इंडो अमेरिकन स्कूल में किया विजेता खिलाड़ियों का सम्मान
झज्जर, 06 दिसंबर, अभीतक:- गत सप्ताह शिरडी महाराष्ट्र में होने वाली बीसवीं जूनियर जंप रोप चैंपियनशिप में इंडो अमेरिकन स्कूल के होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का चरम लहराया। नौवीं कक्षा से निखिल, परीक्षित, रिषभ ने सिल्वर मेडल व कक्षा पांचवीं से टिंकू ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल पहुंचने पर इन विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने तालिया की गड़गड़ाहट से अपनी खुशी जाहिर की। स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने विजेताओं का उनकी इस महान उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को सफलता प्राप्त करने के लिए छात्र प्रतिशत प्रयास करना चाहिए।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता में सुभाष सदन का रहा दबदबा और नेहरू सदन का सुमित बना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
झज्जर, 06 दिसंबर, अभीतक:-आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादनपुर में एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद अंतरसदनीय प्रतियोगिता का आयोजन भव्य वातावरण में किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी उमंग व उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस खेल उत्साह में गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यालय का खेल ध्वज फहराया व मशाल प्रज्वलित कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय के निदेशक श्री अमित गहलावत व संस्था समिति की सदस्या सीजू गहलावत ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलित किया तथा हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा से दूसरी कक्षा तक जिक जैक, हूप दौड़, बॉल एकत्रित करना, 50 मीटर दौड़ का आयोजन किया। तीसरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक 100 मीटर दौड़, रस्सी कूद, नींबू दौड़ व तीन पैर दौड़ का आयोजन किया गया। छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक 200 मीटर दौड़, मटका दौड़, 100 मीटर दौड़, तीन पैर दौड़ व नींबू दौड़ का आयोजन किया गया द्य नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रिले दौड़ ,तीन पैर दौड़, मटका दौड़, भाला फेंक, ऊंची कूद व डिस्कस थ्रो आदि खेलों का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। एक दूसरे सदन से आगे निकलने का अथक प्रयास व अदम्य साहस को देख दर्शक दीर्घा करतल ध्वनियों से गुंजायमान हो उठी। नर्सरी कक्षा से जिक जैक दौड़ प्रतियोगिता में कार्तिक ने प्रथम, सोहम ने द्वितीय तथा दीपांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। के.जी कक्षा से 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अर्जुन ने प्रथम, दिव्यांशु ने द्वितीय तथा कार्तिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पहली कक्षा से हूप रेस में रक्षित ने प्रथम, निशिका ने द्वितीय तथा सनाया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी कक्षा से 50 मीटर दौड़ में दृष्टि ने प्रथम, हयान ने द्वितीय तथा मयंक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीसरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक नींबू दौड़ में तिलक सदन से हंसिका ने प्रथम, सुभाष सदन से वृत्ति ने द्वितीय तथा नेहरू सदन से नव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छठी से आठवीं कक्षा तक 200 मी. दौड़ में गांधी सदन से अर्पिता ने प्रथम, नेहरू सदन से सृष्टि ने द्वितीय गांधी सदन से निशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक 400 मीटर लड़कों की दौड़ में नेहरू सदन से प्रिंस ने प्रथम, तिलक सदन से रोहित ने द्वितीय नेहरू सदन से सक्षम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों की रिले दौड़ में नेहरू सदन का दबदबा रहा। शोट पुट में सुभाष सदन से गगन ने प्रथम, नेहरू सदन से सुमित ने द्वितीय तथा सुभाष सदन ही से धीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लड़कियों की रिले दौड़ में गांधी सदन ने मारी बाजी
ऊंची कूद में नेहरू सदन से प्रिंस ने प्रथम व शिवम ने द्वितीय तथा सुभाष सदन से प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक श्री अमित गहलावत ने खेलों के महत्व को प्रतिपादित किया और सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा शिक्षा समिति की सदस्या श्रीमती सीजू गहलावत ने अपने वक्तव्य में बताया कि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि नए आयाम व उच्च आदर्श भी प्राप्त किए जा सकते हैं। शारीरिक विकास ही बाह्य व आंतरिक व्यक्तित्व को निखार सकता है। विद्यालय के प्राचार्य श्री जयप्रकाश यादव ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समस्त अध्यापकगणों के अथक प्रयासों की सराहना की तथा अनुशासन बनाए रखने पर बच्चों की भूरि – भूरि प्रशंसा की व शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी का आभार प्रकट किया।
एल. ए. स्कूल में साइबर क्राइम एवेरनश प्रोग्राम चलाया गया
झज्जर, 06 दिसंबर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में साइबर क्राइम एवेरनश प्रोग्राम चलाया गया । झज्जर से साइबर क्राइम ब्रांच से पी.एस.आई सतबीर ,पी.एस.आई योगेश व एएसआई मुकेश ने बच्चों को जागरूक किया। साइबर क्राइम टीम का स्कूल में पहुँचनें पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने बुके प्रदान कर स्वागत किया। एएसआई मुकेश ने बताया कि प्रत्येक माह के फर्स्ट वेडनसडे को पूरी टीम मिलकर अलग-अलग जगह पर बच्चों व नागरिकों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया जाता है। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने साइबर क्राइम टीम के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक समय में साइबर क्राइम के बारे जागरूकता बहुत ज्यादा जरूरी है। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। स्कूल एचओडी योगेश्वर कौशिक ने बच्चों को साइबर क्राइम से बचने के लिए बताया। इस अवसर एचओडी पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव के साथ सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
बंबूलिया, कोयलपुर, असधपुर खेड़ा सहित आठ गांवों में सात दिसंबर को पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा -जनसंवाद – डीसी
झज्जर, 06 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद गुरुवार सात दिसंबर को जिला के चार खंडों मातनहेल,माछरौली, बादली और झज्जर खंड के कुल आठ गांवों में पहुंचेगी। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातरू 10 बजे से मातनहेल खंड के गांव बंबूलिया व सासरौली, बादली खंड के गांव गोयला कलां और झज्जर खंड के गांव भदाना में पहुुंचेगी। इसी प्रकार दोपहर बाद दो बजे से मातनहेल खंड के गांव कोयलपुर व कालियावास,माछरौली खंड के गांव असधपुर खेड़ा और झज्जर खंड के गांव खाजपुर में पहुुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
ग्रामीणों का कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि जिला के चार खंडों के सभी आठ गांवों में कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतरू आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया,आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी,अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र , बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
प्रस्तावित कलैक्टर रेट को लेकर एतराज व सुझाव आज से
झज्जर, 06 दिसंबर, अभीतक:- जिला में आगामी वर्ष 2024 के लिए कलैक्टर रेट लागु किए जाने हैं, जिसके चलते आमजन सात दिसंबर गुरुवार से 22 दिसंबर 2023 तक अपने एतराजध्सुझाव लघु सचिवालय गुरूग्राम रोड झज्जर के प्रथम तल पर स्थित मुख्य रजिस्ट्रेशन शाखा में दर्ज करा सकते हैं। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि सब रजिस्ट्रार झज्जर, बहादुरगढ, बेरी, मातनहेल, बादली व संयुक्त सब रजिस्ट्रार साल्हावास से प्राप्त वर्ष 2024 के प्रस्तावित कलेक्टर रेट आमजन के सुझाव व एतराज के लिए पब्लिक डोमेन साईट पर अपलोड किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित कलेक्टर रेट के बारे में किसी भी आमजन को सुझाव व एतराज देना है तो वह 22 दिसंबर तक दर्ज करवा सकते हैं। डीसी ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद कोई भी एतराज या सुझाव मान्य नहीं होगा।
कुंजपुरा सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए 16 दिसंबर तक आवेदन
झज्जर, 06 दिसंबर, अभीतक:- सैनिक स्कूल कुंजपुरा में सत्र 2024-25 में कक्षा छठी और नौवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर 2023 है। इच्छुक विद्यार्थी 16 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कक्षाओं में प्रवेश के लिए 21 जनवरी 2024 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल कुंजपुरा की वेबसाइट ूूू. ेे ानदरचनतं. वतह पर विजिट की जा सकती है।
नागरिकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
यात्रा के आगमन से पात्र लाभार्थियों को गांवों में ही मिल रहा योजनाओं का लाभ
कार्यक्रमों के सांतवे दिन बुधवार को इस्लामगढ़ (छुछकवास), मातनहेल, रूडियावास गांवों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद का जोरदार स्वागत
झज्जर, 06 दिसंबर, अभीतक:- जिला में संचालित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच एक नई उमंग जगी है और अब लोगों की मुश्किलें आसान हो रही हैं। यात्रा के तहत गांव में ही लोगों के घर द्वार पर सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र नागरिको तक पहुंच रहा है। लगभग सभी गांवों में लोग अपना अनुभव सांझा कर रहे हैं। यात्रा के सांतवे दिन बुधवार को इस्लामगढ़ (छूछकवास), मातनहेल, रूडियावास गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस्लामगढ़ (छुछकवास) मातनहेल और रूडियावास गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान ङ्क्षसह बिरधाना और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार ने ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई। इन कार्यक्रमों में पूर्व मंत्री कांता देवी,महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान ने भी भाग लेकर ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा -जनसंवाद कार्यक्रम से अवगत कराया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा से होगा गांव का कायाकल्प
गांव इस्लामगढ और रूडियावास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान ङ्क्षसह बिरधाना ने कहा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों पहुंचाने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र को क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से ना केवल लोगों की समस्याओं समाधान होगा और सरकारी योजनाओं की पहुंच प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक होगी, बल्कि यात्रा ग्रामीण क्षेत्र का कायाकल्प करने में अहम साबित होगी और विकसित भारत के सपने को साकर करने में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा में अब लोगों की उपस्थित बढ़ती जा रही है और उसी अनुसार लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास रहेगा।
हरेक जरूरतमंद को विकास की पंक्ति में आगे लाने के लिए सरकार सजग – डा राकेश
गांव मातनहेल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डा राकेश कुमार ने कहा कि हरेक जरूरतमंद व्यक्ति को विकास की पंक्ति में आगे खड़ा करना भाजपा सरकार का लक्ष्य है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार का आर्थिक उत्थान करना है। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने 9 वर्ष में जितने भी विकास कार्य किए हैं उन योजनाओं का लाभ लोगों को इस यात्रा के माध्यम से घर पर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम से गांव-गांव आमजन को जहां योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में प्रधानमंत्री निरंतर कार्यरत हैं। इस दौरान पार्टी प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार ने क्षेत्र के गांवों में हुए विकास कार्य की जानकारी दी।
विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं का दिया लाभ
इस्लामगढ,मातनहेल और रूडियावास गांवों में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सीएससी, जिला समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग सहित जिला प्रशासन के अन्य विभागों ने अपनी स्टालें लगाई हुई थीं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग की ओर से यहां चिकित्सा कैंप लगाए गए। मुख्य अतिथियों ने स्टालों का अवलोकन करते हुए आमजन को लाभ के लिए प्रेरित किया। योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के सहित अन्य विकास गीतों की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
नमो ड्रोन दीदी द्वारा दिखाई गई कार्यविधि
संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांवों में ग्रामीणों ने पहली बार देखा कि एक ड्रोन का उपयोग कृषि कार्य में किस प्रकार से किया जा सकता है। ड्रोन के द्वारा दस लीटर के टैंक से चंद मिनटों में एक एकड़ की फसल में दवाई का छिडकाव हो सकता है। इस ड्रोन का फायदा है कि किसान को फसल के बीच जाने की आवश्यकता नहीं है और दवाई का फसल के पत्तों पर सही ढ़ंग से छिडकाव होता है। साथ ही पानी और समय की बचत होती है। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सरकार की अलग-अलग योजनाओं की खासियत बताई। उन्होंने अपनी कहानी बताते हुए नागरिकों को समझाया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं बल्कि अधिकतर योजनाएं व सेवाएं अब सरल हरियाणा पर ऑनलाइन उपलब्ध है। नागरिक अपने खुद के मोबाइल या कंप्यूटर अथवा किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है। योजनाओं का लाभ लेना अब बहुत ही आसान हो गया है।
कार्यक्रमों में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस मौके पर गांव मातनहेल की सरपंच विजयलता, गांव इस्लामगढ़ (छूछकवास) के सरपंच महाबीर सिंह यादव,गांव रूडियावास की सरपंच सुमन देवी, सरपंच बीड़ छुछकवास अभिमन्यु, जिला पार्षद वीरभान सिंह, डीपी कौशिक, डीडीपीओ ललिता वर्मा, बीडीपीओ राजाराम, काडा के एक्सईएन मनीष अहलावत, डीडीए डा जितेंद्र सिंह, समाजसेवी नसीब सिंह, लायकराम, रामकिशन, जिला समाज कल्याण अधिकारी बीरेंद्र यादव सहित अनेक गांवों के गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम
हर व्यक्ति के सहयोग से विकसित राष्ट्र बनेगा भारत – नरेश कौशिक
बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम में गांव बालौर और ईस्सरहेड़ी के ग्रामीणों से किया जनसंवाद
बहादुरगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जनसेवा को लेकर सजग है। आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिले,इसके लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है। पूर्व विधायक बुधवार को गांव बालौर और ईस्सरहेड़ी में आयोजित विकसित भारत-संकल्प यात्रा- जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे। पूर्व विधायक ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडना है। साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडकर लाभान्वित किया जा रहा है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। दोनों गांवों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क, एक्स सर्विस मेन व सर्विस मैन के लिए हेल्प डेस्क भी लगाई गई। इस बीच पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों का प्रसारण दिखाया गया।
कार्यक्रमों में ये अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सोनू मान,मंडल महामंत्री वीर कुमार, वाइस चैयरमैन पालेराम शर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, मंडल उपाध्यक्ष उमेश सहगल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता रितेश यादव, एसईपीओ पूनम देवी, ग्राम सचिव प्रदीप कुमार, देवेंद्र, संजय,जोगेंद्र,गांव ईस्सरहेड़ी की सरपंच मौसमी देवी, पंच आजाद सिंह, सूरज नंबरदार, कृष्ण, प्रहलाद मास्टर, रामदयाल, वेदप्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर जी आधुनिक राष्ट्र के ऐसे महानायक थे – राज्यपाल
चण्डीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर जी आधुनिक राष्ट्र के ऐसे महानायक थे, जिन्होंने राष्ट्र को शिक्षित, संगठित व संघर्ष करने का रास्ता दिखाया। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह उद्गार बुधवार को हरियाणा राजभवन में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के उपरांत अपने संबोधन में व्यक्त किए। राज्यपाल हरियाणा ने बाबा साहेब को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को अर्थ, विधि, सामाजिक न्याय, राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनकी दूरगामी दृष्टिकोण और गहन शोध के लिए जाना जाता है। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का कहना था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। उनके जीवन का मात्र एक लक्ष्य समाज के शोषित वर्गों को न्याय दिलाना था, जिसके लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज और देश की उन्नति के लिए प्रत्येक नागरिक को शिक्षित होने का मूलमंत्र दिया है जिससे देश के युवा शिक्षित और संस्कारी होकर समाज के विकास में अपना योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि हमे डॉ भीमराव अंबेडकर जी द्वारा अपनाए गए सिद्धांतों तथा उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश में पिछड़े एवं अनुसूचित वर्ग के लोगों की हर संभव मदद के लिए आगे आना होगा। यही बाबा साहेब को राष्ट्र की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, एडीसी अर्श वर्मा, ओएसडी श्री बखविंदर सिंह, सीडीएच जगन बैंस तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
देश को विकसित बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़े युवा पीढ़ी – धनखड़
गांव पाटौदा और सिलानी जालिम में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में पंहुचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
जनकल्याण की दिशा में अच्छा कार्य कर रही मोदी-मनोहर सरकार -बोले धनखड़
झज्जर, 06 दिसंबर, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अमृत काल की पीढ़ी है। युवा पीढी देश को विकसित बनाने का संकल्प लेते हुए अपना योगदान दे। श्री धनखड़ बुधवार को गांव पाटौदा और सिलानी जालिम गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने युवा पीढी का आहवान कि वे विकसित भारत का सपना देखते हुए संकल्प लें और उसे सिद्धि में बदलने की दिशा में काम करें। राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकारें जनकल्याण की दिशा में अच्छा कार्य कर रही हैं। यही कारण है कि आज विश्व में भारत का ढंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का काम हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना,स्टार्टअप इंडिया,जल जीवन मिशन,प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि साढे नौ वर्ष पहले पूर्व की सरकारों के समय गैस कनैक्शन के लिए लाईनें लगती थी, आज घरों तक गैस कब पहुंचती है किसी को पता नहीं चलता है, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।
दूनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में देश अग्रसर
राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि पहले भारत की विकासशील देशों की श्रेणी में गिनती होती थी, आज हम गाड़ी और मोबाइल फोन बनाने में तीसरे पायदान पर हैं, रूपयों के मामले में इंगलैंड भारत से पीछे है। भारत सकल घरेलू उत्पाद में दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है । मोदी के सशक्त नेतृत्व में अपना देश जल्द ही जापान व जर्मनी जैसे विकसित देशों को पीछे छोडकर हम दूनिया की तीसरी नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। धनखड़ ने कहा कि आज भारत दवाई निर्माण व निर्यात में दुनिया का अग्रणी देश बना हुआ है, अमेरिका जैसे देश भारत की दवाइयों पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति है कि देश की प्रगति का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पंहुचे और प्रत्येक व्यक्ति खुशहाल हो। देशभर में आमजन को सस्ती दवाएं मिलें,इसके लिए सरकार द्वारा 25 हजार जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं। इतना ही नहीं महिलाओं के लिए नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम की शुरूआत की गई है,जिसके चलते महिलाओं को ड्रोन का प्रशिक्षण देकर निपुण बनाया जाएगा।
राष्ट निर्माण के लिए माई भारत पोर्टल पर प्रत्येक युवा कराए पंजीकरण
मुख्य अतिथि औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के भरपूर अवसर देने के लिए मेरा युवा भारत पोर्टल शुरू किया है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को माई भारत पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना चाहिए। इस पोर्टल के माध्यम से मेरा भारत संगठन युवाओं को ऐसा अवसर देगा, जिसमें वह अपनी कौशल क्षमताओं को निखारने और उसका उपयोग करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे। इससे युवाओं को दोहरा फायदा होगा, राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनेंगे और स्वयं के विकास में भी मदद होगी।
मोदी-मनोहर सरकार में घर द्वार तक पहुंच रही योजनाएं
राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने पीएम मोदी जी की गांरटी यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार से जुड़े कार्य के लिए हम दफ्तरों में जाते हैं,और अपना काम कराने की कोशिश करते हैं,मगर आज सभी कार्यालय पाटौदा और सिलानी जालिम गांव आएं हैं और देश के हर गांव में जाएंगे। पीएम मोदी जी पहल पर सरकार योजनाओं का लाभ देने के लिए आपके दरवाजे पर आ रही है। मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है। धनखड़ ने कार्यक्रम में रामभतेरी और मिथलेश सहित चार महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस के कनेक्शन सौंपे और विभिन्न लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। इसी तरह दोपहर बाद माछरौली खंड के गांव लुहारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन आयोग के पूर्व चैयरमैन दिनेश शास्त्री बतौर मुख्य वक्ता पंहुचे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यात्रा के माध्यम से ना केवल लोगों की समस्याओं समाधान होगा बल्कि सरकारी योजनाओं की पहुंच प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक होगी। यह यात्रा ग्रामीण क्षेत्र का कायाकल्प करने में अहम साबित होगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकर करने में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा में अब लोगों की उपस्थित बढ़ती जा रही है और उसी अनुसार लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास रहेगा। कार्यक्रमों में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका,एसडीएम विशाल कुमार, गांव पाटौदा के सरपंच गोबिंद,गांव लुहारी के सरपंच राजेंद्र सिंह,गांव सिलानी जालिम के सरपंच महाबीर सिंह, बीडीपीओ माछरौली उमेद सिंह,बीडीपीओ झज्जर पूजा शर्मा, सीएमओ डा ब्रह्दीप सिंह,बीडीसी चैयरमैन धर्मेंद्र चैहान, सरपंच कुलाना भीष्मपाल, प्रदीप सरपंच कोका, जयभगवान रोहिल्ला, विनोद भटेडा, सिंचाई विभाग के एसडीई अनिल कादयान, एसईपीओ अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कानोंदा के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे दिन प्रतिदिन कीचड़ में गिरकर हो रहे हैं घायल
बहादुरगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- बहादुरगढ़ उप मंडल के गांव कानोंदा के एसडीएम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे दिन प्रतिदिन कीचड़ में गिरकर हो रहे हैं घायल। यह कहना है दलित महासभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र लुखड का। उन्होंने बताया कि गांव के एसडीम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल मेंआते व जाते वक्त कीचड़ में गिरकर घायल हो रहे हैं। क्योंकि जिस समय बच्चों की छुट्टी होती है बच्चों को घर जाने की बहुत ही जल्दी होती ह।ै जिसके कारण धक्का मुक्की होने से हर रोज छोटे छोटे बच्चे कीचड़ में गिरने के कारण घायल हो जाते हैं। जिससे परिवार वालों में गली को लेकर रोस बना हुआ है। बच्चों के अभिवादकों जिसमें नरेंद्र कुमार, सतीश कुमार, आजाद सिंह, राकेश, संतोष देवी, रामरति, सरोज एवं सुदेश आदि ने सरकार एवं प्रशासन से एसडीएम स्कूल वाली गली को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है। अभिवादको का यह भी कहना है कि वे गांव के सरपंच, ब्लॉक समिति के मेंबर, एवं जिला परिषद के पार्षद के साथ-साथ बहादुरगढ़ के एसडीएम एवं जिला के उपायुक्त से भी गली को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है। जिससे स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चों की भगदड़ के कारण छोटा बच्चा या बच्ची कीचड़ में गिरने से घायल ना हो सके।
एचडी स्कूल बिरोहड़ की लाडली अन्नू पंवार खाचरौली भविष्य में बनेगी भारतीय पहलवानः- बलराज फौगाट
