं क्योंकि अंदर धान भरा पड़ा है और कई जगह पर धान की खरीद ही नहीं हो रही। केंद्र सरकार ने ये फैसला कर रखा है कि धान का 1200 डॉलर प्रति टन से नीचे निर्यात ही नहीं हो सकता। उन्होंने कहा भाजपा की केंद्र और हरियाणा सरकार किसान को खत्म करने की साजिश रच रही है। जब सरकार ने एक्सपोर्ट में इनडायरेक्ट पाबंदी लगा दी है, क्योंकि 1200 डॉलर से नीचे तो एक्सपोर्ट होगा ही नहीं, सारे एक्सपार्टर कह रहे हैं कि इसको रिड्यूज करके इस लोअर लिमिट को 1000 डॉलर के आसपास लाया जाए क्योंकि हर जगह पर निर्यात उसी रेट पर होता है। भाजपा सरकार ने अप्रत्यक्ष रूप से निर्यात बैन कर दिया है। बैन करने का मतलब है कि जब किसान धान बेच रहा है तो उस वक्त निर्यात बैन है यानी उस वक्त रेट नहीं बढ़ेंगे और डिमांड क्रिएट नहीं हो पा रही और जैसे ही किसान सारा धान बेच चुका होगा ये बैन खोल दिया जाएगा। उसके बाद व्यापारी जितना मर्जी मुनाफा कमा सकते हैं। भाजपा सरकार की किसान को खत्म करने की दोहरी नीति स्पष्ट रुप से सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि फसल कटने के बाद जब किसान अगली फसल की तैयारी करना शुरू हो गया है। तो पूरे हरियाणा में डीएपी लेने के लिए हरियाणा में डीएपी सेंटर पर लाइन लगी हुई है। लेकिन कहीं पर भी डीएपी उपलब्ध नहीं है। पिछले तीन चार दिन पहले डीएपी के लिए लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई। ये दुर्भायपूर्ण स्थिति है जिसमें भाजपा किसानों के साथ साजिश करके पूरी किसान कम्युनिटी को खत्म करना चाहती है।
पुलिस की टीम ने आमजन को साइबर अपराध से बचाव तथा हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे किया जागरूक
झज्जर, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आमजन को साइबर अपराध से सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान रविवार को झज्जर शहर के एरिया में आमजन को अॉनलाइन लेनदेन करते समय सतर्कता रखने व अन्य साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व थाना स्तर पर स्थापित किए गए साइबर हैल्प डैस्क तथा पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार साइबर क्राइम थाना झज्जर की देखरेख में विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। झज्जर शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर साइबर हेल्प डेस्क की अलग-अलग टीमों द्वारा आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। रविवार को झज्जर सिटी एरिया में विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा आम लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या व्ज्च् इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। व्स्ग् पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। उपरोक्त के अलावा उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। साइबर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान राहगीर व आमजन मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।
पत्रकारिता में कलम से लेकर की-बोर्ड तक कई बदलाव आए- दुष्यंत चैटाला
सीएचजेयू राज्य स्तरीय सम्मेलन व मीडिया के समक्ष चुनौतियां पर संगोष्ठी में कहा
पत्रकारों को स्पष्ट, पारदर्शी ढंग से संतुलन बनाए रखते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए
पत्रकारों के लिए एचएसवीपी में प्लाट व कैशलेस मेडिकल सुविधा देने की घोषणा
चण्डीगढ, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि आजकल पत्रकारिता में अनेक चुनौतियां आ रही है। पत्रकारिता कलम से लेकर की- बोर्ड तक कई बदलाव आए है। इस बदलाव में कौन पहले की चुनौती भी सामने आ रही है। इसके अलावा स्टोरी को मोल्ड करने लगे है। इसके लिए पत्रकारों को फील्ड में ही सीखने को मिलता है। इसलिए पत्रकारों को स्पष्ट, पारदर्शी ढंग से संतुलन बनाए रखते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए। उपमुख्यमंत्री आज चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा मीडिया के समक्ष चुनौतियों बारे राज्य स्तरीय अधिवेशन, सम्मान एवम संगोष्ठी समारोह में बोल रहे थे। राज्य सभा सांसद कार्तिकेय ने इस संगोष्ठी की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला व सांसद कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा से निरंतर प्रकाशित हो रहे लगातार अखबारों के संपादकों को सम्मानित किया। इनमे नरेंद्र सिंह भाटिया सिटी मीडिया अंबाला, सुरेंद्र भाटिया पलपल, देवेंद्र उप्पल पाठक पक्ष, अजय भाटिया जगत क्रांति, कैलाश जैन अर्थ प्रकाश, श्रीभगवान वशिष्ठ दैनिक चेतना, अनिल आर्य गुडगांव टूडे, राजेश कुमार समाचार क्यारी, श्रीकांत आर्य नया लोकयुक्त, यादराम बंसल गुडगांव मेल, रूपेश बंसल सत्यजय टाईम्स शामिल है। संगोष्ठी में हिन्दुतान टाइम्स के सम्पादक रमेश विनायक, दैनिक ट्रिब्यून के सम्पादक नरेश कौशल, अजीत समूह के कार्यकारी सम्पादक सतनाम सिंह मानक ने पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर आ रहे बदलावों और मीडिया के समक्ष चुनौतियां का व्यापक उल्लेख किया। आईजेयु के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निवास रेड़ी, पूर्व अध्यक्ष एस एन सिन्हा, राष्ट्रीय महासचिव बलविन्द्र जम्मू, प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह बराड़, प्रदेश चेयरमैन बलवंत तक्षक, प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र गोयल ने भी पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियों व बदलते माहौल पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक शब्दावली का इनपुट किसी भी व्यक्ति के जीवन में बदलाव ला सकता है। इस पर जरूर विचार करना चाहिए। सभी को मिलकर पत्रकारिता के एथिक्स को बनाए रखने का कार्य करना चाहिए तभी सभी चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ सकते है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में भविष्य बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। हर प्रकार की खबर में सही प्रकार के तथ्यों को मेंटेन रखना जरूरी है तभी सच्चाई आम नागरिकों तक पहुंचाई जा सकती है। इसके लिए एडवांस पारदर्शिता की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए सोशल मीडिया का इनपुट सदैव बना रहेगा। इसके लिए गुणवत्ता भी बनाकर रखनी होगी। दुष्यंत चैटाला ने कहा कि सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा विभाग भी पत्रकारों की सुविधाओं के लिए जिला स्तर पर मीडिया सेंटर खोलने का कार्य कर रहा है। इसलिए पत्रकारों को साफ ईमानदारी से आगे बढने के लिए कार्य करते रहना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में पत्रकारों की पेंशन 10 हजार से 15 हजार रुपए बढ़ाई गई। इसके अलावा कई प्रकार की सुविधाएं पत्रकारों को दी जा रही है। उन्होंने यूनियन की मांग पर जल्द ही कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने और अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रुपए एवं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। चैटाला ने कहा कि एचएसवीपी के प्लाटों में 20 प्लाट पत्रकारों, वकील, न्यायाधीशों के लिए अलग अलग निर्धारित किए गए है। यह सुविधा जिला स्तर पर भी उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएगे। उन्होंने यूनियन को पंचकूला में मीडिया सेंटर खोलने बारे कार्रवाई करने को कहा। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारिता व्यवसाय में माध्यम बदलते रहते हैं लेकिन कभी खत्म होने वाला नहीं है। बल्कि इसमें सुनहरा भविष्य है। कोरोना काल में भी टेडिशन मीडिया के मानक पर लोगों में विश्वास कायम हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों तक वास्तविक कंटेंट पहुंचे तभी उस खबर एवं स्टोरी की विश्वसनीयता बढ़ती है। पत्रकारों को अपने कार्य में पूर्ण दक्ष होना अनिवार्य है तभी अपना भविष्य ओर अधिक खुशहाल और सुखमय बना सकते है। उन्होंने यूनियन की मांग पर रेलवे पास जारी करने और टोल टैक्स में छूट का लाभ देने बारे बातचीत करने का आश्वासन दिया।




आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा की बहादुरगढ़ में जनसभा
परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी के चक्कर में बीजेपी ने जनता को उलझायारू अनुराग ढांडा
कांग्रेस और बीजेपी ने बहादुरगढ़ का बुरा हाल किया रू अनुराग ढांडा
शहर में सड़कों की जर्जर हालत के लिए बीजेपी और कांग्रेस जिम्मेदार रू अनुराग ढांडा
प्रदूषण कम करने के लिए खट्टर सरकार नहीं कर रही कामरू अनुराग ढांडा
खट्टर सरकार ने बहादुरगढ़ को देश में सबसे प्रदूषित शहर बनायारू अनुराग ढांडा
अपने दस सालों के राज में हुड्डा ने सिर्फ प्रॉपर्टी डीलिंग की रू अनुराग ढांडा
बहादुरगढ़, 15 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। आम आदमी पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट नेता अनुराग ढांडा रविवार को बहादुरगढ़ पहुंचे। वहां उन्होंने सब्जी मंडी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन आम आदमी पार्टी यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन जून ने किया। इस मौके पर समाजसेवियों और समर्थकों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी के चक्कर में बीजेपी ने जनता को उलझाया हुआ है। आज प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की वजह से गरीब परिवारों को राशन नहीं मिल रहा, बुजुर्गों और महिलाओं को पेंशन नहीं मिल रही। बीजेपी ने जनता को दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा बीजेपी और कांग्रेस ने बहादुरगढ़ का बुरा हाल करने का काम किया है। आसपास के गांव की सड़कों की जर्जर हालत हो गई है। उद्योग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। वहीं पूरे हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं हो रही हैं। इसके लिए खट्टर सरकार जिम्मेदार है, लेकिन किसानों के ऊपर हजारों के जुर्माने लगाए जा रहे हैं। खट्टर सरकार ने बहादुरगढ़ को देश के सबसे प्रदूषित शहरों में लाकर खड़ा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ की जनता की सुनवाई न हुड्डा राज में हुई और न खट्टर सरकार को बहादुरगढ़ के लोगों की फिक्र है। अपने दस सालों में भूपेंद्र हुड्डा ने सिर्फ प्रॉपर्टी डीलिंग करने का काम किया। किसानों की जमीनों को कौडि़यों के भाव बेचने का काम किया। आज हुड्डा पूरे हरियाणा में अनर्गल बयानबाजी करते फिर रहे हैं। प्रदेश की जनता को हवाई सपने दिखा रहे हैं। वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि पूरे हरियाणा की जनता पुरानी पार्टियों से परेशान हो चुकी है। इससे पहले कांग्रेस और अब बीजेपी जेजेपी जनता की मेहनत का पैसा लूटने का काम कर रही है। हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि पुरानी पार्टियों के राजनेताओं ने बस अपने घर भरने का काम किया है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी एकमात्र पार्टी है जो अपने काम से जानी जाती है। 75 साल में सभी पार्टियों और राजनेताओं ने जनता का पैसा लूटने का काम किया। आम आदमी पार्टी ऐसी पार्टी है जिसने दिल्ली और पंजाब में अपने काम के दम पर पहचान बनाई। आज देश के युवा आम आदमी पार्टी से जुड़कर देश के बच्चों को पढ़ाने की कसम खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले साल में 35 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। वहीं 3 लाख युवाओं को प्राइवेट नौकरी दिलवाई गई है। वहीं हरियाणा का दुर्भाग्य है कि यहां युवा नौकरी के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा पूरे देश के लोग अरविंद केजरीवाल को और उनकी पार्टी को बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता राजनीति करने के लिए नहीं, राजनीति को बदलने के लिए आए हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली में बिजली फ्री देने, स्वास्थ्य सुविधा फ्री देने, शानदार स्कूलों में शिक्षा फ्री देने, बस में महिलाओं को फ्री यात्रा, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा फ्री देने और शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ की सम्मान राशि देने का काम करती है। आजाद भारत में कोई भी पार्टी शहीदों के परिवार का सम्मान नहीं कर पाई। आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो शहीदों के परिवार को एक करोड़ रूपया सम्मान राशि देती है। इस मौके पर, डॉ. मनीष यादव, डॉ. अनिल रंगा, हरीश कुमार, आयुष खटकड़, अभीता, श्याम सिलाना, कुलदीप भारद्वाज, हैप्पी लोहचब, विकास तेहलान, प्रधान नौगाम मंजीत, सरपंच जयभगवान, सरपंच प्रमोद और करण सिंह धनखड़, उमराव सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।