





संकल्प से सिद्धि मोदी जी का मूल मंत्र – धनखड़
धनखड़ ने किया इस्माइलपुर व सुहरा में ग्रामीणों से सीधा संवाद
मोदी बढि़या काम करण लाग रहा सै – बोले ग्रामीण
कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, परिजनों का जाना कुशलक्षेम
झज्जर, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने मंगलवार को बादली हलके के गांव इस्माइलपुर व सुहरा में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने नवरात्रों के पवित्र माहौल में ग्रामीणों से संपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जाना और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। धनखड़ ने ग्रामीण से बातचीत करते हुए मोदी सरकार के कामों के बारे में जानकारी ली। ग्रामीण बोले प्रधानमंत्री मोदी ने कामा का कतई तोड़ सा पाड़ राखा सै। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण काम शुरू करवा दिया। फौज को दुश्मनों को घर में जाकर पीटने की छूट दे दी। कश्मीर से धारा 370 हटा दी। घरों में पीने का पानी पंहुचा दिया। घर-घर में शौचालय बनवा दिए। कोरोना काल से ही गरीबों को फ्री राशन दे रहा है। लोगों के बैंक मेंं खाते खुलवा दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पैसे सीधे बैंक खातों में आ रहे हैं। आगे भी मोदी को प्रधानमंत्री बनावैगें। धनखड़ ने ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान खेती बाड़ी और पशुधन के बारे में भी जानकारी ली। सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिलने की जानकारी भी ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा सरकार में अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही हैं। योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हर 15 परिवारों पर भाजपा पन्ना प्रमुख बतौर पीएम मोदी के प्रतिनिधि के रूप में आपकी सेवा कर रहे हैं।
भाजपा संगठन चुनाव के लिए तैयार
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने चुनावी तैयारियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारा संगठन तैयार है। कांग्रेस को सोचना है जो बिखराव की राह पर है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व उसके बेटे ने मिलकर कांग्रेस के बड़े- बड़े नेताओं को तकलीफ दी। चै बीरेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत, कुलदीप बिश्नोई, रमेश कौशिक, धर्मबीर सिंह, डॉ अरविंद शर्मा, अशोक तंवर आज कहां हैं। रणदीप सुरजेवाला को सांसदी के लिए राजस्थान जाना पड़ा। अशोक तंवर, सैलजा और उदयभान प्रदेश अध्यक्ष बने पर अपनी कार्यकारिणी तक नहीं बना पाए। भाजपा संगठन पन्ना प्रमुख तक पहुंच गया है। प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 75 मेंं पन्ना प्रमुख सम्मेलन को चुके हैंं, बाकि हलकों में पांच राज्यों में चुनाव होने के बाद सम्मेलन हो जाएंगे। कार्यकर्ता अभी राजस्थान व अन्य राज्यों में प्रचार के लिए गए हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा भारी बहुमत से जीत रही है।
संकल्प से सिद्धि पीएम मोदी का मूल मंत्र
एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि संकल्प से सिद्धि मोदी जी का मूल मंत्र है। नवरात्रों में प्रतिदिन कम से कम नौ परिवारों से मिलने का संकल्प लिया है। अच्छी बात यह है कि गांवों में आने पर ज्यादा परिवारों से मिलना हो जाता है। कल बादली में था, आज सुहरा व इस्माइलपुर में, पहले दिन गुरुग्राम में था। कार्यकर्ता ही भाजपा की असली ताकत है। मैं कार्यकर्ता में ईश्वर का रूप और जनता जनार्दन में ईश्वर का विराट रूप देखता हूं। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने श्री धनखड़ का जोरदार अभिनंदन किया। इस दौरान डॉ दिनेश घिलोड़, विनोद बाढ़सा, बसंत सुहरा, केशव, चरण सिंह, विकास, सुखराम, बृजपाल, नरेश, मनोज इंदौरा, पंडित मंशाराम, सज्जन, रमेश पूर्व सरपंच, राजपाल सैनी, प्रवीण कुमार, सत्यनारायण नंबरदार सहित अन्य गणमान्य लोग और ग्रामीण मौजूद रहे।






श्री प्राचीन रामलीला देखने को उमड रही भीड, हर दिन प्रेरणाप्रद प्रसंग का हो रहा मंचन
झज्जर, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। दिन प्रतिदिन भीड़ जुटा रही श्री प्राचीन रामलीला में हर दिन एक नया और प्रेरणाप्रद प्रसंग दिखाया जा रहा है। आज 17 अक्तूबर को मुख्य प्रसंग सीता स्वयंबर है। 20 अक्तूबर को होने वाला केवट द्वारा नोका से सरयू पार करने का प्रसंग का जीवंत मंचन किया किया जाएगा। जिसके लिए पूरी कमेटी युद्ध स्तर पर कार्य में जुटी है, ताकि नया और रोमांचकारी प्रसंग अनोखे अन्दाज में दिखाया जा सके। प्रधान और मुख्य सदस्य मुख्य अतिथियों से मिलने में जुटे हैं ताकि समय पर पहुँच कर हर कार्यक्रम का समय पर निबटान किया जा सके। दूसरी तरफ प्रशासन भी पूरी जिम्मेवारी के साथ अपने स्तर पर अनुशासन कायम रखने और बेहतरीन सुविधा देने के लिए विभिन्न अधिकारियों की कनजल लगा दी गई है।रावण दहन वाले दिन के लिए अतिरिक्त अग्नि समन की गाडि़याँ लगाने का आदेश पारित किया जा चुका है। रावण, कुम्भकरन और मेघनाथ के मुखोटे तैयार करने में स्पेशल कारीगर बाहर से बुलाए गए हैं।राम बारात के लिए सभी अतिथियों को निमंत्रण भेजे जा चुके हैं। राम बारात वाले दिन फिर से शोभा यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ निकाली जाएगी। एक शोभा यात्रा राजतिलक वाले दिन निकाली जाएगी। तीनों ही शोभा यात्रा 70 वर्ष प्राचीन रथ पर ही परम्परागत निकाली जाती है।पूरे शहर में केवट और राम का जीवंत प्रसंग के संदर्भ में चर्चाओं का दौर चरम पर है। 20 अक्तूबर को होने वाले इस प्रसंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कल नोका का मॉक टेस्ट प्रशासन की देख रेख में होगा। भारी चवसपबम बल तैनात रहने के लिए आदेश दिए जा चुके हैं ताकि तालाब के पास कोई अप्रिय घटना ना हो। लाइफ गार्ड्ज और अन्य सभी साधन जुटाये हाँ रहे हैं। इस बार रामलीला के हर कार्यकलापों को बड़ी संजीदगी से किया जा रहा है क्योंकि कुछ ही दिनो बाद भारत वर्ष को अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर दिया जा रहा है।






