फुटबॉल के फाइनल मैच में जूनियर स्टेलियन्स टीम की हुई रोमांचक जीत
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक – जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में शनिवार को पहली बार किंडरगार्टन अंडर 06 आयुवर्ग के एल क्लासिको फुटबॉल टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान के दरवाजे खुले। आयोजन की खास बात यह रही कि सभी धुरंधर खिलाड़ियों को जूनियर स्टेलियन्स, गोल्डन हॉक्स, टाइनी टॉर्नाडॉज और रॉकी रेम्स इन चार टीमों में विभाजित किया गया। अपनी टीम की पहचान और गरिमा को बनाए रखने के लिए खिलाड़ियों ने फुर्ती और चालाकी से खेल के नियम और निर्देशों का पालन करते हुए काफी रोमांचित मुकाबला किया। खेल मैदान की दर्शक दीर्घा में अतिथि अभिभावकों सहित विद्यालय परिवार के लोगों में टीमों को लेकर अजब -गजब की दीवानगी देखने को मिली। फाइनल मुकाबले में उत्साह सर चढ़कर बोला और जूनियर स्टेलियन्स टीम की रोमांचक जीत हुई। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए ट्रॉफी और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शैक्षिक निदेशिका सरोज सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बताया कि हार जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा भाग लेना होता है। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
श्री श्याम सखा मित्र मंडल झज्जर के द्वारा श्री श्याम संकीर्तन एवं जन्मोत्सव का हुआ आयोजन
बोलो बोलो प्रेमियोंओ श्याम बाबा की जय खाटू वाले की जय…
तेरी महिमा अपरंपार, तुझको पूजे ये संसार, प्रभु अमृत रस बरसा जाना आ जाना..
श्रद्धालुओं ने मिल्क केक काटकर मनाया बाबा का जन्मदिन
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक – सनातन धर्म प्राईमरी स्कूल स्थित शनिवार देर रात्रि श्री श्याम सखा मित्र मंडल झज्जर के द्वारा मनभरी देवी ट्रस्ट परसा वाली चक्की में बावा खाटू श्याम जी का जन्म दिन बड़े धूमधाम विशाल जागरण करके मनाया गया। श्याम जन्मोत्सव पर बाबा श्याम का विशेष फूलों से श्रृंगार किया गया। जागरण में सुरेन्द्र बुद्धिराजा ने प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना.. मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे..तेरी महिमा अपरंपार, तुझको पूजे ये संसार, प्रभु अमृत रस बरसा जाना आ जाना.. गणेश वंदना के साथ छम छम नाचे देखों वीर हनुमाना…सहित श्याम बाबा के भजन प्रस्तुत कर 11 वें वार्षिक श्री श्याम संकीर्तन एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भजन गायक राजा सांवरिया आगरा, हर्ष तनेजा भिवानी, कनिका ग्रोवर नीमच, कृतिका भारद्वाज दिल्ली, जेड साउंड, म्यूजिकल झज्जर सहित भजन मंडली एवं भजन गायकों ने श्याम खाटू के भजनों का गुणगान किया। कार्यक्रम में वीडियो गीतांजली स्टूडियो के रामानंद दलाल, दैनिक सवेरा मीडिया चैनल ने महोत्सव का लाईव प्रसारण किया। भजन गायकों ने खाटू की पावन गलियों में गूंज रहा जय कारा, हारे का दुनिया में भक्तो बाबा श्याम सहारा, जिस का साथ निभाता बाबा उसकी सदा विजय, बोलो बोलो प्रेमियोंओ श्याम बाबा की जय खाटू वाले की जय…हारे का सहारा है, मेरा श्याम धणी, भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी… कांटे मिले तो शिकायत ना करना, उसकी कृपा के इशारे समझना, बिगड़ी वो तेरी, बनाता ही होगा,जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा…तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा..मैने मोहन को बुलाया है वो आता होगा…सहित बाबा श्याम के भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। सेक्टर नौ स्थित देवालय आश्रम के श्री 108 इन्द्रदास महाराज एवं उनके साथ संतो ने ज्योति प्रज्वलित कर श्री श्याम संकीर्तन का शुभारंभ किया। वही हरिऔम शर्मा, डॉ. सोनू बांगड़, प्रवीण वर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इससे पूर्व प्राचीन श्री खाटू श्याम मन्दिर के पुजारी शशीकांत शास्त्री एवं विनय कुमार तिवारी ने विधिवत पूजन कराया और बताया कि जन्मोत्सव पर बाबा को छपन्न प्रकार का भोग लगाया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाई। मंच का संचालन संजय शर्मा ने किया। धीरज सरदाना ने बताया कि लक्की ड्रा में पांच चांदी के लोकेट निकाले गए वही श्रद्धालुओं ने मिल्क केक काटकर बाबा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। बाबा को भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। गोपाल कौशिक, धीरज सरदाना, नितिन अत्री,राहुल शर्मा, लोकेश वर्मा, चंदा चुघ, जे.के.मास्टर, सहित मंडल के सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। धीरज सरदाना ने बताया कि लक्की ड्रा में पांच चांदी के लोकेट निकाले गए वही श्रद्धालुओं ने मिल्क केक काटकर बाबा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। आरती के बाद बाबा को भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। गोपाल कौशिक, धीरज सरदाना, नितिन अत्री,राहुल शर्मा, लोकेश वर्मा, चंदा चुघ, राहुल चैहान, राजेश अम्बा ऑप्टिक्स, जे.के.मास्टर, सुभाष दीवान, बाल किशन, मनोज दीवान, शंटी तलवार, विशु गर्ग, मनोज कौशिक, श्री श्याम सेवा प्रचार मंडल शनिवार मासिक संकीर्तन महिला मंडली के सदस्य सहित मंडल के सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इनेलो नेता धर्मवीर सिंह दरोगा ने दशोरी काज कार्यक्रम में लिया भाग
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक – रविवार को इनेलो नेता धर्मवीर सिंह दरोगा ने गांव कबलाना में आयोजित दशोरी काज कार्यक्रम में भाग लिया। इनेलो नेता ने दशोरी काज कें अलावा जागरण कार्यक्रम व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी भागीदारी की। गांव कबलाना में स्वर्गीय ताराचंद की याद में आयोजित दशोरी काज में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के साथ पहुंचे धर्मवीर सिंह दरोगा का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। धर्मवीर सिंह दरोगा ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं और आपकी भाईचारे को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए ही समाज में एकता व संगठन का भाव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि दशोऱी काज जैसे आयोजन में 36 बिरादरी के लोगों की भागीदारी होती है। जो समाज को तोड़ने वाले लोगों के मुंह पर तमाचा है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मद्देनजर 30 नवंबर तक सम्मान प्राप्ति के लिए कर सकते हैं आवेदन – डीसी
किसी भी क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिका को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया जाएगा सम्मानित
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक – हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित जाएगा। सम्मान प्राप्ति के लिए अब पात्र 30 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुल 86 पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें से 11-11 हजार के 47 पुरस्कार व 39 पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे। इस संबंध में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाएं महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में 30 नवंबर तक आवेदन जमा करवा सकती हैं। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यहां दी। डीसी ने बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशानुसार प्रदेश की कोई भी बालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, समाज सेवा के कार्य में सराहनीय कार्य के लिए, मीडिया एवं साहित्य, सराहनीय कार्य करने वाली व बहादुरी के क्षेत्र में राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाम भेजा गया हो, आदि को पुरस्कार दिए जाएंगे। डीसी ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त 60 प्रतिशत या उससे अधिक विशेष दिव्यांग बच्चों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हो एवं चाइल्ड केयर संस्थान में रह रहे बच्चों ने इन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया हो उन बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं के नाम सभी दस्तावेजों सहित संबंधित विभागों की सिफारिश उपरांत स्थानीय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग में 30 नवंबर तक जमा करवाना होगा।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
यूआईडीएआई आमजन को 14 दिसंबर तक दे रहा आधार कार्ड अपडेट करने का मौका – डीसी
नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक – डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से आमजन को 14 दिसंबर 2023 तक आधार कार्ड अपडेशन का मौका दिया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे अपने आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड को 14 दिसंबर 2023 तक यूआईडीएआई के पोर्टल पर अपडेट करवाएं। आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड धारक को किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। जबकि सीएससी सेंटरों पर अपडेट के लिए निर्धारित शुल्क की अदायगी करनी होगी। उन्होंने बताया कि जिला में जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। डीसी ने बताया कि आधार कार्ड धारक माई आधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माई आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है। उन्होंने जिलावासियों से आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना जरूरी है।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
किसान रासायनिक खादों का फसलों में कम से कम करें उपयोग – डीसी
किसान प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें ताकि आने वाली पीढ़ी को खेती के लिए एक स्वच्छ व स्वस्थ उपजाऊ भूमि दे सकें
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक – डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि किसान प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें और रासायनिक खादों का फसलों में कम से कम उपयोग करें। उन्होंने जिले के किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों के हित के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। सरकार द्वारा खेती में जोखिमों को कम करने व खेती को बेहतर बनाने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की अनुदान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने योजनाओं का विस्तार करते हुए अब स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले ऐसे किसान, जिसके पास दो से पांच एकड़ भूमि है, को देसी गाय की खरीद पर अधिकतम 25 हजार रुपए का अनुदान देने की योजना है। इन्ही योजनाओं में से एक प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी बनाई गई है। इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम निरूशुल्क दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50 हजार एकड़ में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर किसानों का प्राकृतिक खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार में बढ़ रही मांग के मद्देनजर किसानों द्वारा अधिक उपज प्राप्त करने के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप कार्बनिक कार्बन में जबरदस्त कमी आई है। मिट्टी तथा फसल उपज में हानिकारक रसायनों में वृद्धि हुई है। इन हानिकारक रसायनों के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे कि किसानों की आमदनी को दोगुना तथा खेती को जहर मुक्त बनाया जा सके।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए 25 व 26 को बूथों पर लगेंगे विशेष शिविर – डीसी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने सभी बीएलओ को मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहने के दिए निर्देश
पात्र नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट बनवाने का किया आह्वान
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक – निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी, 2024 को आधार तिथि मानकर नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए शनिवार 25 नवंबर व रविवार 26 नवंबर को जिला के प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। डीसी एवं जिला जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शनिवार 25 नवंबर व रविवार 26 नवंबर को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करने व भरेंगे का कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी बतौर बीएलओ लगी हुई है वे सभी विशेष अभियान तिथियों शनिवार 25 नवंबर व रविवार 26 नवंबर को सुबह 9 बजे सायं 5 बजे तक अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर नागरिकों के दावे व आपत्तियों के फार्म भरना सुनिश्चित करें।
दावें एवं आपत्तियों का निपटारा 26 दिसंबर तक, 5 जनवरी को प्रकाशित होगी नई मतदाता सूची
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन नागरिकों का जन्म 1 जनवरी, 2006 से पूर्व हुआ हो अर्थात एक जनवरी, 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वे नागरिक अपने बीएलओ के पास फार्म नंबर 6 भरकर नए वोट बनवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी है तो उनके परिवार के सदस्य फॉर्म नंबर 7 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से हटा सकते हैं। यदि आप मतदाता सूची में दर्ज विवरण को शुद्ध करना चाहते हैं तो फार्म नंबर 8 भरकर आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त ये सभी फार्म भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप या वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर ऑनलाइन भी अप्लाई किये जा सकते हैं। वोट बनवाने, कटवाने व शुद्धि करवाने के लिए फार्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि शनिवार 9 दिसंबर 2023 होगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार 26 दिसंबर तक दावें एवं आपत्तियों का निपटारा करते हुए 5 जनवरी, 2024 को नई मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
राजकीय नेहरू कॉलेज और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में दो दिवसीय युवा महोत्सव आज से – सीटीएम
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह बतौर मुख्य अतिथि नेहरू कालेज आडोटोरियम से करेंगे महोत्सव का शुभारंभ
झज्जर,19 नवंबर। हरियाणा सरकार द्वारा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सोमवार 20 नवंबर से दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन होगा, जोकि 21 नवंबर तक जिला मुख्यालय स्थित राजकीय नेहरू कालेज और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में चलेगा। दो दिवसीय युवा महोत्सव -2023 का शुभारंभ डीसी कैप्टन शक्ति सिंह सोमवार 20 नवम्बर को सुबह 10 बजे नेहरू कालेज ऑडिटोरियम से करेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादियान ने दी। सीटीएम ने बताया कि जिला युवा महोत्सव विलुप्त होती लोक कला को संजोने का हरियाणा सरकार का बेहतरीन प्रयास है। झज्जर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला युवा उत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में 750 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक के 48 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। जिला युवा महोत्सव के दौरान लोक नृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
सैनिक स्कूल कुंजपुरा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 दिसम्बर तक
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक – सैनिक स्कूल कुंजपुरा में सत्र 2024-25 में कक्षा छठी और नौवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर 2023 है। इच्छुक विद्यार्थी 16 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कक्षाओं में प्रवेश के लिए 21 जनवरी 2024 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल कुंजपुरा की वेबसाइट ूूू. ेे ानदरचनतं. वतह पर विजिट की जा सकती है।
आईजीयू मीरपुर में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज आज से
युवा महोत्सव में 11 विधाओं में होगा प्रतियोगिताओं का आयोजन
रेवाड़ी, 19 नवंबर, अभीतक – हरियाणा कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग व मार्गदर्शन में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आगाज आज प्रातः 10 बजे कल्पना चावला सभागार में शुरू होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति जे.पी. यादव करेंगे। इस दो दिवसीय युवा उत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उत्सव के नोडल अधिकारी सुनील यादव ने बताया कि आज से आयोजित होने वाले दो दिवसीय जिला युवा उत्सव में ग्यारह अलग-अलग विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होने बताया कि आज प्रातरू 10 बजे युवा महोत्सव के शुभारम्भ के उपरांत पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, भाषण, तत्कालीन व्याख्यान, स्टोरी राइटिंग, थीमेटिक ईम्पुरिग मिलटस प्रोडक्टस प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। वहीं कल 21 नवंबर को प्रात 9 बजे से लोकगीत सोलो, लोकगीत समूह, लोकनृत्य सोलो, लोक नृत्य समूह, प्रतियोगिता श्रेणी की विधाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहने वाली सभी विधाओं की टीमें दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता करेंगी।
ये रहेंगे प्रतियोगिता के विषय
दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव में पोस्टर मेकिग विधा के विषय अनाज, जी 20, प्रकृति, नारी शक्ति में शिक्षा का योगदान, रक्तदान महादान, उभरता हरियाणा। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता के विषयों में अनाज, जी 20, रक्तदान महादान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, विकासशील हरियाणा (हरियाणा कला समाज रीति रिवाज संस्कृति) को शामिल किया गया है। तात्कालिन व्याख्यान से सम्बंधित प्रतिभागियो को विषय मौके पर ही दिए जाएंगे। इसी प्रकार फोटोग्राफी से सम्बंधित विषय भी मौके पर ही दिये जायेगे। स्मरण रहे कि जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी अपनी विधा से सम्बंधित सामग्री व सामान साथ लेकर आऐं।
कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व रानी लक्ष्मीबाई को जयंती मौके पर किया गया याद
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक – जिला कांग्रेस कमेटी झज्जर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई को जयंती मौके पर याद किया। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था। उन्होंने अपनी कूटनीति से ही पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए उसे दो टुकड़ों में बांटा था। पूर्व प्रधानमंत्री ने देश हित के लिए कई महान कार्य किये थे। जिसे कभी भुलाया नही जा सकता। महान स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मी बाई को याद करते हुए कहा कि उनकी शौर्य और गाथा हमेशा देशवासियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगी। आजादी की पहली लड़ाई में अद्भुत पराक्रम का परिचय देने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उनकी शौर्यगाथा देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। इस मौके पर सभी ने इंदिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई के आदर्शों पर चलने का आवाहन किया। इस अवसर पर प्रभारी धर्मेंद्र लोधी, प्रधान वीरेंद्र दरोगा, राव उदयभान एडवोकेट, सुभाष गुर्जर, डॉ सुनील जाखड़, जय प्रकाश (जेपी) कादयान, संजय यादव, रामानंद दलाल, पूर्व पार्षद नीटी गहलावत, पार्षद महावीर गुर्जर, मुन्ना पंडित, पूर्व चेयरमैन जितेंद्र जांगड़ा, संजय जांगड़ा, सुदेश कौशिक जी, महेंद्र यादव, अमित राव खेड़ी, जिला महासचिव अंकुश दूहन, जिला महासचिव सुनिल पाल, युवा उपप्रधान रवि गुर्जर, छात्र नेता अखिल राहड़, धर्म सिंह रणखंडा, विरेंद्र कौशिक, नरेश कुमार, कालू गुर्जर, भारत सोनी पार्षद, आकाश बाल्मिकी, रामअवतार गहलावत (दीपक) युवा कांग्रेस अध्यक्ष झज्जर व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
केंद्र सरकार ने 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया है, महिलाओं को नहीं दिया
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक – ओबीसी कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया है लेकिन उसमें से 50 प्रतिशत ओबीसी को नहीं दिया गया है। उतर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, श्रीमती राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती व राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी राज्य सभा में ओबीसी को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की वकालत की थी। हम इन सभी महानुभावों का धन्यवाद करते हैं कि आप सभी ने हमारी आवाज को उठाया और जातीय जनगणना कराने की भी वकालत की। हरियाणा में करिमिलेयर की सिमा 6 लाख तक है लेकिन केंद्र सरकार में यह 8 लाख रुपये तक है और केंद्र सरकार में व्ठब् को 27ः आरक्षण क्लास 1 – 2 में दिया जाता है लेकिन हरियाणा में यह नहीं दिया जाता। हरियाणा में केवल 3 – 4 क्लास में 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी को दिया जाता है। हरियाणा में करिमिलेयर में कृषि व सेलरी को जोड़ा जाता है लेकिन केंद्र सरकार में ऐसा नहीं है। ओबीसी के जिला प्रधान देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि अब तो व्ठब् के लोगों को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा। यादव सभा के प्रधान विरेंद्र सिंह दरोगा, महेंद्र सिंह यादव उप प्रधान ओबीसी, संजय जांगड़ा, प्रकाश बाबा, जोगिंदर भापडौदा, साधुराम सरपंच, महाबीर सिंह पार्षद झज्जर, धर्मेंद्र सैनी, सहदेव यादव, राजू गुर्जर, संतराम कालू गुर्जर आदि लोगों ने अपने अपने विचार रखे।
विश्व हिन्दू परिषद एवम् बजरंग दल की एक दिवसीय अभ्यास वर्ग का हुआ आयोजन
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक – रविवार को झज्जर के स्थानीय श्री सनातन धर्म ईंसटिटयूट एण्ड टैक्नोलोजी फार्मेसी कालेज में विश्व हिन्दू परिषद एवम् बजरंग दल का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। जयपाल लाम्बा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यास वर्ग में विषेश रुप से चार सत्र हुए। जिसमें प्रथम सत्र में एक घन्टे का व्यायाम, खेल, प्रणायाम, समता, देशभक्ती गीत, श्री हनुमान चालीसा, प्रार्थना, दुर्गा वाहिनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
दुसरा सत्र सनातन परम्पराओं का विश्व में शांति में योगदान
तृतीय सत्र में रविवार नवम्बर को गोपाष्टमी मनाई गई। चतुर्थ सत्र भगवान् श्री राम के अक्षत पूजन कार्यक्रम की पूरी योजना जनवरी में वितरण योजना में गांव, खण्ड, प्रखंड, नगर, वस्तीयों में राम जन्मभूमि के सारे कार्यक्रम की पूरी योजना तैयार की गई। मौके पर विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त कार्यालय प्रमुख विनोद बजाज ने जयपाल सिंह लाम्बा को विश्व हिन्दू परिषद झज्जर नगर उपाध्यक्ष, मयंक हिन्दूस्तानी नगर संयोजक, भारत सिंह नगर सह संयोजक, विकास शर्मा को झज्जर नगर सह मन्त्री, गोपाल साहू को उत्तर नगर बहादुरगढ़ सह संयोजक की जिम्मेदारी दी। इस एक दिवसीय अभ्यास वर्ग में विनोद बजाज, नीरज वत्स विभाग संयोजक, जिला उपाध्यक्ष मनू शर्मा, डाक्टर अंजली अग्रवाल, हरज्ञान जिला सह मन्त्री बहादुरगढ़, प्रदीप शर्मा जिला संयोजक बेरी, पवन शर्मा झज्जर नगर अध्यक्ष, झज्जर नगर मन्त्री ईश्वर सिंगल, बल उपासना प्रमुख सागर हिन्दूस्तानी, देवेन्द्र आर्य, धर्म जागरण प्रमुख रजनीश शर्मा, सह संयोजक आनंद सिंह रमेश सैनी सनातन प्रमुख उतर नगर बहादुरगढ़ ऋषि भारद्वाज आदि विश्व हिन्दू परिषद एवम् बजरंग दल के पदाधिकारी एवम् सदस्यों ने अभ्यास वर्ग में शामिल रहे।
सीएम मनोहर लाल ने गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया- सैनी
पंचकूला नागरिक अभिनंदन समारोह में बोले सैनी- कांग्रेस सालों तक जनता को गुमराह करती रही
पंचकूला, 19 नवंबर, अभीतक – भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि मोदी-मनोहर के नेतृत्व वाली सरकार ने देश और प्रदेश के लोगों को क्षेत्रवाद, पारिवारवाद, भ्रष्टाचार से छुटकारा दिलाया है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने 9 सालों में गरीबों, पिछड़ों, दलितों को आर्थिक रूप से मजबूत किया है। श्री सैनी ने कहा कि 2014 के बाद मोदी-मनोहर सरकार ने हर क्षेत्र में गजब के काम करते हुए विकास की बुलंदियों को छूआ है। इन साढ़े 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का सम्मान विश्व पटल पर उंचा किया है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रविवार को पंचकूला स्थित ’’पंच कमल’’कार्यालय में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर श्री सैनी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बौखलाई हुई है और झूठी बातें कर जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के पार्टी कार्यालय ‘‘पंच कमल’’ पहुंचने पर सांसद रमेश कौशिक, जिला प्रभारी एवं मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया सहित अनेक पदाधिकारियों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों, पार्षदों, मोर्चा, प्रकोष्ठ अध्यक्षों ने बड़ी फूलमालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। श्री सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने कहा कि 2014 से पहले देश और प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और क्षेत्रवाद कायम था। जनता ऐसे माहौल से छुटकारा चाहती थी। राजनीतिक लोगों पर से जनता का विश्वास डगमगाने लगा था। श्री सैनी ने कहा कि 2014 में प्रधान सेवक की बागडौर संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों में विश्वास कायम किया। ऐसी-ऐसी योजनाएं चलाई जिनका सीधा लाभ जनता को मिलने लगा। श्री सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन करके 9 सालों में जनता का दिल जीता है। नायब सैनी ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि ऑनलाइन सिस्टम से घर बैठे लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। योग्यता के आधार पर बिना पर्ची और खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में ऐसा तंत्र विकसित किया जिससे भ्रष्टाचार समाप्त हुआ। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में गरीबों को अपने इलाज की चिंता नहीं है। आयुष्मान और चिरायु कार्ड से 5 लाख रुपये तक निशुल्क इलाज हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने धारा-370 को तोड़कर जम्मू कश्मीर में तीन परिवारों की दुकानदारी बंद की है, जो कहते थे 370 हटी तो खून की नदियां बहेंगी। श्री सैनी ने कहा कि 370 भी टूटी और जम्मू कश्मीर में आज माहौल बहुत अच्छा है। मोदी के नेतृत्व में हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत मजबूत हो रही है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। मोदी सरकार ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है जिससे देश और प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है और लोगों का जीवन सरल हुआ है। कांग्रेस को निशाना पर लेते हुए श्री सैनी ने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार आई उसने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। कांग्रेस में उसी को नौकरी मिलती थी जो नेता का रिश्तेदार होता था। कांग्रेस के समय में गैस सिलेंडरों के लिए भी लंबी-लंबी लाइनें लगती थी। कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता पर काबिज होना चाहती है। पूर्व सीएम हुड्डा के चार डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर बोलते हुए श्री सैनी ने कहा कि वो जनता को भ्रमित कर रहे हैं। संविधान के हिसाब से 8 से ज्यादा मंत्री नहीं बन सकते। ऐसे क्या श्री हुड्डा संविधान से उपर होकर डिप्टी सीएम बनाएंगे? श्री सैनी ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर कांग्रेस को अपने मनसूबे में कामयाब नहीं होने देना है। श्री सैनी ने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाएगा। नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में कार्यकर्ताओं का जो जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। आने वाले 2024 चुनाव में हरियाणा में कार्यकर्ताओं के दम और जनता के उत्साह और समर्थन से लोकसभा की दसों सीटों पर कमल खिलेंगे तथा हरियाणा में भी तीसरी बार मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देने जैसा चमत्कार भाजपा में ही हो सकता है। भाजपा का कार्यकर्ता अपनी मेहनत के दम पर प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है। प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर श्री सैनी को बधाई देते हुए सांसद ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की जबदस्त हवा चल रही है। हरियाणा में नायब-मनोहर की जोड़ी लोकसभा की दसों सीटों पर कमल खिलाने में कामयाब होगी और हरियाणा में भी तीसरी बार भारी बहुमत से मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का दुनिया में मान सम्मान बढ़ा है। 9 सालों में जी-20 की बैठकें, चंद्रायान-2 की लाचिंग जैसे वो काम हुए हैं जो कोई सोच नहीं सकता था। श्री कौशिक ने कहा कि 2014 से पहले की सरकार में हरियाणा में नौकरियों की बोलियां लगती थी, हर जगह क्षेत्रवाद और परिवारवाद का बोलबाला था। 2014 में मनोहर लाल जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें उन्होंने ईमानदारी से काम करते हुए 9 सालों में सुशासन कायम किया। बिना भेदभाव के पूरे हरियाणा का समान रूप से विकास किया। सम्मेलन को कार्यकारिणी सदस्य बंतों कटारिया व जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने भी संबोधित किया। अजय शर्मा ने समारोह में आने पर प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी समेत तमाम नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं तथा जनता का धन्यवाद किया। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, नगरपरिषद चेयरमैन कृष्ण लांबा, सचिव रंजिता मेहता, शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश, सह कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गर्ग, सह मीडिया प्रभारी संजय आहुजा, जिला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग, कृष्ण ढुल, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, संदीप यादव, गौतम राणा, संदीप यादव, भूवनजीत, सुखबीर राणा, मदन धिमान, राकेश अग्रवाल, जिला पदाधिकारी, मंडल मोर्चा के अध्यक्ष, पार्षद और सरपंच उपस्थित थे।
