Haryana Abhitak News 04/12/23

 

 

आने वाले संसदीय और विधानसभा चुनावों में भाजपा लगाएगी हैट्रिक – मुख्यमंत्री मनोहर लाल
जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जताया भरोसा – सीएम
सोनीपत, 04 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी ने हैट्रिक लगाते हुए जो प्रचंड बहुमत हासिल किया है, उसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अगले वर्ष मई में होने वाले आगामी संसदीय चुनावों में भी दोहराएंगे। इसके चार महीने बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह की हैट्रिक लगेगी। मुख्यमंत्री आज सोनीपत में विकसित भारत संकल्प एवं जन संवाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में विश्वास व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की देश के लोगों के स्वर्णिम भविष्य की गारंटी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों से सीधे बातचीत भी की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सत्यापित डेटा के आधार पर सोनीपत जिले के 3000 पात्र लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन के वितरण की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का प्राथमिक उद्देश्य लोगों को गरीबी से ऊपर उठाना है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश में नागरिकों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं। इस अवसर पर सांसद श्री. रमेश चंद्र कौशिक, विधायक निर्मल रानी सहित कई गणमान्य एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिखाया सेवा भाव
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के नये लाभ पात्रों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद
सोनीपत जिले के 3 हजार नये लाभाथिर्यों की वृद्धावस्था पेंशन को किया स्वीकृत
एक जनवरी से मिलेगी 3 हजार रुपये पेंशन
80 साल से अधिक के अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल के लिए हर जिले में बनेगा वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर भारतीय को देशसेवा से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम से जोड़ा है। इसी कड़ी में आज जिला सोनीपत में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लाभ पात्रों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने सेवा भाव का परिचय देते हुए जिले के 3000 नये लाभापात्रों की एक साथ पेंशन स्वीकृत की। श्री मनोहर लाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा-समाज सेवा व मानव सेवा के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ संकल्प लिया है और उसी भावना पर चलते हुए पिछले 9 वर्षों से लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा की 2.80 करोड़ जनसंख्या को अपना परिवार मानते हैं और परिवार के मुखिया के नाते उनके हर दुख-तकलीफ को दूर करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले बुढ़ापा पेंशन का लाभ लेने के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, फिर भी उनकी पेंशन नहीं बनती थी। यहां तक की 52-55 वर्ष आयु के अपात्र लोग सांठ-गांठ कर इसका लाभ ले जाते थे। लेकिन हमारी सरकार ने इस प्रथा पर रोक लगाने का काम किया है और अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिस दिन व्यक्ति 60 वर्ष का होता है, उसी दिन जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से कर्मचारी पेंशन के लिए उसकी स्वीकृति लेने जाता है और ओटोमेटिक उनकी पेंशन बन जाती है। उन्होंने बताया कि मई, 2022 से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता को पीपीपी से जोड़ा गया और तब से अब तक 1 लाख 82 हजार लोगों की पेंशन ओटो मोड में बनी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पेंशन की राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक तक बढ़ाया और अब जनवरी, 2024 से 3 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। हरियाणा सरकार ने पेंशन की पात्रता में बदलाव कर 2 लाख रुपये की आय सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि 60 वर्ष से पहले जो गलत तरीके से पेंशन का लाभ ले गए थे, ऐसे व्यक्तियों से या उनके परिवारों से रिकवरी करने का आदेश विभाग की ओर से जारी किया गया। लेकिन उन्होंने स्वयं इसका संज्ञान लिया और यह आदेश दिए कि पेंशन की आधी राशि के रूप में हर माह रिकवरी की जाए तथा जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार से रिकवरी न की जाए।
आयुष्मान भारत योजना का गरीबों को मिल रहा लाभ
श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाकर एक बड़ा लाभ पहुंचाया है, जिसके तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। इस योजना में हरियाणा के लगभग साढ़े 15 लाख परिवार लाभ ले रहे थे। लेकिन हमने बीपीएल की आय सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.20 लाख रुपये वार्षिक किया और चिरायु हरियाणा योजना के माध्यम से 14 लाख नये परिवार इस योजना के दायरे में आ गए। इसके बाद भी लोगों की मांग आई कि 1.80 लाख रुपये से अधिक आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ दिया जाए। इस पर हरियाणा सरकार ने 1.80 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ दिया है।
80 साल से अधिक के अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल के लिए हर जिले में बनेगा वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के डेटा के अनुसार प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के कई बुजुर्ग ऐसे हैं, जो अकेले रह रहे हैं। इन बुजुर्गों की देखभाल हेतू वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना बनाई है। इसके तहत सरकार द्वारा अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल इन सेवा आश्रमों में की जाएगी। सरकार ने जिला केंद्र पर सेवा आश्रम बनाने का लक्ष्य रखा है। 14 जिलों में सेवा आश्रम के भवन निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। इस अवसर पर सांसद श्री रमेश चंद्र कौशिक, दीन बंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायक श्री मोहन लाल कौशिक, श्रीमती निर्मल चैधरी, जिला परिषद की चेयरमैन श्रीमती मोनिका दहिया सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

बहादुरगढ़ उपमंडल के सोलधा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जन को शपथ दिलाते पूर्व विधायक नरेश कौशिक।

बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव सोलधा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाते आमजन।
अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा – नरेश कौशिक
सोलधा व लोवा कलां गांव में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा का पूर्व विधायक नरेश कौशिक सहित ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत
विभागों के स्टालों का किया अवलोकन, लाभार्थियों के साथ किया सीधा संवाद
स्टॉलों पर योजनाओं की जानकारी लेने, आवेदन करने और स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए उमड़े ग्रामीण
ग्रामीणों ने सरकार की पहल को बताया सार्थक
बहादुरगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा -जनसंवाद बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव सोलधा व लोवा कलां में पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ ली। बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बतौर मुख्य वक्ता अपना संबोधन देते हुए कहा कि मोदी -मनोहर सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निंरतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम राहुल मोदी ने की और सभी स्टॉलों पर मिल रही सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से भी से यात्रा का फीडबैक लिया। योजनाओं की जानकारी लेने, पात्रों द्वारा मौके पर ही राशन कार्ड बनाना, परिवार पहचान पत्र में शुद्घिकरण करवाना, स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर स्वास्थ्य जांच,कृषि विभाग से योजनाओं की जानकारी लेने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण पंहुच रहे हैं और इस यात्रा की प्रशंसा कर रहे हैं। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने विकसित भारत को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है। अपने खंड, जिले और हरियाणा में यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। एक ही स्थान पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर जिले के वार्ड व गांवों में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी। नरेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने केन्द्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का 100 फीसदी लाभ पहुंचाने की गारंटी के साथ यह यात्रा सोलधा व लोवा कलां गांव में आज पहुंची है। इस यात्रा की खात बात यह है पात्र व्यक्ति किसी वजह से योजना का लाभ नहीं ले पाया है, वह व्यकित अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ लें। यह नेक सोच के साथ शुरू की गई एक अनूठी यात्रा है और इस यात्रा के सार्थक परिणाम भी सामने मिलेेंगे। विधायक नरेश कौशिक ने जिला समाज कल्याण, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, कृषि विभाग, राजस्व, क्रीड, पब्लिक हैल्थ, महिला एवं बाल विकास, एलडीएम द्वारा लगाए गए बैंको के स्टाल सहित अन्य विभागों के स्टालों का अवलोकन किया और सभी अधिकारियों से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी हासिल की। सोलधा व लोवा कलां में सैंकडों लोगों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा। इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। ड्रोन प्रणाली से नैनो यूरिया खाद का प्रयोग करने की प्रक्रिया को भी बारीकी से देखा। इस कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी साझा किया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी हासिल की और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिया। इस कार्यक्रम में ही सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्यिां भी सभी लोगों को वितरित की गई। इस मौके सांसद डॉ अरविंद शर्मा के नीजि सचिव सुनील लाकड़ा, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी, बीडीपीओ उमेद सिंह, सरपंच लक्ष्मी देवी, सरपंच सुमन देवी, जल सरंक्षण के जिला कोर्डिनेटर श्याम अहलावत, राहुल, प्रदीप काजल, मनोज शर्मा, कृष्ण चंद्र व सोनू मान मंडल अध्यक्ष, बिजेंद्र, दलेल सिंह, दुष्यंत काजल, सुरेश, राजू, जगवंत, ईश्वर, राज सिंह, महावीर, प्रिंसीपल मूर्ति कुमारी,प्रवीण मान,राजेंद्र, रविंद्र, प्रवीण मान आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।


भारत को विकसित देश बनाने में हर नागरिक का अहम योगदान – विक्रम कादयान
गांव चिमनी में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान और गांव बिसान में महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान ने नागरिकों को दिलाई हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ
गांव चिमनी और बिसान में विकसित भारत संकल्प यात्रा -जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
बेरी, 04 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से आमजन की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करवाने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक का अहम योगदान है। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने गांव चिमनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि बिना रूकावट के आमजन को योजनाओं का लाभ मिले,यही विकसित भारत की पहचान हैै। उन्होंने कहा कि किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए उसके नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी होता है। ऐसे में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक देशवासी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल करने के लिए भरसक प्रयास करने हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा इसी संकल्पना को पूरा करने के लिए शुरू की गई है ताकि लोगों को जागरूक करके विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सके और साथ ही लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार देश-प्रदेश में अंत्योदय के सपने को पूरा करते हुए हर आमजन के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है। सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह गए थे। उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडना है।
एलईडी युक्त वैन से सरकार की योजनाओं से आमजन को कराया रूबरू
गांव चिमनी और बिसान में संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में एलईडी युक्त वैन के जरिये सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा मौके पर विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के नामक गीत की शानदार प्रस्तति देकर ग्रामीणों और किसानों को जागरूक किया।
गांव बिसान पहुंची संकल्प यात्रा का हुआ स्वागत
दोपहर बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव बिसान पहुंची जहां ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चैहान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम रविंद्र मलिक ने की। मुख्य अतिथि सुनीता चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में नागरिकों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। अब लोगों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं। आज आधुनिक तकनीक के चलते विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हरियाणा में 15 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फैसले खरीदी जा रही हैं। वहीं 21 प्रकार की सब्जियों को भावांतर भरपाई योजना के तहत लिया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने गांव के लोगों की समस्या के समाधान को लेकर उनकी मदद भी की और गांव की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सभी पात्र जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सुगम तरीके से व्यवस्था की गई है।
आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की दिलाई शपथ
गांव चिमनी में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान और गांव बिसान में महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई कि वे भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी के जरिए लाभार्थियों ने सांझा की अपने मन की बात
गांव चिमनी और बिसान में सोमवार को आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा- जनसंवाद’ कार्यक्रमों के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत ग्रामीण चांद सिंह, प्रवीण कुमार, सविता देवी, सुशीला सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं।
कार्यक्रमों में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर गांव चिमनी के सरपंच नीरज कुमार, गांव बिसान के सरपंच इंद्रजीत सुहाग, एसईपीओ सत्यवान अहलावत, समाजसेवी संजीव कुमार, बीएओ डा अशोक रोहिल्ला, सचिव प्रवीण कुमार व सतीश कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


लाल डोरा प्रोपर्टी धारकों के लिए 31 दिसंबर तक विशेष अभियान
झज्जर, 04 दिसंबर, अभीतक:- सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लाल डोरा प्रॉपर्टी धारकों के लिए 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अवधि में भू मालिक पोर्टल पर संपति का डाटा स्वयं सत्यापित करने व त्रुटि के निवारण के लिए आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि स्वामित्व सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसके तहत कानूनी दस्तावेज उपलब्ध करवाकर आधुनिक तकनीकी से गांवों में विकास सुनिश्चित किया जाएगा। यदि लाल डोरा स्थित ग्रामीण को उनके मकान का संपति कार्ड नहीं मिला है या पोर्टल पर विवरण उपलब्ध नहीं है तो वे अपना नाम,मोबाइल अथवा फोन नंबर,पूर्ण पता एवं विवरण सहित पर ड्डश्चश्चद्य4-द्घशह्म्-ह्य1ड्डद्वद्बह्ल1ड्डञ्चद्धह्म्4.द्दश1.द्बठ्ठ पर ई -मेल करें। साथ ही अगर संपति को लेकर किसी की शिकायत है तो उसे पोर्टल पर दर्ज करें।

 

स्वागत समारोह को सफल बनाने पर जताया आभार झज्जर
झज्जर, 04 दिसंबर, अभीतक:- रविवार को पहली बार प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सांसद नायब सिंह सैनी के स्वागत में उमड़े जनसैलाब का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कहा कि स्वराज गंज में उमड़ी लोगों की भीड़ ने साबित कर दिया है कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रचंड बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि बेरी के स्वराज गंज की ऐतिहासिक धरती पर भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ की जीत का जश्न मनाया। स्वागत समारोह की सफलता के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने जिला कार्यकारिणी, मंडल कार्यकारिणी, शक्ति केंद्र प्रमुख, पन्ना प्रमुख, बूथ त्रिदेव, पंचायत व नगर पालिका प्रतिनिधियों को बधाई का पात्र बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना और स्वागत समारोह को एक रैली का रूप दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए आगामी चुनावों के लिए कमर कस लेने का संदेश भी दिया।

इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
बैठक में नव नियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत, जल्द होगा पार्टी संगठन का विस्तार
बहादुरगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के संगठन को मजबूत करने व पार्टी विस्तार को लेकर झज्जर इनेलो कार्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। साथ ही पार्टी के अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने की। नफे सिंह राठी ने कहा कि इनेलो पार्टी का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ रहा है और दूसरे दलों के नेता पार्टी की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर इनेलो का दामन थाम रहे हैं। क्योंकि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आज प्रदेश का हर वर्ग दुखी व परेशान है। आज लोगों को भाजपा ने परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड व अन्य सरकारी दस्तावेजों केलिए कतारों में खड़ा कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद लोगों के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। भाजपा केवल पोर्टल पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान किया और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए शीघ्र नए पदाधिकारियों की नियुक्ति करने पर भी विचार विमर्श किया। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि इनेलो ने सदैव हर वर्ग के हित में काम किया है। बुजुर्गों के सम्मान के लिए पेंशन की शुरुआत इनेलो ने की थी, जिसे भविष्य में इनेलो की सरकार आने के बाद 7500 रुपए किया जाएगा। बेरोजगारों को 21000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा लोगों को किसी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो, इसके लिए भी इनेलो कार्य करेगी। बैठक में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशमहासचिव व प्रवक्ता पूर्व विधायक नरेश प्रधान, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप सिन्हा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामनिवास सैनी, बहादुरगढ़ हलका अध्यक्ष पप्पू कानोंदा, बेरी हलका अध्यक्ष बलराज खरहर, झज्जर हलका अध्यक्ष संजय मातनहेल व बादली हलका अध्यक्ष रमेश सिलानी का स्वागत करने के उपरांत पार्टी के संगठन विस्तार के लिए अन्य पदाधिकारियों की शीघ्र नियुक्ति की बात भी रखी गई। इस अवसर पर महेंद्र ढांकला, डॉ. रवींद्र मलिक, खैरातीलाल अरोड़ा, ओम पहलवान, जीतराम खन्ना, चेतराम पाटोदा, आनंद छारा, महाशय सतनारायण, सतबीर, पूर्व पार्षद धर्मबीर फौजी व कार्यालय सचिव पवन धनखड़ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उपरोक्त जानकारी मुख्यमंत्री के प्रचार सलाह कार, सूचना, जनसम्पर्क, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग से मिली सूचना पश्चात प्रधान आजाद दीवान ने दी
झज्जर, 04 दिसंबर, अभीतक:- श्री प्राचीन रामलीला रामलीला कमेटी जो की पिछले 260 वर्षों से निरंतर ना केवल रामलीला का मंचन अपितु पूरे नगर में 5 शोभा यात्रा भी जोर शोर से निकालती है। पूरी टीम की कृतव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा उन्हें 5.10.23 को सम्मानित करने जा रहे हैं। ये ना केवल कमेटी बल्कि पूरे नगर के लिए हर्ष का विषय है। श्री प्राचीन रामलीला के जिन सदस्यों को सम्मानित किया जाना है उनके नाम निम्नलिखित हैंरू-
1. प्रधान आजाद दीवान पु़त्र शिव कुमार दीवान
2. उप प्रधान उमा शंकर वशिष्ट पुत्र पंडित राम गोपाल
3. सचिव गुलाब प्रजापत पुत्र श्री चिरंजी लाल
4. कोषाध्यक्ष दिनेश सिंघल पुत्र श्री रामेश्वर दास
5. मंच संचालक धर्मेंद्र बसवाल पुत्र श्री निरंजन लाल


विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही जनकल्याणकारी योजनाएं
सोमवार को काठूवास, सीहा, इब्राहिमपुर, बुडानी, औलांत व पीथनवास में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
गांव सीहा व औलांत में विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव रहे मुख्य अतिथि
आमजन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया जा रहा संकल्प
कोसली, 04 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत सोमवार को रेवाड़ी जिला के गांव काठूवास, सीहा, इब्राहिमपुर, बुडानी, औलांत व पीथनवास में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभांवित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं।
विकास व योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत – विधायक
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत डहीना खंड के गांव सीहा व औलांत में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि सरकार की विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि सरकार का संकल्प है, जिसके परिणाम धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार ‘अंत्योदय’ की भावना से कार्य कर रही है।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

बादली, जौंधी, कबलाना, बूपनिया,मारोत सहित आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 04 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला के चार खंडों मातनहेल, बहादुरगढ़, बादली और झज्जर खंड के दो-दो गांवों में मंगलवार पांच दिसंबर को पहुंचेगी। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातरू 10 बजे से बहादुरगढ खंड के गांव टांडाहेड़ी, मातनहेल खंड के गांव गवालीसन, बादली खंड के गांव बादली और झज्जर खंड के गांव जौंधी में पहुुंचेगी। इसी प्रकार दोपहर बाद दो बजे से बहादुरगढ़ खंड के गांव सांखौल,मातनहेल खंड के गांव मारौत,बादली खंड के गांव बुपनिया और झज्जर खंड के गांव कबलाना में पहुुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि जिला के चार खंडों के सभी आठ गांवों में कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतः आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी,अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।

उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 04 दिसंबर, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में मंगलवार पांच दिसंबर को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक मंगलवार पांच दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित (चोरी और अनऑथराइज्ड लोड के किस चीज को छोडकर) मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
व्यवस्था परिवर्तन करते हुए जनसेवा की दिशा में आगे बढ़ रही मनोहर सरकार- विधायक
विधायक ने आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्गों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन के प्रमाण पत्र बांटते हुए कहा कि मनोहर सरकार की ओर से प्रदेश में लागू किए गए परिवार पहचान पत्र ने प्रदेश के वृद्धजनों को पेंशन चालू कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने के झंझट से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए ऐसी व्यवस्था की है जिससे हरियाणा के बुजुर्गों को पेंशन के लिए टेंशन नहीं लेनी पड़ती।
विधायक व आमजन ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ हस्ताक्षर अभियान में बने भागीदार, ‘कन्या’ भ्रूण हत्या न करने की दिलाई शपथ
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व आमजन हस्ताक्षर अभियान में भागीदार बने। विधायक ने इस अवसर पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत दहेज उन्मूलन, बाल-विवाह रोकने तथा लैंगिक समानता हेतु संदेशों का प्रचार-प्रसार करने एवं अपने स्वयं के जीवन में उतारने से संबंधित शपथ दिलाई हुए आमजन का आह्वान किया कि सभी मिलकर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि बेटियों को बचाया जा सके और दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के प्रति लोग जागरूक हो सकें।
विधायक ने विभागों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।
विभाग स्टॉल लगाकर पात्र लाभार्थियों को कर रहे लाभांवित
संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। विधायक ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं।
लोक संपर्क विभाग के कलाकारों ने विकास गीतों के माध्यम से बताई मोदी-मनोहर सरकार की योजनाएं
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान विकास गीतों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया। कलाकारों ने आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाओं को लोक गीतों के जरिए जनता के समक्ष रखा। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात सांझा की।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम होशियार सिंह, बीडीपीओ निशा तंवर, पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मा. हुकम सिंह, पूर्व पार्षद अमित यादव, बिजेंद्र कुमार डहीना, सरपंच सरिता देवी, सतवीर नाहडिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।।

मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना – डा. अरविंद यादव
चैयरमेन डा. अरविंद यादव गांव काठूवास में आयोजित कार्यक्रम में रहे मुख्य अतिथि
रेवाड़ी, 04 दिसंबर, अभीतक:- सोमवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत गांव काठूवास में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में भाजपा नेता सुनील मूसेपुर व परिवार पहचान पत्र के कोऑर्डिनेटर सतीश खोला की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ कुलभूषण बंसल ने अतिथिगण का स्वागत किया। आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन निगम के चेयरमैन डा.अरविंद यादव ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य ही हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। पिछले साढ़े 9 सालों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और 9 सालों में हरियाणा की मनोहर लाल सरकार की जो भी योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडकर लाभान्वित किया जा रहा है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने प्रदेश हित के ड्रीम प्रोजेक्ट या आमजन से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं की तय सीमा के अंदर डिलिवरी सुनिश्चित करते हुए अनुकरणीय कदम बढ़ाए हैं।
सरकार का अंत्योदय पर पूरा फोकस – खोला
परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश खोला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ वास्तविक रूप से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए परिवार पहचान पत्र हरियाणा में योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की मनोहर सरकार ने अपने इन 9 साल के कार्यकाल में प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अनेक जनहितकारी फैसले लेकर दर्शाया कि सरकार का अंत्योदय उत्थान पर पूरा फोकस है।
केंद्र व प्रदेश सरकार जनसेवा की भावना से बढ़ा रही कदम – सुनील मूसेपुर
भाजपा नेता सुनील यादव मूसेपुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आईटी यानी सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन किया है। अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों की सैकड़ों योजनाएं ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करनी सुनिश्चित की। निरोगी हरियाणा के तहत मुफ्त टेस्ट सुविधा, विवाह शगुन योजना के तहत पात्र परिवारों की बेटियों की शादी पर कन्यादान जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं।
संकल्प यात्रा में एलईडी पर दिखाई जा रही है सरकार की उपब्धियों पर केंद्रित फिल्म
विसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रचार वाहन पर एलईडी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को लघु फिल्म के रूप में दिखाया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने उपस्थित लाभार्थियों को जागरूक व प्रेरित किया और ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ भी दिलाई और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए लोगों का जागरूक किया।

 

आज गांव माजरा गुरदास, करनावास, मोतला कलां, मोतला खुर्द, छुरियावास, राजपुरा खालसा में दस्तक देगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ – एडीसी
रेवाड़ी, 04 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि सोमवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ गांव काठूवास, सीहा, इब्राहिमपुर, बुडानी, औलांत व पीथनवास में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक किया। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के तीन प्रचार वाहन मंगलवार 5 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातःरू 10 बजे से प्रचार वाहन गांवों में पहुंचेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव माजरा गुरदास में प्रातः कालीन सत्र व राजपुरा खालसा गांव में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव मोतला कलां में प्रातरूकालीन सत्र व मोतला खुर्द में सायंकालीन सत्र में तथा प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव छुरियावास में प्रातरूकालीन सत्र व गांव करनावास में सायं कालीन सत्र में पहुंचेंगे और आमजन को सरकार की नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करेंगे।


पारदर्शी वोटर लिस्ट ही पारदर्शी चुनाव का आधार – डीसी
युवा व महिलाएं नया वोट बनवाकर लक्की ड्रा में जीतें लैपटॉप, स्मार्टफोन और पैन ड्राइव – डीसी
चुनाव आयोग द्वारा 9 दिसंबर तक किया जा रहा है वोट बनाने का कार्य
रेवाड़ी, 04 दिसंबर, अभीतक:- निर्वाचन आयोग की तरफ से युवाओं एवं महिलाओं को नए वोट बनवाने पर आकर्षक उपहार देने की अनूठी पहल शुरू की है। इसके तहत पहली अक्टूबर से 9 दिसंबर तक नया वोट बनवाने वालों को 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाले जाने वाले लक्की ड्रा में लेपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे। इसके अलावा इस अवधि के दौरान नए वोट बनवाने वाले मतदाताओं को टी-शर्ट प्रदान की जाएगी। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए कहा कि पारदर्शी वोटर लिस्ट ही पारदर्शी चुनाव का आधार है। आयोग का मुख्य ध्येय पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने बताया कि मतदाता बनने का शुरू हुआ त्योहार ‘आओ भाग लेकर पाएं आकर्षक उपहार’ की पहल प्रदेश के पात्र युवाओं एवं महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जिनका जन्म 2 जनवरी 2004 से एक जनवरी 2006 के बीच हुआ है और उन्होंने अपना वोट नहीं बनवाया है। ऐसे व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन पर ऑनलाइन फार्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं। इसके साथ ही आकर्षक ईनाम भी जीत सकते है। उन्होंने बताया कि जिनकी आयु जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर में 18 वर्ष हो जाती निवार्चन आयोग द्वारा उन्हें नए वोट बनवाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। सभी पात्र व्यक्तियों को अपने वोट अवश्य बनवा लेेने चाहिए। डीसी ने बताया कि इसके अतिरिक्त मृतक व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कि जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है, और अपना वोट बनवाने के लिए पात्र है। उन्हें वोट बनवाने के लिए स्थाई आवास का पता, जन्म तिथि तथा पासपोर्ट साईज का फोटो सहित तीनो की फोटो प्रतियां फार्म 6 के साथ लगानी होंगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से तथा ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से वोट बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि वोट बनवाने के लिए किसी भी तरह की दिक्कतें आती हैं तो वे वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 तथा वोटर हेल्पलाइन एप पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

पृथ्वी का विशाल रेखाचित्र बनाकर स्वस्थ धरा,हर खेत हरा का नारा दिया। जैविक खाद अपनाएंगे,कैंसर जैसी बीमारियों को दूर भगाएंगे        झज्जर, 04 दिसंबर, अभीतक:- वर्ल्ड सॉयल डे की पूर्व संध्या पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने अपने गाँव भदाना की चैपाल में पृथ्वी का विशाल रेखाचित्र बनाकर स्वस्थ धरा,हर खेत हरा का नारा दिया। जैविक खाद अपनाएंगे,कैंसर जैसी बीमारियों को दूर भगाएंगे। मुकेश शर्मा ने बताया कि अधिक उत्पादन करके हमारी धरा कमजोर हो चुकी है। इस कि उर्वरता बढाने के लिए हमें पुनः जैविक खाद को अपनाना होगा। रसायनिक खादों से धरा पर बुरा असर पड़ता है और अनेकों बीमारियाँ भी हमें अपना लेती हैं। हमें अपने भविष्य को स्मृद्ध बनाने के लिए अपनी धरा को रसायनिक खादों व कीटनाशक दवाईयों के जाल से छुटकारा दिलाना होगा। इस चैपाल रंगोली में सभी युवाओं ने मिलकर शपथ ली कि हम अपनी धरा की पूर्ण रक्षा करके वर्ल्ड सॉयल डे कि सार्थकता को पूरा करेंगे। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, नशीब, पवन कौशिक, अमन वशिष्ठ, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि मौजूद रहे।


मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने जीते 7 गोल्ड मैडल रचा इतिहास                                                                                                               रोहतक, 04 दिसंबर, अभीतक:- गत दिवस ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में 25 से 26 नवम्बर 2023 तक आयोजित 32वीं हरियाणा मास्टर्स एथेलेटिक्स में प्रदेश भर से 450 के लगभग पुरूष एवं महिला खिलाडियों ने भाग लिया। मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने 80$आयु वर्ग की तीन स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए शॉट पुट में 11 मीटर में गोला फैंककर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाकर इतिहास रच दिया और डिस्कस थ्रो में 39.17 मीटर गोल्ड मैडल, जैवलियन थ्रो 29.97 मीटर फैंकर गोल्ड मैडल जीतकर अपने नाम किया। प्रतियोगिता में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर हैदराबाद में 8 से 11 फरवरी, 2024 तक होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए मास्टर चाँदसिंह अहलावत का हरियाणा की टीम में चयन किया गया। एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री राम किशोर शर्मा और खेल प्रेमियों ने राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने पर मास्टर चाँदसिंह अहलावत को बधाई दी। चाँदसिंह अहलावत का शिष्य कुलवंत अहलावत ने 400 मीटर की दौड़ में गोल्ड मैडल जीता। गौरतलब है कि धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में दिनांक 28 नवम्बर से 3 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित 9वीं राष्ट्रीय मास्टर्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने शॉटपुट 11.10 मीटर, डिस्कसथ्रो 39 मीटर, जेवलियन थ्रो 30 मीटर और हैमर थ्रो 27 मीटर फैककी चार गोल्ड मैडल जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम ऊँचा किया। चाँदसिंह अहलावत ने बताया कि मैं 62 वर्षो से खेलों से जुड़ा हुआ हूँ जिसमें 4 हजार के लगभग खिलाड़ी तैयार किये और हरियाणा प्रदेश का मैं एक मात्र खिलाड़ी हूँ जो अब लब तक 728 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व भारत वर्ष का नाम ऊँचा कर चुका हूँ। मेरा अगला लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना हैं। मेहनत और प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती इस बात को डीघल गाँव निवासी मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने सच साबित कर दिया हैं। घर लौटने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

पुलिस और होमगार्डों की क्षतिपूर्ति नीति के लिए गठित की समिति
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने हिंसा और सांप्रदायिक हिंसा के मामलों में घायल होने और जीवन का बलिदान देने वाले विशेष रूप से होम गार्ड और पुलिस अधिकारियों के लिए क्रियान्वित वर्तमान नीति में संशोधन और संशोधन के लिए सिफारिशें प्रदान करने के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। श्री कौशल ने हिंसा और सांप्रदायिक हिंसा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों, होमगार्डों और नागरिकों के मुआवजे के संशोधन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में समिति के सदस्य आयुक्त और सचिव कार्मिक विभाग, श्री पंकज अग्रवाल, विशेष सचिव, गृह-विभाग, श्री महावीर कौशिकय आईजी प्रशासन श्री संजय कुमार और एआईजी वेलफेयर श्री राजीव देसवाल की समिति को दो सप्ताह के अंदर अपनी सिफारिशें देने के लिए कहा गया है। बैठक में एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, एडीजीपी कानून-व्यवस्था, ममता सिंह और विशेष सचिव गृह, श्री महावीर कौशिक और विशेष सचिव, डॉ. आदित्य दहिया शामिल रहे।

 

विकास योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए विकास अधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर भूमि संबंधी आपतियां दूर करवाएं – संजीव कौशल
14 विभागों की 94 लम्बित मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा की
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि राज्य के सभी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ग्रामीण विकास परियोजनाओं में लम्बित मुख्यमंत्री घोषणाओं के भूमि संबंधी कार्य को प्राथमिकता प्रदान करें। इसके अलावा व्यक्तिगत स्तर पर मुख्यालय से सम्पर्क करके आपतियों को दूर करवाएं ताकि योजनाओं को त्वरित गति से अमलीजामा पहनाया जा सके। मुख्य सचिव आज यहां लम्बित मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक मे अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा श्री टी वी एस एन प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा श्री सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव पशुपालन श्री अंकुर गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित एवं योजना श्री अनुराग रस्तोगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, अतिरिक्त मुख्य सचिव सहकारिता विभाग, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं वन्य विभाग श्री विनीत गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्री अनिल मलिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने विभिन्न 14 विभागों की 94 लम्बित मुख्यमंत्री घोषणाओं की विस्तार से समीक्षा की। जिला उपायुक्त बैठक से ऑनलाईन जुड़े और उन्होंने संबंधित जिलों की लम्बित मुख्यमंत्री घोषणाओं की विस्तार से फीडबैक दी। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी लम्बित विकास परियोजनाओं के लिए भूमि संबंधी समस्या का समाधान एक पखवाड़े में करें। इसके बाद उनकी डीपीआर रिपोर्ट तैयार करवाकर टैण्डर प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि जल्द से जल्द कार्य आरम्भ हो सके। इसके अलावा सभी उपायुक्त मुख्यमंत्री घोषणाओं को पोर्टल पर भी अपडेट करें। उन्होंने कहा कि पुराने बस स्टेण्ड की भूमि पर टोहाना में कॉलेज का निर्माण करने बारे आवश्यक कार्रवाई पूरी की जाए। मुख्य सचिव को अवगत करवाया गया कि चरखी दादरी में बनने वाले पशु अस्पताल के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। इसके अलावा जिला जेल चरखी दादरी के लिए भी भूमि की पहचान कर ली गई है तथा पुलिस लाईन के लिए भूमि की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। भिवानी के गांव खरक कलंा में बनाए जाने वाले महिला कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द ही आरम्भ किया जाएगा। इसके अलावा रादौर में मिनी सचिवालय तथा लाडवा में सब डिविजन कार्यालय भवन के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। जल्द ही ले आउट प्लान व डीपीआर तैयार कर टेण्डर प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी। लोहारू में मिनी सचिवालय का विस्तार, बहल में सब तहसील भवन तथा बस स्टेण्ड का निर्माण करने के लिए भी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। बैठक में यह भी बताया गया कि लोहारू की सब्जी मण्डी बदलने के लिए शीघ्र ही टेण्डर करने तथा अनाज मण्डी के लिए ई भूमि पोर्टल पर भूमि संबंधी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके अलावा कई गांवों में सामुदायिक केन्द्र बनाने, पार्क कम व्यायामशाला का निर्माण करने, खरीद केन्द्र आदि बनाने के लिए भूमि संबंधी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।


संगीत सिर्फ हमारे मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि साहस, एकाग्रता एवं करुणा जैसे गुणों का विकास भी करता है – बंडारू दत्तात्रेय
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- कला, संगीत, नृत्य न केवल हमारे जीवन में रंग भरते है बल्कि कला-संगीत रोगों को दूर करने की शक्ति भी रखते है। इसलिए हम सबको अपने जीवन में कला-संगीत को भरपूर महत्व देना चाहिए। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह उद्गार रविवार देर सांयकाल टैगोर थिएटर, चंडीगढ़ में वायब्रेशन संगीत-समूह द्वारा महान समाजसेवी दम्पत्ति स्वर्गीय श्रीमती गुरशरण कौर व श्री हरिभगत बैंस जी की पावन स्मृति में आयोजित तेहरवीं वार्षिक संगीत संध्या के अवसर पर व्यक्त किए। राज्यपाल हरियाणा ने दीप शिखा प्रज्वलित करके संगीत संध्या का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह चैटाला ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस संगीत संध्या में भारतीय संगीत का दुनिया में डंका बजाने वाली महान गायिका साधना सरगम सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रही। महान गायिका साधना सरगम एवं वायब्रेशन ग्रुप के संस्थापक श्री हरमन जैकब व श्री नरेश जैकब ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने वायब्रेशन संगीत-समूह द्वारा मूक-बधिर, विकलांग और बेसहारा गरीब लोगों की मदद करने के लिए ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार मानवता के कार्यों के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि यह वास्तविकता है कि संगीत, कला और साहित्य देशों की सीमाओं से परे होते हैं। आज विश्व में हमारी संस्कृति की अलग पहचान है। नृत्य, गीत, संगीत, साहित्य, चित्रकारी और लेखन जैसी रचनात्मक विधाओं के माध्यम से हमारे कलाकार, लेखक व साहित्यकार देश की बहुरंगी संस्कृति को विभिन्न मंचों पर प्रस्तुत करते हैं। हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह चैटाला ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती संगीत दिल को दिल से जोड़ता है तथा तनाव एवं थकावट को दूर करने में अहम भूमिका निभाता है। इस संगीत संध्या में भारतीय संगीत का दुनिया में डंका बजाने वाली महान गायिका साधना सरगम ने अपने गीतों की लाइव परफॉरमेंस के जरिये शहर के लोगों की पुरानी यादों को पुनः ताजा कर दिया। टैगोर थिएटर में मौजूद सभी लोग वही गीत गुनगुना रहे थे। कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के गायकों ने पुराने गीतों का ऐसा समां बांधा कि सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। संगीत संध्या का संगीत निर्देशन चंडीगढ़ के मशहूर बांसुरी वादक श्री वेवल शर्मा और उनके सुपुत्र श्री गीत कौतिष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पंजाब के डीजीपी श्री संजीव कालरा, हरियाणा राजभवन के कम्पट्रोलर श्री जगन्नाथ बैंस, चंडीगढ़ और विभिन प्रदेशों के संगीतकार श्री नन्द किशोर, श्री सुनील, श्री विपिन गुलाटी, श्रीमती वैशाली, श्रीमती मंजू भट्ट, श्रीमती तनुश्री सहित अनेक गायक मौजूद रहे। संगीत संध्या में महान गायिका सुश्री मन्नत नूर भी मौजूद थी। राज्यपाल ने सभी गीतकारो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का लोगों को मिल रहा लाभ
सोमवार को जिला के अचिना, बास, गोपी व पंचगांव में हुए कार्यक्रम
हमारा संकल्प-विकसित भारत की दिलाई जा रही है शपथ
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के तहत सोमवार को जिला के रानीला, बास, गोपी एवं पंचगांव में कार्यक्रम आयोजित किए गए। गोपी में जिला परिषद के चेयरमैन मनदीप डालावास व पंचगांव गांव में बाढड़ा के एसडीएम सुरेश कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। अचिना में सुरेंन्द्र सरपंच व बास में विनोद कुमार सरपंच मुख्य अतिथि रहे। अतिथियों ने उपस्थित लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। सरकार का मानना है कि जब तक समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का संपूर्ण विकास नहीं हो जाता, तब तक राष्ट्र के पुनर्निर्माण का स्वप्न अधूरा है। पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। देश के वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। समाज के अंतिम से अंतिम व्यक्ति का विकास कर उसे समाज की मुख्यधारा में शामिल करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रमों के तहत सरकार एवं प्रशासन स्वयं लोगों तक पहुंचकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने हमारा संकल्प – विकसित भारत की शपथ भी दिलाई और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ स्वास्थ्य की जांच भी की गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आरंभ की गई है ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक लाभ पहुंच सके। श्मेरी कहानी-मेरी जुबानीश् के तहत अनुभव साझा करते हुए अचीना निवासी बिमला देवी बताती हैं कि सरकार की ओर से की गई व्यवस्था के चलते उनको आज गैस कनेक्शन, चूल्हा और सिलेंडर आदि सभी चीजें मुफ्त मिली हैं। उन्हें आसानी से गैस का कनेक्शन मिल गया और साथ में सभी चीजें फ्री मिली हैं। वास्तव में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए वरदान है। नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह से प्रियंका का कहना है कि सरकार के माध्यम से प्राप्त सहायता राशि के बलबूते पर उन्होंने खुद का काम आरंभ किया है और आज दस महिलाओं से हुई शुरुआत सैकड़ों तक पहुंच गई है। हम सब महिलाएं सरकार की सहायता से ना केवल आजीविका कमा रही हैं बल्कि इससे हम आत्मविश्वास के साथ जीवन बसर भी कर रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प – विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ ली। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया।

विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा से स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ उठा रहे ग्रामीण
नागरिकों को उनके घर द्वार पर दी जा रही सरकारी सेवाएं – मंत्री ओम प्रकाश यादव
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। अब तक जिला महेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस यात्रा के दौरान लगाए गए कैंपों में 2426 ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई है। वहीं 2154 नागरिकों को दवाइयां भी दी गई। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप अब आयुर्वेद की तरफ भी लोगों का काफी रुझान हुआ है। श्री ओम प्रकाश यादव आज नारनौल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान नागरिकों को उनके घर द्वार पर जाकर सरकार सेवाएं दी जा रही हैं। इस दौरान आयुष विभाग द्वारा लगाई गई स्टॉल पर 2393 नागरिकों दवाइयां वितरित की गई। वहीं 1437 लोगों को योग के जरिए बीमारियां दूर रखने के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस यात्रा के दौरान सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित एक वैन भी लगातार चलाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा उनके गांव में आकर स्वास्थ्य जांच व दवाइयां देने से उनका समय व पैसा दोनों की बचत हुई है। गांव भूषण कला में आयोजित कैंप में चिकित्सा जांच करवाने के बाद दयाराम, अनीता व कविता ने बताया कि सरकार ने यह अभियान चलाकर गरीब लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा का आज गांव भूषण कला भांखरी, खरखड़ा बास, धनौंदा, धोली व भुरजट में स्वागत किया गया। इस मौके पर विकसित भारत की शपथ अभी दिलाई गई। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि इस यात्रा के दौरान नागरिकों को उनके घर द्वार पर जाकर सरकार सेवाएं दे रही है। इस तरह से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। साथ ही विभिन्न विभाग योजनाओं के लिए पंजीकरण भी करवा रहे हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडना है।

पनौड़ी व कैमला गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
कार्यक्रम में लोगों ने पेंशन फैमिली आईडी व अन्य जरूरी समस्याओं को लेकर दिए आवेदन
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत कर नई दिशा देने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा है। यह बात विधायक हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा हल्के के गांव पनौड़ी व कैमला में विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा मुख्य अतिथि का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया व अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन विभागीय अधिकारियों को सौंपे। विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिले के विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा दोनों ही गांवों में लगाए गए स्टॉलों का विधायक हरविंद्र कल्याण ने अवलोकन भी किया और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं हर वर्ग के लिए कारगर साबित हो रही है, वर्तमान सरकार की शिक्षा नीति बेहतर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की कार्यशैली मैं नौकरियों के मामले में पर्ची व खर्ची पर पूरी तरह से लगाम लगी है। इसी तरह अन्य कार्यों में भी भ्रष्टाचार को खत्म करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। खेलों के क्षेत्र में हरियाणा बुलंदियों को छू रहा है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना व अंतिम श्रेणी तक के व्यक्ति को लाभ पहुंचाना मुख्य रूप से है। कार्यक्रम में जिन महिलाओं ने उज्ज्वला योजना का लाभ लिया उन्हें सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकारी विभाग द्वारा स्टॅल लगाए गए थे जिन पर भारी भीड़ रही। लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित पत्र विभिन्न विभागों के अध्यक्षों को भी दिए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। स्कूल के बच्चों द्वारा हरियाणवी संस्कृति से जुड़े गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा ड्रोन उड़ाकर खेतों में ड्रोन छिड़काव के महत्व कि जानकारी भी दी गई।

 

गृह मंत्री अनिल विज ने पूर्व सैनिक की विधवा से प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी मामले में अम्बाला एसपी को जांच कर केस दर्ज करने के दिए निर्देश
अनिल विज ने कबूतरबाजी के अलग-अलग मामलों में अम्बाला एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए
गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुना
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने सोमवार अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। श्री विज के समक्ष पूर्व सैनिक की विधवा ने शिकायत रखते हुए बताया कि वह अम्बाला छावनी में डिफेंस कालोनी की रहने वाली है और उसने एक डीलर से प्लॉट खरीदा था, मगर बार-बार कहने के बावजूद भी न तो डीलर ने रजिस्ट्री उसके नाम की और न ही उसके पैसे लौटाए। इसी तरह, अम्बाला शहर निवासी उद्योगपति ने गृह मंत्री को बताया कि गत दिनों उसे विदेशी नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने स्वयं को बवानिया गैंग का सदस्य बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने बताया कि पूर्व में उसने दिल्ली के एक व्यापारी के खिलाफ सवा दो करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था और इसी केस को वापस लेने की धमकी आरोपियों द्वारा दी गई। गृह मंत्री अनिल विज ने दोनों मामलों में अम्बाला एसपी को जांच कर केस दर्ज करने के निर्देश दिए। गृह मंत्री श्री अनिल विज के समक्ष कबूतरबाजी के कई मामले सामने आए जिन्हें कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को जांच के निर्देश दिए गए। कैथल निवासी रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर ठग ने 30 लाख रुपए की ठगी की थी। इसी तरह, कुरुक्षेत्र निवासी युवक ने व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे को एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर 42 लाख रुपए की ठगी की, वहीं कैथल निवासी महिला ने बताया कि उसके बेटे से एजेंट ने अमेरिका भेजने के नाम पर 55 लाख रुपए की ठगी की। गृह मंत्री अनिल विज ने सभी मामलों में एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
इंद्री में हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित
गृह मंत्री श्री अनिल विज को इंद्री निवासी परिवार ने बताया कि उनके बेटे की गत दिनों हत्या कर दी गई थी। उनका आरोप था कि पुलिस ने हत्या का केस तो दर्ज किया, मगर अब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई है। गृह मंत्री विज ने मामले की जांच एसआईटी से कराने के निर्देश दिए। अम्बाला शहर निवासी महिला ने उसके बेटे पर आर्म्स एक्ट का फर्जी मुकद्दमा दर्ज होने की शिकायत दी जिस पर गृह मंत्री ने एसपी को जांच के निर्देश दिए।
यमुनानगर में किशोरी गायब, गृह मंत्री ने एसपी यमुनानगर को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए
यमुनानगर से आए परिवार ने बताया कि उनकी बेटी 17 वर्षीय है और गत दिनों से वह लापता है। पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गृह मंत्री ने एसपी यमुनानगर को फोन मिलाते हुए किशोरी की तलाश तेजी से करने के निर्देश दिए। वहीं, सातवीं कक्षा की छात्रा से दुराचार मामले में गृह मंत्री श्री अनिल विज ने करनाल एसपी को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। करनाल निवासी महिला ने उनकी प्रापर्टी को फर्जी कागजात तैयार कर धोखे से बेचने के आरोप लगाए जिस पर एसपी करनाल को जांच के निर्देश गृह मंत्री अनिल विज ने दिए। इसी तरह, अन्य मामलों में भी गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों कार्रवाई के निर्देश दिए।

समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने का वरदान साबित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा – संजय छौक्कर
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत गांव सनौली कलां में कार्यक्रम आयोजित
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वपन है कि समाज का अंतिम व्यक्ति खुशहाल बने और समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही विकसित भारत की नींव को मजबूत किया जा सकता है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संजय छोक्कर ने जिला पानीपत के गांव सनौली कला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। संजय छौक्कर ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद वरदान साबित हो रही है। इस यात्रा से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्ति लाभ उठाकर आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से सभी को बराबरी का अधिकार दिया है उससे पूरे देश में आम जन में उनके प्रति सम्मान बड़ा है, यही नहीं उन्होंने देश के मान को पूरे विश्व पटल पर अंकित किया है। संजय छौक्कर ने इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि समालखा हल्के को लेकर जिस तरह से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विगत 26 नवंबर को आयोजित समालखा की अनाज मंडी की रैली में दरियादिली दिखाई उसके लिए पूरी समालखा हल्के की जनता उनकी आभारी है। मुख्यमंत्री ने गरीब कन्याओं की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए जो घोषणा की है उससे गरीब और वंचित परिवारों की लड़कियों को पढ़ाई आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए स्टॉलों की जानकारी भी हासिल की है। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी हासिल की और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिया। उन्होंने ड्रोन के जरिए खेतों में यूरिया और डीएपी का छिड़काव करने की मॉक ड्रिल को भी देखा। कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका गांव के मौजिज व्यक्तियों ने फूल-मालाओं और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा स्कूल के विद्यार्थियों ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों की अनेक प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। इस मौके पर संजय छौक्कर ने गांव के सरपंच को अभिनंदन पत्र भी सौंपा। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर एलईडी वैन के माध्यम से फिल्म भी दिखाई गई।


विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही जनकल्याणकारी योजनाएं
सोमवार को काठूवास, सीहा, इब्राहिमपुर, बुडानी, औलांत व पीथनवास में पहुंची ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
गांव सीहा व औलांत में विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव रहे मुख्य अतिथि
आमजन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’का दिलाया जा रहा संकल्प
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा- जनसंवाद’के तहत सोमवार को रेवाड़ी जिला के गांव काठूवास, सीहा, इब्राहिमपुर, बुडानी, औलांत एवं पीथनवास में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभांवित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत डहीना खंड के गांव सीहा व औलांत में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोसली के विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि सरकार की विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि सरकार का संकल्प है, जिसके परिणाम धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार ‘अंत्योदय’ की भावना से कार्य कर रही है। विधायक ने आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्गों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन के प्रमाण पत्र बांटते हुए कहा कि मनोहर सरकार की ओर से प्रदेश में लागू किए गए परिवार पहचान पत्र ने प्रदेश के वृद्धजनों को पेंशन चालू कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने के झंझट से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए ऐसी व्यवस्था की है जिससे हरियाणा के बुजुर्गों को पेंशन के लिए टेंशन नहीं लेनी पड़ती। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व आमजन हस्ताक्षर अभियान में भागीदार बने। विधायक ने इस अवसर पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत दहेज उन्मूलन, बाल-विवाह रोकने तथा लैंगिक समानता हेतु संदेशों का प्रचार-प्रसार करने एवं अपने स्वयं के जीवन में उतारने से संबंधित शपथ दिलाई हुए आमजन का आह्वान किया कि सभी मिलकर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि बेटियों को बचाया जा सके और दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के प्रति लोग जागरूक हो सकें। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। विधायक ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ साझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान विकास गीतों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया। कलाकारों ने आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाओं को लोक गीतों के जरिए जनता के समक्ष रखा। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात साझा की।

 

ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को घर बैठे ही मिल रहा है योजनाओं का लाभ – श्री देवेन्द्र सिंह बबली
विकास एवं पंचायत मंत्री ने दिलवाई ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ
गांव बलियावाला व कमालवाला में विकसित भारत संकल्प जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। सोमवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बलियावाला व कमालवाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जहां पर नागरिकों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा आमजन के हित में अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है, जिनका जनता को सीधा लाभ नागरिकों को मिल रहा है। योजनाओं के ऑनलाइन होने से अब घर बैठे ही लोगों के काम हो रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल निरंतर जनहित के कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि विकास गांव की गलियों से होकर गुजरता है। प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी गई है। लोगों का विश्वास सरकार में बढ़ा है। उसी विश्वास और भरोसे को आगे बढ़ाते हुए वे लोगों के विकास के लिए दिन रात लगे हुए है। हमारा लक्ष्य है कि विकास योजनाओं का लाभ नागरिक उठाये और अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाएं। हमने अंतिम व्यक्ति को विकास से जोड़ा है और उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया गया है। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने विभिन्न विभागों की स्टालों का निरीक्षण करते हुए नागरिकों से आह्वान किया कि विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा में पहुंच कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं। इस यात्रा के दौरान सभी विभागों द्वारा स्टॉलें लगाई जा रही है और लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। नागरिकों की सुविधा के लिए ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई है कि वे स्वयं कार्यक्रमों में मौजूद रहकर विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी गीतों पर सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कलाकारों द्वारा भजनों व गीतों के माध्यम वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।

आने वाले संसदीय और विधानसभा चुनावों में भाजपा लगाएगी हैट्रिक – मुख्यमंत्री मनोहर लाल
जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जताया भरोसा – सीएम
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी ने हैट्रिक लगाते हुए जो प्रचंड बहुमत हासिल किया है, उसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अगले वर्ष मई में होने वाले आगामी संसदीय चुनावों में भी दोहराएंगे। इसके चार महीने बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह की हैट्रिक लगेगी। मुख्यमंत्री आज सोनीपत में विकसित भारत संकल्प एवं जन संवाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में विश्वास व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की देश के लोगों के स्वर्णिम भविष्य की गारंटी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों से सीधे बातचीत भी की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सत्यापित डेटा के आधार पर सोनीपत जिले के 3000 पात्र लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन के वितरण की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का प्राथमिक उद्देश्य लोगों को गरीबी से ऊपर उठाना है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश में नागरिकों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं। इस अवसर पर सांसद श्री. रमेश चंद्र कौशिक, विधायक निर्मल रानी सहित कई गणमान्य एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिखाया सेवा भाव
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के नये लाभ पात्रों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद
सोनीपत जिले के 3 हजार नये लाभाथिर्यों की वृद्धावस्था पेंशन को किया स्वीकृत
एक जनवरी से मिलेगी 3 हजार रुपये पेंशन
80 साल से अधिक के अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल के लिए हर जिले में बनेगा वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर भारतीय को देशसेवा से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम से जोड़ा है। इसी कड़ी में आज जिला सोनीपत में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लाभ पात्रों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने सेवा भाव का परिचय देते हुए जिले के 3000 नये लाभापात्रों की एक साथ पेंशन स्वीकृत की। श्री मनोहर लाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा-समाज सेवा व मानव सेवा के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ संकल्प लिया है और उसी भावना पर चलते हुए पिछले 9 वर्षों से लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा की 2.80 करोड़ जनसंख्या को अपना परिवार मानते हैं और परिवार के मुखिया के नाते उनके हर दुख-तकलीफ को दूर करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले बुढ़ापा पेंशन का लाभ लेने के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, फिर भी उनकी पेंशन नहीं बनती थी। यहां तक की 52-55 वर्ष आयु के अपात्र लोग सांठ-गांठ कर इसका लाभ ले जाते थे। लेकिन हमारी सरकार ने इस प्रथा पर रोक लगाने का काम किया है और अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिस दिन व्यक्ति 60 वर्ष का होता है, उसी दिन जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से कर्मचारी पेंशन के लिए उसकी स्वीकृति लेने जाता है और ओटोमेटिक उनकी पेंशन बन जाती है। उन्होंने बताया कि मई, 2022 से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता को पीपीपी से जोड़ा गया और तब से अब तक 1 लाख 82 हजार लोगों की पेंशन ओटो मोड में बनी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पेंशन की राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक तक बढ़ाया और अब जनवरी, 2024 से 3 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। हरियाणा सरकार ने पेंशन की पात्रता में बदलाव कर 2 लाख रुपये की आय सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि 60 वर्ष से पहले जो गलत तरीके से पेंशन का लाभ ले गए थे, ऐसे व्यक्तियों से या उनके परिवारों से रिकवरी करने का आदेश विभाग की ओर से जारी किया गया। लेकिन उन्होंने स्वयं इसका संज्ञान लिया और यह आदेश दिए कि पेंशन की आधी राशि के रूप में हर माह रिकवरी की जाए तथा जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार से रिकवरी न की जाए।
आयुष्मान भारत योजना का गरीबों को मिल रहा लाभ
श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाकर एक बड़ा लाभ पहुंचाया है, जिसके तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। इस योजना में हरियाणा के लगभग साढ़े 15 लाख परिवार लाभ ले रहे थे। लेकिन हमने बीपीएल की आय सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये वार्षिक किया और चिरायु हरियाणा योजना के माध्यम से 14 लाख नये परिवार इस योजना के दायरे में आ गए। इसके बाद भी लोगों की मांग आई कि 1.80 लाख रुपये से अधिक आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ दिया जाए। इस पर हरियाणा सरकार ने 1.80 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ दिया है।
80 साल से अधिक के अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल के लिए हर जिले में बनेगा वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के डेटा के अनुसार प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के कई बुजुर्ग ऐसे हैं, जो अकेले रह रहे हैं। इन बुजुर्गों की देखभाल हेतू वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना बनाई है। इसके तहत सरकार द्वारा अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल इन सेवा आश्रमों में की जाएगी। सरकार ने जिला केंद्र पर सेवा आश्रम बनाने का लक्ष्य रखा है। 14 जिलों में सेवा आश्रम के भवन निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। इस अवसर पर सांसद श्री रमेश चंद्र कौशिक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायक श्री मोहन लाल कौशिक, श्रीमती निर्मल चैधरी, जिला परिषद की चेयरमैन श्रीमती मोनिका दहिया सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

 

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर पहला हक वास्तविक लाभार्थियों का- बीडीपीओ फूल सिंह
बीडीपीओ फूल सिंह ने गाँव ईगराह व घिमाणा में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
मुख्य अतिथि बीडीपीओ फूल सिंह ने नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- जींद के बीडीपीओ फूल सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर पहला हक वास्तविक लाभार्थियों का है, प्रत्येक जरूरतमंद की सहायता करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार ‘अंत्योदय’ की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से हर परिवार की आय कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करने के लिए अंत्योदय मेले आयोजित करके स्वरोजगार के लिए लोगों को ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। बीडीपीओ फूल सिंह सोमवार को जींद खंड के गांव ईगराह में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों से 2047 तक भारत को पूर्ण ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरियों में 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले बी.पी.एल. परिवारों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है। जिन अंत्योदय परिवारों का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं हो उन परिवारों के सदस्य को सरकारी नौकरियों की भर्ती में पांच अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं। सरकार ऐसे गरीब परिवारों का चूल्हा चलाने के लिए उन्हें स्वरोजगार से भी जोड़ रही है। बीडीपीओ फूल सिंह ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। साढ़े नौ सालों में केंद्र की मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। बीडीपीओ ने अन्य अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात साझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा- जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ साझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं।

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से गरीब व्यक्ति तक पहुंच रही है सरकार की योजनाएं – विधायक ईश्वर सिंह
विधायक ईश्वर सिंह ने गांव अरनौली व छन्ना जाटान विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की
विधायक ने गांव अरनौली में पशु अस्पताल व अमृत सरोवर का उद्घाटन किया
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- विधायक श्री ईश्वर सिंह ने कहा कि अंत्योदय के स्वपन को साकार करने में सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद के माध्यम से गरीब व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं। विधायक ईश्वर सिंह गांव अरनौली व छन्ना जाटान में विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस दौरान मौके पर ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जा रही स्टॉलों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा गया। विधायक ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद कार्यक्रम में जरूर आएं और अपनी समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवाएं। विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि यह यात्रा समाज के विभिन्न वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है, ताकि योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा हो और आम जन लाभ उठा सकें। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है। विधायक ईश्वर सिंह ने गांव अरनौली में पशु अस्पताल व अमृत सरोवर का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को कहा कि करोड़ों रुपये की धनराशि से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। बारीकी से लोगों की समस्याओं को समझ कर, उन समस्याओं को समयबद्ध निपटाया जा रहा है। अधिकारियों व कर्मचारियों को पहले से ही निर्देश जारी किए हैं ताकि विकास कार्यों में कोई भी लापरवाही न बरती जाए, बल्कि जितने भी कार्य किए जाएं वह गुणवत्तापरक रहें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी सामूहिक समस्याओं को मेरे समक्ष रखें, ताकि जल्द से जल्द उनका निदान हो सके। बिजली, पानी, सड़कों, स्वास्थ्य व अन्य मूलभूत समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है, यदि कहीं से भी समस्याएं संज्ञान में आती है तो तुरंत समाधान करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि गांव अरनौली में सामुदायिक भवन, अरनौली से उपली पंजाब बोर्डर तथा अरनौली से डेरा सिंहवाला तक की सड़क, अरनौली सब यार्ड, तालाबों का सुदृढ़ीकरण, सरकारी स्कूल में लैब आदि कार्यों को करवाया गया है।

 

विधायक रामकुमार कश्यप ने विकसित भारत संकल्प जन संवाद यात्रा में गांव संगोही व चुरनी में जनसंवाद किया
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- विधायक श्री रामकुमार कश्यप ने सोमवार को श्विकसित भारत संकल्प जन संवाद यात्राश् में गांव संगोही व चुरनी में पहुंचकर लोगों के साथ जन संवाद किया और लोगों को सरकार की सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। विधायक ने कहा कि इस संकल्प यात्रा के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर अधिकारियों के सहयोग से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। विधायक श्री रामकुमार कश्यप ने कहा कि अब हरियाणा में एक लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले परिवार की बेटी को कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, इसके लिए मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब परिवार जिन के घर में कोई नौकरी नहीं है, ऐसे उम्मीदवारों को 5 अंक अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उद्देश्य है कि प्रत्येक परिवार में चूल्हा जले, इसके लिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम में एक लाख 80 हजार रुपए से कम आय के परिवार को अतिरिक्त अंक अधिक मिलेंगे। विधायक श्री रामकुमार कश्यप ने कहा कि गरीब लोगों को आत्म निर्भर बनाने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाकर सरकार स्वरोजगार से जोड़ रही है। ऋण उपलब्ध करवाने के लिए गांरटी सरकार दे रही है और ऋण पर जो ब्याज लगेगा वह भी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के उद्देश्य से प्रदेश में करीब 5 हजार सहायता समूह बनाए गए हैं। विधायक रामकुमार कश्यप ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बताया कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों को मान्यता प्राप्त प्राईवेट विद्यालयों में पढ़ने के लिए समान प्रदान करने के उद्देश्य से श्चिरागश् के नाम से महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र से जोड़कर पात्र लाभार्थियों को घर बैठे 397 योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है और बुजुर्गों को पेंशन बनवाने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, उनकी आयु 60 वर्ष पूरी होने पर स्वयं ही पात्र व्यक्ति की पेंशन लगाई जा रही है। इसी प्रकार कौशल रोजगार निगम के माध्यम जिन बीपीएल परिवारों की वार्षिक आमदनी एक लाख 80 हजार रूपये से कम है उन परिवारों उम्मीदवारों को नौकरियों में प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि 2047 तक भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बने। विधायक ने बताया कि हमें अपने खान-पान में मोटे अनाज का अधिक प्रयोग करना चाहिए ताकि हम निरोगी रहें। विधायक रामकुमार कश्यप ने इस मौके पर लोगों की समस्याएं सुनी और लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनकी सभी मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रख कर उन्हें जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे। विधायक कश्यप ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में गांव संगोही के निवासियों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन भी वितरित किए। इसी प्रकार मौके पर कइयों की बुढ़ापा पेंशन भी बनाई गई। आयुष्मान कार्ड के तहत आंखों एवं अन्य बीमारियों के निशुल्क इलाज के लिए निवासियों ने सरकार का धन्यवाद किया। विकसित भारत संकल्प जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं के माध्यम से दिए जा रहे लाभ की भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती के अवसर पर जींद में हुआ भव्य कार्यक्रम
जींद जिले को मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात
जींद शहर को नरवाना ब्रांच के माध्यम से भाखड़ा मेन लाइन का मिलेगा पानी, 388 करोड़ रुपये की लागत से नहर आधारित पेयजल आपूर्ति परियोजना का किया शिलान्यास
नरवाना की विभिन्न कॉलोनियों में सीवरेज व्यवस्था भी होगी सुदुढ़, 75.87 करोड़ रुपये होंगे खर्च
मुख्यमंत्री ने जींद जिले के लिए 590 करोड़ रुपये की कुल 39 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती के अवसर पर जींद जिले को बड़ी सौगात देते हुए जींद शहर में पेयजल आपूर्ति में संवर्धन के लिए नरवाना ब्रांच से भाखड़ा मेन लाइन का पानी उपलब्ध करवाने के लिए 388 करोड़ रुपये की लागत से नहर आधारित पेयजल आपूर्ति परियोजना का शिलान्यास किया। इससे लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्धता में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने आज जींद जिले के लिए कुल 590 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें लगभग 51 करोड़ रुपये की 8 परियोनाओं का उद्घाटन व 539 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इन परियोजनाओं से जींद जिलावासियों को काफी लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नगर परिषद कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इसी प्रकार, 3 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से जींद- हांसी सड़क के चैड़ाकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य, 2 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से जींद-भिवानी सड़क की विशेष मरम्मत, 7 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से कालवा-कालावटी-भुटानी-हाट सड़क की विशेष मरम्मत, 5 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से कुरड़ वाया मलार, रोजला सड़क के चैड़ाकरण व सुदृढ़ीकरण, 7 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से पिल्लूखेड़ा मंडी से भेरों खेड़ा-धड़ौली-भरताना-ललित खेड़ा सड़क का सुधार कार्य का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने आसन व शिवा गांव में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए आसन गांव वॉटर वर्क्स के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया। इस पर लगभग 5 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत आएगी।
539 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने 388 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से जींद शहर के लिए पेयजल आपूर्ति परियोजना, 75 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से नरवाना की विभिन्न कॉलोनियों में सीवरेज व्यवस्था को सुदुढ़ करने, 3 करोड़ 82 लाख रुपये की लगात से जींद-जुलानी जानजवाण सड़क की विषेश मरम्मत, 3 करोड़ 85 लाख रुपये की लगात से जींद-सफीदों सड़क से जींद-रोहतक सड़क वाया जींद गोहाना सड़क क्रोसिंग दिल्ली-बठिण्डा रेलवे लाइन सड़क की विषेश मरम्मत, 5 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से कण्डेला पुल से दिल्ली- बठिण्डा रेलवे लाइन पुल तक नहर के दोनों तरफ सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली प्राइमरी स्कूल से जुलानी माइनर तक सड़क का निर्माण, 1 करोड़ 12 लाख रुपये की लगात से मेन जुलानी सड़क से नरवाना सड़क तक सड़क का निर्माण, 46 लाख रुपये की लागत से पाण्डु द्वार का निर्माण, 81 लाख रुपये की लागत से जयंती देवी द्वार का निर्माण, 40 लाख रुपये की लागत से एकलव्य स्टेडियम में सिंथैटिक ट्रैक का निर्माण, 78 लाख रुपये की लागत से भिवानी रोड़ पर पार्क के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी गई है। श्री मनोहर लाल ने 78 लाख रुपये की लागत से खोखरी माइनर की बुर्जी संख्या 0 से 5500 टेल तक के पुनर्निर्माण कार्य, 11 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से हांसी ब्रांच की बुर्जी संख्या 183000 से 198000 तक के पुनर्निर्माण कार्य, 4 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से जयंती देवी मंदिर के नजदीक छठ पूजा घाट का निर्माण, 8 करोड़ 21 लाख रुपये से जींद शहर में श्यामनगर व अन्य सीवर लाइन का सुधार, 2 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से भिंडराला-मुआना सड़क का निर्माण, 1 करोड़ 64 लाख रुपये से छापड़-बुड्डा खेड़ा सड़क का निर्माण, 6 करोड़ 17 लाख रुपये से जामणी-भम्भेवा सड़क की विषेश मरम्मत, 46 लाख रुपये से जींद- सफीदों सड़क से रजाणा कलां सफीदों तक सड़क की विषेश मरम्मत, 2 करोड़ 63 लाख रुपये से जामणी-रिटोली सड़क की विषेश मरम्मत, 77 लाख रुपये से गंगोली-भागखेड़ा सड़क की विषेश मरम्मत, 36 लाख रुपये की लागत से धातरट- वाटरवर्क्स सड़क की विषेश मरम्मत के कार्य का भी शिलान्यास किया। इसी प्रकार, 85 लाख रुपये की लागत से बागड़ू कलां-आंचरा खुर्द सड़क को मजबूत व चैड़ा करना, 60 लाख रुपये से आंवली खेड़ा सड़क को मजबूत व चैड़ा करना, 80 लाख रुपये से भूरेण सड़क को मजबूत व चैड़ा करना, 43 लाख रुपये से आफताब गढ़ सड़क को मजबूत व चैड़ा करना, 18 लाख 29 हजार रुपये से जींद-सफीदों सड़क से बहादुरगढ तक सड़क को मजबूत व चैड़ा करना, लगभग 2 करोड़ रुपये से पानीपत असंध सड़क से मलीकपुर सड़क तक सड़क को मजबूत व चैड़ा करना, लगभग 2 करोड़ रुपये से पानीपत असंध सड़क से धर्मगढ़ तक सड़क की विषेश मरम्मत, 53 लाख रुपये से रामनगर-हडवा तक सड़क की विषेश मरम्मत तथा 1 करोड़ रुपये की लागत से हाट-रामनगर सड़क की विषेश मरम्मत के कार्य की आधारशिला रखी गई।

 

हरियाणा में पहली बार राज्य स्तर पर मनाई गई संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज को दी कई सौगातें
4 दिसंबर को हरियाणा सरकार के कैलेंडर में संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में विशेष दिवस के रूप में लिखा जाएगा
सैन समाज के परंपरागत कार्यों की दक्षता व प्रशिक्षण के लिए खोले जाएंगे 4 केश कौशल विकास केंद्र
जींद में जेडी-7 रोड, गोहाना रोड स्थित कोर्ट के सामने चैक का नाम संत शिरोमणि सैन जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा
जींद के श्री धन्ना भगत मेडिकल कॉलेज परिसर में एक भवन का नाम संत शिरोमणि सैन जी महाराज रखा जाएगा
जींद में समाज की धर्मशाला के लिए मुख्यमंत्री ने की कुल 32 लाख रुपये के अनुदान की घोषणा
चंडीगढ़, 04 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा में संत-महापुरुषों की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत आज पहली बार संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती मनाई गई। जिला जींद में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने सैन समाज को कई सौगातें दी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने लगभग 590 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार के कैलेंडर में 4 दिसंबर को संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में विशेष दिवस के रूप में लिखा जाएगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सैन समाज के परंपरागत कार्यों की दक्षता व प्रशिक्षण के लिए गुरुग्राम, हिसार, रोहतक और अंबाला में 4 केश कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों की सफलता के बाद आवश्यकतानुसार और केंद्र भी खोले जाएंगे। श्री मनोहर लाल ने समाज की मांग पर घोषणा करते हुए कहा कि अभी तक सैन समाज का नाम सैन के साथ-साथ नाई शब्द भी लिखा जाता है। लेकिन हरियाणा सरकार ने सैन नाम से अलग पहचान देने के लिए केंद्र सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा है।
जेडी-7 रोड, गोहाना रोड स्थित कोर्ट के सामने चैक का नाम संत शिरोमणि सैन जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा
मुख्यमंत्री ने जींद में जेडी-7 रोड का नाम तथा गोहाना रोड स्थित कोर्ट के सामने चैक का नाम संत शिरोमणि सैन जी महाराज के नाम पर रखे जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चैक पर संत शिरोमणि सैन जी महाराज की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि भिवानी व करनाल में भी समाज किसी सड़क या चैक की पहचान कर सरकार को बताएं तो उनका नाम भी संत शिरोमणि सैन जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने जींद के श्री धन्ना भगत मेडिकल कॉलेज परिसर में एक भवन का नाम संत शिरोमणि सैन जी महाराज के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जींद जिला में समाज को प्लॉट के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पोर्टल पर आवेदन करना होगा, तो उन्हें प्लॉट आवंटित किया जाएगा और इस प्लॉट पर धर्मशाला के निर्माण के लिए सांसद की ओर से 11 लाख रुपये तथा अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपये सहित कुल 32 लाख रुपये के अनुदान देने की घोषणा की।
संतों-महापुरुषों की जयंतियों, शताब्दियों को राज्य स्तर पर मनाया जा रहा है
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत शिरोमणि सैन जी महाराज ने अपने जीवन में जन-जागरण का कार्य किया और सेवा भावि व्यक्तित्व के रूप में ख्याति प्राप्त की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब हमारी सरकार आई, तब हमने यह पाया कि राजनीतिक लोग समाज के संतों-महापुरुषों को भूल गए हैं, लेकिन हमने संतों की शिक्षाओं व आदर्शों को प्रेरणा के रूप में लोगों तक पहुंचाने के लिए संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना चलाई। इसी योजना के तहत आज का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस योजना के तहत समाज के सभी संतों-महापुरुषों की जयंतियों, शताब्दियों को राज्य स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को समाज के सहयोग से ही दूर किया जा सकता है। इसका सफल उदाहरण बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है। समाज के सहयोग से आज हरियाणा बेटियों को बचाने वाला प्रदेश बन गया है। इसी प्रकार, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नशे पर अंकुश लगाने के लिए समाज के लोगों का सहयोग लिया जा रहा है।
गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चलाई अनेक कल्याणकारी योजनाएं
श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। अंत्योदय परिवारों को लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाएं चलाई हैं। आवास योजना, नल से जल, उज्जवला योजना, बिजली कनेक्शन देकर उन्होंने हर गरीब परिवार का कल्याण किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं पर गरीब का अधिकार है, जो उसे मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 40 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खुलवाए हैं, आज कोई परिवार ऐसा नहीं है, जिसका बैंक खाता नहीं है। सरकारी योजनाओं का पैसा सीधा आज लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंच रहा है। गत दिवस आए चुनावों के नतीजों ने यह स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जीत हुई है। हमारी सरकार निरंतर गरीबों, मजदूर, किसानों, जरूरतमंदों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले की सरकारों के मुकाबले वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विकास के दोगुने कार्य हो रहे हैं और कम खर्च पर हो रहे हैं। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा, विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा, यमुनानगर के मेयर श्री मदन चैहान, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व मंत्री श्री कर्ण देव कांबोज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *