Haryana Abhitak News 10/12/23

 

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

 

आने वाली पीढियों को स्वच्छ व स्वस्थ उपजाऊ भूमि देने के लिए किसान प्राकृतिक खेती को दें बढ़ावा – डीसी
किसान अपनी फसलों में कम से कम करें रासायनिक खादों का इस्तेमाल
झज्जर, 10 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि अपनी आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा उनको स्वच्छ व स्वस्थ उपजाऊ भूमि देने के लिए किसान प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसलों में कम से कम रासायनिक खादों का उपयोग करें, ताकि हमारी भूमि की उर्वरा शक्ति लंबे समय तक बनी रहे। डीसी ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों के हित के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा खेती में जोखिमों को कम करने व खेती को बेहतर बनाने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की अनुदान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने योजनाओं का विस्तार करते हुए अब स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले ऐसे किसान, जिसके पास दो से पांच एकड़ भूमि है, को देसी गाय की खरीद पर अधिकतम 25 हजार रुपए का अनुदान देने की योजना है। इन्ही योजनाओं में से एक प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी बनाई गई है। इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम निरूशुल्क दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50 हजार एकड़ में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर किसानों का प्राकृतिक खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार में बढ़ रही मांग के मद्देनजर किसानों द्वारा अधिक उपज प्राप्त करने के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप कार्बनिक कार्बन में जबरदस्त कमी आई है। मिट्टी तथा फसल उपज में हानिकारक रसायनों में वृद्धि हुई है। इन हानिकारक रसायनों के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे कि किसानों की आमदनी को कई गुणा बढ़ाते हुए खेती को जहर मुक्त बनाया जा सके।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

 

बीरबरकताबाद, बिरोहड़, ढाकला, सुबाना, पहाड़ीपुर सहित आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी जानकारी
झज्जर, 10 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार 11 दिसंबर को जिला के चार खंडों बहादुरगढ़, मातनहेल, साल्हावास और बेरी में पहुंचेगी और विभिन्न गांवों में आठ ग्राम पंचायतों को कवर करेगी। डीसी ने जनसंवाद कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातः 10 बजे से बहादुरगढ़ खंड के गांव बीरबरकताबाद जाटयान, मातनहेल खंड के गांव बिरोहड़, बेरी खंड के गांव पहाड़ीपुर और साल्हावास खंड के गांव ढाकला में पहुुंचेगी। इसी प्रकार दोपहर बाद दो बजे से बहादुरगढ़ खंड के गांव बीरबरकताबाद सैनियान, मातनहेल खंड के गांव खोरड़ा,बेरी खंड के गांव दूबलधन किरमान, और साल्हावास खंड के गांव सुबाना में पहुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि जिला के चार खंडों के सभी आठ गांवों में कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतःरू आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया,आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी, अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।

कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मातृशक्ति उद्यमिता योजना कारगर – डीसी
झज्जर, 10 दिसंबर, अभीतक:- प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मातृशक्ति उद्यमिता योजना सहित अन्य विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता से लेकर स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाती है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ महिलाओं को केवल तभी प्रदान किया जाएगा जब उनकी पारिवारिक आय पांच लाख या फिर इससे कम हो। महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर नही होनी चाहिए। महिला का हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। उन्होंने बताया की योजना के माध्यम से महिलाओं को तीन लाख तक का ऋण सात प्रतिशत ब्याज दर की छूट पर उपलब्ध करवाया जाता है। इस ऋण के माध्यम से महिला स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिकों को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि मातृशक्ति उद्यमिता योजना से जुड़ी जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निगम झज्जर के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

 

सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ रुपए तक ऋण सुविधा – डीसी
झज्जर, 10 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार से जोडने में लाभकारी साबित होती जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत व्यक्तिगत तौर पर पुरुष, महिला, किसान उत्पादन संगठन, स्वयं सहायता समूह व सहकारी समिति ऋण योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
बुनियादी ढांचा के लिए 35 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध
डीसी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह को मशीन की खरीद के लिए प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए 35 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। खाद उद्योग जैसे बेकरी, आटा मिल, सरसों तेल मिल, मसाले, मिठाई, जूस, पेठा, पापड़, फ्रूट, जैम, शहद, मशरूम, बिस्किट, केक, पिज्जा, टमाटर सॉस, चिप्स, नमकीन, गजक, गुड़, आचार व मखाना आदि से संबंधित खाद्य पदार्थ को बनाने व उत्पादन की यूनिट लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जाता है, जिसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इससे संबंधित जानकारी के लिए एमएसएमई सेंटर से संपर्क किया जा सकता है।

कुंजपुरा सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 तक
झज्जर, 10 दिसंबर, अभीतक:- सैनिक स्कूल कुंजपुरा में सत्र 2024-25 में कक्षा छठी और नौवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर 2023 है। इच्छुक विद्यार्थी 16 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कक्षाओं में प्रवेश के लिए 21 जनवरी 2024 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल कुंजपुरा की वेबसाइट ूूू. ेे ानदरचनतं. वतह पर विजिट की जा सकती है।

 


11 दिसंबर को राजभवन में ‘विकसित भारत/2047 के लिए विचार‘ विषय पर कार्यशाला
चंडीगढ़, 10 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत/2047 के लिए विचार पर एक कार्यशाला 11 दिसंबर, 2023 को राजभवन में आयोजित की जा रही है, जो विकसित भारत/2047 आइडियाज पोर्टल के लॉन्च और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विशेष संबोधन के बाद शुरू होगी। राजभवन में ‘विकसित भारत/2047 के लिए विचार‘ विषय पर कार्यशाला में माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व मंत्रीगण और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में हरियाणा के प्रत्येक विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार और विश्वविद्यालय के 10 से 15 संकाय सदस्य भाग लेंगे।
यह कार्यशाला इस पर विचार-विमर्श करेगी और सुझाव देगी कि 
1- विभिन्न पहलुओं में 2047 में विकसित भारत कैसा दिखना चाहिए?                                                                                                        2- इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें क्या करने की आवश्यकता है?                                                                                                         3- विकसित भारत/2047 को संभव बनाने के लिए आप क्या कर सकते हैं?                                                                                             भारत अपने इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। 21वीं सदी भारत की सदी होगी, क्योंकि देश भविष्य की अपनी क्षमताओं को लेकर आश्वस्त है। यह आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, क्योंकि इसकी जीडीपी 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (आईएमएफ का अनुमान) को पार कर जाएगी। 2047 तक, भारत एक विकसित राष्ट्र की सभी विशेषताओं के साथ 30 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। यह एक विकसित भारत होगा।

 

सरकार की नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति और मातृ भाषा के साथ रोजगार परक भी – राज्यपाल
बण्डारू दत्तात्रेय ने कहा कि योग व संगीत के तालमेल से अभ्यास अद्भुत और सराहनीय
राज्यपाल ने ओउम योग संस्थान ट्रस्ट पाली के रजत जयंती समारोह में की शिरकत
चंडीगढ़, 10 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में देश में पहली बार तैयार की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा और कौशल के बहु-आयामी और बहु-विषयक पहलुओं की स्थापना कर रही है। यह भारत सरकार की अग्रणी पहलों और प्रमुख योजनाओं जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया के साथ भी हाथ मिला रही है। स्टैंड-अप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और नवीनतम आत्मनिर्भर भारत जैसे इन सभी लक्ष्य को बढ़ावा देना है। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रविवार को पाली स्थित ओम योग संस्थान के रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस नई शिक्षा नीति में देश के भावी कर्णधारों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह रहेगी कि वे अब अपनी ही मातृभाषा में एम.बी.ए, एम.बी.बी.एस,बी.टैक, एम.टैक, बी.एड, इंजीनियरिंग जैसी उच्च शिक्षा सरलता से हासिल कर सकेगें। राज्यपाल ने कहा कि नौकरी करना कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन हम चाहते हैं कि मेरे देश और प्रदेश का युवा वर्ग केवल मात्र नौकरियों के पिछे दौड़ने की बजाए दुसरों को नौकरी देने वाला सशक्त और सामर्थ उद्यमी बने। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन योग परंपरा का डंका आज पूरे विश्व में बज रहा है। दुनिया के सभी देशों ने योग को अपनाया है और उसको आत्मसात भी किया है। ओउम योग संस्थान ट्रस्ट जैसे संस्थानों का इस योग परंपरा को पूरे विश्व में पहुंचने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज भव्य आध्यात्मिक समागम देखने को मिला है, इसको देखकर और इसमें भाग लेकर उन्हें बहुत ही ऊर्जावान अनुभव कर रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद नगरी को औद्योगिक नगरी कहा जाता है लेकिन आज ओम योग संस्थान की गतिविधियों के फलस्वरूप आध्यात्मिक नगरी का भी स्वरूप ले लिया है। राज्यपाल ने कहा कि अरावली पर्वत की श्रृंखलाओं में स्थित प्राकृतिक सौंदर्य एवं हरियाली से भरपूर यह समस्त क्षेत्र अत्यंत ही सौभाग्यशाली है। उन्होंने कहा कि योगीराज जी का जन सेवा में समर्पित जीवन और ओम योग संस्थान का दिन-रात शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, योग प्रशिक्षण व शिविरों द्वारा समाज के लिए कल्याणकारी कार्य करने का संकल्प आज सार्थक हो रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान ने योग को संगीत के साथ जोड़कर, इसका अभ्यास लयबद्ध तरीके से करवाया जो बहुत ही अद्भुत और सराहनीय है। उन्होंने संस्था के रजत जयंती समारोह की बधाई देते हुए कहा कि संस्थान में चलाए जा रहे विद्यालय में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ हमारी महान संस्कृति, सभ्यता, चारित्रिक, अनुशासन, सेवा तथा राष्ट्रभक्ति को प्रमुखता दी जाती है। यहां के छात्र-छात्राएं शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आत्मिक स्तर पर बहुत ही सुदृढ़ है। ऐसे ही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनते हैं तथा देश को उन पर गर्व होता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए मिशन बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का प्रत्यक्ष उदाहरण यहां पर देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि आजादी के आन्दोलन को दिशा और नेतृत्व देने वाले सभी आर्य समाजी महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के शिष्य थे। उन्होंने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की आज 200वी जयंती पर सबको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। ओउम योग संस्थान ट्रस्ट के योगाचार्य औमप्रकाश ने कहा कि मनुष्य को जीवन जीने के लिए चिन्तन और मनन करने से साकारत्मक दृष्टिकोण का भाव मिलता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के गर्म दल और नरम दल के नेतृत्व के लिए महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती प्रेरणा के स्रोत बनें थे। उन्होंने आर्य समाज की स्थापना करके समाज को नई दशा और दिशा देने का काम किया जो हमेशा हमेशा साकारत्मक दृष्टिकोण की सोच के अविस्मरणीय रहेंगे। उन्होंने ओउम योग संस्थान ट्रस्ट की योग, शिक्षा और समाजिक सरोकार में साकारत्मक दृष्टिकोण का सन्देश देने सहित अन्य गतिविधियों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर नए वैवाहिक जोङो को भी विवाह करने पर आशीर्वाद दिया गया। संस्थान की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर भारतीय संस्कृति से मेहमानों का स्वागत किया। वहीं योगाचार्य औमप्रकाश द्वारा मेहमानों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया। रजत जयंती समारोह में स्वामी रामदेव की माता गुलाब देवी, ओम योग संस्थान के संस्थापक योगीराज ओमप्रकाश महाराज, हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया, भाजपा नेता अजय गौड, डीसी विक्रम सिंह, डीन मैडिकल कॉलेज डा. असीम दास, एसडीएम बङखल अमित मान, एसीपी अभिमन्यु गोयत, एसीपी महेश श्योरान, पतंजलि ग्राम उद्योग के महामंत्री डा. यशदेव शास्त्री, ठाकुर विक्रम सिंह, शिक्षाविद सीवी रावल,कन्हैया लाल आर्य, मुन्नी लाल महाराज, आचार्य ऋषि पाल, सूर्यदेव त्यागी, जितेन्द्र भाटिया, सन्दीप शास्त्री, योगराज आर्य,बेगराज आर्य, कविता वर्मा सहित संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संस्कारम स्कूल में पहली से बारहवीं कक्षा की आठवीं मासिक पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग के साथ साथ आयोजित कि गई साइंस, आर्ट्स और स्पोर्ट्स एग्जिबिशन
अभिभावक अध्यापक का परस्पर तालमेल और संवाद विद्यार्थियों की तरक्की का आधार होता है-महिपाल
ध्यान विद्यार्थियों की एकाग्रता बढ़ाने में सहयोगी, संस्कारम में बोले अमरीकी मनोविश्लेषक मार्क
रेड कारपेट से सेलेब्रिटी की तरह स्वागत किया गया अभिभावकों का
झज्जर, 10 दिसंबर, अभीतक:- शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थान संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास में रविवार दस दिसम्बर को मासिक पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया, साथ ही साथ मैडिटेशन गाइडेंस कैंप और साइंस, आर्ट्स एवं स्पोर्ट्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि संस्कारम स्कूल हर महीने पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन करता है ताकि अभिभावकों और अध्यापकों के बीच सही सामंजस्य हो और हर अभिभावक को अपने पाल्य की सटीक रिपोर्ट्स मिल पाए। कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए एक साथ पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग आयोजित कि गई ताकि एक साथ अभिभावक अपने हर बच्चे के अध्यापक से मिल पाए और अपने बच्चे की शैक्षणिक, सामाजिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में अभिरुचियों को जाना। हजारों की संख्या में उपस्थित अभिभावक और विद्यार्थियों से विद्यालय प्रांगण प्रफुल्लित हो उठा जहाँ एक तरफ अभिभावक अपने बच्चों को रिपोर्ट टीचर्स से जान समझ रहे थे तो दूसरी तरफ कुछ अभिभावक नीदरलैंड्स की महर्षि यूनिवर्सिटी की टीम से ध्यान के महत्व को समझ रहे थे और किस प्रकार आम जीवन में यह प्रक्रिया बदलाव लेकर आएगी, ये अपने बच्चों को भी समझा रहे थे। जहाँ बोर्ड कक्षाओं में अध्यापक अभिभावकों को बच्चों की प्रश्नपत्र को किस प्रकार लिखने के लिए समझा रहे थे तो वहीं प्राइमरी और मिडिल कक्षाओं के अध्यापक विद्यार्थियों के लिए सोशल काउंसलिंग, मोबाइल के निषेध से सम्बंधित समझ विकसित कर रहे थे। जूनियर विंग में विद्यार्थियों संग अभिभावकों की भी काउंसलिंग का सेशन चल रहा था जिसमें पेरेंटिंग के साथ साथ बच्चों में जिज्ञासा पैदा करने के लिए किस प्रकार के लालनपालन की आवश्यकता है को विस्तार से समझाया जा रहा था। साइंस एग्जिबिशन में कक्षा तीसरी से कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा एक सौ पचास से ज्यादा वर्किंग और स्टैटिक्स मॉडल में स्वावलंबी फार्म हाउस, इनवेजन प्रूफ सिस्टम, स्मार्ट सिटीज, ट्रांसपोर्टेशन रिप्लेसमेंट मॉडल और इंटीग्रेटेड फार्मिंग के साथ साथ कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये रोबोट्स, वाटर हार्वेस्टिंग, वोल्केनो, ड्रोन सिस्टम, स्मार्ट सिक्योरिटीज जैसे साइंस मॉडल्स ने अभिभावकों को दांतों तले ऊँगली दबाने को मजबूर कर दिया। कक्षा तीसरी से पाँचवीं के विद्यार्थियों द्वारा सेव अर्थ, लाइफ 2050, ग्लोबल वार्मिंग और एसिड रेन जैसे ज्वलंत मुद्दों को अपने मॉडल्स के माध्यम से अभिभावकों के सामने रखाद्य कक्षा नर्सरी से कक्षा द्वितीय के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई नई पहल के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों के हाथ की पेंटिंग बच्चों ने अपने अभिभावकों को उपहार स्वरूप दी और यादों को सहेजने का काम किया। अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कक्षा तीसरी की प्रीति के दादाजी भूप सिंह ने स्कूल की इस पहल का स्वागत किया और मुक्तकंठ से तारीफ करते हुए अपने नौनिहालों के पदचिह्नों को अपने साथ लेकर गये। आर्ट्स एग्जिबिशन में रंगोली, क्राफ्ट वर्क में लकड़ी के खिलोने, पेंटिंग्स में आयल पेंटिंग ने जमकर तारीफ लूटी। संस्कारम के नन्हें शिल्पकारों और चित्रकारों द्वारा प्रदर्शित कला नमूनों ने इस बात को साबित किया कि निपुण व परांगत गुरु की शरण में शिष्य कितना आगे बढ़ सकता है और कला की बुलंदियों को छू सकता है। संस्कारम के खेल विभाग की तरफ से लगे गई प्रदर्शनी में योग के दांव पेच दिखाते हुए कक्षा पांचवीं की छात्रा ने साबित किया क्यों विश्व में भारतवर्ष को योग गुरु के तौर पर जाना जाता है। कक्षा नौवीं दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया वाल्किंग रोबोट आकर्षण का केंद्र रहा, हाइड्रोलिक पुल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की मदद से ड्रिप इरिग्शन से खेती हो या मिसाइलों के वर्किंग मॉडल चारों तरफ नन्हें वैज्ञानिकों ने उपस्थित जनसमूह को अपने कौशल से हतप्रभ करते हुए सुखद अहसास करवाने में सफल रहे कि संस्कारम के इन बाल विज्ञानियों में से जरुर कल को कोई एसस्ट्रोनोट, तो कोई इंजिनियर या कोई वैज्ञानिक या कोई इन्वेन्टर बनेगा। मेडिटेशन गुरु मार्क ने प्रदर्शनी में आये हुए अभिभावकों के साथ लाइव एक्सपेरिमेंट्स करके दिखाया ध्यान के माध्यम से दिमाग के अल्फा, बीटा और गामा इलेक्ट्रिक वेव्स को काबू किया जाता है और जैसे जैसे न्यूरोन सिस्टम व्यक्ति के काबू में आता है, किसी विषय को सीखने की समझ और पकड़ मजबूत होती जाती है। ध्यान का फायदा न सिर्फ पढ़ाई के क्षेत्र में अपितु खेलों में जैसे शतरंज, तीरंदाजी और निशानेबाजी, व्यवसाय में और साइंटिफिक खोजों में भी कितना जरूरी है। संस्कारम के विद्यार्थियों के लिए हर रोज सुबह दस मिनट का ध्यान पीरियड लगाया जाता है जो अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में संपन्न करवाया जाता है संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल सभी अभिभावकों से व्यत्क्तिगत तौर पर मिल रहे थे और साथ के साथ अध्यापकों और हेड्स को निर्देशित कर रहे थे द्य अभिभावकों से वार्तालाप में महिपाल ने कहा हर विद्यार्थी अपने आप में अनमोल है और जिस प्रकार विद्यार्थियों ने रचनात्मकता के साथ में अभिनवता प्रयोग करते हुए साइंस, आर्ट्स के मॉडल्स बनाये हैं वो इन विद्यार्थियों की कलात्मकता, उनके म्हणत और जज्बे को दर्शाता है और साथ ही यह प्रकट करता है आने वाला वक्त भारतीयों का है और विश्व में सबसे ज्यादा इनोवेटिव आविष्कार भारत में होंगेद्य शनिवार को इंडिया न्यूज और द डेली गौर्डियन के कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शिक्षा के जगत में विशेष योगदान सम्मानित किये जाने के लिए अभिभावकों ने संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल को बधाईयाँ दी और अभिभावकों से खुले मंच से वार्तालाप करते हुए समूह के चेयरमैन महिपाल ने सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया इसी प्रकार संस्कारम समूह शिक्षा के हर क्षेत्र में चाहे वो कम्पटीशन एग्जाम, बोर्ड एग्जाम, सांस्कृतिक या सह शैक्षणिक गतिविधियाँ रहें, संस्कारम के विद्यार्थी हर क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने अभिभावकों, स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन करते रहेंग।

भाजयुमो प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने बराही में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर’
शिविर में 220 लोगों को मिले चश्मे व 340 ने स्वास्थ्य जांच कराई
ग्रामवासियों ने नवीन बंटी को दिया हलके की सेवा करने का आशीर्वाद
नवीन बंटी बोले, राष्ट्रीय सचिव किसान बंधु ओमप्रकाश धनखड़ की प्रेरणा से लगाते रहेंगे स्वास्थ्य जांच शिविर
बहादुरगढ़, 10 दिसंबर, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किसान बंधु ओमप्रकाश धनखड़ की प्रेरणा से हल्के में पिछले कई वर्षों से निरंतर बहादुरगढ़ हलके में स्वास्थ्य जांच शिविर लगा रहे भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने रविवार को हलके के गांव बराही में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। बराही में लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे भाजयुमो प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी का ग्राम वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया व बुजुर्गों ने हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। रविवार को नवीन बंटी द्वारा सेवा परमो धर्म की सोच के तहत हलके के बराही गांव में स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर लगाया गया जिसमें जीवन ज्योति अस्पताल से पहुंची डाक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की दवाइयां प्रदान की। शिविर में एचबी, बीपी व शुगर की भी जांच भी की गई। महिला रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ ने लोगों की आंखों की जांच की व 220 लोगों को चश्मा लगाने योग्य पाया गया। प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने अपनी नेक कमाई से 220 लोगों को चश्में प्रदान किए। शिविर में ग्राम वासियों से बातचीत करते हुए नवीन बंटी ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच सेवा कैम्प का आयोजन करने से आमजन को उनके घरों के नजदीक स्वास्थ्य जांच से संबंधित सेवाओं का लाभ मिल जाता है इसलिए लोगों को गांव या शहरी क्षेत्र में घरों के आसपास लगने वाले इस तरह के स्वास्थ्य जांच सेवा कैंप में जाकर स्वास्थ्य की जांच जरूर करानी चाहिए क्योंकि निरोगी काया ही मनुष्य का असली धन है। इस अवसर पर नवीन बंटी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किसान बंधु ओमप्रकाश धनखड़ की प्रेरणा से इस तरह के स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर भविष्य में भी इसी तरह लगाए जाएंगे ताकि लोगों को उनके घरों के आसपास स्वास्थ्य जांच सेवा की सुविधा मिल सके। शिविर में 340 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराकर लाभ उठाया। इस अवसर पर जीवन ज्योति अस्पताल के मैनेजर आशीष भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में ईसीएचएस (एक्स सर्विसमेन),दिल्ली सरकार, हरियाणा सरकार, मेट्रो व सभी इंश्योरेंस कैशलेस की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर दयानंद पहलवान, महेंद्र, योगेश, सुरेश, लोकेश, श्याम, रामकिशन, प्रकाश, चरण सिंह, राजेंद्र, बलजीत पहलवान, विशाल छिल्लर, मनोज, काली बराही, आकाश, मोहित पहलवान, कप्तान सिंह, अमर सिंह, मुकेश, जयप्रकाश, सुरेश, विकास, बालकिशन, अरविंद, कुलदीप, राजपाल, रोहतास, धर्मवीर, रविंद्र, गुलाब, राजेंद्र, रमेश, हरिभगवान, अशोक, दलबीर, प्रमिला, भारती, शांति, चंद्रो, राजवंती, अनिता, सोनू देवी, नीलम, सुरेश, पूनम, सुशीला, शीला, बिरमाती, साक्षी, सावित्री, राजबाला, चांद कौर सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

सघन प्लस पोलियो प्रतिक्षण अभियान के अंतर्गत  सहवाग स्कूल, जिला कारागार में बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई                                  झज्जर, 10 दिसंबर, अभीतक:- सघन प्लस पोलियो प्रतिक्षण अभियान हरियाणा के अंतर्गत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलानी के अंतर्गत आने वाले सभी भटठों व नवनिर्माण भवन, सहवाग स्कूल, जिला कारागार, रणवीर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में 0 -5 साल तक के बच्चों को राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, आनन्द कुमार बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता व रोहतास, विकास, आदि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पोलियो ड्रॉप्स पिलाई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूबेदार रामहेर चाहर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने संयुक्त रूप से बताया कि पल्स पोलियो प्रतिक्षण का अर्थ है 5 वर्ष के सभी बच्चों को एक साथ पोलियो की खुराक पिलाना। पोलियो वैक्सीन की सभी खुराक पोलियो उन्मूलन के लिए अति आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि सभी गांव में रविवार के दिन आंगनबाड़ी बूथ, स्कूल व हॉस्टल में बूथ लगाए जाते हैं और अगले दो दिन में कितने बच्चे पोलियो ड्रॉप्स के बगैर रह गए, उनके घर-घर जाकर सभी बच्चों को पोलियो की ड्रॉप्स पिलाई जाती है। इसलिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से निभानी चाहिए क्योंकि अगर एक भी बच्चा छूट गया तो हमारा पोलियो अभियान सफल नहीं हो पाएगा। इसलिए हमें घर-घर जाकर 0 से 5 साल के बच्चों की पहचान करनी होगी और उन सभी को पोलियो की ड्रॉप्स पिलानी होगी।

 

आम आदमी पार्टी का सम्मान समारोह पूर्ण, 14 तारीख से निकलेगी बदलाव यात्रा
झज्जर, 10 दिसंबर, अभीतक:- आम आदमी पार्टी की तरफ से बेरी विधानसभा के ब्लॉक प्रभारी बनाने के लिए महावीर कटारिया ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्री सुशील गुप्ता, चैंपियन कमेटी के चैयरमैन पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक तंवर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अनुराग ढांडा, जिला अध्यक्ष हरीश कुमार व सुरेंद्र नागल का धन्यवाद करते हुए आम आदमी पार्टी की तरफ से चलाए जा रहे गांव बूथ कमेटी के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह सभा का आयोजन गांव मलिकपुर, सफीपुर, अच्छेज् पहाड़ीपुर, पलड़ा, बाघपुर, भागलपुरी, वजीरपुर गोधरी, दुबलधन, सिवाना, धोड़ में किया गया। पार्टी की मीटिंग बहुत ही सजग, इसमें गांव की कमेटियों को वेरीफाई किया गया। गांव के पदाधिकारियों को फूल माला, आईडीकार्ड, टोपी, पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। उनको व्हाट्सएप ग्रुप से भी जोड़ा गया। महावीर कटारिया ने अपनी पार्टी की जिम्मेदारियां को बहुत ही बखुबी से निभाते हुए पार्टी के अगले चरण के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाया और आने वाले सप्ताह में दूसरे चरण की तैयारी में जुड़ जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह के माध्यम से आम आदमी पार्टी का बढ़ता हुआ परिवार एक शिक्षक परिवार की पहचान बनाता जा रहा है, आने वाले समय में आम आदमी पार्टी अपना परचम लहराएगी और बेरी विधानसभा, बेरी विधानसभा में भी जीत हासिल कर जीत की एक नई इबारत लिखेंगे। गांव में जाने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को गांव में पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार भी देखने को मिले, एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाली सड़के बिल्कुल पूरी तरह से टूटी हुई है। गंदे पानी की निकासी के लिए नालों में जलभराव ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ चुका है और घरों में भी पानी घुस रहा है। किसानों की जमीनों में भी जल भराव की समस्या देखने को मिल रही है। पानी की निकासी का समाधान नहीं मिल पा रहा है। पीने के पानी की भी व्यवस्था गांवों में नहीं हुई है। पीने के पानी के लिए महिलाओं को नहर किनारे लगे, हैंड पंप से कई किलोमीटर दूर पैदल जाकर पानी लाना पड़ता हैं। गांव के छोटे अस्पतालों में डॉक्टरों की सुविधा मुहैया नहीं है ना ही पशुओं के अस्पतालों में डॉक्टर उपलब्ध हो पा रहे हैं। बेरोजगारी के कारण गांव के युवा हताश और निराश हैं। युवाओं का कहना है कि हरियाणा सरकार युवाओं को सरकारी या प्राइवेट नौकरियां देने में असफल रही है। सभी नौकरियां की भर्तियों पर कोर्ट में केस चल रहे हैं। सीईटी एग्जाम का परिणाम जारी न होने से, भर्ती पुरी न होने से युवाओं की उम्र निकलती जा रही है। पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार और कार्यकाल से दुःखी होकर जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प ले रही है। गांव के लोग शपथ ग्रहण सम्मान समारोह के दौरान, एक मौका केजरीवाल को देने का मन बना चुकी है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मंगतराम, गांव के सेक्रेटरी कैप्टन फुल सिंह, पवन जांगडा, अखिलेश सैनी, कर्मवीर कादयान, सरोज, मीना, राखी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

5 दिसंबर से हरियाणा में बदलाव यात्रा शुरू करेगी आम आदमी पार्टी – मदन सिंह
हरियाणा के लाल ने, एक मौका केजरीवाल ने के संदेश को लेकर जनता के बीच जाएगी आम आदमी पार्टी’
रेवाडी, 10 दिसंबर, अभीतक:- आम आदमी पार्टी रेवाडी के जिलाध्यक्ष मदन सिंह ने रविवार को आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय से प्रेस वार्ता की। उनके साथ जिला के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। मदन सिंह जिलाध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में बदलाव यात्रा निकलेगी। ष्इब हरियाणा के लाल ने एक मौका केजरीवाल नेष् के नाम से प्रदेश की 90 विधानसभाओं में बदलाव यात्रा निकाली जाएगी। 15 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बदलाव का संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि सिरसा से शुरू होने वाले यात्रा का नेतृत्व डॉ. अशोक तंवर करेंगे। महेंद्रगढ़ से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व अनुराग ढांडा करेंगे। कालका से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व चै. निर्मल सिंह करेंगे जबकि फरीदाबाद से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व डॉ. सुशील गुप्ता करेंगे। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद से शुरू हुई यात्रा जींद में खत्म होगी। सिरसा से शुरू हुई यात्रा भिवानी में और कालका से शुरू हुई यात्रा पानीपत में और महेंद्रगढ़ से शुरू हुई यात्रा कैथल में खत्म होगी। इसके तहत 90 विधानसभाओं का दौरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान हरियाणा की बदहाल स्थिति के बदलाव के लिए प्रदेश की जनता को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगें। उन्होंने कहा कि सुबह से शुरू होकर यात्रा का ठहराव गांवों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। 30 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। 1585 स्कूलों में शौचालय नहीं है।131 स्कूलों में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। 236 स्कूलों में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं। 8240 कक्षाओं की कमी है। यही बदहाली चिकित्सा के क्षेत्र में भी है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की लड़ाई के कारण चिकित्सकों की सुनवाई नहीं हो रही है। आज से चिकित्सक हड़ताल पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 के मुकाबले 2022 में नशे से ग्रसित 3738 ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की है। इसका मुख्य कारण रोजगार नहीं मिलना है। खट्टर सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से असफल रही है। 9 साल के कार्यकाल में 30 से ज्यादा बार पेपर लीक हुए हैं। पूरे हरियाणा में नशे का कारोबार ने पैर पसार चुका है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के किसान बीजेपी की नीतियों से बुरी तरह परेशान है। फसल बिक्री के समय सरकार पोर्टल पोर्टल का खेल खेलने लग जाती है। बाढ़ से फसल बर्बादी का मुआवजा अभी तक नहीं मिला। यमुना के साथ लगते जिलों की कृषि योग्य भूमि भी रेत से अटी पड़ी है। जबकि बीजेपी सरकार ने किसानों की आय की बजाय कर्जा दुगना करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री के गृह जिले में 2022 के मुकाबले दुगने किसान कर्जदार हो गए। वहीं कृषि मंत्री ने किसानों की बहनों बेटियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर किसान विरोधी मंसूबे दिखा दिए। मदन सिंह जिलाध्यक्ष ने कहा कि 15 दिसंबर से शुरू होने वाली यात्रा में प्रदेश के आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। 10 दिन चलने वाली यात्रा के माध्यम से 90 विधानसभाओं और 10 लोकसभा क्षेत्रों में जाने का काम करेंगे और प्रदेश के चारों कोनों से शुरू होने वाली यात्रा पूरे प्रदेश में बदलाव का संदेश देगी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में नया हरियाणा बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज सत्तासीन पार्टियां और विपक्ष पूरी तरह से फेल हो चुका है। आम आदमी पार्टी ही जनता के सामने मजबूत विकल्प है। किसान, मजदूर, गरीबों के उत्थान, चिकित्सा, बेहतर शिक्षा और युवाओं के रोजगार के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे। उन्होंने राजनीति से विमुख हुए लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि विभिन्न पार्टियों के जनता विरोधी नीतियों से परेशान होकर राजनीति से दूरी बनाने लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होकर भ्रष्टाचार, युवाओं के रोजगार और प्रदेश में फैलते नशे के विरुद्ध आवाज बुलंद करने का काम करें।

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन के बीच लेकर पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने गांव भूडला व सुनील यादव मुसेपुर ने रामगढ़ में किया ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का स्वागत’
मुख्य अतिथि ने नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ
रेवाड़ी, 10 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ गांव-गांव पहुंचा रही है। रविवार को रेवाड़ी विधानसभा के गांव भूडला आगमन पर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव व रामगढ़ में भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि भारत व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए श्विकसित भारत संकल्प यात्राश् चलाई जा रही है। श्विकसित भारत संकल्प यात्राश् के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को दी जा रही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। यात्रा का उद्देशय मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीबों के घर तक पहुंचाना है। इस दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प भी दिलाया गया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रकार की गतिविधयां आयोजित की गईं।

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड राहुल हड्डा

सैनिक स्कूल रेवाड़ी में प्रवेश परीक्षा के लिए 16 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन – डीसी
21 जनवरी को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा
रेवाड़ी, 10 दिसंबर, अभीतक:- सैनिक स्कूल रेवाड़ी में कक्षा छह व नौवीं में वर्ष 2024-25 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होगी। इसमें प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र 16 दिसंबर तक मÛंउे.दजं.ंब.पदध्ंपेेममध् वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी प्रकार के ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। परीक्षा ओएमआर आधारित प्रणाली पर होगी। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड राहुल हड्डा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश के लिए कक्षा छह के लिए उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2024 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2014 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच पैदा हुए लड़के व लड़कियां कक्षा छठी में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे। इसी प्रकार कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए आयु सीमा 31 मार्च 2024 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच जन्मे लड़के व लड़कियां कक्षा 9 में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 650 रुपए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 500 रुपए होगी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान सैनिक स्कूल रेवाड़ी में प्रवेश के लिए कक्षा छठी में लगभग 80 सीटें (लड़कों के लिए 70 व लड़कियों के लिए 10 सीटें), कक्षा नौवीं में 45 सीटें (लड़ाकों के लिए 41 व लड़कियों के लिए 4 सीटें) उपलब्ध होने की संभावना है। सीटों की वास्तविक संख्या उत्तीर्ण होने वाले कैडेटों की संख्या के आधार पर भिन्न हो सकती है। उन्होंने बताया कि 67 प्रतिशत सीटें उस राज्य व केंद्र शासित प्रदेश के निवासियों के लिए आरक्षित हैं जहां सैनिक स्कूल स्थित है। 33 प्रतिशत सीटें अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। गृह राज्य व केंद्र शासित प्रदेश और अन्य राज्य व केंद्र शासित प्रदेश कोटा की प्रत्येक श्रेणी के भीतर, सीटें आरक्षित की गई हैं। उन्होंने बताया कि 15 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के लिए 7.5 प्रतिशत और केंद्रीय सूची के अनुसार गैर क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) से संबंधित अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए 27 प्रतिशत सीटें हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सैनिक स्कूल में 49.50 प्रतिशत सीटें उपरोक्त तर्ज पर आरक्षित हैं। गृह राज्य व केंद्र शासित प्रदेश और अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के कोटे की शेष 50.50 प्रतिशत सीटों में से 25 प्रतिशत सीटें रक्षा कर्मियों और पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं। अन्य राज्य व केंद्र शासित प्रदेश कोटा में प्रत्येक श्रेणी में योग्यता के अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जो किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के लिए श्रेणी में रिक्तियों की अधिकतम 25 प्रतिशत सीमा के अधीन होंगी। उदाहरण के लिए यदि अन्य राज्य व केंद्रशासित प्रदेश सामान्य श्रेणी में 10 सीटें हैं, तो किसी एक राज्य को 3 से अधिक सीटें आवंटित नहीं की जाएंगी, यानी, 10 का 25 प्रतिशत या 2.5 को 3 तक पूर्णांकित किया जाएगा। प्रत्येक सैनिक स्कूल की कक्षा छठी में कुल रिक्तियों का 10 प्रतिशत या 10 सीटें, जो भी अधिक हो, लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर क्रीमी लेयर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी), भारत सरकार की वेबसाइट दबइब.दपब.पद पर महीने के पहले दिन उपलब्ध अन्य पिछड़ा वर्ग की केंद्रीय सूची के अनुसार होगा। आईएसएसईई के लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केवल इस सूची में आने वाले उम्मीदवार ही श्रेणी कॉलम में ओबीसी (एनसीएल) का उल्लेख कर सकते हैं। इन उम्मीदवारों को निर्धारित आय मानदंडों को पूरा करना भी आवश्यक है। राज्य व केंद्र शासित प्रदेश सूची के ओबीसी उम्मीदवार जो ओबीसी-एनसीएल (केंद्रीय सूची) में नहीं हैं, उन्हें ओबीसी-एनसीएल श्रेणी नहीं चुननी चाहिए।

 

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए अब 22 तक कर सकते हैं आवेदन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदान किए जाएंगे पुरस्कार
महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में करें आवेदन
रेवाड़ी, 10 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार 2023-24 के आवेदन की तिथि बढ़ाकर अब 22 दिसंबर कर दी गई है। पहले इसकी अंतिम तिथि 20 नवंबर थी। विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं रेवाड़ी स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 22 दिसंबर तक आवेदन जमा करवा सकती हैं। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किए जाते हैं। यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास अधिकारी शालू यादव ने बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसी तरह बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए 1 लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र मिलेगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को विभिन्न आठ श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पहली श्रेणी में एएनएम, एमपीडब्ल्यू तथा नर्स शामिल है। दूसरी श्रेणी में महिला खिलाड़ी, तीसरी श्रेणी में साक्षर महिला समूह सदस्य, चैथी श्रेणी में राजकीय कर्मचारी, पांचवीं श्रेणी में सामाजिक कार्यकर्ता, छठी श्रेणी में महिला उद्यमी, सातवीं श्रेणी में स्त्री शक्ति पुरस्कार तथा आठवीं श्रेणी में आंगनबाड़ी कर्मी शामिल हैं। इन श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपना संपूर्ण बायोडाटा साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी भी कार्य दिवस को महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आकर कर जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मान्यता देना ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ी के लिए आदर्श बनें। यह भारतीय समाज और उनके संबंधित क्षेत्रों में महिलाओं की बहुमुखी भूमिका को स्वीकार करने और प्रोत्साहित करने के लिए समाज की मानसिकता को बदलने में भी काफी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित जानकारी डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर देख सकते हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ने जिला के 50 से अधिक गांवों को कवर करते हुए लोगों को किया लाभांवित – एडीसी
आज रेवाड़ी, कोसली व बावल के आधा दर्जन गांवों में दस्तक देगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
रेवाड़ी, 10 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अब तक रेवाड़ी जिला के विभिन्न विकास खंडों के 50 से अधिक गांवों को कवर करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की श्अंत्योदयश् को समर्पित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से मेहरुम रहे पात्र व्यक्तियों को लाभांवित कर चुकी है। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के तीन प्रचार वाहन सोमवार 11 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातः 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव फिदेड़ी में प्रातरू कालीन सत्र व जैतपुर शेखपुर में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव आसियाकी गोरावास में प्रातः कालीन सत्र व भाला में सायं कालीन सत्र में तथा प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव आनंदपुर में प्रातरूकालीन सत्र व गांव आरामनगर में सायं कालीन सत्र में पहुंचेंगे और आमजन को सरकार की नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करेंगे।

 

धरातल से साफ हो चुकी है हवा हवाई प्रचार में जुटी बीजेपी-जेजेपी सरकार- हुड्डा
किसान, युवा, दलित, पिछड़े, कर्मचारी व महिलाएं मिलकर करेंगे बीजेपी जेजेपी को सत्ता से बेदखल- हुड्डा
क्लस्टर-2 सात जिलों के साथ फिर हुआ फसल बीमा के नाम पर करोड़ों का घपला- हुड्डा
करनाल, 10 दिसंबर, अभीतक:- बीजेपी-जेजेपी ने किसानों से एमएसपी व मुआवजा, युवाओं से रोजगार, गरीबों से सौ-सौ गज के प्लॉट जैसी कल्याणकारी योजनाएं, दलित और पिछड़ों से आरक्षण का लाभ छीनने का काम किया है। इसलिए किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, दलित, पिछड़े व महिलाओं समेत तमाम तबके मिलकर बीजेपी से सत्ता छीनने का काम करेंगे। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का, वे आज करनाल में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान हुड्डा ने बोनी मान के घर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के साथ करोड़ों रुपए का घपला हुआ है। क्लस्टर-2 के 7 जिलों करनाल, अंबाला, हिसार, गुरुग्राम, जींद, महेंद्रगढ़ और सोनीपत के किसानों से बीमा प्रीमियम तो काट लिया गया लेकिन उनका बीमा ही नहीं किया गया। अब किसान मुआवजे के लिए कभी कंपनियों का मुंह ताक रहे हैं तो कभी सरकार का। लेकिन हमेशा की तरह उन्हें बीमा और मुआवजा के नाम पर धोखा ही मिल रहा है। 3 साल का करीब 1300 करोड़ रूपया किसानों का बकाया है। धान सीजन के दौरान आढ़ती और मजदूरों का करीब 500 करोड रुपया भी अभी तक सरकार ने नहीं दिया। हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और रोजगार देने में नंबर वन था। उसे बीजेपी ने महंगाई, अपराध, नशे और बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है। यही वजह है कि हरियाणा के युवा अपना प्रदेश और देश छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं। क्योंकि उन्हें मौजूदा सरकार के कार्यकाल में भविष्य सुरक्षित नजर नहीं आता। पूर्व मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान गरीब परिवारों को करीब 4 लाख सो सो गज के मुफ्त प्लॉट दिए गए थे। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही इस योजना को बंद कर दिया। इसी तरह गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए चलाई गई कांग्रेस की कई योजनाओं पर इस सरकार ने ताला लगाने का काम किया है। एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है। हरियाणा महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्य बनकर उभरा है।
सरकार में बैठे लोग आपसी टकराव में उलझे हुए और कानून व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवाओं का बंटाधार हो चुका है। लेकिन प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री का मुख्यमंत्री के साथ टकराव जारी है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस मुद्दे को कांग्रेस जोर-जोर से विधानसभा में भी उठाएगी। जींद के बाद अब करनाल में भी छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। कांग्रेस की मांग है कि ऐसे मामलों की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई द्वारा होनी चाहिए। भाजपा द्वारा किए जा रहे दावों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार सिर्फ खोखले प्रचार और विज्ञापनों में नजर आती है। जबकि धरातल पर यह पार्टियों साफ हो चुकी हैं। सत्ताधारी दलों के नेता व कार्यकर्ता भी लगातार कांग्रेस की नीतियों में आस्था व्यक्त कर पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। अब तक करीब 30 पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। गठबंधन दल जहां हवा हवाई अखबारी प्रचार में जुटे है, वहीं कांग्रेस अपने कार्यक्रमों के जरिए घर-घर तक पहुंचे चुकी है। राजस्थान चुनाव पर टिप्पणी करते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के साथ लगती ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की।

अर्थी लेकर जयहिंद से मिलने रोहतक पहुंचे मजदूर
रोहतक, 10 दिसंबर, अभीतक:- जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद रविवार को रेवाड़ी से चंडीगढ़ के लिए खुद की अर्थी लेकर चले प्राइवेट कंपनी के 21 कर्मचारियों से मिले। ये कर्मचारी उस कम्पनी में 20 से 35 साल तक काम कर रहे थे जिसके बाद बिना नोटिस दिए कंपनी ने इन कर्मचारियों को निकाल दिया। आज रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम के सामने पहुंचे और जहा नवीन जयहिंद उनसे मिलने गए। नवीन जयहिंद ने कर्मचारियो की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि कंपनी ने कर्मचारियों के साथ जिस तरह का व्यहवार किया है वो इंसानियत के लिए शर्मसार की बात है। इन्होने एक कम्पनी को इतने सालों तक अपने खून पसीने से सींचा है और एक झटके में इन्हें उठा कर निकाल दिया। जयहिंद ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक जगह तो उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला प्राइवेट कंपनियों में हरियाणा के लोगो को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करते है और दूसरी तरफ हालत यें है की कंपनियों में 20 से 35 साल काम करने के बाद भी हरियाणा के लोगो को बिना नोटिस के निकाला जा रहा है, जो बिल्कुल भी सही नही है। जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान में ले और कर्मचारियों की समस्या का समाधान करें। अगर सरकार समाधान नहीं कर सकती है तो इन्हें फांसी पर चढ़ा दे, फूंक दे या फिर जेल में डाल दे।इनके पीछे इनका पूरा परिवार इस नौकरी की कमाई से जुड़ा हुआ है। जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री इस तरह की कंपनियां जो मजदूरों का शोषण करती है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। जयहिंद ने कहा कि एक कर्मचारी जिसकी अगले माह बेटी की शादी भी है जिसने लगभग 35 साल इस प्राइवेट कम्पनी में काम किया है। अब ये गरीब आदमी कहाँ जाएँ और परिवार को का गुजारा कैसे चलाये। सरकार की सिर्फ घोषणायें ही होती है। जमीनी हकीकत पर जनता सुविधाओं के लिए तरस रही है। नवीन जयहिंद ने कर्मचारियो को हौसला देते हुए कहा कि वो तन मन धन से कर्मचारियो के साथ खड़े है और उनके हर संघर्ष में उनका साथ देंगे।

कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा सरकार ने बनाई योजना – कृषि मंत्री जेपी दलाल’
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने गुरुग्राम में किया कृषि ड्रोन प्रोद्योगिकी कार्यशाला एवं कृषि ड्रोन वितरण कार्यक्रम को संबोधित
हरियाणा में इफको द्वारा 100 पुरुष व 25 महिलाओं को ग्रामीण उद्यमी के रूप में तैयार करने की एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत निःशुल्क मिलेगा कृषि ड्रोन व इलेक्ट्रिकल व्हीकल
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने सात ड्रोन उद्यमियों को प्रदान किए कृषि ड्रोन एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल’
गुरूग्राम, 10 दिसंबर, अभीतक:- कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में ड्रोन के जरिए नैनो उर्वरकों के फसल में छिड़काव को प्रोत्साहन देने के लिए नई योजना तैयार की गई है। जिसके तहत खेत में मात्र 100 रुपए के शुल्क पर नैनो तरल यूरिया का छिड़काव होगा उन्होंने यह बात रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर 17 स्थित इफको एफएमडीआई में सहकारी संस्था इफको द्वारा कृषि ड्रोन प्रोद्योगिकी कार्यशाला एवं कृषि ड्रोन वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कही। श्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेती के कार्य में तकनीक के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक सराहनीय कार्य किए है। जिनमें से एक ड्रोन के जरिए उर्वरकों के छिड़काव को प्रोत्साहन देने का कार्यक्रम भी है। इफको द्वारा नैनो उर्वरकों की खोज एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कार्यक्रम में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए ड्रोन उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि इफको की ड्रोन प्रोत्साहन योजना से जुड़कर आप सभी को जीवन में आगे बढ़ने का अवसर मिला है। साथ ही खेती में कम लागत पर अधिक उत्पादन से किसानों को भी इस योजना का सीधे लाभ मिलेगा। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सात ड्रोन उद्यमियों को ड्रोन एवं इलेक्ट्रिकल व्हीकल प्रदान किए। कृषि ड्रोन से ड्रोन उद्यमी क्षेत्र के किसानों को बेहतर सेवा प्रदान करेंगे। साथ ही कृषि ड्रोन युवा उद्यमियों व ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार सृजन करेंगे। कृषि में रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग के कारण गिरते हुए मिट्टी के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए व मिट्टी के स्वास्थ्य सुधार हेतु इफको नैनो उर्वरको का प्रयोग अच्छा विकल्प है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इफको के निदेशक एके गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि के उद्देश्य से प्रेरित होकर नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग को आसान बनाने के लिए 2500 इफको किसान ड्रोन खरीदने का अभियान कुछ माह पूर्व शुरू किया था। इससे 5000 ग्रामीण उद्यमियों का विकास संभव हो सकेगा। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान हेतु सतत कृषि एवं समग्र सहकारी विकास की दिशा में बड़ा कदम है। ड्रोन को किसानों के खेत तक ले जाने के लिए प्रत्येक ड्रोन के साथ इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भी प्रदान किया रहा है। वहीं इफको के संयुक्त महाप्रबंधक एसएस दलाल ने कार्यक्रम में नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के कृषि क्षेत्र मे उपयोग पर महत्वपूर्ण जानकारी दी और किसानों को नैनो उर्वरकों के प्रयोग हेतु प्रेरित किया। इफको के राज्य विपणन प्रबंधक शमशेर सिंह ने बताया कि कृषि ड्रोन योजना के तहत हरियाणा में इफको द्वारा 100 पुरुष व 25 महिलाओं को ग्रामीण उद्यम के रूप में तैयार करने की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमे सभी 125 लाभार्थियों को कृषि ड्रोन व इलेक्ट्रिकल व्हीकल निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, रामपुरा से वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञ डा. अनिल यादव, गुरुग्राम के डीडीए डा. अनिल कुमार, झज्जर के डीडीए डा. जितेंद्र अहलावत व हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए किसानों एवं ड्रोन उद्यमी उपस्थित रहे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 11 दिसंबर को 8 गांवों में होंगे कार्यक्रम
भिवानी, 10 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 11 दिसंबर को जिला 8 गांवों में कार्यक्रम होंगे। इस दौरान एलईडी वैन द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाने के साथ-साथ देश व प्रदेश के विकास पर आधारित लघु फिल्म दिखाई जाएगी। एडीसी अनुपमा अंजलि ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे गांव सिपर, लालावास, सांगा और सिकंदरपुर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार दोपहर बाद दो बजे गांव बोहल, पोहकरवास, धारेड़ू और मिलकपुर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम संबंधित गांवों के स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निश्चित स्थान पर निर्धारित समय पर पहुंचकर लोगों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्वित करें।

हरियाणा में कोंग्रेस की बनेगी सरकार – कुमारी शैलजा
केंद्र सरकार की पीठ पर सवार होकर हरियाणा में नैया पार चाहती है बीजेपी – किरण
देश और प्रदेश की जनता विकास चाहती है,जुमले नही – कुमारी शैलजा
बीजेपी के दोगले चेहरे को पहचान चुकी है प्रदेश की जनता
हरियाणा में बीजेपी की गलत नीतियों के चलते हर वर्ग परेशान है – किरण
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओ को नौकरी देने की बात पर सीएम के सुर बदल गए हैं
युवाओं से नौकरियों के वादा करके मुकर जाते हैं प्रदेश के सीएम -किरण
प्रदेश में गैस का सिलेंडर होगा 500 रू तक, पेंशन 5100 होगी
कांग्रेस जाति पाती में बांटने का काम नही करती -किरण
भिवानी, 10 दिसंबर, अभीतक:- भिवानी में कांग्रेस पार्टी के द्वारा आज महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं ने शिरकत की और इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कांग्रेस पार्टी की दबंग नेत्री किरण चैधरी और कुमारी शैलजा ने शिरकत की। भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद रही कांग्रेस नेत्री श्रुति चैधरी व सविता मान सहित अनेक गणमान्य नेता मंच पर उपस्थित रहे। महिला सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेत्री किरण चैधरी और कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आम आदमी की चिंता की है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने प्रलोभन देकर सत्ता हथियाई है। लोगों के साथ झूठे वादे किए हैं ।उन्होंने कहा कि आज आम वर्ग बीजेपी सरकार से दुखी है ,जो बीजेपी ने वादे किए थे वे केवल जुमले हैं। इसलिए जनता आने वाले 2024 में बीजेपी के झूठे वादों के प्रलोभन न आए। उन्होंने 2024 में हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया है। कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही हरियाणा में सिलेंडर 500 तक होगा और पेंशन 5100 तक की जाएगी और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा तथा किसानों को सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बीजेपी के बुरे हाल हो गए हैं और जिसके चलते भाजपा लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ना चाहती है। केंद्र सरकार की पीठ पर बैठ कर हरियाणा में भाजपा अपनी नैया पार करना चाहती है, लेकिन जनता बीजेपी के झूठे वादों को समझ चुकी है। अब वह उनके झठे वादों में नहीं आएगी। उन्होंने कहा की क्राइम के क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश आगे बढ़ रहा है। फौज में अग्नि वीर की भर्ती कर युवाओं के साथ बड़ा मजाक बीजेपी कर रही है। उन्होंने तीन राज्यों में कांग्रेस की हार पर बोलते हुए कहा कि इन राज्यों में कांग्रेस पार्टी द्वारा विश्लेषण किया जा रहा है। लेकिन हरियाणा में कांग्रेस की सरकार निश्चित है। उन्होंने कहा कि देश झूठ पर नहीं चलता, बल्कि विकास पर चलता है। लोग विकास चाहते हैं और यह विकास कांग्रेस पार्टी देने का काम करेगी । वहीं कृषि मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेत्री किरण चैधरी ने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पहले किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया, उनको आतंकवादी तक ठहराया और अब बहन बेटियों के बारे में गलत बात बोलकर उन्होंने महिलाओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि बहन बेटियां सब की बराबर है। बहन बेटियों के बारे में गलत टिप्पणी करना कृषि मंत्री को शोभा नहीं देता। इसलिए उन्हें इस पद से हटा देना चाहिए । वहीं कांग्रेसी नेता खड़के के प्रधानमंत्री की बात पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता खड़गे 9 बार जीते हुए कांग्रेस के कर्मठ सिपाही हैं और उनके आने से कांग्रेस मजबूत होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *