Haryana Abhitak News 26/10/23

सेक्टर 15 ओमैक्स आवास पर पहुंचे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 आरती करते हुए एडवोकेट बलबीर सिंह।
सेक्टर 15 ओमैक्स आवास पर पहुंचे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 के सानिध्य में पादुका पूजन करते हुए एडवोकेट बलबीर सिंह।

संस्कार ही बनाते है मानव को महान – जगतगुरु शंकराचार्य
एडवोकेट बलबीर सिंह व अन्य श्रद्धालुओं ने किया जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 का पूजन
एडवोकेट बलबीर सिंह व श्रद्धालुओं को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 ने दिया मंगल आशीर्वाद
बहादुरगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। दो दिवसीय बहादुरगढ़ बहादुरगढ़ आगमन के तहत लघु उद्योग भारती हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बलबीर सिंह के सेक्टर 15 ओमेक्स सिटी आवास पर पहुंचे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 का एडवोकेट बलबीर सिंह व श्रद्धालुओं ने चरण वंदना करके, फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। एडवोकेट बलबीर सिंह, परिजनों ने जगतगुरु शंकराचार्य की आरती उतारी। इसके उपरांत एडवोकेट बलवीर सिंह ने चरण पादुका पूजा की। स्वागत व पूजन पर श्रद्धालुओं को मंगल आशीर्वाद देते हुए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 ने कहा कि संस्कार ही मानव को महान बनाते हैं। व्यक्ति जन्म से नहीं संस्कारों से महान बनता है। श्रद्धालुओं को सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने का आशीर्वाद देते हुए जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा कि मानव को सदैव सत्य व धर्म के पथ पर चलते हुए राष्ट्र व समाज कल्याण में कार्य करना चाहिए। मानव को चाहिए कि वह भारत की प्राचीन सनातनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवा पीढ़ी को भी अपने गौरवमयी सनातन सभ्यता व परंपरा से अवगत कराए

https://youtu.be/PhSxlRU7jUc?si=0p4m_eKPWt0d4BIh

मां दुर्गा सेवा समिति का विशाल जागरण एवं भंडारा आज झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। लघु सचिवालय स्थित एसबीआई बैक के पास विशाल मां भगवती जागरण एवं देसी घी के भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक सुभाष कायत ने बताया कि शुक्रवार 27 अक्टूबर रात्रि 9 बजे से सुरेंद्र म्यूजिकल ग्रुप, मनमोहक झांकियां एवं प्रसिद्ध भजन गायक विक्की भगाना अपनी मधुर आवाज से महामाई का भजनों से गुणगान करेंगे। विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, बादली से विधायक डॉक्टर कुलदीप वत्स मुख्यातिथि व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष गुर्जर मां दुर्गा सेवा समिति द्वारा आयोजित चतुर्थ मां भगवती जागरण में ज्योति प्रचंड करेंगे। कार्यक्रम प्रातरू हवन के बाद 11 बजे भंडारा रात्रि 9 बजे जागरण का शुभारंभ किया जाएगा।

जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शानदार प्रतिभा का किया प्रदर्शन
झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। विद्यालयों के विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हरियाणवी एकल नृत्य, हरियाणवी लोक गायन, हरियाणवी फोक डांस, और स्किट में जिले भर के करीब 60 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उपायुक्त शक्ति सिंह ने इस प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार खन्ना के नेतृत्व में आयोजित इस महोत्सव में मंच पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने खूब धमाल मचाया। प्रतियोगियों के प्रदर्शन के बाद घोषित परिणामों में एकल नृत्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ की छात्रा सानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुबाना की छात्रा जिना दूसरे स्थान पर रही। जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी की सृष्टि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ीजट्ट की निशा ने इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की ओर से घोषित किए गए परिणामों की जानकारी देते हुए प्रवीण खुराना ने बताया कि स्किट प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय बहादुरगढ़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर की स्किट टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोयलपुर खेतावास की टीम तीसरे स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार राजकीय कन्या हाई स्कूल ऊंटलोधा की टीम ने प्राप्त किया। हरियाणवी रागनी प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय भूरावास के अनिकेत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांखोल की हर्षिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिरोहड़ की मुस्कान तीसरे स्थान पर रही जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरी तोये की सीमा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। मीडिया को जानकारी देते हुए प्रवीण खुराना ने ग्रुप डांस की प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि बहादुरगढ़ के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय ढाकला की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बेरी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगियो के लिये मंच संचालन संजय शर्मा और कुसुम यादव और राखी छिल्लर ने किया।
निर्णायक मंडल की भूमिका रही सराहनीय
इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में एक विशेष बात यह भी रही कि प्रतियोगिता में पारदर्शिता हो इसके लिए निर्णायक मंडल के सदस्यों को कॉलेज से विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। निर्णायक मंडल में रमेश रोहिल्ला, आनंद देशवाल, प्रगट सिंह, अमित कुमार, डॉ अनुपमा यादव, डॉक्टर नीतू जैन ने सराहनीय भूमिका अदा की। विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रदर्शन के बाद अपने परिणाम घोषित किया। दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव में आज पहले दिन जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार खन्ना, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, डिप्टी डीईओ सरजीत अहलावत, खंड शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र नांदल, रितेंद्र कुमार, मुन्नी देवी, विजय बाला व अशोक कादयान भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में आयोजित इस कार्यक्रम के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह दादरी तोये विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र, जहाजगढ़ स्कूल के प्राचार्य मनोज भाटिया, जहांगीरपुर विद्यालय के प्राचार्य जो कृष्ण धनकड, सुबाना के प्राचार्य नित्यानंद ज प्राध्यापक प्रवीण जाखड़, हेड टीचर रोशन लाल, प्राध्यापक कुलदीप नेहरा, मीनाक्षी, लोकेश, सुनील दत्त, सहित अन्य ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग किया मंच का शानदार संचालन संजय शर्मा, कुसुम यादव व राखी छिल्लर ने किया।

डॉ. मंगल सैन जयंती पर विशेष
प्रदेश में गठबंधन की राजनीति की नींव रख कांग्रेस को दिखाया था बाहर का रास्ता
सभी मानते थे डॉ. मंगल सैन का लोहा

रोहतक, 26 अक्टूबर, ;सोमनाथ “ार्माद्ध। हरियाणा की राजनीति में गठबंधन के माध्यम से कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने वाले व प्रदेश में भारतीय जनसंघ और भाजपा को ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले डॉ. मंगल सैन का जन्म 27 अक्टूबर 1927 को सरगोधा जिले के गांव झांवरिया में हुआ था। युवा अवस्था में ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क में आए और पढत्राई बीच में ही छोड़ कर संघ के प्रचार कार्य में जुट गए। वे 17 साल की अल्पायु में ही जम्मू-कश्मीर में संघ के प्रचारक बने। उन्होंने 1947 में विभाजन के समय अद्भुत साहस का परिचय दिया। उसके बाद वे रोहतक, भिवानी व हिसार में संघ के प्रचारक रहे। उन्होंने बीए व एलएलबी की शिक्षा ग्रहण की। वर्ष 1951 में जनसंघ की स्थापना के बाद वे राजनीति में सक्रिय हो गए। उन्होंने संयुक्त पंजाब के समय 1957 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और विजयी हुए। वे लगातार दो बार संयुक्त पंजाब विधानसभा के सदस्य चुने गए और उन्होंने वहां अहम मुद्दे उठाकर विधानसभा में अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने पंजाब सरकार पर दबाव डालकर रोहतक में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की स्थापना करवाई थी, जिसे अब हेल्थ यूनिवर्सिटी का दर्जा हासिल हो चुका है। उन्होंने प्रदेश में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, रोहतक विश्वविद्यालय, एवं आकाशवाणी केंद्र की स्थापना करवाई। डॉ. मंगल सैन जनता पार्टी के शासनकाल के दौरान 1977 में हरियाणा के शिक्षा व उद्योग मंत्री रहे। शिक्षा मंत्री के नाते उन्होंने रोहतक विश्वविद्यालय का नाम महर्षि दयानन्द के नाम पर रखवाया।
हिन्दू कॉलेज की स्थापना की
उन्होंने 1971 में हिन्दू शिक्षण संस्थान की स्थापना की थी। कॉलेज स्थापना के अभियान में जुटे रहने के कारण उन्हें 1972 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। डॉ. सैन द्वारा शिक्षा का यह पौधा अब वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका है।
आंदोलन छेड़ा था
वर्ष 1985 में चै. देवीलाल व डॉ. मंगल सैन ने अधिकतर विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर हरियाणा संघर्ष समिति का गठन किया। राजीव -लौंगोवाल समझौते के खिलाफ विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। उन्होंने सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर राजीव-लौंगोवाल समझौते के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाया और इस समझौते के खिलाफ प्रदेश में माहौल तैयार किया। इस आंदोलन के चलते 1987 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया। कांग्रेस को विधानसभा में 90 में से केवल 5 सीटें ही हासिल हुई। उनके विरोधी भी उनका लोहा मानते थे। वे उपमुख्यमंत्री रहे। दो दिसंबर 1990 को हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। उनके निधन के बाद से आज तक हरियाणा की राजनीति में उनकी भरपाई नहीं हो पाई है। हरियाणा के निर्माण में प्रदेश की राजनीति के भीष्म पितामह माने जाने वाले चै. देवीलाल व डॉ. मंगल सैन की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई। उसके बाद हरियाणा की राजनीति पर अधिकतर समय तक इन दोनों की जोड़ी छाई रही।
कई बार गए जेल
डॉ. मंगल सैन ने हिन्दी आंदोलन के दौरान भी अहम भूमिका निभाई। इस आंदोलन के दौरान उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी। आपातकाल के दौरान 19 माह तक करनाल जेल में रहे। वे राम मंदिर कार सेवा के लिए 2 नवंबर 1990 को अयोध्या गए थे। वहां भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और पीलीभीत जेल में रखा था। बाद में रिहा कर दिया था।
रिकार्ड बनाया था
डॉ. सैन ने 1957, 1962, 1967, 1968, 1977, 1982 व 1987 में सात बार विधायक बनकर जिले में रिकार्ड बनाया। वे अपने राजनीतिक जीवन में केवल दो बार 1972 व 1985 के उप चुनाव हारे। डॉ. सैन ने वर्ष 1982 व 1987 में चै. देवीलाल की पार्टी से गठबंधन करके कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया।

महर्षि वाल्मीकि चैक पर हवन एवं विशाल भंडारे 28 को
झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। छारा चुंगी स्थित महर्षि वाल्मीकि चैक पर हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। कमल, नवीन वाल्मीकि ने बताया कि वार्ड 12 के नगर पार्षद नरेश कुमार की अध्यक्षता में रामायण रचियता महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह के अवसर पर 28 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे हवन के बाद विशाल भंडारे का प्रसाद शुरू किया जाएगा। रोहित, रवि वाल्मीकि ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय दीपेन्द्र हुड्डा राज्यसभा सांसद, मैम्बर सीडब्लूसी, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक गीता भुक्कल विशिष्ठ अतिथि हेमंत वाल्मीकि, वाल्मीकि समाज के प्रधान आसाराम सहित सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

श्री राम का हुआ राजतिलक, देवताओं ने की पुष्प वर्षा
झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। आज श्री राम का हुआ राजतिलक देवताओं ने की पुष्प वर्षा अयोध्या में रावण के संहार के बाद राम लक्ष्मण सीता जी व अन्य वानर सेना अयोध्या पहुंची तो आवेदन भरत शत्रुघ्न और सभी अवध वासियों ने श्री राम जी का भावार्थ स्वागत किया और पूरे नगर में घी के दीए जलाकर हर्षोल्लास से श्री राम जी का स्वागत किया गया इस दौरान गुरु वशिष्ठ व आने ऋषि गणों ने श्री रामचंद्र को सिंहासन पर बैठ कर वेद मित्रों से उनका राज्याभिषेक किया इस दौरान सभी नगरवासी के अलावा देवताओं ने भी आकाश से पुष्प वर्षा कर श्री राम के राज तिलक के में शामिल हुए श्रीराम ने अवध वीडियो को आश्वासन दिलाया कि अयोध्या में सभी नगर वासियों के लिए हर तरह से सुख सुविधा के लिए काम करेंगे और किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने देंगे इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के प्रधान आजाद दीवान व प्रधान उमाशंकर वशिष्ठ ने बताया कि प्राचीन काल से ही दीवान कोठी में श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों की ओर से श्री राम का राजतिलक मुगल काल से ही होता रहा है इसी कड़ी में आज श्री राम का राजतिलक भव्य तरीके से किया गया और शहर वासियों ने श्री राम सीता जी वह लक्ष्मण की आरती की और पूरा विधि विधान वेद मित्रों से किया गया। इस अवसर पर श्री प्नाचीन रामलीला कमेटी के प्रधान आजाद दीवान ने जिला प्रशासन, शहर के रामसेवकों, पत्रकार बधुंओं व प्रबुद्ध लोगों का आभार जताया। इस दौरान लालचंद गर्ग, जितेंद्र शास्त्री, रिंकू शास्त्री, धर्मेद्र बसवाल, दिनेश सिंघल, डॉ सुनील जाखड़, गुलाब प्रजापत, प्रवीण स्वामी के अलावा बहुत से पदाधिकारी मौजूद रहे।

ग्यारह दिवसीय रामचरितमानस पाठ का विश्राम
त्रेता युग में एकादशी के दिन हुआ था भरत मिलाप
बिछा दो अपनी पलकों को, अवध में राम आये हैं..

झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में श्री रामचरितमानस पाठपूर्णाहुति हवन के साथ विजय दशमी के पावन पर्व का ग्यारह दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। मन्दिर समिति के प्रधान हिमांशु हंस ने बताया कि 61 वर्षों से चली आ रही हनुमान स्वरूप की परम्परा को निभाते हुए 41 दिनों तक मर्यादा का पालन करते हुए सभी मुकुट स्वरूप धारी हनुमान जी के सेवकों ने भरत मिलाप के समय प्रभु राम का दर्शन करके अपनी आराधना को पूर्ण किया इस अवसर पर पंडित पवन कौशिक जी ने विधिवत पूजन कर आरती के उपरांत ब्रह्मभोज के साथ व्रत संकल्प को पूर्ण कराया एवं भण्डारे का प्रसाद वितरण किया गया। उन्होंने ने कहा कि धार्मिक आयोजन हमें अपनी परंपरा, संस्कृति और मान्यता से जोड़ते है। लोगों में एक दूसरे के प्रति प्यार बढ़ता है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित श्रद्धालुओं, सहयोगियों, वक्ताओं एवं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व वीरवार देर रात्रि को श्री प्राचीन रामलीला कमेटी के द्वारा भरत मिलाप की शोभायात्रा निकाली गई। जो रामलीला मैदान से अग्रसेन चैक, दुहन चैक, कुलदीप चैक, श्री महावीर जैन मंदिर, चैपटा बाजार, मां वष्णों चैक होते हुए मंदिर बाबा काशीगिरि चैक पहुंचने पर श्री वीर हनुमान सेवा समिति के सभी सेवकों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ हर्षोल्लास से प्रभू श्री राम का स्वागत किया। साहिल महाराज, जितेंद्र महाराज, हेमन्त महाराज, राघव महाराज एवं युवा नयन महाराज सहित आरव महाराज मुकुट वाले हनुमान स्वरूपों ने अपने स्वामी का पूजन किया। जैसे ही मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी का रथ मन्दिर चैक पर पंहुचा पूरा वातावरण प्रभु श्री राम जी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। पवन कौशिक ने कहा कि त्रेता युग में भगवान श्री राम जी से भ्राता भरत का मिलाप दशहरे के बाद इसी एकादशी के दिन हुआ था। इस अदभुत क्षण को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु चैक पर पहुंचे। देर रात तक लोगों ने प्रभु दरबार की झांकी के दर्शन किए। बिछा दो अपनी पलकों को अवध में राम आये हैं, सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आये हैं… सहित भजन गूंजते रहे। इस मौके पर मन्दिर समिति के सदस्य, गणमान्य लोग, महिला-पुरूष एवं बच्चों ने भरत मिलाप झांकी का आनन्द लिया।

साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए थाना लाईनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम

साइबर अपराध से सुरक्षा व हेल्पलाइन नम्बर 1930 बारे लोगों को थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की टीम ने किया जागरूक
बहादुरगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस द्वारा जिला के खमजन को साइबर अपराध से सुरक्षा तथा हेल्पलाइन नंबर 1930 के संबंध में जागरूक करने के लिए जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान जिला के विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों, शिक्षकों व आमजन को साइबर क्राइम से बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों व आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए थाना साइबर क्राइम झज्जर व पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर व शिक्षण संस्थाओं में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। जिला के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्प डेस्क की अलग-अलग टीमों द्वारा आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले अॉनलाइन धोखाधड़ी व ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया गया। थाना लाइनपार बहादुरगढ़ एरिया में विभिन्न स्थानों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस की टीम द्वारा लोगो को साइबर क्राइम के संबंध में जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या व्ज्च् इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। ओएलएक्स पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। उपरोक्त के अलावा उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि अनजान नम्बर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों तथा विद्यार्थियों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण करते हुए चिकित्सक

पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच के लिए पुलिस लाईन झज्जर में लगाया गया विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर
झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस के जवानों को चुस्त तंदुरुस्त व रोगमुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस लाईन झज्जर में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार बृहस्पतिवार को पुलिस फ्लैग डे कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए एक विशेष हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन पुलिस लाईन में किया गया। विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर में एडवांटा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल झज्जर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। विशेष रूप से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 50 पुलिस कर्मचारियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्य से संबंधित अनेक तरह के टिप्स भी बतलाएं गए। पुलिस लाइन झज्जर डिस्पेंसरी के प्रभारी फार्मासिस्ट संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस लाईन में स्थित कम्युनिटी सेंटर में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को विशेष रूप से आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारंभ डीएसपी शमशेर सिंह दहिया व डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार तथा अन्य पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों की मौजूदगी में किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान एडवांटा हॉस्पिटल के डॉ सविता के नेतृत्व में डॉ बलवंत सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ विकास जनरल फिजीशियन व डॉ कीर्ति दहिया स्त्री रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर मे विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का बारीकी से परीक्षण किया गया। शिविर मे पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ उनके पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। जांच शिविर में हृदय रोग, बीपी, शुगर, रक्त जांच व अन्य आवश्यक शारीरिक प्रक्रियाओं की जांच की गई। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार लगाए गए हेल्थ चेकअप कैंप का उद्देश्य यही है कि बीमारी की समय पर पहचान हो सके और उसका समय रहते अच्छे से इलाज करवाया जा सके। स्वस्थ रहने के लिए जीवन शैली बदलने, खानपान व रहन सहन का तरीका ठीक करने तथा जहां आवश्यक हो दवाई लेने को कहा गया। उन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सकों का पुलिस लाइन, झज्जर आकर जवानों के स्वास्थ्य की जांच करने पर आभार व्यक्त किया।

विद्यार्थियों को यातायात नियमों, 112 इंडिया ऐप व साइबर क्राइम के प्रति जागरुक करते हुए पुलिस की टीम

विद्यार्थियों को 112 इंडिया ऐप, यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराध से सावधानी बारे पुलिस की टीम ने किया जागरूक
झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध।एसपी डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को यातायात नियमों का पालन करने, 112 इंडिया ऐप तथा साइबर क्राइम से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। विद्यार्थियों व आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराध के प्रति सावधान करने, नशा से दूर रहने तथा यातायात नियमों का पालन करने व 112 इंडिया ऐप के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को जिला के गांव हसनपुर में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों व आमजन को साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों तथा यातायात नियमों का पालन करने, नशा से दूर रहने व 112 इंडिया ऐप बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों व आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर व शिक्षण संस्थाओं में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विद्यार्थियों व आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले अॉनलाइन धोखाधड़ीध्ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को गांव हसनपुर में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान झज्जर यातायात पुलिस के समन्वयक सत्य प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने के लिए सावधान रहने व यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरुक किया गया। साइबर क्राइम के संबंध में जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या व्ज्च् इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। अॉनलाइन कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। अनजान नम्बर से आई व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने व आपात समय में त्वरित पुलिस सहायता के लिए 112 इंडिया ऐप की उपयोगिता बारे जागरूक किया गया। अगर किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने बारे जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों तथा विद्यार्थियों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि थाना दुजाना के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टीम द्वारा अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को थाना दुजाना के एरिया से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही नीरज कुमार की एक टीम थाना दुजाना के अंतर्गत रोहतक झज्जर रोड पर बिरधाना मोड के पास मुस्तैदी से तैनात थी। टीम ने एक युवक को काबू किया गया। पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान शिवम निवासी गांव बिरधाना जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जिला रोहतक में लूटपाट का आपराधिक मामला भी दर्ज है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामलों में 09 आरोपी काबू
झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से 09 आरोपियों को शराब पीकर हुड़दंग करने के मामलो में कार्रवाई करते हुए काबू किया गया। थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक जय भगवान ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करके आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 09 आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करके आमजन को के लिए परेशानी उत्पन्न करने करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना शहर झज्जर की अलग-अलग टीमों द्वारा 09 आरोपियों को काबू किया गया। थाना की एक पुलिस टीम द्वारा सतीश, वीरेश, अनिल, अंकुर निवासी उत्तर प्रदेश, गुलशन निवासी महेंद्रगढ़, केशव निवासी झज्जर, संदीप निवासी सिलानी जालिम को काबू किया गया। वही थाना की एक अन्य पुलिस टीम द्वारा बलविंद्र निवासी सिलानी जालिम व मुकेश निवासी सीताराम गेट झज्जर को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

शुक्रवार को जिला में खंड स्तर पर आयोजित सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा में करीब 7824 विद्यार्थी होंगे शामिल
झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। शुक्रवार 27 अक्टूबर 2023 को झज्जर जिला में दूसरे चरण की खंड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। खंड स्तर पर जिला के पांच स्कूलों में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में करीब 7824 विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। यातायात नियमो की जानकारी तथा नियमांे की पालना के प्रति छात्र छात्राओँ को प्रेरित करने के उदेश्य से झज्जर पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष जागरूकता अभियान के बाद जिला में ब्लॉक (खण्ड) स्तर पर यातायात नियमो के सम्बन्ध में आगामी 27 अक्टूबर को प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओ तथा इनसे होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उदेश्य से पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेश अनुसार व पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल श्री हरदीप सिंह दुन के दिशा निर्देशानुसार जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन के मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा यातायात नियमो की जानकारी देने व सड़क दुर्घटनाओ को रोकने तथा सड़क सुरक्षा के नियमो की पालना करने के प्रति छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के उदेश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए उप पुलिस अधीक्षक श्री शमशेर सिंह को नोडल अफसर की जिम्मेवारी सौपी गई। डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार जिला में ब्लॉक स्तर पर पांच स्कूलों में सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर झज्जर में 2013, बहादुरगढ़ में 2610, बेरी में 1071, मातनहेल में 1053 तथा साल्हावास ब्लॉक में होने वाली सड़क सुरक्षा क्विज परीक्षा में 1077 विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जिला के लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों में सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बंधित पहले चरण की लिखित प्रतियोगी परीक्षा बीते 13 अक्तूबर हुई थी। उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षा में करीब एक लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं को दूसरे चरण की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। यातायात नियमों की जानकारी बारे चलाये गए विशेष अभियान के तहत जिला के सभी स्कूल कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को चार श्रेणियों में बांटा गया था। श्रेणी एक में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक, श्रेणी दो में छटी से आठवीं तक व श्रेणी तीन में नोवी से बाहरवी तक तथा ऊपर की कक्षाओं के छात्र छात्राओं को श्रेणी चार में शामिल किया गया था। उपरोक्त सभी श्रेणियों के विद्यार्थियो को यातायात नियमो की विस्तार से जानकारी दी गई तथा यातायात नियमो से सम्बंधित विषेश पुस्तकें भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 27 अक्तूबर 2023 शुक्रवार को जिला के पांच खण्डों झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़, मातनहेल तथा साल्हावास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में किया जाएगा। खण्ड स्तरीय परीक्षा के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन भी शीघ्र ही किया जायेगा।

झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में बाढ़ नियंत्रण कार्यों की समीक्षा करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ।

बाढ़ नियंत्रण उपायों को लेकर विशेष कार्ययोजना तैयार करें अधिकारी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में बाढ़ नियंत्रण उपायों को लेकर प्रशासन सजग है, आगामी सत्र में बरसात के दिनों में किसी प्रकार की जलभराव की समस्या ना हो,पाए इसके लिए अधिकारी विशेष कार्य योजना तैयार करें,ताकि बरसाती सीजन में जलभराव ना हो सके। डीसी गुरूवार को लघु सचिवालय सभागार में राजस्व एवं आपदा विभाग के एसीएस टीवीएसएन प्रसाद की वीसी उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। डीसी ने कहा कि कृषि योगय भूमि के अलावा आबादी क्षेत्र में किसी प्रकार की जलभराव समस्या से निपटने के लिए प्रभावी रूप से कार्य किया जाए,इतना ही नहीं उस क्षेत्र को चिंहित किया जाए,जहां अक्सर जलभराव की स्थिति बनी रहती है,ऐसे स्थानों को चिंहित करते हुए जलभराव समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य,सिंचाई,राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पिछले दस वर्षो का गजिटियर तैयार करते हुए जलभराव को लेकर किए गए कार्यों का उल्लेख किया जाए। इस बीच सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश जनावा ने बताया कि जलभराव समस्या के समाधान को लेकर कुल 67 प्रोजेक्ट मुख्यालय भेजे गए हैं,जिनमें सात बड़े,26 छोटे और 34 मध्यम स्तर की परियोजनाएं शामिल हैं,इन प्रोजेक्टों के पूरा होने से काफी हद तक जलभराव की समस्या का समाधान होगा।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर डीएमसी जगनिवास,एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, तहसीलदार शिखा रानी, बीडीपीओ उमेद सिंह व राजाराम, सिंचाई विभाग की एक्सईएन प्रतिभा शर्मा, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्वनी सांगवान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बहादुरगढ में 65 दिव्यांगजनों सहित 73 नागरिकों ने कराई स्वास्थ्य जांच
आज बादली में लगेगा जांच-मापतोल शिविर – सचिव

झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में गुरूवार को बहादुरगढ स्थित छोटूराम धर्मशाला में अरावली पॉवर कंपनी लिमिटेड, झज्जर और भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, नई दिल्ली के सहयोग से जांच-मापतोल शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 65 दिव्यांगजनों सहित कुल 73 नागरिकों ने पंजीकरण कराया। यह जानकारी देते हुए सचिव विकास कुमार ने बताया कि जिला झज्जर के दिव्यांगो को सी.एस.आर. स्कीम के तहत सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग जांच-मापतोल के लिए पांच दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को छोटूराम धर्मशाला, बहादुरगढ़ में जांच-माप तौल शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 65 दिव्यांगजनों 8 वरिष्ठ नागरिकों ने अपना पंजीकरण करवाया। उन्होंने आगे बताया कि जिन दिव्यांगजनों ने जॉच शिविर में सहायक उपकरणों जैसे मोटराईज तिपहिया साइकिल, तिपहिया साईकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैसाखी, कैलिपर, ब्रेल केन, स्मार्ट फोन, ब्रेल किट इत्यादि उपकरणों के लिए पंजीकरण करवाया है। उन्हे बाद में सहायक उपकरण कैम्पों में वितरण किया जाएगा। जांच शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, नई दिल्ली की टीम व रैडक्रास सोसायटी के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। दूसरी ओर सचिव ने बताया कि 27 अक्टूबर को जयलाल धर्मशाला, बादली (जैली धर्मशाला), 28 अक्टूबर को खेल स्टेडियम, भागलपुरी चैक, बेरी, 30 अक्टूबर को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मातनहेल और 31 अक्टूबर को रैडक्रास भवन, झज्जर में आयोजित किए जाएंगे।

सांस्कृतिक महोत्सव में विद्यार्थियों को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

सांस्कृतिक गतिविधियां शिक्षा का अभिन्न अंग – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने झज्जर स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठड्ढ माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का किया शुभारंभ
जिला के खंडों की लगभग पांच दर्जन टीमें ले रही भाग

झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरूवार को जिलास्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ किया। डीसी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ विधिवत रूप से दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज करते हुए प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दी। डीईओ राजेश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां शिक्षा का अभिन्न अंग हंैं,मनुष्य जीवन में सर्वांगीण विकास में शिक्षा ही पर्याप्त नहीं,बल्कि खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां भी बेहद जरूरी हैं जिससे व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास हो सके। आज इंटरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण सांस्कृतिक कलाओं का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है,ऐसे में विद्यार्थी मन लगाकर अपनी प्रस्तुतियां देें। डीसी ने विभिन्न स्कूल से पहुंचे प्रतिभागियों को कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में भागीदारी सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्ति के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी विद्यार्थी की भागीदारी जीवन में आगे बढने का रास्ता सुगम करती है। उन्होंने शिक्षकों से महोत्सव के माध्यम से बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को पहचान कर उनका बेहतर मार्गदर्शन का आहवान किया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो दिवसीय उत्सव में आई टीमों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएं। दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव में प्रथम दिन जिला झज्जर के सभी खंडों से समूह लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य व एकल लोक गायन व रागनी में खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 9 से 12 में पढने वाले बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बखूबी किया।
कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर डीईईओ सुभाष भारद्वाज, बेरी के बीईओ अशोक कादियान, बीईओ झज्जर रूपेंद्र सिंह नांदल, बीईओ साल्हावास रितेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, प्रवक्ता डा प्रवीण खुराना, प्राचार्य बिरोहड बलजीत मुदगिल, प्राचार्य जोगेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, शिक्षाविद रमेश रोहिल्ला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
झज्जर स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठड्ढ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

पंजीकृत श्रमिकों के लिए पितृत्व लाभ योजना फायदेमंद : डीसी
योजना के अंतर्गत पात्र श्रमिक को मिलेगी 21 हजार रूपए की आर्थिक सहायता

झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग के लिए विभिन्न योजनाओं चलाई गई हैं। असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों के लिए हरियाणा पितृत्व लाभ योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत सभी पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के जन्म पर 21 हजार रूपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना के लाभ लेने हेतु सभी असंगठित वर्ग के श्रमिकों का पंजीकरण होना आवश्यक होगा। इसके बाद वो हरियाणा पितृत्व लाभ योजना में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें योजना की आधिकारिक वेबसाईट एचआरवाईलेबरडॉटजीओवीडॉटईन पर जाकर आवेदन करना होगा। डीसी ने बताया कि पितृत्व लाभ योजना के तहत हरियाणा के पंजीकृत श्रमिका के लिए उनकी पत्नी और बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर खानपान हेतु ये योजना लाई गई है। इससे गरीब श्रमिक के बच्चे और पत्नी को भी बेहतर पोषण मिल सकेगा। जो सामान्य स्थिति में बहुत से श्रमिकों के लिए अपने परिवार को ये सब उपलब्ध कराना मुश्किल होता है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी इस योजना- पितृत्व लाभ योजना के जरिये श्रमिकों के बच्चे और पत्नी को उचित पोषण मिल जाएगा। जिससे उनका स्वास्थ्य भी बेहतर हो जाएगा। इसके अलावा मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने में भी सहायता मिलेगी।

युवा पीढ़ी की सफलता में डिजीटल पुस्तकालय का अहम योगदान – यशबीर सिंह
बिजली विभाग के एसई ने गांव पाटौदा स्थित देवी मंदिर परिसर में सरदार पटेल डिजीटल पुस्तकालय का रिबन काटकर किया शुभारंभ

झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। जिला के गांव पाटौदा स्थित देवी मंदिर में उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के सौजन्य से लगभग 20 लाख रुपए की लागत से तैयार सरदार पटेल डिजीटल लाईबे्ररी का शुभारंभ हरियाणा पावर यूटिलिटीज के चेयरमैन पीके दास ने वीसी के माध्यम से किया। इस मौके पर झज्जर सर्कल के अधीक्षण अभियंता यशबीर सिंह ने कहा कि किताबें सपने देखने की आदत डालती हैं और पुस्तकालय नई पीढ़ी में संस्कार डालता है। वर्तमान में समय के बदलते परिवेश के साथ ही पुस्तकालयों का स्वरूप भी बदल गया है,आज डिजीटलाईजेशन का जमाना है,ऐसे में डिजीटल लाईबे्ररी की मांग दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। आज बेहतर जिंदगी का रास्ता पुस्तकों से होकर गुजरता है। पुस्तकालय में किताबें ही नहीं है, बल्कि कंप्यूटर है, इंटरनेट है जिस पर दुनिया की सभी भाषाओं की कृतियां ई-बुक्स के रूप में उपलब्ध है। उन्होने कहा कि हम ऐसा परिसर बनाये जहां बेहतर मनुष्य बनने के सारे अवसर उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि इस लाईब्रेरी के बनने से पाटौदा सहित आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इस बीच निगम के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि यूएचबीवीएन द्वारा डेढ दर्जन पुस्तकालयों का निर्माण कराया जा रहा है,जिनमें पाटौदा सहित चार अन्य पुस्तकालय तैयार हो चुके हैं, बाकी का कार्य प्रगति पर है। इस पुस्तकालय में 2571 पुस्तकें ,पांच कंप्यूटर की व्यवस्था की गई है,जबकि एक साथ तीन दर्जन विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर सरपंच गोबिंद, एक्सईएन बेरी अमित गर्ग,एसडीओ माछरौली मोनिका रानी, कनिष्ठ अभियंता नरेश कुमार व राजेश कुमार, एचएसईबी के प्रधान संजीव छिल्लर, रामअवतार प्रधान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गांव पाटौदा स्थित देवी मंदिर परिसर में नवनिर्मित डिजीटल पुस्तकालय का लोर्कापण करते और रिबन काटकर शुरुआत करते अधीक्षण अभियंता यशबीर सिंह।

गांव मातन और डीघल में गुरुवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते सांसद डॉ अरविंद शर्मा।

डबल इंजन सरकार में विकास कार्यों को मिल रहा बढ़ावा – सांसद डाॅ अरविंद
सांसद डाॅ अरविंद शर्मा ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गांवों में सुनी समस्याएं
सरकार योजनाबद्ध तरीके से कर रही है गांवों का चहूंमुखी विकास

बेरी, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में बहुत तेज गति आगे बढ़ रहा है। इस तरह से भारत 2047 तक एक विकसित देश बन जाएगा। केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार मिलकर हरियाणा को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही हैं। सांसद गुरुवार को बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव मातन, डीघल, दुजाना, माजरा दूबलधन, एमपी माजरा गांवों में सांसद जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं, जिससे देश व प्रदेश में खुशहाली आई है। सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है, इसी के चलते कैंसर जैसी घातक बीमारियों के उपचार के लिए नए-नए संस्थान खोले जा रहे हैं। हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जा रहा है। नए शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं ताकि बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित न रहें। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
देश और प्रदेश में सडक,पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं का हो रहा विस्तार
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डा अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास कार्यों को निरंतर बढावा दिया जा रहा है,आज भारत वर्ष बहुत तेजी से विकसित देशों की श्रेणियों में शामिल होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की दूरगामी सोच के चलते ही आज देश में सडक और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। नए-नए नेशनल हाईवे, एम्स और मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। शिक्षा का क्षेत्र में आईआईटी व कॉलेजों का निर्माण करवाया जा रहा है। आज देश दिन प्रतिदिन विकास के पथ पर है। जहां एक तरफ अपने आप में विकसित कहलाने वाले देशों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर भारत की स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है।
बिजली, पेयजल, रास्तों की पैमाईश के दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि बिजली, पेयजल आदि जिला स्तरीय समस्याओं का समाधान तत्परता के साथ करवाया जा रहा है। इसके अलावा गांवों में विकास कार्यों से संबंधित मांगों को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के पास चंडीगढ़ भेजा जाएगा, जहां पर संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उनकी समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्य प्रस्ताव के माध्यम से ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड करवाने जरूरी है। सांसद ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद जनस्वास्थ्य और बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों को पर्याप्त बिजली व पेयजल मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष बिजली, पेयजल, माइनरों में पर्याप्त पानी की सप्लाई, रास्तों की पैमाइश, सम्पर्क सड़क मार्ग की मरम्मत व परिवार पहचान पत्र आदि विभिन्न समस्याएं रखी। सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को गौर से सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में बिजली, पानी उपलब्ध करवाया जाए।
यह अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान, पूर्व चैयरमैन मनीष शर्मा नंबरदार, सांसद के निजी सचिव सुनील लाकड़ा, दिनेश शर्मा, सीमा दहिया के अलावा संबंधित एसडीएम, बीडीपीओ और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बेरी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को आयोजित पोषण कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करती तहसीलदार सृष्टि।

मोटे अनाज और हरी सब्जियों का सेवन करें छात्राएं – सृष्टि रानी
बेरी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर कार्यशाला आयोजित

बेरी झज्जर, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किशोरी लड़कियों के स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सृष्टि रानी ने मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लेते हुए छात्राओं को हरी सब्जी और मोटे अनाज के सेवन पर बल दिया। इस बीच सीडीपीओ सबिता मलिक ने तहसीलदार सृष्टि रानी और अन्य मेहमानों का स्वागत करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। तहसीलदार ने कहा कि महावारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है लेकिन इसको एक स्टीगमा बनाया हुआ है। उन्होंने छात्राओं को बताया कि लड़कियां किसी से कम नहीं हैं वो हर काम कर सकती हैं हमें सभी चीजों में भागीदारी करनी चाहिए। चिकित्सा अधिकारी डॉ वर्षा ने महावारी व स्वच्छता बारे सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक प्रक्रिया है इसे हमें डरना, झिजकना व शर्माना नहीं चाहिए। महावारी के उचित प्रबंधन बारे विस्तार से बताया। उन्होंने महावारी से जुड़े भ्रम बारे भी बताया और कहा कि इस समय हम सभी कार्य कर सकते हैं। इस समय पर पौष्टिक भोजन का सेवन करने की सलाह दी। कार्यशाला में विद्यालय की छात्राओं के अलावा सभी आंगनबाड़ी वर्कर व सुपरवाइजरों ने भी हिस्सा लिया।

संकल्प से सफलता के 9 वर्ष रहे मनोहर सरकार की जनहितकारी नीतियों को समर्पित
मनोहर सरकार ने अंत्योदय, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना को किया चरितार्थ
रकार अपने 9 साल में आमजन के बीच महत्वाकांक्षी योजनाओं की डिलीवरी तय समय सीमा में पहुंचाने में रही सफल
परिवार पहचान पत्र बना योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम

रेवाड़ी, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने संकल्प से सफलता के 9 वर्ष पूरे करते हुए मनोहर सरकार ने जनहितकारी नीतियों को आमजन को समर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद से प्रेरणा, अंत्योदय दर्शन और सुशासन के मंत्र पर चलते हुए मनोहर सरकार ने इन 9 साल में आमजन के साथ अंत्योदय, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास कायम करते हुए सबके प्रयास के साथ जनसेवा का धर्म निभाया है। अंत्योदय की भावना को चरितार्थ करते हुए हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जो आमजन के लिए बेहद लाभकारी व कल्याणकारी सिद्ध हुई हैं। सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ वास्तविक रूप से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए परिवार पहचान पत्र हरियाणा में योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है।
देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा है अब हरियाणा
हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की मनोहर सरकार ने अपने इन 9 साल के कार्यकाल में प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अनेक जनहितकारी फैसले लेकर दर्शाया कि सरकार का अंत्योदय उत्थान पर पूरा फोकस है। मनोहर सरकार ने प्रदेश हित के ड्रीम प्रोजेक्ट या आमजन से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं की तय सीमा के अंदर डिलिवरी सुनिश्चित करते हुए अनुकरणीय कदम बढ़ाए हैं। इन 9 साल के कार्यकाल में मनोहर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि मौजूदा सरकार सिर्फ घोषणाएं नहीं करती हैं बल्कि उसे पूरा करते हुए हर आमजन को लाभ पहुंचाने में अपना दायित्व निभा रही है। पिछले 9 साल के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आमजन के बीच ईमानदार व स्वच्छ छवि के मुख्यमंत्री की छवि प्रस्तुत करते हुए हरियाणा प्रदेश को अग्रणी राज्य की श्रेणी में खड़ा करने का गौरव दिलाया है।
अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुंची मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं
प्रदेश सरकार ने आईटी यानी सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया और बिना खर्ची-पर्ची के योग्यता के आधार पर प्रदेश में 1 लाख 10 हजार सरकारी नौकरियां देने का काम किया। सीएम विंडो व जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन की शिकायतों का पारदर्शिता से समाधान सुनिश्चित किया। प्रति व्यक्ति वार्षिक आय में वृद्धि हुई। मनरेगा के तहत देश में सर्वाधिक दैनिक मजदूरी 357 रुपए हरियाणा के मजदूरों को दी जा रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक दर्जन से अधिक फसलों की खरीद करने वाला देश का पहला राज्य हरियाणा है। मेरा पानी-मेरी विरासत के तहत जल संरक्षण के लिए धान की जगह अन्य वैकल्पिक फसलों के लिए किसानों को प्रोत्साहन दिया जाता है। पीएम कुसुम योजना के तहत हरियाणा में सर्वाधिक सोलर पंप स्थापित किए गए। डायल 112 के माध्यम से आपातकाल में औसतन 8 मिनट में जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई गई। सुरक्षा के लिहाज से प्रदेश के हर जिला में महिला पुलिस थाना व साइबर अपराध थाना खोला गया। राइट टू सर्विस एक्ट को अॉटो अपील सिस्टम के माध्यम से सही मायने में लागू किया। अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से 54 विभागों की 675 योजनाएं अॉनलाइन माध्यम से प्रदान करनी सुनिश्चित की। इसके अलावा सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने, निरोगी हरियाणा के तहत मुफ्त टेस्ट सुविधा, विवाह शगुन योजना के तहत पात्र परिवारों की बेटियों की शादी पर 71 हजार रुपए तक का शगुन, हिंदी आंदोलन के मातृभाषा सत्याग्रहियों तथा आपातकाल पीडि़तों व विधवाओं का सम्मान और मासिक पेंशन का लाभ देने का काम किया। हरियाणा प्रदेश ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पढ़ी-लिखी पंचायतों वाला देश का एकमात्र राज्य होने का दर्जा प्राप्त किया। जहां महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत भागीदारी दी जाती है।

डीसी राहुल हुड्डा

अनुसूचित वर्ग के पात्र लाभार्थी ऋण योजनाओं का उठाएं लाभ – डीसी
स्वरोजगार के लिए एक लाख से 1.50 लाख रुपए तक का दिया जाता है ऋण

रेवाड़ी, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को एक लाख से 1.50 लाख रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है। निगम का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के अनुसूचित जाति के सदस्यों को स्वयं रोजगार करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस दिशा में विभिन्न बैंकों, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम तथा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से तीन तरह के लाभ प्रदान किए जाते हैं। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक लाख अस्सी हजार रुपये तक की आय वाले अनुसूचित जाति के सदस्य, जो प्रार्थी हरियाणा का स्थाई निवासी हो, प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष तक हो, प्रार्थी निगम का और बैंक का डिफाल्टर न हो, प्रार्थी द्वारा निगम से लिये गये पहले किसी ऋण का दुरुपयोग न किया हो, वह प्रार्थी महिला समृद्धि( योजना 4 प्रतिशत ब्याज दर) और सूक्ष्म वित्त योजना 5 प्रतिशत ब्याज दर) के तहत अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से बुटीक, ब्यूटी पार्लर, किराना दुकान, मनिहारी दुकान, जूता कार्य व कपड़ा कार्य इत्यादि व्यवसायों के लिए एक लाख रूपये तक के ऋण ले सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत 10 हजार रुपये तक का अनुदान केवल बी.पी.एल. परिवारों को निगम द्वारा दिया जाता है। इन स्कीमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर, 2023 है। इसके लिए आवेदन हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की वेबसाइट ीेकिब.वतह.पद पर किया जा सकता है। डीसी ने बताया कि एक लाख अस्सी हजार तक की आय वाले अनुसूचित जाति के सदस्यों को स्वरोजगार हेतु जैसे पशुपालन, किराना दुकान, झोटा-बुग्गी, खच्चर रेहड़ी व सुअर पालन इत्यादि के लिए बैंकों के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा कुल लागत राशि का 50 प्रतिशत या अधिकतम 10 हजार रुपये तक का अनुदान व 10 प्रतिशत मार्जिन मनी 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अतिरिक्त बकाया ऋण बैंकों द्वारा दिया जाता है। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के वित्तीय सहयोग से भी सैनिटेशन कार्य में लगे राज्य के सफाई कर्मियों तथा उनके आश्रितों को पशुपालन, व्यापारिक क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र, ई-रिक्शा इत्यादि आदि व्यवसायों के लिए 4 से 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर एक लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

आइडियाथॉन हरियाणा के लिए 5 नवंबर तक होंगे पंजीकरण
हरियाणा कौशल विकास मिशन आयोजित करेगा प्रतियोगिता
स्वर्ण, रजत और कांस्य पुरस्कार विजेता को मिलेंगे 31,000, 21,000 रुपए व 11,000 के नकद पुरस्कार

रेवाड़ी, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) द्वारा आयोजित किए जा रहे आइडियाथॉन हरियाणा के लिए 5 नवंबर 2023 तक अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। विभाग द्वारा आइडियाथॉन हरियाणा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए 20 अक्टूबर से आधिकारिक पोर्टल पकमंजीवदींतलंदं.पदध् पर रजिस्ट्रेशन आरम्भ हो चुका है और यह 5 नवंबर 2023 तक खुला रहेगा। इसमें आईटीआई तथा पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ने वाले तथा डिप्लोमा पास कर चुके युवा हिस्सा ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता हरियाणा के सभी 22 जिलों के आईटीआई तथा पॉलीटेक्निक संस्थानों के युवाओं के लिए शुरू की गई है। पंजीकरण में आसानी के लिए सभी जिलों को सात जोन में विभाजित किया गया है। प्रतिभागी अपने जिले के अनुसार जोन का चयन कर सकता है। जोनों में से प्रत्येक में तीन विजेताओं सहित कुल 21 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार वितरण में प्रत्येक जोन के लिए स्वर्ण, रजत और कांस्य पुरस्कार के रूप में क्रमश- 31,000 रुपए, 21,000 रुपए और 11,000 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। आइडियाथॉन हरियाणा में पंजीकरण बारे विस्तृत जानकारी उक्त पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे सोलर पंप – एडीसी
अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने दी जानकारी

रेवाड़ी, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा ऐसे किसानों जो डीजल पंप से सिंचाई कर रहे हैं उन्हे 3 एच0पी0 से 10 एच0पी0 तक के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर देने का निर्णय लिया है। डीजल पंप से सिंचाई करने पर किसान का काफी खर्च होता है तथा पर्यावरण भी दूषित होता है। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा गौशालाओं, वाटर यूजर एसोसिएशन, सामूहिक सिंचाई सिस्टम को भी 75 प्रतिशत अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिए जांएगे। अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा 3 एच0पी0, 5 एच0पी0, 7.5 एच0पी0 व 10 एच0पी0 के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिये जाएंगे। इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। चयनित लाभार्थी मूल्य निर्धारण के उपरांत पोर्टल चउानेनउ.ींतमकं.हवअ.पद पर जाकर सरकार द्वारा सूचीबद्ध कंपनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगें, जिसकी सूचना आपको पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी। एडीसी ने बताया कि किसान अपने खेत के साईज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पंप का चयन करें। किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा कर देना होगा बाकी पम्प स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा। ये सिस्टम केवल उन्ही किसानों को दिये जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई अथवा फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों और अपने खेत मे जमीनी पाइप लाइन दबाकर सिंचाई करते हों। डार्क जोन के लिए नोटिफाईड क्षेत्र में नये ट्यूबवेल पर सोलर पम्प नही दिया जा सकता है। यदि किसान के पास पहले से ट्यूबवेल है और डीजल ईंजन से सिंचाई कर रहा है तो इस योजना का लाभ ले सकता है। जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिये जा चुके हैं वे इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं। उन्होंने बताया कि एक किसान को केवल एक ही पंप दिया जाएगा। सोलर पम्प लगवाने के लिए प्रार्थी 7 नवंबर तक तक ेंतंसींतलंदं.हवअ.पद पर आवेदन कर सकते हैं। किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए इस कार्यालय के परियोजना अधिकारीध्सहायक परियोजना अधिकारी से कार्य दिवस समय मे कमरा नं 205, प्रथम तल, लघु सचिवालय रेवाड़ी मे सम्पर्क कर सकते है।
पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  1. परिवार पहचान पत्र।
  2. आवेदक के परिवार के नाम पर सोलर का कनेक्शन न हो।
  3. आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप न हो।
  4. आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबंदीध्फर्द।
  5. हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांवों में जहां भूजल स्तर
    100 फीट से नीचे चला गया है वहां सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा।
  6. धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में भ्ॅत्।कि रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40
    मीटर से नीचे गिर गया है वह किसान इस योजना के पात्र नहीं हैं।
  7. सोलर पम्प की स्कीम 2023-24 की नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट ींतमकं.हवअ.पद पर जाएं।

उपमंडल कोसली में 31 को होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन
एकता व भाईचारे के संदेश के साथ दौड़ेंगे कोसली के नागरिक
एसडीएम जयप्रकाश ने रन फॉर यूनिटी के तहत ली अधिकारियों की बैठक, रूट का किया निरीक्षण

कोसली, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को जिला रेवाड़ी मुख्यालय सहित कोसली उपमंडल पर भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। आमजन की सक्रिय भागीदारी के साथ यह दौड़ देश की एकता व अखंडता को समर्पित होगी जिसमें हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी। यह जानकारी एसडीएम कोसली जयप्रकाश ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ रन फॉर यूनिटी से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। राष्ट्रीय भावना के साथ रेवाड़ी जिला के साथ-साथ कोसली उपमंडल के नागरिक भी मिलकर दौड़ लगाते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
एसडीएम जयप्रकाश ने बताया कि हर वर्ष की तरह 31 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में उपमंडल कोसली के लोगों की भी प्रभावी जन भागीदारी रहेगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी लगभग 3 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे। दौड़ का समय सुबह लगभग 7 बजे रहेगा तथा प्रतिभागियों को सुबह 6ः30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया जाएगा। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी, नेहरू युवा केंद्र के युवा, सीनियर सिटीजन, महिलाएं तथा आम नागरिक समाज में एकता व भाईचारा का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह दौड़ राष्ट्रीय एकता का प्रतीक होगी जिसमें प्रतिभागी अपने हाथ में तिरंगा लिए दौड़ लगाएंगे। बैठक उपरांत एसडीएम ने रन फॉर यूनिटी रूट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

प्रदेश सरकार के नौ वर्ष प्रदेश की जनता के लिए रहे खुशहाल और बेमिसाल – डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, सुनी समस्याएं व शिकायतें
मनोहर सरकार में आमजन को घर बैठे मिल रहा पेंशन व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ – सहकारिता मंत्री

रेवाड़ी, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने संकल्प से सफलता के 9 वर्ष पूरे करते हुए अंत्योदय की भावना से हर वर्ग का भला किया है। प्रदेश सरकार के नौ वर्ष प्रदेश की जनता के लिए खुशहाल और बेमिसाल रहे हैं। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल गुरुवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव टांकड़ी, जयसिंहपुर खेड़ा व ओढ़ी में ग्रामीणों से ‘जनसंवाद’ कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर जयसिंहपुर खेड़ा गांव में बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन भी किया। उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार और उसके पहले की सरकारों के नजरिये में अंतर बताते हुए कहा कि पहले समस्याओं के लिए समाधान व योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन मनोहर सरकार के राज में आमजन को विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से घर बैठे मिल रहा है।
सरकार ने प्रदेश में खत्म किया भ्रष्टाचार और पर्ची-खर्ची सिस्टम – डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार ने प्रदेश से खर्ची-पर्ची का सिस्टम खत्म कर दिया है। प्रदेश सरकार ने योग्य युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं, जिसकी बदौलत रेवाड़ी जिला सहित प्रदेशभर के अन्य जिलों के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है। अब नौकरी पाने के लिए किसी के पीछे भागने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने बच्चों को अच्छी अच्छी दिलाओ, ताकि वह अपनी योग्यता से बलबूते स्वयं ही नौकरी प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। अब परिवार पहचान-पत्र के माध्यम से लोगों को राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, चिरायु कार्ड सहित अनेक योजनाओं का लाभ स्वतरू ही सीधे तौर पर मिल रहा है। सरकार ने सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर बिचैलियों का धंधा बंद कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद से प्रशस्त किया जनकल्याण का मार्ग – सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए रूबरू हुए और उनकी बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं सहित परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेशभर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनसंवाद के माध्यम से आमजन अपनी समस्याएं व शिकायतें सीधे तौर पर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम से जनकल्याण का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य किया है। जनसंवाद का उद्देश्य लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें सुविधाएं प्रदान करना है। सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले।
आज से नौ साल पहले बावल था दुर्दशा का शिकार, आज बावल की तस्वीर उलट है, हुआ चंहुमुखी विकास
डा. बनवारी लाल ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में बावल विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता था। आज से 9 वर्ष पहले बावल दुर्दशा का शिकार था। आज के समय में बावल की तस्वीर 9 वर्ष पहले की तस्वीर से बिल्कुल उलट है। बावल विधानसभा क्षेत्र में चंहुमुखी विकास हुआ है। पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए गांवों को नहरों से जोड़ा गया है। सब स्टेशन बनाकर बिजली क्षेत्र में भी सुधार किया है। कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 150 बेड का ईएसआई हॉस्पिटल खोला गया है। मिनी सचिवालय, आरओबी, महिला कॉलेज बनाकर बावल का विकास कराया गया है। उन्होंने कहा कि एम्स, वीटा प्लांट व हेफेड अॉयल मिल स्थापित करना सरकार की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने टांकड़ी व जयसिंहपुर खेड़ा गांव में विकास कार्यों के लिए 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही गांव ओढ़ी में फिजिबिलिट होने पर सामुदायिक भवन बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने आज सीवरेज जेटिंग कम सक्शन मशीन को हरी झंडी भी दिखाई और कहा कि प्रदेश में 11 सीवरेज जेटिंग कम सक्शन मशीन की खरीद की जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सरपंच जयसिंहपुर खेड़ा मुकेश कुमार, सरपंच टांकड़ी मनीषा धर्मेंद्र, सरपंच ओढ़ी राधा देवी, मुकेश कुमार, दलेल चैहान,भाजपा मंडल अध्यक्ष बावल अमरजीत सिंह, कप्तान सिंह ओढ़ी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हरियाणा सरकार ने समावेशी और कुशल बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की तैनाती में किया संशोधन
हरियाणा सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की तैनाती के लिए नए चयन मानदंड तय किए

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की तैनाती नीति, 2022 में महत्वपूर्ण संशोधन किया है। चयन मानदंडों में इन संशोधनों का उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया को और अधिक समावेशी और कुशल बनाना है। इस आशय की अधिसूचना आज यहां मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारों की मेरिट सूची अब वार्षिक पारिवारिक आय, उम्मीदवार की आयु और सामाजिक आर्थिक मानदंड, कौशल योग्यता, सामान्य पात्रता परीक्षा, पूर्व राज्य अनुभव आदि स्कोरिंग मापदंडों के आधार पर तैयार की जाएगी। हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा सत्यापित उम्मीदवार की वार्षिक पारिवारिक आय के आधार पर अधिकतम 40 अंक होंगे। जिसमे 1,00,000 रुपए तक 40 अंक, 1,00,001 से 1,80,000 रुपए तक 30 अंक, 1,80,001 से 3,00,000 रुपए तक 20 अंक, 3,00,001 से 6,00,000 रुपए तक 10 अंक की स्कोरिंग होगी। नौकरी की सिफारिश के समय उम्मीदवार की उम्र के आधार पर 24 से 36 वर्ष तक 10 अंक तथा 36 से 42 वर्ष तक आयु में 5 अंको का लाभ दिया जाएगा। नौकरी के लिए प्रासंगिक एनसीवीटी, एससीवीटी, एसवीएसयू विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त आईटीआई से कौशल प्रमाणपत्र होने पर उम्मीदवारों को अधिकतम 5 अंक प्राप्त होंगे। उसी क्षेत्र में बुनियादी योग्यता से अधिक उच्च योग्यता होने पर अतिरिक्त 5 अंक दिए जाएंगे, जिसमें न्यूनतम 8वीं पास की अनिवार्यता होगी। सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के आधार पर उम्मीदवारों को 10 अंकों का वेटेज दिया जाएगा, जिसमें अनाथ स्थिति में 10 अंक, विधवा स्थिति में 5 अंक और जिन उम्मीदवारों के पिता नही हैं उनके लिए भी 5 अंक दिए गए हैं। सामान्य पात्रता परीक्षा के सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को 10 अंक प्राप्त होंगे। जो उम्मीदवार उसी ब्लॉक नगर निगम के निवासी हैं, उन्हें 10 अंक मिलेंगे, और निकटवर्ती ब्लॉक, नगर निगम में रहने वालों को 5 अंक दिए जाएंगे, जिनके लिए नौकरी अधिसूचित की गई है। प्रत्येक नगर निगम को एक अलग ब्लॉक माना जाएगा, और नगर पालिकाओं, नगर परिषदों को ब्लॉक का हिस्सा माना जाएगा। हरियाणा सरकार के नियंत्रण में किसी भी विभाग, बोर्ड, विश्वविद्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, मिशन या प्राधिकरण में काम करने का पूर्व अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त 10 अंक दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक वर्ष के अनुभव के लिए 1 अंक प्राप्त होगा। इन संशोधनों का उद्देश्य हरियाणा में कॉन्ट्रैक्ट के लिए अधिक व्यापक और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया बनाना है। यह परिवर्तन तुरंत प्रभावी हैं और इस नीति के तहत भविष्य की सभी भर्तियों के लिए लागू किए जाएंगे। चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार के कार्यालयों को जिला पंचकुला के बराबर माना जाएगा। नई दिल्ली में हरियाणा सरकार के कार्यालयों को जिला गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर के बराबर माना जाएगा। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएन) निदेशक मंडल को कॉन्ट्रैक्ट व्यक्तियों की तैनाती नीति, 2023 के खंड 8.8 में स्कोरिंग मापदंडों में बदलाव करने के लिए अधिकृत किया गया है। संशोधित नीति के तहत कॉन्ट्रैक्ट कर्मी आकस्मिक और चिकित्सा अवकाश सहित विभिन्न प्रकार के अवकाश के हकदार होंगे। विशेष रूप से ये कर्मचारी आनुपातिक आधार पर प्रत्येक कैलेंडर माह के दौरान एक दिन की आकस्मिक छुट्टी और एक दिन की चिकित्सा छुट्टी का लाभ उठाने के हकदार होंगे। यह पात्रता एक कैलेंडर वर्ष के दौरान अधिकतम 10 दिनों की आकस्मिक छुट्टी और 10 दिनों की चिकित्सा छुट्टी तक मान्य है। इसके अतिरिक्त, महिला कॉन्ट्रैक्ट कर्मी मातृत्व लाभ अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार मातृत्व अवकाश के लिए पात्र हैं। कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों के लिए आयु 42 वर्ष तक तथा आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट है। हरियाणा सरकार के संगठनों में पूर्व अनुभव वाले उम्मीदवार आयु में अधिकतम 5 वर्ष तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य के डीजीपी, एडीपीजी, आईजी, पुलिस आयुक्त और एसपी के साथ वायरलेस के माध्यम से की बात
एक साल से लंबित मामलों के निपटान में सुस्ती बरत रहे 372 आईओ को तुरंत प्रभाव से निलंबित करें संबंधित अधिकारी – गृह मंत्री अनिल विज
निलंबन आदेशो की प्रतियां आज सांय तक गृह विभाग के मुख्यालय में भिजवाना करें सुनिश्चित- अनिल विज
निलंबन आदेशों के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई सहन नहीं की जाएगी – विज

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज राज्य के पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सभी पुलिस रेंज के महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्तों सहित पुलिस अधीक्षकों के साथ वायरलेस के माध्यम से बात करते हुए निर्देश दिए कि एक साल से लंबित मामलों के निपटान में सुस्ती बरत रहे 372 जांच अधिकारियों (आईओ) को तुरंत प्रभाव से निलंबित करें और निलंबन आदेशों की प्रतियां आज सायं तक गृह विभाग कार्यालय व पुलिस मुख्यालय में भिजवाना भी सुनिश्चित करें। श्री विज ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई सहन नहीं की जाएगी। गृह मंत्री आज वायरलेस (वॉकी-टॉकी) के माध्यम से पुलिस महानिदेशक, एडीजीपी लॉ एंड अॉर्डर, सभी पुलिस रेंज पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त और संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बात कर रहे थे।
अम्बाला में रात को दो-दो बजे तक जनता दरबार लगाकर पीडित लोगों की शिकायतों को सुनता हूं, जिनमें अधिकतर शिकायतें पुलिस विभाग से सम्बन्धित होती हैं – विज
श्री विज ने कहा कि श्श्पुलिस महानिदेशक, एडीजीपी लॉ एंड अॉर्डर, रेंज एडीजीपी, रेंज आईजी, डीआईजी व एसपी सभी मिलकर हरियाणा पुलिस को देश की बेहतरीन पुलिस बनाने का काम कर रहे हैं और वे भी हर गतिविधि पर नजर रखते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि 372 जांच अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं और उन्होंने खुश होकर इस कार्य को नहीं किया है, दुखी होकर इस कार्य को किया है क्योंकि एक साल से वे लगातार सभी बैठकों में अधिकारियों को एक साल से लम्बित मामलों के निपटान करने बारे बार-बार कह चुके हैं व आदेश भी दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि श्श्वे इतना ही नहीं अम्बाला में रात को दो-दो बजे तक जनता दरबार लगाकर पीडित लोगों की शिकायतों को सुनते हैं, जिनमें से अधिकतर शिकायतें पुलिस विभाग से सम्बन्धित होती हैं।
372 जांच अधिकारियों को निलंबित करने की इतनी बड़ी कार्रवाई पहली बार देश में हुई – विज
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि 372 जांच अधिकारियों को निलंबित करने की इतनी बड़ी कार्रवाई पहली बार देश में हुई है। उन्होंने सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि इन 372 जांच अधिकारियों के अलावा जिन भी अन्य मामलों में एक साल से लम्बित किसी जांच अधिकारी की संलिप्ता है तो उस जांच अधिकारी को भी निलंबन सूची में डालें।
मकसद एक साल से लम्बित केसों को निपटान होना था ताकि पीडित को समय रहते न्याय मिल सके – विज
उन्होंने यह भी कहा कि जांच अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश से पहले पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इन जांच अधिकारियों से पत्राचार करके स्पष्टीकरण भी मांगा गया था लेकिन सम्बन्धित 372 जांच अधिकारियों का जवाब संतोषजनक नहीं था इसलिए इन जांच अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक साल से ज्यादा लम्बित मामले, जोकि फाईनल स्टेज पर हैं, उनका निपटान किसी भी तरह से किया जा सकता था, चाहे वह कोर्ट के माध्यम से, यदि शिकायत झूठी है तो उसे रद्द करके या अन्य नियमानुसार किया जा सकता है, मकसद एक साल से लम्बित केसों को निपटान होना था ताकि पीडित को समय रहते न्याय मिल सके।
मेरी जनता के प्रति जवाबदेही है, मेरे पास गृह विभाग है और लोगों को न्याय मिले, यह मेरा दायित्व भी है – विज
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि इस विषय बारे उन्होंने तत्कालीन पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल को पत्र लिखा था और उसके बाद लम्बित केसों का आंकड़ा 3229 प्राप्त हुआ, वो बहुत बड़ा आंकड़ा है, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यही भ्रष्टाचार का कारण है कि पीडित को न्याय नहीं मिल रहा और शिकायतें लम्बित पड़ी हैं। श्री विज ने अपने कर्तव्य निवर्हन को जताते हुए कहा कि मेरी जनता के प्रति जवाबदेही है, मेरे पास गृह विभाग है और लोगों को न्याय मिले, यह मेरा दायित्व भी है। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि एक समाचार पत्र के माध्यम से उन्हें यह जानकारी मिली है कि एक डीएसपी दहेज के एक मामले में पांच साल से उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है और वह शिकायत लम्बित है, उसे भी निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि पीडित को इतने वर्षों बाद न्याय मिले, यह भी उचित नहीं है।
लम्बित मामलों में कार्रवाई नहीं हुई है, उन्हें सम्बन्धित जिलों के डीएसपी को सुपुर्द किया जाएगा- विज
श्री विज ने कहा कि जिन लम्बित मामलों में कार्रवाई नहीं हुई है, उन्हें सम्बन्धित जिलों के डीएसपी को सुपुर्द किया जाएगा और इन डीएसपी को भी यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे एक माह के अंदर-अंदर इन मामलों का निपटान करें अन्यथा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। वायरलेस के माध्यम से गृह मंत्री ने पुलिस कमीश्नर, डीआईजी व पुलिस अधीक्षकों से 372 जांच अधिकारियों के खिलाफ अब तक जो कार्रवाई की गई है, उसकी भी जानकारी ली।

आमजन का जीवन सरल बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता – ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह
ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
चैधरी रणजीत सिंह ने 98 लाख रुपये की लागत से बनने वाली चार आईपीबी गलियों की रखी आधारशिला

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चैधरी रणजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के अंतर्गत पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के एक समान विकास के कार्य करवाये हैं। राज्य सरकार की प्राथमिकता लोगों का जीवन सरल बनाना है। इसी उद्देश्य से परिवार पहचान पत्र योजना जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। ऊर्जा मंत्री ने वीरवार को जिला सिरसा में साहुआना प्रथम, ढाणी 400, धोतड़, सुलतानपुरिया, खारियां, घोड़ांवाली, गिंदड़ा, थेड़ मोहर सिंह आदि गांवों का दौरा किया। उन्होंने गांव ढाणी – 400 में 50 लाख रुपये लागत से तैयार होने वाली दो आईपीबी गलियों व गांव खारियां के मेहता मौहल्ला में 48 लाख रुपये की लागत की दो आईपीबी गलियों की आधारशिला रखी। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जन समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधार करें। उन्होंने कहा कि योग्यता एवं मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। सरकार ने सभी योजनाओं को अॉनलाइन किया है, जिससे आज नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते अपितु उन्हें घर बैठे ही सभी प्रकार की लाभ मिल रहे हैं।

श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक ने चरखी दादरी में ली लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक
राज्य मंत्री ने दिए निर्देश, जिला के गांवों में निशानदेही करवाकर हटाए जाएंगे अवैध कब्जे

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने चरखी दादरी में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि जिला के विभिन्न गांव में अवैध कब्जों को लेकर निशानदेही करवाकर कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना कानूनन अपराध है। बैठक के उपरांत पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि बैठक में कुछ गांव के लोगों ने अवैध कब्जों को लेकर शिकायत रखी थी। इनको लेकर पंचायत एवं विकास विभाग को निशानदेही करवाने के आदेश दिए हैं। निशानदेही के बाद सभी अवैध कब्जों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार से कब्जा करना कानूनन अपराध है और ऐसा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बैठक में खनन क्षेत्र में अवैध तौर पर पेड़ो की कटाई और भूजल दोहन को लेकर भी शिकायत रखी गई। इस मामले में अतिरिक्त उपायुक्त के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकारियों की कमेटी गठित करने के आदेश दिए गए हैं। कमेटी की अगली बैठक से पहले जांच पूरी करेगी ओर सुनिश्चित किया जायेगा कि पेड़ न काटे जाएं व भूजल दोहन न हो। साथ ही क्रेशर जोन में भी निरीक्षण कर नियमों का पालन सुनिश्चित करवाया जायेगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जल्द ही कॉलेज में स्टाफ की तैनाती कर दी जाएगी। कॉलेज भवन के निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित करने का काम किया जा रहा है और जमीन चिन्हित होते ही औपचारिकताएं पूरी करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में रखी गई कुल 20 शिकायतों में से 10 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया है और बाकी के समाधान के लिए संबंधित विभागों को आदेश जारी किए गए है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि बैठक में एक शिकायतकर्ता द्वारा खनन को लेकर शिकायत रखी गई थी, जिस पर मामले में जांच करवाने का निर्णय लिया गया है और जांच में जो भी विभाग, अधिकारी या व्यक्ति दोषी पाया गया, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बिना खाताधारक की जानकारी के उसके खाते से लोन लेने के मामले में राज्य मंत्री ने एफआईआर दर्ज करने और जांच करने के भी निर्देश दिए है। बैठक में विधायक श्री सोमबीर सांगवान, उपायुक्त मनदीप कौर, खादी बोर्ड चेयरमैन राजेंद्र लितानी, पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत सहित समिति के सदस्य और विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

फसल अवशेष जलाने की घटनाओं की रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास कर रही सरकार
किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रों पर दिया जा रहा 50-80 प्रतिशत तक अनुदान

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक डॉ नरहरी सिंह बांगड़ ने कहा कि राज्य सरकार फसल अवशेष जलाने की घटनाओं की रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। इस दिशा में किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रों पर 50-80 तक प्रतिशत अनुदान के साथ-साथ 1000 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। डॉ नरहरी सिंह बांगड़ आज केन्द्रीय मृदा लवणता संस्थान, करनाल में कृषि यंत्र निर्माताओं की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में कृषि यंत्र निर्माताओं से विभाग द्वारा अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्रों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मंथन किया गया। डॉ नरहरी सिंह बांगड़ ने कृषि यंत्र निर्माताओं को किसानों को पारदर्शिता से न्यूनतम कीमत पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने हेतु सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मशीनों पर लेजर कटिंग करने व जीपीएस लगाने बारे भी हिदायतें दी गई। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष प्रदेश में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं में कमी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि किसानों को समय पर तथा न्यूनतम कीमत पर कृषि यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, ताकि फसल अवशेष जलाने की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अनियमितता तथा किसानों से अधिक कीमत वसूलने की दशा में विभाग द्वारा सम्बंधित निर्माता के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी अमल में लाई जा सकती है।

बिजली क्षेत्र में हरियाणा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर
भारत सरकार ने यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल प्लांट लगाने को दी मंजूरी

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि 26 अक्टूबर को प्रदेश सरकार का 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भारत सरकार ने यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल प्लांट लगाने को मंजूरी प्रदान की है। इसके लिए हरियाणावासी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं। यह हरियाणा को बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री आज हरियाणा निवास में रा्यय सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पिंजौर में हॉट एयर बैलून गतिविधियां को बढ़ावा दिया जा रहा है, साहसिक खेल गतिविधियां टिक्कर ताल में पहले से ही संचालित हैं। 2 नवंबर को करनाल में सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।
एसवाईएल बनाना व पानी का हिस्सा दो अलग-अलग विषय, एसवाईएल पर पंजाब का रवैया ढाक के तीन पात वाला एसवाईएल के मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वोश्च न्यायालय में हरियाणा के हक में पंजाब को एसवाईएल बनाने का आदेश पारित किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसवाईएल का निर्माण व पानी का हिस्सा दोनों अलग-अलग विषय हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री का रवैया ढाक के तीन पात वाला है। वे कहते हैं कि पंजाब के पास पानी है ही नहीं। उन्होंने कहा कि भाखड़ा मेन लाइन जो हरियाणा का पानी ले जाने का एक मुख्य चैनल है वह भी 65 वर्ष से अधिक पुराना हो गया है, उसकी रिमॉडलिंग की आवश्यकता है। इसलिए एसआईएल पानी ले जाने का एक वैकल्पिक चैनल भी बनेगा। हमने जवाहर लाल नेहरू फीडर की रिमॉडलिंग पर 2200 करोड़ रुपये खर्च किये हैं और दक्षिण हरियाणा में -00 से अधिक टेल पर पहली बार पानी पहुंचाया है।
पराली जलाने की घटनाएं हरियाणा से कहीं अधिक पंजाब में
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में पंजाब के मुकाबले पराली जलाने की घटनाएं काफी कम हैं। पंजाब में तो यह संख्या 4 हजार से अधिक है। पराली न जलानी पड़े, इसके लिए सरकार किसानों को वित्तीय प्रोत्साहन दे रही है और पराली के वाण्ििययक उपयोग के लिए कदम उठा रही है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में जब मुख्यमंत्री का दायित्व उन्हें सौंपा गया था तो लोग तरह-तरह अटकलें लगा रहे थे और कहते थे कि इन्हें तो अनुभव ही नहीं है। आज 9 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा हुआ है।
गीता ही उनके काम करने की साधना
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे गीता के कर्म के सिद्धांत को ही अपने काम करने की साधना मानते हैं। फल की इश्छा नहीं रखते और निश्चित रूप से इसका लाभ जनता उनको चुनावी वर्ष- 2024 में भी देगी।
भ्रष्टाचार पर काफी हद तक लगा अंकुश
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन से काफी हद तक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। लोगों में जागरूकता आई है। रिश्वत लेने वाला भी सावधान हुआ है और जनता भी रिश्वत न देने के प्रति सचेत हुई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, पर्यावरण वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, शहर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के महानिदेशक एवं सचिव श्री टीएल सत्यप्रकाश, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर श्री सुदेश कटारिया, मीडिया सचिव श्री प्रवीण अत्रेय व सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक कालिया भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की प्रदेश में छरू टोल प्लाजा बंद करने की घोषणा
यात्रियों को सालाना 13.50 करोड़ रुपये की होगी बचत

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य राजमार्गों पर स्थित छरू टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की है। इस कदम से आम जनता को भारी राहत मिलने वाली है। मुख्यमंत्री ने आज यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि इन टोल प्लाजा के बंद होने से जनता को सालाना 13.50 करोड़ रुपये की बचत होगी। उन्होंने बताया कि तीन टोल प्लाजा- स्टेट हाईवे-17 पर राजस्थान बॉर्डर के पास गांव बशीरपुर (नारनौल-निजामपुर रोड), स्टेट हाईवे-11 पर पंजाब सीमा के नजदीक गांव तातियाना (कैथल-पटियाला रोड), स्टेट हाईवे-22 पर गांव गुज्जरवास (सुबाना-कोसली-नाहर-कनीना रोड) पर स्थित टोल प्लाजा का संचालन 1 नवंबर, 2023 से बंद हो जाएगा। इसी प्रकार, कैथल-खनौरी सडक पर गांव संगतपुरा नजदीक पंजाब सीमा स्टेट हाईवे-8 पर स्थित टोल प्लाजा 10 नवंबर को बंद हो जाएगा। काला अम्ब-सढ़ारा-शाहाबाद सडक पर गांव अशगरपुर नजदीक हिमाचल प्रदेश सीमा स्टेट हाईवे-4 तथा रोहतक-खरखौदा-दिल्ली सडक सीमा पर गांव फिरोजपुर नजदीक दिल्ली सीमा स्टेट हाईवे-18 पर स्थित टोल प्लाजा का संचालन 1 दिसंबर, 2023 को बंद कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन टोल प्लाजा को बंद करने का निर्णय आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों की मांगों को देखते हुए लिया गया है। सरकार ने इन टोल प्लाजाओं द्वारा जनता पर पडने वाले वित्तीय बोझ और असुविधा को पहचाना और जनता को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, पर्यावरण वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, शहर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के महानिदेशक एवं सचिव श्री टीएल सत्यप्रकाश, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, चीफ मीडिया कोअॉर्डिनेटर श्री सुदेश कटारिया, मीडिया सचिव श्री प्रवीण अत्रेय व सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक कालिया भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने की 10 जिलों में 190 कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा
नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग की 100, शहरी स्थानीय निकायों की 90 कॉलोनियां की गई नियमित
आज इन कॉलोनियों के साथ ही इस वर्ष कुल 594 कॉलोनियां हुई नियमित

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा में संस्थागत शहरी विकास की दिशा में बढ़ते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज 10 जिलों की 190 कॉलोनियों को नियमित करने की बड़ी घोषणा की है। इस निर्णय का उद्देश्य इन कॉलोनियों को कानूनी दर्जा देना और व्यापक बुनियादी ढांचा विकास सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ने आज यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार इन कॉलोनियों के समग्र विकास के लिए लगभग 1400 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। उन्होंने कहा कि नियमित की जा रही 190 कॉलोनियों में से 100 कॉलोनियां नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अधिकार क्षेत्र में आती हैं, शेष 90 शहरी स्थानीय निकायों के दायरे में हैं। आज इन कॉलोनियों के नियमित करने की घोषणा के साथ ही इस वर्ष कुल 594 कॉलोनियों का सफलतापूर्वक नियमितीकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग द्वारा प्रबंधित कॉलोनियों के भीतर विकास कार्यों की देखरेख हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा की जाएगी। कांग्रेस सरकार के 10 साल के कार्यकाल और वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण में महत्वपूर्ण अंतर पर प्रकाश डालते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि 2014 के बाद से कुल 1673 कॉलोनियों को सफलतापूर्वक नियमित किया गया है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में केवल 874 कॉलोनियों को नियमित किया गया था, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, पर्यावरण वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, शहर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के महानिदेशक एवं सचिव श्री टीएल सत्यप्रकाश, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर श्री सुदेश कटारिया, मीडिया सचिव श्री प्रवीण अत्रेय व सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक कालिया भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्राणवायु देवता पेंशन योजना की करी शुरुआत
प्रदेश के 3,810 वृद्ध वृक्षों को सालाना 2750 रुपये मिलेगी पेंशन
हरियाणा इस तरह की योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य
75 वर्ष से अधिक पुराने स्वस्थ वृक्षों का संरक्षण ही उद्देश्य

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज प्राणवायु देवता पेंशन योजना के तहत 3,810 वृक्षों को पेंशन देने की विधिवत शुरुआत की। योजना के तहत इन सभी वृक्षों को सालाना 2750 रुपये पेंशन दी जाएगी। प्रदेश सरकार के आज 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्राणवायु देवता पेंशन योजना का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा इस तरह की योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य है, जिसका उद्देश्य 75 वर्ष से अधिक पुराने स्वस्थ वृक्षों का संरक्षण है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के घर के आंगन में 75 वर्ष या उससे अधिक पुराना पेड़ है, तो वह अपने संबंधित जिले के वन विभाग के कार्यालय में जाकर पेंशन के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन का मूल्यांकन एक समिति द्वारा किया जाएगा और सभी शर्तों के सत्यापन के बाद लाभार्थी को पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण-अनुकूल पहलों को लागू करने में सक्रिय रही है, यह मानते हुए कि पेड़ हमें अॉक्सीजन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पेड़ बड़ी मात्रा में अॉक्सीजन छोड़ते हैं। उन्होंने राज्य के लोगों से वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने का आग्रह किया। इस योजना के तहत लाभ लेने के लिये उन भूमि मालिकों द्वारा वन विभाग को आवेदन किये गये थे जिनकी भूमि में 75 वर्ष अथवा अधिक उम्र के वृक्ष हैं। राज्य में जिला स्तरीय संरक्षण समितियों द्वारा इस योजना के 3,810 पात्र वृक्षों की पहचान की। इन प्राणवायु देवता वृक्षों की वार्षिक पेंशन राशि जोकि 2750 रुपए है इस राशि को वृक्ष के परिरक्षक के खाते में वृक्ष के रखरखाव और देखभाल के लिए जमा किया जाएगा। इस पेंशन राशि में वृद्धावस्था सम्मान भत्ते के अनुरूप वार्षिक वृद्धि भी की जाएगी। चयनित प्राणवायु देवता वृक्षों में लगभग 40 प्रजातियाँ शामिल हैं, जिनमें पीपल, बरगद, नीम, आम, जाल, गूलर, कृष्ण कदंब, पिलखन आदि प्रमुख हैं। ये सभी वृक्ष भारतीय हैं और इनका अत्यधिक पारिस्थितिकी महत्व है। ये पुराने वृक्ष विभिन्न भूमि पर खड़े हैं, जैसे कि निजी, पंचायती, संस्थागत और सरकारी संपत्ति पर। वन भूमि पर खड़े वृक्षों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रमुख सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, मीडिया सचिव श्री परवीन अत्रे, मुख्य मीडिया समन्वयक श्री सुदेश कटारिया और अन्य भी उपस्थित थे।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ली बैठक
चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने हिसार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें शहर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने एवं सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. कमल गुप्ता ने आज हिसार में नगर निगम, मार्केटिंग कमेटी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को शहर की सडकों, सीवरेज एवं ड्रेनेज व्यवस्था के सुधारीकरण को लेकर कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्र में आने वाली सभी ड्रेनेज लाईन को सीमेंटिड कवर लगाकर उनके आस-पास पौधों की कटाई-छटाई व सफाई व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सभी सडकों पर थर्मोप्लास्टिक पेंट की सहायता से सफेद पट्टी, बाउंड्री लाईन एवं पार्किंग एरिया मार्किंग संबंधी कार्यों को 15 दिसंबर तक पूर्ण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि एचएसवीपी की 34 किलोमीटर, लोक निर्माण विभाग की 20 किलोमीटर तथा मार्केट कमेटी की 5 किलोमीटर सडकों की मार्किंग की जाएगी। उन्होंने सभी सरकारी निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सामग्री प्रयुक्त करने की हिदायत दी। शहर के प्रत्येक चैराहों व कनेक्टिंग रोड़ पर बेहतर सफाई व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सब प्रयासों से सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें। बेवजह लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में मेयर गौतम सरदाना, नगर निगम आयुक्त श्री प्रदीप दहिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

27 अक्तूबर को आयोजित होने वाली दूसरे चरण की खंड स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता को लेकर उत्साहित प्रदेश के विद्यार्थी
प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन में सडक सुरक्षा को लेकर जागरूकता लाने का किया जा रहा है सार्थक प्रयास

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। प्रदेश के विद्यार्थियों सहित सभी वाहन चालकों में ड्राइविंग कौशल बढ़ाने तथा यातायात संबंधी नियमों की पालना को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से 27 अक्तूबर को सडक सुरक्षा को लेकर दूसरे चरण की खंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता को लेकर स्कूलों तथा कॉलेजों के विद्यार्थी बड़े उत्साह से आगे आ रहे हैं और इसकी तैयारी के लिए मेहनत कर रहे हैं। पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने बताया कि सडक सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में विद्यार्थी सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थी श्रेष्ठ शिक्षक होते हैं। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी न केवल स्वयं सडक सुरक्षा को लेकर जागरूक होंगे बल्कि अपने अभिभावकों से भी यातायात के नियमों की पालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी सांझा करेंगे। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा एक गंभीर विषय है और सुरक्षित ड्राइविंग की जानकारी के अभाव के कारण कई बार लोग सडक दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा चालक, वाहन और सडकों की गुणवत्ता इन तीन कारकों पर निर्भर करती है इनमें से चालक की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से नौजवान चालकों को सडक सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के प्रति और अधिक जागरूक जिम्मेदार तथा संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उनमें अच्छी आदतों को विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों के मन में शुरू से ही सडक सुरक्षा का बीजारोपण करना है ताकि वे भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए यातायात नियमों की पालना करें। इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रकार से अपने अनुभव सांझा किए। सडक सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे गुरूग्राम जिला के आर लेडी अॉफ फातिमा कॉन्वेंट सैकेण्डरी स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा लावण्या काशनवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने उपरांत उन्हें सडक सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इसी प्रकार, 7वीं कक्षा के रिशान शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध करवाई गई पाठ्य सामग्री के माध्यम से उन्हें यातायात पुलिस द्वारा हाथ के संकेत, फ्लैशिंग लाल व पीली बत्ती, पैदल पार पथ सूचक, वाहनों के बीच की उचित दूरी, लेन ड्राइविंग, गति सीमा, गति सीमा का उल्लंघन करना, खतरनाक वाहन चालन, हेलमेट और दुर्घटना के समय एक चालक का कर्तव्य आदि के बारे में विस्तार से पता लगा। इसी प्रकार, 5वीं कक्षा की छात्रा मिशिका मित्तल ने कहा कि प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध करवाए गए पाठ्यक्रम से उन्हें सडक सुरक्षा तंत्र, मार्ग का अधिकार, चैराहों पर वाहनों की क्रासिंग सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिली। गौरतलब है कि विगत 13 अक्तूबर को यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई थी जिसमें 42 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भागीदारी करते हुए सडक सुरक्षा का संदेश दिया था। इसके बाद, इस प्रतियोगिता का दूसरा चरण अब 27 अक्तूबर को खंड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। खंड स्तर के बाद यह प्रतियोगिता जिला स्तर, रेंज स्तर तथा राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। वर्ष 2016-17 में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता के तहत 44 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लिम्का बुक अॉफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग स्थापित करेगा पोषण निगरानी हब
कुपोषण खत्म करने के रोडमैप पर एडीसी, डीपीओ को दिए गए दिशा-निर्देश
मिशन सक्षम आंगनवाडी और पोषण 2.0 पर राज्य स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन
बाजरा आधारित रेसिपी पुस्तक का हुआ विमोचन, पौष्टिक व्यंजनों के उपयोग को देंगे बढ़ावा

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। देश के नौनिहालों को कुपोषण से बचाकर उनके बचपन को मजबूत बनाने के लिए देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में निर्धारित किए गए मापदंडों को हरियाणा में प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग ने कमर कस ली है। वीरवार को विभाग द्वारा सभी जिलों के अतिरिक्त उपायुक्तों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पंचकूला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन सक्षम आंगनवाडी और पोषण 2.0 पर राज्य स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिलों से आए अतिरिक्त उपायुक्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, पोषण अभियान से जुड़े कर्मचारियों के साथ सीधा संवाद किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार ने बताया कि कुपोषण की खाई को पाटने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग मुख्यालय स्तर पर पोषण निगरानी हब स्थापित करेगा। प्रदेश, जिला व खंड स्तर के अधिकारी चिन्हित क्षेत्रों के दौरे करते हुए लक्ष्यों के अनुरूप काम करेंगे। आंगनवाडी कार्यकर्ता से लेकर सुपरवाइजरों को पोषण के संदर्भ में क्षमता निर्माण अॉनलाइन सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इसकी जिला स्तर पर अतिरिक्त उपायुक्त व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे पोषण निगरानी हब पोषण ट्रैकर से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कुपोषण के शिकार बच्चों, महिलाओं को चिन्हित करेंगे। इसके बाद कुपोषण महिलाओं, बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर लाभार्थी के घर तक निगरानी करना सुनिश्चित किया जाएगा। यही नहीं योजनाबद्ध तरीके से गांव की साफ-सफाई, पोषण दिवस से लेकर समुदाय आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार, प्रदेश, जिला से लेकर खंड स्तर के अधिकारी लक्ष्य आधारित फील्ड विजिट करेंगे, जो अलग-अलग आंगनवाडी केंद्रों के लाभार्थियों से मुलाकात करते हुए उनके पोषण स्तर में हो रही बढोतरी की वास्तविकता को जानेंगे और जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। इस पूरी प्रक्रिया की दैनिक और साप्ताहिक आधार पर समीक्षा बैठक तीन स्तर पर की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक श्रीमती मोनिका मलिक ने कहा कि राज्यस्तरीय कार्यशाला के माध्यम से बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए रोडमैप मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि 9 लाख 18 हजार बच्चों, 2 लाख 77 हजार गर्भवती महिलाओं व दूध पिलाने वाली माताओं में कुपोषण से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त निदेशक राजबाला कटारिया, संयुक्त निदेशक पूनम रमन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हरियाणा सरकार ने ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 1.25 करोड़्यरुपये से अधिक के 8 नए कार्यों को मंजूरी दी
चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा सरकार ने ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत जिला अम्बाला और यमुनानगर में जल आपूर्ति क्षेत्र में सुधार करने के लिए 1.25 करोड़ रुपये से अधिक के 8 नए महत्वपूर्ण कार्यो की प्रशासनिक मंजूरी दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 8 स्वीकृत कार्यों में जिला यमुनानगर के गांव अंबवाला (भील छापर) में 16.36 लाख रुपये की लागत से खराब टयूबवैल के स्थान पर नया टयूबवैल लगाने, 16.35 लाख रुपए की लागत से जिला अम्बाला के गांव बल्लाना में खराब टयूबवैल के स्थान पर नया ट्यूबवेल लगाने, अम्बला जिले के ग्राम धुरकड़ा में 16.35 लाख रुपए की लागत से नया ट्यूबवेल स्थापित करने, यमुनानगर के ग्राम प्रताप नगर में 15.25 लाख की लागत से अतिरिक्त नए टयूबवैल लगाने का कार्य शामिल हैं। इसके अलावा अम्बाला जिले के ग्राम बल्लाना में 18.43 लाख रुपए की लागत से नया ट्यूबवेल लगाने, अम्बाला जिले के ग्राम धुरकड़ा में 15.71 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त ट्यूबवेल की खुदाई करने, यमुनानगर जिले के ग्राम अंबवाला (भील छापर) में 9.52 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त ट्यूबवेल लगाने तथा यमुनानगर जिले के ग्राम प्रताप नगर में 17.11 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त ट्यूबवेल लगाया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करने और निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये है।

मनोहर सरकारः संकल्प से परिणाम के 9 वर्ष
वर्ष 2014 में प्रदेश में था निराशा, अविश्वास का माहौल, हमने नेक नीयत और बुलंद इरादों के साथ जनता के अविश्वास को विश्वास में बदला और एक नया हरियाणा बनाया- मनोहर लाल
व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन, डी.बी.टी. के उपयोग से बचे 1182.23 करोड़ रुपये
परिवार पहचान पत्र के माध्यम से घर बैठे 45 लाख परिवारों को 397 योजनाओं व सेवाओं का मिल रहा लाभ
हरियाणा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2,750 रुपये मासिक, जो देश में सर्वाधिक
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान- वर्ष 2014 में जन्म के समय लिंगानुपात 871 था, आज सुधरकर 932 तक पहुंचा
मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल किसानों के लिए बना कल्याणकारी, डी.बी.टी. के माध्यम से 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के 85 हजार करोड़ रुपये डाले

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आज से 9 वर्ष पहले व्यवस्था परिवर्तन कर प्रदेश के समावेशी विकास की जो परिकल्पना की गई थी, आज उसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। विगत 9 सालों का कार्यकाल व्यवस्था परिवर्तन, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास, संवेदनशील व पारदर्शी प्रशासन और अंत्योदय उत्थान का साक्षी रहा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने ऐसी व्यवस्था कायम की है, जिसने भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है। भाई-भतीजावाद व क्षेत्रवाद को खत्म कर प्रदेश का एक समान विकास किया है। आज हरियाणा के विकास की दशा व दिशा पूरी तरह बदल गई है। आज प्रदेश के खेतों में अनाज की भरपूर पैदावार हो रही, किसान खुशहाल है, उद्योग का पहिया तेजी से घूम रहा है, विश्व स्तर का इन्फ्रास्ट्रक्चर, गरीब से गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है और युवा स्वाभिमानी एवं स्वावलंबी बन रहे हैं। प्रदेश सरकार के आज 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल भी उपस्थित रहे। 9 वर्ष की उपलब्धियां साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 अक्तूबर, 2014 को प्रदेश के शासन की बागडोर जब पहली बार सम्भाली थी तो उस प्रदेश में निराशा, अविश्वास, कुण्ठा, अवसाद और आक्रोश का माहौल था। भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद का बोलबाला था। भ्रष्टाचार का नासूर प्रशासन के हर स्तर पर फैला हुआ था। आज यह कहते हुए गर्व है कि आज परिस्थितियां एकदम बदली हुई हैं। हमने नेक नीयत और बुलंद इरादों के साथ जनता के अविश्वास को विश्वास में बदला है। निराशा को आशा में बदला है। व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। जन-आकांक्षाएं फलीभूत हो रही हैं और एक नया हरियाणा बना है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के विजन व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन से प्रेरित होकर सामाजिक न्याय से संपूर्ण विकास की अवधारणा पर चलते हुए प्रदेश में समाज कल्याण के एक नए युग का सूत्रपात किया है। आज हमारे सुधार के संकल्प के परिणाम आ रहे हैं। अब सरकारी सेवाओं व योजनाओं के लाभ घर बैठे मिलने लगे हैं।
संकल्प से परिणाम के 9 बड़े काम
श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, फिर भी मुख्य तौर पर बात की जाए तो 9 सालों में 9 बड़े काम हमने किए हैं। परिवार पहचान पत्र बनाकर प्रभावी तरीके से घर बैठे 45 लाख परिवारों को 397 योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। आज अन्य राज्य हमारी परिवार पहचान पत्र योजना का अनुसरण कर रहे हैं। सरकार ने बी.पी.एल. की वार्षिक आय सीमा 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये कर अधिक से अधिक परिवारों को योजनाओं के लाभ के दायरे में लेकर आए हैं। आज हरियाणा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2,750 रुपये मासिक देश में सर्वाधिक मिल रही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफलतापूर्वक लागू करके जन्म के समय लिंगानुपात जो वर्ष 2014 में 871 था, वो आज सुधरकर 932 (सितम्बर, 2023) तक पहुंचा है। इनके अलावा, मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल किसानों के लिए कल्याणकारी साबित हुआ है। सरकार ने डी.बी.टी. के माध्यम से 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के 85 हजार करोड़ रुपये डाले हैं। चिरायुध्आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश के 30 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये तक का सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत गांवों में लाल डोरा के भीतर 25 लाख से अधिक परिवारों को मालिकाना हक देने का काम किया है। इतना ही नहीं, हर ग्रामीण घर (31.41 लाख) में नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाया है और 5791 (86 प्रतिशत) गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। शिक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों के बच्चों को 5.50 लाख टेबलेट्स निरूशुल्क वितरित किए गए हैं। विकास की दृष्टि से आज हरियाणा का हर जिला नेशनल हाइवे से जुड़ा है और हिसार व अंबाला में दो नये नागरिक हवाई अड्डे बन रहे हैं।
व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन, डी.बी.टी. के उपयोग से बचे 1182.23 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सुशासन की नई पहलों से प्रदेश के नागरिकों में यह विश्वास पैदा किया है कि सरकार उनकी है और वे सरकार के हैं। हमने अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से 54 विभागों की 675 योजनाएं और सेवाओं को अॉनलाइन किया है। जनता की पहुंच सीधे सरकार तक हो इसके लिए सी.एम. विंडो की शुरुआत की और 11 लाख शिकायतों का समाधान किया गया। डी.बी.टी. का उपयोग कर 141 योजनाओं के 36.75 लाख नकली अथवा दोहरे लाभार्थियों को हटाया गया, जिससे 1182.23 करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि हमने अॉटो अपील सॉफ्टवेयर के माध्यम से 36 विभागों की 404 सेवाएं अॉनलाइन की और 8,93,086 शिकायतों का निपटान किया गया। नागरिकों को हर समय पुलिस सहायता मुहैया करवाने के लिए हरियाणा आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा डायल-112 शुरू की और 19,28,563 कॉल्स पर एक्शन लिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने ई-अॉफिस की अवधारणा को क्रियान्वित करके सरकारी कामकाज में तेजी लाने का काम किया।
बीज से बाजार तक किसान के साथ खड़ी सरकार, प्राकृतिक आपदा से फसलें नष्ट होने पर किसानों को दिया जा चुका 11,000 करोड़ रुपये मुआवजा
श्री मनोहर लाल ने कहा कि वे स्वयं किसान परिवार से हैं, इसलिए किसानों को समस्याओं को भली भांति समझते हैं। वर्तमान राज्य सरकार ने प्राकृतिक मार पडने से फसल नष्ट होने पर किसानों को मिलने वाले मुआवजे की दर में वृद्धि की है। प्राकृतिक आपदा से फसलें नष्ट होने पर प्रति एकड़ मुआवजा जो वर्ष 2014 में 10,000 रुपये प्रति एकड़ था, उसे हमारी सरकार ने बढ़ाकर 15000 रुपये प्रति एकड़ तक किया। परिणास्वरूप प्राकृतिक आपदा से फसलें नष्ट होने पर विगत 9 वर्षों में किसानों को कुल 11,000 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जा चुका है। जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में मात्र 1158 करोड़ रुपये ही मुआवजा दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसान कल्याण के लिए सरकार ने कई पहल की हैं। एम.एस.पी. पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 19.82 लाख किसानों के खातों में 4287.19 करोड़ रुपये की राशि पहुंची है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से 27.22 लाख किसानों को 7600 करोड़ रुपये के बीमा क्लेम दिया गया है। इसके अलावा, जल संरक्षण के लिए शुरू की गई मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत 71,000 एकड़ क्षेत्र में धान की जगह वैकल्पिक फसलें बोई गई और योजना के तहत 7,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से किसानों को 118 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई। इसके अलावा, भावांतर भरपाई योजना के तहत बाजरा व बागवानी किसानों के खातों में 750 करोड़ रुपये डाले गए। दक्षिण हरियाणा के माइनरों में 39 वर्ष बाद तथा सभी टेलों तक हमने पानी पहुंचाने का काम किया। अमृत सरोवर मिशन के तहत 1661 तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया।
अंत्योदय-वंचितों को दिया उनका हक
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य के अनुरूप हमारी सरकार ने विभिन्न कदम उठाए हैं। हमने बी.पी.एल की वार्षिक आय सीमा, जो वर्ष 2014 में 1.20 लाख रुपये थी, उसे बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया, ताकि अधिक से अधिक परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ के दायरे में लाकर उन्हें लाभ दिया जा सके। सामाजिक सुरक्षा की वार्षिक आय सीमा को 2 लाख रुपये (वर्ष 2014 में) से बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया। इसके अलावा, बेटियों की शादी पर शगुन राशि 31,000 रुपये तक (वर्ष 2014 में)से बढ़ाकर 71,000 रुपये तक किया तथा बी.पी.एल परिवारों को मकान मरम्मत के लिए सहायता राशि 25,000 रुपये (वर्ष 2014 में) से बढ़ाकर 80,000 रुपये किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अति गरीब 50 हजार लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया करवाया गया। आयुष्मान भारत-चिरायु योजना के तहत 86 लाख आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाए गए हैं। निरोगी हरियाणा योजना के तहत 32 लाख व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच व 1.70 करोड़ टैस्ट निशुल्क किये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में 35,680 लोगों को अपना घर मिला और 16 हजार मकान निर्माणाधीन हैं। इस योजना के तहत 890.83 करोड़ रुपये की अनुदान राशि लाभार्थियों को वितरित की गई। उन्होंने कहा कि आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत अंत्योदय परिवारों की 4.30 लाख लड़कियों को जन्म पर 21,000 रुपये प्रति बेटी के अनुसार राशि दी गई। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 51,894 रेहड़ी-फड़ी वालों को 10 हजार रुपये तक का ब्याज रहित ऋण दिया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 27 लाख परिवारों को दिसम्बर, 2023 तक मुफ्त राशन तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को 9.54 लाख मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए।
ग्राम विकास को दिया बढ़ावा, पंचायतों को किया सशक्त, पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग ए को दिया 8 प्रतिशत आरक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने ग्राम विकास पर फोकस करते हुए विभिन्न निर्णय लिए हैं। पंचायतों को सशक्त किया गया है, ताकि वे अपने स्तर पर विकास कार्य करवा सकें। इसके लिए सरकार ने हर साल का निश्चित बजट पंचायतों को देने का काम किया है। वर्ष 2014 में मनरेगा मजदूरी प्रतिदिन 214 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 357 रुपये किया गया। हमारी सरकार ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मासिक मानदेय 8,100 (2014) रुपये से बढ़ाकर 14,000 रुपये तथा ग्रामीण चैकीदार का मासिक मानदेय 35,00 (2014) रुपये से बढ़ाकर 11,000 रुपये किया है। उन्होंने कहा कि पढ़ी लिखी पंचायतों वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है और हमारी सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की है। इतना ही नहीं, पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग ए को 8 प्रतिशत आरक्षण दिया है।
स्वावलंबी स्थानीय निकाय एवं शहरी विकास, 2547 अनाधिकृत कॉलोनियां की गई नियमित
श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने स्थानीय निकायों को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ संस्थागत शहरी विकास पर अधिक जोर दिया है। हमने मेयर या अध्यक्ष का सीधे चुनाव का प्रावधान लागू किया। उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2014 तक प्रदेश में 874 अनाधिकृत कॉलोनियां नियमित की गई थी। जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हमने 2547 अनाधिकृत कॉलोनियां को नियमित करने की प्रक्रिया जारी है, जिससे वहां रहने वाले नागरिकों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शहरी स्वामित्व योजना लागू करके 20 साल से अधिक समय से काबिज व्यक्तियों को किराये या लीज अथवा लाइसेंस फीस पर चल रही पालिकाओं की दुकानों व मकानों की मलकीयत सौंपी गई। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए संपत्ति के पंजीकरण पर 2 प्रतिशत राजस्व, शहरों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए गुरुग्राम, पंचकूला, सोनीपत व फरीदाबाद में मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन और बिल्डरों द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने तथा अलॉटियों को समय पर कब्जा दिलवाने हेतु हरियाणा रियल एस्टेट अथोरिटी गुरुग्राम व पंचकूला में स्थापित करने जैसे विभिन्न कल्याणकारी कदम उठाए हैं। शहरी स्थानीय निकायों में भी पिछड़ा वर्ग ए को 8 प्रतिशत आरक्षण दिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, पर्यावरण वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, शहर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के महानिदेशक एवं सचिव श्री टीएल सत्यप्रकाश, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर श्री सुदेश कटारिया, मीडिया सचिव श्री प्रवीण अत्रेय व सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक कालिया भी उपस्थित थे।

मनोहर सरकार के 9 वर्षों में बदली हरियाणा के विकास की दशा व दिशा
प्रदेश का निर्यात 68,032 करोड़ रुपये (वर्ष 2014) से बढकर 2,45,453 करोड़ रुपये (वर्ष 2022-23) हुआ
18,422 करोड़ रुपये का हुआ निवेश, 1,59,622 उद्योग लगे और 12.60 लाख लोगों को मिला रोजगार
हमारी सरकार ने जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर किया काम- मनोहर लाल

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में हमारी सरकार ने जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है। परिणामस्वरूप हरियाणा के विकास की दशा व दिशा पूरी तरह बदली है। वर्ष 2014 में प्रदेश का निर्यात 68,032 करोड़ रुपये था, जो आज बढकर 2,45,453 करोड़ रुपये (वर्ष 2022-23) हुआ है। प्रदेश में 18,422 करोड़ रुपये का निवेश हुआ और 1,59,622 एमएसएमई उद्योग लगे हैं, जिससे 12.60 लाख लोगों को रोजगार मिला है। प्रदेश सरकार के आज 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने भौतिक विकास के साथ-साथ लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने पर हमने विशेष ध्यान दिया है। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलम्बन, स्वामित्व, स्वाभिमान, समानता पर जोर दिया है और प्रदेश में नई व्यवस्था स्थापित करके प्रदेशवासियों में नई उम्मीद जगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से सरकार नारनौल में 700 मिलियन अमरीकी डालर की लागत से 886 एकड़ क्षेत्र में एकीकृत मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स हब विकसित कर रही है। आई.एम.टी खरखौदा, सोनीपत में मारुति सुजुकी द्वारा 800 एकड़ तथा सुजुकी द्वारा 100 एकड भूमि पर उद्योग स्थापित किया गया है। पी.एम. गति शक्ति योजना के तहत प्रदेश में 6 परियोजनाओं में से 3 परियोजनाएं मंजूर हुई हैं। पानीपत में मेडिकल डिवाइस पार्क व हिसार में ब्लक ड्रग्स पार्क स्थापित किए गए हैं। इनके अलावा, पदमा स्कीम (वन ब्लॉक-वन प्रोडक्ट) के तहत 143 ब्लॉकों में क्लस्टर आधार पर प्रथम चरण में 40 क्लस्टर्स में विकास परियोजनाएं शुरू की गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यापारियों के कल्याणार्थ उन्हें विभिन्न सुविधाएं प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना के तहत आग और सेंधमारी के मामले में नुकसान के लिए 5 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक का बीमा कवर और मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 3.86 लाख पंजीकृत व्यापारियों के प्रीमियम का भुगतान किया गया।
2577 करोड़ रुपये की लागत से 62 रेलवे ऊपरगामी व भूमिगत पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण तथा 50 पुलों का कार्य प्रगति पर
श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज प्रदेश का हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग जुड़ा है। वर्तमान में 8 राजमार्गों का कार्य पूर्ण व 12 का प्रगति पर है। दिल्ली के चारों तरफ यातायात को सुगम करने के लिए कुंडली-मानेसर- पलवल और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे बनाए और उन पर यातायात सुगमता से जारी है। अम्बाला कोटपुतली ग्रीनफील्ड कॉरिडोर (152-डी) 10,646 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण। रोहतक शहर में देश की पहली एलिवेटिड रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण और कुरुक्षेत्र में इसी परियोजना पर कार्य शुरू हो गया। कैथल में एलिविटिड लाइन के लिए सर्वे किया जा रहा है। 2577 करोड़ रुपये की लागत से 62 रेलवे ऊपरगामी व भूमिगत पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण तथा 50 पुलों का कार्य प्रगति पर है। वाई.एम.सी.ए. चैक से बल्लभगढ़, बहादुरगढ़-मुंडका (दिल्ली), बदरपुर-मुजेसर (वाईएमसीए चैक) व सिकंदरपुर स्टेशन से सेक्टर-56 तक मैट्रो सेवा शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सार्वजनिक सडक परिवहन सेवाओं में ई-टिकटिंग शुरू की गई है। इसे बढ़ावा देने के लिए रिचार्जिंग पर 5 प्रतिशत रिबेट भी दी जाएगी। प्रदेश के सभी बस अड्डों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए।
सबके लिए सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य आधारभूत ढांचा किया विकसित
श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेशवासियों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य आधारभूत ढांचा विकसित करने पर जोर दिया गया है। वर्ष 2014 में प्रदेश में 1 मेडिकल विश्वविद्यालय था और आज 2 विश्वविद्यालय संचालित हैं। मेडिकल कॉलेजों की संख्या वर्ष 2014 में 6 थी, जो आज बढकर 15 हो गई है और एमबीबीएस सीटों की संख्या 700 (वर्ष 2014 में) थी, जो आज 2185 तक पहुंच गई है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटों की संख्या 289 (वर्ष 2014 में) थी, जो आज 1006 हो गई है। वर्ष 2014 में नागरिक अस्पतालों की संख्या 56 थी, जो आज 72 हो गए हैं। हर जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना के तहत अधिकतर जिलों में कॉलेज बन चुके हैं या निमार्णधीन है। 8 मेडिकल कॉलेज पाइपलाइन में हैं। इतना ही नहीं, हमने 2700 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स बनाए हैं। उन्होंने कहा कि देश का पहला आयुष विश्वविद्यालय श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में स्थापित किया गया है। इसके अलावा, अंबाला सिविल अस्पताल, अम्बाला छावनी में कैंसर के इलाज के लिए अटल कैंसर केयर केंद्र, 17 जिला सिविल अस्पतालों में सिटी स्कैन, 22 सिविल अस्पतालों में हैमोडायलिसिस, 5 जिला सिविल अस्पतालों में एम.आर.आई और 4 केंद्रों पर कार्डियोलॉजी सेवाएं शुरू की गई। 13 सिविल अस्पतालों को 100 बिस्तरों वाले अस्पताल से 200 बिस्तरों वाले अस्पतालों में और अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल को 200 बिस्तरों वाले अस्पताल से 300 बिस्तरों वाले अस्पताल में अपग्रेड किया गया।
शिक्षा से रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने व रोजगारपरक शिक्षा के लिए कई पहलें की हैं। बचपन से ही खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने के लिए 4000 प्ले वे स्कूल खोले हैं, जिन्हें अब बाल वाटिका के नाम से जाना जाएगा। दुधोला, जिला पलवल में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है, जिसमें युवाओं को हुनरमंद बनाने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया होने के साथ-साथ वे स्व रोजगार करने के लिए सक्षम बन सकें। बच्चों की नींव मजबूत करने के लिए पहली से तीसरी कक्षा तक फंक्शनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी (एफएलएन ) कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की सुविधा के लिए अॉनलाइन स्थानांतरण नीति लागू की गई है, जिसे आज देश के अन्य राज्य भी अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में 43 विश्वविद्यालय थे, जो आज बढकर 56 हो गए हैं। राजकीय महाविद्यालय 105 थे, जो आज 182, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी संस्कृति विद्यालय 13 थे, जो आज 147 हो गए हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार ने 1419 प्राइमरी राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय खोले हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में 71 कॉलेज खोले हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत केवल महिलाओं के हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमने वर्ष 2025 तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का लक्ष्य रखा है। इसी के अनुरूप केजी से पीजी तक 4 विश्वविद्यालयों में दाखिले किए गए हैं। इतना ही नहीं, हिन्दी भाषा में बी.टैक पाठ्यक्रम 3 विश्वविद्यालयों में शुरू किए गए हैं। चिराग योजना के तहत 2650 गरीब परिवारों के बच्चों का मान्यता प्राप्त प्राईवेट स्कूलों में दाखिला करवाया गया है।
मैरिट व पारदर्शिता के आधार पर 1.10 लाख युवाओं को दी सरकारी नौकरी, 60 हजार नौकरियां और देने की तैयारी
श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने मिशन मैरिट शुरू किया और पारदर्शिता के आधार पर 1.10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और 60 हजार नौकरियां और देने की तैयारी है। भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने ग्रुप-सी व डी की भर्तियों में साक्षात्कार समाप्त करने का काम किया है। बार-बार प्रतियोगी परीक्षा से छुटकारे के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा का प्रावधान किया। इसके अलावा, उद्योगों में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि सक्षम युवा योजना के तहत 4 लाख सक्षम युवाओं को 9000 रुपये प्रतिमाह तक दिया गया और 2504 करोड़ रुपये बेरोजगारी भत्ता व मानदेय के रूप में वितरित किए गए। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बारहवीं, स्नातक व समकक्ष युवाओं को 3,000 रुपये मासिक तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। 32,361 लाभार्थियों को 205 करोड़ रुपये बेरोजगारी भत्ते के रूप में वितरित किए गए। इतना ही नहीं, आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत रखे गए कर्मचारियों को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा का युवा अपने खेल प्रतिभा के दम पर न केवल देश में अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है। युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढ़ा है। हाल ही में संपन्न हुए एशियाई खेलों में 40 प्रतिशत मेडल हरियाणा के खिलाडियों ने जीते हैं। हरियाणा की खेलों की नर्सरी के तौर पर देश-दुनिया में पहचान बनी है। हमारी सरकार ने पिछली सरकार के मुकाबले खिलाडियों को दी जाने वाली सम्मान राशि में भारी वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है, वहीं सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण पर भी विशेष ध्यान दिया है। इसके लिए अलग से सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण का गठन किया है और अभी तक अनुकंपा के आधार पर शहीद सैनिकों के 367 आश्रितों को सरकारी नौकरी दी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, पर्यावरण वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, शहर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के महानिदेशक एवं सचिव श्री टीएल सत्यप्रकाश, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर श्री सुदेश कटारिया, मीडिया सचिव श्री प्रवीण अत्रेय व सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक कालिया भी उपस्थित थे।

दिवाली से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा तोहफा
नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर, अध्यक्ष सहित सदस्यों के मानदेय में की उल्लेखनीय बढ़ोतरी
1 अक्तूबर, 2023 से नगर निगम मेयर को अब 30 हजार रुपये, नगर परिषद के अध्यक्ष को 18 हजार रुपये और नगर समिति के अध्यक्ष को 10 हजार रुपये मिलेगा मानदेय
मुख्यमंत्री ने की हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीडितों की पेंशन में वृद्धि की घोषणा, अब 10 हजार रुपये की बजाये मिलेगी 15 हजार रुपये पेंशन
सरकारी कर्मचारियों को भी मिला दिवाली तोहफा, मुख्यमंत्री ने की कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज दिपावली त्यौहार के शुभ अवसर से पहले बड़ा तोहफा देते हुए नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर और अध्यक्ष सहित सदस्यों के मानदेय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्तूबर, 2023 से दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीडितों की पेंशन 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को भी दिवाली तोहफा देते हुए डीए में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है। प्रदेश सरकार के आज 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल भी उपस्थित रहे। श्री मनोहर लाल ने कहा कि नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, काउंसलर्स, नगर परिषद के अध्यक्षों सहित सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें मानदेय बढ़ाने पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि पहले मेयर को 20,500 रुपये मासिक मानदेय मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 30,000 रुपये किया गया है। इसी प्रकार, सीनियर डिप्टी मेयर को मानदेय 16,500 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये, डिप्टी मेयर का मानदेय 13,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये तथा पाषर्दों का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष का मानदेय 10,500 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये, पार्षदों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये किया गया है। नगर समितियों के अध्यक्ष का मानदेय 6,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 4,500 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये तथा पार्षदों का मानदेय भी 4,500 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये किया गया है।
जिला परिषद के अध्यक्षों का मानदेय 10,000 रुपये से बढकर हुआ 20,000 रुपये
मुख्यमंत्री ने जिला परिषद के अध्यक्षों का मानदेय 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये और सदस्यों का मानदेय 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये किया गया है। इसके अलावा, पंचायत समिति के अध्यक्षों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 3,500 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये तथा सदस्यों का मानदेय 1,600 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये किया गया है।
मुख्यमंत्री ने की हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीडितों की पेंशन में वृद्धि की घोषणा
श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा हिंदी आंदोलन- 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों व आपातकालीन पीडितों व विधवाओं को 10 हजार रुपये की मासिक पेंशन की सुविधा दी जा रही है। आज इस पेंशन राशि को बढ़ाकर भी 15 हजार रुपये किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज परिवार पहचान पत्र के डाटा के आधार पर 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 42,431 लोगों की वृद्धावस्था सम्मान पेंशन बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पीपीपी के बनने से अब लोगों की सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।
सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब 1 जुलाई, 2023 से हरियाणा के लगभग साढ़े 3 लाख कर्मचारियों को भी अतिरिक्त 4 प्रतिशत डीए का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, पर्यावरण वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, शहर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के महानिदेशक एवं सचिव श्री टीएल सत्यप्रकाश, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर श्री सुदेश कटारिया, मीडिया सचिव श्री प्रवीण अत्रेय व सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक कालिया भी उपस्थित थे।

5 नवंबर तक होगा आइडियाथॉन हरियाणा का रजिस्ट्रेशन
हरियाणा कौशल विकास मिशन आयोजित करेगा प्रतियोगिता

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) द्वारा आयोजित किया रहा आइडियाथॉन हरियाणा के लिए 5 नवंबर 2023 तक अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए मिशन के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा आइडियाथॉन हरियाणा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए 20 अक्टूबर से आधिकारिक पोर्टल ीजजचरूध्ध्पकमंजीवदींतलंदंण्पदध् पर रजिस्ट्रेशन आरम्भ हो चुका है और यह 5 नवंबर 2023 तक खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि इसमें आईटीआई तथा पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढने वाले तथा डिप्लोमा पास कर चुके युवा हिस्सा ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता हरियाणा के सभी 22 जिलों के उक्त संस्थानों के युवाओं के लिए शुरू की गई है। पंजीकरण में आसानी के लिए सभी जिलों को सात जोन में विभाजित किया गया है। प्रतिभागी अपने जिले के अनुसार किसी जोनों में से प्रत्येक में तीन विजेताओं सहित कुल 21 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार वितरण में प्रत्येक जोन के लिए स्वर्ण, रजत और कांस्य पुरस्कार के रूप में क्रमशरू 31,000 रुपये, 21,000 रुपये और 11,000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। आइडियाथॉन हरियाणा में पंजीकरण बारे विस्तृत जानकारी उक्त पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

हरियाणा में धान व बाजरे की खरीद सुगमता से जारी
अभी तक 46.47 लाख मीट्रिक टन धान तथा 3.70 मीट्रिक टन बाजरे की हुई खरीद
किसानों को फसल खरीद के लगभग 9938 करोड़ रुपये का किया जा चुका भुगतान

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। हरियाणा की मंडियों में खरीफ विपणन सीजन-2023 के दौरान धान व बाजरे की खरीद सुगमता से जारी है। अब तक प्रदेश में 46.47 लाख मीट्रिक टन धान तथा 3.70 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है। किसानों को फसल खरीद के लगभग 9938 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इसमें धान के किसानों को 9209.69 करोड़ रुपए तथा बाजरे के किसानों को 728.91 करोड रुपए का भुगतान किया जाना शामिल है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में खरीफ की फसलों की खरीद का कार्य सितम्बर माह से शुरू हुआ। राज्य में किसानों की मांग अनुसार बाजरे की खरीद 23 सितम्बर से तथा धान की खरीद का कार्य 25 सितम्बर, 2023 से शुरू हुई। भारत सरकार द्वारा बाजरे के लिए हरियाणा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली हेतू 1.50 लाख मीट्रिक टन तथा पी.एम. पोषण के लिए 1 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके अलावा, केन्द्रीय पूल में धान (ग्रेड-ए) की खरीद के लिए निर्धारित किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2203 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर 60 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में धान की खरीद के लिए भारत सरकार द्वारा 25 सितंबर से 15 नवंबर, 2023 तक की समयावधि निर्धारित की गई है। राज्य की सभी मंडियों में खरीद संस्थाओं द्वारा 26 अक्तूबर तक तक 2,47,133 किसानों से लगभग 46.47 लाख मीट्रिक धान तथा 1,25,147 किसानों से लगभग 3.70 लाख मीट्रिक बाजरे की खरीद की जा चुकी है। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में खरीफ खरीद सीजन 2023-24 के दौरान फसलों की खरीद के लिए धान के लिए 238, बाजरा के लिए 90 व मक्का के लिए 19 सहित कुल 347 मण्डियां ध् खरीद केन्द्र खोले गए है। इनमें बोरियां व खरीद से सम्बन्धित सभी प्रकार की सामाग्री पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है तथा सभी खरीद केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में सभी फसलों की खरीद के कार्य के निरीक्षण हेतू वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारियों तथा सभी जिला उपायुक्तो को अपने-अपने जिले में खरीद प्रक्रिया की निगरानी करने हेतु नियुक्त किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान समय रहते किया जा सके व किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की धमाकेदार एंट्री, जीते कई मेडल
दक्षिण एशियाई खेलों की फेंसिंग में पदक विजेता शीतल दलाल और नेशनल में नेटबॉल गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी सचिन ने ध्वज के साथ हरियाणा दल की अगुवाई की
हरियाणा दल इंचार्ज व पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर खुद मार्च पास्ट में हुए शामिल, खिलाडि़यों का बढ़ाया हौसला

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, ;अभीतकद्ध। गोवा में शुरू हुए 37 वे राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाडि़यों ने धमाकेदार एंट्री की है। खिलाडि़यों ने अब तक 8 गोल्ड मेडल के साथ साथ सिल्वर व ब्राउन्स मेडल जीते। वहीं, देर शाम आधिकारिक रूप से शुरू हुए उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशभर से आए खिलाडि़यों को आशीर्वाद दिया। मार्च पास्ट में हरियाणा दल का नेतृत्व दक्षिण एशियाई खेलों में पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय फेंसिंग खिलाड़ी शीतल दलाल और नेटबाल में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी सचिन ने किया। जबकि मार्च पास्ट में हरियाणा दल के इंचार्ज, पूर्व मंत्री और हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने शामिल होकर खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन कार्यक्रम में आए खिलाडि़यों में खासा उत्साह नजर आया। मार्च पास्ट में हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपप्रधान श्री सूरज पाल अम्मू, बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी रामनिवास हुड्डा, अरुण कुमार, संदीप पराशर प्रमुख रूप से रहे। हरियाणा दल में 900 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। हरियाणा दल के इंचार्ज व पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि 37वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा शानदार प्रदर्शन करेगा। प्रदेश के खिलाड़ी 43 खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। वर्ष 2022 में गुजरात मे हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा ने पदक तालिका में देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया था।
हरियाणा ने इन खेलों में जीते मेडल
हरियाणा के खिलाडि़यों ने कई मेडल जीते। इनमें फेंसिंग में तनिक्षा खत्री ने गोल्ड मेडल जीता जबकि पुरुष वर्ग में देव नरवाल ने कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की है। जिम्नास्टिक में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश्वर सिंह ने प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाया। हरियाणा की पुरुष रग्बी टीम ने क्वार्टर फाइनल में पंजाब को एकतरफा मुकाबले में 13-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मॉडर्न पेन्थालोंन एथलीट में खिलाड़ी उजाला ने गोल्ड, अजय कुमार ने रजत पदक व रवि ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। हरियाणा पेनसेक सिलाट में महिला टीम ने अलग अलग इवेंट में 2 गोल्ड मेडल जीते। जबकि बैडमिंटन में प्रदेश की खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय पहले ही गोल्ड मेडल जीत चुकी है। नेटबॉल की पुरुष और महिला वर्ग की टीमें भी एक-एक गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *