झज्जर में भगवान वि”वकर्मा को माल्यार्पण करने जांगिड समाज बंधू।
वं”ाजों ने आदि भगवान विश्वकर्मा दिवस घूमधाम से मनाया
विभिन्न स्थानों पर हवन यज्ञ व भंडारों का किया आयोजन
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – मंगलवार को आदि भगवान विश्वकर्मा दिवस जिला भर में घूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर झज्जर व बेरी में विभिन्न स्थानों पर हवन यज्ञ व भंडारा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा वंशजों द्वारा झज्जर के वि”वकर्मा मंिदर बेरी में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, वहीं बेरी की जांगडा धर्म”ााला में हवन के उपरांत भंडारें का आयोजन हुआ। झज्जर के बेरी गेट पर समाज सेवी स्वर्गीय सूरजभान जांगडा परिवार द्वारा भी भंडारें का आयोजन किया गया और छावनी मौहल्ला में भी भंडारा हुआ। बेरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उम्मेद सिंह चरखी दादरी सेवानिवृत्ति सुपरिटेंडेंट रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सुल्तान सिंह जांगड़ा धौड़ ने की। कार्यक्रम का संचालन जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा प्रधान मनमोहन खंडेलवाल ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उम्मेद सिंह ने समाज संगठन पर बल दिया और कहा कि विश्वकर्मा वंशजों का राष्ट्र की प्रगति में अहम योगदान है। समाज की प्रगति के लिए हमें संगठित होना होगा। जिला प्रधान मनमोहन खंडेलवाल ने कहा कि जांगिड़ समाज को तकनीकी ज्ञान में महारत हासिल है लेकिन समाज में बिखराव तरक्की की राह में बड़ी रुकावट है। उन्होंने कहा कि आज प्रगति के लिए हीनता व अहंकार त्यागने की आव”यकता है। जिला प्रधान मनमोहन ने कहा कि हर किसी को अब एक दूसरे का सहयोगी बनना पड़ेगा और समाज की तरक्की के लिए हमें समय, धन व ज्ञान का योगदान देना होगा। नेतृत्व करने व दूसरों का समाज का नेतृत्व स्वीकारने का मन बनाना होगा। कार्यक्रम अध्यक्ष सुल्तान सिंह जांगड़ा ने कहा कि विश्वकर्मा दिवस पावन दिन है और यह दिन ने केवल संकल्प लेने का है बल्कि अपने आराध्य भगवान विश्वकर्मा को याद करने का भी दिन है। इस मौके पर प्रातः काल यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेेरी जांगड़ा धर्मशाला समिति प्रधान जय भगवान जांगड़ा, महासचिव अनिल जांगडा, पूर्व प्रधान जोरेसिंह, रामधन जांगडा, कृष्ण कुमार, हरि दर्शन उपाध्यक्ष, प्रदेश संरक्षक अजीत सिंह जांगड़ा, श्यामलाल जांगड़ा, कैप्टन नफे सिंह, कैप्टन नाथूराम, विनोद जांगड़ा, सुनील जांगड़ा, उम्मेद सिंह आदि उपस्थित रहे। झज्जर के विश्वकर्मा मंदिर में मंगलवार को विश्वकर्मा दिवस के मौके पर हवन यज्ञ व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें जांगिड़ समाज बंधुओ, राजमिस्त्रियों, कारीगरों ने ने भाग लिया। हवन के उपरांत विश्वकर्मा पूजा की गई और अपने आराध्य भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धा के साथ याद किया। कार्यक्रम में जिला प्रधान मनमोहन खंडेलवाल, अजीत सिंह जांगड़ा, रामेश्वर जांगड़ा, श्यामलाल जांगड़ा,कृष्ण दत्त जांगड़ा, पवन जांगडा, जितेंद्र जांगड़ा ननकी, जय किशन जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।
श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गोवर्धन के उपलक्ष्य में बाबा का अनकुट का प्रशाद
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – आज श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गोवर्धन के उपलक्ष्य में बाबा का अन्नकुट का प्रशाद का लंगर लगा। जिसमें मुख्य रूप से कढ़ी, चावल, बाजरा, मूँग और सब्जी हजारों “ाहरवासियों को वितरित की गई। अन्नकुट के प्रसाद के लिए श्रधालूओं की मंदिर में घंटों तक लम्बी कतारें लगी रही। इस भंडारे में मदिर कमेटी के प्रधान पंडित सुभाष दीवान, बालकिशन बंसल, बृजमोहन कौशिक, सोमबीर अत्तरी आजाद दीवान, कृष्ण डावला, दिनेश पंडित, मनोज दीवान, आशु, मानु नीरज भगत जी, तुषार, अरविंद, वेद सैनी, जगदीश, मदन, भारत दीवान, प्रदीप दीवान आदि मौजूद रहे।
अन्न कूट के प्रसाद ग्रहण करने से भगवान् देते हैं आत्म बल प्रसाद में होते हैं पौष्टिकता – महन्त हरिपूरी जी महाराज
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – मंगलवार को झज्जर के स्थानीय बर्फ खाना रोड़ मन्दिर एवम् धर्मशाला सुनारों वाली में हर वर्ष की भान्ति अन्न कुट प्रसाद के भण्डारें का आयोजन किया गया। मन्दिर एवम् धर्मशाला सुनारों वाली के महन्त हरिपूरी जी महाराज ने कहा कि स्वर्णकार समाज हर साल इस गौवरधन उत्सव को बड़ी धूमधाम से मना कर अन्न कुट के प्रसाद का विशाल भण्डारें के कढी चावल बाजरा मुंग मौठ अनेकों प्रकार की सब्जियों मिलाकर प्रसाद वितरण किया जाता है जिसे भगतजन् बडी श्रद्धा से ग्रहण करते हैं। इस मौके पर समिति प्रधान भारत भूषण वर्मा, राजीव सोनी, समिति महामन्त्री महेन्द्र सिंह वर्मा, ओडिटर भूपसिहं, जयपाल सिंह लाम्बा, झज्जर प्रधान घनश्याम वर्मा, तहसील प्रधान रमेश सोनी, मदन लाल सोनी, समिति उपप्रधान रमेश सोनी, देवानंद राईटर, तहसील प्रधान रमेश सोनी, सौरव सोनी, राजेश सोनी आदि सभी समिति स्वर्णकार सदस्यों ने भण्डारें में पहुंच कर कार सेवा की।
एमडीडी टू इंडिया संस्था द्वारा बाल दिवस पर आयोजित किया समारोह
इनेलो नेता धर्मवीर दरोगा मुख्यातिथि के तौर पर रहे “ाामिल
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – मंगलवार को झज्जर के रेवाडी रोड पर एमडीडी टू इंडिया संस्था द्वारा बाल दिवस समारोह आयोजित किया गया। बाल दिवस समारोह में इनेलो नेता श्री धर्मवीर दरोगा मुख्यातिथि के तौर पर “ाामिल रहे। इनेलो नेता श्री धर्मवीर दरोगा ने बच्चो को जागरूक किया और कहा कि इस बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को संस्था सफल बनाने में महत्वपूर्ण अहंम भूमिका निभा रही है। धर्मबीर दरोगा ने कहा कि बाल विवाह कानुनी अपराध है।
एल. ए. स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम किया गया आयोजित
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – एल. ए. सी. सै. स्कूल दिल्ली – बहादुरगढ़ रोड झज्जर में बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का स्कूल प्रांगण में एक विशाल रेखा चित्र बनाया। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बच्चों को इस दिन का महत्व समझाया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बाल दिवस पर चाचा नेहरू के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।
एच. डी. स्कूल बिरोहड़ में अध्यापकों ने बच्चों को नेहरु जयंती एवं बाल दिवस दी जानकारी
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – एच. डी. स्कूल बिरोहड़ में सभी अध्यापकों ने बच्चों को नेहरु जयंती एवं बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट, प्राचार्या नमिता दास व बच्चों ने पं जवाहर लाल नेहरु के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। निदेशक बलराज फौगाट ने नेहरु के जीवन चरित्र का अनुकरण करने की सलाह दी। आज हम नेहरु जी की जयंती को बालदिवस के रुप में मना रहे हैं। बच्चों को नेहरु के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। विद्यार्थियों के लिए नेहरु का कथन आराम हराम है एक आदर्श वाक्य होना चाहिए। उन्होनें नेहरु जी के द्वारा अपनी पुत्री इंदिरा को लिखे पत्र का स्मरण कराते हुए कहा कि दुनिया को जानने के लिए संसार रुपी पुस्तक को स्वयं पढ़ना होगा। उन्होंनें नेहरु जी के बलिदान को देश के लिए अतुलनीय बताया। उन्होनें सभी को बालदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल, मुक्ता रानी व समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्राध्यापक मदन अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। विद्यालय के प्राध्यापक विकास शर्मा, रणबीर सिंह, श्रीमती नीरज अहलावत, अनिता कादियान, बबीता, मुनेश, ज्योति, अमित कुमार, वरुण कुमार, योगेश पंघाल, जय भगवान, डीपीई सुदीप जाखड़, दिनेश कुमार, खुशीराम, पंकज नगर,सुधीर कादयान, पवन कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने इन प्रतियोगिताओं के संचालन में सहयोग किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज आयोजित की गई प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए प्राध्यापक डाॅ प्रवीण खुराना ने बताया कि लड़कों के वर्ग में बाधा दौड़ में 12वीं कक्षा के अमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सतपाल ने दूसरा और दीपांशु ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के वर्ग में 11वीं कक्षा की प्रमिला प्रथम रही। जबकि 12वीं की खुशबू ने दूसरा और 11वीं की प्रियांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैलून रेस में खुशबू ने बाजी मारी। जबकि 11वीं कक्षा की तन्नू दूसरे स्थान पर रही और 12वीं कक्षा की तन्नू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस में प्रमिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तनु ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि 12वीं कक्षा की खुशी इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही। आज की प्रतियोगिताओं की खास बात यह रही कि छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने अधिक प्रतिभागिता की। तीन टांग दौड़ में लड़कियों के वर्ग में खुशी मानवी और पारुल की टीम विजयी रही जबकि लड़कों के वर्ग में रोहित अतुल और सतपाल की टीम ने क्रमशः पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। बिस्किट खाओ-दौड़ लगाओ प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में खुशी ने पहला स्थान प्राप्त किया। समीक्षा दूसरे स्थान पर रही। जबकि मानवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिगजैग दौड़ प्रतियोगिता में अमन प्रथम रहे। सतपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और हेमंत इस प्रतियोगिता में तीसरे विजेता बने। लड़कियों के वर्ग में 11वीं कक्षा की मानवी ने बाजी मारी। 12वीं कक्षा की खुशबू इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही, जबकि प्रियांशी ने इस प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के सालाना उत्सव में सम्मानित भी किया जाएगा। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और शिक्षकों को भी इस प्रतियोगिता की आयोजन के लिए उन्होंने बधाई दी। प्राध्यापक योगेश पंघाल ने विजेता प्रतिभागियों को 1200 रूपये की नगद राशि के पुरस्कार देने की घोषणा की।
श्री विश्वकर्मा भगवान की हवन पूजा करते हुए समाज बंधु गांव बाबेपुर जांगडा धर्मशाला
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में हो रहें चहुंमुखी विकास कार्य ः राजपाल शर्मा
भाजपा नेता राजपाल शर्मा बोले – मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगी लगाम
बहादुरगढ़, 14 नवंबर, अभीतक – केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य कर रही है यह बात पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल शर्मा ने कहीं। उन्होंने मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि पिछले 9 सालों में भाजपा सरकार ने सभी वर्ग की भलाई के लिए अंत्योदय की भावना से सेवा कार्य किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जरूरतमंद व गरीब व्यक्तियों के उत्थान के लिए कार्य किया। उनके सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र व हरियाणा सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया है। राजपाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को घर बैठे योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जनसाधारण के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। आयुष्मान चिरायु योजना के तहत 75 लाख से अधिक चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। भाजपा नेता राजपाल शर्मा ने कहा कि मनोहर सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। जबकि मोदी सरकार ने विधायिका में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया है। पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, अजय सोलंकी, मनीष सोलंकी, सौरभ, राजेंद्र शर्मा, देवेंद्र आदि मौजूद रहें।
बाल दिवस पर शहीद धर्मवीर राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय ढाकला ने एचसीएस बनने पर शुभम बेनीवाल का किया सम्मान
”िाक्षक बोले ः एचसीएस शुभम बेनीवाल विद्यार्थियों के लिए बने हैं रोल मॉडल
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – मंगलवार को शुभम बेनीवाल का एचसीएस में चयन होने पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में शहीद धर्मवीर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डाकला में विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल के रूप में स्वागत किया और “ाानदार सफलता के लिए बधाई दी। मां सरस्वती के प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य श्री वेदप्रकाश व सभी स्टाफ सदस्यों ने शुभम बेनीवाल एवं परिवार के सदस्यों का फूल मालाओं व पगड़ी से स्वागत किया। सबसे पहले विद्यालय परिवार की तरफ से शुभम बेनीवाल के उनके एचसीएस अधिकारी के रूप में चयनित होने पर बधाई दी। शुभम के साथ उनके माता-पिता सोमबीर बेनीवाल, गणित प्राध्यापक शहीद मेजर अमीर देशवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरेहती, शुभम बेनीवाल की माता सुमित बेनीवाल गणित प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बमनोला, सोमबीर बेनीवाल के स्टाफ मेंबर्स श्री सुनील कुमार, रणबीर सुहाग, तनुमल शास्त्री का भी पगड़ी बांधकर व फूल मालाओं से स्वागत किया। शुभम बेनीवाल ने बताया कि उनका चयन एचसीएस अधिकारी के रूप में हुआ है। हरियाणा सिविल सर्विसेज 2022 की परीक्षा को उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही पास किया उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत व मां-बाप गुरुजनो के दिशा निर्देश को बताया। शुभम बेनीवाल ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि पुणे कड़ी मेहनत करनी चाहिए और सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। पूर्ण व सतत प्रयास करना चाहिए, कभी भी हताश नहीं होना चाहिए। योग व प्राणायाम से अपनी कौशलता को बढ़ाना चाहिए। विषय का चुनाव करते वक्त उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि किस विषय में उनका महारत हासिल है। किस विषय की उन्हें मजबूत पकड़ है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर उन्हें अपनी तैयारी करनी चाहिए। विद्यालय की तरफ से प्रश्नोत्तरी सेशन भी रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अनेक प्रश्न किये। शुभम ने बड़ी सहजता और और विद्यार्थियों के लिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए सही जवाब दिए और उनको सिविल सर्विसेज के लिए प्रोत्साहित भी किया। प्रश्नों के उत्तर देते हुए शुभम बेनीवाल ने बताया 6 से 7 घंटे की पढ़ाई, 6 से 7 घंटे की नींद अवसाद से बचने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज, माता-पिता, अध्यापक के साथ में अपनी सब समस्याएं सांझी करनी चाहिए, गुण के दिशा निर्देश पर हमें चलना चाहिए। इससे विद्यार्थी कभी भी भ्रमित नहीं होता और उसकी उचित परमार्स मिलता है। उन्होंने बताया कि जहां शुरूआत वहीं सवेरा जिस दिन आप यह ठान लोगे कि मैंने यह काम करना है तो आपकी मंजिल दूर नहीं। शुभम बेनीवाल ने अॉनलाइन शिक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि आज तो विद्यार्थियों को टैब भी मिले हुए हैं जिन का इस्तेमाल सही दिशा में विद्यार्थी करता है तो उसकी मंजिल दूर नहीं। इसके अलावा उन्होंने प्रेस ब्यूरो आफ इनफॉरमेशन ब्रिटानिक का विकिपीडिया यूट्यूब चैनल को भी पढ़ाई में हथियार के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इन सभी साधनों को अपनाकर कोई भी विद्यार्थी उच्चतम परीक्षा पास करके उच्चतम पायदान पर पहुंच सकता है व एक आदर्श समाज की आदर्श सेवा कर सकता है। शुभम के पिता सोमवीर बेनीवाल ने संपूर्ण विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कि वह खुद भी, शुभम भी और समस्त बेनीवाल परिवार इस मान सम्मान का ऋणी रहेगा और समाज की ओर इन विद्यार्थियों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेगा। सभी स्टाफ सदस्यों योगिता – पीजीटी (कॉमर्स), मनोज तिवारी – पीजीटी (बायोलोजी), धनखड़ – पीजीटी (इकोनोमिक्स), मनोज – पीजीटी (संस्कृत), आनन्द मान – पीजीटी (गणित), जसवंत गुलिया – पीजीटी (कैमेस्ट्री), ब्रह्मपाल – पीजीटी (फिजिक्स), ममता – पीजीटी (अंग्रेजी), संदीप – पीजीटी (कम्प्यूटर साईंस), राकेश – पीजीटी (फाईन आर्ट), सुनील कुमार- टीजीटी (गणित), रमेश – टीजीटी (संस्कृत), विक्रम – टीजीटी (विज्ञान), अमित दलाल – टीजीटी (शारीरिक शिक्षा), अरुण नान्दल – टीजीटी (सामाजिक विज्ञान), लख्मीचंद – टीजीटी (ड्राईंग), अमित कुमार (सेवादार), ने भी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी व शुभम बेनीवाल के परिवार को बधाइयां दी।
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में हुई गोवर्धन महाराज की पूजा
फरीदाबाद, 14 नवंबर, अभीतक – सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर एक नंबर में गोवर्धन पूजा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में गोवर्धन भगवान प्रतिमा बनाकर उसकी पूजा अर्चना की गई और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना मुख्यातिथि के रूप में पधारे संजीव ग्रोवर द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ की गई। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि भारत देश त्यौहारों का देश है और सभी त्यौहार हमें आपसी भाईचारे व एकता का संदेश देते है इसलिए सभी त्यौहारों को हमें मिल-जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पर्व भी हिन्दु समाज का एक प्रमुख त्यौहार है इसलिए भगवान गोवर्धन की पूजा होती है और कढ़ी बाजरे का प्रसाद वितरित किया जाता है। श्री भाटिया ने गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना करते हुए शहर के लोगों के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना करी। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में गोवर्धन पूजा महोत्सव हर साल धूमधाम से मनाया जाता है और इस बार भी इस पर्व को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सिद्धपीठ श्री महाकाली मंदिर तिकोना पार्क के प्रधान राकेश कुमार रक्कू, अजय शर्मा, रिंकल भाटिया, प्रवेश अरोड़ा जतिन गाँधी प्रेम बब्बर, विकास भाटिया, सचिन भाटिया, आशु अरोड़ा, रविंद्र गुलाटी, भारत कपूर, सतीश बांगा, रमन तिवारी, अरविन्द शर्मा, गौरव गुलाटी, अमित नरूला, अनुज, विरिंदर सिंह, अमर बजाज, पवन माटोलिया, जतिन मालिक, प्रदीप भाटिया, पंकज भाटिया आदि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
बच्चे हैं अनमोल धरोहर, किसी अन्य बच्चे से तुलना करके इन्हें कम न आंकें, बाल दिवस के कार्यक्रम में बोले महिपाल
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर भावविभोर करने वाले सांस्कृतिक और कला सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री अरविंद कुमार की अध्यक्षता में विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए विधिक सेमिनार का आयोजन कर बाल दिवस को सार गर्भित तरीके से मनाया गया और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु को याद किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्र्वज्लित कर की गई। इस अवसर पर जिला झज्जर विधिक सेवा प्राधिकरण से झज्जर कोअॉर्डिनेटर कर्मजीत छिल्लर ने विद्यार्थियों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए सभी को बताया किस प्रकार भारत का कोई भी नागरिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं और न्याय प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा मिनी महाभारत चित्रण किया गया और दिखाया किस प्रकार अधर्म के प्रभाव में व्यक्ति वो फैसले भी कर लेता है जो आने वाली पीढि़यों तक प्रभावित करते हैं। यो देश मेरा रंगीला के माध्यम से अनेकता में एकता का प्रदर्शन करते हुए देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को जीवंत रूप से चित्रित करते हुए उपस्थित दर्शकों को अन्यत्र राज्यों की वेशभूषा, खानपान से परिचित होने का अवसर मिला। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीजेएम श्री अरविंद कुमार ने बाल दिवस के महत्व पर जोर देते हुए बताया युवाशक्ति को सम्मान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अवसर प्रदान करने को ही इस दिवस की शुरुआत की गई। वर्तमान समय ऐसा है जब हर व्यक्ति तक कानून पहुंचने की कोशिश कर रहा है और सरकार विभिन्न माध्यमों के द्वारा समाज आम नागरिक के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार कर रही है। समय समय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरणद्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में संस्कारम के विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। कार्यक्रम के अंत में संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने सीजेएम को संस्कारम के विद्यार्थियों द्वारा हर वर्ष क्लैट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में कामयाबी प्राप्त होती है और देश के सर्वश्रेष्ठ लॉ यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में पढने का अवसर मिलता है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समूह के चेयरमैन महिपाल ने कहा हर बच्चा अपने आप में अनमोल है और किसी अन्य से तुलना ईश्वर की बनाई श्रेष्ठ कृति को नीचा दिखाने की कोशिश मात्र रहेगी। कई उदाहरण देकर चेयरमैन महिपाल ने समझाया कि बचपन में बहुत ज्यादा प्रतिभा नही दिखने के बावजूद किस प्रकार बाद में ये विद्यार्थी बदलाव के धोतक बने और विश्व में बदलाव लेकर आए।
झज्जर में खेलों के लिए उर्वरा मिट्टी में बॉक्सिंग की पौध तैयार
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – हम सब जानते हैं कि लंबे समय से झज्जर को खेलों की नर्सरी के रूप में जाना जाता है। हालांकि इस मिट्टी में पहलवान खिलाडि़यों का विशेष दबदबा रहा जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झज्जर को पहचान दिलाई। किन्तु अब बॉक्सिंग कोच हितेश देशवाल के मार्गदर्शन में बॉक्सिंग खिलाडि़यों की एक नई फौज तैयार हो रही है। तथा उनकी मेहनत के नतीजे भी दिखाई देने लगे हैं। अभी एक खिलाड़ी हेमंत ने एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल व वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना सेलेक्शन पक्का किया है। इस तरह भारत जून ने इस चैंपियनशिप में गोल्ड व मोहनी धनखड़ ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसी खुशी में खेल व खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्व प्रचार्य राजवीर दहिया ने एक नई पहल की है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिए कदम उठाया और दीपोत्सव के शुभ अवसर पर कोच हितेश देशवाल के साथ तीनों खिलाडि़यों व एएसआई रीना (दुर्गा शक्ति) व सुनीता को महर्षि दयानन्द स्टेडियम में सम्मानित किया। इसके साथ ही स्टेडियम में अभ्यास करने वाले सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को मिठाई खिलाकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बॉक्सिंग कोच हितेश देशवाल ने अपने शिक्षक रहे राजवीर दहिया व अन्य को इस हौसला अफजाई व सम्मान के लिए आभार प्रेषित किया ।उन्होंने कहा कि गुरु की एक थपकी ही उनके शिष्यों के मार्ग की हर बाधा को हर लेती है। अतः समाज का सहयोग हमें भविष्य में ओर भी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व प्राचार्य नेहरू कॉलेज एचएस यादव ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक या प्रशिक्षक तभी अच्छा हो पाता है जब उसको ऐसे योग्य शिष्यों का साथ मिले जो उनके मार्गदर्शन में अथक मेहनत करने को तैयार हों। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक कृष्ण दत्त जांगड़ा ,जोगेन्द्र व गुलशन, इमरती देवी व पूर्व डीपी जगवंती विशेष रूप से उपस्थित रही।
संस्कारम पाटौदा के विद्यार्थियों ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में लहराया अपना परचम
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – स्थानीय संस्कारम इंटरनेशनल स्कूल, पटौदा के 21 विद्यार्थियों ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा पास की। बच्चों एवं अध्यापकों की कड़ी मेहनत के कारण बच्चों ने यह परिणाम हासिल किया। कक्षा सातवीं का भव्य, छठी का विहान, आठवीं की सोनाक्षी, आठवीं की श्रीष्ठि, आठवीं की नैंसी, आठवीं का कुणाल, आठवीं का भानुप्रताप, सातवीं का अर्पित, सातवीं का प्रतीक, सातवीं का नियंत, छठी की कनिका, आठवीं का मयंक, आठवीं का क्रिश, आठवीं का साहिल, छठी का रविन, छठी का सौरव, छठी का मयंक, छठी का यश यादव, छठी का स्पर्श, छठी का संचय एवं सातवीं के चिराग ने अपनी कड़ी मेहनत के भरोसे इस परीक्षा को पास किया।इस उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में एक मुख्य प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्कारम ग्रुप के चेयरमैन श्री महिपाल यादव जी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सच्चे मन से किया हुआ परिश्रम हमेशा सफलता देता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को पास करने वाले इन 21 विद्यार्थियों से अन्य सभी विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे मेहनत को सीढ़ी बना कर हर विद्यार्थी बड़ी से बड़ी सफलता को हासिल कर सकता है। उन्होंने सभी अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि एक अध्यापक ही बच्चे की मेहनत को सही मार्गदर्शन प्रदान करता है। अंत में उन्होंने कहा कि इस इलाके के बच्चे अपनी मेहनत के भरोसे हर परीक्षा को पास करके अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम आगे भी रोशन करते रहेंगे। इस अवसर पर सभी अध्यापकगण मौजूद थे।
भाई दूज पर भाई-बहन के प्यार को प्रदर्शित करता विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – कार्तिक, शुक्ल पक्ष – प्रतिपदा, 2080 को भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने गांव भदाना की चैपाल में भाई दूज के पावन पर्व पर भाई-बहन के प्यार को प्रदर्शित करता हुआ एक विशाल रेखाचित्र बनाया। इस रंगोली का विषय भाई दूज का पर्व खुशियों से मनाना रहा। भाई – बहन के प्यार का पावन पर्व भाई दूज पूरे भारत वर्ष में खुशियों के साथ मनाया जाता है। सभी बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर अपने भाई की लंबी आयु के लिए भगवान से दुआ मांगती है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, अमीर सिंह, मास्टर वेदप्रकाश, वेदपाल शर्मा, संजय पटवारी, कुलदीप, राजेश शर्मा, रमेश कौशिक, सतीश कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि मौजूद रहे।
शिक्षक ने छत पर बनाया बगीचा
पन्ना, पवई, 14 नवंबर, अभीतक – शिक्षक सतानंद पाठक ने अपने छत पर ही बगीचा बना लिया प्रकृति प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने कोरोना कॉल में अपनी छत पर ही बगीचा बना लिया था और उसमें पक्षियों को दाना पानी की भी व्यवस्था की जा रही है पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ अॉक्सीजन देते हैं। बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकडि़यां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं। कृपया पेड़ पौधों नष्ट न करें उन्हें घर खेत और खाली जगह में लगाए। पशु पक्षी हमारे सच्चे मित्र होते हैं। अगर कोई सच्ची मित्रता निभाता है, तो वह सिर्फ पशु पक्षी ही हैं, इंसान के सबसे सच्चे मित्र होते हैं। कुत्ता, बिल्ली, चिडि़या, कोयल, तोता इन सभी से इंसान का बहुत ही करीबी रिश्ता होता है।
जनसहभागिता से चलेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान ः डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने स्वीप एक्टिविटी, जनसंवाद पोर्टल सहित अनेक कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा
लघु सचिवालय स्थित सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
विकसित भारत संकल्प यात्रा जागरूकता के साथ साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने होगी मददगार
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है, जनसहभागिता के साथ यह अभियान गांव से लेकर वार्ड स्तर पर चलाया जाएगा, सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से यह अभियान प्रभावी रहेगा,जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। अभियान के लिए सभी विभाग नोडल अधिकारी नियुक्त करें ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए लाभान्वित किया जा सके। डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान, जनसंवाद पोर्टल और स्वीप गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य मकसद है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, इसके लिए इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों को जोड़ा जाए। डीसी ने कहा कि संकल्प यात्रा वैन के साथ करीब दो महीने तक चलेगी और जिला की सभी ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों को कवर करेगी। सरकारी योजनाओं से छूट गए किसी भी संभावित लाभार्थियों तक पहुंचने और यह सुनिश्चित करने के प्रयास में वैन गांवों तक पंहुचेगी। इस यात्रा का मुख्य लक्ष्य यदि कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से किसी कारणवश से छूट गए हैं तो उन्हें योजनाओं का लाभ मिले।
अभियान में इन योजनाओं पर रहेगा फोकस
जिला नोडल अधिकारी एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि इस अभियान में इस केंद्र व प्रदेश सरकार की मुख्यः प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम किसान, फसल बीमा योजना, पोषण अभियान, उज्ज्वला योजना आदि आयुष्मान भारत, जन औषधि योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, कौशल विकास योजनाओं, पीएम विश्वकर्मा योजना सरीखे कार्यक्रमों पर पूरा फोकस रहेगा।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
युवाओं को करें वोट बनवाने के लिए प्रेरित, 25 व 26 नवंबर को विशेष अभियान
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – डीसी ने स्वीप से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि एक जनवरी 2024 को पात्रता तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य आरंभ हो चुका है। फोटोयुक्त मतदाता के पुनरीक्षण कार्य हेतु नौ दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे,जिसके लिए 25 व 26 नवंबर (शनिवार एवं रविवार) को विशेष अभियान के तहत जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। शिक्षा विभाग ज्यादा से ज्यादा पात्र छात्रों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का सही होना आवश्यक है। पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोडने एवं जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी हैं उनके नाम मतदाता सूची से हटाने में बूथ लेवल एजेंट बूथ लेवल अधिकारियों के साथ सहयोग कर सकते है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जनसंवाद पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसंवाद प्रदेश सरकार का महत्वकांक्षी प्रोग्राम हैं, जिसके माध्यम से आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीडित को अविलंब राहत मिल सके। जनसंवाद पोर्टल सीएम विंडो की तरह ही है, अधिकारी प्रतिदिन कार्यालय आते ही जनसंवाद पोर्टल, सीएम विंडो और आरटीएस कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। जनसंवाद डैशबोर्ड के माध्यम से आने वाली शिकायतों का समाधान करते हुए निर्धारित पोर्टल पर एटीआर तुरंत अपडेट करें ताकि जिले का स्कोर बेहतर बना रहे।
बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा, सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका, एसडीएम बहादुरगढ राहुल मोदी, एसडीएम बादली रविंद्र कुमार, एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान, डीएसपी शमशेर सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीईओ राजेश कुमार, डीडब्लुओ श्वेता शर्मा, डीएसडब्लुओ विरेंद्र यादव सहित संबंधित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
सिख वोटरों से स्वघोषणा प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि आज
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त कार्यालय ने सिख मतदाताओं से स्वघोषणा प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि बुधवार 15 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है। गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त के प्रवक्ता बताया कि हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव के लिए वोटर बनने हेतु पूर्व में पंजीकरण के लिए आवेदन मांगे गए थे,इसके बाद आयुक्त कार्यालय ने प्रत्येक आवेदक से स्व-घोषणा प्राप्त करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि उन आवेदकों को केवल स्व-घोषणा पत्र जमा करना होगा, जिन्होंने पहले ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर दिया है। हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त कार्यालय के प्रवक्ता ने आगे बताया कि कोई भी सिख जो हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव हेतु वोटर बनने की अपेक्षित योग्यता पूरी करता है और अभी तक पंजीकृत नहीं हुआ है, उसे सलाह दी जाती है कि वह ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगर पालिका के सचिव के माध्यम से तुरंत अपना नाम पंजीकृत करा ले। आवेदन पत्र और स्व-घोषणा पत्र पटवारी और नगर पालिका सचिव के पास उपलब्ध हैं या उन्हें इस कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट गुरुद्वारा इलेक्शन एचआर वाई डॉट इन से निःशुल्क डाउनलोड भी किया जा सकता है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले किसानों को देशी गाय की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी ः डीसी
खेती को जहर मुक्त बनाने के लिए विभिन्न अनुदान योजनाओं का प्रावधान
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेती में जोखिमों को कम करने व खेती को जहर मुक्त बनाने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की अनुदान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने योजनाओं का विस्तार करते हुए अब स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले ऐसे किसान, जिसके पास 2 से 5 एकड़ भूमि है, उनको देशी गाय की खरीद पर अधिकतम 25 हजार रूपये की सब्सिडी देने की योजना की शुरुआत की है। डीसी ने बताया कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने वाले किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम निःशुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाजार में बढ़ रही मांग के मद्देनजर किसानों द्वारा अधिक उपज प्राप्त करने के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप कार्बनिक कार्बन में जबरदस्त कमी आई है। मिट्टी तथा फसल उपज में हानिकारक रसायनों में वृद्धि हुई है। इन हानिकारक रसायनों के प्रभाव को कम करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे कि किसानों की आमदनी को दोगुना तथा खेती को जहर मुक्त बनाया जा सके। डीसी ने जिला के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को खेती के लिए एक स्वच्छ व स्वस्थ उपजाऊ भूमि दे सकें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की योजना लाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि फसल को बिक्री व कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना जरूरी है। पंजीकरण किसी भी सीएससी सेंटर में जाकर करवाया जा सकता है। वहीं कृषि से संबंधित योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए तीन लाख रुपए तक ऋण की सुविधा ः डीसी
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना के तहत महिला विकास निगम के माध्यम से राज्य की विधवा, तलाकशुदा या कानूनी रूप से अलग हुई महिलाओं को बैंकों के माध्यम से अपना स्वयं का व्यवसाय करने के लिए तीन लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। डीसी ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा अनुदान के रूप में अदा करके की जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपए व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी। योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो। महिला की वार्षिक आमदनी 3 लाख रुपए से ज्यादा ना हो और महिला हरियाणा की स्थायी निवासी हो। योजना में मसाला यूनिट, डोना बनाना, रेडीमेड गारमेंट्स, ब्यूटी पार्लर, अॉटो रिक्शा इत्यादि शामिल है। इच्छुक महिलाएं आवेदन करने के लिए व फार्म प्राप्त करने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय अॉपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में बुधवार 15 नवंबर को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक बुधवार 15 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय अॉपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
प्राइमरी स्कूलों में पहले की तरह लगेंगी कक्षाएं ः डीसी
झज्जर, 14 नवंबर, अभीतक – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक प्राइमरी स्कूलों में अॉफलाइन कक्षाएं बंद करने के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापिस ले लिया है। अब प्री नर्सरी, आंगनबाड़ी, प्ले स्कूल से पांचवी कक्षा तक पहले की तरह सामान्य तरीके से स्कूलों में पढ़ाई होगी।
निर्धन महिलाओं को दीनानाथ संस्था ने वितरण की साडि़यां
वृंदावन+, 14 नवंबर, अभीतक – दीनानाथ संस्था ने निर्धन माताओं को साड़ी वितरण की। संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवत प्रवक्ता ने कहा कि मानव धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हम सब एक सभ्य समाज में रहते हैं और एक दूसरे का सुख दुःख का हमें ध्यान रखना चाहिए। यदि किसी के सुख में हम सम्मिलित नहीं हो पाते हैं लेकिन दुःख में अवश्य सम्मिलित होना चाहिए। हमें अपने पड़ोस में रहने वाले लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए। अपना और अपने बच्चों का भरण-पोषण तो पशु पक्षी भी कर लेते हैं यदि हम अपने परिवार तक ही सीमित रहें तो फिर पशु पक्षी और हममें क्या अन्तर रह जायेगा? दान करने से धन की शुद्धि होती है और हम जितना दान करते हैं उसका सौ गुना अधिक हमको ही मिलता है। परोपकार कभी निष्फल नहीं जाता है हमें परोपकार अवश्य करना चाहिए। माताएं अपने पति और अपने बच्चों के लिए जैसे तैसे व्यवस्था करके ले आती हैं परन्तु धन के अभाव में स्वयं बन्चित रह जाती हैं। हमको सात वर्ष पूर्व श्री राधे रानी जी ने प्रेरित किया और तब से अभी हमसे श्री जी निरन्तर सेवा ले रही हैं। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष श्री अवधेश अवस्थी, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, संरक्षक श्री शिवानन्द गिरि, अंकित अग्रवाल, सुजाता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया सीधा संवाद
युवाओं को जीवन में सफलता के लिए दिया 20 सूत्रीय मंत्र
मुश्किल शब्द को अपने शब्दकोश से निकालना होगा, चुनौती समझ कर करना होगा काम – मुख्यमंत्री
दूसरों की नकल न करें, एक ही काम में श्रेष्ठता हासिल करें
सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की रखें जानकारी, उनका सदुपयोग कर परिवार समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ाने में करें
चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने देश के भविष्य का आधार बनने वाले प्रदेश के युवाओं से सीधा संवाद कर उन्हें जीवन में सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हुए सफल होने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवा स्वयं पर विश्वास करें और सकारात्मकता बनाए रखें, जीवन में जो भी अवसर प्राप्त हों, उन अवसरों का लाभ उठा कर परिवार, समाज और राष्ट्र के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। यही जीवन का सही उद्देश्य है। मुख्यमंत्री आज यहां सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ओडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 24 से 25 वर्ष आयु के युवाओं से सीधा संवाद कर रहे थे। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं को जीवन में सफल होने के लिए एक 20 सूत्रीय मंत्र दिया।
मुश्किल शब्द को अपने शब्दकोश से निकालना होगा, चुनौती समझ कर करना होगा काम
श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस आयु वर्ग में मन में कई प्रकार के विचार उत्पन्न होते हैं, इसलिए जीवन में कुछ भी करने से पहले मन में अवश्य विचार करें। उन्होंने कहा कि जीवन में एक शब्द सबके सामना आता है, वो है मुश्किल। हमें यह मानना है कि मुश्किल कुछ भी नहीं है, बल्कि हमें उसे चुनौती मान कर उसका मुकाबला करना चाहिए, तभी हमें सफलता मिलती है।
जीवन को बाधा दौड़ समझकर मजबूत व्यक्तित्व बनाना होगा
उन्होंने कहा कि जीवन में बाधाएं आएंगी, लेकिन उन बाधाओं को पार करके आगे बढ़ना होगा। इस आयु में नशे की लत, आपराधिक संगति, दिशाहिनता, हिंसा इत्यादि गलत रास्तों की ओर मन जाने लगता है, इससे बचना है। हमें इन रास्तों से हटकर मजबूत व्यक्तित्व बनाना होगा। स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अन्य को भी सकारात्मक दिशा की ओर प्रेरित करना है। इतना ही नहीं, समाज में जो कमजोर वर्ग है, उसकी भी सुरक्षा करनी है।
दूसरों की नकल न करें, एक ही काम में श्रेष्ठता हासिल करें
श्री मनोहर लाल ने युवाओं से कहा कि हमें दूसरों की नकल नहीं करनी चाहिए। भिन्न जीन और भरण पोषण हमें यूनिक बनाते हैं। हमें चाहिए कि जिस काम में हम अच्छे हैं, उसी में श्रेष्ठ बनें। इसके साथ हमें टीम वर्क सीखना चाहिए। हम अपने स्किल का पूर्ण लाभ तभी उठा पायेंगे जब हममें पीपल-स्किल होगा। छोटे-छोटे काम के लिए भी कई लोगों को मिलकर काम करना पड़ता है।
जीवन में सकारात्मक सोच रखें, उमंग और मन में उत्साह होना चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिए। दिल में उमंग और मन में उत्साह होना चाहिए। जिंदगी में कुछ कर गुजरने की ललक होनी चाहिए। हताश होंगे, नेगेटिव सोचेंगे तो कभी भला नहीं होगा। जीवन में सकारात्मक सोच के लिये जरूरी है कि हम नियमित योग-व्यायाम करें, आदतें ठीक रखें और नई-नई चीजें सीखते रहें। नई जगहों की यात्रा करें, नये लोगों से मिलें। नित नये अनुभव से हमारा स्वयं में विश्वास मजबूत होगा, चुनौतियों का मुकाबला हम दृढ़ता से कर पायेंगे।
सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की रखें जानकारी, उनका सदुपयोग कर परिवार समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ाने में करें
श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज के युवाओं में जागरूकता होनी चाहिए। आधुनिक डिजिटल इकॉनमी में तरक्की के अंतहीन अवसर हैं। सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों की भी युवाओं को जानकारी होनी चाहिए और उनका सदुपयोग कर अपने आपको, परिवार को, समाज को और राष्ट्र को आगे बढ़ाना चाहिए। प्रजातंत्र में विरोधियों का काम विरोध करना है, लेकिन किसी की बात केवल सुनने की बजाय स्वयं आजमाकर देखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई बात या कोई चीज ठीक नहीं है, तो सरकार को बतायें। हम मिल जुलकर प्रदेश को आगे लेकर जा सकते हैं, जहाँ रोजगार के अवसर हों, सबके लिए आय के साधन हों।
सोशल मीडिया पर शरारती और नकारात्मक लोगों से बचकर समाज के निर्माण में करना चाहिए काम
मुख्यमंत्री ने युवाओं को सोशल मीडिया के उपयोग और सावधानी के संबंध में बताया कि आज सोशल मीडिया बहुत उपयोगी बन चुका है। लेकिन इसका इस्तेमाल शरारती लोग अफरा तफरी फैलाने में भी करने लगे हैं। हमें उनके बहकावे से बचना है। हमें रास्ते से नहीं भटकना है। उन्होंने कहा कि अपना भाग्य अपने हाथ में है। अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें। खतरा उठाने से न झिझके। जो अपना समय, साधन और प्रभाव आपके लिए खर्च करते हैं, उनके प्रति कृतज्ञता का भाव रखें। नए विचारों को अच्छा-खराब कहने के बजाय उसे कारगर करने की जुगत भिडाएँ। शोध में ये पाया गया है ऐसा करने से सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि तरक्की के लिए दो तरह की करेन्सी इकट्ठी करें। पहला- परफोर्मन्स करेन्सी। अपना काम लोगों की उम्मीद से थोड़ा बेहतर करें। इससे आपकी साख बड़ेगी। दूसरा- रिलेशनशिप करेन्सी, लोगों से अच्छे सरोकार रखें, टीम प्लेयर होकर ही आप जिंदगी में कुछ बड़ा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में खुश रहना सीखने की चीज है। खुश आदमी से तात्पर्य वैसे आदमी से है जिसे आनंद, उत्साह और गर्व की ज्यादा और उदासी, चिंता और गुस्से की अनुभूति कम होती है।
दूसरों से अपनी तुलना से बचना चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच होनी चाहिए। हम दिमाग को अच्छी आदतें सिखा कर खुश रह सकते हैं। हमें दूसरों से अपनी तुलना से बचना चाहिए। इसके लिए अपने वर्तमान को गौर से देखें कि हालात क्या सचमुच में इतने बुरे हैं, जितना कि आप समझ रहे हैं। फिर, अगर तुलना ही करनी है तो अपने उन गए दिनों से करें जब हालात और भी बुरे थे। जल्दी ऊबने की आदत से बचने के लिए चीजों के बजाय अनुभव पर समय और पैसा लगाएँ। चीजें पुरानी पड़ जाती हैं, अनुभव हमेशा नया रहता है। कोई चीज अच्छी लगे तो ठहर जाएँ, टिक कर अनुभव करें। भागा-भागी में न रहें। उन्होंने कहा कि मन में समाज को कुछ देने की सोच रखें। लोगों से मेलजोल, बातचीत रखें। एक शोध में पाया गया है कि सामाजिक सम्पर्क से रक्त धमनियों में अॉक्सीटोसिन रिलीज होता है जो सेरटोनिन की मात्रा को बढ़ाता है। इससे मन प्रफुल्लित रहता है। उन्होंने कहा कि भूटान ऐसा देश है, जिसने अपने नागरिकों की खुशी का पता लगाने के लिए हैप्पीनेस इंडेक्स बनाया है। हम सभी को मिलकर हरियाणा में भी हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि समय और पैसे के बीच समय को महत्व दें। दिमाग को काबू में रखने के लिए योग-ध्यान करें। स्वयं को कार्य में व्यस्त रखें, ताकि दिमाग में बुरे विचार न आ पाएं। स्वयं पर विश्वास करें, सकारात्मकता बनाये रखें, उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाकर कारगर और जिम्मेवार नागरिक बनें। इस अवसर पर युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव श्री विजेन्द्र कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ० अमित अग्रवाल और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री बी.बी.भारती भी उपस्थित थे।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले जिला के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक – राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बाल दिवस के उपलक्ष पर आज हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में जिला से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बहुत ही प्रेमपूर्वक बच्चों से बातचीत कर उन्हें प्रेरित किया। बच्चों का हौसला देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर राज्यपाल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी को भाव विभोर कर दिया। उपस्थित बच्चों और अध्यापकगण ने भी पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। राज्यपाल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन के बारे में बच्चों से विस्तार से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जवाहरलाल नेहरू ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देकर भारत को एक शक्तिशाली देश बनाने में अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसा बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भावी कर्णधार है और राष्ट्र को उनसे बहुत उम्मीदें है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक भी उपस्थित थे।
किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं रबी फसलों का पंजीकरण ः डीसी
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम
किसान ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ मोबाइल एप्लीकेशन पर भी कर सकते हैं फसल का पंजीकरण
रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक – डीसी राहुल हुड्डा ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी रबी की फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं ताकि कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा कृषि योजनाओं का लाभ सही ढंग से उठाया जा सके। उन्होंने बताया कि किसान अपना पंजीकरण ीजजचेध्ध्ंिेंस.ींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर करवाना सुनिश्चित करें। डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से किसान हित में ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच की गई है। इस एप्लीकेशन की सहायता से किसान घर बैठे अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो किसान एंड्रायड मोबाईल का प्रयोग करते है ऐसे सभी किसानों के मोबाइल में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की ऐप डाउनलोड करवाई जा रही है, जिससे किसान फसलों का ब्यौरा स्वयं भी दर्ज कर सकते है। उन्होंने बताया कि एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। डीसी ने बताया कि किसान अपने परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होने के बाद ही फसल पंजीकरण होगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर सही काम नहीं कर रहा है तो अपने किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना सही मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं ताकि ओटीपी आने और फसल पंजीकरण में किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आएं।
देशभर में 19 से 25 नवंबर तक मनाया जाएगा ‘कौमी एकता सप्ताह’ ः डीसी
कौमी एकता सप्ताह के तहत 24 को होगा ‘झंडा दिवस’ का आयोजन
रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक – देश भर में सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को मजबूत बनाने के उद्देश्य से 19 से 25 नवंबर तक ‘कौमी एकता सप्ताह’ मनाया जाएगा। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों में एकजुटता, आपसी भाईचारे व सांप्रदायिक सद्भाव की भावना जागृत करने के लिए जिला में ‘कौमी एकता सप्ताह’ का आयोजन करें ताकि सांप्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता के संदेश को देश एवं समाज के हर हिस्से तक पहुंचाया जा सके। डीसी ने कहा कि यह अवसर एक मौका देता है कि एक बहु सांस्कृतिक एवं बहुधार्मिक समाज में सहिष्णुता, सह-अस्तित्व एवं भाईचारे के मूल्यों की सदियों पुरानी परंपराओं को मजबूत किया जाए। देशभर में सांप्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत बनाने और जीवंत, समग्र संस्कृति एवं भाईचारे को लेकर गौरव की भावना के संचार के मकसद से 19 नवंबर से 25 नवंबर तक ‘कौमी एकता सप्ताह’ मनाया जाएगा। इस सप्ताह का पहला दिन 19 नवंबर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में, दूसरा दिन 20 नवंबर ‘अल्पसंख्यक कल्याण दिवस’, तीसरा दिन 21 नवंबर ‘भाषाई सद्भाव दिवस’, चैथा दिन 22 नवंबर ‘कमजोर वर्ग दिवस’, पांचवा दिन 23 नवंबर ‘सांस्कृतिक एकता दिवस’, 24 नवंबर को ‘झंडा दिवस’ तथा 25 नवंबर को सांप्रदायिक सद्भाव दिवस के तौर पर मनाया जाएगा।
आईजीयू मीरपुर में 20 व 21 नवंबर को होगा जिला युवा महोत्सव का आयोजन ः डीसी
रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक – डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से मीरपुर (रेवाड़ी) स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 20 व 21 नवंबर को किया जाएगा। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि जिला युवा महोत्सव विलुप्त होती लोक कला को संजोने का हरियाणा सरकार का बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने बताया कि 20 व 21 नवंबर को रेवाड़ी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में 750 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक के 48 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। जिला युवा महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के बीच तथा परिवार पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है जिसके आधार पर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला युवा महोत्सव के दौरान लोक नृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव उपरांत 5 से 7 दिसंबर तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव तथा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर अगले वर्ष 12 से 16 जनवरी तक राष्ट्र स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
लोकेश ने संभाला रेवाड़ी नगराधीश का पदभार
सीएम विंडो सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में निभाएंगे प्रभावी जिम्मेदारी
रेवाड़ी, 14 नवंबर, अभीतक – हरियाणा सिविल सर्विस 2023 बैच के अधिकारी लोकेश ने सोमवार को रेवाड़ी नगराधीश का पदभार ग्रहण कर लिया है। नगराधीश लोकेश ने पदभार संभालने उपरांत डीसी राहुल हुड्डा, एसपी दीपक सहारण व एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के साथ शिष्टाचार भेंट करते हुए जिला प्रशासन की ओर से क्रियान्वित योजनाओं को प्रभावी रूप से निभाते हुए अपने पद की जिम्मेदारी को सजगता से निर्वहन करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि लोकेश जिला महेंद्रगढ़ के छापडा गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने अपनी 12वीं तक की शिक्षा नारनौल से ग्रहण की और उसके बाद एनआईटी कुरुक्षेत्र से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन से बी.टैक करने उपरांत आयकर विभाग में करीब सात साल तक बतौर इंस्पेक्टर सेवाएं देने के बाद हरियाणा सिविल सर्विस 2023 की परीक्षा पास करते हुए एचसीएस एग्जीक्यूटिव के रूप में सेवाएं शुरू की। लोकेश की प्रशिक्षण के बाद बतौर नगराधीश हरियाणा सरकार ने पहली पोस्टिंग की है। लोकेश के पदभार ग्रहण करने के दौरान उनके पिता ओमप्रकाश यादव, माता प्रोमिला यादव व बहन गरिमा यादव मौजूद रही। नवनियुक्त नगराधीश लोकेश ने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से जनसेवा में निभाई जा रही जिम्मेदारी को वे बखूबी निभाएंगे और प्रयास रहेगा कि आमजन के हितों को मद्देनजर रखते हुए वे अपनी प्रशासनिक जिम्मेवारी के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि डीसी के नेतृत्व में वे रेवाड़ी जिला प्रशासन की कार्यशैली को गुणवत्तापरक बनाए रखते हुए जन सेवाओं को प्रदान करने में सक्रियता रखेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार के डिजिटल प्लेटफार्म पर आने वाली शिकायतों के निवारण करवाने सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों को यथा संभव पूरा करवाने में वे पूरी मॉनिटरिंग रखेंगे।
लोकेश, नगराधीश रेवाड़ी।
भिवानी के गांव खानक के पास मंगलवार सुबह पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक गौ-तस्कर के कमर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक में भेजा गया है। वहीं, दो अन्य घायल गौ-तस्कर सामान्य अस्पताल भिवानी में दाखिल करा गए हैं। एक गौ-तस्कर को पुलिस ने अरेस्ट किया है, जबकि इनके 2 साथी भागने में कामयाब रहे।
9 हस्तियों को मिला भिवानी गौरव सम्मान-2023
सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन के साथ मनाया गया लोक उत्सव
भिवानी, 14 नवंबर, अभीतक – भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा भिवानी गौरव सम्मान-2023 का आयोजन श्रीखाटू श्याम धाम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में प्रभावी कार्य करने वाली 9 हस्तियों को भिवानी गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन व प्रमोद शर्मा ने किया। इस अवसर पर हरियाणवी संस्कति से जुड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कलाकारों द्वारा छटा बिखेरी गई।
बॉक्स
इन्हे मिला भिवानी गौरव सम्मान
सेवा के क्षेत्र में सूरजभान बगडिया की स्मृति में प्रहलादगढ़ के डाक्टर दिलीप सिंह को लोकप्रशासन के लिए चै. बंसीलाल सम्मान, नारायणी देवी महाबीर प्रसाद भग्गनका ओजस्विनी सम्मान डा. कामना कौशिक को, साहित्य में श्रीमाधव मिश्र सम्मान डा. पुरूषोत्तम पुष्प को, लाला शिवलाल सर्राफ स्मृति सत्र में पंडित गोपाल कृष्ण सम्मान रामप्रताप वर्मा को, खेल के क्षेत्र में श्री सुरजीत सिंह सम्मान सुरेंद्र लोहिया को, शिक्षा के क्षेत्र में श्रीराम कृष्ण गुप्ता सम्मान त्रिलोकचंद गोयल को, लाला रामचंद्र जैन स्मृति सत्र में सेवा के लिए श्री फकीरचंद सम्मान चरखी दादरी के भूपेंद्र जैन को, राष्ट्र सेवा के लिए पंडित नेकीराम शर्मा सम्मान रवि दाधीच को, पत्रकारिता में बाबू बनारसी दास गुप्ता सम्मान पत्रकार धर्मेंद्र यादव को प्रदान किया गया।
बॉक्स
कार्यक्रम में रहा हुजूर कंवर साहेब महाराज का सान्निध्य
भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा भिवानी गौरव सम्मान समारोह में परमसंत हुजूर कंवर साहेब महाराज का सान्निध्य रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व मुख्यअतिथि फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में हुजूर कंवर महाराज ने भिवानी परिवार मैत्री संघ के द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की प्रशंसा की। इस अवसर पर संजय जैन, दिनेश गुप्ता, हंसराज ललहन, सुनील अग्रवाल, सुशील गनोत्रा, पवन मोढ़ा, मनीष गोयल, विनय सिंघल, मीनाक्षी गर्ग, अजय बनारसीदास गुप्ता, सुरेश तायल, जगदीश गोयल, आरके अनायत, नवल किशोर गोयल, छोटूराम, गुलशन वर्मा, बाली शर्मा, सत्यनारायण यादव, श्रीभगवान दीक्षित, संजय गोयल, कमल भारद्वाज, पवन गोयल, जगत नारायण भारद्वाज, भागीरथ शर्मा, शिवराज भारद्वाज, डा. बुद्धदेव आर्य, अशोक भारद्वाज, रणविजय सिंह तंवर, राजकुमार डुडेजा, पूजा बंसल, रमेश गुप्ता समेत कई जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
रासायनिक उर्वकों का अंधाधुंध प्रयोग खेती के लिए नुकसानदायकः डॉ. नरहरि बांगड़
भिवानी में हुआ किसान संगोष्ठी का आयोजन
चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ. नरहरि बांगड़ ने कहा कि किसान फसलों में आने वाली किसी भी प्रकार की बीमारी की रोकथाम के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह लेकर ही दवाई का छिडकाव करें। फसलों को बीमारियों से बचाव के लिए कृषि विभाग द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहेे हैं। फसलों को गुलाबी सुंडी या अन्य किसी प्रकार की बीमारी से बचाव के लिए किसानों को जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन करने व सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने किसानों से सीधा संवाद भी किया और किसानों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। महानिदेशक डॉ. बांगड़ मंगलवार को भिवानी में फसल अवशेष प्रबंधन और कपास की फसल को गुलाबी सुंडी से बचाने को लेकर आयोजित किसान संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने किसानों से कहा कि वे मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिए फसल अवशषों को खेत की मिट्टी में ही मिलाएं, इसके लिए विभाग द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि फसल अवशेषों में अनेक प्रकार के पोषक तत्व होते हैं, जो मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाते हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि वे किसी भी कीमत पर फसल अवशेष न जलाएं, इससे मित्र कीट जलने के साथ-साथ धरती मां का आंचल भी जलता है। वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रदुषित होता है। भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है। उन्होंनें किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खेती में रासायनिक उर्वकों का अंधाधुंध प्रयोग न करें। रासायनिक उर्वकों के अधिक प्रयोग से भूमि की उपजाऊ शक्ति समाप्त होने लगती है, जिससे खेती की जमीन में बांझपन आ जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों से प्राकृतिक व अॉर्गेनिक खेती अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी और स्वास्थ्य भी सही रहेगा। डा. बांगड़ ने कहा कि कपास की फसल में गुलाबी सुंडी का प्रकोप सामने आ रहा है, ऐसे में यदि कपास के फूल, टिंडा पर गुलाबी सुंडी दिखाई दे तो उसको तुरंत प्रभाव से नष्ट करें ताकि वह अधिक न फैले। उन्होंने किसानों को परंपरागत खेती की बजाय आधुनिक खेती में फल, फूल, सब्जी उत्पादन व बागवानी पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए बीज से लेकर बाजार तक रास्ता सुगम किया है।
जिले में हर माह नारकोर्टिस कोर्डिनेंस कमेटी की बैठकें आयोजित करें – संजीव कौशल
नशे से पीडि़तों का इलाज करवाने और नशा छुड़वाने के सकारात्मक प्रयास किए जाए
हर गांव, खण्ड एवं जिला स्तर पर साईक्लोथोन चलाया जाए
मेडिकल स्टोर बिना चिकित्सक के लिखे नशे की दवाई देने के लिए वर्जित
चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि जिला स्तर पर हर माह नेशनल नारकोर्टिस कोर्डिनेंस कमेटी की बैठकें आयोजित की जाए तथा उनकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाएं। इसके अलावा उपायुक्त तिमाही एवं एसडीएम हर माह जिला में कार्यरत नशा मुक्ति केन्द्र की मॉनिटरिंग करें और उसकी जानकारी अवश्य अपलोड करें। मुख्य सचिव आज यहां छठी नेशनल नारकोर्टिस कोर्डिनेंस कमेटी की राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग डा. जी अनुपमा, डीजीपी श्री शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी श्री आलोक मितल, श्री ओ.पी. सिंह, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, श्रीमती आशिमा बराड़, आबकारी एवं कराधान आयुक्त एवं सचिव श्री अशोक मीणा, विशेष सचिव गृह विभाग श्री महावीर कौशिक सहित विभिन्न विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा, बैठक से पुलिस विभाग के कई अधिकारी अॉनलाईन भी जुड़े। बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि कई जिलों के उपायुक्त एवं एसडीएम की रिपोर्ट लम्बित हैं, उसे जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि एनसीबी द्वारा नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिए नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। अब तक 3306 केस दर्ज कर 4452 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 40 क्विंटल अफीम भी पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ बेचते हुए पाए जाने वाले मामलों में 15 दिन के लिए एफएसल रिपोर्ट की जानी चाहिए ताकि केसों का निपटारा करने में दिक्कतें पेश न आए। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में हरियाणा पुलिस एक्ट 2007 के तहत लीगल एवं आई टी कंसलटेंट नियुक्त किए जाएंगे ताकि मादक पदार्थो के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में तेजी लाई जा सके। उन्होंने जिलों में चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त बनाने, स्टाफ प्रशिक्षण के लिए एसओपी तैयार करने तथा इसे अन्य विभागों को भेजे जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा नशा करने वालों को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए उनकी पहचान कर सहायता की जाए। पुलिस द्वारा अब तक राज्य में नशे से पीडित 12572 व्यक्तियों में से 2293 को नशा मुक्ति केन्द्रो में दाखिल कर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही मनोचिकित्सकों से भी परामर्श दिलवाया जाए ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके। मुख्य सचिव ने कहा कि नशे से पीडित व्यक्तियों का इलाज करवाने और नशा छुड़वाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाए ताकि ऐसे व्यक्तियों के जीवन में उजियारा लाया जा सके। राज्य स्तर पर चलाए गए साईक्लोथोन अभियान के सार्थक परिणाम आए हैं। इसलिए साईक्लोथोन अभियान को हर गांव, खण्ड एवं जिला स्तर पर चलाया जाए और इस अभियान को पब्लिक का हिस्सा बनाकर इससे प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि ई-स्पोर्टस नीति के तहत नशे के खिलाफ शैक्षणिक स्तर पर प्रशिक्षण व खेल गतिविधियों को बढावा देकर उन्हें निपुण करने जैसे कार्य किये जाए ताकि नशे की बीमारी बारे पूर्ण रूप से जागरूक किया जा सके। राहगीरी कार्यक्रमों के माध्यम से भी नशे की लत बारे जागरूक किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के 15 जिलों में नशा मुक्ति केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं उनके लाईसेंस नवीनीकरण बारे भी कारवाई अमल में लाई जाए। इसके अलावा अन्य जिलों में भी नशा मुक्ति केन्द्र खोलने बारे प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है। इसके अलावा 13 नशा मुक्ति केन्द्र प्राईवेट संस्थाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पुलिस, आबकारी एवं राजस्व विभाग के राजपत्रित अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत नशा मुक्ति केन्द्रों की जांच कर कारवाई करने के लिए अधिकृत किया जाए। इसके अलावा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले नशा मुक्ति केन्द्रों की रेटिंग की जाएगी। इसके लिए नशा मुक्ति केन्द्रों के समक्ष आने वाले समस्याओं का समाधान करने लिए जल्द ही पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। श्री कौशल ने कहा कि राज्य में सभी मेडिकल स्टोर पर चिकित्सक के लिखे बिना नशे की दवाई देने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इसके लिए ‘‘साथी’’ एपलीकेशन के माध्यम से पूर्ण मोनिटरिंग की जाएगी। एनडीपीए के विवादों की सुनवाई के लिए सिरसा की तर्ज पर फतेहाबाद, अम्बाला, हिसार, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र व पानीपत सहित सात फास्ट स्पेशल ट्रेक कोर्ट कार्य कर रही हैं तथा राज्य सरकार द्वारा रोहतक, गुरूग्राम, फरीदबाद व यमुनानगर में 4 ओर फास्ट विशेष फास्ट ट्रेक कोर्ट स्थापित करने की दिशा में कदम उठाये गए हैं।
सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2024 के लिए आवेदन की बढ़ाई तिथि
भिवानी, 14 नवंबर, अभीतक – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुल व विद्यापीठों (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिकध्उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए बिना विलम्ब शुल्क अॉनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 21 नवम्बर, 2023 कर दिया गया है, पहले अंतिम तिथि 14 नवम्बर निर्धारित की गई थी। यह जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुल व विद्यापीठों (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिकध्उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए अॉनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। सभी सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (नियमित) एवं गुरूकुल व विद्यापीठों के मुखियाओं को सूचित किया जाता है कि वह बिना विलम्ब शुल्क सहित 21 नवम्बर, 2023 तक आवेदन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे बताया कि 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 22 से 28 नवम्बर तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 29 नवम्बर से 05 दिसम्बर, 2023 तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते है। विद्यालयी व गुरूकुल व विद्यापीठ परीक्षार्थी अॉनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट ूूू.इेमी.वतह.पद पर दिए गए लिंक पर लॉगिन करें। अॉनलाइन पंजीकरण हेतु दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अॉनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हैल्पलाईन नम्बर 01664-254300 एवं 254309 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सहकारिता मंत्री ने की करनाल शुगर मिल के 48वें पिराई सत्र की शुरुआत, बोले- किसान का एक-एक गन्ना खरीदेगी सरकार
हरियाणा की मनोहर सरकार 386 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से दे रही देशभर में सर्वाधिक गन्ने का दाम
9 साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ-सबका विकास की भावना से हर वर्ग के लिए किया काम
चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने मंगलवार को करनाल शुगर मिल मशीन में गन्ने डालकर 48वें पिराई सीजन की शुरूआत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार किसान का एक-एक गन्ना खरीदेगी और समय से पेमेंट भी देगी। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि 9 साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ-सबका विकास की भावना से हर वर्ग के लिए काम किया है। सरकार ने 14 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का दाम बढ़ाकर 386 रुपये देने का काम किया है, जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इसके अलावा अगले साल के पिराई सीजन के लिए गन्ने के दाम 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की पहले ही घोषणा कर दी है।
मुख्यमंत्री की सोच घाटे से निकले सहकारी चीनी मिलें
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच है कि शुगर मिलों को घाटे से निकाला जाए इसलिए उन्होंने मिलों की क्षमता बढ़ाने का कार्य किया है। पुराने शुगर मिलों में मरम्मत का कार्य ज्यादा होता था, ऐसे में किसानों को उत्तरप्रदेश में गन्ना लेकर जाना पड़ता था लेकिन मुख्यमंत्री ने मिलों की क्षमता बढ़ाई। आज हमारे किसानों का गन्ना दूसरे प्रदेश में नहीं जाता। उन्होंने कहा कि शुगर मिलों में चीनी के साथ-साथ एथनॉल प्लॉट व बायोगैस प्लॉट भी शुरू किए गए हैं। आज जो भी सुधार हो रहे हैं, इससे किसान को फायदा होता है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारी समितियों में काफी सुधार किए गए हैं। पैक्स के कंप्यूटराइज्ड होने से लोगों को लाभ मिलेगा। सहकार से समृद्धि संदेश से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और बेरोजगारी दूर होगी। इस चीनी मिल में 55 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई के साथ 10 प्रतिशत चीनी रिकवरी का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने पिराई सत्र में सबसे पहले गन्ना लाने वाले इन किसानों को सम्मानित किया। घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने करनाल शुगर मिल के नवीनीकरण पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने किसानों को पिराई सीजन के दौरान किसी तरह की परेशानी व दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए अच्छी प्लॉनिंग से गन्ना लाया जाए। एमडी हितेंद्र कुमार, जीएम रोडवेज कुलदीप सिंह भी मौके पर उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक बढ़ाई
किसी भी क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिका को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया जाएगा सम्मानित
चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक – हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित जाएगा। इसके लिए आवेदन की तिथि को एक नवंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर किया गया है। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुल 86 पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें से 11-11 हजार के 47 पुरस्कार व 39 पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे। विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाएं संबंधित जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में 30 नवंबर तक आवेदन जमा करवा सकती हैं। प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के सम्बन्ध निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशानुसार किसी भी बालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, समाज सेवा के कार्य में सराहनीय कार्य के लिए, मीडिया एवं साहित्य, खेल में सराहनीय कार्य करने वाली व बहादुरी के क्षेत्र में राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाम भेजा गया हो आदि को पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 60 प्रतिशत या उससे अधिक विशेष दिव्यांग बच्चों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हो एवं चाइल्ड केयर संस्थान में रह रहे बच्चों ने इन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया हो उन बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं के नाम सभी दस्तावेजों सहित संबंधित विभागों की सिफारिश उपरांत स्थानीय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग में 30 नवंबर तक अॉफलाइन जमा करवाना होगा।
ग्राम विकास से स्वराज की अवधारणा को साकार कर रही मनोहर सरकार
राज्य सरकार ने ग्राम विकास की दिशा में किया अभूतपूर्व कार्य
6260 गांवों में लाल डोरे के भीतर 25.17 लाख प्रॉपर्टी कार्ड बनाये गए
चंडीगढ़, 14 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2014 से लगातार महात्मा गांधी के ग्राम्य विकास के बिना स्वराज की कल्पना नहीं की जा सकती के मूलमंत्र पर चलते हुए ग्राम विकास की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया गया है। इससे न केवल गांवों में विकास की तस्वीर बदली है बल्कि शहरों जैसी सुविधाएं मिली हैं। लाल डोरा खत्म करने के लिए आरंभ की गई स्वामित्व योजना भी लोगों को खूब रास आ रही है। जिन मकानों में लोग वर्षों से रह रहे हैं, लेकिन उनके कभी मालिक नहीं बन पाए, आज मनोहर सरकार ने उन्हें 80 रुपये में रजिस्ट्री देकर मकानों का मालिकाना हक दिया है। जब मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस योजना की परिकल्पना की थी तो किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस योजना को पूरे देश में लागू करने की घोषणा कर सकते हैं। आज प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत हरियाणा के 6260 गांवों में लाल डोरे के भीतर 25.17 लाख प्रॉपर्टी कार्ड बनाये गए हैं।
ग्राम पंचायतों को किया सशक्त
गांवों को विकसित करने और विकास कार्यों में तेजी लाने हेतु मुख्यमंत्री ने शक्तियों का विकेंद्रीकरण करने का निर्णय लिया। राज्य सरकार ने ग्रामीण आंचल के गतिशील विकास हेतु पंचायती राज संस्थाओं का सशक्तिकरण करते हुए पंचायतों को स्वायत्ता प्रदान की ताकि वे अपने स्तर पर ही विकास कार्य करवा सकें। इसके लिए पंचायतों को प्रशासनिक व वित्तीय शक्तियां प्रदान की गई। साथ ही, सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग-ए को 8 प्रतिशत आरक्षण दिया है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने अंतर जिला परिषद का गठन कर पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद को विभिन्न प्रकार के छोटे विकास कार्य करने के लिए अधिकृत किया है। बड़ी परियोजनाएं मुख्यालय स्तर पर सरकार द्वारा की जा रही हैं।
ग्राम सचिवालयों को किया सुदृढ, आईटी सुविधाएं भी दी
मुख्यमंत्री ने ई-गवर्नेंस की अवधारणा को मुख्यालय व जिला सचिवालयों में लागू करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में साकार करने की परिकल्पना के तहत गांवों में सचिवालय स्वरूप ग्राम सचिवालय स्थापित करने की पहल की। अब तक 1856 ग्राम सचिवालय खोले जा चुके हैं और शेष की प्रक्रिया जारी है। इन ग्राम सचिवालयों में पटवारी, पंचायत सचिव, सरपंच इत्यादि के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, इनमें अटल सेवा केंद्र भी खोले गए हैं, ताकि गांवों के लोग सरकार की अॉनलाइन सुविधाओं का लाभ एक ही छत के नीचे प्राप्त कर सकें। मुख्यमंत्री की इस सोच की ग्रामीण खुले मन से प्रशंसा कर रहे हैं कि उन्हें तहसील व जिला मुख्यालयों के कार्यालयों के चक्कर काटने से मुक्ति मिली है। इसका जिक्र मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रमों में भी लोग कर रहे हैं।
पंच से जिला परिषद के अध्यक्ष तक का मानदेय बढ़ाकर मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों का किया है सम्मान
मुख्यमंत्री का मानना है कि छोटी सरकारों के चुने हुए जनप्रतिनिधियों का प्रतिदिन विधायक, सांसदों व मंत्रियों की तरह जनता से मिलना होता है और कभी दृकभी आयोजन भी अपने स्तर पर करना होता है। प्रतिदिन की इस खर्च की प्रतिपूर्ति करने के लिए मुख्यमंत्री ने पंच से लेकर जिला परिषद के अध्यक्षों के मासिक मानदेय में अभूतपूर्व वृद्धि की है। अब पंचों को 1600 रुपये, सरपंचों को 5,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है। मुख्यमंत्री ने जिला परिषद के अध्यक्षों का मानदेय 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये और सदस्यों का मानदेय 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये किया है। इसके अलावा, पंचायत समिति के अध्यक्षों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 3,500 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये तथा सदस्यों का मानदेय 1,600 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये किया है।
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों व चैकीदारों का भी रखा ख्याल
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थानों के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीण सफाई कर्मचारियों व गांवों व प्रशासन के सबसे भरोसेमंद व्यक्ति ग्रामीण चैकीदारों का भी ख्याल रखा है। वर्तमान राज्य सरकार ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मानदेय 15,000 रुपये प्रतिमाह किया है, जो 2014 में 8,100 रुपये था। इसी प्रकार, ग्रामीण चैकीदारों का भी 3,500 रुपये से बढ़ाकर 11,000 रुपये प्रतिमाह किया है। इतना ही नहीं, गांवों के नम्बरदारों का भी मासिक मानदेय बढ़ाकर 3,000 रुपये किया है। इसके अलावा, मनरेगा मजदूरों की प्रतिदिन मजदूरी भी बढ़ाकर 357 रुपये की है। हरियाणा सरकार ने विगत 9 वर्षों में लगातार ग्रामीण विकास पर विशेष फोकस किया है, जिसका परिणाम अब दिखाई दे रहा है। गांवों में सफाई व्यवस्था व जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ सामुदायिक केंद्र और पार्क एवं व्यायामशालाओं की स्थापना कर ग्राम्य जीवन की रूपरेखा में नया बदलाव आया है। ग्राम विकास के माध्यम से ही स्वराज की अवधारणा को साकार किया जा सकता है, इस मूलमंत्र के साथ राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।