Haryana Abhitak News 15/11/23

 

एल. ए. स्कूल में भाई-दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक – एल. ए. स्कूल में पावन भाई-दूज का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि भाई-दूज का पावन पर्व भारतीय संस्कृति की सुंदर धरोहर है। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या ने भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा को तिलक लगाकर एक सुंदर पहल की। इसके बाद पिंकी अहलावत ने डीपीई अमित लोहचब व पुष्पा यादव ने म्यूजिक टीचर जितेंद्र को तिलक लगाकर उनसे शुभाशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को भाई-दूज की शुभकामनाएं भेंट की।

 

Posting order of Handicapped (ROH Cadre)

 


एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में भाई दूज त्योहार धूम-धाम से मनाया गया
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक – एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में भाई दूज त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालय में उपस्थित लगभग सभी बहनों ने अपने भाईयों को तिलक लगाकर परंपरा को आगे बढ़ाया। निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि भाई दूज हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध त्योहार है। दीपावली के पांच दिवसीय त्योहार के पांचवे दिन मनाया जाने वाला पर्व भाई दूज होता है। भाई दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता है। यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित पर्व है, जिसे बड़ी श्रद्धा और परस्पर प्रेम के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन के बाद भाईदूज ऐसा दूसरा त्योहार है जो भाई-बहन के अगाद्य प्रेम को समर्पित है। भाई दूज को लेकर यह मान्यता है कि इस दिन भाई को तिलक लगाकर प्रेमपूर्वक भोजन कराने से परस्पर प्रेम तो बढ़ाता ही है, भाई की उम्र भी लम्बी हो जाती है। बहन के प्रति बचपन से ही चिंतित रहने वाले भाई के प्रति प्रेम प्रकट करने का इससे अच्छा अवसर दूसरा नहीं। प्राथमिक विभाग प्रभारी पूजा भारद्वाज ने बताया कि जितना महत्व रक्षाबंधन को दिया जाता है उतना ही महत्व भाई दूज को दिया जाना चाहिए। हम सभी को अपने रोजाना की दिनचर्या को बदलने के लिए हमें निश्चित रूप से त्योहार मनाना चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। यह विभिन्न तरीकों से मददगार होता है, यह आपको उस खास दिन के ऐतिहासिक महत्व को जानने और हमारी समृद्ध संस्कृति और सामाजिक विरासत को बचाने में मदद करता है। उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल, आशा वत्स, मीनूू शर्मा, रितुराज, मोनिका, उषा, हर्ष, सुनीता, निशा, पूजा भारद्वाज, मुकेश रोहिला, रिंकू सर आदि स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक – राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्राध्यापक मदन अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। विद्यालय के प्राध्यापक विकास शर्मा, रणबीर सिंह, श्रीमती नीरज अहलावत, अनिता कादियान, बबीता, मुनेश, ज्योति, अमित कुमार, वरुण कुमार, योगेश पंघाल, जय भगवान, डीपीई सुदीप जाखड़, दिनेश कुमार, खुशीराम, पंकज नगर,सुधीर कादयान, पवन कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने इन प्रतियोगिताओं के संचालन में सहयोग किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज आयोजित की गई प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए प्राध्यापक डाॅ प्रवीण खुराना ने बताया कि लड़कों के वर्ग में बाधा दौड़ में 12वीं कक्षा के अमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सतपाल ने दूसरा और दीपांशु ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के वर्ग में 11वीं कक्षा की प्रमिला प्रथम रही। जबकि 12वीं की खुशबू ने दूसरा और 11वीं की प्रियांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैलून रेस में खुशबू ने बाजी मारी। जबकि 11वीं कक्षा की तन्नू दूसरे स्थान पर रही और 12वीं कक्षा की तन्नू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस में प्रमिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तनु ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि 12वीं कक्षा की खुशी इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही। आज की प्रतियोगिताओं की खास बात यह रही कि छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने अधिक प्रतिभागिता की। तीन टांग दौड़ में लड़कियों के वर्ग में खुशी मानवी और पारुल की टीम विजयी रही जबकि लड़कों के वर्ग में रोहित अतुल और सतपाल की टीम ने क्रमशः पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। बिस्किट खाओ-दौड़ लगाओ प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में खुशी ने पहला स्थान प्राप्त किया। समीक्षा दूसरे स्थान पर रही। जबकि मानवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिगजैग दौड़ प्रतियोगिता में अमन प्रथम रहे। सतपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और हेमंत इस प्रतियोगिता में तीसरे विजेता बने। लड़कियों के वर्ग में 11वीं कक्षा की मानवी ने बाजी मारी। 12वीं कक्षा की खुशबू इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही, जबकि प्रियांशी ने इस प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के सालाना उत्सव में सम्मानित भी किया जाएगा। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और शिक्षकों को भी इस प्रतियोगिता की आयोजन के लिए उन्होंने बधाई दी। प्राध्यापक योगेश पंघाल ने विजेता प्रतिभागियों को 1200 रूपये की नगद राशि के पुरस्कार देने की घोषणा की।

 

एमडीडी टू इंडिया संस्था द्वारा बाल दिवस पर आयोजित किया समारोह
इनेलो नेता धर्मवीर दरोगा मुख्यातिथि के तौर पर रहे “ाामिल
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक – मंगलवार को झज्जर के रेवाडी रोड पर एमडीडी टू इंडिया संस्था द्वारा बाल दिवस समारोह आयोजित किया गया। बाल दिवस समारोह में इनेलो नेता श्री धर्मवीर दरोगा मुख्यातिथि के तौर पर “ाामिल रहे। इनेलो नेता श्री धर्मवीर दरोगा ने बच्चो को जागरूक किया और कहा कि इस बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को संस्था सफल बनाने में महत्वपूर्ण अहंम भूमिका निभा रही है। धर्मबीर दरोगा ने कहा कि बाल विवाह कानुनी अपराध है।

बच्चे हैं अनमोल धरोहर, किसी अन्य बच्चे से तुलना करके इन्हें कम न आंकें, बाल दिवस के कार्यक्रम में बोले महिपाल
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक – खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर भावविभोर करने वाले सांस्कृतिक और कला सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री अरविंद कुमार की अध्यक्षता में विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए विधिक सेमिनार का आयोजन कर बाल दिवस को सार गर्भित तरीके से मनाया गया और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु को याद किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्र्वज्लित कर की गई। इस अवसर पर जिला झज्जर विधिक सेवा प्राधिकरण से झज्जर कोअॉर्डिनेटर कर्मजीत छिल्लर ने विद्यार्थियों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए सभी को बताया किस प्रकार भारत का कोई भी नागरिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं और न्याय प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा मिनी महाभारत चित्रण किया गया और दिखाया किस प्रकार अधर्म के प्रभाव में व्यक्ति वो फैसले भी कर लेता है जो आने वाली पीढि़यों तक प्रभावित करते हैं। यो देश मेरा रंगीला के माध्यम से अनेकता में एकता का प्रदर्शन करते हुए देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को जीवंत रूप से चित्रित करते हुए उपस्थित दर्शकों को अन्यत्र राज्यों की वेशभूषा, खानपान से परिचित होने का अवसर मिला। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीजेएम श्री अरविंद कुमार ने बाल दिवस के महत्व पर जोर देते हुए बताया युवाशक्ति को सम्मान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अवसर प्रदान करने को ही इस दिवस की शुरुआत की गई। वर्तमान समय ऐसा है जब हर व्यक्ति तक कानून पहुंचने की कोशिश कर रहा है और सरकार विभिन्न माध्यमों के द्वारा समाज आम नागरिक के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार कर रही है। समय समय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरणद्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में संस्कारम के विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। कार्यक्रम के अंत में संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने सीजेएम को संस्कारम के विद्यार्थियों द्वारा हर वर्ष क्लैट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में कामयाबी प्राप्त होती है और देश के सर्वश्रेष्ठ लॉ यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में पढने का अवसर मिलता है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समूह के चेयरमैन महिपाल ने कहा हर बच्चा अपने आप में अनमोल है और किसी अन्य से तुलना ईश्वर की बनाई श्रेष्ठ कृति को नीचा दिखाने की कोशिश मात्र रहेगी। कई उदाहरण देकर चेयरमैन महिपाल ने समझाया कि बचपन में बहुत ज्यादा प्रतिभा नही दिखने के बावजूद किस प्रकार बाद में ये विद्यार्थी बदलाव के धोतक बने और विश्व में बदलाव लेकर आए।

सांसद कार्तिकेय शर्मा 17 को करेंगे जन संवाद कार्यक्रम – डी सी
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक – राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा 17 नवंबर को जिले के पांच गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद श्री शर्मा शुक्रवार को जिले के गांव दहकौरा से अपना जनसंवाद कार्यक्रम शुरू करेंगे और इस उपरांत बहराना, सिवाना, बाकरा और जहाजगढ गांव में ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेेंगे। सांसद जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अधिकारी मौजूद रहेंगे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

नशा मुक्ति क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करेगी सरकार – कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग की ओर से नशा मुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, संस्थान, नशा मुक्ति केंद्र को वर्ष 2023-24 के लिए राज्य पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी बुधवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में नशा मुक्ति के क्षेत्र में श्शराब एवं मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के क्षेत्र्य में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्य पुरस्कार योजना के अंतर्गत अवार्डसोशलजस्टिसएचआरवाईडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल के माध्यम से 30 नवंबर, 2023 तक अॉनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि सभी पात्र संस्थाओं, व्यक्तियों से केवल विभागीय अवार्डसोशलजस्टिसएचआरवाईडॉटजीओवीडॉटइन वेबसाइट के माध्यम से अॉनलाइन किए गए आवेदन ही स्वीकार किये जाएंगे। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

.मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

वोटर हेल्पलाइन एप व वोटर सर्विस पोर्टल पर घर बैठे बनवाएं अपना वोट – डीसी
25 व 26 नवंबर को जिला के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित होंगे
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान नौ दिसंबर चलेगा, विभाग पात्र युवाओं को वोट बनवाने के लिए करें प्रेरित
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक – डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि स्वस्थ व सुदृढ लोकतंत्र में जागरूक मतदाता और त्रुटिरहित मतदाता सूची मजबूत आधार स्तम्भ होते हैं। चुनाव आयोग ने उपरोक्त उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नया वोट बनवाने व मतदाता सूची में कोई त्रुटि ठीक करवाने, रिहायशी पता बदलवाने आदि संबंधित कार्य घर बैठे वोटर हेल्पलाइन एप और वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे अॉनलाइन कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने इसके अतिरिक्त मतदाताओं व बीएलओज की मदद के लिए बीएलओ एप का जारी किया है। यह दोनों एप व पोर्टल वोट बनाने व उससे जुडी अन्य सेवाओं में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत विभागीय अधिकारी विशेषतौर पर उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग, खेल विभाग, एनवाईके पात्र युवाओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने अथवा संशोधन कराने के लिए फॉर्म 6, 7, 8 एवं 8 ए आदि के लिए अॉनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त अपने मतदान केंद्र की लोकेशन की जानकारी, चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों का विवरण, मतगणना परिणाम से जुडी जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही निर्वाचन संबंधी कोई भी शिकायत अॉनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप सभी नागरिकों की शंकाओं व जिज्ञासाओं के समाधान में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। वहीं दूसरी ओर बीएलओ एप के माध्यम से बीएलओ द्वारा वोटरों की समस्या को दूर करने व उनके आवेदन को अॉन द स्पॉट अॉनलाइन करने का कार्य भी सुगमता से किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र के लेटिटयूड, लोंगिट्यूड डाटा, फोटो, मूलभूत सुविधाओं जैसे रैम्प, टॉयलेट, बिजली व पानी इत्यादि से सम्बन्धित सूचना को आसानी से इस एप के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं।
25 व 26 नवंबर को लगेंगे विशेष शिविर
डीसी ने बताया कि जिला के सभी मतदान केंद्रों पर 25 व 26 नवंबर को वोट बनाने व अन्य त्रुटि ठीक करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। संबंधित बीएलओ अपने अपने बूथों पर मतदाता सूची और मतदाता सूची शुद्धिकरण से संबंधित फार्मों के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो युवा एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है ऐसे पात्र युवा अपना वोट जरूर बनवाएं। बैठक में सीईओ जिला परिषद सुभिता ढाका, जिला उप निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम परवेश कादियान, सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीपीओज, शिक्षा विभाग और निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

लोहारहेडी गांव में पर्यावरण संरक्षण, मोटे अनाज के उपयोग और मतदाता सूची पुनरीक्षण के बारे मेंं जागरूकता रैली निकालते हुुए ग्रामीण व विभागीय अधिकारी।

फसल अवशेष ना जलाने और मोटे अनाज के उपयोग को लेकर गांव लोहार हेडी में हुआ रोड शो
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तत्वावधान में छात्रों, ग्रामीणों व अधिकारियों ने निकाली जागरूकता रैली
जागरूकता रैली में कृषि विभाग की योजनाओं के साथ वोट बनवाने का भी किया आह्वान
बहादुरगढ, 15 नवंबर, अभीतक – उपमंडल के गांव लोहारहेडी में बुधवार को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा निर्देशानुसार में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष ना जलाने और मोटे अनाज के उपयोग और नई वोट बनवाने को स्कूली छात्रों के साथ रोड शो आयोजित किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने भाग लेकर एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं से वोट बनवाने की अपील की। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजन को पराली ना जलाने का संदेश दिया। उप कृषि निदेशक डा जितेंद्र अहलावत ने रोड शो का नेतृत्व करते हुए ग्रामीणों को पराली ना जलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि धान की पराली ना जलाकर हमें इसका सदुपयोग करना चाहिए। पराली भूमि की उर्वरा शक्ति को बढाने में काफी लाभदायक है,जबकि फसल अवशेष जलाने से न केवल जमीन के मित्र कीट नष्ट हो जाते हैं,साथ ही प्रदूषण भी फैलता है,जो कि वातावरण की शुद्धता में बडी बाधा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन प्रदूषण नियंत्रण के दृष्टिगत समय की जरूरत है। अब ऐसी तकनीक भी उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा फसलों के अवशेष से उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं और अवशेष को विभिन्न उद्योगों में बेचा भी जा सकता है। ऐसे में किसी को भी फसलों के अवशेष जलाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। किसान फसल अवशेष को आय के साधन के रूप में प्रयोग करें और अपनी आमदनी बढाएं। कृषि विभाग के तकनीकी अधिकारी डा ईश्वर सिंह जाखड ने रोड शो के दौरान ग्रामीणों को मोटे अनाज के सेवन पर बल दिया। साथ ही जिन लोगों ने अपना वोट नहीं बनवाया है,उन्हें वोट बनवाने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने ग्रामीणों से मोटे अनाज का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इसमें कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है और यह मधुमेह की रोकथाम में भी मददगार है। यह आयरन,जिंक और कैल्शियम, जैसे खनिजों का अच्छा स्त्रोत है। मोटा अनाज वजन कम करने और उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में भी फ ायदमंद रहता है। इनका आमतौर पर फ लियों के साथ सेवन किया जाए,जो कि प्रोटीनयुक्त होता है। इस मौके पर कृषि एवं कल्याण विभाग के एसडीओ सुनील कौशिक, एसएमएस देवेंद्र सिंह,सहायक कृषि अभियंता राजीव चावला,वीरेंद्र सिंह,ग्राम सरपंच सहित अनेक अध्यापकगण, ग्रामीण और विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं रबी फसलों का पंजीकरण – उपायुक्त
किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा मोबाइल एप्लीकेशन पर भी कर सकते हैं फसल का पंजीकरण
झज्जर, 15 नवंबर, अभीतक – उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी रबी की फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं ताकि कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा कृषि योजनाओं का लाभ सही ढंग से उठाया जा सके। उन्होंने बताया कि किसान अपना पंजीकरण फसलडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल पर करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से किसान हित में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच की गई है। इस एप्लीकेशन की सहायता से किसान घर बैठे अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो किसान एंड्रायड मोबाईल का प्रयोग करते है ऐसे सभी किसानों के मोबाइल में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की ऐप डाउनलोड करवाई जा रही है, जिससे किसान फसलों का ब्यौरा स्वयं भी दर्ज कर सकते हंै। उन्होंने बताया कि एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। उपायुक्त ने बताया कि किसान अपने परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुडे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होने के बाद ही फसल पंजीकरण होगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुडा हुआ मोबाइल नंबर सही काम नहीं कर रहा है तो अपने किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना सही मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं ताकि ओटीपी आने और फसल पंजीकरण में किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आएं।

