Haryana Abhitak News 01/11/23

आगामी 5 नवम्बर को बेरी विधानसभा क्षेत्र के 1008 लोगों की लगेगी लाखों की लॉटरी
झज्जर, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध। आगामी 5 नवंबर को बेरी विधानसभा क्षेत्र के 1008 लोगों की लॉटरी लगने वाली है और यह लॉटरी भारतीय जनता पार्टी समर्थक जिला पार्षद प्रतिनिधि अमित अहलावत द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की कड़ी में लगाने जा रहे हैं। गांव डीघल निवासी अमित अहलावत ने बताया कि बेरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होंने क्षेत्र में अपने पैर मजबूती से जमाने के उद्देश्य से बेरी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में लॉटरी के हजारों लोगों को कूपन बांटे हैं। उन्होंने बताया कि किसान व कमेरे वर्ग के लिए 1008 पुरस्कार रखे गए हैं। जिसमें एक ट्रैक्टर, डंपर, रोटावेटर, ट्रैक्टर स्प्रे मशीन के अलावा दो कल्टीवेटर, चार धान के पंखें, पांच पानी पंप, 10 पलाउ, 30 स्प्रे मशीन सहित 1008 पुरस्कार हैं। अमित अहलावत डीघल ने बताया कि जिन गांवों में की छात्राएं आसपास के गांव में पढ़ने पैदल पढ़ने जाती हैं। उनके लिए उन्होंने साइकिल उपलब्ध कराने का क्रम शुरू किया है और 1000 छात्रों को अभी तक साइकिल वितरित कर चुके हैं। अमित अहलावत ने बताया कि गांव में ओपन जिम वे अपने खर्चे से मुहैया करा रहे हैं। अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग की चैपालों की विशेष मरमत व रंग रोगन का भी अभियान उन्होंने अपने खर्चे पर “ाुरू किया है और इस अभियान में उनके सहयोगी कारोबारी भी विशेष सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 90000 लोग कूपन ले चुके हैं। जिनका इसके बाद 5 नवंबर को गांव डीघल में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर ड्रा किया जाएगा और लाखों के इनाम बेरी हलके के लोगों को मिल सकेंगे।

धनखड़ ने किया महाराज इन्द्रराज साहिब को नमन
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने महाराज इन्द्ररा साहिब स्माधि स्थल बादली धाम पर आयोजित भंडारे में किया प्रसाद ग्रहण
प्रदेशवासियों को दी हरियाणा के 58वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
बादली, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ बुधवार को बादली पहुंचे और महाराज इन्द्रराज साहिब समाधि स्थल को नमन किया। उन्होंने कहा कि महापुरुषों ने हमे समरसता के साथ सदमार्ग पर चलने की शिक्षा दी है। आज क्षेत्र के लोगों ने इस पावन समाधि स्थल पर मिलजुल कर आपसी भाईचारे को मजबूत करते हुए सामूहिक भंडारे का आयोजन किया, सभी बधाई के पात्र हैं। ऐसे धार्मिक आयोजन हमारी समृद्ध सनातनी संस्कृति को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। धनखड़ ने ग्रामवासियों के साथ सामुहिक भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और मौजूद श्रद्धालुओं व ग्रामवासियों से विभिन्न विषयों पर विचार सांझा किए। धनखड़ ने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में पीएम मोदी के सेवाकाल में सनातनी संस्कृति के उत्थान का नया दौर शुरू हुआ है। अयोध्या भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। महादेव की नगरी काशी को भव्य काशी बनाया गया, और उज्जैन को नया स्वरूप प्रदान किया गया है, गीता ज्ञान का प्रचार प्रसार विदेशों तक हो रहा है। गंगा मैया को स्वच्छ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये काम पहले भी हो सकते थे, लेकिन कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति ने नहीं होने दिया। देश के चाहते थे, ये कार्य हों। भाजपा ने ये कार्य देशवासियों की भावना के अनुरूप किए हैं। धनखड़ ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास का बेहतरीन दौर चल रहा है। पूरी दुनिया बदलते और आगे ब?ते हुए भारत को देख रही है। ग्रामवासियों ने कहा कि पिछले नौ वर्षो में आपके प्रयासों से बादली को उपमण्डल, तहसील और हलके में बादली व माछरौली खण्ड बने। केएमपी चालू हुआ, बाढसा में एम्स 2 बनकर चालू हुआ, कुलाना में महिला कॉलेज,मुनीमपुर में फूल व बीज उत्कृष्टता केंद्र, रईया में बागवानी का रीजनल सेन्टर केएमपी के साथ दोहरी रेलवे लाइन मंजूर अनेक उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।
देसां में देस हरियाणा, जित दूध-दही का खाणा
भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने उत्कृष्ट कृषि, वीर जवानों, मेधावी खिलाडयिों पौराणिक एवं सांस्कृतिक धरोहर की भूमि हरियाणा के समस्त नागरिकों को हरियाण के स्थापना 58वें दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामवासी और श्रद्धालु मौजूद रहे।


इंडो अमेरिकन स्कूल में मनाया गया हरियाणा दिवस और करवा चैथ के उपलक्ष्य में कराई मेहंदी प्रतियोगिता
झज्जर, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध इंडो अमेरिकन स्कूल में पूरे जोर से हरियाणा दिवस मनाया गया। जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के परिधान पहन कर हरियाणवी साहित्य को मंच पर प्रस्तुत किया। छात्रों ने धोती कुर्ता पगड़ी और छात्राओं ने दमन चुनरी पहनकर हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाई। हरियाणवी गानों पर डांस प्रस्तुत देखकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने सभी प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहित करते हुए सभी को हरियाणा दिवस की बधाई दी। दूसरी तरफ मेहंदी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग की छात्रों में एक से बढ़कर एक सुंदर डिजाइन बनाकर सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया।

एल. ए.  स्कूल झज्जर में हरियाणा स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया                                                                          झज्जर, 01 नवम्बर (अभीतक) : एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में हरियाणा स्थापना दिवस समारोह काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले कक्षा नोवीं की छात्राओं ने हरियाणवीं सांस्कृतिक गीत मैं घूम-घूम देखूंगी सारा हरियाणा पर शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद कक्षा ग्याहरवीं की छात्रा पायल ने अपने डांस से सभी को भावविभोर कर दिया। इसके बाद कक्षा छठी व आठवीं की छात्राओं ने आजा सुन ले मेरा ठिकाना र, भारत में हरियाणा गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा छठी से आठवीं के बच्चों ने एक देशभक्ति गीत बहे खून मेरा चमन के लिए,मेरी जान जाए वतन के लिए,गीत पर कार्यक्रम को देशभक्तिमय बना दिया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गलिया,नीलम दहिया ने सभी बच्चों व अभिभावकों को हरियाणा स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने मिलकर हरियाणा दिवस के शुभावसर पर सभी को बधाई प्रदान करते हुए बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए उनकी तारीफ की। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व निकिता अरोड़ा ने किया। इस शानदार प्रोग्राम के लिए स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने डांस टीचर जितेंद्र व आर्ट टीचर नीलम सुहाग के साथ सभी अध्यापकों के कार्य की प्रशंसा की।

संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल, पटौदा हरियाणा दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया                                                                                           झज्जर, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध स्थानीय संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल, पटौदा हरियाणा दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छोटे छोटे बच्चों ने हरियाणा कि सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी। वही दूसरी ओर कक्षा सातवीं की छात्रा सोनाक्षी ने हरियाणा राज्य के ऊपर कविता सुना कर प्रदेश की उपलब्धियों को उजागर किया। विद्यालय की कक्षा सातवीं की छात्रा रिया ने अपने प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के लोगों कि बोली खड़ी है। परन्तु वो लोग दिल से उतने ही साफ है। अतः हरियाणा राज्य में अतिथि को भगवान स्वरूप समझा जाता है। इस दौरान संस्कारम ग्रुप के चेयरमैन श्री महिपाल यादव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी असल में बहुत भाग्यशाली है कि हमारा जन्म हरियाणा की माटी में हुआ है। क्यूंकि यहां की हवा ओर मिट्टी में ताकत है। यही कारण है कि आज हरियाणा प्रदेश का बच्चा खेल व अन्य क्षेत्रों में देश व विदेश में अपनी अनूठी छाप छोड़ रहा है। इस दौरान सभी बच्चे हरियाणा प्रदेश का वासी होने पर गर्व महसूस कर रहे थे।

संस्कारम में हरियाणा दिवस पर गुंजा गीता का ज्ञान जहाँ हो वो देशां मैं देश हरयाणा जित दूध दही का खाणा
झज्जर, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में हरियाणा दिवस के अवसर पर दिनभर चहल पहल बनी रही। हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा की छठा बिखरते नन्हें मुन्हें पारम्परिक परिधान में हरियाणा की महान संस्कृति और सभ्यता की प्रदर्शनी कर रहे थे। संस्कारम के इन नौनिहालों में कुछ किसान तो कुछ जवान बने हुए थे, कहीं खेल परिधानों में खेल कौशल का प्रदर्शन हो रहा था तो कहीं कल्पना चावला बनी लाडो बेटियाँ आसमानों से ऊँची सफलता के सपने बुन रही थी। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा और संगीत की देवी माँ सरस्वती के सामने दीप से की गई। तत्पश्चात प्रार्थना सभा में लोकगीतों, लोकनृत्य की बहार आ गई। जिसने हर उपस्थित दर्शक को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्कारम स्कूल विशेष रूप से सम्पूर्ण भारतवर्ष के अपने अध्यापकों के लिए जाना जाता है। जिसमें विभिन्न प्रदेशों से अपने क्षेत्र के निपुण और कुशल अध्यापक संस्कारम में अध्यापन का कार्य करते हैं। दुसरे प्रदेशों के नये अध्यापकों ने पहली बार हरयाणवी संस्कृति से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ तो वे भाव विभोर हो उठे। कक्षा छठी से आठवीं की छात्राओं द्वारा गाया गया गीत देशां में देश हरयाणा में हरियाणवी खानपान और यहाँ के पहनावे को गुणगान किया गया, तो कक्षा पांचवीं की छात्रा खुशी द्वारा सुनाई गई कविता वो माटी का चूल्हा परम्परागत हरयाणवी जीवन का सटीक और सजीव चित्रण कर गया। कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों द्वारा गीता सार का मंचन सम्पूर्ण कार्यक्रम का सबसे सारगर्भित कार्यक्रम रहा। जिसमें शिष्य अर्जुन ने गुरु कृष्ण से न सिर्फ अपने संशय दूर किये। अपितु सम्पूर्ण मानवजाति के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया। हरियाणा का जिक्र हो हरियाणा दिवस का अवसर हो और रागनी या सांग का जिक्र न हो तो कुछ अधुरा रहता है। इसी कमी को पूरा किया कक्षा दसवीं के छात्रों ने जब ब्रह्म ज्ञान गाना शुरू किया तो हर तरफ से तालियों की गड़गड़ाहट होने लगी। कक्षा बारहवीं के छात्र चिराग का हरियाणा के सांस्कृतिक गौरव और संदर्भों से युक्त आख्यान ने यहाँ के गौरवशाली इतिहास से विद्यार्थियों को परिचित करवाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने बताया कि किस प्रकार से हरियाणा सैदेव से ही समृद्ध और सम्पन्न रहा है, भले वह सांस्कृतिक जिक्र हो या आध्यात्मिक। हरियाणा का नाम ही हरि से शुरू होता है जहाँ देश की मात्र 2 प्रतिशत आबादी है और खेलों में या सेना में हरियाणा की भागीदारी अन्य प्रदेशों की तुलना में कहीं ज्यादा है।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी पात्र व्यक्ति बनवाएं वोट – डीसी
जागरूकता वाहन के जरिए गांवों में ग्रामीणों से किया जा वोट बनवाने का आह्वान
निर्वाचन आयोग द्वारा 9 दिसंबर तक बनाए जा रहे हैं नए वोट’
झज्जर, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध जिला भर में पात्र नागरिकों से वोट बनवाने के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गांवों में जागरूकता वाहन के जरिये ग्रामीणों से वोट बनवाने की अपील की जा रही है। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग का मुख्य ध्येय पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी पात्र व्यक्ति अपना वोट अवश्य बनवाएं। उन्होंने बताया कि जिनका जन्म 2 जनवरी 2004 से एक जनवरी 2006 के बीच हुआ है और अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है। ऐसे व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन पर अॉनलाइन फार्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं। डीसी ने बताया कि आमजन को वोट बनवाने के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूक वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निवार्चन आयोग द्वारा जिनकी आयु जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर में 18 वर्ष हो जाती उन्हें नए वोट बनवाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से युवाओं एवं महिलाओं को नए वोट बनवाने पर आकर्षक उपहार देने की अनूठी पहल शुरू की है। इस पहल के तहत 9 दिसंबर तक नया वोट बनवाने वालों को 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाले जाने वाले लक्की ड्रा में लैपटॉप, स्मार्टफोन और पैन ड्राइव दिए जाएंगे। नई वोट बनवाने के लिए स्थाई आवास का पता, जन्म तिथि तथा पासपोर्ट साईज का फोटो सहित तीनो की फोटो प्रतियां फार्म 6 के साथ लगानी होंगी। अॉनलाईन मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से तथा अॉफलाइन बीएलओ के माध्यम से वोट बनवा सकते हैं।
विशेष अभियान चलाकर बनाए जाएंगे नए वोट – डीईओ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाकर शनिवार 4 नवंबर व रविवार 5 नवंबर तथा शनिवार 2 दिसंबर व रविवार 3 दिसंबर को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान संबंधित बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनाने के लिए फार्म-6 भरवाने का कार्य करेंगे। इसके बाद 5 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पारदर्शी वोटर लिस्ट ही पारदर्शी चुनाव का आधार है। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्तियों को आयोग की ओर से एक और मौका दिया गया है। जिसके तहत एक जनवरी 2024 को क्वालिफाइंग तिथि मानकर 9 दिसंबर 2023 तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नई वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल

अंत्योदय की भावना से बिना किसी भेदभाव के काम कर रही हरियाणा सरकार – डा. अग्रवाल
मनोहर सरकार ने पारदर्शिता के साथ योजनाएं लागू कर किया व्यवस्था परिवर्तन
हरियाणा सरकार करनाल में आज कर रही है अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन
झज्जर, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के विजन व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन से प्रेरित होकर हरियाणा सरकार ने प्रदेश में अंत्योदय कल्याण के एक नए युग का सूत्रपात किया है। प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भारतीय संस्कृति के मूल सिद्धांत अंत्योदय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया, जिसमें आखिरी व्यक्ति के उत्थान को महत्वपूर्ण माना जाता है। इसी नीति पर काम करते हुए हरियाणा सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए योजनाएं बना रही है। यह बात मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने कही।
सरकार की योजनाओं पर पहला हक गरीबों का – अग्रवाल
डा.अमित कुमार अग्रवाल ने अंत्योदय महासम्मेलन के मद्देनजर जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार का प्रयास है कि योजनाओं का हक पहले गरीब को मिले ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का जीवन खुशहाल और समृद्ध हो सके। इसी सोच के तहत हरियाणा सरकार द्वारा 2 नवंबर को करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सम्मेलन में आयुष्मान भारत, पेंशन स्कीम व अन्य योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों के उत्थान के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से 1 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करने का बीड़ा उठाया है। अब तक प्रदेश में लगभग 50 हजार लोगों को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लगाए गए अंत्योदय मेलों में मदद मिली है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में 18 विभागों की 56 योजनाओं का चयन किया गया है। इनके अलावा, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भी इस योजना के साथ जोड़ा गया है। इन सभी विभागों और उनकी योजनाओं को चंतपअंतनजजींद.ींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर अपलोड किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति कभी भी और कहीं पर भी इनकी जानकारी हासिल कर सके।
जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है हरियाणा सरकार – डा. अग्रवाल
महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार असमर्थ और वंचित वर्गों के व्यक्तियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने और समाज में सामाजिक व आर्थिक समरसता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। सरकार का प्रयास है कि अंत्योदय परिवार के सदस्यों का कौशल विकास हो ताकि वे अपना स्वयं का काम शुरू करने में सक्षम बनें। इसके लिए गरीब परिवारों को ऋण स्कीमों, कौशल विकास स्कीमों और निजी या विभिन्न विभागों में रोजगार और दूसरी सुविधाओं के साथ जोड़ा गया है। समाज का एक बड़ा तबका पिछली सरकार के दौरान उपेक्षित था। उसे वर्तमान सरकार ने विकास की धारा से जोड़ा है और सरकारी खजाने के दरवाजे उसके लिए खोल दिए हैं।
स्वास्थ्य चक्र की मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है सरकार
डा. अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि सरकार द्वारा बीपीएल परिवार को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए आयुष्मान-चिरायु योजना शुरू की गई है। हाल ही में इस योजना का विस्तार किया गया है और अब प्रदेश में 1.80 लाख से 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना के तहत आने वाले परिवार सरकारी अथवा पैनल के निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। अब तक कुल 87 लाख आयुष्मान-चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना में प्रदेश में 8 लाख 50 हजार मरीजों के इलाज के लिए 1088 करोड़ रुपए के क्लेम दिए जा चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोडकर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। अब तक लगभग 1 लाख 40 हजार वृद्धों, 14 हजार दिव्यांगों को घर बैठे पेंशन दी जा चुकी है। वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता के लिए वार्षिक आय की सीमा 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए की गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 1000 रुपए से बढ़ाकर 2750 रुपए मासिक की है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
त्योहारी सीजन में साइबर धोखाधड़ी व साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहें नागरिक – डीसी
साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना देने के लिए डायल करें 1930
झज्जर, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध सरकार द्वारा साइबर ठगी के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रति वर्ष राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को साइबर धोखाधड़ी व साइबर फ्रॉड से बचने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक व सचेत किया जा रहा है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के दौर में विशेष कर त्योहारी सीजन में साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों की आशंका को ध्यान में रखते जिलावासियों से अपील कि वे ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क सकते हैं। उन्होंने बताया कि कि पिछले कुछ सालों से लोगों में अॉनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के चलते अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो कोशिश करें कि अॉनलाइन साइट्स से सामान मंगाते समय कैश अॉन डिलीवरी का अॉप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। डीसी ने कहा कि ओटीपी किसी के भी साथ शेयर न करें। यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने जिला के युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाकर पारंपरिक तरीके से एफआईआर करवाना व उसकी जांच होना एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में तुरंत कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही बढिया होता है ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीडित को त्वरित सहायता प्रदान की का सके। उन्होंने कहा कि पीडित व्यक्ति साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।


झज्जर खंड कार्यालय में बुधवार को ग्रामीणों को तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ दिलाते बीडीपीओ।

युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना हमसबकी जिम्मेदारी – बीडीपीओ
झज्जर स्थित खंड कार्यालय में तंबाकू निषेध कार्यक्रम के अंतर्गत बीडीपीओ युद्धबीर सिंह ने ग्रामीणों को दिलाई नशा न करने की शपथ
झज्जर, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध जिला के सभी गांवों में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में तंबाकू निषेध कार्यक्रम के अंर्तगत ग्रामीणों को तंबाकू का सेवन ना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को झज्जर खंड कार्यालय में बीडीपीओ युद्धबीर सिंह ने ग्रामीणों को तंबाकू से शरीर में होने वाले दुष प्रभाव से अवगत कराते हुए नशा ना करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बीडीपीओ युद्धबीर सिंह ने कहा कि सभी प्रकार का नशा एक सामाजिक बुराई है। इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए हमें मिलजुलकर प्रयास करना चाहिए। नशा चाहे बीडी, सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम या तंबाकू का हो हमारे स्वस्थ शरीर को जानलेवा बीमारियों का शिकार बना लेता है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खोता जाता है। उसे अपने भले बुरे की समझ नहीं रहती है। उन्होंने कहा कि नशे की लत में व्यक्ति इतना अंधा हो जाता है कि अपने पराए में भेद नहीं कर पाता है और अपने घर परिवार के साथ अभद्रता एवं प्राण घातक हमला तक कर देता है। जिस कारण समाज में उसकी छवि एक अपराधिक व्यक्ति की बन जाती है। जिसका दंश आने वाली पीढि़यों, माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी व बच्चों को झेलना पड़ता है।इतना ही नहीं नशे की लत से युवा अपने पूरे कॅरियर को खत्म कर देता है। बीडीपीओ ने कहा कि नशा मनुष्य को अपनी चंगुल में फंसा लेता है,जिसे छोडना आसान भी नहीं होता। आमजन को इस बीमारी से दूर करने के लिए हमें जागरुकता अभियान चलाकर एकजुट होकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर सरकार द्वारा टोल फ्री नम्बर 8930305020 जारी किया गया,जिस पर कोई भी ग्रामीण नशे की बिक्री या अन्य सूचनाएं दे सकते हैं। इस अवसर पर एसईपीओ अशोक कुमार, एबीपीओ मनोज कुमार, सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान संदीप कुमार, ग्राम सचिव मनोज कुमार, प्रदीप सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित, 10 नवंबर तक
झज्जर, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा निदेशालय, सैकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 2 व 3 दिसम्बर, 2023 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है। 2 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक एवं 3 दिसम्बर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक व लेवल-1 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा से सम्बन्धित सूचना बुलेटिन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www-bseh-org-in   पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www-bseh-org-in पर दिए गए लिंक के माध्यम से 10 नवम्बर, 2023 (रात्रि 12:00 बजे तक) अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार रहेगा आवेदन शुल्क
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 1000 रूपये, दो लेवलों के लिए 1800 रूपये तथा तीनों लेवलों के लिए 2400 रुपये शुल्क के साथ अॉनलाइन आवेदन करना होगा। इसी प्रकार हरियाणा के अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित तथा दिव्यांग अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 500 रूपये, दो लेवलों के लिए 900 रूपये तथा तीनों लेवलों के लिए 1200 रुपये शुल्क के साथ अॉनलाइन आवेदन करना होगा। अॉनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन में दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढकर व समझकर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें। अॉनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क के सफलतापूर्वक जमा करने के बाद अभ्यर्थी पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें। अभ्यर्थी अपने विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठें का निशान, लेवल, विषय के चयन (लेवल 2 व 3), जाति वर्ग, दिव्यांग श्रेणी व गृह राज्य में 11 नवम्बर से 12 नवम्बर, 2023 तक अॉनलाइन संशोधन कर सकते हैं। 10 नवम्बर, 2023 उपरांत अॉनलाइन आवेदन तथा 12 नवम्बर, 2023 उपरांत विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थनाध्प्रतिवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि 11 नवंबर, 2023 से 12 नवम्बर, 2023 तक संशोधन करते समय अभ्यर्थी अपनी जाति वर्ग में एस.सी. हरियाणा से अन्य जाति वर्ग या दिव्यांग श्रेणी हरियाणा से अन्य राज्य दिव्यांग श्रेणी में परिवर्तन करता है, तो उसे बकाया फीस के अंतर का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त अगर अभ्यर्थी अपनी जाति वर्ग में अन्य राज्य जाति वर्ग से एस.सी. हरियाणा में परिवर्तन करता है या दिव्यांग श्रेणी अन्य राज्य से दिव्यांग श्रेणी हरियाणा राज्य में परिवर्तन करता है तो उसे जमा अतिरिक्त शुल्क वापिस देय नहीं होगा। फैक्स, ईमेल, पत्र इत्यादि अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी एक पंजीकरण उपरान्त अन्य लेवल की परीक्षा देने का इच्छुक है, तो उसी पंजीकरण के अन्तर्गत ही दूसरे लेवल के लिए आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट  www-bseh-org-in का नियमित तौर पर अवलोकन करते रहें ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक जानकारीध्सूचना से वंचित न रह जाएं। आवेदक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना आवेदन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें। यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदनध्पात्रता रद्द कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों को अॉनलाइन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हैल्पलाईन नम्बर 9358767113 व ई-मेल आई०डी० helpdeskhtet2023@gmail-com पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी चैट बॉक्स के माध्यम से भी हरियाणा पात्रता परीक्षा से सम्बन्धित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।

प्रवक्ता खजान सिंह बड़वड़ हुए सेवानिवृत्त
झज्जर, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाकस्मा से खजान सिंह बड़वड़ वरिष्ठ प्राध्यापक राजनीति विज्ञान अपनी 28 वर्ष की सराहनीय सेवाओं के साथ शिक्षा विभाग से सेवा निवृत्त हुए। उनको समस्त विद्यालयी स्टाफ सदस्यों के साथ ग्राम शिक्षा समिति तथा पाकस्मा ग्राम पंचायत के सदस्यों ने भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर मंच संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक गणित जगबीर सांगवान ने किया। प्राचार्य डॉ सुभाष चन्द्र सांगवान ने उनके द्वारा किए गए शिक्षण कार्यांे तथा विद्यार्थीयों के सर्वांगीण विकास के लिए किये गये कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि बहुत ही कर्मठ, समय के पाबंद, ईमानदार तथा परिश्रमी प्राध्यापक के तौर पर सदैव हमारे लिए मिशाल रहेंगे। कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाकस्मा के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार कादयान ने उनको एक विद्वान एवं आदर्श अध्यापक बताया तथा कहा कि इस प्रकार के कर्तव्यनिष्ठ अध्यापक हमारे शिक्षा विभाग की अमूल्य धरोहर है। जिन्होंने बच्चों के भविष्य के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया। प्राध्यापक गणित जगबीर सिंह भारद्वाज ने कहा कि इनका सारी सेवा एक आदर्शवादी अध्यापक के तौर पर रही है। इन्होंने छात्र छात्राओं के भविष्य को संवारने में पूरी निष्ठा व लगन से कार्य किया तथा नैतिक शिक्षा पर बल दिया तथा इन्होंने सदैव अपने आप को अपडेट किया तथा इन्होंने स्वयं भी उच्च कोटि का अध्ययन किया। ये बहुत ही बहूमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं। इन्होंने सदैव शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों तक अपनी ओर से छात्रों तथा कर्मचारियों की बात को बेबाकी से पहूंचाया। हम इनके दीर्घायु एवं स्वास्थ्य की कामना करते हैं। सरपंच श्री जय भगवान मेहरा ने इनसे आग्रह किया कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सत्र की समाप्ति तक आप अपनी सेवाएं लगातार देते रहें। खजान सिंह बड़वड़ ने इनके आग्रह को सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर प्रवक्ता पिंक घनघस, सुशीला, शीला दांगी, डॉ निशा खोकर, राजवती देवी, सुनील कुमार, सन्दीप कुमार, एबीआरसी सुमित कुमार, लिपिक पूनम, आईओएलम विक्रम सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति से शमशेर सिंह, नरेश कुमार, शमशेर राणा, कुलदीप सिंह, प्रवीन आर्य, शिक्षाविद् अजीत राणा, सहित सैकड़ों ग्रामीण तथा उनके परिजन शामिल रहे।

सक्रियता के बाद कापडीवास समर्थकों में दिख रहा भारी जोश
प्रदेश प्रभारी त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देव ने कहा 2024 में युवाओं की होगी बड़ी भूमिका
रेवाड़ी, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध मुकेश कापडीवास ने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा में शामिल होने के बाद अपनी सक्रियता बढा दी है। इस की कडी में कापडीवास ने बुधवार को हरियाणा भाजपा प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देश से दिल्ली स्थित उनके आवास पर भेंट कर आशीर्वाद लिया, वहीं रेवाड़ी की राजनीति पर भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान प्रभारी ने कहा कि युवा पार्टी की रीढ हैं, आने वाले 2024 के चुनाव में युवाओं की बड़ी भूमिका रहने वाली है। ऐसे में सभी युवाओं को देशहित में पार्टी के साथ जुडकर भाजपा के साथ देश को भी मजबूत करना है।
रेवाड़ी के साथ प्रदेश व देश में खिलेगा कमल
प्रदेश प्रभारी ने मुकेश कापडीवास को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश भर में युवाओं की मजबूत टीम बनाकर सरकार की नीतियों को आम आदमी तक पहुुंचा जाए। कापडीवास ने भी प्रभारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि युवाओं को पार्टी से जोडकर रेवाडी के साथ प्रदेश भर में कमल खिलाने का काम करेंगे। मुकेश ने कहा कि के कमजोर नेत्त्व के चलते जो रेवाड़ी विधानसभा के लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ी है। लेकिन इस बार लोग रेवाड़ी में कमल खिलाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि जब युवा मोर्चा में शामिल होने के बाद तमाम कार्यकर्ताओं में भारी जोश हैं, तथा चुनाव के दौरान कांग्रेस को रेवाड़ी से करारी शिकस्त देने के लिए तैयार बैठे हैं।

58वें हरियाणा स्थापना दिवस के शुभावसर पर रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से हरियाणवीं संस्कृति को किया प्रदर्शित
झज्जर, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर 58वें हरियाणा स्थापना दिवस के शुभावसर पर एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से हरियाणवीं संस्कृति को प्रदर्शित किया। मुकेश शर्मा ने बताया कि हरियाणा जहां हरि का आना, जहां साक्षात भगवान कृष्ण पधारे थे व उन्होंने पांडव पुत्र अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। इस देव भूमि की पहचान स्वतंत्र रूप से 1 नवंबर 1966 को हुई थी। तब से लेकर अब तक हरियाणा ने अपने संघर्ष के आधार पर देश व विदेश में अपनी एक अलग छवि बनाई है। इस चैपाल रंगोली में गाँव के अनेक लोग इकट्ठे रहे व भगवान से हरियाणा की एकता, अखण्डता व भाईचारे को बनाएं रखने की दुआएं की।


नेहरू कॉलेज में छात्राओं ने रचाई मेंहदी
झज्जर, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका आयोजन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अंजू बाला, मोनिका सिंगला, सविता, पूनम और सुशील यादव ने किया। प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की राशिकी प्रथम, एमएससी प्रथम वर्ष की हेमा द्वितीय, बीए तृतीय वर्ष की प्रीति और बीबीए तृतीय वर्ष की खुशी तृतीय रही। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनका उत्साहवर्द्धन किया। प्रतियोगिता का निर्णय प्राध्यापिका सुनीता बेनीवाल, डॉ. अंजू बाला और डॉ. ज्योति ने किया।

आर्य राजेन्द्र प्रसाद 35 वर्ष के लंबे सेवा काल के बाद हुए सेवानिवृत्त आर्य हरिओउ्म दलाल
झज्जर, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध आर्य समाज के प्रचार मंत्री आर्य हरिओउ्म दलाल ने बताया कि उनके प्रेम नगर आर्य समाज के वरिष्ठ साथी 35 वर्ष तक हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने के बाद पर्यवेक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए। उनकी सेवा निवृत्ति हरियाणा स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम के कार्यालय से हुई। राजेन्द्र आर्य समाज के अच्छे भजनोपदेशक व विचारक भी हैं। अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्होंने एक परमार्थ-बोध नामक पुस्तक भी लिखी। जिसका विमोचन देवकरण धर्मशाला बहादुरगढ़ में सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित एक समारोह में आत्मशुद्धि आश्रम बहादुरगढ़ के अधिष्ठाता व आचार्य विक्रम देव के करकमलों द्वारा कराया गया। इस अवसर पर आर्य समाज के अनेक पदाधिकारी जिनमें प्रधान ब्रह्मजीत आर्य, जयपाल दहिया, सतबीर राठी पुरोहित शिव स्वामी आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए।

सीएचजेयू प्रदेशाध्यक्ष राम सिंह बराड़ व सीएचजेयू प्रदेश चेयरमैन बलवंत तक्षक

सीएचजेयू ने सीएम द्वारा कर्मचारियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू करने का स्वागत किया
सरकार से प्रदेश के सभी पत्रकारों को भी कैशलेस मेडिकल कार्ड प्रदान किए जाने की मांग की
मुख्यमंत्री ने मत्स्य व बागवानी विभाग के कर्मचारियों को प्रदान की है कैशलेस मेडिकल कार्ड सुविधा
चंडीगढ़, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (सीएचजेयू) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों के लिए शुरू की गई कैशलेस मेडिकल सुविधा का स्वागत करते हुए सरकार से कर्मचारियों की तरह पत्रकारों को भी कैशलेस मेडिकल सुविधा कार्ड तुरंत प्रदान किए जाने की मांग की है। यूनियन के अध्यक्ष राम सिंह बराड़ व प्रदेश चेयरमैन बलवंत तक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया था कि कर्मचारियों की तरह पत्रकारों को भी कैशलेस मेडिकल सुविधा का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बुधवार को हरियाणा दिवस पर कैशलैस स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ करते हुए प्रथम चरण में दो विभाग नामतरू मत्स्य व बागवानी के 894 कर्मचारियों को इसमें शामिल करते हुए इन दोनों विभागों के कर्मचारियों के लिए कैशलेस मेडिकल कार्ड सुविधा प्रदान कर दी है। सीएचजेयू ने बताया कि कर्मचारियों के लिए प्रथम चरण में बीमारियों के 1055 पैकेज व हरियाणा के 305 अस्पतालों को शामिल किया गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश के अन्य विभागों में भी इस कैशलैस सुविधा को लागू किया जाएगा, जिससे प्रदेश के सभी कर्मचारियों को लाभ होगा व प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकार भी कैशलैस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए सभी पत्रकारों के कैशलेस मेडिकल कार्ड बनाए जाएं, ताकि मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार सभी पत्रकारों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। सीएचजेयू ने यूनियन की तीन प्रमुख मांगों को प्रदेश सरकार द्वारा पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। इससे पहले सीएचजेयू की मांग पर पत्रकार पेंशन 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए करने व हरियाणा डिजिटल मीडिया विज्ञापन नीति को मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई थी। सीएचजेयू के प्रदेशाध्यक्ष राम सिंह बराड़, प्रदेश चेयरमैन बलवंत तक्षक, महासचिव सुरेंद्र गोयल व उपाध्यक्ष निशा शर्मा ने कहा कि यूनियन पिछले लंबे समय से पत्रकारों की मांगों को लेकर निरंतर संघर्षरत थी। सीएचजेयू ने सभी पत्रकारों के 10-10 लाख के कैशलेस कार्ड तुरंत बनाने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों के अलावा गैर- मान्यता प्राप्त पत्रकारों, डेस्क जर्नलिस्टों, लघु व मध्यम समाचार पत्रों व डिजिटल मीडिया, वेब मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को भी मान्यता प्राप्त पत्रकारों के समान सभी सुविधाएं देने व मान्यता नियम सरल बनाने की भी मांग की। सीएचजेयू ने पत्रकारों को आवास सुविधाएं प्रदान करने के लिए शहरी विकास प्राधिकरण व आवास बोर्ड के मकानों व प्लाटों में पत्रकारों का कोटा तय किए जाने की भी मांग की। सीएचजेयू ने पत्रकार पेंशन योजना के लिए बनी कमेटी में पत्रकार प्रतिनिधियों को शामिल करने, वर्षों से कार्यरत गैर- मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी पेंशन सुविधा का लाभ देने, पेंशन सुविधा के लिए पत्रकारों की आयु सीमा 60 वर्ष से कम करने, जिन पत्रकारों का 60 वर्ष की उम्र से पहले दुर्घटना या कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी अथवा अप्राकृतिक कारणों से निधन हो जाता है, उनके लिए उम्र सीमा शर्त हटाकर उनके परिवार को पेंशन सुविधा प्रदान करने, सभी पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल सुविधा के कार्ड प्रदान करने व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी कैशलेस मेडिकल सुविधा देने की मांग की। सीएचजेयू ने सरकार से डिजिटल मीडिया, वेब मीडिया, न्यूज पोर्टल व अन्य डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को मान्यता व विज्ञापन देने की भी मांग की। सीएचजेयू कहा कि कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य कार्ड सुविधा शुरू होने के बाद अब सभी पत्रकारों को भी कैशलेस मेडिकल कार्ड उपलब्ध होने की उम्मीद जताई है।


हरियाणा दिवस पर मुख्यमंत्री ने दिया दीवाली तोहफा
3.5 लाख कर्मचारियों को मिलेगी कैशलेस हेल्थ सुविधायें, 1340 बीमारियां होंगी कवर
चंडीगढ़, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा-डे पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का आज विधिवत शुभारंभ कर दिया। इस योजना के तहत हरियाणा के करीब 3.5 लाख नियमित कर्मचारी, 3 लाख पेंशनभोगी और उनके 20 लाख आश्रित सूचीबद्ध अस्पतालों से कैशलेस उपचार की सुविधा ले सकेंगे। हरियाणा में इस योजना का लाभ देने के लिए कुल 569 अस्पताल सूचीबद्ध किए गए हैं, इन अस्पतालों में योजना के तहत 1340 बीमारियां कवर होंगी। योजना के प्रथम चरण में मत्स्य एवं बागवानी के 894 कर्मचारियों को इस योजना के तहत शामिल किया गया है।
6 जीवन-घातक आपात स्थितियां भी शामिल
2017 में राज्य सरकार ने एक सीमित कैशलेस योजना शुरू की, जिसके तहत केवल 6 जीवन-घातक आपात स्थिति – हृदय संबंधी आपात स्थिति, मस्तिष्क रक्तस्राव, कोमा, बिजली का झटका, कैंसर का तीसरा और चैथा चरण और दुर्घटनाएं शामिल थीं। नई योजना में न केवल छह जीवन-घातक आपातस्थितियां शामिल की गई हैं, बल्कि उपचार के सभी स्वीकृत पैकेज भी शामिल किए गए हैं। यह सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, सरकारी सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में इनडोर रोगियों के रूप में लिए जाने वाले सभी इनडोर उपचार, डेकेयर प्रक्रियाओं और निदान पर लागू होगा’
चिरायु योजना का दायरा बढ़ाया
सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा दिवस के मौके पर अंत्योदय परिवारों को 180000-300000 तक की वार्षिक आय वर्ग के परिवारों को आयुष्मान-चिरायु योजना का लाभ देना शुरू कर दिया है। अब तक सूबे में 38000 परिवारों ने योजना के लिए आवेदन किया था। सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि सभी परिवारों को आयुष्मान-चिराग योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है।

 

अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति झज्जर की टीम दिल्ली के गांव नसीरपुर में श्रीमती सुशीला गिरसे के घर जाट सम्मेलन का न्यौता देने पहुंचे                                                                                                                                                                                                झज्जर, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध आज अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति झज्जर की टीम दिल्ली के गांव नसीरपुर में श्रीमती सुशीला गिरसे के घर 4 नवम्बर को हिरण कूदना में जाट सम्मेलन का न्यौता देने पहुंचे इस कड़ी में बहन श्रीमती सुशीला गिरसे ने अपने पति स्वर्गीय श्री कर्मबीर गिरसे की याद में छोटूराम धाम जसिया में एक कमरे का दान किया इस मौके पर उनके बड़े बेटे श्री आकाश गिरसे भी मोजूद थे छोटूराम धाम जसिया व अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति झज्जर बहन जी का बहुत बहुत धन्यवाद करती है इस मौके पर अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति झज्जर के प्रधान सत्यप्रकाश गुलियां जहांगीरपुर, उप प्रधान जगबीर सिंह सहरावत, श्री सतबीर सिंह कामरेड खुंगाई, बहन श्रीमती सुशीला गिरसे, सतबीर सिंह कामरेड, भगवान सिंह सुहाग, खजान सिंह गुलिया, पालेराम, धरमबीर सिंह, बलवान सिंह छिल्लर, हवा सिंह कोट आदि मौजूद रहे।                                                                                                                                4 नवम्बर का न्यौता
हरिओम, स्वरूप गांव मुंडाखेड़ा, विनोद कुमार गुलिया बादली व आस पास के गांव में लोगों से 4 नवम्बर को होने वाले जाट सम्मेलन हिरण कूदना में पहुंचने को कहा गया।

डा. भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के लिए अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित
सरल पोर्टल पर 31 जनवरी 2024 तक कर सकते हैं आवेदन
रेवाड़ी, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना के तहत सरल पोर्टल पर अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। छात्र आगामी 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी राहुल हुड्डा ने दी। डीसी ने योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित वर्ग के जिन शहरी विद्यार्थियों के कक्षा दसवीं में 70, कक्षा बारहवीं में 75 व स्नातक कक्षाओं में 65 प्रतिशत अंक हैं वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार गांवों में अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थी के कक्षा दसवीं में 60, बारहवीं में 70 व स्नातक कक्षा में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग-ए के शहर में रहने वाले विद्यार्थी ने मैट्रिक में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। पिछड़ा वर्ग-बी के शहरी छात्र या छात्रा के मैट्रिक में 80 एवं ग्रामीण विद्यार्थी के 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी वह योजना का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को आठ हजार रुपए दसवीं पास होने पर, एससी आवेदक को बारहवीं पास करने पर आठ से दस हजार रुपए तथा स्नातक पास होने के बाद 9 से 12 हजार रुपए आगे की पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे।
आवेदन के साथ लगाने होंगे ये दस्तावेज – डीडब्ल्यूओ
जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपए से कम का प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, वर्तमान अध्ययनरत कक्षा का आईडी कार्ड या प्रमाण, मार्कशीट, फैमिली आईडी आदि दस्तावेज आवेदन के साथ लगाने होंगे।


अंत्योदय महासम्मेलन में जोश व उत्साह से भाग लेंगे रेवाड़ी के लाभार्थी
करनाल में आज होगा राज्य स्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन                                                                                          रेवाड़ी, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध हरियाणा सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के जिला करनाल के दशहरा मैदान में गुरुवार 2 नवंबर को राज्य स्तरीय अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि राज्य स्तरीय अंत्योदय सम्मेलन में रेवाड़ी जिला की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी। जिला प्रशासन की ओर से लाभार्थियों को ले जाने व वापस लाने के लिए बसों की व्यवस्था सहित अन्य प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह लाभार्थियों से योजनाओं के संबंध में सीधा संवाद करने के साथ उससे उनके जीवन में आए परिवर्तन के बारे में भी जानेंगे।

आइडियाथॉन हरियाणा के लिए 5 नवंबर तक होंगे पंजीकरण
स्वर्ण, रजत और कांस्य विजेता को मिलेंगे 31,000, 21,000 व 11,000
रेवाड़ी, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) द्वारा आयोजित किए जा रहे आइडियाथॉन हरियाणा के लिए 5 नवंबर 2023 तक अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। विभाग द्वारा आइडियाथॉन हरियाणा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए आधिकारिक पोर्टल पकमंजीवदींतलंदं.पद पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है जो 5 नवंबर तक जारी रहेगी। इसमें आईटीआई तथा पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढने वाले तथा डिप्लोमा पास कर चुके युवा भागीदारी कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता हरियाणा के सभी 22 जिलों के आईटीआई तथा पॉलीटेक्निक संस्थानों के युवाओं के लिए शुरू की गई है। पंजीकरण में आसानी के लिए सभी जिलों को सात जोन में विभाजित किया गया है। प्रतिभागी अपने जिले के अनुसार जोन का चयन कर सकता है। जोनों में से प्रत्येक में तीन विजेताओं सहित कुल 21 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार वितरण में प्रत्येक जोन के लिए स्वर्ण, रजत और कांस्य पुरस्कार के रूप में क्रमशरू 31,000 रुपए, 21,000 रुपए और 11,000 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। आइडियाथॉन हरियाणा में पंजीकरण बारे विस्तृत जानकारी उक्त पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

डहीना में शुक्रवार को होगा जिला स्तरीय बागवानी शिविर का आयोजन
शिविर में किसानों को बागवानी के प्रति किया जाएगा जागरूक
रेवाड़ी, 01 नवम्बर ;अभीतकद्ध जिला बागवानी अधिकारी मंदीप यादव ने बताया कि शुक्रवार 3 नवंबर को बागवानी विभाग रेवाड़ी द्वारा गांव डहीना में जिला स्तरीय बागवानी शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें महानिदेशक उद्यान हरियाणा, पंचकूला डा. अर्जुन सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कैंप की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल करेंगे। इस जिला स्तरीय कैंप में विशेषज्ञों द्वारा किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही बागवानी विभाग की योजनाएं-एकीकृत बागवानी विकास योजना, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना, अनुसूचित जाति व जनजाति योजना के बारे में जागरूक किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें। किसानों को कैंप के दौरान दस्तावेज व अॉनलाइन आवेदन संबंधित पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना व बागवानी फसलों के क्षेत्र विस्तार में वृद्धि कर किसान की आय बढ़ाना है।

मन्दिर बाबा कांशीगिरि में सुंदरकांड पाठ के उपरांत भजनो का आनन्द लेते भक्त

मन्दिर बाबा कांशीगिरि में 173 वें श्री सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन
एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है, अब तेरे सिवा बाबा कहो कौन हमारा है..
झज्जर, 03 नवम्बर ;अभीतकद्ध। सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में 173 वां श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंडित पवन कौशिक ने उपस्थित श्रद्धालुओं को करवा चैथ शुभकामनाएं दी। कहा कि भारतीय नारी के तप, त्याग एवं व्रत की महिमा अपरम्पार है। यह व्रत पति-पत्नी के प्रेम को बढ़ाता है व उनके रिश्तों में अटूट बंधन की डोर को मजबूत बनाता है। करवा चैथ का व्रत पति-पत्नी के सम्बन्धो को घनिष्ठ बनाता है और पत्नी की कामना से उसके पति के अनेक कष्ट दूर होते है। भारतीय नारी सदियों से व्रत करती आ रही है। श्री सुंदरकांड वाचक पंडित पवनकौशिक, उमंग खुराना, सुधांशु हंस, आशा नागपाल, अनिल छाबड़ा, विशन वधवा, राधिका गम्भीरिया, सुरेश गाबा, शकुंतला चावला, भारत भूषण नन्दा, विकास नरुला, हर्ष चावला, संतोष हंस, वर्षा-विनोद भूटानी सहित श्रद्धालुओं ने संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर पंडित पवन कौशिक, योगेश रंजन, राजेद्र वधवा, लक्ष्य वर्मा, भारत भूषण नन्दा, दिनेश दुजाना, ताराचन्द भूटानी ने एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है अब तेरे सिवा बाबा कहो कौन हमारा है मंझधार में नैया है, मजबूर खिवैया है नैया का खिवैया तो, अब तू ही कन्हैया है.. राम जी से राम राम कहियों, कहियों जी हनुमान जी..सहित श्री हनुमान जी के भजनों से गुणगान किया। भक्ति भाव से भगवान की संगीतमय आरती कर सभी की सुख-समृद्धि की कामना की गई। सुंदरकांड पाठ विश्राम पर श्री हनुमान चालीसा, बाबा चालीसा, आरती के उपरांत उमंग खुराना, विनोद भूटानी, जितेंद्र ग्रोवर ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर मन्दिर समिति के प्रधान हिमांशु हंस, डॉ. गौतम आर्य, वी. के. शर्मा, प्रदीप काठपालिया, पदम् खट्टर, आरव वर्मा, अनुज नागपाल, चंचल वर्मा, वैद्य महिपाल सैनी, बीरबल खत्री, रविंद्र सोनी एस एस ज्वेलर्स, अशोक सलूजा, राघव हंस, रमेश लखेरा, कालू वर्मा, निखिल सलूजा, राधव रंजन, टोनी सैन, तरुण वर्मा, वंशू वर्मा, सक्षम वर्मा, भवित वर्मा, दीपांशु छाबड़ा, नयन हंस, जय प्रकाश गुप्ता, सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

ब्वायफ्रैंड व गर्लफ्रैंड बनकर पाश्चात्य सभ्यता के पीछे भागने वाले समझे सनातन त्यौहारों की महत्ता

कलम से
पवन अग्रवाल
संस्थापक
अग्रवाल युवा संगठन
आज के तथाकथित पुरूष मित्र (ब्वायफ्रैंड) व स्त्री मित्र (गर्लफ्रैंड) बनकर पाश्चात्य सभ्यता के पीछे भागने वाले मॉडर्न लोगों ने देख लिया होगा कि आज हर घर में, हर छत पर ढ़ेर सारे सौभाग्यशाली चाँद निकलेंगें जिन्हें भगवान चंद्रदेव का ढ़ेर सारा आशीर्वाद प्राप्त होगा वो भी बहुत खास आभा के साथ। हमारी भारतीय सनातन संस्कृति का पति पत्नी के महान प्रेम और विश्वास से परिपूर्ण यह करवाचैथ व्रत जिसमें एक भारतीय पत्नी भगवान श्री गणेश और करवामाता व भगवान चन्द्रदेव से अपने पति की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए बिना अन्न जल ग्रहण किये, अखंड सौभाग्य व्रत रखती हैं। हां, बहुत से पति भी अपनी पत्नी के प्रेम, विश्वास, सहयोग और दीर्घायु सेहतमंद पत्नी के लिए साथ-साथ व्रत रखते हैं। यह है भारतीय गौरवशाली, मर्यादाशाली और महान संस्कृति के महान त्यौहार। अपने भारत में हर रिश्ते की पवित्रता और प्रेम पूर्णता के लिए कितने ही खूबसूरत त्यौहार हैं? आज प्रत्येक देश में भारतीय संस्कृति व सभ्यता को अपनाने का प्रचलन जोरों पर है और भारतीय अपनी महान संस्कृति व सभ्यता को छोड़ने में अपनी शान समझता है। हर देश की खोज किसी न किसी ने की जैसे अमेरिका की खोज क्रिस्टोफर कोलंबस ने 1492 ईस्वी में की थी और पाकिस्तान व बांग्लादेश भारत से ही बने हैं। लेकिन कोई भी ढूंढ कर मुझे बताये कि भारत की खोज किस सदी में हुई और किसने की? क्योंकि भारत अनंत काल से हैं और देवताओं के काल से आज तक समृद्ध है। भारतीय सनातन संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है। विश्व का सबसे युवाओं वाले देश का खिताब भी भारत के नाम हैं। भारत जैसा सुन्दर देश कहीं नहीं है, न ही कहीं था और न कहीं होगा? सभी पाश्चात्य सभ्यता को छोडकर अपने सुन्दर देश भारत व देश के सुन्दर संस्कारवान त्यौहारों पर गर्व करें। इन त्यौहारों पर भद्दे चुटकुले व मजाक, फालतू कार्टून आदि शेयर करने से परहेज करें। हम सभी जानते हैं कि केवल हिन्दू त्यौहारों पर ही भद्दे-भद्दे चुटकुले, मजाक व फालतू कार्टून आदि सोशल मीडिया पर जन्म लेते हैं अन्य धर्मों के त्यौहारों पर कहीं पर दिखाई नहीं देते। यह संकीर्ण सोच अन्य धर्मों व सभ्यताओं के लोगों की है जो हिन्दू धर्म की भावनाओं व भारत की महान संस्कृति को ठेस पहुँचाने का कार्य करते हैं। सभी भारतीयों का कर्त्तव्य है कि सभी एकजुट होकर अपनी सनातन सभ्यता व संस्कृति की रक्षा करें तथा सनातन धर्म के त्यौहारों पर भद्दे चुटकुले व मजाक, फालतू कार्टून आदि बनाते हैं और प्रकाशित करते हैं उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 295 से 298 तथा 505 व अन्य में सख्त कानूनी कार्यवाही करें ताकि भविष्य में कोई इस तरह की घिनौनी हरकतें ना कर सके। जिससे अलग अलग त्यौहारों पर परमपिता परमात्मा की असीम कृपा प्राप्त होती रहे।

प्रदेशवासियों की कड़ी मेहनत और समर्पणभाव ने प्रदेश और देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है – राज्यपाल
आज हरियाणा देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी सफलता के अनेक परचम लहरा रहा है – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल
हरियाणा प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
58वें हरियाणा दिवस के पावन अवसर पर भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह में सांस्कृतिक रूप से समृद्ध एवं प्रगतिशील हरियाणा प्रदेशवासियों को राज्यपाल ने दी बधाई
चण्डीगढ़ 1 नवम्बर, अभीतक ः- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को सायकाल हरियाणा राजभवन में 58वें हरियाणा दिवस के पावन अवसर पर आयोजित भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह में सांस्कृतिक रूप से समृद्ध एवं प्रगतिशील हरियाणा प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की तथा सभी प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य व सुखमय जीवन की ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी समारोह में विराजमान रहे। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेशवासियों की कड़ी मेहनत और समर्पणभाव ने प्रदेश और देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है, जिसके फलस्वरूप हरियाणा प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की जनता को हरियाणा दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी सफलता के अनेक परचम लहरा रहा है। आज हरियाणा की पुरे विश्व में आत्मनिर्भर, आदर्श, समृद्ध एवं सुशिक्षित प्रदेश के रूप में एक अलग पहचान है। यह प्रदेशवासियों की कठिन मेहनत व दृढ़ संकल्प से ही सम्भव हो पाया है। हरियाणा दिवस समारोह में हरियाणा व अन्य राज्यों की संस्कृति से ओत-प्रोत रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलन से हुई। हरियाणवी संस्कृति और लोक गीतों के साथ-साथ कार्यक्रम में हरियाणा का खोडिया नृत्य, पंजाब का भंगड़ा, लदाख का शीना नृत्य, मध्य प्रदेश का बधाई नृत्य, छत्तीसगढ़ का पंथी नृत्य की झलक भी देखने को मिली। सभी शानदार लोक नृत्यों की प्रस्तुति मनमोहक और लाजवाब रही। कार्यक्रम में हरियाणा के धमाल लोक नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से खुश होकर कला और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की एवं राष्ट्रगान की धुन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता, हरियाणा के लोकायुक्त जस्टिस हरिपाल वर्मा, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा, हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, गृह सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, विभिन्न निगमोंध्बोर्ड के चेयरमैन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेे।


ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का 23 वें दिन भी धरना रहा जारी
रेवाडी, 03 नवम्बर ;अभीतकद्ध। बुधवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का 23 वा दिन का धरना जिला मुख्यालय पर जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता जिला सचिव मनोज ने की और मंच का संचालन नवल किशोर ने किया। जिला उपप्रधान सीटू रामकुंवार ने बताया भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया और कर्मचारी विरोधी होने का सबूत दिया है 17 साल से गांव मैं अपनी सेवा दे रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारी को सरकार ने 1000 वेतन मैं बढ़ा कर ये साबित कर दिया सरकार कर्मचारियों को इंसान मानती ही नही 17 साल से स्थाई नौकरी और 26 हजार वेतन और बी डी पी ओ रोल की मांग कर रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारी के लिए वाल्मीकि प्रकट दिवस पर सरकार के पिटारे से 1000 निकले इस से हरियाणा के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों मैं गुस्सा और आक्रोश बढ़ता जा रहा राज्य कमेटी आह्वान पर 3 नवंबर तक हड़ताल जारी रहेगी और आगे भी बढ़ेगी 2 नवंबर से 3 नवंबर तक प्रदेश के सभी भाजपा जजपा के विधायक व जिला मुख्यालय पर 24 घण्टे का पड़ाव दिया जाएगा जब तक सरकार मांगे पूरा नही करती आंदोलन जारी रहेगा इस धरने पर बावल ब्लॉक धर्मवीर, आशीष, दौलतराम, ग्यारसा, पवन, दुर्गाराम, रेवाडी ब्लॉक से अमित, सलेश, गजानंद, रतिराम, नरेंद्र, मुकेश, दयाल चंद, सुमन, नाहड़ ब्लॉक से पवन, सोनू, परवीन, अमित आदि मौजूद रहे।

मुख्य मांगें
● विधान सभा मे पॉलिसी बनाकर सफाई कर्मियों को पक्का किया जाए।
● सभी ग्रामीण सफाई कर्मियों को बीडीपीओ के पे-रोल पर लिया जाए।
● हरियाणा रोजगार कौशल निगम को भंग किया जाए और सफाई कर्मियों को पक्का किया जाए।
● सभी सफाई कर्मियों के लिए 26000 रुपये मासिक न्यूनतम वेतन लागू किया जाए।
● 2000 की बजाए 400 की आबादी पर एक कर्मचारी की स्थाई नियुक्ति करते हुए सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए।
● डोर टू डोर के कर्मचारियों को ग्रामीण सफाई कर्मियों के बराबर वेतन व वर्दी भत्ता दिया जाए और पीएफ ईएसआई में कवि किया जाए।
● 500 रुपये मासिक काम के औजारों का भत्ता तय किया जाए।
● 500 रुपये मासिक वर्दी धुलाई भत्ता लागू किया जाए।
● एक्ससग्रेसिया नीति के तहत परिवार के सदस्य को काम पर रखा जाए तथा मुख्यमंत्री कि घोषणा अनुसार 4 अप्रैल 2021 के बाद जिन कर्मियों की मृत्यु हो चुकी उन सभी कर्मियों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जाए।
● दिवाली पर बोनस और कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा भत्ता लागू किया जाए।
● सौ-सौ गज के प्लाट और मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जाए।
● बेगार से बचाने के लिए काम की देखरेख के लिए सफाई कर्मियों में से पढ़े लिखे लोगों को सुपरवाइज लगाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *