एल. ए. स्कूल झज्जर में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का हुआ आगाज
झज्जर, 14 दिसंबर, अभीतक:- राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशक उच्चतर शिक्षा, पंचकूला,हरियाणा की दिशा निर्देश में झज्जर जिले के सभी एनएसएस यूनिट स्कूलों का सात दिवसीय कैम्प आयोजित किया गया । एनएसएस डिस्ट्रीक कोडिनेटर अनिल ढुल ने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार रहे। सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में ललित कलाओं की देवी माँ सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि ने धूप-दीप प्रज्ज्वलित किया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि एनएसएस यूनिट से जुड़ना अपने आप में काफी गर्व की बात होती है। इस यूनिट से जुड़कर हम समाज सेवा का पाठ सीखते हैं। इस सेवा क्षेत्र में हम अपने नेक कार्यों के द्वारा सामाजिक जागरूकता का संदेश भी देते हैं। इस कैम्प में झज्जर जिले के विभिन्न स्कूलों से 200 से भी ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर स्कूल प्रबन्धक के. एम. डागर व प्राचार्या निधि कादयान, अनिल ढुल, प्रवीण खुराना ,संजीत डीपीई, एचओडी पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव, स्कूल एनएसएस भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, कोडिनेटर अशोक पंवार व विभिन्न स्कूलों के प्रोग्राम अधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। निधि कादयान ने बताया कि इस इकाई से जुड़कर देश सेवा की भावना उत्पन्न कर विद्यालय स्तर पर देशभक्ति का पाठ पढ़ते हैं। इस इकाई में रहकर हम दूसरों को भी देश सेवा की भावना जागृत कर सकते हैं। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभावान बच्चों को इस यूनिट से जोड़ा गया है। उनके समय-समय पर कैम्प लगाकर उनकी प्रतिभा का देश सेवा के लिए इस्तेमाल करेंगे। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने इस अवसर पर सभी अध्यापकों व बच्चों को इस कैम्प के सफल आगाज के लिए शुभकामनाएं भेंट की। कल दूसरे दिन कैम्प में मुख्य अतिथि एसडीएम विशाल कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
गांव समसपुर माजरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जन को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
खुडन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को रसोई गैस कनैक्शन व चूल्हे सौंपते हुए भाजपा के राष्टीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
खुडन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में विजेता छात्रों को सम्मानित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द ही बनेगा तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति – धनखड़
खुडन, एसपी माजरा और गिजारोड में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का लाभ लें पात्र नागरिक -धनखड़ का आह्वान
एनसीआई एम्स बाढ़सा में विश्व स्तरीय कैंसर शोध केंद्र शुरू करने पर पीएम मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का धनखड़ ने किया धन्यवाद
झज्जर, 14 दिसंबर, अभीतक:- फिलहाल भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में जर्मनी और जापान को पछाड़कर भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और अमृत काल के आगामी 25 वर्षों में वर्ष 2047 तक दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बन जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव खुडन, एसपी माजरा और गिजारोड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए यह बात कही। श्री धनखड़ ने कहा कि देश को दुनिया का सिरमौर राष्टड्ढ्र बनाने का संकल्प लेकर जाएं और हर युवा अपनी महती भूमिका निभाए। बड़ी सोच के साथ लक्ष्य तय करें युवा
राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि युवा वर्ग बड़ी सोच और सपने के साथ लक्ष्य तय करें। हमने युवा व्यवस्था में सपना देखा था कि कश्मीर से धारा 370 हटे और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। इसके लिए बड़े स्तर पर प्रयास हुए और आज हम अपने सपने साकार होते देख रहे हैं। केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने धारा 370 हटा दी, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी। अयोध्या में श्रीराम का भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठड्ढा होगी। यह देशवासियों के लिए गौरव के पल होंगे। आज की युवा पीढ़ी वर्ष 2047 तक देश को दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनाने का सपना देखे और इस कार्य में मोदी के साथ संकल्प लेकर जुट जाएं। गांव गांव पंहुच रहा मोदी की गारंटी का रथ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों के तहत बादली हलके के गांव खुडन, एसपी माजरा व गिजारोड में लाभार्थियों से सीधा संवाद करते कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर लाभार्थी तक गांव -गांव पंहुच रही है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। अब मोदी के सेवाकाल में अधिकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए मोदी की गांरटी का रथ लेकर गांव-गांव आ रहे हैं। मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। राष्ट्रीय सचिव ने कार्यक्रम में स्टॉलों का अवलोकन किया, पात्र महिलाओं को गैस कनैक्शन सौंपे, विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई और सराहनीय कार्य करने वाले नागरिकों व छात्रों को सम्मानित किया।
बाढ़सा एम्स को प्राइवेट वार्ड और सीएमआई की सौगात
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने एम्स बाढ़सा स्थित एनसीआई में प्राइवेट वार्ड और कैंसर मैडिसन इनोवेशन केंद्र(सीएमआई) की सौगात देने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि एनसीआई बाढ़सा में कैंसर जैसी घातक बीमारी के ईलाज के लिए दवाईयों पर नवाचार के साथ शोध होगा और मरीजों को नया जीवन मिलेगा। श्री धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी देश में हर नागरिक को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्घ है। आयुष्मान भारत योजना इसका प्रतीक है। इस दौरान लोकसभा संयोजक आनंद सागर, मोनू वाइस चेयरमैन बीडीसी, विनोद भटेड़ा, जल सरंक्षक अभियान के जिला संयोजक श्याम अहलावत, उमेद आर्य, नवींद्र, ईश्वर माछरौली, पवन, धर्मबीर, दिनेश, राजेश मड्डू, सतपाल सरपंच, नरेश कुमार सरपंच, कृष्ण कुमार, जयदीप सरपंच, राजबीर देशवाल, सुबेदार चंदन, लखीराम, राज सिंह, तेजबीर सिंह, अनिल, धर्मपाल, सुशीला देवी, गुगन स्वामी, छत्तर मास्टर, महेंद्र पंडित, हरेंद्र पंडित, ग्राम पंचायतों सहित प्रमुख कार्यकर्ता और प्रशासन की ओर से एसडीएम विशाल कुमार , अंकित एचसीएस, बीडीपीओ उमेद सिंह, डीईओ राजेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद
श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ 22 को
झज्जर, 14 दिसंबर, अभीतक:- सुर्खपुर रोड स्थित ब्रह्मलीन 108 महंत धर्मराज गिरी महाराज निष्काम की समाधि स्थल बाबा प्रसाद गिरी आश्रम ठाकुर द्वारा पर हरियाणा झज्जर मंडल के श्री महंत परमानन्द गिरी महाराज की अध्यक्षता में 11वी पुण्य तिथि पर श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ, हवन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मृत्युंजय गिरी महाराज ने बताया कि मोक्षदा एकादशी के परम दिवस को ब्रह्मलीन धर्मराज गिरी महाराज के महाप्रयाण दिवस पर शुक्रवार 22 दिसंबर को श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ सुबह आठ बजे एवं दोपहर दो बजे से सत्संग, शनिवार 23 दिसम्बर को प्रातः नौ बजे हवन एवं 11 बजे श्रद्धांजलि सभा के बाद 12 बजे भंडारे का प्रसाद वितरण किया जाएगा।
गीता जयंती महोत्सव के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
झज्जर, 14 दिसंबर, अभीतक:- गीता जयंती महोत्सव के तहत जिला स्तर की आज संपन्न हुई। समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने इस प्रतियोगिता के विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया। संस्कारम विद्यालय, खातीवास स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रातः कालीन सत्र में ग्रुप के चेयरमैन महिपाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जबकि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज और खंड शिक्षा अधिकारी रूपेंद्र नांदल ने भी दीप प्रजूर्ण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। दोनों शिक्षा अधिकारियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर बधाई भी दी। संस्कारम ग्रुप के चेयरमैन महिपाल ने भी उनके विद्यालय में यह प्रतियोगिता कराने के लिए धन्यवाद किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कृष्ण वशिष्ठ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं की आयोजन में अहम भूमिका निभाई और अन्य शिक्षकों की मदद से इस कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाया। मंच का संचालन मास्टर महेंद्र ने किया जबकि निर्णायक मंडल में विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को शामिल किया गया। कार्यक्रम के मीडिया इंचार्ज डॉ प्रवीण खुराना ने बताया की प्रतियोगिताएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और प्रतियोगिताओं के बाद घोषित परिणामों के आधार पर विजेताओं के नाम घोषित किए गए। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12 के सीनियर वर्ग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस टीम में झज्जर स्कूल का प्रतिनिधित्व रवि नवीन और यश कर रहे थे, जिन्होंने सबसे अधिक सही जवाब देकर के प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरिया के हिमांशु व आशीष और रश्मि की टीम ने प्राप्त किया। राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय डीघल की सलोनी, करिश्मा और हिमांशी की टीम तीसरे स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सासरौली से श्रीकांत, शुभम और मोहन के अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरहेती साक्षी, जैस्मिन और विशाखा व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अखेड़ी मदनपुर की अनीता, निकिता और प्रिया रहे। श्लोक उच्चारण मुकाबले में मदर इंडिया स्कूल से रिया प्रथम रही। जबकि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुपनिया की चेतना ने दूसरा और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातन की साक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भदानी की मुस्कान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छारा की निशा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर की पायल ने प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरहेती की योगिता प्रथम रही जबकि हरदयाल पब्लिक स्कूल से नितेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जीएसएस अखेड़ी मदनपुर से वंश ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि सांत्वना पुरस्कारों की श्रेणी में पीएम श्री माचरौली स्कूल की सीमा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मदनपुर की सपना और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांखोल की ट्विंकल शामिल रहे। संवाद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडोठी के सागर और मनीष की टीम प्रथम रही। दूसरा स्थान राजकीय हाई स्कूल जोन्धी के मुस्कान और प्रियंका तथा तीसरे स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुपनिया की वर्षा और निधि ने विजय हासिल की। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर की काजल और गीता इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार जीतने में सफल रही। सांत्वना पुरस्कार में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर की सिया और मनीष भी विजेता बने। निबंध प्रतियोगिता में स्कॉलर ग्लोबल स्कूल से तेजस्वी ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेहराना की साक्षी ने दूसरा और मदर इंडिया स्कूल से वर्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर की छात्रा संचिता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरहेती की सोनिया और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहार हेडी से मनीषा ने सांत्वना पुरस्कार जीता। जूनियर वर्ग की श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में स्कॉलर ग्लोबल स्कूल के कार्तिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 से 8 के वर्ग में इसी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान राजकीय कन्या हाई स्कूल ढाकला की छात्रा भावना को मिला, जबकि हिमांशी जो इसी स्कूल की छात्रा है, ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमादलपुर की लीजा, मदर इंडिया स्कूल मारोत की कंचन और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातन की साक्षी को मिला। पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाजगढ़ की दीक्षा प्रथम रही। जबकि अकहेड़ी मदनपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्कूल की छात्रा मुस्कान ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमादलपुर की चंचल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार जीतने वालो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिरधाना की जानवी, जीएमएस बागपुर से राशि और सिकंदरपुर की वर्षा शामिल रहे। संवाद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडोठी के यश व विनय प्रथम रहे। जबकि मदर इंडिया स्कूल मारोत की स्वाति और गरिमा ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। प्रियांशु और जोन्धी स्कूल सानिया की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कॉलर ग्लोबल स्कूल बागपुर की काव्या और मानसी तीसरे स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में जीएमएस बाबरा के निशांत और दीपांशु, राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर के कार्तिक और अनिकेत शामिल रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता मदर फूलां देवी स्कूल की दीक्षा प्रथम रही जबकि मदर इंडिया स्कूल से खुशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीघल की छात्रा कविता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर के सचिन, राजकीय मिडिल स्कूल खेड़ी से शीतल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोच्छी से रिंकी शामिल रहे। डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में पहला स्थान मदर इंडिया स्कूल के साकेत को मिला। जबकि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीघल की छात्रा प्रिया ने दूसरा, स्कॉलर ग्लोबल से सृष्टि में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में मदर फूला देवी स्कूल से शुभम, राजकीय कन्या हाई स्कूल ढाकला की हिमांशी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर की विशाखा ने सांत्वना पुरस्कार जीता। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरहेती के सक्षम, सचिन और नितेश की टीम प्रथम स्थान पर रही। दूसरा स्थान स्कॉलर ग्लोबल स्कूल की टीम के हर्ष, तृषि और स्नेहा ने प्राप्त किया। जबकि राजकीय मिडिल स्कूल बाबरा से करण, जतिन और हितेश विजेता बने। इस मुकाबले में सांत्वना पुरस्कार जीतने वालों में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर के यश, ईशान और योगिता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भदानी झज्जर से श्लोक प्रिंस और महेश और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झांस्वा से मोनी, नैंसी और हर्षिता विजेता बने।
संस्कारम स्कूल के आठवें वार्षिकोत्सव में पापुआ न्यू गिनी के राजदूत होंगे मुख्यातिथि
स्कूलों के इतिहास में पहली बार राजदूत वार्षिकोत्सव में
झज्जर, 14 दिसंबर, अभीतक:- खातीवास स्थित संस्कारम स्कूल का वार्षिकोत्सव 16 दिसम्बर शनिवार को बड़ी धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी बड़े जोरों शोरों से चली हुई है। संस्कारम स्कूल ने पहली बार जूनियर क्लासेज के लिए विशेष रूप से एक बड़े उत्सव के रूप में अपने एनुअल डे को मनाने का कार्यक्रम तैयार किया है और 16 दिसम्बर भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है जिसके मद्देनजर इस दिन का महत्व और भी भुत ज्यादा बढ़ जाता है। कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवीं के नौनिहाल इस उत्सव में भाग ले रहे हैं और हर बच्चे को मंच पर आने का अवसर मिल रहा है जो अपने आप में एक मिसाल हैद्य गौरतलब है की पापुआ न्यू गिनी इंडोनेशिया के समीप प्रशांत महासागर क्षेत्र में एक स्वतंत्र राष्ट्र है जो दक्षिण पश्चिम प्रशांत महासागर क्षेत्र में द्वीपों का एक समूह है। यहाँ की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी है। संस्कारम स्कूल के आठवें वार्षिकोत्सव के लिए पापुआ न्यू गिनी के राजदूत महामहिम पौल्लिस कोरनी मुख्यातिथि के तौर शिरकत करने वाले हैंद्य महामहिम पौल्लिस कोरनी को आमंत्रित करने गये संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल से वार्तालाप में संस्कारम स्कूल के मोटो संस्कार शिक्षा सफलता अपने आप में भारतीयता और इसकी महान संस्कृति का द्योतक है और उन्हें खुशी होगी संस्कारम समूह में आकर। संस्कारम समूह के चेयरमैन महिपाल ने बताया 16 दिसम्बर भारतवर्ष में विजय दिवस ले रूप में मनाया जाता है और हमारे देश के महान सैनिकों और उनके शौर्य को याद करने के साथ साथ विजय उत्सव को मनाने के लिए विशेष रूप से इस दिन का चुनाव किया गया है। जैसा कि हम अपने अभिभावकों को यह विश्वास दिलाते हैं कि हम हर बच्चे को एक लीडर के तौर पर उसमें आत्मविश्वास और खुद को अभिव्यक्त करने की कला का विकास करेंगे, उसी का एक कदम है जूनियर और सीनियर विंग के लिए अलग अलग वार्षिकोत्सव मनाना ताकि हर बच्चे को मंच पर आने का अवसर मिल पाए।
विकसित भारत में युवाओं की होगी अहम भूमिका- खन्ना
एनएसएस के जिला स्तरीय शिविर में डीईओ राजेश खन्ना ने किया शुभारंभ
झज्जर के एल ए स्कूल में लगाया गया है शिविर
झज्जर, 14 दिसंबर, अभीतक:- युवा वर्ग में देशभक्ति सर्वोपरि रखकर सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा हेतु सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज आगाज किया गया। जिले भर की 27 यूनिट के 200 से अधिक विद्यार्थियों के इस शिविर में आज जिला शिक्षा अधिकारी ने राजेश खन्ना ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में ट मी बट यू स्लोगन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बदलते भारत की तस्वीर में युवाओं का अहम योगदान रहेगा। डीईओ राजेश खन्ना ने कहा कि 2047 के विकसित भारत में युवा वर्ग की विशेष भूमिका होगी। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का जो क्रम सरकार द्वारा चलाया जा रहा है उसी कड़ी में एन एस एस जैसी यूनिट भी अपना अहम योगदान दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज के इस तरह के संगठनों के विद्यार्थी न केवल अनुशासित होते हैं बल्कि उनका योगदान भारत के विकास में अभूतपूर्व है। इससे पूर्व उन्होंने उनका एल ए सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचने पर एनएसएस के जिला संयोजक अनिल ढुल, स्कूल के निदेशक जगपाल गलिया, नीलम दहिया, प्रबंधक केएम डागर सहित सभी ने स्वागत किया। दीप प्रज्जवलन के साथ आरंभ हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए कार्यक्रम अधिकारियों ने अपने बच्चों के साथ शिरकत की। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी भरथरी, राकेश कुमार, राजपाल राठी, आशीष कादयान, जयबीर, मंदीप, यशवीर, मेडम रिंकी, अन्नू, सीमा, आशा सहित अन्य ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में शिक्षक नरेश कौशिक, रमेश गुलिया, समुंदर सिंह, मीडिया इंचार्ज प्रवीण खुराना ने भी विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया। प्राचार्या निधि का कि इस इकाई में रहकर हम दूसरों को भी देश सेवा की भावना जागृत कर सकते हैं। मंच का सफल संचालन मुकेश शर्मा ने किया। जिला संयोजक अनिल ढुल ने इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिविर के साथ दिन की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन विद्यार्थियों की गतिविधियां आयोजित होगी और उन्हें विशेष वक्तव्य से भी अवगत कराया जाएगा।
तेजस्विनी ने शानदार नृत्य से मोहा मन
शिविर के उद्घाटन समारोह में एल ए स्कूल की छात्रा तेजस्विनी ने शानदार नृत्य से मन मोह लिया। मुख्य अतिथि और अन्य विद्यार्थियों के बीच तेजस्वी ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। इसी कड़ी में एनएसएस के विद्यार्थियों की शिविर के दौरान नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी।
हिंदी फिल्मों के महान कलाकार राज कपूर कोे 97वें जन्मदिवस पर रेखाचित्र बनाकर किया याद
झज्जर, 14 दिसंबर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर हिंदी फिल्म जगत के महान कलाकार राज कपूर के 97वें जन्मदिवस पर उनका एक रंगोली रेखाचित्र बनाकर उनको याद किया। मुकेश शर्मा ने बताया की
राज कपूर भारतीय फिल्मो के बहुत लोकप्रिय अभिनेता रह चुके हैं। उन्होंने अपनी पहचान हिंदी सिनेमा में एक अभिनेता के साथ – साथ एक निर्देशक और एक निर्माता के रूप में भी बनाई है। राज कपूर को उनके फैंस द्वारा बहुत से नाम दिए गए थे जैसे की ‘राज साहेब’, ‘भारतीय फिल्मो के चार्ली चैपलिन’, द शोमैन’ इत्यादि। राज कपूर द्वारा अभिनय किए गए फिल्मो की बात करे तो उन्होंने ‘जेल यात्रा’, ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘जागते रहो’, ‘शारदा’, ‘परवरिश’, ‘जिस देश में गंगा बहती हैं’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘धरम करम’, ‘प्रेम रोग’, ‘राम तेरी गंगा मैली’, कल आज और कल’, ‘संगम’ जैसी फिल्मो में अपने अभिनय को दर्शाया है। राज कपूर को हिंदी सिनेमा में साल 1935 से 1988 तक देखा गया था। उन्होंने कई सारी हिट फिल्मो में अभिनय किया था और उनके द्वारा हिंदी सिनेमा को दिए गए योगदान की वजह से उन्हें कई सम्मानों से सम्मानित भी किया गया था। राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था। राज कपूर के पिता का नाम ‘पृथ्वीराज कपूर’ था और उनकी माँ का नाम ‘रामसरणी देवी कपूर’ था। राज कपूर ने हिंदी सिनेमा के ‘कपूर’ परिवार में जन्म लिया था। राज कपूर के 4 भाई थे जिनका नाम ‘शशि कपूर’, ‘शम्मी कपूर’, ‘नंदी कपूर’ और ‘देवी कपूर’ था। राज की एक बहन थी जिनका नाम ‘उर्मिला सियाल कपूर’ था। राज कपूर ने अपने स्कूल की पढाई ‘सट. जेवियर’स कोलगेट स्कूल, कोलकाता और ‘कर्नल ब्राउन कैंब्रिज स्कूल, देहरादून’ में पढ़ी थी। राज कपूर कक्षा 6 में फेल हुए थे और उसके बाद उन्होंने अपनी पढाई छोड़ने का फैसला लिया था। राज को बचपन से ही अभिनय करने का बहुत शौक था और उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत बहुत कम उम्र में ही शुरू कर दी थी। राज कपूर का दिहांत 2 जून 1988 को हुआ था और उस समय उनकी उम्र 63 साल की थी। राज कपूर कुछ समय से अस्थमा की बीमारी से जूझ रहे थे और उनका दिहांत भी इसी कारण से हुआ था। राज की तबियत जब ज्यादा खराब होने लगी थी जब उसे दिल्ली के ‘आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ (एम्स) में भर्ती कराया गया था। यही राज ने अपनी आखरी साँसे ली थी। इस चैपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, केशव शर्मा, धनयंजय शर्मा, आरुल शर्मा, अर्जुन शर्मा व अलीशा शर्मा आदि ने मौजूद रहकर महान कलाकार राज कपूर को अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की।
कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी झज्जर।
आजादनगर, बरहाना, चमनपुरा, बाढ़सा सहित आठ गांवों में आज पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – डीसी
झज्जर, 14 दिसंबर, अभीतक:- जिला में चल रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार 15 दिसंबर को जिला के चार खंडों क्रमश मातनहेल, झज्जर, बेरी और बादली खंड के कुल आठ गांवों में पहुंचेगी,जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरूवार को यहां दी। डीसी ने संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प यात्रा प्रातः 10 बजे मातनहेल खंड के गांव आजाद नगर स्थित एससी चैपाल में और दोपहर दो बजे गांव हुमायुपुर के पंचायती चैक,खंड बेरी के गांव बरहाना गुगनान स्थित दादा भैया पर प्रातः दस बजे और गांव चमनपुरा स्थित राजकीय विद्यालय में दोपहर दो बजे,बादली खंड के गांव बाढ़सा के ग्राम सचिवालय में प्रातरू दस बजे और गांव मुंडाखेड़ा के सरकारी स्कूल में दोपहर दो बजे,झज्जर खंड के गांव फोर्टपुरा स्थित मेन रोड चैपाल में प्रातरू दस बजे और गांव तामसपुरा स्थित पंचायत घर में दोपहर दो बजे पहुुंचेगी और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की स्टॉल लगाकर पात्र व वंचितों को लाभान्वित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का मिल रहा लाभ
डीसी ने बताया कि चार खंडों के सभी आठ गांवों में कार्यक्रमों के दौरान मुख्यतरू आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएल उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो यूरिया, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया-स्टैंड-अप इंडिया,आयुष्मान भारत जन आरोग्य व चिरायु योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान-शहरी,अमृत अभियान, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, परिवार पहचान पत्र , बीपीएल राशन कार्ड, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, खेलों इंडिया पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांवों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पहुंच कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य
केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का शत- प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ गांवों में पहुंच रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
गांव झामरी में जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, गांव सिलानी केसो और गांव गिजाड़ौद में रोहतक लोकसभा संयोजक आनंद सागर और गांव खेड़ा थ्रू में पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान ने बतौर मुख्य अतिथि किया यात्रा का अभिनंदन
झज्जर, 14 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ गुरुवार को जिला के गांव झामरी, खेड़ा थ्रू, सिलानी केसो और गिजाड़ौद पहुंची और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देते हुए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सेवाओं से आमजन को लाभांवित किया गया। गांव झामरी में जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, गांव सिलानी केसो में रोहतक लोकसभा संयोजक आनंद सागर और गांव खेड़ा थ्रू में पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान ने बतौर मुख्य अतिथि यात्रा का अभिनंदन किया। साकार होता नजर आ रहा ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत व अंत्योदय’ का सपना विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव झामरी में में पहुंचने पर जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई राष्ट्रव्यापी ‘विकसित भारत-संकल्प यात्रा’ के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत व अंत्योदय’ का सपना साकार होता नजर आ रहा है। यह कार्यक्रम जरूरतमंद व विभिन्न योजनाओं के पात्र लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान पात्र लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान लाभार्थी किन्हीं कारणों से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जा सके। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ा रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल – आनंद सागर
गांव सिलानी केसो और गिजाड़ौद में आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रोहतक लोकसभा क्षेत्र के संयोजक आनंद सागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीम शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। आईटी का बड़े पैमाने पर प्रयोग करके व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है, जिससे भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार व क्षेत्रवाद पर अंकुश लगा है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं को ऑनलाइन कर देने से इनका लाभ पात्र लोगों को घर-द्वार पर ही मिल रहा है। अब गरीब का हक कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने पहले उन परिवारों को बी.पी.एल. में शामिल किया गया था, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 20 हजार रुपये से कम थी। सरकार ने यह आय सीमा बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिक कर दी। इससे 20 लाख नए परिवार बी.पी.एल. में आ गए हैं। प्रदेश में 42 लाख उन परिवारों को ऑनलाइन बी.पी.एल. राशन कार्ड दिए गये हैं, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये तक है। उन्होंने कहा कि सरकार नागरिकों का जीवन स्तर ऊपर उठाने व उनके कल्याण एवं उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों की पहचान करते हुए मौके पर ही ऐसे सभी व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया गया।
केंद्र-प्रदेश सरकार की नीतियों को अंतिम पात्र लाभार्थी तक पहुंचना जरूरी
गांव खेड़ा थू्र में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिल विकास निगम की पूर्व चैयरमैन सुनीता चैहान ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी पहल है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है। यह यात्रा देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें। मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों ने सांझा की सफलता की कहानियां श्विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के दौरान मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां सांझा करते हुए अपने-अपने अनुभवों के बारे में बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर व अच्छे तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे हैं। लाभार्थियों ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया। लाभार्थियों ने कहा कि अन्य लोगों को भी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार से जुडना चाहिए।
विभाग स्टॉल लगाकर पात्र लाभार्थियों को कर रहे लाभांवित
संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभांवित किया गया। उन्होंने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं।
मुख्यातिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के नामक गीत की प्रस्तुति देकर ग्रामीणाों को जागरूक किया।
कार्यक्रमों में यह गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर सिलानी केसो की सरपंच प्रमिला देवी, मंडल अध्यक्ष बसंत गुलिया, सीएमओ ब्रह्दीप सिंह, सतबीर सिंह, बीडीपीओ पूजा शर्मा, सिलानी जालिम के सरपंच महाबीर सिंह, गांव खेड़ा थू्र के सरपंच आशीष कुमार, पूर्व सरपंच जगदेव, महेंद्र छुछकवास, गांव झामरी के सरपंच मंगल पहलवान, एसईपीओ सतेंद्र सिंह, गांव गिजाड़ौद के सरपंच नरेश सरपंच, नोडल अधिकारी यशपाल छिकारा, स्कूल प्राचार्य तकत सिंह चैहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
झज्जर में सुशासन दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते डीसी कैप्टन शक्ति सिंह।
कार्यालय के कामकाज में नए आइडिया व इनोवेशन पर फोकस करें अधिकारी – डीसी
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सुशासन दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक को किया संबोधित
झज्जर, 14 दिसंबर, अभीतक:- डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना 2023 को अधिसूचित किया है, यह योजना विशिष्ट उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिसमें सुशासन में उत्कृष्ट योगदान की पहचान और पुरस्कृत करना शामिल है। ऐसे में सभी विभागों के अधिकारी अपने -अपने विभागों से जुड़ी योजनाओं पर आधारित सर्वश्रेष्ठ कार्यों की पहचान करें। डीसी गुरुवार को लघु सचिवालय में सुशासन दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सुशासन पुरस्कार योजना राज्य सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों, वैधानिक प्राधिकरणों, मिशन, सोसायटियों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में ग्रुप ए, बी, सी और डी में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों पर लागू होगी। डीसी ने कहा कि आगामी 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले सुशासन दिवस पर सभी विभाग नवाचार के ध्येय पर फोकस करें, जिसके तहत कार्यालय के कामकाज नए आइडिया व इनोवेशन पर आगे बढ़ते हुए नए इनिशिएटिव से आमजन को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस बीच विभिन्न विभागों की ओर से पीपीटी के माध्यम से झज्जर जिला में वर्तमान वर्ष के दौरान हुए अच्छे कार्यों की प्रेजेंटेशन दी गई। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करते हुए सवस डिलीवरी में किसी प्रकार से हनन नहीं होना चाहिए। सभी सेवाओं की समुचित, सहज और सरल तरीके से नागरिकों को डिलीवरी मिलनी चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ बच्चों में सिलेबस से बाहर प्रेरक पुस्तकें पढने की प्रवृति विकसित की जाए। जिसके लिए स्कूलों में रीडिंग क्लब व लाइब्रेरी आदि भी बनाए जाए। डीसी ने बैठक के दौरान सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग, शिक्षा,स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि आमजन को योजनाओं का निर्बाध रूप से लाभ मिले,यही सुशासन का असली मूलमंत्र है। इस बीच सिविल सर्जन ने उपायुक्त को जिलाभर में लिंगानुपात में सुधार,टीकाकरण कार्यक्रम,निरोगी हरियाणा सहित अन्य गतिविधियों में हुए सराहनीय कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के क्रियांवयन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। डीसी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न विभागों के प्रेजेंटशन को ध्यानपूर्वक सुना और विभिन्न विभागों में नवाचार पर हुए कार्यों की सराहना भी की। इस अवसर पर सीटीएम परवेश कादियान, सिविल सर्जन डा ब्रह्मदीप सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता दलबीर सिंह ढिल्लो, एक्सईएन मनीष कुमार, डीआईओ अमित बंसल, डीईओ राजेश कुमार, अल्मोरा फाऊंडेशन से मुस्तफा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कृषि यन्त्रोंध्मशीनों पर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित
इच्छुक किसान आगामी 31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
उपकृषि निदेशक डा जितेंद्र अहलावत ने दी जानकारी
झज्जर, 14 दिसंबर, अभीतक:- जिले मे किसानों के कल्यााण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषि यन्त्रोंध्मशीनों पर 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान पर किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए किसान विभागीय पोर्टल www-agrihariyana-gov-in पर 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी विभाग के उपनिदेशक डॉ जितेन्द्र अहलावत ने गुरूवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि कृषि स्कीम के अन्र्तगत विभिन्न प्रकार के 29 कृषि यन्त्रोंध्मशीनों जैसे बैटरीध्इलैक्ट्रिकध् सोलर ध्चालित पावर विडर, मल्टी टूल बार, सेल्फ प्रोपेलड हाई, क्लीरनस बूम स्पेयर, चाफ क्टर वीद लोडर, टै्रक्टर चालित साईलेंज पैंकिंग मशीन, बैटरी चालित खाद छिडकाव यन्त्र, (बैरिक्ट मेकिंग मशीन 1500-1000 क्षमताध्पैलेट मशीन), टै्रक्टर चालित खाद छिडकाव यन्त्र, टै्रक्टर चालित हाईड्रालिक प्रैस स्ट्रा बेलर, एमबी प्लाऊ, सब्सायलर, मल्टी क्रॉप बेड प्लास्टरध्रेजर बेड प्लांटर, धान रोपाई मशीन, टै्रक्टर चालित मशीन ग्रेन क्लीनर कम ग्रेडरध्बिनोईंग फ न, टै्रक्टर चालित रीपर कम बान्डर, मिलेट मशीनध्मिलेट मिल, मक्का थ्रेसर (टै्रक्टर चालित) मक्का शेलर, न्यूमेटिक प्लांटर मशीन (टै्रक्टर चालित), ऑयल एक्सपैलर, प्रैस, शुगरकेन कटर, मोबाईल कॉटन थ्रैडर (टै्रक्टर चालित), लोडरध्डोजर (टै्रक्टर चालित), काऊ डंग बैरिक्ट मशीन, काऊ डंग डीवाटरिंग मशीन, पैडी मोबाईल ड्रायर लेजर लैंड लेवलर, कॉटन सीड ड्रील, टैक्टर माऊटिड स्प्रै पम्प पर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। दूसरी ओर सहायक कृषि अभियन्ता राजीव पाल ने बताया कि किसानों द्वारा चालू रबी एवं खरीफ 2023 का एमएफएमबी पर फसल पंजीकरण अनिवार्य है। किसान अधिकतम दो अलग-2 प्रकार की मशीनों पर लाभ ले सकता है। एक परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) पर केवल एक ही व्यक्ति लाभ ले सकता है। टै्रक्टर चालित कृषि यन्त्रोंध्मशीनों के लिए किसान (आवेदक) के नाम टै्रक्टर की आरसी होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी जैसे लघुध्सीमान्त किसान एवं अनूसूचित जाति हेतू प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि किसानों का चयन प्राप्त आवेदनों एवं निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार ऑनलाईन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। चयन के बाद किसान को वैध आरसी पटवारी की रिपोर्ट, परिवार पहचान पत्र, आधार, पैन नंबर, बैंक खाता स्वयं घोषणापत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा की पंजीकरण की कॉपी तथा अनुसूचित जाति से सम्बन्धित किसानों के लिए अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र आदि सहायक कृषि अभियंता झज्जर के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
पांचवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज
झज्जर, 14 दिसंबर, अभीतक:- जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प विभाग ने राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2023 का शुभारंभ किया है। इन पुरस्कारों के लिए सभी आवेदन लिंक https://awards-gov-in/Home/Awardpedia- पर ऑनलाइन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। आम लोग ज्यादा जानकारी के लिए इस पोर्टल या इस विभाग की वेबसाइट www-jalshakti&dowr-gov-in पर जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2023 है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने पुरस्कारों के लिए पात्रता संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी राज्य, जिला, ग्राम पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, स्कूल कॉलेज, संस्थान (स्कूल कॉलेज के अलावा), उद्योग, नागरिक समाज, जल उपयोगकर्ता संघ या जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले व्यक्ति आवेदन करने के पात्र है।
रोहतक में आज सुनी जाएंगी झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 14 दिसंबर, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा संपूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर शुक्रवार 15 दिसंबर को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रैंस हॉल में प्रातरू 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जोनल सी.जी.आर.एफ. रोहतक करेंगे। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने यह जानकारी गुरूवार को यहां दी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए 15 दिसंबर को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।
पात्र लोगों के घर द्वार पर योजनाओं का लाभ प्रदान करने गांव सिलोठी व खरमाण पहुंची ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के दूरदर्शी विजन के साथ देश-प्रदेश कर रहे दिन दुगनी-रात चैगुनी उन्नति- विक्रम कादयान
गांव सिलोठी और खरमाण में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने बतौर मुख्यातिथि किया विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ’
बहादुरगढ खंड के दोनों गांवों में आमजन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई शपथ
बहादुरगढ़, 14 दिसंबर, अभीतक:- केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को पात्र लोगों के घर द्वार पर लाभ प्रदान करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरूवार को बहादुरगढ खंड के गांव सिलोठी व खरमाण पहुंची। संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव सिलोठी और खरमाण में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने किया। उन्होंने कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम में अपने वाले पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। गांव खरमाण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने की। गांव सिलोठी में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विक्रम कादयान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी विजन के साथ देश व प्रदेश दिन-दोगुनी रात चैगुनी उन्नति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है कि समाज का अंतिम व वंचित व्यक्ति खुशहाल बने, जिसको पूरा करने के लिए वे लगातार लोगों के हक में ऐतिहासिक फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से गरीब व पिछड़े लाभार्थी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। सरकार का मानना है कि अंतिम व वंचित व्यक्ति के विकास के बिना ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की कल्पना संभव नहीं। देश तभी ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ बनेगा जब इसके नागरिक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ होंगे। सरकार समाज के अंतिम व वंचित वर्ग को विकास में बराबर का भागीदार बना रही है।
मुख्य अतिथि विक्रम कादयान ने कार्यक्रम में जनसंवाद कर सुनी लोगों की शिकायतें
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों से ‘जनसंवाद’ करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की गई है। जनसंवाद कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है। केंद्र सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनैक्शन व सिलेंडर वितरित किए।
लोगों के घर द्वार पर पहुंच रही मोदी-मनोहर सरकार – कप्तान सिंह
गांव खरमाण में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम का आगाज अंत्योदय की भावना और देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि आज नागरिकों को योजनाओं को लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि मोदी -मनोहर सरकार लाभार्थियों के घर द्वार पर पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 नवंबर 2023 को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झारखंड के खूंटी से किया था। गांव सिलोठी और खरमाण में कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रमों में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर गांव सिलोठी के सरपंच विक्रम दलाल, समाजसेवी अमित अहलावत, प्राचार्य पवन कुमार, रामचंद्र,दलबीर सिंह, सतबीर सिंह, एसईपीओ पूनम रानी, गांव खरमाण के सरपंच प्रवीण कुमार, ब्लाक समिति सदस्य पूनम रानी, प्राचार्य शमेशर सिंह, सिंचाई विभाग के एसडीओ धीरज दूहन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हर एक नागरिक के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि व खुशहाली की वाहक है मोदी जी की गारंटी वैन – विक्रम सिंह यादव
गांव बालधन कलां व बास रतनथल में पूर्व मंत्री विक्रम ङ्क्षसह यादव ने किया ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का स्वागत
रेवाड़ी जिला में गांव-गांव जाकर लोगों को लाभान्वित कर रही ‘मोदी की गारंटी वैन’
गांव बेरवाल व बालावास में जसवंत सिंह पूर्व मंत्री तथा घटाल महानियावास व बधराना में जयवीर योगी ने किया यात्रा का अभिनंदन
आमजन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया जा रहा संकल्प
कोसली, 14 दिसंबर, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ गुरूवार को रेवाड़ी जिला के गांव बेरवाल, बालावास, घटाल महानियावास व बधराना में पहुंची और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सेवाओं से आमजन को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव बालधन कलां व बास रतनथल में पहुंचने पर पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार ने यात्रा का स्वागत करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत गांव-गांव, नगर-नगर पहुंच रही ‘मोदी जी की गारंटी वैन’ को हर एक नागरिक के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली का वाहक बताया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे ‘मोदी जी की गारंटी वैन’ के पास आकर अपनी जुबानी अपनी कहानी’ सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। लाभार्थी अपने अनुभव बता रहे हैं जोकि औरों के लिए प्रेरणास्पद हैं। जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, निरूशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
2047 में आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के सूर्योदय के साक्षी बनेंगे देशवासी – विक्रम ठेकेदार
भारत देश आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र के लक्ष्य पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ‘भारत’ के लिए अगले 25 साल बहुत ही अहम हैं, 2047 तक हमें मिलकर भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश बनाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 140 करोड़ देशवासियों का लक्ष्य देश को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाना है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में दिए गए पंच प्रण ही ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत का सपना साकार करने में सहायक सिद्ध होंगे। पंच प्रण यानी गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत का सम्मान, महापुरुषों, लोक कलाओं-परम्पराओं पर गौरव, एकता का संकल्प और नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन।
अंतिम व्यक्ति को घर बैठे मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के गांव बेरवाल व बालावास में पहुंचने पर हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री जसवंत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी विजन के साथ देश-प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं।
देश को ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्ट्र बनाने के सपने को हकीकत में बदलेगी यात्रा – जयवीर योगी
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के घटाल महानियावास व बधराना में पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जयवीर योगी ने यात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर जयवीर योगी ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा है। इसमें परिवार पहचान पत्र सबसे सशक्त माध्यम साबित हुआ है। इससे न केवल अंत्योदय परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विकास योजनाओं से जोड़ा गया है बल्कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ 2047 तक देश को ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ राष्टड्ढ्र बनाने के सपने को हकीकत में बदलेगी।
मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान कोसली से पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार व भाजपा जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जयवीर योगी ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
विभाग स्टॉल लगाकर पात्र लाभार्थियों को कर रहे लाभान्वित
संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ साझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर सुरेन्द्र माडिया जिला पार्षद, डा0 कविता यादव जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, मीना देवी मण्डल महामंत्री महिला मोर्चा, सरोज यादव प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, सुमित्रा देवी, दीपा भारद्वाज विशेष आमंत्रित सदस्य, धर्मबीर ब्लॉक समिति मेंबर, बीडीपीओ अंकिता चैहान, संदीप सरपंच बालधन कलां, पूर्व सरपंच ओमप्रकश, राजकुमार सरपंच बालधन खुर्द, सुरेन्द्र खुश पुरा सरपंच सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।।
आज 4 प्रचार वाहन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक देगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ – एडीसी
रेवाड़ी, 14 दिसंबर, अभीतक:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि गुरूवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रेवाड़ी जिला के गांव घटाल महानियावास में पहुंची और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं बारे जागरूक किया। एडीसी पाटिल ने बताया कि इसी क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ के चार प्रचार वाहन शुक्रवार 15 दिसंबर को निर्धारित शेड्यूल अनुसार प्रातःरू 10 बजे से व सायं 3 बजे से गांवों में पहुंचकर लोगों को लाभान्वित करेंगे। प्रचार वाहन नंबर 1 रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव मालाहेडा में प्रातः कालीन सत्र व ततारपुर इस्तामुरार में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 2 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव बटोरी में प्रातरू कालीन सत्र व भोतावास अहीर में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 3 बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव बलवाडी में प्रातरूकालीन सत्र व गांव बनीपुर में सायं कालीन सत्र में, प्रचार वाहन नंबर 4 कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव भठेड़ा में प्रातरू कालीन सत्र व बुडौली में सायंकालीन सत्र में, पहुंचकर आमजन को सरकार की नीतियों व योजनाओं बारे जागरूक करते हुए लाभांवित करेंगे।
गीता महोत्सव का आगाज 22 दिसंबर से – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा- गीता के सभी पहलुओं पर केंद्रित रहेगा गीता महोत्सव
22 व 23 दिसंबर को बाल भवन परिसर सजेगा गीतापुरम के रूप में
रेवाड़ी, 14 दिसंबर, अभीतक:- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर आगामी 22 व 23 दिसंबर को गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर डीसी राहुल हुड्डा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए गीता थीम पर आधारित सभी प्रकार के सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों के आयोजन बारे दिशा-निर्देश दिए। डीसी राहुल हुड्डा जिला में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया तथा दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना भी सुनिश्चित करते हुए प्रभावी ढंग से गीता महोत्सव को संपन्न कराने की बात कही।
गीता सार के साथ होगा महोत्सव का आगाज – डीसी
डीसी राहुल हुड्डा ने संबंधित अधिकारियों को आयोजन के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि आगामी 22 दिसंबर को बाल भवन परिसर में गीतापुरम के रूप में महोत्सव स्थल को तैयार करते हुए गीता पूजन के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का आगाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव पूर्ण रूप से गीता के उपदेशों की महत्ता आज के परिवेश में कितनी कारगर है, के आधारभूत सांस्कृतिक मंच को सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय महोत्सव में राजकीय व निजी विद्यालयों की संयुक्त भागीदारी रहेगी और सभी धार्मिक, सामाजिक संगठनों की सहभागिता के साथ भव्य ढंग से महोत्सव को मनाया जाएगा।
सार्थक संदेश को समर्पित होगा गीता महोत्सव-2023
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि रेवाड़ी जिला में आयोजित 22व 23 दिसंबर का गीता महोत्सव गीता के सार्थक संदेश को समर्पित होगा। उन्होंने बताया कि इन दो दिनों में जिला के लोगों को विभिन्न समसामयिक गतिविधियों के माध्यम से अन्याय का विरोध करने, मोह का त्याग करने, धर्म का पालन करने, नारी का सम्मान करने, स्वयं का संयमित एवं अनुशासित होने सहित अन्य गीता में दिए गए सभी पहलुओं को केंद्रित करते हुए आमजन तक सार्थक संदेश पहुंचाया जाएगा। डीसी ने कहा कि यह दो दिन सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों में गीता की सार्थकता पर केंद्रीभूत होगा।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल डॉ जितेन्द्र सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, सीटीएम लोकेश, सीईओ जिला परिषद कुलभूषण बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मेजर जनरल केपी सिंह के साथ वीएसएम (एडीजी) ने किया भर्ती स्थल का दौरा
रेवाड़ी, 14 दिसंबर, अभीतक:- जिला रेवाड़ी में चल रही भर्ती रैली के दौरान मेजर जनरल केपी सिंह, वीएसएम (एडीजी) भर्ती जोन अम्बाला ने राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में चल रही भर्ती रैली का दौरा किया। यह भर्ती रैली 4 दिसंबर से 17 दिसंबर तक हरियाणा के चार जिलों चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन में पास हुए उम्मीदवारों के लिये आयोजित की गई है। मेजर जनरल केपी सिंह ने रैली ग्राउंड में रन कर रहे उम्मीदवारों को प्रोत्साहन दिया। मेजर जनरल केपी सिंह व वीएसएम, एडीजी भर्ती जोन अम्बाला ने नये नियम जो की पहली बार तिरछी लाइन से स्टार्ट, स्टॉप वॉच और दौड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए नई बनियान का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने नये नियमो की सराहना करते हुए किया रैली में सिविल प्रशासन और सिविल स्टाफ के कार्य की भी प्रशंसा की।
हरियाणा में 8 और टोल प्लाजा फ्री होंगे
चंडीगढ, 14 दिसंबर, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को टोल फ्री की सुविधा देने की कड़ी में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आज 8 और टोल प्लाजा को लोगों के लिए फ्री करने की घोषणा की है। इनमें 7 लोक निर्माण विभाग के टोल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिन टोल को फ्री किया गया है उनमें पेहोवा-पटियाला पंजाब सीमा तक राज्य राजमार्ग-19 में कुरूक्षेत्र जिले का त्योकड़ टोल प्जाजा, होडल नूंह-पटौदा पटौदी मार्ग पर सौंध, चारोदा तथा पथरेड़ी मार्ग पर तीन टोल प्लाजा, राई-नाहरा-बहादुरगढ़ मार्ग पर बड़ोता व बामनोली टोल प्लाजा, पुन्हाना-जुरहेड़ा राजस्थान सीमा तक सुनहेरा टोल प्लाजा, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ सोहना सडक पर बंधवाड़ी, क्रशर जोन, पाखल, नुरेरा टोल प्लाजा तथा फिरोजपुर झिरका बिवान सडक पर अलीपुर तिगड़ा व बिवान टोल प्लाजा शामिल हैं। इससे आमजन को जो इन टोल प्लाजा से गुजरते हैं उन्हें 22.48 करोड़ रुपये के पथपार कर से राहत मिलेगी। एसवाईएल पर जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय के क्रियान्वयन करने में गम्भीर है। पानी की उपलब्धता व आवश्यकता अलग विषय है और नहर का बनना अलग है। पानी के हिस्से के बारे में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान के लिए ट्रिब्यूनल ने फैसला करना है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत 28 दिसंबर, 2023 को चंडीगढ़ में दोनों राज्यों (पंजाब-हरियाणा) के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। लोकसभा के साथ हरियाणा विधानसभा के चुनाव करवाने के बार पूछे जाने पर श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह केन्द्रीय चुनाव आयोग और केन्द्र सरकार को तय करना है। हम पूरी तरह से तैयार हैं। आमतौर पर यदि दोनों चुनावों में छरू महीने का अंतर होता है तो चुनाव आयोग को यह अधिकार है कि वह एक साथ चुनाव करवा सकता है। लोकसभा व हरियाणा विधानसभा के चुनाव में छरू महीने से कम का अन्तर है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टरों में स्टिल्ट़चार मंजिला भवन निर्माण की अनुमति के सम्बन्ध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोंगों की सुविधा के लिए हमने यह नीति बनाई थी। कुछ लोगों ने इस आपत्ति जताई थी और न्यायालय में चले गये थे। इस सम्बन्ध में सरकार ने पी राघवेन्द्र राव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी, जिसकी रिपोर्ट मिल गई है। उन्होंने कहा कि जन सुविधा जरूरी है, जहां जनता नहीं चाहेगी वहां यह नीति लागू नहीं होगी। यह नीति नये क्षेत्र में लागू होगी। राम रहीम की बार-बार पैरोल के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरोल लेने का हर कैदी का हक है। यह कैदी का जेल के अन्दर आचरण पर निर्भर होता है। जेल मैन्युअल के अनुसार ओपन जेल की अवधारणा भी आ गई है कि दिन में कैदी बाहर जाकर काम करके आ जाएं और शाम को वापस जेल में आ जाएं। लोकसभा में सुरक्षा चूक के बारे पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि संसद में हुए हमले की बरसी पर हुई यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, निश्चित ही इस घटना के पीछे देशद्रोही लोगों व संगठनों का हाथ है। कुछ लोग पकड़े भी गये हैं, सुरक्षा एजेंसी इस सम्बन्ध में जांच कर रही हैं, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जो करती है उसकी जानकारी जनता को मिले और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अगर किसी पात्र को नहीं मिला है तो उसे उसके घर पर जाकर दिया जाए, इस उद्देश्य से इस यात्रा को समस्त देश में चलाया जा रहा है। आज विश्व के 37 देश विकसित देशों की श्रेणी में आते हैं, भारत विकासशील देशों की श्रेणी में आता है और आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2047 तक इसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है।
बारिश व बाढ़ से प्रभावित फसल के खराबे के लिए मुख्यमंत्री ने किसानों को मुआवजा स्वरूप 97.93 करोड़ रुपये की राशि दी
चंडीगढ, 14 दिसंबर, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जुलाई माह में हुई भारी बारिश व बाढ़ के कारण लगभग 12 जिलों में हुए फसली, संपत्ति, पशुधन व वाणिज्यिक संपत्तियों सहित हुए भारी नुकसान के लिए नागरिकों को मुआवजा दिया गया। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री ने 34,511 किसानों को मुआवजा स्वरूप 97 करोड़ 93 लाख 26 हजार रुपये की राशि दी। मुख्यमंत्री ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को दिए गए मुआवजा राशि में 49 हजार 197 एकड़ का वह क्षेत्र भी शामिल है, जिसकी पुनः बिजाई कर दी गई थी। ऐसे क्षेत्र के लिए 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की घोषणा पहले ही की गई थी। उन्होंने कहा कि आज दिए गए मुआवजे में कपास की फसल शामिल नहीं है। इसका सर्वे अभी चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक फसलों के नुकसान के लिए यह मुआवजा दिया गया है। अंबाला जिले में लगभग 12.81 करोड़ रुपये, फतेहाबाद में 18.65 करोड़ रुपये, कुरुक्षेत्र में 26.95 करोड़ रुपये, भिवानी में 23.60 लाख रुपये, चरखी दादरी में 5.57 करोड़ रुपये, फरीदाबाद में 1.35 करोड़ रुपये, हिसार में 15.43 लाख रुपये, झज्जर में 1.48 करोड़ रुपये, जींद में 9.89 लाख रुपये, कैथल में 7.99 करोड़ रुपये, करनाल में 3.09 करोड़ रुपये, महेंद्रगढ़ में 10.78 करोड़ रुपये, पलवल में 5.40 करोड़ रुपये, मेवात में 53 हजार रुपये, पंचकूला में 23.31 लाख रुपये, पानीपत में 19.88 लाख रुपये, रोहतक में 2.53 करोड़ रुपये, सिरसा में 3.20 करोड़ रुपये, सोनीपत में 5.15 करोड़ रुपये, यमुनानगर में 2.61 करोड़ रुपये और रेवाड़ी में 7 लाख रुपये मुआवजा दिया गया है।
शहरी क्षेत्र में वाणिज्यिक संपत्तियों के नुकसान के लिए 6.71 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत
श्री मनोहर लाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र में वाणिज्यिक सम्पत्तियों के नुकसान के लिए 6 करोड़ 70 लाख 97 हजार 277 रुपये की मुआवजा राशि अनुमोदित की गई है। इसे शीघ्र ही जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान के सत्यापन और प्रभावित लोगों को समयबद्ध तरीके से मुआवजे के वितरण की प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू किया था। जुलाई माह में राज्य के 12 जिलों नामतः अंबाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पंचकुला, पानीपत, पलवल, सोनीपत, सिरसा और यमुनानगर में 1469 गांवों और 4 शहरों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया था। बाढ़ को देखते हुए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसलों के नुकसान के अलावा पशुधन, घरों, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वाणिज्यिक संपत्तियों की क्षति, कपड़ों, बर्तनों व अन्य घरेलू सामान की क्षति को शामिल किया गया।
कुल 112 करोड़ 21 लाख रुपये की राशि मुआवजा स्वरूप दी जा चुकी
मनोहर लाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पशुधन, घरों, वाणिज्यिक संपत्तियों की क्षति, कपड़ों, बर्तनों व अन्य घरेलू सामान की क्षति के लिए 5 करोड़ 96 लाख 83 हजार रुपये की राशि 11 अक्टूबर 2023 को डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे ही बैंक खातों में डाली गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ में 47 लोगों की मृत्यु हुई थी। सरकार ने उनके परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी। इनमें से 40 लोगों के परिजनों को 1 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि दी जा चुकी है। शेष 7 लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। जनहानि की मुआवजा राशि 1 करोड़ 60 लाख रुपये दी गई। इस प्रकार अलग-अलग नुकसान के लिए अभी तक कुल 112 करोड़ 21 लाख रुपये की राशि मुआवजा स्वरूप दी जा चुकी है।
हरियाणा को मिलेगा उसका राज्य गीत, विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रखा जाएगा प्रस्ताव – मुख्यमंत्री
चंडीगढ, 14 दिसंबर, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही हरियाणा को उसका अपना राज्य गीत मिलेगा। 15 दिसंबर, 2023 से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से सरकार ने 3 गीतों का चयन किया है और सदन के पटल पर तीनों गीतों को पेश किया जाएगा। मतों के आधार पर सर्वाधिक वोट मिलने वाले गीत को एक साल के लिए राज्य गीत घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हमने साल में कम से कम 3 विधानसभा के सत्र बजट सत्र, मानसून और शीतकालीन सत्र बुलाने सुनिश्चित किए हैं, ताकि विधायकों को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने का अवसर मिले। पिछली सरकार में तो 2 ही सत्र बुलाए जाते थे। श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के मध्य चले आ रहे एसवाईएल मामले को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत की अध्यक्षता में 28 दिसंबर, 2023 को चंडीगढ़ में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक होगी।
ऊर्जा दक्षता सूचकांक में देशभर में हरियाणा को मिला दूसरा पुरस्कार
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2023 में ऊर्जा दक्षता सूचकांक में देशभर में हरियाणा को दूसरा पुरस्कार मिला है। आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा हरियाणा के ऊर्जा मंत्री को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है।
एचकेआरएन के माध्यम से 986 लोगों को मिले जॉब ऑफर लेटर
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अस्थाई नौकरी के लिए 986 लोगों को जॉब ऑफर लेटर भेजे। उन्होंने कहा कि पहले से अनुबंध आधार पर लगे कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पोर्ट किया गया है और नये सिरे से भी लोगों को नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि निगम के तहत लोगों को नौकरी देने के कुछ मानदंड तय किए गए हैं, जिसके तहत सॉफ्टवेयर के माध्यम से बेहद पारदर्शी तरीके से योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।
नगरीय क्षेत्रों में सुधार: मुख्यमंत्री ने की 210 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा
चंडीगढ, 14 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा में संस्थागत शहरी विकास और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के दृष्टिगत अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की कड़ी में आज एक बार फिर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 13 जिलों की 210 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की। इनमें नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग की 103 तथा शहरी स्थानीय विभाग की 107 कॉलोनियां शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी 2274 अनियमित कॉलोनियों की अधिसूचना को पूरा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 तय की है। इनमें नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं जैसे कि सड़कें, सीवरेज, जलापूर्ति और स्ट्रीट लाइट उपलब्ध करवाई जाएंगी। ऐसी कॉलोनियों के विकास के लिए अलग से 3 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, ताकि कॉलोनियों में विकास कार्य करवाए जा सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 874 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया था। जबकि हमारी सरकार द्वारा कुल 1673 कॉलोनियां नियमित की जा चुकी हैं। आज की 210 कॉलोनियां मिलाकर अब तक 1883 कॉलोनियां नियमित हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयुक्त एवं जिला नगर आयुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम कॉलोनियों को नियमित करने के काम की निगरानी करती है। अनाधिकृत कॉलोनियों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन या सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से नियमित सर्वेक्षण किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब यदि कोई अनधिकृत कॉलोनियां विकसित होती हैं, इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए लाइसेंस देने की प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। राज्य सरकार ने दीन दयाल उपाध्याय आवास योजना भी बनाई है, ताकि लोग सस्ते मकान ले सकें। सरकार का उद्देश्य यही है कि लोग नियमित कॉलोनियों में ही अपने मकान बनाएं।
आउटसोर्सिंग पालिसी को तर्कसंगत बनाकर मुख्यमंत्री ने दिया है कच्चे कर्मचारियों को मनोहर तोहफा
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कच्चे कर्मचारियों को ठेकेदारों के चंगुल से बचाने के लिए आउटसोर्सिंग पालिसी को तर्कसंगत बनाकर लगभग 90 हजार से अधिक कर्मचारियों को विभिन्न विभागों में समायोजित करके मनोहर तोहफा दिया है। इसके अलावा कर्मचारियों के नाम पर राजनीति करने वाले सो कॉल्ड कर्मचारी यूनियनों के प्रधानों को करारा जवाब दिया है, जिसकी चर्चा देश भर में हो रही है। कच्चे कर्मचारियों को ईपीएफ अंशदान व ईएसआई के नाम पर ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे शोषण की शिकायतों को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है और कर्मचारियों को एक ही छत्त के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन करवाया है।
सरकार ने एक लाख से अधिक युवाओं को दी नौकरी
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मानते हैं कि लोकतंत्र में कर्मचारी सरकार चलाने के लिए अहम कड़ी होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए गत 9 वर्षों में सरकारी कर्मचारियों की नियमित भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से मेरिट आधार पर पूरा कर 1 लाख 10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी हैं। इसके अलावा लगभग 60 हजार से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है। जिन विभागों में तत्काल कार्य बल की आवश्यकता है ,उसे पूरा करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम एक अहम भूमिका निभा रहा है। लगभग 20 दिनों में विभागों की आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों को नौकरी के जॉब ऑफर लेटर जारी किए जाते हैं।
ग्लोबल नेतृत्व भारत के ब्रेन-ड्रेन को अपनाने के लिए है प्रयासरत
विश्व की युवा जनसंख्या का लगभग 40 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करने वाले भारत पर ग्लोबल नेतृत्व की निगाहें हैं। वे भारत के ब्रेन-ड्रेन को अपने देशों में लाने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने युवा शक्ति को वर्ष 2047 तक विकसित भारत का एक महत्वपूर्ण स्तंभ माना है। उन्होंने युवाओं से अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से इनोवेटिव आइडिया देने का आह्वान किया है।
राजधानी चंडीगढ़ में पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के डिजिटल बोर्ड लगे हैं
देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र भी मुख्यमंत्री की भर्ती प्रक्रिया के कायल हैं। विगत 9 वर्षों की हरियाणा सरकार की उपलब्धियों के पहली बार चंडीगढ़ के प्रमुख चैराहों व सार्वजनिक स्थानों पर डिजिटल बोर्ड लगे हैं। रोज गार्डन, आर्ट कालेज, राक गार्डन और सुखना लेक सहित कई जगहों पर शैक्षिक भ्रमण आने विद्यार्थी भी डिजिटल विज्ञापनों पर दर्शाए गए बिन पर्ची- बिन खर्ची योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी के बारे गाइड से भी पूछते हैं। इसके अलावा देश-विदेश से आने वाले सैलानी भी इन विज्ञापनों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बुद्धिजीवी वर्ग चाहे वह मीडिया से जुड़ा है या साहित्य से जुड़ा या फिर सिविल सोसाइटी से जुड़ा है, हर कोई ये जानकारी ले रहा है। कौन है मनोहर लाल।
मुख्यमंत्री सच कहना, सुखी रहना है मनोहर लाल की कार्यशैली
मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंचों से पिछले 9 वर्षों से कहते आ रहे हैं कि जो काम संभव है, वे वहीं करते हैं चाहे इसके लिए उन्हें पार्टी के नेताओं की नाराजगी भी क्यों न झेलनी पड़े। सच कहना, सुखी रहना है मनोहर लाल की ही कार्यशैली है। कई बार मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा उद्योगपतियों को भी दो टूक जवाब देते हैं कि वह जमाना लद गया जब सफेदपोशों व बिचैलियों के माध्यम से मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगते थे। आज नागरिक की भी मुख्यमंत्री से पहुंच हुई है। सीएम विंडो व जन संवाद कार्यक्रम इस कड़ी में अहम भूमिका निभा रहे हैं। अब तक 30 लाख से अधिक लोगों की मुख्यमंत्री सीधी पहुंच हुई है। सीएम विंडों पर आई शिकायतों में से 10 लाख से अधिक का निपटान हो चुका है। लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।
हरियाणा में कबूतरबाजीध्विदेश भेजने के लिए होने वाले धोखाधडी के नई एसआईटी द्वारा अब तक कुल 1008 अभियोग दर्ज किए – गृह मंत्री
अब तक नई एसआईटी द्वारा 662 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया और पुरानी व नई एसआईटी द्वारा 4,75,96,100 रूपए की रिकवरी की – अनिल विज
कबूतरबाजी के मामलो में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता हेतू हैल्पलाईन नंबर 80530-03400 जारी की- विज
चण्डीगढ, 14 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में कबूतरबाजीध्विदेश भेजने के लिए होने वाले धोखाधडी के नई एसआईटी द्वारा अब तक कुल 1008 अभियोग दर्ज किए गए जिनके तहत 662 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया हैं। उन्होंने बताया कि नई व पुरानी एसआईटी द्वारा अब तक कुल 4,75,96,100 (4 करोड 75 लाख 96 हजार 100) रूपए की रिकवरी की गई है। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक श्री शिवास कविराज, पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा श्री अभिषेक जोरवाल भी उपस्थित थे।
’नई एसआईटी द्वारा कुल 2 करोड 94 लाख 38 हजार 300 रूपए की रिकवरी की- विज
श्री विज ने बताया कि नई एसआईटी द्वारा 17 अप्रैल, 2023 तक पिछले धोखाधडी के कुल 383 अभियोग दर्ज किए गए जिनके तहत 153 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया। उन्होंने बताया कि गत 17 अप्रैल, 2023 के बाद 12 दिसंबर, 2023 तक कुल 625 अभियोग दर्ज किए गए कुल 509 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया। इस दौरान 2,94,38,300 (2 करोड 94 लाख 38 हजार 300) रूपए की रिकवरी की गई। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल, 2023 के बाद अंबाला में 182 मामले दर्ज कर 196 लोगों को गिरफतार किया। इसी प्रकार, यमुनानगर में 63 मामले दर्ज कर 33 लोगों को गिरफतार किया। कुरूक्षेत्र में 156 मामले दर्ज कर 90 लोगों को गिरफतार किया। पानीपत में 29 मामले दर्ज कर 18 लोगों को गिरफतार किया। रोहतक में 4 मामले दर्ज कर 6 लोगों को गिरफतार किया। भिवानी में एक व्यक्ति को गिरफतार किया। दादरी में 1 मामला दर्ज हुआ। सोनीपत में 3 मामले दर्ज कर 4 लोगों को गिरफतार किया। पंचकूला में 11 मामले दर्ज कर 8 लोगों को गिरफतार किया। करनाल में 48 मामले दर्ज कर 76 लोगों को गिरफतार किया। कैथल में 78 मामले दर्ज कर 67 लोगों को गिरफतार किया। नारनौल में 1 और नूंह में दो मामले दर्ज किए। फरीदाबाद और गुरूग्राम में एक-एक मामला दर्ज किया। हिसार में 7 मामले दर्ज कर 3 लोगों को गिरफतार किया। सिरसा में 3 मामले दर्ज किए। जींद में 25 मामले दर्ज कर 5 लोगों को गिरफतार किया। हांसी में दो मामले दर्ज किए। फतेहाबाद में 8 मामले दर्ज कर 2 लोगों को गिरफतार किया।
पुरानी एसआईटी ने एक करोड 81 लाख 57 हजार 800 रूपए की रिकवरी की – विज’
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व, श्रीमती भारती अरोड़ा (रिटायर्ड) के नेतृत्व में 2 जून, 2020 को कबूतरबाजी के मामलो निपटाने के लिए एक एस.आई.टी. का गठन किया गया था। भारती अरोडा के नेतृत्व में गठित एस.आई.टी. द्वारा 02 जून, 2020 से 30 नंबवर, 2021 तक कुल 486 अभियोग दर्ज हुए और 593 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान 1,81,57,800 (एक करोड 81 लाख 57 हजार 800) रूपए की रिकवरी की गई।
श्री शिवास कविराज, पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला रेंज की अध्यक्षता में नई एस.आई.टी का गठन किया- विज’
गृह मंत्री ने बताया कि कबूतरबाजीध्विदेश भेजने के लम्बित चल रहे मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए और आम जनता से हो रही धोखाधड़ी की रोकथाम करने के लिए गत 17 अप्रैल, 2023 को श्री शिवास कविराज, पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला रेंज, अम्बाला छावनी की अध्यक्षता में एक एस.आई.टी का गठन किया गया। श्री जशनदीप सिंह रंधावा, पुलिस अधीक्षक अम्बाला व श्री अभिषेक जोरवाल, पुलिस अधीक्षक कैथल (वर्तमान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय फरीदाबाद) को इस एस.आई.टी. के सदस्यो के रुप में नियुक्त किये गए।
एस.आई.टी. द्वारा चल रहे अभियोगों के निपटारे के लिए एक-एक राजपत्रित अधिकारी को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया- विज’
गृह मंत्री ने बताया कि गत 17 अप्रैल, 2023 को नव नियुक्त एस.आई.टी. अध्यक्ष श्री शिवास कविराज अम्बाला रेंज, अम्बाला छावनी को हरियाणा के कबूतरबाजी से सम्बन्धित अनुसंधानाधीनध्लम्बित चल रहे कुल 383 पुराने अभियोग प्राप्त हुए थे। एस.आई.टी. द्वारा 20 अप्रैल, 2023 को प्रत्येक जिला में अनुसंधानाधीनध्लम्बित चल रहे अभियोगों के निपटारा व देखरेख हेतु एक-एक राजपत्रित अधिकारी को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया।
एस.आई.टी. के गठित होने उपरान्त कबूतरबाजी से सम्बन्धित अभियोगों में औसतन 2 अभियुक्तों को प्रतिदिन गिरफ्तार किया- विज’
नव गठित एस.आई.टी. द्वारा किये गये कार्यो का विवरण सांझा करते हुए श्री विज ने बताया कि लम्बित चल रहे पुराने 383 अभियोगों में 153 व नये अंकित किये गये 625 अभियोगों में 356 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार, नई एस.आई.टी. द्वारा अब तक कबूतरबाजी के मामलो में शामिल कुल 509 अभियुक्तो को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 2,94,38,300 (2 करोड 94 लाख 34 हजार 300 ) रुपये की बरामदगी की है। इस प्रकार, मौजूदा एस.आई.टी. के गठित होने उपरान्त कबूतरबाजी से सम्बन्धित अभियोगों में औसतन 2 अभियुक्तों को प्रतिदिन गिरफ्तार किया गया।
कबूतरबाजी के मामलो में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता हेतू हैल्पलाईन नंबर 80530-03400 जारी की- विज’
उन्होंने बताया कि कबूतरबाजी के मामलो में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता हेतू हैल्पलाईन नंबर 80530-03400 भी जारी किया गया। जिस पर शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है व शिकायतों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अम्बाला रंेज कार्यालय में कबूतरबाजी व विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के सम्बन्ध में शिकायतों व अभियोगो पर निगरानी रखने के लिए एक मोनिटरिंग सैल भी बनाया गया है। जो समय-2 पर अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किये जा रहे कार्य की समीक्षा करता हैं। श्री विज ने बताया कि एस.आई.टी. अध्यक्ष व सदस्यों के द्वारा पढाई के लिए विदेश जाने वाले बच्चों के माता -पिता को अवैध एजेन्टोंध्एजेंसियो बारे जागरुक करने हेतू बार-बार एड़वाईजरी भी जारी की जाती है।
हरियाणा में भी पंजाब व चण्डीगढ की तर्ज पर रजिस्ट्रेशन एवं रेगुलेशन आफ द ट्रैवेल एजैन्सीज एक्ट व रुल 2023 लागू हो- विज’
गृह मंत्री ने बताया कि हम विदेश भेजने वाले अवैध एजेन्टोध्ट्रैवेल एजेन्टोंध्एजेंसियो पर लगाम कसने के लिए हरियाणा में भी पंजाब व चण्डीगढ की तर्ज पर रजिस्ट्रेशन एवं रेगुलेशन आफ द ट्रैवेल एजैन्सीज एक्ट व रुल 2023 लागू करने जा रहे हैं, जिसे आने वाले विधानसभा सत्र में रखा जाएगा। इस संबंध में रजिस्ट्रेशन एव रेगुलेशन आफ द ट्रैवेल एजैन्सीज एक्ट व रुल 2023 का प्रारुप तैयार कर लिया गया है। उन्हांेने कहा कि इस एक्ट में सजा, जुर्माना और सुरक्षा का प्रावधान किया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोगों की मेहनत की कमाई ऐसे फर्जीवाडा करने के वाले एजेंटों के हाथ न लगे, इसी दिशा में यह एक्ट लाया जा रहा है ताकि लोग इनके चंगुल में आने से बच सकें। उन्होंने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख रूपए से लेकर 60 लाख रूपए तक धोखाधडी की गई है जोकि औसतन 25 लाख रूपए है। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि वर्तमान एसआईटी द्वारा 80 से ज्यादा लोगों की हिस्ट्री सीट खोली गई है। पंजाब के लोगों द्वारा की गई धोखाधडी के संबंध में उन्होंने बताया कि हरियाणा और पंजाब के लोगों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है और मामलों को दर्ज किया गया है। पत्रकार सम्मेलन में विदेश भेजने के नाम पर होने वाले धोखाधडी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया गया कि ज्यादातर लोगों को लैटिन अमेरिका के देशों के साथ-साथ यूके और यूएसए में भेजा जाने बताया जाता है और भोले-भाले लोग वहां पर जाकर फंस जाते हैं। उन्हांेने कहा कि 509 गिरफतार किए गए लोगों में लगभग 65 एजेंसियां भी शामिल हैं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री विज ने बताया कि अब तक चार लोगों की मृत्यु की सूचना मिली है जिसके संबंध में सख्त कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि जाली विजा के कई मामले भी सामने आए हैं जोकि राष्ट्रहित में ठीक नहीं है।
संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई है – गृह मंत्री अनिल विज’
गृह मंत्री अनिल विज बोले ‘चूक कहां हुई यह जांच का विषय’ है’
विपक्ष को तो कहने की आदत है – विज’
चंडीगढ, 14 दिसंबर, अभीतक:- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने नए संसद भवन की सुरक्षा में सेंध के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। जांच में सामने आया कि आखिर इसके पीछे कौन सी ताकत काम कर रही हैं। जब तक सच्चाई सामने नहीं आती, उससे पहले कुछ कहना ठीक नहीं है। इस संबंध में श्री विज आज यहां चण्डीगढध्अंबाला में पत्रकारांे द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। विपक्ष के ‘अगर पुराना संसद भवन होता तो शायद ऐसा न होता’ के बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि विपक्ष को तो मौका मिलना चाहिए कि वह कब अपना मुंह खोलें। इसमें नई और पुराने का क्या है। गृह मंत्री अनिल विज बोले ‘चूक कहां हुई यह जांच का विषय’ है।
विपक्ष को तो कहने की आदत है – विज’
उधर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा महिलाओं के लिए असुरक्षित बनकर उभरा है के बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि विपक्ष को तो कहने की आदत है वो बताए कि कैसे असुरक्षित हो गया।
आपरेशन आक्रमण तथा एनफोर्समेंट ब्यूरों द्वारा कार्यवाही की जा रही – विज’
इधर चण्डीगढ में पत्रकारांे द्वारा आने वाले विधानसभा सत्र में प्राईवेट अस्पतालों के लिए लाए जा रहे बिल के संबंध में किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बिल शव को रोड पर रखकर किए जाने वाले प्रदर्शन के संबंध में हैं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समय पर आपरेशन आक्रमण तथा एनफोर्समेंट ब्यूरों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
कभी भी किसी का मौका आ सकता है- विज’
भाजपा द्वारा मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ में नए चेहरों को मुख्यमंत्री बनाए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है और कभी भी किसी का मौका आ सकता है। उन्होंने कहा कि हम हाई कमांड का सम्मान करते हैं।
सच्चाई तथा तथ्य सामने आने चाहिए – विज’
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के सर्वें के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सच्चाई तथा तथ्य सामने आने चाहिए।
मानेसर शराब वाले मामले में भी सख्त कार्यवाही की जाएगी- विज’
मानेसर में शराब व शराब बनाने के सामान के साथ पकडे गए ट्रक के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह शराब बनाने का सामान पहले राजस्थान में था जो हरियाणा में लाया गया था जिसे अब यहां से ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि उनकी आज इस संबंध में संबंधित आईजी से बातचीत हुई है और इस मामले में प्रत्येक दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यमुनानगर में हुए शराब मामले में भी सख्त कार्यवाही की गई है और मानेसर शराब वाले मामले में भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उसके (बिटटू बजरंगी के भाई) घर पर अटैक किया गया, कपडे जला दिए गए तथा जांच जारी है – विज’
बिटटू बजरंगी के भाई पर हुए अटैक के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उसके (बिटटू बजरंगी के भाई) घर पर अटैक किया गया है और कपडे जला दिए गए हैं तथा जांच जारी है।
भारत में लोकतंत्र को समाप्त करने की साजिश रच रही भाजपा – अशोक मैहता
निर्वाचन आयुक्त की चयन समिति से सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को हटाना गलत
अम्बाला, 14 दिसंबर, अभीतक:- वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्य सूचना आयुक्त अशोक मैहता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी भारत में लोकतंत्र को समाप्त करने की साजिश रच रही है। इसी के तहत निर्वाचन आयुक्त की चयन समिति से सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को हटा कर केंद्रीय मंत्री का नाम डाला गया है। इस तीन सदस्यीय चयन समिति में अब प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता एवं केंद्रीय मंत्री होंगे जो निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति को किसी नाम की सिफारिश करेंगे। अब समिति में सत्ता पक्ष का बहुमत हो जाने से लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति होना संभव नहीं रह जाएगा। वीरवार को यहां जारी विज्ञप्ति में अशोक मैहता ने कहा कि दिनेश गोस्वामी की अध्यक्षता में चुनाव सुधार को लेकर गठित आयोग ने निर्वाचन आयुक्तों की चयन समिति में 5 सदस्य शामिल करने की सिफारिश की थी। फिर रिटायर्ड जस्टिस अजित प्रकाश शाह की अध्यक्षता में गठित न्याय आयोग ने चयन समिति में तीन सदस्य समिति की सिफारिश की जिसमें प्रधानमंत्री एवं विपक्ष के नेता के साथ सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का नाम भी शामिल था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार किसी नियम या कानून को नहीं मानती, केवल तानाशाही तरीके से शासन करना चाहती है। इसलिए उसने देश की सबसे विश्वसनीय संवैधानिक संस्थाओं में शुमार भारतीय निर्वाचन आयोग को भी नहीं बख्शा और उसमें भी अपना सीधा हस्तक्षेप सुनिश्चित कर दिया।
जीएमडीए सीईओ एवं निगमायुक्त पीसी मीणा ने अधिकारियों के साथ की मासिक समीक्षा बैठक
सभी स्ट्रीट लाईटों को दुरूस्त करने के लिए संयुक्त रूप से चलाया जाएगा विशेष अभियान
सडकों, फुटपाथों की मरम्मत, ग्रीन बैल्ट सौंदर्यकरण, मैनहॉल, साइकिल टै्रक के दुरूस्तीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार करके किया जाएगा कार्य
तालाबों को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में किया जाएगा विकसित, क्रीक्स व नालों का होगा पुर्नविकास
दिल्ली के शांतिपथ की तर्ज पर कुछ सडकों को किया जाएगा विकसित, प्रथम चरण में कोर्ट रोड़ का किया गया चयन, लगाए जाएंगे रंग-बिरंगे फूलदार पौधे
कचरा, मलबा व हॉर्टिकल्चर वेस्ट के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार रहेगा जारी
सही तरीके से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नहीं करने वाले वैंडरों को हटाया जाएगा
गुरूग्राम, 14 दिसंबर, अभीतक:- गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निगमायुक्त पीसी मीणा ने वीरवार को निगम कार्यालय में दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की तथा विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्ट्रीट लाईट की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान की तर्ज पर अगले 15 दिन सभी स्ट्रीट लाईटों को दुरूस्त करने के लिए संयुक्त रूप से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान में एमसीजी, जीएमडीए, एचएसवीपी तथा एचएसआइआइडीसी के क्षेत्र शामिल होंगे। इसके तहत सभी कनिष्ठ अभियंता अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करके 7 दिन के भीतर खराब पड़ी स्ट्रीट लाईटों की जानकारी संबंधित कार्यकारी अभियंताओं को भेजेंगे। इसके बाद अगले 7 दिन के भीतर इन सभी खराब स्ट्रीट लाईटों को दुरूस्त करने का कार्य किया जाएगा। श्री मीणा ने कहा कि 15 दिन के इस अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी स्ट्रीट लाईट खराब ना रहे। बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि भविष्य में पार्कों में हाईमास्ट लाईटें ना लगाई जाएं तथा जो पहले लगाई जा चुकी हैं, उन्हें बदलने का कार्य किया जाए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पेड़ पर सीधे लाईट ना पड़े, ताकि वहां पक्षियों के लिए समुचित वातावरण मिल सके। बैठक में उन्होंने कहा कि जीएमडीए व एमसीजी के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सडकों व फुटपाथों की मरम्मत, ग्रीन बैल्टों की सफाई एवं सौंदर्यकरण, मैनहॉल दुरूस्तीकरण तथा साइकिल ट्रैक को ठीक करने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करके कार्य शुरू करें, ताकि शहर स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर बने। उन्होंने कहा कि तालाबों को टूरिस्ट स्पॉट की तरह विकसित करें। इसके साथ ही बेहतर पार्क व ग्रीन बैल्ट बनाएं। उन्होंने गैर-मुमकिन नालों तथा क्रीक्स का पुर्नविकास करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही इन स्थानों पर होने वाले अतिक्रमण को हटाने को कहा। हॉर्टिकल्चर वेस्ट के निष्पादन के लिए 2 बड़े प्लांट लगाने की योजना तैयार करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। निगमायुक्त ने कहा कि कुछ सडकों को नई दिल्ली के शांतिपथ की तर्ज पर विकसित किया जाए, जहां पर रंग-बिरंगे फूलदार पौधों के बैड बने हों। इस पर अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में कोर्ट रोड़ को चुना गया है। निगमायुक्त ने कहा कि अन्य सडकों का सौंदर्यकरण भी शांतिपथ की तर्ज पर करवाएं। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिन में सडकों को चिन्हित किया जाए। बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि कचरे, मलबे व हॉर्टिकल्चर वेस्ट के उठान के लिए 1 दिसंबर से चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। अभियान के तहत संबंधित कनिष्ठ अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में कचरे, मलबे व हॉर्टिकल्चर से संबंधित शिकायत भेजते रहें। अगर कोई अधिकारी शिकायतों का समाधान नहीं करता है, तो कनिष्ठ अभियंता उस जोन के संयुक्त आयुक्त को बताएं तथा अगर फिर भी समाधान नहीं किया जाता है, तो सीधे उनके पास सूचना भेजें। उन्होंने संयुक्त आयुक्तों से कहा कि वे अपने-अपने जोन में कोई भी कचरा संवेदनशील स्थान ना बनने दें। ऐसे स्थानों पर ट्रॉली खडा करवाएं तथा एक कर्मचारी की ड्यूटी वहां पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वैंडरों की समीक्षा की जाए तथा ऐसे वैंडरों को हटाया जाए, जो अपना कार्य सही ढ़ंग से नहीं कर रहे हैं। बैठक में सीएम घोषणाओं, सीएम विंडो, पीएम स्वनिधि, नगर दर्शन, प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार, मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विज्ञापन मामले की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे सैल्फ एडवरटाईजमेंट स्वीकृति के लिए विभिन्न मॉल्स में एक विशेष अभियान के तहत कैंप लगाएं। इसके साथ ही अनाधिकृत रूप से लगे यूनिपोल्स व अन्य विज्ञापनों को हटाया जाए।
सांसद दीपेन्द्र ने पीएमएफबीवाई में एकत्रित प्रीमियम और उपलब्ध बीमा सुरक्षा पर संसद में सवाल पूछा तो
जवाब से स्पष्ट हुआ कि च्ड फसल बीमा योजना से किसानों का भरोसा हटा
हरियाणा समेत देश भर में बीमा के लिए किसान आवेदनों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई – दीपेन्द्र हुड्डा
फसल नुकसान की गणना करने वाली समिति में किसानों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं, सरकार और बीमा कंपनियां मिलकर कर रही मनमानी -दीपेन्द्र हुड्डा
पीएम फसल बीमा योजना किसानों के खून-पसीने की कमाई लूटकर निजी बीमा कंपनियों की तिजोरी भरो योजना साबित हो रही – दीपेन्द्र हुड्डा
चंडीगढ, 14 दिसंबर, अभीतक:- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने संसद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (च्डथ्ठल्) के अंतर्गत एकत्रित प्रीमियम राशि और उपलब्ध सुरक्षा का राज्य वार ब्योरा मांगा तो कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जो जवाब दिया उससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों का भरोसा उठता जा रहा है, क्योंकि पिछले 5 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो हरियाणा समेत देश भर में बीमा के लिए किसान आवेदनों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। वहीं, अगर राज्यवार आंकड़ों को देखें तो हरियाणा में भी इस योजना से किसानों का मोहभंग हो चुका है। दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार के जवाब में दिए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि च्ड फसल बीमा योजना में हरियाणा के किसानों की भागीदारी में कमी आई है। रबी और खरीफ फसली सीजन के अलग अलग आंकड़ों को देखें तो स्पष्ट हो जाएगा कि इस योजना को किसानों ने नकार दिया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि फसल नुकसान की गणना करने वाली समिति में किसानों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। सरकार और बीमा कंपनियां मिलकर क्लेम निपटारे में मनमानी कर रही हैं, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। इसका उदाहरण देते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में आई खबरों के मुताबिक कई जिलों के किसानों से बीमा कंपनियों ने प्रिमियम तो काट लिया गया लेकिन उनका बीमा ही नहीं किया। अब किसान मुआवजे के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। सरकार ने दीपेन्द्र हुड्डा के सवाल पर संसद में दिए जवाब में बताया कि ओलावृष्टि, भूस्खलन, जलप्लावन, बादल फटने औरप्राकृतिक आग के स्थानीय जोखिमों और चक्रवात, बेमौसम वर्षा आदि के कारण होने वाले नुकसान की गणना व्यक्तिगत बीमित खेत के आधार पर होती है और बीमा दावों का मूल्यांकन एक संयुक्त समिति द्वारा किया जाता है जिसमें केवल राज्य सरकार और संबंधित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम फसल बीमा योजना किसानों के खून-पसीने की कमाई लूटकर निजी बीमा कंपनियों की तिजोरी भरो योजना बन गई है। संसद में खुद केंद्र सरकार ने जुलाई महीने में एक सवाल के जवाब में माना था कि पिछले 7 वर्षों में इन निजी बीमा कंपनियों ने किसानों से 1,97,657 करोड़ बीमा प्रीमियम वसूला लेकिन 1,40,036 करोड़ मुआवजा देकर कुल 57,000 करोड़ का तगड़ा मुनाफा अपनी तिजोरियों में भर लिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में निजी बीमा कंपनियों ने पूरे देश के किसानों से 27900.78 करोड़ रुपया प्रीमियम लिया लेकिन किसानों को सिर्फ 5760.80 करोड़ रुपये ही बीमा मुआवजा दिया। वहीं, हरियाणा में वर्ष 2022-23 में एआईसी कंपनी ने किसानों से 703.84 करोड़ रुपये प्रीमियम लिया लेकिन सिर्फ 7.46 करोड़ रुपये का ही मुआवजा दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीमा प्रीमियम देने की तारीख तो निश्चित होती है लेकिन किसानों को क्लेम देने की तारीख निश्चित नहीं होती जो सरासर अन्याय है, इस अन्याय के खिलाफ हम सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेंगे।
भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का शिक्षा खर्च 11.76 प्रतिशत कम करना बेहद शर्मनाक – कुमारी सैलजा
एक सोची-समझी साजिश के तहत सरकारी स्कूलों को बंद कर सरकार प्राइवेट हाथों में देना चाहती है शिक्षा
सरकार की साजिश हुई कामयाब तो लाखों विद्यार्थी महंगी शिक्षा ग्रहण करने को होंगे मजबूर,गरीब तबका उच्च शिक्षा से हो जाएगा बाहर
चंडीगढ, 14 दिसंबर, अभीतक:- अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य और हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि जिस प्रदेश और देश की सरकारें शिक्षा पर अधिक ध्यान देती है वहां पर विकास ही विकास दिखाई देता है पर हरियाणा में सरकार की अनदेखी के चलते राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर शून्य हो चुका है। एक ओर जहां छोटे से राज्य झारखंड ने शिक्षा का बजट एक साल में दस गुना बढ़ाया है वहीं हरियाणा ने शिक्षा पर खर्च 11.76 प्रतिशत कम कर दिया है। दूसरी ओर प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक स्टाफ के 60 प्रतिशत से अधिक पद खाली पड़े हैं, ऐसा लग रहा है कि गठबंधन सरकार ने शिक्षा का प्राइवेट हाथों में देने का पूरा मन बना लिया है। अगर ऐसा हुआ तो सरकार गरीबों के बच्चों को शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित करने की साजिश कर रही है। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि राज्य सरकारों के बजट पर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जो रिपोर्ट जारी गई है उसमें हरियाणा सरकार की असलियत सामने आई है जो वह कहती है कर नहीं रही है। उसने जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है। झारखंड ने शिक्षा खर्च एक साल में दस गुना बढ़ाया है, राजस्थान ने सामाजिक कल्याण की योजनाओं पर खर्च 24 गुना बढ़ाया है पर हरियाणा ने शिक्षा पर खर्च बढ़ाने के बजाए 11.76 प्रतिशत कम कर दिया है। प्रदेश में सरकारी स्कूलों के हालात ऐसे है कि या तो स्कूलों में अध्यापक नहीं है, कहीं अध्यापक हैं तो बच्चे नहीं और जहां दोनों हैं वहां के जर्जर भवन कक्षा चलाने के लायक नहीं हैं। सरकार की अनदेखी बच्चों को सरकारी स्कूल से दूर कर रही है, शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किये गए डेटा से पता चला है कि प्राथमिक विद्यालयों में इस वर्ष 1.21 लाख छात्रों की कमी आई है। हरियाणा सरकार निजीकरण एवं स्वहित के लिए हरियाणा के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पिछले शिक्षा सत्र में प्राइमरी स्कूलों में 1041832 दाखिले हुए थे पर इस साल 920899 दाखिले हुए यानि 120933 दाखिले कम हुए। इससे साबित होता है कि सरकार की शिक्षा नीति और उनके क्रियान्वयन में कही न कही कोई कमी जरूर है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की अपेक्षा प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ रही है यानि अभिभावक बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें सरकारी स्कूल के बजाए प्राइवेट स्कूलों में दाखिला करवा रहे है, कहा जा सकता है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर शून्य हो चुका है। जहां पर सुविधाओं के नाम कुछ भी नहीं है, सुविधाओं के नाम पर केवल कागजों का पेट भरा जा रहा है। सरकार को बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के स्तर पर अधिक ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कालेजों में भी हालात और ज्यादा खराब हैै। प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक स्टाफ के 60 प्रतिशत से अधिक पद खाली पड़े हैं। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर की भर्ती बंद करने का षड्यंत्र रच रही है। प्रदेश में साल 2019 में सिर्फ 524 पदों पर कुछ ही विषयों में आखिरी बार सहायक प्रोफेसर की भर्ती की गई थी। आधे से अधिक विषय ऐसे बचे हैं, जिनकी वैकेंसी 2016 के बाद से ही नहीं आई हैं। सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के 8137 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 4738 पद रिक्त हैं। निदेशक उच्चतर शिक्षा ने 1535 रिक्त पदों को भरने के लिए 02 सितंबर 2022 को आग्रह पत्र एचपीएससी को भेजा, लेकिन यूजीसी की गाइडलाइन में संशोधन का हवाला देकर भर्ती को वापिस मंगा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 97 एडेड कॉलेज में टीचिंग स्टाफ के 2932 व नॉन टीचिंग स्टाफ के 1664 पद हैं। पर सरकार कोई ध्यान ही नही दे रही है। गठबंधन सरकार की साजिश सिरे चढ़ गई तो फिर एडेड कॉलेज पूरी तरह निजी हो जाएंगे, क्योंकि सरकार स्टाफ के समायोजन के साथ ही एडेड कॉलेज से इन पदों को ही खत्म कर दिया जाएगा। ऐसे में लाखों विद्यार्थी महंगी शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर होंगे व ग्रामीण-गरीब तबका उच्च शिक्षा से ही बाहर हो जाएगा।
श्री जयराम विद्यापीठ में श्री हनुमत पूजन अवसर पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कई पूर्व मंत्री
विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में किया पूजन एवं अभिषेक
कुरुक्षेत्र, 14 दिसंबर, अभीतक:- करीब चार दशकों से चली आ रही परम्परा अनुसार जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सान्निध्य में संत महापुरुषों, विद्वानों एवं ब्रह्मचारियों ने गीता जयंती महोत्सव 2023 के लिए भगवान श्री राम के परम भक्त वीर हनुमान का आहवान कर श्री हनुमत ध्वजारोहण किया और विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए गीता जयंती महोत्सव 2023 का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने साथियों के साथ श्री जयराम विद्यापीठ में पहुंचे। उन्होंने परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से आशीर्वाद लेने के उपरांत विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की एवं अभिषेक किया। इस अवसर पर उनके साथ राज्य के पूर्व मंत्री अशोक कुमार अरोड़ा, कर्ण सिंह दलाल, महेंद्र चोपड़ा, प्रो. वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक रमेश गुप्ता, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डा. कृष्ण चंद रल्हन सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे। विद्यापीठ के आचार्य मायाराम रतूड़ी, आचार्य प. राजेश प्रसाद लेखवार एवं प्राचार्य रणबीर भारद्वाज ने वेदाचार्यों के साथ मंत्रोच्चारण से पूजन सम्पन्न करवाया। श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति व परम्परा के अनुसार धार्मिक आयोजन संतों महापुरुषों के द्वारा ही होते हैं। उन्होंने कहा कि जहां भगवान श्री राम के परम भक्त वीर हनुमान विराजमान हों, धर्म की भावना और विश्वास होता है। विद्यापीठ में श्री हनुमत पूजन, ध्वजारोहण एवं गीता पाठ के उपरांत परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुरुक्षेत्र तो भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से उत्पन्न पावन गीता की जन्मस्थली एवं कर्म भूमि है। यहां प्रतिदिन गीता उत्सव का आयोजन किया जाना चाहिए। ब्रह्मचारी ने बताया कि इस सृष्टि में कोई भी मंगल एवं महान कार्य वीर हनुमान के बिना सम्पन्न नहीं किया जा सकता है। महाभारत के युद्ध में भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन के रथ का ध्वज भी भगवान श्री राम भक्त वीर हनुमान के हाथ में ही था। रावण पर भगवान श्री राम की विजय में भी वीर हनुमान का श्रेय था। जहां भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान विराजमान हो जाएं तो वह भूमि आस्था, धर्म भावना तथा विश्वास की भूमि होती है। उन्होंने बताया कि वर्षों से विद्यापीठ की परम्परा एवं विश्वास है कि भगवान श्री राम भक्त हनुमान के विद्यमान रहते हुए गीता ज्ञान महायज्ञ के सभी कार्य निर्विघ्न सम्पन्न होते हैं। गीता जयंती महोत्सव के धर्म रथ पर स्वयं वीर हनुमान विराजमान होते हैं। ब्रह्मचारी ने कहा कि वे तो सेवक के रूप में गुरु परम्परा के अनुसार संतों की सेवा कर रहे हैं। गीता जयंती महोत्सव तो पूरे समाज का सांझा अनुष्ठान है। उन्होंने कहा कि यह सेवा संस्कार की भावना गुरुओं की प्रेरणा एवं संत महापुरुषों की सेवा से मिली है। इस अवसर पर षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, आचार्य बलराम, के.के. कौशिक एडवोकेट, आचार्य सोमनाथ गौतम, टेक सिंह लौहार माजरा, श्रवण गुप्ता, कुलवंत सैनी, पवन गर्ग, राजेंद्र सिंघल, ईश्वर गुप्ता, राजेश सिंगला, के.सी. रंगा, हरि सिंह, सुशील कंसल, विवेक भारद्वाज, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अलोक शर्मा, प्रवेश राणा, यशपाल राणा, चंद्रभान कमोदा, सुनीता नेहरा, शमशेर कश्यप, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक, विनोद कुमार, सुनील गोरी, जयराम महिला मंडल की संतोष यादव, संगीता शर्मा इत्यादि भी मौजूद इत्यादि मौजूद रहे।
जवाबदेही से नहीं भाग सकती बीजेपी-जेजेपी, विधानसभा में जनता के सवालों का देना पड़ेगा जवाब- हुड्डा
बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, भर्ती, घोटालों, जहरीली शराब कांड समेत 24 से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने दिए प्रस्ताव- हुड्डा
सत्र की अवधि छोटी, बिजनेस अडवाइजरी कमेटी में अवधि बढ़ाने की रखी मांग- हुड्डा चंडीगढ, 14 दिसंबर, अभीतक:- विधानसभा सत्र से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एकबार फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक ली। बैठक में सदन के भीतर उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई। हुड्डा ने बताया कि विधायकों ने यमुनानगर-अंबाला में जहरीली शराब से हुई मौतों, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, जींद-कैथल में बच्चों के यौन शोषण, खनन घोटाले,अस्पतालों में डॉक्टर व स्टाफ की कमी, घोटालों, किसानों के पेंडिंग मुआवजे, शिक्षा के गिरते स्तर, पंचायती जमीन, बढ़ते प्रदूषण, गुरुग्राम में प्रदूषित सिंचाई जल सप्लाई और खेल नीति से खिलवाड़ जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए स्थगन और ध्यानाकर्षक प्रस्ताव दिए हैं। इसके अलावा भर्तियों के पेपर लीक, सीईटी, वेटरनरी सर्जन भर्ती घोटाले, लटकी पड़ी भर्तियों को पूरा करने, कौशल रोजगार निगम की कच्ची भर्तियों में धांधली, आरक्षण की अनदेखी, फसलों के मुआवजा, धान व अन्य फसलों की एमएसपी पर खरीद ना होना, खाद और बीज की कमी, बेरोजगारी के चलते युवाओं के पलायन, पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारों के हनन, गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड काटने, स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अपने विभाग का काम छोड़ने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विभिन्न वर्गों और संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडलों ने भी अपनी मांगों के लेकर ज्ञापन सौंपे। हुड्डा ने बताया कि टीजीटी भर्ती के फाइनल रिजल्ट के संबंध में, सब्जी मंडी के कलक्टर रेट से संबंधित, किसानों की समस्याओँ के बारे, पुरानी पेंशन बहाली बारे, कौशल रोजगार निगम की कच्ची भर्तियों में धांधली, आरक्षण की अनदेखी, फसलों के मुआवजा, धान व अन्य फसलों की एमएसपी पर खरीद ना होना, पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारों के हनन, गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड काटने के बारे में ज्ञापन प्राप्त हुए हैं। जिनकी आवाज कांग्रेस पार्टी के विधायक सदन में उठाएंगे। हुड्डा ने कहा कि विपक्ष पूरी जिम्मेदारी और जोर-शोर के साथ जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाएगा। बीजेपी-जेजेपी को जनता के सवालों से भागने नहीं दिया जाएगा। हालांकि सरकार ने सवालों से बचने के लिए जानबूझकर सिर्फ तीन दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है। कांग्रेस ने बिजनेस अडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग भी की है।