Haryana Abhitak News 18/11/23

एल. ए. स्कूल में मिक्की माउस की 96वें जन्मदिन पर विशाल रंगोली बनाकर बच्चों को दी शुभकामनाएं
झज्जर, 18 नवंबर, अभीतक – एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मिक्की माउस की 96वें जन्मदिन के शुभावसर पर एक विशाल रंगोली बनाकर बच्चों को शुभकामनाएं भेंट की। इस रंगोली कला में मुकेश शर्मा के साथ छात्र देव शर्मा व अरमान ने अपना साथ दिया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि वॉल्ट डिज्नी ने 18 नवम्बर,1928 को एक शार्ट फिल्म – स्टीम वाल्ट विली में पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था। 20 नवम्बर को वर्ल्ड चिल्ड्रन डे पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए तीन दिन एल.ए. स्कूल प्रांगण में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि इस रंगोली कला के माध्यम से मुकेश शर्मा ने संदेश दिया है कि सपनों की कोई उम्र नहीं होती है, इंसान का बचपन हमेशा जिंदा रहना चाहिए। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया की एल.ए.स्कूल में बच्चों की शिक्षा के साथ सांस्कृतिक, कला व मनोरंजन के उत्थान का पूरा ध्यान रखा जाता है। उन्होनें इस रंगोली कला के लिए मुकेश शर्मा के कार्य की प्रशंसा की। स्कूल डीपीई अमित लोहचब ने रंगोली के पास कुछ कक्षाओं के बच्चों को एकत्रित कर खुशियों को साझा किया। इस अवसर पर सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।

प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने से बढ़ेगा आपका शब्द कोष – बलराज फौगाट
झज्जर, 18 नवंबर, अभीतक – एचडी स्कूल बिरोहड़ में हिंदी विभाग की ओर से समाचार वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा पाँचवीं से अंशिका पुत्री सतेन्द्र कुमार, हिमांशु पुत्र अनिल कुमार, झलक पुत्री हरिओम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने प्रतियोगिता के उद्देश्यों एवं समाचार पत्रों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र हमारे मित्र हैं। इनसे हमें अपने आस-पड़ोस के साथ-साथ वैश्विक स्तर की जानकारियाँ प्राप्त होती हैं। इतना ही नहीं आए दिन होने वाली राजकीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं का आधार समाचार पत्रों के समाचार होते हैं। समाचार पत्रों से शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, मनोरंजन, राजनीति, धर्म आदि सभी क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त होती है। समाचार में छपे कार्टून यथास्थिति पर व्यंग्य करते हैं तो वहाँ छपे इश्तिहार वैवाहिक रिश्ते ढूँढ़ने में सहायता करते हैं। उन्होंने समाचार वाचन को एक कला का दर्जा दिया। अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने घर में स्वयं को तथा बच्चों को अपडेट रखने के लिए समाचार पत्र अवश्य मँगवाएं। इससे ज्ञान प्राप्ति के साथ-साथ बच्चों मे बचपन से समाचार पत्र पढ़ने की आदत बन जाएगी। इससे उनका पठन कौशल तो विकसित होगा ही साथ-साथ उनमें स्वाध्याय की आदत भी विकसित होगी। वे अपने समाज से जुड़ पाएँगे। उनका शब्दकोश बढ़ेगा तो वे स्कूली पढ़ाई में भी अच्छा कर पाएँगे। उन्होंने प्रतियोगिता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन पर जोर दिया। सीमा मलिक, हरिओम, बाला, सरस्वती, सुषमा, सुशील, पुनम आदि हिन्दी अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।

 

भाजपा सरकार को लोगों की जान की बजाए अपनी कुर्सी बचाने की परवाह – अश्विनी दुल्हेड़ा
अवैध शराब घोटाले मामले में सरकार को नहीं हो रही सीबीआई व ईडी की जरूरत महसूस – दुल्हेड़ा
झज्जर, 18 नवंबर, अभीतक – जीरो टोलरेंस की ढ़ींगे हांकने वाली भाजपा शासनकाल में एक से बड़े एक घोटाले सामने आ रहे है, जिसके बाद भी सरकार मौन है तथा इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। हालही में भाजपा सरकार में शराब घोटाला सामने आया है, जिसमें यमुनानगर और अंबाला में जहरीली शराब के सेवन से बहुत लोग काल का ग्रास बने, लेकिन सरकार इस ओर कार्रवाई करना तो दूर ध्यान तक नहीं दे रही। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दुल्हेड़ा ने शराब घोटाले पर सरकार को घेरते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने नीजि फायदे के लिए सीबीआई व ईडी का जमकर प्रयोग किया, लेकिन अवैध शराब के सेवन से हो रही मामले की जांच के लिए सरकार को सीबीआई व ईडी की कोई जरूरत महसूस नहीं हो रही। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लिए लोगों की जान से ज्यादा अपनी राजनीतिक महत्व रखती है तथा अवैध शराब घोटाले पर सरकार की चुप्पी से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार को लोगों की जान कोई परवाह नहीं है। भाजपा सिर्फ अपनी राजनीतिक कुर्सी बचाने की तरफ पूरा ध्यान दिए हुए है। दुल्हेड़ा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार दोनों हाथों से प्रदेश को लूटने में लगी हुई है तथा रूपयों की लूटमार के बीच सरकार को आमजन की समस्याएं नजर ही नहीं आ रही। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आमजन के हित में आम आदमी पार्टी सडकों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

सिटीजन चार्टर को लेकर प्रदूषण नियंत्रण में भागीदार बने आमजन’
ग्रैप के चैथा चरण की पाबन्दियों के चलते प्रदूषण नियंत्रण को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के सख्त निर्देश’
झज्जर, 18 नवंबर, अभीतक – डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर आमजन का आह्वान किया कि वे सिटीजन चार्टर का पालन करते हुए छोटे कार्यों के लिए निजी वाहन की बजाय छोटी दूरी के लिए पैदल चलें या साइकिल का प्रयोग करें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्राथमिकता दें। इसके अलावा स्वच्छ आवागमन चुनें। इतना ही नहीं जो संस्थान अपने कर्मियों को घर से काम करने की अनुमति देते हैं, वे घर से काम करने की पहल करें। सर्दी से बचाव के लिए कोयले और लकड़ी का उपयोग न करें। संस्थान सुरक्षा कर्मचारियों को बिजली के हीटर (सर्दियों के दौरान) प्रदान कर सकते हैं। नागरिक बाहरी यात्राओं से बचने की कोशिश करें। डीसी ने कहा कि एनसीआर में ग्रेडिड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का चैथा चरण लागू होने के साथ ही प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने और इसके कारणों की रोकथाम के लिए सख्त रवैया अपना लिया है। उन्होंने वायु प्रदूषण फैलने से रोकने के उपाय करने के लिए सभी विभागों को ग्रेप तीन के नियमों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले कारकों की पहचान कर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। आमजन इन नियमों का पालन करते हुए प्रदूषण नियंत्रण में सहभागी बनें। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरों की सभी मुख्य सड़कों के किनारे पेड़ पौधों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करवाया जाए ताकि इन पर धूल न जमने पाए। ज्यादा धूल वाले स्थानों की पहचान कर वहां एंटी स्माॅग गन तैनात की जाएं। उद्योगों या रिहायशी क्षेत्र में डीजी सेट के इस्तेमाल को भी पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है। इसके तहत एचएसआईआईडीसी व बिजली निगम के अधिकारियों को इस पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है। शहरी निकाय के अधिकारी अपने पास उपलब्ध फायर टेंडर्स, एंटी स्माॅग गन समेत प्रदूषण नियंत्रण संबंधी संसाधनों की सूची उपलब्ध करवाएं ताकि इनका इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने अग्निशमन एवं आपात सेवाएं विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुल क्षमता की 50 प्रतिशत फायर टेंडर्स को सड़कों किनारे पेड़ों पर पानी के छिड़काव कार्य में लगाया जाए। डीसी ने कूड़ा जलाने के मामलों पर सख्ती से रोक लगाने और ऐसे लोगों का चालान काटकर उनके साथ सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि स्थानीय निकाय क्षेत्रों बहादुरगढ़, बेरी और झज्जर में यदि कूड़ा जलाने की शिकायत सामने आई तो संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्ति करने के निर्देश दिए कि चैथे चरण के दौरान किसी भी स्थान पर निर्माण कार्य न होने पाए। चेतावनी के बाद भी यदि कोई निर्माण कार्य नहीं रोकता तो सील कर उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को गै्रप के चार चरण के हिसाब से किस विभाग को क्या एक्शन लेना है, इसके बारे में ग्रेप नियमों का अध्ययन जरूरी है। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्डवासियों के साथ प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी।

भाजयुमो प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने वार्ड 6 व 7 में चलाया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान’
प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी का जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड वासियों ने कई जगह किया फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत’
बहादुरगढ़़, 18 नवंबर, अभीतक – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने लाइनपार के वार्ड 6 व 7 में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने हरियाणा व केंद्र की बीजेपी भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी वार्ड वासियों को दी। वार्ड 6 व 7 में डोर टू डोर पहुंचे प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी का वार्ड वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा बुजुर्गों ने हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों व उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री बीमा योजना, योजनाओं से संबंधित पंपलेट वार्ड वासियों को देकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को प्रेरित किया। नवीन बंटी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में भारत विश्व स्तर पर मजबूत हुआ है। मोदी सरकार की नीतियों का अनुसरण करते हुए हरियाणा की बीजेपी सरकार ने भी सभी योजनाओं का डिजिटलाइजेशन किया है जिससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते वे स्वयं अपने घर से या अपने गांव में स्थापित सीएससी सेंटर से उन योजनाओं के लिए आवेदन कर योजनाओं का लाभ उठा रहे है। बीजेपी राज में प्रदेश सरकार में चहुंओर विकास की गंगा बह रही है। प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने कहा कि आज विपक्ष के पास जनता को बरगलाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। जनता विपक्ष का असली चेहरा पहचान चुकी है इसलिए अब विपक्षियों के बहकावे में जनता नहीं आएगी। जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 10 सीटों पर कमल खिलाने के साथ प्रचंड बहुमत के साथ के साथ तीसरी बार हरियाणा में फिर से कमल का फूल खिलाकर भाजपा की सरकार बनाएगी। प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। लोकसभा व हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे जनता से किए थे उन्हें पूरा करने का काम धरातल पर केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार ने किया है। नवीन बंटी ने वार्ड वासियों को बताया कि बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार लगातार किसान, मजदूर, श्रमिक, छोटे दुकानदार, युवा,मध्यम वर्ग,व्यापारी, गृहणी सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर सर्व समाज के हित में काम कर रही है। नवीन बंटी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण,धारा 370 हटाना, तीन तलाक खत्म करना सहित कई ऐसे काम जो 70 सालों से अटके हुए थे उन्हें पूरा करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। नवीन बंटी ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी की सरकार बनेगी। इस मौके पर मुकेश, देवेंद्र, कवर सिंह, जितेश सेठी, धनदीप, मोनू पहलवान, नेत्रपाल कुलासी, सतीश कुमार, यशवंत, अजय दुहन, अंकित दुहन, निशु, राहुल, आर्यन, सुखबीर, दीपक जून, जतिन गुडानिया, अरुण, विक्की, आकाश, जॉनी, राहुल राणा, सुनील यादव, ललित शर्मा, अजय दलाल, सक्षम, पंकज, रवि कबड्डी,आकाश आदि साथ रहे।

 

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

मसालों के उत्पादन के लिए बागवानी विभाग दे रहा है 50 प्रतिशत का अनुदान – डीसी’
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किसानों से किया बागवानी खेती का आह्वान
झज्जर, 18 नवंबर, अभीतक – डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करने व फसल विविधीकरण के तहत लगाई गई बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए मसालों की खेती पर अनुदान दिया जा रहा है। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। किसानों को सब्जियों व फलों के भाव से जोखिम मुक्त कर उन्हें फसल का उचित दाम दिलाने के लिए सरकार द्वारा अनुदान व भावांतर भरपाई योजना चलाई जा रही है। इसी प्रकार से उद्यान विभाग द्वारा अब बागवानी के क्षेत्र में मसालों की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लहसुन पर 30 हजार रूपए प्रति एकड़, धनिया व मेथी पर 15 हजार रूपए प्रति एकड़ की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सुगंधित पौधों जैसे मेंथा, लेमन ग्रास, सिट्रोनेला की खेती पर 40 प्रतिशत की दर से 6400 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक अनुदान योजनाओं का लाभ ले सकता है। डीसी ने आगे बताया कि इस योजना के लाभ लेने के इच्छुक किसान बागवानी विभाग के पोर्टल होर्टनेट.जीओवी.इन पर आवेदन कर सकते हैं। उत्पादन से पहले होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत किसान इन फसलों का बीमा भी करवा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसान का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। इच्छुक किसान अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 18001802021 या जिला बागवानी अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकता है।

 

अधूरे आवेदन पत्रों को तुरन्त पूरा कराएं अभ्यार्थी – कल्याण अधिकारी’
डाॅ बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के पात्र अभ्यर्थियों से किया आह्वान’
झज्जर, 18 नवंबर, अभीतक – डा बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक है। साथ ही उक्त योजना के तहत किये गए तीन सौ से ज्यादा आवेदन अधूरे हैं, जिन्हें आवेदक जल्द ठीक कराएं। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने शनिवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिला कल्याण विभाग को अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों का अवलोकन उपरांत 309 आवेदन पत्र अधूरे पाए गए हैं, ऐसे में विद्यार्थी जल्द से जल्द अधूरे आवेदनों को अति शीघ्र पूरा कराएं, ताकि उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधूरे आवेदन पत्र को पूरा नहीं कराया गया तो, आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा, इसके लिए प्रार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। साथ ही योजना के लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थी आगामी 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी झज्जर के दूरभाष नंबर 01251-254779 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए जिला में ट्रायल आज से – डीएसओ’
जिला खेल अधिकारी ने दी जानकारी
झज्जर, 18 नवंबर, अभीतक – खेल विभाग, हरियाणा द्वारा 28 नवम्बर से 30 नवम्बर तक जिला पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर तथा कुरूक्षेत्र में राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन और चार दिसम्बर से छह दिसम्बर तक जिला करनाल, रोहतक, फरीदाबाद तथा गुरूग्राम में राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों की ट्रायल जिला झज्जर में 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक जिलाभर के खेल परिसरों में ली जाएगी। जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक ने यह जानकारी शनिवार को यहां दी। उन्होंने खेलों की ट्रायल की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आर्चरी खेल विधा की ट्रायल पार्थ आर्चरी अकादमी धौड़ में 19 नवंबर को प्रातः नौ बजे ली जाएगी। एथलैटिक्स की ट्रायल राजीव गांधी खेल परिसर खरहर में 20 नवंबर को सुबह आठ बजे लड़कों की ट्रायल तथा 21 नवंबर को प्रातः 8 बजे लड़कियों की ट्रायल होगी। इसी प्रकार बैडमिंटन की ट्रायल महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम झज्जर में 20 नवंबर को प्रातः 9 बजे होगी। खेल मुक्केबाजी में ट्रायल महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम झज्जर में 20 नवम्बर को पसुबह 10 बजे बाउट तथा प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक वजन लिए जाएंगे। खेल बास्केटबॉल की ट्रायल राजीव गांधी खेल परिसर, डीघल में 20 नवंबर को प्रातः 8ः30 बजे ली जाएगी। साइकलिंग विधा की ट्रायल राजीव गांधी खेल परिसर, पलड़ा में 20 नवंबर को बाद दोपहर 3 बजे ली जाएगी। खेल कयाकिंग एवं क्नोईंग में वॉटर स्पोर्ट्स क्लब ढाकला में 20 नवंबर को प्रातः 9ः00 बजे ट्रायल ली जाएगी। खेल फेंसिंग की एफएसएस स्कूल बिरधाना में 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे ट्रायल ली जाएगी। उन्होंने बताया कि फुटबॉल खेल विधा की ट्रायल शहीद राजेश जून स्टेडियम नूना माजरा में 20 नवंबर को प्रातः 8 बजे लड़कियों तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बादली में 20 नवंबर को प्रातः 8 बजे लडकों की ट्रायल होगी। खेल जिमनास्टिक खेल विधा की ट्रायल महर्षि दयानन्द सरस्वती स्टेडियम, झज्जर में 20 नवंबर को प्रातः 8 बजे होगी। खेल हाकी विधा की ट्रायल महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम झज्जर में 20 नवंबर 2023 का प्रातः 8 बजे,खेल जूडो की ट्रायल के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम बहादुरगढ़ में 20 नवंबर को प्रातः 8 बजे वजन लिए जाएंगे तथा प्रातः 11 बजे बाउट होगी। डीएसओ ने आगे बताया कि खेल कबड्डी के लिए ट्रायल महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम झज्जर में दिनांक 20 नवंबर को प्रातः 9 बजे लड़कियों तथा इसी दिन दोपहर 12ः30 बजे लड़कों के ट्रायल होंगे। खेल रोविंग के लिए वॉटर स्पोर्ट्स क्लब डाकला में ट्रायल 20 नवंबर को दोपहर 1 बजे होगी। लॉन टेनिस खेल की ट्रायल महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम झज्जर में 20 नवंबर 2023 प्रातः 9 बजे होगी। शूटिंग विधा की ट्रायल एम.आर. पब्लिक स्कूल हसनपुर में 19 नवंबर व 20 नवंबर को प्रातः 9 बजे होगी। तैराकी खेल विधा की ट्रायल चैंपियन एक्वेटिक अकादमी एचएल सिटी बहादुरगढ़ में प्रातः 11 बजे 20 नवंबर को होगी। खेल टेबल टेनिस की ट्रायल महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम झज्जर में 19 नवंबर की दोपहर 12ः30 बजे होगी। कुश्ती की ट्रायल जयबीर अखाड़ा, बुपनियां में 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे बाउट तथा प्रातः 7ः00 बजे से 8 बजे तक वजन लिए जाएंगे। वेटलिफिटिंग की ट्रायल गोलडन वैली पब्लिक स्कूल, बहादुरगढ़ में 19 नवंबर प्रातः 8 बजे लड़कियां तथा 20 नवंबर की सुबह 8 बजे लड़कों के ट्रायल होंगे। इसी प्रकार खेल वॉलीबॉल की ट्रायल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीघल में 19 नवंबर को दोपहर 3 बजे लड़कियों तथा 20 नवंबर को दोपहर 3 बजे लड़कों के ट्रायल होंगे। खेल हैंडबॉल की ट्रायल राजीव गांधी खेल परिसर, बरहाना में 19 नवंबर को प्रातः 9 बजे होगी। ताईक्वांडो खेल की ट्रायल महर्षि दयानन्द सरस्वती स्टेडियम झज्जर में 19 नवंबर को प्रातः 10 बजे तथा प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक वजन लिए जाएंगे। डीएसओ ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडी के पास जन्मतिथि की प्रमाणिकता के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र व पासपोर्ट, इनमें से कोई दो दस्तावेज होने आवश्यक हैं। ट्रायल में वही खिलाडी भाग लेगा जो जिला झज्जर का स्थायी निवासी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रायल के लिये सभी खिलाडी खेल का सामान स्वयं लेकर आएंगे।

हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुध्दीराजा का झज्जर पहुंचने पर युवाओं ने किया जोरदार स्वागत
झज्जर, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा जी के नेतृत्व में शनिवार को श्री कृष्ण भवन यादव धर्मशाला झज्जर में युवा कांग्रेस द्वारा “युवा जोड़ो-हरियाणा जोड़ो” अभियान की शुरुवात की व जिला स्तर की बैठक कर इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं पर हरियाणा युवा कांग्रेस ने लॉंच किया युवा जोड़ो-हरियाणा जोड़ो अभियान! भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर जारी किया गया अभियान। पार्टी की नीतियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश युवा कांग्रेस आने वाले दिनों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रयासरत युवाओं को एक साथ संगठित करके उनसे जुड़े विभिन्न मुद्दों को सरकार के समक्ष प्रखरता से उठाने का कार्य करेगी। यह एक ऐसा अनोखा कार्यक्रम होगा जिसके माध्यम से हर वर्ग का युवा एक मंच पर आएगा और अपनी समस्या व अधिकारों की आवाज को दृढ़ता से सरकार के समक्ष रखेगा। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को प्रभावित करने वाले सात मुख्य मुद्दे बेरोजगारी, अग्निवीर सेना भर्ती, नशा, सरकारी भर्तियाँ, विदेशी पलायन, शिक्षा, खेल आदि के तहत नौजवानों को इस अभियान के तले जोड़ने की बात कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश का युवा आज इन समस्याओं से जूझ रहा है, और इन समस्याओं का क्या समाधान हो सकता इस विषय पर युवा कांग्रेस इस अभियान के माध्यम से युवाओं के बीच जाकर संवाद कार्यक्रम करेग। उन्होंने कहा कि हम एक युवा राष्ट्र है, और अगर किसी प्रदेश का युवा अगर हर समय दिक्कत और परेशानियों से ही घिरा रहेगा तो फिर उस प्रदेश का न तो कोई विकास हो सकता है और न ही उस प्रदेश का कोई भविष्य सोचा जा सकता है, इसलिए युवा जोड़ो-हरियाणा जोड़ो अभियान के माध्यम से युवा कांग्रेस इन सभी विषयो पर युवाओं के साथ संवाद करेगी और उन समस्याओं के लिए सरकार से संघर्ष भी करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि एचएसएससीध्एचपीएससी द्वारा भर्ती परीक्षाओं में किया जा रहा भ्रष्टाचार, लापरवाही व गलत कायदे-कानून से की जा रही भर्तियों के खिलाफ भी हरियाणवीं युवाओं को लामबंद कर सरकार पर नकेल कसने का कार्य इस अभियान के माध्यम से करेगें। इस अवसर पर कांग्रेस के अनेकों पदाधिकारी की रही मोजुदगी जतिन वत्स, जोनल प्रभारी कृष्ण राव, जिला प्रभारी दुष्यंत यादव, युवा जिलाअध्यक्ष कुलबीर डीघल, झज्जर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामअवतार गहलावत (दीपक), सुखी पुनिया, सचिन जून, संजीत खन्ना, परवाना महराणा, वीरेंद्र दरोगा, निटी गहलावत, विनोद गुर्जर, सुनील जाखड़, जेपी कादयान, संजय यादव, रामानंद दलाल, सुदेश कौशिक, सुभाष गुर्जर, धर्म सिंह रणखंडा, संजीत कबलाना, जयवीर गुर्जर, रवि गुर्जर, वरूण दलाल, रवि कादयान, अंकुश दूहन, सुनील पाल, संजय खटक, दीपक बुरा, नरेश कुमार, आकाश बाल्मिकी, प्रमोद शर्मा व अन्य युवा साथी मौजूद रहे।

स्वीप कार्यक्रम के तहत बिरोहड सिथत राजकीय महाविद्यालय में छात्रों को वोट का महत्व बताते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी।

स्वीप कार्यक्रम के तहत बिरोहड सिथत राजकीय महाविद्यालय में छात्रों को वोट का महत्व बताते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी।

वोटर हेल्पलाइन एप व वोटर सर्विस पोर्टल पर घर बैठे बनवाएं अपना वोट – डीसी’
25 व 26 नवंबर को जिला के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित होंगे
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान नौ दिसंबर तक चलेगा
विभाग पात्र युवाओं को वोट बनवाने के लिए करें प्रेरित
झज्जर, 18 नवंबर, अभीतक – डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि स्वस्थ व सुदृढ़ लोकतंत्र में जागरूक मतदाता और त्रुटिरहित मतदाता सूची मजबूत आधार स्तम्भ होते हैं। चुनाव आयोग ने उपरोक्त उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नया वोट बनवाने व मतदाता सूची में कोई त्रुटि ठीक करवाने, रिहायशी पता बदलवाने आदि संबंधित कार्य घर बैठे वोटर हेल्पलाइन एप और वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने इसके अतिरिक्त मतदाताओं व बीएलओज की मदद के लिए बीएलओ एप का जारी किया है। यह दोनों एप व पोर्टल वोट बनाने व उससे जुड़ी अन्य सेवाओं में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत विभागीय अधिकारी विशेषतौर पर उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग, खेल विभाग, एनवाईके पात्र युवाओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। डीसी आह्वान पर उच्च शिक्षा के संस्थानों में छात्रों को लोकतंत्र में वोट का महत्व बताया जा रहा है और उनको मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शनिवार को अनेक शिक्षण संस्थानों में स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान चलाया गया। डीसी ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने अथवा संशोधन कराने के लिए फॉर्म 6, 7, 8 एवं 8 ए आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त अपने मतदान केंद्र की लोकेशन की जानकारी, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का विवरण, मतगणना परिणाम से जुड़ी जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही निर्वाचन संबंधी कोई भी शिकायत ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप सभी नागरिकों की शंकाओं व जिज्ञासाओं के समाधान में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। वहीं दूसरी ओर बीएलओ एप के माध्यम से बीएलओ द्वारा वोटरों की समस्या को दूर करने व उनके आवेदन को ऑन द स्पॉट ऑनलाइन करने का कार्य भी सुगमता से किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र के लेटिटयूड, लोंगिट्यूड डाटा, फोटो, मूलभूत सुविधाओं जैसे रैम्प, टॉयलेट, बिजली व पानी इत्यादि से सम्बन्धित सूचना को आसानी से इस एप के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं।
25 व 26 नवंबर को लगेंगे विशेष शिविर
डीसी ने बताया कि जिला के सभी मतदान केंद्रों पर 25 व 26 नवंबर को वोट बनाने व अन्य त्रुटि ठीक करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। संबंधित बीएलओ अपने अपने बूथों पर मतदाता सूची और मतदाता सूची शुद्धिकरण से संबंधित फार्मों के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो युवा एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है ऐसे पात्र युवा अपना वोट जरूर बनवाएं। बैठक में सीईओ जिला परिषद सुभिता ढ़ाका, जिला उप निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम परवेश कादियान, सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीपीओ, शिक्षा विभाग और निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

देश के वीर सैनिकों ने हमेशा बढ़ाया भारत वर्ष का मान-सम्मान – बंडारू
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया अखिल भारतीय पूर्व सैनिक अधिवेशन के प्रथम सत्र के कार्यक्रम का शुभारंभ, सरकार ने सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन को लागू करने का किया काम, पूर्व सैनिकों की केन्द्र सरकार के माध्यम से तमाम समस्याओं का समाधान करने का किया जाएगा प्रयास
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश के वीर सैनिकों ने पूरे विश्व में भारत वर्ष का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है। इस देश के वीर सैनिकों ने पराक्रम के साथ बलिदानी दे दी, लेकिन कभी भी आत्मसमर्पण नहीं किया। इन वीर सैनिकों की सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस देश की सेवा करने के लिए महिलाओं को भी अधिक से अधिक संख्या में सेना में भर्ती होना चाहिए। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को गीता ज्ञान संस्थान के सभागार में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा आयोजित 24वें वार्षिक अधिवेशन के प्रथम सत्र के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले राज्यपाल ने मॉ भारती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। राज्यपाल ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों की तमाम समस्याओं को केन्द्र सरकार के माध्यम से समाधान करवाने का हर भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरांत गौरव सैनिक के रूप में अपनी सकारात्मक ऊर्जा, अनुभव एवं विवेक का प्रयोग राष्ट्र, समाज एवं गौरवशाली सेनानियों के परिवारों के कल्याण एवं उत्थान में कर रहे हैं, जोकि देश-प्रदेश और हम सबके लिए गर्व की बात है। इस कड़ी मेहनत, समर्पण भाव एवं ऊर्जा, दूर-दराज एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के कल्याण एवं उत्थान में अत्यधिक कारगर सिद्ध होगी। इस पावन धरा कुरुक्षेत्र का मूल प्रतिपाद्य भी यही है कि मनुष्य शुद्ध निरूस्वार्थ होकर मन और हृदय से समन्वय स्थापित करें तथा तन-मन-धन से मानवता के उत्थान में समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश के रूप में जाना जाता है, फिर भी यहां के नौजवानों ने खेल जगत में एवं देश की सशस्त्र सेनाओं में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। आज भारत की सशस्त्र सेनाओं में हरियाणा का योगदान अनुकरणीय है। एक छोटे से प्रदेश से भारी संख्या में लोगों का भारतीय सशस्त्र सेनाओं में आना हम सब के लिए गर्व की बात है। इन सब युवाओं को प्रशिक्षण देकर भर्ती योग्य बनाने के लिए भूतपूर्व सैनिकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। नूंह का उजीना एक ऐसा गांव जिसे सेना के जवानों का खजाना माना जाता है। इस गांव के जवानों में देश की सेवा करने का अलग ही जज्बा है। अकेला यह गांव सात सौ से भी अधिक नौजवान देश को सैनिक के रूप में दे चुका है। केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई अग्नि वीर योजना में अब तक इस गांव से काफी बच्चों का चयन भी हो चुका है। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा राज्य सैनिक बोर्ड एवं अन्य संबंधित संस्थाएं जो पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं शारीरिक अक्षमता वाले सैनिकों तक अपनी पहुंच बढ़ा रही है। हरियाणा के वीरों ने आजादी के बाद भी उन्नीस सौ बासठ, उन्नीस सौ पैसठ व उन्नीस सौ इकहतर के विदेशी आक्रमणों और ऑपरेशन कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की नई मिसाल पेश की है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अवश्य व्यक्त कर सकते हैं। इस दिशा में हरियाणा सरकार ने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर पचास लाख रुपये की है। आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि बढ़ाकर पचास लाख रुपये की गई है। सेना व अर्ध-सैनिक बलों के शहीदों के तीन सौ सड़सठ आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वन रैंक वन पेंशन और अग्नि वीर जैसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल वीके चतुर्वेदी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि परिषद की तरफ से 1995 से लेकर अब तक के 28 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है और इस फिल्म को सबके समक्ष रखा भी गया है। यह संस्था राष्ट्र के हर कोने में सक्रिय है और देश में एक मात्र ऐसी संस्था है जो पूरे राष्ट्र में समाज हित के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष कर्नल गोपाल सिंह ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सैनिकों के लिए अनेकों सराहनीय कार्य किए है। इस सरकार ने फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र में सैनिक स्कूल खोलने, रेवाड़ी के सैनिक स्कूल को फिर से शुरू करने के लिए 400 करोड का बजट उपलब्ध करवाने, जिला सैनिक बोर्ड में 14 वेलफेयर ऑफिसर की नियुक्ति करने, 6 हजार पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरियां देने, वीर ग्राम योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया है।

