इंडो अमेरिकन स्कूल के बॉक्सर हेमंत सांगवान ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
झज्जर, 07 दिसंबर, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल के बॉक्सर हेमंत सांगवान ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल।
हाल ही में आर्मेनिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंडो अमेरिकन स्कूल के बॉक्सर हेमंत सांगवान ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 80 प्लस किलो भार वर्ग में अपने मुक्केबाजी का दम दिखाते हुए सिल्वर मेडल जीतकर पूरे देश में अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित हुई। स्कूल निर्देशक बिजेंद्र कादयान ने हेमंत की इस महान उपलब्धि पर उसके माता-पिता को बधाई दी व उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हेमंत उभरते बॉक्सरों के लिए एक प्रेरणा बन गया है।
श्री राम मंदिर महोल्ला हरिपुरा से अयोध्या अक्षत की कलश शोभायात्रा 17 दिसंबर को
प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर स्थित भजन-कीर्तन
हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का सामूहिक पाठ करें
प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सूर्यास्त के बाद अपने घर के द्वार पर पांच दीपक जलाएँ
झज्जर, 07 दिसंबर, अभीतक:- अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल 22 जनवरी को होनी है। अयोध्या में 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद भगवान रामलला का मंदिर अब बनकर तैयार है। इस भव्य मंदिर में जनवरी में रामलला विराजमान होने वाले हैं। हिंदू परंपरा में गृह प्रवेश उत्तम योग में ही होता है। राम मंदिर के लिए हिंदुओं ने काफी लंबा संघर्ष किया। 22 जनवरी को उत्तम योग होने के कारण इसे नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है। उल्लेखनीय है कि प्रभु श्रीराम का जन्म अभिजीत योग में हुआ था। प्राण-प्रतिष्ठा के लिए इस तिथि को सबसे उपयुक्त माना गया है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा में यजमान की भूमिका में खुद पीएम मोदी शामिल होंगे। जिसके निमित श्री राम मंदिर महोल्ला हरिपुरा से अयोध्या से आए अक्षत चावल निमंत्रण समित समस्त हिन्दू संगठन एवं मुल्तान सभा सेवा समिति एवं साधुओं के नेतृत्व में 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे श्री राम मंदिर से अक्षत एवं भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसे नगर के सभी मुख्य मार्गो और मंदिरों पर ले जाया जाएगा। इस अवसर पर शहर के सैकड़ों की संख्या में समाज जन साधु संत और महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे शामिल होंगे। इस भव्य कलश यात्रा में आप सभी शहर एवं ग्रामवासी सादर आमंत्रित है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने मंदिर में स्थित देवी-देवता का भजन-कीर्तन आरती पूजा तथा ष् श्रीराम जय राम जय जय राम ष्इस विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करें। इसके साथ हनुमान चालीसा, सुंदरकांड आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते हैं। सभी देवी-देवता प्रसन्न होंगे, सम्पूर्ण भारत का वातावरण सात्विक एवं राममय हो जायेगा। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सायंकाल सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए पांच दीपक जलाएँ। उल्लेखनीय है कि प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 11रू00 बजे से अपराह्न 01रू00 बजे के मध्य अपने ग्राम, मोहल्ले, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस-पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके, भजन-कीर्तन करें, टेलीविजन अथवा कोई पर्दा एल ई डी, स्क्रीन लगाकर अयोध्या के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह समाज को दिखायें, शंखध्वनि, घंटानाद, आरती करें, प्रसाद वितरण करें।
चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने किया वित्तीय एवं डीजिटल साक्षरता कार्यक्रम
अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करना सरकार का लक्ष्य – नीलम अहलावत
सहकारी बैंक की सुविधाएं अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुचाना हमारा लक्ष्य – नीलम अहलावत
बेरी, 07 दिसंबर, अभीतक:- क्षेत्र के गांव दूबलधन स्थित जाल वाली चैपाल में दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक के चेयरपर्सन, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान एवं रोहतक भाजपा महिला मोर्चा की लोकसभा प्रभारी नीलम अहलावत नाबार्ड के सौजन्य से सहकारी बैंक झज्जर द्वारा जिले भर में आयोजित किए जा रहे वित्तीय एवं डीजिटल साक्षरता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। गांव में पहुंचने पर मातृ-शक्ति नें पुष्प मालाओं के साथ नीलम अहलावत के भव्य स्वागत किया। नीलम अहलावत नें अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी संस्था या परिवार की नींव तब तक मजबूत नहीं होती जब तक उसके पीछे महिलाओं का हाथ ना हो यह बात इससे भी सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंनें बताया कि वे गत वर्ष बैंक की चेयरपर्सन चुनी गई थी उसके बाद से महिलाओं को बैंक से जोड़ने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास सफल होते जब दिखाई देता है तब बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाएं केवल ऋण लेने के लिए ही नहीं बल्कि नाबार्ड द्वारा प्र्रायोजित और सहकारी बैंक द्वारा आयोजित वित्तीय एवं डीजिटल साक्षरता कार्यक्रम में महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहीं है। उन्होनें कहा कि सहकारी बैंक की सुविधाएं अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुचाना ही हमारा लक्ष्य है जिसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। महिलाओं को पहले भी संयुक्त देयता समूहों के माध्यम से ऋण के रुप में आर्थिक सहायता कर निजी व्यावसाय आरम्भ करनें का काम भी सुचारु रुप से चल रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से न केवल महिलाएं, किसान, युवा, खिलाड़ी, व्यापारी, छोटे दुकानदार लगातार लाभांवित हो रहे है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल के द्वारा लागू कर जन-जन के फायदे के अनेक योजनाएं लागू की जा रहीं है। उन्होनें कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके। देश के वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होनें कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करना सरकार का लक्ष्य जिन पर सरकार निरंतर काम कर रही है। इस पर मुख्य रुप से विकास अधिकारी प्रियवृत, लेखाकार एस.एन. कौशिक, निरीक्षण शाखा प्रभारी राजेश नरवाल, शाखा प्रबन्धक रमेश, सरपंच जगपाल काद्यान, कैप्टन सतबीर सिंह, सेवानिवृत्त शाखा प्रबन्धक, पैक्स प्रबन्धक मान सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।
जिला के सासरौली, भदाना, बंबूलिया, असदपुर खेड़ा गांवों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद
विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार का आर्थिक उत्थान- बोले वक्ता
केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का आमजन से लाभ उठाने का किया आहवान
गांव सासरौली में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डाॅ राकेश कुमार, गांव भदाना में पूर्व मंत्री कांता देवी और गांव बंबूलिया, कालियावास और कोयलपुर में पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान, गांव असदपुर खेड़ा में दादरी जिला प्रभारी कमल यादव नेे कार्यक्रमों में ग्रामीणों से किया संवाद
झज्जर, 07 दिसंबर, अभीतक:- जिलाभर में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरूवार को गांव सासरौली, भदाना, बंबूलिया, असदपुर खेड़ा, खाजपुर, कालियावास और कोयलपुर पहुंची जहां ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया। गांव सासरौली में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार,गांव भदाना में पूर्व मंत्री कांता देवी, बंबूलिया, कालियावास और कोयलपुर गांवों में महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चैहान और गांव असदपुर खेड़ा में वरिष्ठ भाजपा नेता कमल यादव,गांव खाजपुर में सरपंच विनोद कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए ग्रामीणों से सीधा संवाद भी किया। गांव सासरौली में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। उन्होंने स्टालों का अवलोकन करते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान नागरिकों को उनके घर द्वार पर जाकर सरकार सेवाएं दे रही है। इस तरह से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। साथ ही विभिन्न विभाग योजनाओं के लिए पंजीकरण भी करवा रहे हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। उन्होंने किसानों के साथ ड्रोन का निरीक्षण किया और कहा कि इससे किसानों को खेतों में स्प्रे कार्य में काफी मदद मिलेगी।
वास्तविक हकदार तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में सरकार सजग – कांता देवी
गांव भदाना में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री कांता देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों पहुंचाने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र को क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचसीएस अधिकारी एवं ओएसडी अंकित कुमार ने की।
योजनाओं का लाभ के साथ आमजन को मिल रही संपूर्ण जानकारी – सुनीता चैहान
गांव बंबूलिया,कोयलपुर और कालियावास गांवों में महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चैहान ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए समाधान कराया। ग्रामीण महिलाओं ने मुख्य अतिथि का शाल भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने उज्जवला योजना की पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी वितरित किए। पूर्व चेयरमैन ने हरेक जरूरतमंद व्यक्ति को विकास की पंक्ति में आगे खड़ा करना भाजपा सरकार का लक्ष्य है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार का आर्थिक उत्थान करना है। उन्होंने दोहराया कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने 9 वर्ष में जितने भी विकास कार्य किए हैं उन योजनाओं का लाभ लोगों को इस यात्रा के माध्यम से घर पर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम से गांव-गांव आमजन को जहां योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में प्रधानमंत्री निरंतर कार्यरत है।
गांव असदपुर खेड़ा में मुख्य अतिथि कमल यादव और गांव खाजपुर में सरपंच विनोद कुमार ने ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत बनाने की दिलाई शपथ
माछरौली खंड के गांव असदपर खेड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठड्ढ भाजपा नेता कमल यादव और गांव खाजपुर में सरपंच विनोद कुमार ने ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई कि वे ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’। गांव खाजपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम विशाल कुमार ने की,जबकि ओएसडी अंकित कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं का दिया लाभ
गांव सासरौली,बंबूलिया,भदाना,असदपुर खेड़ा,खाजपुर आदि गांवों में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सीएससी, जिला समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग सहित जिला प्रशासन के अन्य विभागों ने अपनी स्टालें लगाई हुई थीं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग की ओर से यहां चिकित्सा कैंप लगाए गए। मुख्य अतिथियों ने स्टालों का अवलोकन करते हुए आमजन को लाभ के लिए प्रेरित किया। योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के सहित अन्य विकास गीतों की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
कृषि अधिकारियों ने किसानों को बताए ड्रोन की फायदे
संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांवों में ग्रामीणों ने पहली बार देखा कि एक ड्रोन का उपयोग कृषि कार्य में किस प्रकार से किया जा सकता है। ड्रोन के द्वारा दस लीटर के टैंक से चंद मिनटों में एक एकड़ की फसल में दवाई का छिडकाव हो सकता है। इस ड्रोन का फायदा है कि किसान को फसल के बीच जाने की आवश्यकता नहीं है और दवाई का फसल के पत्तों पर सही ढ़ंग से छिडकाव होता है। साथ ही पानी और समय की बचत होती है।
सरकार की जनहितैषी नीतियों से खुुश नजर आए लाभार्थी
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सरकार की अलग-अलग योजनाओं की खासियत बताई। उन्होंने अपनी कहानी बताते हुए नागरिकों को समझाया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं बल्कि अधिकतर योजनाएं व सेवाएं अब सरल हरियाणा पर ऑनलाइन उपलब्ध है। नागरिक अपने खुद के मोबाइल या कंप्यूटर अथवा किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है। योजनाओं का लाभ लेना अब बहुत ही आसान हो गया है। उन्हें बेहद खुशी है कि उनके घर द्वार पर ही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।
कार्यक्रमों में यह गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला पार्षद वीरभान सिंह,भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट सतबीर सिंह, गांव बंबूलिया की सरपंच अनिता देवी, गांव सासरौली की सरपंच सीमा देवी,समाजसेवी प्रदीप जाखड़, पूर्व सरपंच उमेद सिंह, जीतराम नंबरदार, पंचायत समिति सदस्य मनीषा रानी, अनु कुमारी, कंवर सिंह, भाजयुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, ब्लाक समिति सदस्य कुलदीप नौगावां, बीडीपीओ राजाराम, माछरोली के बीडीपीओ उमेद सिंह, सरपंच नीलम देवी, सरपंच भटेड़ा विनोद कुमार, एसडीओ देवानंद, गांव खाजपुर सरपंच विनोद कुमार, कोयलपुर के सरपंच जितेंद्र यादव, एसईपीओ अशोक कुमार, गांव कालियावास के सरपंच जितेंद्र सिंह सचिव अनूप सिंह, ग्राम सचिव जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
गांव चढवाना,निवादा,खानपुर कलां सहित आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा -जनसंवाद – डीसी
झज्जर, 07 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद शुक्रवार आठ दिसंबर को जिला के चार खंडों मातनहेल, बादली, साल्हावास और झज्जर खंड के कुल आठ गांवों में पहुंचेगी। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातः 10 बजे से मातनहेल खंड के गांव चढवाना व खानपुर कलां, बादली खंड के गांव खेडका गुर्जर,साल्हावास खंड के गांव मुंडाहेड़ा में पहुुंचेगी। इसी प्रकार दोपहर बाद दो बजे से मातनहेल खंड के गांव खानपुर खुर्द, झज्जर खंड के गांव शिकंदरपुर और साल्हावास खंड के गांव बिठला और निवादा में पहुुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि जिला के चार खंडों के सभी आठ गांवों में कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतरू आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया,आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी,अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र , बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
आत्मनिर्भर-विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करेगा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम – डा दिनेश घिलौड़
गांव गोयला कलां में गुरूवार को हुआ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम का आगाज
नागरिकों को दिलाई गई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ
बादली, 07 दिसंबर, अभीतक:- भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला पलवल प्रभारी डा दिनेश घिलौड़ ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करेगा। आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह दूरदर्शी विजन है जिसके साकार होने से भारत वैश्विक स्तर पर एक मजबूत और प्रभावशाली राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान कायम करेगा। डा दिनेश घिलौड़ गुरूवार को बादली उपमंडल के गांव गोयला कलां में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि नागरिकों से सीधा संवाद कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम रविंद्र कुमार ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 नवंबर 2023 को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झारखंड के खूंटी से किया था। इस बीच मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों को भारत को विकसित बनाने की शपथ दिलाई तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थियों को गैस कनैक्शन वितरित किए। साथ ही स्वयं सहायता समुहों की प्रधान अमीता देवी,रेखा,सविता सहित विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रहने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।
सरकार की नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना यात्रा का उद्देश्य
वरिष्ठ भाजपा नेता डा दिनेश घिलौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीम शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। आईटी का बड़े पैमाने पर प्रयोग करके व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है, जिससे भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार व क्षेत्रवाद पर अंकुश लगा है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं को ऑनलाइन कर देने से इनका लाभ लोगों को घर-द्वार पर ही मिल रहा है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया।
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान आयोजित हुई ये गतिविधियां
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रीड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, स्वामित्व कार्ड पंजीकरण और वितरण डेस्क लगाया गया, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 100 प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करने के लिए डेस्क, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री हेतु स्टॉल व उनके परिजनों के लिए हेल्प डेस्क, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा नेता नरेंद्र जाखड़, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह, बहादुरगढ बीडीपीओ उमेद सिंह, मंडल प्रभारी मा सुनील गुलिया, सरपंच देवेंद्र सिंह, गांव खेडका गुर्जर के सरपंच सुनील कुमार, रामबीर खेड़ी जट्ट,जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, शिवचरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
रोहतक में 8 दिसंबर को सुनी जाएंगी झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 07 दिसंबर, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा संपूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर शुक्रवार 08 दिसंबर 2023 को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रैंस हॉल में प्रातरू 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जोनल सी.जी.आर.एफ. रोहतक करेंगे। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने यह जानकारी गुरुवार को यहां दी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए 08 दिसंबर को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।
राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 23 दिसम्बर तक बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 07 दिसंबर, अभीतक:- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 23 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं उक्त तिथि तक अपने आवेदन लघु सचिवालय स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। डीसी ने आगे बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं विभिन क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू तथा नर्स,महिला खिलाड़ी, राजकीय कर्मचारी,सामाजिक कार्यकर्ता और महिला महिला उद्यमी को 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। डीसी ने स्पष्ट किया कि पुरस्कार के लिए पात्र अभ्यर्थी 23 दिसंबर तक अपने नामांकन जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय झज्जर में जमा करवा सकती हैं, जोकि जिला स्तरीय रिकमेंडिंग कमेटी संस्तुति के साथ इन नामांकनों को जिला कार्यक्रम अधिकारी निदेशक,महिला एवं बाल विकास विभाग के हरियाण के कार्यालय को पहली जनवरी 2024 तक भेजेंगे। डीसी ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करते हुए पुरस्कार के लिए योग्यताएं और शर्तें डाउनलोड की जा सकती हैं।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
झज्जर, 07 दिसंबर, अभीतक:- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत झज्जर खंड में आज खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में खंड शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र नांदल के मार्ग दर्शन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र धनखड़ की उपस्थिति में नोडल अधिकारी कृष्ण वशिष्ठ के देखरेख में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खण्ड कार्यालय के चाप सिंह, विनोद कुमार सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 वर्ग की श्लोक उच्चारण, भाषण, निबंध, संवाद, प्रश्नोत्तरी आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कक्षा 6 से 8 वर्ग में श्लोक उच्चारण मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी आसरा की तन्वी प्रथम रही, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमादलपुर की लीजा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरा स्थान जीएमएस बाबरा की खुशी ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कारों की श्रेणी में सिकंदरपुर की सविता, एमडी बरानी के यमन और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भदानी के मनीष शामिल रहे। कक्षा 6 से 8 वर्ग में ही भाषण प्रतियोगिता में सिकंदरपुर स्कूल की विशाखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एमडी बरानी के शुभम ने दूसरा और जीएमएस बाबरा के मधु तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 9 से 12 वर्ग में हुई प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भदानी की हिना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर के नितिन इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे। जबकि गुढ़ा की दीपिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध की इस श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में एमडी बरानी की नेहा, मेहराना स्कूल की नीतू और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर की दिव्या रही। संवाद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय की मुस्कान और प्रियंका की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर से सिया और मीनाक्षी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय की छात्रा काजल और गीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 से 12 की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर के छात्र रवि नवीन और यश ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर की छात्रा तानिया श्वेता और ज्योति ने दूसरा स्थान पाया। दादरी तोय विद्यालय की ऋतु,गीतिका और नेहा तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में सिकंदरपुर की टीम के अलावा खेड़ी आसरा और एमडी बरनी की टीम सांत्वना पुरस्कार जीतने में सफल रही है। कक्षा 9 से 12 वर्ग की पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माछरोली की सीमा प्रथम रही, जबकि सिकंदरपुर की कीर्ति ने दूसरा और किरदोध की दीपा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में एमडी स्कूल बरनी से चेतन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भदानी से विधि और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमादलपुर से रितु शामिल रहे। श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भदानी की मुस्कान प्रथम स्थान पर रही। जबकि सिकंदरपुर की पायल ने दूसरा और माछरौली की पायल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर की सपना, राजकीय उच्च विद्यालय जोंधी की नैंसी और राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर की प्रियांशी शामिल रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में महराणा की साक्षी ने प्राप्त किया, जबकि एमडी बरानी की तनीषा दूसरे स्थान पर रही। जबकि राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय की संचिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में भावना, दादरी तोय से सीना और सिकंदरपुर से मीनाक्षी शामिल रहे।
शंखनाद की ध्वनि के साथ सरस व शिल्प मेले के उद्घाटन से हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य शुभारंभ
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 के शिल्प व सरस मेले की सबसे सुंदर शुरुआत, ढोल-नंगाड़ो, शिल्पकारों और कलाकारों का अद्भुत संगम, राज्यपाल ने स्वयं कलाकारों से की मुलाकात
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शंखनाद की ध्वनि के बीच कुरुक्षेत्र में सरस और शिल्प मेले के उद्घाटन किया और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस सरस और शिल्प मेले के शुभारंभ के साथ ही प्रदेश के 24 राज्यों से आए कलाकारों और शिल्पकारों की खुशी का ठिकाना ना रहा। इन कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश की संस्कृति की छटा बिखेर कर उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के साथ-साथ चार चांद लगाने का काम किया। इस सरस और शिल्प मेले के साथ राज्यपाल ने मंत्रौच्चारण के बीच महोत्सव के मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने वीरवार को ब्रहमसरोवर के पावन तट पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में दीपशिखा प्रज्जवलित करके परंपरा अनुसार सरस और शिल्प मेले का शुभारंभ किया और श्रीमदभगवद गीता की प्रति पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया। इसके पश्चात राज्यपाल ने ब्रह्मसरोवर के तट पर शिल्प और सरस मेले का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ढोल-नंगाड़ा पार्टी, करतब दिखा रहे कलाकार, नृत्य कर रहे कलाकार और बीन पार्टी से बातचीत की। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकला को देखकर शिल्पकारों के साथ अपने मन की भावनाओं को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक अवसर है। इस शिल्प और सरस मेले की सुंदर और भव्य शुरुआत शिल्पकारों के लिए सार्थक होगी। इस ब्रहमसरोवर के पावन तट पर दूर-दराज से आने वाले लाखों पर्यटकों के लिए एक मंच पर 24 राज्यों के 250 से ज्यादा शिल्पकारों और सरस मेले में पहुंचे सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों की कला देखने को मिलेगी। यह दृश्य पर्यटकों के लिए अद्भुत और अनोखा होगा। इस मेले के लिए केडीबी और प्रशासनिक अधिकारी बधाई के पात्र है, सभी के साझे प्रयासों से इस मेले का परंपरा अनुसार आगाज हुआ है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 का आयोजन 7 से 24 दिसंबर तक किया जाएगा और मुख्य कार्यक्रम पहली बार 8 दिवसीय होंगे और यह कार्यक्रम 17 से 24 दिसंबर तक चलेंगे। इस महोत्सव में संत सम्मेलन, दीपोत्सव, गीता सेमिनार, वैश्विक गीता पाठ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इन कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और प्राचीन संस्कृति से आत्मसात होने का अनोखा अवसर भी मिलेगा। विधायक सुभाष सुधा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से छोटे से महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। अब यह महोत्सव आमजन का महोत्सव बन चुका है। इस महोत्सव में लाखों लोग पहुंचते है। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए तीर्थ यात्रियों के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए है। इस अवसर पर थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, अंबाला मंडल आयुक्त रेणू फुलिया, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया, एडीसी एवं केडीबी सीईओ अखिल पिलानी, केडीबी मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, 48 कोस तीथ निगरानी कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी सदस्य अशोक रोसा, डा. ऋषिपाल मथाना, कैप्टन अमरजीत सिंह, युद्घिष्ठड्ढर बहल आदि उपस्थित थे।
गीता का संदेश जितना पहले उपयोगी था, उतना आज भी उपयोगी
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ का ऐतिहासिक अवसर है। हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र की भूमि पर भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। यह गीता ज्ञान उस वक्त जितना उपयोगी था, आज भी उतना ही उपयोगी है। कुरुक्षेत्र भी उस वक्त जितना उपयोगी था, आज भी उतना ही उपयोगी है। गीता का यह संदेश युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि गीता महोत्सव न केवल कुरुक्षेत्र की भूमि पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर भी मनाया जा रहा है। आज विधिवत रूप से सरस मेले के उद्घाटन के साथ इसका शुभारंभ हुआ है।
देश और विदेशों से पहुंचेंगे लोग
राज्यपाल ने कहा कि देश और विदेश से लोग अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचेंगे। इस बार भी लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रांतों से कलाकार, शिल्पकार, कारीगर व सामान बेचने वाले स्वयं सहायता समूह महोत्सव में पहुंचे हैं। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है और लोगों को हमारी संस्कृति जानने का अवसर भी मिलता है।
पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने में सरकार के प्रयास हुए सार्थक -दत्तात्रेय
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मीडिया सेंटर का किया उद्घाटन, लोकतंत्र के चैथे स्तंभ के प्रयासों से ही विदेशों तक पहुंचा महोत्सव का संदेश
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने में केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास सार्थक हुए है। अब महोत्सव का आयोजन विदेशों में किया जा चुका है और आने वाले समय में भी अलग-अलग देशों में महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव के संदेश को विदेशों तक पहुंचाने में लोकतंत्र के चैथे स्तंभ मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय वीरवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 के अवसर पर केडीबी के सभागार में बनाए गए मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व विधायक सुभाष सुधा ने मीडिया सेंटर का उदघाटन किया। राज्यपाल ने कहा कि कुरूक्षेत्र एक आध्यात्मिक, धार्मिक और शिक्षा का केन्द्र है। इस महान भूमि की धूल को मानव अपने माथे पर लगाकर स्वयं को धन्य मानता है। इसे भारत की प्राचीन संस्कृति का उद्गम स्थल भी कहा जाता है। कुरुक्षेत्र विश्व भर में ऋषियों-मुनियों तथा देवताओं की तपोस्थली, कर्मभूमि और यज्ञ भूमि के रूप में विख्यात है। पत्रकार समाज का बेहद ही महत्वपूर्ण अंग होते है। प्रजातंत्र में प्रेस की भूमिका से आप भली भांति परिचित हैं। प्रेस को प्रजातंत्र का चैथा स्तम्भ भी कहा जाता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि देश की आजादी से पहले भारत को आजाद करवाने और आजादी के बाद भी प्रैस ने राष्ट्र-निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अपनी उपयोगिता को पूरी शक्ति के साथ प्रमाणित किया है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के गठन के पश्चात् 48 कोस कुरुक्षेत्र भूमि के तीर्थों का विकास कार्य प्रारम्भ हुआ। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार इस क्षेत्र में सैंकड़ों तीर्थ फैले हुए हैं जिनमें से बोर्ड द्वारा अभी तक लगभग एक सौ चैंसठ (164) तीर्थों का दस्तावेजीकरण किया जा चुका है। तीर्थ सर्वेक्षण का यह कार्य वर्तमान में भी निरंतर चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव आगामी 24 दिसंबर तक चलेगा और 17 दिसंबर को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कुरुक्षेत्र एक धर्मनगरी, कर्मनगरी, पुण्य भूमि और मोक्ष की भूमि है। इस अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश व विदेश से कई शिल्पकार आ रहे है। गीता को विद्यार्थियों के बीच में ले जाकर उन्हें पवित्र ग्रंथ गीता के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। इस महोत्सव में गीता पाठ, गीता श£ोकोच्चारण व संत सम्मेलन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इनके अलावा गीता के विषय में जाने-माने कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, अंबाला मंडल आयुक्त रेणू फुलिया, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया, एडीसी एवं केडीबी सीईओ अखिल पिलानी, केडीबी मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, 48 कोस तीथ निगरानी कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, केडीबी सदस्य अशोक रोसा, डा. ऋषिपाल मथाना, कैप्टन अमरजीत सिंह, युद्घिष्ठर बहल आदि उपस्थित थे।
हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने राइडरशिप और वित्तीय विकास में वृद्धि हेतू मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी कनेक्टिविटी के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड लांच किया
गुरुग्राम मेट्रो नई कंपनी ने शहर में तेजी से विस्तार किया
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, जो हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के चेयरमैन भी हैं, ने आज कहा कि मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरुग्राम परियोजना तक मेट्रो कनेक्टिविटी लागू करने के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड नई कम्पनी बनाने का निर्णय लिया गया है। यह मिलेनियम सिटी सेंटर से सुभाष चैक, रेलवे स्टेशन, रेजांगला चैक से साइबर सिटी तक पूर्ण सर्कल में जोड़ने वाला गोलाकार गतिशील गलियारा बनेगा। इसे नई कंपनी द्वारा संभाला जाएगा, जिसका नेतृत्व केंद्रीय शहरी विकास सचिव करेंगे, जिसमें भारत सरकार और हरियाणा सरकार का 50 प्रतिशत संयुक्त उद्यम होगा। सभी आगामी परियोजनाएं नई कंपनी द्वारा कार्यान्वित की जाएंगी, जबकि मौजूदा रैपिड मेट्रो परियोजना एचएमआरटीसी द्वारा निपटाई जाएगी। श्री कौशल आज यहां हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी) की 54वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी कॉरिडोर
मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक मेट्रो कनेक्टिविटी परियोजना ने अब जमीन पर काम करना शुरू कर दिया है। अनुमानित 5452.72 करोड रुपए की लागत की परियोजना 27 स्टेशनों के साथ 28.50 किमी तक फैली होगी इसकी भू-तकनीकी जांच और डिजाइन परामर्श सहित पूर्व-निर्माण गतिविधियों की प्रक्रियाएं पहले ही शुरू की जा चुकी हैं। यह मिलेनियम सिटी सेंटर से सुभाष चैक, रेलवे स्टेशन, रेजांगला चैक से साइबर सिटी तक पूर्ण सर्कल में जोड़ने वाला एक गोलाकार गतिशील गलियारा होगा।
सवारियों की संख्या में होगी उल्लेखनीय वृद्धि
श्री कौशल ने कहा कि इस से एचएमआरटीसी में सवारियों की संख्या और आय दोनों में बहुत वृद्धि होगी जो कुशल शहरी आवागमन के समाधान के लिए उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। रैपिड मेट्रो गुरुग्राम में पिछले वर्ष की अवधि की तुलना में सवारियों की संख्या में 35.54 प्रतिशत की वृद्धि होगी। सवारियों की संख्या 80,13,765 यात्रियों तक पहुंच गई, जबकि पिछले वर्ष में 59,12,457 दर्ज है। श्री कौशल ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को हर मेट्रो स्टेशन की लास्ट माइल कनेक्टिविटी के मुद्दों का अध्ययन करने को कहा। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को उनके घर से गंतव्य तक परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करना है। मुख्य सचिव ने इस बात पर भी बल दिया कि निगम को मेट्रो यात्रा और अधिक आरामदायक बनाने के लिए यात्रियों के अंत-से-अंत आवागमन को सरल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
वित्तीय विकास को गति देने वाली सफल पहल
हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी) ने गैर-राजस्व किराया पहल को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे रैपिड मेट्रो गुरुग्राम की वित्तीय स्थिरता में महत्वपूर्ण योगदान मिला। रैपिड मेट्रो स्टेशनों पर विज्ञापन साइटों के लिए ई-नीलामी की कुछ साइटों को सफलतापूर्वक लाइसेंस दिया गया जिससे पर्याप्त राजस्व प्राप्त हुआ।
वाटिका चैक से पंचगांव तक मेट्रो कनेक्टिविटी
वाटिका चैक से पंचगांव तक मेट्रो कनेक्टिविटी परियोजना में 30 किलोमीटर के गलियारे की कल्पना की गई है, जिसमें मेसर्स राइट्स को सलाहकार नियुक्त किया गया है। सेक्टर -56, गुरुग्राम में मौजूदा रैपिड मेट्रो स्टेशन पर मार्ग समायोजन और संभावित प्रस्तावों की खोज की जा रही है।
बल्लभगढ़ से पलवल मेट्रो एक्सटेंशन
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणा के बाद, बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो कनेक्टिविटी का विस्तार शुरू हो गया है। अस्थायी गलियारे की लंबाई 25 किलोमीटर और 10 प्रस्तावित स्टेशनों के साथ तकनीकी व्यवहार्यता का अध्ययन किया जा रहा है, जो इस विस्तार को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप होगा।
बहादुरगढ़ से असौधा मेट्रो कनेक्टिविटी
हरियाणा ऑर्बिट रेल नेटवर्क और कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे से जोडने के लिए बहादुरगढ़ मेट्रो से असौधा तक मेट्रो विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके सलाहकारों को जल्द से जल्द राइडरशिप मूल्यांकन अध्ययन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
चंडीगढ़ ट्राइसिटी परियोजनाओं शहरी गतिशीलता में प्रमुख पहल
बैठक में बताया गया कि चंडीगढ़ ट्राइसिटी के लिए मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना गति पकड़ रही है। परामर्श एजेंसी आरआईटीईएस परामर्श एजेंसी एलाइनमेंट-कम-एएआर (वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट) और डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इसके प्रथम चरण में पंचकूला शामिल है जिसमें 7.5 लाख रुपए प्रति किलोमीटर शुल्क संरचना सहित 79.50 किमी के लिए तय किया गया है। बैठक में उपस्थित लोगों में अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), वित्त विभाग श्री अनुराग रस्तोगी, एसीएस, उद्योग और वाणिज्य, श्री आनंद मोहन शरण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, प्रधान सचिव परिवहन विभाग श्री नवदीप विर्क, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, एमडी, एचएमआरटीसी, श्री टी. एल. सत्यप्रकाश और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ – देवेन्द्र सिंह बबली
विकास एवं पंचायत मंत्री गांव घासेड़ा में आयोजित विकसित भारत-संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने वीरवार को जिला नूहं के गांव घासेड़ा में विकसित भारत-संकल्प यात्रा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी पात्र लोगों को लाभ देना है। इस यात्रा से गरीब व पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का उत्थान होगा और वह मुख्यधारा से जुड़ेगा। इस अवसर पर पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया और उपस्थित लोगों को संविधान के पालन करने की शपथ दिलाई, साथ ही विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों ने सरकारी योजनाओं से जुड़े अपने अनुभव को भी साझा किया। पंचायत मंत्री ने कहा कि यह यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी पहल है। यह यात्रा देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे इस यात्रा के दौरान अधिक से अधिक योजनाओं को लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई नई योजनाएं आरम्भ की हैं। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के प्रशासक श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। इस यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को उनके घर-द्वार पर सरकारी कार्यालयों की सेवाओं का लाभ मिल रहा है।
झज्जर मे बिजली उपभोक्ता फोरम की बैठक आज
झज्जर, 07 दिसंबर, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में शुक्रवार 8 दिसंबर को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन सीजीआरएफ पंचकूला की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक शुक्रवार 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित (बिजली चोरी तथा अनऑथराइज्ड लोड को छोडकर) मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर, अधीक्षण अभियंताध् कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआरएफ पंचकूला के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
झज्जर लघुसचिवाय स्थित डीसी कार्यालय में स्थानीय निकाय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
शहर में सीवरेज, पेयजल सहित सभी समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी – डीसी
जिला की नियमित की गई कालोनियों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाएं अधिकारी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने ली नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक
झज्जर, 07 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि झज्जर शहर में सडक, पेयजल, सीवरेज सहित सभी समस्याओं का त्वरित समाधान करना बेहद जरूरी है, सडकों की रिपेयर, सीवेरज प्रणाली दुरूस्त किया जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की समस्या न हो। डीसी गुरूवार को लघु सचिवालय में लोक निर्माण, जनस्वास्थ्य विभाग,नगर परिषद अधिकारियों की बैठक में झज्जर शहर से संबंधित विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने झज्जर, बहादुरगढ़ व बेरी में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर डीएमसी जगनिवास भी उपस्थित रहे। बैठक में नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला झज्जर में 32 कालोनी प्रदेश सरकार ने नियमित की है। उन सभी कालोनियों में सडक, पेयजल व सिवरेज सहित सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नाले के निर्माण को लेकर अगर किसी प्रकार की कोई अड़चन हैं, तो उनके संज्ञान में लाया जाए। उन्होंने स्थानीय निकाय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर शहर में किसी खाली प्लाट में कचरा पड़ा हो तो मालिकों एक्ट के तहत नोटिस भेजों। डीसी ने कहा कि शहर के विकास को लेकर सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह सजग हैं,ऐसे में विकास परियोजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारी निर्माण कार्यों को तय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग और शहरी स्थानीय विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए इस कार्य को अतिशीघ्र निपटाएं। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई व नगरपरिषद के अधिकारी उपस्थित रहे।
गांव डीघल स्थित सीएचसी निरीक्षण के दौरान डॉक्टर से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेते एसडीएम रविंद्र मलिक।
कर्मचारी समय पर कार्यालय आकर जिम्मेंदारी के साथ निपटाएं पब्लिक के कार्य: एसडीएम
एसडीएम रविंद्र मलिक ने गुरुवार को गांव डीघल सिथत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धांधलान का किया औचक निरीक्षण
ओचक निरीक्षण में दो शिक्षक मिले गैर हाजिर
बेरी, 07 दिसंबर, अभीतक:- एसडीएम रविंद्र मलिक ने गुरुवार को गांव डीघल सिथत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही गांव धांधलान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो शिक्षक गैर हाजिर मिले,जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है। वहीं सीएचसी कर्मियों को समय पर डयूटी आने के निर्देश देते हुए आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय आएं, लेटलतीफी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह एसडीएम बेरी सर्वप्रथम गांव डीघल सिथत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे और स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी में स्टाफ की जानकारी लेते हुए आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण करते हुए केंद्र प्रभारी से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नियमित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट ली। स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि आयुषमान भारत अभियान के अंतर्गत आयुषमान चिरायु कार्ड बनाने पर बल दिया और अब तक बने कार्डों की जानकारी ली। उन्होंने निरोगी हरियाणा, पल्स पोलियो अभियान,टीबी उन्मूलन सहित स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत चल रहे अन्य कार्यक्रमों का नागरिकों को लाभ प्रदान के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय टीकाकरण अभियान की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए सरकार और प्रशासन सजग है। इसके उपरांत एसडीएम रविंद्र मलिक गांव धांधलान स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुचे और विधालय का बारीकी से निरीक्षण करते हुए हाजरी रजिस्टर चैक किया जिनमें दो शिक्षक गैर हाजिर पाए गए। साथ ही विद्यालय में सफाई व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। इस बीच उन्होंने शिक्षकों से समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए किताबी ज्ञान के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया। विद्यालयों मे बिजली,पानी,लैब आदि जरूरी सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रातरू 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक अपनी-अपनी सीटों पर बैठकर निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से अपनी डयूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सबडिवीजन के सभी सरकारी कार्यालयों की चैकिंग का अभियान निरतंर जारी रहेगा। ऐसे में सभी कर्मचारियों को चाहिए कि वो समय पर कार्यालय आए। एसडीएम ने बेरी उपमंडल के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को चेताया कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय आएं,देरी से कार्यालय आने और बिना अवकाश स्वीकृत कराए डयूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
खंड साल्हावास के कक्षा दूसरी और तीसरी के प्रत्येक विद्यार्थी की हिन्दी पढ़ने के कौशल का किया जायेगा मूल्यांकन’
खंड सल्हवास में चलाई जाएगी दो दिवसीय पठन कौशल मुहिम’
झज्जर, 07 दिसंबर, अभीतक:- निपुण हरियाणा मिशन के तहत चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सुदृढ़ तरीके से विद्यालयों में क्रियान्वित करने के लिए तथा विद्यार्थियों के हिन्दी भाषा के पठन कौशल का आँकलन करने के लिए खंड साल्हवास में खंड शिक्षा अधिकारी रतिंद्र सिंह और खंड संसाधन संयोजक हरिओम के नेतृत्व में खंड के प्राथमिक विद्यालयों में ‘पठन कौशल मुहिम’ का चलाई जाएगी। उक्त अभियान के सफल संचालन के लिए आज खंड कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तर से जिला एफएलएन संयोजक डॉ सुदर्शन पुनिया और खंड के सभी मेंटर ने भाग लिया। बीईओ रतिंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत दो दिन के लिये खंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों में बीआरपी तथा एबीआरसी द्वारा दौरा किया जाएगा। दो दिन की इस ड्राइव में कक्षा दूसरी और तीसरी के सभी विद्यार्थियों का पठन कौशल का आँकलन किया जाएगा तथा विद्यालयों प्राप्त आँकड़ो का विश्लेषण करके कमतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के अध्यापकों की मीटिंग बुलाकर कारणों का भी पता लगाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों में सुधार के लिए कदम उठाये जा सकें। बी आर सी हरिओम ने बताया कि सभी एबीआरसी और बीआरपी को स्कूल एलॉट करके मूल्यांकन शीट भी दे दी गई है। सभी विद्यालयों में विजिट के दौरान इस आंकलन शीट पर विद्यार्थियों का आँकलन किया जाएगा। इसके लिए अभी मेंटर को अपने क्लस्टर के अतिरिक्त दूसरे क्लस्टर के स्कूल दिये गए है। उन्होंने मेंटर से आह्वान किया कि वे पूर्ण निष्ठा से अभियान को अपने उद्देश्य तक लेकर जाये ताकि उचित नीति अपनाकर खंड को आगे बढ़ाया जा सके। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, प्राचार्य डाइट बी पी राणा और जिला एफएलएन समन्वयक डॉ सुदर्शन पूनिया ने खंड साल्हावास द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की। डॉ पुनिया ने बताया कि इस प्रकार का प्रयास मातनहेल खंड पूरा कर चुका है और बहादुरगढ़ खंड में चल रहा है। उन्होंने सभी मेंटर को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में एफ एल एन कार्यक्रम से जुड़ी अन्य गतिविधियों जैसे प्रिंट रिच एनवायरनमेंट, टीचर गाइड और वर्कबुक का प्रयोग, रीडिंग कॉर्नर आदि का मूल्यांकन करते हुए अध्यापकों को सकारात्मक सुझाव भी दें।
महादेव प्रसाद पाठक वाचनालय सिमरिया में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया
पन्ना-पवई, 07 दिसंबर, अभीतक:- महादेव प्रसाद पाठक वाचनालय सिमरिया (गुलाब सिंह ) में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि हर साल 7 दिसंबर को भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश की रक्षा करने वाले भारतीय सेना के जवानों, शहीदों और सेवानिवृत कर्मियों को याद किया जाता है। यह दिन थलसेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों और उनके परिवार के कल्याण के लिए मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाने के पीछे के कुछ मकसद सैनिकों द्वारा राष्ट्र के प्रति किए गए निस्वार्थ योगदान के प्रति आभार व्यक्त करना। भारतीय सेना की बहादुरी, त्याग और समर्पण का सम्मान करना। वीर शहीदों की स्मृति में याद करना। सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुरुआत साल 1949 में हुई थी। उस समय भारत के तत्कालीन रक्षा मंत्री के अधीन एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने 7 दिसंबर को हर साल झंडा दिवस मनाने का फैसला किया था।
अत्मनिर्भर व विकसित’ भारत निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा – लक्ष्मण सिंह
कन्हौरी व पाल्हावास में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
समाज के अंतिम व वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित कर रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
गुरूवार को गांव मुंढलिया, नयागांव, कन्हौरी, पाल्हावास, भाड़ावास व ढालियावास में जनता के बीच पहुंची ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
रेवाड़ी, 07 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत गुरूवार को रेवाड़ी जिला के गांव मुंढलिया, नयागांव, कन्हौरी, पाल्हावास, भाड़ावास व ढालियावास में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं।
अंतिम व वंचित व्यक्ति के विकास बिना संभव नहीं ‘अत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की परिकल्पना – लक्ष्मण सिंह
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव कन्हौरी व पाल्हावास में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मानना है कि अंतिम व वंचित व्यक्ति के विकास के बिना ‘अत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की परिकल्पना संभव नहीं है। सरकार की सोच है कि गरीब व पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ हर हाल में मिले। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अत्मनिर्भर व विकसित’ भारत निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व भर में भारत की छवि एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरी है। विधायक ने कहा कि सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है। सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि समाज के विकास में ही राष्ट्र का विकास है। सभी नागरिक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी महती भूमिका निभाए। प्यार, प्रेम व भाईचारे में बड़ी ताकत है। इसलिए हमेशा भाईचारे को बरकरार रखे। छोटे-मोटे मतभेद भुलाकर समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने का संकल्प लें।
‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’: लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं की दिल खोलकर की सराहना
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपने अनुभव सांझा करते हुए लाभार्थियों ने सरकार की अंत्योदय व गरीब कल्याण व उत्थान को समर्पित योजनाओं की दिल खोलकर सराहना की। लाभार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में अंत्योदय व गरीब कल्याण और उत्थान से संबंधित योजनाएं चलाकर ‘अंत्योदय’ के सपने करने के साथ-साथ गरीबों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गरीब हितैषी बताते हुए उनका दिल से आभार व्यक्त किया।
प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।
विभाग स्टॉल लगाकर पात्र लाभार्थियों को कर रहे लाभान्वित
संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। विधायक ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, बलजीत यादव संयोजक, पूर्व जिलाध्यक्ष हुकुमचंद यादव, रामपाल यादव, प्रवीण कुमारी सरपंच कन्हौरी, बीडीपीओ अंकित चैहान, बीईओ राजकुमार जलवा, प्रवीण सरपंच गुरावड़ा, जयराज महामंत्री, चरण सिंह नंबरदार, ओमकार चाहर कन्हौरी, पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह, बिजेंद्र डहीना, सतबीर कन्हौरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।।
विकसित भारत संकल्प यात्रा
अंत्योदय’ योजनाओं पर आधारित स्टॉल लगाकर अंतिम व वंचित व्यक्ति को किया जा रहा लाभांवित
गांव भाड़ावास व ढालियावास में जसवंत सिंह तथा मुंढलिया व नया गांव में सतीश खोला रहे मुख्य अतिथि
लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से सांझा किए अनुभव विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को दी गई योजनाओं की जानकारी व सेवाओं का लाभ
रेवाड़ी, 07 दिसंबर, अभीतक:- गुरूवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत गांव भाड़ावास व ढालियावास में हरियाणा के पूर्व मंत्री जसवंत सिंह मुख्य अतिथि रहे व हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही तथा गांव मुंढलिया व नया गांव में परिवार पहचान पत्र के कोऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला मुख्य अतिथि रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रचार वाहन पर एलईडी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को लघु फिल्म के रूप में दिखाया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित ‘अंत्योदय’ योजनाओं पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प भी दिलाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा गांवों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए लोगों का जागरूक किया। इस दौरान लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपने-अपने अनुभव सांझा किए। संयोजक युद्धवीर फौगाट ने भी आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
सरकार की नीतियों के चलते समाज में सिर उठाकर जीवन यापन कर रहा अंतिम व वंचित वर्ग – जसवंत सिंह
बावल विधानसभा के गांव भाड़ावास व ढालियावास में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जसवंत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार अंत्योदय व जनकल्याण की दिशा में अच्छा कार्य कर रही हैं। यही कारण है कि समाज का अंतिम व वंचित वर्ग समाज में सिर उठाकर जीवन यापन कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का काम हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना, स्टार्टअप इंडिया, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं का धुआं रहित रसोई का सपना साकार किया है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत का संकल्प लेकर इसे सिद्ध करने की दिशा में कदम बढ़ाएं।
मुफ्त गैस कनेक्शन पाकर खिले लाभार्थी महिलाओं के चेहरे, चूल्हे के धुएं से मिला छुटकारा
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत गांव भाड़ावास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार ने ‘उज्ज्वला’ योजना के तहत चयनित गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए। मुफ्त गैस कनेक्शन पाकर लाभार्थी महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। लाभार्थियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वास्तविकता में महिलाओं के दर्द व तकलीफ को समझा और उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देकर उन्हें राहत पहुंचाई है। लाभार्थियों ने कहा कि अब उन्हें चूल्हे के धुएं में रसोई का काम नहीं करना पड़ेगा। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट दृष्टिकोण है कि इस वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाकर ही देश तरक्की कर सकता है।
लाभार्थियों को मौके पर दिया गया पेंशन, आयुष्मान, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ – खोला
रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव मुंढलिया व नया गांव में आयोजित कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र के कोऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि सरकार का अंतिम व वंचित व्यक्ति के कल्याण एवं उत्थान के साथ-साथ गांवों व शहरों में लोगों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर सर्वांगीण विकास पर भी पूरा फोकस है। इस अवसर पर उन्होंने जनसंवाद के माध्यम से आमजन की विभिन्न प्रकार की शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए कहा कि आमजन से प्राप्त ग्रामीण विकास से संबंधित मांगों व शिकायतों को मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवाकर उनका समाधान करवाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर 15 लाभार्थियों को बीपीएल राशन कार्ड, 5 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, 5 बुजुर्ग लाभार्थियों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता का लाभ देने सहित 86 महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ, 14 महिलाओं को आयुर्वेदिक दवाइयां सहित अन्य सेवाएं प्रदान कर लाभांवित किया गया। उन्होंने लोगों को ‘हमारा संकल्प विकसित भारत’ का संकल्प दिलाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ 2047 तक देश को ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्ट्र बनाने के स्वप्न को साकार करेगी।
आज गांव ढोहकी, कुंभावास, मोहदीनपुर, नांगल पठानी, अलावलपुर, आसियाकी में दस्तक देगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद – एडीसी
रेवाड़ी, 07 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि गुरूवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ गांव मुंढलिया, नयागांव, कन्हौरी, पाल्हावास, भाड़ावास व ढालियावास में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक किया। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के तीन प्रचार वाहन शुक्रवार 8 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातःरू 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव ढोहकी में प्रातः कालीन सत्र व कुंभावास में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहदीनपुर में प्रातः कालीन सत्र व नांगल पठानी में सायं कालीन सत्र में तथा प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव अलावलपुर में प्रातरूकालीन सत्र व गांव आसियाकी-टप्पा-जड़थल में सायं कालीन सत्र में पहुंचेंगे और आमजन को सरकार की नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करेंगे।
डीसी राहुल हुड्डा
सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक है झण्डा दिवस – डीसी
झंडा दिवस पर सेनाओं के शौर्य, साहस और बलिदान को डीसी राहुल हुड्डा ने किया नमन
जिला में गरिमा के साथ मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस
रेवाड़ी, 07 दिसंबर, अभीतक:- सशस्त्र सेनाओं के सम्मान में गुरूवार को जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में रेवाड़ी में सशस्त्र सेना झंडा दिवस गरिमा के साथ मनाया गया। जिला सचिवालय स्थित कार्यालयों में डीसी राहुल हुड्डा सहित अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला सैनिक बोर्ड की सचिव कर्नल सरिता यादव ने झंडा बैज लगाए। डीसी ने स्वेच्छा से अंशदान भी सैनिक पेटिका में डाला और आमजन से खुले मन से आर्थिक सहयोग करने की अपील की। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि झंडा दिवस सेना के प्रति हम सभी के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि झंडा दिवस हमें एक आदर्श अवसर प्रदान करता है, जिससे हम उदारतापूर्वक दान देकर सशस्त्र सेना के साथ स्नेह व कृतज्ञता प्रकट कर सकते हैं। गौरतलब है कि सशस्त्र सेना के सम्मान में प्रति वर्ष सात दिसम्बर को झंडा दिवस मनाया जाता है और इस दिन लोगों को एक विशेष झंडा देकर सैनिकों एवं उनके परिजनों की सहायता के लिए धन एकत्रित किया जाता है। उन्होंने कहा कि एकत्रित धन राशि प्रदेश सरकार के सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से युद्ध वीरांगनाओं, सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध में अपंग हुए सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण पर व्यय की जाती है। प्रदेश के वीर सपूत हमारी सशस्त्र सेनाओं का गौरव हैं इसलिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम सब इस महान कार्य के लिए उदारतापूर्वक योगदान दें। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेनाओं के निरूस्वार्थ बलिदान और देश के प्रति सम्पूर्ण समर्पण के प्रति अपनी कृतज्ञता, सम्मान और एकजुटता दिखाते हुए सशस्त्र सेना झंडा दिवस को सफल बनाने में अपना सहयोग दें, ताकि सैनिकों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक धनराशि एकत्रित की जा सके। डीसी राहुल हुड्डा ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर भारतीय जल, थल और नभ के सेनाओं के शूरवीरों के शौर्य, पराक्रम, साहस और बलिदान को नमन किया। उन्होंने सभी से वीर जवानों एवं उनके आश्रितों के कल्याण हेतु योगदान कर देश पर जीवन न्योछावर करने वाले योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अमर शहीद के परिजनों तथा पूर्व सैनिकों के कल्याण तथा पुनर्वास कार्यों के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष की स्थापना की हुई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाए जाने वाले सशस्त्र झंडा दिवस पर कोष में स्वेच्छा से योगदान दें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हमें बहादुर जवानों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए और उनके कल्याण के लिए स्थापित कोष में कुछ न कुछ योगदान अवश्य करना चाहिए।
डीसी राहुल हुड्डा
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर मैराथन 12 को – डीसी
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम
लड़कियों में शिक्षा, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता बढ़ाना मैराथन का लक्ष्य
रेवाड़ी, 07 दिसंबर, अभीतक:- केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ (बी.बी.बी.पी.) के तहत मंगलवार 12 दिसंबर को प्रातरू 11 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में मैराथन वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पर आयोजित निबंध लेखन की विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ (बी.बी.बी.पी.) सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य बालिकाओं को बचाने और शिक्षित करने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और बालिका शिक्षा व कन्या भ्रूण हत्या के बारे में प्रोत्साहित करना है। इस अभियान को आगे बढ़ाने और व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए जिला स्तरीय मैराथनध्वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस वहीं पर संपन्न होगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लैंगिक समानता के महत्व और लैंगिक भेदभाव को खत्म करने के साथ-साथ लड़कियों को शिक्षा, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य की आकांक्षा करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
कंज्यूमर कोर्ट में आज व न्यायिक परिसर रेवाड़ी, बावल व कोसली में शनिवार को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा – वर्षा जैन
रेवाड़ी, 07 दिसंबर, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार 8 दिसंबर को उपभोक्ता न्यायालय व स्थाई लोक अदालत में तथा शनिवार 9 दिसंबर को रेवाड़ी सहित बावल व कोसली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ – देवेन्द्र सिंह बबली
विकास एवं पंचायत मंत्री गांव घासेड़ा में आयोजित विकसित भारत-संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने वीरवार को जिला नूहं के गांव घासेड़ा में विकसित भारत-संकल्प यात्रा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी पात्र लोगों को लाभ देना है। इस यात्रा से गरीब व पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का उत्थान होगा और वह मुख्यधारा से जुड़ेगा। इस अवसर पर पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया और उपस्थित लोगों को संविधान के पालन करने की शपथ दिलाई, साथ ही विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों ने सरकारी योजनाओं से जुड़े अपने अनुभव को भी साझा किया। पंचायत मंत्री ने कहा कि यह यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी पहल है। यह यात्रा देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे इस यात्रा के दौरान अधिक से अधिक योजनाओं को लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई नई योजनाएं आरम्भ की हैं। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के प्रशासक श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। इस यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को उनके घर-द्वार पर सरकारी कार्यालयों की सेवाओं का लाभ मिल रहा है।
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पंचायती राज के एसडीओ संदीप कुमार को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
शिकायतकर्ता के 30 लाख रुपये के बिल पास करने की एवज में की थी रिश्वत की मांग
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत आज यमुनानगर के रादौर में तैनात पंचायती राज संस्था के एसडीओ को 50000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकडने के लिए योजना बनाई और उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडने में सफलता हासिल की। आरोपी एसडीओ संदीप कुमार ने शिकायतकर्ता 30 लाख रुपए के बिल पास करने की एवज में 50000 रूपये की मांग की थी। इसमें से 10000 आरोपी को एक दिन पहले 6 दिसंबर को दिए गए थे जबकि रिश्वत की 50000 की राशि आज दी जानी थी। इस मामले में रिश्वत लेते हुए आरोपी को आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ पंचकूला के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है।
भारत को विकसित देश बनाने में समाज के हर नागरिक को देना होगा अपना योगदान
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव बुलंदपुर व समसपुर गामड़ा में आयोजन जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ गन्नौर से विधायक श्रीमती निर्मल चैधरी ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की नींव को मजबूत किया जा रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ वरदान साबित हो रही है। गन्नौर की विधायक श्रीमती निर्मल चैधरी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि अब योजनाओं के वास्तविक हकदारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का लाभ मिल रहा है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को देश को 2047 तक विकसित बनाने के संकल्प की शपथ दिलवाते हुए कहा कि देश तभी विकसित होगा जब समाज का हर नागरिक किसी ना किसी क्षेत्र के जरिए अपना योगदान देगा। इस दौरान विधायक ने सभी स्टॉलों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ प्रदान करें। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती निर्मल चैधरी ने आयुष्मान चिरायु योजना के लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तारीकरण करते हुए आयुष्मान चिरायु योजना शुरू की गई। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के प्रचार अमले के कलाकारों ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान विकास गीतों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया।
गृह मंत्री अनिल विज ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सैनिकों को किया नमन
सशस्त्र सेना झण्डा कोष में किया अंशदान
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शूरवीर सैनिकों का स्मरण कर नमन किया। झंडा दिवस के अवसर पर गृह मंत्री ने स्वेच्छा से अंशदान करते हुए कहा कि झंडा दिवस पर एकत्रित राशि का उपयोग शहीदों के आश्रितों के कल्याण के लिए होता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील कि वे स्वेच्छा से झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक बोर्डों द्वारा रखे गये दान पात्र में अपना अंशदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि देश के जवान विषम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं पर डटकर खडे हैं और निरंतर साहस, शौर्य व बुलंदियां दिखा रहे हैं। हमारे जवानों के बदौलत ही निश्चित रूप से देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और हमारी स्वतंत्रता व संप्रभुता बरकरार है।
प्रत्येक माह नागरिकों को मिलेगा बिजली का बिल – ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह
ऊर्जा मंत्री ने बिजली पंचायत में सुनी जन समस्याएं, समस्याओं के निवारण हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
हिसार, 07 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह ने वीरवार को हिसार के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित बिजली पंचायत में शिरकत कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। समस्याओं के निवारण हेतु उन्होंने अधिकारियों को तत्परता से समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बिजली पंचायत में चार जिलों की 20 ग्राम पंचायतों एवं विभिन्न गांवों से आए हुए जनप्रतिनिधियों ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। बिल देरी से आने की समस्याएं को लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय बारे बैठक आयोजित करके जल्द ही निर्णय लिया जाएगा, ताकि प्रत्येक माह नागरिकों को बिजली के बिल मिल सके। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को ढाणियों में लंबित बिजली कनेक्शन शीघ्र मुहैया करवाने व उपभोक्ताओं के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने की हिदायत दी। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को ओवर बिलिंग के मामलों का निपटारा, लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने व बिजली चोरी की रोकथाम, ओवरलोड की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से कहा कि वे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करें। हाई वोल्टेज लाइन पर अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। स्मार्ट मीटर के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करें।
अत्मनिर्भर व विकसित भारत निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा – लक्ष्मण सिंह
कन्हौरी व पाल्हावास में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत आज रेवाड़ी जिला के गांव मुंढलिया, नयागांव, कन्हौरी, पाल्हावास, भाड़ावास व ढालियावास में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभान्वित किया गया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं। कोसली के विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का मानना है कि अंतिम व वंचित व्यक्ति के विकास के बिना ‘अत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की परिकल्पना संभव नहीं है। सरकार की सोच है कि गरीब व पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ हर हाल में मिले। उन्होंने कहा कि सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपने अनुभव सांझा करते हुए लाभार्थियों ने सरकार की अंत्योदय व गरीब कल्याण व उत्थान को समर्पित योजनाओं की दिल खोलकर सराहना की। विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क भी लगाए गए। संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के बहालगढ़ व असावरपुर पहुँचने पर विधायक मोहनलाल बड़ौली ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति का हुआ है सर्वांगीण विकास – विधायक बड़ौली
विधायक ने ग्रामीणों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की दिलाई शपथ
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:-घर द्वार पर ही पात्र नागरिकों तक केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाएं पहुंचाने के लक्ष्य से आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरूवार को सोनीपत राई ब्लॉक के गांव बहालगढ़ व असावरपुर में पहुंची। यहां विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली व ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं के हर पात्र व्यक्ति तक संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में आगे लाना केंद्र एवं प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। पं. दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टॉल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही पात्र लोगों को पेंशन, आयुष्मान चिरायु योजना, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी शिकायतों का निवारण मौके पर ही किया गया। इन सुविधाओं के लिए गांवों के लोगों ने सरकार व जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।
हरियाणा में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व तहत पिछले तीन वर्षों में 1,457.13 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए
शिक्षा के लिए 538.85 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण आवंटन भी शामिल है चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा का कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) में उल्लेखनीय निवेश है। प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में 1,457.13 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए, जिसमें शिक्षा के लिए 538.85 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण आवंटन भी शामिल है। यह जानकारी आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पर आयोजित बैठक में दी गई । बैठक मे दौरान मुख्य सचिव ने प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और उपायुक्तों को सीएसआर के तहत संभावित परियोजनाओं को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सतत और समावेशी विकास को बढ़ावा देना
मुख्य सचिव श्री कौशल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के अध्यक्ष के प्रदेश भर में सतत और समावेशी विकास को चलाने के दृष्टिकोण पर जोर दिया। इसमें सीएसआर निधियों के उपयोग के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करना और उन्हें सुविधाजनक बनाना शामिल है। उन्होंने सीएसआर पहल के माध्यम से वास्तविक समय की निगरानी, प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने और राज्य में समग्र विकास को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए।
सीएसआर पहल के लिए परियोजना की ये हैं श्रेणियां
बैठक में सीएसआर परियोजनाओं व पहलों तथा उनके निष्पादन , पूरा होने की समय सीमा के आधार पर दो श्रेणियों को रेखांकित किया गया। श्रेणी 1 में ऐसी परियोजनाएं हैं, जिन्हें चालू वित्त वर्ष (31 मार्च, 2024 तक) के भीतर लागू किया जा सकता है। श्रेणी 2 में ऐसी परियोजनाएं शामिल की गई हैं, जो एक से दो साल के भीतर निष्पादित की जा सकती हैं और चरणों में लागू की जाएंगी।
हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट वेब पोर्टल
हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट (एचएससीएसआरटी) के पास एक समर्पित वेब पोर्टल (ींतलंदंबेत.वतह) है। जहां सभी सरकारी विभाग और जिले अपनी संभावित सीएसआर परियोजनाओं को प्रस्तुत कर सकते हैं। ये प्रस्तुतियां एचएससीएसआरटी, सरकारी विभागों और कॉर्पोरेट भागीदारों को दिखाई देती हैं, जो एचएससीएसआरटी को ईमेल के माध्यम से अपनी संभावित परियोजनाओं का प्रस्ताव भी दे सकते हैं।
सीएसआर खर्च में हरियाणा अव्वल
हरियाणा सीएसआर खर्च में अव्वल स्थान पर है । पिछले तीन वर्षों में 1,457.13 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस अवधि के दौरान शिक्षा को 538.85 करोड़ रुपये मिले, जो इस महत्वपूर्ण क्षेत्र के लिए राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पहचान किए गए सीएसआर क्षेत्रों में भूख, गरीबी और कुपोषण को समाप्त करना, स्वास्थ्य देखभाल, निवारक स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देना, स्वच्छता और सुरक्षित पेयजल प्रदान करना, शिक्षा, व्यावसायिक कौशल और आजीविका के माध्यम से सशक्त बनाना शामिल है।
हरियाणा में युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर दी-शिक्षा मंत्री कंवरपाल
युवाओं का सरकारी नौकरी लेकर बढ़ा मनोबल- कंवरपाल
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा में युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना पर्ची-बिना खर्ची के एक लाख 10 हजार से अधिक सरकारी नौकरी देकर उनका मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार परक विषयों को शिक्षण व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा कौशल विकास निगम के तहत एक लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने आज जगाधरी के गांव संखेड़ा व जटहेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। संकल्प यात्रा का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आम नागरिकों को पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। अब लोगों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है बल्कि जिन व्यक्तियों की आयु 60 साल की हो जाती है तो ऑनलाइन विभाग द्वारा उनकी पेंशन बनाई जा रही है। इसी प्रकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हरियाणा में 15 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फैसले खरीदी जा रही हैं। वहीं 21 प्रकार की सब्जियों को भावांतर भरपाई योजना के तहत लिया जा रहा है। स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवरपाल द्वारा विकसित भारत जनसंवाद संकल्प कार्यक्रम के दौरान गांव जटहेड़ी में लगभग 60 लाख रुपये की लागत से बने बारात घर का उद्घाटन भी किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विकसित भारत जनसंवाद संकल्प कार्यक्रम में एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम स्थल में बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, क्रिड हेल्प डेस्क, शिक्षा विभाग की स्टॉल, सीएससी स्टॉल, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क भी लगाई गई। मुख्य अतिथि ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ स्टालों का अवलोकन किया। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा-’ कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई कि वे ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले ने आज को संखेड़ा व जटहेड़ी गांव में आयोजित ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा- कार्यक्रमों में’ विकास गीतों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात साझा की।
भारत विश्व का सिरमौर बने, भारत विश्वगुरु बनें, भारत विकसित राष्ट्र, बने, इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प लिया चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- अम्बाला शहर के विधायक श्री असीम गोयल ने कहा कि वर्ष 2047 को भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे और तब तक भारत विश्व का सिरमौर बने, भारत विश्वगुरु बनें, भारत विकसित राष्ट्र, बने, इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिये हम सबकी भागीदारी बेहद अहम है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत आर्थिक रूप से, सांस्कृतिक रूप से, सामरिक रूप से नई शक्ति बनकर उभरा है। यह बात आज श्री असीम गोयल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव बलाना व भड़ी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस संकल्प यात्रा में जनसंवाद कार्यक्रम को जोडकर हरियाणा में पिछले नौ साल में हुए विकास कार्यों एवं योजनाओं को भी इसमें शामिल किया है। योजनाओं का लाभ लोगों को सुगमता से उपलब्ध करवाया जा रहा है। हमारी सरकार योग्य पात्रों के घर-द्वार पर पंहुचकर योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि आज जो भी समस्याएं यहां प्राप्त होंगी, अगर उनका समाधान जिला स्तर पर हो सकता है तो उनका समाधान तुरंत कर दिया जाएगा और जो समस्याएं उच्च स्तर की हैं, उन सभी को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर उनका समाधान करवाया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव बलाना में उज्जवला योजना के तहत निरूशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये। इसी प्रकार, आयुष्मान योजना के तहत 15 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा 12 लाभार्थियों को विधायक द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। गांव बलाना में हरमेश कुमार, जसपाल, रूपेन्द्र सिंह की बुढ़ापा पैंशन लगाई गई। इस मौके पर विधायक ने स्टालों का अवलोकन भी किया और आमजन को जागरूक किया कि वे यहां पर लगाये गये स्टालों का अवलोकन कर जनहित में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनका लाभ उठाएं।
सडक सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिदेशक ने वीसी के माध्यम से प्रदेशभर के ट्रैफिक विंग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
लेन ड्राइविंग की आवश्यकता पर दिया बल, कहा- नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान होना तय
सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आईआईटी मद्रास द्वारा तैयार की गई मोबाइल एप ‘संजया‘, ब्लड बैंक, एंबुलेंस, अस्पताल सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होगी उपलब्ध’
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने के उद्देश्य से पंचकूला में आईआईटी मद्रास के सहयोग से जल्द ही पायलट प्रौजेक्ट शुरू किया जा रहा है। इस प्रौजेक्ट के तहत पंचकूला के सभी अस्पतालों व एम्बुलैंसों का डाटा अपलोड किया जाएगा ताकि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को जल्द ही चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। यह जानकारी आज पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान दी गई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के ट्रैफिक विंग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पुलिस महानिदेशक ने ट्रैफिक नियमों की पालना करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटना के उपरांत सबसे ज्यादा जरूरी है कि दुर्घटनाग्रस्त घायल व्यक्ति को ‘गोल्डन ऑवर‘ अर्थात जिस अवधि के दौरान उपचार मिलना जरूरी है, अस्पताल पहुंचाया जाए। अस्पतालों की भी उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से रेटिंग की जाएगी। जिस अस्पताल में घायल व्यक्ति का सर्वाइवल रेट जितना अधिक होगा अस्पताल को उतनी ही अच्छी रेटिंग दी जाएगी और जहां पर घायल व्यक्ति की मृत्यु का आंकड़ा अधिक होगा उसकी रेटिंग कम होगी। इस सारी प्रक्रिया को मोबाइल एप् संजया’ से कनेक्ट किया जाएगा। इस मोबाइल ऐप पर जिला की बड़ी सडको, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग तथा अन्य जिला की सडकों के मैप को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश भर के अस्पतालों तथा एंबुलेंस का डाटा भी इस मोबाइल ऐप में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में एक प्रस्ताव बनाकर हरियाणा सरकार को भेजा जाएगा जिसमें दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को पहले 48 घंटे को इलाज मुफ्त मिल सके। बैठक में बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा पहली जनवरी,2023 से 30 नवम्बर,2023 तक कुल 1,83,962 चालान लेन ड्राइविंग के किए गए हैं जिनसे कुल 13,77,81,950 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इस साल अब तक कुल 13 लेन ड्राइविंग के विशेष अभियान चलाए गए जिसमें कुल 38,758 चालान किए गए है।
पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने में सरकार के प्रयास हुए सार्थक- राज्यपाल
श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मीडिया सेंटर का किया उद्घाटन
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने में केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास सार्थक हुए है। अब महोत्सव का आयोजन विदेशों में किया जा चुका है और आने वाले समय में भी अलग-अलग देशों में गीता महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव के संदेश को विदेशों तक पहुंचाने में लोकतंत्र के चैथे स्तंभ मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री बंडारू दत्तात्रेय आज अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 के अवसर पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (केडीबी) के सभागार में बनाए गए मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र एक आध्यात्मिक, धार्मिक और शिक्षा का केन्द्र है। इस महान भूमि की धूल को मानव अपने माथे पर लगाकर स्वयं को धन्य मानता है। इसे भारत की प्राचीन संस्कृति का उद्गम स्थल भी कहा जाता है। कुरुक्षेत्र विश्व भर में ऋषियों-मुनियों तथा देवताओं की तपोस्थली, कर्मभूमि और यज्ञ भूमि के रूप में विख्यात है। उन्होंने कहा कि प्रैस को प्रजातंत्र का चैथा स्तम्भ भी कहा जाता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि देश की आजादी से पहले भारत को आजाद करवाने और आजादी के बाद भी प्रैस ने राष्ट्र-निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अपनी उपयोगिता को पूरी शक्ति के साथ प्रमाणित किया है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के गठन के पश्चात 48 कोस कुरुक्षेत्र भूमि के तीर्थों का विकास कार्य प्रारम्भ हुआ। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार इस क्षेत्र में सैंकड़ों तीर्थ फैले हुए हैं जिनमें से बोर्ड द्वारा अभी तक लगभग एक सौ चैंसठ (164) तीर्थों का दस्तावेजीकरण किया जा चुका है। कुरुक्षेत्र एक धर्मनगरी, कर्मनगरी, पुण्य भूमि और मोक्ष की भूमि है। गीता को विद्यार्थियों के बीच में ले जाकर उन्हें पवित्र ग्रंथ गीता के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अंशदान देकर होती है गर्व की अनुभूति – मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने प्रदेश व देशवासियों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान का किया आह्वान
सेवारत व भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सरकार कटिबद्ध, हरियाणा में अलग से गठित किया है सैनिक व अर्द्धसैनिक कल्याण विभाग
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जल, थल और नभ के शूरवीरों को नमन करते हुए कहा कि सैनिक विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में अपने अजेय पराक्रम से देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के प्रति सदैव तत्पर रहता है। हम सभी देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले योद्धाओं के प्रति कृतज्ञ हैं। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास स्थान संत कबीर कुटीर पर राज्य सैनिक एवं अर्द्धसैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के माध्यम से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अंशदान दिया। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारता से योगदान दें, ताकि इस योगदान से जो सैनिक देश सेवा करते हुए शहीद हो जाते हैं या शारीरिक रूप से अशक्त हो जाते हैं, उन बहादुर सैनिकों के आश्रितों के पुनर्वास और कल्याण में सहयोग हो सके।
हरियाणा के रणबांकुरों ने सदैव देश की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया
श्री मनोहर लाल ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अंशदान देकर गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने जवानों के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए कहा कि हरियाणा में सैनिकों की वीरता व बलिदान की परंपरा रही है। आजादी से पहले व आजादी के बाद, हरियाणा के रणबांकुरों ने देश की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कारगिल युद्ध में जिस प्रकार से हमारे वीर जवानों ने विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा, उससे पूरे विश्व ने भारतीय सेना का लोहा माना। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार पूर्व सैनिकों, शहीदों के आश्रितों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है व उनके उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की दूरदर्शी योजना यानी अग्निपथ का जिक्र करते हुए कहा कि उक्त योजना देश की सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए युवाओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। योजना को लेकर प्रदेश के युवाओं में विशेष उत्साह है।
शंखनाद की ध्वनि के साथ सरस व शिल्प मेले के उद्घाटन से हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य शुभारंभ
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शंखनाद की ध्वनि के बीच कुरुक्षेत्र में सरस और शिल्प मेले के उद्घाटन किया और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस सरस और शिल्प मेले के शुभारंभ के साथ ही प्रदेश के 24 राज्यों से आए कलाकारों और शिल्पकारों की खुशी का ठिकाना ना रहा। इन कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश की संस्कृति की छटा बिखेर कर उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के साथ-साथ चार चांद लगाने का काम किया। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में दीपशिखा प्रज्जवलित करके परंपरा अनुसार सरस और शिल्प मेले का शुभारंभ किया और श्रीमद्भगवद गीता की प्रति पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया। श्री दत्तात्रेय ने देश के विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकारों के साथ अपने मन की भावनाओं को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक अवसर है। इस शिल्प और सरस मेले की सुंदर और भव्य शुरुआत शिल्पकारों के लिए सार्थक होगी। राज्यपाल ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ का ऐतिहासिक अवसर है। हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र की भूमि पर भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। गीता का यह संदेश युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि गीता महोत्सव न केवल कुरुक्षेत्र की भूमि पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर भी मनाया जा रहा है। लाखों की संख्या में देश और विदेश से लोग अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचेंगे।
हरियाणा में दिख रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का असर
लोगों को घर द्वार पर ही मिल रहा सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ सातवें दिन 100 से ज्यादा ग्राम पंचायतों व वार्डों में लोगों ने किया यात्रा का स्वागत लगभग 49,000 लोगों ने लिया भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प हेल्थ कैंपों में पहुंचे लगभग साढ़े 12 हजार लोग
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- अंत्योदय दर्शन के अनुरूप समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान व उन तक योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से देशभर में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का हरियाणा में बड़ा असर दिख रहा है। यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को घर द्वार पर ही सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। लगातार सातवें दिन भी यात्रा में प्रदेशवासियों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई। 100 से भी ज्यादा ग्राम पंचायतोंध्वार्डों में लगभग 49,000 लोगों ने भागीदारी कर यात्रा का स्वागत किया और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को मिल रहा जनसमर्थन
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा को जनसंवाद के साथ जोड़ कर नागरिकों को एक नई उम्मीद देने का काम किया है। एक ओर जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नागरिकों को योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया जा रहा है तो वहीं जनसंवाद के माध्यम से लोगों की शिकायतों व समस्याओं का भी त्वरित समाधान किया जा रहा है। इस यात्रा के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, चिरायु हरियाणा योजना, निरोगी योजना, परिवार पहचान पत्र इत्यादि को जनसमर्थन मिल रहा है। नागरिक स्वयं कह रहे हैं कि मोदी और मनोहर सरकार ने उन्हें योजनाओं का लाभ देकर उनके जीवन का उत्थान किया है।
हेल्थ कैंपों में पहुंचे लगभग साढ़े 12 हजार लोग
सातवें दिन यात्रा के दौरान विभाग द्वारा लगाए गए हेल्थ कैंपों में लगभग साढ़े 12 हजार लोग पहुंचे और उनका हेल्थ चैकअप किया गया। लगभग 8000 लोगों की टीबी की जांच की गई। इसके अलावा, लगभग 200 लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए।
लोगों को प्रेरित करने के लिए स्थानीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को किया सम्मानित
विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनभागीदारी बढ़ाने व समाज के लिए अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जा रहा है। सातवें दिन भी लगभग 900 से अधिक मेधावी छात्रों, सामाजिक कार्य करने वाली लगभग 400 महिलाओं, लगभग 130 स्थानीय खिलाड़ियों और लगभग 200 लोक कलाकारों को सम्मानित किया गया। समाज के अन्य लोग भी इन विभूतियों से प्रेरणा लेकर समाज-राष्ट्र निर्माण में अपना अतुलनीय योगदान दे सकेंगे।
हरियाणा में दिख रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का असर
लोगों को घर द्वार पर ही मिल रहा सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ
सातवें दिन 100 से ज्यादा ग्राम पंचायतोंध्वार्डों में लोगों ने किया यात्रा का स्वागत
लगभग 49,000 लोगों ने लिया भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प
हेल्थ कैंपों में पहुंचे लगभग साढ़े 12 हजार लोग
चंडीगढ़, 07 दिसंबर, अभीतक:- अंत्योदय दर्शन के अनुरूप समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान व उन तक योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से देशभर में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का हरियाणा में बड़ा असर दिख रहा है। यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को घर द्वार पर ही सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। लगातार सातवें दिन भी यात्रा में प्रदेशवासियों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई। 100 से भी ज्यादा ग्राम पंचायतोंध्वार्डों में लगभग 49,000 लोगों ने भागीदारी कर यात्रा का स्वागत किया और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को मिल रहा जनसमर्थन
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा को जनसंवाद के साथ जोड़ कर नागरिकों को एक नई उम्मीद देने का काम किया है। एक ओर जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नागरिकों को योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया जा रहा है तो वहीं जनसंवाद के माध्यम से लोगों की शिकायतों व समस्याओं का भी त्वरित समाधान किया जा रहा है। इस यात्रा के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, चिरायु हरियाणा योजना, निरोगी योजना, परिवार पहचान पत्र इत्यादि को जनसमर्थन मिल रहा है। नागरिक स्वयं कह रहे हैं कि मोदी और मनोहर सरकार ने उन्हें योजनाओं का लाभ देकर उनके जीवन का उत्थान किया है।
हेल्थ कैंपों में पहुंचे लगभग साढ़े 12 हजार लोग
सातवें दिन यात्रा के दौरान विभाग द्वारा लगाए गए हेल्थ कैंपों में लगभग साढ़े 12 हजार लोग पहुंचे और उनका हेल्थ चैकअप किया गया। लगभग 8000 लोगों की टीबी की जांच की गई। इसके अलावा, लगभग 200 लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए।
लोगों को प्रेरित करने के लिए स्थानीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को किया सम्मानित
विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनभागीदारी बढ़ाने व समाज के लिए अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जा रहा है। सातवें दिन भी लगभग 900 से अधिक मेधावी छात्रों, सामाजिक कार्य करने वाली लगभग 400 महिलाओं, लगभग 130 स्थानीय खिलाड़ियों और लगभग 200 लोक कलाकारों को सम्मानित किया गया। समाज के अन्य लोग भी इन विभूतियों से प्रेरणा लेकर समाज-राष्ट्र निर्माण में अपना अतुलनीय योगदान दे सकेंगे।
अलवर जिले के पूर्व जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी के जन्मदिन पर विद्यालय में की चरणपादुका वितरित
नागपाल शर्मा माचाडी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 07 दिसंबर, अभीतक:- अलवर जिले के रैणी पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानेटी, पीनान में रक्तकोष ईनाया फाउडेशन की ओर से अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर डा जितेंद्र कुमार सोनी के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों को चरणपादूका वितरित की गई। ईनाया रक्तकोष फाउडेशन से रोहित शर्मा ने मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा को बताया कि अलवर जिले के पूर्व जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा शुरू की गई चरण पादुका अभियान के अन्तर्गत अभी तक 03 लाख से भी अधिक चरण पादुका जरूरतमद को वितरण किए गए। चरण पादुका अभियान अभिनव प्रयासों से लंबे समय से चलाया स रक्तकोष फाउंडेशन का कहना है कि हर नंगे पांव को मिले चरण पादुका इस अवसर पर निर्मला कुमारी मीना प्रधानाचार्या, गोविन्द लपाला शिवदयाल मीना, सन्दीप कुमार, कुसूम कुमार, लालु राम मीना, अनिल कुमार शर्मा, गुड्डी मीना, रामजीलाल मीना, बनवारी लाल मीना, स्वाति जैन, नागराज शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता 25 दिसंबर को रैणी में आयोजित
सोच बदलो गांव बदलो टीम द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को निकालने का प्रयासनागपाल शर्मा माचाडी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 07 दिसंबर, अभीतक:- -अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र में ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा विकसित करने और बच्चों को शैक्षणिक स्तर पर परखने के लिए सोच बदलो गांव बदलो टीम के तत्वाधान में शिक्षा पांवों ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर 2023 को रैणी (अलवर) मुख्यालय पर किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 06 से 12 तक के बच्चे अपना फॉर्म 10 दिसंबर 2023 तक ेइहइजमंउ.बवउ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रैणी में होगी। जिसमें कक्षा 06 से 08 तक अपनी कक्षा के प्रश्न एवं कक्षा 09 से 12 तक सामान्य ज्ञान,हिन्दी,अंग्रेजी, गणित,मानसिक योग्यता के वस्तुनिष्ठ 100 प्रश्न होंगे जिनके उत्तर ओ एम आर सीट पर देने होंगे। प्रतियोगिता में रैणी क्षेत्र के सभी स्कूलों के बच्चे भाग ले सकते हैं। परीक्षा केन्द्रों पर आयोजन करता टीम के साथ-साथ स्वतंत्र पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी ताकि परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता का पारदर्शिता के साथ आयोजित की जा सके। प्रतियोगिता में सफल होने वाले बच्चों को टीम द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन बाल प्रतिभा प्रोत्साहन बच्चों को शिक्षा एवं संस्कारों से जोड़ने,अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य किया जा रहा है। सोच बदलो कम बदलो टीम के प्रमुख देश के प्रथम स्मार्ट विलेज धनोरा के डॉ सत्यपाल मीणा (आईएएस) के नेतृत्व में समाज में एक सकारात्मक बदलाव की ओर निरंतर प्रयास है। इस टीम का ध्यान समाज में सकारात्मक सोच पैदा करना,शैक्षिक उत्थान, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, कुरीतियों का उन्मूलन,लोगों को अपने उत्तरदायित्व एवं अधिकारों को अवगत कराना है एसबीजीबीटी के कार्यकर्ता सुखराम मीणा खुर्द ने बताया है कि शिक्षा पांवों ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता विद्यार्थियों और अभिभावकों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने, प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के लिए करने में कारगर साबित होगी।
राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर में शनिवार तक जमा करवाए असाइनमेंट
नागपाल शर्मा माचाडी की रिपोर्ट।
माचाड़ी अलवर, 07 दिसंबर, अभीतक:- राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर के बी.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अपने विषयों के असाइनमेंट शनिवार 09 दिसंबर तक आवश्यक रूप से महाविद्यालय में जमा करवाए। प्राचार्य डॉ सत्यभान यादव ने बताया कि सभी नियमित विद्यार्थी अपने संबंधित विभागाध्यक्ष को असाइनमेंट जमा कराए। इस सम्बन्ध मे ज्यादा जानकारी हेतु महाविद्यालय में उपस्थित होवे और स्थानीय प्राचार्य से भी सम्पर्क कर सकते है।
मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय प्राचार्य के निर्देशन मे प्रोफेसर भागीरथ मीना के द्वारा दी गई है।
बैरेर मे चल रही श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ मे चैथे दिन ईश्वर के अनेक रूपों के बारे मे बताया
देवकी-वासुदेव पर कंस के अत्याचारो का वर्णन किया
नागपाल शर्मा माचाडी की रिपोर्ट
माचाड़ी अलवर, 07 दिसंबर, अभीतक:- अलवर जिले के रैणी-उपखंड क्षेत्र के बैरेर निवासी समाजसेवी मनीष तिवाडी ने मिडिया को बताया कि गांव बैरेर में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में चतुर्थ दिवस की कथा में ईश्वर के अनेक रूपों का वर्णन किया है एवं देवकी – वासुदेव पर कंस के द्वारा किए गए अत्याचारों का वर्णन किया है। और कृष्ण जन्म भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
आचार्य द्वारा बताया कि जब-जब इस धरती पर पाप बढा है तो भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेकर आया है।
इस दौरान रामल्या पटेल, गोकुल पटेल, घनश्याम तिवाडी, सोनू शर्मा, टिकाई सिंह पर्वत सिंह, सरदार सिंह, हजारी पटेल, राम सिंह, नागराज शर्मा, शिवरतन जांगिड़, सुशील मीणा सहित आस-पास के सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण व अनेक गणमान्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।