बच्चों के मस्तिष्क से गणित का भय दूर करने को एच डी स्कूल बिरोहड़ में हुआ कार्यक्रम
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक – एच डी स्कूल बिरोहड़ के प्रांगण में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को शिक्षा का केन्द्र मानकर आए दिन नई-नई शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन होता रहता है। आज की गतिविधि रही बच्चों के मस्तिष्क से गणित का भय दूर करना से संबंधित। इस मैथ फोबिया को दूर करने के लिए स्कूल के गणित शिक्षकों द्वारा पाँचवी कक्षा के सभी अनुभागों के लिए एक रोचक और प्रेरक गतिविधि का आयोजन किया गया। इसके बारे में गणित शिक्षक संदीप भारद्वाज ने बताया कि यदि गणित को रोचक तरीके से और दैनिक जीवन से संबंधित उदाहरणों के माध्यम से पढाया जाए तो वे अवश्य इसमें आनंद लेंगे। हमने यही सब करने का प्रयास किया है। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने अध्यापकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए और बच्चों को गणित की उपयोगिता बताते हुए कहा कि गणित हमारे जीवन का आधार है। प्रातः उठकर घड़ी को निहारने से लेकर सोते समय छत को निहारने तक में गणित समाया है। खेल में, खेत में, स्कूल म,ें घूमने में, खाना बनाने में यहाँ तक कि धन के लेन-देन में गणित की विशेष भूमिका है। यदि प्राथमिक कक्षाओं में गणित जैसे जटिल विषय को पाठ्य सहगामी गतिविधियों के माध्यम से सरल बना कर समझाया जाए तो बच्चे आगे चलकर गणित को अपना प्रिय विषय बना लेते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने प्राचीन काल से गणित की तार्किक क्षमता और अपनी उपलब्धियों के बल पर विश्व में अलग पहचान बनाई है। गणित गतिविधि को अंजाम तक पहुंचाने में गणित अध्यापक किर्ति फौगाट सन्दीप भारद्वाज, इन्दु फौगाट, प्रियंका, ललिता एवं पूजा जाखड़ मैडम का सहयोग सराहनीय रहा।
एल. ए. स्कूल में श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से गुरुनानक देव का रेखाचित्र बनाकर किया नमन
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक – एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से गुरुनानक देव का रेखाचित्र बनाकर उनको शत-शत नमन किया। मुकेश शर्मा का साथ इस रंगोली में छात्रा भाविका डागर व रितिका ने दिया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि कार्तिक मास की पूर्णिमा को पूरे विश्व में गुरुनानक देव का प्रकाशमहोत्सव बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जाता है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने इस सुंदर रंगोली के पास उपस्थित रहकर गुरुनानक देव को शत-नमन किया। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने इस सुंदर रंगोली के लिए भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के कार्य की प्रशंसा की।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित व्यापार मेला में हरियाणा पवेलियन का अवलोकन करते हुए। साथ में ट्रेड फेयर अथॉरिटी ऑफ हरियाणा की मुख्य प्रशासक डॉ जी अनुपमा, जीएम अनिल चैधरी भी हैं ।
दिल्ली ट्रेड फेयर में हरियाणा पवेलियन का अवलोकन करने पहुँचे हरियाणा के राज्यपाल
हरियाणा पवेलियन में प्रदेश की संस्कृतिक विरासत के साथ व्यापारिक यात्रा की तस्वीर प्रस्तुत की गई- राज्यपाल
ट्रेड फेयर 14 से 27 नंवबर तक दिल्ली प्रगति मैदान में हुआ आयोजित
दिल्ली, 27 नवंबर, अभीतक – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 42वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में हरियाणा पवेलियन में प्रदेश की संस्कृतिक विरासत के साथ प्रगति और व्यापार की यात्रा की तस्वीर प्रस्तुत की गई। उन्होंने कहा कि यह व्यापार मेला छोटे स्वयं सहायता समूहों से लेकर बड़े उद्योगों को अपने उत्पादों का व्यापार करने का मंच प्रदान करता है। श्री दत्तात्रेय रविवार देर सायं दिल्ली के प्रगति मैदान में लगाए गए भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हरियाणा पवेलियन का अवलोकन करने उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस पवेलियन में लगाए गए सभी स्टालों को रूचि लेकर देखा और स्टाल संचालकों से बात भी की। राज्यपाल के आगमन पर वनचारी की नृत्य पार्टी ने ढोल-नगाडों के साथ उनका स्वागत किया। राज्यपाल को हरियाणा में सम्मान की सूचक पगड़ी भी पहनाई गई। इस बार व्यापार मेला में बनाए गए हरियाणा पवेलियन में लगभग 50 स्टाल लगाए गए और इसे आकार इस ढंग से दिया गया था जिसमें आगंतुकों को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के साथ प्रदेश की उन्नति और व्यापारिक गतिविधियों की झलक मिले। हरियाणा पवेलियन का अवलोकन करने उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा पवेलियन को बहुत ही आकर्षक तरीके से दर्शाया गया जिसमें परंपरा, ग्रामीण परिवेश के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का संगम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सूचना प्रौद्योगिकी, इलैक्ट्रोनिक्स, आटो मोबाइल इत्यादि उद्योगों में आगे बढ रहा है और हरियाणा राज्य आज उत्तर भारत का प्रमुख औद्योगिक केन्द्र बन गया है। उन्होंने कहा कि राज्य का गुरूग्राम नगर औद्योगिक और आईटी के क्षेत्र में उभर कर सामने आया है और गुरुग्राम को भारत की शिलिकॉन वैली भी कहा जाता है। आज हरियाणा से विभिन्न उत्पादों का एक्सपोर्ट लगभग 1.20 लाख करोड रूपए से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के पानीपत, सोनीपत, हिसार और फरीदाबाद में भी उद्योगों को काफी बढावा मिल रहा है तथा किसान और व्यवसायी राज्य के विकास में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अगुवाई में चलाई जा रही वर्तमान हरियाणा सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार आईटी के क्षेत्र को आगे बढा रही है और इसी कडी में ई-गर्वनेंस के माध्यम से विभिन्न योजनाएं व नीतियाँ क्रियान्वित कर आम लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ई-गर्वनेंस लागू करने से सरकारी कामकाज में पारदर्शिता आई है और लोगों को जल्द व सुलभ तरीके से योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इससे भ्रष्टाचार पर लगाम भी लगी है। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज विकास की दृष्टि से हरियाणा में स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण हैं और छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों को भी आगे बढाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं और राज्य सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। हरियाणा में आज संस्कृति, खेल, तकनीक, उद्योग अर्थात सभी क्षेत्रों को आगे बढाया जा रहा है और राज्य में विकास को गति दी जा रही है। इस मौके पर ट्रेड फेयर एथोरिटी हरियाणा की मुख्य प्रशासक डा. जी. अनुपमा, महाप्रबंधक श्री अनिल चैधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हरियाणा इतिहास कांग्रेस ने हरियाणा के इतिहास निर्माण में निभाई बुनियादी भूमिका – डॉ यशवीर सिंह
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक – सोमवार को राजकीय महाविद्यालय, बिरोहड़ के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अमरदीप ने हरियाणा इतिहास कांग्रेस के आठवीं वार्षिक अधिवेशन में सर छोटू राम का आधुनिक हरियाणा के निर्माण में योगदान विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ अमरदीप ने कहा कि सर छोटू राम ने औपनिवेशिक भारत मे पजांब और हरियाणा क्षेत्र में वास्तविक विकास की नींव रखी। हरियाणा में किसान वर्ग की समस्याओं का समाधान करने, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य, सामाजिक बंधुत्व फैलाने में एवं आर्य समाज के माध्यम से नैतिक उत्थान में सर छोटू राम ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। हरियाणा इतिहास कांग्रेस के अध्यक्ष डा. यशवीर सिंह ने कहा कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के इतिहास और पुरातत्व विभाग के सहयोग से 25 नवम्बर से 26 नवम्बर 2023 को किया गया और भारत भर से 15 राज्यों कश्मीर से केरल तक 190 प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डॉ सज्जन कुमार ने कहा कि कि हरियाणा के इतिहास को केंदीय स्थान दिलवाने और शोध में नई दिशाओं को पहचानने के लिए आठवें वार्षिक सत्र का आयोजन किया गया और इसमें उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर राघवेन्द्र तंवर, चेयरमैन, भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली और समापन सत्र में डॉ बुद्धा रश्मि मनी, महानिदेशक, राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ अमरदीप, डॉ अजय कुमार, डॉ नरेन्द्र यादव इत्यादि ने टेक्निकल सत्र की अध्यक्षता भी की।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
राष्ट्रीय बालिका दिवस में प्रतिभागिता करने के लिए आवेदन 30 नवंबर तक – डीसी
उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया जाएगा सम्मानित
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुल 86 पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें से 11-11 हजार के 47 पुरस्कार व 39 पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे। सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाएं संबंधित जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में 30 नवंबर तक आवेदन जमा करवा सकती हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी सोमवार को यहां दी। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के सम्बन्ध निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशानुसार किसी भी बालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, समाज सेवा के कार्य में सराहनीय कार्य के लिए, मीडिया एवं साहित्य, खेल में सराहनीय कार्य करने वाली व बहादुरी के क्षेत्र में राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाम भेजा गया हो आदि को पुरस्कार दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि इसके अतिरिक्त 60 प्रतिशत या उससे अधिक विशेष दिव्यांग बच्चों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हो एवं चाइल्ड केयर संस्थान में रह रहे बच्चों ने इन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया हो उन बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक – लोकहित समिति द्वारा आज गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी को शांति और सेवा के प्रतीक रूप में याद किया जाता है। जिन्होंने लंगर सेवा की प्रथा शुरू की, जो आज भी जारी है। उन्होंने कार्यक्रम मैं उपस्थित लोगों से गुरु नानक देव जी की तरह ही समाज में रहते हुए समाज हित के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, जय भगवान प्रधान, सुदेश कौशिक, किशन उर्फ कालू भोला, समिति समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
अध्यक्ष नायब सैनी कांग्रेस पर जमकर बरसे, मोदी-मनोहर सरकार की तारीफों के बांधे पूल बांधे
गुरु की धरा गुरुग्राम में नायब ने किया दावा, जनता और कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से हरियाणा में भाजपा करेगी 75 पार
मोदी-मनोहर सरकार ने गरीबों को दी 5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज की पक्की गारंटी – नायब सैनी
चंडीगढ़, 27 नवंबर, अभीतक – गुरुग्राम में अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने मोदी-मनोहर सरकार की तारीफों के पूल बांधे और इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी समाज का कभी भला नहीं किया बल्कि वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। उन्होंने अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 2024 में जीत की तैयारियों के लिए पहले से अधिक मेहनत शुरू करें। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को शक्तिशाली बनाया है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को समृद्ध किया है। इससे पहले नायब सैनी का दिल्ली बार्डर से गुरुग्राम के गुरुकमल कार्यालय तक रोड शो निकालकर भव्य स्वागत किया गया। नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने उन पर पुष्प वर्षा की और भाजपा जिंदाबाद, मोदी-मनोहर जिंदाबाद और जयश्रीराम के नारे लगाए। अपने सम्मान से गदगद नायब सैनी ने माइक संभाला और मोदी और मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कार्यकर्ताओं के दम पर फिर से डबल इंजन की सरकार का दावा ठोक डाला। मंच पर पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक सुधीर सिंगला, सत्य प्रकाश जरावता, जिला प्रभारी दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, प्रदेश सचिव मनीष यादव, समय सिंह भाटी, जवाहर यादव उपस्थित रहे। इसके बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के नेता सिर्फ झूठ बोलकर जनता में भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातियों के नाम पर समाज को तोड़ना और देश को कमजोर करना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी आयोग बनाकर संवैधानिक शक्तियां दी है। उन्होंने कहा कि आज ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, विधायक एवं जिला प्रभारी दीपक मंगला, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी, सूरजपाल अम्मू, जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव, सह मीडिया प्रमुख जयवीर यादव भी उपस्थित रहे। श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ की गारंटी देने वाली पार्टी है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बोलते हैं, उससे अधिक करके दिखाते हैं। मोदी-मनोहर सरकार ने गरीबों को 5 लाख रुपये तक के इलाज की पक्की गारंटी दी है जिसका लाभ करोड़ों गरीब उठा रहे हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब पर बोलते हुए श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस की झूठ के सामने हमारे लाखों कार्यकर्ता छाती तानकर खड़े हैं और उनके झूठ को टिकने नहीं देंगे। कांग्रेस ने सदैव देश और समाज को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की बौखलाहट इतनी बढ़ गई है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। कांग्रेस की इस घटिया नीति को भाजपा के लाखों कार्यकर्ता कभी कामयाब नहीं होने देंगे। 2024 में देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस का सुपड़ा साफ करने का इंतजार कर रही है। किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने साढ़े 9 वर्षों में किसानों को खुशहाल और मजबूत किया है। मोदी सरकार देश के साढ़े 12 करोड़ किसानों के खातों में हर वर्ष 6 हजार रुपये प्रति किसान ट्रांसफर कर रही है। देश और प्रदेश के किसान समृद्ध हों इसके लिए मोदी सरकार लगातार एमएसपी बढ़ा रही है। यूरिया व डीएपी का भाव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 2400 के उपर है लेकिन मोदी-मनोहर सरकार अपने किसानों को सब्सिडी पर खाद उपलब्ध करा रही है। किसानों के लाभ के लिए जितने काम मोदी-मनोहर की डबल इंजन सरकार ने किए हैं उतने काम कांग्रेस ने कभी नहीं किए। प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में पारदर्शी शासन दिया है। युवाओं को मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही है। ऑन लाइन सिस्टम के जरिए जनता का घर बैठे काम हो रहा है। मनोहर नीतियों से हरियाणा का हर नागरिक संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में 80 करोड़ परिवारों को राशन दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के मकान मिल रहे हैं। मोदी-मनोहर सरकार ने महिलाओं के जीवन को सरल बनाने का काम किया है। समारोह के बाद जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी और कार्यकर्ताओं का समारोह में पहुंचने पर धन्यवाद किया। श्रीमती कक्कड़ ने प्रदेश अध्यक्ष सैनी को भरोसा देते हुए कहा कि पार्टी का हरेक कार्यकर्ता मोदी-मनोहर सरकार को तीसरी बार स्थापित करने के लिए संकल्पित है। इस मौके पर प्रदेश सचिव मनीष यादव, समय सिंह भाटी, पूर्व विधायक बिमला चैधरी, तेजपाल तंवर, कमल यादव, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, मेयर मधु, आजाद, नवीन गोयल, हरविंद कोहली, भूपेंद्र चैहान, जिला महामंत्री महेश यादव, जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव सहित मंडल, मोर्चा, विभागों के अध्यक्ष, वरिष्ठ पदाधिकारी तथा सरपंच व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व बदलाव आया है और विश्व पटल पर भारत की छवि सशक्त हुई – राष्ट्रीय सचिव श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व क्षमता का ही कमाल है कि आज विश्व में भारतीयों को भी मान-सम्मान बढ़ा – धनखड’
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री को हरियाणा में डायल 112 शुरू करवाना और आयुषमान भारत योजना को आगे बढाते हुए चिरायु योजना शुरू करवाने का श्रेय – धनखड़
चंडीगढ़, 27 नवंबर, अभीतक – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री ओपी धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व बदलाव आया है और विश्व पटल पर भारत की छवि सशक्त हुई हैं। यह श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व क्षमता का ही कमाल है कि आज विश्व में भारतीयों को भी मान-सम्मान बढ़ा हैं। उन्होंने कहा कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हरियाणा में डायल 112 शुरू करवाना तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुषमान भारत योजना को आगे बढाते हुए चिरायु योजना शुरू करवाने का श्रेय जाता हैं, जिससे आम आदमी को अपना ईलाज अस्पतालों में निःशुल्क करवाना आसान हुआ हैं। श्री धनखड़ आज अम्बाला छावनी विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भारी संख्या में उपस्थित भाजपा के पन्ना प्रमुख कार्यकत्र्ताओं एवं अन्य पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहें थें। पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पहुंचने में अम्बाला छावनी के विधायक एवं हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने श्री ओपी धनखड़ को शॉल ओढाकर, पगड़ी पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। सम्मेलन में कार्यकत्र्ताओं एवं पदाधिकारियों ने फुलों की एक बड़ी माला से श्री ओपी धनखड़ और श्री अनिल विज का स्वागत किया। श्री धनखड़ तथा श्री विज ने आज 26 नवम्बर के दिन को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी तथा गुरू नानक देव जयन्ती की भी शुभकामनाएं दी।श्री ओपी धनखड़ व श्री अनिल विज, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर इस सम्मेलन का शुभारम्भ किया। पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय सचिव श्री ओपी धनखड़ ने कहा कि अम्बाला छावनी में बन रहें शहीदी स्मारक का श्रेय भी श्री विज को जाता हैं। इससे अम्बाला छावनी की पहचान न केवल भारत में बल्कि विश्व मानचित्र पर उभर कर सामने आएगी। इसी प्रकार, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन और भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए श्री विज द्वारा उठाए गए कदम काबिले तारीफ हैं। उन्होनें कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की सोच थी कि पंक्ति मे खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान हो, यानि की अंत्योदय इसी बात को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार और हरियाणा सरकार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों का जीवन स्तर उपर उठाने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने पन्ना प्रमुखों के बारे में कहा कि मतदाता सूचि के एक पन्ने पर लगभग 60 मतदाता यानि की 15 परिवार होते है और उनसे सम्पर्क करके उनके सुख दुख में शामिल होना, उनकी बिजली, पानी जैसी छोटी मोटी समस्याओं के समाधान के लिए आगे आकर उनकी मदद करना तथा सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने में उनकी सहायता करना यह पन्ना प्रमुख का दायित्व हैं। उन्होंने कहा कि वे भी पन्ना प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व क्षमता का ही यह कमाल है कि भारत की अर्थ व्यवस्था अब पांचवे स्थान पर आ गई हैं। आस्ट्रेलिया, अमेरिका आदि देशों के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्रियों द्वारा जिस प्रकार से श्री मोदी को तवज्जों दी जा रही है और उनका सम्मान किया जा रहा हैं, वह सब भारतीयों के लिए गर्व एवं गौरव की बात हैं। कोरोना के संकट काल में देशवासियों को फ्री वैक्सीन लगवाना तथा उज्जवला योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र परिवार तक रसोई गैस उपलब्ध करवाना, हर घर नल से जल, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होना तथा अनुच्छेद 370 के विभिन प्रावधान हटना व श्री राम मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक कार्य करने का श्रेय भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जाता हैं। उन्होनें कार्यकत्र्ताओं से सवाल जवाब करते हुए यह पूछा कि अनुच्छेद-370 किसके राज में लगी थी, कौन कहते थे कि यह हट नहीं सकती तथा वह कौन सी पार्टी थी जो राम मंदिर के निर्माण के विरोध में थी तथा किसके राज में रसोई गैस व टेलिफोन कनेक्शन के लिए सांसद से कूपन लेने की जरूरत पड़ती थी, इन सभी सवालों का कार्यकत्र्ताओं ने जोश व उत्साह के साथ जवाब देेते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी ही थी। उन्होनें कहा कि वे राजस्थान, मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए गए थे और वहां के मतदाताओं के भाजपा के प्रति भारी उत्साह से यह साफ है कि वहां पर भाजपा की सरकार बनेगी और सुखद परिणाम सामने आएगें। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से आहवान किया कि वे 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केन्द्र में भाजपा सरकार तथा हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए पूरी सक्रियता से जुट जाए। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी मिलने के साथ-साथ पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने सफल पन्ना प्रमुख सम्मेलन के आयोजन के लिए गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज तथा अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों के प्रधान राजीव डिम्पल, बिजेन्द्र चैहान, किरण पाल चैहान सहित सभी कार्यकत्र्ताओं को बधाई दी।
भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें प्रजातांत्रिक व्यवस्था – अनिल विज’
पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि पन्ना प्रमुख पार्टी की आधारशिला हैं और पन्ना प्रमुख लोगों को पार्टी के साथ जोड़े और उन्हें पार्टी की विचार धारा तथा उन्हेें सरकार के कामों से अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा के जो भी पदाधिकारी चाहे वे मंडल में हो या जिला स्तर पर हो सभी अपने-अपने पन्ने का पन्ना प्रमुख बने और वे भी पन्ना प्रमुख हैं। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें प्रजातांत्रिक व्यवस्था है, जबकि दूसरें दलों में तो परिवारवाद या कुनबे या गेंग्स है जोकि अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांधी नेहरू परिवार के बिना नहीं चल सकती। कांग्रेस में तो जिला स्तर का भी पिछले कुछ सालों में कोई सम्मेलन नहीं हुआ है जबकि भारतीय जनता पार्टी पन्ना प्रमुख तक का सम्मेलन कर रही है। उन्होनें कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी ही है कि जिसमें एक कार्यकत्र्ता अपनी मेहनत और पार्टी के प्रति समर्पित भावना से कार्य करके पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री बन सकता हैं। उन्होनें कहा कि कांगे्रस में जिस प्रकार की गुटबाजी है और अलग अलग गुट बने हुए हैं, चाहे वह हुड्डा का हो, किरण का हो या शैलजा का हो, सब अपने स्वार्थ में लीन हैं, उन्हें जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं हैं।
लोगों की समस्याओं के निवारण करवाने में उनकी मदद करना तथा उनके सुख दुख में शामिल होना पन्ना प्रमुख का मुख्य कार्य – अनिल विज
उन्होंने पन्ना प्रमुख के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक पन्ने पर जितने मतदाता होते है उनका प्रमुख पन्ना प्रमुख बनाया जाता हैं, जोकि भाजपा की नीतियों और कामों को उन लोगों से अवगत करवाता है। उन्होंने कहा कि उन लोगों की समस्याओं के निवारण करवाने में उनकी मदद करना तथा उनके सुख दुख में शामिल होना पन्ना प्रमुख का मुख्य कार्य हैं। पन्ना प्रमुख सेे नेतृत्व की क्षमता आती हैं तथा पार्टी में एक नई पढी तैयार होती हैं। उन्होनें कहा कि नौ साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से देश ने तरक्की की है तथा भारत विकसित देश बनने की ओर अग्रसर हैं, उसकी जानकारी अपने पन्ने के मतदाताओं तक पहुंचाना, पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी हैं। इसी प्रकार, हरियाणा सरकार ने जो काम किए है तथा जन कल्याण की जो योजनाएं लागू की है उनकी जानकारी भी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे और उनका लाभ हर उस पात्र व्यक्ति को मिले जो उसका हकदार हैं। इसके लिए भी पन्ना प्रमुख विशेषतौर पर काम करें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है जिसका मकसद 2047 तक जब भारत को आजाद हुए 100 साल हो जाएगें तब भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में हो, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अभी से काम शुरू कर दिया हैं। उन्होनें कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश व हरियाणा के प्रत्येक गांवो व वार्ड में जाएगी और यह यात्रा प्रदेश में 30 नवम्बर से शुरू होगी। जब यात्रा आपके गांव या वार्ड में आए तो उन लोगों के काम करवाएं, जो लोग पात्र है या किसी के परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता जैसे कार्य है, उन्हें करवाएं।
अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपए की राशि से जो अनगिनत विकास के कार्य हुए – अनिल विज
उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन पर जो विश्वास जताकर छरू बार यहां से विधायक चुना है और उस विश्वास पर खरा उतरते हुए यहां की जनता के साथ पूर्व की सरकारों में जो भेदभाव हुआ है उसे सूत समेत वापिस करने के कार्य में लगें हुए हैं। अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपए की राशि से जो अनगिनत विकास के कार्य हुए है उन्हें सभी लोग जानते हैं। भाजपा जिला अम्बाला के प्रभारी एवं यमुनानगर से विधायक धनश्याम दास अरोड़ा ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के नेतृत्व में अम्बाला छावनी विधानसभा के मंडल प्रधानों द्वारा एक व्यवस्थित एवं अनुशासित पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 78 विधानसभाओं में इस प्रकार के सम्मेलन आयोजित किए जा सकें हैं तथा शेष 12 विधानसभाओं में भी जल्द ही पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किए जाएगें। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन को आयोजित करने का मुख्य कारण कार्यकत्र्ताओं को पार्टी की नीतियों एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनमें राजनैतिक नेतृत्व क्षमता को बढावा देना है। भाजपा प्रदेश मीडिया एवं सोशल प्रमुख डॉ0 संजय शर्मा, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, मंडल अध्यक्ष मंडल राजीव डिंपल गुप्ता, विजेंद्र चैहान, किरण पाल चैहान, महामंत्री बी एस, रामबाबू यादव, संजीव सोनी, नरेंद्र राणा, श्याम सुंदर अरोड़ा, प्रमोद कुमार लक्की ,सोम चोपड़ा, ओम प्रकाश सहगल, सुरेंद्र बिंद्रा, रमेश सैनी, ललता प्रसाद, कृपाल सिंह अरोड़ा, दर्शन दुआ, नीलम शर्मा, राजीव जैन, अजय बवेजा, धनश्याम अरोड़ा, मदन लाल शर्मा, जसबीर सिंह जस्सी, भूपिन्द्र बिन्द्रा, नरेन्द्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
झलकियां
भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी का पन्ना प्रमुख सम्मेलन कार्यकत्र्ताओं के जोश एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस पन्ना प्रमुख सम्मेलन की खास बात यह रही कि सभी कार्यकत्र्ताओं, पदाधिकारियों एवं पन्ना प्रमुखों ने पूरे अनुशासन एवं व्यवस्थित तरीके से सम्मेलन में भाग लिया। पन्ना प्रमुख सम्मेलन में जो भी कार्यकत्र्ता शामिल हुए उनका पंडाल में प्रवेश पहचान पत्रध्क्यूआर कोड स्कैन करके किया गया। पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पहुंचे कार्यकत्र्ता इस बात का प्रतीक है कि यह लोगों की भीड़ नहीं बल्कि पार्टी के कर्मठ और समर्पित कार्यकत्र्ता है, जिन्होंने अपना क्यूआर कोडध् पहचान पत्र स्कैन करवाकर प्रवेश किया है और गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने भी अपना पहचान पत्रध्क्यूआर कोड स्कैन करवाया। श्री अनिल विज बोले वे भी अपने पन्ने के प्रमुख हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ वन्दे मातरम् गीत और राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। पंडाल में तीसरी बार भाजपा सरकार, मेरा बूथ सबसे मजबूत, बूथ जीता चुनाव जीता, हर नागरिक का हो यह सपना-स्वच्छ हो भारत अपना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, सबका साथ सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास, के स्लोगन लिखे हुए थे, जोकि सम्मेलन में पहुंचे कार्यकत्र्ताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहें थें। सम्मेलन स्थल और बाहर मुख्य मार्ग पर भाजपा के ध्वज और पार्टी के शीर्ष नेताओं के आदम कद कटआउट लगे हुए थे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा प्रभारी विपुल्ब देव, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के कटआउट लगे थे। प्रसिद्ध गायक राजू वडाली द्वारा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज द्वारा अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में करवाएं गए विकास कार्यो एवं उनके द्वारा लगाए जाने वाले जनता दरबार पर गाए गए गीत की कार्यकत्र्ताओं ने तालियों की गडगड़ाहट के साथ स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया। सम्मेलन में पहुंचने पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ को फुलों का गुलदस्ता देकर, शॉल भेंटकर, पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यकत्र्ताओं ने फुलों के एक बड़े हार से राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ और गृह एवं स्वास्थ्य मत्री अनिल विज का स्वागत किया।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की पारदर्शी और जवाबदेह पहल – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह का आह्वान- ग्रामीण ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से सरकार को बताएं मन की बात
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक – ग्रामीण अंचल के निवासी अब सरकार को विकास कार्यों संबंधी मांग, शिकायत और सुझाव सीधे ऑनलाइन माध्यम से दे सकते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा इसके लिए ऑनलाइन ीजजचेरूध्ध्हतंउकंतेींद.ींतलंदं.हवअ.पदध् पोर्टल शुरू किया गया है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की एक व्यापक, सहभागी, पारदर्शी और जवाबदेह पहल है। इसका उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्रामीण निवासियों के बीच संबंध स्थापित करना है। यह पोर्टल ग्रामीणों को अपनी मांग, शिकायत व सुझाव देने का एक सुविधाजनक एवं सरल माध्यम है। डीसी ने बताया कि इस पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर भविष्य की विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्यों की प्राथमिकताएं तय करें। उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता लोगों की शिकायतों का निवारण करना है।
अपने गांव की शिकायत ही की जा सकेगी दर्ज
ग्राम दर्शन पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति केवल अपने स्थाई निवास के गांव (जो परिवार पहचान पत्र में दर्ज हो) के संबंध में शिकायत दर्ज कर सकेगा। ग्रामीणों द्वारा दिया गया सुझाव और मांग सीधे सरपंचध्पंचायत समिति सदस्यध्जिला परिषद सदस्यध्विधायक और सांसद को दिखाई देंगे। सभी जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार क्षेत्र के ही सुझाव डैशबोर्ड पर दिखाई देंगे, जिन्हें संबंधित जनप्रतिनिधि संस्तुति के साथ आगे बढ़ा सकेंगे।
एसएमएस से मिलेगी सुझावध्शिकायत के स्टेटस की जानकारी
पोर्टल पर सुझाव शिकायत दर्ज कराने के साथ ही एक आईडी जनरेट होगी जो संबंधित आवेदन को एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। इसके साथ ही आवेदक को समय समय पर सुझावध्शिकायत पर हुई कार्रवाई की अपडेट सूचना एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।
नेशनल गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ी 30 नवंबर तक करें आवेदन
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक – खेल विभाग द्वारा गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स 2023 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों को नकद ईनाम प्रदान करने हेतू आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। ऐसे खिलाड़ी 30 नवंबर तक अपना आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय, झज्जर में जमा कराएं। जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक ने यह जानकारी सोमवार को यहां दी।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
मिट्टी की उर्वरता, संरचना एवं सेहत को बढ़ाना मृदा स्वास्थ्य कार्ड का मुख्य उद्देश्य – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह का आह्वान- मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं किसान
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक – सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनमें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना भी है। इस योजना का उद्देश्य मिट्टी की उर्वरता, संरचना एवं सेहत को बढ़ाता है, जिस वजह से मिट्टी की कृषि उत्पादकता लगातार बनी रहती है। किसान योजना का लाभ उठाते हुए मिट्टी जांच अवश्य कराएं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह आह्वान जिला के किसानों से किया है। डीसी ने बताया कि मृदा में होने वाले कटाव, पोषक तत्वों की कमी एवं मृदा के क्षरण को कम करके किसान उच्च गुणवत्ता वाली फसलों की पैदावार कर पाते हैं। इस योजना के अंतर्गत एक कार्ड दिया जाता है, जिसके माध्यम से किसान अपने खेत की जमीन की मिट्टी का प्रकार जान सकता है। यदि किसानों को अपने खेत की मिट्टी का प्रकार पता होगा तो उन्हें मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार फसल लगाने में आसानी होगी और अच्छी खेती की जा सकेगी एवं ज्यादा मुनाफा प्राप्त किया जा सकेगा। उपकृषि निदेशक डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि सरकार की ओर से स्वस्थ धरा-खेत हरा के नारा के साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड (सॉइल हेल्थ कार्ड) स्कीम की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत जो सॉइल हेल्थ कार्ड किसानों को प्रदान किया जाता है उसमें किसानों को अपने खेत के अनुसार फसल लगाने के सुझाव भी प्रदान किए जाते हैं। इस कार्ड के माध्यम से किसानों को यह भी जानकारी प्रदान की जाती है कि मिट्टी के अंदर कितनी मात्रा में क्या चीज है एवं किस फसल के लिए कितनी खाद और कौन सी खाद का उपयोग किया जाए। भारत में कुल आठ प्रकार की मिट्टी पाई जाती है, जिनकी उर्वरक क्षमता अलग-अलग है। इसमें जलोढ़ मिट्टी, काली मिट्टी, लाल और पीली मिट्टी, जंगली मिट्टी, मरू मिट्टी, लैटेराइट मिट्टी, नमकीन मिट्टी और पीट मिट्टी शामिल है। किसान अपने नजदीकी कृषि विभाग अर्थात मृदा स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र पर मिट्टी के सैंपल को जमा करवा दें। कुछ समय बाद मृदा स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्ड किसान को उपलब्ध करा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मृदा वैज्ञानिक अनुसार मिट्टी में कुल 16 पोषक तत्व होते है, जो कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर, जिंक, आयरन, कॉपर, बोरान, मैगनीज, मोलिब्डेनम, क्लोरीन है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे सरकार की मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
एचटेट परीक्षाएं नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधीश ने नियुक्त किए 20 नोडल अधिकारी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जिला में 2 व 3 दिसंबर को 16 केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएंगी एचटेट परीक्षाएं
बहादुरगढ़ में आईएएस राहुल मोदी एसडीएम और झज्जर में एसडीएम विशाल कुमार होंगे एचटेट परीक्षा के ओवरआल इंचार्ज
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक – जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा शनिवार, 2 दिसंबर व रविवार 3 दिसंबर को जिला झज्जर में बनाए गए 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सजग एवं सतर्क है, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारियों व सुपरवाईजरों की नियुक्ति की गई है।उन्होंने कहा कि सभी सुपरवाइजर अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें ताकि एचटेट परीक्षाएं नकल रहित और पारदर्शी तरीके से आयोजित कराई जा सकें। उन्होंने बताया कि आईएएस राहुल मोदी एसडीएम बहादुरगढ़ और एसडीएम झज्जर विशाल कुमार अपने- अपने क्षेत्रों में एचटेट परीक्षा के ओवरआल इंचार्ज होंगे।
इस प्रकार होंगी एचटेट लेवल 1, 2, 3 की परीक्षा
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा -2023 के तहत जिला के बहादुरगढ़ और झज्जर क्षेत्र में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा शनिवार 2 दिसंबर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा का संचालन किया जाएगा, जिसका समय सायं कालीन सत्र में 3 से 5रू30 बजे तक तथा रविवार 3 दिसंबर को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा प्रातरू कालीन सत्र में 10 से 12रू30 बजे तक एवं लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा सायं कालीन सत्र में 3 से 5रू30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए यह नोडल अधिकारी व सुपरवाईजर रहेंगे मौजूद
जिलाधीश की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए डेढ़ दर्जन से ज्यादा नोडल अधिकारीध्सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं जिनमें सुमित कुमार एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) झज्जर, नरेंद्र, एसडीई, एचएसएएमबी, झज्जर, खिवलेश भारद्वाज, एक्सईएन, ओम सिंह, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ, डिविजन-1, झज्जर और जयप्रकाश खासा, डीटीपी, झज्जर को नोडल अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार एनके गर्ग, महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज, झज्जर, कुशपाल बूरा, डीएफएससी, वीरेंद्र सिंह, डीएसडब्ल्यूओ, झज्जर, आदिश मित्तल, एसडीई, पीडब्ल्यडी, विकास, एसडीई, एचएसएएमबी, रितेश यादव, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, दलजीत, एसडीई, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर),नितिन, एसडीओ, जनस्वास्थ्य खंड नंबर तीन बहादुरगढ़, पवन, एक्सईएन, एचएसवीपी, बहादुरगढ़, संदीप ढिल्लो, एसडीओ, पंचायती राज, बहादुरगढ़, नवनीत सैनी, एक्सईएन, एचएसएएमबी, झज्जर, दलबीर सिंह ढिल्लों, एक्सईएन झज्जर, सिद्धार्थ, ईओ, एचएसवीपी, बहादुरगढ़, ईशांत सिवाच, एक्सईएन, जल सेवाएं मंडल, बहादुरगढ़ को नोडल अधिकारी व सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है।
भारत के संविधान की रक्षा करनी है
बहादुरगढ़, 27 नवंबर, अभीतक – सार्थक सेवा समिति के तत्वावधान में स्थानीय दिल्ली अस्पताल के सभागार में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल के निदेशक डॉ.श्रवण बंसल ने की व संचालन समिति से जुड़े युवा कार्यकर्ता प्रभात कपूर ने किया।बहादुरगढ़ नगर परिषद की अध्यक्षा सरोज बाला राठी के सानिध्य में हुए इस काव्योत्सव में पर्यावरणविद समाजसेवी वजीर सिंह दहिया व जिला संविधान प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि सत्येन्द्र दहिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। लगभग तीन घंटे चले इस कार्यक्रम में जहाँ परिषद अध्यक्षा सरोज राठी ने नागरिकों के स्वास्थ्य और नगर के सौंदर्यीकरण में सहयोगी संस्थाओं का आभार जताया वही इस अभियान में सभी को आगे आने का आह्वान किया। वजीर सिंह दहिया और सत्येन्द्र दहिया ने अपने संबोधन में पेड़ लगाने व मौलिक अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति भी सचेत रहने पर जोर दिया। कवि सम्मेलन में दिल्ली की प्रख्यात कवयित्री डॉ.सीमा वत्स व क्षेत्र के कलमवीरों विरेंद्र कौशिक,अनिल भारतीय श्गुमनामश् व कृष्ण गोपाल विद्यार्थी सहित समिति के अध्यक्ष नफे सिंह कपूर व सदस्या सुदेश संदूजा ने संविधान दिवस के अलावा जीवन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी रोचक कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इनके अलावा राजेश लखोटिया व प्रभात कपूर ने दो अन्य कवियों की रचनाएं सुनाकर तालियां बटोरीं। इस अवसर पर श्रीमती सरोज राठी ने भी एक मुक्तक सुनाकर अपने कॉलेज के दिनों की याद ताजा की। कार्यक्रम के अंत में सभी कवियों को आकर्षक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन में प्रस्तुत रचनाओं की झलकियां…
हमको हिंदुस्तान की रक्षा करनी है,
भारत के संविधान की रक्षा करनी है।
उन्हें सियासत भेदभाव की भाती है,
हमको हर इंसान की रक्षा करनी है।
– कृष्ण गोपाल विद्यार्थी
दिया है हक संविधान ने हमको,
पर जिम्मेदारी भी है,
गलती नहीं सिर्फ औरों की,
कुछ न कुछ म्हारी भी है।
-नफे सिंह कपूर
जिगर की पीर से लड़ना,
नयन के नीर से लड़ना।
हां….आता है मुझे,
रूठी हुई तकदीर से लड़ना।
-डॉ. सीमा वत्स
गर्भ में बेटी मारो मत ना, छोड़ो पाप कमाना।
धर्मराज के लगे कचहरी, पड़ेगा हिसाब चुकाना।
– विरेंद्र कौशिक
हरियाणा में कृष्ण दे गए,
जग को गीता ज्ञान,
बाबा साहेब ने हमको दे दिया,
प्यारा-सा संविधान।
-अनिल भारतीय गुमनाम
बुजुर्ग महिला को चश्मा पहनाकर नजर चेक करते हुए प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी।
स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी स्वागत के उपरांत ग्रामवासियों के साथ।
भाजयुमो प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने बामनोली में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 260 को मिले चश्मे’
शिविर में 260 लोगों को मिले चश्मे व 380 ने स्वास्थ्य जांच कराई
प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी को ग्रामवासियों ने दिया हलके की सेवा करने का आशीर्वाद
नवीन बंटी ने बामनोली में ग्राम वासियों के साथ सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम
बहादुरगढ़, 27 नवंबर, अभीतक – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किसान बंधु ओमप्रकाश धनखड़ की प्रेरणा से पिछले कई वर्षों से निरंतर बहादुरगढ़ हलके में स्वास्थ्य जांच शिविर लगा रहे भाजयुमो में प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने रविवार को बामनोली गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम भी ग्राम वासियों के साथ सुना। स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे भाजयुमो प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी का ग्राम वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया व बुजुर्गों ने हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। रविवार को प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी द्वारा हलके के बामनोली गांव में स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर लगाया गया जिसमें जीवन ज्योति अस्पताल से पहुंची डाक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की दवाइयां प्रदान की। शिविर में एचबी, बीपी व शुगर की भी जांच भी की गई। महिला रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ ने 360 लोगों की आंखों की जांच की गई व 260 लोगों को चश्मा लगाने योग्य पाया गया। प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने 260 लोगों को नेक कमाई से चश्में प्रदान किए। शिविर में ग्राम वासियों से बातचीत करते हुए नवीन बंटी ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच सेवा कैम्प का आयोजन करने से आमजन को उनके घरों के नजदीक स्वास्थ्य जांच से संबंधित सेवाओं का लाभ मिल जाता है इसलिए आमजन को गांव या शहरी क्षेत्र में उनके घरों के आसपास लगने वाले इस तरह के स्वास्थ्य जांच सेवा कैंप में जाकर स्वास्थ्य की जांच जरूर करानी चाहिए क्योंकि निरोगी काया ही मनुष्य का असली धन है। नवीन बंटी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किसान बंधु ओमप्रकाश धनखड़ की प्रेरणा से इस तरह के स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर भविष्य में भी इसी तरह लगाए जाएंगे ताकि लोगों को उनके घरों के आसपास स्वास्थ्य जांच सेवा की सुविधा मिल सके। जांच शिविर का 380 लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर जीवन ज्योति अस्पताल के मैनेजर आशीष भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में ईसीएचएस (एक्स सर्विसमेन), दिल्ली सरकार, हरियाणा सरकार, मेट्रो व सभी इंश्योरेंस कैशलेस की सुविधा उपलब्ध है। स्वास्थ्य जांच शिविर में काला सरपंच, महाराज इंद्रेश, बलजीत, कृष्ण थोलेदार, देवेंद्र, कृष्ण, सोनू छिल्लर, रणबीर, जयभगवान, जयपाल, देसी, नरेश, सुशील, लीलू, श्री भगवान, सतपाल, धर्मपाल, सुरेश, विपिन भूरा, ओम्मे, प्रशांत,नीरू, रितिक, ओमपाल, प्रिंस, कृष्ण, सुनील, रुखबीर, संदीप, परवेश, काला, सुनील, फिल्मी, सोनू, जयपाल, परवेश भगत, कपिल, सुशील पहलवान, बिट्टू, अंकित, साहिल, दीपक, सुनील, मोनू, भागते, बिरमति, शीला, कमला, सुमन, जगवंति, सुशीला, सुमन, कपूरी, बिमला, सुनीता, ललिता, सरोज, जंगवंती, सुदेश, सरोज, सुनीता सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
नवीन बंटी ने ग्राम वासियों के साथ सुना प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम
रविवार को बामनोली गांव में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने ग्राम वासियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम का 107 वां संस्करण सुना। मन की बात कार्यक्रम सुनने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवीन बंटी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र हित, शिक्षा, चिकित्सा, ज्ञान ,विज्ञान, पर्यावरण,सेवा कार्य सहित सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों से रूबरू कराकर अन्य लोगों को भी देशहित, समाज हित व जनहित में सेवा कार्य करने को प्रेरित करते हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवीन बंटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में 26ध् 11 में शहीद होने वाले जवाब सैनिकों व जान गंवाने वाले लोगों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत भविष्य के बढ़ते जल संकट को देखते हुए जल संरक्षण करने, स्वच्छ भारत अभियान, लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने सहित कई मुद्दों पर देश की जनता से सीधी बात की। पीएम ने 26 नवंबर को हर वर्ष संविधान दिवस मनाने व देश के कई राज्यों में लगने वाले मेलों को जिक्र भी मन की बात कार्यक्रम के दौरान किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र हित व समाज हित में कार्य कर रहे लोगों के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए देश के अन्य नागरिकों से भी इस प्रकार के सेवा कार्यों में बढ़- चढकर भागीदारी करने की अपील की। नवीन बंटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम देशवासियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में देशहित ,जनहित व समाज सेवा करने हेतु नई ऊर्जा का संचार करता है। प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष से ज्यादा के कार्यकाल में भारत विश्व में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को जाता है। देश व हरियाणा प्रदेश की जनता हरियाणा व केंद्र की बीजेपी सरकार से खुश है।
एमएसपी पर कानून की गारंटी किसानों का हक है – अभय सिंह चैटाला
इनेलो की सरकार बनने पर किसानों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगारू अभय सिंह चैटाला
कहा – किसान और कमेरे भाजपा सरकार की कुनीतियों के कारण कर्जे में डूबे
आज पूरे प्रदेश का किसान, मजदूर, कर्मचारी, आशा वर्कर समेत कई सामाजिक संगठन अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं
चंडीगढ़, 27 नवंबर, अभीतक – इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चैटाला ने फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी और कर्ज मुक्ति जैसी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि 2021 में तीन काले कृषि कानूनों को खत्म करने के लिए 13 महीने चले किसान आंदोलन को समाप्त कराने के लिए केंद्र की सरकार ने किसानों की मांगों को मानते हुए कृषि कानूनों को खत्म करने के साथ-2 एमएसपी पर कानून बनाने का भरोसा दिया था जिसके बाद किसानों ने केंद्र की सरकार पर भरोसा करते हुए आंदोलन समाप्त कर दिया था। किसानों की मांगों को पूरा करने का वादा किए दो वर्ष बीत गए है लेकिन आज तक एमएसपी पर कानून नहीं बनाया गया है। किसानों से किए गए वादों को पूरा न करके भजापा सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि मैने किसान के घर जन्म लिया है और मेरे लिए किसान सर्वोपरि है। एमएसपी पर कानून की गारंटी किसानों का हक है और इनेलो की सरकार बनने पर किसानों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि आज पूरे प्रदेश का किसान, मजदूर, कर्मचारी, आशा वर्कर समेत कई सामाजिक संगठन अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। भाजपा गठबंधन की सरकार बजाए इनकी बातों को सुनकर उनकी समस्याओं का हल करने और मांगों को मानने के हठधर्मिता अपना रही है और गूंगी और बहरी बनी हुई है। आज चाहे किसान हो, मजदूर हो या छोटा व्यापारी हो सभी भाजपा सरकार की कुनीतियों के कारण कर्जे में डूबते जा रहे हैं। प्रदेश की जनता के सब्र का बांध अब पूरी तरह से टूट चुका है और आने वाले लोक सभा और विधान सभा के चुनावों में भाजपा-जजपा को हराकर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
नहीं रहे झज्जर के पत्रकार श्री संजय थराण
झज्जर, 27 नवंबर, अभीतक – सोमवार को झज्जर के वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय थराण का आकस्मिक निधन हो गया है। वे लम्बे समय से समाचार पत्र व विभिन्न टीवी चैनलों से जुडे रहे। कुछ समय से संजय थरान बिमार चल रहे थे। रात्रि को उन्हें दिल का दोरा पडा। जिसके बाद उन्हें नागरिक असपताल ले जाया गया। अस्पताल में संजय थरान ने दम तोड दिया। परिजनों ने अस्पताल में तैनात डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। दोपहर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। दोपहर उनका अंतिम संस्कार बादली रोड़ स्थित श्मशान घाट में किया गया। अंतिम संस्कार में विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के नेता, कार्यकर्ता, पत्रकार व बडी संख्या में शहर के लोग शाामिल रहे और भगवान उनकी आत्मा को शान्ति के लिए प्रार्थना की।
किसान मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड के तहत कराए मिट्टी की जांच – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने किसानों से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का किया आह्वान
रेवाड़ी, 27 नवंबर, अभीतक – डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनमें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना भी है। इस योजना का उद्देश्य मिट्टी की उर्वरता, संरचना एवं सेहत को बढ़ाता है, जिस वजह से मिट्टी की कृषि उत्पादकता लगातार बनी रहती है। मृदा में होने वाले कटाव, पोषक तत्वों की कमी एवं मृदा के क्षरण को कम करके किसान उच्च गुणवत्ता वाली फसलों की पैदावार कर पाते हैं। इस योजना के अंतर्गत एक कार्ड दिया जाता है, जिसके माध्यम से किसान अपने खेत की जमीन की मिट्टी का प्रकार जान सकता है। यदि किसानों को अपने खेत की मिट्टी का प्रकार पता होगा तो उन्हें मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार फसल लगाने में आसानी होगी और अच्छी खेती की जा सकेगी एवं ज्यादा मुनाफा प्राप्त किया जा सकेगा। डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि सरकार की ओर से स्वस्थ धरा-खेत हरा के नारा के साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड (सॉइल हेल्थ कार्ड) स्कीम की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत जो सॉइल हेल्थ कार्ड किसानों को प्रदान किया जाता है उसमें किसानों को अपने खेत के अनुसार फसल लगाने के सुझाव भी प्रदान किए जाते हैं। इस कार्ड के माध्यम से किसानों को यह भी जानकारी प्रदान की जाती है कि मिट्टी के अंदर कितनी मात्रा में क्या चीज है एवं किस फसल के लिए कितनी खाद और कौन सी खाद का उपयोग किया जाए। भारत में कुल आठ प्रकार की मिट्टी पाई जाती है, जिनकी उर्वरक क्षमता अलग-अलग है। इसमें जलोढ़ मिट्टी, काली मिट्टी, लाल और पीली मिट्टी, जंगली मिट्टी, मरू मिट्टी, लैटेराइट मिट्टी, नमकीन मिट्टी और पीट मिट्टी शामिल है। उन्होंने बताया कि किसान अपने नजदीकी कृषि विभाग अर्थात मृदा स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र पर मिट्टी के सैंपल को जमा करवा दें। कुछ समय बाद मृदा स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्ड किसान को उपलब्ध करा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मृदा वैज्ञानिक अनुसार मिट्टी में कुल 16 पोषक तत्व होते है, जो कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर, जिंक, आयरन, कॉपर, बोरान, मैगनीज, मोलिब्डेनम, क्लोरीन है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे सरकार की मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
सेहत के लिए फायदेमंद मोटा अनाज, डाइट में शामिल करें आमजन – डीसी
केंद्र सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है वर्ष 2023
रेवाडी़, 27 नवंबर, अभीतक – डीसी राहुल हुड्डा ने आमजन से आह्वान किया है कि वे मोटे अनाज को अपनी डाइट में शामिल करें। मिलेट्स यानी मोटा अनाज सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। उन्होंने बताया कि भोजन में मोटे अनाज का अपना अलग महत्व है जैसे कि बाजरा, कैल्शियम से भरा होता है, ज्वार में पोटेशियम और फास्फोरस होता है, और कंगनी में फाइबर होता है जबकि कोदो आयरन से भरपूर होता है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2023 अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। केंद्र सरकार का उद्देश्य लोगों को मिलेट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है ताकि हर देश, इलाके के लोग इसे अपने डाइट में शामिल करें और मिलेट्स के लिए किसानों को अच्छा बाजार और अच्छे दाम मिल सकें।
जंक फूड की जगह ’मिलेट्स’ को दैनिक जीवन में अपनाएं युवा – राहुल हुड्डा
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि सरकार श्रीअन्न यानी मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मना रही है। मोटे अनाजों के सेवन से कई तरह के फायदे होते हैं। इन्हें खाने वाले लोगों में गंभीर बीमारियों जैसे मोटापा, दिल की बीमारी, आदि से लड़ने की क्षमता होती है। पहले हमारे पूर्वज श्री अन्न या मिलेट्स का प्रयोग करते थे। लेकिन बदलते समय में घरों में खानपान की शैली बहुत बदल गई है। मिलेट्स को फिर भोजन में शामिल कर पोषण के सभी फायदे लिए जा सकते हैं। पोषण संबंधित व्यवहार और खानपान परिवर्तन में युवा बड़ी भूमिका निभा सकते है। मिलेट्स से कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा सकते हैं। युवाओं को चाहिए कि वे जंक फूड को छोडकर पौष्टिक भोजन और स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
सुपरफूड और स्मार्टफूड हैं मिलेट्स – डीसी
डीसी ने बताया कि कम पानी, उर्वरक और कीटनाशकों के साथ कम उपजाऊ मिट्टी में भी मिलेट्स को उगाया जा सकता है. उच्च तापमान में भी ये अच्छा ग्रो करते हैं और इसी कारण इन्हें क्लाइमेट स्मार्ट अनाज कहा जाता है। मिलेट्स सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. मिलेट्स में प्रोटीन, फाइबर, बी विटामिन, कैल्शियम, आयरन, मैंगनीज, मैग्नीशियम, फास्फोरस, जिंक, पोटेशियम, कॉपर और सेलेनियम सहित बहुत से पोषक तत्व होते हैं. मिलेट्स एंटीऑक्सीडेंट, फ्लेवोनोइड्स, एंथोसायनिन, सैपोनिन और लिग्नांस का एक पावर हाउस भी हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं, इसलिए इन्हें सुपर फूड कहा जाता है। ये ब्लड ग्लुकोज लेवल को मेंटेन करते हैं।
आइडियाथॉन हरियाणा के पंजीकरण की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, 15 दिसंबर तक जमा करवाए आइडिया
स्वर्ण, रजत और कांस्य विजेता को मिलेंगे 31,000, 21,000 व 11,000
रेवाडी़, 27 नवंबर, अभीतक – हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा हरियाणा के आईटीआई, एचएसडीएम प्रशिक्षण केंद्रों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों के साथ-साथ आम जनता के बीच उद्यमशीलता और स्टार्टअप विचारों को बढ़ावा देने के लिए आइडियाथॉन हरियाणा 2023 का शुभारंभ किया गया है। इसके लिए इच्छुक प्रार्थी 1 दिसंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं तथा विचारों को जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। इसके बाद विजेताओं के लिए पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी। इस प्रतियोगिता में वैध परिवार पहचान पत्र आईडी वाले ही भाग ले सकते है। यह एक विशेष ऑनलाइन टेक इवेंट है जिसमें 4 लाख से रुपए अधिक की पुरस्कार राशि हरियाणा के 21 विजेताओं को प्रदान की जाएगी। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत हरियाणा के युवाओं को एक साथ लाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। इससे प्रार्थी अपनी रचनात्मकता और कौशल का उपयोग नवीन समाधान खोजने, वैश्विक चुनौतियों का सामना करने और वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए प्रोटोटाइप या समाधान विकसित करने के लिए अपने विचार दे सकते है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की 12 श्रेणियों में प्रतिभागी अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं। इनमें कृषि, किफायती और स्वच्छ ऊर्जा, रोबोटिक्स और अंतरिक्ष, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उभरती तकनीकी, हेल्थटेक, क्लीनटेक, गतिशीलता, शिल्प और स्थिरता, स्वच्छ जल और स्वच्छता, उपभोक्ता और उद्यम प्रौद्योगिकी और अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण शामिल हैं।
प्रतिभागी एकल या टीम के रूप में कार्यक्रम के लिए करवा सकते हैं पंजीकरण
डीसी ने बताया कि पंजीकरण में आसानी के लिए सभी जिलों को सात जोन में विभाजित किया गया है। प्रतिभागी अपने जिले के अनुसार जोन का चयन कर सकता है। जोनों में से प्रत्येक में तीन विजेताओं सहित कुल 21 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार वितरण में प्रत्येक जोन के लिए स्वर्ण, रजत और कांस्य पुरस्कार के रूप में क्रमशरू 31,000 रुपए, 21,000 रुपए और 11,000 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। आइडियाथॉन हरियाणा में पंजीकरण बारे विस्तृत जानकारी उक्त पोर्टल पर भी उपलब्ध है। प्रतिभागी एकल या टीम के रूप में कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करवा सकते है और उन्हें अपने विचारों को 5 से अधिक स्लाइडों के पिच डेक और 2 मिनट के वीडियो पिच के साथ जमा करना होगा। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण और विचारों को जमा करवाने बारे किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए प्रतिभागी हरियाणा कौशल विकास मिशन के कॉल सेंटर पर सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक मोबाईल नम्बर 7341197533, 9875990224 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पंजीकरण और अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी आइडियाथॉन हरियाणा की वेबसाइट पकमंजीवदींतलंदं.पद पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
दुकान, साइकिल व मोटर साइकिल स्टैंड किराए पर देने के लिए 29 को होगी नीलामी
रेवाडी़, 27 नवंबर, अभीतक – हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के महाप्रबंधक ने बताया कि रेवाड़ी आगार के अधीन रेवाड़ी, कोसली व बावल (नया बस स्टैंड) स्थित बस स्टैंड पर वित्त वर्ष 2023-25 के लिए दुकानों, साइकिल व मोटर साइकिल स्टैंड किराए पर देने के लिए नीलामी प्रक्रिया बुधवार 29 नवंबर 2023 को प्रातरू 11 बजे से रेवाड़ी बस स्टैंड परिसर में की जाएगी। यदि किसी कारणवश 29 नवंबर 2023 को नीलामी नहीं हो पाती है तो नीलामी शुक्रवार 1 दिसंबर 2023 को की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता किसी भी कार्य दिवस में 500 रुपए की अदायगी करके दुकानों की नीलामी से संबंधित नियम व शर्तों की जानकारी व फार्म भवन लिपिक कार्यालय महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी से प्राप्त कर सकते हैं।