एमडीडी अॉफ इंडिया ने बाल विवाह को समाप्त करने के लिए चलाया गया जगरूकता अभियान’
झज्जर, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तहत एमडीडी अॉफ इंडिया द्वारा न्याय तक पहुंच अभियान के तहत झज्जर के जिला संयोजक डॉ विकास जैन ने बताया कि बाल विवाह बच्चों के खिलाफ शोषण के सबसे बुरे रूपों में से एक है। जिसके तहत बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए शाम 5 बजे सभी को एकजुटता दिखाते हुए अपने गांव, टोले या मोहल्ले में मोमबत्ती, बैनर और नारों के साथ जागरूकता कार्यक्रम रैली कैंडल मार्च निकाला। इस कार्यक्रम में शिक्षिका, आशा कार्यकर्ता, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, धर्मगुरु, पंचायत प्रतिनिधि आदि ने भाग लिया। झज्जर में 150 गांवों में 1500 वालियटर ने कैंडल मार्च किया। एमडीडी अॉफ इंडिया झज्जर से वीएससी पूजा सुरा ने बताया कि बाल विवाह एक महान सामाजिक बुराई है जो आज भी भारत को परेशान करती है। भले ही विवाह योग्य आयु कानून द्वारा निर्धारित की गई है, फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की शादी कर दी जाती है। बाल विवाह इन बच्चों से उनका बचपन छीन लेता है, उनके सपने छीन लेता है और उन्हें उस उम्र में वैवाहिक जिम्मेदारियों से बांध देता है जब उन्हें स्कूल जाना चाहिए और अपने दोस्तों के साथ खेलना चाहिए। यह विशेष रूप से युवा लड़कियों के मामले में प्रचलित है, जिन्हें सामाजिक पूर्वाग्रहों के कारण परिवार पर बोझ माना जाता है और इसलिए उनकी जल्द से जल्द शादी कर दी जाती है। हालाँकि, इन बच्चों और उनके बचपन की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है, तो आइए आप सब भी हमारे साथ इस अभियान का हिस्सा बने और अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बुलंद आवाज में संदेशा देकर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का परण लें। कर्मजीत छिल्लर ने बताया की बाल संरक्षण हितकारको के साथ साथ महिला नेतृत्व को एक साथ लाकर संवेदनशील और सशक्त बनाए ताकि एक साथ आगे बढ़ा जा सके व कार्यकर्म का समापन आए हुए लोगों के साथ शपथ लेकर किया। इस अभियान में एमडीडी अॉफ इंडिया के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा, जगदीश, विनय कुमार, संदीप खन्ना, विक्की, रोशनी, ज्योति, बबीता, मनेश अपनी विशेष भूमिका निभाई।





संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल में कानून साक्षरता क्लब द्वारा बल श्रम पर आयोजित हुई गतिविधि
झज्जर, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। स्थानीय संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल, पाटौदा में हाल ही में कानून साक्षरता क्लब द्वारा बल श्रम पर एक गतिविधि कराई गयी। जिसमें बच्चों को चाइल्ड लेबर एक्ट 2016 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। लीगल लिटरेसी की इंचार्ज श्रीमती मोनिका ने बताया कि कोई भी व्यक्ति 18 साल से कम आयु वाले बच्चों को बाल श्रम के लिए मजबूर नहीं कर सकता अगर कोई ऐसा करता हुआ मिलता है तो उसके लिए कानून दंड का प्रावधान है। विद्यालय के चेयरमैन श्री महिपाल यादव जी ने कहा कि हम किसी को कोई हक नहीं है कि हम किसी बच्चे की स्वतंत्रता छीन कर उसे बल श्रम जैसी खाई में धकेल दे । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बल श्रम का मुख्य कारण गरीबी से है जिसकी वजह से नाबालिक बच्चों को बल श्रम के लिए मजबूर किया जाता है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र के बच्चे उस राष्ट्र का उज्जवल भविष्य होता है अगर हम आज को सुरक्षित नहीं रखेंगे तो कल के बेहतर होने की उम्मीद कैसे कर सकते है। इस दौरान वहा उपस्थित सभी लोगों ने अपने आस पास के क्षेत्र से बल श्रम रोकने का प्रण लिया।इस अवसर पर क्लब की पूरी टीम मौजूद थी।
एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम के साथ सीआरपीएफ की महिला बाईक रैली आज पहुंचेगी आसोदा गांव
श्रीनगर से शुरू हुई यशस्विनी बाईक रैली का 31 अक्टूबर को गुजरात के केवडि़या में होगा समापन
बहादुरगढ़, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम के उद्देश्य से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) की महिला पुलिस बल द्वारा निकाली जा रही बाईक रैली बुधवार 18 अक्टूबर को प्रातः साढ़े दस बजे सोनीपत से जिला झज्जर की सीमा में प्रवेश करते हुए गांव आसोदा स्थित केएमपी एक्सप्रैस-वे के साथ बनी पार्किंग में पहुंचेगी, जहां ग्राम सरपंच अर्चना रानी के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा रैली का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ की बैंड टीम तथा सांस्कृतिक टीमों द्वारा कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस बाईक रैैली का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों के बीच राष्ट्रीय एकता व सदभाव की भावना को प्रोत्साहित करना है। गांव आसोदा के उपरांत यह रैैली गुरूग्राम के लिए प्रस्थान करेगी।









नवरात्र मेला में श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन सजग – डी सी’
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बेरी में देवी मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश,
बाहरी और अंदर वाले मंदिर परिसरों में तैयारियों का भी लिया जायजा
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसडीएम रविंद्र मलिक ने देवी माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की
बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में 20 से 22 अक्टूबर तक आयोजित होगा मुख्य मेला
झज्जर, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने धर्मनगरी बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को अधिकारियों के साथ नवरात्र मेला की तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इससे पहले डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अंदर वाले।मन्दिर में माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की। साथ ही मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी भी की। उन्होंने कहा कि माता भीमेश्वरी देवी दर्शन के लिए देश के कोने- कोने से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन सजग है। इस बीच डीसी ने 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक लगने वाले आश्विन नवरात्र मुख्य मेला के दौरान धर्मनगरी बेरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंधों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की। एसडीएम रविंद्र मलिक ने डीसी को मेला की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मुख्य मेला 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर को होगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि बेरी मेला में सप्तमी और अष्टमी के दिन मां भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में मेला के पिछले अनुभवों के आधार पर श्रद्धालुओं का अनुमान लगाते हुए मेला परिसर में सुरक्षा व अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मेला परिसर में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों के पहचान पत्र, पार्किंग, सुरक्षा, पीने के पानी, रात्रि के समय रोशनी के इंतजाम, स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्थाई शौचालय, सीसीटीवी, माइक सर्विस, अग्निशमन सेवाएं आदि इंतजामों का बारीकी से निरीक्षण किया। डीसी ने मेला के दौरान तहबाजारी, मुण्डन के लिए शुल्क निर्धारण तथा संवेदनशील दिवसों की पहचान को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की उमडने वाली भीड़ को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यवस्था करते समय यह ध्यान रखा जाए कि धर्मनगरी बेरी के मेले में पहुंचने वाले किसी भी श्रद्धालु माता के दर्शन करने व आवागमन में कोई भी परेशानी न हो। उन्होंने पशु मेला को लेकर भी बीडीपीओ और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने सपष्ट किया कि मेला के दौरान लगने वाले भंडारों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह पाबंधी रहेगी। जिसके चलते स्टील बर्तन का उपयोग किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मंदिर परिसर में नवरात्र से ही मेडिकल यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं के जरूरत अनुसार टोकन सुविधा बढ़ाई जाए।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर तहसीलदार सृष्टि रानी, बीडीपीओ पूजा शर्मा, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, देवी मंदिर से पंडित पुरुषोत्तम वशिष्ठ, बीईओ अशोक कादियान, एआईपीआरओ डॉ अश्वनी कुमार, एमई सुनील कुमार, रोहित लोहचब, चैकी प्रभारी प्रदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह का बहादुरगढ़ दौरा आज
बहादुरगढ़, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह बुधवार 18 अक्टूबर को बहादुरगढ़ का दौरा करते हुए कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादियान ने दी। सीटीएम ने बताया कि कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह प्रातरू 11 बजे गणपति धाम स्थित सभागार में कांफेडरेशन आफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्री (कोबी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।



फुटवियर विषय पर राष्ट्रीय स्तर की विक्रेता विकास कार्यक्रम प्रदर्शनी 19 व 20 को
एमएसएमई के सहायक निदेशक सतपाल ने दी जानकारी
बहादुरगढ़, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के एम.एस.एम.ई. विकास कार्यालय, करनाल द्वारा आगामी 19 व 20 अक्टूबर को बहादुरगढ स्थित सेक्टर – एक में कई संस्थानों के सहयोग से फुटवियर विषय पर एक राष्ट्रीय स्तर की विक्रेता विकास कार्यक्रम प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उदघाटन विकास आयुक्त एवं अतिरिक्त सचिव डॉ रजनीश करेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सतपाल ने मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की सरकारी खरीद पॉलिसी के अंतर्गत फुटवियर सेक्टर के साथ जुड़ी हुई इकाइयों को लाभ के लिये प्रोत्साहित करना है। साथ ही नवीनतम तकनीकों को प्रदर्शनी के माध्यम से इकाइयों को अवगत करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर डी. जी. एमएसएमई, हरियाणा सरकार एफडीडीआई, रोहतक, सीएफटीआई आर कॉसिल अॉफ लेदर एक्सपोट्र्स दिल्ली गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम), डिफेन्स, पुलिस टिमेट स्पोरिटी अॉफ इंडिया और पी. पी. डी. सी. मेरठ द्वारा भाग लिया जाएगा। सहायक निदेशक ने बताया कि प्रदर्शनी में हरियाणा के अलावा दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, चेन्नई, नासिक और पश्चिम बंगाल से फुटवियर सेक्टर की कई इकाइयां भाग ले रही हैं।
जीवन में संघर्ष जरूरी कहें नर के पूरे सब अरमान।
संघर्षशील मनुष्य हों कर्मठ जग में मिलैं बडे प्रमाण।।
मिलैं बड़े प्रमाण राम-कृष्ण जग में सर्वोत्तम आदर्श।
सीरत में अव्वल अधिक नर कर सकता नहीं संघर्ष।।
आर्याव्रत की परम्परा उच्च चरित्र और उत्तम संस्कार।
मदनलाल इन दोनों से ही भारत की महिमा अपार।।
मदनलाल मातनहेल



हार-जीत मायने नही रखती प्रयासरत रहने से जीत तय होती है – अतिरिक्त उपायुक्त
बहादुरगढ़, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता महेता के निर्देशानुसार उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद कैप्टन शक्ति सिह के कुशल मार्गदर्शन मे चार दिवसीय बाल महोत्सव 2023 का आयोजन परिषद के प्रांगण में हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा ने बाल दिवस प्रतियोगिता समारोह का विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला बाल कल्याण बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए परिषद वचनबद्ध है। अभिभावकों को चाहिए कि वे सरकार तथा संस्था द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों व योजनाओं का लाभ उठाएं प्रतिभागी बच्चों को कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा जिले को राज्य में प्रथम लाने के लिए प्रोत्साहित किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने अपने सम्बोधन मे बच्चों को समझाया कि हार-जीत मायने नही रखती प्रयासरत रहने से जीत तय होती है। जिला बाल कल्याण परिषद की जिला अधिकारी श्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि बाल कल्याण परिषद हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर कार्य करती रहती है और उन्हें मंच देकर उनकी प्रतिभागियों को आगे बढ़ाती है। उन्होंने आगे कहा कि बाल महोत्सव 2023 चार दिवसीय कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिये माननीय उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद कैप्टन शक्ति सिह के अतुलनीय योगदान से आगे बढ़ रहे है। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 62 स्कूलो के लगभग 850 बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट आदि वितरित की गई इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल विभिन्न कॉलेजो और स्कूलों से बुलाया गया और प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए तीन -तीन निर्णायक मंडल का चयन किया गया। श्री महेन्द्र कवि व श्री हरीश शर्मा प्राध्यापक द्वारा मंच संचालन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी रितु धनखड़ व बाल भवन स्टाफ व सवेरा स्कूल स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे।





भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने वार्ड एक में चलाया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान
भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने पम्पलेट देकर वार्ड वासियों को भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी
वार्डवासियों ने फूल मालाएं पहनाकर किया भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी का जोरदार स्वागत
बहादुरगढ़, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवीन बंटी ने मंगलवार को लाइनपार के वार्ड एक में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के तहत वार्ड 1 में घर – घर पहुँचे भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी का वार्ड वासियों ने जगह जगह फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा वार्ड के बुजुर्गों ने हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। नवीन बंटी ने वार्ड वासियों को बीजेपी सरकार की उपलब्धियों से संबंधित पम्पलेट देकर केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। वार्ड वासियों को भाजपा सरकार की नीतियों की जानकारी देते हुए नवीन बंटी ने कहा कि पिछले साढ़े 9 साल से भाजपा सरकार केंद्र व हरियाणा में सत्ता के माध्यम से सभी वर्ग को ध्यान में रखकर लाभकारी योजनाएं बनाकर उन्हें धरातल पर लागू करने का काम कर रही है। नवीन बंटी ने कहा कि भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्य है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। नवीन बंटी ने कहा कि बीजेपी की राज में एक तरफ जहां देश की जनता गरीब कल्याण, सुशासन से खुशहाल है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में आज भारत पूरे विश्व पटेल पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित हो चुका है। नवीन बंटी ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता को सेवा मानकर आमजन के हित में काम कर रही है जबकि कांग्रेस सरकार सत्ता को सुख का साधन मानकर शासन करती रही और सिर्फ एक परिवार के इर्द-गिर्द पूरी सरकार परिक्रमा करती रहती थी। नवीन बंटी ने कहा कि कांग्रेस के राज में योजनाएं तो बनती थी मगर उन योजनाओं को सिर्फ कागज पर ही साकार किया जाता था। मगर बीजेपी सरकार में यह सुनिश्चित किया गया है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ समाज के सभी पात्र लोगों तक तथा समाज की अंतिम पंक्ति की तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे ताकि उसे सरकार में अपने हिस्सेदारी महसूस हो।
आज वार्ड नं 7 में इनेलो महिला हल्का अध्यक्ष प्रोफेसर सीमा प्रवीन दलाल ने शिरकत की
झज्जर, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। इनेलो नेत्री प्रोफेसर सीमा दलाल ने इनेलो की नीतियों के बारे में महिलाओ को रूबरू करवाया और कहा की इनेलो की सरकार बनने पर हर घर के प्रत्येक शिक्षित युवा को रोजगार दिया जाएगा,जब तक प्रदेश के युवा को रोजगार नही मिलेगा तब तक हर महीने 21 हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर घर में एक गैस सिलिंडर मुफ्त देने का काम करेंगे वही गृहणी को रसोई खर्च के लिए हर महीने 11 हजार रसोई खर्च के लिए दिए जायेंगे। बुजुर्गो की बुढ़ापा पेंशन 5 हजार एक सौ रुपए किए जाएंगे।




मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया कोअॉर्डिनेटर सुदेश कटारिया और हरियाणा सरकार के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने श्रीमती कमलेश मलकानियां के निधन पर जताया शोक’
पंचकूला, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के चीफ मीडिया कोअॉर्डिनेटर श्री सुदेश कटारिया ने मंगलवार को दैनिक देश प्यार समाचार पत्र की संस्थापक संपादिका श्रीमती कमलेश मलकानियां के निधन पर शोक व्यक्त किया। सुदेश कटारिया वरिष्ठ पत्रकार अंकित दुदानी के साथ हिंदी दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता राजेश मलकानियां के निवास स्थान पर पहुंचे। सुदेश कटारिया ने कहा कि श्रीमती कमलेश मलकानियां का निधन बहुत ही दुखदाई है और पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए भगवान से श्रीमती कमलेश मलकानियां की आत्मिक शांति की प्रार्थना की। हरियाणा सरकार के मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय ने हिंदी दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता राजेश मलकानियां की माता श्रीमती कमलेश मलकानियां संस्थापक संपादिका दैनिक देश प्यार के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रवीण आत्रेय मंगलवार को उनके निवास स्थान पर पहुंचे और परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की। प्रवीण आत्रेय ने कहा कि मलकानियां परिवार का पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान है। श्रीमती कमलेश मलकानियां के निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने भगवान से उनकी आत्मिक शांति की प्रार्थना की।



बाजरा और धान खरीद प्रक्रिया
मंडियों से 85 प्रतिशत बाजरे का हुआ उठानरू डीसी
खरीद केंद्रों पर अब तक 34805.60 मीट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद
खरीद केंद्रों पर अभी तक 29 हजार 462.40 मीट्रिक टन बाजरे का हुआ उठान
बेरी और मातनहेल खरीद केंद्रों पर 118.4 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज
झज्जर, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला में बाजरा खरीद के साथ ही उठान प्रक्रिया निरन्तर जारी प्रक्रिया है। बेरी और मातनहेल खरीद केंद्रों पर धान की आवक जोरों पर है। किसानों को चाहिए कि वो अपनी उपज को सुखाकर बिक्री के लिए मंडी लाएं। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से निर्धारित नियमों अनुसार सभी खरीद केंद्रों पर शेड्यूल अनुसार बाजरा और धान की खरीद की जा रही है। साथ ही मंडियों से 85 प्रतिशत से ज्यादा बाजरे का उठान भी हो चुका है। डीसी के निर्देशानुसार जिला के प्रशासनिक अधिकारी खरीद प्रक्रिया के दौरान पूरी मोनिटरिंग करते हुए किसानों की बाजरा और धान बिक्री संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निदान कर रहे हैं। विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक कुल 34 हजार 805.60 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जबकि अभी तक 29462.40 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। वहीं बेरी खरीद केंद्र पर 86.4एमटी और मातनहेल केंद्र पर 118.4 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई है। जिला के खरीद केंद्रों पर अभी तक 1209 गांवों के 12 हजार 539 किसानों का बाजरा खरीदा जा चुका है। उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीद के साथ-साथ उठान कार्यों में भी तेजी लाएं।
अब तक 29 हजार 462.40 मीट्रिक टन बाजरे का हुआ उठान
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशलपाल ने बताया कि खरीद केंद्र बादली, बहादुरगढ़, बेरी, ढाकला, झज्जर, मातनहेल व पाटौदा में बाजरे की फसल नियमानुसार खरीद की जा रही है। उन्होंने खरीद एजेंसी द्वारा अब तक की गई खरीद के बारे में विभागीय आंकड़े देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ खरीद केंद्र में अब तक 162.45 मीट्रिक टन, बेरी में 1747.90, ढाकला खरीद केंद्र पर 6445.40 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी खरीद केंद्र पर 14116.70 मीट्रिक टन, बादली 1071.40 मीट्रिक टन तथा मातनहेल में 11 हजार 261.75 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि जिला के खरीद केद्रों से अब तक 29 हजार 462.40 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है।

पंजीकृत श्रमिकों को पितृत्व लाभ योजना के तहत 21 हजार रूपए की आर्थिक सहायता – डीसी
झज्जर, 17 अक्टूबर। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग के लिए विभिन्न योजनाओं चलाई गई हैं। असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों के लिए हरियाणा पितृत्व लाभ योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत सभी पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के जन्म पर 21 हजार रूपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना के लाभ लेने हेतु सभी असंगठित वर्ग के श्रमिकों का पंजीकरण होना आवश्यक होगा। इसके बाद पात्र श्रमिक हरियाणा पितृत्व लाभ योजना में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें योजना की आधिकारिक वेबसाईट एचआरवाईलेबरडॉटजीओवीडॉटईन पर जाकर आवेदन करना होगा। डीसी ने आगे बताया कि पितृत्व लाभ योजना के तहत हरियाणा के पंजीकृत श्रमिका के लिए उनकी पत्नी और बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर खानपान हेतु यह योजना लाई गई है। इससे गरीब श्रमिक के बच्चे और पत्नी को भी बेहतर पोषण मिल सकेगा। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी इस योजना- पितृत्व लाभ योजना के जरिये श्रमिकों के बच्चे और पत्नी को उचित पोषण मिल जाएगा। जिससे उनका स्वास्थ्य भी बेहतर हो जाएगा। इसके अलावा मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने में भी सहायता मिलेगी।


एच.एस.जी.पी.सी. मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए अब 31 तक करें आवेदन – डीसी
पंजीकरण के लिए आयु 18 साल और केशधारी सिख होना जरूरी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सिख समुदाय से की वोट बनवाने की अपील
झज्जर, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए एच.एस.जी.पी.सी. मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए अब नए वोट बनाने की समय सीमा बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2023 कर दी गई है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि अब सिख समुदाय से संबंधित कोई भी नया मतदाता 31 अक्टूबर तक स्वयं को एचएसजीपीसी के मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकता है। डीसी ने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने के लिए कम से कम आयु 18 साल और केशधारी सिख होना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति पतित है या अपनी दाढ़ी या केश काटता या कटवाता है, तम्बाकू, कुथा (हलाल मांस) या नशीले पदार्थों का उपयोग करता है और मादक पेय लेता है वह वोट बनवाने का पात्र नहीं होगा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची व नामों के पंजीकरण के लिए आवश्यक निर्देश निर्देश जारी किए गए हैं। मतदाता सूची में नामों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका समितिध्परिषदध् के सचिव के पास निशुल्क उपलब्ध हैं। कोई भी केशधारी सिख व्यक्ति जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची के लिए अपना नाम पंजीकृत करना चाहता है, वह 31 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा कर सकता है। उन्होंने सिख समुदाय के लोगों से अपील करते हुए वोट बनवाने का आह्वान किया है।



बेरी मेला में 22 अक्टूबर तक नागरिकों को मिलेगी कानूनी जानकारी
सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने दी जानकारी
बेरी, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 22 अक्टूबर तक बेरी सिथत माता भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर में स्टाल लगाकर प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव अरविंद कुमार बंसल के दी। उन्होंने बताया कि बेरी मेला में आने वाले नागरिकों को निशुल्क कानूनी जानकारी देने के लिए पैरा लीगल वालेंटियर मनबीर सिंह,नीता देवी आदि की ड्यूटी लगाई गई है, जोकि मेले में माता के दर्शनार्थ आने वाले नागरिकों को राष्ट्रीय और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने आमजन से प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया है।



फसल अवशेषों को जलाने की बजाय मिटटी में मिलाने से उर्वरा शक्ति को बढ़ावा – डीसी
जिला के गांवों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा लगाए जा रहे जागरूकता शिविर
झज्जर, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि पराली तथा फसल अवशेष जलाने से रोकने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी गांवों में जागरूकता शिविरों का आयोजन करते हुए किसानों को जागरूक करें,जिससे पराली जलाने पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से न केवल वातावरण प्रदूषित होता है,साथ ही खेतों में पाए जाने वाले कीट मित्र भी नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को पराली नहीं जलाने का आह्वान किया जा रहा है, साथ फसल अवशेष प्रबंधन सहित अन्य योजनाओं से भी अवगत कराया जा रहा है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कृषि विकास अधिकारी,कृषि निरीक्षक, खंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं कृषि पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने -अपने कार्य क्षेत्र में तैनात रहकर इस बारे लगातार निगरानी करेंगे तथा धान की फसल की कटाई होते ही संबंधित किसान से मिलकर उसके खेत में यथावत फसल अवशेष प्रबंधन करवाकर सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई भी किसान फसल अवशेष न जलाए। डीसी ने बताया कि फसल अवशेष को जलाने से रोकने के लिए आगामी 28 नवंबर तक धारा 144 लागू है। यदि कोई भी किसान आदेशों की उल्लंघना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर उप कृषि निदेशक डा जितेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों को फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान तथा फसल अवशेष के खेत में ही प्रबंधन बारे विस्तार से जागरूक करने के उद्देश्य से गांव बिसाहन, वजीरपुर, बाघपुर, पलड़ा, बेरी खास, मलिकपुर, माजरा डी, ढराणा आदि गांवों में विभाग की ओर से किसान जागरूकता शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त सरकारी स्कूलों में भी फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति अधिकारियों द्वारा छात्र -छात्राओं को जागरूक किया जा रहा हैं। बेरी खंड के बीएओ डा अशोक रोहिल्ला ने बताया कि मंगलवार को गांव डीघल, मदाना कलां आदि गांवों में जागरूकता शिविरों का आयोजन कर किसानों को फसल अवशेष ना जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।




हार-जीत मायने नही रखती प्रयासरत रहने से जीत तय होती है – एडीसी
झज्जर, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता के निर्देशानुसार व उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद कैप्टन शक्ति सिह के कुशल मार्गदर्शन मे चार दिवसीय बाल महोत्सव 2023 का आयोजन परिषद के प्रांगण में आरंभ हुआ। एडीसी सलोनी शर्मा ने बाल दिवस प्रतियोगिता समारोह का विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एडीसी ने बताया कि जिला बाल कल्याण बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए परिषद वचनबद्ध है। अभिभावकों को चाहिए कि वे सरकार तथा संस्था द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों व योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी बच्चों को कार्यक्रमों में बढ़-चढकर भाग लेने तथा जिले को राज्य में प्रथम लाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने संबोधन मे बच्चों को समझाया कि हार-जीत मायने नही रखती प्रयासरत रहने से जीत तय होती है। जिला बाल कल्याण परिषद की जिला अधिकारी नरेन्द्र मलिक ने कहा कि बाल कल्याण परिषद हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर कार्य करती रहती है और उन्हें मंच देकर उनकी प्रतिभागियों को आगे बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि बाल महोत्सव 2023 चार दिवसीय कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये डीसी एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद कैप्टन शक्ति सिह के अतुलनीय योगदान से आगे बढ़ रहे है। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 62 स्कूलों के लगभग 850 बच्चों ने बढ़ चढकर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल विभिन्न कॉलेजो और स्कूलों से बुलाया गया और प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए तीन-तीन निर्णायक मंडल का चयन किया गया। महेंद्र कवि व हरीश शर्मा प्राध्यापक द्वारा मंच संचालन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी रितु धनखड़ व बाल भवन स्टॉफ व सवेरा स्कूल स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे।

सीईटी परीक्षा नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्कं – डीसी
ग्रुप-डी की सीईटी परीक्षा के मद्देनजर डीसी राहुल हुड्डा ने ली अधिकारियों की बैठक
एचएसएससी द्वारा जिला में 21 व 22 को आयोजित करवाई जाएंगी गु्रप-डी की सीईटी परीक्षाएं
परीक्षार्थियों को 21 और 22 फ्री रोडवेज बस सुविधा कराई जाएगी उपलब्ध
रेवाड़ी, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि नेशनल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के सहयोग से रेवाड़ी जिला में शनिवार 21 अक्टूबर व रविवार 22 अक्टूबर को आयोजित करवाए जाने वाली गु्रप-डी की सीईटी यानि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। डीसी राहुल हुड्डा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी की तैयारियों के मद्देनजर शिक्षा विभाग सहित सीईटी परीक्षा से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक से पहले डीसी राहुल हुड्डा ने हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा गु्रप डी पदों से संबंधित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के बारे में ली गई वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े और मुख्य सचिव को उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों की जिला में पूर्ण रूप से दृढ़ता से पालना करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से रेवाड़ी में परीक्षाओं का सफल संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में सीईटी की ग्रुप-डी की परीक्षा के लिए 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
रेवाड़ी में सीईटी के लिए बनाए गए 60 परीक्षा केंद्र 1,19200 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि सीईटी परीक्षा के लिए रेवाड़ी जिला में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर दो दिनों में चार शिफ्टों में 1,19200 परीक्षार्थी ग्रुप डी की सीईटी परीक्षा देंगे। परीक्षाएं प्रातरू कालीन व सायं कालीन सत्र में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ग्रुप डी के पेपर के लिए परीक्षार्थियों को 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से फ्री बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा देने के लिए आने-जाने का कोई किराया नहीं लिया जाएगा। परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर ही पेपर के दिन का पास लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी से अन्य जगहों पर परीक्षा देने के लिए जाने वाले परीक्षार्थियों का परीक्षा प्रवेश पत्र ही संबंधित जगह पर जाने के लिए निशुल्क यात्रा पास का कार्य करेगा।
निर्धारित समय उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में न दिया जाए प्रवेश
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नकल रहित परीक्षाएं सुनिश्चित करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने दिए कि परीक्षा के दिन सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद हो। उन्होंने जीएम रोडवेज महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि वह हेल्पलाइन सैंटर बनाए ताकि रात को आने वाले परीक्षार्थियों को दिक्कत न हो। संबंधित अधिकारी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए धर्मशालाओं, रैन बसेरों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। परीक्षा के मद्देनजर एंबुलेंस की व्यवस्था, होटल धर्मशालाओं की चेकिंग, सुरक्षा अॉडिट, बायोमेट्रिक, जैमर, सीसीटीवी से संबंधित कार्य करने वालों की वेरिफिकेशन सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि रेवाड़ी जिला के प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल से सीईटी परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से समपन्न करवाने में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व सरकार का सहयोग करेंगे।
टोल फ्री नंबर 18001802022 पर दें नकल व अपराधिक घटना की सूचना – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं विशेषकर शौचालय, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यालय, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय, बहुतकनीकी संस्थान में किसी प्रकार की समस्या व परेशान है तो उसका तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाए। उन्होंने सरकार के निर्देशानुसार कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की नकल से संबंधित व अपराधिक घटना की सूचना देने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 18001802022 पर संपर्क कर सकता है।
दिव्यांग उम्मीदवारों की परीक्षा केंद्र तक सरल व सुगम पहुंच की जाए सुनिश्चित
डीसी ने निर्देश दिए कि शारीरिक रूप से दिव्यांग उम्मीदवारों द्वारा उपयोग किए जाने वाले ट्राइसाइकिल और परिवहन के अन्य साधनों को परीक्षा केंद्र के कमरों तक सरल व सुगम पहुंच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र मे बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशान का सामना न करना पड़े।
सीईटी परीक्षा में हेराफेरी और गड़बड़ी रोकने के लिए अलर्ट मोड में कार्य करेगा पुलिस प्रशासन – एसपी
एसपी दीपक सहारण ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व सरकार नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि जहां आयोग द्वारा सीईटी परीक्षा में किसी भी तरह की हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष प्रकार की तैयारियां की गई हैं। वहीं जिला पुलिस प्रशासन की ओर से भी सीईटी परीक्षा में हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करते हुए अलर्ट मोड में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी के बायोमेट्रिक, फेस स्कैन से लेकर आधार कार्ड सहित अन्य जानकारी ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर गहन चेकिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की गाड़ी परीक्षा केंद्र से 200 मीटर बाहर पार्क होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों के फोन-बैग आदि रखने के लिए काउंटर बनाए जाएं, स्कूल संचालक स्कूल का वाई-फाई बंद रखें, अपने स्तर पर कोई निर्णय न लें। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में मोबाइल, स्मार्टवॉच, ईयर-फोन या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जाने दिया जाएगा। बैठक में एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, डीईओ नसीब सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व स्कूल संचालक मौजूद रहे।




किसान फसलों में यूरिया की जगह नैनो तरल यूरिया का करें इस्तेमाल – डीसी
यूरिया के मुकाबले सस्ती है नैनो तरल यूरिया
नैनो तरल यूरिया के प्रयोग से उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ फसल की गुणवत्ता भी अच्छी होती है
रेवाड़ी, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। डीसी राहुल हुड्डा ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी फसलों में दानेदार यूरिया की जगह नैनो तरल यूरिया का प्रयोग करें और फसलों की पैदावार बढ़ाएं। नैनो तरल यूरिया आधा लीटर की शीशी में खाद की एक बोरी यूरिया से कहीं ज्यादा असरदार है। विशेषज्ञों के मुताबिक नैनो तरल यूरिया से न सिर्फ उत्पादन बढ़ता है बल्कि फसल की गुणवत्ता भी अच्छी होती है। नैनो तरल यूरिया, दानेदार यूरिया से सस्ती भी है। नैनो तरल यूरिया उपज की गुणवत्ता बढ़ाने का एक साधन है। साथ ही इससे खेती की लागत में भी कमी आती है। फसलों में नाइट्रोजन की कमी को पूरा करने के लिए किसान यूरिया का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अभी तक यूरिया सफेद दानों के रूप में उपलब्ध थी जिसका इस्तेमाल करने पर आधे से भी कम हिस्सा पौधों को मिलता था बाकी जमीन और हवा में चला जाता था। डीसी ने बताया कि भारत नैनो तरल यूरिया को लांच करने वाला पहला देश है। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड इफको ने इसे लॉन्च किया था। इफको के मुताबिक धान, आलू, गन्ना, गेहूं और सब्जियों समेत सभी फसलों में इसके बेहद अच्छे परिणाम मिले हैं। विशेषज्ञों के अनुसार नैनो तरल यूरिया के कई फायदे हैं। सबसे बड़ा फायदा है कि धान, गेहूं, तिलहन और सब्जियां जो भी उगाई जाती हैं उनकी क्वालिटी बढ़ती है। आधा लीटर यूरिया की शीशी पूरे एक एकड़ खेत के लिए काफी है। साथ में इसका प्रयोग करने से पर्यावरण, जल और मिट्टी में जो प्रदूषण हो रहा है वो नहीं होगा। नैनो तरल यूरिया का उपयोग हम फसल की पत्तियों पर छिडकाव के माध्यम से करते हैं। छिडकाव के लिए एक लीटर पानी में 2 से 4 मिलीलीटर नैनो यूरिया मिलाना होता है। यानि जो 15 लीटर की टंकी होती है फसल की जरुरत के अनुसार 30 से 60 मिलीलीटर मिलाना होता है। डीसी ने बताया कि एक फसल में दो बार नैनो यूरिया का छिडकाव करना चाहिए। वैज्ञानिकों के मुताबिक नैनो तरल यूरिया के कणों का साइज इतना कम है कि ये पत्ती से सीधे पौधे में प्रवेश कर जाता है। वैज्ञानिक बताते हैं जब हम पत्तियों पर इसका छिडकाव करते हैं तो सारा का सारा नाइट्रोजन पत्तियों को स्टोमेटा और फ्लोएम है उससे इसकी साइज बहुत छोटी रहती है तो जिससे सीधे ये पत्तियों में प्रवेश हो जाता है। और पौधे की जरुरत के अनुसार नाइट्रोजन को रिलीज करता है। जबकि दानेदार यूरिया का नाइट्रोजन सिर्फ एक हफ्ते तक काम में आता है। उन्होंने फसल उपज को बढ़ाने के साथ साथ पर्यावरण व कृषि भूमि के मृदा स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए किसानों से नैनो यूरिया का इस्तेमाल करने का आह्वान किया।

नप बावल के वार्ड 11 का उप-चुनाव 5 नवंबर को, इसी दिन आएगा परिणाम – डीसी
20 अक्टूबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 28 तक चलेगी
रेवाड़ी, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से नगर पालिका बावल के वार्ड नंबर 11 के उप-चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है, जिसके तहत शुक्रवार 20 अक्टूबर से गुरुवार 26 अक्टूबर प्रातःरू 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजपत्रित अवकाश रविवार 22 अक्टूबर व मंगलवार 24 अक्टूबर को नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य शुक्रवार 27 अक्टूबर को प्रातरू 11रू30 बजे से किया जाएगा। उम्मीदवार द्वारा शनिवार 28 अक्टूबर को प्रातरू 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। इसके उपरांत इसी दिन सायं 3 बजे बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। चुनाव चिन्ह आवंटन के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों व पोलिंग स्टेशनों की सूची जारी कर दी जाएगी। उप चुनाव के लिए मतदान रविवार 5 नवंबर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे के बीच होगा तथा मतदान के तुरंत बाद मतगणना करते हुए परिणाम जारी किया जाएगा। डीसी ने बताया कि हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से उप-चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण होने व परिणाम घोषित होने तक चुनाव में शामिल संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण पर बैन लगाया गया है। इसके अलावा नगर पालिका बावल के वार्ड नंबर 11 से संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला में हरियाणा चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई सभी गाइडलाइन की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाएगी।
5 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
डीसी ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका बावल अधिकार क्षेत्र में 5 नवंबर, 2023 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान नगर पालिका बावल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी कारखानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक उपक्रमों, व्यापार, दुकानों आदि में अवकाश रहेगा ताकि क्षेत्र में स्थित कारखानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, दुकानों आदि के श्रमिक अपना वोट डाल सके।




चिरायु योजना का लाभ लेने के लिए 31 अक्टूबर तक करें आवेदन – डीसी
1.80 लाख से 3 लाख आय वाले भी होंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के हकदार
रेवाड़ी, 17 अक्टूबर ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार की ओर से आयुष्मान भारत के तहत चिरायु हरियाणा योजना का विस्तार किया गया है, जिसके तहत अब 31 अक्टूबर तक अॉनलाइन आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं। आवेदन करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को 1 नवंबर से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा 1.80 लाख से 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया गया है और अब ऐसे लोग भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के हकदार होंगे। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को 1500 रुपए सालाना प्रीमियम अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 40000 पात्र व्यक्ति हैं जिनकी आय 1.80 लाख से 3 लाख सालाना के बीच है वे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे कैंप में जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से या अपने मोबाइल से बीपतंलनंलनेीउंदींतलंदं.पदध् पोर्टल के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।