निमन्त्रण हेतु अयौध्या से पहुंचे अक्षत (पीले चावल) झज्जर शहर में गुंजें जय श्री राम के उद्घोष
झज्जर, 13 दिसंबर, अभीतक:- अयोध्या जी में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है पूरे भारत वर्ष में एक अलग ही जोश और उमंग राम भगतों में देखने को मिल रही है अयौध्या जी से निमन्त्रण रुपी अक्षत (पीले चावल)बुधवार को बहादुरगढ़ से झज्जर पहुंच गए हैं। विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष मनू शर्मा जानकारी देते हुए बताया कि जैसे कि 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचेंगे पूरे भारतवर्ष से 4000 साधू संत शामिल होंगे इसके साथ बहुत सारे वीआइपी इस आयोजन में शामिल होंगे। मनू शर्मा ने कहा कि इस शुभ अवसर उपलब्ध आज अयोध्या जी आये हुए अक्षत पीले बहादुरगढ़ से झज्जर के नगर खेड़ा बाबा प्रसादगिरी मन्दिर में पहुंचे। जैसे ही निमन्त्रण रुपी पीले चावल झज्जर नगर में पहुंचें श्रीराम भगतों में खुशी की लहर दोड गई। एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम, जय श्री राम के गगन भेदी उद्घोष से सारा वातावरण मंगलमय हो गया। भगतजनौं ने पुष्प वर्षा एवम् नाचते गाते नगर खेड़ा बाबा प्रसादगिरि मन्दिर में चावलों को मन्दिर स्थापित किए। इस अवसर पर अक्षत एवं कलश यात्रा कार्यक्रम के पालक मनमोहन खंडेलवाल, मनु शर्मा इस जिला उपाध्यक्ष एवं अक्षत, कलश कार्यक्रम के संयोजक, विश्व हिंदू परिषद, झज्जर) श्री रमेश सैनी (मठ मंदिर अध्यक्ष, जिला झज्जर), एडवोकेट पंकज शर्मा (अक्षत कार्यक्रम सह संयोजक, झज्जर), जयपाल लाँबा (नगर उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, झज्जर), विनीत पोपली (नगर उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, झज्जर), विकास शर्मा उर्फ लवली (नगर सहमंत्री विश्व हिंदू परिषद, झज्जर), रजनीश हरित (नगर धर्म जागरण प्रमुख), आनंद (नगर धर्म जागरण सह प्रमुख), जगदीश घेरा, आनंद सिंघला, उपेन्द्र पंडित, अंकित बंसल, गुलशन शर्मा, शंटी तलवार, श्रीमती नीतू महाजन, श्रीमती उषा जुनेजा, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती किरण टूटेजा, गीतू कुमारी आदि मौजूद रहे।
वर्ष 2047 तक दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनेगा भारत – धनखड़
अहरी, माछरौली व जहांगीरपुर में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
गांव-गांव में पहुंच रहा है मोदी की गारंटी के साथ वाहन
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का लाभ लें पात्र नागरिक -बोले धनखड़
झज्जर, 13 दिसंबर, अभीतक:- पीएम मोदी ने अमृत काल के आगामी 25 वर्षों में भारत को दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनने में आने वाली चुनौतियों को दूर करने में युवा वर्ग की महती भूमिका होगी। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव अहरी व माछरौली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए यह बात कही। श्री धनखड़ ने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी और अगली युवा पीढ़ी को अपना कौशल निखार कर विकसित भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभानी है। मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है। दवाई निर्माण में एक नंबर पर, वाहन और मोबाइल निर्माण में भारत तीसरे नंबर है और आईटी में क्षेत्र में हमारे युवाओं की धाक दुनिया मान रही है। आने वाले दिनों में जर्मनी व जापान को पछाड़कर भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। धनखड़ ने कहा कि युवा वर्ग को धरती की सेहत और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, वहीं प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में भूमिका निभानी होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा पीएम मोदी की अनोखी पहल है जिसकी वह स्वयं निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को प्रदेश के सभी सांसदों के साथ यात्रा से संबंधित विषयों पर फीडबैक लिया है।
अब प्यासा कुये के पास नहीं, कुआ प्यासे के पास आ रहा
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों के तहत बादली हलके के गांव अहरी व माछरौली में लाभार्थियों से सीधा संवाद करते कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर लाभार्थी तक गांव -गांव पहुंच रही है। उन्होंने ठेठ हरियाणवी में कहा कि पहले हम कहते थे कि प्यासे को प्यास बुझाने के लिए कुअे के पाना जाना होता है, अब कुआ प्यासे के पास आ रहा है। पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। मोदी के सेवाकाल में अधिकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए गांव-गांव आ रहे हैं। मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। धनखड़ ने कार्यक्रमों में मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम उज्जवला योजना से देशभर की करोड़ों माताओं-बहनों के आंखों से निकलने वाले आंसुओं को पोंछने का काम मोदी ने किया है। जिन पात्र माताओं व बहनों को रसोई गैस नहीं मिला है, उन सभी को गांव गांव जाकर रसोई गैस दिए जा रहे हैं । आज अहरी व माछरौली में भी पात्र महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस व चूल्हे दिए गए। आयुष्मान भारत चिरायु योजना से जरूरतमंद लोगों को ईलाज की चिंता नहीं रही। योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है। किसानों के हित में बीज से बाजार तक नीतियां बनाकर लागू की जा रही हैं। राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने लोक हितैषी कार्यों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई और सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया। इस दौरान लोकसभा संयोजक आनंद सागर, विनोद भटेड़ा, इंदू, ेदेवेंद्र माछरौली,मंडल अध्यक्ष भीष्मपाल कुलाना, चेयरमैन धमेंद्र चैहान, मोनू वाइस चेयरमैन, देश रत्न सरपंच अहरी,घासीराम,जय भगवान, मक्के माछरौली, मनीष, प्रदीप सरपंच, निरंजन कोका, विकास, रमेश चैहान, ईश्वर, पृथ्वी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग और प्रशासन की ओर से एसडीएम विशाल कुमार, अंकित एचसीएस, बीडीपीओ उमेद सिंह, डीईओ राजेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
गीता महोत्सव 2023
जनभागीदारी से भव्य एवं गरिमामयी होगा जिला स्तरीय गीता महोत्सव – डीसी
गीता महोत्सव की तैयारी को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने ली अधिकारियों व सामाजिक संगठनों की बैठक
22 व 23 दिसंबर को महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
गीता यज्ञ व पूजन सहित सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी के होंगे कार्यक्रम
दीपोत्सव तथा नगर शोभायात्रा का होगा आयोजन
झज्जर, 13 दिसंबर, अभीतक:- गीता के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस बार महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में 22 से 23 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा। इस संबंध में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बुधवार को जिला के विभिन्न अधिकारियों व सामाजिक संगठनों की बैठक ली तथा इस कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की। डीसी ने कहा कि महाभारत में कुरुक्षेत्र की धरा पर भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश आज के युग में भी उतने ही प्रासंगिक हैं। हरियाणा सरकार के प्रयासों से आज गीता का प्रचार प्रसार पूरी दुनिया में हो रहा है। विश्व के कई देशों में इस महान ग्रंथ को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह हमारे लिए गौरव की बात है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। गीता पर आधारित सेमिनार, गीता यज्ञ, गीता पूजन, दीपोत्सव तथा नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों में जिला की धार्मिक सामाजिक संस्थाओं की मुख्य भूमिका रहेंगी। डीसी ने बताया कि दोनों ही दिन महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम के प्रांगण में विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूह की ओर से प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इन प्रदर्शनी में आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार के उत्पाद खरीदने का मौका मिलेगा। प्रदर्शनी में मोटे अनाज को लेकर भी स्वयं सहायता समूह की ओर से स्टॉल लगाई जाएंगी। इस दौरान न केवल मोटे अनाज के फायदों के बारे में बताया जाएगा बल्कि उनसे बने उत्पाद का स्वाद चखने का भी मौका मिलेगा।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल शुरू करवाई जाए। उन्होंने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर सभी अधिकारी पूरे उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने नगर शोभायात्रा के संबंध में भी रूट चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह अधिकारी रहे उपस्थित
इस मौके पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा,आईएएस राहुल मोदी, एसडीएम बहादुरगढ़, डीएमसी जगनिवास, एसडीएम बादली रविंद्र कुमार, एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादयान, उप पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीईओ राजेश कुमार, डीएसओ ललिता मलिक, सीएमजीजीए चेतना चतुर्वेदी के अलावा माता भीमेश्वरी देवी मंदिर से हैड पुजारी पंडित कुलदीप वशिष्ठ, ब्रहमकुमारी से बीके भावना, मत्स्य अधिकारी अंजू रानी, गुरूकुल झज्जर से आचार्य शतक्रतु, विभिन्न विभागों के अधिकारी व सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
झामरी, खुड्डन, सिलोठी, गिजाड़ोद सहित आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – डीसी
झज्जर, 13 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार 14 दिसंबर को जिला के चार खंडों मातनहेल, माछरौली, झज्जर और बहादुरगढ में पहुंचेगी। डीसी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातरू 10 बजे मातनहेल खंड के गांव झामरी स्थित सामुदायिक केन्द्र में और दोपहर दो बजे गांव खेड़ा थरू के राजकीय स्कूल मैदान ,खंड माछरौली के गांव खुड्डन स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रातरू दस बजे और गांव समसपुर माजरा स्थित दादा घमंडी धर्मशाला में दोपहर दो बजे,बहादुरगढ खंड के गांव सिलोठी स्थित सामुदायिक भवन में प्रातरूदस बजे और गांव खरमान स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में दोपहर दो बजे,झज्जर खंड के गांव सिलानी केसो स्थित पंचायत घर में प्रातरू दस बजे और गांव गिजाड़ोद स्थित सामान्य चैपाल परिसर में दोपहर दो बजे पहुुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि चार खंडों के सभी आठ गांवों में कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतरू आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया,आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी,अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र , बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन 17 दिसम्बर तक – एडीसी
झज्जर, 13 दिसंबर, अभीतक:- ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने और बिजली खपत को कम करने को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2022-23 के लिए दो लाख रूपये तक के राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा व हरेडा द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओ से राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर है। एडीसी सलोनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक, वाणिज्यिक राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने तथा तकनीक व ऊर्जा दक्षता का उचित प्रयोग करने वाली संस्थाओं को ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है। इसके अलावा, इनमें इनोवंशन या नई प्राद्योगिकियों या अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं में नई प्रचार परियोजनाओं को शामिल किया गया है। ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने बारे अधिक जानकारी के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग व हरेडा से संपर्क कर सकते हैं।
अंतिम व्यक्ति की खुशहाली से मजबूत होगी विकसित भारत की नींव – विक्रम कादयान
समाज को खुशहाल बनाने में वरदान साबित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा- कर्मवीर राठी
बहादुरगढ़ खंड के गांव खरहर और मातन पहुचीं विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का हुआ भव्य स्वागत
बहादुरगढ़, 13 दिसंबर, अभीतक:- विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा बुधवार को खंड के गांव खरहर और मातन में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गांव खरहर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान और गांव मातन में आयोजित कार्यक्रम में नगरपरिषद बहादुरगढ के पूर्व चैयरमैन कर्मवीर सिंह राठी ने मुख्य रूप से भाग लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई। साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। मुख्य अतिथि विक्रम कादयान ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार अंतिम व्यक्ति के उदय का प्रयास कर रही है। भारत को विकसित बनाने के लिए हर उस कार्य को अंजाम दिया जाएगा जिससे आम जन को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री का जो सपना है वह हम सब ने मिलकर साकार करना है। भारत देश को विकसित बनाना है। इस यात्रा