पुलिस प्र”ाासन ने रोहतक-दिल्ली मार्ग के भारी वाहनों का रूट पुल निर्माण के चलते किए डायवर्ट
रोहतक, 15 नवंबर, अभीतक – रोहतक में पुलिस प्र”ाासन ने दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों का रूट दिल्ली रोड पर पुल निर्माण के चलते डायवर्ट किया गया है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि दिल्ली रोड पर जेएनएल नहर पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके कारण दिल्ली रोड पर वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है। पुलिस द्वारा पीडब्लूडी विभाग व संबंधित ठेकेदार के साथ समन्वय बनाते हुए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेधा भूषण ने बताया कि बस स्टैंड व शीला बाईपास की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जाट भवन, दिल्ली रोड से डायवर्ट किया जाएगा। जो भारी वाहन जाट भवन से सोनीपत रोड होते हुए बोहर पुल, नानंदल भवन के सामने से होते हुए तथा आईएमटी के अन्दर से आईएमटी चैक, दिल्ली रोड पहुंचेगें। इसी प्रकार दिल्ली बाईपास चैक से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन ओमेक्स सिटी के अन्दर से होते हुए दिल्ली रोड पर निकलेंगे। दिल्ली से रोहतक आने वाले भारी वाहन ओमक्स सिटी के अंदर से होते हुये रोहतक में पहुंचेगे। दो पहिया व हल्के वाहन दिल्ली बाईपास चैक से सीधे पुल के उपर से होते हुए आईएमटी चैक की तरफ जा सकते है। वाहन चालकों की सुविधा व सुरक्षा के लिए सडक पर दिशा सूचक तथा सडक पर बोलार्डस भी लगाए गए है। आपत्तकालीन वाहन जैसे पुलिस वाहन, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को छोडकर बाकी भारी वाहनों के लिए दिल्ली बाईपास चैक से तिलयार टी-प्वाईंट तक की सडक अवरुद्ध रहेगी। किसी भी वाहन चालक द्वारा उक्त डायवर्जन प्लान की उल्लंघना की जाती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

श्री राहुल हुड्डा, डीसी

राष्ट्रीय बालिका दिवस के मद्देनजर 30 नवंबर तक सम्मान प्राप्ति के लिए कर सकते हैं आवेदन – डीसी
किसी भी क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिका को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया जाएगा सम्मानित
रेवाडी, 15 नवंबर, अभीतक – हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित जाएगा। सम्मान प्राप्ति के लिए अब पात्र 30 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुल 86 पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें से 11-11 हजार के 47 पुरस्कार व 39 पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे। इस संबंध में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाएं जिला रेवाडी के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में 30 नवंबर तक आवेदन जमा करवा सकती हैं। डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशानुसार प्रदेश की कोई भी बालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, समाज सेवा के कार्य में सराहनीय कार्य के लिए, मीडिया एवं साहित्य, सराहनीय कार्य करने वाली व बहादुरी के क्षेत्र में राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाम भेजा गया हो, आदि को पुरस्कार दिए जाएंगे। डीसी ने बताया कि इसके अतिरिक्त 60 प्रतिशत या उससे अधिक विशेष दिव्यांग बच्चों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हो एवं चाइल्ड केयर संस्थान में रह रहे बच्चों ने इन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया हो उन बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि इन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं के नाम सभी दस्तावेजों सहित संबंधित विभागों की सिफारिश उपरांत स्थानीय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग में 30 नवंबर तक अॉफ लाइन जमा करवाना होगा।

श्री राहुल हुड्डा, डीसी
यूआईडीएआई ने 14 दिसंबर तक बढ़ाई फ्री आधार कार्ड अपडेशन की तारीख – डीसी
नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी
रेवाडी, 15 नवंबर, अभीतक – भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने जनहित में निःशुल्क आधार कार्ड अपडेशन करने की तिथि बढाकर 14 दिसंबर 2023 कर दी है। यह जानकारी डीसी राहुल हुड्डड्ढा ने दी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे अपने आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड को 14 दिसंबर 2023 तक यूआईडीएआई के पोर्टल पर निशुल्क अपडेट करें। डीसी ने बताया कि आधार कार्ड को अॉनलाइन अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड धारक को किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। उन्होंने बताया कि जिला में जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र अॉनलाइन अपलोड करना होगा। डीसी ने बताया कि आधार कार्ड धारक माई आधार पोर्टल से आधार अॉनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माई आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है। उन्होंने जिलावासियों से इस निरूशुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही अॉनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना जरूरी है ।

श्री राहुल हुड्डा, डीसी

मेरा बिल-मेरा अधिकार’ योजना से एक करोड रुपए जीतने का अवसर
उपभोक्ता हर खरीद पर अवश्य लें जीएसटी बिल
मेरा बिल-मेरा अधिकार एप पोर्टल पर जीएसटी बिल करना होगा अपलोड
न्यूनतम 200 रुपये का बिल किया जा सकता है अपलोड
रेवाडी, 15 नवंबर, अभीतक – सरकार की ओर से मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना के तहत सरकार ने नागरिकों को एक करोड इनाम के साथ कई अन्य आकर्षक इनाम जीतने का अवसर प्रदान किया है। इसके लिए उपभोक्ता हर खरीद पर जीएसटी बिल जरूर लें और आकर्षक इनाम जीतने का मौका पाएं। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संदर्भ में वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना चलाई गई है, जिसके चलते प्रत्येक नागरिक खरीदारी के समय लिए गए बिल को संबंधित पोर्टल पर अपलोड करते हुए योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत सरकार की ओर से प्रति माह लक्की ड्रा निकाला जाएगा और नागरिकों का चयन किया जाएगा। इसमें वे ही नागरिक शामिल होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल लेकर पोर्टल पर अपलोड करेंगे। डीसी ने बताया कि सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रेरित किया जा सके। इसके अलावा जीएसटी बिल में बढोतरी करना भी सरकार का उद्देश्य है। टैक्स चोरी पर नकेल कसने में यह योजना काफी कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के जरिये सरकार की आय में भी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि मेरा बिल-मेरा अधिकार एप पर अपना जीएसटी बिल अवश्य अपलोड करना होगा। इसके अलावा वह ूमइ.उमतंइपसस.हेज.हवअ.पद पर जाकर पर जाकर जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं। हर माह पांच तारीख तक बिल अपलोड करने वाले होंगे उपभोक्ता ड्रा के पात्र – डीसी
डीसी ने बताया कि मेरा बिल-मेरा अधिकार कार्यक्रम के तहत पिछले महीने के दौरान जारी किए गए सभी बी2सी इनवॉइस को हर माह की पांच तारीख तक संबंधित एप्लिकेशन पर अपलोड करने वाले उपभोक्ता ही ड्रा के पात्र होंगे। इसी तरह बंपर पुरस्कार के लिए पिछले 3 महीनों में अपलोड बंपर ड्रॉ के हर महीने की 5 तारीख तक किए गए सभी इनवॉइस के लिए तिमाही आधार पर ड्रॉ निकाला जाएगा। मोबाइल ऐप या पोर्टल पर इनवॉइस अपलोड करने वालों को आपूर्तिकर्ता का जीएसटीआईएन, इनवॉइस संख्या, इनवॉइस की तिथि, इनवॉइस का मूल्य तथा ग्राहक का राज्य, केंद्र शासित प्रदेश की जानकारी देनी होगी। निष्क्रिय नकली जीएसटीआईएन वाले डुप्लीकेट अपलोड और इनवॉयस को सिस्टम द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा।
न्यूनतम 200 रुपए का बिल किया जा सकता है अपलोड
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि लकी ड्रॉ के लिए विचार किए जाने वाले इनवॉइस का न्यूनतम मूल्य 200 रुपये रखा गया है। बिल इनवॉइस आईओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध मोबाइल एप्लिकेशन ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ के साथ-साथ वेब भी अपलोड किए जा सकते हैं। लकी ड्रॉ के लिए विचार किए जाने के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा एक महीने में अधिकतम 25 इनवॉयस ऐप, वेब पोर्टल पर अपलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपलोड किए गए प्रत्येक इनवॉयस के लिए एक पावती संदर्भ संख्या (एआरएन) सृजित होगी जिसका उपयोग पुरस्कारों के ड्रॉ के लिए किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए मासिक व तिमाही आधार पर ड्रा निकाले जाएंगे। मासिक ड्रा में 10-10 हजार रुपए के 800 पुरस्कार तथा 10-10 लाख रुपए के दो पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं तिमाही आधार पर निकाले जाने वाले ड्रा के दो विजेताओं को एक-एक करोड रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी।
नागरिक जीएसटी बिल ऐसे करें अपलोड
डीसी ने बताया कि सरकार की मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले मेरा बिल मेरा अधिकार के ऐप को डाउनलोड करना होगा। यदि आप ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप ूमइ.उमतंइपसस.हेज.हवअ.पद पर जाकर पर बिल अपलोड किए जा सकते हैं। इसके बाद आपको अपना जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। एक बात का ध्यान रखें कि आप कम से कम दो सौ रुपये का जीएसटी बिल अवश्य अपलोड करें।

श्रीमती वर्षा जैन, सीजीएम

न्यायिक परिसर में 9 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत – सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा
रेवाडी, 15 नवंबर, अभीतक – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार 9 दिसंबर को रेवाडी स्थित न्यायिक परिसर सहित बावल व कोसली में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।

 

डॉ. बनवारी लाल ने किया चीनी मिल पलवल के पिराई सत्र का शुभारंभ
चंडीगढ़, 15 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के सहकारिता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बुधवार को दी पलवल सहकारी चीनी मिल के 40वें गन्ना पिराई सत्र 2023-24 का बटन दबाकर व मिल के डोंगा की चेन में गन्ना डालकर मिल का शुभारंभ किया। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मिल द्वारा प्रत्येक किसान का गन्ना पारदर्शिता व अॉन लाईन पर्ची के माध्यम से खरीदा जायेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किसानों के हित में गन्ने के मूल्य में 14 रूपये प्रति क्विंटल की बढोत्तरी की है और यह कदम निश्चित रूप से किसान हित में लिया गया उचित निर्णय है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि शुगर मिल द्वारा गन्ने की बोडिंग 38.00 लाख क्विंटल गन्ने की हुई है जिसमें से मिल को लगभग 32.00 लाख क्विंटल गन्ना पिराई के लिये मिलने की संभावना है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे मिल में साफ-सुथरा गन्ना लाये ताकि गन्ने की रिकवरी में बढोत्तरी हो सके और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मिल के पिराई सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए तथा चीनी मिलों में चीनी की उत्पादन क्षमता बढाई जा सके। हरियाणा की शुगर मिलों को घाटे से बाहर निकालने के लिये बायोगैस, एथॉनोल प्लांट व को-जेनरेशन प्लांट लगाये जा रहे हैं।

 

केयू के यूआईईटी संस्थान के शिक्षकों को अॉटोमोटिव इको फ्रेंडली ब्रेक मैटेरियल के लिए मिला पेटेंट
चंडीगढ़, 15 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान के मैकेनिकल विभाग के पाँच शिक्षकों डॉ विशाल अहलावत, डॉ संजय काजल, डॉ सुनील नैन, डॉ अनुराधा व डॉ उपेंद्र ढुल को अॉटोमोटिव इको फ्रेंडली ब्रेक मैटीरियल के लिए पेटेंट मिला है। इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने शिक्षकों को बधाई दी व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान के शिक्षकों को पेटंट मिलना गौरव की बात है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षकों को निरंतर शोध में बेहतर प्रयास करने से सार्थक परिणाम मिल रहे है ।

अम्बाला में दो दिवसीय एयर-शो का आयोजन 23 से
चंडीगढ़, 15 नवंबर, अभीतक – भारतीय वायुसेना द्वारा एयरफोर्स स्टेशन अम्बाला छावनी में 23 व 24 नवम्बर को एयर-शो का आयोजन किया जायेगा जिसमे भारतीय वायुसेना के जहाजों द्वारा आकाश में सूर्य किरण व आकाशगंगा टीम अपनी कलाओं का प्रदर्शन भी करेगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दते हुए बताया कि भारतीय वायुसेना द्वारा एयर-शो के सभी आवश्यक प्रबंध किए गये हैं। उन्होंने बताया कि पार्किंग के लिए अम्बाला छावनी में एयरफोर्स स्टेशन स्कूल के परिसर में तथा डोमैस्टिक एयरपोर्ट के नजदीक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक पहले से ही ड्रोन न उडाए जाने बारे धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हुए हैं।

जनजातीय गौरव दिवस पर बना इतिहास – नए भारत के विकास की यात्रा हुई आरंभ
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की करी शुरुआत
भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का लिया गया संकल्प
26 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा देशभर के सभी जिलों से गुजरेगी
हरियाणा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान घर घर पहुंचाई जाएगी योजनाओं की जानकारी
चंडीगढ़, 15 नवंबर, अभीतक – भारत के विकास और समृद्ध विरासत में अतुलनीय योगदान देने वाले आदिवासी व जनजातीय समुदायों के प्रतिनिधि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का एक नया विजन देश के समक्ष रखा। प्रधानमंत्री ने झारखण्ड राज्य के खूंटी जिले से विकसित भारत संकल्प यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही जनजातीय गौरव दिवस पर आज एक इतिहास बन गया, क्योंकि देश की आजादी के बाद भगवान बिरसा मुंडा की जन्म स्थली उलिहातू में पधारने वाले श्री नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में देशभर में सभी राज्यों में लगभग 200 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां खूंटी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। हरियाणा राजभवन, चंडीगढ में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय और विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान घर घर पहुंचाई जाएगी योजनाओं की जानकारी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 नवंबर से 26 जनवरी तक देशभर के सभी जिलों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज के ऐसे वंचित और जरूरतमंद व्यक्ति, जो किसी कारणवश सरकार की योजनाओं का लभ प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं, उन्हें सभी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ प्रदान करना है। हरियाणा में भी इस यात्रा के दौरान राज्य सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर घर पहुंचाई जाएगी और समाज के अंतिम पायदान पर खडे नागरिकों को लाभ दिया जाएगा।
विकसित भारत की दिलाई गई शपथ
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की शपथ दिलवाई। सभी ने शपथ लेते हुए संकल्प लिया कि हम सभी भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड से उखाड फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। इस मौके पर मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त, राजस्व श्री टीवीएसएन प्रसाद, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंड्रू, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी अनुपमा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एके सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव श्री विजेंद्र कुमार, एडीजीपी श्री एस चावला, महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप विर्क और राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मिशन-2024 मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नई पहल
हरियाणा को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य
स्टार्टअप्स के माध्यम से युवा आज जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब गीवर बन रहे
चंडीगढ़, 15 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विगत 9 वर्षों से आईटी का अधिक से अधिक उपयोग कर राज्य को डिजिटल क्रांति में अग्रणी बनाया है। सरकारी विभागों की कार्यशैली में आईटी ने व्यवस्था परिवर्तन का एक नया अध्याय जोडा है। मुख्यमंत्री ने मिशन- 2024 को भी आईटी से जोडा है और हरियाणा को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं से आईटी का उपयोग कर स्टार्टअप्स शुरू करके अन्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री ने लगातार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन को साकार करने की दिशा में अन्य राज्यों की तुलना में अनूठी पहल की है, जिसके चलते हरियाणा को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली है। हरियाणा का परिवार पहचान पत्र इसी डिजिटल क्रांति का एक नया उदाहरण है, जिसमें प्रदेश के हर परिवार की जानकारी उपलब्ध है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कहते हैं कि अब परिवार पहचान पत्र में उपलब्ध डाटा के अनुसार राज्य सरकार गरीबों, वंचितों व जरूरदमंदों के लिए योजनाएं बना रही है और उन्हें सीधा लाभ प्रदान किया जा रहा है। 8 अंकों के इस परिवार पहचान आईडी का अन्य राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि आज के युवा देश के भविष्य का आधार हैं। आईटी सेवी इन युवाओं की सोच ग्लोबल है और ये युवा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के मिशन को सफल बनाने में अहम कडी साबित होंगे। आज हरियाणा के युवाओं का रूझान आईटी की ओर बढा है। चंद्रयान-3 में भी हरियाणा के युवाओं का अतुलनीय योगदान रहा है। मुख्यमंत्री का मानना है कि डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर आज के युवा हमारी समृद्ध हरियाणवी संस्कृति को संरक्षित करने और बढावा देने का काम भी कर रहे हैं।
सुशासन का आधार आईटी
श्री मनोहर लाल, जो स्वयं एक आईटी ज्ञाता हैं, ने आईटी को सुशासन का आधार माना है। ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस के अपने विजन पर चलते हुए उन्होंने सदैव अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आईटी का अधिक से अधिक उपयोग करने की ओर प्रेरित किया। यही कारण है कि आज हरियाणा में 50 से अधिक सरकारी विभागों से जुडी 650 से अधिक नागरिक सेवाएं व योजनाएं अॉनलाइन हो चुकी हैं और घर बैठे ही लोग इन योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। इन योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में युवा एक अहम भूमिका निभा रहे हैं, क्योंकि ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुडे अधिकतर अभिभावकों को आईटी का इतना प्रयोग करना नहीं आता, जितना अधिक आज के युवा कर रहे हैं।
स्टार्टअप्स के माध्यम से युवा जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब गीवर बन रहे
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा मिशन मैरिट पर चलते हुए विगत 9 वर्षों में 1.10 लाख सरकारी नौकरियां दी गई हैं। लेकिन सभी जानते हैं कि हर किसी को सरकारी नौकरी मिलना संभव नहीं है। इसलिए मुख्यमंत्री कहते हैं कि युवाओं को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार की दिशा में कदम बढाने होंगे, ताकि युवा रोजगार मांगने की बजाये दूसरों को रोजगार देने वाले बन सकें। मुख्यमंत्री की इस सोच को आज प्रदेश के युवा चरितार्थ कर रहे हैं। राज्य के कई युवाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपने स्टार्टअप्स शुरू कर न केवल स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि प्रदेश व देश की आर्थिक प्रगति में भी सहयोग कर रहे हैं। इन स्टार्टअप्स के माध्यम से युवा आज जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब गीवर बन रहे हैं।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने विधायक घनश्याम सर्राफ को अधीनस्थ विधान समिति का सदस्य किया मनोनित
चंडीगढ़, 15 नवंबर, अभीतक – हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने विधायक श्री घनश्याम सर्राफ को वर्ष 2023-24 की शेष अवधि के लिए हरियाणा विधानसभा सचिवालय की अधीनस्थ विधान समिति का सदस्य मनोनित किया है। हरियाणा विधानसभा द्वारा इस आशय की अधिसूचना जारी की गई है।

 

16 नवंबर 1857 को हुए स्वतंत्रता संग्राम ने रख दी थी स्वतंत्रता आंदोलन की नींव- राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव
अमर बलिदानी राव तुलाराम के नेतृत्व में चला था भीषण युद्ध
चंडीगढ़, 15 नवंबर, अभीतक – देश की आजादी के लिए 16 नवंबर 1857 को स्वतंत्रता संग्राम में अहीरवाल के 5 हजार अनाम वीरों ने नसीबपुर नारनौल की रणभूमि में अपना सर्वस्व न्योछावर कर अपने प्राणों की आहुति दी थी। आज भी यहां वर्षा होती है तो नसीबपुर के मैदान की मिट्टी लाल हो जाती है। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि नसीबपुर के मैदान में 1857 में रामपुरा के राजा राव तुलाराम व अमर शहीद राव गोपालदेव सहित हजारों वीरों ने मां भारती की आजादी के लिए अंग्रेजों से युद्ध लड़ा था। यहां के वीरों ने अंतिम सांस तक ब्रिटिश शासकों के खिलाफ संघर्ष किया था। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राव तुलाराम ने जहां मात्र 14 वर्ष की अल्पायु में ही राजकाज संभालकर अपनी सूझबूझ से अंग्रेजों की घेराबंदी की थी। वहीं राव गोपालदेव ने युद्ध के बाद अंग्रेजों की ओर से की गई सशर्त माफीनामे की पेशकश को ठुकरा दिया था। मेरठ से आरम्भ होकर 1857 की जनक्रांति पूरे देश में फैल गई। झज्जर नवाब को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी सेना नारनौल पहुंच गई। इधर से मेरठ के बागी सरदार राव किशन सिंह और गोपाल देव भी मेरठ से नारनौल पहुंच गए। रेवाड़ी से राव तुलाराम के सैनिक नारनौल आकर एकत्रित हो गए। उन्होंने बताया कि जब अग्रेंजो को पता चला कि बागी सेनाएं नारनौल में एकत्रित हो गई तो उन्होंने कर्नल गेराड की अध्यक्षता में अंग्रेजी सेना भेजी। अंग्रेजी सेनाएं महेंद्रगढ़ पहुंच गई तो उन्होंने महेंद्रगढ़ किले पर कब्जा कर लिया। वहां से तोपें इत्यादि लेकर नारनौल की तरफ चल पड़े। नारनौल में सेनाएं एक प्राचीन किलेनुमा सराय में एकत्रित हो गई। उन्होंने बताया कि बागी अंग्रेजी सेनाओं की तोपें नारनौल व महेंद्रगढ़ के बीच में स्थित नदी दौहान नदी में फंस गई। जब नारनौल में स्वतंत्रता सेनानियों को इसकी खबर मिली तो उन्होंने निश्चय किया कि वहीं पर उनको घेरा जाए। इस दौरान अंग्रेज सेनाएं नसीबपुर तक पहुंच गई और आंदोलकारियों की नसीबपुर के मैदान में अंग्रेज सेना के साथ मुठभेड हुई। स्वतंत्रता सेनानियों का पहला हमला इतना भारी हुआ कि उनमें हलचल मच गई लेकिन अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानियों पर तौप से हमला शुरू किया। इससे स्वतंत्रता सेनानियों के राव किशन सिंह और राव गोपाल देव, हिसार के नवाब और अन्य व्यक्ति मारे गए। अंग्रेजों के सेनापति कर्नल गैराड को गोली लगी और वे भी मारे गए। इस युद्ध में स्वतंत्रता सेनानियों की हार हुई और अंग्रेंजों ने यहां पर बहुत बड़ा दमन चक्र चलाया। यहां पर काफी लोगों को सामूहिक फांसिंया दी गई तथा नारनौल शहर पर कब्जा करके काफी लोगों को मौत के घाट उतारा तथा लूटपाट मचाई। राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि इंग्लैंड की ईस्ट ईंडिया कंपनी व्यापार के नाम पर पूरे भारत में अपना पैर जमा चुकी थी। अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो नीति सफल हो चुकी थी। एक- एक करके पूरे भारत सभी भाग अंग्रेजों के चंगुल में फंसते जा रहे थे। गरीब जनता को अंग्रेजों द्वारा बुरी तरह से पीसा जा रहा था। इन्हीं दरिंदगी को लेकर देसी सैनिकों और स्वतंत्रता प्रेमी जनता के मन में स्वतंत्रता रूपी भावना का ज्वाला का उदय हुआ। अंग्रेजों के दमन से मुक्ति पाने के लिए सन 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी फैल उठी। इस क्षेत्र में इस क्रांति का नेतृत्व वीर केसरी अमर बलिदानी राव तुलाराम ने किया। राव तुलाराम का जन्म एक दिसंबर 1825 को हुआ था। वे रेवाड़ी के प्रभावशाली राज्य परिवार के प्रमुख नेता व प्रतिनिधि थे। राव तुलाराम एक कुशल प्रशासक एवं सेनानी थी। इनकी प्रजा इनकी न्यायप्रियता, देशभक्ति एवं कुशल प्रशासन से काफी प्रसन्न थी। राव तुलाराम अंग्रेजों के शासन को बर्दाश्त नहीं कर सकते थे। उन्होंने बताया कि 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की बागडोर अपने हाथ में ले ली। इनके एक भाई राव कृष्ण गोपाल ने इनकी प्रेरणा से दस मई 1857 को मेरठ में सैनिक विद्रोह की बागडोर संभाली और अंग्रेजों का सफाया करके दिल्ली में बादशाह बहादुरशाह जफर को भारत को स्वतंत्र शासक घोषित किया। इधर राव तुलाराम ने भारत के दास्तां की जंजीरें तोड़कर जिला गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ के इलाके को विदेशी साम्राज्य से आजाद कर दिया। उन्होंने बताया कि कर्नल फोर्ट और अंग्रेजी फौज को गुरुग्राम से मार भगाया। रेवाड़ी के नजदीक अंग्रेजों की छावनी की सफाया कर दिया और एक बड़ी फौज भर्ती करके देश की स्वतंत्रता के लिए अथक प्रयास किया। गोकलगढ़ में तोपें ढालने का कारखाना तथा टक्साल कायम करके दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में देशभक्त नेताओं को हर तरह की सहायता दी। अंग्रेजों के साथ इनकी अंतिम लड़ाई नारनौल से तीन मील दूर नसीबपुर के एतिहासिक रण स्थल 16 नवंबर 1857 को हुई। राव तुलाराम के नेतृत्व में हरियाणा और राजस्थान के क्षेत्रों में देशभक्त सुरमाओ ने इकऋा होकर आखिरी टक्कर ली और पूरी ताकत के साथ लड़े। अंग्रेजों के पास ज्यादा फौज, भारी गोला बारूद एवं तोपे होते हुए देशभक्तों के सामने इनके कदम नहीं टिक सके। पहले ही रोज के युद्ध में कर्नल जेरार्ड अपने बहुत से सैनिकों सहित राव तुलाराम के हाथों मारे गए। इस युद्ध लगभग पांच हजार सैनिक बलिदान हो गए थे और आज भी यहां वर्षा होती है तो नसीबपुर का मैदान की मिट्टी लाल हो जाती है। कर्नल जेर्राड व अंग्रेजी सैनिक मारे जाने के बाद देशद्रोही पंजाब व राजस्थान की रियासतें अंग्रेजों की मदद के लिए पहुंच गई तथा स्वतंत्रता के दीवानों को घेर लिया। एक-एक देशभक्त कई-कई दुश्मनों को मारकर बलिदान हो गया। राव तुलाराम को सख्त हालत में युद्ध स्थल से उठाकर उनके साथियों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। रावकृष्ण गोपाल और राव रामलाल जैसे योद्धा भी इस जंग में काम आये। यद्यपि इस लड़ाई में विजय अंग्रेजों के हाथ आई, फिर भी अंग्रेजी फौज को राव तुलाराम और उनके साथियों के अदभूत साहस और वीरता को देखकर दांतों तले उंगली दबानी पड़ी। राव साहब हिम्मत हारने वाले सेनानी नहीं थे। उन्होंने अपनी बची-खुची सेना को फिर से संगठित किया और हजारों कठिनाइयों के बावजूद अंग्रजी फौजों को चकमा देकर भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई जारी रखने के लिए कालपी में तात्यां टोपे और नाना साहब से जा मिले। परंतु अभी भी देश का भाग्य चक्र अंधकार में था। उन्होंने बताया कि वहां भी इनके प्रयत्न सफल नहीं हो सके और भारतीय नेता एक-एक करके समाप्त होते गये और अंग्रेजों का कदम जमता गया। एक बार फिर राव तुलाराम ने अपने अद्भूत साहस, दूरदर्शिता और नैतिकता का परिचय दिया। कुछ साथियों को लेकर अपनी जान हथेली पर रख कर अंग्रजों की कड़ी निगरानी से बचते-बचाते भारत का सर्वप्रथम दूत बनकर विदेशों में पहुंचे, ताकि वहां की सहायता से भारत को स्वतंत्र किया जा सके। इन्होंने ईरान, रूस और अफगानिस्तान की हुकूमतों से मदद हासिल करने की कोशिश की। लेकिन अंग्रेजों के विरुद्ध इन देशों से मदद हासिल करने में सफल न हो सके। काबुल में भारत से बचकर निकले हुए विद्रोहियों को इकऋा करके पहली आजाद हिंद फौज बनाई। दुर्भाग्यवश भारत मां का यह बहादुर एवं कर्तव्यनिष्ठ सपूत अपने देश से हजारों मील दूर मातृभूमि की बेडि़यां काटने के प्रयत्नों में बीमार होकर हमसे सदा के लिए विदा हो गया। उस भारत माता के अमर सपूत का स्वप्न सन 1947 में साकार हुआ। भारत मां वर्षों की गुलामी से मुक्ति पा अपने लाडले सपूतों के लिए आज भी सिसकती है। आज राव तुलाराम के जीवन से एक अदभूत देशभक्ति, महान त्याग एवं अपूर्व शौर्य की प्रेरणा मिलती है।

 

केयू के यूआईईटी संस्थान के शिक्षकों को अॉटोमोटिव इको फ्रेंडली ब्रेक मैटेरियल के लिए मिला पेटेंट
चंडीगढ़, 15 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान के मैकेनिकल विभाग के पाँच शिक्षकों डॉ विशाल अहलावत, डॉ संजय काजल, डॉ सुनील नैन, डॉ अनुराधा व डॉ उपेंद्र ढुल को अॉटोमोटिव इको फ्रेंडली ब्रेक मैटीरियल के लिए पेटेंट मिला है। इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने शिक्षकों को बधाई दी व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान के शिक्षकों को पेटंट मिलना गौरव की बात है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षकों को निरंतर शोध में बेहतर प्रयास करने से सार्थक परिणाम मिल रहे है।


हरियाणा सरकार ने मुख्य सतर्कता अधिकारियों की नियुक्तियां कर सतर्कता विभाग को किया मजबूत                                                        सरकार ने सतर्कता विभाग में मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर सेवारत व सेवानिवृत्त अधिकारियों को किया नियुक्त
चंडीगढ़, 15 नवंबर, अभीतक – हरियाणा सरकार ने सतर्कता विभाग, हरियाणा में मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) के पद पर क्रमशः प्रतिनियुक्ति और अनुबंध के आधार पर सेवारत व सेवानिवृत्त अधिकारियों को नियुक्त किया है। मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर नियुक्त सेवारत अधिकारियों में श्री दीपक बुरा, जिला अटॉर्नी (डीए), एचआरडी, हरियाणा सिविल सचिवालय, श्री दिनेश राठी, एस.ई., सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग तथा श्री कृष्ण कुमार, संयुक्त निदेशक, तकनीकी शिक्षा शामिल हैं। सेवानिवृत्त अधिकारियों में श्री जरनैल सिंह बोपाराय, ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत्त), भारतीय वायु सेना, श्री महावीर सिंह, जीएम-सह-सीवीओ (सेवानिवृत्त), एचएसआईआईडीसी, श्री राजेंद्र कुमार मलिक, महानिरीक्षक (सेवानिवृत्त), एचएजी, श्री शशि कांत शर्मा, अतिरिक्त निदेशक (सेवानिवृत्त), अभियोजन, श्री रामेश्वर मेहरा, अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त (सेवानिवृत्त), श्री संजीव कुमार जैन, डीए (सेवानिवृत्त), अभियोजन विभाग, श्री सतीश कुमार जैन, एचसीएस (सेवानिवृत्त) और श्री अशोक कुमार शर्मा, आईएएस (सेवानिवृत्त), एमडी, एचएसडब्ल्यूसी शामिल हैं। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल द्वारा इस संबंध में जारी परिपत्र में कहा गया है कि सीवीओ किसी संगठन के सतर्कता प्रभाग का प्रमुख होगा और सभी सतर्कता मामलों पर प्रशासनिक सचिव व विभागाध्यक्ष के विशेष सहायक व सलाहकार के रूप में कार्य करेगा। सीवीओ की भूमिका में निवारक सतर्कता कार्य शामिल हैं, जिसका लक्ष्य संभावित भ्रष्टाचार के स्थानों और स्रोतों की पहचान करके भ्रष्ट प्रथाओं को विफल करना है। सीवीओ भ्रष्टाचार से संबंधित खुफिया जानकारी एकत्र करने, हितधारकों को संवेदनशील बनाने और भ्रष्ट प्रथाओं के खिलाफ जागरूकता को बढावा देने के कार्य भी उनकी भूमिका का हिस्सा होगा। इसके अलावा, मौके पर जांच और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के साथ ही संबंधित अनुशासनात्मक प्राधिकारी के विचार के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करना भी शामिल है। सीवीओ एक मजबूत तंत्र की स्थापना और रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसमें आम जनता से जानकारी एकत्र करने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का निर्माण और कार्यान्वयन शामिल है। इन प्रक्रियाओं का हरियाणा सरकार द्वारा उल्लिखित दिशानिर्देशों के अनुसार कडाई से पालन करना चाहिए। सीवीओ संबंधित विभाग में जांच निरीक्षण और औचक जांच करेंगे। साथ ही, अभियोजन स्वीकृति मामलों की कडी निगरानी, सतर्कता रिपोर्ट के आधार पर अनुशासनात्मक मामलों की निगरानी, रिपोर्टों की सावधानीपूर्वक जांच करने के साथ साथ निरीक्षण रिपोर्ट, शिकायतों और आरोपों की समीक्षा भी करेंगे। इसके अलावा, सीवीओ वार्षिक आधार पर, विशेष रूप से जनवरी में, संदिग्ध संदिग्ध सत्यनिष्ठा वाले अधिकारियों की सूची (अॉफिसर्स अॉफ डाउटफुल इंटीग्रिटी) की सूची को संकलित करने और अद्यतन करने के लिए जिम्मेदार होंगे। साथ ही, सीवीओ की विभाग के अंदर संवेदनशील पदों की पहचान और कर्मचारियों का समय-समय पर रोटेशन की प्रक्रिया, वार्षिक संपत्ति रिटर्न की जांच और भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें की जांच व आगामी कार्रवाई की जिम्मेवारी होगी। सतर्कता प्रभाग के प्रमुख के रूप में कार्यरत सीवीओ, अपने संबंधित विभागध्बोर्डोंध्निगमों के भीतर सतर्कता विंग की गतिविधि और कार्यप्रणाली पर त्रैमासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

 

उत्तर पुस्तिकाओं के अॉनलाइन अंकन कार्य हेतु परीक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
भिवानी, 15 नवंबर, अभीतक – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल ने आज यहां बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) पूरक परीक्षा अक्तूबर-2023 की उत्तरपुस्तिकाओं के अॉनलाइन अंकन हेतु प्रदेशभर में निर्धारित अंकन केन्द्रों पर परीक्षकों को आज ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली बार परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की डिजीटल मार्किंग करने की व्यवस्था अपनाई जा रही है। प्रदेश के सभी राजकीय व अराजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मुखियाओं द्वारा उनके विद्यालय के कम्प्यूटर साक्षरता वाले अध्यापकों व प्राध्यापकों की दी गई सूची के आधार पर ही परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में शिक्षक सैकेण्डरी की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का अॉनलाइन अंकन करेंगे। प्रदेशभर में परीक्षकों की सुविधा के लिए प्रत्येक अंकन केन्द्र पर शिक्षा बोर्ड की तरफ से दो ट्रेनर-कम-तकनीकी विशेषज्ञों को लगाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षकों को प्रशिक्षण देने उपरान्त ही उत्तरपुस्तिकाओं के अॉनलाइन अंकन का कार्य शुरू करवाया जाएगा। प्रदेशभर में बनाए गए अंकन केन्द्रों की बोर्ड के कंट्रोल रूम से लाईव मॉनिटरिंग करने एवं परीक्षकों को अॉनलाइन कार्य में होने वाली कठिनाईयों के निदान हेतु शिक्षा बोर्ड में एक मॉनिटरिंग सैल भी स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि आज शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष के ओ.एस.डी. श्री विपिन कुमार, ह.प्र.से. द्वारा बोर्ड अधिकारियों की टीम के साथ जिला भिवानी के अंकन केन्द्र नेशनल कम्प्यूटर ट्रेंनिग सैन्टर का निरीक्षण किया गया। इस केन्द्र पर उत्तर पुस्तिकाओं के अॉनलाइन अंकन हेतु प्रशिक्षण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था तथा यहां नियुक्त परीक्षकों द्वारा बताया गया कि उत्तर पुस्तिकाओं के अॉनलाइन अंकन का कार्य कल से आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में आज रोडवेज बसों की हडताल होने के कारण कुछ परीक्षक प्रशिक्षण हेतु अंंकन केन्द्रों पर नहीं पंहुच पाए। ऐसे परीक्षकों को अॉनलाइन अंकन हेतु प्रशिक्षण कल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष, सचिव व बोर्ड अधिकारियों की टीम द्वारा समय-समय पर अंकन केन्द्रों का निरीक्षण करके यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उत्तरपुस्तिकाओं के अॉनलाइन अंकन कार्य में परीक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

डॉ. बनवारी लाल ने किया चीनी मिल पलवल के पिराई सत्र का शुभारंभ
चंडीगढ़, 15 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के सहकारिता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बुधवार को दी पलवल सहकारी चीनी मिल के 40वें गन्ना पिराई सत्र 2023-24 का बटन दबाकर व मिल के डोंगा की चेन में गन्ना डालकर मिल का शुभारंभ किया। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मिल द्वारा प्रत्येक किसान का गन्ना पारदर्शिता व अॉन लाईन पर्ची के माध्यम से खरीदा जायेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किसानों के हित में गन्ने के मूल्य में 14 रूपये प्रति क्विंटल की बढोत्तरी की है और यह कदम निश्चित रूप से किसान हित में लिया गया उचित निर्णय है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि शुगर मिल द्वारा गन्ने की बोडिंग 38.00 लाख क्विंटल गन्ने की हुई है जिसमें से मिल को लगभग 32.00 लाख क्विंटल गन्ना पिराई के लिये मिलने की संभावना है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे मिल में साफ-सुथरा गन्ना लाये ताकि गन्ने की रिकवरी में बढोत्तरी हो सके और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मिल के पिराई सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए तथा चीनी मिलों में चीनी की उत्पादन क्षमता बढाई जा सके। हरियाणा की शुगर मिलों को घाटे से बाहर निकालने के लिये बायोगैस, एथॉनोल प्लांट व को-जेनरेशन प्लांट लगाये जा रहे हैं।

 

अम्बाला डिपो के चालक राजवीर पर डयूटी के दौरान जानलेवा हमला होने के कारण हुई मौत बहुत ही दुखद घटना                                        चंडीगढ़, 15 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अम्बाला डिपो के चालक राजवीर पर डयूटी के दौरान जानलेवा हमला होने के कारण हुई मौत बहुत ही दुरूखद घटना है। इस दुरूख की घडी में सरकार उनके परिवार के साथ खडी है। मृतक के छोटे बेटे मंजीत को उसकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा, वे परिवहन मंत्री होने के नाते उनके परिवार को वित्तीय सहायता भी प्रदान करेंगे। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने यह जानकारी आज यहां हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा यूनियन के साथ हुई बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान दी। इस बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव, डॉ० नवदीप विर्क, अम्बाला डिपो के महाप्रबन्धक, श्री अश्विनी के अलावा 20 यूनियनों के प्रधान व महासचिव उपस्थित थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आज रात से ही निर्धारित समय-सारणी के अनुसार रोडवेज की बसें चलेंगी। मृतक का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा, जहां कल सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भविष्य में डिपो में इस तरह के किसी भी हादसे को रोकने के लिए नीति बनाने पर विचार किया जाएगा।

साइबर ठगी के मामलों में हरियाणा पुलिस की ऐतिहासिक उपलब्धि
अक्टूबर माह में गुरुग्राम जिला के साइबर थानों ने साइबर ठगी संबंधी मामलों में 53 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इन आरोपियों के खिलाफ देश भर के अलग-अलग राज्यों में 12669 शिकायतें हुई है प्राप्त, 56 करोड रुपए की ठगी का हुआ खुलासा
साइबर ठगी के लिए 74 सिम कार्ड का किया गया प्रयोग, नियमानुसार की जा रही है कार्रवाई
चंडीगढ़, 15 नवंबर, अभीतक – हरियाणा पुलिस की गुरुग्राम साइबर थानों की टीम ने अक्टूबर माह में साइबर ठगी के मामलों में 53 व्यक्तियों की गिरफ्तार करते हुए बडी सफलता हासिल की है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ हरियाणा सहित देश भर के अलग-अलग राज्यों में 12669 शिकायतें प्राप्त हुई है। इन साइबर ठगो द्वारा 74 सिम कार्ड का प्रयोग करते हुए 56 करोड रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त गुरुग्राम सिद्धांत जैन ने बताया कि साईबर अपराध जागरूकता माह के दौरान गुरुग्राम साईबर पुलिस द्वारा 22 अलग अलग अभियोगों में 53 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों द्वारा हरियाणा सहित देश के अलग-अलग राज्यों में कल 12669 शिकायतें प्राप्त हुई है तथा 469 अभियोग पूरे देश में दर्ज हैं जिनमें से 22 अभियोग गुरुग्राम में अंकित किए गए है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी 53 साईबर ठगोंध्आरोपियों के कब्जे से 74 सिम कार्ड का प्रयोग करके कुल 55,86,46,215 रुपए की ठगी की गई है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए साईबर ठगों से बरामद किए गए उपकरणों की जांच करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा अक्टूबर माह को साइबर अपराध जागरूकता माह के रूप में मनाया गया और साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 53 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम साईबर पुलिस द्वारा किसी भी साईबर अपराध में आरोपी से बरामद किए गए मोबाईल फोन,सिम कार्ड, लैपटाप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण से संबंधित जानकारी इंडियन साईबर क्राइम कॉ-अॉर्डिनेट सेंटर (प्4ब्)के साथ सांझा की जाती है जिससे पता लगाया जाता है कि आरोपी द्वारा इनका प्रयोग करते हुए भारत के किस-किस राज्य में कितनी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया गया है, कितने रुपए की ठगी की गई है तथा कितने लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है, के बारे में पता लगाया जाता है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर द्वारा साइबर अपराध संबंधी मामलों को रोकने के लिए नियमित तौर पर बैंक अधिकारियों सहित इससे जुडे अन्य हितधारकों के साथ कार्य योजना तैयार की गई है ताकि लोगों को अपनी मेहनत का पैसा साइबर फ्रॉड में ना गवाना पडे। इसी कडी में बैंक के नोडल अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बैंक अकाउंट संबंधी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करें। ऐसा करने पर वे साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन जून ने बुधवार को रोडवेज कर्मियों की हडताल को समर्थन दिया और कहा कि खट्टर सरकार रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे। गौरतलब है कि अंबाला जिले में बहस के बाद एक रोडवेज बस चालक की हत्या करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारी हडताल पर हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन के बैनर तले कर्मचारी आधी रात से हडताल पर हैं। राजवीर के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने लगभग प्रदेश के हर जिले में धरना दिया, सोनीपत निवासी राजवीर अंबाला छावनी बस स्टैंड पर कार्यरत थे। नवीन जून ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की सभी मांगें जायज हैं रोडवेज कर्मी के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।

फिल्म दलीप की टीम को सम्मानित करते विधायक घनश्याम दास सर्राफ और नगर के गणमान्य नागरिक।

समाज को जोडने में फिल्मों की उत्कृष्ट भूमिका होती है – घनश्याम दास सर्राफ
भिवानी, 15 नवंबर, अभीतक – समाज में फल्मिों की उत्कृष्ट भूमिका को नकारा नहीं जा सकता, कलाकारों द्वारा जिस तरह समाज में साकारात्मक संदेश दिया जाता है वह अपने आप में अनुकरणीय है। यह कहना है विधायक घनश्याम दास सर्राफ का। वे आज वैश्य महाविद्यालय में हरियाणवी शोर्ट फिल्म दिलीप के प्रिमियर शो के अवसर पर नगर के कलाकारों और गणमान्य नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। फिल्म देखने के बाद उन्होंने निर्देशक अभिषेक मैहरा, तकनीकी जानकार माधव, प्रवीण फोगाट और कलाकार रमन शांडिल्य,वीएम बेचैन, सरोज जांगडा, अपूर्व यादव व अंकित की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि यह भिवानी शहर के लिए खुशी की बात है कि हमारे कलाकार कला संस्कृति साहित्य और सिनेमा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक ने कहा कि कलाकारों को जितना ज्यादा हो सके प्रोत्साहित करना चाहिए। शहर के कलाप्रेमी और कलाकारों को संरक्षण देने वाले प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ करण पुनिया ने कहा कि वे सदैव कलाकारों को आगे बढने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने सभी कलाकारों की भूमिका को सराहते हुए हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर आंनद बांसिया, डॉ प्रोमिला सुहाग, डॉ एवी शर्मा , डॉ अलका शर्मा, डॉ आदित्य गुप्ता, डॉ विनोद तोशामिया, रेडक्रास सचिव श्याम सुंदर शर्मा, सचिन जैन, कपिल शर्मा,एसडीओ नारायण प्रकाश, संजय कामरा कौशल भारद्वाज, सोनू रोंझिया,इंद्र लांबाऔर रितेश गोयल सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *