गांव ढाकला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की शपथ दिलाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
गांव ढाकला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में विभागीय स्टॉलों का अवलोकन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
गांव ढाकला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में विभागीय स्टॉलों का अवलोकन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हर भारतीय का अहम रोल – धनखड़
गांव ढाकला और सुबाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में पंहुचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ने बताया ऐतिहासिक
झज्जर, 11 दिसंबर, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि युवा देश के कर्णधार हैं,युवा पीढी के कंधे पर देश का भार है,विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम वर्तमान व युवा पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,ऐसे युवा मेरा भारत योजना से जुड़कर विकसित भारत के ब्रांड एंबेंसडर बनें। श्री धनखड़ सोमवार को गांव ढाकला और सुबाना गांवों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान कि वे विकसित भारत के सपने को संकल्प और संक ल्प को सिद्धि में बदलने की दिशा में आगे बढ़े। हमें अपने देश को विकसित बनाने का संकल्प लेना है।
संकल्प यात्रा कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी कर रहे संवाद
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि जब हम एक सौ वां साल में आएं,तब हम विश्व में एक नंबर पर हों। यह विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम की नियमित रूप से मोनिटरिंग करते हैं। पीएम तीन बार इस कार्यक्रम को लेकर जनता से संवाद कर चुके हैं और जल्द ही अगले सप्ताह चैथी बार सीधे रूप से जनता से जुड़ेंगे। श्री धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक निर्बाध रूप से पहुंचे, इसके लिए सरकार तत्परता से कार्य कर रही हैं। सरकार का एक ही मकसद है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचे इसके लिए देश और प्रदेश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। योजना का लाभ से वंचित व्यक्ति तक पहुंचकर उसे लाभान्वित करना की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व से विश्व में भारत की साख हुई मजबूत
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी जी की जनहितैषी नीतियों की बदौलत पूरे विश्व में भारत की साख मजबूत हुई है, देश और प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का काम हुआ है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना,स्टार्टअप इंडिया,जल जीवन मिशन,प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि साढे नौ वर्ष पहले पूर्व की सरकारों के समय गैस कनैक्शन के लिए लाईनें लगती थी,आज घरों तक गैस कब पहुंचती है किसी को पता नहीं चलता है,यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।
सपने को हकीकत में बदलने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति जरूरी
उन्होंने कहा कि आज हमारे युवा स्टार्टअप सीख रहे हैं,हमें छोटे सपने नहीं बल्कि बड़े सपने देखने चाहिएं। उन्होंने स्वयं भी अपने बचपन में मंत्री बनने का सपना देखा था और जन आर्शीवाद से हरियाणा में कैबिनेट मंत्री बनकर सपने को साकार किया। उन्होंने दोहराया कि व्यक्ति जो सपना देखता है, भगवान अवश्य पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि सपने का अगला चरण संकल्प है और जब सपना संकल्प बनता है कि तो वहां पक्का इरादा होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पंचायत मंत्री बनते ही पहली शर्त यह रखी थी कि जिस घर में शौचालय होगा,वही व्यक्ति पंचायत चुनाव लड़ सकेगा। पीएम मोदी ने तुरन्त देश में ओडीएफ कार्यक्रम चलाकर देश को शौच मुक्त भारत बनाने का कार्य किया है। आज देश व प्रदेश में सभी गांव ओडीएफ और ओडीएफ पल्स हो चुके हैं।
सस्ती दवाओं के लिए बनाए जा रहे जन औषधि केंद्र
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में अपना देश जल्द ही जापान व जर्मनी जैसे विकसित देशों को पीछे छोडकर हम दूनिया की तीसरी नंबर की अर्थव्यवस्था बनें। इस कार्य में हमें सरकार का सहयोग करना है। आज भारत दवाई निर्माण व निर्यात में दुनिया का अग्रणी देश बना हुआ है, अमेरिका जैसे देश भारत की दवाइयों पर निर्भर है। देशभर में आमजन को सस्ती दवाएं मिलें,इसके लिए सरकार द्वारा दस हजार जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति है कि देश की प्रगति का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे और प्रत्येक व्यक्ति खुशहाल हो।
प्रत्येक गांव में संकल्प यात्रा में मिल रही पात्र व्यक्तियों को जरूरी सुविधाएं
राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी जी की गारंटी यात्रा हरेक गांव में पहुंच रही है और लगभग चार घंटे यह गांव में रहती है,जिसमें पेंशन,गैस कनेक्शन,स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं,पहले इन कार्यों के लिए नागरिकों को काफी परेशानी होती थी,मगर अब यह नागरिकों के घर द्वार तक योजनाएं पहुंचाने का काम सरकार ने किया है। धनखड़ ने कार्यक्रम में आधा दर्जन महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस के कनेक्शन सौंपे और विभिन्न लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को बिना पर्ची व खर्ची के सरकार द्वारा सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं,जिला झज्जर में अब तक 4277 युवाओं की नौकरी लगी हैं, जबकि ढाकला गांव में 40 युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के सरकारी नौकरी मिली है। आज हर घर में नल से जल पहुंच रहा है।
आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देश का प्रत्येक व्यक्ति खुश
मुख्य अतिथि एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सोमवार को आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय से प्रत्येक देशवासी को खुशी है। आर्टिकल 370 हटाकर केंद्र सरकार ने एक निशान एक प्रधान एक विधान को बहाल किया था। एक देश में दो संविधान, दो विधान नहीं होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि वे आर्टिकल 370 को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह से दिल्ली मिले थे,मगर जब पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनीं तो यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 317 हटाने के बाद कुछ लोगों को तकलीफ हो रही थी, सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया है कि आर्टिकल 370 हटाना केंद्र सरकार का अधिकार था, और केंद्र सरकार ने इसको दमदारी के साथ हटाया है। मैं उन लोगों की निंदा करता हूं जो इस आर्टिकल को दोबारा से लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए थे,जो लोग इस आर्टिकल को दोबारा लागू करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए थे उनके मुंह पर यह करारा तमाचा है। अब कश्मीर की एकता और अखंडता के साथ साथ इस फैसले से कश्मीर के विकास के लिए कश्मीरियों के विकास के लिए लद्दाख के विकास के लिए प्रतिबद्धता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 1991-92 में अयोध्या गए थे और इसके लिए लखनऊ जेल में भी गए,कि राम मंदिर बनना चाहिए। राम मंदिर बनने का जो सपना देखा था,वो अब पूरा हो रहा है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रमों में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका, एचसीएस अधिकारी अंकित कुमार, गांव ढाकला के सरपंच सोनू, सुबाना मंडल अध्यक्ष संदीप खर्ब व महामंत्री सुनील धनखड़, बीडीपीओ राहुल कुमार, भाजपा नेता नरेंद्र जाखड़, जिला पार्षद संजय कुमार, रोहित सरपंच सुबाना, डीईओ राजेश कुमार, सचिव नवीन यादव, विजय धनखड़, बीईओ रतेंद्र, मीर सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
सेहलंगा, ढलानवास, साल्हावास, दुल्हेड़ा, खुंगाई, जहांगीरपुर सहित आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – डीसी
झज्जर, 11 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार 12 दिसंबर को जिला के पांच खंडों साल्हावास, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ और बादली में पहुंचेगी। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातः 10 बजे मातनहेल खंड के गांव सेहलंगा और दोपहर दो बजे ढलानवास, बहादुरगढ खंड के गांव दुल्हेड़ा में प्रातः दस बजे और गांव छुड़ानी में दोपहर दो बजे, साल्हावास खंड के गांव साल्हावास में प्रातः दस बजे और गांव अंबोली में दोपहर दो बजे, बादली खंड के गांव जहांगीरपुर में प्रात दस बजे और झज्जर खंड के गांव खुंगाई में दोपहर दो बजे पहुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि जिला के पांच खंडों के सभी आठ गांवों में कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतःरू आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी, अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
गांव बीरबरकताबाद जाटयान व सैनियान में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम
में उपस्थित जनों को संबोधित करते पूर्व विधायक नरेश कौशिक।
गांव बीरबरकताबाद जाटयान व सैनियान में आयोजित कार्यक्रमों को ग्रामीणों को शपथ दिलाते मुख्य अतिथि।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देती छात्राएं व कलाकार।
कार्यक्रमों में स्टालों का अवलोकन करते मुख्य अतिथि नरेश कौशिक।
विकसित भारत के निर्माण में युवा वर्ग की निर्णायक भूमिका – नरेश कौशिक
विकसित भारत संकल्प यात्रा में हर पात्र व्यक्ति तक पहुंच रही हैं मोदी-मनोहर सरकार की लोक हितैषी योजनाएं
बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर गांव व वार्ड में पहुंचेगा मोदी की गारंटी का वाहन – बोले पूर्व विधायक
गांव बीर बरकताबाद जाटयान और बीर बरकताबाद सैनियान में गांवों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
बहादुरगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि अमृत काल के आगामी 25 वर्षों में भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करना पीएम मोदी का सपना है। युवा वर्ग को अपना कौशल निखार कर विकसित भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए। इस यात्रा में हर पात्र व्यक्ति तक मोदी- मनोहर सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से पहुंचाया जा रहा है। पूर्व विधायक नरेश कौशिक सोमवार को बहादुरगढ़ खंड के गांव बीरबरकताबाद जाटयान और बीर बरकताबाद सैनियान की ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों के तहत ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर लाभार्थी तक गांव -गांव पहुंच रही है। जनकल्याण की सोच के साथ ऐसा मेगा अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया। मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। उन्होंने कार्यक्रमों में मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम उज्जवला योजना से देशभर की करोड़ों माताओं-बहनों के आंखों से निकलने वाले आंसुओं को पोंछने का काम मोदी सरकार ने किया है। जिन पात्र माताओं व बहनों को रसोई गैस नहीं मिला है, उन सभी को गांव -गांव जाकर रसोई गैस दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी को रसोई गैस कनैक्शन लेने के लिए किसी मंत्री व वीआईपी से सिफारिश कराने की जरूरत नहीं रही,ये मोदी का बदला हुआ भारत है। उन्होंने लोक हितैषी कार्यों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई और सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं गरीब व्यक्तियों तक घर- घर पहुंचाने का कार्य कर रही है अब किसी को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते न ही किसी की सिफारिश लगवानी पड़ती सभी कार्य ऑनलाईन किए गए है।
इस अवसर पर गांव ब्लॉक समिति चैयरमैन वर्षा रानी, बीरबरकताबाद जाटयान की सरपंच स्वीटी रानी, मंडल अध्यक्ष सोनूमान, मंडल अध्यक्ष सोनू दलाल, बीडीपीओ उमेद सिंह, स्कूल प्राचार्य ज्योति राणा, सरपंच रोहतास सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
वार्ड 15 में जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड वासियों के साथ प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी।
वार्ड 15 में जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी को हलके की सेवा करने का आशीर्वाद देते हुए वार्ड वासी।’
कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड 15 में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी।
भाजयुमो प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने वार्ड 15 में चलाया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान’
प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी बोले, हरियाणा व केंद्र की भाजपा सरकार से सभी वर्ग खुश’
भाजयुमो प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने वार्डवासियों को बीजेपी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया’
बहादुरगढ, 11 दिसंबर, अभीतक:- तीन राज्यों में जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हुए भाजपा को सत्ता के माध्यम से सेवा करने का जनादेश दिया देकर विपक्ष की कमर तोडने का काम किया है। हरियाणा में भी 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का जनादेश देने का मन बना चुकी है। हरियाणा व केंद्र की भाजपा सरकार से सभी वर्ग खुश है। यह बात भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने शहर के वार्ड 15 में वार्डवासियों से डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान संवाद करते हुए कही। वार्ड 15 में जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने हरियाणा व केंद्र की बीजेपी भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी वार्डवासियों को दी। वार्ड 15 में डोर टू डोर पहुंचे प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी का वार्डवासियों का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा हलके की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश महामंत्री नवीन बंटी ने केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों व उज्जवला योजना,केंद्र की आयुष्मान योजना, हरियाणा की चिरायु योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, धारा 370 हटाना, तीन तलाक खत्म करना ,हर घर नल से जल, किसान सम्मान निधि, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण, बिना पर्ची खर्ची के मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी मिलना सहित कई योजनाओं से संबंधित पंपलेट वार्ड वासियों को देकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को प्रेरित किया। वार्डवासियों से संवाद करते हुए नवीन बंटी ने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग बीजेपी सरकार की नीतियों और उनके द्वारा किए गए कार्यों से खुश है। जब भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे प्रदेश की जनता तीसरी बार भाजपा को सत्ता में लाने का काम करेगी। नवीन बंटी ने कहा कि विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से बौखलाहट में है। इसलिए विरोधी दलों के नेता अनाप- शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि वास्तव में जनता का हितेषी कौन है। नवीन बंटी ने कहा कि दौरान जनता विरोधी दलों के नेताओं के बहकावे में नहीं आने वाली और हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने के साथ- साथ हरियाणा प्रदेश में 2024 में प्रचंड बहुमत भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने को देने के लिए अभी से मन बन चुकी है। इस मौके पर केवलराम, भूप सिंह, वीरेंद्र, बलजीत, पवन, रवि, कृष्ण, लाला, नवीन, सागर, गोलू, सचिन, विक्रम, जगबीर, वेदपाल, पप्पू, अरुण, दीपक, वंश, यतिन, रमन, अंशुल, जितेश सेठी भाजयुमो शहरी मंडल अध्यक्ष, मोनू पहलवान (मंडोठी), सन्दीप छिकारा, जयनारायण थानेदार, महेश, रिंकू, काला, धोला, सतीश सरपंच, अमित राठी, महेश कुमार सराय गांव, धनदीप, आदि राठी, मोनू पहलवान, मुकेश बनिया, सुखबीर काजला, सुनील लाला, विकास, ललित शर्मा, सुनील,शील प्रधान, विकास काजला, शिवांक,चप्पा,पंकज गहलावत, अर्जुन, नितिन, यतिन, जतिन, अजय दुहन, जॉनी, राजू, अंकित दुहन, रवि, विक्की, दीपक जून, यशवंत, दीपक, कपिल, तुषार, मयंक, अभि मुदगिल, रवि लोहचाब, अजय दलाल, दीपक, दीक्षित, दिनेश, साहिल राठी, राहुल, परवीन, राजू, राजीव, कमल वार्ड वासी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मोदी सरकार के धारा-370 की समाप्ति पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर से विपक्ष ढेर – ओम प्रकाश धनखड़
धारा 370 की बहाली पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय शानदार- ओम प्रकाश धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का किया स्वागत, देशवासियों को दी बधाई
झज्जर, 11 दिसंबर, अभीतक:-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने धारा-370 पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए विपक्ष को भी घेरा है। श्री धनखड़ ने कहा कि आर्टिकल-370 को हटाकर मोदी सरकार ने इसे बहाल किया था। जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने से कांग्रेस जैसी पार्टियों को तकलीफ भी हो रही थी इसलिए वे 370 हटाने के विरोध में सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गए थे। श्री धनखड़ ने कहा कि आज सुप्रीम कोट द्वारा 370 हटाने के फैसले को वैध करार दिए जाने से सारे विपक्षी ढेर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि माननीय अदालत ने बता दिया कि 370 हटाना केंद्र सरकार का अधिकार था और केंद्र सरकार ने इसे दमखम के साथ हटाया है। श्री धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर देशवासियों को बधाई दी और कांग्रेस की निंदा की। ओम प्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस को निशाना पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस 370 को फिर से लागू करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट गई थी, लेकिन कांग्रेस के मुंह पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय तमाचा है। कश्मीर से 370 हटाकर मोदी सरकार ने देश की अखंडता और एकता के लिए जो पहल की थी उसे सही ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है और धारा-370 पर विपक्ष ढेर हो गया है। राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि धारा-370 अब इतिहास बन चुका है। देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण रखने की प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति को देश की सर्वोच्च अदालत ने भी पूरी तरह सही मान लिया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को संवैधानिक रूप से बरकरार रखता है। यह जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है। श्री धनखड़ ने कहा कि आज का फैसला सिर्फ कानूनी फैसला नहीं है बल्कि यह आशा की किरण है, उज्जवल भविष्य का वादा है और एक मजबूत, एकजुट भारत के निर्माण के हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद हिंसा से जूझ रही घाटी के विकास और विकास ने मानव जीवन में नए अर्थ लाए हैं। पर्यटन और कृषि क्षेत्र में समृद्धि ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आय के स्तर को बढ़ा दिया है। श्री धनखड़ ने कहा कि 370 खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों का नेटवर्क तबाह हो गया है। पत्थरबाजी और हिंसा जैसी चीजें अब खत्म हो गई है। आम लोगों का जीवन सरल हो गया है और राज्य में शांति और विकास को लोग महसूस कर रहे हैं। धारा 370 हटने के बाद गरीबों और वंचितों के अधिकार बहाल हो गए हैं, अलगाववाद और पत्थरबाजी अब अतीत की बाते रह गई हैं। श्री धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंदी मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में स्थायी शांति स्थापित करने और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
रेवाड़ी-रोहतक रेलमार्ग पर अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
रेवाडी, 11 दिसंबर, अभीतक:- रेवाड़ी-रोहतक रेलमार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति (55) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी देते हुए जीआरपी एएसआई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गत रात्रि रेवाड़ी-रोहतक रेलमार्ग पर पालहावास रेलवे स्टेशन के नजदीक एक नामांलुम व्यक्ति के ट्रेन के चपेट में आने से मौत हों गई। ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति का चेहरा छत विच्छत हालत होने के कारण व्यक्ति की शिनाख्त नही हो पाई है। मृतक ने नीला कच्छा, ग्रे रंग की शर्ट पहने हुए है।ट्रेन की चपेट इतनी तेज थीं कि मृतक का एक पैर आधा किलोमीटर पर मिला था। मृतक शव की शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
सिद्ध बाबा प्रसाद गिरी मन्दिर में सुंदरकांड पाठ करते भक्त
सिद्ध बाबा प्रसाद गिरी मन्दिर में श्री सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन
आओ आओ बजरंगी एक बार तेरी हो रही जय जयकार..
झज्जर, 11 दिसंबर, अभीतक:- खेड़ापति रामायण मंडल द्वारा सिद्ध श्री बाबा प्रसाद गिरी मंदिर के प्रांगण में 18 वां सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें सुंदरकांड वाचक सूबे सिंह हरित, दिनेश सोनी, रजनीश हरित, धीरज शर्मा, उमंग खुराना, विकास शर्मा, बलवंत कौशिक, पंकज शर्मा, सुरेंद्र बंसल, लाला ताराचन्द सहित भक्तों ने संगीतमयी सुंदरकांड पाठ का गायन किया। कथा वाचक सूबे सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम जी ने महर्षि वाल्मीकि से वनों में रहने के लिए सुंदर स्थान पूछा तब महर्षि जी ने कहा हे प्रभु आप सब जगह व्यापक रहते हैं मैं आपको ऐसा कौन सा स्थान बताऊं जिसमें आपका निवास नहीं है। इस अवसर पर लाला ताराचंद, नंदकिशोर, हर्ष डोगरा, रुद्राक्ष हरित, मुकुल, विनय, सोनू,विनय, विकास शर्मा, प्रीत श्रवण शर्मा, संजय परुथी, सूबे सिंह हरित, बलवंत कौशिक, दिनेश सोनी, एडवोकेट पंकज शर्मा, उमा शंकर वशिष्ठ, सुरेंद्र बंसल, राजीव बंसल, महेंद्र बंसल, उमंग खुराना, धीरज शर्मा, रजनीश हरित उपस्थित रहे। युगल शर्मा ने खेल गए प्राणों पर श्री राम के लिए एक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए.. मुकुल ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भक्तों की लगी है कतार भवानी.. रुद्राक्ष ने आओ आओ बजरंगी एक बार तेरी हो रही जय जयकार.. तरुण ने हम तो बाबा के सहारे चलते हैं.. गाकर सभी भक्तो को आनंदित कर दिया उसके बाद हनुमान चालीसा, आरती के तत्पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन के बीच लेकर पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने गांव पहाड़ीपुर और दूबलधन किरमाण, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने बिरोहड़, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार और पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान ने खोरड़ा गांव में किया ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का स्वागत
मुख्य अतिथियों ने नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ
झज्जर, 11 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ गांव-गांव पहुंचा रही है। सोमवार को यह यात्रा जिला के गांव पहाड़ीपुर, दूबलधन किरमान, खोरड़ा, बिरोहड़ पहुचीं जहां भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने गांव पहाड़ीपुर और दूबलधन किरमाण,जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने गांव बिरोहड,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार और महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चैहान ने गांव खोरड़ा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का ग्रामीणों के साथ भव्य स्वागत किया।
संकल्प यात्रा से हरेक पात्र लाभार्थी को मिल रहा योजनाओं का लाभ
बेरी खंड के गांव पहाड़ीपुर और दूबलधन किरमाण में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि भारत व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को दी जा रही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।
संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम हम सबके लिए महत्वपूर्ण
गांव बिरोहड़ में जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और कहा कि यह यात्रा हम सबके लिए अति महत्वपूर्ण है और विकसित भारत के सपने को साकर करने में प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रा में अब यात्रा को लेकर आमजन का रूझान निरंतर बढता जा रहा है,सरकार का मुख्य मकसद यही है कि वंचित व्यक्ति को योजना का लाभ देकर समाज की मुख्यधारा में लाया जाए।
अंत्योदय के सपने को साकार कर रही सरकारें
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार ने गांव खोरड़ा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। यात्रा का उद्देश्य मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीबों के घर तक पहुंचाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से ना केवल लोगों की समस्याओं समाधान होगा और सरकारी योजनाओं की पहुंच प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक होगी, बल्कि यात्रा ग्रामीण क्षेत्र का कायाकल्प करने में अहम साबित होगी।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के लाभार्थियों ने सांझा किए अनुभव
कार्यक्रमों के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। चारों गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान मुख्य अतिथियों ने उपस्थित लोगों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प भी दिलाया गया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सूचना,जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के विकास गीत की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया,इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रमों में यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला पार्षद शिव कुमार खोरड़ा, ब्लाक समिति के चैयरमैन प्रशांत, दूबलधन किरमाण की सरपंच अनिता देवी, राजकुमार, पवन कुमार, मंजीत सिंह, होशियार सिंह, गांव बिरोहड की सरपंच सोनिया, मातनहेल ब्लाक समिति के चैयरमैन बलजीत सिंह फौगाट, गांव पहाडीपुर की सरपंच सुनील रानी, ब्लाक समिति सदस्य रोबिन कुमार, एसईपीओ सत्यवान अहलावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
हरियाणा सरकार ने उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए की ‘सुशासन पुरस्कार’ योजना की शुरुआत – डीसी
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023
योजना सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों, प्राधिकरणों, मिशनों, सोसायटियों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सभी ग्रुप के कर्मचारियों व अधिकारियों पर लागू होगी
पुरस्कार राज्य और जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिए जाएंगे
झज्जर, 11 दिसंबर, अभीतक:- राज्य सरकार ने हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना 2023 को अधिसूचित किया है। हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना विशिष्ट उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिसमें सुशासन में उत्कृष्ट योगदान की पहचान और पुरस्कृत करना शामिल है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि यह योजना राज्य सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों, वैधानिक प्राधिकरणों, मिशन, सोसायटियों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में ग्रुप ए, बी, सी और डी में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों पर लागू होगी। यद्यपि, इस योजना में प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्ट पर लगे कर्मियों को शामिल नहीं किया गया है। यह पुरस्कार राज्य और जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिए जाएंगे।
जिला स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति’को प्रस्तुत कर सकते हैं आवेदन
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, जिला स्तरीय पुरस्कारों के लिए ट्राफियां और प्रशंसा पत्र जिले के उपायुक्त की सिफारिश पर एवं राज्य स्तर पर छह पुरस्कार और असाधारण प्रदर्शन के लिए तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। आवेदक अपने आवेदन अधिकार प्राप्त समिति या ‘जिला स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति’ को प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन और संबंधित समिति कार्यालयों में आसानी से उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2023 है। इसके बाद, पुरस्कारों के लिए सिफारिशों को अंतिम रूप देने का कार्य 20 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर, 2023 को पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। डीसी ने बताया कि आर्थिक क्षेत्र के अंतर्गत वाणिज्य और उद्योग के विषय क्षेत्रों में व्यापार करने में आसानी, उद्योगों की वृद्धि, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों में वृद्धि, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के विषय क्षेत्रों में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र की वृद्धि दर, खाद्यान्न उत्पादन, बागवानी उत्पाद, दुग्ध उत्पादन, फसल बीमा और पर्यावरण के विषय क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन के लिए राज्य स्तरीय कार्य योजना की उपलब्धता शामिल है। इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक संरचना और उपयोगिताओं के विषय क्षेत्रों में पेयजल तक पहुंच, जल जीवन मिशन, खुले में शौच से मुक्त घोषित किए गए शहर, गांव, ग्रामीण आंचल में विद्युत आपूर्ति तक पहुंच, चैबीसों घंटे विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता, आवश्यकता की तुलना में ऊर्जा की उपलब्धता, प्रति व्यक्ति विद्युत खपत में वृद्धि शामिल है।
राज्य स्तरीय फ्लैगशिप योजना पुरस्कार
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय फ्लैगशिप पुरस्कार योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा लागू प्रमुख योजनाओं में असाधारण योगदान पर दिए जाएंगे। विजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रशंसा पत्र और प्रत्येक फ्लैगशिप योजना के लिए 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार को टीम के सदस्यों के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा, जिसमें रैंक या पद मायने नहीं होगा डीसी ने बताया कि विभिन्न पहलुओं और योजनाओं में असाधारण प्रदर्शन करने वालों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रशंसा प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें पहला पुरस्कार 51,000 रुपये, दूसरा पुरस्कार 31,000 रुपये और तीसरा पुरस्कार 21,000 रुपये का होगा। फ्लैगशिप स्कीम अवार्ड के साथ नकद इनाम टीम के सदस्यों के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा।
जिला स्तरीय पुरस्कार
जिला स्तर पर अनुकरणीय योगदान करने पर जिला स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता टीमों को ट्रॉफी, उपायुक्त की सिफारिश के आधार पर प्रशंसा पत्र और टीम के सदस्यों के बीच समान रूप से 31,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार, 21,000 रुपये का दूसरा पुरस्कार और 11,000 रुपये का तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा। सामाजिक क्षेत्र के अंतर्गत मानव संसाधन विकास के विषय क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता, प्रारंभिक विद्यालय स्तर पर दर, लिंग समानता, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का नामांकन अनुपात आधार प्रदान किए गए कौशल प्रशिक्षण, स्व-रोजगार सहित प्लेसमेंट अनुपात शामिल हैं। सामाजिक कल्याण के विषय क्षेत्रों में जन्म के समय लिंग अनुपात, स्वास्थ्य बीमा कवरेज, ग्रामीण रोजगार गारंटी, बेरोजगारी, सभी के लिए आवास, महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग का सशक्तिकरण शामिल है। नागरिक केंद्रित शासन के विषय क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाएं शामिल है। न्यायपालिका और सार्वजनिक सुरक्षा के विषय क्षेत्रों में दोष सिद्धि दर, पुलिस कार्यो की उपलब्धता, महिला पुलिस की आबादी, न्यायालय मामलों का निपटान, उपभोक्ता न्यायालयों द्वारा मामलों का निपटान शामिल है। स्वास्थ्य के विषय क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 24 गुना 7 सुविधा का संचालन, डॉक्टरों की उपलब्धता आदि शामिल हैं।
लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में वीसी के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ प्रदान करना विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने वीसी के माध्यम से की विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा
झज्जर, 11 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन जारी है,यह कार्यक्रम सरकार का फलैगशिप कार्यक्रम है,मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करते हैं,कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें, ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुगमता के साथ प्रदान किया जा सके। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में वीसी के माध्यम से जिला में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा -जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहने पाए। सरकार का मुख्य मकसद यही है कि योजना के लाभ से वंचित व्यक्ति तक पहुंचते हुए उन्हें लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं,वहां एक दिन पूर्व मुनादी करवाकर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने खादय आपूर्ति,पंचायत विकास विभाग, राजस्व, समाज कल्याण, क्रीड,बैंकर्स आदि विभागों के अधिकारियों से बारी बारी विस्तारपूर्वक जानकारी ली और कहा कि स्टाल पर ही संबंधित लाभार्थी को मौके पर ही लाभ प्रदान किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के दौरान सर्वश्रेष्ठ स्वयंसहायता समूहों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि अनीमिया,टीबी जांच के साथ ही नागरिकों की जांच करते हुए आवश्यक उपचार प्रदान किया जाए। इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, नगराधीश परवेश कादियान, डीईओ राजेश कुमार, डीआईओ अमित बंसल सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे, जबकि अन्य अधिकारी आनलाइन जुड़े।
लाल डोरा प्रोपर्टी धारकों के लिए 31 दिसंबर तक विशेष अभियान
झज्जर, 11 दिसंबर, अभीतक:- सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लाल डोरा प्रॉपर्टी धारकों के लिए 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अवधि में भू मालिक पोर्टल पर संपति का डाटा स्वयं सत्यापित करने व त्रुटि के निवारण के लिए आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि स्वामित्व सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसके तहत कानूनी दस्तावेज उपलब्ध करवाकर आधुनिक तकनीकी से गांवों में विकास सुनिश्चित किया जाएगा। यदि लाल डोरा स्थित ग्रामीण को उनके मकान का संपति कार्ड नहीं मिला है या पोर्टल पर विवरण उपलब्ध नहीं है तो वे अपना नाम,मोबाइल अथवा फोन नंबर,पूर्ण पता एवं विवरण सहित पर ंचचसल-वित-ेअंउपजअं/ीतल.हवअ.पद पर ई -मेल करें। साथ ही अगर संपति को लेकर किसी की शिकायत है तो उसे पोर्टल पर दर्ज करें।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 11 दिसंबर, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में मंगलवार 12 दिसंबर को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक मंगलवार 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित (चोरी और अनऑथराइज्ड लोड के केसों को छोडकर) मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में संस्कारम की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा यशस्वी ने हासिल की ऑल इंडिया 349 रैंक, दो छात्र ने की क्लैट परीक्षा पास
झज्जर, 11 दिसंबर, अभीतक:- खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से इतिहास दोहराते हुए भारत के प्रतिष्ठित विधि परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में संस्कारम स्कूल के दो विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। संस्कारम की कक्षा ग्याहरवीं की छात्रा यशस्वी सुपुत्री विक्रांत झज्जर ने ऑल इंडिया 349 रैंक और वैभव खराना सुपुत्र देव खराना गाँव सिकंदरपुर ने आल इंडिया 1990 रैंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिभावकों, गुरुजनों और स्कूल के साथ साथ झज्जर जिले का नाम रोशन किया है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट रविवार को घोषित किया गया था और रिकॉर्ड 97 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि देशभर के टॉप 22 लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए यह टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण होता है और इसी टेस्ट के आधार पर एडमिशन परिक्रिया 12 दिसम्बर से शुरू होकर 23 दिसम्बर तक चलेगी। अपनी सफलता का श्रेय संस्कारम के अनुभवी अध्यापकों, हर 15 दिन में होने वाले कम्पटीशन एग्जाम और छोटे से छोटे डाउट के लिए हर वक्त उपस्थित रहने वाले अध्यापकों, अपने अभिभावकों व संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल को देते हुए कक्षा ग्याहरवीं की छात्रा यशस्वी ने बताया कि मेहनत का कोई रेप्ल्समेंट नही है। निंरतर अभ्यास और सही व अच्छी स्तर की पुस्तकों ने ऑल इंडिया रैंक लेके आने में मदद कीद्य छात्र वैभव ने बताया पिछले एक साल से वह सोशल मीडिया और मोबाइल से दूरी बनाये हुए है साथ ही निरन्तर अंतराल पर संस्कारम टेस्ट सीरीज के माध्यम से स्वयं का मूल्यांकन बहुत जरूरी है और इसी का परिणाम है कि आज एक देश के टॉप विधि विश्वविद्यालय में एडमिशन संभव हो पायेगा। गौरतलब है कि ग्याहरवीं कक्षा में क्लैट जैसी महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होने का विरला ही कोई उदाहरण मिलता होगा। जिसमें विद्यार्थी ने बारहवीं से पहले ही परीक्षा उत्तीर्ण की हो। सफल हुए विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने सभी अध्यापकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी और साथ ही इसके साथ अभिभावकों की तरफ से बढ़ी हुई जिम्मेवारी का अहसास भी कराया कि संस्कारम की बदौलत आज झज्जर के अभिभावकों का भरोसा कोचिंग इंस्टिट्यूट से हटकर संस्कारम समूह पर टिका है कि किसी भी कम्पटीशन एग्जाम का जिक्र हो चाहे वह जेईई, नीट,एनडीए, सीए, सीएस या फिर क्लैट हर जगह संस्कारम के विद्यार्थी देशभर में अपने अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे।
अहीरवाल में बदलाव यात्रा से ताल ठोकेगी आम आदमी पार्टी
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा महेंद्रगढ़ से शुरू करेंगे बदलाव यात्रा
15 दिसंबर को शुरू होकर 24 को कैथल में होगा समापन
21 विधानसभाओं में जनता तक पहुंचाएंगे आम आदमी पार्टी की नीतियां – अनुराग ढांडा
2024 के बदलाव की इबारत लिखेगी आम आदमी पार्टी की प्रदेश यात्राएं – अनुराग ढांडा
अहीरवाल के साथ हमेशा दूसरी पार्टियों ने किया धोखा- अनुराग ढांडा
हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगी जनता – अनुराग ढांडा
महेंद्रगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा 15 दिसंबर से महेंद्रगढ़ में बदलाव यात्रा ष्ईब हरियाणा के लाल नै, एक मौका केजरीवाल को शुरुआत करेंगे। उनके साथ आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव भी यात्रा का आगाज करेंगे। इसका समापन 24 दिसंबर को कैथल में होगा। इस दौरान वे 21 विधानसभाओं में जनसभा कर आम आदमी पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि वे 15 दिसंबर को महेंद्रगढ़, अटेली, 16 को नारनौल और नांगल चैधरी, 17 को बावल और कोसली, 18 को रेवाड़ी और पटौदी, 19 को झज्जर और बेरी में जनता से संवाद करेंगे। 20 दिसंबर को रोहतक, कलानौर, 21 दिसंबर को गढ़ी सांपला किलोई और महम, 22 को नारनौंद, सफीदों, 23 को इसराना, असंध और कलायत में जनसभा करेंगे। बदलाव यात्रा का समापन 24 दिसंबर को कैथल में होगा। इस दौरान गांव में रात्रि प्रवास किया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़कर गांव में आम आदमी पार्टी की नीतियों का प्रचार और प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान दक्षिण हरियाणा के हर गांवों की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की जाएगी। और ग्रामीणों की समस्याओं के आधार पर अगामी मेनिफेस्टो में भी तैयार किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान हर गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। वहीं यात्रा के समापन के बाद जींद में अरविंद केजरीवाल की बड़ी रैली होगी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के नेता भूपेंद्र हुड्डा राजस्थान के ऑब्जर्वर थे और प्रचार कर रहे थे, रणदीप सुरजेवाला मध्य प्रदेश के प्रभारी थे और शैलजा छत्तीसगढ़ की प्रभारी थी। तीनों ने कांग्रेस को डुबो दिया और हरियाणा में तो ये तीनों एक ही जगह हैं, मतलब हरियाणा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा। ये तीनों आपस में लड़कर खत्म हो जाएंगे। केवल आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से काम करता है। इसलिए आम आदमी पार्टी ने बहुत कम में पूरे हरियाणा में हर गांव में अपना संगठन तैयार कर लिया है, हर गांव में ग्राम सचिव नियुक्त कर दिए और 21-21 सदस्यों की कमेटी बना दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अहीरवाल के साथ दोहरा व्यवहार करने का काम किया है। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स की घोषणा की थी। 9 साल बीतने के बाद भी नींव की ईंट भी नहीं रखी गई है। इसके साथ चाहे रेवाड़ी और या महेंद्रगढ़ जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ता है। बीजेपी ने दक्षिणी हरियाणा में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना का भी चुनावी वादा किया था, वो भी जुमला ही बन कर रह गया है। आम आदमी पार्टी ही दक्षिणी हरियाणा का विकास कर सकती है। आम आदमी पार्टी जो कहती है, उसको पूरा करने का काम करती है। जिस प्रकार आम आदमी पार्टी को जनसमर्थन मिल रहा है। प्रदेश में 2024 में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत/2047 आइडियाज पोर्टल लॉन्च करते समय भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य दिया
राज्यपाल आज हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में विकसित भारत/2047 विषय पर आयोजित सेमिनार में उपस्थित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व रजिस्ट्रार, संकाय सदस्यों को संबोधित कर रहे थे
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारत/2047 आइडियाज पोर्टल लॉन्च करते समय भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य दिया है, जिसे साकार करने के लिए पूरे समपर्ण और अटूट प्रतिबद्धता के साथ काम करने के लिए 24 वर्ष हैं। हमें लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा। श्री दत्तात्रेय ने यह बात आज हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में विकसित भारत/2047 विषय पर आयोजित सेमिनार में उपस्थित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, रजिस्ट्रार व संकाय सदस्यों को कही। इस दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता भी कार्यशाला में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में नया भारत बनाने का लक्ष्य एक महत्वाकांक्षी उद्देश्य है, जो देश के नागरिकों और नेतृत्व की सामूहिक आकांक्षाओं को दर्शाता है। यह एक ऐसे भविष्य की कल्पना करता है, जहां राष्ट्र अपनी वर्तमान चुनौतियों को पार कर व्यापक सामाजिक-आर्थिक प्रगति हासिल करेगा। राज्यपाल ने सभी वीसी को कहा कि सभी अपने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में एक विजन /2047 सेल बनाएं, जो विशेष रूप से आज की अति महत्वपूर्ण कार्यशाला के लिए समर्पित हो। विकसित भारत पोर्टल तक सीधी पहुंच के लिए अपने विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर क्यूआर कोड डालें। हमें राष्ट्र के भावी कर्णधारों यानि अपने छात्रों को विकसित भारत के दृष्टिकोण पर अपने विचार साझा करने के लिए प्रोत्साहित करने की भी आवश्यकता है। इसके लिए उन्हें वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में सक्रिय भागीदार के लिए एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया जाना चाहिए। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सभी को अपने कॉलेज में प्रतिदिन की शुरुआत विकसित भारत पर विचार-विमर्श-मंथन के लिए दस मिनट का समय सुनिश्चित करना चाहिए। मुझे विश्वास है कि आप छात्रों से फीडबैक एकत्र करने के लिए एक समर्पित कक्ष बनाएंगे, जो, 11 दिसंबर से 25 दिसंबर की अवधि के लिए फीडबैक देंगे। हम छात्रों को चर्चा और संवाद में शामिल करके विकसित भारत उत्सव के लिए एक रोडमैप की शीघ्र योजना बनाएं तथा एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों और अन्य संगठनों के युवाओं को विकसित भारत उत्सव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज न केवल शिक्षण के मामले में उत्कृष्टता का केंद्र बनें, बल्कि देश की समावेशी विकास प्रक्रिया के एक मजबूत संचालक भी बनें हैं, जिससे वर्ष 2047 तक पोषित लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित हो सके। सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि छात्रों को विकसित भारत/2047 अभियान के लिए उनके विचारों का उद्देश्य स्पष्ट रूप से बताते हुए ईमेल भेजे जाएं और उनसे इस पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाए।
राज्यपाल ने कहा कि कुलपतियों के साथ एक मसौदा ईमेल साझा किया जा रहा है। इसमें वेब पेज लिंक और क्यूआर कोड होगा। कुलपतियों को इस विश्वविद्यालयों के रिकॉर्ड में उपलब्ध छात्रों के ईमेल पर भेजना होगा। छात्रों को लिंक पर क्लिक करने और पोर्टल पर दिए विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार देने के लिए प्रोत्साहित करें। सभी कुलपतियों द्वारा सामान्य हैशटैग यानी आइडियाज फार विकसित भारत का उदारतापूर्वक उपयोग किया जाना चाहिए। साथ ही नीति आयोग अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन्फोग्राफिक्स पोस्ट करेगा। इनमें विचार देने के लिए वेब पेज और क्यूआर कोड के लिए एम्बेडेड लिंक होंगे। हमारे विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को इन पोस्टों को री-ट्वीट और पुनः साझा करना चाहिए। वे नीति आयोग और आइडियाज फार विकसित भारत को टैग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति विकसित भारत/2047 के दृष्टिकोण से काफी मिलती-जुलती है। कौशल विकास और उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जो वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में काफी मदद करेंगे। हमारे पास जापान, जर्मनी, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के उदाहरण हैं, जो अत्यधिक बाधाओं के बावजूद उठे और आर्थिक दिग्गज बनने के लिए अपने निर्णायक मोड़ लाए। अमृत काल में भारत भी ऐसे ही अवसर के शिखर पर है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के दौरान विचार-विमर्श-मंथन में यहां विभिन्न सम्मानित प्रतिभागियों से अनेकों महत्वपूर्ण विचार और सुझाव आएंगे। हमें उन्हें संकलित करने और उन पर आगे चर्चा करने की आवश्यकता है, ताकि अंतिम विचार केंद्र सरकार के साथ साझा कर सकें। उन्होंने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कहा कि उनका कार्यकाल कितना भी हो, उसे तल्लीनता एवं तनमयता से करें और विद्यार्थियों के साथ संपर्क बनाकर उन्हें लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित करें। कुलपति ग्रुप बनाकर विद्यार्थियों से मिलें, ताकि विद्यार्थियों को लगें कि उनकी कुलपति को चिंता है और वे उनसे अपनापन रखते है। प्रधानमंत्री के दृष्टि संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। इस अवसर पर सेमिनार में सुशासन और सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए, सशक्तिकरण, विश्व में भारत की स्थिति, विचारों में योदगान के लिए युवाओं के साथ जुड़ना आदि विषयों पर विभिन्न विश्वविद्यालयों को कुलपतियों, रजिस्ट्रार और प्रोफेसरों ने विचार-विमर्श एवं मंथन किया और विकसित भारत बनाने के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी. अनुपमा, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव श्री विजयेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष श्री के.सी. शर्मा, राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी सहित अनेक विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न संस्थानों के निदेशक और अध्यक्ष, रजिस्ट्रार, डीन और संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिया ‘न्यू इंडिया’ का मंत्री – डा. बनवारी लाल
सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव आनंदपुर व आरामनगर में लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे लाभार्थी
डा. बनवारी लाल ने नागरिकों को दिलया ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प
बावल, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ‘न्यू इंडिया’ का मंत्र दिया है। ‘न्यू इंडिया’ एक ऐसा भारत, जो ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ होगा। अपनी नीतियों और कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत की रूपरेखा तैयार की है, बल्कि इस दृष्टिकोण को भारतीय लोकाचार और वैश्विक आकांक्षाओं के साथ भी समृद्ध किया है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल सोमवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव आनंदपुर व आरामनगर में बतौर मुख्य अतिथि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का स्वागत करते हुए उपस्थित लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतिम व वंचित व्यक्ति ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का आधार है। इस महत्वपूर्ण कड़ी को मजबूत करते हुए सरकार की ओर से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है।
‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के लिए 100 प्रतिशत पहुंच का संकल्प है विकसित भारत संकल्प यात्रा – सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की पहल ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत की संकल्प यात्रा के चार अमृत स्तंभों-नारी शक्ति, अन्नदाता, युवा शक्ति और मध्यम वर्ग एवं गरीब के सशक्तिकरण के अनुरूप हैं। उज्ज्वला, हर घर जल से लेकर पीएम-आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना तक, मोदी सरकार ने ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के आदर्शों की दिशा में समर्पित रूप से काम किया है। प्रधानमंत्री इस आदर्श को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ या कहें ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ के माध्यम से जनता जनार्दन तक ले जा रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचना और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है, जिससे ऐसी योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित हो सके। 25 जनवरी 2024 तक ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों को कवर करने की योजना के तहत यह पहल एक तरह से इस देश के गरीबों, हमारी माताओं और बहनों, किसानों तथा इस देश के युवाओं के लिए ‘मोदी’ की गारंटी है।
धुआं मुक्त रसोई का सपना साकार कर रही प्रधानमंत्री ‘उज्ज्वला’ योजना
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत गरीब बीपीएल परिवारों को निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन भी प्रदान किए गए। उज्ज्वला गैस कनेक्शन पाकर पात्र महिलाओं की आंखें खुशी से चमक उठीं। वे बोलीं अब उन्हें चूल्हे की आग की तपन और धुआं से छुटकारा मिलेगा। महिलाओं ने कहा कि उज्जवला योजना से महिलाओं के जीवन से धुआं दूर होगा। महिलाओं ने ‘उज्ज्वला’ योजना का उपहार देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। लाभार्थियों ने कहा कि ‘उज्ज्वला’ योजना के माध्यम से महिलाओं को धुआं युक्त रसोई से आजादी मिल रही है। उज्जवला योजना के तहत प्रदेश में आज हर घर को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिल रहा है। गैस का कनेक्शन मिल जाने से राज्य की महिलाएं काफी खुश है. इस योजना के तहत महिलाओं का धुआं मुक्त खाना बनाने का सपना साकार हो रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से लोगों में सरकार के प्रति बढ़ा विश्वास
विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान नागरिकों की स्वास्थ्य जांच व टीबी की स्क्रीनिंग की गई। यात्रा के दौरान लोगों को आयुष्मान कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। यात्रा में जनभागीदारी बढ़ाने व समाज के लिए अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस यात्रा को जनसंवाद से जोड़ा गया है जिसके तहत जनता की समस्याओं और शिकायतों को अधिकारी मौके पर ही निपटा रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। लोग अब निश्चितं हैं कि उनकी भलाई के लिए बनी योजनाओं का हक कोई और नहीं मार सकता।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से लाभार्थियों ने सांझा की सफलता की कहानियां
विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां सांझा करते हुए अपने-अपने अनुभवों के बारे में बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर व अच्छे तरीके से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लाभार्थियों ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया। लाभार्थियों ने कहा कि सरकार उनका जीवन स्तर ऊपर उठाने व उनके कल्याण एवं उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहे लोगों की पहचान करते हुए मौके पर ही ऐसे सभी व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया।
भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने का लिया संकल्प
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित हुई ये गतिविधियां
विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लोक कलाकारों द्वारा लोकगीतों से आमजन को जागरूक किया गया। प्रगतिशील किसानों व प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के विचार सांझा करने के साथ प्रोत्साहित, कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा ड्रोन प्रदर्शन, नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण, स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास सहित अनेक गतिविधियां आयोजित हुईं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, बीडीपीओ धारूहेड़ा कविता, ईश्वर चनेजा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।
अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ गांवों में पहुंच रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा
गांव आसियाकी गोरावास व भाला में विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव ने किया ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का स्वागत
गांव फिदेड़ी व जैतपुर शेखपुर में चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने किया यात्रा का अभिनंदन
आमजन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया जा रहा संकल्प
कोसली, 11 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सोमवार को रेवाड़ी जिला के गांव फिदेड़ी, जैतपुर शेखपुर, आसियाकी गोरावास, भाला, आनंदपुर व आरामनगर में पहुंची और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के दूरदर्शी विजन के साथ देश-प्रदेश कर रहे दिन दुगनी-रात चैगुनी उन्नति – लक्ष्मण यादव
गांव आसियाकी गोरावास व भाला में बतौर मुख्य अतिथि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का स्वागत करते हुए कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की दूरदर्शी विजन के साथ देश व प्रदेश दिन-दोगुनी रात चैगुनी उन्नति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि समाज का अंतिम व वंचित व्यक्ति खुशहाल बने। इस यात्रा के माध्यम से गरीब व पिछड़े लाभार्थी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। सरकार का मानना है कि अंतिम व वंचित व्यक्ति के विकास के बिना ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की कल्पना संभव नहीं। देश तभी ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ बनेगा जब इसके नागरिक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ होंगे। सरकार समाज के अंतिम व वंचित वर्ग को विकास में बराबर का भागीदार बना रही है।
योजनाओं का लाभ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का मुख्य ध्येय – डा. अरविंद यादव
सोमवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत गांव फिदेड़ी व जैतपुर शेखपुर में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव मुख्य अतिथि रहे। हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
विधायक ने कार्यक्रम में जनसंवाद कर सुनी लोगों की शिकायतें
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से ‘जनसंवाद’ करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की गई है। जनसंवाद कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है। केंद्र सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है।
विभागों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।
विभाग स्टॉल लगाकर पात्र लाभार्थियों को कर रहे लाभान्वित
संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। विधायक ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, संयोजक बलजीत यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मास्टर हुकमचंद, जाटूसाना मण्डल अध्यक्ष इन्द्र राव, ग्राम पंचायत सरपंच अशोक थानेदार, पूर्व सरपंच सुरेश, रामपाल यादव, राजेन्द्र पटेल, जयराज महामंत्री, राजेश गुरावडा, राजकुमार जलवा, जसवंत साहब कालुवास, बीडीपीओ अंकित चैहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।
मंगलवार को ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को भी लाभान्वित करेगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा – एडीसी
रेवाड़ी, 11 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि सोमवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ फिदेड़ी, जैतपुर शेखपुर, आसियाकी गोरावास, भाला, आनंदपुर व आरामनगर में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक किया। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के तीन प्रचार वाहन मंगलवार 12 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातरू 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव बुढ़पुर, में प्रातरू कालीनसत्र व गोकलपुर में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव बाबडौली में प्रातरू कालीन सत्र व भैरमपुर में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में प्रातरूकालीन सत्र व गांव खोरी में सायं कालीन सत्र में तथा वाहन नंबर 4 नगर पालिका धारूहेड़ा क्षेत्र में प्रातः कालीन सत्र व नगर पालिका बावल क्षेत्र में सायं कालीन सत्र में पहुंचेंगे और आमजन को सरकार की नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करते हुए लाभान्वित करेंगे।
डीसी राहुल हुड्डा
हरियाणा सरकार ने उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए की ‘सुशासन पुरस्कार’ योजना की शुरुआत
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023
पुरस्कार राज्य और जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिए जाएंगे
रेवाड़ी, 11 दिसंबर, अभीतक:- डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि राज्य सरकार ने हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना 2023 को अधिसूचित किया है। हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना विशिष्ट उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिसमें सुशासन में उत्कृष्ट योगदान की पहचान और पुरस्कृत करना शामिल है। उन्होंने बताया कि यह योजना राज्य सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों, वैधानिक प्राधिकरणों, मिशन, सोसायटियों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में ग्रुप ए, बी, सी और डी में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों पर लागू होगी। यद्यपि, इस योजना में प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्ट पर लगे कर्मियों को शामिल नहीं किया गया है। यह पुरस्कार राज्य और जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिए जाएंगे।
पुरस्कार देने में बरती जाएगी पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, जिला स्तरीय पुरस्कारों के लिए ट्राफियां और प्रशंसा पत्र जिले के उपायुक्त की सिफारिश पर एवं राज्य स्तर पर छह पुरस्कार और असाधारण प्रदर्शन के लिए तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। आवेदक अपने आवेदन अधिकार प्राप्त समिति या जिला स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति’ को प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन और संबंधित समिति कार्यालयों में आसानी से उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2023 है। इसके बाद, पुरस्कारों के लिए सिफारिशों को अंतिम रूप देने का कार्य 20 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर, 2023 को पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। डीसी ने बताया कि आर्थिक क्षेत्र के अंतर्गत वाणिज्य और उद्योग के विषय क्षेत्रों में व्यापार करने में आसानी, उद्योगों की वृद्धि, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों में वृद्धि, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के विषय क्षेत्रों में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र की वृद्धि दर, खाद्यान्न उत्पादन, बागवानी उत्पाद, दुग्ध उत्पादन, फसल बीमा और पर्यावरण के विषय क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन के लिए राज्य स्तरीय कार्य योजना की उपलब्धता शामिल है। इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक संरचना और उपयोगिताओं के विषय क्षेत्रों में पेयजल तक पहुंच, जल जीवन मिशन, खुले में शौच से मुक्त घोषित किए गए शहर, गांव, ग्रामीण आंचल में विद्युत आपूर्ति तक पहुंच, चैबीसों घंटे विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता, आवश्यकता की तुलना में ऊर्जा की उपलब्धता, प्रति व्यक्ति विद्युत खपत में वृद्धि शामिल है।
राज्य स्तरीय फ्लैगशिप योजना पुरस्कार
राज्य स्तरीय फ्लैगशिप पुरस्कार योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा लागू प्रमुख योजनाओं में असाधारण योगदान पर दिए जाएंगे। विजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रशंसा पत्र और प्रत्येक फ्लैगशिप योजना के लिए 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार को टीम के सदस्यों के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा, जिसमें रैंक या पद मायने नहीं होगा।
राज्य स्तरीय पुरस्कार
विभिन्न पहलुओं और योजनाओं में असाधारण प्रदर्शन करने वालों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रशंसा प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें पहला पुरस्कार 51,000 रुपये, दूसरा पुरस्कार 31,000 रुपये और तीसरा पुरस्कार 21,000 रुपये का होगा। फ्लैगशिप स्कीम अवार्ड के साथ नकद इनाम टीम के सदस्यों के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा।
जिला स्तरीय पुरस्कार
जिला स्तर पर अनुकरणीय योगदान करने पर जिला स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता टीमों को ट्रॉफी, उपायुक्त की सिफारिश के आधार पर प्रशंसा पत्र और टीम के सदस्यों के बीच समान रूप से 31,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार, 21,000 रुपये का दूसरा पुरस्कार और 11,000 रुपये का तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा।
सामाजिक क्षेत्र
सामाजिक क्षेत्र के अंतर्गत मानव संसाधन विकास के विषय क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता, प्रारंभिक विद्यालय स्तर पर दर, लिंग समानता, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का नामांकन अनुपात आधार प्रदान किए गए कौशल प्रशिक्षण, स्व-रोजगार सहित प्लेसमेंट अनुपात शामिल हैं। सामाजिक कल्याण के विषय क्षेत्रों में जन्म के समय लिंग अनुपात, स्वास्थ्य बीमा कवरेज, ग्रामीण रोजगार गारंटी, बेरोजगारी, सभी के लिए आवास, महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग का सशक्तिकरण शामिल है। नागरिक केंद्रित शासन के विषय क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाएं शामिल है। न्यायपालिका और सार्वजनिक सुरक्षा के विषय क्षेत्रों में दोष सिद्धि दर, पुलिस कार्यो की उपलब्धता, महिला पुलिस की आबादी, न्यायालय मामलों का निपटान, उपभोक्ता न्यायालयों द्वारा मामलों का निपटान शामिल है। स्वास्थ्य के विषय क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 24 गुना 7 सुविधा का संचालन, डॉक्टरों की उपलब्धता आदि शामिल हैं।
डीसी राहुल हुड्डा
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत आज मैराथन में दौड़ेंगे शहरवासी – डीसी
लड़कियों में शिक्षा, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता बढ़ाना मैराथन का लक्ष्य
रेवाड़ी, 11 दिसंबर, अभीतक:- केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ (बी.बी.बी.पी.) के तहत मंगलवार 12 दिसंबर को प्रातरू 11 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में मैराथनध्वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पर आयोजित निबंध लेखन की विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। डीसी राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ (बी.बी.बी.पी.) सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य बालिकाओं को बचाने और शिक्षित करने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और बालिका शिक्षा व कन्या भ्रूण हत्या के बारे में प्रोत्साहित करना है। इस अभियान को आगे बढ़ाने और व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए जिला स्तरीय मैराथनध्वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस वहीं पर संपन्न होगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लैंगिक समानता के महत्व और लैंगिक भेदभाव को खत्म करने के साथ-साथ लड़कियों को शिक्षा, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य की आकांक्षा करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
जेएनवी में 17 दिसंबर को होगा पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन
रेवाड़ी, 11 दिसंबर, अभीतक:- नैचाना स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार 17 दिसंबर को डीसी एवं अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के अध्यक्ष राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में एल्युमिनी मीट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भूतपूर्व विद्यार्थी जो जवाहर नवोदय विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण कर राजनीति, शिक्षा, समाज सेवा, चिकित्सा, अभियांत्रिकी व प्रशासनिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं, अपने अनुभव को साझा करेंगे और विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगें। जेएनवी प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर निकले विद्यार्थी देश एवं विदेश में विभिन्न सेवाओं में कार्यरत हैं। अतरू जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना अपने सभी एल्युमिनी से आग्रह करता है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचकर सफल बनाए तथा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करें। एल्युमिनी मीट की परम्परा के अनुसार बैच 2005 इस वर्ष एल्युमिनी मीट की समस्त गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल आज अनेक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
रेवाड़ी, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल मंगलवार 12 दिसंबर को प्रातःरू 10 बजे बावल में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। सहकारिता मंत्री इसके उपरांत प्रातरू 11 बजे स्थानीय बाल भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित करेंगे। दोपहर 12 बजे गांव हुसैनपुर व दोपहर 2 बजे खोरी में आयोजित होने वाले ‘विकसित भारत-संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
डीजल आपूर्ति के लिए कोटेशन जमा कराने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर – जीएम
रेवाड़ी, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो की बसों के लिए ऑन साइट डिलीवरी सहित डीजल की आपूर्ति की जानी है, जिसके लिए कोटेशन जमा कराने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है। जीएम रोडवेज रेवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी शहर में स्थित सभी पम्प संचालक अपनी-अपनी ऑन साइट डिलीवरी सहित डीजल की न्यूनतम दर प्रति लीटर सभी कर सहित (दो दशमलव बिंदु तक) 13 दिसंबर सायं 3 बजे तक महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के कार्यालय में कोटेशन सीलबंद लिफाफे में स्थापना सहायक सुनील कुमार के पास जमा कराना सुनिश्चित करें। कोटेशन महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के कार्यालय में खोली जाएगी। सभी शर्तें कोटेशन खोलते समय मौके पर बता दी जाएगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने सुनी लोगों की समस्याएं
गांव भूखड़ी व टापू माजरी में मुख्य अतिथि ने नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करेगा। ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह दूरदर्शी विजन है जिसके साकार होने से भारत वैश्विक स्तर पर एक मजबूत और प्रभावशाली राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान कायम करेगा। विधायक श्री अरोड़ा जिला यमुनानगर के गांव भूखड़ी व टापू माजरी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि नागरिकों से सीधा संवाद कर रहे थे। विधायक ने कहा कि सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को प्राथमिकता दी है जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। गरीब परिवारों का चूल्हा धुंआ रहित हो, इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी पर 71 हजार रुपये शगुन के रूप में दिए जा रहे है। उन्होंने ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नागरिकों ने शपथ ली कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।
वंचितों के घर द्वार पर पहुंच रहा मोदी – मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ – डा कमल गुप्ता
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा कमल गुप्ता ने कहा कि वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था को कायम किया गया है, जिसमें वंचित वर्ग के लोगों के घर द्वार पर योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ पहुंच रहा है। डॉ गुप्ता सोमवार ने जिला हिसार के अग्रोहा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में यह बात कही। डा कमल गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं के सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना है। किसी कारणवश नागरिक को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है तो उनका मौके पर ही फार्म भरकर उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करवाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि गरीब व पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ हर हाल में मिले। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर सबसे पहले गरीब का अधिकार है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई सोच के साथ एक नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टाल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।
सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने गांव आनंदपुर व आरामनगर में लाभार्थियों से सीधा संवाद किया
केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं लाभार्थी
डॉ. बनवारी लाल ने नागरिकों को दिलाया ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ‘न्यू इंडिया’ का मंत्र दिया है। ‘न्यू इंडिया’ एक ऐसा भारत, जो ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ होगा। अपनी नीतियों और कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने न केवल ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत की रूपरेखा तैयार की है, बल्कि इस दृष्टिकोण को भारतीय लोकाचार और वैश्विक आकांक्षाओं के साथ भी समृद्ध किया है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल सोमवार को जिला रेवाड़ी के बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव आनंदपुर व आरामनगर में बतौर मुख्य अतिथि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का स्वागत करते हुए उपस्थित लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतिम व वंचित व्यक्ति ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का आधार है। इस महत्वपूर्ण कड़ी को मजबूत करते हुए सरकार की ओर से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की पहल ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत की संकल्प यात्रा के चार अमृत स्तंभों-नारी शक्ति, अन्नदाता, युवा शक्ति और मध्यम वर्ग एवं गरीब के सशक्तिकरण के अनुरूप हैं। उज्ज्वला, हर घर जल से लेकर पीएम – आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना तक, मोदी सरकार ने ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के आदर्शों की दिशा में समर्पित रूप से कार्य किया है। प्रधानमंत्री इस आदर्श को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ के माध्यम से जनता जनार्दन तक ले जा रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाना और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है, जिससे ऐसी योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित हो सके। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत गरीब बीपीएल परिवारों को निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन भी प्रदान किए गए। उज्ज्वला गैस कनेक्शन पाकर पात्र महिलाओं की आंखें खुशी से चमक उठीं। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान नागरिकों की स्वास्थ्य जांच व टीबी की स्क्रीनिंग की गई। यात्रा के दौरान लोगों को आयुष्मान कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। यात्रा में जनभागीदारी बढ़ाने व समाज के लिए अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस यात्रा को जनसंवाद से जोड़ा गया है जिसके तहत जनता की समस्याओं और शिकायतों को अधिकारी मौके पर ही निपटा रहे हैं। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां सांझा करते हुए अपने-अपने अनुभवों के बारे में बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर व अच्छे तरीके से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी ली ।
केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पहुंची आमजन के द्वार – विधायक सीमा त्रिखा
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश और प्रदेशों में चहुंमुखी विकास रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गारंटी वाले रथ पर लगी स्क्रीन के जरिए केंद्र और प्रदेश सरकारो की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी दी जा रही है। बड़खल से विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम में फरीदाबाद के एनआईटी 5, भगत सिंह कॉलोनी में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ष्एक नई सोच के साथ एक नए भारतष् के निर्माण का संकल्प लिया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी जनसंवाद के माध्यम से जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने की पहल शुरू की, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के जनप्रतिनिधि लोगों के बीच पहुंचकर जनसंवाद के माध्यम से लोगों की परेशानियों को दूर करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब योग्य व्यक्ति को कार्यालयों की चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें घर बैठे योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया।
जरूरतमंद व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए किया जा रहा है निरंतर कार्य – विधायक ईश्वर सिंह
विधायक ईश्वर सिंह ने गांव खानपूर व सीवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिरकत की
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के विधायक श्री ईश्वर सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गरीब व पिछड़े व्यक्ति सरकार की योजनाओं लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस तरह से गरीबों व पिछड़ों को बराबरी का हक दिया है, इस व्यवस्था से संबंधित व्यक्ति समाज में अपने पैरों पर खड़े होकर सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं। विधायक श्री ईश्वर सिंह जिला कैथल के गांव खानपूर व मलिकपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया। विधायक ने कहा कि अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना तथा सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाकर उनका लाभ देना सबसे पहली प्राथमिकता है। हमारा सपना है कि समाज का अंतिम व वंचित व्यक्ति खुशहाल बने। प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करके ऑनलाइन व्यवस्था से लोगों को विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। गरीब लोगों को मौके पर गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण अंचल में रहने वाली महिलाओं को बहुत सुविधाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रदेश व देश आत्मनिर्भर तभी कहलाता है, जब आमजन को सभी सुविधाएं मिले और बराबर का हक मिले। इसी दिशा में सरकार द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। आज जरूरतमंद लोगों को राशन, सिर पर छत्त व अन्य मूलभूत सुविधाएं उनके घर द्वार पर ही मुहैया कराई जा रही है।
उप-मुख्यमंत्री ने हिसार हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम तथा टर्मिनल बिल्डिंग की रखी आधारशिला
अधिवक्ताओं के नए चैंबर भवन का किया भूमि पूजन, हिसार में बनेगा प्रदेश का सबसे बेहतरीन विश्राम गृह
हिसार शहर के चारों ओर रिंग रोड़ से यातायात होगा सुगम, एनएचएआई बनाएगा तलवंडी के समीप से दिल्ली रोड तक का मार्ग
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने सोमवार को हिसार में हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे सहित लगभग 280 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया गया। उन्होंने हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम तथा टर्मिनल बिल्डिंग की रखी आधारशिला रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य आगामी दो से तीन माह तक पूर्ण कर लिए जाएं। हिसार के वर्तमान लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर में ही अतिरिक्त भवन की आधारशिला रखने उपरांत उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कार्य पूर्ण होने के बाद हिसार का विश्राम गृह प्रदेश का सबसे बेहतरीन विश्राम गृह होगा, जिसमें एक सीएम सुईट, पांच वीआईपी सुईट, अधिकारियों के 15 कमरे के अलावा 20 अन्य कमरों का निर्माण होगा। इसी प्रकार से विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन में एक कॉन्फ्रेंस हॉल, एक कमेटी रूम, मल्टीपरपज हॉल, जिम व योगा हॉल, ऑफिस तथा साइबर रूम, ड्राइंग तथा डाइनिंग रूम के अलावा भूतल पर 17 दुकानें, प्रथम तल पर 6 ऑफिस, 9 डबल स्टोरी दुकानें, स्टॉफ के लिए 7 बैडरूम तथा चालकों के लिए 27 बैड की डोरमेट्री बनाई जाएगी। इसी परिसर में निर्माण सदन भी स्थापित किया जाएगा, जिसमें एक ही स्थान पर लोक निर्माण विभाग की विभिन्न तकनीकी शाखाओं के कार्यालय स्थापित होंगे। उन्होंने हिसार में ही अधिवक्ताओं के नए चेंबर भवन के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शिरकत की और इस अवसर पर कहा कि न्यायिक परिसर में अतिरिक्त चेंबर बनने से युवा अधिवक्ताओं को सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हवाई अड्डे के बनने से पुराने तलवंडी मार्ग को बंद किया गया था। अब इस क्षेत्र के लोगों हेतु हिसार आने के लिए अगले तीन माह में छोटा रास्ता बना दिया जाएगा। इसके अलावा तलवंडी रोड से मिर्जापुर होते हुए दिल्ली रोड़ तक रिंग रोड़ की संपर्क योजना बना दी गई है। इस मार्ग को एनएचएआई बनाएगा। इसके पश्चात हिसार के चारों तरफ दो तिहाई भाग को कनेक्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव मुकलान के पास नेशनल हाईवे से गांव सातरोड के पास नेशनल हाईवे को भी जोड़ा जाएगा। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार शहर में एलिवेटेड रोड़ की फिजिबिलिटी को जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जाइका) ने मंजूरी दे दी है। इस रोड़ पर 7 एंट्री तथा 7 निकासी होगी। हिसार लोकसभा क्षेत्र जल्द ही फाटक मुक्त हो जाएगा। सभी क्रॉसिंग पर आरओबी तथा आरयूबी बनाए जाने का कार्य अंतिम चरण में है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा न केवल भारत का बल्कि दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक होगा। दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट लगभग 5250 एकड़ में है जबकि हिसार हवाई अड्डे को 7200 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है। श्रम मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि हिसार में ऐसी ऐतिहासिक परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है जिन पर प्रदेश की हीं नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों की निगाहें हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद दुनिया के नक्शे पर हिसार का अहम स्थान होगा। उन्होंने बताया कि कस्बा उकलाना में भी जल्द ही लोक निर्माण विश्राम गृह की परियोजना को स्वीकृति मिल जाएगी।
केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब कल्याण के लिए अपना दायित्व पूरी संजीदगी से निभा रही है – राज्यमंत्री कमलेश ढांडा
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने गांव जुलानी खेड़ा व कौलेखां गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व पूरी संजीदगी से निभा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। आमजन से जुड़ी अनेकों ऐसी जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की है, जिससे प्रत्येक वर्ग विशेषकर गरीब वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा सोमवार को जिला कैथल के गांव जुलानी खेड़ा व कौलेखां गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, महिला, किसान व युवा के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। श्रीमती ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि देश का कोई भी गरीब नागरिक धन के अभाव में न तो भूखा रहेगा और न ही इलाज करवाने में असमर्थ रहेगा। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 वर्षों के लिए बढ़ा दिया है। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से 5 किलोग्राम मुफ्त राशन दिया जा रहा है। पात्र गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये वार्षिक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा इस योजना का विस्तार करते हुए चिरायु हरियाणा के तहत एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को 5 लाख रुपये वार्षिक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया गया है। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
जन-जन को मिल रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आयोजन का लाभ-विधायक संजय सिंह
गांव हरियाहेड़ा और चमनपुरा में आज ग्रामीणों को मिले रजिस्ट्री के दस्तावेज
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के विधायक श्री संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जन – जन तक सरकारी सेवाओं को पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की विशेषता यह है कि इसमें शामिल हो रहा हर नागरिक प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प ले रहा है। विधायक श्री संजय सिंह आज मुख्य अतिथि के तौर पर जिला गुरुग्राम के गांव हरियाहेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश को भविष्य में आत्मनिर्भर और उन्नत राष्ट्र बनाना है तो प्रत्येक नागरिक को इस कार्य में अपना योगदान देना होगा। स्वहित को त्याग कर राष्ट्रहित में काम करने वाला ही व्यक्ति ही देश का सच्चा नागरिक होता है। आज हरियाहेड़ा के साथ गांव चमनपुरा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनों गांवों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सरकारी विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स पर जाकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे पशुधन बीमा योजना, आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड योजना, कृषि कार्य में ड्रोन का उपयोग, पौष्टिड्ढक आहार, भोजन में मोटे अनाज का प्रयोग करना, पेंशन स्कीम, डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधन योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा नागरिकों के परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि दुरूस्त किए गए।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों को जोड़ना यात्रा का उद्देश्य – विधायक डॉ. अभय सिंह यादव
गरीब व पिछड़ों के उत्थान के लिए धरातल पर हो रहे कार्य- विधायक सीताराम यादव
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा में विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा को उत्सव के तौर पर लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा स्टॉल लगा कर दी जा रही ऑन दा स्पॉट सेवाओं से ग्रामीणों में खुशी व उत्साह का माहौल है। सरकार के इन प्रयासों को निरंतर आमजन का सहयोग मिल रहा है और लोग भारी संख्या में ऑन दा स्पॉट सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। सोमवार को विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा जिला नारनौल के गांव खटोटी सुल्तानपुर, गोद, नांगल चैधरी खंड के गांव आकोली, मुलोदी, कनीना खंड के गांव झाड़ली, छितरोली तथा महेंद्रगढ़ खंड के गांव खुडाना व गढी गांवों में पहुंची। इस दौरान गांव आकोली, मुलोदी व गोद गांव में नांगल चैधरी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। वहीं गांव झाड़ली में अटेली विधायक सीताराम यादव भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस मौके पर नांगल चैधरी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। इस यात्रा के दौरान नागरिकों को उनके घर द्वार पर जाकर सरकार सेवाएं दे रही है। इस तरह से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। विधायक सीताराम यादव ने कहा कि हम सभी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और यह संकल्प एक शब्द मात्र नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों गरीबों को सबके बराबर लाने का एक पुनीत विचार है। इस अवसर पर सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी जागरूक किया गया। लोगों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों के विषय पर बनी लघु फिल्मों को देखा। इन फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्मेरी कहानी मेरी जुबानीश् के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी साझा किया।
वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बने 19 लाख नए बीपीएल कार्ड, घरौंडा में 12 हजार 500 नए बीपीएल परिवारों की हुई पहचान – विधायक कल्याण
विकसित भारत यात्रा के 12वें दिन नागरिकों को उज्जवला गैस कनेक्शन, पेंशन प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं का लाभ मिला
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से हर गांव में सैंकड़ों गरीब व पात्र परिवारों को केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। विधायक सोमवार को करनाल जिले के घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहिउद्दीनपुर और शेखपुरा जागीर में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विधायक ने शेखपुरा जागीर में ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पीपीपी लागू होने के बाद प्रदेश में लगभग 19 लाख नए बीपीएल कार्ड बनाए गए है। घरौंडा हलके में भी लगभग 12 हजार 500 नए बीपीएल कार्ड बने है। सरकारी योजनाओं में आज हर गरीब को प्राथमिकता दी जा रही है। सभी बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित गरीब परिवारों के कल्याणार्थ चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंनेे कहा कि आज हर गांव में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी दस्तक दे रही है और मौके पर ही सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो रहा है। श्री कल्याण ने घरौंडा हल्के के विकास कार्यों का ब्यौरा देतेे हुए बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 70 से अधिक नई सड़कोें ,35 नए पुलों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा 5 नए स्वास्थ्य केन्द्र बनाये गये हैं व एक अन्य भी जल्द बनकर तैयार होगा। सडकों के चैड़ीकरण के कार्य से हल्के में उद्योगों को बढ़ावा मिला है। एक बड़ी आईटीआई हल्के को मिल चुकी है और हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नलवीपार गांव में मॉडर्न आईटीआई बनाने की घोषणा की है। एनसीसी एकेडमी की सौगात भी मिली है। मेडिकल विश्वविद्यालय निर्माणाधीन है। घरौंडा सब डिविजन और लगभग 100 करोड़ की लागत से मेरठ रोड को फोर लेन भी सरकार की देन है। जल्द ही रिंग रोड भी हल्के की प्रगति का आधार बनेगा। मोहिउद्दीनपुर में 1 करोड़ 50 लाख की लागत से बड़ा सामुदायिक केन्द्र बनाया जाएगा। नगला चैंक व गांव जम्मूखालां में भी बड़ा सामुदायिक केन्द्र बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। विधायक ने कहा कि जनता के सहयोग से विकास का यह पहिया भविष्य में भी ऐसे ही जारी रहेगा। नागरिकों ने इस मौके पर लगाए गए स्टाल्स पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं ने मुख्य अतिथि को बताया कि गांव में 40 स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं, जिनसे लगभग 500 महिलाएं जुड़ी हुई हैं और अपने परिवार का बेहतर गुजारा कर रही हैं। विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि हरियाणा सरकार ड्रोन टेक्नोलॉजी पर विशेष कार्य कर रही है। इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
जल शक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2023 का शुभारंभ किया
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प विभाग ने राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2023 का शुभारंभ किया है। इन पुरस्कारों के लिए सभी आवेदन लिंक https://awards-gov-in/Home/Awardpedia पर ऑनलाइन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए इस पोर्टल या इस विभाग की वेबसाइट (ूूू.रंसेींाजप-कवूत.हवअ.पद) पर जा सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2023 है। एक सरकारी प्रवक्ता ने पुरस्कारों के लिए पात्रता संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी राज्य, जिला, ग्राम पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, स्कूलध्कॉलेज, संस्थान (स्कूलध्कॉलेज के अलावा), उद्योग, नागरिक समाज, जल उपयोगकर्ता संघ या जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले व्यक्ति आवेदन करने के पात्र है। उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ राज्य और सर्वश्रेष्ठ जिला को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। शेष श्रेणियों में -सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, सर्वश्रेष्ठ स्कूल कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ संस्थान (स्कूल कॉलेज के अलावा), सर्वश्रेष्ठ उद्योग, सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाजश्, सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता संघ, सर्वश्रेष्ठ उद्योग, उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ-साथ ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। पहले, दूसरे और तीसरे विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार क्रमशः 2 लाख रुपये, 1.5 लाख रुपये और 1 लाख रुपये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के लिए प्राप्त सभी आवेदनों की जांच जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय की एक स्क्रीनिंग समिति द्वारा की जाएगी। चुने गए आवेदनों को एक सेवानिवृत्त सचिव स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता वाली जूरी समिति के समक्ष रखा जाएगा। समिति की सिफारिशों को अनुमोदन के लिए केंद्रीय मंत्री (जल शक्ति) को प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जल पुरस्कार (एनडब्ल्यूए) की शुरुआत सरकार के दृष्टिकोण श्जल समृद्ध भारतश् को पूरा करने में देश भर में राज्यों, जिलों, व्यक्तियों, संगठनों आदि द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्य और प्रयासों को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया। राष्ट्रीय जल पुरस्कारों का उद्देश्य हितधारकों को देश में जल संसाधन प्रबंधन के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है क्योंकि सतही जल और भूजल जल चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन उद्देश्यों को अपनाने के लिए, 2018 में पहला राष्ट्रीय जल पुरस्कार शुरू किया गया जिसमें 14 श्रेणियों के अंतर्गत 82 विजेताओं को सम्मानित किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद पहुंची गांव उमरपुर व चन्द्राव
विधायक रामकुमार कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के विधायक श्री रामकुमार कश्यप ने विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद के अंतर्गत आज जिला करनाल के गांव उमरपुर व चन्द्राव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ ली। विधायक श्री कश्यप ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का संकल्प है कि भारत देश का नाम विश्व भर में रोशन हो। इसी लक्ष्य से हर गांव एवं हर शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि सरकार शासन-प्रशासन में पूरी पारदर्शिता व जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए जनकल्याणकारी नीतियों को निरंतर धरातल पर उतार रही है। विधायक श्री कश्यप ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से गरीब व पिछडे व्यक्ति केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए केन्द्र व प्रदेश की सरकार संकल्पबद्व हैं। विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टाल्स का निरीक्षण किया।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पर्यटक खरीद सकेंगे मुख्यमंत्री के उपहारों को
पहली बार स्टॉल नंबर 13 और 14 पर सजेंगे मुख्यमंत्री को मिले उपहार
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 में मुख्यमंत्री के उपहारों को कोई भी पर्यटक निर्धारित दामों पर खरीद सकेगा। इस महोत्सव में पहली बार सरस मेले के स्टॉल नंबर 13 व 14 पर विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री को मिले उपहारों को रखा जाएगा। इसके लिए स्टॉलों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। यह स्टॉल सरस मेले में आकर्षण का केंद्र भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के उपहारों की बिक्री से जो भी पैसा मिलेगा, उस पैसे को मुख्यमंत्री राहत कोष के साथ-साथ सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए खर्च किया जाएगा। इससे आमजन को फायदा होगा। इन उपहारों को सजाने के लिए इस स्टॉल को विशेष डिजाइन में सजाया जाएगा। इसके लिए कारीगर दिन रात काम में जुटे है। इस स्टॉल को जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा और मुख्यमंत्री के उपहारों की आमजन के घरों की शोभा बढ़ाने के लिए बिक्री की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की ओर से समाज कल्याण के लिए मुख्यमंत्री उपहार योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत इसी वर्ष जनवरी माह में पहले चरण में 51 उपहारों के लिए लोगों ने 1 करोड़ 14 लाख 95 हजार रुपये का सहयोग दिया था। इस राशि को समाज कल्याण के उपयोग करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया गया। अब इसी उपहार योजना में शामिल उपहारों को ब्रह्मसरोवर के घाट पर लगे शिल्प मेले में सजाया गया है। ओएसडी ने आगे कहा कि वर्ष 2014 के बाद गीता महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलने पर इसमें हर साल लाखों लोग पहुंच रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से गीता के संदेश को विश्व भर में पहुंचाने के लिए विदेशों में गीता महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। अभी तक कनाडा, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मॉरीशस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भी लोगों की सहभागिता अच्छी रही है। उन्होंने कहा कि इसी तरह गीता स्थली कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर लगाए जाने वाले शिल्प और सरस मेले में हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज ‘तत्काल न्यूज’ पोर्टल के संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पहंुचे
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज ‘तत्काल न्यूज’ पोर्टल के संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने के उन निवास पहुंचे। रमेश शर्मा लगभग 75 वर्ष के थे। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि परिवार में अपनों का जाना बेहद दुःखद होता है लेकिन संसार में जीवन और मृत्यु का चक्र चलता रहता है। उन्होंने कहा कि उनका रमेश शर्मा से कई वर्षों से परिचय था और रमेश शर्मा चंडीगढ़ रीजन में पत्रकारिता जगत के एक जाने-माने नाम थे। उन्होंने कहा कि रमेश शर्मा ने प्रिंट मीडिया के साथ-साथ पत्रकारिता में सोशल मीडिया को भी आगे बढ़ाने का काम किया था। आज उनका ‘तत्काल न्यूज’ पोर्टल कई खबरों को तुरंत लोगों तक पहुंचाने में एक तेज माध्यम बना हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका असमय साथ छोड़ देना समाज व परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है।उन्होंने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की तथा कहा कि प्रभु उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे। गौरतलब है कि दिवंगत रमेश शर्मा इंडियन एक्सप्रेस, ट्रिब्यून, गुजरात वैभव और विराट वैभव जैसे प्रिंट मीडिया संस्थानों के साथ जुड़े रहे।
गृह मंत्री अनिल विज ने युवक की मौत के मामले में जांच हेतु अम्बाला एसपी को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए
कबूतरबाजी के अलग-अलग मामलों में एसआईटी को जांच के निर्देश, विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की हुई ठगी
गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुना
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने अम्बाला निवासी युवक की संदिग्ध मौत के मामले में अम्बाला एसपी को एसआईटी गठित कर मामले की जांच के दिशा-निर्देश दिए। मृतक की मां का आरोप था कि युवक की हत्या की गई है जबकि पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही है। श्री विज सोमवार को अपने आवास पर प्रदेश के कई जिलों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। जनता दरबार आजकल नहीं लगने की वजह से अब प्रतिदिन उनके आवास पर फरियादियों की कतारें लग रही है। अम्बाला निवासी महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को अपनी फरियाद देते हुए बताया कि पुलिस उसके बेटे की मौत को सड़क हादसा मान रही है जबकि कुछ आरोपियों ने शातिर तरीके से उसके बेटे की हत्या की है। मामले में मंत्री विज ने एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र से आए व्यक्ति ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। फरियादी का आरोप था कि पुलिस ने अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। मंत्री विज ने मामले में एसपी कुरुक्षेत्र को कार्रवाई के निर्देश दिए।
ठगी के अलग-अलग मामलों की जांच कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को सौंपी
गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष कबूतरबाजी के मामले सामने आए जिन्हें कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई के लिए भेजा गया। कैथल से आए व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे को कैनेडा भेजने के लिए एजेंट ने उनसे 30 लाख रुपए मांगे। उन्होंने अलग-अलग दिनों में 22 लाख रुपए की राशि एजेंट को दी। शेष राशि बेटे के कैनेडा पहुंचने पर देनी थी। मगर एजेंट ने न तो बेटे को कैनेडा भेजा और न ही राशि वास की। इसी तरह, करनाल निवासी महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को कैनेडा में पढ़ाई के लिए भेजना था। स्थानीय एजेंट ने 12 लाख रुपए मांगे और उन्होंने लगभग 9 लाख रुपए की राशि एजेंट को दी। एजेंट ने पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज अपने पास जमा करा लिए, मगर आज तक उनकी बेटी को कैनेडा नहीं भेजा गया। मंत्री विज ने दोनों मामले एसआईटी को कार्रवाई के लिए भेजे।
गृह मंत्री अनिल विज ने इन मामलों में भी कार्रवाई के निर्देश दिए
गुरूग्राम में महिला से मारपीट मामले में मंत्री विज ने गुरूग्राम पुलिस कमिश्नर को केस दर्ज कर जांच के निर्देश दिए, नरवाना निवासी व्यक्ति ने फर्जी जीपीए बनाकर उसकी रजिस्ट्री कराने के आरोप लगाए, सिरसा निवासी महिला ने दुराचार मामले में कार्रवाई नहीं होने, पानीपत निवासी विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न मामले में कार्रवाई नहीं होने, महिला ने पुलिस में कार्यरत अपने पति द्वारा उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए एवं अन्य मामले सामने आए जिनपर मंत्री विज ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
गृह मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर युवक ने गीत बनाया
गृह मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर अम्बाला जिला के गांव कोंकपुर निवासी गीतकार राजू वडाली ने गृह मंत्री को समर्पित गीत “विज को विजय बनाएंगे फिर से सरकार ये लाएंगे…” गीत गाया। राजू वडाली ने बताया कि वह गृह मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित है और इससे पहले भी वह उनकी कार्यशैली पर तीन अलग-अलग गीत बना चुका जिनमें “धाकड़ फैंसले लेवे जो म्हारे हरियाणे में”, ”हम फैन है अनिल विज के”, ”विज के काम बोले, विज का नाम बोले” शामिल है। आज राजू वडाली ने यह गीत गाकर सुनाया जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ही कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें अधिकारी – विधायक दूड़ाराम
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों को उनके घर द्वार पर ही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान मौके पर ही योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। देश व प्रदेश के गांवों में आ रहे रथ सामान्य नहीं हैं, बल्कि यह एक तरह से पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने की गारंटी है। यह बात विधायक श्री दूड़ाराम ने जिला फतेहाबाद के गांव मेहूवाला, माजरा और ढाणी माजरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद कार्यक्रमों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों एवं जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। विधायक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करने के साथ – साथ पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को नागरिकों को दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नागरिकों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। कार्यालय में आने से नागरिकों के समय व धन भी खर्च होता है। इसलिए संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनको लाभ उनके गांवों में ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान दिया जाए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक श्री दुड़ाराम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉल्स का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, आयुष्मान भारत सहित सभी स्टॉल्स पर जाकर उनके द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली। कार्यक्रम में विधायक ने उपस्थित जन को हमारा संकल्प विकसित भारत शपथ दिलाई। विधायक श्री दूड़ाराम ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, प्रगतिशील किसानों व पशुपालकों तथा स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
साइबर फ्रॉड पर नकेल कसने के लिए देश के 7 राज्यों में 50 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की तैयार की गई सूची
हॉटस्पॉट के इन प्रभावित क्षेत्रों मे साइबर टीमों के माध्यम से साइबर फ्रॉड को नियंत्रित करने की हरियाणा पुलिस की ऐतिहासिक पहल
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा देशभर में 7 राज्यो में 50 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान की गई है जहां से साइबर फ्रॉड के मामले रिपोर्ट किया जा रहे हैं। इन मामलों से निपटने के लिए इन हॉटस्पॉट क्षेत्र में टीमों की तैनाती की गई है ताकि साइबर फ्रॉड संबंधी मामलों को न केवल नियंत्रित किया जा सके बल्कि आरोपियों तक पहुंचते हुए उन पर कार्यवाही की जा सके। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में साइबर फ्रॉड के सबसे अधिक मामले राजस्थान से रिपोर्ट किए जा रहे हैं। राजस्थान में इस प्रकार के 21 हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं जहां इस प्रकार के फ्रोडस्टर्स की पहचान की गई है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश, झारखंड , दिल्ली, ,पश्चिम बंगाल व तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए इन सभी राज्यों में समय समय पर टीमें भेजी जा रही है जो सक्रियता से कार्य कर रही हैं। इसके अलावा, साइबर सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़ते हुए साइबर हेल्पलाइन 1930 की टीम के साथ बैंक के नोडल अधिकारियों की टीम एकजुटता से कार्य कर रही है ताकि साइबर फ्रॉड होने पर बैंक कर्मियों से तालमेल स्थापित करते हुए गोल्डन आवर में साइबर फ्रॉड का पैसा फ्रीज किया जा सके। श्री कपूर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे सतर्क रहें और अपने मोबाइल फोन पर आने वाले किसी भी संदिग्ध लिंक को ओपन ना करें। इसके अलावा, लोग अपने बैंक खाता संबंधी निजी जानकारी भी किसी के साथ सांझा ना करें। व्यक्ति की जरा सी लापरवाही उन्हें साइबर फ्रॉड का शिकार बना सकती है।
साइबर वेस्ट पुलिस गुरुग्राम टीम गुरुग्राम के सार्थक प्रयासों से साइबर फ्रॉड की राशि मूल खाता धारक महिला को मिली वापस
महिला ने साइबर वेस्ट पुलिस गुरुग्राम के डीसीपी सिद्धांत जैन तथा उनकी टीम का पत्र लिखते हुए जताया आभार
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- साइबर सुरक्षा तंत्र को मजबूती प्रदान करते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं ताकि लोगों को अपनी मेहनत का पैसा साइबर फ्रॉड में ना गवाना पड़े। इसके लिए पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। परिणामस्वरूप अब साइबर फ्रॉड संबंधी किए गए कार्यों के उत्कृष्ट परिणाम सामने आने लगे हैं। इसका हाल ही में एक उदाहरण देखने को मिला जब साइबर फ्रॉड का शिकार हुई महिला के बैंक अकाउंट की राशि को न केवल साइबर फ्रॉड से बचाया गया बल्कि उसे महिला के बैंक खाते में वापस क्रेडिट किया गया। इस मामले में पीड़ित महिला द्वारा हरियाणा पुलिस का पत्र लिखते हुए आभार जताया गया है। यह मामला अक्टूबर 2023 का है जब गुरुग्राम के सेक्टर 10ए की स्थानीय निवासी साक्षी गुप्ता को एक नंबर से फोन आया जिसमें व्यक्ति ने स्वयं को कोरियर सर्विस का प्रतिनिधि बताया और महिला का फोन मुंबई क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर करने की बात कही। फोन ट्रांसफर होने के बाद व्यक्ति ने स्वयं को पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि उनका आधार कार्ड अवैध गतिविधियों में संलिप्त है और महिला तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करवाए। इसके बाद व्यक्ति द्वारा महिला को स्काइप चैट का एक लिंक भेजते हुए ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया। व्यक्ति द्वारा बताया गया कि महिला का आधार मनी लांड्रिंग में संलिप्त है और वे दिए गए लिंक पर क्लिक करते हुए शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरा करें और धनराशि को ट्रांसफर करें ताकि बैंक के माध्यम से वेरिफिकेशन हो सके। उनका पैसा 15 मिनट में उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा। महिला ने बताई गई प्रक्रिया को पूरा किया और बैंक खाते में दो ट्रांजैक्शन 2,80,931 तथा 3,92,008 रुपये की कर दी। कुछ समय बाद जब महिला का पैसा वापस नहीं आया तब महिला को संदेह हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है। इसके बाद महिला ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करते हुए ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज की। साइबर क्राइम वेस्ट गुरुग्राम की टीम ने शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आइसीआइसीआइ बैंक के प्रतिनिधियों के साथ संपर्क करते हुए बैंक अकाउंट को फ्रिज किया। इससे महिला की साइबर फ्रॉड की धनराशि को आगे ट्रांसफर होने से बचाया गया। इस मामले में माननीय सिविल कोर्ट गुरुग्राम द्वारा संबंधित बैंक के मैनेजर को महिला की फ्रॉड की गई 6 लाख 72939 रुपए की धनराशि को तुरंत महिला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के आदेश दिए और महिला को अपनी पूरी धनराशि वापस मिल गई। इस पर महिला ने साइबर वेस्ट पुलिस गुरुग्राम के डीसीपी सिद्धांत जैन, एसएचओ सावित कुमार तथा हेड कांस्टेबल भगत सिंह सहित बैंककर्मियों तथा हरियाणा पुलिस का पत्र लिखते हुए उनका आभार जताया।
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को एक ही दिन में मिली दो सफलता
अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
आरटीए स्टाफ रेवाड़ी व नूह द्वारा वाहनों का चालान न करने की एवज में प्रति माह 6000 रुपए तथा 11000 रुपए की मांग की गई थी
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को आज एक ही दिन में दो बड़ी सफलता मिली। एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम द्वारा आज अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इन आरोपियों द्वारा क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण रेवाड़ी तथा नूह के स्टाफ द्वारा वाहनों के चालान न करने की एवज में प्रति माह 6000 तथा 11000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में तौफीक नामक निजी व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता से माइनिंग स्टाफ, नूह द्वारा वाहनों के चालान न करने की एवज में 6000 प्रति माह की रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी द्वारा यह धनराशि शिकायतकर्ता से फोन पे के माध्यम से प्राप्त की गई जिस पर कार्यवाही करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम द्वारा तौफीक को 10 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार, एक अन्य मामले में आरोपी मनोज को 11000 प्रति माह रिश्वत की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण रेवाड़ी स्टाफ द्वारा वाहनों के चालान न करने की एवज में 11000 रुपए प्रति माह रिश्वत की मांग की गई थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी मनोज को फोन पे के माध्यम से 11000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है।
2047 तक देश को विकसित बनाने के लिए हर युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें – विधायक मोहनलाल बड़ौली
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने गांव छतेहरा व नाथूपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया
चंडीगढ़, 11 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए देश एवं प्रदेश के प्रत्येक गांव में हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है। सोमवार को जिला सोनीपत के गांव छतेहरा और नाथूपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक श्री बड़ौली ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा – निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर युवा को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी – मनोहर सरकार गांव – गांव में हर लाभार्थी तक पहुंच रही है। जनकल्याण की सोच पर आधारित ऐसा मेगा अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। विधायक ने मोदी – मनोहर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने पीएम उज्जवला योजना से देशभर की करोड़ों माताओं – बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है।