शिक्षक ने छत पर बनाया बगीचा
पन्ना-पवई, 19 नवंबर, अभीतक – शिक्षक सतानंद पाठक ने अपने छत पर ही बगीचा बना लिया प्रकृति प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने कोरोना कॉल में अपनी छत पर ही बगीचा बना लिया था और उसमें पक्षियों को दाना पानी की भी व्यवस्था की जा रही है पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक ने कहां कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं। कृपया पेड़ पौधों नष्ट न करें उन्हें घर खेत और खाली जगह में लगाए। पशु पक्षी हमारे सच्चे मित्र होते हैं। अगर कोई सच्ची मित्रता निभाता है, तो वह सिर्फ पशु पक्षी ही हैं, इंसान के सबसे सच्चे मित्र होते हैं। कुत्ता, बिल्ली, चिड़िया, कोयल, तोता इन सभी से इंसान का बहुत ही करीबी रिश्ता होता है।
31 दिसंबर तक बढ़ाई गई ‘विवादों का समाधान स्कीम-2 की अवधि
रेवाड़ी, 19 नवंबर, अभीतक – हरियाणा राज्य कृषि विपणन मण्डल, पंचकूला की ओर से प्रदेश की सभी मंडियों की दुकानों से सम्बन्धित विवादों के लिए लागू की गई ‘विवादों का समाधान स्कीम-2 को 31 दिसंबर 2023 तक आगे बढ़ा दिया है। इसके तहत मार्केट कमेटी रेवाड़ी की मंडियों नई अनाज मण्डी रेवाड़ी, सब्जी मण्डी नाईवाली चैक, नई सब्जी मण्डी बिठवाना, अनाज मण्डी बावल के सभी प्लॉट धारक ध् अलॉटी जिन्होने अब तक दुकानों का निर्माण नहीं कराया है वे समय अवधि में निर्धारित फीस जमा करवाकर निमार्ण कार्य करा सकते हैं। सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी रेवाड़ी नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन अलाटियों ने दुकान का निमार्ण पहले ही कर लिया था लेकिन दुकान का कम्पलीशन सर्टिफिकेट अभी तक नहीं लिया, वे दुकान के कम्पलीशन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिन प्लॉट धारकों की किस्त, ब्याज या पैनल ब्याज बकाया है, वे प्लॉट धारक भी ब्याज, पैनल ब्याज व समय अवधि फीस में छूट प्राप्त कर बकाया जमा करा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
न्यायिक परिसर में 9 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत – सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा
रेवाड़ी, 19 नवंबर, अभीतक – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार 9 दिसंबर को रेवाड़ी स्थित न्यायिक परिसर सहित बावल व कोसली में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।
डीसी एवं जिला जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा
नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए 25 व 26 को सभी मतदान केंद्रों पर लगेंगे विशेष कैंप – डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने सभी बीएलओ को मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहने के दिए निर्देश
रेवाड़ी, 19 नवंबर, अभीतक – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी, 2024 को आधार तिथि मानकर नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए शनिवार 25 नवंबर व रविवार 26 नवंबर को जिला के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। डीसी एवं जिला जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शनिवार 25 नवंबर व रविवार 26 नवंबर को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करने व भरेंगे का कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी बतौर बीएलओ लगी हुई है वे सभी विशेष अभियान तिथियों शनिवार 25 नवंबर व रविवार 26 नवंबर को सुबह 9 बजे सायं 5 बजे तक अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर नागरिकों के दावे व आपत्तियों के फार्म भरना सुनिश्चित करें।
दावें एवं आपत्तियों का निपटारा 26 दिसंबर तक, 5 जनवरी को प्रकाशित होगी नई मतदाता सूची – राहुल हुड्डा
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि जिन नागरिकों का जन्म 1 जनवरी, 2006 से पूर्व हुआ हो अर्थात एक जनवरी, 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वे नागरिक अपने बीएलओ के पास फार्म नंबर 6 भरकर नए वोट बनवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी है तो उनके परिवार के सदस्य फॉर्म नंबर 7 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से हटवा सकते हैं। यदि आप मतदाता सूची में दर्ज विवरण को शुद्ध करवाना चाहते हैं तो फार्म नंबर 8 भरकर आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त ये सभी फार्म भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप या वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर ऑनलाइन भी अप्लाई किये जा सकते हैं। वोट बनवाने, कटवाने व शुद्धि करवाने के लिए फार्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि शनिवार 9 दिसंबर 2023 होगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार 26 दिसंबर तक दावें एवं आपत्तियों का निपटारा करते हुए 5 जनवरी, 2024 को नई मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
एसवाईएल -पानी का धर्मयुद्ध को लेकर जयहिंद ने ली मीटिंग, पूरा हरियाणा का करेंगे दौरा
रोहतक, 19 नवंबर, अभीतक – जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने रविवार को रोहतक में मीटिंग ली। इस मीटिंग में आलग – अलग जिलों से आये लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर नवीन जयहिंद ने कहा कि एसवाईएल -पानी का धर्मयुद्ध मुहीम को लेकर उन्हें प्रदेश के सभी जिलों से निमन्त्रण मिला है। इसे लेकर वे पुरे हरियाणा का दौरा करेंगे और लोगों से मिलेंगे। जयहिंद ने एसवाईएल के मुद्दे को पर कहा कि ये उनके घर का मुद्दा नहीं बल्कि हरियाणा के किसानों और प्यासी जनता का लड़ाई है द्यहरियाणा के 10 लाख एकड़ जमीन एसवाईएल का पानी न मिलने की वजह से बंजर है। जिस पर प्रदेश के किसान 40 लाख टन अनाज उगा सकते है। 60 प्रतिशत अशुद्ध पानी पीने वाली जनता एसवाईएल के पानी का इन्तजार कर रहे है। जयहिंद ने आगे कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के 2002, 2004, 2016, 2023 के आदेश के बावजूद हरियाणा को एसवाईएल का हक का पानी नहीं मिल रहा है द्य जब तक हरियाणा की जनता को हक का पानी नहीं मिल जाता उनकी ये लड़ाई जारी रहेगी। जयहिंद ने कहा कि वे लोगों की समस्या भी सुनेंगे।
विधानसभा चुनाव-2023 में पहली बार मतदाताओं को मिल रही क्यूआर कोड वाली पर्ची
क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिलेगी मतदाता को हर जानकारी 20 नवंबर तक मतदाता सूचना पर्ची और वोटर गाइड का वितरण हो सुनिश्चित- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
जयपुर, 19 नवंबर, अभीतक – राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं की सुविधा के लिए क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाइड बांटनी शुरू हो गई है। 25 नवबंर को होने वाले मतदान के लिए पहली बार फोटोयुक्त पर्ची की जगह क्यूआर कोड वाली पर्ची दी जा रही है। जिसको स्कैन करने के साथ ही मतदान केंद्र और विधानसभा क्षेत्र की भी जानकारी मिल जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मतदाता सूचना पर्ची (वोटर पर्ची) के वितरण का कार्य शुरू हो गया है। प्रदेश के सभी मतदाताओं को पहली बार क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है। क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का क्रमांक, राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे निर्वाचन विभाग की ओर से यह सुविधा पहली बार शुरू की गई है। 20 नवम्बर तक क्यू आर कोड युक्त मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाइज का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप के साथ ही प्रत्येक परिवार के लिए वोटर गाइड भी मतदाताओं के घर-घर पहुंचाई जा रही हैं। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से मतदाता मार्गदर्शिका पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर मतदान मार्गदर्शिका भेंट करते हुए मतदान पर्चियां भी दे रहे हैं। प्रत्येक परिवार को 16 पेज की यह पुस्तिका दी जा रही है। इसमें मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं ताकि मतदाता जब मतदान केंद्र पर जाए जो उसे कोई परेशानी न हो। इसमें मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदान के लिए साथ ले जाने वाले परिचय पत्र, मतदान की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई है।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर गांव बलियाली में संगोष्ठी का आयोजन
इंदिरा गाँधी अपनी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए न सिर्फ भारत में बल्कि विश्व राजनीति के इतिहास में जानी जाती हैंरू मास्टर सतबीर रतेरा
बवानीखेड़ा, 19 नवंबर, अभीतक – इंदिरा गांधी ने भारत को विश्व पटल पर अलग पहचान दिलाई। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी न केवल भारतीय राजनीति पर छाई रहीं बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर भी वह विलक्षण प्रभाव छोड़ गई। ये बात कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी मास्टर सतबीर रतेरा ने आज देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं प्रियदर्शनी के नाम से विख्यात श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती अवसर पर गांव बलियाली में आयोजित संगोष्ठी के अवसर पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए कही। ज्ञात रहें कि हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चै. उदयभान के दिशा-निर्देश के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री चै. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व राज्यसभा सांसद चै. दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को जयंती पर पुष्पांजली देने के लिए मास्टर सतबीर रतेरा द्वारा इस संगोष्ठी का आयोजन किया किया था। यहां संगोष्ठी में पहुंचने पर मास्टर सतबीर रतेरा का बलियाली ग्रामवासियांे व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर इंदिरा गांधी जी को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि इंदिरा गाँधी में अपार साहस, निर्णय शक्ति और धैर्य था। उन्होंने कहा कि इंदिरा गाँधी के रूप में जो प्रधानमंत्री भारत भूमि को प्राप्त हुआ, वैसा प्रधानमंत्री अभी तक दूसरा नहीं हुआ है क्योंकि एक महिला प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने विभिन्न चुनौतियों का मुकाबला करने में सफलता प्राप्त की। युद्ध हो, विपक्ष की गलतियाँ हों, कूटनीति का अंतर्राष्ट्रीय मैदान हो अथवा देश की कोई समस्या हो इंदिरा गाँधी ने अक्सर स्वयं को सफल साबित किया। श्रीमती गांधी ने ऐसे उद्योगों को रेखांकित किया जिनका कुशल उपयोग नहीं हो रहा था। बीमा कंपनियों के नियमों में पारदर्शिता का अभाव होने के कारण जनता को वैसे लाभ नहीं प्राप्त हो रहे थे, जैसे होने चाहिए थे। जिसे देखते हुए उन्होंने बीमा कारोबार का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया। इंदिरा गाँधी अपनी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए न सिर्फ भारत में बल्कि विश्व राजनीति के इतिहास में जानी जाती हैं और इसी कारण उन्हें देश की लौह-महिला के नाम से संबोधित किया जाता है। इंदिरा गांधी के देशहित में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों को याद करते हुए मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि देश के बैंकिंग इतिहास में 19 जुलाई 1669 को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर आम जनता का भरोसा सरकार के प्रति कायम किया था। बैंकों का राष्ट्रीयकरण मजबूत अर्थव्यवस्था की निशानी थी ताकि आमलोगों की गाढ़ी कमाई सुरक्षित रखी जा सकें। लेकिन ये दुर्भाग्य की बात है कि केन्द्र शासित नरेन्द्र मोदी सरकार आज अपने पुंजीपति मित्रों को खुश रखने के लिए बैंक कर्मचारी और आम लोगों के हितों को दरकिनार कर बैंकों का नीजिकरण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुनाफा कमा रहे राष्ट्रीय उपक्रमों को निजी हाथों में बेचने की नीति का बेरोजगारी और महँगाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि मुनाफा कमा रहे बैंकों को निजी हाथों में बेचना देशहित में नहीं हैं। क्योंकि सरकारी बैंकों का एकमात्र मकसद फायदा कमाना नहीं होता बल्कि जनता की सेवा, गरीबों को आर्थिक सुरक्षा और जनकल्याण कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होता है और इंदिरा गांधी जी से इसे अच्छे से जानती थी इसलिए वर्षों पूर्व अपनी दुरदर्शी नीतियों के चलते ही उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर देशहित में आम जनता का भरोसा जीता था। इस मौके पर मास्टर सतबीर रतेरा के नेतृत्व में उपस्थित अनेक गणमान्य लोगों व कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी जी को अपनी पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
रोहतक गैंगवार के 2 आरोपी गिरफ्तार
छाजू गैंग के 2 गुर्गे दिल्ली से पकड़े, अनिल छिप्पी गैंग के मेंबर को मारी थी गोलियां
रोहतक, 19 नवंबर, अभीतक – रोहतक के कारोर गांव में हुई गैंगवार में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी छाजू गैंग के गुर्गे हैं। इन्होंने अनिल छिप्पी गैंग के मेंबर मोहित की दिवाली के दिन गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे।
मोदी-मनोहर सरकार ने क्षेत्रवाद और भ्रष्टाचार से छुटकारा दिलाया – नायब सैनी
सीएम मनोहर लाल ने गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया – सैनी
पंचकूला नागरिक अभिनंदन समारोह में बोले सैनी- कांग्रेस सालों तक जनता को गुमराह करती रही
पंचकूला, 19 नवंबर, अभीतक – भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि मोदी-मनोहर के नेतृत्व वाली सरकार ने देश और प्रदेश के लोगों को क्षेत्रवाद, पारिवारवाद, भ्रष्टाचार से छुटकारा दिलाया है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने 9 सालों में गरीबों, पिछड़ों, दलितों को आर्थिक रूप से मजबूत किया है। श्री सैनी ने कहा कि 2014 के बाद मोदी-मनोहर सरकार ने हर क्षेत्र में गजब के काम करते हुए विकास की बुलंदियों को छूआ है। इन साढ़े 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का सम्मान विश्व पटल पर उंचा किया है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रविवार को पंचकूला स्थित ’’पंच कमल’’कार्यालय में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर श्री सैनी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बौखलाई हुई है और झूठी बातें कर जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के पार्टी कार्यालय पंच कमल पहुंचने पर सांसद रमेश कौशिक, जिला प्रभारी एवं मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया सहित अनेक पदाधिकारियों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों, पार्षदों, मोर्चा, प्रकोष्ठ अध्यक्षों ने बड़ी फूलमालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। श्री सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने कहा कि 2014 से पहले देश और प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और क्षेत्रवाद कायम था। जनता ऐसे माहौल से छुटकारा चाहती थी। राजनीतिक लोगों पर से जनता का विश्वास डगमगाने लगा था। श्री सैनी ने कहा कि 2014 में प्रधान सेवक की बागडौर संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों में विश्वास कायम किया। ऐसी-ऐसी योजनाएं चलाई जिनका सीधा लाभ जनता को मिलने लगा। श्री सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन करके 9 सालों में जनता का दिल जीता है। नायब सैनी ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि ऑनलाइन सिस्टम से घर बैठे लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। योग्यता के आधार पर बिना पर्ची और खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में ऐसा तंत्र विकसित किया जिससे भ्रष्टाचार समाप्त हुआ। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में गरीबों को अपने इलाज की चिंता नहीं है। आयुष्मान और चिरायु कार्ड से 5 लाख रुपये तक निशुल्क इलाज हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने धारा-370 को तोड़कर जम्मू कश्मीर में तीन परिवारों की दुकानदारी बंद की है, जो कहते थे 370 हटी तो खून की नदियां बहेंगी। श्री सैनी ने कहा कि 370 भी टूटी और जम्मू कश्मीर में आज माहौल बहुत अच्छा है। मोदी के नेतृत्व में हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत मजबूत हो रही है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। मोदी सरकार ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है जिससे देश और प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है और लोगों का जीवन सरल हुआ है। कांग्रेस को निशाना पर लेते हुए श्री सैनी ने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार आई उसने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। कांग्रेस में उसी को नौकरी मिलती थी जो नेता का रिश्तेदार होता था। कांग्रेस के समय में गैस सिलेंडरों के लिए भी लंबी-लंबी लाइनें लगती थी। कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता पर काबिज होना चाहती है। पूर्व सीएम हुड्डा के चार डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर बोलते हुए श्री सैनी ने कहा कि वो जनता को भ्रमित कर रहे हैं। संविधान के हिसाब से 8 से ज्यादा मंत्री नहीं बन सकते। ऐसे क्या श्री हुड्डा संविधान से उपर होकर डिप्टी सीएम बनाएंगे? श्री सैनी ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर कांग्रेस को अपने मनसूबे में कामयाब नहीं होने देना है। श्री सैनी ने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाएगा। नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में कार्यकर्ताओं का जो जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। आने वाले 2024 चुनाव में हरियाणा में कार्यकर्ताओं के दम और जनता के उत्साह और समर्थन से लोकसभा की दसों सीटों पर कमल खिलेंगे तथा हरियाणा में भी तीसरी बार मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देने जैसा चमत्कार भाजपा में ही हो सकता है। भाजपा का कार्यकर्ता अपनी मेहनत के दम पर प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है। प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर श्री सैनी को बधाई देते हुए सांसद ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की जबदस्त हवा चल रही है। हरियाणा में नायब-मनोहर की जोड़ी लोकसभा की दसों सीटों पर कमल खिलाने में कामयाब होगी और हरियाणा में भी तीसरी बार भारी बहुमत से मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का दुनिया में मान सम्मान बढ़ा है। 9 सालों में जी-20 की बैठकें, चंद्रायान-2 की लाचिंग जैसे वो काम हुए हैं जो कोई सोच नहीं सकता था। श्री कौशिक ने कहा कि 2014 से पहले की सरकार में हरियाणा में नौकरियों की बोलियां लगती थी, हर जगह क्षेत्रवाद और परिवारवाद का बोलबाला था। 2014 में मनोहर लाल जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें उन्होंने ईमानदारी से काम करते हुए 9 सालों में सुशासन कायम किया। बिना भेदभाव के पूरे हरियाणा का समान रूप से विकास किया। सम्मेलन को कार्यकारिणी सदस्य बंतों कटारिया व जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने भी संबोधित किया। अजय शर्मा ने समारोह में आने पर प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी समेत तमाम नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं तथा जनता का धन्यवाद किया। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, नगरपरिषद चेयरमैन कृष्ण लांबा, सचिव रंजिता मेहता, शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश, सह कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गर्ग, सह मीडिया प्रभारी संजय आहुजा, जिला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग, कृष्ण ढुल, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, संदीप यादव, गौतम राणा, संदीप यादव, भूवनजीत, सुखबीर राणा, मदन धिमान, राकेश अग्रवाल, जिला पदाधिकारी, मंडल मोर्चा के अध्यक्ष, पार्षद और सरपंच उपस्थित थे।
पंचकूला में नाडा साहिब गुरुद्वारा व माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेकने के बाद शुरू हुआ नायब सैनी का रोड शो’
रोड शो में बोले प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी – अभिभूत करने वाला है कार्यकर्ताओं का उत्साह और पार्टी के प्रति समर्पण’
पचंकूला, 19 नवंबर, अभीतक – भारतीय जनता पार्टी पंचकूला के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के नागरिक अभिनदंन व स्वागत में रोड शो का आयोजन किया। रोड शो से पहले नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने पंचकूला स्थित नाडा साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इसके बाद श्री सैनी माता मनसा देवी मंदिर गए और माता के दर्शन किए तथा देश व प्रदेश की खुशहाली व तरक्की की प्रार्थना की। इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉक्टर संजय शर्मा, हरपाल सिंह चिका, एसजीपीसी हरियाणा के महासचिव रमणीक मान जिलाध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर बने सिंह द्वार पर पहुंचे तो हाथों में भाजपा का झंडा थामे कार्यकर्ताओं ने मोदी-मनोहर जिंदाबाद, प्रदेश अध्यक्ष जिंदाबाद, जय श्रीराम के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। पूरा माहौल भाजपामयी हो गया। सिंह द्वार से प्रदेश अध्यक्ष का रोड शुरू हुआ। धीरे-धीरे ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी का काफिला आगे बढ़ता गया लोगों की भीड़ बढ़ती गई। भारत माता की जय, जय श्रीराम के नारों के साथ बाइकों पर सवार कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के वाहन के आगे चलते रहे। रोड शो के दौरान सड़कों पर आम जनता व व्यापारियों ने भी प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। रोड शो दौरान हुए अभिनंदन और स्वागत से गदगद श्री सैनी ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा मिल रहे अपार समर्थन और कार्यकर्ताओं का उत्साह अभिभूत करने वाला है। उन्होंने कहा कि मौजूद जनता का उत्साह बता रहा है कि 2024 में केंद्र में मोदी और प्रदेश में मनोहर सरकार फिर से प्रचंड बहुमत से बन रही है।
प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने दिव्यांग कार्यकर्ता नायब ढींडा को किया सम्मानित’
नायब ढींडा ने कहा- नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने गौरवान्वित होने का अवसर दिया’
पंचकुला, 19 नवंबर, अभीतक – भाजपा हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के दिल में कार्यकर्ताओं के प्रति काफी मान-सम्मान है। श्री नायब इतने विनम्र हैं कि नागरिक अभिनंदन समारोह में भी वे इसे कार्यकर्ताओं का सम्मान बोलते हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पंचकूला आए श्री सैनी ने नागरिक अभिनंदन समारोह के सम्पन्न होने के उपरांत पार्टी के निष्ठावान दिव्यांग कार्यकर्ता नायब ढींडा का कुशलक्षेम जाना और फूलमाला तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्री सैनी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के दम पर ही सरकारें बनती हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी हमारे लिए सम्मानीय है। रायपुर रानी मंडल में सोशल मीडिया प्रमुख नायब ढींडा ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात होने और सम्मानित होने पर कहा कि वह अपने आपको आज गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। श्री ढींडा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने जो उत्साहवर्धन किया है वह उसे कभी नहीं भूल पाएंगे। सम्मानित होने पर श्री ढींडा ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताया।
प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने रिक्शा चालक के परिवार को शॉल भेंट कर किया सम्मानित और छठ की दी बधाई
पंचकूला, 19 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के दिल में मेहनतकश, गरीब, मजदूरों के लिए काफी सम्मान है। श्री सैनी की नजर में कोई काम छोटा नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष का मानना है कि हर व्यक्ति अपने काम से भारत की तरक्की में सहयोगी है। रविवार को भी नागरिक अभिनंदन समारोह के उपरांत रास्ते में एक रिक्शा पर आ रहे दम्पति को रोका और उनका सम्मान किया। बता दें कि आज छह मईया का पर्व है। पूर्वांचल के प्रवासी इस त्योहार को बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाते हैं। जब श्री सैनी ने रिक्शा पर आ रहे मोहर सिंह और उनकी धर्मपत्नी चंद्रवती को देखा तो उन्हें रूकने का इशारा किया। प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने मोहर सिंह को शॉल ओढ़ाकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने दम्पति को मिठाईयां देते हुए छठ पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। अचानक प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं को देखकर मोहर सिंह अचंभित हो गए। मिले सम्मान से खुश होते हुए मोहर सिंह ने कहा कि उन्होंने ऐसा सोचा नहीं था कि उसे इस तरह से सम्मान मिलेगा। मोहर सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी का धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा व नेता भी उपस्थित रहे।
छठ पूजा महोत्सव में मुख्यमंत्री मनोहरलाल का संबोधन
आप सब पर छठ मईया का आशीर्वाद बना रहे यही मेरी कामना
पानीपत में तीज के त्योहार के दिन हमनें संकल्प किया था कि बहन बेटियों के सभी त्योहार मनाए जाएंगे
पानीपत की जमीन से ही 22 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत की
नहर पर छठ पर्व मनाने के लिए 700 फुट का घाट किया जाएगा तैयार
दो करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा यह घाट
एक घाट असंद रोड पर थर्मल चैनल के पास भी एक करोड़ रुपया की लागत से तैयार कराया जाएगा
बाबरपुर के पास में दो करोड़ की लागत से घाट किया जाएगा तैयार
सूर्य मंदिर के लिए जमीन कराई जाएगी उपलब्ध,सूर्य मंदिर के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 21 लाख रुपया देने की करी घोषणा
महिलाओं के अधिकार और उसके आत्मसम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवेदनशील
कुछ वक्त पहले महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण हमारी संसद ने देना सुनिश्चित किया
हरियाणा में पंचायतों में 50 फीसदी का प्रतिनिधित्व पहले से ही दे रही है हरियाणा सरकार
1000 अनियमित कॉलोनियों को नियमित कर उसमें आधारभूत विकास कराने के लिए सरकार ने 2000 करोड़ रुपया रखें
हमारे पूर्वांचल समाज के लोग देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था के विकास में देते हैं अहम योगदान
हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुध्दीराजा का झज्जर पहुंचने पर युवाओं ने किया जोरदार स्वागत
झज्जर, 19 नवंबर, अभीतक – हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा जी के नेतृत्व में शनिवार को श्री कृष्ण भवन यादव धर्मशाला झज्जर में युवा कांग्रेस द्वारा “युवा जोड़ो-हरियाणा जोड़ो” अभियान की शुरुवात की और जिला स्तर की बैठक कर इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं पर हरियाणा युवा कांग्रेस ने लॉंच किया युवा जोड़ो-हरियाणा जोड़ो अभियान! भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर जारी किया गया अभियान। पार्टी की नीतियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश युवा कांग्रेस आने वाले दिनों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रयासरत युवाओं को एक साथ संगठित करके उनसे जुड़े विभिन्न मुद्दों को सरकार के समक्ष प्रखरता से उठाने का कार्य करेगी। यह एक ऐसा अनोखा कार्यक्रम होगा जिसके माध्यम से हर वर्ग का युवा एक मंच पर आएगा और अपनी समस्या व अधिकारों की आवाज को दृढ़ता से सरकार के समक्ष रखेगा। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को प्रभावित करने वाले सात मुख्य मुद्दे बेरोजगारी, अग्निवीर सेना भर्ती, नशा, सरकारी भर्तियाँ, विदेशी पलायन, शिक्षा, खेल आदि के तहत नौजवानों को इस अभियान के तले जोड़ने की बात कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश का युवा आज इन समस्याओं से जूझ रहा है, और इन समस्याओं का क्या समाधान हो सकता इस विषय पर युवा कांग्रेस इस अभियान के माध्यम से युवाओं के बीच जाकर संवाद कार्यक्रम करेग। उन्होंने कहा कि हम एक युवा राष्ट्र है, और अगर किसी प्रदेश का युवा अगर हर समय दिक्कत और परेशानियों से ही घिरा रहेगा तो फिर उस प्रदेश का न तो कोई विकास हो सकता है और न ही उस प्रदेश का कोई भविष्य सोचा जा सकता है, इसलिए युवा जोड़ो-हरियाणा जोड़ो अभियान के माध्यम से युवा कांग्रेस इन सभी विषयो पर युवाओं के साथ संवाद करेगी और उन समस्याओं के लिए सरकार से संघर्ष भी करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि एचएसएससीध्एचपीएससी द्वारा भर्ती परीक्षाओं में किया जा रहा भ्रष्टाचार, लापरवाही व गलत कायदे-कानून से की जा रही भर्तियों के खिलाफ भी हरियाणवीं युवाओं को लामबंद कर सरकार पर नकेल कसने का कार्य इस अभियान के माध्यम से करेगें। इस अवसर पर कांग्रेस के अनेकों पदाधिकारी की रही मोजुदगी जतिन वत्स, जोनल प्रभारी कृष्ण राव, जिला प्रभारी दुष्यंत यादव, युवा जिलाअध्यक्ष कुलबीर डीघल, झज्जर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामअवतार गहलावत (दीपक), सुखी पुनिया, सचिन जून, संजीत खन्ना, परवाना महराणा, वीरेंद्र दरोगा, निटी गहलावत, विनोद गुर्जर, सुनील जाखड़, जेपी कादयान, संजय यादव, रामानंद दलाल, सुदेश कौशिक, सुभाष गुर्जर, धर्म सिंह रणखंडा, संजीत कबलाना, जयवीर गुर्जर, रवि गुर्जर, वरूण दलाल, रवि कादयान, अंकुश दूहन, सुनील पाल, संजय खटक, दीपक बुरा, नरेश कुमार, आकाश बाल्मिकी, प्रमोद शर्मा व अन्य युवा साथी मौजूद रहे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्डवासियों के साथ प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी।
भाजयुमो प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने वार्ड 6 व 7 में चलाया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान’
प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी का जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड वासियों ने कई जगह किया फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत’
बहादुरगढ़़, 19 नवंबर, अभीतक – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने लाइनपार के वार्ड 6 व 7 में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने हरियाणा व केंद्र की बीजेपी भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी वार्ड वासियों को दी। वार्ड 6 व 7 में डोर टू डोर पहुंचे प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी का वार्ड वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा बुजुर्गों ने हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों व उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री बीमा योजना, योजनाओं से संबंधित पंपलेट वार्ड वासियों को देकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को प्रेरित किया। नवीन बंटी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में भारत विश्व स्तर पर मजबूत हुआ है। मोदी सरकार की नीतियों का अनुसरण करते हुए हरियाणा की बीजेपी सरकार ने भी सभी योजनाओं का डिजिटलाइजेशन किया है जिससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते वे स्वयं अपने घर से या अपने गांव में स्थापित सीएससी सेंटर से उन योजनाओं के लिए आवेदन कर योजनाओं का लाभ उठा रहे है। बीजेपी राज में प्रदेश सरकार में चहुंओर विकास की गंगा बह रही है। प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने कहा कि आज विपक्ष के पास जनता को बरगलाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। जनता विपक्ष का असली चेहरा पहचान चुकी है इसलिए अब विपक्षियों के बहकावे में जनता नहीं आएगी। जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 10 सीटों पर कमल खिलाने के साथ प्रचंड बहुमत के साथ के साथ तीसरी बार हरियाणा में फिर से कमल का फूल खिलाकर भाजपा की सरकार बनाएगी। प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। लोकसभा व हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे जनता से किए थे उन्हें पूरा करने का काम धरातल पर केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार ने किया है। नवीन बंटी ने वार्ड वासियों को बताया कि बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार लगातार किसान, मजदूर, श्रमिक, छोटे दुकानदार, युवा,मध्यम वर्ग,व्यापारी, गृहणी सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर सर्व समाज के हित में काम कर रही है। नवीन बंटी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण,धारा 370 हटाना, तीन तलाक खत्म करना सहित कई ऐसे काम जो 70 सालों से अटके हुए थे उन्हें पूरा करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। नवीन बंटी ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी की सरकार बनेगी। इस मौके पर मुकेश, देवेंद्र, कवर सिंह, जितेश सेठी, धनदीप, मोनू पहलवान, नेत्रपाल कुलासी, सतीश कुमार, यशवंत, अजय दुहन, अंकित दुहन, निशु, राहुल, आर्यन, सुखबीर, दीपक जून, जतिन गुडानिया, अरुण, विक्की, आकाश, जॉनी, राहुल राणा, सुनील यादव, ललित शर्मा, अजय दलाल, सक्षम, पंकज, रवि कबड्डी,आकाश आदि साथ रहे।
भाजपा का उद्देश्य सत्ता के माध्यम से जन सेवा करना है – कंवरपाल गुर्जर
कांग्रेस का एक ही एजेंडा झूठ बोलकर सत्ता हथियाना
यमुनानगर, 19 नवंबर, अभीतक – हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा का उद्देश्य सत्ता हथियाना नहीं है, बल्कि सत्ता के माध्यम से जन सेवा करना है। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता हथियाने के एजेंडे पर ही काम करने वाली पार्टी है। इस मौके पर श्री गुर्जर ने नायब सैनी को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय काफी अच्छा है। श्री सैनी के मार्गदर्शन में 2024 में हरियाणा में दसों लोकसभाओं में कमल खिलेगा और तीसरी बार मोदी-मनोहर सरकार बनेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले चर्चा रहती थी कि जहां का मुख्यमंत्री होगा चैधर उसी जिले व शहर की होगी। लेकिन अब समय बदल चुका है, अब भाजपा की सरकार है। अब चैधर की बात नहीं होती। उन्होंने कहा कि हम सभी जनता के सेवक हैं और जिम्मेदारी के साथ जनसेवा के मिशन पर जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार में बिना पर्ची और खर्ची के मैरिट के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही है। भारत की सांस्कृतिक विरासत और वेदों पर बोलते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम किसी के पिछलग्गू नहीं रहे हैं। आने वाले पांच हजार सालों में सूर्य या चंद्रमा ग्रहण कब होगा हम बता सकते हैं। आज नासा भी हमारे वेदों पर रिसर्च कर रहा है। भाजपा के पास ज्ञान है और इसी ज्ञान के दम पर ही भारत विश्व गुरू बनेगा। उन्होंने कहा कि विश्व कुटुम्बकम के मंत्र पर चलते हुए भारत का लक्ष्य किसी पर राज करने का नहीं है बल्कि लोगों को साथ लेकर चलने का है। दुनिया में अमम-चैन कायम करने की सोच सिर्फ भारत के पास है। इसी सोच को और अधिक मजबूत करने के लिए 2024 में हमें फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। इस मौके पर नगर निगम मेयर मदन चैहान, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश चंद ठस्का, जिला महामंत्री कृष्णा सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चावला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद मंडल, प्रदेश सचिव ईश्वर पलाका, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, सीताराम मित्तल करनेश शर्मा, प्रवीण शर्मा पिन्नी, प्रदेश आईं टी प्रमुख आदित्य चावला, विस्तारक राममेहर कुंडु ,रानी कालड़ा, संगीता सिंघल आदि मौजूद रहे।
खट्टर-दुष्यंत सरकार में पेपर लीक के दोषियों को संरक्षण, पीड़ित युवाओं का दमन और शोषण – रणदीप सुरजेवाला
पेपर लीक के दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं
लीपापोती व खिलवाड़ का जवाब देने को बेचैन हरियाणा के युवा
लोकसेवा आयोग के चेयरमैन व सदस्यों को तत्काल बर्खास्त कर हाईकोर्ट के पदेन न्यायाधीश से करवाई जाए जाँच
सरकार नहीं जागी तो कांग्रेस की सरकार पहली कलम से कराएगी जाँच, दोषी होंगे सलाखों के पीछे
9 साल के मनोहर-दुष्यंत काल में भर्तियों के दलाल मालामाल, युवा बेहाल
चंडीगढ़, 19 नवंबर, अभीतक – हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा वेटनरी सर्जन के 383 पदों के लिए दस माह पहले 15 जनवरी, 2023 को आयोजित भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और हेराफेरी के आरोपों के चलते रद्द होने पर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल और एचपीएससी की कार्यप्रणाली को आड़े हाथों लिया है। सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल का 9 वर्ष का शासनकाल भर्तियों के दलालों का स्वर्णकाल और युवाओं के लिए अभिशाप बन चुका है। उन्होंने पूछा कि दस माह बाद रद्द की गई परीक्षा को लीक करने वाला एक भी अभियुक्त क्यों नहीं पकड़ा गया और उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ क्यों किया गया ? रणदीप ने खुला ऐलान किया कि खट्टर साहब घोटालेबाजों को बचाने के लिए चाहे जितना जोर लगा लें लेकिन, जिस दिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी हम पहली कलम से इनके सभी भर्ती घोटालों और पेपर लीक की जांच करवाकर घोटालेबाजों व उनके संरक्षकों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे। रणदीप ने आरोप लगाया कि एचपीएससी से लेकर एचएसएससी तक प्रदेश में सब जगह भर्तियों की मंडी चल रही है। अपने भर्ती घोटालों के कारण खट्टर साहब का एचपीएससी अब प्रदेश के युवाओं के बीच ‘हेरा फेरी सर्विस कमीशन’ के नाम से कुख्यात हो चुका है लेकिन, खट्टर साहब हैं कि इतना कुछ होने के बाद भी पारदर्शिता के झूठे नारे लगाकर प्रदेश के युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़कने से बाज नही आ रहे। प्रदेश का युवा पहले परीक्षा शुल्क के रूप में एचपीएससी की 1000 रुपये फीस देता है, उसके बाद कोचिंग संस्थानों की महंगी फीस तथा होस्टल का खर्च भुगतता है। पढ़ाई तथा कोचिंग पर लाखों रुपया और जिंदगी की युवावस्था का सबसे सुनहरा समय खर्चने के बाद प्रदेश का युवा जब तक भर्तियों की परीक्षा देकर घर पहुंचता है उससे पहले पेपर लीक होने की खबरें उसके मोबाइल फोन पर आनी शुरू हो जाती हैं। खट्टर साहब के राज में प्रदेश में भर्तियों की मंडी चल रही है लेकिन, गरीब-किसान-मजदूर का बच्चा नौकरियां खरीदने के लिए करोड़ों रुपये कहाँ से लाए? मजबूरी में उसे कोर्ट का रुख करना पड़ता है क्योंकि खट्टर साहब तो शिकायत करने पर अपने जन संवाद कार्यक्रम में सीधे पुलिस से उठवा देने की धमकी देते हैं। उन्होंने कहा कि कई-कई वर्षों तक कोर्ट में भर्तियों के मुकदमे लटके रहते हैं और युवा बेचारे लुटते-पिटते रहते हैं। यही है खट्टर साहब का मनोहरकाल जिसमे भर्तियों के दलाल मालामाल हैं, हाईकोर्ट के वकील खुशहाल हैं और प्रदेश का युवा बेरोजगारी के कारण बेहाल है। रणदीप ने याद दिलाया कि वेटीनरी सर्जन की भर्ती का घोटाला कोई पहला उदाहरण नहीं है। पिछले 9 साल में नायब तहसीलदार से लेकर डेंटल सर्जन और एचसीएस तक कोई भर्ती ऐसी नही बची है जिस पर घोटाले का कलंक ना हो। एचपीएससी और एचएसएससी की 40 से ज्यादा भर्तियों के पेपर पिछले 9 साल में लीक हो चुके हैं लेकिन, किसी भी घोटाले में असली घोटालेबाजों पर कार्रवाई नही हुई। खट्टर सरकार ने हर मामले में जांच के नाम पर लीपापोती करके सरकार की बड़ी मछलियों को बचा लिया और आनन फानन में रिजल्ट घोषित करके जॉइनिंग दे दी। खट्टर साहब को पूरे हरियाणा में आज तक एक भी हरियाणवी ऐसा नही मिला जिसको एचपीएससी का चेयरमैन बना सकें। रणदीप ने कहा कि मौजूदा चेयरमैन आलोक वर्मा ने तो सीधे मुख्यमंत्री के संरक्षण में निर्लज्जता व अनियमितताओं की हद ही कर रखी है। वेटीनरी सर्जन, डेंटल सर्जन से लेकर एचसीएस तक हर भर्ती में एक के बाद एक घोटाले और उसके बाद प्रदेश से बाहर के लोगों की भर्ती। एचपीएससी को आरएसएस और एबीवीपी के लोगों की शाखा बनाकर रख दिया गया है जहां कुछ भी पारदर्शी नही है सिवाय खट्टर साहब के पारदर्शिता के जुमलों के। रणदीप ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता तो व्यापमं घोटाले के दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए अपना मत दे चुकी है। अब जिम्मेदारी हरियाणा के युवाओं के कंधों पर है। हरियाणा का युवा अब इन भर्तियों के दलालों को दंडित करने के लिए कमर कस चुका है। ये प्रदेश के युवाओं का संघर्ष ही है जो 11 महीने के बाद आखिरकार एचपीएससी को वेटीनरी सर्जन की भर्ती रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा अन्यथा सरकार तो तीन स्तरों पर लीक इस भर्ती परीक्षा को बचाने के लिए कोर्ट में अपने सभी संसाधन झोंके हुए थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिकारों की इस लड़ाई में प्रदेश के युवाओं के साथ खड़ी है।
जहरीली शराब बेचने में भाजपा समेत कांग्रेस और जेजेपी के लोगों का हाथ है – अभय सिंह चैटाला
एसआईटी बनाने से आज तक किसी भी मामले में लोगों के साथ न्याय नहीं हुआ
सरकार ने ऐसे मामलों में पहले कई बार एसआईटी बनाई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ,
इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से होनी चाहिए
75 प्रतिशत आरक्षण पर कहा- जेजेपी ने युवाओं के साथ धोखा किया है, इसके लिए जेजेपी को प्रदेश के युवाओं से माफी मांगनी चाहिए
दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर कहा – भूपेंद्र हुड्डा ने भी पांच जातियों के लिए आरक्षण देने का कानून बनाया था, हुड्डा ने आरक्षण का कानून सिर्फ वोट लेने के लिए बनाया था जो कोर्ट में रद्द हो गया था
सरकार किसानों को तुरंत डीएपी खाद उपलब्ध कराए और धान खरीद फिर शुरू कर 1 दिसम्बर तक जारी रखी जाए
शीत कालीन सत्र में मुद्दे उठाने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि वे हर सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों के लिए कालिंग अटेंशन देते हैं। लेकिन सरकार की मंशा यही होती है कि तीन चार दिन का सत्र बुलाया जाए और खानापूर्ति की जाए
चंडीगढ़, 19 नवंबर, अभीतक – इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चैटाला ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने धान की खरीद बंद कर दी है। अबकी बार धान देरी से लगी थी। अब धान खरीद की बंद होने से किसानों को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। दूसरी ओर किसानों को डीएपी खाद भी नहीं मिल रहा। सरकार किसानों को तुरंत डीएपी खाद उपलब्ध कराए और धान खरीद फिर शुरू कर 1 दिसम्बर तक जारी रखी जाए। उन्होंने जहरीली शराब को लेकर कहा कि आज तक सरकार की ओर से कोई भी पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं गया। इस मामले में एक शराब का ठेका सामने आया जो आगे से सील था लेकिन पीछे से शराब की सप्लाई जारी थी। जहरीली शराब बेचने में भाजपा समेत कांग्रेस और जेजेपी के लोगों का हाथ है। एसआईटी बनाने से आज तक किसी भी मामले में लोगों के साथ न्याय नहीं हुआ। सरकार ने ऐसे मामलों में पहले कई बार एसआईटी बनाई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से होनी चाहिए। कोविड महामारी के दौरान शराब घोटाले की जांच के लिए एसईटी बनाई थी आज तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई। उसके बाद उसकी विजिलेंस जांच कराई गई लेकिन उसकी भी रिपोर्ट नहीं आई। उन्होंने मांग की कि सरकार मरने वालों के परिवार को एक-एक सरकारी नौकरी दे और 50-50 लाख रुपए मुआवजा दे। इनेलो नेता ने 75 प्रतिशत आरक्षण पर कहा कि जेजेपी वाले हर जनसभा में इस बात को बड़े जोर शोर से बोलते थे। लेकिन हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि कोई भी योग्य व्यक्ति देश में कहीं भी नौकरी करने के लिए स्वतंत्र है। जेजेपी ने युवाओं के साथ धोखा किया है। इसके लिए जेजेपी को प्रदेश के युवाओं से माफी मांगनी चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने भी पांच जातियों के लिए आरक्षण देने का कानून बनाया था। हुड्डा ने आरक्षण सिर्फ वोट लेने के लिए दिया था जो कोर्ट में रद्द हो गया था। आरक्षण की मांग दोबारा उठी और आंदोलन के दौरान कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसी तर्ज पर जेजेपी ने भी यह कानून सिर्फ वोट लेने के लिए ही बनाया था, ऐसा करके जेजेपी ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। गृह मंत्री अनिल विज को लेकर उन्होंने कहा कि वो तो बच्चों की तरह बार-बार रूठ जाते हैं और फाइलों को देखना बंद कर देते हैं। लेकिन इससे लोगों को कितना नुकसान होता है, ये कोई नहीं देखता। शीत कालीन सत्र में मुद्दे उठाने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि वे हर सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों के लिए कालिंग अटेंशन देते हैं। लेकिन सरकार की मंशा यही होती है कि तीन-चार दिन का सत्र बुलाया जाए और खानापूर्ति की जाए। एचकेआरएन को लेकर कहा कि वो भी भ्रष्टाचार का अड्डा है। सरकार अपने लोगों को नौकरियां दे रही है। चंडीगढ़ में विश्व कप का जश्न न मनाने और स्क्रीन न लगाने के चंडीगढ़ प्रशासन के आदेश पर अभय चैटाला ने कहा कि जश्न मनाने वालों को कौन रोकेगा। कल देख लेना अगर भारत विश्वकप जीत गया तो इन आदेशों की कैसे धज्जियां उड़ाई जाएंगी।
महामती प्राणनाथ ने भक्ति आंदोलन को दिखाई नई राह – प्रो मित्तल
चैधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
भिवानी, 19 नवंबर, अभीतक – चैधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, एवं महामति प्राणनाथ मिशन, नई दिल्ली तथा कृष्ण प्रणामी जनकल्याण ट्रस्ट, भिवानी के संयुक्त तत्वावधान में ‘साहित्य और इतिहास की पृष्ठभूमि में महामति प्राणनाथ का योगदान’ विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में विद्वानों ने महामति प्राणनाथ के साहित्य पर चिन्तन मनन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रणामी संस्था मानव एवं समाज हित में कार्य करती है और हमारा विश्वविद्यालय भी समाज के साथ जुड़कर राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते हुए कार्य कर रहा है। महामति प्राणनाथ ने सर्व समाज को जोड़ने का काम किया और उन्होंने भक्ति आंदोलन को नई राह दिखाई। उन्होंने कहा कि चैधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए यह संगोष्ठी लाभदायक साबित होगी और हमारा विश्वविद्यालय महामति प्राणनाथ को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने का प्रयास भी करेगा। प्राणनाथ मिशन के मोहनप्रिय आचार्य ने संगोष्ठी की प्रस्तावना पर प्रकाश डालते हुए महामति प्राणनाथ के जीवन और उनकी शिक्षाओं का समाज में योगदान के विषय में बताया। संगोष्ठी में पधारे डॉ. रणजीत साहा ने हिन्दी साहित्य और इतिहास के संदर्भ में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत श्री स्वामी सदानंद महाराज ने शिरकत की।मंच का संचालन डॉ मुरलीधर शास्त्री और डॉ दीपक कुमारी ने किया। डॉ अनुज प्रताप सिंह को प्राणनाथ पुरस्कार से नवाजा गया स्वामी श्री सदानंद जी महाराज को विश्वविद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया जागिनी शोध पत्रिका विमोचन किया गया। कार्यालय सचिव प्रकाश शर्मा द्वारा महामती प्राणनाथ पुरस्कार का उद्घोषणा एवं वाचन किया गया। इस अवसर पर प्रो बाबूराम पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष प्रो दीपक गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस संगोष्ठी में प्राण किलहोत्रा, गुलशन राय चुग, सुरेश केडिया, दीनदयाल अग्रवाल, सुरेश गर्ग, प्रकाश शर्मा शिवमंगल, राम जयसवाल, डॉ कमल शर्मा, डॉ अर्चना, खजांची लाल मित्तल, डॉ सुशीला, डॉ दीपक कुमारी, डॉ महक, धर्मवीर, डॉ समुंदर हुड्डा, पीआरओ प्रभारी ऋषि शर्मा, प्रवीन, मनीष सहित हिंदी विभाग एवं एनएसएस के विद्यार्थी उपस्थित रहे।