Haryana Abhitak News 16/10/23

बादली फुटबाल ग्रांउड में जिला झज्जर की सीनियर स्टेट फुटबाल चैम्पियनशिप टीम के विजेता खिलाडियों व कोचों को सम्मानित करते हुए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़।

धनखड़ ने किया बादली में स्टेट चैम्पियन फुटबाल टीम को सम्मानित
फुटबाल खिलाडियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
बार्सिलोना की तर्ज पर हुआ बादली क्षेत्र में फुटबाल लोकप्रिय – बोले धनखड़

बादली, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। कुश्ती, कबड्डी जैसे परम्परागत खेलों से आगे बढ़कर हमारे प्रतिभाशाली युवा शूटिंग, स्विमिंग,बॉक्सिंग और फुटबॉल जैसे खेलों में भी अपनी धाक जमा रहे हैं। बादली क्षेत्र फुटबॉल का बार्सिलोना बनकर उभरा है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को बादली फुटबाल ग्रांउड में जिला झज्जर की सीनियर स्टेट फुटबाल चैम्पियनशिप टीम के विजेता खिलाडियों व कोचों को सम्मानित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में भारतीय महिला फुटबाल टीम की कप्तान रीतू गुलिया ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए इस क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। जिला झज्जर फुटबाल संघ के सचिव अशोक बादली ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष श्री धनखड़ को जानकारी देते हुए बताया कि जिला झज्जर की फुटबाल टीम से चार खिलाडियों को प्रदेश की सीनियर टीम में चुना गया है। धनखड़ ने सभी 20 फुटबाल खिलाडियों और टीम के कोच अशोक गुलिया खेड़ी जट्ट और विकास गुलिया बादली को प्रोत्साहन स्वरूप टै्रकशूट भेंट किए और खिलाडियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। धनखड़ ने कहा कि खिलाड़ी इस क्षेत्र के गौरव हैं। जब भी खिलाड़ी जीतकर आते हैं तो पूरा क्षेत्र खिलाडियों के मान सम्मान में जुट जाता है। उन्होंने कहा कि पलक गुलिया, प्रियंका कादियान, मनु भाकर, बजरंग पूनिया, रीतु गुलिया, अमन सहरावत, सुमित नांगल, वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान जैसे होनहार खिलाडियों ने समय समय पर अपने क्षेत्र का नाम दुनिया में रोशन किया है। जिला फुटबाल सचिव ने बताया कि झज्जर जिला की टीम में ज्यादातर बादली, खेड़ी जट्ड्ढट , दुल्हेड़ा, नूना माजरा व बहादुरगढ़ के खिलाड़ी हैं। इससे पहले हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ने बादली गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पंहुचकर उनका कुशलक्षेम जाना और जलपान किया। इस दौरान बादली में जगह जगह बुजुर्गों ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष धनखड़ को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डॉ दिनेश घिलौड़, विनोद बाढ़सा, एडवोकेट अरविंद गुलिया, नीटू आनंद बादली, नरेंद्र सैनी, शुभराम प्रजापत, अमित छनपाडिया, हवा सिंह मलिक, विक्रम पंडित, कृष्ण पूर्व मंडल अध्यक्ष, श्री भगवान, रणबीर, मनीष, वेदप्रकाश, काला होटलवाला, मुंशीराम सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

रामलीला मंचन में विश्वामित्र द्वारा महाराजा दशरथ से भगवान श्री राम व लक्ष्मण को सहायता के लिए मांगा
झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। श्री प्राचीन रामलीला कमेटी झज्जर के सौजन्य से चल रही दिन की रामलीला के आयोजन पर आज के मंचन में विश्वामित्र द्वारा महाराजा दशरथ से भगवान श्री राम और लक्ष्मण को सहायता के लिए मांगा। तत्पश्चात वन में जाकर अहिल्या तारना, विश्वामित्र की यज्ञ की रक्षा करना, ताड़का वध करना राक्षसों का वध करना आदि लीलाओं का मंचन किया गया। जिसमें शहर और गांव के हजारों लोगों ने महिला और पुरुषों ने भगवान की लीला का आनंद लिया। जिसमें कमेटी के प्रधान आजाद दीवान, उप प्रधान उमाशंकर वशिष्ठ, प्रदीप शर्मा, सचिन, गुलाब प्रजापत, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंगला एवं बृजमोहन कौशिक, सुबै सिंह हरित, मोहित सिंगला, दिनेश प्रजापत, अंकुश दोहन, सुनील जाखड़, अरुण शास्त्री आदि मौजूद रहे।

भाजपा नेता सतबीर सिंह एडवोकेट ने रामलीला का किया “ाुभारम्भ
झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। रविवार को पुराने बस स्टैण्ड पर प्राचीन लव कुश रामलीला का मंचन पूर्व नॉमिनेटेड नगर पार्’ाद महावीर सैनी संरक्षक की रामलीला कमेटी के द्वारा मंचन किया गया। रामलीला कमेटी का “ाुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाती मोर्चा के जिला झज्जर के अध्यक्ष सतबीर सिंह एडवोकेट के द्वारा माता सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के “ाहर मंडल अध्यक्ष श्री केशव सिंघल व मानव सेवा समिति प्रधान श्री रामनिवास यादव उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष श्री केशव सिंघल ने बताया कि लव कुश रामलीला द्वारा झज्जर शहर में पिछले कई वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिससे नवरात्रांे के दिनों में वातावरण सनातन मय हो जाता है। सतबीर सिंह एडवोकेट अध्यक्ष ने रामलीला कमेटी के कलाकारों तथा उपस्थित भक्तजनों, युवाओं, बच्चों को रामलीला के महत्व पर प्रकाश डाला।
सिया राम मय सब जग जानी, करहु प्रणाम जोर जुग पानी।
राम ही राम रटो मन मेरे, कट जाए सब संकट तेरे।
दीन दयाल विरद सम भारी, हरहु नाथ मन संकट भारी।
उमा कहेऊ म अनुभव अपना, सत हरी भजन जगत सब सपना।
उमा कहु ते लोग अभागे, हरि तज होंय विसय अनुरागी।
कलयुग केवल नाम आधारा, सुमर सुमर नर उतरहु पारा।
कलयुग योग न यज्ञ न जाना, एक आधार राम गुण गाना।
राम कथा सुन्दर करतारी संसय विहंग उड़ावन हारी।
राम कथा शशि किरन समाना, वेद पुराण करहहि यही पाना।
अब प्रभु करह ही यही भाती, सब तज भजन करहहु दिन राति।
ये वर मांगू कर्पा निकेता, बशहु हृदय श्री अनुज समेता।
आदि उदगार अपने सम्बोधन में प्रस्तुत किए तथा अपनी नेक कमाई से 11000 रूपये रामलीला कमेटी के आयोजकों को भेट किए। उन्होंने कहा कि आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में शहर के लोगों के लिए रामलीला की प्रस्तुति देखनी चाहिए। आज के मंचन में सर्व प्रथम आरती तत्पश्चात नारद द्वारा काम देव पर विजय का विमोचन काम देव का नारद जी से क्षमा माँगना। नारद जी के द्वारा भगवान भोले नाथ को समझाना कि उन्होंने काम देव पर विजय प्राप्त कर ली और भगवान भोले नाथ को नारद जी का समझाना कि ये बात वे अपने ई’ट देव विष्णु भगवान को ना कहे। विश्व मोहनी संवयंवर में नारद जी द्वारा विष्णु भगवान को श्राप राजा दसरथ का श्रवण कुमार को तीर मारना तथा श्रवण के अंधे मात पिता का राजा को श्राप आदि लीला का मंचन किया गया।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में सोमवार को विकास कार्यों की समीक्षा करते ओएसडी वीरेंद्र ङ्क्षसह। साथ में हैं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

विकास परियोजनाओं में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी – ओएसडी वीरेंद्र सिंह
मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी वीरेंद्र सिंह ने झज्जर में जिला प्रशासन के साथ की सीएम अनाउंसमेंट के तहत विकास कार्यों की समीक्षा
अधिकारी व्यवहार कुशलता व शालीनता के साथ करें नागरिकों के कार्य

झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी वीरेंद्र सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु जिला भर के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक मेंं पहुंचने पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने ओएसडी वीरेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए जिलाभर में चल रहे विकास कार्र्यो की जानकारी दी। डीसी ने बताया कि जिला में 80 प्रतिशत घोषणाओं पर कार्य हो चुका है और बाकि घोषणाओं से संबंधित विकास कार्य प्रगति पर हैं। ओएसडी ने सीएम घोषणाओं के तहत चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, कृषि एवं किसान कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, स्कूल शिक्षा, लोक निर्माण (भवन एवं सडकें), विकास एवं पंचायत, सिंचाई, खेल विभाग और शहरी स्थानीय निकाय विभागों की परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2023 तक की लंबित घोषणाओं को इस वर्ष में ही पूरा करने का काम करें, ताकि आम जनता को इन परियोजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अच्छे अधिकारी में व्यवहार कुशलता व शालीनता होनी चाहिए। अधिकारी कार्य करते समय आम नागरिक के साथ सेवा भाव की भावना रखते हुए कार्य करें। सरकार की नीति स्पष्ट है कि पारदर्शिता के साथ तय समय में कार्य हों। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घोषणा नहीं है जिसको वर्ष 2023 तक पूरा न किया जा सकेे। अगर ऐसा कोई कार्य है, जो मुख्यालय में मंजूरी आदि के लिए पेंडिंग है, वह तत्काल उनके संज्ञान में लाया जाए। कार्य को पूरा करने में कोताही व ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। ओएसडी वीरेंंद्र सिंह ने निर्देश दिए कि गांवों में बने पार्क एवं व्यायामशालाओं के रख-रखाव की जिम्मेवारी आयुष विभाग को सौंपी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गांवों में जिन परियोजनाओं में भूमि खरीद करने की आवश्यकता है, उसके लिए भूमि की खरीद दरों के बारे में गहन अध्ययन करने के बाद ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से ही की जानी चाहिए और इस कार्य के लिए सरपंचों व जिला परिषदों को शामिल किया जाए। ओएसडी ने विभिन्न सडकों की मरम्मत व नई सडकों के निर्माण संबंधी घोषणाओं पर ओएसडी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पहली प्राथमिकता पुरानी सडकों के मरम्मत के कार्य को दी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सडक मार्गों की जिन परियोजनाओं के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ संयुक्त रूप से कार्य किया जाना है, ऐसी सभी परियोजनाओं की सूची बनाकर एनएचएआई के साथ बैठक की जाए ताकि परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जा सके। इस मौके पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार, एडीसी सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, डॉ सुभिता ढ़ाका सीईओ जिला परिषद, सीटीएम परवेश कादियान सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

मंडियों में बाजरा उठान कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी – डीसी
अब तक 34 हजार 589.70 मीट्रिक टन बाजरा खरीद और 27 हजार 377.20 मीट्रिक टन का हुआ उठान

झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में बाजरा और धान बिक्री के लिए आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो,इसके लिए खरीद एजेंसी अधिकारी आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित करें।साथ ही किसानों को चाहिए कि वो अपनी उपज को अच्छी तरह सुखाकर बिक्री के लिए मंडी लाएं। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से निर्धारित नियमों अनुसार सभी खरीद केंद्रों पर शेड्यूल अनुसार बाजरा की खरीद की जा रही है। डीसी के निर्देशानुसार जिला के प्रशासनिक अधिकारी खरीद प्रक्रिया के दौरान मॉनिटरिंग करते हुए किसानों की बाजरा बिक्री संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निदान कर रहे हैं। विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक 34 हजार 589.70 मीट्रिक टन बाजरा खरीद और 27 हजार 377.20 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। जिला के खरीद केंद्रों पर अभी तक 1195 गांवों के 12 हजार 484 किसानों का बाजरा खरीदा जा चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीद के साथ-साथ उठान कार्यों में भी तेजी लाएं।
खरीद केंद्रों पर 27 हजार 377.20 मीट्रिक टन बाजरे की लिफ्टिंग
दूसरी ओर जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशलपाल ने बताया कि खरीद केंद्र बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, झज्जर, व मातनहेल में बाजरे की फसल खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ खरीद केंद्र में अब तक 151.20 मिट्रिक टन, बेरी में 1673.75, ढाकला खरीद केंद्र पर 4532.55 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी में 11385.50 मीट्रिक टन, बादली 714.85 मीट्रिक टन तथा मातनहेल में 8919.35 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

बस स्टैंड के समीप बने काउन्टर पर माता के दर्शनों के लिए टोकन लेते श्रद्धालु।

बेरी में श्रद्धालुओं के लिए कारगर साबित हो रही टोकन प्रणाली
बेरी सिथत माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र के चलते श्रद्धालु कर रहे माता के दर्शन
प्रथम और द्वितीय नवरात्रे को लगभग 10 हजार 739 श्रद्धालुओं ने टोकन प्राप्त कर किए दर्शन

बेरी, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। धर्मनगरी बेरी में सोमवार को नवरात्र के दूसरे दिन माता के दर्शन के लिए प्रशासन द्वारा शुरू किये गए टोकन सिस्टम का लाभ उठाते हुए हजारों श्रद्धालुओं ने टोकन लेकर माता के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के निर्देश अनुसार देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कम समय में बिना किसी परेशानी के माता के दर्शन हो सकें,इसके लिए टोकन प्रणाली की शुरुआत की गई है। प्रथम और द्वितीय नवरात्रे को लगभग 10 हजार 739 श्रद्धालुओं ने टोकन प्राप्त कर कतारबद्ध होकर माता के दर्शन किए। टोकन के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है, यह श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क है।
पहले नवरात्र से ही दर्शन के शुरू होता है श्रद्धालुओं का आगमन
उल्लेखनीय है कि बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मन्दिर में प्रथम नवरात्र से ही श्रद्धालुओं का माता दर्शन के लिए आगमन शुरू हो जाता है। एसडीएम रविंद्र मलिक ने बताया कि कहा कि उपमंडल प्रशासन डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के कुशल मार्गदर्शन में मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कृतसंकल्प है,ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके। उन्होंने बताया कि इस बार 20 से 22 अक्टूबर तक माता भीमेश्वरी देवी का मेला लगेगा। नवरात्र मेला के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
टोकन के लिए बस स्टैंड के समीप काउंटर स्थापित
एसडीएम ने बताया कि प्रथम नवरात्र से ही टोकन प्रणाली की सुविधा श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही है। वर्तमान में बेरी बस स्टेंड के समीप काऊंटर स्थापित किया गया है। मेला में छठ,सप्तमी और अष्टमी के दिन मां भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है,आसानी से माता के दर्शन हो सकें इसके लिए टोकन प्रणाली की शुरुआत की गई है। उन्होंने दोहराया कि देवी मेला में श्रद्धालुओं को हर जरूरी सुविधाएं प्रदान करना प्रशासन का पहला कार्य है। माता भीमेश्वरी देवी दर्शन के आने वाले श्रद्धालु टोकन लेकर माता के दर्शन कर सकते हैं। जरूरत अनुसार काऊंटरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से मेला परिसर के समीप बने काउंटरों से टोकन लेकर दर्शन करने का आह्वान किया है।

गांव डीघल में सोमवार को विलेज लैवल हैल्थ एवं न्यूट्रीशन डे पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को स्वास्थ्य व पोषण संबंधी जानकारी देते विशेषज्ञ।

स्वच्छता के साथ सही पोषण के प्रति जागरूकता जरूरी – डीपीओ
गांव डीघल सहित कई गांवों में मनाया गया विलेज लैवल हैल्थ एवं न्यूट्रीशन डे

बेरी, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और एसडीएम रविंद्र मलिक के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संबंधित विभागों के सहयोग से विलेज लैवल हैल्थ एवं न्यूट्रीशन डे (वीएचएसएनडी) मनाया जा रहा है,इसी कड़ी में सोमवार को गांव डीघल, वजीरपुर, माजरा दूबलधन गांवों में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। गांव डीघल में आयोजित कार्यक्रम में विभाग की डीपीओ उर्मिला सिवाच ने उपस्थित महिलाओं को नियमित पोष्टिक आहार का सेवन करने के लिए प्रेेरित किया। उन्होंने कहा कि वीएचएसएनडी के माध्यम से हमें प्रत्येक लाभार्थी को स्वच्छता के साथ -साथ सही पोषण के प्रति जागरूक करना है। यह दिन हमें त्योहार के रूप में मनाना होगा। इस तरह के कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को जोड़ा जाए। इस बीच कार्यक्रम में पहुंचने पर डीपीओ का सीडीपीओ सविता मलिक ने स्वागत किया और खंड स्तरीय कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम, पंचों व बच्चों के माता-पिता को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग से एलएचवी मालती देवी ने नियमित स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, स्वच्छता बारे विस्तृत जानकारी दी। इस बीच गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई व बच्चों का भारतोलन किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाएं, दूध पिलाने वाली माताएं व बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले किसानों को देसी गाय की खरीद पर सब्सिडी – डीसी
रासायनिक खादों का फसलों में कम से कम उपयोग करें- बोले डीसी
बाजार में अॉर्गेनिक फसल उत्पादों की लगातार बढ़ रही है मांग

झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार द्वारा खेती में जोखिमों को कम करने व खेती को जहर मुक्त बनाने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की अनुदान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने योजनाओं का विस्तार करते हुए अब स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले ऐसे किसान, जिसके पास 2 से 5 एकड़ भूमि है, उनको देसी गाय की खरीद पर अधिकतम 25 हजार रुपये की सब्सिडी देने की योजना की शुरुआत की है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने वाले किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम निशुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50 हजार एकड़ में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर किसानों का प्राकृतिक खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार में बढ़ रही मांग के मद्देनजर किसानों द्वारा अधिक उपज प्राप्त करने के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप कार्बनिक कार्बन में जबरदस्त कमी आई है। मिट्टी तथा फसल उपज में हानिकारक रसायनों में वृद्धि हुई है। इन हानिकारक रसायनों के प्रभाव को कम करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे कि किसानों की आमदनी को दोगुना तथा खेती को जहर मुक्त बनाया जा सके। डीसी ने जिले के किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को खेती के लिए एक स्वच्छ व स्वस्थ उपजाऊ भूमि दे सकें। उन्होंने बताया की इस प्रकार की योजना लाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि फसल को बिक्री व कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना जरूरी है। पंजीकरण किसी भी सीएससी सेंटर में जाकर करवाया जा सकता है। वहीं कृषि से संबंधित योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

आस से नागरिकों को मिला अॉटो अपील का अधिकार – डीसी
अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल कर दर्ज करा सकेंगे अपील
सरकार ने जनहित में अॉटो अपील सिस्टम (आस) से संबंधित हेल्पलाइन नंबर किया जारी

झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। खुशहाल हरियाणा-समृद्ध हरियाणा थीम के साथ वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर सुशासन की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा व उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए अॉटो अपील सिस्टम सॉफ्टवेयर (आस) व हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा शुरू किए गए आस पोर्टल से अगर किसी व्यक्ति का कार्य राइट टू सर्विस एक्ट के तहत निर्धारित समय सीमा में नहीं होने पर अॉटो अपील सॉफ्टवेयर के तहत आवेदन अपीलेट अथॉरिटी में चला जाएगा। अपीलेट अथॉरिटी के दायरे में भी काम नहीं होने पर आवेदन आगे वरिष्ठ अधिकारी के पास चला जाएगा। अगर इन दोनों स्तरों पर भी कार्य का निपटान नहीं होगा तो आवेदन स्वतं ही राइट टू सर्विस कमीशन के पास आ जाएगा। यह कदम सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कार्यशैली को जवाबदेह, पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाने के मद्देनजर उठाया है। उन्होंने बताया कि अब आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 डायल करके भी अपनी अपील दर्ज करा सकेंगे।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय अॉपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में मंगलवार 17 अक्टूबर को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक मंगलवार 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय अॉपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

फुटवियर विषय पर राष्ट्रीय स्तर की विक्रेता विकास कार्यक्रम प्रदर्शनी 19 व 20 को
एमएसएमई के सहायक निदेशक सतपाल ने दी जानकारी

बहादुरगढ़, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के एम.एस.एम.ई. विकास कार्यालय, करनाल द्वारा आगामी 19 व 20 अक्टूबर को बहादुरगढ स्थित सेक्टर – एक में कई संस्थानों के सहयोग से फुटवियर विषय पर एक राष्ट्रीय स्तर की विक्रेता विकास कार्यक्रम प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उदघाटन विकास आयुक्त एवं अतिरिक्त सचिव डॉ रजनीश करेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सतपाल ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की सरकारी खरीद पॉलिसी के अंतर्गत फुटवियर सेक्टर के साथ जुड़ी हुई इकाइयों को लाभ के लिये प्रोत्साहित करना है। साथ ही नवीनतम तकनीकों को प्रदर्शनी के माध्यम से इकाइयों को अवगत करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर डी. जी. एमएसएमई, हरियाणा सरकार एफडीडीआई, रोहतक, सीएफटीआई आर कॉसिल आफ लेदर एक्सपोट्र्स दिल्ली गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम), डिफेन्स, पुलिस टिमेट स्पोरिटी अॉफ इंडिया और पी. पी. डी. सी. मेरठ द्वारा भाग लिया जाएगा। सहायक निदेशक ने बताया कि प्रदर्शनी में हरियाणा के अलावा दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, चेन्नई, नासिक और पश्चिम बंगाल से फुटवियर सेक्टर की कई इकाइयां भाग ले रही हैं।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने श्री जी राइस मिल का किया उद्घाटन
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें किसान – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
अधिकारी किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं का प्रत्येक पात्र किसान तक पहुंचाए लाभ- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

चण्डीगढ, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि किसान कम खर्च वाली प्राकृतिक खेती को अपनाकर अपनी आय को दोगुणी करने का लक्ष्य स्थापित करें। जहर मुक्त खेती पर्यावरण के लिए बड़ी लाभकारी है, प्रकृति के सभी जीवों पर आज की अंधाधुंध पैस्टेसाईज युक्त खेती जमीन की उर्वरा शक्ति को कमजोर कर रही है और मनुष्य के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल असर हो रहा है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर किसान स्वयं के साथ समाज में अन्नदात्ता की वास्तविक भूमिका निभा पाएगा। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का वर्ष 2014 का संकल्प था कि वह किसानों की आय दोगुनी करेंगे, यह संकल्प भी तभी पूरा होगा जब किसान प्राकृतिकध्अॉर्गेनिक खेती को अपनाएगा। यह बात राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नरवाना उपमंडल के धरौदी रोड़ पर नवनिर्मित श्रीजी राईस मिल का उद्घाटन करने के उपरान्त किसानों के सम्मुख कहीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो भी किसानों के लिए स्कीमें संचालित की जाती है उन्हें प्रत्येक पात्र किसान तक पहंुचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित किया और किसानों द्वारा रखी समस्याओं का मौके पर निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से कहा कि पराली को जलाना एक गम्भीर समस्या है जिससे खुद का जीवन तो नष्ट होता ही है बल्कि आने वाली पीढि़यों के लिए भी नुकसानदायक होगा। उन्होंने किसानों से आहवान करते हुए कहा कि वे पराली का समुचित प्रबंधन करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों को पराली प्रबंधन को लेकर प्रोत्साहन राशि पर अनेक कृषि यंत्र मुहैया करवाए जा रहे है और सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि पराली के प्रबंधन में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने किसानों से कहा कि जिसमें पानी की लागत कम हो वही खेती करे। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से खेती करने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है इसलिए किसान सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को अपनाकर आने वाली पीढियां के लिए जल को बचाना सुनिश्चित करें। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने किसानों एवं व्यपारियों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि इस श्रीजी राईस मिल से 200 से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि उद्यमी सुभाष बंसल द्वारा देश के प्रसिद्व शहर हैदराबाद से पैसे कमाकर अपने गांवों में उद्योग लगाना एक सराहनीय कार्य है, इससे अन्य उद्यमियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस राईस मिल में प्रतिदिन की 8 टन की क्षमता है, इस मिल पर लगभग 8 करोड़ रूपए खर्च किए गए है। इस राइस मिल से आसपास के धान की मोटी खेतीध्पीआर की खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा। जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का जिला जींद में पहंुचने पर स्वागत किया। अपने सम्बोन्धन में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा पहुंचाया जा रहा है। जिसका लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है। इस अवसर पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, नरवाना के एसडीएम अनिल कुमार दून, डीएसपी अमित भाटिया व एडवोकेट राजेश शर्मा, कनैया मित्तल, अरूण वर्मा, रोशन लाल, किसान ज्ञानी राम, सुदेश चैपाड़ा, जयभगवानदास व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया
पन्ना, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने प्रकाश डालते हुए बताया कि डब्ल्यूएचओ व न्दपबम िद्वारा संयुक्त रूप से 15 अक्टूबर 2008 को अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाने का आह्वान किया गया। तब से प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर मध्य विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक शिक्षक सतानंद पाठक ने बच्चों को साबुन से हाथ धुलाकर उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हाथ साफ नहीं रहने के कारण हाथ एवं नाखून में लगे गंदगी भोजन के साथ शरीर में चले जाते हैं। जिससे डायरिया,पीलिया आदि अनेक संक्रामक बीमारी हो जाती हैं। इसलिए भोजन से पहले एवं शौच के बाद हाथ धोना आवश्यक है। इस मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

रिलायंस एम.ई.टी सिटी ने मनाया सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा
झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। रिलायंस मेट सिटी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया। इस अवसर पर पुलिस परिवहन और जिला प्रशासन की सहायता से आमजन को नियमों की जानकारी दी गई। रिलायंस मेट सिटी क्षेत्र में स्थित गांव दादरीतोए के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के साथ एक जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली गांव के सभी चैराहे और मुख्य गलियों से होती हुई निकली। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पेलपा में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कृष्णा सांगवान ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस अभियान के तह्त रिलायंस कंपनी ने अपने क्षेत्र में मौजूद विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कर्मचारियों के बीच सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए शपथ दिलाई साथ ही संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया। जागरूकता सत्र के दौरान झज्जर ट्रैफिक पुलिस टीम की ओर से इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर दिलावर सिंह तथा यातायात समन्वयक सब-इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश ने रिलायंस जिओ वेयरहाउस, रिलायंस ट्रेर्न्ड वेयरहाउस तथा मेट सिटी में अपने सम्बोधन में ट्रैफिक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारी जिंदगी में हेलमेट तथा सीट बेल्ट की सुरक्षा से संबंधित क्या भूमिका रहती है। इस अवसर पर रिलायंस की ओर से कर्नल रोमेल राज्याण, राकेश कुमार सिन्हा, जयकिशन भारद्वाज, विकास कुकरेजा, अंकितराज सिंह, अंकित देशवाल, रणधीर मलिक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक लीडरशिप प्रशिक्षण का शुभारंभ
जोधपुर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जोधपुर ग्रामीण चामू क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोड़ता अचलावता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गैर आवासीय प्रधानाचार्यध्प्रधानाध्यापक लीडरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मां सरस्वती पूजन एवं ईश वन्दना के साथ अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबू लाल शर्मा एवं संदर्भ व्यक्ति शिव प्रताप बिश्नोई के आतिथ्य में चामू ब्लॉक के समस्त पीईईओ के लिए तीन दिवसीय एवं प्रधानाध्यापकों के लिए 6 दिवसीय गैर आवासीय लीडरशिप प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत हुई। मास्टर ट्रेनर कैलाश चन्द्र, हरचंद राम, शैताना राम बिश्नोई एवं लक्ष्मण राम चैधरी द्वारा कार्यशाला के दौरान संस्था प्रधान की दक्षता, शिक्षा, नेतृत्व, कार्य कुशलता, भूमिका, उत्तरदायित्व, वित्तीय प्रबन्धन, प्रशासनिक दायित्व एवं चुनौतियां सहित क्षमता संवर्धन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। इस दौरान प्रधानाचार्य गंगा राम जाखड़, तिला राम सोनी, महेन्द्र चैधरी, गिरधारी सिंह, सुभाष चन्द्र बिश्नोई, काना राम, मांगी लाल, अशोक कुमार, प्रधानाध्यापक किशन सिंह, योगेन्द्र सिंह, भेरू लाल, मनोज कुमार, मेवा राम मीणा, मीरा बाई मीणा, दुर्गेश विज्जल, रिडमल राम, सत्यनारायण पालीवाल, जितेंद्र, मुला राम सहित संस्था प्रधान उपस्थित रहे।

बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मैडल विजेता प्राची को सम्मानित करते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मैडल विजेता खिलाड़ी प्राची को एसपी डॉ अर्पित जैन ने किया सम्मानित
झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। बॉक्सिंग की एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जितने पर एसपी डॉ अर्पित जैन ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विजेता खिलाड़ी का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया गया। महिला मुख्य सिपाही अंजूबाला की सुपुत्री प्राची ने एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने कामयाबी हासिल की है। जॉर्डन में आयोजित एशियन बाक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक विजेता खिलाडी प्राची का उत्साहवर्धन करते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन ने झज्जर पुलिस में तैनात महिला मुख्य सिपाही एवं बॉक्सिंग में अनेक पदक विजेता अंजू बाला की सुपुत्री प्राची को एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई देते हुए भविष्य में स्वर्ण पदक लाने की भी शुभकामनाएं दी। सीनियर वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता अंजूबाला ने अपनी बेटी प्राची के साथ बाग जहांआरा स्टेडियम झज्जर में कोच हितेश के मार्गदर्शन में बॉक्सिंग की कोचिंग लेनी आरम्भ की थी। वह अब तक नेशनल लेवल की अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी है। इनमें से रोहतक में आयोजित की गई प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उसने स्वर्ण पदक हासिल किया था। नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल विजेता अंजूबाला ने बताया कि उसकी बेटी प्राची ने वर्ष 2021 में स्वीडन में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, वर्ष 2022 में तमिलनाडु में हुई नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल तथा वर्ष 2023 सितंबर में हुई खेलो इंडिया टैलेंट प्रतियोगिता के दौरान गोल्ड मेडल हासिल किया था। वह अपनी बेटी प्राची को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने व स्वर्ण पदक के लिए तैयारी करवा रही है।

डॉ अर्पित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक झज्जर

साइबर क्राइम व फर्जी कस्टमर केयर नम्बरों से रहे सतर्क, जागरूक रहें सुरक्षित रहें – डॉ अर्पित जैन
अॉनलाइन धोखाधड़ी या ठगी का होने पर तुरंत हैल्पलाइन नम्बर 1930 या अॉनलाइन पोर्टल बलइमतबतपउम.हवअ.पद पर करें शिकायत

झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। अॉनलाइन तकनीक के इस युग में लगभग हर व्यक्ति कंप्यूटर अथवा मोबाइल से जुड़ा हुआ है। तकनीक के माध्यम से साइबर अपराधी भी अपराध करने के नये-2 तरीके अपना रहे हैं। जिसमें एक तरीका फर्जी कस्टमर केयर के माध्यम से लोगों के रूपये ठगना है। साइबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर नंबरों के जरिये आम लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। आम लोग किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर पाने के लिये गूगल का सहारा लेते हैं। ऐसा करते समय कुछ सावधानियां बरतने की अत्यंत जरूरत है, क्योंकि साइबर अपराधी किसी भी तरह की एक चूक की ताक में रहते हैं। फेसबुक और ट्विटर से लेकर गूगल तक ये अपराधी फेक कस्टमर केयर नम्बर डालकर अपना जाल फैकते हैं। किसी भी व्यक्ति द्वारा की गई जरा सी गलती पर वह साइबर अपराधियों के जाल में फस जाता है। साइबर अपराधी किसी बैंक, कंपनी या संस्था की वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाने से लेकर सोशल साइटों व गूगल मैप आदि पर गलत नम्बर डाल देते हैं। जिस कारण लोग असल और फर्जी वेबसाइटों में अंतर नही कर पाते और इन नम्बरों को ही अधिकारिक नम्बर समझ लेते हैं। इस तरह के साइबर अपराधियों के झांसे में आकर लोग धोखाधडी का शिकार हो जाते हैं। साइबर अपराध के प्रति आम लोगों को सतर्क करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार एडवाइजरी जारी की गई है। साइबर अपराधी गूगल पेज पर बैंक व एयरलाइन इत्यादि के कस्टमर केयर नंबर को इस प्रकार से संपादित कर देते हैं कि जब भी कोई गूगल पर संबंधित बैंक ध् एयरलाइन इत्यादि के कस्टमर नंबर को सर्च करें तो साइबर अपराधी द्वारा संपादित नंबर ही ऊपर में दिखें। पीडि़त वास्तविक कस्टमर केयर नंबर के स्थान पर साइबर अपराधी द्वारा संपादित नंबर पर कॉल कर देते हैं। उसके पश्चात् साइबर अपराधी अपने निर्देशानुसार वह उनसे पैसे ठग लेते हैं। जालसाज अपना नंबर बैंक के हेल्पलाइन नंबर के रूप में अंकित करते हैं। लोग संपादित नंबर को वास्तविक कस्टमर केयर नंबर मान उस नंबर पर कॉल करते हैं और उनके निर्देशों का पालन करने के पश्चात् ठगी का शिकार बन जाते हैं। जालसाज गूगल पर मौजूद सजेस्ट एन एडिट (ैनहहमेज ंद मकपज) विकल्प का लाभ उठाते हैं।
फर्जी कस्टमर केयर नम्बरों की पहचान करना व ठगी का शिकार होने से बचने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां

  1. गूगल पर कुछ भी सर्च करते समय रिजल्ट में सबसे ऊपर दिख रही वेबसाइट को ही सही ना माना जाए।
  2. सर्च में सबसे ऊपर के रिजल्ट के साथ यदि ।कध्ैचवदेवतमक लिखा दिख रहा है तो उस पर क्लिक करने से परहेज करें।
  3. यदि कोई सरकारी वेबसाइट है तो उसके अंत में हवअ.पद या दपब.पद जरूर होगा। ऐसा है तो वेबसाइट ठीक है।
  4. कोई भी वेबसाइट खोलें तो यह अवश्य जांच लें कि वह सिक्योर है या नहीं। जिस वेबसाइट की शुरूआत में ीजजचे है तो वह सुरक्षित है।
  5. गूगल मैप के रिजल्ट पर एकदम से कभी भी भरोसा नहीं करें। इसे कोई भी एडिट कर सकता है।
  6. ट्विटर और फेसबुक पर ब्लूटिक जरूर चैक करें। अगर ये वैरिफायड है तो सुरक्षित हैं।
  7. सोशल मीडिया पर साइबर अपराधी, लोगों की शिकायतों पर नजर रखते हैं। किसी भी व्यक्ति द्वारा शिकायत करते ही इनबॉक्स में कस्टमर केयर बनाकर वे अपना फर्जी नम्बर दे सकते हैं। ध्यान रखें कि कोई भी संस्थान सीधे इनबॉक्स में नहीं आता है।
  8. सबसे महत्वपूर्ण है कि किसी तरह के लालच में ना आएं। आज के समय में साइबर अपराधी सस्ता लोन या प्रलोभन इत्यादि किसी भी तरह का अॉफर करने की वेबसाइट बनाकर ठगी कर रहे हैं।
  9. प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यंत जरूरी है कि किसी से भी अपने एटीएम कार्ड का नम्बर, सीवीवी, कार्ड का पिन, नेट बैंकिंग का पासवर्ड अथवा ओटीपी आदि शेयर ना करें।
    साइबर क्राइमध्धोखाधड़ी होने पर ऐसे करें शिकायत
    अॉनलाइन धोखाधड़ी या ठगी होने पर सबसे पहले संबंधित बैंक को असली वेबसाइट के माध्यम से या ईमेल के माध्यम से सूचित करें। सभी बैंकों के ऐप में भी शिकायत करने की सुविधा दी जाती है। पेटीएम, फोनपे जैसे ऐप से ठगी होने पर इन कंपनियों को उनकी वेबसाइट या ऐप से बतायें। सरकार ने भी साइबर ठगी को लेकर अॉनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों की सुविधा के लिए एक हैल्पलाइन नम्बर 1930 जारी किया गया है। ठगी का शिकार होने पर इस नम्बर पर तुरंत शिकायत की जा सकती है अथवा बलइमतबतपउम.हवअ.पद पोर्टल पर भी अॉनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा नजदीकी साइबर क्राइम थाना या पुलिस थाना में भी पीडि़त व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों के लिए विशेष ध्यान रखने योग्य बात यह कि धोखाधड़ी की घटना के बाद जितने कम समय में शिकायत दर्ज कराई जाएगी, धोखाधड़ी से ठगे गए पैसे वापिस होने के चांसेज उतने ही अधिक होंगे।

आपराधिक मामले का वांछित एक उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए लड़ाई झगड़े के मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वांछित आरोपी को अदालत द्वारा नवंबर 2022 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि जुलाई 2019 में थाना आसौदा में दर्ज लड़ाई झगड़े के एक मामले में वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई। उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक चांदराम के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना आसौदा के एरिया में तैनात थी। टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए वांछित एक उद्घोषित आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान हेमराज निवासी गांव आसंडा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना आसौदा में वर्ष 2019 में लड़ाई झगड़ा का मामला दर्ज हुआ था। उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए माननीय अदालत द्वारा आरोपी को नवंबर 2022 में उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अवैध शराब के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चैकी प्रभारी डीघल सहायक उप निरीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि पुलिस चैकी की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध रूप से शराब बेचते काबू किया गया। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा वांछित आरोपियों के धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही युद्धवीर की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए चैकी के एरिया से एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से देशी शराब की 11 बोतल बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेंद्र निवासी मदाना के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में आबकारी अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई।

संस्कारम में रोड सेफ्टी एग्जाम एवं ग्रीन ओलिंपियाड का हुआ आयोजन
विद्यार्थियों ने सतत विकास के लिए दुहराई अपनी कटिबद्धता

झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रोड़ सेफ्टी जागरूकता को बढ़ाने के लिए रोड सेफ्टी एग्जाम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि सरकार की तरफ से समय समय पर सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के एग्जाम, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि आमजन के साथ साथ स्कूल विद्यार्थियों में भी समसामयिक समस्याओं और ज्वलंत मुद्दों पर जागरूकता को बढ़ाया जा सके। इसी अभियान के तहत 13 अक्तूबर को संस्कारम स्कूल में कक्षा तीसरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक रोड सेफ्टी परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे दो हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और परीक्षा के बाद कक्षावार विद्यार्थियों को यातायात संबंधी एवं सड़क नियमों से सम्बंधित ज्ञानवर्धक परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। वर्तमान समय में जहाँ सड़क दुर्घटनाएं हजारों की संख्या में मौत का कारण बन रही हैं। बहुत जरूरी हो जाता है कि विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों के माध्यम से जनमानस तक यह जागरूकता बहियाँ पहुँच पाये। 2015 में सतत विकास लक्ष्यों को औपचारिक रूप से अपनाने के बाद से, सरकारें और नागरिक समाज संगठन 2015 के बाद के एजेंडे के निर्णय लेने और कार्यान्वयन में सार्थक भागीदारी के लिए युवाओं का आह्वान कर रहे हैं। इस प्रतिबद्धता के लिए ग्रीन ओलंपियाड को लॉन्च किया गया था। यह छात्रों के लिए एक वार्षिक एमसीक्यू-आधारित परीक्षा है जो व्यक्तियों की पर्यावरणीय चेतना, व्यवहार और योग्यता का मूल्यांकन करती है। परीक्षा स्थिरता के मुद्दों के बारे में छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास करती है – इस प्रकार प्रमुख चिंताओं के बारे में युवाओं के दृष्टिकोण की समझ प्रदान करती है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होकर पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का प्रयास किया और प्रतिज्ञा ली भविष्य में हरसंभव प्रयास करेंगे की पर्यावरण की रक्षा की जा सके। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने बताया विद्यार्थियों में सड़क संबंधी नियमों के विषय में जितनी ज्यादा जानकारी होगी। उतने ही व्यापक स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं को टाला जा सकेगा। विद्यार्थियों में अपने पर्यावरण के लिए भी जागरूकता उतनी ही आवश्यक है जितनी अपने आसपास की और संस्कारम सैदेव अपने विद्यार्थियों को जितना संभव हो, सर्वांगींण विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं परीक्षाओं के माध्यम से अवसर प्रदान करता है जो उन्हें भविष्य के लिए तैयार कर सके।

नेहरू कॉलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के राजनीति विज्ञान विभाग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें इशिका, शिल्पा और तारा की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। निशा, अन्नू और सुष्मिता की टीम दूसरे स्थान पर रही। मुकुल, अनिल कुमार और भारत की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शौभायात्रा के दौरान अखंड ज्योति मन्दिर में यात्रा के संयोजक सुभाष वर्मा का पटका पहनाकर स्वागत करते सुभाष दिवान

मन्दिर बाबा कांशीगिरि से हनुमान स्वरूप मुकुट की निकली शौभा यात्रा
हनुमान स्वरूप शौभा यात्रा में गूंजे जय श्री राम, जय बजरंग बली के जयकारे
खुश होंगे हनुमान राम नाम लियें जा…
शौभायात्रा में लगे जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल

झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। श्री वीर हनुमान सेवा समिति की ओर से हनुमान स्वरूप, मुकुट वाले हनुमान जी की शौभा यात्रा निकाली गई। शौभा यात्रा में आओ आओ बजरंग एक बार तेरी हो रही जय जय कार..खुश होंगे हनुमान राम नाम लियें जा..दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना… भक्ति गीतों पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे गूँजते रहे। मन्दिर प्रबंधक सुधांशु हंस ने बताया कि मंदिर बाबा कांशीगिरि से रविवार को निकाली गई शौभा यात्रा मां वैष्णों चैक, हरिपुरा महोल्ला मढ़ी दुर्गा माता मंदिर, सिलानी गेट, तीन मूर्ति मन्दिर, चैधरी सुलतान सिंह मार्ग, बाबा बालक नाथ मन्दिर, बिकानेर चैक, अखंड ज्योति खाटू श्याम मन्दिर, अम्बेडकर चैक, नेता जी सुभाष चैक, डायमंड चैक, मेन बाजार हनुमान मंदिर से होते हुए बाबा कांशीगिरि मन्दिर में पंहुची। प्रधान हिमांशु हंस ने नवरात्रों के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी और शौभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व पंडित पवन कौशिक ने विधिवत पूजन कर शौभायात्रा का शुभारम्भ किया। पंडित पवन कौशिक ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि हनुमान स्वरूप धारण करने वाले युवाओं एवं भक्तों का उत्साह देखकर बहुत प्रसन्नता होती है एंव ऐसा लगता है जैसे सारा वातावरण राममय हो गया है तथा स्वयं हनुमान जी प्रभु श्री राम का शुभ संदेश लेकर आए हो। इस दौरान जय श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए शौभायात्रा अखंड ज्योति मन्दिर पंहुची जहां मन्दिर समिति के संचालक सुभाष दिवान ने यात्रा के संयोजक श्री वीर हनुमान सेवा समिति के प्रधान सुभाष वर्मा का पटका पहनाकर स्वागत किया व मन्दिर पंहुचे बाबा कांशीगिरि सेवा समिति के प्रधान एवं सभी सदस्यों का मन्दिर पंहुचने पर आभार व्यक्त किया। वही मेन बाजार स्थित हनुमान सेवा समिति, श्री राम सेवा सभा एवं हरिपुरा स्थित मढ़ी माता मन्दिर सेवा समिति, मढ़ी माता हनुमान सेवा दल सहित शहर की धार्मिक संस्थाओं ने हनुमान स्वरूप मुकुट की शौभायात्रा निकाली। हनुमान स्वरूप धारण करने वाले जितेंद्र वर्मा के जन्मदिन एवं पूनम-अनिल छाबड़ा की विवाह वर्षगांठ के मौके पर श्रद्धालुओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर समिति के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में मन्दिर से जुड़े भक्त शौभायात्रा में शामिल रहे।

संस्कारम् इण्टरनेशनल स्कूल में पृथ्वी एक बीमार होता हुआ ग्रह विषय पर हुई प्रतियोगिता
झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। संस्कारम् इण्टरनेशनल स्कूल पाटौदा में पृथ्वी एक बीमार होता हुआ ग्रह विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। संस्कारम् समूह के चेयरमैन श्री महिपाल जी ने बताया कि हम हमारे बीमार ग्रह को कैसे बचा सकते हैं। इसके बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सतत विकास और हरित आंदोलन की अवधारणा बीमार ग्रह को जीवित रखने में मदद करती है लोगों को ग्रह के प्रबंधक और भावी पीढियों की विरासत के दारमदार के रूप में अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर नियंत्रण लगाना चाहिए। इस दौरान इस आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़- चढकर भाग लिया। जिसमें कक्षा छठी की छात्रा सोनाक्षी ने प्रथम, कक्षा आठवीं से रिया ने द्वितीय तथा इशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके साथ-साथ प्रतियोगिता में उपस्थित सभी अध्यापकगण व विद्यार्थियों ने एक-एक पौधा लगाकर अपने ग्रह को बचाने के हवन में आहुति डालने की शपथ ली।

वर्ल्ड फूड डे पर रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से संतुलित भोजन अपनाने का दिया संदेश
झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर वर्ल्ड फूड डे के अवसर पर एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से संतुलित भोजन अपनाने का संदेश दिया। मुकेश शर्मा ने बताया कि पूरे विश्व में 16 अक्टूबर को वर्ल्ड फूड डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य सभी लोगों को भोजन के माध्यम से अपने आपको स्वस्थ रखने का संदेश दिया जाता है। गलत दिनचर्या व गलत खानपान की वजह से काफी व्यक्ति अपने आपको संकट में डाल लेते हैं। इस रंगोली का शीर्षक – नॉनवेज व जंकफूड को छोडि़ए,शाहकारी संतुलित भोजन से नाता जोडि़ए रहा। आज का युवा जंक फूड की तरफ अपना आकर्षण रखता है। जबकि जंक फूड व नानवेज हमारे स्वास्थ्य पर अपना बुरा असर डालते हैं इसके सेवन से मोटापा व रक्तचाप बढ़ता है व पेट समन्धित बीमारियां बढ़ती हैं। हमें मोटे अनाज का सेवन करना चाहिए व विदेशी खाने से बचना चाहिए। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, अमीर सिंह, रमेश कौशिक, श्रीभगवान कौशिक, नरेंद्र वशिष्ठ, मास्टर वेदप्रकाश शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा व अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर संतुलित आहार को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

संस्कारम के 9 विद्यार्थी करेंगे क्रिकेट, एथलेटिक्स व ताईक्वांडो में राष्ट्रीय खेलों में करेंगे हरियाणा का प्रतिनिधित्व, चेयरमैन महिपाल ने दी शुभकामनाएं
झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल पर स्कूली खेलों के राज्यस्तर और सीबीएसई क्लस्टर की खेल प्रतियोगिताओं पदकों की झड़ी लगी हुई है। शिक्षा विभाग हरियाणा के स्कूली खेलों में के राज्यस्तरीय गोलाफेंक प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं की छात्रा तमन्ना पुत्री विनोद कुमार स्वर्ण पदक जीता है। ज्ञात रहे हाल ही में आयोजित छतीसवीं जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी तमन्ना ने स्वर्ण पदक जीत कर अपने जिले का नाम रोशन किया था। क्रिकेट में भी वर्ष 2019 के बाद अबकी बार ही झज्जर जिले को क्रिकेट में पुरुषों के आयुवर्ग सत्रह में द्वितीय स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि झज्जर जिले की क्रिकेट टीम की कप्तानी संस्कारम स्कूल का कक्षा दसवीं का छात्र हर्षित कर रहा था। संस्कारम के कक्षा दसवीं के दो विद्यार्थियों हर्षित पुत्र छतरसिंह झज्जर व जीवितेश पुत्र रविन्द्र गाँव बेरी का चयन हरियाणा की टीम के लिए हुआ जिन्होंने झज्जर जिले को प्रतियोगिता में उपविजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीबीएसई द्वारा आयोजित एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिताओं में भी संस्कारम के विद्यार्थियों का जलवा बरकार है और कक्षा नौवीं की छात्रा वर्षा पुत्री जसमेर गाँव दुबलधन ने गोलाफेंक प्रतियोगिता गोल्ड मैडल जीत कर नेशनल खेलों के लिए अपनी टिकट सुनिश्चित की। सायंकालीन स्तर में संस्कारम प्रांगण में सभी खेलों के लिए विशेषरूप से खेलों की तैयारी के लिए प्रशिक्षित कोच के द्वारा तैयारी करवाई जाती है। संस्कारम सैदेव नए उपागम के लिए जाना जाता है और इसी कड़ी में संस्कारम ने अपने विद्यार्थियों के लिए विश्वस्तरीय क्रिकेट सुविधाएँ प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है और इसी कड़ी में संस्कारम के दोनों प्रांगणों में क्रिकेट ग्राउंड पर इंटरनेशनल लेवल की लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि झज्जर जिले में डे-नाईट मैचों का आयोजन किया जा सके। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने सभी विजेता खिलाडि़यों और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी और अभिभावकों को आश्वासन दिया कि संस्कारम के छात्र न सिर्फ पढ़ाई के क्षेत्र में अपने रिजल्ट्स से झज्जर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। अपितु खेलों में, सह शैक्षणिक क्षेत्र में, सांस्कृतिक क्षेत्र में भी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं और अपनी प्रतिभा के बलबूते नये प्रतिमान गढ़ रहे हैं।

नेहरू कॉलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के राजनीति विज्ञान विभाग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें इशिका, शिल्पा और तारा की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। निशा, अन्नू और सुष्मिता की टीम दूसरे स्थान पर रही। मुकुल, अनिल कुमार और भारत की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन राजनीति शास्त्र प्राध्यापक अशोक कुमार ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर दलबीर सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्येतर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और कौशल विकास के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को शिक्षा प्राप्ति के लिए कितना अधिक संघर्ष करना पड़ता था पर अब इतने संसाधन है तो लड़कियों को इनका सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को शैक्षिक उपलब्धियों के साथ-साथ अन्य कौशल हासिल करने के लिए भी प्रेरित किया।

झज्जर, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सिविल सर्विसेज एग्जाम-2022 का फाइनल रिजल्ट 11 अक्टूबर को जारी किया गया था। जिसमें 61 अभ्यर्थियों की नियुक्ति विभिन्न पदों पर हुई। हरियाणा सिविल सर्विसेज के लिए चयनित हुए हैं। उन्हें अब उनके कैडर अलॉट कर दिए गए हैं। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पहले प्री-एग्जाम आयोजित किया था। हरियाणा सिविल सर्विसेज प्री-एग्जाम-2022 का आयोजन मई 2023 में किया गया था। जहां राज्य की प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवाओं में शामिल होने के लिए बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों ने इस एग्जाम के लिए महीनों की कड़ी तैयारी की थी। इसके बाद 14 जुलाई को प्री-एग्जाम 2022 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया गया है। दरअसल, इससे पहले 9 जून को आयोग द्वारा रिजल्ट जारी किया जा चुका था लेकिन बाद में रिजल्ट पर विरोध और हाई कोर्ट के आदेश के बाद वो रिजल्ट रद्द कर दिया गया था। प्री-एग्जाम 2022 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग ने 12 से 13 अगस्त 2023 तक हरियाणा सिविल सर्विसेज मेन एग्जाम-2022 का आयोजन किया था। मेन एग्जाम में वही अभ्यर्थी शामिल हो पाये थे। जिन्होंने एचसीएस प्री-एग्जाम में सफलता पाई थी। जो प्री-एग्जाम में फेल हो गए हैं। उन्हें मेन एग्जाम में एंट्री नहीं मिली थी। वहीं जो मेन एग्जाम निकाल पाए उन्हें इंटरव्यू में शामिल हो पाने का मौका मिला। हरियाणा सिविल सर्विसेज एग्जाम-2022 के लिए इंटरव्यू इसी महीने में 10 से 11 अक्टूबर तक आयोजित किए गए थे।

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर दें नशा बचने व करने वालों की सूचना – डीसी
हरियाणा को नशामुक्त बनाने के लिए सरकार कर रही सार्थक प्रयास

रेवाड़ी, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा हालात में युवा पीढ़ी व समाज को हर प्रकार के नशे की लत से बचा कर रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की चकाचैंध में अंधे होकर जाने-अनजाने में विभिन्न प्रकार के नशे की प्रवृति के आदी होकर इसके कुचक्र में फंस रहे हैं, जिसके दुष्परिणाम नशा करने वाले व्यक्ति के साथ साथ उनके परिजनों को भी भुगतने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा टोल फ्री ड्रग हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर निशुल्क फोन करके आमजन नशा तस्करों सहित नशे की रोकथाम से संबंधित कोई भी सूचना दे सकते हैं। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा नशा मुक्ति को लेकर स्टेट एक्शन प्लान तैयार किया गया है, ताकि युवा नशे की लत से दूर रहे और प्रदेश को ड्रग फ्री हरियाणा बनाया जा सके। इसी कड़ी में नशा मुक्ति को लेकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो बनाया गया है ताकि सरकारी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नशामुक्ति को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा सकें। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से लोग नशे की रोकथाम संबंधी कोई भी सूचना दे सकते हैं। इसके साथ ही, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा नशा करने वाले व्यक्ति की सूचना मिलने पर उसकी नशे की लत छुड़वाने के साथ साथ उसके पुनर्वास की भी व्यवस्था की जाएगी। डीसी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे नशा मुक्त जिला बनाने में अपना सहयोग दें ताकि युवा नशे की लत से दूर रहते हुए देश व प्रदेश की उन्नति में अपना बहुमूल्य सहयोग दे सकें। उन्होंने नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग से हर प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया है।

जिला प्रशासन लोगों को साइबर धोखाधड़ी व साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कर रहा जागरूक व सचेत – डीसी
अॉनलाइन सामान मंगवाते समय कैश अॉन डिलीवरी का अॉप्शन चुनें नागरिक – डीसी
साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना देने के लिए डायल करें 1930

रेवाड़ी, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि सरकार द्वारा 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा मनाया जा रहा है, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को साइबर धोखाधड़ी व साइबर फ्रॉड से बचने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक व सचेत किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया के दौर में बढ़ते साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को ध्यान में रखते जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क सकते हैं। डीसी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से लोगों में अॉनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के कारण अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो कोशिश करें कि अॉनलाइन साइट्स से सामान मंगाते समय कैश अॉन डिलीवरी का अॉप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। उन्होंने कहा कि ओटीपी भी शेयर न करें। यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। डीसी ने जिला के युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। डीसी ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाकर पारंपरिक तरीके से एफआईआर करवाना व उसकी जांच होना एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में तुरंत कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही बढिया होता है ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीडित को त्वरित सहायता प्रदान की का सके। उन्होंने कहा कि पीडित व्यक्ति साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए 25 से 31 तक आयोजित होंगे पंजीकरण शिविर
डीसी एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास राहुल हुड्डा ने दी जानकारी

रेवाड़ी, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। जिला रेडक्रास सोसायटी रेवाड़ी द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर के माध्यम से केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना व अरावली पावर कंपनी लि. झाड़ली झज्जर की सीएसआर योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को वॉकर, व्हील चेयर, कान की मशीन, छड़ी, व्हील कमोड सहित सिलिकॉन फोन तकिया, नी ब्रेस, सेमाइनल स्पोर्ट, रवाइकल कॉलर, फुट वियर किट आदि सहायक यंत्र व उपकरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडीआईपी योजना के तहत दिव्यांग जनों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल, पहिया कुर्सी, बैसाखी, कृत्रिम अंग आदि सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए जिला के विभिन्न खंडों में 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। डीसी एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी रेवाड़ी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 25 अक्टूबर को रावमावि कोसली, गुरुवार 26 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावल, शुक्रवार 27 अक्टूबर को बीडीपीओ डहीना, शनिवार 28 अक्टूबर को बीडीपीओ जाटूसाना, रविवार 30 अक्टूबर को आईटीआई कुंड तथा सोमवार 31 अक्टूबर को हेमचंद्र विक्रमादित्य सामुदायिक भवन मॉडल टाउन रेवाड़ी में बजे तक निशुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित कर पंजीकरण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को अपने साथ आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र की फोटो प्रति के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी जबकि दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आनी है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि वे पंजीकरण शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

हर प्रकार के नशे से दूर रहें विद्यार्थी – सीएमओ
विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से कराया अवगत, तंबाकू का प्रयोग न करने की दिलाई शपथ

रेवाड़ी, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। नशा के खिलाफ जागरूकता मुहिम के तहत सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र यादव ने सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को तंबाकू का उपयोग न करने के लिए शपथ दिलाई गई व तंबाकू के उपयोग से होने वाली विभिन्न बीमारियां जैसे शरीर के विभिन्न तरह के कैंसर व अन्य बीमारियों पर विस्तार पूर्वक बच्चों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। बच्चों ने खूबसूरत पेंटिंग के माध्यम से लोगों में तंबाकू का उपयोग ना करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में मानसी ने प्रथम, माही ने द्वितीय तथा यश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र यादव ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे हर प्रकार के नशे से दूर रहें। बच्चे अपने दिन का करीब एक-तिहाई समय स्कूलों में बिताते हैं। ऐसे में तंबाकू व धूम्रपान आदि की रोकथाम में स्कूलों की भूमिका काफी अहम हो जाती है। उन्होंने बताया कि बच्चों को इस जहर से बचाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्कूलों के लिए मार्गदर्शिका जारी की हुई है, जिसे पढकर विद्यार्थियों को जागरूक बनना चाहिए। डा. ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोटपा प्रावधान के सेक्शन 6 के अंतर्गतकिसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज की दूरी में कोई भी तंबाकू उत्पाद संबंधित दुकान नहीं होनी चाहिए व तंबाकू उत्पाद 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को बेचना दंडनीय अपराध है जिसके तहत संबंधित व्यक्ति पर 200 का चालान किया जा सकता है। उन्होंने बताया सभी बच्चों ने प्रण किया कि वे अपने घर में हो रहे किसी प्रकार के तम्बाकू के उपयोग को जल्द से जल्द कराने में स्वास्थ्य विभाग की चलाई गई विशेष मुहिम मे अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार, सुभाष चंद, सीमा, अनामिका, रचना, रजनी, तनु, सुमन, शीला व बीरमति मौजूद रही।

नशा एक बुरी लत और पूरे समाज के लिए घातक – नसीब सिंह
जागरूकता कार्यक्रम व लघु फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का दिया संदेश

रेवाड़ी, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। शिक्षा विभाग की ओर से उपायुक्त राहुल हुड्डा के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान के मद्देनजर जिला के विभिन्न खंडों में प्रार्थना सभा के दौरान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को ड्रग्स, तंबाकू सहित अन्य नशों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को नशा के दुष्प्रभावों से बचाव पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों द्वारा रैली के माध्यम से भी नशा के खिलाफ जागरूकता की अलख जगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा एक बुरी लत है और यह पूरे समाज के लिए घातक है, इस बुरी लत का समाधान जरूरी है, नहीं तो यह पूरी युवा पीढ़ी को तबाह कर देगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे इस बारे विद्यार्थियों को जागरूक करें और उनके साथ संवाद करें। शिक्षण संस्थाओं में जाकर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित बुकलेट का वितरण कर और जागरूकता पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाकर उन्हें नशा के खिलाफ जागरूकता का संदेश दें।

हरियाणा सरकार ने मीडियाकर्मियों के कल्याण हेतु लिए सराहनीय एवं उल्लेखनीय निर्णय
मीडियाकर्मियों के बीमा कवरेज को 5 लाख रुपए से बढ़ाकर किया 10 लाख
सरकार करेगी 10 लाख रुपए तक के बीमा प्रीमियम का शत प्रतिशत भुगतान

रेवाड़ी, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मीडियाकर्मियों के कल्याण के लिए सराहनीय एवं उल्लेखनीय निर्णय लिए गए हैं। इसी कड़ी में सरकार ने प्रदेश में मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों के लिए टर्म इंश्योरेंस कवरेज को मौजूदा 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय से, अब 10 लाख रुपए तक के बीमा पर प्रीमियम की शत प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। इस फैसले से प्रदेश के साथ रेवाड़ी जिला के मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मी भी लाभान्वित होंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा बीमा कवरेज बढ़ाने के अतिरिक्त, पात्र मीडियाकर्मियों को दी जाने वाली मासिक पेंशन भी 10,000 रुपए से बढ़ाकर 15,000 रुपए की है। समाज में मीडिया पेशेवरों के अमूल्य योगदान और उनकी सेवानिवृत्ति के बाद के वर्षों में वित्तीय स्थिरता की आवश्यकता को समझते हुए पेंशन में यह वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा डिजिटल मीडिया विज्ञापन नीति, 2023 को भी मंजूरी प्रदान की है। इस दूरदर्शी नीति का उद्देश्य वर्तमान दौर में डिजिटल मीडिया परिदृश्य जैसे की एक्स, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से सरकारी की विकासात्मक नीतियों और कार्यक्रमों की पहुंच का विस्तार करना है। यह नीति सरकारी पहलों और विकासात्मक नीतियों एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी को प्रभावी ढंग से उजागर और प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया समाचार चैनलों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आदि को सूचीबद्ध करने की सुविधा प्रदान करेगी। प्रवक्ता ने बताया कि जनता तक सूचना प्रसारित करने में आवश्यक भूमिका निभाने वाले पत्रकारों के कल्याण और उनकी वित्तीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने की राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार मीडिया कर्मियों के कल्याण और समर्थन के प्रति सजग है। पत्रकारों के लिए बीमा प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राज्य सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के माध्यम से पत्रकारों के कल्याण के लिए उन्हें 5 लाख रुपये, 10 लाख और 20 लाख रुपये का बीमा कवरेज प्रदान कर रही है। अब तक सरकार द्वारा केवल 5 लाख रुपये तक के बीमा पर पूरा प्रीमियम वहन किया जा रहा था। इससे पहले 10 लाख रुपये तक बीमा कवरेज बढ़ाने के इच्छुक पत्रकारों को प्रीमियम लागत का लगभग 67 प्रतिशत खर्च वहन करना पड़ता था, जिसमें सरकार द्वारा केवल 33 प्रतिशत का योगदान दिया जाता था। राज्य सरकार अब 10 लाख रुपए तक के बीमा के लिए प्रीमियम राशि का शत प्रतिशत भुगतान करेगी। इससे पत्रकारों पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पडेगा। इसके साथ-साथ, हरियाणा सरकार 20 लाख रुपए तक का बीमा करवाने के इच्छुक पत्रकारों की कुल प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत खर्च भी वहन करेगी।

श्याम नगर कोसली में हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में सांसद डा. अरविंद शर्मा व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
पाठशाला निर्माण के लिए डा. अरविंद शर्मा ने 21 लाख व ओमप्रकाश यादव ने 11 लाख देने की घोषणा की

रेवाड़ी, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। शरद नवरात्रों व गुरु जी पाठशाला की स्थापना के उपलक्ष्य में गत दिवस कोसली के श्याम नगर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत हवन, भंडारा व सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांसद रोहतक लोकसभा डा. अरविंद शर्मा, हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की विशिष्ट अतिथि के तौर पर गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने की। इस अवसर पर पूर्व सीपीएस अनिता यादव, पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
भगवान को पाने की तीन सीढियां है श्रद्धा, विश्वास और समर्पण – डा. अरविंद शर्मा
सांसद डा. अरविंद शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान से संबंध जोड़ोगे तो जीवन में सदा सुखी रहोगे। कलयुग में नाम संकीर्तन ही भक्ति, मुक्ति और ईश्वर प्राप्ति का मार्ग है। लोभ, मोह, आसक्ति क्रोध ईर्ष्या आदि से बाहर निकलने के लिए मनुष्य को ईश्वर की भक्ति में लीन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान केवल भाव के भूखे हैं जो भी भक्त भगवान को भाव से पुकारता है भगवान उनके घर दौड़े चले आते हैं। भगवान कभी भी किसी की वस्तु को नहीं देखते भगवान केवल भक्तों के भाव को देखते हैं। उन्होंने कहा कि भावना में भाव नहीं तो भावना बेकार है और भावना में भाव है तो भव से बेड़ा पार है। भगवान को पाने की तीन सीढियां है श्रद्धा, विश्वास और समर्पण। मनुष्य को चाहिए कि वे अपने व्यस्त समय में से कुछ समय प्रभु भक्ति के लिए अवश्य निकालें। सांसद ने कहा कि महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व देश और प्रदेश की सरकार हर वर्ग का भला करने की दिशा में अग्रसर हैं। सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे लोगों की मांग के अनुरूप विकास परियोजनाओं को लाने की दिशा में अग्रसर हैं, इतना ही नहीं क्षेत्र वासियों की मांगों को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सांसद डा. अरविंद शर्मा ने पाठशाला निर्माण के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।
कलयुग में भव से पार उतरने के लिए सत्संग करना जरूरी – ओमप्रकाश यादव
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि जो विवेक है वह सत्संग से प्राप्त होता है इसलिए व्यक्ति को संतों का संग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कि कलयुग में भव से पार उतरने के लिए सत्संग करना जरूरी है। सत्संग का मतलब ढोलक चिमटा बजाना नहीं है। सत्संग का मतलब सत्य पर चलना सत्य का साथ देना और पूरे परिवार को जोड़ कर रखना है। हर रोज अपने परिवार के साथ के साथ सत्संग करना चाहिए। पूरे परिवार को इकऋा करके विचार करना चाहिए। आज दिन में हमने क्या गलती की और उन गलतियों को अगले दिन सुधारना चाहिए। इसी का नाम सत्संग है। उन्होंने कहा कि साधु-संतो का आशीर्वाद सदैव मंगलकारी होता है। संतों ने हमेशा मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है। प्राचीन काल से ऋषि मुनियों ने जो संदेश दिया है, उससे समाज व राष्ट्र का उत्थान हुआ है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही पुण्य का कार्य है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नेक कमाई से हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति ने कार्यक्रम का आयोजन करके बहुत ही नेक एवं पुण्य का कार्य किया है, जिसके लिए समिति के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने पाठशाला निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।
स्वयं भगवान थामते हैं भक्ति करने वाले मनुष्य की पतवार – प्रो. रामबिलास शर्मा
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो्. रामबिलास शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो अपने ह्रदय से भगवान की भक्ति करता है, उनकी साधना करता है भगवान स्वयं उसकी पतवार थामते हैं। जब भी जीवन में दुख तकलीफें आए, मदद के सारे द्वारा बंद हो जाए, आप चारों ओर से हताश निराश हो जाए, फिर भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि भगवान के द्वार हमेशा खुले होते हैं। उन्होंने कहा कि दुख संकट के समय भगवान से प्रार्थना करें आप गोवर्धन पर्वत को मात्र एक उंगली में उठा सकते हैं तो मेरे संकटों का भार प्रभु आपके लिए उठाना तो कुछ भी मुश्किल नहीं। उन्होंने कहा कि कभी भी प्रभु भक्ति का घमंड नहीं करना चाहिए। कभी भी यह मत कहो कि मैं प्रभु का सबसे बड़ा भक्त हूं। क्योंकि प्रभु ऐसे घमंडी भक्तों से दूर रहते हैं। जीव जब भगवान के लिए रोता है तो भगवान उसी क्षण उसके लिए प्रकट हो जाते है। भगवान अपने भक्त को कभी भी संकट में देखना नहीं चाहते है। जब भी कोई भक्त भक्ति भाव से पुकारता है तो वह अवश्य भक्त को दर्शन देते है।
मनुष्य व्यस्त जीवन में से थोड़ा समय प्रभु भक्ति में अवश्य लगाएं – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्य में जीवन में आत्मिक संतुष्टि प्रदान करते हैं। मनुष्य को अपने व्यस्त जीवन में से थोड़ा समय निकालकर प्रभु भक्ति में अवश्य लगाना चाहिए और अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान-पुण्य में खर्च करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति से परम आनंद की प्राप्ति होती है और दान-पुण्य करने से मन और आत्मा को शांति मिलती है।

एच.एस.जी.पी.सी. मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए अब 31 तक कर सकते हैं आवेदन – एसडीएम
पंजीकरण के लिए आयु 18 साल और केशधारी सिख होना जरूरी
एसडीएम होशियार सिंह ने सिख समुदाय से की वोट बनवाने की अपील

रेवाड़ी, 16 अक्तूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए एच.एस.जी.पी.सी. मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए अब नए वोट बनाने की समय सीमा बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2023 कर दी गई है। एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि अब सिख समुदाय से संबंधित कोई भी नया मतदाता 31 अक्टूबर तक स्वयं को एचएसजीपीसी के मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने के लिए कम से कम आयु 18 साल और केशधारी सिख होना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति पतित है या अपनी दाढ़ी या केश काटता या कटवाता है, तम्बाकू, कुथा (हलाल मांस) या नशीले पदार्थों का उपयोग करता है और मादक पेय लेता है वह वोट बनवाने का पात्र नहीं होगा। एसडीएम ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची व नामों के पंजीकरण के लिए आवश्यक निर्देश निर्देश जारी किए गए हैं। मतदाता सूची में नामों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका समितिध्परिषदध् के सचिव के पास निशुल्क उपलब्ध हैं। कोई भी केशधारी सिख व्यक्ति जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची के लिए अपना नाम पंजीकृत करना चाहता है, वह 31 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा कर सकता है। उन्होंने सिख समुदाय के लोगों से अपील करते हुए वोट बनवाने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *