











श्री राम के अग्नि बाण से धूं-धूं कर जलने लगे बुराई व अहंकार के प्रतीक रावण, कुंभकरण व मेघनाथ
झज्जर, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। श्रीराम के गगनभेदी जयकारों व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा उपस्थिति में जैसे ही श्रीराम का अग्निबाण चला, बुराई व अहंकार के प्रतीक रावण, कुंभकरण व मेघनाथ धूं-धूं कर जलने लगे। कुछ ऐसा ही दृ”य था झज्जर के द”ाहरा मेला का। विजयद”ामी मेला में बुराई व अहंकार के प्रतिक रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के धूं-धूं कर जलने की साक्षी मंगलवार को हजारों लोगों की भीड़ भी बनी। दशानन दहन के साथ हनुमान भी वानर सेना संग ढोल नगाड़ों की थाल पर जमकर थिरके। दशानन दहन के साथ ही पिछले 10 दिनों से चली आ रही रामलीला भी अपने समापन के अंतिम चरण में पहुंच गई। बुधवार को श्री राम के अयोध्या लौटने व राजतिलक के उपरांत रामलीलाओं के मंचन को ब्रेक लग जाएगा। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी झज्जर के दशहरा मेला में दशानन दहन न केवल ऐतिहासिक व भव्य रहा और हजारों की संख्या में लोग, जिसमें महिला व बच्चे भी शामिल रहे दशहरा मेला में भाग लेने पहुंचे। झज्जर के दिल्ली गेट रामलीला ग्राउंड में लगने वाल दशहरा मेला में इस बार स्थानीय लोगों व दिल्ली व अन्य स्थानों से आए लोगों द्वारा सैकड़ो की संख्या में चाट- पकोड़ी, खिलौने आदि की दुकानें सजाई गई थी। दशहरा मेला में दोपहर लोगों की भीड़ उमडनी आरंभ हुई और सूर्य अस्त के समय दशानन दहन तक शहर व गांव से लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा। बच्चों, युवाओं व महिलाओं ने मेले का खूब लुप्त उठाया और चाट, पकौड़ी आदि का आनंद भी लिया। झज्जर में श्री प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा करीब ढाई सौ वर्षो से दिन की रामलीला का मंचन किया जाता है और दशहरे के दिन यहां बड़ा मेला लगता है। जिसमें झज्जर शहर व आसपास के दर्शनों गांवों के लोग, महिला व बच्चों सहित मेले में भाग लेते हैं। मेले में उमडने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए और वाहनों का आवागमन मेला ग्राउंड से करीब 1 किलोमीटर दुर बंद कर दिया गया। रामलीला कमेटी के प्रधान आजाद दीवान ने बताया कि मुगलों के समय से ही दिन की रामलीला का मंचन किया जाता है और इस दौरान शहर में जहां राम बारात और राम दरबार की भव्य झांकियां निकाली जाती हैं। हजारों की संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ निकली जाने वाली झांकियों का आनंद लेते हैं। उन्होंने बताया कि झज्जर दशहरा मेला व दिन की रामलीला का अपना अलग ही महत्व है। उन्होंने बताया कि इस बार श्री राम के सरयू नदी पार करने का सजीव चित्रण किया गया। जिसमें केवट भगवान श्री राम, सीता और लक्ष्मण को सरयू नदी पार कराते हैं। रामलीला मैदान में लगे दशहरे मेले में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि रहे और अध्यक्षता विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने की। इस मौके पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा के मीडिया प्रभारी एडवोकेट विकास अहलावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज सिंह जाखड़, रामलीला कमेटी प्रधान आजाद दीवान, वीरेंद्र दरोगा, सुभाष गुर्जर, सुनील जाखड़, जिला पार्’ाद अमित कुमार, आजाद सहरावत, देवेंद्र यादव, गुलाब प्रजापत, नगर परिषद वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, पार्षद यशपाल आदि मेला में उपस्थित रहे।









विजयादशमी पर्व का सबसे बड़ा संदेश यही है कि अहंकार किसी का नहीं टिकता – दीपेंद्र हुड्डा
अहंकार, अन्याय और अत्याचार की हार तय हैय सत्य, सदाचार और न्याय की ही जीत होगी – दीपेन्द्र हुड्डा
आज सत्ता में बैठे लोगों का अहंकार भी सातवें आसमान पर है, जनता इसे तोड़ने को है तैयार – दीपेन्द्र हुड्डा
किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी, कर्मचारी समेत हर वर्ग सरकार के अहंकारी नीतियों से त्रस्त – दीपेन्द्र हुड्डा
प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सभी को विजयादशमी पर्व की बधाई दी
झज्जर, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रावणदहन किया। उन्होंने देश व प्रदेशवासियों को अत्याचार पर सदाचार की विजय, अन्याय पर न्याय की विजय, असत्य पर सत्य की विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय, पाप पर पुण्य की विजय के पावन प्रतीक पर्व विजयदशमी की बधाई देते हुए कहा कि इस त्यौहार का सबसे बड़ा संदेश यही है कि अहंकार किसी का नहीं टिकता। लेकिन, आज सत्ता में बैठे लोगों का अहंकार सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी, कर्मचारी समेत हर वर्ग सरकार के अहंकारी रवैये से त्रस्त हैं। लोग प्रदेश में बदलाव के लिए तैयार हैं इसलिए अहंकार, अन्याय और अत्याचार की हार तय है, सत्य सदाचार और न्याय की ही जीत होगी। उन्होंने दशहरे के माध्यम से अपील करी कि सरकार में बैठे लोग अहंकार छोड़कर जनता के दुख-दर्द को संवेदनशीलता से दूर करें और आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए प्रयास करें। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि प्रमुख तौर पर किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी और कर्मचारी देश का निर्माता वर्ग है। जहां किसान दिन-रात मेहनत करके देश के प्रत्येक नागरिक का पेट भरता है वहीं मजदूर के बगैर विकास संभव नहीं है। चाहे सड़क हो या रेल मार्ग, हवाई अड्डा हो या बड़ी-बड़ी इमारतें, नहर, बांध हों या कल कारखाने एक-एक ईंट पर मजदूर का पसीना लगता है तब जाकर देश आगे बढ़ता है। इसी प्रकार व्यापारी उत्पादन से लेकर आम उपभोक्ता तक हर व्यक्ति को उसकी जरुरत का सामान उपलब्ध कराने के लिये मेहनत करता है। कर्मचारी सरकार रूपी गाड़ी का वो पुर्जा है जिसके बगैर गाड़ी चल ही नहीं सकती। वहीं युवा प्रदेश का भविष्य हैं लेकिन सरकार की गलत नीतियों से उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। आज ये हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों के चलते दुखी है और उनमें भारी रोष है। उन्होंने कहा कि जब लंका नरेश रावण का अहंकार नहीं टिका, तो आज सत्ता में बैठे लोगों का भी नहीं टिकेगा। इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक श्रीमती गीता भुक्कल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।




आप प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार की 10 बुराइयों को लेकर सरकार को घेरा
खेलों में युवाओं का भविष्य उज्जवल – धनखड़
भिंडावास जनशक्ति युवा क्लब द्वारा आयोजित खेेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ने बढ़ाया खिलोडियों का उत्साह
युवा क्लब समिति को खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर दी बधाई
झज्जर, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। खेलों में युवाओं का भविष्य उज्जवल है। अपने ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाएं दुनियाभर में मेडल जीतकर क्षेत्र और प्रदेश नाम दुनियाभर में रोशन कर रही हैं। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने भिंडावास में भिंडावास जनशक्ति युवा क्लब द्वारा आयोजित खेेल प्रतियोगिताओं में खिलाडियों का उत्साह बढ़ाते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि खेलों में हार या जीत का सवाल नहीं होता, हारकर भी ऊठकर फिर से खेलना और जीतना भी खेल ही सिखाते हैं। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ने दशहरा के पावन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुश्ती, कबड्डी जैसे परम्परागत खेलों से आगे बढकर हमारे प्रतिभाशाली युवा शूटिंग, स्वीमिंग,बॉक्सिंग और फुटबाल जैसे खेलों में भी अपनी धाक जमा रहे हैं। फुटबाल का क्रेज भी काफी बढ़ रहा है। उन्होंने जनशक्ति युवा क्लब द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। खेल प्रतियोगिताओं जैवलिन थ्रो, हैमर थ्रो, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, ओपन रेस 1600 मीटर और 65 प्लस बुजुर्गों की 100 मीटर की रेस आयोजित की गई। धनखड़ ने कहा कि खिलाड़ी इस क्षेत्र के गौरव हैं। जब भी खिलाड़ी जीतकर आते हैं तो पूरा क्षेत्र खिलाडियों के मान सम्मान में जुट जाता है। उन्होंने कहा कि पलक गुलिया, प्रियंका कादियान, मनु भाकर, बजरंग पूनिया, रीतु गुलिया, अमन सहरावत, सुमित नांगल, वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान जैसे होनहार खिलाडियों ने समय समय पर अपने क्षेत्र का नाम दुनिया में रोशन किया है। प्रतियोगिता में पंहुचने क्षेत्र की सरदारी ने पगड़ी बांधकर हरियाणा भाजपा अध्यक्ष का सम्मान किया। इस अवसर पर क्षेत्र सरदारी, युगवीर सिंह, ललित यादव, रमेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दशहरे के मौके पर “हरियाणा सरकार की नाकामी के 10 सिर को भी जलाएं
हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार, नशा, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर फेल – डॉ. सुशील गुप्ता
खट्टर सरकार में किसान, महिला और व्यापारी विरोधी नीतियों को बढ़ावा मिला – डॉ. सुशील गुप्ता
चंडीगढ़, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने मंगलवार को दशहरे के मौके पर बयान जारी कर प्रदेश सरकार की 10 विफलताओं को खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, नशा बढ़ा है, बेरोजगारी में हरियाणा नंबर एक पर है, महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, किसान विरोधी नीति को बढ़ावा मिला है, अपराध बढ़ते जा रहे हैं, धर्म व जाति की राजनीति को बढ़ावा मिला है, प्रदेश में स्वास्थ व्यवस्था व शिक्षा व्यवस्था बदहाल है और महिला व व्यापारी विरोधी नीति को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रदेश का हर वर्ग खट्टर सरकार से दुखी हो चुका है। प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रकार दशहरे के दिन बुराई के 10 सिरों को जलाया जाता है, ठीक उसी प्रकार हरियाणा सरकार की नाकामी के 10 सिरों का भी दहन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर के राज में 10 बुराइयों को लगातार बढ़ावा मिला है, जिसे रोकने में हरियाणा सरकार नाकाम साबित हुई है। आम आदमी पार्टी इन्हीं 10 मुद्दों को लेकर जनता के सामना जायेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की पहली बुराई भ्रष्टाचार है, जो आज के समय में चरम सीमा पर है और लगातार बढ़ता जा रहा है। भ्रष्टाचार के मामले में खट्टर सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दूसरी बुराई नशा है जिसे रोकने में हरियाणा सरकार विफल रही है। युवा नशे की दलदल में धंसते जा रहे हैं। प्रदेश में शिक्षा के संस्थानों एक नशे के अड्डे बन गए हैं। हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला में युवा गंभीर नशे की जद में आ रहे हैं, वहीं बेरोजगारी के कारण नशा तस्करों के जाल में फंस रहे हैं। तीसरी बुराई बेरोजगारी है, सीएम खट्टर के राज में हरियाणा बेरोगारी में नंबर वन है। युवा बेरोजगारी के कारण कर्जा और अपनी जमीन बेचकर विदेशों में जाने को मजबूर हैं। जबकि हरियाणा में 1.82 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। युवा बेरोजगारी के कारण नशे में अपनी जान दांव पर लगाकर विदेश पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की चैथी बुराई महंगाई है, हरियाणा महंगाई के मामले में राजस्थान के बाद पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। गरीब, मजदूर और किसान को महंगाई के कारण अपना गुजारा करना मुश्किल हो गया है। लेकिन खट्टर सरकार इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही। इसके अलावा खट्टर सरकार की पांचवी बुराई किसान विरोधी है। खट्टर सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान है, न किसानों को फसल का सही दाम मिलता और न बाढ़ से खराब हुई फसलों का मुआवजा मिलता। मंडियों में अव्यवस्था है जिस कारण किसानों की फसल नहीं बिकती। उन्होंने खट्टर सरकार की छठी बुराई धर्म व जाति की राजनीति को बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार धर्म और जाति प्रदेश के लोगों को बांट रही है और आपस में लड़ा रही है। इसके अलावा सातवीं बुराई अपराध है, प्रदेश में लागतार अपराध बढ़ता जा रहा है, खट्टर सरकार अपराध पर लगाम लगाने में विफल साबित हुई है। पुलिस कर्मियों तक पर हमले किए जा रहे हैं। जब प्रदेश में पुलिस कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की आठवीं बुराई हरियाणा में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था है। अस्पतालों में न डॉक्टर है और न दवाइयां हैं। आम लोग प्राइवेट अस्पतालों में महंगे ईलाज करवाने को मजबूर हैं। हरियाणा में आबादी के हिसाब से 10000 डॉक्टर होने चाहिए, लेकिन केवल 4000 डॉक्टर हैं, 6000 डॉक्टर्स के पद खाली पड़े हैं। वहीं हरियाणा सरकार की नौवीं बुराई बदहाल शिक्षा व्यवस्था है। सीएम खट्टर के राज में हरियाणा के स्कूलों में न बिजली है, न शौचालय हैं, न स्कूलों में बिजली है और न पीने के पानी की व्यवस्था है। सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की दसवीं बराई महिला व व्यापारी विरोधी नीति है। प्रदेश में लगातार महिला और व्यापारियों के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। प्रदेश की महिलाएं और व्यापारी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जहां महिलाओं पर यौन शौषण और छेड़छाड़ के मामले बढ़ रहे हैं वहीं व्यापारियों को लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हर साल बुराई के रूप में रावण के 10 सिर को फूंका जाता है, वैसे ही अब समय आ गया है कि हरियाणा सरकार बुराइयों के 10 सिर को भी जलाया जाए।



विश्व पोलियो दिवस पर विशाल रेखाचित्र के माध्यम से पोलियो मुक्त भारत का दिया संदेश
झज्जर, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। मंगलवार को गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर विश्व पोलियो दिवस एक विशाल रेखाचित्र के माध्यम से पोलियो मुक्त भारत का दिया संदेश। संयुक्त राष्ट्र संघ ने सबसे पहले वर्ष 1988 से पूरे विश्व को पोलियो मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। भारत में सबसे पहले दिल्ली सरकार में 1993 से 1998 से स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली में प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत की थी। उनका यह प्रयोग 1995 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना में शामिल करके पूरे भारत में लागू हुआ। भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय,विश्व स्वास्थ्य संगठन,यूनिसेफ और रोटरी इंटरनेशनल जैसी संस्थाओं ने इस अभियान में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा अनेक नेता, मंत्री, कलाकार, खिलाड़ी, नामचीन लोगों ने इसका प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान,(दो बूंद जिंदगी की) के शब्दों ने एक मुहावरे की तरह सबकी जुबान पर अपना रंग दिखाया। स्थानीय स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा की। पूरे भारतवर्ष के प्रयासों से आज हम इस दिवस के मौके पर गर्व के साथ कह सकते हैं हमारा भारत देश पोलियो से मुक्त देश है। पहले इस बीमारी से भारत का युवा पोलियो से ग्रस्त होकर आगे नहीं बढ़ पाता था,आज वही युवावर्ग देश की उन्नति के मार्गों को सभी देशों के सामने एक उदहारण पेश कर रहा है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा,मास्टर राजेश कौशिक, रामवतार शर्मा, नन्दकिशोर शर्मा, राजकुमार कौशिक, वेदप्रकाश शर्मा, कौशिल्या देवी, पूनम शर्मा, बबिता शर्मा, मुकुल शर्मा, सतपाल शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने उपस्थित रहकर पोलियो मुक्त भारत पर अपनी खुशी का इजहार कर,भविष्य में सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले प्लस पोलियो अभियान में पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलवाने का संकल्प लिया।







धू-धू कर जला रावण, हुई अधर्म पर धर्म की विजय
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1, में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा पर्व
फरीदाबाद, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक दशहरा का त्यौहार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल एक नंबर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जैसे ही रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन हुआ, पूरा मंदिर प्रांगण जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। इस भव्य दृश्य को देखने के लिए समूचे फरीदाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों से हजारों की संख्या में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं ने भाग लिया। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि हर बार दशहरा पर्व को लेकर मंदिर कमेटी कुछ न कुछ नया करने का प्रयास करती है और इस बार गाजियाबाद से कारीगर बुलवाकर रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों को काफी दिन पहले से ही बनवाना शुरू कर दिया था। इस बार दशहरा पर्व भव्यता के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में इसमें हिस्सा लिया। उन्होंने अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व की लोगों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि रावण ने जिस प्रकार से माता सीता का अपहरण किया था, उसके बाद भगवान श्री राम ने हनुमान जी के साथ मिलकर न केवल रावण की सोने की लंका खाक कर दी थी बल्कि रावण व उसके पूरे परिवार का वध कर दिया था और इसी के चलते पूरे देश में दशहरा का पर्व पिछली कई पीढियों से मनाया जाता आ रहा है सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 भी 7 दशकों से इस परंपरा का निर्वहन करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर में विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां भी बनाई गई, जिन्हें श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। इस कार्यक्रम में दशहरा बचाओ कमेटी के अमरजीत सिंह भाटिया (सन्नी), बंसीलाल कुकरेजा, राजेश भाटिया (कानपुर वाले), विपिन भाटिया, पवन माटोलिया, कैलाश गुगलानी, लोचन भाटिया, शेर सिंह, राकेश रक्कू, रवि नागपाल, अधिवक्ता मनोज अरोड़ा, रमेश उप्पल, वेद भाटिया, ललित शर्मा, जितेंद्र बचवाल (टीनू), विकास भाटिया (राजे), अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, आशु अरोड़ा, संदीप भाटिया, रोमी भाटिया, गौरव गुलाटी, अमित नरूला, जतिन गांधी, रविंद्र गुलाटी, कमल कपूर, भरत कपूर, प्रदीप भाटिया, संजय अरोड़ा, लक्ष्मण सिंह, सतीश बांगा, राजा भाटिया, मुकुल कपूर, परीन अरोड़ा व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।



मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया। सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात टीम ने थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रमन निवासी जिला वैशाली बिहार हाल दुर्गा कॉलोनी बहादुरगढ़ मादक पदार्थ गांजा बेचने का अवैध धंधा करता है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनजीत के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौका पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 640 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान रमन निवासी जिला वैशाली बिहार हाल बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
अवैध शराब की 27 पेटी के साथ एक आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 27 पेटियों के साथ एक आरोपी को काबू किया गया है। मुस्तैदी से तैनात एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम ने थाना बादली के एरिया से अवैध शराब की पेटियों से भरी एक सेंट्रो कार के साथ तस्करी के एक आरोपी को काबू किया गया। एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि थाना बादली एरिया में मुस्तैदी से तैनात पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध शराब की 27 पेटीयो के साथ काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक आरोपी को शराब की 27 पेटियों को अवैध रूप ले जाते हुए थाना बादली के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सेंट्रो कार में अवैध शराब भरकर बादली की तरफ से होते हुए रोहद की तरफ जाएगा। पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एमपी माजरा चैक बादली के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान कुछ समय के पश्चात एक सेंट्रो कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस पार्टी ने कार को रुकवा कर चैक किया गया तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई मिली। शराब की पेटियों के संबंध में मौका पर गाड़ी चालक कोई लाइसेंस परमिट नहीं दिखा पाया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से सेंट्रो कार में रखी हुई देशी शराब की 27 पेटियां बरामद हुई। अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अश्वनी निवासी बादली जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।



मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। पुलिस की एक टीम ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि पुलिस की एक टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की विशाल निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली हाल छोटू राम नगर लाइनपार बहादुरगढ़ मादक पदार्थ गांजा बेचने का अवैध धंधा करता है। वह छोटूराम नगर के पास गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोमबीर की पुलिस टीम मौका पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर एक किलो 500 ग्राम पाया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान विशाल निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली हाल छोटू राम नगर लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

दूसरे चरण की खण्ड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा का 27 अक्तूबर शुक्रवार को होगा आयोजन
झज्जर, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। यातायात नियमो की जानकारी तथा नियमो की पालना के प्रति छात्र छात्राओँ को प्रेरित करने के उदेश्य से झज्जर पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष जागरूकता अभियान के बाद जिला में ब्लॉक (खण्ड) स्तर पर यातायात नियमो के सम्बन्ध में आगामी 27 अक्टूबर को प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओ तथा इनसे होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उदेश्य से पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के आदेश अनुसार व पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल श्री हरदीप सिंह दुन के दिशा निर्देशानुसार जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन के मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा यातायात नियमो की जानकारी देने व सड़क दुर्घटनाओ को रोकने तथा सड़क सुरक्षा के नियमो की पालना करने के प्रति छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के उदेश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए उप पुलिस अधीक्षक श्री शमशेर सिंह को नोडल अफसर की जिम्मेवारी सौपी गई। डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशानिर्देशानुसार चलाये गए विशेष अभियान के तहत जिला के सभी स्कूल कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को चार श्रेणियों में बांटा गया था। श्रेणी एक में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक, श्रेणी दो में छटी से आठवीं तक व श्रेणी तीन में नोवी से बाहरवी तक तथा ऊपर की कक्षाओं के छात्र छात्राओं को श्रेणी चार में शामिल किया गया था। उपरोक्त सभी श्रेणियों के विद्यार्थियो को यातायात नियमो की विस्तार से जानकारी दी गई तथा यातायात नियमो से सम्बंधित विषेश पुस्तकें भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जिला के लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों में सड़क सुरक्षा नियमो से सम्बंधित पहले चरण की लिखित प्रतियोगी परीक्षा बीते 13 अक्तूबर हुई थी। 13 अक्तूबर की प्रतियोगी परीक्षा में करीब एक लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं को दूसरे चरण की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 27 अक्तूबर 2023 शुक्रवार को जिला के पांच खण्डों झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़, मातनहेल तथा साल्हावास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। खंड स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी झज्जर रूपेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरगढ़ श्रीमती मुन्नी देवी, खंड शिक्षा अधिकारी बेरी अशोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी मातनहेल श्रीमती विजय बाला, खंड शिक्षा अधिकारी साल्हावास रितेंद्र कुमार व यातायात समन्वयक सत्य प्रकाश के साथ अॉनलाइन विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तरीय परीक्षा के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन भी शीघ्र ही किया जायेगा।




झज्जर पुलिस ने लेन ड्राइविंग को लेकर चलाया विशेष जागरूकता अभियान, नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किए गए 130 वाहनों के चालान
झज्जर, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। सड़क दुर्घटनाओ में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से लेन ड्राइविंग व रॉन्ग साइड ड्राइविंग बारे वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक यातायात श्री हरदीप सिंह दून के आदेश अनुसार व पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा व सुरक्षित सफर को मद्देनजर रखते हुए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा रॉन्ग साइड ड्राइविंग व लेन ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करने पर अनेक वाहनों के चालान किए गए। यातायात प्रभारी झज्जर उपनिरीक्षक दिलावर सिंह ने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा भारी वाहनों के संबंध में लेन ड्राइविंग तथा रॉन्ग साइड ड्राइविंग बारे विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों, लेन ड्राइविंग और रॉन्ग साइड ड्राइविंग को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को अपनी लेन में वाहन चलाने और रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करने के लिए प्रेरित किया। विशेष अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटना को रोकना व सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है। खराब मौसम के दौरान दृश्यता कम होने पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा लेन ड्राइविंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग व सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना के लिए विशेष जागरूकता अभियान के तहत आमजन तथा वाहन चालको को जागरूक किया गया। ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमों ने सड़क सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को सजग होकर उनकी पालना करने बारे जागरूक किया गया। लेन ड्राइविंग के दौरान धीमी गति से चलने वाले सभी वाहन जैसे ट्रक, बस आदि को बाई लेन में रहना चाहिए। तेज गति से चलने वाले वाहनों को दाई लेन में रहना चाहिए। यह नियम बाई ओर से ओवरटेक करने से बचाता है। कभी भी गलत दिशा से ओवरटेक नही करना चाहिए। जब भी वाहन चालक लेन बदले तो हमेशा टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल करे। बिना संकेत के लेन बदलने से गंभीर दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों को दुर्घटनाओं को रोकने को मद्देनजर रखते हाईवे पर वाहनों को लेन में चलाने बारे जागरूक किया। वाहन चालकों को अपनी लेन में चलने और गलत दिशा में ड्राइविंग ना करने का आह्वान किया। नियमों का पालन करने से सड़क हादसों में कमी आयेगी और ट्रैफिक भी सुगमता से चलता रहेगा। वाहन चालकों की जरा सी चूक के कारण न जाने कितनी दुर्घटनाएं मात्र असावधानी और गलत तरीके से ड्राइविंग करने से होती हैं। इसलिए सड़क पर वाहन चलाते समय सभी को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा लेन ड्राइविंग एवं रॉन्ग साइड ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक भारी वाहनों के चालान किए गए। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला भर में मुख्य मार्गो पर निर्धारित किए गए अलग-2 स्थानों पर चैकिंग के दौरान भारी वाहनों पर विशेष निगाह रखते हुए लेन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 130 वाहनों के चालान किए गए। सड़क सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा।

साइबर अपराध से सावधानी बारे लोगो को सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने किया जागरूक
बहादुरगढ़, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के मद्देनजर आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराध के प्रति सावधान रहने के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान जिला के विभिन्न स्थानों पर लोगों को साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर व शिक्षण संस्थाओं में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। थाना सैक्टर 06 बहादुरगढ़ के एरिया में पुलिस की टीम द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए सावधान रहने बारे जागरुक किया गया। साइबर क्राइम के संबंध में जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या व्ज्च् इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। अॉनलाइन कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। अनजान नम्बर से आई व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। अगर किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों तथा विद्यार्थियों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।



चिरायु हरियाणा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन 31 तक – डीसी
एक लाख 80 हजार से तीन लाख रुपये तक आय वाले भी आयुष्मान भारत योजना के पात्र
झज्जर, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आयुष्मान भारत के तहत चिरायु हरियाणा योजना का विस्तार किया गया है, जिसके तहत अब 31 अक्टूबर तक अॉनलाइन आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं। आवेदन करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को 1 नवंबर से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा 1.80 लाख से 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया गया है और अब ऐसे लोग भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के हकदार होंगे। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को 1500 रुपए सालाना प्रीमियम अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 40000 पात्र व्यक्ति हैं जिनकी आय 1.80 लाख से 3 लाख सालाना के बीच है वे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे कैंप में जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से या अपने मोबाइल से पोर्टल पर स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा रही सरकार – डीसी
पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों को ई-स्कूटी खरीदने के लिए दी जाती है 50 हजार की प्रोत्साहन राशि
झज्जर, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने तथा बेटियों को शिक्षित बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। सरकार की ओर से श्रमिक कल्याण विभाग के माध्यम से श्रमिकों की स्नातक स्तर की शिक्षा ग्रहण करने वाली बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के लिए 50,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत स्कूटी केवल उन्हीं छात्राओं को दी जाएगी जिनके माता-पिता श्रमिक हैं और उनका पंजीकरण श्रम और कल्याण विभाग में हो चुका है। इसके तहत छात्रा का दाखिला कॉलेज में होना जरूरी है। इसके लिए श्रमिक परिवार को अपनी ही पंजीकरण आईडी के माध्यम से आवेदन करना होगा।
एक बेटी पढ़ेगी तो दो परिवारों को करेगी रोशन – डीसी
कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार की सोच है कि एक बेटी पढ़ेगी तो कम से कम दो परिवारों को रोशन करेगी और उन्हें आगे बढ़ाने में योगदान देगी। उन्होंने कहा कि बालिका व महिलाओं का शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। यदि बलिका व महिलाएं शिक्षित होंगी तो समाज शिक्षित होगा जो देश को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है। सरकार की ओर से बेटियों के पढने के लिए हर 20 किलोमीटर पर सरकारी महाविद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं ताकि बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए कहीं दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि बेटियों को कॉलेज तक जाने के लिए अच्छी परिवहन सुविधा मुहैया करवाई जा रही है ताकि बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी न आए। उन्होंने परिजनों का आह्वड्ढान किया कि वे अपनी बेटियों को शिक्षित बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करें। इसके साथ ही अगर कोई बेटी शिक्षा के अलावा किसी खेल में रूचि रखती है तो उसे खेल क्षेत्र में जाने के लिए उसे प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां महिलाएं अपनी मेहनत के दम पर अपना व अपने परिवार सहित देश का नाम रोशन न कर रही हों।

त्यौहारी सीजन में साइबर धोखाधड़ी व साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहें नागरिक – डीसी
साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना देने के लिए डायल करें 1930
झज्जर, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। सरकार द्वारा 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को साइबर धोखाधड़ी व साइबर फ्रॉड से बचने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक व सचेत किया जा रहा है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार को यहां दी। उन्होंने सोशल मीडिया के दौर में विशेष कर त्यौहारी सीजन में साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों की आशंका को ध्यान में रखते जिलावासियों से अपील कि वे ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क सकते हैं। डीसी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से लोगों में अॉनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के कारण अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो कोशिश करें कि अॉनलाइन साइट्स से सामान मंगवाते समय कैश अॉन डिलीवरी का अॉप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। उन्होंने कहा कि ओटीपी भी शेयर न करें। यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। डीसी ने जिला के युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। डीसी ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाकर पारंपरिक तरीके से एफआईआर करवाना व उसकी जांच होना एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में तुरंत कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही बढिया होता है ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीडित को त्वरित सहायता प्रदान की का सके। उन्होंने कहा कि पीडित व्यक्ति साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।



मंडियों में 37 हजार 674 मीट्रिक टन बाजरा और 151.225 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद – डीसी
खरीद केंद्रों पर अब तक 36 हजार 949 मीट्रिक टन बाजरे का हुआ उठान
झज्जर, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर जिला में बाजरा और धान खरीद के साथ ही उठान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है,जिला की मंडियों में अब तक 37 हजार 674 मीट्रिक टन बाजरा खरीद किया गया है,वहीं बेरी और मातनहेल खरीद केंद्रों पर 151.225मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने किसानों का आहवान किया कि वो अपनी बाजरा और धान की उपज को सुखाकर बिक्री के लिए मंडी लाएं। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से निर्धारित नियमों अनुसार सभी खरीद केंद्रों पर शेड्यूल अनुसार बाजरा और धान की खरीद की जा रही है। खरीद केंद्रों पर अभी तक 1280 गांवों के 13 हजार 762 किसानों का बाजरा खरीदा जा चुका है। विभागीय आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में अब तक कुल 37764 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जबकि अभी तक 36 हजार 949 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। वहीं बेरी खरीद केंद्र पर 100.6 एमटी और मातनहेल केंद्र पर 50.625 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीद के साथ-साथ उठान कार्यों में भी तेजी लाएं।
अब तक 36 हजार 949 मीट्रिक टन बाजरे का हुआ उठान
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशलपाल ने बाजरा उठान की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ खरीद केंद्र में अब तक 151 मीट्रिक टन, बेरी में 1748, ढाकला खरीद केंद्र पर 6500 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी खरीद केंद्र पर 15297 मीट्रिक टन, बादली 1071 मीट्रिक टन तथा मातनहेल में 12 हजार 182 मीट्रिक टन बाजरे का उठान सहित जिला के खरीद केद्रों से अब तक 36 हजार 949 मीट्रिक टन बाजरे का उठान दर्ज किया गया है। उन्होंने खरीद के बारे में विभागीय आंकड़े देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ खरीद केंद्र में अब तक 168 मीट्रिक टन, बेरी में 1748, ढाकला खरीद केंद्र पर6500 मीट्रिक टन, झज्जर अनाज मंडी खरीद केंद्र पर 15297 मीट्रिक टन, बादली 1071 मीट्रिक टन तथा मातनहेल में 12 हजार चार सौ मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है।

पीएमएफएमई योजना बेरोजगारों को स्वरोजगार में मददगार – डीसी
बुनियादी ढांचा के लिए 35 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध
झज्जर, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार से जोडने में लाभकारी साबित होती जा रही है, विभिन्न योजनाओं के तहत व्यक्तिगत तौर पर पुरुष, महिला, किसान उत्पादन संगठन, स्वयं सहायता समूह व सहकारी समिति ऋण योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। डीसी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह को मशीन की खरीद के लिए प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए 35 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। खाद उद्योग जैसे बेकरी, आटा मिल, सरसों तेल मिल, मसाले, मिठाई, जूस, पेठा, पापड़, फ्रूट, जैम, शहद, मशरूम, बिस्किट, केक, पिज्जा, टमाटर सॉस, चिप्स, नमकीन, गजक, गुड़, आचार व मखाना आदि से संबंधित खाद्य पदार्थ को बनाने व उत्पादन की यूनिट लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जाता है, जिसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इससे संबंधित जानकारी के लिए एमएसएमई सेंटर से संपर्क किया जा सकता है।



मेरी माटी-मेरा देश अभियान
ग्राम स्तर से लेकर वार्ड स्तर की जनभागीदारी से आज रोहतक जाएंगे अमृत कलश – डीसी
रोहतक में आज होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजित
मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यअतिथि
झज्जर, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर 25 अक्टूबर को रोहतक में होने जा रहे प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में जिला झज्जर के ग्राम स्तर से लेकर वार्ड स्तर की जनभागीदारी से प्रत्येक खंड से अमृत कलश गरिमापूर्ण माहौल में रोहतक लेकर जाएंगे। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम को लेकर जिला झज्जर वासियों में उत्साह है। झज्जर वीरों की भूमि है और यह कार्यक्रम पूरी तरह देशभक्ति के साथ -साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता से जुड़ा हुआ है। डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी अभियान मेरी माटी-मेरा देश के तहत जिलाभर में निकाली गई अमृत कलश यात्रा अब 25 अक्टूबर को रोहतक में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचेगी। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अभियान के अंर्तगत अमृत कलश यात्रा का पहला चरण सफलता के साथ संपन्न हो चुका है। अब दूसरे चरण के तहत 25 अक्टूबर को रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,जिसमें झज्जर से अमृत कलश सम्मानपूर्वक रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचाए जाएंगे। डीसी ने बताया कि खंड के अनुसार प्रत्येक बस पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पंचायतों की तरफ से शामिल होने के लिए नागरिकों की सूची तैयार की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत से पंचायत प्रतिनिधि और शहरी क्षेत्र में हर वार्ड से प्रतिनिधि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने निर्धारित स्थलों पर इकठा होकर बस के माध्यम से रोहतक पहुचेंगे। उन्होंने बताया कि अमृत कलश यात्रा का तीसरा और अंतिम चरण दिल्ली में संपन्न होगा। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मेरी माटी-मेरा अभियान के तहत राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली अमृत कलश यात्रा के लिए शहरी निकाय व प्रत्येक खंड से एक-एक जन प्रतिनिधि कलश यात्रा में शामिल होगा। अमृत कलश यात्रियों को 29 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचना होगा। डीसी ने जिलावासियों से बुधवार 25 अक्टूबर को रोहतक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बढ़ चढ़ भाग लेने का आह्वान किया है।

नैनो तरल यूरिया के प्रयोग से उत्पादन के साथ-साथ फसल की गुणवत्ता भी बढाएं किसान – डीसी
फसलों में यूरिया की जगह नैनो तरल यूरिया का करें इस्तेमाल
यूरिया के मुकाबले सस्ती है नैनो तरल यूरिया
रेवाड़ी, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी राहुल हुड्डा ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी फसलों में दानेदार यूरिया की जगह नैनो तरल यूरिया का प्रयोग करें और फसलों की पैदावार बढ़ाएं। नैनो तरल यूरिया आधा लीटर की शीशी में खाद की एक बोरी यूरिया से कहीं ज्यादा असरदार है। विशेषज्ञों के मुताबिक नैनो तरल यूरिया से न सिर्फ उत्पादन बढ़ता है बल्कि फसल की गुणवत्ता भी अच्छी होती है। नैनो तरल यूरिया, दानेदार यूरिया से सस्ती भी है। नैनो तरल यूरिया उपज की गुणवत्ता बढ़ाने का एक साधन है। साथ ही इससे खेती की लागत में भी कमी आती है। फसलों में नाइट्रोजन की कमी को पूरा करने के लिए किसान यूरिया का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अभी तक यूरिया सफेद दानों के रूप में उपलब्ध थी जिसका इस्तेमाल करने पर आधे से भी कम हिस्सा पौधों को मिलता था बाकी जमीन और हवा में चला जाता था। डीसी ने बताया कि भारत नैनो तरल यूरिया को लांच करने वाला पहला देश है। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-आपरेटिव लिमिटेड इफको ने इसे लॉन्च किया था। इफको के मुताबिक धान, आलू, गन्ना, गेहूं और सब्जियों समेत सभी फसलों में इसके बेहद अच्छे परिणाम मिले हैं। विशेषज्ञों के अनुसार नैनो तरल यूरिया के कई फायदे हैं। सबसे बड़ा फायदा है कि धान, गेहूं, तिलहन और सब्जियां जो भी उगाई जाती हैं उनकी क्वालिटी बढ़ती है। आधा लीटर यूरिया की शीशी पूरे एक एकड़ खेत के लिए काफी है। साथ में इसका प्रयोग करने से पर्यावरण, जल और मिट्टी में जो प्रदूषण हो रहा है वो नहीं होगा। नैनो तरल यूरिया का उपयोग हम फसल की पत्तियों पर छिडकाव के माध्यम से करते हैं। छिडकाव के लिए एक लीटर पानी में 2 से 4 मिलीलीटर नैनो यूरिया मिलाना होता है। यानि जो 15 लीटर की टंकी होती है फसल की जरुरत के अनुसार 30 से 60 मिलीलीटर मिलाना होता है। डीसी ने बताया कि एक फसल में दो बार नैनो यूरिया का छिडकाव करना चाहिए। वैज्ञानिकों के मुताबिक नैनो तरल यूरिया के कणों का साइज इतना कम है कि ये पत्ती से सीधे पौधे में प्रवेश कर जाता है। वैज्ञानिक बताते हैं जब हम पत्तियों पर इसका छिडकाव करते हैं तो सारा का सारा नाइट्रोजन पत्तियों को स्टोमेटा और फ्लोएम है उससे इसकी साइज बहुत छोटी रहती है तो जिससे सीधे ये पत्तियों में प्रवेश हो जाता है। और पौधे की जरुरत के अनुसार नाइट्रोजन को रिलीज करता है। जबकि दानेदार यूरिया का नाइट्रोजन सिर्फ एक हफ्ते तक काम में आता है। उन्होंने फसल उपज को बढ़ाने के साथ साथ पर्यावरण व कृषि भूमि के मृदा स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए किसानों से नैनो यूरिया का इस्तेमाल करने का आह्वान किया।




चिरायु योजना का लाभ लेने के लिए 31 अक्टूबर तक करें आवेदन -डीसी
1.80 लाख से 3 लाख आय वाले भी होंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के हकदार
रेवाड़ी, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार की ओर से आयुष्मान भारत के तहत चिरायु हरियाणा योजना का विस्तार किया गया है, जिसके तहत अब 31 अक्टूबर तक अॉनलाइन आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं। आवेदन करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को 1 नवंबर से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा 1.80 लाख से 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया गया है और अब ऐसे लोग भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के हकदार होंगे। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को 1500 रुपए सालाना प्रीमियम अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 40000 पात्र व्यक्ति हैं जिनकी आय 1.80 लाख से 3 लाख सालाना के बीच है वे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे कैंप में जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से या अपने मोबाइल से बीपतंलनंलनेीउंदींतलंदं.पदध् पोर्टल के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।


पेंशनर 30 नवम्बर तक जमा करवाएं अपने बायोमेट्रिक जीवन प्रमाण पत्र
पेंशनर खजाना, उप खजाना, बैंक व सीएससी में जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
रेवाड़ी, 24 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार से सेवानिवृत्त पेंशनर को पेंशन प्राप्त करने के लिए नवंबर में अपना बायोमेट्रिक जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराना होगा ताकि उन्हें पेंशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जिला कोषाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि 2012 के बाद रिटायर्ड व खजानाध्उप खजाना कार्यालयों से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर खजाना कार्यालयों में तथा बैंक से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों को बैंक में अपना बायोमेट्रिक जीवन प्रमाण जमा कराना होगा। इसके अतिरिक्त कोई भी पेंशनर अपने नजदीक के अटल सेवा केन्द्र-सीएससी में भी अपना अंगूठा लगाकर अॉनलाइन व स्मार्ट फोन के माध्यम से भी घर बैठे अपना जीवित होने का प्रमाण पत्र दे सकते है। जिला कोषाधिकारी ने बताया कि खजाना कार्यालय रेवाड़ी से लगभग साढ़े चार हजार पैंशनर पेंशन प्राप्त कर रहे है। उन्होंन बताया कि जिन पेंशनरों का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ए, बी, सी व डी से शुरु होता है, उनको 2, 3, 6 व 7 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए खजाना कार्यालय में आना है। इसी प्रकार जिन पेंशनर का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ई, एफ, जी, एच, आई व जे से शुरू होता है, ऐसे सभी पैंशनर दिनांक 8,9,10 व 14 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने आ सकते है, जिन पैंशनर के नाम का पहला अक्षर के, एल, एम, एन, ओ, पी,क्यू, आर है ऐसे सभी पैंशनर दिनांक 15,16,17,20 व 21 नवम्बर को खजाना कार्यालय मे अपना जीवन प्रमाण पत्र देने आ सकते है। अंग्रजी वर्णमाला के अक्षर एस, टी, यू, वी, डब्ल्यू, एक्स, वाई, जेड से नाम शुरु होने वाले सभी पेंशनरों दिनांक 22, 23, 24, 28 व 29 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकते है। जिला कोषाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त बचे हुए पैंशनर जो तय तिथियो मे किसी कारणवश अपना जीवन प्रमाण पत्र नही दे सके, ऐसे सभी पैंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र 30 नवम्बर को दे सकते है। सभी पैंशनरो से अनुरोध है कि उपरोक्त अनुसार निश्चित की गई तिथियो को ही खजाना कार्यालय मे जीवन प्रमाण पत्र देने आए, जिससे भारी भीड से बचा जा सके। इसके साथ-साथ सभी पैंशनरो को सूचित किया जाता है कि अपने नजदीकी अटल सेेवा केंद्र पर अॉनलाईन अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकते है, खजाना कार्यालय आना जरुरी नही है। जिला कोषाधिकारी ने बताया कि हरियाणा सरकार के जो पैंशनर उप-खजाना कोसली व बावल से पेंशन प्राप्त कर रहे है उनको अपना जीवन प्रमाण पत्र उपरोक्त उपखजानो मे ही देना है। जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए खजाना कार्यालयध्बैंक मे जाते वक्त सभी पैंशनर को अपने साथ पैंन कार्ड की प्रतिलिपि, पीपीओ की कॉपी, आधार कार्ड की प्रतिलिपि व आधार मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ लेकर आना है। पारिवारिक पैंशनर को अपना पुनर्रू विवाह न करने का प्रमाण पत्र भी देना होगा। आश्रित बच्चे जो पारिवारिक पैंशन प्राप्त कर रहे है, को परिवार पहचान पत्र के अनुसार अपना आय का प्रमाण पत्र भी देना जरुरी है। बीमार व बुजुर्ग पैंशनर जो कही आने जाने मे असमर्थ है, अपना डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के प्रतिनिधि के माध्यम से घर बैठे दे सकते है। इस सेवा के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क की दरे लागु होंगी। इसके लिए लिंक https://www-ippbonline-com/web/ippb/digital&life&certificate1- पर जाकर यह सेवा प्राप्त की जा सकती है। सभी पैंशनरो को सूचित किया जाता है कि पैंशनर मोबाईल फोन मे आधार फेस आरडी व जीवन प्रमाण फेस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी अपना जीवित होने का प्रमाण घर बैठे दे सकते है। सभी शानिवार व रविवार दिनांक 1 व 13, 27 नवम्बर को छुट्टी के दौरान खजाना कार्यालय मे जीवन प्रमाण पत्र नही दिया जा सकेगा।