संस्कारम् इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया                                                                                        झज्जर, 18 नवंबर, अभीतक – स्थानीय स्थित संस्कारम् इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अभिभावक गणों को आमंत्रित किया गया। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से लोगों को जागरुक किया। इस प्रदर्शनी में सभी बच्चों का अपना अलग-अलग स्टॉल लगाया गया जिसमें बच्चों ने सोलर कुकर, बायोगैस, पवन चक्की और बिजली से चलने वाले कई प्रकार के उपकरण आदि रखें। कई स्टॉलो में सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण व खिलौने भी रखे गए। जिसमे कक्षा छठी के छात्रों ने पाचन तंत्र, वर्षा जल संचयन, नेत्र प्रतिरूप, जल प्रदूषण तथा संतुलित आहार आदि के प्रतिरूप बनाएं। दूसरी और कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्रों ने जल संवर्धन खेती, हाइड्रोलिक क्रेन, मुफ्त ऊर्जा तथा अम्लीय वर्षा के प्रतिरूप तैयार किए। वही आठवीं, नौवीं तथा ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने कार्यशील आवर्त सारणी, हाइड्रोलिक लिफ्ट, गति के प्रकार, दिन और रात, कीटभक्षी पौधे, विद्युत परिपथ, चंद्रयान-3 उपग्रह तथा धुआं निकास यंत्र आदि के प्रतिरूप बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों ने इन उपकरणों की स्पष्ट रूप से जानकारी अभिभावक गणों को दी। इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा चैथी से छात्र हर्ष- डॉ. आइजैक न्यूटन,पांचवी का छात्र आर्यन- डॉ. जॉन डाल्टन व हर्षित-डॉ.अल्बर्ट आइंस्टीन, और कक्षा छठी से निलेश- डॉ. फैराडे व ऋषि- डॉ.केल्विन, कक्षा सातवीं से अर्पित- डॉ. विलियम गिल्बर्ट व अंकुश- डॉ.गैलीलियो गैलीबी, कक्षा आठवीं से रणंजय दृ डॉ. सी.वी. रमन तथा कक्षा ग्यारहवीं से परी यादव- डॉ. मैरी क्यूरी व निकिता- डॉ. रोजालिंड फ्रैंकलिन बनकर वैज्ञानिक के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ साथ आइडियल वैदिक इंडिया की टीम ने जिसमें चेतना शिक्षक के अध्यापक इंग्लैंड से थे उन्होंने आए हुए सभी अभिभावकों को चेतना शिक्षा के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किस तरह हम अपने रोजमर्रा के जीवन में अपने आप के बारे में ध्यान नहीं देते एवं अपने मस्तिष्क को हर समय व्यस्त रखते है। उन्होंने कहा कि पूरे संसार में केवल चेतना शक्ति ही एक मात्र साधन जिससे हम अपने दिमाग को शांति प्रदान कर सकते है। उन्होंने उसी वक्त वैज्ञानिक तकनिकी का इस्तेमाल करके अभिभावकों को बताया कि कैसे हमारे दिमाग कि आकृति हर सेकंड बदलती रहती है। अभिभावकों ने उनकी बातें बड़े ही ध्यान से सुनी एवं उन्हें अपने जव्ववान में अपनाने का प्रण लिया।विज्ञान प्रदर्शनी के इस अवसर पर संस्कारम् ग्रुप के चेयरमैन श्री महिपाल यादव ने लोगों को विज्ञान के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि आज विज्ञान ने बहुत उन्नति कर ली है जिसके कारण ही आज चंद्रयान-3 सफल हो पाया है आज विज्ञान के जरिए ही प्रत्येक कार्य आसानी से किया जा सकता है और हमारे राष्ट्र के विकास में भी विज्ञान ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले बच्चों की खूब सराहना की और उन्हें खूब मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने चेतना शिक्षा के लिए आयी पूरी टीम का संस्कारम स्कूल पटौदा में पहुँचने पर आभार व्यक्त किया और उनके इस उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए उन्हें नमन किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल बंसल ने विद्यालय में पधारे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी बच्चों के सर्वांगण विकास के लिए ऐसी गतिविधि समय समय पर कराने के लिए सभी अभिभावकों से वादा किया।इस अवसर पर सभी अध्यापकगण मौजूद थे।

विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
झज्जर, 18 नवंबर, अभीतक – सैनी धर्मशाला बेरी गेट स्थित मेन रोड़ पर जय दुर्गे सेवा समिति के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। समाजसेवी शेर सिंह सैनी ने बताया कि आयोजित मां भगवती जागरण से पूर्व भंडारे में हजारों की संख्या में बेरी गेट क्षेत्र एवं शहरवासियों ने मां भगवती के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। जय दुर्गे सेवा समिति के द्वारा 22 वें आयोजित भंडारे में 11 बजे से 03 तक रहागीरो ने भी प्रसाद ग्रहण किया।

संस्कारम में शुरू हुआ खेल सप्ताह आज हुए वॉलीबॉल, क्रिकेट और योग के मुकाबले
हर कक्षा के हर विद्यार्थी को मिला अवसर अपना हुनर दिखाने का
झज्जर, 18 नवंबर, अभीतक – खातीवास स्थित संस्कारम स्कूल में खेल सप्ताह की शुरुआत एथलेटिक्स की ट्रायल, वॉलीबॉल, क्रिकेट और योग के मुकाबलों के साथ शुरू हुई। चारों सदनों के विद्यार्थियों में अपने अपने दल की हौसला अफजाई के लिए होड़ बनी रही। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य प्रार्थना सभा के साथ की गई जिसमें सभी विद्यार्थियों को खेल भावना और खेल नियमों से परिचित करवाया गयाद्य संस्कारम स्कूल के चारों हाउस अभी तक शैक्षणिक और सह शैक्षणिक मुकाबलों में एक दुसरे से आगे निकलने का प्रयास कर रहे थे तो आज से ओवरआल विजेता बनने के लिए खेल मुकाबले महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगेद्य खेल सप्ताह के पहले दिन कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए क्रिकेट, वॉलीबॉल का आयोजन किया गया तो कक्षा तीसरी से कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए योग मुकाबलों का आयोजन किया गयाद्य वॉलीबॉल की अंतर सदनीय प्रतियोगिताओं में ऑनेस्ट हाउस प्रथम, ट्रस्ट हाउस द्वितीय, रेस्पेक्ट हाउस ने तृतीय और करेज हाउस चतुर्थ स्थान पर रहाद्य खेल सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य स्कूल के हर विद्यार्थी को भाग लेने के लिए प्रेरित करना और ज्यादा से ज्यादा खेलों के प्रति विद्यार्थियों में रूचि पैदा करना है। क्रिकेट मुकाबलों में ट्रस्ट हाउस प्रथम, ऑनेस्ट हाउस ने द्वितीय, रेस्पेक्ट हाउस तृतीय और करेज हाउस ने चतुर्थ स्थान पर अपनी जीत दर्ज की। कक्षा छठी से आठवीं में योग मुकाबलों में करेज हाउस प्रथम, ऑनेस्ट हाउस द्वितीय, ट्रस्ट हाउस तृतीय और रेस्पेक्ट हाउस चतुर्थ स्थान पर रहे। कक्षा तीसरी से कक्षा पाँचवीं में ऑनेस्ट हाउस प्रथम स्थान, रेस्पेक्ट हाउस द्वितीय, करेज हाउस तृतीय स्थान और ट्रस्ट हाउस चतुर्थ स्थान पर रहे। गौरतलब है की संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष सीबीएसई एवं स्टेट बोर्ड द्वारा आयोजित स्कूली खेलों में राष्ट्रीय स्तर तक संस्कारम के विद्यार्थियों ने स्वर्ण, रजत पदक जीते हैं जो इस तथ्य की पुष्टि करते हैं कि संस्कारम स्कूल खेलों के प्रति भी पूरी तन्मयता के साथ अपने विद्यार्थियों के लिए तैयार मिलता है। खेल सप्ताह पच्चीस नवंबर तक चलेगा जिसमें बास्केटबाल, खो-खो, एथलेटिक्स के साथ साथ टेबल टेनिस और शतरंज जैसे खेल भी शामिल हैं। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने बताया स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है और जरूरी है सभी बच्चों के लिए कि वे दिन में कम से कम एक घंटा कोई भी आउटडोर खेल खेलें ताकि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य ठीक रहे और दिनभर की थकावट दूर हो और तरोताजा होकर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे पाए। खेलों के महत्व पर रोशनी डालते हुए आगे चेयरमैन महिपाल ने कहा खेल एक बच्चे में सहनशीलता, ईमानदारी और नेतृत्व गुणों का विकास करते हैं। 25 नवंबर को होने वाले एथलेटिक्स मुकाबलों के लिए सभी हाउस के विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी और अपने हाउस को विजेता बनाने के लिए पूरा जोर लगाने को प्रेरित किया।

बीपीएल परिवारों को मकान मरम्मत के लिए दी जा रही 80000 की आर्थिक सहायता – डीसी
जिला के सभी बीपीएल परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ
रेवाड़ी, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा सभी बीपीएल परिवारों को डा. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत मकान मरम्मत के लिए 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को ही दिया जा रहा था। हरियाणा सरकार ने योजना में बदलाव करते हुए इसमें सभी बीपीएल परिवारों को शामिल करने का निर्णय लिया था। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से योजना के तहत लाभार्थियों का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ योजना के तहत मिलने वाली राशि को भी 50 हजार से बढ़ाकर 80 हजार रुपए किया गया था। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की यह आवास नवीनीकरण योजना अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित है तथा बीपीएल सूची में शामिल आवेदकों को इस योजना के लिए पात्र बनाया गया है। उन्होंने उपरोक्त योजना के नियम शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि यदि पहले मकान निर्माण के लिए या अपने समय के निर्मित मकान को बनाए हुए 10 साल या इससे अधिक समय हो गया हो तथा मकान मरम्मत के योग्य हो तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा आवेदनकर्ता का नाम बीपीएल सूची में दर्ज होना चाहिए। आवेदनकर्ता को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित है तथा बीपीएल सूची में शामिल आवेदकों को बीपीएल परिवार होने का अपना जाति प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता का अपना घर होना चाहिए। घर कम से कम 10 साल पुराना होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रार्थी की परिवार आईडी, बीपीएल राशन कार्ड नंबर, राशन पत्रिका, एससी, बीसी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, घर के साथ फोटो, बिजली बिल-हाउस रजिस्ट्री-पानी बिल में से कोई भी दो, मकान की मरम्मत पर अनुमानित खर्च का प्रमाण जैसे कागजात जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदक को सबसे पहले हरियाणाएससीबीसी.जीओवी.इन से फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरना है और उसको सरपंच या फिर पार्षद से सत्यापित करवाना होगा। फॉर्म के साथ में ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज लगाने अनिवार्य है। उसके बाद ये फॉर्म आपके नजदीकी सीएससी सेटर से ऑनलाइन करवाना है। ऑनलाइन करवाने के बाद आपको ये फार्म जिले के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में जमा करवाना है। कोई भी गलत जानकारी न भरें। डॉक्यूमेंट की कॉपी साथ लगाएं, जिससे आवेदन रिजेक्ट न हो और योजना का लाभ लेने में भी किसी प्रकार की बाधा न आए।

कन्या भू्रण हत्या की सूचना देने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम, गुप्त रखा जाएगा सूचना देने वाले का नाम – डीसी
जुर्म करने पर पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत है कैद व जुर्माने का प्रावधान
रेवाड़ी, 18 नवंबर, अभीतक – डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या करने व करवाने वालों की सही सूचना देने वालों को सरकार द्वारा एक लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन की ओर से कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत पंजीकृत सेंटर संचालक व डॉक्टर द्वारा पहली बार गर्भधारण पूर्व लिंग चयन और प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण संबंधी जुर्म करने पर 3 साल की कैद और 10 हजार रुपए जुर्माना तथा इसके उपरांत पुनरू जुर्म करने पर 5 साल कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है। पति या परिवार के सदस्य या लिंग चयन के लिए उकसाने वाले व्यक्ति के लिए एक्ट में पहले अपराध पर 50 हजार रुपए तक के जुर्माने के साथ 3 साल तक की कैद तथा इसके उपरांत पुनरू अपराध करने पर एक लाख रुपए तक जुर्माने के साथ 5 साल तक की कैद का प्रावधान एक्ट में किया गया है।
लिंगानुपात बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर करने होंगे सामूहिक प्रयास – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने जिलावासियों से रेवाड़ी जिले के घटते लिंगानुपात को बढ़ाकर जिला को लिंगानुपात के मामले में पहले पायदान पर लाने का आह्वान करते हुए कहा कि लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि बेटियां अनमोल हैं और इन्हें भी दुनिया में आने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि केवल बालिका दिवस व महिला दिवस मनाने से कन्या भ्रूण हत्या समाप्त नहीं होगी। इसके लिए हम सबको मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिस दिन हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर समझने लगेंगे, उस दिन कन्या भ्रूण हत्या अपने आप रुक जाएगी। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक कानूनी अपराध होने के साथ-साथ सामाजिक अपराध भी है।

लंबी लाइन से बचने के लिए स्वस्थ हरियाणा एप का प्रयोग करें जिलावासी – डीसी
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है स्वस्थ हरियाणा एप
रेवाड़ी, 18 नवंबर, अभीतक – डीसी राहुल हुड्डा ने नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए आने वाले आम नागरिकों से भीड़भाड़ व लंबी लाईन से बचने के लिए स्वस्थ हरियाणा मोबाइल एप का प्रयोग करने का आह्वान किया। इस एप के माध्यम से मरीज प्रदेश के किसी भी नागरिक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस एप के माध्यम से अस्पताल में जाने से पहले मरीज घर बैठे अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे, जिससे अस्पतालों में लोगों की भीड़ का सुव्यस्थित तरीके से प्रबंधन किया जा सकेगा। मरीज को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, वह सीधे अपने डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवा सकता है।
घर पर ही देख सकते हैं लैब रिपोर्ट – राहुल हुड्डा
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि डॉक्टर द्वारा लिखे टेस्ट और जो भी रिपोर्ट होगी मरीज उसे इस एप के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकेगा। इस एप में मरीज की सारी हिस्ट्री स्टोर रहेगी। इस मोबाइल एप में और भी कई सुविधाएं हैं जिनमें ब्लड बैंक की जानकारी, जच्चा बच्चा देखभाल और टीकाकरण संबंधी जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने एप की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी देते हुए कहा कि एप के माध्यम से मरीज अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही अपना पूर्व रजिस्ट्रेशन का रिकार्ड भी देख पाएंगे। मरीज अपनी इच्छा से किसी भी स्वास्थ्य संस्थान और ओपीडी का चयन कर सकते है, साथ ही एप पर सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट का रिकॉर्ड तिथि अनुसार उपलब्ध होगा और मरीजों को इस ऐप द्वारा निकटतम ब्लड बैंक की भी जानकारी उपलब्ध होंगी।

डाॅ. भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
31 जनवरी 2024 तक सरल पोर्टल पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
रेवाड़ी, 18 नवंबर, अभीतक – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना के तहत सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। छात्र आगामी 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी राहुल हुड्डा ने दी। डीसी ने योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित वर्ग के जिन शहरी विद्यार्थियों के कक्षा दसवीं में 70, कक्षा बारहवीं में 75 व स्नातक कक्षाओं में 65 प्रतिशत अंक हैं वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार गांवों में अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थी के कक्षा दसवीं में 60, बारहवीं में 70 व स्नातक कक्षा में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग-ए के शहर में रहने वाले विद्यार्थी ने मैट्रिक में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। पिछड़ा वर्ग-बी के शहरी छात्र या छात्रा के मैट्रिक में 80 एवं ग्रामीण विद्यार्थी के 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी वह योजना का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को आठ हजार रुपए दसवीं पास होने पर, एससी आवेदक को बारहवीं पास करने पर आठ से दस हजार रुपए तथा स्नातक पास होने के बाद 9 से 12 हजार रुपए आगे की पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे।
आवेदन के साथ लगाने होंगे ये दस्तावेज – डीडब्ल्यूओ
जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपए से कम का प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, वर्तमान अध्ययनरत कक्षा का आईडी कार्ड या प्रमाण, मार्कशीट, फैमिली आईडी आदि दस्तावेज आवेदन के साथ लगाने होंगे।

जिला में ‘कौमी एकता सप्ताह’ का आगाज आज से – डीसी
19 से 25 नवंबर तक मनाया जाएगा ‘कौमी एकता सप्ताह, 24 को मनाया जाएगा ‘झंडा दिवस’
रेवाड़ी, 18 नवंबर, अभीतक – देश भर में सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को मजबूत बनाने के उद्देश्य से रविवार 19 नवंबर से से शनिवार 25 नवंबर तक ‘कौमी एकता सप्ताह’ मनाया जाएगा। डीसी एवं जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों में एकजुटता, आपसी भाईचारे व सांप्रदायिक सद्भाव की भावना जागृत करने के लिए जिला में ‘कौमी एकता सप्ताह’ का आयोजन करें ताकि सांप्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता के संदेश को देश एवं समाज के हर हिस्से तक पहुंचाया जा सके। डीसी ने कहा कि यह अवसर एक मौका देता है कि एक बहु सांस्कृतिक एवं बहुधार्मिक समाज में सहिष्णुता, सह-अस्तित्व एवं भाईचारे के मूल्यों की सदियों पुरानी परंपराओं को मजबूत किया जाए। देश भर में सांप्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत बनाने और जीवंत, समग्र संस्कृति एवं भाईचारे को लेकर गौरव की भावना के संचार के मकसद से 19 नवंबर से 25 नवंबर तक ‘कौमी एकता सप्ताह’ मनाया जाएगा। इस सप्ताह का पहला दिन 19 नवंबर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में, दूसरा दिन 20 नवंबर ‘अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, तीसरा दिन 21 नवंबर ‘भाषाई सद्भाव दिवस’, चैथा दिन 22 नवंबर ‘कमजोर वर्ग दिवस’, पांचवा दिन 23 नवंबर ‘सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 नवंबर को ‘झंडा दिवस’ तथा 25 नवंबर को श्सांप्रदायिक सद्भाव दिवसश् के तौर पर मनाया जाएगा।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने 1,588 संपत्तियों की पहचान की
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने लगभग 1,588 संपत्तियों की पहचान की है जहां संपत्ति मालिकों ने एच.एस.वी.पी., एच.एस.आई.आई.डी.सी., लाइसेंस कॉलोनियों, सी.एल.यू. प्राप्त संपत्तियों, लाल-डोरा आवासीय संपत्तियों एवं कृषि संपत्तियों में विकास शुल्क अदा कर दिया था। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने यह निर्णय लिया है कि ऐसी संपत्ति मालिकों द्वारा जमा करवाई गई को विकास शुल्क की राशि को वापिस कर दिया जाये। विभाग द्वारा संबंधित नगर पालिकाओं को ऐसी संपत्तियों का विवरण उपलब्ध करवा दिया गया है। इन संपत्ति धारकों को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना भी दी गई है कि वे इस संदर्भ में निर्धारित प्रावधानों के तहत एन.डी.सी. पोर्टल पर आवेदन करके अदा की गई विकास शुल्क की राशि को वापिस प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार के संपत्ति धारकों को कुल 05 करोड़ 19 लाख की राशि वापिस की जा रही है।

 

.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार पर की कड़ी कार्रवाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सीईटी ग्रुप डी परीक्षा के दौरान प्रतिरूपण में सीधे तौर पर शामिल 6 सरकारी अधिकारियों को बर्खास्त किया
जीरो टॉलरेंस नीति पर चलते हुए हरियाणा सरकार भ्रष्ट आचरण के खिलाफ दृढ़ है
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की जीरो-टॉलरेंस नीति के निरंतर अनुसरण में भ्रष्ट आचरण के लिए विभिन्न दंड अधिकारियों ने उन सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती की हैं जिन्हें ग्रुप-डी पदों के लिए गत 21 और 22 अक्टूबर, 2023 को आयोजित हरियाणा सीईटी परीक्षाओं में प्रतिरूपण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आज एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे 6 कर्मचारियों में से 3 को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। ये हैं देवी पारसन, जो जिला खजाना कार्यालय, हिसार में चपरासी के रूप में कार्यरत थीं, कविता देवी जो कि कुरूक्षेत्र में तैनात हरियाणा पुलिस में महिला कांस्टेबल के रूप में कार्यरत थीं और अमरलता हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थीं। देवी पार्सन की बर्खास्तगी का आदेश हिसार में कोषाध्यक्ष अधिकारी द्वारा जारी किया गया है, जबकि कुरूक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक सुरिंदर सिंह और भिवानी में वरुण सिंगला ने क्रमशः कविता देवी और अमरलता के लिए बर्खास्तगी आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिरूपण के लिए बुक किए गए 3 अन्य कर्मचारियों में सुनील कुमार, कार्यकारी अभियंता, प्रांतीय डिवीजन नंबर 1, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर), हिसार के कार्यालय में क्लर्क के रूप में कार्यरत हैं, आशीष कार्यालय भूमि अधिग्रहण अधिकारी, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) हिसार में क्लर्क के रूप में कार्यरत हैं। विकास, तहसीलदार कार्यालय, पंचकुला में पंजीकरण क्लर्क के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि इन 3 अधिकारियों को हरियाणा सिविल सेवा (दंड और अपील) नियम, 2016 के नियम 7 के तहत आरोप पत्र जारी किया गया है। उम्मीद है कि निकट भविष्य में इन अधिकारियों के खिलाफ विस्तृत जांच के बाद अंतिम आदेश पारित किए जाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि हिसार में जिला खजाना कार्यालय में चपरासी के रूप में कार्यरत देवी पारसन को हरियाणा पुलिस की ओर से सीईटी ग्रुप डी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एफआईआर नंबर 1157 के तहत गिरफ्तार किया था। विकास कुमार का रोल नंबर 35735225 है। जुगलान (हिसार) में ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के केंद्र अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार बैंदा ने बायोमेट्रिक फिगर प्रिंट में विसंगति का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि कविता देवी, जो हरियाणा पुलिस में महिला कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थी, जो कि कुरूक्षेत्र में तैनात थी, अपनी सहेली रितु के रोल नंबर 45848140 के स्थान पर आई थी और अमरलता, जो हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थी, अपनी सहेली पूजा के स्थान पर परीक्षा देने आई थी, रोल नंबर 45848185 है। दोनों को बायोमेट्रिक फिगर प्रिंट में बेमेल के संबंध में गुहला में केंद्र निरीक्षक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आशीष कुमार जो कि पीडब्ल्यूडी विभाग हिसार में क्लर्क के पद पर कार्यरत है, को प्रतिरूपण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह कुंदनपुरा उकलाना मंडी, जिला हिसार में रोल नंबर-15133122 वाले सुनील कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। इसी प्रकार, शुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाडवा की प्रिंसिपल पूजा छाबड़ा की शिकायत पर, तहसीलदार कार्यालय, पंचकुला में पंजीकरण क्लर्क के रूप में कार्यरत विकास को कैथल परीक्षा केंद्र में रोल नंबर 26021097 वाले पुरूषोत्तम के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री परीक्षा के दौरान ऐसे उल्लंघनकर्ताओं को रंगे हाथों पकड़ने के लिए विभिन्न जिलों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना करते हैं, जैसा कि इस मामले में 36 एफआईआर मामलों के दर्ज होने से पता चलता है। ये मामले, जो कि हिसार, सिरसा, रेवाडी, फरीदाबाद, हांसी, पलवल, अंबाला, फतेहाबाद, कुरूक्षेत्र, महेंद्रगढ़ और चंडीगढ़ में हुए हैं, भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं। विशेष रूप से, परीक्षा के दौरान अन्य उम्मीदवारों को प्रतिस्थापित करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों को विभिन्न जिलों में पकड़ा गया है। सरकार ने इस तरह की गड़बड़ियों को गंभीरता से लिया है और भर्ती प्रणाली से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। फतेहाबाद पुलिस ने गांव समैण में छापेमारी कर फर्जीवाड़ा करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस ऑपरेशन के परिणामस्वरूप 10 चेक, कई मोबाइल फोन और पंजीकरण संख्या एच.आर. 32 एल-1419 वाली एक कार और विभिन्न आवेदकों से 12 प्रवेश पत्र और 4 योग्यता प्रमाण पत्र सहित विभिन्न दस्तावेज बरामद हुए। महेंद्रगढ़ और सिरसा में जहां परीक्षा केंद्रों के पास फोटोकॉपी की दुकानों के मालिकों के खिलाफ कदाचार में उनकी कथित संलिप्तता के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। सिरसा के एक निजी स्कूल के प्रबंधन अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जहां प्रबंधन का सदस्य होने का दावा करने वाला एक व्यक्ति परीक्षा के दौरान बिना आईडी कार्ड के घूमता पाया गया। सरकार परीक्षाओं की सुचिता बनाए रखने और निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है। परीक्षा प्रणाली में हेरफेर या समझौता करने का प्रयास करने का दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को विश्वास है कि भर्ती प्रक्रियाओं में योग्यता और पारदर्शिता के सिद्धांतों को बनाए रखने के सरकार के अथक प्रयास पहले की तरह जारी रहेंगे और केवल योग्य उम्मीदवार ही हरियाणा में नौकरियां सुरक्षित करेंगे।

जल्द जनता को समर्पित होगा अंबाला छावनी में निर्माणाधीन शहीद स्मारक, 20 नवंबर को खुलेगा इंटीरियर वर्क का टेंडर – गृह मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने शहीद स्मारक में कमल आकार के 207 फुट ऊंचे मेमोरियल टॉवर पर कमल आकार की जिंक शीट लगाने के कार्य का किया मुआयना
गृह मंत्री ने स्मारक में झील का भी मुआयना किया जिसमें नौका विहार की सुविधा उपलब्ध होगी
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज के अथह प्रयासों से अंबाला छावनी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहीद स्मारक जल्द ही जनता को समर्पित होगा। आज शहीद स्मारक के निरीक्षण के दौरान श्री विज ने बताया कि शहीद स्मारक में सिविल वर्क का कार्य अंतिम चरणों में है और आगामी 20 नवंबर को इंटीरियर वर्क का टेंडर ओपन किया जाएगा। गृह मंत्री अनिल विज ने आज सायं शहीद स्मारक में कमल आकार के 207 फुट ऊंचे मेमोरियल टॉवर पर जिंक शीट लगाने के लिए बेस स्ट्रक्चर तैयार करने के कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने स्मारक में पार्किंग स्थल का मुआयना किया। पार्किंग एरिया पर 450 कारों के खड़ा होने की क्षमता होगी जबकि एक फलोर बस पार्किंग के लिए होगा। उन्होंने अधिकारियों से पार्किंग स्थल को लेकर चर्चा की। इसके उपरांत उन्होंने स्मारक में झील का मुआयना किया और बताया कि यहां पर आने वाले लोगों के लिए नौका विहार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्मारक में झील के साथ ओपन एयर थियेटर होगा जहां दो हजार दर्शकों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि बड़ी स्क्रीन पर थियेटर में 1857 क्रांति को समर्पित डाक्यूमेंटरी भी रोजाना दिखाई जाएगी।
फूड कोर्ट के भी टेंडर जल्द आमंत्रित होंगे – विज
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि शहीद स्मारक में लोगों को खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था हेतू फूड कोर्ट भी खोला जा रहा है। फूड कोर्ट में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की फूड चेन खोली जाएगी ताकि बेहतर खानपान सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि फूड कोर्ट के भी टेंडर जल्द आमंत्रित किए जाएंगे।
शहीद स्मारक में यह होगा आकर्षण का केंद्र
इंटरप्रीटेशन सेंटर – सेंटर में वीआईपी रूम, शॉप्स, बच्चों के खेलने के लिए एरिया, रिसेप्शन, टॉयलेट ब्लॉक, कोर्ट यार्ड, वीआईपी मीटिंग हॉल, कांफ्रेंस हॉल, डाइिनंग हॉल होगा। दो मंजिला म्यूजियम – म्यूजियम गैलरी, ऑडियो विजुअल हॉल, लॉबी, आफिस एरिया, शहीदी वॉल वीआईपी एट्रेंस होगी। ओपन एयर थियेटर – 2 हजार लोगों के बैठने के लिए थियेटर, स्मारक में एग्जीबिशन हॉल, फूड कोर्ट, टॉयलेट ब्लॉक, रिर्हसल रूम, फिल्टरेशन रूम व अन्य सुविधाएं होंगी। आडिटोरियम बिल्डिंग – आडिटोरियम के अलावा कॉफी शॉप, फूड कोर्ट, सीटिंग एरिया, लॉबी, कोर्ट यार्ड, लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी होगी। वॉटर बॉडीज- वॉटर बॉडीज में विभिन्न किस्म के फव्वारे, वॉटर स्क्रीन, कनेटिंग ब्रिज व अन्य सुविधा होगी। मेमोरियल टॉवर – 207 फुट ऊंचा मेमोरियल टॉवर होगा, यहां आर्ट गैलरी, वॉटर बॉडी, हाई स्पीड लिफ्ट आदि होगी। अंडर ग्राउंड पार्किंग – स्मारक में वाहन पार्किंग के लिए अंडर ग्राउंड बेसमेंट पार्किंग सुविधा होगी। यहां 450 कार के अलावा बसों खड़ी की जा सकेंगी। इसके अलावा स्टाफ के लिए 10 क्वार्टर भी यहां बनाए जाएंगे। अन्य सुविधाएं – स्मारक में इन्फार्मेशन सेंटर होगी जहां दुकानें, सिक्योरिटी रूम, टिकट काउंटर होगा। इसके अलावा यहां वीवीआईपी के आने-जाने के लिए हेलीपैड सुविधा भी होगी।

 

मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों के लिए लगाई सौगातों की झड़ी
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 12,661 रुपये से बढ़ाकर किया 14 हजार रुपये मासिक
इस घोषणा के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वाधिक मानदेय देने वाला राज्य बना हरियाणा
सेवानिवृति पर मिलने वाली राशि को भी 1 लाख रुपये से बढ़ाकर किया 2 लाख रुपये, वर्दी भत्ता भी 800 से बढ़ाकर किया 1500 रुपये
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को बड़ी सौगात देते हुए मासिक मानदेय में बढ़ोतरी, सेवानिवृति पर मिलने वाली राशि में वृद्धि करने सहित कईं घोषणाएं की। उन्होंने 10 वर्ष से अधिक अनुभव वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक 12,661 रुपये से बढ़ाकर 14,000 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की। इसके साथ ही, 10 वर्ष तक के अनुभव वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक 11,401 रुपये से बढ़ाकर 12,500 रुपये प्रति माह तथा आंगनवाड़ी सहायिकाओं का पारिश्रमिक 6,781 रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये किया गया है। इस घोषणा के साथ ही हरियाणा देश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वाधिक मानदेय देने वाला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं आज यहां सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ सीधे संवाद करने के दौरान की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 23,486 आंगनवाड़ी वर्कर्स, 489 मिनी आंगनवाड़ी वर्कर्स व 21,732 आंगनवाड़ी हेल्पर्स कार्यरत हैं।
सेवानिवृति पर मिलने वाली राशि को बढ़ाकर किया दोगुना
मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्ति पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली 1 लाख रुपए की राशि को बढ़ाकर 2 लाख रुपए करने और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने की भी घोषणा की है। वर्तमान में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृति पर 1 लाख रुपये तथा आंगनवाडी सहायिकाओं को 50 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है। श्री मनोहर लाल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को प्रति वर्ष दो वर्दी (यूनिफॉर्म) के लिए दी जाने वाली राशि 800 रुपये को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिवर्ष करने की भी घोषणा की।
सुपरवाईजर के 25 प्रतिशत पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में से भरे जाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यवेक्षक के पद के लिए आवश्यक पात्रता और न्यूनतम योग्यता के आधार पर 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में से योग्यता-सह-वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति के लिए पर्यवेक्षकों के 25 प्रतिशत पद अलग रखे जाएंगे। पदोन्नति सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा फरवरी, 2024 में आयोजित की जाएगी।
4000 अतिरिक्त बाल वाटिकाएं होंगी स्थापित
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार मौजूदा आंगनवाड़ियों को परिवर्तित करके 4000 अतिरिक्त बाल वाटिकाएं स्थापित कर उन्हें गांव के सरकारी स्कूलों में स्थानांतरित करेगी, ताकि प्री-स्कूल (नर्सरी) शिक्षा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार स्कूली शिक्षा में एकीकृत किया जा सके। इसे सरकारी स्कूलों में कमरों की उपलब्धता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले ही 4000 आंगनवाड़ियों को प्ले-वे स्कूल या बाल वाटिका स्थापित की जा चुकी हैं। अब आंगनवाड़ियों की मांग है कि ऐसी और आंगनवाड़ियों को बाल वाटिका में परिवर्तित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले पारिश्रमिक में 60 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार द्वारा तथा 40 प्रतिशत हिस्सा हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। उक्त राशि के बाद बढ़ाया गया सारा मानदेय को हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
बच्चों को संस्कारित बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका
श्री मनोहर लाल ने कहा कि बचपन को संभालने वाली और तराशने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बच्चों को संस्कारित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का निर्माण उसके बचपन में सबसे ज्यादा होता है, बचपन में ही व्यक्ति और व्यक्तित्व की नींव रखी जाती है। बच्चों की जिज्ञासा को शांत करने के लिए सही दिशा में काम किया जाए तो वह बच्चा भविष्य में देश का अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनता है। उन्होंने कहा कि हर शिशु के पालन पोषण करने का जिम्मा आप सबने अपने कंधों पर उठाया है, यह बहुत सराहनीय कार्य है। बच्चों को संस्कारवान, ज्ञानवर्धन करने और बलशाली बनाने के लिए 3 पहलू बेहद आवश्यक है। पहला पोषण, दूसरा टीकाकरण और तीसरा स्वछता। स्वास्थ्य का सीधा संबंध पोषण से नहीं बल्कि खाने से पहले स्वच्छता रखने से भी है। इसलिए बचपन से ही बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रखना, यह भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों में पोषण का महत्व को देखते हुए देशभर में पोषण अभियान चलाया है। हरियाणा प्रदेश में इसे सफल बनाने के लिए लगभग 50 हजार कार्यकर्ताओं को मेरा नमन। इस अभियान के तहत पोषण ऐप भी शुरू की गई जिसके बारे में आप सभी भलीभाँति परिचित हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस ऐप पर आप हर रोज डाटा जरूर अपडेट करें। मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि हर बच्चे के वजन का डाटा हर माह स्वास्थ्य कार्ड में अवश्य अपडेट करें। अपने क्षेत्र में आने वाले हर परिवार को साल में एक बार सर्वे जरूर करें। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री के मकरंद पांडुरंग, महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक श्रीमती मोनिका मालिक और सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) श्री गौरव गुप्ता उपस्थित थे।

गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार आयोजित न होने के बावजूद अंबाला में उनके आवास पर रोजाना लगता है जनता का तांता
यमुनानगर से आए परिवार ने उनकी बेटी को युवक द्वारा ले जाने एवं धर्मांतरण का आरोप लगाया, गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी यमुनानगर को मामले में कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश दिए
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज का जनता दरबार बेशक आजकल आयोजित नहीं हो रहा है, मगर फिर भी उनके आवास पर रोजाना प्रदेश के कोने-कोने से जनता का तांता लगता है। आज प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और संबंधित अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए। यमुनानगर से आई महिला एवं उनके परिवारजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी उनकी 20 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर घर से ले गया। आरोपी ने उनकी बेटी से अवैध संबंध बनाए और वह बेटी का धर्मांतरण भी कराना चाहता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने तुरंत यमुनानगर एसपी को फोन पर सख्त हिदायत दी और मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने एसपी से कहा कि अपनी बेटी के लिए महिला भटक रही है और इस मामले में फौरन कार्रवाई अमल में लाई जाए।
अमेरिका में छात्रा को कालेज में एडमिशन के नाम पर 28 लाख रुपए की ठगी, मंत्री विज ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को सौंपी जांच
करनाल से आए व्यक्ति ने गृह मंत्री श्री अनिल विज को बताया कि उसने अपनी बेटी को अमेरिका भेजने के लिए एजेंट से बातचीत की थी और करनाल के कुछ लोगों से संपर्क किया था। आरोपियों ने उन्हें झांसा दिया कि उनकी बेटी को स्टडी वीजा पर अमेरिका भेजने के लिए 32 लाख रुपए लगेंगे, मगर बात 28 लाख रुपए में तय हुई। फरियादी ने बताया कि उसने 28 लाख रुपए एजेंट को दिए। इसके बाद उनकी बेटी का वीजा व पासपोर्ट आने पर वह अमेरिका चली गई। मगर जब वह कालेज पहुंची तो पता चला कि एजेंट द्वारा उसका दाखिला कालेज में कराया ही नहीं गया। गृह मंत्री ने कबूतरबाजी मामलों के लिए गठित एसआईटी को मामले की जांच के निर्देश दिए। इसी तरह, गृह मंत्री द्वारा कबूतरबाजी के एक अन्य मामले भी एसआईटी को जांच के लिए दिए गए।
बहादुरगढ़ में वकीलों से मारपीट का आरोप, एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए
गृह मंत्री श्री अनिल विज को बहादुरगढ़ से आए वकीलों ने शिकायत देते हुए बताया कि कुछ लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाए उल्टा वकीलों पर केस दर्ज कर लिया। गृह मंत्री ने मामले में एसपी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। इसी तरह, कुरुक्षेत्र से आए महंत व मंदिर पुजारी ने मंदिर जमीन पर जबरन कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने, सैनिक द्वारा पेहवा में उसके खेतों में पानी देने से उसे रोकने, फरीदाबाद से आई महिला द्वारा पति के आत्महत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने, जींद निवासी व्यक्ति द्वारा शादी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने, शाहबाद निवासी महिला द्वारा उसका नाबालिग लड़की को तलाश करने एवं अन्य कई शिकायतें गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष आई जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

छठ पर्व पर पानीपत में होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के जिला पानीपत में छठ पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के दृष्टिगत करनाल लोकसभा के सांसद श्री संजय भाटिया के साथ मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद श्री संजय भाटिया ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि पानीपत में छठ पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भाग ले रहे हैं और पूर्वांचल के लोगों के करीब 30 संगठन मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार को छट पर्व पर पूर्वांचल के विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली से सांसद श्री मनोज तिवारी भी पहुंचेंगे। पूर्वांचल के लोगों द्वारा पानीपत में आयोजित छठ पर्व के कार्यक्रम में विशेष स्वागत किया जाएगा और मुख्यमंत्री के समकक्ष पूर्वांचल के लोगों द्वारा मांग भी रखी जाएगी। डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने पानीपत के उपायुक्त श्री वीरेंद्र कुमार दहिया व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ कुलदीप सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का भव्य परिसर बन कर तैयार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे विश्वविद्यालय के नए परिसर का लोकार्पण
विश्वविद्यालय परिसर में तैयारियां पूरी
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के युवाओं को हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का परिसर जिला पानीपत के दुधौला गांव में 82.7 एकड़ में बन कर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सोमवार को इस परिसर का लोकार्पण करेंगे। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने बताया कि यह 426 करोड़ रुपए की परियोजना है, जिस पर अभी तक 357 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। यह तीन चरण में बनने वाली कुल 1000 करोड़ की परियोजना है। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री मूलचंद शर्मा व विधायकगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। डॉ. राज नेहरू ने बताया कि कि मुख्यमंत्री 10 ब्लॉक का लोकार्पण करेंगे। इनमें 6 शैक्षणिक ब्लॉक हैं, जिनमें 69 क्लास रूम हैं और अधिकतर स्मार्ट क्लास रूम हैं। इनमें कंप्यूटर लैब भी हैं। उन्होंने बताया कि एक प्रशासनिक भवन का भी लोकार्पण किया जाएगा, इसका नाम तक्षशिला रखा गया है। इसके अलावा, एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बन कर तैयार हो गया है। इसमें लैब, सोलर लैब, एडवांस्ड इलेक्ट्रिक लैब, इलेक्ट्रोनिक लैब, वेल्डिंग लैब हैं। इसके अलावा छात्र एवं छात्राओं के लिए 2 छात्रावास बन कर तैयार हो गए हैं। इनमें 500-500 बेड की क्षमता है। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में 1.2 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगाया गया है। साथ ही एसटीपी भी स्थापित किया जा रहा है। जल शोधन करके उसे कृषि और बागवानी में इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय 42 प्रोग्राम चला रहा है और कई शॉर्ट टर्म कोर्स भी चलाए जा रहे हैं। कैंपस प्लेसमेंट 81 प्रतिशत पर पहुंच गई है और अधिकतर विद्यार्थी उद्यमी बन रहे हैं। अफ्रीका और जापान सहित कई देशों के प्रतिनिधिमंडल भ्रमण के लिए आ चुके हैं।

देश के वीर सैनिकों ने हमेशा बढ़ाया भारत वर्ष का मान-सम्मान – बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया अखिल भारतीय पूर्व सैनिक अधिवेशन के प्रथम सत्र के कार्यक्रम का शुभारंभ
सरकार ने सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन को लागू करने का किया काम
पूर्व सैनिकों की केन्द्र सरकार के माध्यम से तमाम समस्याओं का समाधान करने का किया जाएगा प्रयास
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश के वीर सैनिकों ने पूरे विश्व में भारत वर्ष का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है। इस देश के वीर सैनिकों ने पराक्रम के साथ बलिदानी दे दी, लेकिन कभी भी आत्मसमर्पण नहीं किया। इन वीर सैनिकों की सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस देश की सेवा करने के लिए महिलाओं को भी अधिक से अधिक संख्या में सेना में भर्ती होना चाहिए। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को गीता ज्ञान संस्थान कुरूक्षेत्र में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा आयोजित 24वें वार्षिक अधिवेशन के प्रथम सत्र के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले राज्यपाल ने मॉ भारती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। राज्यपाल ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों की तमाम समस्याओं को केन्द्र सरकार के माध्यम से समाधान करवाने का हर भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरांत गौरव सैनिक के रूप में अपनी सकारात्मक ऊर्जा, अनुभव एवं विवेक का प्रयोग राष्ट्र, समाज एवं गौरवशाली सेनानियों के परिवारों के कल्याण एवं उत्थान में कर रहे हैं, जोकि देश-प्रदेश और हम सबके लिए गर्व की बात है। इस कड़ी मेहनत, समर्पणभाव एवं ऊर्जा, दूर-दराज एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के कल्याण एवं उत्थान में अत्यधिक कारगर सिद्ध होगी। इस पावन धरा कुरुक्षेत्र का मूल प्रतिपाद्य भी यही है कि मनुष्य निस्वार्थ होकर मन और हृदय से समन्वय स्थापित करें तथा तन-मन-धन से मानवता के उत्थान में समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश के रूप में जाना जाता है, फिर भी यहां के नौजवानों ने खेल जगत में एवं देश की सशस्त्र सेनाओं में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। आज भारत की सशस्त्र सेनाओं में हरियाणा का योगदान अनुकरणीय है। एक छोटे से प्रदेश से भारी संख्या में लोगों का भारतीय सशस्त्र सेनाओं में आना हम सब के लिए गर्व की बात है। इन सब युवाओं को प्रशिक्षण देकर भर्ती योग्य बनाने के लिए भूतपूर्व सैनिकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। नूंह का उजीना एक ऐसा गांव जिसे सेना के जवानों का खजाना माना जाता है। इस गांव के जवानों में देश की सेवा करने का अलग ही जज्बा है। अकेला यह गांव सात सौ से भी अधिक नौजवान देश को सैनिक के रूप में दे चुका है। केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई अग्नि वीर योजना में अब तक इस गांव से काफी बच्चों का चयन भी हो चुका है। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा राज्य सैनिक बोर्ड एवं अन्य संबंधित संस्थाएं जो पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं शारीरिक अक्षमता वाले सैनिकों तक अपनी पहुंच बढ़ा रही है। हरियाणा के वीरों ने आजादी के बाद भी उन्नीस सौ बासठ, उन्नीस सौ पैसठ व उन्नीस सौ इकहतर के विदेशी आक्रमणों और ऑपरेशन कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की नई मिसाल पेश की है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अवश्य व्यक्त कर सकते हैं। इस दिशा में हरियाणा सरकार ने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर पचास लाख रुपये की है। आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि बढ़ाकर पचास लाख रुपये की गई है। सेना व अर्ध-सैनिक बलों के शहीदों के तीन सौ सड़सठ आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वन रैंक वन पेंशन और अग्नि वीर जैसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल वीके चतुर्वेदी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि परिषद की तरफ से 1995 से लेकर अब तक के 28 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है और इस फिल्म को सबके समक्ष रखा भी गया है। यह संस्था राष्ट्र के हर कोने में सक्रिय है और देश में एक मात्र ऐसी संस्था है जो पूरे राष्ट्र में समाज हित के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष कर्नल गोपाल सिंह ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सैनिकों के लिए अनेकों सराहनीय कार्य किए है। इस सरकार ने फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र में सैनिक स्कूल खोलने, रेवाड़ी के सैनिक स्कूल को फिर से शुरू करने के लिए 400 करोड का बजट उपलब्ध करवाने, जिला सैनिक बोर्ड में 14 वेलफेयर ऑफिसर की नियुक्ति करने, 6 हजार पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरियां देने, वीर ग्राम योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया है।

 

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल मुस्ताक को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
जिला फरीदाबाद के डबुआ पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में बड़ी धाराएं न लगाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ब्यूरो की टीम ने आज जिला फरीदाबाद के डबुआ पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मुस्ताक को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। हेड कांस्टेबल मुस्ताक ने शिकायतकर्ता से पुलिस थाने डबुआ में दर्ज एफआईआर में बड़ी धाराएं न लगाने की एवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद ब्यूरो की टीम ने आरोपी हेड कांस्टेबल को 20 हजार रूपये की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष रूप से की गई। इस मामले में आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है।

 

 

गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में सेवा समिति चैक से महाराजा ढाबे तक 12 क्रॉस रोड को फोरलेन बनाने के कार्य का शिलान्यास किया
अंबाला छावनी में 284 सडकों का होगा नवीनिकरण
96.89 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली रोड पर 40 स्ट्रीट लाइट पोल लगेंगे
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला में सेवा समिति चैक से महाराजा ढाबे तक 12 क्रॉस रोड को फोरलेन बनाने के कार्य का शिलान्यास किया। इस फोरलेन पर 96.89 लाख रुपए की लागत से 40 स्ट्रीट लाइट के पोल भी नगर परिषद द्वारा लगाए जाएंगे। श्री विज ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि अंबाला छावनी में लगभग सभी सडकों को बनाने के लिए स्वीकृत कर दिया हैं। उन्होंने पार्टी प्रधानों से कहा कि छावनी में 284 नई सडकें बन रही हैं और प्रधान नारियल की बोरियां मंगवाकर रखें और हर सडक के उद्घाटन अवसर पर नारियल फोड़ें। कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने बताया कि 12 क्रॉस रोड पर सेवा समिति चैक से महाराजा ढाबे से फोरलेन रोड का निर्माण किया जा रहा है जिससे अंबाला छावनी की जनता को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी लाने की बात कहीं है और यह तब होगा, जब हम आज से ही देश को विकसित बनाने के लिए कार्य करेगें। इससे पहले, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचनने पर गृह मंत्री अनिल विज का जोरदार स्वागत स्थानीय लोगों के अलावा नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। तिब्बति समाज की ओर से भी गृह मंत्री अनिल विज को शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
ब्राह्मण माजरा डेयरी काम्पलेक्स में अंदर से ही होगा बिजली उत्पादन- विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को बताया कि ब्राह्मण माजरा में बनने वाला डेयरी काम्पलेक्स हरियाणा में अपनी तरह का पहला आधुनिक डेयरी काम्पलेक्स होगा। यहां बिजली उत्पादन अंदर ही होगा सोलर और बॉयो गैस प्लांट से बिजली उत्पादन कर इसे इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 100 गज, 150 गज, 250 गज व 500 गज के प्लाट होगें। यहां चारा मंडी, रेस्ट हाउस जैसी सुविधा होगी। ग्वाले अपना काम करने के उपरान्त आराम कर सकें, इसके लिए यहां बढिया रेस्ट हाउस बनाया जाएगा। यहां पशुओं के अस्पताल के अलाचा चिलिंग प्लांट होगा जहां ग्वाले दूध को रख सकेंगे। इस अवसर पर नगर परिषद के प्रशासक सतिंद्र सिवाच, एक्सईएन मनदीप, डीएसपी आशीष चैधरी, भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल व विजेंद्र चैहान के अलावा सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।

 

भारत ने योग के रूप में संपूर्ण मानवता को दिया अमूल्य उपहार – देवेंद्र सिंह बबली
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि योग सम्पूर्ण मानवता को भारत की ओर से अमूल्य उपहार है। योग स्वस्थ जीवन तथा मन और शरीर के बीच के सही संतुलन की कुंजी है। विकास एवं पंचायत मंत्री ने यह बात शनिवार को टोहाना योग दिव्या मंदिर में आयोजित 50वां वार्षिक योग महोत्सव में सम्बोधन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि योग जीवन जीने का बहुत बड़ा दर्शन शास्त्र है। योग व्यक्ति के शरीर, मन, भावना व ऊर्जा के अनुसार उस व्यक्ति पर प्रभाव डालता है और व्यक्ति आत्मिक होता हुआ परमात्मा से जुड़ जाता है। योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना चाहिए। योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि योग हमारी प्राचीन परंपरा व संस्कृति की धरोहर है और मन और शरीर की एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि योग दिव्या मंदिर में प्रतिदिन योगाभ्यास किया जाता है। यदि हम योग को अपने जीवन का हिस्सा बना ले तो हम बीमार नहीं हो सकते। स्वस्थ जीवन जीने के लिए तन, मन और आत्मा का स्वस्थ होना अति आवश्यक है।

 

वीरांगना झलकारी बाई की जयंती के अवसर पर पलवल में राज्य स्तरीय समारोह
20 नवंबर को पलवल में राज्यस्तरीय झलकारी बाई जयंती समारोह होगा आयोजित
मुख्यमंत्री मनोहर लाल समारोह में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
वीरता और कर्तव्यपरायणता की मिसाल झलकारी बाई का सदैव ऋणी रहेगा देश
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत महान संतों और महापुरुषों के साथ-साथ वीर-वीरांगनाओं की शिक्षाओं और संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 20 नवंबर पलवल में राज्यस्तरीय झलकारी बाई जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वीरांगना झलकारी बाई रानी झांसी लक्ष्मीबाई की सेना में एक बड़ी ओहदेदार थीं और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अपने जीवन की बाजी लगाकर देश के लिए महान बलिदान दिया। उम्र के मात्र 27-28 बसंत देखने के बावजूद झलकारी का शौर्य भारतीय महिलाओं के हिस्से आया ऐसा गौरव है, जिसकी चमक आज भी बरकरार है। भारत की सम्पूर्ण आजादी के सपने को पूरा करने के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाली वीरांगना झलकारी बाई का देश सदैव ऋणी रहेगा। श्री मनोहर लाल ने कहा कि जो समाज एवं राष्ट्र अपने शहीदों का सम्मान करता है और सदैव उनके कल्याण के प्रति सजग रहता है, वह समाज सदा समृद्धि और प्रगति की ओर अग्रसर होता है। हमें सदा अपने शहीदों को सम्मान के साथ याद रखना होगा। राष्ट्र की रक्षा, एकता एवं अखंडता को कायम रखने के लिए हमारे वीर सैनिकों और देशभक्तों ने जो शहादत दी है। हमारा राष्ट्र उनका सदा ऋणी एवं कृतज्ञ रहेगा। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत अब तक प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सर्व समाज के महान संत महात्माओं का सम्मान करना और उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों को समाज के सामने प्रस्तुत करना है। सरकार इन महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलकर आम आदमी के लिए काम कर रही है। यह सरकार सत्ता भोगने की बजाए समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रयासरत है।

 

वीरता और कर्तव्यपरायणता की मिसाल झलकारी बाई
मुकेश वशिष्ठ
भारत का गौरवशाली इतिहास, इस लिहाज से विलक्षण माना जाएगा कि यहां समाज के हर तबके ने अपने कृतित्व और जागरूकता के सुलेख लिखने के लिए स्वाधीनता प्राप्ति का इंतजार नहीं किया। दिलचस्प है कि इस दौरान कीर्ति, यश और नायकत्व के तारीखी पन्ने महिलाओं के हिस्से भी खूब आए। लेकिन, दुर्भाग्यवश गौरवशाली इतिहास के इन पन्नों में कई बड़े किरदार खोए गए। सौभाग्य से ऐसे महानायकों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल नए सिरे से जिक्र व तर्क के साथ देश व प्रदेश में सामाजिक-सांस्कृतिक विमर्श के साथ उभार रहे हैं। हिंदुस्तानी तारीख का एक ऐसा ही सुनहरा नाम है, झलकारी बाई। मेघवंशी समाज में झलकारी बाई का जन्म 22 नवम्बर 1830 को झांसी के पास भोजला गाँव में एक निर्धन कोली परिवार में हुआ था। झलकारी बाई के पिता का नाम सदोवर सिंह (उर्फ मूलचंद कोली) और माता जमुनाबाई (उर्फ धनिया) थी। जब झलकारी बाई बहुत छोटी थीं, तब उनकी माँ की मृत्यु के हो गई थी। उनके पिता ने उन्हें एक लड़के की तरह पाला था। उन्हें घुड़सवारी और हथियारों का इस्तेमाल करने में प्रशिक्षित किया गया था। हाँलाकि सामाजिक परिस्थितियों के कारण उन्हें औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर तो नहीं मिला, किन्तु वीरता और साहस का गुण उनमें बालपन से ही दिखाई देते थे। झलकारी बचपन से ही बहुत साहसी और दृढ़ प्रतिज्ञ लड़की थी। किशोरावस्था में झलकारी की शादी झांसी के पूरनलाल से हुई जो रानी लक्ष्मीबाई की सेना में तोपची थे। झलकारी बाई शुरूआत में घरेलू महिला थी। पर बाद में धीरेदृधीरे उन्होंने अपने पति से सारी सैन्य विद्याएं सीख ली और एक कुशल सैनिक बन गईं। कहा जाता है कि एक बार जंगल में झलकारी की मुठभेड़ एक तेंदुए के साथ हो गई थी और झलकारी ने अपनी कुल्हाड़ी से उस जानवर को मार डाला था। एक अन्य अवसर पर जब डकैतों के एक गिरोह ने गाँव के एक व्यवसायी पर हमला किया तब झलकारी ने अपनी बहादुरी से उन्हें पीछे हटने को मजबूर कर दिया था। माना जाता है कि पहली बार झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और झलकारी बाई का आमना-सामना एक पूजा समारोह के दौरान हुआ। झांसी की परंपरा के अनुसार गौरी पूजा के मौके पर राज्य की महिलाएं किले में रानी का सम्मान करने गईं। इनमें झलकारी भी शामिल थीं। जब लक्ष्मीबाई ने झलकारी को देखा तो वो हैरान रह गईं। क्योंकि झलकारी बिल्कुल लक्ष्मीबाई जैसी दिखती थी। जब रानी लक्ष्मीबाई ने झलकारी की बहादुरी के किस्से सुने तो उन्होंने झलकारी को सेना में शामिल कर लिया। झांसी की सेना में शामिल होने के बाद झलकारी ने बंदूक चलाना, तोप चलाना और तलवारबाजी का प्रशिक्षण लिया। जल्द ही, झलकारी बाई को रानी लक्ष्मीबाई की दुर्गा दल नामक महिला सेना में सेनापति का पद मिल गया, और वे अक्सर रानी की तरफ से महत्वपूर्ण निर्णय लिया करती थीं। ये वो समय था जब झाँसी की रानी अपनी सेना को ब्रिटिश शासन से लोहा लेने के लिए तैयार कर रही थी। राजा गंगाधर राव के निधन के बाद, अंग्रेजों को उनका उत्तराधिकारी स्वीकार्य नहीं था, परंतु अंग्रेजों के विरोध के बावजूद, रानी लक्ष्मीबाई ने शासन की बागडोर संभालने का फैसला किया। 23 मार्च,1858 को डलहौजी की हड़प नीति के तहत झाँसी राज्य को हड़पने के लिए जनरल ह्युरोज ने अपनी विशाल सेना के साथ झाँसी पर आक्रमण कर दिया। रानी ने वीरतापूर्वक अपने सैन्य दल से उस विशाल सेना का सामना किया। रानी कालपी में पेशवा द्वारा सहायता की प्रतीक्षा कर रही थी लेकिन उन्हें कोई सहायता नही मिल सकी, क्योंकि तात्याँ टोपे जनरल ह्युरोज से पराजित हो चुके थे। जल्द ही अंग्रेजी फौज झाँसी में घुस गयी और रानी अपने लोगों को बचाने के लिए जी-जान से लड़ने लगी। लेकिन, सेनानायक दूल्हेराव के धोखे के कारण जब झाँसी किले का पतन निश्चित हो गया। ऐसे में झलकारी बाई ने रानी लक्ष्मीबाई के प्राण बचाने के लिए खुद को रानी बताते हुए लड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने पूरी अंग्रेजी सेना को भ्रम में रखा, ताकि रानी लक्ष्मीबाई सुरक्षित बाहर निकल सकें। किले की रक्षा करते हुए झलकारी का पति पूरण भी शहीद हो गया। पति की लाश देखकर भी बिना शोक मनाने की बजाय बिना विचलित हुए उन्होंने सेना का नेतृत्व किया।
इस घटना का जिक्र मशहूर साहित्यकार बीएल वर्मा के ऐतिहासिक उपन्यास श्झांसी की रानी-लक्ष्मीबाई में बड़े मार्मिक रूप से किया है। उन्होंने लिखा है, झलकारी ने अपना श्रृंगार किया। बढ़िया से बढ़िया कपड़े पहने, ठीक उसी तरह जैसे लक्ष्मीबाई पहनती थीं। गले के लिए हार न था, परंतु कांच के गुरियों का कण्ठ था। उसको गले में डाल दिया। प्रातरूकाल के पहले ही हाथ मुंह धोकर तैयार हो गईं। पौ फटते ही घोड़े पर बैठीं और ऐठ के साथ अंग्रेजी छावनी की ओर चल दिया। साथ में कोई हथियार न लिया। चोली में केवल एक छुरी रख ली। थोड़ी ही दूर पर गोरों का पहरा मिला। टोकी गई। झलकारी को अपने भीतर भाषा और शब्दों की कमी पहले-पहल जान पड़ी। परंतु वह जानती थी कि गोरों के साथ चाहे जैसा भी बोलने में कोई हानि नहीं होगी। झलकारी ने टोकने के उत्तर में कहा, श्हम तुम्हारे जडैल के पास जाउता है।श् यदि कोई हिन्दुस्तानी इस भाषा को सुनता तो उसकी हंसी बिना आये न रहती। एक गोरा हिन्दी के कुछ शब्द जानता था। बोला, कौन ?
रानी -झांसी की रानी, लक्ष्मीबाई, झलकारी ने बड़ी हेकड़ी के साथ जवाब दिया। गोरों ने उसको घेर लिया। उन लोगों ने आपस में तुरंत सलाह की, श्जनरल ह्युरोज के पास अविलम्ब ले चलना चाहिए।श् उसको घेरकर गोरे अपनी छावनी की ओर बढ़े। शहर भर के गोरों में हल्ला फैल गया कि झांसी की रानी पकड़ ली गई. गोरे सिपाही खुशी में पागल हो गये। उनसे बढ़कर पागल झलकारी थी। उसको विश्वास था कि मेरी जांच-पड़ताल और हत्या में जब तक अंग्रेज उलझेंगे, तब तक रानी को इतना समय मिल जावेगा कि काफी दूर निकल जावेगी और बच जावेगी।ष् झलकारी रोज के समीप पहुंचाई गई। वह घोड़े से नहीं उतरी। रानियों की सी शान, वैसा ही अभिमान, वही हेकड़ी- रोज भी कुछ देर के लिए धोखे में आ गया।ष् बीएल वर्मा ने आगे लिखा है कि दूल्हेराव ने जनरल ह्युरोज को बता दिया कि ये असली रानी नहीं है। इसके बाद रोज ने पूछा कि तुम्हें गोली मार देनी चाहिए। इस पर झलकारी ने कहा कि मार दो, इतने सैनिकों की तरह मैं भी मर जाऊंगी। झलकारी के इस रूप को अंग्रेज सैनिक स्टुअर्ट बोला कि ये महिला पागल है। झलकारी की नेतृत्व क्षमता और साहस देखकर ह्यूगरोज भी दंग रह गया और उसने बड़े सम्मान से कहा, ष्अगर भारत की एक फीसद महिलाएं भी उसके जैसी हो जाएं तो ब्रिटिश सरकारी को जल्द ही भारत छोड़ना होगा। कुछ लोगों का कहना हैं कि युद्ध के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था और फिर उनकी मृत्यु 1890 में हुई। इसके विपरीत कुछ इतिहासकार मानते हैं कि झलकारी बाई को युद्ध के दौरान ‎4 अप्रैल 1858 को वीरगति प्राप्त हुई। उनकी मृत्यु के बाद अंग्रेजों को पता चला कि जिस वीरांगना ने उन्हें कई दिनों तक युद्ध में घेरकर रखा था, वह रानी लक्ष्मी बाई नहीं बल्कि उनकी हमशक्ल झलकारी बाई थी। इसे विडंबना ही कहेंगे कि मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की भेंट चढ़ा देने वाली भारत की इस बेटी झलकारी बाई को इतिहास में बहुत अधिक स्थान नहीं मिला। पहली बार 22 जुलाई 2001 में, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारत सरकार ने महान वीरांगना के सम्मान में एक डाक टिकट और टेलीग्राम स्टांप जारी किया। इसमें झलकारीबाई, रानी लक्ष्मीबाई की तरह ही हाथ में तलवार लिए घोड़े पर सवार दिखती हैं। आज भारतीय पुरातात्विक सर्वे द्वारा निर्मित झांसी के किले में स्थापित पंच महल म्यूजियम में झलकारीबाई का भी उल्लेख किया है। साथ ही आगरा व अजमेर में उनकी विशाल प्रतिमा लगाई गई है। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भांति झलकारीबाई का भी साहित्य, उपन्यासों और कविताओं में जिक्र किया गया है। 1951 में बीएल वर्मा द्वारा रचित उपन्यास ‘झांसी की रानी’ में झलकारी बाई को विशेष स्थान दिया गया है। रामचंद्र हेरन के उपन्यास माटी में झलकारीबाई को उदात्त और वीर शहीद कहा गया है। भवानी शंकर विशारद ने 1964 में झलकारीबाई का पहला आत्मचरित्र लिखा था। ‘खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झांसी वाली रानी थी’ की तर्ज पर राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्ता ने झलकारी बाई के बारे में भी लिखा है-

जा कर रण में ललकारी थी,
वह तो झांसी की झलकारी थी।
गोरों से लड़ना सिखा गई,
है इतिहास में झलक रही,
वह भारत की ही नारी थी।
इसी श्रृखंला को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत वीर-वीरागंनाओं को सम्मान करने का बीड़ा उठाया है। 20 नवंबर पलवल में आयोजित राज्यस्तरीय झलकारी बाई जयंती समारोह पुनरू स्मरण कराएगी कि कैसे रानी झलकारीबाई ने अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलकर कठिन रास्ता सीखा? मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी अक्सर कहते हैं कि जब तक आने वाली पीढ़ियों को गौरवशाली प्रतीकों और उनकी सामाजिक उत्पत्ति के बारे में जागरूक नहीं किया जाएगा, हम एक समृद्ध विविध इतिहास वाले राष्ट्र के रूप में सामूहिक रूप से प्रगति नहीं करेंगे। उम्र के मात्र 27-28 बसंत देखने के बावजूद झलकारी का शौर्य भारतीय महिलाओं के हिस्से आया ऐसा गौरव है, जिसकी चमक आज भी बरकरार है। भारत की सम्पूर्ण आजादी के सपने को पूरा करने के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर करने वाली वीरांगना झलकारी बाई का देश सदैव ऋणी रहेगा।
लेखक- मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक हैं।

 

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 28 नवंबर को
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार, 28 नवंबर, 2023 को प्रातरू 11.00 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय की चैथी मंजिल स्थित मुख्य सभा कक्ष में आयोजित होगी।

 

महिला सुरक्षा की ओर निरंतर अग्रसर हरियाणा पुलिस, महिला सुरक्षा तंत्र हुआ और अधिक सुदृढ़
239 महिला हैल्प डेस्क, 33 महिला थाने, 81 महिला पीसीआर तथा स्कूटी राइडर्स, 24 कंपनियां तथा 46 पैट्रोलिंग व्हीकल 24 घंटे महिलाओं की सुरक्षा में तैनात
प्रदेश भर में महिलाओं में सुरक्षा की भावना को बल देने के लिए लिंग संवेदीकरण संबंधी आयोजित किए जाएंगे जागरूकता कार्यक्रम
हरियाणा-112 पर ‘सेफ जर्नी’ को लेकर भी महिलाओं का बढ़ा रूझान, यात्रा के लिए खुद को कर रही है रजिस्टर
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक -हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने कहा कि महिलाओं के प्रति समाज को और अधिक समावेशी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से हरियाणा महिला पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा जिलों के विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा अन्य संस्थानों में लिंग संवेदीकरण को लेकर अलग-2 सत्र लगाते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिला में महिला पुलिसकर्मियों की प्रशिक्षित तथा अनुभवी टीम की फील्ड में ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि समाज में महिलाओं व पुरूषो में एक दूसरे के प्रति आदर व सम्मान की भावना को बल देने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा लिंग संवेदीकरण कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। इस दौरान प्रदेश के प्रत्येक जिले में अनुभवी प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मी विद्यालयो, महाविद्यालयों तथा अन्य संस्थानों में जाकर लैंगिक संवेदनशीलता से संबंधित नीतियों और प्रक्रियाओं सहित गुड टच तथा बैड टच के बारे में जानकारी देंगी ताकि वे लिंग आधारित मुद्दो के बारे मे जागरूक हो और सभी को सुरक्षित व समावेशी वातारण मिले। इसके साथ ही टीम संस्थानों में महिलाओं से संपर्क में रहेंगी ताकि महिलाएं बेझिझक अपनी समस्याओं को उनके साथ सांझा कर सकें। इस पहल के माध्यम से महिलाओं को एक प्लैटफार्म देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उनमें सुरक्षा को लेकर विश्वास की भावना बढ़े। इस दौरान विद्यालयो तथा महाविद्यालयों के बाहर छेड़छाड़ करने वाले शरारती तत्वों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। डीआईजी महिला सुरक्षा नाजनीन भसीन ने बताया कि महिलाओं के विरूद्ध अपराध को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में 25 कंपनियों की तैनाती की गई है और सार्वजनिक स्थानों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट तथा छेड़छाड़ वाले हॉटस्पॉट क्षेत्रों में नियमित तौर पर आप्रेशन दुर्गा चलाया जा रहा है। इसके अलावा, प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 46 पैट्रोलिंग वाहन अलग से लगाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में 33 महिला पुलिस थाने स्थापित किए गए हैं। इन महिला थानों पर पीड़ित महिलाओं के कानूनी मार्गदर्शन के लिए हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। प्रत्येक महिला थाने पर परामर्श केन्द्र भी तैयार किए गए है जहां महिलाएं निसंकोच अपनी बात रखते हुए मार्गदर्शन ले सकती हैं। इसके साथ ही ,दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से भी महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। महिला सुरक्षा संबंधी प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश भर में 81 महिला पीसीआर तथा स्कूटी राइर्डस भी लगाए गए हैं। इतना ही नही, दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए उनके नजदीकी क्षेत्रों में 239 महिला हैल्प डेस्क स्थापित किए गए है ताकि जरूरत पड़ने पर महिलाओं को अपने घरों से दूर ना जाना पड़े और उन्हें अपने घर के नजदीक की कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। गौरतलब है कि महिला सुरक्षा को लेकर हरियाणा-112 द्वारा श्सेफ जर्नीश् कांसेप्ट की भी पहल शुरू की गई है। रात के समय या दिन में सफर करने वाली महिलाएं इस हेल्पलाइन नंबर पर खुद को रजिस्टर करते हुए पुलिसकर्मियो के संपर्क में रहती है। सफर के दौरान भी पुलिसकर्मियों द्वारा फोन करते हुए उन्हें ट्रैक किया जाता है और सुनिश्चित किया जाता है कि महिला सफर के दौरान सुरक्षित महसूस करे।

 

देश-प्रदेश में भाजपा ने सुशासन और गरीब कल्याण की सरकार दी – नायब सैनी
भाजपा सरकार ने 9 वर्षों में लोगों का जीवन सरल बनाया – सैनी
यमुनानगर में नागरिक अभिनंदन समारोह में बोले नायब सैनी – 55 सालों से कांग्रेस गरीब को छलती आ रही है
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा है कि नौ वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए हैं। इससे सिर्फ देश की तस्वीर ही नहीं बल्कि तकदीर बदल गई है। नायब सैनी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सिर्फ लोगों को गुमराह करने वाली पार्टी है, लेकिन भाजपा जो भी दावे करती है उसे पूरा करके दिखाती है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी शनिवार को यमुनानगर में पार्टी कार्यालय ‘‘यमुना कमल’’ में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कर्णदेब काम्बोज, जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमच व अन्य पदाधिकारियों ने श्री सैनी का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचने से पहले श्री सैनी का रादौर व जगाधरी में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। नागरिक अभिनंदन समारोह में स्वागत से गदगद नायब सैनी ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान पूरे यमुनानगर के लोगों का है और इस सम्मान को कभी कम नहीं होने दूंगा। नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तेजी से व्यवस्था में बदलाव हुआ है। भाजपा सरकार की सर्वांगीण विकास की सोच का परिणाम है कि आज लोगों का जीवन सरल हुआ है और घर बैठे ही मूलभूत सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने देश और प्रदेश हित में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों से देश और प्रदेश की दशा-दिशा बदली है। इन फैसलों से जन आकांक्षाओं की पूर्ति हुई साथ विश्व पटल पर देश की छवि मजबूत हुई। श्री सैनी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प, उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर देकर धूंआ से मुक्ति दिलाना, शौचालयों का निर्माण करवाकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाना और हर घर में नल से जल पहुंचाने जैसे निर्णयों से लोगों का जीवन सरल हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा हर तरफ हो रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल्पना से परे जनहित के काम किए हैं। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का झूठा नारा दिया था। 55 सालों तक कांग्रेस ने गरीब का कोई भला नहीं किया, उलटा गरीबों से दूर भागती रही। कांग्रेस शासनकाल में गरीब व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता था। भाजपा की मोदी और मनोहर सरकार ने अंत्योदय की नीति पर चलते हुए गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है। श्री सैनी ने कहा कि भाजपा शासन में गरीब व्यक्ति को अपने इलाज की चिंता नहीं है। आयुष्मान और चिरायु कार्ड से गरीब व्यक्ति निशुल्क अपना इलाज करा रहे हैं। मूलभूत सुविधाएं गरीबों के घर तक पहुंच रही है। यह बदलता हुआ हरियाणा है कि सरकार गरीबों को ढूंढ-ढूंढ कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। देश और प्रदेश के मजबूत होते इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोलते हुए श्री सैनी ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में हाइवे, एक्सप्रेस-वे और सड़कों का जाल बिछ है। आवागमन सरल हुआ है वहीं रोजगार के अवसर बढ़े हैं। इन 9 सालों में देश और प्रदेश में बहुत बड़ा फर्क आया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने कहा कि देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर मजबूत करना है। नायब सैनी ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं कांग्रेस के नेता झूठ बोलने के लिए निकल पड़ते हैं। इनकी दुकान में सामान तो कोई है नहीं, सिर्फ झूठ के बलबूते पर लोगों को भ्रमित करते हैं जिसका दुष्परिणाम भोली भाली जनता को भुगतना पड़ता है। श्री सैनी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों का कर्जा माफ करने का झूठा वादा पिछले चुनावों में किया था। इस झूठ का परिणाम यह निकला कि 4500 किसानों ने राजस्थान में आत्महत्या कर ली और 1950 किसानों की जमीन सरकार ने कुर्क कर ली। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करना है और भाजपा की जनहितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। चुनाव 2024 में डबल इंजन की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य और जनहितैषी योजनाओं के बलबूते पर देश और प्रदेश में मोदी-मनोहर सरकार को फिर से बनाने का संकल्प लें।

 

 

भाजपा का उद्देश्य सत्ता के माध्यम से जन सेवा करना है – कंवरपाल गुर्जर
कांग्रेस का एक ही एजेंडा झूठ बोलकर सत्ता हथियाना
यमुनानगर, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा का उद्देश्य सत्ता हथियाना नहीं है, बल्कि सत्ता के माध्यम से जन सेवा करना है। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता हथियाने के एजेंडे पर ही काम करने वाली पार्टी है। इस मौके पर श्री गुर्जर ने नायब सैनी को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय काफी अच्छा है। श्री सैनी के मार्गदर्शन में 2024 में हरियाणा में दसों लोकसभाओं में कमल खिलेगा और तीसरी बार मोदी-मनोहर सरकार बनेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले चर्चा रहती थी कि जहां का मुख्यमंत्री होगा चैधर उसी जिले व शहर की होगी। लेकिन अब समय बदल चुका है, अब भाजपा की सरकार है। अब चैधर की बात नहीं होती। उन्होंने कहा कि हम सभी जनता के सेवक हैं और जिम्मेदारी के साथ जनसेवा के मिशन पर जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार में बिना पर्ची और खर्ची के मैरिट के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही है। भारत की सांस्कृतिक विरासत और वेदों पर बोलते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम किसी के पिछलग्गू नहीं रहे हैं। आने वाले पांच हजार सालों में सूर्य या चंद्रमा ग्रहण कब होगा हम बता सकते हैं। आज नासा भी हमारे वेदों पर रिसर्च कर रहा है। भाजपा के पास ज्ञान है और इसी ज्ञान के दम पर ही भारत विश्व गुरू बनेगा। उन्होंने कहा कि विश्व कुटुम्बकम के मंत्र पर चलते हुए भारत का लक्ष्य किसी पर राज करने का नहीं है बल्कि लोगों को साथ लेकर चलने का है। दुनिया में अमम-चैन कायम करने की सोच सिर्फ भारत के पास है। इसी सोच को और अधिक मजबूत करने के लिए 2024 में हमें फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। इस मौके पर नगर निगम मेयर मदन चैहान, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश चंद ठस्का, जिला महामंत्री कृष्णा सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चावला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद मंडल, प्रदेश सचिव ईश्वर पलाका, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, सीताराम मित्तल करनेश शर्मा, प्रवीण शर्मा पिन्नी, प्रदेश आईं टी प्रमुख आदित्य चावला, विस्तारक राममेहर कुंडु ,रानी कालड़ा, संगीता सिंघल आदि मौजूद रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने सब्जी विक्रेता का किया सम्मान
सब्जी विक्रेता ने जीवन में आए बदलाव के लिए मोदी जी का जताया आभार
यमुनानगर, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के दिल में गरीब लोगों के प्रति जो सम्मान है उसका उदाहरण बार-बार देखने को मिल रहा है। शनिवार को भी यमुनानगर अभिनंदन समारोह के उपरांत रास्ते में श्री सैनी ने सब्जी विक्रेता नन्हेराम से अपनी गाड़ी रूकवाकर मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष ने नन्हें राम को मिठाई खिलाई और शॉल ओढाकर उनको सम्मानित किया। श्री सैनी ने नन्हे राम से कहा कि जो मेहनत आप कर रहे हो उस पर हमें गर्व है। अचानक प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पर उत्साहित सब्जी विक्रेता नन्हें राम ने कहा कि उनके जीवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से काफी बदलाव आया है। पीएम मोदी की योजनाओं की बदौलत ही घर मिला है और उसमें रसोई गैस आई है। नन्हें राम ने जीवन में आए परिवर्तन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। नन्हें राम ने प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी से मोदी जी के पास उनका धन्यवाद पहुंचाने का आग्रह किया।

खट्टर-दुष्यंत सरकार में पेपर लीक के दोषियों को संरक्षण, पीड़ित युवाओं का दमन और शोषण – रणदीप सुरजेवाला
पेपर लीक के दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं
लीपापोती व खिलवाड़ का जवाब देने को बेचैन हरियाणा के युवा
लोकसेवा आयोग के चेयरमैन व सदस्यों को तत्काल बर्खास्त कर हाईकोर्ट के पदेन न्यायाधीश से करवाई जाए जाँच
सरकार नहीं जागी तो कांग्रेस की सरकार पहली कलम से कराएगी जाँच, दोषी होंगे सलाखों के पीछे
9 साल के मनोहर-दुष्यंत काल में भर्तियों के दलाल मालामाल, युवा बेहाल
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा वेटनरी सर्जन के 383 पदों के लिए दस माह पहले 15 जनवरी, 2023 को आयोजित भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और हेराफेरी के आरोपों के चलते रद्द होने पर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल और एचपीएससी की कार्यप्रणाली को आड़े हाथों लिया है। सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल का 9 वर्ष का शासनकाल भर्तियों के दलालों का स्वर्णकाल और युवाओं के लिए अभिशाप बन चुका है। उन्होंने पूछा कि दस माह बाद रद्द की गई परीक्षा को लीक करने वाला एक भी अभियुक्त क्यों नहीं पकड़ा गया और उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ क्यों किया गया ? रणदीप ने खुला ऐलान किया कि खट्टर साहब घोटालेबाजों को बचाने के लिए चाहे जितना जोर लगा लें लेकिन, जिस दिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी हम पहली कलम से इनके सभी भर्ती घोटालों और पेपर लीक की जांच करवाकर घोटालेबाजों व उनके संरक्षकों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे। रणदीप ने आरोप लगाया कि एचपीएससी से लेकर एचएसएससी तक प्रदेश में सब जगह भर्तियों की मंडी चल रही है। अपने भर्ती घोटालों के कारण खट्टर साहब का एचपीएससी अब प्रदेश के युवाओं के बीच ‘हेरा फेरी सर्विस कमीशन’ के नाम से कुख्यात हो चुका है लेकिन, खट्टर साहब हैं कि इतना कुछ होने के बाद भी पारदर्शिता के झूठे नारे लगाकर प्रदेश के युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़कने से बाज नही आ रहे। प्रदेश का युवा पहले परीक्षा शुल्क के रूप में एचपीएससी की 1000 रुपये फीस देता है, उसके बाद कोचिंग संस्थानों की महंगी फीस तथा होस्टल का खर्च भुगतता है। पढ़ाई तथा कोचिंग पर लाखों रुपया और जिंदगी की युवावस्था का सबसे सुनहरा समय खर्चने के बाद प्रदेश का युवा जब तक भर्तियों की परीक्षा देकर घर पहुंचता है उससे पहले पेपर लीक होने की खबरें उसके मोबाइल फोन पर आनी शुरू हो जाती हैं। खट्टर साहब के राज में प्रदेश में भर्तियों की मंडी चल रही है लेकिन, गरीब-किसान-मजदूर का बच्चा नौकरियां खरीदने के लिए करोड़ों रुपये कहाँ से लाए? मजबूरी में उसे कोर्ट का रुख करना पड़ता है क्योंकि खट्टर साहब तो शिकायत करने पर अपने जन संवाद कार्यक्रम में सीधे पुलिस से उठवा देने की धमकी देते हैं। उन्होंने कहा कि कई-कई वर्षों तक कोर्ट में भर्तियों के मुकदमे लटके रहते हैं और युवा बेचारे लुटते-पिटते रहते हैं। यही है खट्टर साहब का मनोहरकाल जिसमे भर्तियों के दलाल मालामाल हैं, हाईकोर्ट के वकील खुशहाल हैं और प्रदेश का युवा बेरोजगारी के कारण बेहाल है। रणदीप ने याद दिलाया कि वेटीनरी सर्जन की भर्ती का घोटाला कोई पहला उदाहरण नहीं है। पिछले 9 साल में नायब तहसीलदार से लेकर डेंटल सर्जन और एचसीएस तक कोई भर्ती ऐसी नही बची है जिस पर घोटाले का कलंक ना हो। एचपीएससी और एचएसएससी की 40 से ज्यादा भर्तियों के पेपर पिछले 9 साल में लीक हो चुके हैं लेकिन, किसी भी घोटाले में असली घोटालेबाजों पर कार्रवाई नही हुई। खट्टर सरकार ने हर मामले में जांच के नाम पर लीपापोती करके सरकार की बड़ी मछलियों को बचा लिया और आनन फानन में रिजल्ट घोषित करके जॉइनिंग दे दी। खट्टर साहब को पूरे हरियाणा में आज तक एक भी हरियाणवी ऐसा नही मिला जिसको एचपीएससी का चेयरमैन बना सकें। रणदीप ने कहा कि मौजूदा चेयरमैन आलोक वर्मा ने तो सीधे मुख्यमंत्री के संरक्षण में निर्लज्जता व अनियमितताओं की हद ही कर रखी है। वेटीनरी सर्जन, डेंटल सर्जन से लेकर एचसीएस तक हर भर्ती में एक के बाद एक घोटाले और उसके बाद प्रदेश से बाहर के लोगों की भर्ती। एचपीएससी को आरएसएस और एबीवीपी के लोगों की शाखा बनाकर रख दिया गया है जहां कुछ भी पारदर्शी नही है सिवाय खट्टर साहब के पारदर्शिता के जुमलों के। रणदीप ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता तो व्यापमं घोटाले के दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए अपना मत दे चुकी है। अब जिम्मेदारी हरियाणा के युवाओं के कंधों पर है। हरियाणा का युवा अब इन भर्तियों के दलालों को दंडित करने के लिए कमर कस चुका है। ये प्रदेश के युवाओं का संघर्ष ही है जो 11 महीने के बाद आखिरकार एचपीएससी को वेटीनरी सर्जन की भर्ती रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा अन्यथा सरकार तो तीन स्तरों पर लीक इस भर्ती परीक्षा को बचाने के लिए कोर्ट में अपने सभी संसाधन झोंके हुए थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिकारों की इस लड़ाई में प्रदेश के युवाओं के साथ खड़ी है।

 

जहरीली शराब बेचने में भाजपा समेत कांग्रेस और जेजेपी के लोगों का हाथ है – अभय सिंह चैटाला
एसआईटी बनाने से आज तक किसी भी मामले में लोगों के साथ न्याय नहीं हुआ
सरकार ने ऐसे मामलों में पहले कई बार एसआईटी बनाई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ,
इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से होनी चाहिए
75 प्रतिशत आरक्षण पर कहा- जेजेपी ने युवाओं के साथ धोखा किया है, इसके लिए जेजेपी को प्रदेश के युवाओं से माफी मांगनी चाहिए
दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर कहा – भूपेंद्र हुड्डा ने भी पांच जातियों के लिए आरक्षण देने का कानून बनाया था, हुड्डा ने आरक्षण का कानून सिर्फ वोट लेने के लिए बनाया था जो कोर्ट में रद्द हो गया था
सरकार किसानों को तुरंत डीएपी खाद उपलब्ध कराए और धान खरीद फिर शुरू कर 1 दिसम्बर तक जारी रखी जाए
शीत कालीन सत्र में मुद्दे उठाने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि वे हर सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों के लिए कालिंग अटेंशन देते हैं। लेकिन सरकार की मंशा यही होती है कि तीन चार दिन का सत्र बुलाया जाए और खानापूर्ति की जाए
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चैटाला ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने धान की खरीद बंद कर दी है। अबकी बार धान देरी से लगी थी। अब धान खरीद की बंद होने से किसानों को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। दूसरी ओर किसानों को डीएपी खाद भी नहीं मिल रहा। सरकार किसानों को तुरंत डीएपी खाद उपलब्ध कराए और धान खरीद फिर शुरू कर 1 दिसम्बर तक जारी रखी जाए। उन्होंने जहरीली शराब को लेकर कहा कि आज तक सरकार की ओर से कोई भी पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं गया। इस मामले में एक शराब का ठेका सामने आया जो आगे से सील था लेकिन पीछे से शराब की सप्लाई जारी थी। जहरीली शराब बेचने में भाजपा समेत कांग्रेस और जेजेपी के लोगों का हाथ है। एसआईटी बनाने से आज तक किसी भी मामले में लोगों के साथ न्याय नहीं हुआ। सरकार ने ऐसे मामलों में पहले कई बार एसआईटी बनाई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से होनी चाहिए। कोविड महामारी के दौरान शराब घोटाले की जांच के लिए एसईटी बनाई थी आज तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई। उसके बाद उसकी विजिलेंस जांच कराई गई लेकिन उसकी भी रिपोर्ट नहीं आई। उन्होंने मांग की कि सरकार मरने वालों के परिवार को एक-एक सरकारी नौकरी दे और 50-50 लाख रुपए मुआवजा दे। इनेलो नेता ने 75 प्रतिशत आरक्षण पर कहा कि जेजेपी वाले हर जनसभा में इस बात को बड़े जोर शोर से बोलते थे। लेकिन हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि कोई भी योग्य व्यक्ति देश में कहीं भी नौकरी करने के लिए स्वतंत्र है। जेजेपी ने युवाओं के साथ धोखा किया है। इसके लिए जेजेपी को प्रदेश के युवाओं से माफी मांगनी चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने भी पांच जातियों के लिए आरक्षण देने का कानून बनाया था। हुड्डा ने आरक्षण सिर्फ वोट लेने के लिए दिया था जो कोर्ट में रद्द हो गया था। आरक्षण की मांग दोबारा उठी और आंदोलन के दौरान कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसी तर्ज पर जेजेपी ने भी यह कानून सिर्फ वोट लेने के लिए ही बनाया था, ऐसा करके जेजेपी ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। गृह मंत्री अनिल विज को लेकर उन्होंने कहा कि वो तो बच्चों की तरह बार-बार रूठ जाते हैं और फाइलों को देखना बंद कर देते हैं। लेकिन इससे लोगों को कितना नुकसान होता है, ये कोई नहीं देखता। शीत कालीन सत्र में मुद्दे उठाने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि वे हर सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों के लिए कालिंग अटेंशन देते हैं। लेकिन सरकार की मंशा यही होती है कि तीन-चार दिन का सत्र बुलाया जाए और खानापूर्ति की जाए। एचकेआरएन को लेकर कहा कि वो भी भ्रष्टाचार का अड्डा है। सरकार अपने लोगों को नौकरियां दे रही है। चंडीगढ़ में विश्व कप का जश्न न मनाने और स्क्रीन न लगाने के चंडीगढ़ प्रशासन के आदेश पर अभय चैटाला ने कहा कि जश्न मनाने वालों को कौन रोकेगा। कल देख लेना अगर भारत विश्वकप जीत गया तो इन आदेशों की कैसे धज्जियां उड़ाई जाएंगी ।

महामती प्राणनाथ ने भक्ति आंदोलन को दिखाई नई राह – प्रो मित्तल
चैधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
भिवानी, 18 नवंबर, अभीतक – चैधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, एवं महामति प्राणनाथ मिशन, नई दिल्ली तथा कृष्ण प्रणामी जनकल्याण ट्रस्ट, भिवानी के संयुक्त तत्वावधान में ‘साहित्य और इतिहास की पृष्ठभूमि में महामति प्राणनाथ का योगदान’ विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में विद्वानों ने महामति प्राणनाथ के साहित्य पर चिन्तन मनन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रणामी संस्था मानव एवं समाज हित में कार्य करती है और हमारा विश्वविद्यालय भी समाज के साथ जुड़कर राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते हुए कार्य कर रहा है। महामति प्राणनाथ ने सर्व समाज को जोड़ने का काम किया और उन्होंने भक्ति आंदोलन को नई राह दिखाई। उन्होंने कहा कि चैधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए यह संगोष्ठी लाभदायक साबित होगी और हमारा विश्वविद्यालय महामति प्राणनाथ को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने का प्रयास भी करेगा। प्राणनाथ मिशन के मोहनप्रिय आचार्य ने संगोष्ठी की प्रस्तावना पर प्रकाश डालते हुए महामति प्राणनाथ के जीवन और उनकी शिक्षाओं का समाज में योगदान के विषय में बताया। संगोष्ठी में पधारे डॉ. रणजीत साहा ने हिन्दी साहित्य और इतिहास के संदर्भ में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत श्री स्वामी सदानंद महाराज ने शिरकत की।मंच का संचालन डॉ मुरलीधर शास्त्री और डॉ दीपक कुमारी ने किया। डॉ अनुज प्रताप सिंह को प्राणनाथ पुरस्कार से नवाजा गया स्वामी श्री सदानंद जी महाराज को विश्वविद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया जागिनी शोध पत्रिका विमोचन किया गया। कार्यालय सचिव प्रकाश शर्मा द्वारा महामती प्राणनाथ पुरस्कार का उद्घोषणा एवं वाचन किया गया। इस अवसर पर प्रो बाबूराम पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष,विभागाध्यक्ष प्रो दीपक गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस संगोष्ठी में प्राण किलहोत्रा, गुलशन राय चुग, सुरेश केडिया, दीनदयाल अग्रवाल, सुरेश गर्ग, प्रकाश शर्मा शिवमंगल, राम जयसवाल, डॉ कमल शर्मा, डॉ अर्चना, खजांची लाल मित्तल, डॉ सुशीला, डॉ दीपक कुमारी, डॉ महक, धर्मवीर, डॉ समुंदर हुड्डा, पीआरओ प्रभारी ऋषि शर्मा, प्रवीन, मनीष सहित हिंदी विभाग एवं एनएसएस के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रिश्वतखोर हैड कान्स्टेबल के हाथ हुए लाल, 20 हजार रिश्वत के साथ काबू
फरीदाबाद़, 18 नवंबर, अभीतक – फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने डबुआ पुलिस थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल मुश्ताक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने मारपीट के केस में लगी धाराओं में से कुछ को हटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। एसीबी टीम उससे पूछताछ कर रही है।

रेवाड़ी में स्टूडेंट को गोली मारने वाले 2 गिरफ्तार
रेवाडी़, 18 नवंबर, अभीतक – रेवाड़ी में 19 दिन पहले एक स्टूडेंट को गोली मारकर घायल करने के मामले में सीआईए-3 की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी गोकलगढ़ बाइपास से हुई है। दोनों पेशेवर अपराधी है। एक पर 4 तो दूसरे पर 5 केस दर्ज है। इनमें एक हत्या का मामला भी शामिल है।

पुलिसकर्मी से छिना था मोबाइल व पर्स, 3 झपटमारों को 10-10 साल कैद, जुर्माना
कुरुक्षेत्र, 18 नवंबर, अभीतक – कुरुक्षेत्र कोर्ट ने छीना-झपटी के मामले में तीन युवकों को दोषी करार देते हुए 10-10 साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी अभिषेक, अमरदीप और नितिन निवासी बन पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। तीनों हरियाणा पुलिस के हवलदार से मारपीट कर मोबाइल व पर्स छीन कर फरार हुए

 

किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, कर्जा 3 गुना हो चुका है – डॉ. सुशील गुप्ता
सुशील गुप्ता ने प्रदेश में किसानों की व्यथा को लेकर सरकार पर उठाए सवाल
भाजपा सरकार ने 2022 तक किसानों की आय डबल करने का वादा किया था – डॉ. सुशील गुप्ता
हरियाणा सरकार उदासीन, किसानों के साथ पोर्टल-पोर्टल का चल रहा खेल – डॉ. सुशील गुप्ता’
’भाजपा के राज में किसान की हालत दयनीय, समय पर नहीं मिला मुआवजा रू डॉ. सुशील गुप्ता’
चंडीगढ़, 18 नवंबर, अभीतक – आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शनिवार में प्रदेश में किसानों की दयनीय स्थिति को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में हरियाणा के किसानों पर कर्जे का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी की सरकार में 2022 तक किसानों की आय दुगने करने के वादे जुमले ही बनकर रह गए हैं, किसानों का कर्ज तीन गुना बढ़ गया। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री के गृह जिले भिवानी समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में कर्जदार किसानों की संख्या तीन गुना हो चुकी है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में प्रदेश का किसान कर्ज के बोझ के नीचे दब गया है। जहां 2022 में 6 लाख 58 हजार किसानों ने कर्ज लिया था, वहीं 2023 में 11 लाख 49 हजार किसान कर्जदार बन गए हैं। किसानों को खट्टर सरकार में न एमएसपी मिला, न मुआवजा मिला और अगर सड़कों पर प्रदर्शन किया तो सिर्फ लट्ठ मिले। हालत ये हो गए हैं कि पिछले एक वर्ष में ही पांच लाख से ज्यादा किसान कर्जदारों की सूची में जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार का पिछले 9 सालों से किसानों के साथ पोर्टल पोर्टल का खेल चल रहा है। फसल का बीमा करवाना है तो पोर्टल, फसल की बिक्री करनी है तो पोर्टल और खराब फसल का मुआवजा लेना है तो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने का फरमान जारी कर दिया जाता है। खट्टर सरकार ने किसानों की मदद करने की बजाय उनको पोर्टल में उलझा कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान खट्टर सरकार से इस कदर परेशान है कि किसानों ने बीजेपी नेताओं को गांव में घुसने तक से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर किसानों से दुश्मनी निभाना बंद करें और किसान हित में सोचकर उनकी मदद करें, नहीं आने वाले समय में किसान ही बीजेपी को आईना दिखाने का काम करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *