पाटौदा के वी के वरि’ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्टीय एकता दिवस पर Run for Unity का हुआ आयोजन
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। मंगलवार को गांव पाटौदा के वी के वरि’ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्टीय एकता दिवस के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का “ाुभारंभ प्रबंधक बलवंत सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित करके किया। इसके बाद बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने भी Run for Unity के लिए सामूहिक रूप से दौङ लगाई। इसके बाद प्रबंधक बलवंत सिंह ने बच्चों को बताया कि सरदार पटेल जी एक महान व्यक्ति थे। उन्होंने भारत की एकता व अखंडता के लिए काम करते हुए अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने बच्चों को कहा कि हमंे उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए नए भारत के निर्माण मे सहयोग करना चाहिए। अंत में बच्चों के माध्यम से मानव श्रृंखला बनाते हुए प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने हरियाणा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इंडो अमेरिकन स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थियों ने 31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। जिस में इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थियों ने एकता व अखंडता का संदेश रन फॉर यूनिटी द्वारा जन जन तक पहुंचाया। इस दिन अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। स्कूल स्टाफ के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ। इस अवसर पर स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन सरदार वल्लभभाई पटेल की मान्यता को समर्पित है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर 2015 को एक भारत श्रेष्ठ भारत लॉन्च किया गया। एकता की यह भावना लोगों को एक राष्ट्र में बांधती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकता में रहकर अपने देश को उन्नतशील बनाना है।
एल. ए. स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। एल. ए. सी. सै. स्कूल, झज्जर में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया, स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर, स्कूल के एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर के साथ मिलकर स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई। मुकेश शर्मा ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने की सफलता तब मिलेगी जब हम लौह पुरुष सरदार पटेल के दिखाए रास्ते पर चलें तथा धर्म, जाती, भाषा आदि के आधार पर कोई भेदभाव न करें। इस कार्यक्रम मंच संचालन की भूमिका निकिता अरोड़ा ने की। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल मैनेजमेंट सदस्यों के द्वारा एनएसएस इकाई के वॉलिंटियर्स को रिफ्रेशमेंट वितरित की गई। इस अवसर पर डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान का भी विशेष योगदान रहा।
खेल-कूद प्रतियोगिताओं से विधार्थियों में एकता की भावना उत्पन्न होती है : डॉ पूर्ण प्रभा
नारनौल, 31 अक्टूबर, अभीतक। मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर राजकीय महाविद्यालय नारनौल में प्राचार्या डॉ पूर्ण प्रभा के नेतृत्व में एकता के लिए खेल श्च्संल वित नदपजलश् जीमउम पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें भू गर्भ विज्ञान के विभागाध्यक्ष कैप्टन डॉ जयपाल की टीम एवं एन एस एस यूनिट्स केे कैप्टन डॉ सत्य पाल सुलोदिया की टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। आयोजन के शूभारंभ पर प्राचार्या ने दोनों टीमों का परिचय लिया तथा कहा की सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने भारत की रियासतों को एक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसलिए उनके जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। खेल-कूद प्रतियोगिताओं से बच्चों में एकता की भावना उत्पन्न होती हैं।यूथ रेड क्रॉस के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि खेलों से विधार्थियों में एकता और अखंडता की भावना पैदा होती है खेलों की बदौलत दुनिया में आज भारत का परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता के आयोजक भू विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों, कल्बो तथा यूनिटस की टीमों को आमंत्रित किया गया। खबर मिलने तक पहले मैच में भू विज्ञान विभाग ने एन एस एस यूनिट्स को 8 विकेट से हराया। इस अवसर पर भू विज्ञान विभाग से डॉ सोनू जागलान, डॉ सपना यादव कंप्यूटर साइंस के डॉ मनोज राठी, डॉ सुभाष यादव जीव विज्ञान विभाग से आदि उपस्थित रहे।
मशीन लर्निंग एक अध्ययन है जो कंप्यूटर को खुद से सिखने की क्षमता प्रदान करता है – डॉ केशव सिंह रावत
नारनौल, 31 अक्टूबर, अभीतक। राजकीय महाविद्यालय नरनौल में कंप्यूटर साइंस विभाग के सौजन्य से विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा पूर्ण प्रभा द्वारा कि गई। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ केशव सिंह रावत, विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस, केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, रहे। उन्होंने अपने व्याख्यान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की विभिन्न तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। जहाँ हम डाटा को कंप्यूटर प्रोग्राम को देते है और फिर वह कंप्यूटर प्रोग्राम अपने आप उस दिए गए डाटा में कुछ पैटर्न्स या डाटा पॉइंट्स को गणित की मदद से समझ लेता है और हमे पूर्वावलोकन (चतमकपबजपवद) प्रदान करता है और इसी प्रक्रिया को मशीन लर्निंग कहते है। दूसरे शब्दों में कहें तो, “मशीन लर्निंग एक अध्ययन है जो कंप्यूटर को खुद से सिखने की क्षमता प्रदान करता है। जैसे हम इन्सान चीजों को अपने अनुभव से सीखते है वैसे ही मशीन या कंप्यूटर बिना इन्सान की मदद से खुद से सीखते है। मशीन या कंप्यूटर की खुद से सिखने की ंइपसपजल (काबिलियत) मशीन लर्निंग कहलाती है। मशीन लर्निंग का इस्तेमाल वस्तुओं, व्यक्तियों, स्थानों, और चित्रों को पहचानने के लिए किया जाता है। चित्रों की पहचान करने के लिए फेस डिटेक्शन तकनीक का उपयोग किया जाता है। इसका इस्तेमाल वाइस सर्च करने के लिए किया जाता है। जिसमे यूजर माइक में बोलकर किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। गूगल जैसे बड़े बड़े सर्च इंजन मशीन लर्निंग का उपयोग करके यूजर को वाइस सर्च की सुविधा प्रदान करते है। मंच का संचालन डॉ पलक ने किया। इस अवसर पर डा सतीश सैनी, डॉ सत्यपाल सुलोदिया, डॉ विजयदीप, डॉ मनोज, डॉ सुभाष, डॉ अर्चना डॉ महेश उपस्थित रहे।
हरियाणा हुआ 57 वर्ष का, भारत का बढ़ाया मान – प्राचार्या नमिता दास
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। एच.डी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ के बच्चों ने बड़ी-धूमधाम से मनाया हरियाणा दिवस। प्राचार्या नमिता दास ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी अध्यापिकाएँ पिछले एक सप्ताह से बच्चों व अभिभावकों को हरियाणा दिवस संबंधी मार्ग दर्शन व मोटिवेशन देने में लगी थी। इसका सार्थक परिणाम हमारे सामने आया भी। लगभग सभी बच्चों ने अपने-अपने स्तर पर अपना अमूल्य योगदान दिया। हरियाणवीं अंदाज में हरियाणवीं नृत्य गीत प्रस्तुत किये गये। दिव्या कटारिया ने हरियाणवीं नृत्य से सभी को झूमने पर विवश कर दिया। एचडी के शिक्षक द्वारा लिखा व संगीत शिक्षक द्वारा गाया गया जिला स्तर पर पुरस्कृत गीत यो भारत का चन्द्रयान इतना कर्ण प्रिया रहा कि तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गुँज उठा। नौवीं कक्षा के छात्र अजय ने यो माटी का चूल्हा कविता के माध्यम से संयुक्त पारिवारिक संस्कृति की यादें ताजा की तो दसवीं कक्षा के छात्र भविष्य ने अपनी कविता ‘‘वो हरियाणा’’ के माध्यम से हरियाणा की अनेकानेक विशेषताओं का उल्लेख किया। आज विद्यालय प्रांगण को बच्चों ने हरियाणवीं गाँव में तब्दील कर दिया। कहीं चूल्हा-चक्की, कंही कुँआ-पणिहारी, कंही कृषि, कंही पशुपालन तो कहीं ठेठ हरियाणवीं अंदाज में बढ़ई, लौहार, कुम्हार आदि समस्त समाज को प्रदर्शित करते हुए बालक-बालिकाएं दिखाई दिए। एकबारगी ऐसा लगा मानों हम आधुनिकता को छोड़कर अठाहरवीं सदी के किसी हरियाणवीं गाँव में आ गए हैं। उच्चतर कक्षाओं के बच्चों ने भी कार्यक्रम में चार चाँद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्राचार्या नमिता दास ने सभी छात्रों, अभिभावकों, अध्यापकों, क्षेत्रवासियों व हरियाणा वासियों को हरियाणा दिवस एवं करवा चैथ की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा 57 वर्ष का होकर विश्व पटल पर भारत का परचम लहरा रहा है। आज संस्कृति व संस्कारों की रक्षा करना आवश्यक हो गया है। हमें अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। आज हरियाणा और हरियाणवीं लोगों की पूरे संसार में धूम मची है। हम टेक्नोलाॅजी से लेकर खेल और देश सेवा तक में सबसे आगे हैं। कार्यक्रम की सफलता में प्राथमिक विभाग प्रभारी पूजा शर्मा, उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, सीमा मलिक, शास्त्री हरिओम भारद्वाज, इंदु फौगाट, संगीत शिक्षक भारती, जय वर्मा, पूजा भारद्वाज, संदीप भारद्वाज, मुक्ता रानी, मन्नु मैडम, बबीता श्योराण, सुमन, मनोज वशिष्ठ, अमन कोच, सुंजीत पीटीआई, रोहतास सर, जितेन्द्र सर, विवेक सर, अंकित सर, अनिल जांगड़ा, सविता, मोनिका पुनिया, मोनिका शर्मा, मुक्ता रानी, संजना, प्रिया, मीनु, अमन दुआ, विनिता, संजीत सर, बाला, प्रियंका, पूजा अरोड़ा, रिंकि, ललिता, प्रविन फौगाट, नरेन्द्र, ज्योति, सुष्मा, सुशील, लक्ष्मी, वर्षा, सरिता, अनिल, मेघा व समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा। विद्यालय प्रबंधन समिति रमेश गुलिया, बलराज फौगाट, सुरेन्द्र फौगाट व बलजीत नेहरा ने समस्त क्षेत्रवासियों को हरियाणा दिवस व करवा चैथ की शुभकामनाएँ दी व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नेहरू कॉलेज में एनएसएस शिविर आयोजित
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में एनएसएस यूनिट एक और दो के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी और विकास सुहाग के मार्गदर्शन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप के दौरान स्वयंसेवकों ने कॉलेज के विभिन्न विभागों और लाइब्रेरी में सफाई अभियान चलाया तथा स्वच्छता अभियान के तहत पुराने रिकॉर्ड की फाइलों को संयोजित किया। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस का महत्व समझाया और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। इसमें कॉलेज के सभी एनएसएस, एनसीसी, वाईआरसी छात्रों और सभी स्टाफ सदस्यों में भाग लिया।
माजरा की बेटी ने रच दिया इतिहास, तलवारबाजी में जीता सिल्वर मैडल
ग्रामीणों में खुशी की लहर
अपनी बेटी का भव्य स्वागत करेंगे माजरा के ग्रामीण
खोल-रेवाडी, 31 अक्टूबर, अभीतक। खेलो का पॉवर हाउस कहे जाने वाले हरियाणा की तलवार बाजी टीम नेएक ओर इतिहास रचते हुए गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलो में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इस टीम में माजरा भालखी गांव की बेटी विजेता पुत्री प्रदीप बोहरा ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाते हुए साहसिक प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की झोली में सिल्वर मेडल डाल दिया। टीम में शामिल दूसरी लड़की भी रेवाड़ी जिले की इशिका थी। यूरो इंटरनेशनल स्कूल की 9 वी कक्षा की छात्रा विजेता की उपलब्धि से गांव माजरा में ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। ग्रामीण बस बेटी विजेता के आने का इंतजार कर रहे है और उनके सम्मान में फिर एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित होगा। विजेता की इस उपलब्धि पर सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल, जिला प्रमुख मनोज यादव, डॉक्टर अरविंद यादव, मण्डल अध्यक्ष जीतू चैयरमेन, सरपंच रविंद्र हाथी, यशु प्रधान, जेजेपी के युवा उपाध्यक्ष विपिन यादव माजरा, न्यू इरा स्कूल चैयरमेन मास्टर नरेंद्र यादव, राजेश ठेकेदार, समाज सेवी अनिल बोहरा, राजबीर ठेकेदार, मास्टर जयपाल, सजंय माजरा, समाजसेवी डॉक्टर आनंदराज शर्मा, सरपंच राजू नम्बरदार चितडुंगरा, सुरेन्द्र पहलवान भालखी, नीरज यादव ढाणी, शोभा आदि ने बधाई दी है।
निपुण हरियाणा मिशन के प्रभावशाली रूप से लागू करने के लिए सभी जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों को भी अनिवार्य रूप से स्कूल विजिट करना चाहिए
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। निपुण हरियाणा मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला झज्जर की जिला क्रियान्वन इकाई की अक्टूबर माह की बैठक का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य डाइट की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक अपने स्तर पर अच्छा कार्य कर रहे हैं। जो बच्चे व शिक्षक किसी कारणवश पिछड़ रहे हैं उनको विशेष प्रोत्साहन की आवश्यकता है। तभी हम शिक्षा के बुनियादी स्तर को ठोस आधार प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास आने वाले बच्चों के अभिभावकों का अडिग विश्वास ही हमें निरन्तर बच्चों के साथ जुड़े रहने को प्रेरित करता है फिर बात चाहे शिक्षण की हो या अन्य पाठ्येतर गतिविधियों की। जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने मेंटर की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुणवत्तापूर्ण विजिट करने का आह्वान किया। बैठक में जिला एफएलएन समन्वयक डॉ. सुदर्शन पुनिया ने पूर्व माह की समीक्षा प्रस्तुत करते हुए अगले माह में बेहतरीन प्रदर्शन की रूपरेखा भी साँझा की। सभी अधिकारीगण, एबीआरसी, बीआरपी व शिक्षकों से विशेष रूप से उन बिंदुओं पर चर्चा की गई जिनसे बच्चों के अधिगम स्तर में ज्यादा से ज्यादा सुधार किया जा सके। इसके साथ ही शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग का महत्व व बेहतरीन कक्षा- कक्ष प्रबन्धन व प्रत्येक बच्चे का मूल्यांकन व शिक्षक को सकारात्मक फीडबैक के साथ ही सभी गतिविधियों के चरणबद्ध क्रियान्वयन के लिए उत्साहित करने पर बल दिया गया। इसके साथ ही भावी रणनीति के अंतर्गत कक्षा स्तर अनुसार दक्षता आधारित शिक्षण विधियों के साथ ही कक्षाओं में बच्चों के अधिगम स्तर अनुसार तीन कैटेगरी में विभाजन करके प्रत्येक बच्चे पर विशेष ध्यान देने व समझ के साथ पठन गति बढाने पर बल दिया गया। इसके साथ बैठक में ही संकुल एवं सभी पाँच खण्ड की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। डाइट प्राचार्य बी पी राणा ने निपुण मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों को भी नियमित रूप से स्कूल विजिट करने चाहिए और रिव्यू मीटिंग में अपनी रिपोर्ट प्रदर्शित करनी चाहिए। इसी कड़ी में प्रत्येक खंड से अच्छा काम करने व बच्चों के अधिगम स्तर में अपेक्षित सुधार करने वाले शिक्षकों ने अपनी बेहतरीन शिक्षण विधि को प्रदर्शित भी किया। तदुपरांत स्टार शिक्षकों समुंदर ,सुमन इंदौरा, विनय सागर, रामफल, गजेंद्र सिंह और वंदना ढुल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। ताकि अन्य शिक्षकगण भी उनसे प्रेरणा ले सकें। इसके साथ ही आगामी महीनों में बोर्ड की परीक्षा की तैयारी हेतु रणनीति पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी चेतना चतुर्वेदी, डाइट से सुनील कुमार, डॉ जितेंद्र देसवाल, जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी व बीआरसी तथा एल एल एफ और संपर्क फाउंडेशन के जिला संयोजक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नवनियुक्त भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा डॉ कविता ने भव्य कार्यक्रम नई कार्यकारिणी की घोषणा की
रेवाडी, 31 अक्टूबर, अभीतक। नवनियुक्त भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा डॉक्टर कविता ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा एक भव्य कार्यक्रम के साथ की। जिसमें पूर्व डिप्टी स्पीकर, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती संतोष यादव एवं भाजपा के कर्मठ, सर्व सम्मानित, जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम चैहान जी के दिशा निर्देश तले, कार्यकारिणी को आशीर्वाद मिला। जिसमें श्रीमती विनीता पीपल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं श्रीमती सीमा गुप्ता, वरिष्ठ नेत्री भाजपा, को महिला का महिला मोर्चा जिला महामंत्री घोषित किया गया एवं श्रीमती जयमाला कौशिक, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती कृष्णा यादव, श्रीमती स्वीटी चैहान, श्रीमती सुरेखा ढींगरा, श्रीमती पुष्पा भद्राना, श्रीमती निशा राठौर एवं श्रीमती नीरू भारद्वाज को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया एवं श्रीमती रजनी भारद्वाज, श्रीमती सीमा राय, श्रीमती प्रियंका यादव, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती पिंकी टीट,श्रीमती मीना शर्मा जी को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इसके साथ ही श्रीमती हेमलता यादव एवं श्रीमती अलका मलिक, श्रीमती करुणा यादव, सुशीला निगम को, डॉक्टर साक्षी को मीडिया टीम में सम्मिलित किया गया। श्रीमती मुकेश यादव जी को मन की बात संयोजक एवं रेवाड़ी मंडल का अध्यक्ष घोषित किया गया। श्रीमती शशि जुनेजा जी को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। कार्यक्रम में अनेक अनेक, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने सम्मिलित होकर नवनियुक्त कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं एवं प्रेम प्रदान किया। नवनियुक्त अध्यक्षा डॉक्टर कविता ने जोर शोर से महिलाओं का आह्वान किया, और संगठन एवं पार्टी को यह विश्वास दिलाया कि, रेवाड़ी जिला में 2024 के चुनाव में महिलाओं का विशेष योगदान रहेगा और जो विजय तिलक भाजपा के मस्तक पर चिन्हित होगा, वह विजय तिलक महिलाओं की विशेष भागीदारी के साथ होगा।
आज की बात
——–
करवाचैथ
पत्नी ने चेतावनी देकर कहा-जनाब,
या तो पूरे कीजिए मेरे सारे ख्वाब।
मेरे सारे ख्वाब और अपने सब वादे,
अगर न पूरे हुए तो सुन लो मेरे इरादे।
पतिदेव ! अब इंतजार न और करूंगी,
करवा चैथ का यह व्रत रखना बंद कर दूंगी।
– कृष्ण गोपाल विद्यार्थी
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित मैराथन में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित मैराथन में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करके पहला और तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्ग दर्शन में डीपीई सुदीप सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया। स्वामी विवेकानंद स्टेडियम से उपायुक्त शक्ति सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। इस मैराथन में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कला संकाय के 12वीं के विद्यार्थी आर्यन ने इस मैराथन में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि 12वीं कक्षा के ही कॉमर्स के विद्यार्थी लवली ने तीसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। मैराथन जीतने के बाद उपायुक्त शक्ति सिंह ने इन विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने विजेता विद्यार्थियों, विद्यालय के डीपीई सुदीप सिंह सहित अन्य विद्यार्थियों को भी बधाई दी। इस मैराथन के आयोजन के अवसर पर सहयोग करने के लिए विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, कुलदीप डागर, दिनेश कुमार, अमित कुमार, विनोद सलूजा, सुनील कुमार सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। सभी शिक्षकों ने विजेता रहे विद्यार्थियों और प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई
जोधपुर, 31 अक्टूबर, अभीतक। जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में भारत के प्रथम पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मजयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में तथा प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को मनाया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती एवं आयरन लेडी भारत रत्न पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता को शपथ दिलाई गई। इवेंट प्रभारी अजयराज सिंह ने सरदार पटेल की दूरदर्शिता सोच एवं इंदिरा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अध्यापक रुघ सिंह भाटी, चेना राम बाज्या, मुकेश कुमार, सीताराम रैगर, अजयराज सिंह, अशोक कुमार, सोमारी देवी, चंपा देवी, छात्र – छात्रा प्रतिनिधि भोमा राम एवं कौशल्या कंवर सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
दो बहनों ने हरियाणवी बोली में राज्य का दिया शानदार परिचय
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आज दो बहनों ने हरियाणवी बोली में राज्य का शानदार परिचय दिया। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर की दसवीं कक्षा की छात्रा श्रुति और उसकी बहन साक्षी जो इसी विद्यालय की नवीं कक्षा की छात्रा है, ने हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा का परिचय रखा। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रार्थना सभा में दोनों बहनों ने हरियाणवी बोली में राज्य के गठन से लेकर आज तक के भौगोलिक विषयों और राज्य के जिलों सहित अन्य जानकारियां प्रस्तुत की। विशेष बात यह रही कि दोनों बहनों ने सर व्याख्यान हरियाणवी बोली में प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। दोनों बहनों के इस प्रयास पर प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई दी।
माजरा भालखी की बेटी विजेता ने नेशनल गेम्स तलवारबाजी फोइल इवेंट में जीता सिल्वर मेडल
रेवाड़ी, 31 अक्टूबर, अभीतक। गोवा में 26 अक्टूबर से शुरू हुए 37वें नेशनल गेम्स में तलवारबाजी की फोइल व्यक्तिगत स्पर्धा में गांव माजरा भालखी निवासी विजेता पुत्री श्री प्रदीप बोहरा जी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है। विजेता की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी मदनपाल ने बधाई देते हुए भविष्य में भी दमदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें विजेता के साथ ही और भी कई खिलाडि़यों ने प्रतिभागिता की है। माजरा गाँव के सरपंच रविंद्र हाथी ने भी ईशा की उपलब्धि को बड़ा बताया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बेटी विजेता कई स्पर्धाओं में पदक प्राप्त कर चुकी है। इसके अलावा भी गाँव तिहाड़ा निवासी ईशा कलकल ने भी तलवारबाजी फोइल इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया है। साथ साथ ही तलवारबाजी फोइल इवेंट में पुरुषों के टीम इवेंट में रेवाड़ी से सचिन शर्मा और अंशित चैकन को ब्रांज मेडल मिला है।
देश की एकता अखंडता की प्रतीक रन फॉर यूनिटी में खूब दौड़े संस्कारम के विद्यार्थी, देश के लिए जरूरी हैं ऐसे आयोजन-महिपाल
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लौह पुरुष को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि आज पूरे देश में धूमधाम से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल 148वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर देशभर में आज का दनि राष्ट्रीय एकता दिवस घोषति कर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्र, युवा और एथलीट सहित बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे और राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा तथा देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान के लिए शपथ ले रहे है। सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास में निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता और पोर्टट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष पुष्पअर्पित करने से की गई। मेरा संघर्ष शीर्षक लघुनाटिका के माध्यम से सरदार पटेल द्वारा किये गये अनथक प्रयासों को दर्शाया गया जिनके परिणामस्वरूप 562 छोटी मोटी रियासतों को मिलाकर वर्तमान भारत का निर्माण संभव हो पाया। उनकी कार्यशैली और अपने निश्चय को लेकर अडिग रहने का जज्बा हर विद्यार्थी में जोश और उमंग का संचार कर गयाद्य निबंध लेखन में कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों द्वारा सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके योगदान को वर्तमान भारतवर्ष के परिद्रश्य में दर्शाया गया। भाषण प्रतियोगिताओं में कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों ने सरदार पटेल को भारत के बिस्मार्क की तरह याद करते हुए शत-शत नमन किया और उपस्थित विद्यार्थियों और अध्यापकों में उनके साहसिक कार्यों, दूरदर्शी सोच और दृढ व्यक्तितव की अमिट छाप छोड़ी। झज्जर के महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में आयोजित रन फॉर यूनिटी में सैकड़ों की संख्या में भाग लेते हुए संस्कारम के विद्यार्थियों ने अखंड भारत के निर्माण और उसकी रक्षा के लिए प्रण लिया और नव भारत ले निर्माण में अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली। पोर्ट्रेट मेकिंग प्रतियोगिता में यश द्वारा बनाई गई स्टेचू अॉफ यूनिटी को प्रथम स्थान मिला। इस अवसर पर संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने बताया कि किसी भी देश के महापुरुषों का योगदान नौजवानों और विद्यार्थियों को बहुत अच्छे से पता होना चाहिए। क्योंकि इन्हीं महापुरुषों की बनिस्पत ही आज हम स्वतंत्र हैं और अपने नियम कानून बना सकते हैं। संस्कारम समूह सैदेव ही अनेकता में एकता का प्रतीक और सम्पूर्ण भारतवर्ष से आने वाले विद्यार्थियों का समूह रहा है जहाँ हरियाणा के साथ साथ केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, राजस्थान व अन्य कई राज्यों से विद्यार्थी पढ़ने को आते हैं। महिपाल ने कहा भारतरत्न सरदार पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाना पूर्ण रूप से सारगर्भित है, जो स्वतंत्रता संघर्ष में उनके योगदान की महिमा को दर्शाता है और इस प्रकार के आयोजन आमजन में देशभक्ति और भाईचारे का प्रचार प्रसार करते हैं।
नेहरू कॉलेज में दीपोत्सव का आयोजन
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में वाणिज्य परिषद के तत्वावधान में हारट्रान कंप्यूटर सेंटर के सहयोग से आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन भी विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रियंका ने बताया कि मंगलवार को रंगोली, लोगो डिजाइनिंग, रैंप वॉक प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में मुस्कान को प्रथम, पूजा एमकॉम प्रीवियस को द्वितीय और अंजलि एमकॉम फाइनल को तृतीय स्थान मिला। रैंप वॉक प्रतियोगिता में नेहा एमकॉम प्रीवियस को प्रथम, आरती बीकॉम द्वितीय वर्ष को दूसरा स्थान, तन्नू एमकॉम फाइनल को तीसरा स्थान मिला। लोगो डिजाइनिंग में मीनू बीकॉम द्वितीय वर्ष को प्रथम, हिना बीकॉम तृतीय वर्ष को द्वितीय तथा मुस्कान एमकॉम फाइनल को तृतीय स्थान प्राप्त मिला। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ प्राध्यापिका सुरीला, राकेश पसरीजा, डॉ. संदीप, दीपक, डॉ. अंजू, डॉ. मीनाक्षी, शिवशंकर, विकास सुहाग और मोनिका सिंगला रहे। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने विभाग के सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर श्रीकृष्ण दूहन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ईमानदारी आज भी जिंदा, झज्जर में चैकीदार ने 41 हजार रूपए लौटाए
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। दुनिया में भी ईमानदारी अभी भी जिंदा है। वहीं समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ईमानदारी का उदाहरण पेश कर दूसरों के लिए मिसाल कायम कर देते हैं। इन्हीं में से एक हैं दुजाना गांव के निवासी कप्तान। जिन्होंने बाजार में गिरे मिले रुपयों को पास रखने की बजाय लौटा दिया। शहर के बाजार में तैनात रात्रि चैकीदार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक व्यक्ति के 41 हजार रूपए का भरा पर्स वापस लौटाया। इस चैकीदार की सभी जगह प्रशंसा हो रही है। ईमानदारी का परिचय देने पर व्यापार मंडल ने हनुमान मंदिर में बाजार के रात्रि चैकीदार कप्तान दुजाना को 500 रूपये से सम्मानित भी किया। चैकीदार दुजाना निवासी कप्तान ने बताया कि वह शाम को गांव से झज्जर आया था इस दौरान वह ई रिक्शा में बैठ गया। उसके साथ दिल्ली गेट का निवासी एक व्यक्ति भी उसके साथ बैठ गया। जब वह बाजार में उतरा तो चैकीदार ने देखा कि एक पर्स रिक्शा में पड़ा हुआ है। उसने पर्स को उठाकर सिलानी गेट मार्किट के उपाध्यक्ष संदीप जैन दुकानदार को घटना के बारे में अवगत करवाया। पर्स में 41 हजार व अन्य कागजात थे। पर्स में उन्हें एक मोबाइल नम्बर मिला। फोन करके व्यक्ति को बुलाया। संबंधित व्यक्ति से उसकी जानकारी लेकर 41 हजार रूपए सहित अन्य कागज उन्हें वापिस सौंप दिए।
चैकीदार कप्तान दुजाना को ईमानदारी के लिए सम्मानित करते व्यापार मंडल के प्रधान राकेश अरोड़ा व अन्य
भदाना की चैपाल में भारत रत्न से अलंकृत इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर भारत रत्न से अलंकृत इंदिरा गांधी जी की 37 वीं पुण्यतिथि पर उनका एक विशाल रेखाचित्र बनाया। भारत की प्रथम और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था। इंदिरा गांधी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू की पुत्री थीं। एक स्वतंत्रता सेनानी के बच्चे के रूप में, वह भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी शामिल हुई थीं। उन्होंने युवा लड़कों और लड़कियों की मदद से वानर सेना बनाई जो कांग्रेस समिति के सदस्यों के संदेशों के प्रसार और प्रतिबंधित प्रकाशनों का परिसंचरण करने में मदद किया करते थे। इंदिरा गांधी ने शांतिनिकेतन में शिक्षा प्राप्त करने के लिए दाखिला लिया और बाद में अॉक्सफोर्ड चली गईं। वहां यूरोप में एक पारसी कांग्रेस कार्यकर्ता फिरोज गांधी से उनकी मुलाकात हुई। 1942 में उन्होंने फिरोज गाँधी से विवाह कर लिया था। जिनसे उनके दो बेटे राजीव गांधी और संजय गांधी हुए। भारत की स्वतंत्रता के बाद, इंदिरा गांधी ने भारत के कल्याण के लिए अपना कार्य जारी रखा। उन्होंने विभिन्न राहत शिविर आयोजित किए, शरणार्थियों को चिकित्सा सेवा प्रदान की। उन्होंने भारतीय राजनीति में हिस्सा लेना शुरू कर दिया और अपने पिता की विश्वासपात्र और सचिव बन गईं। वह 1951 के चुनाव के दौरान जवाहरलाल नेहरू और अपने पति फिरोज गांधी के साथ चुनाव अभियान में सफल रहीं। वह 1959 और 1960 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित की गईं। अपने पिता जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद, इंदिरा गांधी ने चुनाव लड़ा और लाल बहादुर शास्त्री की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री का पद संभला। लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के बाद, संघ के समर्थन से उन्होंने कांग्रेस संसदीय समिति के मतदान में जीत हासिल की और 19 जनवरी 1966 को भारत की पांचवीं और प्रथम महिला प्रधानमंत्री बन गईं। इंदिरा गांधी ने 1975 में आपातकाल लगाया था। ऐसा माना जाता था कि उनके द्वारा भारतीय संविधान के आपातकालीन प्रावधान का इस्तेमाल स्वयं को विशेष शक्ति देने के लिए किया गया था। आपातकाल उन्नीस महीने तक रहा। 1977 के आगामी चुनावों में, इंदिरा गांधी ने अपनी सीट गंवा दी थी। जनता पार्टी द्वारा बनाई गई सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी और 1980 में मध्य-अवधि में चुनाव आयोजित किए गए। इस चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आ गई और इंदिरा गांधी फिर से भारत की प्रधानमंत्री बन गईं। उन्हें 1983-84 के लिए लेनिन शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 1984 में, उन्होंने अॉपरेशन ब्लू स्टार लागू किया। इस अॉपरेशन के तहत, सेना को सबसे पवित्र सिख मंदिर, स्वर्ण मंदिर भेजा गया था, क्योंकि भारत सरकार का मानना था कि मंदिर परिसर जर्नैल सिंह भिंडरवाले जैसे अपराधियों को आश्रय देने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। स्वर्ण मंदिर पर सेना के हमले के परिणामस्वरूप कई नागरिक भी मारे गए थे। इससे कई सिख क्रोधित हो गए और 31 अक्टूबर 1984 को दो सिख अंगरक्षकों ने इंदिरा गांधी की हत्या कर दी। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, नशीब कौशिक, रवि वशिष्ठ, कौशिल्या देवी, बबिता शर्मा, मिठू कौशिक, पारस वशिष्ठ, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर नारी शक्ति की प्रेरणा स्वरूप भारत रत्न इंदिरा गाँधी को अपना शत-शत नमन किया।
गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। लोकहित समिति द्वारा आज गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ग्रामीणों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बल्लम भाई झावेर भाई पटेल सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे एक भारतीय राजनीतिक थे। उन्होंने भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वे अधिवक्ता व राजनेता थे जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक थे। जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणीय भूमिका निभाई और एक एकीकृत स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया भारत और अन्य जगहों पर उन्हें अक्सर हिंदी उर्दू और फारसी में सरदार कहा जाता था जिसका अर्थ है प्रमुख। उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में कार्य किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, एटीआई रामकुमार, जय भगवान, प्रधान किशन उर्फ कालू भोला, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
संस्कारम डिग्री कॉलेज एवं लॉ कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता व सेल्फी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। संस्कारम डिग्री कॉलेज व लॉ कॉलेज में आज मेहंदी प्रतियोगिता व सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कारम समूह के निदेशक डॉ गुरदयाल ने किया और प्राचार्य डॉ रविकिरण मदान ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। मेहंदी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने विभिन्न त्योहारों से जुड़ी मेहंदी बनाई। इसमें श्वेता प्रथम, निकिता द्वितीय, व शिवानी तृतीय रही। निर्णायक की भूमिका प्राध्यापक आशीष, विवेक, चारु व ज्योति ने निभाई। कक्षा अनुसार छात्र-छात्राओं ने सेल्फी फ्रेम बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया इसमें कक्षा बीएससी मेडिकल प्रथम, बीएससी फर्स्ट ईयर नॉन मेडिकल द्वितीय व बीकॉम फर्स्ट ईयर तृतीय स्थान पर रहे। इसमें प्रतियोगिता में छात्रा पायल, निकिता, अंजू, सीमा, श्वेता, मानसी, अमीषा, एकता, शिवानी, हिमांशी व महक ने पुरस्कार जीते। निर्णायक की भूमिका प्राध्यापक करिश्मा, सीमा व् तनु ने निभाई। मुख्य अतिथि ने जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए छात्र-छात्राओं को इन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
लघु सचिवालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
धुंध के मौसम से पहले सडकों पर सफेद पटटी लगाना बेहद जरूरी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सडक सुरक्षा-सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
यातायात नियमों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें अधिकारी – बोले एसपी
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सडक सुरक्षा के तहत सर्दी का मौसम शुरू होने से हर हालत में सफेद पटटी लगवाने का कार्य तुरन्त शुरू कराया जाए, ताकि धुंध के समय किसी प्रकार की घटना ना हो पाए। डीसी लघु सचिवालय स्थित सभागार में मंगलवार को सड़क सुरक्षा की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बैठक में यातायात संबंधी नियमों की अनुपालना बारे निर्देश दिए। डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ट्रैफिक लाईटों की मरम्मत कराते हुए तुरंत चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा करते हुए स्कूली बसों की भौतिक जांच के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठाने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,उन्होंने बच्चों के अभिभावकों का आह्वान किया कि वे क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाने वाली बसों की जानकारी प्रशासन तक पहुंंचाएं। डी सी ने कहा कि शहरों के सभी प्रवेश व निकासी प्वाइंट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आई बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सडक पर वाहनों को न खड़े रहने दिया जाए चूकि दुर्घटनाओं का सबब ऐसे अवैध तरीके से खड़े हुए वाहन बनते हैं। उन्होंने सरकारी व निजी बसों को निर्धारित स्थान पर ही रोकने के निर्देश दिए। डी सी ने ई-रिक्शा का पंजीकरण शत-प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग विभाग को सभी स्पीड ब्रेकर को पेंट करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला भर में चल रही सडकों की मरम्मत और निर्माण कार्य में तेजी लाने के अधिकारियों को हिदायतें दी।
सडक मार्गो पर किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं – डीसी
डीसी ने सडक सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद कराया जाए। इतना ही नहीं गांव सिलानी के समीप फुट ओवर ब्रिज का प्रपोजल तैयार किया जाए,इसके लिए एनएचएआई अधिकारी विशेष कार्य योजना तैयार करें। ओवर स्पीड, मोबाइल यूज, ड्रंकन ड्राइव, सीट बेल्ट, बिना हेलमेट राइडिंग आदि से संबंधित चालान अधिक से अधिक किया जाए ताकि आमजन सडक सुरक्षा से संबंधित नियमों का गंभीरता से पालन करें।
सडक सुरक्षा की दिशा में सजगता के साथ किए जाएं कार्य – एसपी
इस अवसर पर एसपी डा अर्पित जैन ने कहा कि सडक सुरक्षा की दिशा में सजगता के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आटो की यूनिक आईडी नंबर लगाए गए हैं,अगर कोई अॉटो चालक सफर करने वाली महिला से अभद्र व्यवहार करता है तो,उसे अॉटो पर चिपकाई गई यूनिक आईडी की फोटो लेकर डायल 112 एप पर भेज सकते हैं,जिसके उपरांत पुलिस द्वारा अॉटो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि यातायात पुलिस को जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि कोई भी वाहन चालक सड़क सुरक्षा व स्वयं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है तो तत्काल चालान करें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जिला की सड़कों पर किसी भी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में जान न जाए। यह बहुत पीड़ादायक है। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस होना चाहिए।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका, एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, सचिव आरटीए गजेंद्र सिंह, सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह, डीडीपीओ ललिता वर्मा, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार, डीईओ राजेश कुमार, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, डीपीओ उर्मिल सिवाच सहित सुरक्षा समिति के सदस्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्ले वे स्कूलों में बच्चों को मिलेंगी जरूरी सुविधाएं – डीसी
लघु सचिवालय स्थित सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक में डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने दिए जरूरी निर्देश
प्रथम चरण में एक सौ आंगनवाड़ी केंद्र प्ले वे स्कूलों में होंगे कंवर्ट
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करते हुए प्ले वे स्कूलों में कन्वर्ट किया गया है,इन स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए अधिकारी प्रभावी रूप से कार्य करें, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए। डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। इस बीच महिला बाल विकास विभाग की डीपीओ उर्मिल सिवाच ने प्ले वे स्कूलों की विस्तार से जानकारी दी। डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा जिलाभर में प्रथम चरण में एक सौ सैंटरों को प्ले वे स्कूलों में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है,आगे पचास और केंद्रों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। इन स्कूलों में जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए अधिकारियों की कमेटी गठित की गई है,जोकि समय समय पर प्ले स्कूलों की मॉनिटरिंग करते हुए संबंधित एसडीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। डीसी ने बताया कि इस कमेटी में स्वास्थ्य, शिक्षा, जनस्वास्थ्य, बिजली, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है,जोकि भौतिक जांच के उपरांत जरूरी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य करेगी। इस अवसर पर डीएमसी जगनिवास, एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, सीएमजीजीए चेतना चर्तुेवेदी, सिविल सर्जन डा ब्रहदीप सिंह, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में मंगलवार को आयोजित अधिकारियों की बैठक में चिन्हित अपराध योजना की समीक्षा करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
चिन्हित अपराध के मामलों की मजबूती से पैरवी करें अधिकारी :डीसी
जिला न्यायवादी विभाग अदालतों में आरोपियों के विरूद्घ पुख्ता सबूतों के साथ मजबूती से करे पैरवी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एसपी डा अर्पित जैन ने चिन्हित अपराध योजना की ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि माननीय अदालतों में चल रहे मामलों का निर्धारित समयावधि में जबाव दाखिल किया जाए,ताकि मामलों का त्वरित निपटारा हो सके। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित चिन्हित अपराध योजना की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन भी मौजूद रहे। डीसी ने विभागों के मुखियाओं को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से संबंधित केंसों को एलएमएस (लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम) पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें,साथ ही केस से संबंधित जबाव पंद्रह दिनों के अंदर रिप्लाई किया जाए। इतना ही नहीं जिस केस में शिकायतकर्ता के ब्यान से मुकरने की स्थिति हो, ऐसे मामलों में तुरन्त ब्यान दर्ज कराए जाएं। उन्होंने दोहराया कि चिन्हित मामलों में अपराधी को सजा दिलवाने के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। निरंतर एक-दूसरे के संपर्क में रहकर केस को माननीय अदालतों में पुख्ता सबूतों के साथ मजबूती से पैरवी करने की जरूरत है। डीसी ने कहा कि अपराधी को जल्द से जल्द सजा मिलने पर समाज मेंं सकारात्मक संदेश जाता है और अपराध की प्रवृत्ति कम होती है। ऐसे अपराध जो चिन्हित अपराध की श्रेणी में शामिल किए जाते हैं, पुलिस विभाग उनकी प्राथमिकता के आधार पर पूरी गहनता से जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला न्यायवादी विभाग के साथ आपसी समन्वय से कार्य करे। डीसी ने उप जिला न्यायवादी को निर्देश देते हुए कहा कि अदालतों में पैरवी से पहले केस का अच्छी तरह अध्ययन कर साक्ष्यों को भी जांच लें। चिन्हित अपराध योजना के मामलों पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि पोक्सो, जेजे एक्ट, एनडीपीएस कमर्शियल, एमटीपी, पीसी-पीएनडीटी एक्ट सहित अन्य अति गंभीर श्रेणी के मामले चिन्हित अपराध की श्रेणी में शामिल किए जाते हैं ताकि पीडि़ता को जल्द न्याय मिले और अपराधी को सजा। इस अवसर पर डीएमसी जगनिवास, एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, सिविल सर्जन डा ब्रह्मदीप सिंह, एडीए पारूल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में चल रहे क्रिड के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को डिजीटल पोर्टल की जानकारी देते ट्रेनर
सरपंचों को समझाई डिजिटल पोर्टल की तकनीक
कोई भी नागरिक अॉनलाईन देख सकता है अपना विवरण
लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित वर्कशॉप के दूसरे दिन पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लिया प्रशिक्षण
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। जिला मुख्यालय स्थित संवाद भवन में डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में चल रहे क्रिड के ट्रेनिंग प्रोग्राम में मंगलवार को विभिन्न गांवों से आए पंच, सरपंच और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनसेवाएं डिजिटल पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएसईओ अजय कुमार ने सरपंच और पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पारदर्शी माध्यम से पात्र लाभार्थियों को विभिन्न पोर्टल के द्वारा सरकारी सेवाओं व सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन चलाने वाला एक आम आदमी खुद को योजना के अनुसार सरकारी पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर सकता है। अॉनलाईन पोर्टल का एक ही मकसद है कि योजना के सही पात्र व्यक्ति को उसका लाभ मिले और जनसेवाएं सीधे आम जनता तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि इन पोर्टल पर अपने डाटा को ठीक करने का विकल्प हमेशा मौजूद रहता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनआईसी के मास्टर ट्रेनरों ने पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को पीपीपी, सरल पोर्टल, ई-श्रम, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, क्षतिपूर्ति आदि पोर्टल की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने सरपंचों को समझाया कि ये पोर्टल किस प्रकार से जनसेवाओं के काम को आसान कर रहे हैं और इन्हें समझना कोई कठिन कार्य नहीं है। कोई भी नागरिक किसी अंत्योदय सरल केंद्र या नजदीकी सीएससी सैंटर में जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजना के लिए आवेदन कर सकता है। परिवार पहचान पत्र में भी हर एक परिवार की सही व निष्पक्ष जांच-पड़ताल करके ही उसका विवरण अपलोड किया जाता है। इस अवसर पर पशुपालन विभाग से डा पीयुष,सिंचाई विभाग से अजय कुमार,हिमांशु,मत्स्य विभाग से मत्स्य अधिकारी अमृता रानी,खादय आपूर्ति विभाग से एएफएसओ कुसुम लता,जनस्वास्थ्य विभाग से श्याम अहलावत,क्रिड के मैनेजेर योगेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
रोहतक में तीन नवंबर को सुनीं जाएंगी झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर शुक्रवार तीन नवंबर को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रेंस हाल प्रातरू 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी,जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन जोनल सीजीआरएफ रोहतक करेंगे। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशबीर सिंह ने यह जानकारी मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए तीन नवंबर को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।
वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार, श्रेष्ठ ग्राम पंचायत व श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार के लिए 10 नवंबर तक करें अॉनलाइन आवेदन : डीसी
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार, श्रेष्ठ ग्राम पंचायत व श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में वरिष्ठ नागरिकों व संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पुरस्कारों के लिए पात्र वरिष्ठ नागरिक या संस्था अपनी उपलब्धियों के विवरण व प्रमाण पत्रों के साथ विभाग के पोर्टल ूूू.ंूंतक.ेवबपंसरनेजपबमीतल.हवअ.पद पर 10 नवंबर 2023 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह ने यह जानकारी मंगलवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार (2023-24) के तहत शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य और बहादुरी पुरस्कार, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, वरिष्ठ पेंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मूर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार या गायक पुरस्कार, वरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार तथा वरिष्ठ अभ्यासरत खिलाड़ी पुरस्कार के लिए प्रथम विजेता को 50 हजार, द्वितीय विजेता को 30 हजार तथा तृतीय विजेता को 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों की अन्य श्रेणी में श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार, श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार तथा श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केन्द्र पुरस्कार के लिए प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय विजेता को 75 हजार तथा तृतीय विजेता को 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
इस विषय में अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय अथवा ंूंतक.ेवबपंसरनेजपबमीतल.हवअ.पदध्दवजपपिबंजपवद-वतकमत से प्राप्त की जा सकती है।
दौड़ के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि।
बेरी स्थित खेल स्टेडियम से एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुख्य अतिथि विक्रम कादयान। साथ में हैं एसडीएम रविंद्र मलिक।
नवभारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अतुलनीय – विक्रम कादयान
बीजेपी जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बेरी स्थित खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौहपुरूष की जयंती
एकता दौड़ में गांव बाघपुर निवासी दीपेंद्र सिंह और शेरिया निवासी भक्ति ने मारी बाजी
बेरी, 31 अक्टूबर, अभीतक। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्र एकता के अनोखे शिल्पकार थे। उन्होंने देश के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोते हुए नव भारत का निर्माण करने में अतुलनीय भूमिका निभाई। उन्होंने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को मूर्त रूप दिया, जिसके लिए राष्ट्र उनका सदैव ऋणी रहेगा। विक्रम कादयान मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती के अवसर पर बेरी स्थित खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र मलिक विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथि विक्रम कादयान ने बेरी स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी दौड़ लगाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता को समर्पित रन फॉर यूनिटी आमजन में आपसी सहयोग व सौहार्दपूर्ण व्यवहार के साथ ही राष्ट्र की एकता व अखंडता का संदेश देते हुए उद्देश्यों की सार्थकता को सिद्ध कर रही है। रन फॉर यूनिटी बेरी खेल स्टेडियम से शुरू होकर शिव चैक, दुजाना चैक होते हुए हर्बल पार्क पहुँची और इसी रास्ते से वापस खेल स्टेडियम में आकर समाप्त हुई। इस दौड़ में गांव बाघपुर निवासी दीपेंद्र सिंह और कार्तिक ने क्रमशरू प्रथम और दितीय और बेरी निवासी योगेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लड़कियों में शेरिया निवासी भक्ति ने पहला,बेरी निवासी दीप्ति और डिंपल क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।
देशभक्त पटेल के जीवन चरित्र से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी – एसडीएम
एसडीएम रविंद्र मलिक ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उपस्थित युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें आज के दिन राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। यही हमारी ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को देशभक्त पटेल के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए तभी हमारा समाज व देश तरक्की करेगा। उन्होंने खिलाडियों व युवाओं को इस पुनीत अभियान में भागीदार बनने पर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर तहसीलदार सृष्टि दुहन मलिक,बीडीपीओ पूजा शर्मा,नायब तहसीलदार अशोक कुमार,बीईओ अशोक कादयान,शिक्षक प्रवीण कौशिक सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में रन फॉर यूनिटी के विजेता को सम्मानित करते हुए डी सी कैप्टन शक्ति सिंह साथ में एसपी डॉ अर्पित जैन।
हर नागरिक हो देश की एकता के लिए समर्पित – डी सी
लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता की संकल्प लिए दौड़ा झज्जर
डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला स्तर पर आयोजित एकता दौड़ को दिखाई हरी झंडी
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिलाभर मेंं राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। जिला व उपमंडल स्तर पर राष्ट्रीय एकता से प्रेरित कार्यक्रम आयोजित हुए। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने महर्षि दयानंद स्टेडियम में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में देश की एकता व अखंता की शपथ दिलाई, राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी डॉ अर्पित जैन ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हमें देश को अखंड रखने के लिए प्रेरित करती है। हर नागरिक को देश की एकता के प्रति समर्पित होना चाहिए। अखंड देश मजबूत होकर उभरता है और प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आज जिलाभर में राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को यह जानकारी होनी चाहिए कि देश की आजादी और आजादी उपरांत देश को एक सूत्र में पिरोने मेंं प्रथम उप-प्रधानमंत्री का कितना अहम योगदान रहा है। देश की एकता में उनका योगदान आने वाली पीढि़यों के लिए पे्ररणादायी रहेगा।
अपने से पहले देश के लिए सोचें
एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है। राष्ट्र प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, वैभवशाली भारत बने। इसके लिए हमें व्यक्तिगत मतभेदों व स्वार्थ को पीछे छोड़कर देश की बेहतरी के लिए पहले सोचना चाहिए। देश आगे बढ़ेगा तो हम सब आगे बढ़ेगें। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि नशा किसी भी चीज का हो वह बुरा होता है। नशा परिवार व समाज को तोड़ने का काम करता है। इससे बचना चाहिए।
एकता दौड़ के ये रहे विजेता
आर्यन, सौरव, लवली, समीर, साहिल, नीतिन, कार्तिक, लकी, नान्हा पहलवान, नीतिन को रन फॉर युनिटि में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उपायुक्त ने सम्मानित किया। उल्लेखनीय है जिला में बहादुरगढ़, बादली, बेरी उपमंडल स्तर पर भी एकता दौड़ आयोजित की गई। इस अवसर पर एसडीएम विशाल, सीटीएम परवेश कादियान, डीएसपी शमशेर सिंह, डीईओ राजेश कुमार, डीएसओ ललिता वर्मा, डॉ ईश्वर जाखड़, हास्य कवि मास्टर महेंद्र, प्रकाश माजरा सहित कोच, धावक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सिख वोटरों से स्वघोषणा प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ाई
झज्जर, 31 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त कायाज्लय ने सिख मतदाताओं से स्वघोषणा प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि को 31 अक्तूबर से बढ़ाकर 15 नवंबर 2023 करने की घोषणा की है। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त के प्रवक्ता बताया कि हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव के लिए वोटर बनने हेतु पूर्व में पंजीकरण के लिए आवेदन मांगे गए थे,इसके बाद आयुक्त कार्यालय ने प्रत्येक आवेदक से स्व-घोषणा प्राप्त करने के लिए इस कार्यालय द्वारा पत्र संख्या सीजीईएच10ध्2023ध्268 दिनांक 19 अक्टूबर, 2023 के माध्यम से दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसी के मद्देनजर मतदाता सूची तैयार करने के लिए उनका नाम मतदाता के रूप में पंजीकृत करने की अवधि ,जो 31 अक्टूबर 2023 को समाप्त होने वाली है, को 15 नवंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि उन आवेदकों को केवल स्व-घोषणा पत्र जमा करना होगा, जिन्होंने पहले ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर दिया है। उन्होंने उन्हें 15 नवंबर 2023 तक अपना स्व-घोषणा पत्र जमा करने की सलाह दी है। हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त कार्यालय के प्रवक्ता ने आगे कहा है कि कोई भी सिख जो हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव हेतु वोटर बनने की अपेक्षित योग्यता पूरी करता है और अभी तक पंजीकृत नहीं हुआ है, उसे सलाह दी जाती है कि वह ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगर पालिका के सचिव के माध्यम से तुरंत अपना नाम पंजीकृत करा ले। आवेदन पत्र और स्व-घोषणा पत्र पटवारी और नगर पालिका सचिव के पास उपलब्ध हैं या उन्हें इस कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट गुरूद्वाराइलेक्शनएचआरवाई डॉट इन से निरूशुल्क डाउनलोड भी किया जा सकता है।
डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल, महानिदेशक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा
अंत्योदय की भावना से बिना किसी भेदभाव के काम कर रही हरियाणा सरकार – डा. अग्रवाल
मनोहर सरकार ने पारदर्शिता के साथ योजनाएं लागू कर किया व्यवस्था परिवर्तन
हरियाणा सरकार 2 नवंबर को करनाल में कर रही है अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन
रेवाड़ी, 31 अक्टूबर, अभीतक। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के विजन व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन से प्रेरित होकर हरियाणा सरकार ने प्रदेश में अंत्योदय कल्याण के एक नए युग का सूत्रपात किया है। प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भारतीय संस्कृति के मूल सिद्धांत अंत्योदय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया, जिसमें आखिरी व्यक्ति के उत्थान को महत्वपूर्ण माना जाता है। इसी नीति पर काम करते हुए हरियाणा सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए योजनाएं बना रही है। यह बात मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने कही।
2 नवंबर को करनाल में होगा अंत्योदय महासम्मेलन
डा.अमित कुमार अग्रवाल ने अंत्योदय महासम्मेलन के मद्देनजर जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार का प्रयास है कि योजनाओं का हक पहले गरीब को मिले ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का जीवन खुशहाल और समृद्ध हो सके। इसी सोच के तहत हरियाणा सरकार द्वारा 2 नवंबर को करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सम्मेलन में आयुष्मान भारत, पेंशन स्कीम व अन्य योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों के उत्थान के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से 1 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करने का बीड़ा उठाया है। अब तक प्रदेश में लगभग 50 हजार लोगों को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लगाए गए अंत्योदय मेलों में मदद मिली है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में 18 विभागों की 56 योजनाओं का चयन किया गया है। इनके अलावा, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भी इस योजना के साथ जोड़ा गया है। इन सभी विभागों और उनकी योजनाओं को चंतपअंतनजजींद.ींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर अपलोड किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति कभी भी और कहीं पर भी इनकी जानकारी हासिल कर सके।
जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है हरियाणा सरकार – डा. अग्रवाल
महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार असमर्थ और वंचित वर्गों के व्यक्तियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने और समाज में सामाजिक व आर्थिक समरसता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। सरकार का प्रयास है कि अंत्योदय परिवार के सदस्यों का कौशल विकास हो ताकि वे अपना स्वयं का काम शुरू करने में सक्षम बनें। इसके लिए गरीब परिवारों को ऋण स्कीमों, कौशल विकास स्कीमों और निजी या विभिन्न विभागों में रोजगार और दूसरी सुविधाओं के साथ जोड़ा गया है। समाज का एक बड़ा तबका पिछली सरकार के दौरान उपेक्षित था। उसे वर्तमान सरकार ने विकास की धारा से जोड़ा है और सरकारी खजाने के दरवाजे उसके लिए खोल दिए हैं।
स्वास्थ्य चक्र की मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है सरकार
डा. अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि सरकार द्वारा बीपीएल परिवार को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए आयुष्मान-चिरायु योजना शुरू की गई है। हाल ही में इस योजना का विस्तार किया गया है और अब प्रदेश में 1.80 लाख से 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना के तहत आने वाले परिवार सरकारी अथवा पैनल के निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। अब तक कुल 87 लाख आयुष्मान-चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना में प्रदेश में 8 लाख 50 हजार मरीजों के इलाज के लिए 1088 करोड़ रुपए के क्लेम दिए जा चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोडकर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। अब तक लगभग 1 लाख 40 हजार वृद्धों, 14 हजार दिव्यांगों को घर बैठे पेंशन दी जा चुकी है। वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता के लिए वार्षिक आय की सीमा 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए की गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 1000 रुपए से बढ़ाकर 2750 रुपए मासिक की है।
राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल का सदैव ऋणी रहेगा देश – डा. बनवारी लाल
जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी
राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए पूरे जोश व उत्साह के साथ दौड़े जिलावासी
रेवाड़ी, 31 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा सरकार में जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी को राव तुलाराम स्टेडियम परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी डीसी राहुल हुड्डड्ढा व एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल सहित प्रतिभागियों के साथ देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए दौड़ लगाई। राष्ट्रीय एकता दौड़ शहर के चैधरी रणबीर सिंह हुड्डा चैक पर जाकर संपन्न हुई। राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए प्रतिभागी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर देशभक्ति की भावना के साथ पूरे जोश व उत्साह से दौड़े। रन फॉर यूनिटी को रवाना करने से पहले जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जो योगदान दिया, उसके लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश की आजादी में विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि हम कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एकता के सूत्र में बंधे हुए हैं। स्वतंत्रता के उपरांत छोटी-बड़ी रियासतों को जोडकर भारत के अधीन लाने का पूरा श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है। उन्होंनेे अपनी बुद्धि व अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सभी को एकता के सूत्र में बांधा। उनके इसी योगदान के चलते उनकी जयंती देशभर में राष्टड्ढ्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। उनका जीवन हर मानव मात्र विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने हमें सिखाया कि राष्ट्रहित से बढकर कुछ नहीं होता। उनकी दूरदर्शिता व राष्ट्र-समर्पण सदैव युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करता रहेगा।
डीसी ने विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
रन फॉर यूनिटी के समापन पर डीसी राहुल हुड्डा ने एकता दौड़ में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों ने एकता दौड़ में पूरे जोश व उत्साह से भाग लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है। राष्ट्रीय एकता दौड़ में अंडर 17 ब्वॉय वर्ग में हेमंत, पुनीत व अंश, अंडर 17 गल्र्स वर्ग में प्रियंका, खुशबू व रोबिन, पुरूष वर्ग में अमित कुमार, लक्ष्य व कपिल, महिला वर्ग में संगीता, शर्मिला व ज्योति ने क्रमशरू पहला, दूसरा व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ नागरिक वर्ग में दयाशंकर व भूपेंद्र क्रमशरू प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। मंच संचालन प्रवक्ता सुधीर यादव ने किया।
उपमंडल बावल व कोसली में भी हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उपमंडल कोसली व बावल में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। बावल उपमंडल में एसडीएम बावल डा.जितेंद्र सिंह व कोसली में एसडीएम कोसली जयप्रकाश ने रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए प्रतिभागियों से सरदार वल्लभभाई पटेल जी के दिखाए मार्ग पर आगे बढने का आह्वान किया। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
ये रहे मौजूद
जिला मुख्यालय पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, आरटीए गजेंद्र सिंह, डीईओ नसीब सिंह, डीईईओ वीरेंद्र नारा, बीईओ रेवाड़ी सतपाल, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीएसओ मदन पाल व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित रोटरी क्लब इंटरनेशनल अध्यक्ष डा. करतार यादव व अन्य अधिकारीगण, प्रतिभागी मौजूद रहे।
सरदार पटेल की दूरदर्शिता के चलते राष्ट्र की एकता व अखंडता कायम – डीसी
राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीसी राहुल हुड्डा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
रेवाड़ी, 31 अक्टूबर, अभीतक। आजादी अमृत काल में मंगलवार को देश के पहले उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। डीसी राहुल हुड्डा ने जिला सचिवालय परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और अधिकारियों व कर्मचारियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डीसी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि ‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं’। डीसी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्र की एकजुटता के लिए समर्पित थे। वे राष्ट्रीय एकता के अनोखे शिल्पकार थे। उन्होंने देश के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोते हुए नवभारत का निर्माण किया, जिसके लिए उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है, राष्ट्र उनका सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें आज के दिन राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए यही हमारी ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, डीएसपी पवन कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रेवाड़ी जिला सचिवालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाते डीसी राहुल हुड्डा।
चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन महत्वपूर्ण – डीसी
नपा बावल के वार्ड नंबर 11 के उप चुनाव के तहत डीसी ने किया ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन
रेवाड़ी, 31 अक्टूबर, अभीतक। नगर पालिका बावल के वार्ड नंबर 11 के आगामी 5 नवंबर को होने वाले उप चुनाव के तहत मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी राहुल हुड्डा द्वारा ई.वी.एम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के समक्ष करवाई जाती है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अपील की कि वे सभी आचार संहिता का पालन करें व आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव पूर्ण करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारी व कर्मचारी चुनाव को पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्वक व निष्पक्ष ढंग से पूरा करवाना सुनिश्चित करें तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की सख्ती से पालना करें। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी के प्रति कोताही व लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे मताधिकार का निडर व निर्भीक होकर प्रयोग करें।
एसडीएम बावल एवं रिटर्निंग अधिकारी नपा बावल डा. जितेंद्र सिंह ने सभी उम्मीदवारों से अपील की कि वे आदर्श चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना करें तथा किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए उनके कार्यालय में बने कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क कर सकते हैं।
रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में बावल नपा के वार्ड 5 के उप चुनाव के मद्देनजर ई.वी.एम मशीनों का रेंडमाइजेशन करते डीसी राहुल हुड्डा।
जिला युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए 7 तक बढ़ाई गई पंजीकरण की तिथि – डीसी
आईजीयू मीरपुर में 20 व 21 नवंबर को होगा 30वें जिला युवा महोत्सव का आयोजन
रेवाड़ी, 31 अक्टूबर, अभीतक। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से मीरपुर (रेवाड़ी) स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में 30वें जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 20 व 21 नवंबर को किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि बढाकर 7 नवंबर कर दी गई है। उन्होंने कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला युवा महोत्सव बारे सभी खंडों में जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक प्रतिभागियों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
जिला युवा महोत्सव में भागीदारी के लिए 15 से 29 वर्ष होनी चाहिए आयु
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि जिला युवा महोत्सव विलुप्त होती लोक कला को संजोने का हरियाणा सरकार का बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने बताया कि 20 व 21 नवंबर को रेवाड़ी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में 750 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक के 48 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क किया जा सकता है। ई-मेल आईडी पजपतमूंतपजबचब@हउंपस.बवउ पर आवेदन पत्र भेजकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है। जिला युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच तथा परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। जिला युवा महोत्सव के दौरान लोक नृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव उपरांत 5 से 7 दिसंबर तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव तथा स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर अगले वर्ष 12 से 16 जनवरी तक राष्ट्र स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए रेवाड़ी में हुआ पंजीकरण शिविर का आयोजन
रेवाड़ी, 31 अक्टूबर, अभीतक। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत जिला रेडक्रास सोसायटी रेवाड़ी द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्का कानपुर के माध्यम से केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना व अरावली पावर कंपनी लि. झाड़ली झज्जर की सीएसआर योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को वॉकर, व्हील चेयर, कान की मशीन, छड़ी, व्हील कमोड सहित सिलिकॉन फोन तकिया, नी ब्रेस, सामइनल स्पोर्ट, रवाइकल कॉलर, फुट वियर किट आदि सहायक यंत्र व उपकरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडीआईपी योजना के तहत दिव्यांगजनों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल, पहिया कुर्सी, बैसाखी, कृत्रिम अंग आदि सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए मंगलवार को डीसी एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में रेवाड़ी के सामुदायिक भवन में पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। पंजीकरण शिविर में 550 वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया।
सचिव, जिला रेड कास सोसायटी, रेवाड़ी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सोसायटी का प्रयास है कि जिले में सभी दिव्यांगों को समय-समय पर जरूरत अनुसार निरूशुल्क ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कानों की मशीन, कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि आज दिव्यांगजनों व वृद्धजनों की कृत्रिम अंग (हाथ-पैर ) ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कानों की मशीन, बैत, चश्मा आदि के लिए जांच की गई। अतिशीघ्र चिन्हित दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण दिए जाएंगे।