हरियाणा बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी का रोहतक में हुआ पद ग्रहण समारोह
सीएम मनोहर लाल ने नायब सैनी को पगड़ी पहनाकर किया सम्मान
रोहतक, 30 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी का पद ग्रहण समारोह रोहतक में बीजेपी के स्टेट अॉफिस में किया गया है। सीएम मनोहर लाल ने नायब सैनी को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने उन्हें गदा भेंट किया। सीएम मनोहर ने कहा कि 5 राज्यों में होने वाले चुनावों में भाजपा 3 राज्यों में बहुमत के साथ जीत रही है। इन चुनावों का असर हरियाणा के चुनाव में भी देखने को मिलेगा। जल्द ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव के साथ प्रदेश की 8 नगर निगम का चुनाव होगा।
सैनी बोले- कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे
नायब सैनी ने मंच से विपक्षियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह झूठ बोलकर सस्ती सत्ता हासिल करना चाहते हैं, लेकिन हम कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे। कंप्यूटर को कमांड कैसे देनी है, यह सिखाने का काम मनोहर लाल खट्टर और ओमप्रकाश धनखड़ ने किया है। सैनी ने कहा कि पहले पार्टी ने उन्हें युवा मोर्चा का महामंत्री बनाया, वहां से युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया। इसके बाद जिले का महामंत्री लगाया। सुभाष बराला के प्रदेश अध्यक्ष होते हुए उन्हें किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री की जिम्मेवारी दी गई। 2014 में पार्टी ने उन्हें अंबाला का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
धनखड़ बोले- चाटुकारों से बचकर रहना
धनखड़ ने नायब सैनी को नसीहत देते हुए कहा कि आपका चेहरा मेरे से अधिक खिला हुआ है। वफादार कार्यकर्ताओं का विश्वास बनाए रखना, चाटुकार नेताओं से बचकर रहना।
बहादुरगढ़ स्थित गणपति धाम में सोमवार को नगर पार्षदों और नगर पंचायत सदस्यों की बैठक संबोधित करते हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल।
बहादुरगढ़ में बैठक उपरांत नागरिकों की समस्याएं सुनते हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभ्यांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल।
प्रदेश सरकार के नौ वर्ष जनता के लिए रहे खुशहाल और बेमिसाल – डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा बनवारी लाल ने नागरिकों की सुनी समस्याएं
मनोहर सरकार में आमजन को घर बैठे मिल रहा पेंशन व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ – बोले सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री ने बहादुरगढ स्थित गणपति धाम में नगर पार्षदों की बैठक को किया संबोधित
बहादुरगढ़, 30 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार आमजन की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं। प्रदेश सरकार ने संकल्प से सफलता के नौ वर्ष पूरे करते हुए अंत्योदय की भावना से हर वर्ग का भला किया है। हरियाणा सरकार के नौ वर्ष प्रदेश की जनता के लिए खुशहाल और बेमिसाल रहे हैं। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल सोमवार को बहादुरगढ़ स्थित गणपति धाम में नगर पार्षदों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बीच भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान और जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कैबिनेट मंत्री का बुक्का भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने वर्तमान सरकार और पूर्व की सरकारों के नजरिये में अंतर बताते हुए कहा कि पहले समस्याओं के लिए समाधान व योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन मनोहर सरकार में आमजन को विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से घर बैठे मिल रहा है।
सरकार ने प्रदेश में खत्म किया भ्रष्टाचार और पर्ची-खर्ची सिस्टम
सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार ने प्रदेश से भ्रष्टाचार और पर्ची-खर्ची सिस्टम खत्म कर दिया है। प्रदेश सरकार ने योग्य युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं। युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है। अब नौकरी पाने के लिए किसी के पीछे भागने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने बच्चों को अच्छी अच्छी दिलाओ, ताकि वह अपनी योग्यता से बलबूते स्वयं ही नौकरी प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। अब परिवार पहचान-पत्र के माध्यम से लोगों को राशन कार्ड, बुढ़ापा पैंशन, चिरायु कार्ड सहित अनेक योजनाओं का लाभ स्वतरू ही सीधे तौर पर मिल रहा है।
शहर के हरी नगर में पेयजल समस्या का होगा स्थाई समाधान
सहकारिता मंत्री ने नागरिकों की बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं सहित परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरवासियों की पेयजल आपूर्ति समस्या के समाधान को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे हरि नगर में पानी की समस्या का तत्परता से समाधान सुनिश्चित करें । इस कार्य में किसी प्रकार की देरी बर्दास्त नहीं कि जाएगी।
कार्यक्रम यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला, प्रदेश प्राशिक्षण प्रमुख मेहरचन्द गहलोत, जिला प्रभारी महेश चैहान, समाजसेवी कर्मवीर राठी, झज्जर नगर परिषद के चैयरमैन जिले सिंह सैनी, बहादुरगढ नगर परिषद की चेयरमैन सरोज राठी, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीना राठी, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, डॉ पंकज जैन, रणवीर राठी, पालेराम शर्मा,हरिमोहन धाकरे,दिनेश शेखावत, नरेश रोहिल्ला, हरिप्रकाश यादव, भीम सिंह प्रणामी, कृष्णचन्द, सचेत, सत्यवान, उमेश मान, केशव सिघल, सतपाल राठी, रवि बराही, विशाल बराही, तरुण शर्मा, समशेर राठी, दीपक, रणवीर राठी, परमिन्द्र जांगड़ा सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
झज्जर पहुंचे कांग्रेस नेता चंद्र प्रकाश, जांगिड़ समाज प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
पिछड़ा वर्ग-ए के साथ अन्याय कर रही हैं सरकार – चंद्र प्रकाश
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। झज्जर की जांगड़ा धर्मशाला में कांग्रेस नेता एवं सेवानिवृत आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश ने जांगिड़ समाज प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। झज्जर पहुंचने पर कांग्रेस नेता एवं सेवानिवृत आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। कांग्रेस नेता एवं सेवानिवृत आईएएस चंद्र प्रकाश ने कहा कि हरियाणा सरकार पिछड़ा वर्ग-ए के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग ए हरियाणा की राजनीति में बदलाव लाने की क्षमता रखता है और सरकार की गलत नीतियों के कारण आज भाजपा के खिलाफ है। कांग्रेस नेता चंद्र प्रकाश ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में पिछड़ा वर्ग ए श्रेणी के लोगों को विभिन्न बोर्ड, निगम, काॅरपोरेशन में उचित प्रतिनिधित्व मिला था और प्रथम व द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में भी आरक्षण को बढ़ाया गया था। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने हर कदम पर पिछड़ा वर्ग ए वर्ग के लोगों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने वाली एचएसएससी, एचपीएससी के अलावा विश्वविद्यालयों, बोर्ड, निगम, काॅरपोरेशन आदि में पिछड़ा वर्ग ए से कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। जबकि पिछड़ा वर्ग ए की समझ में हिस्सेदारी 20 प्रति”ात से अधिक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद क्रीमीलेयर को 10 लाख से ज्यादा किया जाएगा और पिछड़ा वर्ग ए को उचित एवं सम्मानजनक राजनीतिक हिस्सेदारी दी जाएगी। जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा के प्रधान मनमोहन खंडेलवाल ने बैठक की अध्यक्षता की। सभा के प्रदेश संरक्षक अजीत सिंह जांगड़ा, राम प्रकाश जांगड़ा, कांग्रेस के पूर्व शहरी प्रधान श्यामलाल जांगड़ा, सुल्तान सिंह जांगडा धौड, चंदनलाल जांगडा, मास्टर द्वारका दास, श्यामलाल जांगड़ा खेड़ीवाले, रामेश्वर जांगडा, सुभाष जांगड़ा, कृष्ण दत्त जांगड़ा, राजीव जांगड़ा, दिनेश जांगड़ा काले, सुनील जांगड़ा बेरी, विरेन्द्र सिंह आदि बैठक में उपस्थित रहे।
मातृ शक्ति सम्मान मेला में उमडी महिलाओं की भीड, ड्रॉ में 1008 महिलाओं को मिले लाखों के ईनाम
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। जिले के गांव छारा में रविवार को मातृ शक्ति सम्मान मेला लगा और जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं की भीड जुटी। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं पार्षद अमित डीघल द्वारा आयोजित मातृ शक्ति सम्मान मेला में हजारों की संख्या में महिलाएं जूटी महिलाएं ने घंटों तक पंडाल में वक्ताओं को सुना। 1008 महिलाओं के लिए मातृशक्ति सम्मान मेला के दौरान एक ड्रॉ विशेष किया गया। जिसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटी सहित 1008 विभिन्न प्रकार के इनाम ड्रॉ के जरिए निकाले गए। सौभाग्यशाली महिलाओं को इसमें विजेता होने का मौका मिला। मातृशक्ति सम्मान मेला में रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। जिला परिषद अध्यक्ष कप्तान सिंह बिरधाना ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की। भाजपा के नेता आनंद सागर, पूर्व अध्यक्ष मनीष शर्मा आदि भी इस कार्यक्रम में “ाामिल रहे। विभिन्न गांव के सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला पार्षद व बिरादरी प्रधानों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की। हजारों महिलाओं की उपस्थिति में ड्रा निकाला गया। जिसमें 40 महिलाओं को फ्रिज, 40 महिला को वॉशिंग मशीन, 27 महिलाओं आरओ, 50-50 महिलाओं के मिक्स्चर सुजाता, इलेक्ट्रिक रई, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर इनाम में निकले। 100 महिलाओं के लिए को गैस चुल्हे ड्रॉ में निकाले गए। 300 महिलाओं को छत के पंखे व अन्य 300 महिलाओं को इलेक्ट्रिक प्रैस ड्रा में निकली। खास बात यह रही कि हजारों की संख्या में जुटी मातृशक्ति की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए जहां विशेष प्रबंध किए गए। वही उनके भोजन व जलपान की भी अमित डीघल द्वारा व्यवस्था की गई थी। बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव छारा में 18 वर्’ा से अधिक आयु की महिलाओं के लिए पिछले दोनों ड्रॉ में भागीदारी के लिए निःशुल्क कूपन जारी किए गए थे और सार्वजनिक रूप से आज ड्रा किया गया। एक अन्य कार्यक्रम किसान कमेरा सम्मान समारोह का भी आयोजन गांव डीघल में 5 नवंबर को किया जाएगा। गांव छारा में आयोजित हुए मातृ शक्ति सम्मान मेलो में प्रातः काल ही महिलाओं की भीड़ उमडनी आरंभ हो गई थी। जो पुरस्कार वितरण के बाद तक पंडाल में ही जमा रही। यह बेरी विधानसभा क्षेत्र का ही नहीं जिले का ऐसा पहला कार्यक्रम था। जिसमें किसी राजनीतिक व्यक्ति द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी के मध्य नजर इतनी बड़ी तादाद में मातृशक्ति को ड्रॉ के जरिए लाखों के नाम दिए हैं।
राकवमा विद्यालय गांव माजरी में आयोजित एक दिवसीय कैंप में विद्यार्थियों को शपथ दिलाते डीएलएसए की टीम के सदस्य।
विद्यार्थियों ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए ली शपथ
गांव माजरी में हुआ डीएलएसए की ओर से जागरूकता कैंप का आयोजन
बादली, 30 अक्टूबर, अभीतक। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव अरविंद कुमार बंसल के निर्देशों की पालना में एमडीडी अॉफ इंडिया संस्था द्वारा जिला में बाल विवाह रोकथाम के लिए कानूनी जागरूकता कैंपों को आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव माजरी में किया गया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की और से नियुक्त टीम के सदस्यों ने उपस्थित विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्प्रभाव के बारे में और इसे रोकने के लिए विद्यार्थियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल शोषण अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एमडीडी अॉफ इंडिया संस्था की तरफ से सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा ने बताया की बाल विवाह लडकी के लिए एक अभिशाप है, बाल विवाह होने पर लड़कियों को भविष्य में बहुत सी बीमारियों से झेलना पड़ता है। बाल विवाह मामले में 2 साल की सजा व एक लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। सभी विद्यार्थियों ने बाल विवाह रोकथाम के संबंध में शपथ ली। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर से अधिवक्ता दीपक गहलोत,पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर, एमडीडी अॉफ इंडिया संस्था से संदीप कुमार जांगड़ा, जगदीश अंजू शर्मा, संगीता रानी, बिजेंद्र, मीना, प्रीति, प्रियंका, सुमंलता सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
नेहरू कॉलेज में फन एंड फूड फेस्टिवल का आगाज
विद्यार्थी नौकरी की लाइन में नहीं लगेंगे बल्कि रोजगार देने वाले उद्यमी बनेंगे – डॉ. दलबीर सिंह
विभिन्न उत्पादों से संबंधित 16 स्टाल लगाए गए
देखकर लगा जैसे प्रगति मैदान में आ गए
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में वाणिज्य परिषद के तत्वाधान में हारट्रॉन कंप्यूटर सेंटर के सहयोग से फन एंड फूड फेस्टिवल की थीम पर दो दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उदघाटन के अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर दलबीर सिंह ने विद्यार्थियों के उद्यम कौशल की प्रशंसा की और कहा कि ये विद्यार्थी नौकरी की लाइन में खड़े होने वालों में नहीं बल्कि सैकड़ों को रोजगार देने वाले उद्यमी बनेंगे। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रताप फलसवाल ने कहा कि अॉडिटोरियम में आते ही इस फेस्टिवल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे प्रगति मैदान में आ गए हों। वाणिज्य परिषद की समन्वयक प्रियंका ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की उद्यमशीलता, सांस्कृतिक प्रतिभा और पाककला को एक मंच प्रदान करना है। मंच संचालन वाणिज्य विभाग की छात्राओं मुस्कान, आरती और नूपुर ने किया। हारट्रॉन कंप्यूटर सेंटर की निदेशक मनीषा देशवाल ने घटती सरकारी नौकरियों और कैरियर में कंप्यूटर के महत्व पर प्रकाश डाला। इस उत्सव में विभिन्न उत्पादों से संबंधित 16 स्टाल लगाए गए। इसके अलावा रंगोली एवं रैंप वॉक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के सभी प्राध्यापक और कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
नेहरू काॅलेज का युवा समारोह में शानदार प्रदर्शन
युवा समारोह में जीते छह पुरस्कार
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर के विद्यार्थियों ने खेड़ी गुजरान, फरीदाबाद में आयोजित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय युवा समारोह में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह पुरस्कार जीते। अंग्रेजी कविता पाठ में एमए मनोविज्ञान प्रथम वर्ष की छात्रा अनामिका ने पहला पुरस्कार प्राप्त किया। सितार वादन में बीए तृतीय वर्ष की खुशबू ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। तबला वादन में बीए प्रथम वर्ष के कमल ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। पंजाबी कविता पाठ में बीए तृतीय वर्ष के अमन ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। हरियाणवी समूह गान में मुस्कान, मंजू, काव्यांजलि, दामिनी, मुस्कान कुमारी और मोनिका की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्कृत श्लोक उच्चारण में बीए तृतीय वर्ष की मुस्कान को तीसरा पुरस्कार मिला। महाविद्यालय के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने विजेता विद्यार्थियों तथा टीम प्रभारियों को बधाई दी और भविष्य में भी सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। टीम का मार्गदर्शन सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी डाॅ. तमसा, डाॅ. जगबीर सिंह, संगीत गायन प्रभारी डाॅ. टीना चावला, साहित्यिक प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. कुलदीप, हिंदी प्राध्यापक शिव शंकर और तबला वादक अश्वनी कुमार ने किया।
सौंदर्य सामग्री की खरीदारी करती महिलाएं
बाजारों में श्रृंगार का सामान खरीदने वाली महिलाओं की लगी है भीड़
प्रेम और विश्वास का प्रतीक करवाचैथ पर्व
बढ़ती महंगाई भी धार्मिक आस्था पर नहीं डाल पा रही प्रभाव
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। भारत पर्वों का देश माना जाता है। जितने पर्व, त्यौहार व धार्मिक आयोजन भारत देश में होते हैं उतने विश्व के किसी भी देश में नहीं होते। अक्तूबर नवम्बर माह त्यौहारों का माह माना जाता है। विजय दशमी पर्व के बाद करवाचैथ, अहोई अष्टमी, धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन व भाईदूज पर्व भी इसी दौरान पड़ते हैं। करवाचैथ पर सुहागिनें अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं। यह पर्व एक नवम्बर को मनाया जाएगा। इस पर्व को प्रेम और विश्वास का पर्व माना जाता है। महिलाओं के लिए श्रृंगार का विशेष महत्व है। जहां वे पारंपरिक रुप से सजती संवरती हैं, वहीं विवाह के समय ओढ़ी गई चुनरी भी ओढ़ती इस व्रत के अंतर्गत शिव पार्वती, गणेश और चंद्रमा का पूजन किया जाता है। इस व्रत का आरंभ चतुर्थी वाले दिन सरगी से होता है। सरगी से तात्पर्य उस उपहार से है जो इस दिन सास अपनी बहू को वस्त्र आभूषण, मिठाई आदि देती है। ऐसी मान्यता है कि इस सरगी से बेटे और उसकी पत्नी के सौभाग्य में वृद्धि होती है। महिलाएं सरगी के रूप में मिली मिठाई और अन्य भोज्य पदार्थों को दिन निकलने से पहले ही खा लेती हैं और इसके बाद पूरा दिन निर्जला रहते हुए रात्रि को चंद्रमा के दर्शन के बाद अपना व्रत खोलती हैं। व्रत वाले दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं और पूरा साज-श्रृंगार कर सायं को पार्क अथवा किसी खुले स्थान पर पूजा के लिए एकत्रित होती हैं। करवाचैथ की कथा सुनने के बाद बहू अपनी सास के पांव छूकर उनसे आशीर्वाद लेती हैं और उन्हें करवा सहित उपहार व मिठाईयां भी भेंट करती हैं। रात्रि में चंद्रमा निकलते ही छलनी के माध्यम से अपने पति का मुख देखकर चंद्रमा को अर्ध्य देती हैं और पति के हाथों पानी पीकर व्रत का समापन करती हैं। पूजन सामग्री में मिट्टी के बने करवा का विशेष महत्व है, लेकिन हैं। आधुनिकता के इस दौर और बद परिवेश में पूजन सामग्री भी काफी हद तक बदल गई है। कुमकुम, शहद, अगरबत्ती, फूल, कच्चा दूध, शक्कर, शुद्ध घी, दही, मिठाई, गंगाजल, चंदन, चावल, बिंदी, चूड़ी, दीपक, कपूर, गेहूं, हल्दी आदि की जरुरत भी पूजन सामग्री में पड़ती है। सौंदर्य सामग्री खरीदने के लिए महिलाओं का शहर के मुख्य बाजार सहित पुराने बस स्टैंड रोड पर तांता लगा हुआ है। महिलाएं खरीदारी करने पहुंच ही रही हैं। सौंदर्य सामग्री की दरें गत वर्ष की अपेक्षा बढ़ी हैं, लेकिन महंगाई का असर महिलाओं की धार्मिक आस्था वाले करवाचैथ पर्व पर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। महिलाएं जम कर खरीदारी कर रही हैं।
होमी जहाँगीर भाभा ने परमाणु शक्ति सम्पन्न देश का स्वप्न देखा था ः डा. अमरदीप
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं हरियाणा इतिहास कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय प्राचार्य डा. रणवीर सिंह आर्य के मार्गदर्शन में महान वैज्ञानिक और देशभक्त होमी जहाँगीर भाभा की 114 वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डा. अमरदीप ने कहा कि भारत के न्यूक्लियर प्रोग्राम के जनक डॉ. होमी जहांगीर भाभा थे। होमी जहांगीर भाभा ने परमाणु विज्ञान के क्षेत्र में भारत को शक्तिशाली देश बनाने की जो कल्पना की थी, उसी की बदौलत आज देश सबसे मजबूत परमाणु शक्तियों में एक के रूप में उभरा है। यही वजह है कि उन्हें देश में परमाणु कार्यक्रम के जनक के तौर पर जाना जाता है। होमी जहांगीर भाभा का जन्म 30 अक्टूबर, 1909 को मुंबई के पारसी परिवार में हुआ था। होमी भाभा प्रारंभिक शिक्षा मुंबई में पूरी करने के बाद वह 1930 में अमेरिका के कैंब्रिज विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने चले गए और बाद में 1935 में ब्रिटेन की कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से परमाणु भौतिकी में पीएचडी की। वर्ष 1940 में होमी भाभा छुट्टियों के लिए भारत आए थे, तभी द्वितीय विश्व युद्ध शुरू हो गया और वह यहीं रुक गए। 1942 में भारत छोड़ों आन्दोलन में भाग लिया। आजादी के पश्चात होमी भाभा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के लिए राजी किया। अप्रैल, 1948 को एटॉमिक एनर्जी एक्ट पास किया गया और होमी भाभा को न्यूक्लियर प्रोग्राम का निदेशक नियुक्त कर दिया गया। एटॉमिक एनर्जी एक्ट के तहत इंडियन एटॉमिक एनर्जी कमीशन का गठन किया गया, जिसका मकसद परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भारत को अपने पैरों पर खड़ा करना था। होमी जहांगीर भाभा परमाणु ऊर्जा आयोग के निदेशक थे और देश के न्यूक्लियर प्रोग्राम की जिम्मेदारी उनको ही सौंपी गई। उनके नेतृत्व में एटॉमिक एनर्जी कमीशन ने 1956 में पहला परमाणु रिएक्टर, अप्सरा विकसित किया। जवाहर लाल नेहरू के बाद जब लाल बहादुर शास्त्री देश के प्रधानमंत्री बने तो होमी भाभा के लिए हालात बदल गए। शास्त्री पक्के गांधीवादी थे और परमाणु हथियारों के खिलाफ थे इसलिए होमी भाभा के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई। जवाहरलाल नेहरु की मृत्यु के बाद होमी भाभा ने लाल बहादुर शास्त्री को परमाणु शक्ति के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए मना लिया। 1965 में अॉल इंडिया रेडियो पर एक इंटरव्यू के दौरान होमी जहांगीर भाभा ने परमाणु बम बनाने की घोषणा करके पूरी दुनिया को चैंका दिया था. अपने इंटरव्यू में होमी भाभा ने कहा था, श्अगर मुझे छूट मिले तो मैं 18 महीने में भारत के लिए एटम बम बनाकर दिखा सकता हूं”। होमी भाभा 1966 में एयर इंडिया की फ्लाइट से जेनेवा जा रहे थे और इस विमान की दुर्घटनाग्रस्त होने से सभी यात्रियों समेत होमी भाभा की मृत्यु हो गई। पर अपने पीछे एक मजबूत भारत छोड़ गयेद्य इस कार्यक्रम में प्रोफेसर पवन कुमार, जितेन्द्र इत्यादि उपस्थित रहे।
जिम्नास्टिक स्पर्धा में सी के मेमोरियल स्कूल के दो विद्यार्थियों ने जीते मेडल
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। हाल ही में चल रहे 19 बालक वर्ग की प्रतियोगिताओ में जिम्नास्टिक स्पर्धा में सी के मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत चैथी कक्षा के एक ही परिवार के दो विद्यार्थियों कनिष्का सुपुत्री स्वर्गीय जयपाल उर्फ जयपु पहलवान और जतिन कोहराणा सुपुत्र जगदीश का चयन राज्यस्तरीय खेलों के लिए होना बड़े ही गर्व और हर्ष की बात है। दोनों बच्चों का शुरु से ही खेलों के प्रति अच्छा रुझान रहा है। आज के युग में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़ चढकर भाग लेना चाहिए जिससे कि बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रह सकें।अब 6 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में झज्जर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए दोनों बच्चे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपने जिले और परिवार का नाम रोशन करेंगे। सभी क्षेत्रवासियों और स्कूल स्टाफ ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक विजय कुमार ने गृहमंत्री अनिल विज से की मुलाकात
35 वर्ष पुरानी मशहूर सदर बाजार स्थित टी प्वाइंट पर की मुलाकात अम्बाला, 30 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से आरएसएस के प्रांत प्रचारक विजय जी ने सदर बाजार के टी ग्रुप पर मुलाकात की। श्रीमान विजय जी आज अचानक सुबह 9 बजे अंबाला छावनी के सदर बाजार चैक पर पहुंचे। जहां पर टी ग्रुप के सदस्यों ने गर्म जोशी के साथ आरएसएस के प्रांत प्रचारक का स्वागत किया। विजय जी ने कहा कि पंचकुला के एक कार्यक्रम से लौटते हुए जब वह अम्बाला के कार्यकर्त्ता के घर पहुँचे तो वहां पर उन्होंने जैसे ही विज साहब का जिक्र आया तो पता चला की वो सदर बाजार में अपने टी पॉइंट पर बैठे होंगे जिसके बाद विजय जी खुद को रोक नहीं पाये। विज साहब से मुलाकात के दौरान विजय जी ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम था कि विज आप कहां बैठते हैं। मगर यह देखकर बहुत खुशी हुई की एक विधायक जो गृह मंत्री आज भी लोगों के बीच सड़क पर बैठकर चाय पी रहा है। लगभग 35 मिनट चली इस मुलाकात के दौरान प्रांत प्रचारक ने टी ग्रुप के सदस्यों से बातचीत भी की। इस मुलाकात के दौरान वो यह जानकर ओर भी दंग रह गये की बीते लगभग 35 साल से अनिल विज यही अपनों के बीच बैठकर गपशप करते है।
कहाँ है मंत्री अनिल विज का टी ग्रुप
अम्बाला छावनी से 6बार चुनाव जीत चुके अनिल विज अपने टी ग्रुप और टी पॉइंट को कभी नहीं भूलते। बाहर से आने वाले विधायक हो या अधिकारी हर किसी को मालूम होता है की सुबह 8बजे से लेकर 10 बजे तक मंत्री अनिल विज से अगर मिलना है तो अम्बाला छावनी के सदर बाजार के चैक पर चाय की प्याली के साथ ही विज साहब से मुलाकात होगी। आलम यह है कि अब सदर बाजार का यह चैक टी पॉइंट के नाम से जाना जाने लगा है ।
केवल गपशप होती है इस टी पॉइंट पर
बाली अनिल विच अब बीते 10 सालों से प्रदेश सरकार में मंत्री हों मगर बीते 35 सालों से अनिल विज लगातार इस टी ग्रुप में अपने साथियों के बीच में आते है और चाय की चुस्कियां के साथ शहर के सुख दुख को लेकर चर्चा करते हैं।
लोग बदले पर नहीं बदला विज का मिजाज
गृहमंत्री अनिल विज लगातार सदर बाजार के चाय पीने आते चाय पीने के ठिकाने भले ही बदलते रहे हों। सदस्य भी बदलते रहे हो मगर अगर कुछ नहीं बदला तो वह है अनिल विज का मिजाज। विज पहले दिन से लेकर आज तक अपने इस हँसमुख रवैया से टी ग्रुप पर चाय की चुस्कियां के साथ टी ग्रुप के सदस्यों से मिलते हैं और शहर की, राजनीति की, सुख दुःख की सारी खबरें सांझा करते हैं ।
बहादुरगढ़ में एक कंपनी के कर्मचारियों को साइबर अपराध के प्रति जागरुक करते हुए पुलिस की टीम
बहादुरगढ़ में स्थित सेफ्टी ग्लास कंपनी के कर्मचारियों को साइबर अपराध से सावधानी बारे पुलिस की टीम ने किया जागरूक
बहादुरगढ़, 30 अक्टूबर, अभीतक। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों का पालन करने, 112 इंडिया ऐप तथा साइबर क्राइम से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। विद्यार्थियों व आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराध के प्रति सावधान करने, नशा से दूर रहने तथा यातायात नियमों का पालन करने व 112 इंडिया ऐप के संबंध में जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा जिला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान सोमवार को बहादुरगढ़ में स्थित एक कंपनी के कर्मचारी को साइबरक्राइम से बचाव के तरीकों तथा यातायात नियमों का पालन करने, नशा से दूर रहने व 112 इंडिया ऐप बारे जागरूक किया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजन को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर व शिक्षण संस्थाओं में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को अॉनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जिला में चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान लगातार जारी है। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आम लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले अॉनलाइन धोखाधड़ीध्ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने बारे जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को बहादुरगढ़ में स्थित एक सेफ्टी ग्लास कंपनी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान झज्जर यातायात पुलिस के समन्वयक सत्य प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा कर्मचारियों में अन्य लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए सावधान रहने व यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरुक किया गया। साइबर क्राइम के संबंध में जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या व्ज्च् इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें। किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने व तत्काल लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने बारे जागरूक किया गया। अॉनलाइन कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपये प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी अॉनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। अनजान नम्बर से आई व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करना। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करनी। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना किया जाए। उन्होंने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व आपात समय में त्वरित पुलिस सहायता के लिए 112 इंडिया ऐप की उपयोगिता बारे जागरूक किया गया। अगर किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने बारे जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कंपनी के कर्मचारी मौजूद रहे। साइबर क्राइम के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।
मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया आरोपी पुलिस टीम के साथ
मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपी काबू, 14 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद
बहादुरगढ़, 30 अक्टूबर, अभीतक। झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियो को काबू किया। सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम थाना आसौदा के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात टीम ने थाना आसौदा के एरिया से मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियो को काबू किया। सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक टीम थाना आसौदा के एरिया में मुस्तदी से तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की सन्नी और कनिष्ठ मादक पदार्थ गांजा बेचने का अवैध धंधा करते हैं और आज नशीला पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में आसौदा मोड पर खड़े हैं। इस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ मे तैनात सहायक उप निरीक्षक शमशेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौका पर पहुंची तो वहां पर मिली सूचना के अनुसार दो व्यक्ति खडे दिखाई दिये जिनके पास बैग थे। पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को शक के आधार पर काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के बैग से कुल 14 किलो 500 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान सन्नी निवासी बैयापुर खुर्द जिला सोनीपत व कनिष्ठ उर्फ सिद्धार्थ निवासी उत्तर प्रदेश हाल किराएदार बैयापुर जिला सोनीपत के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से एक आरोपी सन्नी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा दूसरे आरोपी कनिष्क को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ई रिक्शा चोरी के मामले में एक आरोपी काबू, चोरी शुदा ई-रिक्शा बरामद
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। थाना सदर झज्जर के अंतर्गत गांव बाबरा एरिया से ई-रिक्शा चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को काबु किया गया। ई-रिक्शा चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि ई-रिक्शा चोरी के मामले में एक आरोपी को काबु किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए ई-रिक्शा चोरी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि प्रवीण निवासी बाबरा जिला झज्जर की शिकायत पर ई रिक्शा चोरी के संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को चोरी की ई रिक्शा के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान अजय निवासी बाबरा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने ई-रिक्शा चोरी की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य परिषद के तत्वाधान में Fun Food Fiesta की थीम पर दीपोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। सोमवार को राजकीय महाविद्यालय झज्जर के प्रांगण में वाणिज्य परिषद के तत्वाधान में Hartron कंप्यूटर सेंटर के सहयोग से Fun Food Fiesta की थीम पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाणिज्य परिषद की समन्वयक श्रीमती प्रियंका ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की उद्यमशीलता संस्कृत प्रतिभा एवं पाककला को एक मंच प्रदान करना है इस अवसर पर मंच का संचालन वाणिज्य विभाग की छात्राओं मुस्कान, आरती, नूपुर ने किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर प्रताप फलसवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पवेलियन में घुसते हुए घुसते ही ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसा प्रगति मैदान में आ गए हो। कार्यक्रम की सहयोगी भ्ंतजतवद कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर मनीषा देशवाल ने घटते सरकारी नौकरियां और करियर व कंप्यूटर के महत्व को इंगित किया। प्राचार्य डॉक्टर दलबीर सिंह ने बच्चों के कौशल की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि ये छात्र रोजगार की लाइन में खड़े होने वालों में से नहीं बल्कि सैकड़ो को रोजगार देने वाले उद्यमी बनेंगे। इस उत्सव में 16 स्टॉल्स विभिन्न उत्पादों से संबंधित लगाई गई इसके अलावा रंगोली एवं रैंप वॉक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के सभी प्राध्यापक गण एवं कॉलेज के अन्य प्राध्यापक गण भी उपस्थित थे।
मुकेश कापडीवास ने चिंरजीव को बताया टूरिस्ट विधायक
ार्यालय में युवाओं ने फूल मालाओं के साथ किया स्वागत
रेवाड़ी, 30 अक्टूबर, अभीतक। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त होने के बाद पहली बार सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय में पहंुंचने पर मुकेश कापडीवास का भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। युवाओं को संबोधित करते हुए मुकेश कापडीवास ने रेवाड़ी विधायक को टूरिस्ट विधायक बताते हुए कहा कि वह गुरुग्राम से रेवाड़ी कभी-कभी घूमने आते हैं। रेवाड़ी विधानसभा की दुदर्शा होने का कारण भी कांग्रेसी विधायक है। उन्होंने कहा कि विधायक के पास अपनी विधानसभा के लिए समय नहीं है, ऐसे में रेवाड़ी की जनता उनको स्थाई छुट्टी पर भेजने का काम करेगी। मुकेश ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, ऐसे में राजनीति में आने वाले युवाओं को लोगों की अपेक्षा से भी ज्यादा काम करने चाहिए, लेकिन बीते चार सालों में ऐसा नहीं हो पाया। 2024 के विधानसभा चुनाव में कमजोर नेताओं को रेवाड़ी के लोग सबक सीखाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं की मजबूत टीम पार्टी के मजबूत करने के लिए एक मिशन के तहत काम करेगी, ताकि रेवाड़ी को एक बार फिर से तेजी से विकास कार्यों की पटरी पर लाया जा सके। मुकेश कापडीवास ने कहा कि युवाओं का जोश ऐक बार फिर से सभी लोकसभा सीट व प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करेगा।
भाजपा ने नगर पालिका व नगर परिषदों के 7 जिलों के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण वर्ग का किया आयोजन
बहादुरगढ़, 30 अक्टूबर, अभीतक। भाजपा जिला प्रवक्ता दिनेश शेखावत ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि सोमवार को गणपति मंगल धाम में नगर पालिका व नगर परिषदों के 7 जिलों के सदस्यों के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें उद्धघाटन सत्र में प्रमुख वक्ता पूर्व सांसद और संसदीय बोर्ड की सदस्य डॉ सुधा यादव ने पहुंचकर सदस्यों का मार्ग दर्शन किया। उनका विषय कुशल जन प्रतिनिधि, कार्यलय, जनसपंर्क, प्रवास ओर सोशल मीडिया का था। उन्होंने उपस्थित सदस्यों को बताया कि चुने हुए प्रतिनिधियों किस प्रकार से अपने वार्ड की जनता का काम कैसे करना चाहिए, किस प्रकार से कार्यलय बनाकर उनकी समस्याओं का निदान किया जाये। आज के समय में किस प्रकार से सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के जुड़कर काम कर सकते हैं। इस सत्र की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने की। दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता पलवल से विधायक दीपक मंगला ने की। उनका विषय पार्टी का इतिहास, विचारधारा ओर जनभागीदारिता था। उन्होंने विस्तार से सभी सदस्यों को पार्टी के स्थापना से लेकर अब तक इतिहास के बारे में चर्चा की। बताया कि आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है। इस सत्र की अध्यक्षता जिला परिषद के चेयरमैन ओर जिलामंत्री कप्तान बीड़धाना ने की। तीसरे सत्र के मुख्य वक्ता सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल रहे। उनका विषय था केंद्र और प्रदेश सरकार के गरीब कल्याणकारी योजनाएं एवं उसका शत प्रतिशत क्रियान्वयन। इस विषय में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। जैसे उज्वला योजना, किसान निधि, महिला आरक्षण बिल, जन-धन योजना, इसी प्रकार प्रदेश की अॉनलाइन ट्रांफर पोलिसी, ग्राम दर्शन पोर्टल ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए ओर शहरों के लिए शहरी दर्शन पोर्टल, बी पी एल कार्ड, बुजुर्गों के लिए पेंशन, चिरायु योजना आदि अनेक योजनाएं शुरू की गई उन पर काम किया जिसमें की आम आदमी को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकता है। इस सत्र की अध्यक्षता महिला मोर्चा की अध्यक्षा नीना राठी ने की। अंतिम सत्र के मुख्य वक्ता प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख व हरियाणा युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी मेहरचंद गहलोत रहे। उनका विषय रहा सफल कहानियां, अनुभव साझा करना व प्रश्नोत्तरी। इस तरह से उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी महेश चैहान, जिला प्रशिक्षण प्रमुख व जिलाउपाध्यक्ष अनिल शर्मा मातनहेल, सी एम विंडो एमिनेंट व जिला प्रवक्ता दिनेश शेखावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीना राठी, नगरपरिषद चैयरमैन सरोज राठी, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, जयपाल सरोहा, जिला उपाध्यक्ष रणबीर राठी, जिला पार्षद रवि बराही, स्वच्छता सहप्रमुख पंकज जैन, मण्डल अध्यक्ष कृष्णचंद्र, उमेश उर्फ सोनू मान, सचेत कुमार, सत्यवान छिक्कारा, रमेश राठी, विशाल बराही, नरेश रोहिल्ला, सतपाल राठी, राजकुमारी हरिमोहन धाकरे, पार्षद अशोक शर्मा, अनिल सिंघल, पार्षद प्रवीण उर्फ सोनू, कर्मबीर शर्मा, पार्षद प्रवीण छिल्लर, भीमसिंह परनामी, सोशल मीडिया प्रमुख परमेन्द्र जांगडा, डॉ ओमबीर राठी, दीपक राठी चिराग पुरुथि, पालेराम शर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी ने दिया निमंत्रण
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। पंजाब से हाल में चेयरमैन सरदार इंद्रजीत सिंह संधू को बेरी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त प्रभारी ने बेरी विधानसभा के ग्रामीण सचिवों की मीटिंग ली तथा सभी को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान उन्होंने सभी ग्रामीणों को 5 नवंबर को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के रोहतक आने के कार्यक्रम का निमंत्रण भी दिया।
बिरधाना स्कूल के बच्चों सर्दी का तोहफा देते जेबीटी अध्यापक महाबीर दहिया, जितेेंद्र कादियान व सतनारायण कलसन।
बिरधाना सरकारी स्कूल के तीन जेबीटी अध्यापकों ने अपनी नेक कमाई मेें से जरूरतमंद बच्चों को जर्सी, जुराब व जूते देकर पेश की अनूठी मिसाल
बच्चों की जरूरत को देखा तो सभी ने मिलकर ट्रांसफर से पहले दिया सर्दी का तोहफा
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। खास व आमजन मंदिरों में तो खास मौकों व समय-समय पर दान करता रहता है, लेकिन शिक्षा रूपी मंदिर में कितना दान करता है यह सोचने वाली बात है। अगर शिक्षा रूपी मंदिर में भी आमजन व खास का सहयोग मिल जाए तो न सिर्फ हमारी भावी पीढ़ी शिक्षित होगी, बल्कि हमारा भारत एक बार फिर विश्व गुरू बन सकता है। इस परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए झज्जर जिले के बिरधाना गांव के सरकारी स्कूल के तीन जेबीटी अध्यापकों ने अपनी नेक कमाई मेें से जरूरतमंद बच्चों को जर्सी, जुराब व जूते देकर अनूठी मिसाल पेश की है। जब प्राईमरी स्कूल बिरधाना के जेबीटी अध्यापक महाबीर दहिया, जितेेंद्र कादियान व सतनारायण कलसन ने विद्यार्थियों की जरूरत को देखा तो सभी ने मिलकर ट्रांसफर से पहले जर्सी, जुराब व जूते देकर न सिर्फ सर्दी का तोहफा दिया है, बल्कि दूसरों के लिए भी इस शिक्षा रूपी मंदिर में शिक्षा की अलख जगाने का संदेश दिया है। पिछले सात वर्षों से प्राइमरी स्कूल बिरधाना में कार्यरत जेबीटी अध्यापक महाबीर दहिया, जितेेंद्र कादियान व सतनारायण कलसन ने बताया सरकारी स्कूलों में अधिकांश बच्चे गरीब परिवारों हैं और परिजन उनकी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते। हमारे विद्यालय के अधिकांश बच्चे भी जरूतमंद थे तो हम सभी ने सोचा कि अभी ट्रांसफर का शेड्यूल चला हुआ है तो क्यों न यादगार के तौर पर इन जरूरतमंद बच्चों के जर्सी, जुराब व जूते देकर ट्रांसफर से पहले सर्दी का तोहफा दे दिया जाए ताकि सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का रूझान बढ़े। इस अवसर पर कला अध्यापिका सुमन व गीता मैडम भी मौजूद रही।
आम आदमी पार्टी की रोजगार पदयात्रा एक से होगी शुरू – अश्विनी दुल्हेड़ा
आप की पांच दिवसीय रोजगार पदयात्रा में प्रतिदिन 10 गांवों में साधा जाएगा संपर्क – दुल्हेड़ा
रोजगार ही प्राथमिक एवं आधारभूत आवश्यकता की पूर्ति का एक सशक्त साधन – अश्विनी दुल्हेड़ा
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। रोजगार मनुष्य के जीवन यापन के बुनयादी आधार है। रोजगार ही प्राथमिक एवं आधारभूत आवश्यकता की पूर्ति का एक सशक्त साधन है। किंतु भाजपा शासनकाल में पिछले 9 वर्षो के दौरान बेरोजगारी ने दिन-दोगुनी और रात चोगुनी तरक्की है। बेरोजगारी के कारण युवाओं को अनेकों संकट का सामना तो करना ही पड़ता है, वही दूसरी तरफ बेरोजगारी समाज व राष्ट्र की उन्नति में भी बहुत बड़ी बाधा है, लेकिन भाजपा सरकार का इस ओर मानो कोई ध्यान ही नहीं है। प्रदेश में छाई बेरोजगारी की समस्या की तरफ भाजपा सरकार का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी द्वारा एक से पांच नवंबर से बेरी हल्के में रोजगार पदयात्रा निकाली जाएगी। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दुल्हेड़ा ने सोमवार को स्थानीय एक नीजि रेस्तरां में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान रोजगार पदयात्रा की जानकारी देते हुए कही। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आप नेता अश्विनी दुल्हेड़ा ने कहा कि आप द्वारा एक से पांच नवंबर तक निकाली जाने वाली इस रोजगार पदयात्रा के तहत एक दिन में 10 गांवों में जाकर ग्रामीणों व युवाओं को भाजपा की रोजगार नाशक नीतियों से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय इस पदयात्रा में बेरोजगारी की मार झेल रहे सैंकड़ों युवाओं की भागीदारी भी अहम होगी। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तभी बेरोजगारी बढ़ती जा रही है तथा आज हालात यह हो गए है कि युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर हो रहा है। दुल्हेड़ा ने कहा कि बेरोजगारी से युवाओं का भविष्य बर्बाद होने के साथ-साथ देश में आर्थिक समस्या भी उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग पर ही राष्ट्र की तरक्की निर्भर करती है। लेकिन भाजपा शासनकाल में युवाओं को रोजगार की राह पर अग्रसर बनाए जाने की बजाए बेरोजगार बनाकर उन्हे अपराध की दलदल में धकेला जा रहा है। जिसके चलते युवा वर्ग में रोष है। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय रोजगार पदयात्रा के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अधिकार से व भाजपा की कुनीतियों से अवगत करवाया जाएगा। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की नीतियों एवं कार्ययोजना भी ग्रामीणों को बताई जाएगी, ताकि आने वाले चुनाव में लोग आप का साथ देकर प्रदेश को तरक्की की राह पर अग्रसर बना सकें। इस अवसर पर आप झज्जर जिलाध्यक्ष हरीश कुमार, मंगतराम, ओमप्रकाश डाबोधा, दलेल डाबोधा भी साथ रहे।
झज्जर शहर के दमदमा मोहल्ला में युवा मंडल कमेटी द्वारा आयोजित 5वां विशाल माँ भगवती के जागरण में श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
स्टूडेंट्स ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए ली शपथ झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर सहयोगी एम डी डी अॉफ इंडिया झज्जर संस्था ने साथ मिलकर बाल विवाह रोकथाम के लिए कानूनी जागरूकता कैंप का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरी में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सी.जे.एम श्री अरविंद कुमार बंसल के आदेश पर पैरा लीगल वालंटियर ने बाल विवाह के दुष्प्रभाव के बारे में और इसे रोकने के लिए स्टूडेंट की भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल शोषण अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एम डी डी अॉफ इंडिया झज्जर संस्था की तरफ से सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा ने बताया की बाल विवाह लड़की के लिए एक अभिशाप है बाल विवाह होने पर लड़कियों को भविष्य में बहुत सी बीमारियों से झेलना पड़ता है बाल विवाह मामले में 2 साल की सजा व एक लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है सभी स्टूडेंट्स ने बाल विवाह रोकथाम के संबंध में शपथ ली। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर से अधिवक्ता दीपक गहलोत ,पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर, एम डी डी अॉफ इंडिया संस्था से संदीप कुमार जांगड़ा, जगदीश अंजू शर्मा, संगीता रानी, बिजेंद्र,मीना, प्रीति, प्रियंका सुमंलता स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
डॉ. होमी जहाँगीर भाभा के जन्म दिन पर शत शत नमन
पन्ना-पवई, 30 अक्टूबर, अभीतक। होमी जहाँगीर भाभा (जन्मरू 30 अक्तूबर, 1909, मुंबई, – मृत्यु ः 24 जनवरी, 1966) भारत के एक प्रमुख वैज्ञानिक थे जिन्होंने भारत के परमाणु उर्जा कार्यक्रम की कल्पना की थी। जब होमी जहाँगीर भाभा 29 वर्ष के थे और उपलब्धियों से भरे 13 वर्ष इंग्लैंड में बिता चुके थे। उस समय श्कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयश् भौतिक शास्त्र के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ स्थान माना जाता था। वहाँ पर श्री भाभा केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि कार्य भी करने लगे थे। जब अनुसंधान के क्षेत्र में श्री भाभा के उपलब्धियों भरे वर्ष थे तभी स्वदेश लौटने का अवसर उन्हें मिला। श्री भाभा ने अपने वतन भारत में रहकर ही कार्य करने का निर्णय लिया। उनके मन में अपने देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक क्रांति लाने का जुनून था। यह डॉ. भाभा के प्रयासों का ही प्रतिफल है कि आज विश्व के सभी विकसित देशों भारत के नाभिकीय वैज्ञानिकों की प्रतिभा एवं क्षमता का लोहा माना जाता है।
जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सोंधी के बच्चों ने सहोदय कबड्डी चैंपियनशिप में पाया प्रथम
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी -निमाणा के प्रांगण में सहोदय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रणवीर सिंह पब्लिक स्कूल ढांसा, सी.एम.एम स्कूल दुजाना, जूपिटर पब्लिक स्कूल, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल व जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल संचालिका श्रीमती नीलम जितेंद्र गुलिया, प्रधानाचार्य सुमन शर्मा, कोअॉर्डिनेटर प्रीति देशवाल व सिद्धार्थ वत्स ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सोंधी के बच्चों ने प्रथम, सी.एम. एम स्कूल दुजाना के बच्चों ने द्वितीय, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल संचालिका मैंम व स्कूल स्टाफ ने सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व विजेता बच्चों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
अंत्योदय महासम्मेलन में झज्जर के लाभार्थियों की रहेगी सक्रिय भागीदारी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कार्यक्रम को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
2 नवंबर को करनाल में आयोजित महासम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे हिस्सा
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आगामी दो नवंबर को करनाल में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन में जिला झज्जर की सक्रिय भागीदारी रहेगी। जिला झज्जर से ज्यादा लाभार्थी करनाल पहुंचकर इस भव्य कार्यक्रम में सहभागी बनें, इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपस समन्वय के साथ कार्य करें। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में अंत्योदय महासम्मेलन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिस्सा लेंगे। डीसी ने कहा कि सरकार की जनहितकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आयोजित किये जा रहे सम्मेलन में झज्जर के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है,इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयुष्मान भारत योजना, कौशल रोजगार, विवाह शगुन योजना ,कृषि विभाग की योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थी शामिल रहेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लाभार्थियों को आयोजन स्थल तक लाने-ले जाने के लिए बसों की विशेष रूप से व्यवस्था की जाएगी। महासम्मेलन में प्रतिभागियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि उन्हें आने-जाने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को लाभार्थियों की सूची में शामिल लोगों से निजी तौर पर संपर्क साधने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ मनीष डबास, डीडब्लुओ श्वेता शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव,मत्स्य अधिकारी अमृता रानी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में अॉनलाइन पोर्टल को लेकर आयोजित वर्कशॉप में अधिकारियों और कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी देते मास्टर ट्रेनर।
जिला स्तरीय कार्यशाला में अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया डिजिटल पोर्टल का प्रशिक्षण
आम नागरिक भी समझ सकेंगे पोर्टल की प्रक्रिया – डीएसईओ
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय स्थित संवाद भवन में सोमवार से चार दिवसीय कार्यशाला की विधिवत शुरुआत हो गई है। आऊट रिच कार्यक्रमों की श्रृंखला में नागरिक संसाधन सूचना विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को डिजीटल पोर्टल संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डीएसईओ अजय कुमार ने बताया कि पारदर्शी तरीके से हरियाणा सरकार की जनसेवाओं का लाभ आम नागरिकों को मिले, इसके लिए सरकार ने डिजीटल पोर्टल सेवाएं आरंभ की हुई हैं। नागरिकों को इन पोर्टल के बारे में सही जानकारी हो, इसके लिए नागरिक संसाधन विकास विभाग (सीआरआईडी) ने झज्जर जिला में प्रशिक्षण देने की शुरुआत की है, जो कि अत्यंत लाभप्रद है। डीएसईओ ने बताया कि पीपीपी, सरल पोर्टल, मेरी फसल मेरा ब्यौरा आदि अनेक पोर्टल सरकार ने जनहित में अॉनलाईन चलाए हुए हैं। इन पोर्टल का एक ही मकसद है कि किसी भी योजना के सही पात्र व्यक्ति को उसका लाभ मिले और जनसेवाएं सीधे आम जनता तक पहुंचे। लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ मिले, इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र बनवाने का अभियान चलाया, जिसके जरिए आज घर बैठे लोगों को साठ साल की उम्र होते ही वृद्धावस्था सम्मान पेंशन का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर आम नागरिक पूरी सरलता से सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकें। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा यह ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है। यह प्रशिक्षण सरकारी विभागों के कर्मचारियों को दिया गया।
बेरी स्थित मिनी सचिवालय में सोमवार को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते एसडीएम रविंद्र मलिक।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर बेरी में आज होगा एकता दौड़ का आयोजन – एसडीएम
उपमंडल स्तर पर नेशनल यूनिटी डे के रूप में मनाई जा रही है लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल की जयंती
बेरी स्थित खेल स्टेडियम से होगा दौड़ का शुभारंभ
बेरी, 30 अक्टूबर, अभीतक। आजादी अमृत काल में मंगलवार को 31 अक्टूबर को उपमंडल बेरी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। उपमंडल स्तर पर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए उपमंडल प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी एसडीएम रविंद्र मलिक ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि एकता दौड़ में बेरी उपमंडल के जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी सहित महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रातरू सात बजे राष्ट्र की सुरक्षा, एकता, अखंडता को मजबूत करने के उद्देश्य से बेरी स्थित खेल स्टेडियम से हर्बल पार्क तक रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह रन फार युनिटी खेल स्टेडियम से शुरू होकर शिव चैक, दुजाना चैक होते हुए हर्बल पार्क पहुंचेगी,जहां से वापिस होते हुए खेल स्टेडियम पर समाप्त होगी। उन्होंने बेरी उपमंडल वासियों से रन फॉर यूनिटी दौड़ में बढ़ चढकर भाग लेकर दौडने का आह्वड्ढन किया। इस अवसर पर तहसीलदार सृष्टि दूूहन मलिक, बीडीपीओ पूजा शर्मा, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, मार्किट कमेटी सचिव संजय फौगाट, डीटीओ एचएस कुंडू, वीर सिंह जेई, एसईपीओ सत्यवान अहलावत, नपा जेई रोहित लोहचब, कोच ललित कुमार, लोकेश यादव, आयुष विभाग से डॉ भूदेव शर्मा, एएसआई रामअवतार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन
एकता व भाईचारा का संदेश देते हुए दौड़ेगा हर वर्ग – सीटीएम
जिला स्तरीय कार्यक्रम का बतौर मुख्यातिथि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह करेंगे शुभारंभ
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को जिला में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। झज्जर में जिला स्तरीय तथा उप मंडल स्तर पर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सीटीएम परवेश कादयान ने बताया कि हर वर्ष की तरह 31 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में जिला झज्जर में पूरी जन भागीदारी रहेगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी दौड़ लगाएंगे। प्रतिभागियों को सुबह 6ः30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। प्रत्येक श्रेणी में पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। सीटीएम ने बताया कि झज्जर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि सदभावना दौड महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम झज्जर से आरंभ होकर रेडक्रास भवन, बाईपास, धौड चैक, शहीद भगत सिंह चैक से होते हुए वापिस स्टेडियम में पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह बतौर मुख्यातिथि स्टेडियम परिसर से सुबह ठीक सात बजे इस रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के बच्चे, नेहरू युवा केंद्र के युवा, सीनियर सिटीजन, महिलाएं तथा आम नागरिक समाज में एकता व भाईचारा का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी में शामिल होंगे।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में वीसी के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
विकास परियोजनाओं को तय समय में पूरा कराएं अधिकारी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु वीसी के माध्यम से विकास कार्यो की समीक्षा
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में चल रही विकास परियोजनाओं के बेहतर कामकाज के संचालन और समयबद्ध किर्यान्वयन का होना बेहद जरूरी है, यह तभी संभव है,जब अधिकारी विकास कार्यों को आपसी समन्वय के साथ तय समय में पूरा कराएं। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय में कैबिनेट सचिव (समन्वय) की वीसी उपरांत संबंधित अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। डीसी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम पीएमजी व प्रगति संबंधित परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बिजली,सिंचाई, जनस्वास्थ्य, पंचायतीराज, मार्किटिंग बोर्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने -अपने विभागों से जुड़े कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूरा करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही जिस कार्य के लिए अनुदान राशि जारी हुई है,उसका उपयोग उसी कार्य में किया जाए। विकास कार्यो में गुणवता को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी स्तर पर कोई बाधा आती है तत्काल विभागीय अधिकारियों को अवगत कराएं। डीसी ने कहा कि विकास कार्यों की फिजिबिलिटी चैक करते हुए विकास कार्यों को बढावा दिया जाए,साथ ही निर्माण सामग्री में गुणवता का ध्यान रखा जाए। जिन प्रोजेक्ट्स पर कार्य पूरा हो चुका है, उनकी यूसी (यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट) जल्द से जल्द भिजवाई जाए। इसके अलावा सभी विभाग उनसे संबंधित विकास कार्यों को पोर्टल पर अपडेट करवाएं ताकि सही वस्तुस्थिति का पता चल सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्य समय पर पूरा होने लोगों को सही समय पर सुविधाएं मिलेंगी।
एच.एस.जी.पी.सी. मतदाता के रूप में पंजीकरण की अंतिम तिथि आज
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सिख समुदाय से की वोट बनवाने की अपील
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए एच.एस.जी.पी.सी. मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए अब नए वोट बनाने की मंगलवार 31 अक्टूबर अंतिम तिथि है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि अब सिख समुदाय से संबंधित कोई भी नया मतदाता 31 अक्टूबर तक स्वयं को एचएसजीपीसी के मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकता है। डीसी ने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने के लिए कम से कम आयु 18 साल और केशधारी सिख होना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति पतित है या अपनी दाढ़ी या केश काटता या कटवाता है, तम्बाकू, कुथा (हलाल मांस) या नशीले पदार्थों का उपयोग करता है और मादक पेय लेता है वह वोट बनवाने का पात्र नहीं होगा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची व नामों के पंजीकरण के लिए आवश्यक निर्देश निर्देश जारी किए गए हैं। मतदाता सूची में नामों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका समितिध्परिषदध् के सचिव के पास निशुल्क उपलब्ध हैं। कोई भी केशधारी सिख व्यक्ति जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची के लिए अपना नाम पंजीकृत करना चाहता है, वह 31 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा कर सकता है। उन्होंने सिख समुदाय के लोगों से अपील करते हुए वोट बनवाने का आह्वान किया है।
फसल अवशेष प्रबंधन से करें अतिरिक्त कमाई – डीसी
किसानों को किया जाए फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर जागरूक
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने कहा है कि जिला के किसान फसल अवशेष प्रबंध को अपनाकर अतिरिक्त कमाई के साधन विकसित कर सकते हैं। ऐसे में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर संबंधित विभागों की ओर से सक्रियता से काम किया जाए और किसानों को नई तकनीक के बारे में जागरूक भी किया जाए। डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि फसल अवशेष प्रबंधन प्रदूषण नियंत्रण के दृष्टिगत समय की जरूरत है। अब ऐसी तकनीकें भी उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा फसलों के अवशेष से उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं और अवशेष को विभिन्न उद्योगों में बेचा भी जा सकता है। ऐसे में किसी को भी फसलों के अवशेष जलाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। किसान फसल अवशेष को आय के साधन के रूप में प्रयोग करें और अपनी आमदनी बढ़ाएं। फसल अवशेषों को अतिरिक्त आय के तौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फसल अवशेषों में आगजनी की घटना न घटे, इसके लिए किसानों को जागरूक किया जाना चाहिए। साथ ही किसानों को कस्टम हायरिंग सेंटरों की भी जानकारी दें, जहां पर फसल अवशेषों की बिक्री की जा सकती है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेषों में आग लगाने से भूमि के सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते है, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है।
पेंशनभोगी संबंधित खजाना कार्यालय में जमा करवाएं जीवन प्रमाणपत्र – संजय
अॉनलाइन प्रमाण पत्र स्मार्टफोन के माध्यम से हो सकते है जमा
स्मार्टफोन में इंस्टाल करें जीवन प्रमाण पत्र फेस ऐप व आधार फेस आरडी
जिला कोषाधिकारी संजय फोगाट ने दी जानकारी, 2 नवंबर से जमा करवाएं जीवन प्रमाण पत्र
झज्जर, 30 अक्टूबर, अभीतक। जिला खजाना कार्यालय व उप खजाना कार्यालयों से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनभोगी दो नवंबर से अपना जीवन प्रमाण पत्र संबधित खजाना कार्यालय के साथ-साथ अन्य माध्यम से भी अपना जीवित होने का प्रमाण दर्ज करवा सकते हैं। ये जानकारी शुक्रवार को जिला कोषाधिकारी संजय फोगाट ने दी।
कॉमन सर्विस सैंटर पर जमा करवा सकते है जीवन प्रमाण पत्र
उन्होंने बताया कि यह सुविधा सभी डाकघरों द्वारा भी घर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क का प्रावधान रखा गया हैं। यह अॉनलाइन जीवन प्रमाण पत्र सुविधा सभी कॉमन सर्विस सैंटरों व अटल सेवा केंद्रों पर भी उपलब्ध हैं। अॉनलाइन प्रमाण पत्र स्मार्टफोन के माध्यम से भी जमा करवाया जा सकता हैं। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई फीस का प्रावधान नहीं हैं, यह निशुल्क है।
स्मार्टफोन से भी जमा करवा सकते है जीवन प्रमाण पत्र
कोषाधिकारी ने बताया कि परिवार को कोई भी सदस्य अपने स्मार्टफोन के माध्यम से उक्त कार्य को स्वयं कर सकता हैं। इसके लिए जीवन प्रमाण पत्र फेस ऐप तथा दूसरा आधार फेस आरडी दोनों सॉफ्टवेयर प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन से इंस्टाल करने होंगे तद-उपरांत किसी भी पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र अॉनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि खजाना कार्यालय में आरंभिक दिनों में ज्यादा भीड़ ना बने इसके लिए आपको सूचित किया जाता है कि ज्यादा उम्रदराज सम्मानित बुजुर्ग नवंबर माह की 10 तारीख के बाद ही अपने जीवन प्रमाण पत्र के लिए स्वयं आने पर विचार करें, ताकि आरंभिक दिनों में ज्यादा परेशानी से बचा जा सके।
पेंशनभोगी ये दस्तावेज लेकर आए साथ
पैंशनर अपने साथ आधार कार्ड (मूल प्रति), पैनकार्ड व पीपीओ की फोटो प्रति अवश्य साथ लेकर आएं तथा मोबाईल फोन जो पैंशन खाते से जुड़ा हो ओटीपी के लिए साथ लेकर आएं।
एकता दौड़ में आज राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए दौड़ेंगे जिलावासी – एडीसी
रेवाड़ी में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल रन फॉर यूनिटी दौड़ को दिखाएंगे हरी झंडी
रेवाड़ी, 30 अक्टूबर, अभीतक। जिलाभर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित उपमंडल स्तर पर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां व प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। एकता दौड़ में जिले के जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी सहित महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रातरू 7 बजे राष्ट्र की एकता व अखंडता को मजबूत करने के उद्देश्य से राव अभय सिंह चैक से चैधरी रणबीर सिंह हुड्डा चैक (नजदीक मातृका अस्पताल) तक रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जिसे हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं उपमंडल स्तर पर कोसली में राजीव गांधी खेल स्टेडियम कोसली से कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व उपमंडल बावल में एचएयू बावल से एसडीएम बावल राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने आमजन से एकता दौड़ में बढ़चढकर भागीदारी करते हुए दौड़ लगाने का आह्वड्ढान किया। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीआरओ राकेश कुमार, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
करनाल में 2 नवंबर को होगा राज्य स्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन
अंत्योदय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 2 को सुबह रेवाड़ी से करनाल रवाना होंगे लाभार्थी
रेवाड़ी, 30 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के जिला करनाल के दशहरा मैदान में गुरुवार 2 नवंबर को राज्य स्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह व एसडीएम कोसली जयप्रकाश ने सोमवार को संयुक्त रूप से अधिकारियों की बैठक लेते हुए 2 नवंबर को करनाल में आयोजित होने वाले अंत्योदय सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाने वाले लाभार्थियों की संख्या व बसों का रूट फाइनल करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय अंत्योदय सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिला रेवाड़ी के लाभार्थी 2 नवंबर को सुबह करनाल के लिए रवाना होंगे। जिला प्रशासन की ओर से लाभार्थियों को ले जाने व वापस लाने के लिए बसों की व्यवस्था सहित अन्य प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जाने वाले लाभार्थियों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए जिसके लिए संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह लाभार्थियों से योजनाओं के संबंध में सीधा संवाद करने के साथ उससे उनके जीवन में आए परिवर्तन के बारे में भी जानेंगे। उन्होंने लाभर्थियों से आह्वड्ढान किया कि वे अंत्योदय सम्मेलन में बढ़चढकर भागीदारी करें। बैठक में डीएमसी उदय सिंह, जीएम रोडवेज रेवाड़ी रवीश हुड्डा, डीआरओ राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
चिरायु योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज – डीसी
1.80 लाख से 3 लाख आय वाले भी होंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के हकदार
रेवाड़ी, 30 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा सरकार की ओर से आयुष्मान भारत के तहत चिरायु हरियाणा योजना का विस्तार किया गया है, जिसके तहत योजना का लाभ लेने के लिए 31 अक्टूबर तक अॉनलाइन आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं। आवेदन करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को 1 नवंबर से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा 1.80 लाख से 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया गया है और अब ऐसे लोग भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के हकदार होंगे। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को 1500 रुपए सालाना प्रीमियम अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 40000 पात्र व्यक्ति हैं जिनकी आय 1.80 लाख से 3 लाख सालाना के बीच है वे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे कैंप में जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से या अपने मोबाइल से बीपतंलनंलनेीउंदींतलंदं.पदध् पोर्टल के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।
वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए आज रेवाड़ी में आयोजित होगा पंजीकरण शिविर
शिविर में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों का किया जाएगा पंजीकरण
रेवाड़ी, 30 अक्टूबर, अभीतक। जिला रेडक्रास सोसायटी रेवाड़ी द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्का कानपुर के माध्यम से केंद्र सरकार की राष्ट्रीय व्योश्री योजना व अरावली पावर कंपनी लि. झाड़ली झज्जर की सीएसआर योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को वॉकर, व्हीलचेयर, कान की मशीन, छड़ी, व्हील कमोड सहित सिलिकॉन फोन तकिया, नी ब्रेस, सामइनल स्पोर्ट, रवाइकल कॉलर, फुट वियर किट आदि सहायक यंत्र व उपकरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडीआईपी योजना के तहत दिव्यांगजनों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल, पहिया कुर्सी, बैसाखी, कृत्रिम अंग आदि सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए मंगलवार 31 अक्टूबर को हेमचंद्र विक्रमादित्य सामुदायिक भवन मॉडल टाउन रेवाड़ी में सुबह 9 बजे से निशुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित कर पंजीकरण किए जाएंगे। पंजीकरण कराने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को अपने साथ आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र की फोटो प्रति के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी जबकि दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आनी है।
एच.एस.जी.पी.सी. मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ाई गई – एसडीएम
मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए आयु 18 साल और केशधारी सिख होना जरूरी
रेवाड़ी, 30 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए एच.एस.जी.पी.सी. मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि अब सिख समुदाय से संबंधित कोई भी नया मतदाता 15 नवंबर तक स्वयं को एचएसजीपीसी के मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने के लिए कम से कम आयु 18 साल और केशधारी सिख होना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति पतित है या अपनी दाढ़ी या केश काटता या कटवाता है, तम्बाकू, कुथा (हलाल मांस) या नशीले पदार्थों का उपयोग करता है और मादक पेय लेता है वह वोट बनवाने का पात्र नहीं होगा। एसडीएम ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची व नामों के पंजीकरण के लिए आवश्यक निर्देश निर्देश जारी किए गए हैं। मतदाता सूची में नामों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका समितिध्परिषदध् के सचिव के पास निशुल्क उपलब्ध हैं। कोई भी केशधारी सिख व्यक्ति जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची के लिए अपना नाम पंजीकृत करना चाहता है, वह 15 नवंबर तक अपना आवेदन जमा कर सकता है।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित, 10 नवंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि
रेवाड़ी, 30 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा निदेशालय, सैकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 2 व 3 दिसम्बर, 2023 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है। 2 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा सायं 3रू00 बजे से 5रू30 बजे तक एवं 3 दिसम्बर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10रू00 बजे से 12रू30 बजे तक व लेवल-1 की परीक्षा सायं 3रू00 बजे से 5ः30 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा से सम्बन्धित सूचना बुलेटिन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर दिए गए लिंक के माध्यम से 10 नवम्बर, 2023 (रात्रि 12रू00 बजे तक) अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार रहेगा आवेदन शुल्क
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 1000 रूपये, दो लेवलों के लिए 1800 रूपये तथा तीनों लेवलों के लिए 2400 रुपये शुल्क के साथ अॉनलाइन आवेदन करना होगा। इसी प्रकार हरियाणा के अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित तथा दिव्यांग अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 500 रूपये, दो लेवलों के लिए 900 रूपये तथा तीनों लेवलों के लिए 1200 रुपये शुल्क के साथ अॉनलाइन आवेदन करना होगा। अॉनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन में दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढकर समझकर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें। अॉनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क के सफलतापूर्वक जमा करने के बाद अभ्यर्थी पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें। अभ्यर्थी अपने विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठें का निशान, लेवल, विषय के चयन (लेवल 2 व 3), जाति वर्ग, दिव्यांग श्रेणी व गृह राज्य में 11 नवम्बर से 12 नवम्बर, 2023 तक अॉनलाइन संशोधन कर सकते हैं। 10 नवम्बर, 2023 उपरांत अॉनलाइन आवेदन तथा 12 नवम्बर, 2023 उपरांत विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना व प्रतिवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि 11 नवंबर, 2023 से 12 नवम्बर, 2023 तक संशोधन करते समय अभ्यर्थी अपनी जाति वर्ग में एस.सी. हरियाणा से अन्य जाति वर्ग या दिव्यांग श्रेणी हरियाणा से अन्य राज्य दिव्यांग श्रेणी में परिवर्तन करता है, तो उसे बकाया फीस के अंतर का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त अगर अभ्यर्थी अपनी जाति वर्ग में अन्य राज्य जाति वर्ग से एस.सी. हरियाणा में परिवर्तन करता है या दिव्यांग श्रेणी अन्य राज्य से दिव्यांग श्रेणी हरियाणा राज्य में परिवर्तन करता है तो उसे जमा अतिरिक्त शुल्क वापिस देय नहीं होगा। फैक्स, ईमेल, पत्र इत्यादि अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी एक पंजीकरण उपरान्त अन्य लेवल की परीक्षा देने का इच्छुक है, तो उसी पंजीकरण के अन्तर्गत ही दूसरे लेवल के लिए आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट ूूूण्इेमीण्वतहण्पद का नियमित तौर पर अवलोकन करते रहें ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक जानकारीध्सूचना से वंचित न रह जाएं। आवेदक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना आवेदन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें। यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदनध्पात्रता रद्द कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों को अॉनलाइन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हैल्पलाईन नम्बर 9358767113 व ई-मेल आई०डी० ीमसचकमेाीजमज2023@हउंपसण्बवउ पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी चैट बॉक्स के माध्यम से भी हरियाणा पात्रता परीक्षा से सम्बन्धित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।
आज का प्रेरक प्रसंग- परहित-सबसे बड़ा धर्म
एक बार भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन भ्रमण के लिए कहीं निकले थे तो उन्होंने मार्ग में एक निर्धन ब्राह्मण को भिक्षा मांगते देखा तो अर्जुन को उस पर दया आ गयी और उन्होंने उस ब्राह्मण को स्वर्ण मुद्राओ से भरी एक पोटली दे दी जिसे पाकर ब्राह्मण प्रसन्नता पूर्वक अपने सुखद भविष्य के सुन्दर स्वप्न देखता हुआ घर की ओर लौट चला किन्तु उसका दुर्भाग्य उसके साथ चल रहा था राह में एक लुटेरे ने उससे वो पोटली छीन ली ।बेचारा वह ब्राह्मण दुखी होकर फिर से भिक्षावृत्ति में लग गया। अगले दिन फिर अर्जुन की दृष्टि जब उस ब्राह्मण पर पड़ी तो उन्होंने उससे इसका कारण पूछा ब्राह्मण ने सारा विवरण अर्जुन को बता दिया उसकी व्यथा सुनकर अर्जुन को फिर से उस पर दया आ गयी अर्जुन ने अपने मन में विचार किया और इस बार उन्होंने ब्राह्मण को एक मूल्यवान एक माणिक दे दिया ब्राह्मण उसे लेकर घर पंहुचा। उसके घर में एक पुराना घड़ा था जो बहुत समय से प्रयोग नहीं किया गया था। ब्राह्मण ने चोरी होने के भय से माणिक उस घड़े में छुपा दिया किन्तु उसका दुर्भाग्य दिन भर का थका मांदा होने के कारण उसे नींद आ गयी इस बीच ब्राह्मण की स्त्री नदी में जल लेने चली गयी किन्तु मार्ग में ही उसका घड़ा टूट गया उसने सोचा घर में जो पुराना घड़ा पड़ा है उसे ले आती हूँ ऐसा विचार कर वह घर लौटी और उस पुराने घड़े को ले कर चली गई और जैसे ही उसने घड़े को नदी में डुबोया वह माणिक भी जल की धारा के साथ बह गया ब्राह्मण को जब यह बात पता चली तो अपने भाग्य को कोसता हुआ वह फिर भिक्षावृत्ति में लग गया। अर्जुन और श्री कृष्ण ने जब फिर उसे इस दरिद्र अवस्था में देखा तो जाकर उसका कारण पूछा सारा वृतांत सुनकर अर्जुन को बड़ी हताशा हुई और मन ही मन सोचने लगे इस अभागे ब्राह्मण के जीवन में कभी सुख नहीं आ सकता उसके बाद भगवान श्री कृष्ण ने कुछ विचार कर ब्राह्मण को दो पैसे दान में दिए यह देख अर्जुन ने उनसे पुछा “प्रभु मेरी दी मुद्रायें और माणिक भी इस अभागे की दरिद्रता नहीं मिटा सके तो इन दो पैसों से इसका क्या होगा। यह सुनकर प्रभु बस मुस्कुरा भर दिए और अर्जुन से उस ब्राह्मण के पीछे जाने को कहा रास्ते में ब्राहमण सोचता हुआ जा रहा था कि दो पैसों से तो एक व्यक्ति के लिए भी भोजन भी नहीं आएगा फिर भी प्रभु ने उसे इतना तुच्छ दान क्यों दिया प्रभु की यह कैसी लीला है। ऐसा विचार करता हुआ वह चला ही जा रहा था कि उसकी दृष्टि एक मछुवारे पर पड़ी उसने देखा कि मछुवारे के जाल में एक मछली फँसी है और वह छूटने के लिए तड़प रही है। ब्राहमण को उस मछली पर दया आ गयी। उसने सोचा इन दो पैसों से पेट की आग तो बुझेगी नहीं तो क्यों न इस मछली के प्राण ही बचा लिए जायें.? यह सोचकर उसने दो पैसों में उस मछली का सौदा कर लिया और मछली को अपने कमंडल में डाल लिया कमंडल में जल भरा और मछली को नदी में छोड़ने चल पड़ा तभी मछली के मुख से कुछ निकला उस निर्धन ब्राह्मण ने देखा वह वही माणिक था जो उसने घड़े में छुपाया था ब्राहमण प्रसन्नता के मारे चिल्लाने लगा “मिल गया मिल गया। तभी भाग्यवश वह लुटेरा भी वहाँ से गुजर रहा था जिसने ब्राहमण की मुद्रायें लूटी थी उसने ब्राह्मण को चिल्लाते हुए सुना मिल गया मिल गया तो लुटेरा भयभीत हो गया उसने सोचा कि ब्राह्मण उसे पहचान गया है और इसीलिए चिल्ला रहा है अब जाकर राजदरबार में उसकी शिकायत करेगा इससे डर कर वह ब्राह्मण से रोते हुए क्षमा मांगने लगा और उससे लूटी हुई सारी मुद्रायें भी उसे वापस कर दी यह देख अर्जुन प्रभु के आगे नतमस्तक हुए बिना नहीं रह सके अर्जुन बोले प्रभु यह कैसी लीला है,,जो कार्य थैली भर स्वर्ण मुद्राएँ और मूल्यवान माणिक नहीं कर सका वह आपके दो पैसों ने कर दिखाया। श्रीकृष्ण ने कहा हे अर्जुन यह अपनी सोच का अंतर है जब तुमने उस निर्धन को थैली भर स्वर्ण मुद्राएँ और मूल्यवान माणिक दिया तब उसने स्वार्थवश मात्र अपने सुख के विषय में ही सोचा किन्तु जब मैंने उसको दो पैसे दिए तब उसने दूसरे के दुःख को भी अनुभव किया। सत्य तो यह है कि जब आप दूसरों के दुःख के विषय में सोचते हैं और जब आप दूसरे किसी जीव का भला कर रहे होते हैं तब आप ईश्वर का कार्य कर रहे होते हैं और तब ईश्वर आपके साथ होते हैं क्योंकि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं है।