झज्जऱ, 06 दिसंबर, अभीतक:- गांव बिरोहड़ के एचडी पब्लिक स्कूल की छात्रा अन्नू पंवार खाचरौली ने एक बार फिर किया सबको गौरवान्वित। आपको जानकर हर्ष होगा कि चार दिसंबर को निडाणी जिला जींद में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महाकुंभ चैम्पियनशिप की कुश्ती प्रतिस्पर्धा के पचपन किलो ग्राम भारवर्ग मे अन्नू पुत्री श्रीभगवान खाचरौली, कक्षा बारहवीं कला संकाय ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपने स्कूल का, अपने माता-पिता का, अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस सफलता में पिता जी श्रीभगवान व माता सोनु का विशेष सहयोग रहा। इनके पिता जी एक पिता भी हैं और एक कोच के बराबर बारीकी से खानपान और कुश्ती के दाव पर भी ध्यान रखते हैं। इनके पिता ने बताया कि 19 नवंबर 2023, रविवार को जयवीर अखाड़ा बुपनिया में आयोजित महाकुंभ प्रतियोगिता में 55 किलो भार वर्ग में अन्नू ने पहला स्थान हासिल किया। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर विद्यालय परिवार की तरफ से अन्नू का हार्दिक स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में उत्सव का माहौल बना रहा। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्राचार्या नमिता दास ने कहा कि हमें अन्नू की खेल प्रतिभा पर गर्व है और हम उसे व उसके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। अन्नू खेल के साथ-साथ स्कूल में होने वाली गतिविधियों में भी भाग लेती है और स्थान प्राप्त करती है। पढ़ाई में भी अच्छे अंक प्राप्त कर रही है। वह पहले कई बार पदक प्राप्त कर चुकी है। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने भी बीटिया व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और बताया कि कुश्ती एक उत्कृष्ट शारीरिक व्यायाम है जो शारीरिक क्षमता, स्थायित्व और सहनशीलता को बढ़ाता है। इससे हृदय की सेहत मजबूत होती है और मोटापे को कम करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही, यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनोबल को बढ़ाता है और अच्छे संघर्ष और जीत की भावना को विकसित करता है। यह एक सस्ता और सुलभ खेल है जिसे आम लोग आसानी से खेल सकते हैं। इसलिए यह खेल बच्चों और युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है और उन्हें उच्च स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्रदान करता है। स्कूल की ओर से उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, सुंजीत पीटीआई, कोच अमन राणा, अध्यापक हरिओम शास्त्री, मुकेश कुमार, मनोज वाशिष्ठ, सीमा मलिक, प्राथमिक विभाग प्रभारी पूजा शर्मा, जितेन्द्र सहरावत, संदीप भारद्वाज, मोनिका पूनिया, विवेक सर आदि समस्त स्टाफ ने अन्नू को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं ।
सरकार की वायद खिलाफत को लेकर 10 दिसम्बर को रोडवेज कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे- जयकुंवार दहिया
28 दिसंबर को रोडवेज कर्मचारी करेंगे एक दिवसीय हड़ताल-सतबीर मुंढाल
झज्जऱ, 06 दिसंबर, अभीतक:- आज हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजि०न०1 ( संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ) झज्जर डिपो कमेटी द्वारा यूनियन कार्यालय में डिपो कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान विजय माजरा ने की एवं संचालन डिपो सचिव दिनेश डीघल ने किया। मीटिंग में राज्य उप प्रधान जयकुंवार दहिया, प्रवीण डीघल,राज्य कार्यालय सचिव सतबीर मुंढाल, एवं केंद्रीय कमेटी सदस्य महिपाल दूबलधन विशेष रूप से उपस्थित रहे। जयकुंवार दहिया, प्रवीण डीघल, सतबीर मुंढाल एवं महिपाल ने मीडिया के साथीयों कों बताया की हरियाणा सरकार रोडवेज कर्मचारियों के मांग मुददे लेकर गंभीर नहीं है,कर्मचारियों के अर्जित अवकाश में कटौती कर जले पर नमक डालने काम किया गया हैं, कर्मशाला के कर्मचारियों को सदियों से मिलने वाले त्योहारों की छुट्टी बंद कर भददा मजाक किया है, लगातार 7 वर्ष के कर्मचारियों के दिपावली पर दिऐ जाने वाले बोनस को डकार गई है,न्यायालय के निर्णय के बाद भी कर्मचारियों को जवाईनिंग तिथि से पक्का नही किया जा रहा, परिवहन मंत्री से सांझा मोर्चा की कई दौर की वार्तालाप के बावजूद सहमति के बावजूद आदेश जारी नही किये जा रहे, कुछ आदेशों को जारी किया। उनकी पालना विभाग के आला अधिकारियों द्वारा नहीं कि जा रही। नेताओं ने बताया की हरियाणा सरकार समय रहते हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा से वार्तालाप के जरिये मांगों का समाधान नहीं करती तो आने वाली 10 दिसंबर को रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर करनाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हजारों कर्मचारी प्रर्दशन एवं घेराव कर रोष प्रकट करेंगे। इस दौरान होने वाली क्षति पूर्ति की जिम्मेदारी स्वयं हरियाणा सरकार की होगी।कर्मचारी नेताओं ने कडे शब्दों में सरकार की निंदा करते हुए यह भी बताया की हरियाणा सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ियल रवैया अपनाते हुए अपनी कुंभकर्णी नींद से नहीं जागी तो रोडवेज कर्मचारी जनता के सहयोग से 28 दिसम्बर को एक दिन की चक्का जाम हड़ताल करते हुए आगामी आंदोलन का बिगुल बजाने का काम करेंगे। जयकुंवार दहिया, सतबीर मुंढाल एवं विजय माजरा ने बताया की रोडवेज का कर्मचारी सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा जनहित में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कमेटी के सदस्यों के साथ मिल कर सर्व कर्मचारी संघ गांव की ओर कार्यक्रम में पंचायत के सदस्य जिसमें पंच, सरपंच, पार्षद, जिला पार्षदों से अपनी मांग मुददौं पर लिखित रेजुलेशन लेकर सहयोग की अपील करते हुए आने वाले समय मे बोट की चोट मारने का काम किया जाएगा। नेताओं द्वारा हरियाणा सरकार से यह भी मांग की जाती हैं कि विभाग में आने वाली 375 इलेक्ट्रिक बसों को प्राईवेट मालिकों को प्रमीट देने के वजाय हरियाणा रोडवेज के बेड़े में लेकर विभाग में कर्मचारियों की पक्की भर्ती की जाए जिससे रोडवेज का कर्मचारी हरियाणा सहित देश वासियों को उचित परिवहन सेवा दै सके। मीटिंग में अमरपाल, जयबीर, बिजेंद्र, दीपक, निटटू, भोलूराम, विक्रम, कर्मवीर, अजीत कुमार, अश्वनी, राजेश कुमार, जगपाल, संजीत आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
सविंधान निर्माता डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर रंगोली रेखाचित्र बनाकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
झज्जऱ, 06 दिसंबर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर सविंधान निर्माता डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर जी के 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशाल रंगोली रेखाचित्र बनाकर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनकों कोटि-कोटि नमन किया। मुकेश शर्मा ने बताया कि विलक्षण प्रतिभा की धनी डॉ भीमराव अंबेडकर जी भारतवर्ष महापुरुष थे। उनको भारत का सर्वोच्च पुरस्कार भारतरत्न से अलंकृत किया गया था। एक साधारण परिवार में जन्म लेकर वह अपनी शिक्षा के आधार पर विश्वभर अपनी महानतम पहचान बना पाए। पूरा भारत राष्ट्र उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा। इस चैपाल रंगोली में,पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, राजेश्वर वशिष्ठ, रामवतार शर्मा, नरेंद्र वशिष्ठ, ओमबीर कौशिक, नशीब कौशिक, रमेश कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा, धर्मेन्द्र मास्टर आदि मौजूद रहे।
माचाड़ी कस्बे के जय मां कैला विजासन व ज्वाला माता के मंदिर पर किया खाटें बाजरे का आयोजन
नागपाल शर्मा की रिपोर्ट।
माचाड़ी अलवर, 06 दिसंबर, अभीतक:- माचाड़ी कस्बे के सीनियर सेकेंडरी विधालय के खेल मैदान के पीछे बने जय मां कैला विजासन व ज्वाला माता के मंदिर पर सैनी समाज के राम स्वरूप सैनी, ठेकेदार श्रीनारायण सैनी, संतु सैनी, बिजेंदर सैनी, मोती सैनी, नेतराम सैनी, महेंद्र सैनी, राकेश सैनी, मनीष सैनी, राजू सैनी, लोकेश सैनी, राजेश सैनी, राहुल सैनी, प्रिंस सैनी द्वारा खाटें बाजरे का आयोजन किया गया। इस दौरान सबसे पहले माता की पूजा अर्चना कर माता के भोग लगाया उसके बाद पंगत बैठाकर सभी को खाटें बाजरे का प्रसाद वितरण किया। दूर दूर से श्रद्धालुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया और प्रसाद की सराहना की। इस अवसर पर नागराज शर्मा,भोलू सैनी, रतनलाल सैनी, आरडी सैनी, प्रेम सैनी,डालचंद सैनी, डीसी सैनी, सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
सुखदेव सिह गोगामेडी की हत्या को लेकर राजपूत समाज के लोगो ने बाजार बंद करवा कर किया विरोध प्रदर्शन,
पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाये नारे
नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 06 दिसंबर, अभीतक:-रैणी उपखंड क्षेत्र के रैणी, गढ़ीसवाई राम, माचाडी पिनान, पाटन सहित आस-पास के क्षेत्रों में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजपूत समाज के जुझारू नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर मे घुस कर अज्ञात हमलावरो ने मगलवार को निर्मम हत्या करने के बाद पूरे राजस्थान प्रदेश के राजपूत समाज के लोगो मे आक्रोस है। इसी को लेकर गढ़ीसवाईराम, पिनान, माचाडी, रैणी, पाटन मे तथा झाकड़ा, खेड़ामंगलसिंह, गोठड़ा, पाली, मूंडीया, नीमड़ीवाला, टोड़ाज्ञयानसिंह, बिदरका, बहडको, सालोली सहित दर्जनो गाँवो के सैकडो की संख्या मे राजपूत समाज के लोगो ने इक्ठ्ठा हो कर बाजार बंद करवाये और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारो को पकडने सहित पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बस स्टैड़ सहित मुख्य बाजारों मे प्रदर्शन किया। तथा पुलिस चैकी पर पहुॅच कर चैकी इंचार्ज को राज्यपाल के नाम ज्ञापन लिख कर सौपा जिसमे आरोपियो को शिघ्र पकडने की मांग की। हत्यारो को शिघ्र नहीं पकड़े जाने पर आन्दोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि श्री कांत सैदावत, बजरंगसिंह झाकड़ा, श्यामसिंह चैहान, दिनेश सिंह चैहान, भरतसिंह खेड़ा,संदीप सिह बहडको, सजन सिंह, सुरेन्द्र सिंह टोडाज्ञयान सिंह,अजय सिंह, सोनू सिंह, जीत सिंह नरूका, देवेन्द्र सिंह,गोपाल सिंह गोठड़ा, नवलसिंह, मुकेश सिंह, नन्दसिंह राठौड़, विवेकसिंह, रतनसिह,करण सिंह पाटन, रैणी सरपंच, रविंद्र सिंह माचाड़ी, चंद्र सिंह, बचन सिंह, नागराज शर्मा, माचाडी सरपंच प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या मे राजपूत समाज के लोग व अन्य समाज के लोग साथ थे।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर महिला मोर्चा ने श्रद्धांजलि अर्पित की
रेवाडी, 06 दिसंबर, अभीतक:- बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता दांगी के दिशा निर्देशानुसार, हमारे राष्ट्रीय गौरव, भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि हेतु समस्त महिला मोर्चा के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ कविता रेवाड़ी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में, लोकसभा प्रभारी श्रीमती विधु कालरा के सानिध्य में एवं हमारे मंडल अध्यक्ष श्री दीपक मंगला जी के आशीर्वाद तले, रेवाड़ी मंडल विस्तारण की पांच बैठक ली। जिसमें प्रथम बैठक बहन मीनू ग्रोवर के निवास स्थान पर मुक्तिवाड़ा मे ली। दूसरी बैठक जिला कार्यालय रेवाड़ी मे ली। तीसरी बैठक श्रीमती विनीता पीपल के निवास स्थान पर ली। चैथी बैठक, ठठेरा कॉलोनी में बहन सोनिया शर्मा ने आयोजित करवाई। पांचवीं बैठक अलमस्त मंदिर शशी जुनेजा के निवास स्थान पर रही। बैठकों के पश्चात लोकसभा प्रभारी समिति विधु कालरा के साथ जिला महामंत्री सत्यदेव यादव जी की पुत्री की महिला संगीत पर भी सहभागिता रही। समस्त बैठकों में विशेष आमंत्रित सदस्य बहन दीपा भारद्वाज जी का एवं पुष्पा मुदगिल जी का विशेष सहयोग रहा व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सुनीता गुड़ियानी जी का साथ रहा। रेवाड़ी मंडल महामंत्री संजय चैहान का भी मार्गदर्शन समस्त बैठक में रहा।
साइबर फ्रॉड के बचाव के लिए जीआरपी ने रेल यात्राओं को जागरूक किया
रेवाडी, 06 दिसंबर, अभीतक:- पुलिस अधीक्षक रेलवेज हरियाणा राजेश कालिया के दिशा निर्देशन में रेवाड़ी जीआरपी ने रेल कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए थाना परिसर में जागरूकता अभियान चलाया। जीआरपी एसएचओ श्याम सिंह के मार्गदर्शन में महिला एएसआई उर्मिला देवी ने स्टेशन परिसर में यात्रियों को साईबर फ्राड के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि आज के इस तकनीकी युग में हर व्यक्ति मोबाइल व कम्प्यूटर से जुड़ा हुआ है। नौकरी व पढ़ाई भी मोबाइल व कम्प्यूटर जैसे संसाधनों से जुड़ गई है। इंटरनेट की इस दुनिया में साइबर अपराधी भी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।वर्तमान में साइबर अपराधी मेल पर वॉइस मैसेज भेजकर लोगों से लिंक को ओपन करने का आग्रह कर झांसे में लेकर मेल को हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मेल पर हर व्यक्ति के पास अपने जरूरी पासवर्ड व अन्य दस्तावेज होते हैं। साइबर ठग मेल को हैक करने के बाद यहां से खातों से संबंधित जानकारी व पासवर्ड चुराकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। ठग मेल से पीड़ित के खातों की जानकारी लेकर ऑनलाइन शॉपिंग की वारदातों को भी अंजाम देते हैं जिससे हमें सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी से बचाने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस हरियाणा के रेलवे स्टेशनों व थाना परिसर में समय- समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है।
निम्न सावधानियां अपनाकर साइबर ठगी की वारदातों से बचें
अज्ञात व्यक्ति से प्राप्त मेल मैसेज को औपन न करें।
अपने प्रत्येक अकाऊंट जैसे नैटबैकिंग, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि सभी की यूजर आई.डी. व पासवर्ड अलग-अलग बनाकर रखे।
मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें।
अकाउंट हैक होने पर तुरंत संबंधित ऑफिशियल अधिकारियों को जानकारी दें।
अकाऊंट पर डबल पासवर्ड का प्रयोग करें।
अपनी यूजर आई.डी. व पासवर्ड को किसी के साथ साझा न करें।इस अवसर पर महिला हैड कांस्टेबल रेखा, सिपाही अनीता सहित पुलिस कर्मचारी उपस्थिति रहे।
डॉक्टर अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया
जोधपुर, 06 दिसंबर, अभीतक:- जोधपुर क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि डॉक्टर अम्बेडकर बड़े समाज सुधारक और विद्वान थे, उन्हें अपने कार्यों और विद्वता के लिए जाना जाता है। अध्यापक मुकेश कुमार एवं अजयराज सिंह ने भारतीय संविधान के जनक कहे जाने वाले भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर की जीवनी एवं उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उन पर चलने के बारे में बताया। छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अध्यापक रुघ सिंह भाटी, चेना राम बाज्या, सीता राम रेगर, अशोक कुमार, सोमारी देवी, चंपा देवी, छात्र – छात्रा प्रतिनिधि पुखराज, आयुष, कौशल्या कंवर सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्रदेश में बढ़ते नशे को लेकर ष्आपष् प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने खट्टर सरकार को घेरा
हरियाणा में नशे से सुसाइड करने वाले युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा – डॉ. सुशील गुप्ता
बेरोजगारी की वजह से युवा नशे और अपराध की तरफ बढ़ रहे – डॉ. सुशील गुप्ता
बेरोजगारी की वजह से युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर – डॉ. सुशील गुप्ता
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने नशे पर रोक लगाई, युवाओं को दिया रोजगार – डॉ. सुशील गुप्ता’
पंजाब की भगवंत मान सरकार से सीखे हरियाणा सरकार – डॉ. सुशील गुप्ता’
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने बुधवार को बयान जारी कर प्रदेश में बढ़ते नशे को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, युवा नशे की गिरफ्त में पूरी तरह जकड़ता जा रहा है। प्रदेश में हर घर तक नशा पहुंच रहा है। सरकार की मिली भगत के बिना इतने बड़े स्तर पर नशे का कारोबार होना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नकली शराब से दो जिलों में 20 से ज्यादा लोगों की मौतें हो गई थी। अब नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का डाटा सामने आया है। हरियाणा में नशे की वजह से सुसाइड करने वाले लोगों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है। हरियाणा में सुसाइड रेट प्रति एक लाख पर 2.5 व्यक्ति की दर से बढ़ी है, 2021 के बाद से हरियाणा में प्रति एक लाख पर 12.6 से ज्यादा लोग सुसाइड करते हैं ये रेट देश में सबसे ज्यादा है। इसकी सबसे बड़ी वजह बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि जिन युवकों के पास रोजगार नहीं है, वो नशे की गिरफ्त में आ गए हैं। हर जगह सुनसान इलाकों में इंजेक्शन की सिरिंज मिलेगी और चिट्टे का नशा मिलेगा। जिन युवाओं के पास कोई नौकरी नहीं है और जिन्हें नशे की लत लग गई है वो सुसाइड करते हैं, डिप्रेशन और अपराध की दुनिया में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि जो युवा नशे की गिरफ्त में आ गए और बेरोजगारी की वजह से परिवार की हालत ठीक नहीं है। उनके लिए हरियाणा सरकार ने पिछले 9 साल में ऐसे युवाओं के लिए कोई इंतजाम नहीं किया। हरियाणा सरकार ने युवाओं को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, नशे पर पूरी तरह से रोकथाम लगा दी गई है। जिसका नतीजा भी देखने को मिल रहा है। पंजाब में नशा बेचने वालों पर शिकंजा कस कर युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं और रोजगार के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। हरियाणा सरकार को पंजाब की भगवंत मान सरकार से सीखना चाहिए। हरियाणा में बढ़ते नशे पर काबू पाए और युवाओं के अंधकारमय भविष्य को बचाएं और बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें।
हारने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी बन्नाराम मीना ने कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त समारोह रखा और सभी के साथ सह-भोज किया
इस दौरान 500-600 कार्यकर्ताओ ने भाग लिया और आगामी समय मे भी बन्नाराम मीना को ही पार्टी नेतृत्व करने के लिए आग्रह किया
बन्नाराम मीना ने वर्तमान कांग्रेस विधायक मांगेलाल मीना को भाग्यशाली बताया और बोला कि वो एक चान्स मे ही विधायक बन गए
नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
माचाडी राजगढ, 06 दिसंबर, अभीतक:- अलवर जिले की राजगढ-लक्षमणगढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बन्नाराम मीना ने दिनांक 05 दिसंबर 2023 को दोपहर बाद अपनी हार हो जाने के बाद जनादेश स्वीकार करते हुए मंगलवार को राजगढ के तुषार गार्डन मे कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त समारोह कार्यक्रम रखा गया। जिसमे राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र से लगभग 500-600 कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। इस दौरान बन्नाराम मीना ने कार्यकर्ताओ के साथ अपनी हार होने की समीक्षा भी बूथ वार की तथा सभी कार्यकर्ताओ से आग्रह भी किया कि अब मै थक चुका हू और मै भी पार्टी मे एक साधारण प्राथमिक कार्यकर्ता के रूप मे ही कार्य करना चाहता हू लेकिन सभी मौजूद कार्यकर्ताओ ने एक आवाज मे बन्नाराम को पार्टी नेतृत्व करने का आग्रह किया और सभी ने आश्वस्त किया कि भविष्य मे हम सभी कार्यकर्ता आपके नेतृत्व मे टीम के रूप मे कार्य करते रहेंगे। इस दौरान बन्नाराम मीना ने कार्यकर्ताओ को पूरी तरह से आश्वस्त किया कि हमारे द्वारा क्षेत्र मे विपक्ष की भूमिका बडे ही अच्छे तरीके से निभाई जायेगी और पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता का अपमान नही होने दिया जायेगा तथा पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता का कोई भी लीगल कार्य भी नही रूकने दिया जायेगा। इसके लिए मुझे आन्दोलन भी करना पड़ेगा तो मै आन्दोलन भी करूंगा। इस दौरान बन्नाराम मीना जनादेश मानते हुए अपनी हार को स्वीकार करते सभी के सामने बोला कि हमारा वर्तमान विधायक मांगेलाल मीना एक तरह से भाग्यशाली है जो एक चान्स मे विधायक बन गए है। इस आभार व्यक्त समारोह मे क्षेत्र से 500-600 कार्यकर्ताओ ने भाग लिया और अपने विचार भी व्यक्त किए तथा अन्त मे सभी ने सामुहिक रूप से एक साथ सह-भोज भी किया। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मे बन्नाराम मीना के नेतृत्व मे सभी कार्यकर्ताओ ने पार्टी मे कार्य करने का संकल्प लिया तथा पार्टी के बागी उम्मीदवारो का पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा किसी भी तरह का राजनैतिक मान सम्मान भी नही किया जावेगा।ऐसा संकल्प भी सभी मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओ ने सभी के सामने लिया और बन्नाराम मीना जिन्दाबाद के नारे लगाए तथा नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर खेम सिंह आर्य, विरेन्द्र दाधीच,डां नीरज शर्मा,पदमा गोयल, देवकरण मीणा, प्रदीप शर्मा, एडवोकेट राहुल दिक्षित, रोहितास मीणा, जगदीश जांगिड़, नरेंद्र अवस्थी, एडवोकेट सुभाष शर्मा, रमेश शर्मा, नाहर सिंह डोरोली, नागराज शर्मा, मुकेश जैमन, राम अवतार जांगिड़, बनवारी लाल मीणा, पुर्ण सिंह, बाबुलाल शर्मा गुगडौद सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुखदेव सिह गोगामेडी की हत्या को लेकर राजपूत समाज के लोगो ने बाजार बंद करवा कर किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाये नारे
नागपाल शर्मा की रिपोर्ट।
माचाड़ी अलवर, 06 दिसंबर, अभीतक:- रैणी उपखंड क्षेत्र के रैणी, गढ़ीसवाई राम, माचाडी पिनान, पाटन सहित आस-पास के क्षेत्रों में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजपूत समाज के जुझारू नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर मे घुस कर अज्ञात हमलावरो ने मगलवार को निर्मम हत्या करने के बाद पूरे राजस्थान प्रदेश के राजपूत समाज के लोगो मे आक्रोस है। इसी को लेकर गढ़ीसवाईराम, पिनान, माचाडी, रैणी, पाटन मे तथा झाकड़ा, खेड़ामंगलसिंह, गोठड़ा, पाली, मूंडीया, नीमड़ीवाला, टोड़ाज्ञयानसिंह, बिदरका, बहडको, सालोली सहित दर्जनो गाँवो के सैकडो की संख्या मे राजपूत समाज के लोगो ने इक्ठ्ठा हो कर बाजार बंद करवाये और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारो को पकडने सहित पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बस स्टैड़ सहित मुख्य बाजारों मे प्रदर्शन किया। तथा पुलिस चैकी पर पहुॅच कर चैकी इंचार्ज को राज्यपाल के नाम ज्ञापन लिख कर सौपा जिसमे आरोपियो को शिघ्र पकडने की मांग की। हत्यारो को शिघ्र नहीं पकड़े जाने पर आन्दोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि श्री कांत सैदावत, बजरंगसिंह झाकड़ा, श्यामसिंह चैहान, दिनेश सिंह चैहान, भरतसिंह खेड़ा, संदीप सिह बहडको, सजन सिंह, सुरेन्द्र सिंह टोडाज्ञयान सिंह, अजय सिंह, सोनू सिंह, जीत सिंह नरूका, देवेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह गोठड़ा, नवलसिंह, मुकेश सिंह, नन्दसिंह राठौड़, विवेकसिंह, रतनसिह, करण सिंह पाटन, रैणी सरपंच, रविंद्र सिंह माचाड़ी, चंद्र सिंह, बचन सिंह, नागराज शर्मा, माचाडी सरपंच प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या मे राजपूत समाज के लोग व अन्य समाज के लोग साथ थे।
डिप्टी सीएम ने स्विमिंग के खिलाडियों को सम्मानित किया
गाँव में स्विमिंग पुल बनाने के लिए अधिकारियों को फाईल तैयार कर मुख्यालय भेजने के दिए निर्देश
जुलाना में लोगों ने उपमुख्यमंत्री का जमीन दिलवाने पर जताया आभार, लाईब्रेरी बनाने की कि घोषणा
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के उपमुख्मंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने जींद जिला के गांव रामराय में दो एकड़ में बनाए जाने वाले नौगामा खाप चबूतरा की नींव रखी और अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख देने की घोषणा की। वे आज जुलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव रामराय, गतौली ,जुलाना का दौरा कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के बरसाती पानी की निकासी के लिए सरकार ने 160 करोड़ रूपए खर्च कर घग्गर नदी तक बरसाती पानी को पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने गांव वालों की मांग पर कहा कि यदि गांव की पीएचसी सभी मापदंडों को पूरा करती है तो इसको सीएचसी में जल्द ही अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने रामराय गांव में स्वीमिंग पूल की मांग को लेकर कहा कि इस गांव में हमारे पूरे प्रदेश के सबसे अच्छे तैराक हैं और खिलाडियों को और प्रोत्साहन देने के लिए अधिकारी इसका प्रपोजल बनवाकर मुख्यालय भिजवाएं ताकि इसको अमलीजामा पहनाया जा सके और ग्राम पंचायत जिला परिषद से लड़कियों के लिए अलग से एक छोटा स्वीमिंग पूल तैयार करवाएं। इस दौरान उन्होंने गांव में स्वीमिंग विजेता खिलाडियों को सम्मानित भी किया। उपमुख्यमंत्री ने गांव गतौली में आयोजित जनसभा में कहा कि गांव में एचआरडीएफ से व्यायामशाला को जल्द ही बनवा दिया जाएगा। गांव में चल रहे स्कूलो की बिल्डिंग को कंडम घोषित करवाने उपरांत वे सर्व शिक्षा अभियान से पुनरू उसका निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव की गली निर्माण से सम्बंधित समस्या को कोई भी गांव वासी ग्राम दर्शन पोर्टल पर डाल सकता है। उन्होंने कहा कि अब जुलाना से सीधा नैशनल हाईवे पानीपत की तरफ निकाला जाएगा जिसका फायदा सीधा जुलाना वासियों को होगा। जुलाना में ब्रहाम्ण धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री को जोरदार स्वागत किया गया। ब्रहाम्ण सभा ने धर्मशाला के लिए जमीन दिलवाए जाने पर आभार व्यक्त किया। डिप्टी सीएम ने जुलाना में एक लाईब्रेरी बनवाने और जुलाना शहर के अन्दर के रोड़ को जल्द ही दोबारा बनवाने एवं उसके दोनों तरफ गंदे पानी की निकासी के लिए ड्रेन बनवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जुलाना शहर के चैक का भगवान परशुराम के नाम पर किया जाएगा। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पहले जींद जिला को पिछड़ा हुआ जिला कहा करते थे अब जिला में वर्तमान सरकार द्वारा करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए गए है। वर्तमान सरकार द्वारा मैडिकल कॉलेज की नींव रखी गई और अब गुडगांव व फरीदाबाद की तर्ज पर जींद में 19 मंजिला मैडिकल कॉलेज की इमारत बनावाई गई है जो कि हरियाणा की सबसे ऊंची सरकारी बिल्डिंग है। उन्होंने कहा कि मार्च 2024 में यहां ओपीडी शुरू हो जाएगी।
जरूरतमंद के घर द्वार पहुंच कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही मोदी-मनोहर सरकार : लक्ष्मण सिंह
– जाटूसाना व गुरावड़ा में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
– गांव-गांव जाकर अंतिम व वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित कर रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ :
– बुधवार को गांव साल्हावास, बांबड़, जाटूसाना, गुरावड़ा, ढयोढई व लालपुर में जनता के बीच पहुंची ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
रेवाड़ी-कोसली, 6 दिसंबर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत बुधवार को रेवाड़ी जिला के गांव साल्हावास, बांबड़, जाटूसाना, गुरावड़ा, ढयोढई व लालपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभांवित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं।
‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध : लक्ष्मण सिंह यादव
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव जाटूसाना व गुरावड़ा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्टï्र बनाने का संकल्प लिया गया और उस दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि गरीब व पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ हर हाल में मिले। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार जरूरतमंद के घर द्वार पर पहुंचकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर सबसे पहले गरीब का अधिकार है और सरकार गरीब का यह अधिकार किसी को मारने नहीं देगी। कोई गरीब व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे इसलिए सरकार जीरो ग्राउंड पर काम करते हुए पात्र व्यक्ति को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के जरिए ढूंढ रही है।
‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ : सरकार ने जीता जीता गरीबों का दिल, लाभार्थी मनोहर सरकार का कर रहे धन्यवाद :
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपने अनुभव सांझा करते हुए जाटूसाना निवासी महेश कुमार ने बताया कि उसके घर की हालत खराब होने पर उसने सरकार की डा. भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत आवेदन किया था, जिसके उपरांत उसे सरकार से बिना किसी परेशानी व कार्यालयों के चक्कर लगाए 80 हजार रुपए मिले। लाभार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय व गरीब कल्याण से संबंधित योजनाएं चलाकर गरीबों का दिल जीत लिया है। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गरीब हितैषी बताते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
युवा ‘मेरा युवा भारत’ पोर्टल पर पंजीकरण में रूचि दिखा रहे युवा :
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारत के युवाओं को विभिन्न राष्ट्र निर्माण कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए शुरू किए गए ‘मेरा युवा भारत’ पोर्टल पर युवा पंजीकरण कराने के प्रति उत्साहित नजर आए। युवा रुचि लेकर ‘मेरा युवा भारत’ पोर्टल पर पंजीकरण करा रहे हैं। ‘मेरा युवा भारत’ संगठन का उद्देश्य है युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में शामिल करना और ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत निर्माण की दिशा में उनकी भूमिका को मजबूत करना है। यह पोर्टल शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाना और ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत के लिए युवा शक्ति को एक साथ लाने का प्रयास है।
प्रदर्शनी का किया अवलोकन :
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।
विभाग स्टॉल लगाकर पात्र लाभार्थियों को कर रहे लाभान्वित :
संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। विधायक ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, संयोजक बलजीत यादव, पूर्व चेयरमैन रमेश यादव, पूर्व जिला पार्षद अमित यादव, ग्राम सरपंच जाटूसाना संजोगता, जिला सचिव मौसमी रानी, मंडल महामंत्री जयराज यादव, राजकुमार जलवा, प्रेम गेरा, बीडीपीओ अंकित चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।।
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम से योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो रहे लाभार्थी :
– गांव ढयोढई व लालपुर में जसवंत सिंह तथा साल्हावास व बांबड़ में सतीश खोला रहे मुख्य अतिथि
– लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से सांझा किए अनुभव :
– विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को दी गई योजनाओं की जानकारी व सेवाओं का लाभ :
रेवाड़ी, 6 दिसंबर बुधवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत गांव डयोढई व लालपुर में हरियाणा के पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, गांव साल्हावास व बांबड़ में परिवार पहचान पत्र के कोऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला मुख्य अतिथि रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रचार वाहन पर एलईडी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को लघु फिल्म के रूप में दिखाया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा गांवों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए लोगों का जागरूक किया। इस दौरान लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपने-अपने अनुभव सांझा किए। इस अवसर पर भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर व संयोजक युद्धवीर फोगाट ने भी आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने में वरदान साबित हो रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ : जसवंत सिंह
बावल विधानसभा के गांव डयोढई व लालपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जसवंत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की नींव को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ वरदान साबित हो रही है। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री ने ‘अंत्योदय’ जैसी योजनाएं लागू कर हरियाणा प्रदेश के उन गरीब लोगों का कल्याण करने की बात की जो समाज की मुख्यधारा से कटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब योजनाओं के वास्तविक हकदारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का लाभ मिल रहा है।
अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा सरकार की योजनाओं का लाभ : खोला
रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव साल्हावास व बांबड़ में आयोजित कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र के कोऑर्डिनेटर डा.सतीश खोला ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा है। इसमें परिवार पहचान पत्र सबसे सशक्त माध्यम साबित हुआ है। इससे न केवल अंत्योदय परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विकास योजनाओं से जोड़ा गया है बल्कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ 2047 तक देश को ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्टï्र बनाने के स्वप्न को साकार करेगी।
आज गांव मुंढलिया, नयागांव, कन्हौरी, पाल्हावास, भाड़ावास व ढालियावास में दस्तक देगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ : एडीसी
रेवाड़ी, 6 दिसंबर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि बुधवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ गांव साल्हावास, बांबड़, जाटूसाना, गुरावड़ा, ढयोढई व लालपुर में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक किया। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के तीन प्रचार वाहन गुरूवार 7 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रात: 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव मुंढलिया में प्रात:कालीन सत्र व नयागांव में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव कन्हौरी में प्रात:कालीन सत्र व पाल्हावास में सायं कालीन सत्र में तथा प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव भाड़ावास में प्रात:कालीन सत्र व गांव ढालियावास में सायं कालीन सत्र में पहुंचेंगे और आमजन को सरकार की नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करेंगे।
अखिल भारतीय हज कमेटी ने हज यात्रा-2024 के लिए 20 दिसंबर 2023 तक मांगे आवेदन : डीसी
– हज नीति 2024 के अनुसार 70 वर्ष की आयु से अधिक आवेदक को मिलेगी प्राथमिकता
रेवाड़ी, 6 दिसंबर अखिल भारतीय हज कमेटी ने वर्ष 2024 के दौरान प्रदेश से हज जाने के इच्छुक हज यात्रियों के पंजीकरण के लिए हरियाणा राज्य हज कमेटी के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं। हज यात्रा करने के इच्छुक हज यात्री 20 दिसंबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। डीसी राहुल हुड्डा ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय हज कमेटी मुम्बई ने वर्ष-2024 में हज यात्रा करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आनलाईन आवेदन 20 दिसम्बर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हज नीति 2024 के अनुसार महिला व 70 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक के साथ यदि दोबारा से कोई नजदीकी रिश्तेदार जाना चाहता है तो उसे अतिरिक्त राशि अदा करने पर ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। हज नीति 2024 के अनुसार 70 वर्ष की आयु से अधिक आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी तथा सामान्य श्रेणी में यदि आवेदन निर्धारित कोटे से अधिक प्राप्त होते हैं तो आवेदन पत्रों का चयन कम्प्यूटराईज ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। गर्भवती महिला कुछ शर्तों के अनुसार हज यात्रा कर सकती है। महिला आवेदक जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक हो, वह चार महिलाओं के समूह में जा सकेंगी। डीसी ने बताया कि आवेदक, जिसकी वित्तीय स्थिति अच्छी हो, शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ हो, के पास मशीन रीडेबल वैध भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट 31 जनवरी,2025 तक वैध हो, आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य से जाने वाले हज यात्रियों की सुविधा के लिए इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली से उड़ान सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित दस्तावेजों के साथ आवेदन अखिल भारतीय हज कमेटी की वेबसाइट hajcommittee.gov.in व मोबाईल ऐप ‘हज सुविधा’ पर किए जा सकते हैं। भारत सरकार का महावाणिज्य दूतावास,जेद्दा (साउदी अरबिया) द्वारा हज यात्रा के दौरान यात्रियों के रहने का प्रबंध किया जाएगा। आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अखिल भारतीय हज कमेटी के दिशा निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढने के बाद ही अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा आरंभ करने के स्थल का चुनाव करें। एक बार चुने गये विकल्पों को बाद में बदलने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हज आवेदक आवेदन हेतु कोई कठिनाई या असुविधा महसूस करने पर हरियाणा हज कमेटी के फोन नंबर 0172-2996270 या अखिल भारतीय हज कमेटी के फोन नंबर 022-22107070 पर संपर्क कर सकते हैं।
लाभार्थी नवंबर का सरसों का तेल डिपो धारक से 31 दिसंबर तक कर सकते हैं प्राप्त :
रेवाड़ी, 6 नवंबर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में माह नवंबर 2023 हेतु आवंटित सरसों तेल के वितरण की अवधि 31 दिसंबर 2023 तक बढा दी गई है। जो लाभार्थी माह नवंबर 2023 हेतु आवंटित सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गये हैं वे 31 दिसंबर तक डिपो धारक से अपना माह नवंबर 2023 का सरसों तेल प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक रेवाड़ी अशोक कुमार ने दी।
हरियाणा सरकार ने उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए की ‘सुशासन पुरस्कार’ योजना की शुरुआत
– आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023
– योजना सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों, प्राधिकरणों, मिशनों, सोसायटियों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सभी ग्रुप के कर्मचारियों व अधिकारियों पर लागू होगी
– पुरस्कार राज्य और जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिए जाएंगे
रेवाड़ी, 6 दिसंबर डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि राज्य सरकार ने हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना 2023 को अधिसूचित किया है। हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना विशिष्ट उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिसमें सुशासन में उत्कृष्ट योगदान की पहचान और पुरस्कृत करना शामिल है। उन्होंने बताया कि यह योजना राज्य सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों, वैधानिक प्राधिकरणों, मिशन, सोसायटियों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में ग्रुप ए, बी, सी और डी में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों पर लागू होगी। यद्यपि, इस योजना में प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्ट पर लगे कर्मियों को शामिल नहीं किया गया है। यह पुरस्कार राज्य और जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिए जाएंगे।
पुरस्कार देने में बरती जाएगी पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता : डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, जिला स्तरीय पुरस्कारों के लिए ट्राफियां और प्रशंसा पत्र जिले के उपायुक्त की सिफारिश पर एवं राज्य स्तर पर छह पुरस्कार और असाधारण प्रदर्शन के लिए तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। आवेदक अपने आवेदन अधिकार प्राप्त समिति या ‘जिला स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति’ को प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन और संबंधित समिति कार्यालयों में आसानी से उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2023 है। इसके बाद, पुरस्कारों के लिए सिफारिशों को अंतिम रूप देने का कार्य 20 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर, 2023 को पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। डीसी ने बताया कि आर्थिक क्षेत्र के अंतर्गत वाणिज्य और उद्योग के विषय क्षेत्रों में व्यापार करने में आसानी, उद्योगों की वृद्धि, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों में वृद्धि, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के विषय क्षेत्रों में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र की वृद्धि दर, खाद्यान्न उत्पादन, बागवानी उत्पाद, दुग्ध उत्पादन, फसल बीमा और पर्यावरण के विषय क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन के लिए राज्य स्तरीय कार्य योजना की उपलब्धता शामिल है। इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक संरचना और उपयोगिताओं के विषय क्षेत्रों में पेयजल तक पहुंच, जल जीवन मिशन, खुले में शौच से मुक्त घोषित किए गए शहर, गांव, ग्रामीण आंचल में विद्युत आपूर्ति तक पहुंच, चौबीसों घंटे विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता, आवश्यकता की तुलना में ऊर्जा की उपलब्धता, प्रति व्यक्ति विद्युत खपत में वृद्धि शामिल है।
राज्य स्तरीय फ्लैगशिप योजना पुरस्कार :
राज्य स्तरीय फ्लैगशिप पुरस्कार योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा लागू प्रमुख योजनाओं में असाधारण योगदान पर दिए जाएंगे। विजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रशंसा पत्र और प्रत्येक फ्लैगशिप योजना के लिए 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार को टीम के सदस्यों के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा, जिसमें रैंक या पद मायने नहीं होगा।
राज्य स्तरीय पुरस्कार :
विभिन्न पहलुओं और योजनाओं में असाधारण प्रदर्शन करने वालों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रशंसा प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें पहला पुरस्कार 51,000 रुपये, दूसरा पुरस्कार 31,000 रुपये और तीसरा पुरस्कार 21,000 रुपये का होगा। फ्लैगशिप स्कीम अवार्ड के साथ नकद इनाम टीम के सदस्यों के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा।
जिला स्तरीय पुरस्कार :
जिला स्तर पर अनुकरणीय योगदान करने पर जिला स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता टीमों को ट्रॉफी, उपायुक्त की सिफारिश के आधार पर प्रशंसा पत्र और टीम के सदस्यों के बीच समान रूप से 31,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार, 21,000 रुपये का दूसरा पुरस्कार और 11,000 रुपये का तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा।
सामाजिक क्षेत्र :
सामाजिक क्षेत्र के अंतर्गत मानव संसाधन विकास के विषय क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता, प्रारंभिक विद्यालय स्तर पर दर, लिंग समानता, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का नामांकन अनुपात आधार प्रदान किए गए कौशल प्रशिक्षण, स्वरोजगार सहित प्लेसमेंट अनुपात शामिल हैं। सामाजिक कल्याण के विषय क्षेत्रों में जन्म के समय लिंग अनुपात, स्वास्थ्य बीमा कवरेज, ग्रामीण रोजगार गारंटी, बेरोजगारी, सभी के लिए आवास, महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग का सशक्तिकरण शामिल है। नागरिक केंद्रित शासन के विषय क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाएं शामिल है। न्यायपालिका और सार्वजनिक सुरक्षा के विषय क्षेत्रों में दोष सिद्धि दर, पुलिस कार्यो की उपलब्धता, महिला पुलिस की आबादी, न्यायालय मामलों का निपटान, उपभोक्ता न्यायालयों द्वारा मामलों का निपटान शामिल है। स्वास्थ्य के विषय क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 24 गुना 7 सुविधा का संचालन, डॉक्टरों की उपलब्धता आदि शामिल हैं।
गृह मंत्री अनिल विज से सिरसा से अम्बाला पहुंचे सैकड़ों वकीलों ने दो थानों को डबवाली कोर्ट से नहीं जोड़ने की लगाई गुहार, मंत्री विज ने एसीएस व डीजीपी को सौंपी जांच
गृह मंत्री अनिल विज ने सोनीपत में स्टाफ नर्स से मारपीट मामले में पुलिस कमिश्नर को एसआईटी बनाकर जांच के निर्देश दिए
कूड़ो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में कई पदक जीतने वाली हरियाणा खिलाड़ियों की टीम को 31 हजार प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए मंत्री अनिल विज ने
गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में अपने आवास पर प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याओं को सुन अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के अंबाला स्थित आवास पर आज सिरसा से आए सैकड़ों वकीलों ने दो थानों को डबवाली कोर्ट से नहीं जोड़ने की लगाई गुहार लगाई जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने गृह विभाग के एसीएस व डीजीपी को मामले में जांच के निर्देश दिए। श्री विज बुधवार अंबाला में अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। इस दौरान सिरसा बार एसोसिएशन से सैकड़ों वकीलों का दल गृह मंत्री अनिल विज से मिला। वकीलों का कहना था कि सिरसा में बड़ागुढ़ा व रोड़ी पुलिस थाना को डबवाली कोर्ट से जोड़ना सही नहीं हैं। इससे दोनों थाना क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को नुकसान व परेशानी होगी। वकीलों को भी केस की पैरवी के लिए सिरसा से कई किलोमीटर दूर डबवाली जाना पड़ेगा। गृह मंत्री अनिल विज ने वकीलों को मामले में सही कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसी प्रकार, सोनीपत से आई स्टाफ नर्स ने उसके साथ हुई मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। उसका आरोप था कि उलटा हमला करने वाले उसे धमका रहे हैं। गृह मंत्री ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।
गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत में आत्महत्या मामले में रेलवे एडीजीपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए
पानीपत से आए व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बहन के विवाह के बाद ससुराल पक्ष ने उसे घर से निकाल दिया था। इसी विवाद के चलते उनके पिता ने आत्महत्या कर ली थी, उनके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसके आधार पर जीआरपी ने केस तो दर्ज किया, मगर कार्रवाई नहीं की। उनकी मांग थी कि आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। गृह मंत्री ने मामले में जीआरपी के एडीजीपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार, रोहतक से आई महिला डाक्टर ने अम्बाला में उसके पति पर उसे प्रताड़ित करने एवं झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाए। गृह मंत्री ने अम्बाला एसपी को जांच के निर्देश दिए। करनाल से आए व्यक्ति ने उसपर फर्जी मारपीट का केस दर्ज होने की शिकायत दी, सोनीपत से आए युवक ने चैक बाउंस का फर्जी केस उस पर दर्ज होने की शिकायत दी, इसी तरह पानीपत से आए व्यक्ति ने प्रापर्टी डीलर द्वारा उसे जमीनी धोखाधड़ी का आरोप लगाया, यमुनानगर से आई युवती ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगाए जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
गृह मंत्री अनिल विज ने कूड़ो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम को 31 हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए
गृह मंत्री अनिल विज ने सूरत में राष्ट्रीय कूड़ो मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में कई पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाडियों को प्रोत्साहन स्वरूप अपने स्वैच्छिक कोष से 31 हजार रुपए प्रदान किए। कूड़ो टीम के अध्यक्ष हेमंत शर्मा व टीम कोच राजिंदर सिंह के साथ खिलाड़ी व उनके अभिभावकों ने आज गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की थी। मंत्री विज ने खिलाड़ियों को आर्शीवाद दिया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
अंबेडकर द्वारा अपनाए गए सिद्धांतों तथा उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र का विकास सम्भव-बंडारू दत्तात्रेय
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर आधुनिक राष्ट्र के ऐसे महानायक थे, जिन्होंने राष्ट्र को शिक्षित, संगठित व संघर्ष करने का रास्ता दिखाया। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह उद्गार बुधवार को हरियाणा राजभवन में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के उपरांत व्यक्त किए। राज्यपाल ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को अर्थ, विधि, सामाजिक न्याय, राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनकी दूरगामी दृष्टिकोण और गहन शोध के लिए जाना जाता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर का कहना था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य समाज के शोषित वर्गों को न्याय दिलाना था, जिसके लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज और देश की उन्नति के लिए प्रत्येक नागरिक को शिक्षित होने का मूलमंत्र दिया, जिससे देश के युवा शिक्षित और संस्कारवान होकर समाज के विकास में अपना योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि हमे डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा अपनाए गए सिद्धांतों तथा उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश में पिछड़े एवं अनुसूचित वर्ग के लोगों की हर संभव मदद के लिए आगे आना होगा। यह बाबा साहेब को राष्ट्र के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, एडीसी अर्श वर्मा, ओएसडी श्री बखविंदर सिंह, सीडीएच जगन बैंस तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
जरूरतमंद के घर द्वार पहुंच कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही मोदी-मनोहर सरकार – लक्ष्मण सिंह
जाटूसाना व गुरावड़ा में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
गांव – गांव जाकर अंतिम व वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित कर रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत बुधवार को रेवाड़ी जिला के गांव साल्हावास, बांबड़, जाटूसाना, गुरावड़ा, ढयोढई व लालपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव जाटूसाना व गुरावड़ा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोसली के विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारत के युवाओं को विभिन्न राष्ट्र निर्माण कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए शुरू किए गए ‘मेरा युवा भारत’ पोर्टल पर युवा पंजीकरण कराने के प्रति उत्साहित नजर आ रहे हैं और रुचि लेकर ‘मेरा युवा भारत’ पोर्टल पर पंजीकरण करा रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’कार्यक्रम के तहत ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’के माध्यम से अपने अनुभव साझा करते हुए जाटूसाना निवासी महेश कुमार ने बताया कि उसके घर की हालत खराब होने पर उसने सरकार की डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत आवेदन किया था, जिसके उपरांत उसे सरकार से बिना किसी परेशानी व कार्यालयों के चक्कर लगाए 80 हजार रुपए मिले। लाभार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय व गरीब कल्याण से संबंधित योजनाएं चलाकर गरीबों का दिल जीत लिया है। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गरीब हितैषी बताते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। मेरा युवा भारत’ संगठन का उद्देश्य है युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में शामिल करना और ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत निर्माण की दिशा में उनकी भूमिका को मजबूत करना है। यह पोर्टल शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाना और ‘आत्मनिर्भर व विकसित’भारत के लिए युवा शक्ति को एक साथ लाने का प्रयास है। संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया।
सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के साथ-साथ गरीबों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैंरू विधायक ईश्वर सिंह
विधायक ईश्वर सिंह ने गांव रामनगर व नानकपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के कैथल जिले के गांव रामनगर व नानकपुरा में विधायक श्री ईश्वर सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ देने के उद्देश्य से चलाई जा रही यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 9 वर्षों के अपने कार्यकाल में ऐसी अनेकों योजनाएं लागू की गई है, जिससे समाज का जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित हुआ है। विधायक ने कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन व्यवस्था स्थापित की गई है। अब लोगों को अनेकों योजनाओं का लाभ लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड, बुढ़ापा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ संबंधित लोगों को सीधा मिल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के बच्चों को और अधिक सुविधा देते हुए जहां स्कूलों में आधारभूत संरचनाओं में वृद्धि की गई है, वहीं हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज खोलने का कार्य भी किया गया है।
स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री की नई पहल
सीएम फ्लाइंग स्कवॉड की तर्ज पर शहरी स्थानीय निकाय में बनेगी फ्लाइंग स्कवॉड
ठोस कचरा तौल में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की दिशा में पहले ही स्वच्छ भारत-स्वच्छ हरियाणा योजना चला रखी है। इस कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हुए उन्होंने आज ठोस कचरा तौल में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए सीएम फ्लाइंग स्कवॉड की तर्ज पर शहरी स्थानीय निकाय में भी फ्लाइंग स्कवॉड गठित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री आज यहां नगर निगमों, नगर परिषद व नगर पालिकाओं में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता और श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित रहे। श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरा ले जाने वाले वाहनों की निकासी तथा एंट्री प्वाइंट पर तौल मशीनें लगाई जाएं और वास्तविक भार के अनुसार ही ठेकेदार को भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि कचरे से जो भी बायो उत्पाद निकलता है, उसकी भी मार्केटिंग की जाए। गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला जैसे बड़े शहरों में कूड़ा निस्तारण प्रोजेक्ट की ड्रोन तकनीक से भी निगरानी की जाए, ताकि डंपिंग प्वाइंट तक कचरे की कितनी मात्रा पहुंच रही है, उसका पता लगता रहे। मुख्यमंत्री ने कचरे के साथ-साथ सीवरेज प्रणाली के सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण के निर्देश देते हुए कहा कि जिन शहरों में पुरानी सीवरेज प्रणाली है, वहां पर नई सीवरेज लाइनें डाली जाएं, ताकि शहरों के पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके।
ये होगा शहरी स्थानीय निकाय फ्लाइंग स्कवॉड का स्वरूप
शहरी स्थानीय निकाय फ्लाइंग स्कवॉड में पुलिस के डीएसपी, इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी व अन्य कर्मचारी शामिल होंगे। जिस प्रकार सीएम फ्लाइंग स्कवॉड भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने या विभागों में गड़बड़ी होने के अंदेशों के चलते स्वतः संज्ञान लेते हुए छापेमारी करती है, उसी प्रकार शहरी स्थानीय निकाय फ्लाइंग स्कवॉड भी ठोस कचरा संयत्रों और डोर-डू-डोर कचरा एकित्रकरण तथा वाहनों के निकासी व प्रवेश प्वाइंट पर दबिश देगी।
मुख्यमंत्री हर टेंडर की स्वयं कर रहे हैं निगरानी
टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए मुख्यमंत्री हर टेंडर की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। मोल-भाव के लिए उच्च अधिकार प्राप्त खरीद कमेटी और कार्य आवंटन कमेटी के समक्ष सीधे बैठने का ठेकेदारों को अवसर मिला है, जिससे खरीद प्रक्रिया में न केवल पारदर्शिता आई है, बल्कि सरकार निविदा में दिए गए रेट से 30 प्रतिशत तक बचत करने में सफल रही है। बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप विर्क और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम से योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो रहे लाभार्थी – विधायक निर्मल चैधरी
विधायक निर्मल चैधरी ने गांव खुबडू में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को जिला सोनीपत के गांव खुबडू पहुंची, जहां गन्नौर से विधायक निर्मल चैधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प – विकसित भारत की शपथ दिलाई। विधायक ने कहा कि श्विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य हर एक पात्र व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। पिछले साढ़े 9 सालों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और 9 सालों में हरियाणा की मनोहर लाल सरकार की जो भी योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से छूट गया है तो उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है। विधायक श्री निर्मल चैधरी ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के प्रचार अमले के कलाकारों ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान विकास गीतों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया। कलाकारों ने आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाओं को लोक गीतों के जरिए जनता के समक्ष रखा। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने देश एवं प्रदेश को पहुंचाया नई ऊंचाइयों पर – चेयरमैन कैलाश भगत
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- हैफेड के चेयरमैन श्री कैलाश भगत ने कहा कि ष्विकसित भारत संकल्प यात्राष् जन संवाद के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया था और उस दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके साथ-साथ श्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस यात्रा के साथ जन संवाद कार्यक्रम को जोड़ा है, जिसके माध्यम से मौके पर ही आमजन की समस्याओं का निवारण हो रहा है। हैफेड चेयरमैन आज कैथल जिला के गांव कौल में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। इससे पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव संगरौली में पहुंची थी, जहां पर पूर्व विधायक श्री तेजबीर सिंह ने शिरकत की थी। हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्वभर में भारत की छवि पूरे विश्व में एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरी है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को वरीयता देना केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है।
केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को देश व प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला सोनीपत के गांव भौवापुर व नसीरपुर बांगर पहुंची
विधायक मोहनलाल बड़ौली व ग्रामीणों ने गांव पहुंचने पर संकल्प यात्रा का किया स्वागत
केन्द्र व हरियाणा सरकार गरीबों व वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील – विधायक बड़ौली
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को जिला सोनीपत के गांव भौवापुर व नसीरपुर बांगर पहुंची, जहां राई से विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली व ग्रामीणों ने संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ 140 करोड़ देशवासियों को विकसित करने की यात्रा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वभर में भारत की छवि एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरी है। विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है। विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की गई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री बड़ौली ने उपस्थित लाभार्थियों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ भी दिलाई। सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई स्टॉल का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मौके पर ही लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें।
विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में महिलाओं को किया स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित
भिवानी़, 06 दिसंबर, अभीतक:- भिवानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री घनश्याम सर्राफ ने भिवानी जिला के गांव पालुवास में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में महिलाओं को अपने द्वारा सिले गए कपड़े व उनकी बिक्री करने के साथ-साथ गांव की अन्य महिलाओं को अपना कुछ न कुछ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। गांव कितलाना में भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. विक्रम सिंह व गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शपथ भी दिलवाई। गांव कितलाना में विधायक श्री सर्राफ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर तरक्की कर रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब, किसान, युवा व महिलाओं के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है। नंदगाव कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ठा.विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास के तहत अंत्योदय की भावना से हर घर द्वार पर योजनाओं की जानकारी पहुंचा रही है। वहीं दूसरी ओर गांव गुजरानी में भी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और विभिन्न विभागों द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड, स्वामित्व योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, स्वनिधि योजना, अंत्योदय अन्न योजना सहित अनेक योजनाओं की जानकारी दी गई।
अंत्योदय उत्थान योजनाओं का लाभ देने का सरल माध्यम बनी विकसित भारत संकल्प यात्रा
उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए वरदान- देवेन्द्र सिंह बबली
विकास एवं पंचायत मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में महिलाओं को दिये उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा और सिलेंडर
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- केंद्र और हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का सरल माध्यम बनी विकसित भारत संकल्प यात्रा आज टोहाना के गांव अकांवाली और कुलां पहुंची। यहां ग्रामीणों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इन कार्यक्रमों में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर वितरित किए। उन्होंने नागरिकों को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई। किसानों और विद्यार्थियों को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विकास एवं पंचायत मंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को सरकार द्वारा मुफ्त में गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर मिलने से महिलाओं को परंपरागत चूल्हों पर भोजन पकाने से राहत मिली है। श्री बबली ने ग्रामीणों से कहा कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि मोदी – मनोहर सरकार के विगत नौ वर्ष गरीब कल्याण के वर्ष रहे हैं। इस कार्यकाल के दौरान गरीबों के घरों में शौचालय बनाए गए, पक्के घर दिए गए, स्वच्छ जल हेतु जल जीवन मिशन योजना व हर घर नल से जल योजना चलाई गई। वही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में किसानों के खाते में छह – छह हजार रुपये प्रतिवर्ष डाले जा रहे हैं ताकि किसान बीज, खाद के लिए आत्मनिर्भर हो सके। इसके अलावा गरीबों के जनधन के खाते खुलवाए गए जिन खातों में सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सहयोग राशियां डी.बी.टी. (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से बिना भ्रष्टाचार के इन तक पहुंचाई गई। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को उन्नत तकनीक से परिचय कराने के लिए ड्रोन शो का भी आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में संबंधित विभागों और एजेंसियों ने सूचना और सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए लाभार्थियों के लिए हेल्प डेस्क और जागरूकता शिविर प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाए।
मुख्यमंत्री ने रोहतक में भारत के पहले एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ 3.8 किमी लंबी नई सड़क के निर्माण को मंजूरी दी
इस निर्णय से 50,000 से अधिक निवासियों को लाभ होगा
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा में कनेक्टिविटी और ढांचागत विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए रोहतक जिले में 315 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ-साथ एक नई सड़क के निर्माण के लिए 21.27 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी है। यह 3790 मीटर लंबाई और 5.5 मीटर चैड़ाई वाली महत्वाकांक्षी परियोजना 9 महीने में पूरी हो जाएगी और रोहतक के निवासियों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक की चिन्योट कॉलोनी से शुरू होकर सेक्टर-6 तक जाने वाली इस नई सड़क से 50,000 से अधिक लोगों को लाभ होगा। यह गांधी कैंप, झंग कॉलोनी, मानसरोवर कॉलोनी, सुभाष नगर, किशनपुरा, मॉडल टाउन, लक्ष्मी नगर, कबीर कॉलोनी, विशाल नगर, सेक्टर -5 और सेक्टर -6 सहित विभिन्न कॉलोनियों को आपस में जोड़ेगा। गौरतलब है कि रोहतक में 3.8 किमी लंबा एलिवेटेड ट्रैक भारत का पहला ट्रैक था जिसे रेल मंत्रालय द्वारा 315 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था, जिसमें से 225 करोड़ रुपये राज्य के हिस्से से दिए गए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस परियोजना के रणनीतिक महत्व को रेखांकित करते हुए आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और रोहतक जिले के निवासियों के लिए जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाने में इसकी अहम् भूमिका रहेगी। प्रवक्ता ने कहा कि यह परिवर्तनकारी प्रयास ढांचागत उत्कृष्टता और सामाजिक-आर्थिक प्रगति के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, अधिक जुड़ाव और समृद्ध हरियाणा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह हैरू विधायक असीम गोयल
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के विधायक श्री असीम गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ष्एक नई सोच के साथ एक नए भारतष् के निर्माण का संकल्प लिया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। श्री गोयल ने आज अम्बाला के गांव जनसुआ व जनसुई में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित नागरिकों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस संकल्प यात्रा में जनसंवाद कार्यक्रम को जोड़कर हरियाणा में पिछले नौ साल में हुए विकास कार्यों एवं योजनाओं को भी इसमें शामिल किया है, जिस बारे आमजन को जानकारी दी जा रही है और योजनाओं का लाभ नागरिकों को सुगमता से उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब योग्य व्यक्ति को कार्यालयों की चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें घर बैठे योजनाओं का लाभ मिल रहा है। श्री असीम गोयल ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा पुराने पुलों के दोबारा निर्माण एवं सुधारीकरण पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च की गई है। सभी गांवों में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनसंवाद के दौरान प्राप्त हुई समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर विधायक ने स्टॉल्स का अवलोकन भी किया। उन्होंने आमजन को आहवान् किया कि वे यहां पर लगाए गए स्टॉल का अवलोकन कर जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के दौरान देश व हरियाणा के विकास की कहानी को एक संक्षिप्त फिल्म के जरिए भी प्रदर्शित किया गया।
विधायक श्री दुड़ाराम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव बस्ती भीमा में कार्यक्रम का आयोजन हुआ
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- भारत को विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर श्विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवादश् कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हर नागरिक को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। यह बात हरियाणा के विधायक श्री दुड़ाराम ने जिला फतेहाबाद के गांव बस्ती भीमा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास की रूपरेखा तैयार की है। गांव के चहुंमुखी विकास के लिए नौ सूत्री कार्यक्रम पर कार्य आरंभ किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों से 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। विधायक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों, प्रगतिशील किसानों, पशुपालकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। श्री दुड़ाराम ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक गांव के विकास पर करोड़ों रुपए खर्च कर शहरी तर्ज पर गांव का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों में हरियाणा में सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता, सहिष्णुता के साथ – साथ हम उन बदलावों के साक्षी रहे हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। मोदी – मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक श्री दुड़ाराम का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी – कर्मचारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हरियाणा सरकार ने उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए सुशासन पुरस्कार योजना की शुरू
योजना सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों, प्राधिकरणों, मिशनों, सोसायटियों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सभी ग्रुप के कर्मचारियों व अधिकारियों पर लागू होगी
पुरस्कार राज्य और जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिए जाएंगे
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने बताया कि राज्य सरकार ने हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना 2023 को अधिसूचित किया है। कौशल ने बताया कि हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना विशिष्ट उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिसमें सुशासन में उत्कृष्ट योगदान की पहचान और पुरस्कृत करना शामिल है। श्री कौशल ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों, वैधानिक प्राधिकरणों, मिशन, सोसायटियों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में ग्रुप ए, बी, सी और डी में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों पर लागू होगी। यद्यपि, इस योजना में प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्ट पर लगे कर्मियों को शामिल नहीं किया गया है। यह पुरस्कार राज्य और जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिए जाएंगे।
राज्य स्तरीय फ्लैगशिप योजना पुरस्कार
राज्य स्तरीय फ्लैगशिप पुरस्कार योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा लागू प्रमुख योजनाओं में असाधारण योगदान पर दिए जाएंगे। विजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रशंसा पत्र और प्रत्येक फ्लैगशिप योजना के लिए 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार को टीम के सदस्यों के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा, जिसमें रैंक या पद मायने नहीं होगा।
राज्य स्तरीय पुरस्कार
विभिन्न पहलुओं और योजनाओं में असाधारण प्रदर्शन करने वालों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रशंसा प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें पहला पुरस्कार 51,000 रुपये, दूसरा पुरस्कार 31,000 रुपये और तीसरा पुरस्कार 21,000 रुपये का होगा। फ्लैगशिप स्कीम अवार्ड्स के साथ नकद इनाम टीम के सदस्यों के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा।
जिला स्तरीय पुरस्कार
जिला स्तर पर अनुकरणीय योगदान करने पर जिला स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता टीमों को ट्रॉफी, उपायुक्त की सिफारिश के आधार पर प्रशंसा पत्र और टीम के सदस्यों के बीच समान रूप से 31,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार, 21,000 रुपये का दूसरा पुरस्कार और 11,000 रुपये का तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा।
पुरस्कार देने में पारदर्शिता और निष्पक्षता रहेगी
पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, जिला स्तरीय पुरस्कारों के लिए ट्राफियां और प्रशंसा पत्र जिले के उपायुक्त की सिफारिश पर एव राज्य स्तर पर छह पुरस्कार और असाधारण प्रदर्शन के लिए तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। आवेदक अपने आवेदन अधिकार प्राप्त समिति या ‘जिला स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति’ को प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन और संबंधित समिति कार्यालयों में आसानी से उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2023 है। इसके बाद, पुरस्कारों के लिए सिफारिशों को अंतिम रूप देने का कार्य 20 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर, 2023 को पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। आर्थिक क्षेत्र के अंतर्गत वाणिज्य और उद्योग के विषय क्षेत्रों में व्यापार करने में आसानी, उद्योगों की वृद्धि, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों में वृद्धि, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के विषय क्षेत्रों में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र की वृद्धि दर, खाद्यान्न उत्पादन, बागवानी उत्पाद, दुग्ध उत्पादन, फसल बीमा और पर्यावरण के विषय क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन के लिए राज्य स्तरीय कार्य योजना की उपलब्धता शामिल है। इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक संरचना और उपयोगिताओं के विषय क्षेत्रों में पेयजल तक पहुंच, जल जीवन मिशन, खुले में शौच से मुक्त घोषित किए गए शहर, गांव, ग्रामीण आंचल में विद्युत आपूर्ति तक पहुंच, चैबीसों घंटे विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता, आवश्यकता की तुलना में ऊर्जा की उपलब्धता, प्रति व्यक्ति विद्युत खपत में वृद्धि शामिल है।
सामाजिक क्षेत्र
सामाजिक क्षेत्र के अंतर्गत मानव संसाधन विकास के विषय क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता, प्रारंभिक विद्यालय स्तर पर दर, लिंग समानता, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का नामांकन अनुपात आधार प्रदान किए गए कौशल प्रशिक्षण, स्व-रोजगार सहित प्लेसमेंट अनुपात शामिल हैं। सामाजिक कल्याण के विषय क्षेत्रों में जन्म के समय लिंग अनुपात, स्वास्थ्य बीमा कवरेज, ग्रामीण रोजगार गारंटी, बेरोजगारी, सभी के लिए आवास, महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग का सशक्तिकरण शामिल है। नागरिक केंद्रित शासन के विषय क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाएं शामिल है। न्यायपालिका और सार्वजनिक सुरक्षा के विषय क्षेत्रों में दोष सिद्धि दर, पुलिस कार्यो की उपलब्धता, महिला पुलिस की आबादी, न्यायालय मामलों का निपटान, उपभोक्ता न्यायालयों द्वारा मामलों का निपटान शामिल है। स्वास्थ्य के विषय क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 24 गुना 7 सुविधा का संचालन, डॉक्टरों की उपलब्धता आदि शामिल हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवादः मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अथक प्रयास ला रहे सकारात्मक बदलाव
संकल्प यात्रा को जनसंवाद के साथ जोड़ कर नागरिकों की समस्याओं का किया जा रहा मौके पर समाधान
छठे दिन 113 ग्राम पंचायतोंध्वार्डों में पहुंची यात्रा, विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 54 हजार लोगों ने की भागीदारी
1120 हेल्थ कैंपों में लगभग साढ़े 13 हजार लोगों का किया गया स्वास्थ्य चैकअप
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा शोषित, वंचित और जरूरतमंदों के कल्याण और उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभार्थियों को सीधा लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के साथ-साथ अब हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की गारंटी भी दी जा रही है कि अब किसी पात्र लाभार्थी का हक कोई नहीं छीन सकता। इसके साथ ही किसी कारणवश योजनाओं का लाभ लेने से छूट गए नागरिकों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा को भी मनोहर सरकार ने जनसंवाद के साथ जोड़ कर एक नई इबारत लिखने का काम किया है। एक ओर जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नागरिकों को योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया जा रहा है तो वहीं जनसंवाद के माध्यम से लोगों की शिकायतों व समस्याओं का भी त्वरित समाधान किया जा रहा है। मनोहर सरकार के इस अथक प्रयास को लोग भी सराह रहे हैं, इसी का परिणाम है कि छठे दिन भी हरियाणा में 113 ग्राम पंचायतोंध्वार्डों में जब यह यात्रा पहुंची, तो विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में लगभग 54 हजार लोगों ने भागीदारी सुनिश्चित की और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्प शपथ भी ली।
1120 हेल्थ कैंपों में लगभग साढ़े 13 हजार लोगों का किया गया स्वास्थ्य चैकअप
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया के सिद्धांत पर चलते हुए मनोहर सरकार प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। इस यात्रा के दौरान भी लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। छठे दिन 1120 हेल्थ कैंपों में लगभग साढ़े 13 हजार लोगों का हेल्थ चैकअप किया गया और लगभग 8200 लोगों की टीबी की जांच की गई, ताकि मुख्यमंत्री के स्वस्थ हरियाणा के विजन को साकार किया जा सके। इसके अलावा, लगभग 300 लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए।
रेहड़ी-फड़ी वाले विक्रेताओं को बनाया जा रहा स्वावलंबी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेहड़ी-फड़ी वाले विक्रेताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दृष्टि से शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना का लाभ हरियाणा में भी भरपूर लाभ उठा रहे हैं। संकल्प यात्रा के दौरान लगातार पीएम स्वनिधि कैंप लगाकर ऐसे विक्रेताओं को योजना की पूरी जानकारी दी जा रही है, ताकि वे इस योजना का लाभ उठाकर स्वावलंबी बन सकें। छठे दिन भी लगभग 400 विक्रेताओं को योजना की जानकारी दी गई और आगे भी बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदान की आगामी कार्रवाई की जाएगी।
मेधावी छात्रों को किया जा रहा सम्मानित
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जहां लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, वहीं उल्लेखनीय कार्य करने वाले छात्रों व अन्य लोगों को सम्मानित भी किया जा रहा है, ताकि भारत निर्माण में उनके योगदान को सार्थक बनाया जा सके। इसी कड़ी में छठे दिन भी लगभग 1000 से अधिक मेधावी छात्रों, सेवा भाव से सामाजिक कार्य करने वाली लगभग 550 महिलाओं, लगभग 150 स्थानीय खिलाड़ियों और लगभग 100 से अधिक लोक कलाकारों को सम्मानित किया गया। समाज के अन्य लोग भी इन विभूतियों से प्रेरणा लेकर समाज-राष्ट्र निर्माण में अपना अतुलनीय योगदान दे सकेंगे।
रोहतक जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 8 दिसंबर को मुख्य अभियंता रोहतक के कार्यालय में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
मंच 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई
चंडीगढ़, 06 दिसंबर, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। रोहतक जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर और रोहतक) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 8 दिसंबर को मुख्य अभियंता रोहतक के कार्यालय चैथी मंजिल राजीव गांधी विद्युत भवन रोहतक के कांफ्रेंस हॉल प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।