से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्ति लाभ उठाकर आगे बढ़ सकेंगे। गांव मातन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्मवीर सिंह राठी ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही विकसित भारत की नींव को मजबूत किया जा सकता है। इसलिए समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य मकसद यही कि योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्ति तक पहुंचते हुए उसे लाभांवित करते हुए समाज की मुख्य धारा से जोडना है। कार्यक्रमों के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क आदि विभागों की हेल्पडेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयंसेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्पडेस्क लगाए गए। इस अवसर पर गांव खरहर की सरपंच पिंकी रानी, सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, सरपंच विनोद छुड़ानी, ब्लाक समिति सदस्य आाशीष कुमार व अजीत सिंह, रमेश लाठर, कॉ-ऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन नीलम अहलावत, प्राचार्य रितु चोपड़ा, एसईपीओ पूनम रानी, गांव मातन में सरपंच महेंद्र सिंह, विजय शेखावत, बलजीत सिंह, प्राचार्य राजकुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन श्योराण ने राजभवन हरियाणा में शिष्टाचार मुलाकात की चंडीगढ़, 13 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज बुधवार को लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन श्योराण ने राजभवन हरियाणा में शिष्टाचार मुलाकात की। श्री श्योराण ने राज्यपाल हरियाणा को खेलों के संबंध में हासिल की गई अपनी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें शाल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। इस अवसर पर उनकी बहन प्रो0 कीर्ति श्योराण तथा शिक्षाविद श्री सोनम श्योराण भी उपस्थित रहीं। लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन श्योराण ने बताया कि आयरनमैन ट्रायथलॉन चैंम्पियनशिप विश्व ट्रायथलॉन कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित लंबी दूरी की ट्रायथलॉन दौड़ की एक श्रृंखला है। पहला आयोजन 1978 में हवाई में हुआ था, जिसमें 3.8 किमी तैराकी, 180 किमी साइकिलिंग की सवारी और 42.2 किमी मैराथन दौड़ शामिल थी। तब से चैंपियनशिप का विश्व स्तर पर विस्तार हो गया है, कैलुआ-कोना, हवाई में वार्षिक आयरनमैन विश्व चैंपियनशिप, शिखर घटना है, जो दुनिया भर के शीर्ष एथलीटों को आकर्षित करती है। आयरनमैन ट्रायथलॉन की दुनिया में सहनशक्ति और एथलेटिकवाद का प्रतीक बन गया है। लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन श्योराण, जो हरियाणा के जिला भिवानी वर्तमान में जिला चरखी दादरी के रहने वाले हैं, 01 जनवरी 2013 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए। अधिकारी एक योग्य कामोव-31 और चेतक हेलीकॉप्टर पायलट हैं, जिन्होंने दिन और रात में 1400 घंटे से अधिक उड़ान भरी है। 2006 में उन्होंने हॉकी में राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया और रजत पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। वह दौड़ में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ एक शौकीन खिलाड़ी हैं। अधिकारी ने एक जहाज के हेलो डेक पर 75 किमी तक दौड़ लगाई जिसका आयाम 15’15 मीटर है। उन्होंने विभिन्न अल्ट्रा और लॉन्ग एंड्योरेंस खेलों में भाग लेकर नौसेना और राज्य को गौरवान्वित किया था। हाल ही में उन्होंने दुनिया के सबसे कठिन ट्रायथलॉन में भाग लिया जिसे आयरनमैन के नाम से जाना जाता है। चैंपियनशिप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की गई, जिसमें दुनिया भर से करीब 1400$ एथलीटों ने भाग लिया। अधिकारी ने 3.8 किलोमीटर की कठिन समुद्री तैराकी, 180 किलोमीटर की साइकिलिंग और 42.2 किलोमीटर की दौड़ 11 घंटे 55 मिनट में पूरी की। वह भारतीयों में 30-34 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे। अक्टूबर में उन्होंने नेवी टीम के साथ गोवा आयरनमैन चैंपियनशिप में भी भाग लिया और टीम 89 टीमों के बीच चैथे स्थान पर रही। अधिकारी को एक योग्य सम्मान राज्य और देश की पीढ़ी को प्रेरित करेगा।
सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ गांवों में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
गांव सुरहा व कलोई में जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, गांव बहु में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ राकेश कुमार,गांव खाचरौली में महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान ने बतौर मुख्य अतिथि किया यात्रा का अभिनंदन
आमजन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया जा रहा संकल्प
झज्जर, 13 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ बुधवार को जिला के गांव सुरहा, कलोई, खाचरौली व गांव बहू में पहुंची और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सेवाओं से आमजन को लाभांवित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं।
साकार होता नजर आ रहा ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत व अंत्योदय का सपना
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के गांव सुरहा व कलाई में पहुंचने पर जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई राष्ट्रव्यापी ‘विकसित भारत-संकल्प यात्रा’ के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत व अंत्योदय’ का सपना साकार होता नजर आ रहा है। यह कार्यक्रम जरूरतमंद व विभिन्न योजनाओं के पात्र लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान पात्र लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है। इस यात्रा के दौरान जिला में चार वाहन चल रहे हैं, जो हर दिन आठ गांवों को कवर कर रहे हैं। यह यात्रा जिला के हर गांव व हर शहर से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के दूरदर्शी विजन के साथ देश-प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के गांव बहु में पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि यात्रा का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डा राकेश कुमार ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी विजन के साथ देश-प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं।
अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा सरकार की योजनाओं का लाभ
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ का गांव खाचरौली में महिला विकास निगम की पूर्व चैयरमैन एवं मुख्य अतिथि सुनीता चैहान,पूर्व मंत्री कांता देवी सहित ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनीता चैहान ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा है। इसमें परिवार पहचान पत्र सबसे सशक्त माध्यम साबित हुआ है। इससे न केवल अंत्योदय परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विकास योजनाओं से जोड़ा गया है बल्कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ 2047 तक देश को ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्ट्र बनाने के स्वप्न को साकार करेगी।
मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
विभाग स्टॉल लगाकर पात्र लाभार्थियों को कर रहे लाभांवित
संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। उन्होंने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं।
कार्यक्रमों में यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर गांव सुरहा के सरपंच अक्षय कुमार, मंडल अध्यक्ष बसंत गुलिया, पूर्व सरपंच महाबीर सिंह, बीडीपीओ पूजा शर्मा, ग्राम सचिव दीपक शर्मा, एसईपीओ सतेंद्र कुमार, गांव खाचरौली में ब्लाक समिति चैयरमैन दीपक कुमार, सरपंच अनूप कुमार, उमेद बीडीसी, महेंद्र सिंह,गांव बहु में सरपंच प्रदीप कुमार, प्रेम नंबरदार, संजय मित्तल, रमेश यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।
आज चेयरपर्सन श्रीमती नीलम कादयान अहलावत ( रोहतक लोकसभा प्रभारी’ महिला मोर्चा) ने बेरी हल्का के खरहर गांव में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम किया एवं ’जन संवाद’ कार्यक्रम के तहत ’समस्याएं सुनी। साथ ही श्रीमती नीलम कादयान अहलावत ने हरियाणा सरकार व केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने पर गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य संत सुरेहती ने भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद किया झज्जर, 13 दिसंबर, अभीतक:- श्री भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाने पर गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य संत सुरेहती ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, श्री अमित शाह व जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज 36 बिरादरी को साथ लेकर विकास की तरफ अग्रसर रहता है। जिससे भारतीय जनता पार्टी को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी और इसका प्रभाव बाकी राज्यों में भी हमें देखने को मिलेगा। इस खुशी को संत शर्मा ने मिठाइयां बांटकर मनाया। इस मौके पर एक्स सरपंच जैक्सन, मोनू पहलवान ,रजनीश छारा, सुरेन्द्र अहलवात, मोहित मुनीमपुर, संजू सोंदी, दीपक सोंदी, संदीप देसवाल, मनजीत चाँदपुर आदि साथी गण भी उपस्थित रहे।
सेक्टर 13 में पहुंची नशामुक्त भारत अभियान यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
कृष्ण गोपाल विद्यार्थी
बहादुरगढ़, 13 दिसंबर, अभीतक:- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा संपूर्ण समाज को नशामुक्त करने के संकल्प के साथ शुरू हुई प्रेरक व अद्भुत यात्रा को सेक्टर 13 स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों व अधिकारियों के साथ-साथ ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नरेश कौशिक, नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, नगर परिषद के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर संजय रोहिल्ला, एचएल सिटी पुलिस चैकी इंचार्ज रविंद्र, एएसआई राजीव, डॉ.ज्योति मलिक, डॉ.संजय, पार्षद प्रवीण कुमार, आरडब्ल्यूए सैक्टर 13 के प्रधान संजीव छिकारा, ब्रह्माकुमारी अंजलि दीदी, रेणु दीदी द्वारा नशा मुक्ति का संदेश देने वाली वैन को हरी झंडी दिखाकर, बहादुरगढ़ के निकटवर्ती गांवों,स्कूलों व कॉलेजों में जागृति फैलाने के लिए रवाना किया गया।
नशा मुक्त भारत अभियान यात्रा में बनाया कुंभकरण आकर्षण का केंद्र रहा। कुंभकरण द्वारा नशे की लत में डूबे हुए लोगों को जगाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने संस्था की इस अभियान यात्रा की मुक्त कण्ठ से सराहना की और उसकी सफलता की शुभकामनाएं दी। डॉ.ज्योति मलिक व डॉ.संजय ने भी व्यसनों द्वारा शरीर पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों से सभी को अवगत कराया। ब्रह्माकुमारी अंजलि दीदी ने बताया कि मेडिटेशन से प्राप्त मन की दृढ़ता से नशों से मुक्ति पाई जा सकती है।
सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर और नारे लगाकर यात्रा को शहर के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया गया। अभियान दल द्वारा आज आकाश इंटरनेशनल स्कूल, मेला ग्राउंड, शक्ति नगर, सब्जी मंडी, झज्जर रोड चुंगी, ट्रक यूनियन न्यू ऑटो मार्केट नयागांव आदि अनेक स्थानों पर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया।
मनीषा ने जीता हाई जम्प में सिल्वर मेडल
झज्जर, 13 दिसंबर, अभीतक:- राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय, झज्जर की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मनीषा ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट में भाग लिया और हाई जम्प में सिल्वर मेडल हासिल किया। इस प्रतियोगिता में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। इस उपलब्धि पर छात्रा मनीषा को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण दूहण, प्रवक्ता डॉ. अरुण कुमार और रीना ने बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भारत स्वास्थ्य मिशन एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों की सहायतार्थ कैंप का किया गया आयोजन
झज्जर, 13 दिसंबर, अभीतक:- भारत स्वास्थ्य मिशन एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत खंड कार्यालय झज्जर में आज दिव्यांग विद्यार्थियों की सहायतार्थ एक कैंप का आयोजन किया गया। ब्लॉक झज्जर की ओर से आयोजित मेडिकल एसेसमेंट के लिए 65 बच्चों को यहां कैंप में उनके डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट और यूपीआईडी कार्ड जारी किए गए। खंड शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र नांदल के मार्ग दर्शन में मैनेजर श्रीमती अंजू की देखरेख में इस कैंप का आयोजन किया गया। 30 बच्चों के सहायक को चयनित किया गया। इस कैंप में विशेष शिक्षक हरीश कुमार प्रवीण कुमार, नरेश, श्रीनाथ सविता, ललिता, अंजू, सुनीता, रेनू पूजा और रजनी भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों के मेडिकल आकलन के लिए कैंप में फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर अरुण के अलावा, डॉक्टर विनोद डॉक्टर नवीन, ईएनटी सर्जन, डॉक्टर तीर्थ बागड़ी, ने भी अपनी सेवाएं दी। डॉक्टर प्रीति मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर विकास अहलावत, आई सर्जन डॉक्टर नविता और डॉक्टर अशोक भी इस मौके पर उपस्थित रहे। प्रिंसिपल जोगेंद्र सिंह धनखड़ व रूपेंद्र नांदल ने कैंप में शिरकत की। स्कैन से संबंधित समस्त जानकारी एपीसी विशाल दहिया ने दी।
संस्कारम वेटरनरी कॉलेज की प्रयांशु हिमाचल प्रदेश ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रचा इतिहास
संस्कारम वेटरनरी कॉलेज के विद्यार्थियों ने लगातार दूसरे वर्ष रचा इतिहास, लुवास यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित परिणामो में संस्कारम का 100ः रिजल्ट
संस्कारम् ने लुवास यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित परिणामो में लड़कियों ने पहना सर्वश्रेष्ठता का ताज
झज्जर, 13 दिसंबर, अभीतक:- पाटोदा गांव स्थित संस्कारम बेटरिनरी कॉलेज के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने लगातार दूसरे वर्ष में लुबास यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित परिणामो में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर अपनी उत्कृष्टता की अमिट छाप छोड़ी। दूसरे बैच में भी टॉप के 30 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सफलता का शिखर छुआ। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रशासन ने टॉपर्स को बहुमान कर उत्कृष्ट प्रदर्शन की बधाई दी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष संस्कारम् के सात छात्रों ने यूनिवर्सिटी टॉपर्स कर वही इस बार भी सर्वश्रेष्ठ परिणाम का आंकड़ा छूकर शिक्षा के क्षेत्र में उँची छलाग लगाई है। वही दिन व दिन संस्कारम् कालेज सफलता के शिखर पर उत्तरोतर रूप से चढ़ रहा है। केवल दूसरे साल में ही संस्कारम् ने अपनी चमक एवं धमक से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कष्टता का ग्रॉफ छूकर एक अटूट विश्वास पैदा किया है। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन महिपाल ने बताया कि ठण् टण् ैब. – ।ण् भ्ण् ठंजबी 2022.2023 में सर्वाधिक 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली प्रयांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्कारम के दूसरे बैच के कुल 84 छात्रो ने 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। संस्कारम के प्रथम बैच के 56 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर बेमिसाल प्रदर्शन किया हैं। इस स्वर्णिम उपलब्धि पर संस्कारम के चेयरमैन महिपाल एवं डॉरेक्टर डॉ० गुरदयाल सिंह, डीन डॉ नरेश कुमार ने टॉपर्स को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों के अथक प्रयासों से ये स्वर्णिम परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ हैं। उन्होंने बच्चों के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना कर उत्तम भविष्य की कामना की।
टॉपर्स ने एक स्वर में कहा कि संस्कारम इज द बेस्ट
टॉपर स्टूडेंट्स ने कहा कि संस्कारम कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिकाओ ने बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष रूप से प्रत्येक विद्यार्थी को 8 से 10 घंटे तक कि तैयारी करवाई तथा नियमित रूप से टेस्ट आयोजित किए गए, अपनी सफलता का श्रेय चेयरमैन महिपाल, अध्यापकों एवं अभिभावकों को देते हैं। संस्कारम कॉलेज में प्रत्येक विद्यार्थी को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती हैं। वही अन्य टॉपर्स एवं उनके अभिभावकों ने भी संस्कारम प्रबंधन एवं प्रशासन के विद्यार्थी हित में किए गए शैक्षणिक सहित अन्य क्षेत्रों के लिए मुक्त कंठ से आभार ज्ञापित किया
बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा व हुनर निखारने के लिए मंच प्रदान करता है बाल महोत्सव डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री ने राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में की शिरकत
बच्चों ने सांस्कृतिक मंच पर बिखरे भारतीय कला एवं संस्कृति के विविध रंग
रेवाड़ी, 13 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि हर बच्चे में कोई ना कोई टैलेंट अवश्य छुपा होता है लेकिन झिझक के कारण बच्चों का टैलेंट बाहर नहीं आ पाता। बाल महोत्सव बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा व हुनर को निखारने के लिए उन्हें मंच प्रदान करता है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल बुधवार को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से स्थानीय बाल भवन में राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ करने उपरांत बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजीता मेहता ने की। उन्होंने कहा कि हमारी परंपराओं एवं रीति रिवाज को संजोकर रखने में इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डा. बनवारी लाल ने महोत्सव में शैक्षणिक, खेल व कला क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हें जीवन में निरंतर प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा बाल जीवन मे अनुशासन एवं स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सरकार द्वारा बाल कल्याण हेतु शुरू की गई योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
सीईओ जिप ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
रेवाड़ी, 13 दिसंबर, अभीतक:- सीईओ जिला परिषद रेवाड़ी कुलभूषण बंसल ने बैठक में निर्देश दिए कि जिला रेवाड़ी के ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांवों में सेप्टिक टैंक से सलज या फिकल निकालने के कार्य ध् व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्तियों व फर्मों को जिला रेवाड़ी के 7 खंडों में कार्य कर रहें व कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति या फर्म के प्रतिनिधि संबधित खण्ड के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी और कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी से उक्त कार्य में लगे हुए वाहन (ट्रैक्टर व टैंकर) को पंजीकृत करवाने के लिए वांछित दस्तावेज जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशानुसार बिना पंजीकरण के वाहन चलाना मान्य नहीं होगें। अन्य सभी प्रकार की हिदायत व शर्तों के लिए आप संबधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी और कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी से संपर्क कर सकते हैं।
14 दिसम्बर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
पवई, 13 दिसंबर, अभीतक:- श्रेष्ठ और समर्थ भविष्य के लिए ऊर्जा का संरक्षण परम आवश्यक है। हमारी आने वाली पीढ़ियों को बेहतर एवं स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो, इसके लिए आज से ही प्रयास करना होगा। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस-2023 ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर संदेश फैलाने और ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण में राष्ट्र की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए प्रति वर्ष 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 1991 से हर साल 14 दिसंबर को मनाया जा रहा है। ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), 1991 से हर साल 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जा रहा है
ऊर्जा संरक्षण में सहयोग करिये
देश की तरक्की में भागीदार बनिए
सम्पन्न भारत की कल्पना
ऊर्जा बचत से ही साकार होगा सपना
बालक हो या बूढ़े ऊर्जा बचाने का
कर्तव्य सबको तुम बतलाओ।
आपको ये खुला निमन्त्रण
अब ऊर्जा संरक्षण-ऊर्जा संरक्षण।
मानव जगत के हित के लिए
ऊर्जा संरक्षण की आदत बनाएं
चलो अब ऊर्जा को बचाए,
अपने भारत को तेज बढाएं स
हम भी करे और आप भी करे,
ऊर्जा को अब बर्बाद न करे
हमारा देश आगे बढ़ता रहेगा,
ऊर्जा बचाव हम करते रहेगे
सतानंद पाठक शिक्षक पवई जिला पन्ना मध्य प्रदेश
गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिता संस्कार विद्यालय खातीवास में आयोजित की जाएगी
झज्जर, 13 दिसंबर, अभीतक:- गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आज संस्कार विद्यालय खातीवास में आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना के मार्गदर्शन में जिले के सभी सभी ब्लॉक में खंड स्तरीय प्रतियोगिताएं पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं। खंड स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागियों के बीच जिला स्तर के मुकाबले होंगे। महोत्सव के नोडल अधिकारी कृष्ण वशिष्ठ के नेतृत्व में यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। गीता जयंती महोत्सव के लिए मीडिया इंचार्ज एवं प्राध्यापक प्रवीण खुराना ने बताया कि जिला स्तर पर श्लोक उच्चारण, प्रश्नोत्तरी पेंटिंग, निबंध, संवाद और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि संस्कार ग्रुप के अध्यक्ष महिपाल इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। नोडल अधिकारी कृष्ण वशिष्ठ ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं की आयोजन के लिए संबंधित शिक्षकों की जिम्मेवारियां लगा दी गई हैं।